ऊना: लेबर इंस्पेक्टर हुआ 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
( words)

ऊना/ममता भनोट और लक्की: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस एवं एंटी करप्शन विभाग ने जिला श्रम अधिकारी को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के एक लेबर ठेकेदार की शिकायत पर की गई। जानकारी के अनुसार, लेबर ठेकेदार अपने लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना चाहता था, लेकिन श्रम अधिकारी ने इसके एवज में घूस की मांग की। ठेकेदार ने मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया। आज जब श्रम अधिकारी ने ठेकेदार से रिश्वत की रकम स्वीकार की, तभी पहले से तैयार विजिलेंस टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, आरोपी के ठिकानों और बैंक खातों की भी जांच की जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं पहले भी इस तरह के भ्रष्टाचार में उसकी संलिप्तता तो नहीं रही। एक वरिष्ठ श्रम अधिकारी के रिश्वतखोरी में पकड़े जाने से पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। यह मामला सिर्फ एक अधिकारी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक जांच की जरूरत को भी दर्शाता है कि कहीं अन्य अधिकारी भी इसी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त तो नहीं हैं।