सोलन में 58 स्कूलों के प्रधानाचार्यों के लिए कार्यशाला आयोजित, शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाने पर मंथन
( words)

सोलन: शिक्षा को नई दिशा देने और शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आरोहनम सहोदय कॉम्प्लेक्स सोलन ने एम.आर.ए. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सोलन में एक विशेष संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में जिला सोलन के 58 स्कूलों के प्रधानाचार्य शामिल हुए और नई शिक्षा नीति, सीबीएसई के 50 घंटे के अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम और अनुभवजन्य शिक्षा जैसे अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस कार्यशाला का संचालन क्षेत्रीय अधिकारी शेखर चंद्रा के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ज़ोन पंचकूला के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए। नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सहोदय प्रशिक्षण पोर्टल के माध्यम से 560 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। कार्यशाला के दौरान प्रधानाचार्यों ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत होने वाले बदलावों पर अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षण को और अधिक व्यावहारिक व नवाचार से भरपूर बनाया जाना चाहिए। यह कार्यशाला न केवल प्रधानाचार्यों के लिए एक संवाद का मंच बनी, बल्कि शिक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुई। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने मिलकर शिक्षा में बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।