विमल नेगी की संदिग्ध मौत पर के मामले में सीबीआई जांच से क्यों भाग रही कांग्रेस: बिक्रम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता बिक्रम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बिक्रम ठाकुर ने सरकार की "हठधर्मिता" और "संवेदनहीनता" पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग दोहराई और कि प्रदेश में इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन कांग्रेस सरकार आज भी सीबीआई जांच से भाग रही है। आखिर क्यों? विमल नेगी का परिवार लगातार निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार जानबूझकर मामले को दबाने में लगी है। उन्होंने पूछा कि आखिर सरकार को किसका दर सता रहा है। साथ ही उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीति का विषय नहीं, बल्कि न्याय की लड़ाई है, जिसे सरकार अनदेखा कर रही है। भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे को पहले दिन से उठाया है, लेकिन कांग्रेस इसे राजनीतिक मांग बताकर टाल रही है। उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि अगर समय पर निष्पक्ष कार्रवाई होती, तो शायद एक परिवार को इतना दर्द न झेलना पड़ता। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अफसरशाही की कठपुतली बनकर न्याय से भाग रही है। बिक्रम ठाकुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को चेतावनी दी देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को समझें और इस मामले की जांच सीबीआई से करवाए। इस मामले में किसी और की बलि चढ़ने से पहले सच सामने लाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता सब देख रही है, और अगर सरकार ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी, तो जनता इसका करारा जवाब देगी।