ऊना: स्कूल डुहल बंगवाला में आपदा प्रबंधन टीम भंरवाई ने चलाया जागरूक अभियान
( words)
चिंतपूर्णी/मनोज कुमार: ऊना जिला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुहल बंगवाला में वीरवार को आपदा प्रबंधन टीम भरवाई के सौजन्य से आपदा जागरूक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आपदा मित्र संदीप कुमार और मयंक कुमार ने छात्रों को आपदा के प्रति बचाव के बारे में जागरूक किया।