डाडा सीबा कॉलेज के स्वयंसेवियों ने चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

-महाविद्यालय की कक्षाओं और बरामदों को किया साफ
-पंचायत के राधा कृष्ण मंदिर एवं तालाब की भी सफाई की
मेरी माटी मेरा देश तथा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बाबा काशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा की राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत कार्यवाहक प्राचार्य जतिंदर कुमार के दिशा-निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. खेम चंद की देख में और डाडा सीबा पंचायत के विशेष सहयोग से स्वयंसेवियों ने राधा कृष्ण मंदिर के परिसर एवं तालाब की सफाई की।
इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में भी सफाई अभियान चलाते हुए कक्षाओं, बरामदों को साफ किया। इस अभियान में 100 के करीब स्वयंसेवियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रो. दविंदर सिंह, प्रो. शीतल देवी, रामदयाल, डाडा सीबा पंचायत से प्रधान परमेश्वरी दास, राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी भी उपस्थित रहे।