ऊना: फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लाखों की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

ऊना जिले में एक महिला द्वारा सरकारी अधिकारी बनकर लोगों से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने खुद को औद्योगिक क्षेत्र ऊना में असिस्टेंट ऑफिसर और सेरीकल्चर विभाग का अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाली अधिकारी बताया था। इस धोखाधड़ी का तरीका बेहद चालाक था। महिला ने सरकारी योजनाओं का फायदा देने का लालच देकर लोगों से बड़ी रकम वसूल की थी। महिला ने डायरेक्टोरेट ऑफ इंडस्ट्री शिमला का पहचान पत्र दिखाकर लोगों को यह विश्वास दिलाया कि वे सरकारी योजनाओं के तहत रेशम कीट पालन से जुड़े फायदे दिलवाएंगी। इसके बाद उसने योजनाओं में सब्सिडी देने का वादा किया और लोगों को अपने शपथ पत्र तैयार करवाने के लिए मजबूर किया। इस धोखाधड़ी के दौरान लोगों को मोबाइल पर संदेश भी भेजे गए, जिसमें कहा गया था कि उनका आवेदन पंजीकृत हो चुका है।
आरोपी महिला ने पांवटा साहिब और आसपास के कई गांवों में जाकर लोगों से लाखों रुपये जमा कराए। इसके बाद जब लोग योजनाओं का लाभ लेने के लिए संपर्क करने लगे, तो उन्हें फर्जी वादों का सामना करना पड़ा।
एसपी ऊना, राकेश सिंह ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और महिला को पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया। महिला को अब ऊना की अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि अन्य पीड़ितों का पता चल सके और आरोपी महिला के नेटवर्क का खुलासा हो सके।