ऊना: 11.44ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। इस कड़ी में जिला ऊना पुलिस के एसआईयू टीम ने दो युवकों से तलाशी के दौरान 11.44 ग्राम चिट्ठा बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया है और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक अन्य मामले में टाहलीवाल पुलिस स्टेशन के तहत पंजाब के चार युवकों से 24 ग्राम अफीम और चरस भी बरामद की गई है। जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी, ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि इन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब इस मामले की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये नशे की खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे किसे सप्लाई किया जाना था। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।