हिमाचल में हो रहे पंचायती चुनावों में इस बार युवा शक्ति पर लोगों ने अपना भरोसा दिखाया है। रोहडू में 22 साल की अवंतिका को सरपंच चुना गया। बिलासपुर में 22 साल की जागृति, मंडी में खीरामणी और रोहडू में ही सोनिका लता को 22 साल की उम्र में प्रधान चुना गया। वहीं, अब चंबा में भी 22 साल की युवती को पंचायत प्रधान चुना गया है। चंबा के चुवाड़ी में भटियात ब्लॉक की ग्राम पंचायत मलूंडा में जनता ने युवती दिव्य ज्योति के नाम पर मुहर लगाई है। 22 साल की ज्योति ने इतनी कम उम्र में ही मिनी संसद की सबसे बड़ी उपाधि संभालने का गौरव प्राप्त किया है। ज्योति की इस उपलब्धि से क्षेत्र व स्थानीय पंचायत के लोगों में काफी खुशी व उत्साह है। बता दें, दिव्य ज्योति का जन्म जिला चंबा के चुवाड़ी की मलूंडा पंचायत में 1 जनवरी 1999 को हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की। चुवाड़ी के विद्यालय से सेंकेंडरी एजुकेशन और दुनेरा के कालेज से बीबीए की है। दिव्य ज्योति अभी एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। उसकी इस उपलब्धि से माता-पिता ही नहीं, बल्कि पूरा गांव खुश है। चुनाव जीतने के बाद दिव्य ज्योति ने कहा कि वह पंचायत को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और उसे एक रोल मॉडल बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर लोगों के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव होने जा रहे है। आज 1137 पंचायतों में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद 4 से 5 बजे तक कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन मतदाता वोट डालेंगे। पंचायतों में मतदान के बाद वोटों की गिनती होगी और देर शाम तक नतीजे घोषित किए जाएगें । इस दौरान जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों के लिए भी मतदान होगा और इनके चुनाव नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे। सभी मतदान केंद्रों को मतदान से एक दिन पहले सैनिटाइज कर दिया गया है। बता दें की राज्य में चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 6457 पोलिंग पार्टी को तैनात कर रखा हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सकें। प्रत्येक मतदान केंद्र में सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी और एक होम गार्ड का जवान तैनात किया गया है। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं। राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मतदान के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ की मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की गयी है।
पूरे देश भर के साथ-साथ हिमाचल में भी आज से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है। आज प्रदेश के 27 सेंटरों में सुबह दस बजे से इसका आगाज़ हुआ। पहले चरण के पहले दिन 2529 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए सभी 27 सेंटरों में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहुंचा दी गई है। इंजेक्शन के बाद 45 मिनट तक व्यक्ति उसी सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा। वैक्सीनेशन का पहला चरण 10 दिनों तक चलेगा। इसके बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 46 कर दी जाएगी। उधर, प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांगड़ा को वेब टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया है। इन सेंटरों में कोरोना वैक्सीनेशन का सीधा प्रसारण होगा। केंद्रीय मंत्रालय भी इसकी मानीटरिंग करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वॉरियर्स से बात करेंगे। बता दें, प्रदेश में यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे।
16 जनवरी से देश भर में कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सरकार व प्रशासन की तैयारियां पूरी है। देश की विभिन्न जगहों में कोविड वैक्सीन की डिलीवरी लगभग पूरी हो गई है। इसके साथ शुक्रवार सुबह हिमाचल के विभिन्न जिलों में भी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की डिलीवरी हुई। गुरुवार को राष्ट्रीय टीकाकरण वाहन में 8 डिब्बों में 93 हजार वैक्सीन की डोज परिमहल लाई गई। इसके बाद रात 8 बजे वैक्सीन के डिब्बों में डिस्पैच नंबर लगाकर अन्य सेंटरों के लिए भेज दिया गया। 16 जनवरी को प्रदेश के 27 केंद्रों में ये वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण में यह अभियान 10 दिनों तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे। इन जिलों में हुई वैक्सीन की डिलीवरी शिमला जिला में सबसे पहले 11050 कोरोना वररियरों को टिका लगाया जाएगा। इसके लिए आईजीएमसी, केएनएच, रिपन, ठियोग और रामपुर अस्पतालों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। IGMC में करीब 2200 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगा। वहीं, सोलन जिला में 4300 कोरोना वैक्सीन पहुंची हैं। पहला टीका एमएमयू के एक प्रशिक्षु और सोलन अस्पताल में रेडियोग्राफर को लगेगा। कुल्लू जिला अस्पताल में देर रात करीब ढाई बजे 2800 वैक्सीन पहुंचीं। इनमें से 200 डोज जिला अस्पताल केलांग के लिए अटल टनल रोहतांग होकर भेजी गई हैं जबकि 2600 डोज को कुल्लू में लगाया जाएगा। सिरमौर के नाहन में कोरोना वैक्सीन के 3400 डोज पहुंचे हैं। उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा में 3800 वैक्सीन पहुंची हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन विभिन्न केंद्रों के लिए रवाना कर दी है। ऊना जिले में 3300 डोज पहुंची हैं। बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की 2300 डोज पहुंची हैं। कांगड़ा जिले में 8600 वैक्सीन पहुंची हैं।
चंबा। तीसा उपमंडल के सिरी संपर्क मार्ग पर गत रात्रि एक कार के गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला के तीसा के बैरागढ़ में एक कार देर रात गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जेबीटी अध्यापक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल 6 लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है।
हिमचाल में बर्ड फ्लू के बढ़ते कहर ने चिकन के व्यवसाय को बड़ा झटका दिया है। प्रदेश पहले से ही कोरोना संकट से जूझ रहा है और अब बर्ड फ्लू की दस्तक ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बर्ड फ्लू के खौफ से हिमाचल प्रदेश में चिकन और अंडों की डिमांड तेजी से घट रही है। प्रदेश में चिकन की मांग में करीब 50 से 70 फीसदी कमी आई है। इस कारण चिकन के दामों में भरी गिरावट देखने को मिल रही है। उधर, दामों में भारी गिरावट के बावजूद लोग चिकन और अंडों का सेवन करने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। पोल्ट्री का कारोबार करने वाले व्यापारियों के व्यवसाय पर इसका असर साफ दिख रहा है। प्रदेश के शिमला, सोलन, मंडी व कांगड़ा जिलों में चिकन-अंडों की मांग में भरी गिरावट देखी गई। शिमला शहर में चिकन-अंडों की मांग 15 से 20 फीसदी तक घट गई है। मंडी जिले में बर्ड फ्लू की आशंका से अंडे, चिकन और मछली के कारोबार में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। मांग कम हो गई है और दाम भी करीब 30 से 40 फीसदी तक गिर गए हैं। जबकि, कांगड़ा जिला में चिकन के दाम में 70 से 80 रुपये तक कम हुए हैं। मौजूदा समय में मुर्गे का मीट अब 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। बावजूद इसके लोग चिकन खरीदने से परहेज कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में थोक में मुर्गा 60 रुपये प्रति किलो के नीचे आ गया है। सोलन जिला में लोगों ने अंडे और चिकन की खरीद कम कर दी है। कारोबार 70 फीसदी कम हो गया है। चंबा व हमीरपुर में भी दो दिनों के भीतर ही चिकन और अंडे की मांग काफी कम हो गई है। वहीँ, इन सभी जिलों में पनीर, खोया और मटर की डिमांड बढ़ गई है।
कोविड -19 की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील..
नासिक के एक ट्रैकर ने ट्रैकिंग के जूनून से अपनी जान को आफत में डाल लिया। हालाँकि डलहौजी के डैनकुंड में बर्फबारी के बीच रास्ता भटक गए ट्रैकर को डलहौजी पुलिस ने सोमवार सुबह स्थानीय युवकों के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू लिया है और पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित करने के साथ ही इस ट्रैकर निजानन्द बीटल देशपांडे उम्र 30 निवासी नासिक (महाराष्ट्र) स्वस्थ हालत में घर की ओर रवाना कर दिया है। वहीं परिजनों ने फ़ोन के माध्यम से डलहौजी पुलिस और स्थानीय युवकों का आभार व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक़ रविवार रात करीब ग्यारह बजे को डैनकुंड में बर्फ फंसे होने की सूचना स्वयं उक्त युवक ने पुलिस हेल्पलाइन पर दी लेकिन सुचना देने के बाद बैटरी खत्म होने से उसका फ़ोन स्विच ऑफ हो गया। बहरहाल सुचना मिलते ही डलहौजी पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए एएसआई अशोक कुमार की अगुवाई की रेस्क्यू टीम में शामिल कांस्टेबल विकास धवन, होमगार्ड जोगिंद्र चोहड़िया, उत्तम चंद मौके के लिए रवाना हो गए। हालाँकि लक्कड़मंडी-डैनकुंड सड़क पर फिसलन होने के कारण गाड़ी ऊपर नहीं चढ़ पाई लेकिन पुलिस की टीम युवक को तलाश करने के लिए बर्फ के बीच पहाड़ी की ओर पैदल ही चढ़ गई और जिसके बाद उन्होंने अंधेरे में टोर्च की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। चूंकि समूची डैनकुंड घाटी और इसकी साथ लगती पहाडि़यां पहले ही बर्फ से ढकी थी इस बीच अँधेरे में युवक को तलाश करना काफी मुश्किल हो रहा था। करीब दो से तीन घंटे तक तलाश के बाद भी युवक की लोकेशन का पता नहीं लग पाया और न ही इस युवक के साथ संपर्क हो पाया। वहीं सोमवार सुबह एक बार फिर से स्थानीय युवकों रिंकू, नरेंद्र, सूरज आदि की मदद लेकर युवक की तलाश शुरू की और युवक को डैनकुंड-पोह्लानी मंदिर मार्ग पर एक रेन शेड में पाया। इसी के साथ युवक का सुरक्षित रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया और युवक की स्वस्थ हालत को देखते हुए आवश्यक उपचार के बाद परिजनों को सूचित करने के उपरांत नासिक रवाना कर दिया। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी विशाल वर्मा ने युवक के डैनकुंड में बर्फ फंसे होने के बाद सुरक्षित रेस्क्यू करने की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों व् पर्यटकों से अपील की है कि बर्फबारी से प्रभावित सड़कों में वाहन न चलाएं। ऐसा करने पर फिसलन के कारण दुर्घटना हो सकती है। उनका कहना है कि कई बार पर्यटक रोमांच के लिए बर्फबारी के बीच वाहन चलाते हैं, जो कि खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा पर्यटकों को बर्फबारी में अकेले ही ट्रैकिंग न करने की भी हिदायत दी है। स्थानीय लोग बर्फबारी वाली सड़कों पर मौसम खुलने और कोहरा पिघलने के बाद ही वाहन चलाएं।
पुलिस थाना डलहौजी के तहत सोमवार शाम डलहौजी-लक्कड़मंडी सड़क मार्ग पर आहला के समीप एक हौंडा अमेज़ कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फूट गहरी खाई में लुढ़कने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई है जबकि व अन्य चार घायलों का उपचार नागरिक अस्पताल डलहौजी में चल रहा है। मृतक की पहचान अमरदीप पुत्र जगदीश सिंह निवासी गुरु हरिराय एवन्यू कॉलेज रोड अमृतसर के रूप में हुई है व घायल युवकों की पहचान सुखप्रीत सिंह, हीरा सिंह, अमरवीर, व् हरप्रीत सिंह निवासी मसहरा कलां अमृतसर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे लक्कड़मंडी से डलहौजी की ओर आ रही एक कार आहला नामक स्थान पर अनियत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। हादसे के वक्त कार में चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। हादसे का पता चलते ही लोगों ने पुलिस थाना डलहौजी को सुचना दी सुचना मिलते ही डलहौजी पुलिस एक टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया हादसे में युवक की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि अन्य घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल डलहौजी अस्पताल भेजा गया। वहीं मौके पर पंहुची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने करते हुए बताया कि कार हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
चंबा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व एहतियात के लिए शादी समारोह व अन्य आयोजनों की अनुमति के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल शुरू किया गया है। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि इन समारोहों के आयोजन की अनुमति ऑनलाइन पोर्टल covid.hp.gov. in पर लॉग इन करके प्राप्त की जा सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार किसी भी आयोजन में भाग लेने हेतु अधिकतम 50 लोगों की संख्या को निर्धारित किया गया है। आयोजन से पूर्व प्रबंधक और खाना बनाने वाले कर्मियों की आधिकारिक तौर पर स्थानीय चिकित्सा कर्मियों के माध्यम से 96 घंटे की अवधि में कोविड-19 की जांच की पुष्टि के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के दौरान प्रयोग में लाई जाने वाली कब प्लेटें और पतले इत्यादि पूर्णता डिस्पोजल और बायोडीग्रेवल होनी अनिवार्य की गई हैं। इसके अलावा समारोह के दौरान उपस्थित लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की अनिवार्यता ,शारीरिक दूरी और उचित मात्रा में सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी आवश्यक होगी। आयोजन के दौरान आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नजदीकी चिकित्सालय के साथ संपर्क व्यवस्था को भी सुनिश्चित बनाना होगा। उपायुक्त ने बताया कि शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजकों को सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं की अनुपालना को सुनिश्चित करना होगा। उल्लंघन पाए जाने की अवस्था में आयोजकों के खिलाफ निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
प्रदेश में काफी दिनों से साफ़ चल रहे मौसम के बाद अब खबर आ रही है की आगामी 7 दिसंबर को मौसम का हाल बिगड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी एक सप्ताह के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 7 से 10 दिसंबर तक प्रदेश के अधिक ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है। वहीं 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश के माध्यम ऊँचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है। इसके इलावा प्रदेश के मैदानी व कम ऊँचाई वाले इलाकों में भी 7 और 8 को बारिश की संभावना है। उधर, प्रदेश के सभी इलाकों में शीत लहर जारी है।
चंबा। रठियार पंचायत के जंगल में शनिवार सवेरे एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत जंगल में नर कंकाल होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही सुल्तानपुर पुलिस चौकी से एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़ों से नर कंकाल की पहचान पवन कुमार वासी गांव भलोली के तौर पर की, जोकि गत अढ़ाई वर्षों से लापता चल रहा था। आरंभिक जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति मेहनत मजदूरी के चलते अक्सर घर से बाहर रहता था। पुलिस ने नर कंकाल का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
चंबा। पुलिस की एसआईयू सेल टीम ने कोटी पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान 1 किलो 114 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार वासी गांव चटोगा के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी से पुलिस चरस की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, एसपी चंबा अरुल कुमार ने कोटी पुल के पास नाकाबंदी के दौरान 1 किलो 114 ग्राम चरस सहित तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है।
जिला के साहो क्षेत्र से संबंध रखने वाले युवा समाजसेवी एवं गायक मनोज कुमार मनु का एक और ऑडियो गीत "छैल भादर सुहाल" यू-ट्यूब पर लांच किया गया जिसका विमोचन मंगलवार को ग्राम पंचायत सराहन के गांव रान में किया गया। मनोज मनु ने बताया कि इस गीत को काफी साल पहले स्वर्गीय भादर सुहाल ने लिखा था। हमने उनके शब्दों को संगीत देने का प्रयास किया है। वो आज हमारे बीच मौजूद नहीं है इसलिए इस गीत का विमोचन उनके घर रान में जाकर उनके छोटे बेटे आसो राम के हाथों किया गया। हिम म्युज़िक प्रोडैक्शन के बैनर तले रिकार्ड किए गए इस गीत को संगीत अंकित और आशिष ने दिया है तथा पंकज भारद्वाज ने रिकार्ड किया है। संगीत के विमोचन के उपलक्ष्य पर भादर का बड़ा बेटा दिनेश कुमार व रान वार्ड के वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार (दरबारी) के आलावा भादर का पूरा परिवार मुख्य तौर पर मौजूद रहे। मनोज मनुु ने सभी से उम्मीद जताई है कि यह गीत सबको बहुत पसंद आएगा और जिस तरह से उनके पहले सभी गीतों को सबने प्यार और आशिर्वाद दिया है इस गीत को भी उतनी ही स्पोर्ट और प्रमोट करेंगे।
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज कोरोना से 3 और लोगों ने जान गवाईं है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मृतकों में नग्गर कुल्लू का 73 वर्षीय बुजुर्ग, संधोल मंडी का एक 86 वर्षीय बुजुर्ग और झंडूता बिलासपुर की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में 642 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 58 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमे बिलासपुर से 9 लोग, किन्नौर से 5, मंडी से 12 और शिमला से 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 40576 हो गई है। फिलहाल प्रदेश में 7745 कुल एक्टिव केस हैं। साथ, 32145 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में 12वीं पास बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले की तारीख को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। 12वीं पास बच्चे जिन्हें कॉलेज में एडमिशन की चिंता सता रही थी उन को बड़ी राहत मिली है। कोरोना वायरस की वजह से जो बच्चे कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाए थे उन्हें शिक्षा निदेशालय ने एक और मौका दिया है। वहीँ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में दसवीं कक्षा के परिणाम भी घोषित किए थे पर विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा था। लेकिन अब तिथि बढ़ाए जाने के बाद विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। इससे कई विद्यार्थियों का 1 साल खराब होने से बच गया है।
हिमाचल प्रदेश के 2.50 लाख आयकर दाताओं को डिपो में एपीएल उपभोक्ताओं की तर्ज पर अगले महीने से सस्ता राशन मिलना शुरू हो जाएगा। हिमाचल सरकार की ओर से सब्सिडी पर मिलने वाला राशन अब उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। उपभोक्ताओं को आटा चावल 9 और 10 रुपए प्रति किलो और दालें, तेल, नमक और चीनी बाजार रेट से 4 से 5 रुपए तक सस्ती मिलेगी। सब्सिडी पर दी जाने वाली 3 दालें, 2 लीटर तेल मार्केट रेट या इससे कुछ कम रेट पर मिलेगा। बता दें सरकार ने कोरोना काल में करदाताओं को डिपो से सस्ते राशन देने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार के निर्देशों व कैबिनेट में फैसला होने के बाद करदाताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए थे। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकर दाताओं को डिपो में सस्ता आटा चावल देने के लिए फाइनल स्वीकृति दे दी गई है। निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द राशन बहाल करें। दाल और तेल भी मार्केट रेट से कुछ सस्ता मिलेगा।
अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हुए सिरमौर के 23 वर्षीय लाल अंचित कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव धार पंजेहरा पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुँचते ही हज़ारों की संख्या में जनसैलाब उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। हर तरफ केवल "भारत माता की जय","अंचित शर्मा अमर रहे" के नारे ही सुनाई पड़ रहे थे। माँ-बाप का इकलौता लाल तिरंगे में लिपटा हुआ जब अपने घर पहुंचा तो उनकी परिवार वालों की आंसुओं से भरी आँखे उनके दर्द बयां कर रहीं थी। माँ और बहन के रो-रो कर बुरे हाल थे जबकि पिता की नम आँखे और उनका चौड़ा सीना उनके गर्व को दर्शा रहा था। दोपहर के समय अंचित शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिमसंस्कार किया गया।
हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोगताओं को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है। हिमाचल में अब बिजली के नये कनेक्शन पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही मिलेंगे। बता दें बिजली के मीटर लगाने के लिए उपभोगताओं से ली जाने वाली राशि कई गुना बढ़ा दी गई थी। पर अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य बिजली बोर्ड ने इस सिक्योरिटी राशि के आदेश स्थगित कर दिए हैं। एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट की नई दरें तय करने के लिए जल्द विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आयोग द्वारा नई दरें तय करने तक प्रदेश में पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिक्योरिटी राशि की नई दरों पर स्टे दे दिया है। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल गई है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी की नई दरें तय होने तक प्रदेश में पुरानी दरें लागू रहेंगी। बिजली बोर्ड ने घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक कनेक्शनों पर एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। प्रदेश भर में विरोध के बाद सरकार ने बढ़ाई दरें वापस लेने का एलान किया था। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन ने नई दरों के आदेश को स्थगित करते हुए पुरानी सिक्योरिटी राशि के मुताबिक ही नया बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है।
चंबा। चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर पुलिस की एसआईयू सैल टीम ने 906 ग्राम चरस सहित एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी को अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद चरस खेप की खरीद-फरोखत को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू सैल टीम ने तीसा मार्ग पर चांजू पुल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा राजदीन वासी गांव करमुंड तहसील चुराह पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस को राजदीन की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ के लिए रोका गया। पुलिस ने राजदीन की संदेह के आधार पर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 906 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने राजदीन के खिलाफ चरस तस्करी के आरोप में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा अरुल कुमार ने 906 ग्राम चरस सहित एक तस्कर के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
चंबा। चंबा- खजियार मार्ग पर बुधवार देर रात एक कार के करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। कार में तीन ही लोग ही सवार थे। पुलिस ने मृतक युवकों के शवों का मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। बुधवार देर रात चंबा से खजियार की ओर जा रही एक कार गेट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणाम स्वरूप इसमें सवार अमित कुमार वासी गांव तुंदा, अनूप वासी गांव चनाडू और मनोज वासी गांव परेल के तौर पर की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से सर्च ऑपरेशन के जरिए खाई में गिरे मृतकों को शवों को उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। हादसा इतना भयंकर था कि कार के खाई में गिरते ही परखच्चे उड़ गए, जबकि मृतकों के शव इधर-उधर बिखर गए दुर्घटना में मारे गए दो युवकों के शव देर रात ही बरामद कर लिए गए थे। एक शव गुरुवार सवेरे खाई से निकाला गया। उधर, एसपी चंबा अरुल कुमार ने खजियार मार्ग पर कार के खाई में गिरने से तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।
आज पूरे केंद्र के साथ प्रदेश की भी कई ट्रेड यूनियनें राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। आज देश भर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करोड़ों लोग गरजेंगे। इस हड़ताल का असर प्रदेश में भी दिख रहा है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी जिलों में कुछ प्राइवेट बस यूनियनें हड़ताल पर हैं। इस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। लोग घंटो से बसों का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर बात की जाए राजधानी शिमला की तो शिमला में आज बसों से भरा लक्कड़ बाजार बस स्टैंड खाली नज़र आया। हालांकि वहां इक्का दुक्का सरकारी बसें नज़र आईं पर केवल 50% ऑक्यूपेंसी होने के कारण कई यात्रियों को अगली बस के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है। वहीँ सीमेंट प्लांट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर यूनियनें भी इस हड़ताल का हिस्सा बन सकती हैं। इससे सीमेंट ढुलाई प्रभावित होगी। साथ ही कुछ टैक्सी ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर रहेंगे। ये संगठन हड़ताल पर... हिमाचल में मजदूर संगठन सीटू, इंटक, एटक, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, पोस्टल कर्मचारी यूनियन, नॉर्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, प्रदेश प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन, हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई, एसएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच हड़ताल करेंगे।
हिमाचल प्रदेश की भूमि के कण कण में देवी देवताओं का वास माना जाता हैं। यह एक ऐसा प्रदेश है जहां धार्मिकता व अचंभित करने वाले रहस्य की कई कथाएं जुड़ी हुई है। चंबा जिले में स्थित प्रसिद्ध देवीपीठ भलेई माता के मंदिर से ऐसे रहस्य व कथाए जुड़ी है जो सभी को अचंभित कर देती है। मान्यता है कि इस मंदिर में देवी माता की जो मूर्ति है, उस मूर्ति को पसीना आता है। यहां आने वाले लोग यह भी मानते हैं कि जिस समय देवी की मूर्ति से पसीना आता है, उस वक्त जो भी श्रद्धालु वहां मौजूद होता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो 500 साल पुराने इस मंदिर का इतिहास अलग है। भलेई माता के मंदिर में वैसे तो हर दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन नवरात्रों में यहां विशेष धूम रहती है। यह मंदिर अपनी एक अजीब मान्यता को लेकर अधिक जाना जाता है, जिस पर यहां आने वाले श्रद्धालु विशेष यकीन रखते हैं। माना जाता है कि इस मंदिर में 300 साल तक महिलाओं को जाने की इजाजत नहीं थी। कुछ सालों के बाद मंदिर से माता की मूर्ति चोरी हो गई थी। बाद में ये मूर्ति चमेरा डैम के आसपास मिली। कहा जाता है कि जिन चोरों ने मूर्ति को चुराया था, उनकी आंखों की रौशनी भी चली गई थी। इसके बाद चोर मूर्ति छोड़ वहां से भाग गए थे। भलेई मंदिर है के बारे में यहां के पुजारी कहते है कि देवी माता इसी गांव में प्रकट हुई थीं। उसके बाद ही इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। तब से लेकर आज तक यहां हजारों श्रद्धालुओं का तांता इस इंतजार में लगा रहता है कि जाने कब देवी को पसीना आए और उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाए।
चंबा। रजेरा-गागला संपर्क मार्ग पर रजेरा के समीप आल्टो कार के खाई में गिरने से मां- बेटी की मौत हो गई। कार में पांच लोग सवार थे। चालक को छोड़कर चारों अन्य एक ही परिवार के सदस्य थे। मंगलवार सवेरे गागला की और से गेहरा की और जा रही कार रजेरा के पास अनियत्रित होकर पहाड़ी से लुढक कर भरमौर एनएच पर आ गिरी। परिणामस्वरूप बेटी रंजना की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां वीना ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों में चालक अमित वासी गांव रजेरा, शुभम और सपना दोनों वासी गेहरा शामिल है। अस्पताल में उपचाराधीन सपना की हालत नाजुक बनी हुई है।
त्योहारी सीजन के चलते हिमाचल सरकार ने पथ परिवहन निगम की 14 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। ये बसें 11 से 13 नवंबर तक चलेंगी। प्रदेश में शिमला, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी समेत अन्य मुख्य डिपुओं से दिल्ली के लिए बसें भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिवाली आने वाली है, ऐसे में बहरी प्रदेशों से वपस आने वाले लोग व प्रवासी लोग अपने घरों का रुख करते हैं, ताकि वह अपने घरों में दिवाली मना सके। इसके चलते प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त 14 बसें चलने का निर्णय लिया है। जानकरी के अनुसार परिवहन निगम जहां 40 व इससे अधिक सवारियां होंगी, वहां स्पेशल बसें भेजेगा। सवारियां फोन पर भी अतिरिक्त बसों के लिए आवेदन कर सकेंगी। दिवाली वाले दिन निगम साधारण बसें चलाएगा। ये दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, मनाली, धर्मशाला, हमीरपुर, बैजनाथ और बद्दी से अलग-अलग रूटों पर चलेंगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय चंबा के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता सयुंक्त निर्देशक दिनेश महाजन ने की जिसमें जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने संयुक्त निर्देशक और उन के साथ आए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सलाहकार को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त निदेशक द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए स्थानीय चंबयाली भाषा में लिखे गए गीत और गायन के लिए गुलशन पाल को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। बैठक में सयुंक्त निर्देशक ने जिला चंबा में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में जिला में चल रहे राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में क्षय रोग कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ट रोग कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम, नेशनल एड्स कन्ट्रोल प्रोग्राम, एच एम आई एस का खंड सतरीय समीक्षा, हेल्थ वेलनेस सेंटर की गतिविधिया, जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। साथ ही लोगो को स्वास्थ विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा जिस से हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में जिले में चल रहे डी एडिक्शन सेंटर, अर्श क्लिनिक, एम एच् पी कार्यक्रम आर बी एस के कार्यक्रम में चल रही गतिविधियों का आकलन भी किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियो को PPMSMA के अंतर्गत सभी गर्ववती महिलाओं का सम्पूर्ण चेकअप तथा ज़रूरी परीक्षण अवशय किए जाए। यदि कोई महिला जोखिम पूर्ण अवस्था में हो तो उसे जल्द ही उचित उपचार और संस्थगत प्रसव के लिए अस्पताल में भेजे। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी हरित पूरी और समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
चंबा। पंचायत चुनाव आते ही मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर अपने पूरे लश्कर के साथ लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री का राज्य के मंत्रियों व विधायक व अधिकारियों पर पूर्ण रुप से कोई नियंत्रण नहीं है जबकि कांग्रेस कार्यकाल के विकास कार्य का श्रेय भी लेने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंबा नीरज नैय्यर जारी एक प्रैस ब्यान में कहें। उन्होंने बताया नगर निगम व पंचायती चुनाव आते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उद्घाटन व शिलान्यास पर जोर दे रहे है। वर्तमान सरकार द्वारा अधिकांश विकास कार्य को अपना बताकर कांग्रेस कार्यकाल के दौरान निर्माण अधीन कार्यों का श्रेय लेकर जनता का गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि नगर निगम पंचायत चुनाव में जनता के वोट हासिल कर सके। उन्होंने बताया पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा में विशेषज्ञ चिकित्सक के पद खाली चल रहे हैं। वहीं ऐसे कई गंभीर रोग है जिनके उपचार के लिए आज भी जिला चंबा के लोगों को कांगड़ा व शिमला जाना पड़ रहा है जिसमें ह्रदय रोग से चंबा का हर चौथा व्यक्ति पीड़ित है। मगर इसके बाबजूद भी चंबा में गत तीन सालों यह अहम पद भरने में वर्तमान सरकार विफल रही है। वहींं एन्डोस्कोपी टेस्ट करवाने के लिए भी चंबा के लोगों को पठानकोट व कांगड़ा क्षेत्रों का रूख करना पड़ रहा है। जहां सरकारी चिकित्सालय में यह सेवा में विलंब होने पर गैर सरकारी अस्पतालों में अत्यधिक मूल्य पर करवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकाल आरंभ किए गए मेडिकल कॉलेज में रखे गए चिकित्सक सरकार बदलते ही स्थानांतरण कर दिए गए जिससे यहां चिकित्सकों भारी कमी आ गई। वहीं अनुबंध पर रखे के युवाओं का रोजगार छीन कर बेरोजगार बनाने में भी वर्तमान सरकार के प्रतिनिधियों ने चंबा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राज्य सरकार देश की भावना से कार्य कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी सहन नहीं करेगी।
भरमौर। आज सुबह करीब नौ बजे ग्राम पंचायत खणी के इसी गांव में लकड़ी से बने एक पुराने घर में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्टशर्किट बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कड़ी मश्क्कत से आग को बुझाया। इस घर में इस समय एक नेपाली मजदूर रह रहा था व नीचे वाली मंजिल में मवेशी रखे गए थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया। आगजनी के कारण इसमें रखा राशन व बर्तन जल गए हैं। आग की लपटों में घिरे इस घर के साथ सटे संजीव व रोशन के घर को आग से बचाने के प्रयास में काफी नुक्सान हो गया है। ग्रम पंचायत प्रधान अंजू देवी ने कहा कि यह घर सांझा रूप मेघराज, रणजीत, ओमराज, सरताज, प्रताप, हरबंस आदि का है। यह सब लोग इस समय अपने अलग बनाए गए घरों में रह रहे हैं। लेकिन इस घर में उनका काफी सामान रखा जाता है। पंचायत प्रधान ने कहा कि लोगों ने काफी मुस्तैदी से कार्य करते हुए पूरे गांव को आग की चपेट में आने से बचा लिया। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब आग पर काबू पा लिया गया था। अभी तक प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौकै पर नहीं पहुंचा था।
चंबा। चंबा जिला के बागवानों को उनकी मांग के अनुरूप बागवानी विभाग द्वारा सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। विभाग के मुताबिक चंबा जिला में इस समय 20 हजार पौधों की जरूरत है लेकिन यदि इससे ज्यादा की मांग हुई तो विभाग द्वारा उसे भी पूरा किया जाएगा। जल शक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह बात आज भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत सुनारा पंचायत में आयोजित 21वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि बागवानी, कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारी फील्ड में जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी योजनाओं और तकनीक को जब लोगों तक लेकर जाएंगे तो ही सही मायनों में उनका मार्गदर्शन होगा और वे योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बागवानी विकास के माध्यम से आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए विश्व बैंक पोषित 1134 करोड़ रुपए की बागवानी विकास परियोजना कार्यान्वित की जा रही है। इसके अलावा 1688 करोड़ की हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना विशेषकर निचले क्षेत्रों में बागवानी विकास को लेकर चलाई जा रही है। विधायक जिया लाल कपूर द्वारा उठाई गई पेयजल की समस्याओं का जिक्र करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सुनारा- लोथल- ब्रेही पेयजल योजना के संवर्धन के लिए 6 करोड़ की राशि उपलब्ध की जाएगी। इसके अलावा गैहरा- लेच अतिरिक्त स्रोत योजना के लिए भी दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने जल शक्ति विभाग को लोथल पंचायत में कूहल निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि उसके लिए आवश्यक धनराशि जारी की जा सके। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत यदि कुछ बस्तियां छूट जाएंगी उन्हें पेयजल की सुविधा देने के लिए एशियन विकास बैंक की भी एक परियोजना आ चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि अब यह फैसला लिया गया है कि जल शक्ति विभाग अब 25 हजार लीटर से कम क्षमता के भंडारण टैंक निर्मित नहीं करेगा। यह फैसला पेयजल की दीर्घकालिक मांग के मद्देनजर लिया गया है और इसके दूरगामी और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि चंबा जिला में एनएचपीसी के अलावा निजी क्षेत्र में कई जल विद्युत परियोजनाएं संचालित हैं।उन्होंने कहा कि विद्युत परियोजना प्रबंधन को स्थानीय लोगों के हितों को हर हाल में सुरक्षित करना होगा। लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के अलावा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए भी हर समय तत्पर रहना होगा। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि पंचायती राज चुनाव में ऐसे प्रतिनिधियों का चुनाव करें जो क्षेत्र का विकास करने में पूरी तरह से सक्षम हों। इससे पूर्व जल शक्ति मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने के अलावा देवदार का पौधा भी रोपा गया। इस मौके पर भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भरमौर विधानसभा क्षेत्र के गैर जनजातीय क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क में जो विस्तार हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ। जनमंच कार्यक्रम के दौरान 7 पंचायतों के लोगों द्वारा 67 मांगों और समस्याओं को प्रस्तुत किया गया। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जनमंच कार्यक्रम में उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन मदन शर्मा अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड रुमेल सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति रोहित दुबे के अलावा विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
आज एसएफआई जिला कमेटी चंबा ने महाविद्यालय में आए हुए हिमाचल प्रदेश वन विभाग के मंत्री राकेश पठानिया के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमें एसएफआई जिला कमेटी चंबा ने जिला के सभी महाविद्यालयों में छात्रों को आ रही समस्या को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा जिसमें मुख्य तौर पर मांगे निम्नलिखित है: जिला चंबा के सभी कॉलेजों में अध्यापकों की रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरें। कोरोना काल में हॉस्टल के सभी छात्रों की हॉस्टल फीस माफ की जाए। भरमौर कॉलेज के छात्रों को निरंतर पढ़ाई जारी रखने के लिए शीघ्र अति शीघ्र भवन निर्माण करवाया जाए। तिस्सा कॉलेज में पानी की उचित व्यवस्था, बाउंड्री वॉल व सफाई कर्मचरियों का प्रावधान किया जाए। चंबा कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा दी जाए। सभी कॉलेज में लैब असिस्टेंट व क्लर्क के खाली पद भरे जाए। भलेई कॉलेज में टॉयलेट व्यवस्था की जाए व बिल्डिंग का कार्य जल्द शुरू किया जाए। SCA चुनाव बहाल किए जाए। जिला चंबा के सभी कॉलेजों में गेटकीपर की सुविधा होनी चाहिए। SFI जिला कमेटी चंबा प्रदेश सरकार से उम्मीद करती है कि हमारी इन समस्याओं को नजरंदाज नहीं करेगी और जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करेगी अन्यथा एसएफआई छात्र समस्याओं से विवादित रहते हुए छात्र आंदोलन करने पर विवश होगे।
आज से 10 नवम्बर 2020 तक पुरे प्रदेश भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने बताया कि इस पूरे अभियान में बच्चो को एल्बेड़ाजोल और विटामिन ए की दवाई दी जा रही है। इस पूरे कार्यक्रम में कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु सभी दिशा निदेशो व् आवश्यक सुरक्षा उपायों की पालना की जा रही है सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता कृमि मुक्ति की दवाई एल्बेड़ाजोल को घर-घर जा कर 1 बर्ष से 19 वर्ष तक की आयु वर्ग के सभी बच्चो और किशोरों को यह दवा देगी। इसी के साथ नौ माह से पाच बर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही है। इस पुरे कार्यक्रम में सभी स्वास्थ कार्यकर्त्ता कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं जिस में सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, और व्यक्तिगत स्व्च्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है
आज सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल कैबिनेट की बैठक की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कैबिनेट स्कूल पूरी तरह खोलने और कॉलेज के फर्स्ट और सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षाओं में प्रमोट करने को लेकर भी फैसला कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को घर-द्वार पर सस्ता राशन मुहैया कराने के लिए 50 राशनकार्डों पर भी डिपो खोलने और प्याज की आसमान छूतीं कीमतों पर मंथन किया जाएगा। सरकार ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे प्याज के भाव पर नजर रखें। प्रतिदिन प्याज के दाम सरकार को भेजने के लिए कहा गया है। सरकार डिपो में भी आलू और प्याज बेचने पर विचार कर रही है। हालांकि, पूर्व में भी प्याज के दाम बढ़ने से सरकार ने डिपो में प्याज भेजा था, लेकिन सप्ताह बाद दाम गिरने से यह प्याज डिपो में ही खराब हो गया था। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड कक्षाओं के लिए नवंबर से नियमित कक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा विभाग ने दो विकल्पों सहित इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा है। पहले विकल्प के तहत दसवीं और बारहवीं, दूसरे विकल्प के तहत नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को खोलने की योजना है। पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने को लेकर अभी सरकार का कोई विचार नहीं है।
चंबा। डीसी राणा ने चंबा जिला के बतौर नए उपायुक्त अपना कार्यभार संभाल लिया। वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी डीसी राणा इससे पूर्व भी सहायक आयुक्त (विकास) एवं खंड विकास अधिकारी तीसा के अलावा एसडीएम भरमौर और एसडीएम डलहौजी के पदों पर भी सेवारत रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि चंबा जिला जोकि एस्पिरेशनल जिला भी है इसमें जिला के विकास के लिए पहले से शुरू विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा सरकार की योजनाओं और स्कीमों को आमजन तक पहुंचाना भी लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में पूर्व में रहे कार्यकाल के कारण जिला की भौगोलिक परिस्थितियों और यहां की समस्याओं से अवगत रहा हूं। चंबा जिला में कई ऐसी जल विद्युत परियोजनाएं हैं जो यह तो पूरी हो चुकी हैं या उनके निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। जिला में जल विद्युत परियोजनाओं के माध्यम से निवेश और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को जुटाने की भी पूरी संभावनाएं मौजूद है। कोविड-19 के इस दौर में त्योहारों के सीजन के मद्देनजर उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस और उसको लेकर बरती जाने वाली एहतियातों को लेकर जागरूक किया जाएगा। डीसी राणा इससे पूर्व निदेशक पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीक के अलावा विशेष सचिव मुख्य मंत्री, राजस्व और आपदा प्रबंधन का दायित्व संभाल रहे थे।
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरा होने के बाद से बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल सोमवार देर रात हो गया। कार्मिक विभाग ने सात जिलों के डीसी समेत कुल 21 आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें चंबा जिले के उपायुक्त, राजधानी शिमला, ऊना, किन्नौर, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और हमीरपुर जिले के डीसी बदल दिए गए। सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदित्य नेगी को डीसी शिमला लगाया गया है। इसके अलावा विवेक भाटिया को हटाकर विशेष सचिव राजस्व एवं निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी दुनी चंद राणा को डीसी चंबा, विशेष सचिव ऊर्जा हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, एमडी पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम राघव शर्मा को डीसी ऊना, एमडी एचपीएमसी देबश्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर, निदेशक टीसीपी रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर और नगर आयुक्त शिमला पंकज राय को डीसी लाहौल-स्पीति लगा दिया है। वहीं, डीसी शिमला रहे अमित कश्यप को श्रम आयुक्त के साथ-साथ एमडी सामान्य उद्योग निगम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसी तरह डीसी ऊना रहे संदीप कुुमार को बिजली बोर्ड के निदेशक कार्मिक, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव ऊर्जा, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा को निदेशक ऊर्जा, डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल को एमडी एचपीएमसी के साथ-साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर बागवानी विकास सोसायटी शिमला, प्रबंध निदेशक एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया लिमिटेड और एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
तीसा मार्ग पर कल्हेल के समीप एग्जाइलो से टकराने के बाद कार के गहरी खाई में जा गिरने से मां- बेटे संग चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एग्जाइलो वाहन चालक को भी चोटे आई है। हादसा इतना भयंकर था कि कार के खाई में गिरते ही आग लग गई। समाचार लिखे जाने तक हादसे में मारे गए तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए थे। बताया जा रहा है कार अध्यापक की थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
सात महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद सोमवार को प्रदेश भर में 10 वीं और 12 वीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक स्कूल आ रहे बच्चों के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूलों में एंट्री मिल रही है। अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ स्कूल आने वाले छात्रों को शिक्षक कक्षाओं में नियमित रूप से पढ़ाएंगे। कोरोना वायरस के चलते बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई और प्रभावित न हो, इसके लिए सरकार ने शिक्षकों से गाइडेंस लेने स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को कक्षाओं में बिठाकर पढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक शिक्षक छात्रों पर स्कूल आने का दबाव नहीं डाल सकते। विद्यार्थियों की अटेंडेंस नहीं लगेगी। केंद्र की एसओपी का सख्ती से पालन किया जाएगा। अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं तो उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी।
हिमाचल प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। आलम ये है की अब हिमाचल सरकार भी इस से अछूती नहीं रही है। बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना संक्रमित पाए गए है। परमार के अलावा प्रदेश भर में 234 नए मामले आए। इन मामलो में शिमला से 46, कुल्लू से 34, मंडी से 31, सिरमौर से 27, बिलासपुर से 23, सोलन से 22, काँगड़ा से 17, हमीरपुर से 16, चम्बा 9, लाहौल 5 और ऊना में 4 केस सामने आए हैं। वहीं नेरचौक में उपचारधीन दो लोगों की मौत भी हुई है। बुधवार को परमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनसे पहले मुख्यमंत्री, बंजार के विधायक और शहरी विकास मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बंजार के विधायक सुरेंदर शौरी के साथ सरकार के नुमाइंदों में कोरोना संक्रमितों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले पॉजिटिव पाए गए और फिर कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। हालाँकि अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। मुख्यमंत्री से पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भरद्वाज भी परिवार समेत कोरोना की चपेट में आए थे। वहीं, उनसे पहले बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 18008 पहुंच गए हैं। वहीं, अब तक सूबे में 250 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि, बीते कुछ दिन से सूबे में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। अब 200 से नीचे केस रिपोर्ट हो रहे हैं, जबकि इससे पहले 300 से 400 लोग संक्रमित प्रतिदिन आ रहे थे।
कोरोना कल के बिच महीनो से बंद पड़ी अंतर्राज्यीय बस सेवा आखिरकार बुधवार को बहाल कर दी गई। 25 रूटों पर शुरू हुई बसों में पहले ही दिन से यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला। पेहले ही दिन बसों में 70 से 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही। यात्रियों के is रिस्पांस को देखते हुए HRTC ने 35 और नए रुटों पर बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया है। साथ ही इंटरस्टेट बस सेवा के लिए आज से यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। बुधवार को ऑनलाइन पोर्टल न खोलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी।
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मंगलवार सुबह मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाने पहुंची हैं। उन्होंने आज माता के दर्शन किए और अपने परिवार के कुशलक्षेम के लिए मन्नत मांगी। सुनीता आहूजा ने बताया कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में लंबे समय से आना चाह रही थी लेकिन देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते वे यहां नहीं पहुंच पाई। अब जैसे जैसे परिस्थितियों सामान्य हो रही हैं वैसे ही उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंच शीश नवाया है। मंदिर के पुजारियों ने सुनीता आहूजा से मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। वहीं उन्हें माता की चुनरी और चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बता दें गोविंदा का परिवार पहले भी कई बार माता के दर्शन करने आ चूका है।
जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत रविवार रात जिला चंबा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई, नाकाबंदी के लिए तीसा पुल (नजदीक शिकारी मोड़) पर मोजूद थी और नियमित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति हाथ मे बैग लेकर पैदल शिकारी मोड़ से भंजराड़ू की तरफ जा रहा था जिसे पुलिस दल ने रोका और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता जय दयाल सपुत्र भगत राम गाँव गगेई डाकघर बोंडेरी तहसील चुराह जिला चंबा बताया। पुलिस दल ने शक के आधार पर व उक्त व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसके बैग की तलाशी ली तो उसमे से कुल 1.212 किलोग्राम चरस/भांग बरामद की गई जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे मे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है।
आज से हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में 100 फीसदी शिक्षक व गैर शिक्षक लौट आएं हैं। सरकार द्वारा 12 अक्टूबर से सभी स्कूलों में नई व्यवस्था लागु कर दी है। वहीं स्कूलों को स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की संख्या और कमरों के हिसाब से माइक्रो प्लान बना कर 17 अक्टूबर तक शिक्षा उपनिदेशकों को भेजने को खा गया है। साथ ही 15 से 17 अक्टूबर तक ई-पीटीएम कर अभिवावकों के साथ भी संवाद स्थापित करने कोख गया है। हालांकि विद्यार्थियों के स्कूलों में नियमित तौर पर बुलाने के फैसले का अभी इंतज़ार रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्तूबर के बाद शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है। हिमाचल में इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाना था पर BJP के विधायक के पॉजिटिव आने के मुख्यमंत्री क्वारंटाइन हो गए। कारणवश कैबिनेट की बैठक स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में शिक्षा विभाग अपने स्तर पर फैसला लेते हुए अब स्कूलों को छात्रों के लिए खोलने से फ़िलहाल इनकार किया है। केंद्र की एसओपी को लागू करते हुए शिक्षा विभाग ने फिलहाल सोमवार से सौ फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को बुलाने का फैसला लिया है। 12 से 16 अक्तूबर तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का माइक्रो प्लान बनाया जाएगा।
आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सम्बंधित जिला स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर सुनील गुप्ता, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद एवम पूर्व कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला जी ने मुख्यवक्ता व अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन वेबिनार के संगठन सचिव एवम सहायक प्रोफेसर अविनाश द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स के अध्यक्ष डॉ विद्या सागर शर्मा द्वारा मुख्यवक्ता, महाविद्यालय के प्राचार्यों व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स के सदस्य राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ शिव दयाल, तेलका के प्राचार्य प्रोफेसर किशन चंद मिन्हास, भरमौर के प्राचार्य प्रोफेसर मोहिंदर पाल, चुवाड़ी के प्राचार्य डॉ नंद लाल, लिहल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल, सेवानिवृत्त सह आचार्य डॉ पी के गुप्ता, डॉ लेख राज, प्रोफेसर परविंदर कुमार, डॉ हेमन्त पाल, डॉ मनेष वर्मा, प्रोफेसर अविनाश, डॉ तेज सिंह, डॉ चमन सिंह, प्रोफेसर रविन्द्र डोगरा, प्रोफेसर लेख राज, डॉ सन्तोष, डॉ संजीव टपयाल, डॉ सुभान खान, प्रोफेसर प्रशांत रमन रवि, प्रोफेसर शेल्ली महाजन सहित राजकीय महाविद्यालय चम्बा, भरमौर, तेलका, चुवाड़ी, सिहुंता, लिहल, पांगी, भलेई, तीसा, सलूणी, डी ए वी बनीखेत के प्राचार्य व प्रोफेसर वेबिनार के माध्यम से जुड़े रहे। प्रोफेसर सुनील गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे गए। इस नीति की ऐतिहासिक पृष्टभूमि, क्रियान्वयन, संवैधानिक बदलाव इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पहले खण्ड स्कूली शिक्षा, दूसरे खण्ड उच्च शिक्षा के ऊपर अपने विस्तृत विचार सांझा किए। प्रोफेसर गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन की रणनीति पर अपनी बात रखी जिसमें व्यवसायिक शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, कला संस्कृति का सम्वर्धन, प्रौद्योगिकी का उपयोग, ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा, केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड का सशक्तिकरण व इस नीति का सफल क्रियान्वयन इत्यादि मुद्दे शामिल रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने विषय पर व्यापक चर्चा की। राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ शिव दयाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए मुख्यवक्ता प्रोफेसर सुनील गुप्ता जी, चम्बा के विभिन्न महाविद्यालयों से वेबिनार में जुड़े प्राध्यापकों का वेबिनार को सफल बनाने पर धन्यवाद किया गया। विभिन्न महाविद्यालय के आचार्यों द्वारा शिक्षा नीति सम्बंधित प्रश्न किए गए, जिसका प्रोफेसर गुप्ता द्वारा संतोषजनक उत्तर व निवारण बताया गया।
आज प्रदेश में कोरोना से दो मौते हो गई हैं। बता दें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर के एक व्यक्ति और एक कुल्लू के व्यक्ति की मृत्यु हो गई हैं। बिलासपुर निवासी मृतक 58 वर्ष का था और कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से देर रात उसने दम तोड़ दिया। वहीं कुल्लू निवासी मृतक ने शुक्रवार सुबह दम तोडा। वह 55 वर्षीय थे व कुल्लू के भुंतर से ताल्लुक रखते थे।
सुप्रीम कोर्ट ने 2630 एसएमसी शिक्षकों को राहत पहुंचाई है। बता दें SC ने हिमाचल हाईकोर्ट के एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के माध्यम से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी गई है। मनोज रोंगटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का SC में प्रदेश सरकार की ओर से एसएलपी दायर करने और शिक्षकों के हित में खड़े होने के लिए आभार जताया है। बता दें की हिमाचल प्रदेश HC ने बीते महीने 2630 एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का फैसला सुनाते हुए इनकी जगह छह माह में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला दिया था। ये एसएमसी शिक्षक प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में काफी वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई तौर पर इनकी तैनाती की थी। एसएमसी शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार ने भी एसएलपी दायर की थी।
कोरोना पॉजिटिव विधायक के समपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। मुख्यमंत्री के तीन दिन क्वारंटाइन होने के कारण 9 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की मीटिंग टल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बता दें सीएम तीन दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं, ऐसे में अब कैबिनेट की बैठक ताल दी गई है। इस बार की कैबिनेट बैठक को अहम मन जा रहा था। इस बार इंटरस्टेट बसों के चलने और स्कूल खोलने जैसे मुद्दों पर फैसले होने वाले थे।
चंबा। आज जिला कार्यक्रम अधिकारी चंबा डॉ करन हितेंषि ने खंड चूडी के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र मंगला का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें वहा तैनात स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता के द्वारा COVID-19 के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायज़ा भी लिया और उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम और स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनेे स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को उन के क्षेत्र में गर्भावस्था के दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं जेसे सम्पूर्ण टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव के बारे में जागरूक करने को कहा। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र मंगला में कार्य कर रही हेम लता महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को उन के बेहतरीन कार्य प्रदर्शन पर सराहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य की अच्छी प्रथाओं को अन्य संस्थानों में भी दोहराया जाना चाहिए।
मंगलवार को अटल टनल रोहतांग के पास बड़ा हादसा होते-होते टला है। बता दें मनाली-केलांग मार्ग पर, अटल टनल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे, आलू की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया। गनीमत रही उस समय कार में मौजूद व्यक्ति ने ट्रक की स्पीड को भांप लिया और कार से छलांग मार सुरक्षित दूरी पर चला गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक कार हरयाणा से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की थी व हादसे के समय हाईवे के किनारे पर पार्क थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आता हुआ एक ट्रक अचानक कार पर पलट गया। ऑय विटनेसेस की मने तो हादसे से पहले गाड़ी की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने ट्रक की स्पीड भांपते हुए सुरक्षित जगह के लिए छलांग लगा दी। हालाँकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर व्यक्ति बाल-बाल बचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हिमाचल दौरे के बाद कुल्लू के बंजार से विधायक सुरेंदर शौरी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर को पीएम ने रोहतांग अटल टनल का शुभारम्भ किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया पीएम के संपर्क में रहे। अब वहीं बीते कल कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस के बाद से ही सीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम पॉजिटिव आए विधायक के प्राइमरी कांटेक्ट में थे। स्वास्थ्य विभाग को शौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट टनल उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले 2 अक्तूबर को ही मिल गई थी। हिमाचल सरकार की इस बड़ी चूक से पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए भी कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। इस खबर ने हिमाचल में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग कि इस चूक से सीएम कार्यालय से लेकर पीएम कार्यालय तक कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री कि माने तो शौरी के पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें 3 अक्तूबर को मिली थी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अटल टनल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से नजदीक से बात करने वाले वन मंत्री राकेश पठानिया भी संक्रमित विधायक के संपर्क में आए थे। वह भी आइसोलेट हो गए हैं। पठानिया ने कहा कि शौरी के पॉजिटिव आने की जानकारी मुख्यमंत्री के क्वारंटीन होने के बाद मिली है। उन्होंने बताया कि शौरी से दूर से ही उनकी मुलाकात हुई थी और दोनों ने ही मास्क लगाए थे। फिर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुख्यमंत्री, मंत्री के क्वारंटीन होने के बाद सीएम से ही प्रदेश के कई दिग्गज नेता, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा समेत अन्य क्वारंटीन हो गए हैं। वही शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने विधायक से मुलाकात नहीं की थी। इस वजह से वह अभी तक क्वारंटीन नहीं हुए हैं।
परिवहन विभाग की ओर से इंटरस्टेट बसों में व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार कर दी गई है। जारी निर्देशों के मुताबिक अब हिमाचल सरकार द्वारा बहरी राज्यों के लिए जाने वाली बसों में बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। सीट नंबर 2 से 6 तक सीटें इनके लिए रिज़र्व रहेंगी, वहीं 1 नंबर सीट कंडक्टर के लिए रहेगी। कंडक्टर सवारियों को बस में चढ़ने से पहले टिकट देगा। साथ ही बिना मास्क बसों में किसी को सफर नहीं करने दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को भेज दी है। अब इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटर स्टेट बसें 60 प्रतिशत सीटों के साथ शुरू होंगी। डीलक्स बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे। यानी अब 100 सीटर बसों में 50 यात्री सफर कर सकेंगे।
चंबा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत हर दौर में प्रासंगिक रहेंगे। वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों पर गांधी का दर्शन पहले से भी अधिक महत्वपूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि मानवीय जीवन में नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों के समावेश के लिए गांधी जी के दर्शन को अपनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलते हुए देश को आजादी दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता के लिए उनके आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरणा ली जानी चाहिए। उपायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर उपायुक्त ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर गांधी के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का शुभारंभ भी किया। इस दौरान एसडीएम सलूणी किरण भडाना ने ग्राम स्वराज, आर्थिक विकास एवं पर्यावरण पर गांधी का चिंतन पर विस्तृत चर्चा की। जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने गोष्ठी के दौरान गांधी जी के जीवन की अनुकरणीय व स्मरणीय घटनाओं पर जानकारी प्रदान की। राजकीय महाविद्यालय चंबा के सहायक प्राध्यापक अविनाश ने महिला सशक्तिकरण एवं राष्ट्रभाषा के संबंध में गांधी जी का दर्शन और सहायक प्राध्यापक एवं कवि प्रशांत रमण ने समतामूलक समाज की परिकल्पना और गांधीजी की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संगीत प्रवक्ता गुलशन कुमार व उनके सहयोगियों ने गांधी जी के भजनों की प्रस्तुति दी। गोष्ठी का संचालन जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा ने किया। इससे पहले उपायुक्त कार्यालय परिसर के समीप गांधी स्मारक में उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक एस आरुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, एसडीएम सलूणी किरण भडाना, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार और सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मैहला रजनीश शर्मा, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।