जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र की पंचयात गोलवां से शिवा प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। यह शुभारम्भ विधायक प्रकाश राणा ने किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह दिन जोगिन्द नगर की जनता के लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है। उन्होंने कहा कि आज निचले क्षेत्र में सारी जमीनें बंजर पड़ी हुई है। शिवा प्रोजेक्ट आय की एक बहुत ही अच्छी परियोजना है। इस योजना के तहत केवल 100 से 125 बीघा जमीन साफ करके उद्यान विभाग को देनी है। इसमें विभाग की तरफ से खड्डे खोदे जाएंगे, बाड़ बंदी व पानी की व्यवस्था और यहां तक की उन्नत फलों के पौधे विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। स्वयं केवल हर पौधे के लिए10 किलो गोबर उपलब्ध करवाना है। इससे एक बीघा जमीन में लगभग 3 लाख रुपये की आमदनी होगी। साथ ही इसमें मनरेगा को भी शामिल किया जाएगा, जिससे वार्ड स्तर पर भी जनता को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला में कोविड वैक्सीन की 7 लाख 41 हजार से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत के बाद से 30 जुलाई तक जिला में टीके की कुल 7 लाख 41 हजार 800 डोज दी गई हैं, जिसमें से 5 लाख 44 हजार 514 को पहली और 1 लाख 97 हजार 287 को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुसार सभी पात्र लोगों को चरणबद्ध तरीके से कवर करने के लिए अभियान की गति बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कोरोना संक्रमण के कुल 27 हजार 938 मामले आए हैं, जिनमें से 27 हजार 279 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिला में 257 एक्टिव मामले हैं।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने शनिवार को सरकाघाट में अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन किया। संयुक्त कार्यालय भवन में स्थापित इस न्यायालय से सरकाघाट और धर्मपुर क्षेत्र की 109 पंचायतों के लगभग 2.17 लाख लोगों को न्यायिक सुविधा प्राप्त होगी। लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के समीप तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। जनता के लिए न्याय व्यवस्था को अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने न्यायिक प्रकिया को अधिक जनमुखी बनाने के लिए बार एसोसिएशन और न्यायाधीशों के मिलकर काम करने की ज़रूरत को रेखांकित किया। उन्होंने नए कोर्ट के लिए बधाई देते हुए सभी सम्बंधित न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन से इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने और गुणात्मक काम करने को कहा। प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र कोर्ट मिलने पर बधाई दी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को सरकाघाट में अलग से एक न्यायिक परिसर बनाने की सम्भावनाएं तलाशने को कहा ताकि न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ी सारी व्यवस्था एक ही जगह पर उपलब्ध हो सके।उन्होंने ज़िला प्रशासन से लम्बित राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे को भी कहा। कार्यक्रम में प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से लोगों को तीव्र गति से न्याय प्रदान करने के लिए मिलकर काम का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र के लोगों को न्याय प्राप्त करने के लिए मंडी तक का सफर तय करना पड़ता था जिससे लोगों को कई तरह की दिक्कतें होती थीं। इस कोर्ट के खुलने से ऐसे सभी लोगों को सहुलियत होगी। प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य ने विश्वास जताया कि यह न्यायालय न्यायिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ा सहायक होगा। इस मौके विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।बार एसोसिएशन सरकाघाट के प्रधान भूप सिंह ठाकुर व अन्य पदधिकारियों ने भी उन्हें सम्मानित किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी आर.के. शर्मा ने इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। सरकाघाट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिया लाल आजाद, नगर परिषद सरकाघाट की अध्यक्ष अनूप कुमारी, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त महाधिवक्ता नरेंद्र गुलरिया, जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम, एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन, बार एसोसिएशन सरकाघाट के प्रधान भूप सिंह ठाकुर, बार एसोसिएशन मंडी के प्रधान नीरज कपूर, बार एसोसिएशन सरकाघाट की उपाध्यक्ष वर्षा ठाकुर,सचिव विदेश पालसरा सहित अन्य अधिवक्ता एवं न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का वीरवार को सरकाघाट में दौरा था। इस दौरान प्रवीण धीमान जिला महासचिव मंडी की अगुवाई में पुरानी पेंशन एवं 2009 की नोटिफिकेशन को लागू करवाने बारे NPSEA का प्रतिनिधिमंडल मंत्री वीरेंद्र कंवर से मिला। जिसमें एनपीएसए कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक मांग पत्र पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कवंर के माध्यम से थौना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सौंपा। इस मौके पर कर्मचारी महासंघ के जनरल सेक्टरी प्रवीण धीमान तथा साथ में पवन कुमार, शम्मी, रितेश कुमार, बलवंतराव, और जतिन कुमार, अशोक, शंकर कुमार, उत्तम कुमार, नरेश, जगदीश आदि कर्मचारी रहे मौजूद।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक बार फिर साबित किया है कि उनकी सरकार बेसहारा, गरीब और असहाय लोगों की सरकार है। अपनी बीमारी से लाचार जिला मण्डी के गांव चैक के अनंतराम जब मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे तो उन्हें खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा। अनंत राम सड़क दुर्घटना के कारण पिछले एक वर्ष से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इस शारीरिक अक्षमता के कारण वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहें हैं और वर्तमान में उनका इलाज आईजीएमसी, शिमला से चल रहा है। वह पिछले 20 सालों से सुन्दरनगर के गोताखोर एसोसिएशन के सदस्य हैं और इस दौरान बहुत से लोगों और पशुओं को सुन्दरनगर बीबीएमबी नहर में डूबने से बचाया है। मुख्यमंत्री ने समाज के लिए उनके द्वारा किए गए परोपकारी कार्यों तथा उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए तुरन्त 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की। अनंत राम ने इस सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता राशि से उनको अपनी खराब आर्थिक स्थिति से उबरने में सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुन्दरनगर में खण्ड के पंचायती राज संस्थाओं और नगर परिषद सुन्दरनगर के निर्वाचित सदस्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मण्डी जिले की सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये की 39 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए गए है, जिनमें से 249 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आज ही क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कल क्षेत्र के लोगों के लिए 50 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं स्थानीय प्रशासन की बुनियादी इकाई है। इस प्रणाली में तीन स्तर, ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, खण्ड स्तर पर पंचायत समिति और जिला स्तर पर जिला परिषद होते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रभावी और सुचारू कार्य प्रणाली के लिए महत्त्वपूर्ण पहल की थी। पंचायतों को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए और अधिक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने कोविड-19 की पहली लहर के दौरान पंचायती राज संस्थाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उनसे इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार को और अधिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। प्रतिनिधियों को लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों से लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने प्रतिनिधियों को विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने 39.37 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखीं, जिनमें 14.10 करोड़ रुपये की लागत से किसान प्रशिक्षण केन्द्र भवन, 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुन्दरनगर का आवास, नगर निगम सुन्दरनगर के अन्तर्गत शेष बचे क्षेत्र को मलनिकासी सुविधा प्रदान करने के लिए सुन्दरनगर में 19.36 करोड़ रुपये की लागत से मलनिकासी संयंत्र के स्तरोन्यन, 2.89 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत भनवाड़ में उठाऊ जल आपूर्ति योजना चैमुखा नलिनी के पुनर्निर्माण, ग्राम पंचायत खिलारा में 65 लाख रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत कलाहोड़ में 1.41 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, सुन्दरनगर में 10.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इंडोर-स्टेडियम/बहुद्देशीय स्पोर्ट्स हाॅल, 3.94 करोड़ रुपये की लागत से वन प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में निर्मित होने वाले सर्विस स्टाफ प्रशिक्षण होस्टल, वन प्रशिक्षण संस्थान और 5.34 करोड़ रुपये की लागत से रेंजर महाविद्यालय सुन्दरनगर में आॅडिटोरियम, जिम्नेजियम और बैंडमिंटन हाॅल तथा वन प्रशिक्षण और रेंजरज महाविद्यालय सुन्दरनगर में 97 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले फैक्लिटी के लिए होस्टल की आधारशिला रखी। नाचन के विधायक विनोद कुमार, राज्य प्रवक्ता अजय राणा, संगठन जिला सुन्दरनगर के भाजपा अध्यक्ष दलीप ठाकुर, नगर परिषद सुन्दरनगर के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री इस अवसर पर उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निहरी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए निहरी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय और किंदर में बागवानी विस्तार कार्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने चैकी में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने, सुन्दरनगर और बलग के बीच बस सेवा शुरू करने, किंदर में पशु औषधालय, चरखड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और निहरी में फायर सब-स्टेशन और जरोल में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने मुंदरीधार में हेलीपैड के निर्माण, चीरल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने, प्राथमिक विद्यालय जमोह जलोन व टिमरू को माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय कंडी टिक्कर को उच्च विद्यालय, हाड़ाबाई उच्च विद्यालय को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंमाद में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा भी की। उन्होंने नवगठित सात ग्राम पंचायतों के भवन के निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व निहरी में 43.60 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने निहरी में 8.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय डिग्री महाविद्यालय भवन, 5.87 करोड़ रुपये से तैयार निहरी-बलग सड़क और 8.69 करोड़ रुपये से तैयार बाढू-रोहाड़ा-चरखरी पेयजल आपूर्ति योजना के उद्घाटन किए। उन्होंने 6.70 और 8.75 करोड़ रुपये की लागत से सलापड़-तत्तापानी सड़क के सुधार और चैड़ा करने के कार्य, 1.13 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डोघर के भवन और 4.43 करोड़ रुपये से तैयार होने वाली रोहांडा-पौड़ाकोठी-डुमत बैहली पेयजल आपूर्ति योजना के शिलान्यास किए। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह स्वयं एक पहाड़ी क्षेत्र के सादे परिवार से सम्बन्ध रखते हैं इसलिए आम आदमी की विकासात्मक आवश्यकताओं को भलीभांति समझते हैं। प्रदेश सरकार उन क्षेत्रों के विकास पर अधिक बल दे रही है, जो किन्हीं कारणों से उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने यह निश्चित किया कि किसी भी व्यक्ति को बेहतर उपचार सुविधा से वंचित न रहना पड़े। यहां तक कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार ने कोविड प्रबन्धन के लिए राज्य सरकार क प्रयासों को सराहा है। सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के माध्यम से 167 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। आम आदमी के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हिमकेयर, गृहिणी सुविधा योजना और सहारा योजना आदि लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हुई हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा, भाजपा मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, उपायुक्त मण्डी अरिन्दम चैधरी व पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के ही मंडी जिले में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। वीरवार देर रात तेज बारिश के कारण मंडी के रामनगर में पार्किंग शेड की टीन की छत पर डंगा गिर गया। पार्किंग में खड़ी 12 कारों पर छत गिरने से भारी नुकसान हुआ है। चार कारों का ऊपरी हिस्सा टूटकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बाकियों के शीशे टूटे हैं। रामनगर के पार्षद योगराज ने कहा कि कारों को निकाला जा रहा है। वहीं बारिश से सातमील के पास भूस्खलन से मंडी-कुल्लू एनएच शुक्रवार सुबह छह से साढ़े सात बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बंद रहा। वाहनों को वाया कटौला बजौरा मार्ग से भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
वीरवार को उपमंडल की निचला गरोडू ग्राम पंचायत में एकल अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस दौरान 40 लोगों द्वारा एकल बन बालक रूपी में पौधे रोपित किए गए। पंचायत प्रधान संतोष सोनी ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं। हम सभी को पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए कम से कम एक पौधा रोपित करने का आह्वान किया। इस दौरान एकल व्हील कोऑर्डिनेटर श्रीमान अंजनी कुमार , कांता एकल विद्यालय आचार्य रेनू बाला, समिति प्रमुख धनदेव व अन्य सदस्यों ने पूर्ण रूप से भाग लिया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अशला व करसोग में लगभग 55 करोड़ रूपये की सड़क, जलापूर्ति, पुल और भवन निर्माण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने अशला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 10 करोड़ 28 लाख रूपये की उठाऊ पेयजल योजना बैहना खड्ड से सराहन, तेबन, ग्वालापुर, बालीधार, सनारली, 2 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना शाहोट, नांज एवं चैरीधार, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सराहन से शनोग सड़क व शकैलड़ से तुमन सड़क में घोरली खड्ड पर 2 करोड़ 62 लाख रूपये के व्यय से बनने वाले पुल के शिलान्यास किए। उन्होंने 2 करोड़ 80 लाख रूपये के व्यय से निर्मित खड़ारगली-सोमाकोठी सड़क का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने करसोग में एक करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से निर्मित विषय विशेषज्ञ, बागवानीद्ध कार्यालय भवन, 16 करोड़ रूपये की लागत से बखरोट-सनारली-केलोधार-लुहरी सड़क के विस्तारीकरण कार्य, 4 करोड़ 55 लाख रूपये से बनने वाली ममेल-भनेरा सड़क व एक करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप कोषागार कार्यालय का शिलान्यास किया। उन्होंने 2 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से तैयार दबरोट-महानधी सड़क, 85 लाख रूपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन सेरी बंगलो तथा 4 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से निर्मित सेरी-माहाबण सड़क का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अशला और करसोग में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कि कहा कि करसोग विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 51 पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है जिन पर लगभग 77 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जा रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान करसोग क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 42 करोड़ रूपये की लागत से 13 सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया गया है। क्षेत्र में नाबार्ड के तहत 36 किलोमीटर सड़कों के निर्माण पर लगभग 27 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गयी जबकि राज्य योजना के अंतर्गत सड़कों व पुलों के निमार्ण पर लगभग 16 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गयी है। जय राम ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, अशला में पशु औषधालय खोलने, उच्च विद्यालय रिछणी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय बाग चैवासी को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा क्षेत्र के तीन सम्पर्क मार्गो के निर्माण के लिए 10-10 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन सालों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 12,802 मामले स्वीेकृत किए गए जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के 5824 लोगों को पेंशन प्रदान करने पर 2 करोड़ 62 लाख रूपये की राशि खर्च की गयी। गृह निर्माण के अंतर्गत एक करोड़ 28 लाख रूपये खर्च किए गए। एकीकृत बागवानी मिशन के अंतर्गत इस अवधि में 88 लाख रूपये खर्च कर 499 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत एक करोड़ 36 लाख रूपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि करसोग में लगभग 3 करोड़ रूपये की लागत से बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस अवसर पर करसोग के विधायक हीरा लाल ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने करोड़ों रूपये की परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भाजपा मंडलाध्यक्ष करसोग कुंदन सिंह ठाकुर सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तथा पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
लडभडोल क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से जगह जगह भूस्खलन और ल्हासे गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। खड़ीहार पंचायत में बरसात इस बार आफत बनकर बरस रही है । जिसके कारण पंचायत के कई स्थानों पर जगह-जगह भारी भूस्खलन हो चुका है और कई घरों को भी खतरा पैदा हो गया है तथा लोग डर के साए में जी रहे हैं। गदयाडा वार्ड के बगड़ेना गांव में जगह-जगह भूस्खलन होने से पूरे गांव को ही खतरा पैदा हो गया है तथा यही हाल ठारा वार्ड के ठारा गांव में भी है। बगड़ेना गाँव के राजकुमार की गौशाला बुधवार सुबह भारी बारिश के कारण ढह गई, गाँव के बीच से मोक्षधाम को जाने वाला रास्ता और खेत भी ढह गया है तथा खडीहार स्कूल से लगभग सौ मीटर पीछे सड़क में भूसंखलन होने से डंगा भी ढह गया है तथा सड़क में जगह जगह ल्हासे गिर गए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मौका पर आकर नुकसान का जायजा लेकर उचित सहायता की जाए। खड़ीहार पंचायत प्रधान मनोहर लाल ने कहा कि बरसात के कारण जगह जगह भारी भूसंखलन हो रहा है तथा लोगों के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की जाती है की मौके का जायजा करके उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए।
गुरु नानक गैस एजेंसी जोगिंदर नगर एवं विवेकानंद मेडिकल हॉस्पिटल पालमपुर के सौजन्य से 1 अगस्त 2021 रविवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा जोगिंदर नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गुरु नानक गैस एजेंसी जोगिंदर नगर के एमडी दमनदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चिकित्सा शिविर में हिमाचल के प्रसिद्ध डॉक्टर आएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघना थूसू, डेंटल सर्जन डॉक्टर रारवता सिंह, मेडिसन विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश तोमर, हड्डियों के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर हरविंदर देव व आंख विशेषज्ञ डॉक्टर नताशा अहरी क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगें। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा शिविर के दौरान जो लोग अपना इलाज कराने के लिए आएंगे उन्हें दवाइयां भी मुफ्त दी जाएंगी। दमनदीप सिंह ने बताया कि इस कैंप के बारे में अधिक जानकारी के लिए गुरु नानक गैस एजेंसी में आकर या उनके मोबाइल नंबर 80194-00003 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं।
मंडी-पठानकोट हाईवे पर सोमवार दोपहर बाद गुम्मा के नजदीक अचानक पहाड़ी दरकने से यातायात करीब दो घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गईं। इससे वाहनों में सवार यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पहाड़ दरकने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बाद में लोनिवि ने कर्मचारियों और मशीनरी से मार्ग को बहाल कर यातायात सुचारु किया। हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से नदी और नालों के समीप नहीं जाने की अपील की गई है। एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को राजधानी शिमला में दिन भर बारिश का दौर जारी रहा। जिला कांगड़ा में रविवार देर रात से सोमवार सुबह करीब 11 बजे तक बारिश हुई। भारी बारिश के कारण उपमंडल इंदौरा में मंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा और मलकाना को जोड़ने वाली कच्ची पुलिया बह जाने से मलकाना, फलाई, मेरा व ढसोली आदि गांवों का ठाकुरद्वारा से संपर्क टूट गया। लोक निर्माण विभाग के धर्मशाला उपमंडल में चार सड़कों पर मलबा आ जाने से यहां आवाजाही बंद हो गई थी। विभाग ने मलबा हटाकर सुबह तक इन्हें आवाजाही के लिए बहाल कर दिया।
विजय कारगिल दिवस पर जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कारगिल के युद्ध में शहीद हुए माँ भारती के सपूतों को याद किया। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत योद्धाओं की भूमि है, जिसने हमेशा दुश्मनों को हराया है। भारतीय सेना भारत की सीमा की रक्षा करती है। लेकिन हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा घुपैठ करता है। ऐसी ही एक घटना 1999 में कश्मीर में हुई, जब पाकिस्तान ने कारगिल की चोटियों पर चुपके से कब्ज़ा कर लिया। लेकिन भारत ने दो महीनों तक पाकिस्तान से युद्ध किया और अपनी जमीन वापस ली। 26 जुलाई 1999 को कश्मीर के कारगिल में भारत ने पाकिस्तान हरा दिया। इसलिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हम उन वीर सपूतों के बलिदान को जो माँ भारती की शान में कुर्बान हुए,कैसे भूल सकते हैं। उन सभी शहीदों को शत शत नमन है।
कारगिल विजय दिवस पर करसोग कालेज के समीप बने शहीद स्मारक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करसोग के विधायक हीरा लाल भाजपा मड़ल करसोग अध्यक्ष कुन्दन ठाकुर , सेवानिवृत सेना के जवान व भाजपा के अन्य सदस्यो ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है की देश में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1999 में हुए युद्ध में भारत की जीत उपरांत 26 जुलाई को युद्ध की समाप्ति हुई थी। देश के वीर जवानों ने इस युद्ध में अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए तिरंगे की आन-बान और शान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। 25 मई 1999 को शुरू हुए कारगिल युद्ध में हिमाचल के 52 जवानों ने जीवन का बलिदान दिया था। दो माह से भी अधिक समय तक चले करगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने प्राणों की आहूतियां देकर दुश्मनों को देश की सीमा से खदेड़ कर आपरेशन विजय को सफल बनाया था। देश भर में कुल 527 योद्धा शहीद हुए, जिसमें 52 वीरभूमि हिमाचल के थे। कारगिल विजय पर देश भर में सेना के सर्वोच्च सम्मान में कुल चार परमवीर चक्र मेडल घोषित किए गए, जिसमें दो हिमाचल के वीरों के नाम हैं। इसमें कैप्टन विक्रम बत्तरा मरणोपंरात और सुबेदार संजय कुमार जीवित को परमवीर चक्र से नवाजा गया। कारगिल युद्ध में मिली जीत की याद में हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर विधायक हीरा लाल ने कहा कि आज पूरे देश में विजय दिवस मनाया जा रहा है। कारगिल में वर्ष 1999 में जो युद्ध लड़ा गया था, उसमें पूरे देश में 527 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से 52 सैनिक हिमाचल प्रदेश से संबंधित थे, उन्होने कहा की शहीदों का बलिदान सर्वोच्च रहा है तथा उनका यह बलिदान कभी भी नहीं भुलाया जाऐगा। इस मौके पर भास्कर नंद शर्मा, दीप कपूर, रतन राणा, रमेश ठाकूर, बविता, सेवानिवृत सैनिक मनोहर लाल, गोपी नंद सहित ग्रमीण लोग मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा 23 मई कारगिल विजय दिवस को मनाया गया। इस अवसर पर 40 केडिट उपस्थित रहे। इस दौरान विजय कारगिल दिवस तथा से नो टू प्लास्टिक थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को देश भक्ति तथा भारतीय रक्षा सेवा के लिए प्रेरित किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैडिट आंचल ठाकुर ने प्रथम, पल्लवी ने द्वितीय व नेहा ठाकुर ने तृतीय स्थान, वहीं से नो टू प्लास्टिक थीम में पुण्यांश कटोच ने प्रथम, सुमित ठाकुर ने द्वितीय, व सौरभ ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉक्टर संजीत सिंह तथा डॉक्टर चेतना शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने 22वें कारगिल विजय दिवस पर वीरों कि शहादत को याद किया है। इन मौके पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत की भूमि को घुसपैठियों के चुंगल से मुक्त कराया था, अतः इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन उन्हें समर्पित है ,जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए बलिदान कर दिया। यह दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करने के लिए हंसते-हंसते अपनी जान तक कुर्बान कर दी। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक भारत व पाकिस्तान के बीच लड़ा गया, जिसमें भारत की सेना ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया। इस युद्ध में भारत के 527 जवान शहीद हुए ,जिसमें हिमाचल प्रदेश के 52 जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना व वीर सैनिकों के साहस व वीरता बल पर कारगिल को फतह किया उन क्षणों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले की द्रंग विधानसभा क्षेत्र के कटौला में 28.11 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने अगले सत्र से द्रंग विधानसभा क्षेत्र में आईटीआई खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कटौला में 3.69 करोड़ रुपये की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन, तहसील सदर में 2.04 करोड़ रुपये की लागत से पराशर, कालंग, सोलंग में पेयजल योजना और उत्तरशाल क्षेत्र की पेयजल योजना के संवर्धन, कटोला में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला में विज्ञान प्रयोगशाला भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 4.38 करोड़ रुपये की लागत से पुराना कटौला से कुन्धक सड़क, खलियार में 96 लाख रुपये की लागत से जिला कोषागार अधिकारी के लिए आवासीय भवन और कमान्द में 1.06 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक जीका नर्सरी का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने कटौला में 14.81 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए। उन्होंने तहसील सदर की ग्राम पंचायत शेगली में 1.99 करोड़ रुपये की लागत से हर घर नल से जल, नाबार्ड के अन्तर्गत 7.09 करोड़ रुपये से कटौला-बोदनधार-कुन्दक-टिहरी-कालंग-पटौंश सड़क, 27 लाख रुपये की लागत से कनिष्ठ अभियन्ता के आवासीय भवन, कमान्द में 35 लाख रुपये से सहायक अभियन्ता के आवास, तहसील सदर की ग्राम पंचायत शेगली में जुथारू नाला से श्रीदेव पराशर मन्दिर के लिए 1.87 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना और 3.24 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सदर में ग्राम पंचायत कटौला, कमान्द में जल वितरण प्रणाली के सुधारीकरण और जलापूर्ति योजना रियारी लंगझणु के सुधारीकरण कार्य की आधारशिला रखीं। मुख्यमंत्री ने कटौला में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य का सन्तुलित और समग्र विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि अनेकांे बार दं्रग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के पूर्व वरिष्ठ मंत्री क्षेत्र में हो रहे विकास पर प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होंने नेता को सलाह दी कि वे आधारहीन बयानबाजी न करें क्योंकि द्रंग क्षेत्र के लोग अपने हितों से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान यह सुनिश्चित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि महामारी के शुरूआत में राज्य में केवल 50 वेंटीलेटर्ज उपलब्ध थे जबकि आज प्रदेश में 600 से अधिक वेंटीलेटर्ज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत 10 लाख से अधिक पीपीई किट का उत्पादन कर रहा है, जबकि डेढ वर्ष पहले भारत में एक भी पीपीई किट तैयार नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को जवाब देना चाहिए कि उनकी सरकार ने पिछले 50 वर्षों में राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या किया है।मुख्यमंत्री ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान पूरे दिल से समर्थन देने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त किया। उनके आर्शीवाद से ही भाजपा ने 2018 के बाद प्रदेश में हुए सभी चुनावों में जीत हासिल की है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस परोपकार को आने वाले वर्षों तक जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पिछले कुछ महीनों में चार वरिष्ठ नेताओं को खोया है, जिसके कारण जुब्बल-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर में विधानसभा और मण्डी में लोकसभा उपचुनाव शीघ्र ही होंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि समाज के हर वर्ग और राज्य के हर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में कई विकासात्मक परियोजनाएं शुरू की गई हैं। मुख्यमंत्री ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला छकरयाल को उच्च पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौला में परीक्षा हाॅल के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की देने भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत पौधरोपण भी किया। उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के माता-पिता को एक पौधा भी भेंट किया और जीका का पोस्टर भी जारी किया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, महिला मंडलों और युवक मंडलों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का पराशर क्षेत्र राज्य के सबसे खूबसूरत क्षेत्रों में से एक है और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 16 नई ग्राम पंचायतें बनाने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में आईटीआई खोलने का भी आग्रह किया और क्षेत्र की विकासात्मक मांगों को विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
देव भूमि हिम कला मंच शिमला कला संस्कृति व कलाकारो के प्रोत्साहन के लिए वर्षों से कार्य कर रहा है। ऐसे विभिन्न कार्यक्रम जिनमें स्टेज शो, लघु सन्देश, सफाई अभियान, रक्तदान शिविर व अन्य कार्य यह मंच करता रहता है वहीं हिमाचल के कलाकारों को भी उनके कार्य के लिए समय समय पर सम्मानित करने का कार्य बखूबी करते आ रहे हैं । देव भूमि हिम कला मंच के सौजन्य से सरकाघाट में एक अवार्ड शो व नृत्य की प्रतियोगिता होने जा रही है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मधाला की लेखिका व समाज सेविका बबिता ओबरॉय शिरकत करेंगी । इस कार्यक्रम में ममता भारद्वाज सा रे गा मा पा पंजाबी फेम, अशोक पठानिया प्रमुख गृहणी स्व स्वरोजगार संघ इन्दौरा, पूर्णिमा जम्वाल, रबर डॉल निधि डोगरा, पवन बाला, सुनीता डोगरा समाज सेविका रोहड़ू, चेतन चैयरमैन हिम स्टार ग्रुप, वरिष्ठ पत्रकार व देव भूमि हिम कला मंच के प्रधान किशन ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार एवम एंकर विनायक ठाकुर, जगदीश सनवाल लोक गायक, लोक गायक दुर्गा दास राव, मनीषा शर्मा, भूप सिंह प्रेमी रिटायर आर्मी ऑफिसर, लता पठानिया, अनु ठाकुर, प्रीति शर्मा, हिमाचल के प्रसिद्ध हिमाचली मुंडा, अन्वेशा कंसल, प्रेम कुमारी समाज सेविका, रमेश बसरा, अंजना कुमारी को उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए देव भूमि हिम कला मंच के संस्थापक देवेंद्र कुमार देव ने बताया कि सरकाघाट के मंच की बागडोर अनिशा भारद्वाज, नवी शर्मा दुर्गादास राव, मनीषा शर्मा जैसे कर्मठ हाथों में सौंपी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए रविवार को मण्डी से द्रंग जाते समय रास्ते में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अपनी फरियाद लेकर खड़ी महिला की समस्या को मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रोक कर सुना और मौके पर ही महिला की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से महिला की मदद हेतू एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडू के पाखरी गांव की विधवा महिला लक्ष्मी देवी अपनी समस्या लेकर सड़क किन्नारे खड़ी थी। मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुंरत अपना काफिला रोका और उसकी समस्या सुनी। गरीब महिला की फरियाद सुनकर मुख्यमंत्री इतने भावुक हो गए कि महिला के बेटे का स्वास्थ्य जानने के लिए अपने आप को महिला के घर जाने से नहीं रोक पाए। महिला का बेटा सड़क दुर्घटना के कारण गत लगभग 22 वर्षों से कोमा में होने के कारण बिस्तर पर ही है। मुख्यमंत्री बिस्तर पर पड़े गरीब महिला के बेटे के स्वास्थ्य की स्थिति को देखकर इतने भावुक हुए कि उन्होंने त्वरित समाधान के रूप में मौके पर ही एक लाख रुपये उसके उपचार के लिए स्वीकृत कर दिए। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही उपायुक्त मण्डी को निर्देश दिए की इस परिवार को सहारा योजना के अन्तर्गत लाया जाए ताकि परिवार को बेटे के उपचार के लिए 3000 रुपये राशि प्रतिमाह मदद के रूप में मिल सके। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने गरीब विधवा महिला के बेटे के उपचार के लिए मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखने के कारण आम लोगों के दुःख दर्द और उनकी समस्याओं को भली-भांति जानते है, जिसका परिचय उन्होंने आज एक बार पुनः द्रंग विधानसभा क्षेत्र में दिया है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को जिला मंडी की द्रंग विधानसभा क्षेत्र के भटोग में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके एक दिवसीय दौरे के दौरान द्रंग विधान सभा क्षेत्र के लिए 200 करोड़ रुपये लागत की 44 विकासात्मक परियोजाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नेता द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने के बावजूद द्रंग कई वर्षों तक उपेक्षित रहा। उन्होंने जवाहर ठाकुर को सुझाव दिया कि वे क्षेत्र के कांग्रेस नेता से अनुरोध करें कि वह द्रंग विधानसभा का दौरा करें ताकि उन्हें इस क्षेत्र में पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान हुए अभूतपूर्व विकास के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के डिविजन नम्बर-1 को मण्डी से द्रंग स्थानांतरित करने, इस अवसर पर उपस्थित प्रत्येक महिला मण्डल को जवाहर ठाकुर की विधायक निधि से 25-25 हजार रुपये, क्षेत्र की दो नई पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण के लिए प्रत्येक पंचायत को 10-10 लाख रुपये और क्षेत्र में सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्रंग में सब जज कोर्ट खोलने का मामला उठाएगी। मुख्यमंत्री ने भटोग में 100.82 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। उन्होंने भटोग में 22.66 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्य समर्पित किए, जिसमें पधर क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिल्हम, ग्वाली, स्यूं, कटींडी के जनगणित गांवों फूटाखल, हयून, पुन्डल, कटींडी इत्यादि बस्तियों के लिए 5.84 करोड़ रुपये लागत की पेयजल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण कार्य, पधर में 1.07 करोड़ रुपये की लागत के राजस्व सदन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत दयोली खड्ड पर बड़ागांव बाह बदवाहन सड़क पर 1.59 करोड़ रुपये के 40 मीटर लम्बे पुल, नाबार्ड के अन्तर्गत कुन्नू नशाधरा बटधार मनारू सड़क पर लुणी खड्ड पर 65 लाख रुपये की लागत के 40 मीटर लम्बे पुल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 4.28 करोड़ रुपये के बनोगी चैहड चैला सड़क, नाबार्ड के अन्तर्गत 6.10 करोड़ रुपये से नगरोटा सेगालदुहाग चकनवार पाली सड़क की मैटलिंग और टायरिंग, नाबार्ड के अन्तर्गत 2.73 करोड़ रुपये से शिंगरी-बबली-छाहरी-गजौंण स्कूल सड़क के मैटलिंग और टायरिंग और राजकीय उच्च विद्यालय चुक्कू में 40 लाख रुपये की लागत के अतिरिक्त आवास का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने तहसील सदर के टांडू-मेहड़-पाखरी-डडवास और भटोग गांवों के लिए ब्यास नदी से 11.70 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, एनडीबी योजना के तहत तहसील पधर के बड़ागांव, कुफरी, धमचयान और टिक्कर की बस्तियों के लिए 60.58 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, बड़ागांव में 2.50 करोड़ रुपये के शिवा परियोजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 3.38 करोड़ रुपये से चैरा से कुम्हारड़ा सड़क का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि महामारी के बावजूद प्रदेश सरकार राज्य का निर्बाध विकास सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रदेश की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वरदान साबित हुई है, क्योंकि इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के दूर-दराज के गांवों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी की संकल्पना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य में स्वास्थ्य अधोसंरचना को बढ़ाने पर विशेष बल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक समय स्वास्थ्य संस्थानों में केवल 1200 बिस्तर उपलब्ध थे जिन्हें कम अवधि में बढ़ाकर लगभग 5000 कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रदेश में केवल एक ही ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील था, जबकि आज प्रदेश में 10 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील है और शीघ्र ही 28 और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिए जाएंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क गैस कनेक्शन व निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की कन्याओं को उनकी शादी के समय 31000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शगुन योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना। द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री का यह चौथा दौरा है, जिससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री को क्षेत्र के विकास की कितनी चिंता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज ही द्रंग विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पूर्व नेतृत्व, जिन्होंने कई बार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया ने क्षेत्र के विकास को लेकर लोगों से झूठे वादें कर लोगों को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में द्रंग क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों और द्रंग क्षेत्र की विकासात्मक मांगों की विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने द्रंग क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांडू के पाखरी गांव की एक गरीब विधवा महिला लक्ष्मी देवी को एक लाख रुपये की राशि मंजूर करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, जिनका बेटा सड़क दुर्घटना के बाद पिछले लगभग 22 वर्षों से कोमा में है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि इस परिवार को सहारा योजना के अन्तर्गत लाया जाए ताकि परिवार को 3000 रुपये की प्रति माह मदद मिल सके। इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद मंडी के अध्यक्ष पाल वर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर, मंडलाध्यक्ष दलीप कुमार, उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
सरकाघाट : ईल्लाका भदरोता के रखोटा की बेटी जया भारती ने दिल्ली एम्स में दाखिले के लिए झटका पहला स्थान
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रखोटा की बेटी जया भारती सुपुत्री पुष्पराज एवं विद्या देवी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए जून माह में हमीरपुर के एक निजी संस्थान में ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम दिया था। इसका परिणाम हाल ही में घोषित हुआ जिसमें बेटी जया भारती ने पहला स्थान हासिल किया है आपको बता दें की इसमें कुल 38 बच्चों का चयन हुआ है, जया भारती इसका श्रेय अपने माता-पिता तथा अपने गुरुजनों को देती है जिन्होंने इनका मार्गदर्शन किया। जया भारती की शुरुवाती पढ़ाई पांचवी कक्षा सरस्वती विद्या मंदिर रखोटा, दसवीं कक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला रखोटा, तथा बारहवीं कक्षा राजकीय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ से प्राप्त की है। जया भारती सुपुत्री पुष्पराज गांव एवं पंचायत रखोटा तहसील सरकाघाट जिला मंडी से संबंध रखती है तथा पिता पुष्प राज रखोटा पंचायत में उप प्रधान और माता विद्या देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। जया भारती ने हाल ही में जीएनएम का कोर्स जोनल हॉस्पिटल मंडी से किया है। जया की बड़ी बहन देवी वंदना एम एस सी कर रही है और छोटा भाई मनीष कुमार इंजीनियरिंग की पढ़ाई और खास बात तीनों में यह है कि दसवीं कक्षा में इन सभी ने बेहतर शिक्षा परिणाम देने पर प्रदेश सरकार से लैपटॉप बतौर प्रोत्साहन हासिल किया है। जया की इस उपलब्धि पर जिला पार्षद चंद्र मोहन शर्मा, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, बीडीसी सदस्य विनीत ठाकुर, पूर्व प्रधान पवन शर्मा, नाना हरिराम शर्मा, मामा बालम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी है।
सदैव जोगिंदर नगर व्यापार मंडल के साथ हूं खड़ा - प्रकाश राणा : विधायक प्रकाश राणा ने जारी ब्यान में कहा कि वे सदैव जोगिंदर नगर व्यापार मंडल के साथ खड़े रहे हैं व निकट भविष्य में भी खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीते कल व्यापारिक मेले को लेकर जो विरोध प्रदर्शन व्यापार मंडल जोगिंदर नगर द्वारा किया गया उस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा उन पर व्यापारियों का साथ न देने व उनके अहित में केवल एक परिवार का साथ देने की बात कही गई जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अध्यक्ष के एक फ़ोन करने पर वे व्यापार मंडल से मिले व व्यापारिक मेले के विरोध में पैदा हुए गतिरोध को हल करने के लिए प्रशासन, व्यापार मंडल व मेला आयोजकों से बैठक की ताकि इसका कोई उचित हल निकल सके। ऐसे में व्यापार मंडल अध्यक्ष का ये ब्यान समझ से परे है की विधायक व्यापार मंडल के साथ न होकर किसी व्यक्ति विशेष का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता व जोगिंदर नगर का विकास करवाने के हक में हैं व इसके लिए वे निरंतर प्रयत्नशील भी हैं। वे हमेशा अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़े हैं, बाहरी लोगों या किसी एक परिवार के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को देखना प्रशासन का कार्य है और अगर कानून की बात की जाए तो वे कानून व्यवस्था का भी आदर करते हैं व कानूनी प्रक्रिया का किसी भी प्रकार से उल्लंघन न करते हुए ही इस समस्या को सुलझाने में यकीन रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में वे लगातार प्रशासन से बात कर रहे हैं व एसडीएम जोगिंदर नगर सहित डीसी मंडी से भी इस मामले को गंभीरता से देखते हुए सही जांच करने को कहा और अगर इसमें कोई गलत पायी जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने को उनके द्वारा कहा गया है। उन्होंने कहा कि इतना कुछ करने के बावजूद अगर उन्हें टारगेट किया जा रहा है तो वो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अध्यक्ष से वे अपील करते हैं वे गलत बयानबाजी करने से थोड़ा परहेज करें एवं निम्न स्तर की राजनीति करते हुए विधायक व व्यापारियों के बीच दरार न डालें।
जोगिन्दर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय धरवाल ने जारी ब्यान में कहा की व्यापार मंडल व्यापारिक मेले के विरोध में पिछले कई दिनों से अपना विरोध स्थानीय प्रशासन, स्थानीय विधायक व सरकार से जता रहा है। व्यापार मंडल जोगिन्दर नगर ने कई बार प्रशासन को लिखित में अपनी आपत्ति जताई व दो बार एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया तथा तीन घण्टों तक सम्पूर्ण बाजार बंद रख कर व रोष रैली भी निकाली गई । विधायक को भी लिखित व मिल कर अपनी समस्या बताई परंतु इतने दिन बीत जाने पर भी प्रशासन, विधायक व सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। इस सारे प्रकरण में विधायक की कमजोर प्रशासनिक पकड़ व अपनी जनता के प्रति उदासीनता साफ झलकती है। उन्होंने कहा कि विधायक आज 600 व्यापारियों की पेट में लात मारने वालों का साथ दे रहें है जो की उनके स्थानीय प्रशासन के रवैये व उनके व्यापार मंडल को दिए जवाब से साफ जाहिर होता है। आज यदि जोगिन्दर नगर व्यापार मंडल अपने सथानीय व्यापारिओं की लड़ाई लड़ रहा है तो स्थानीय उपमंडलाधिकारी बाजार में गरीब छोटे रेहड़ी फड़ी वालों को डराने धमकाने का काम कर रहें है। इस से यही जाहिर होता है कि स्थानीय विधायक के सरंक्षण के आधार पर ही प्रशासन ऐसी हरकतें कर रहा है। अब तक के सारे घटना क्रम से भी यही जाहिर होता है कि इस व्यापारिक मेले को विधायक व सरकार का सरंक्षण प्राप्त है। व्यापार मंडल इतने दिनों से शांति पूर्ण हल चाहता था परंतु स्थानीय विधायक, प्रदेश की सरकार व स्थानीय प्रशासन ने पूर्ण रूप से व्यापारिक मेले को चलाने वालों का साथ देने का ही अब तक काम किया है। अतः व्यापार मंडल मंगलवार को स्थानीय विधायक, स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार का पुतला फूंकेंगा। व्यापार मंडल जोगिन्दर नगर अपने 600 व्यापारियों की पेट की लड़ाई के लिए शन्ति पूर्व हल चाहता था परंतु स्थानीय विधायक व प्रदेश की सरकार ने अब तक व्यापारियों के पेट पर लात मारने का ही काम किया है ओर व्यापारियों को इस स्थिति में संघर्ष करने को मजबूर किया है। प्रत्येक व्यापारी स्थानीय विधायक व प्रदेश की सरकार को इस हेतु भविष्य में माफ नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र सराज के एक दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पांच करोड़ रूपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने ग्राम पंचायत सरोआ में 60.22 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना लटोगली और ग्राम पंचायत तांदी में 70 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना सावला का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत तांदी में 38 लाख रुपये की लागत वाली थाच-सावला उठाऊ सिंचाई योजना और ग्राम पंचायत सरोआ में 33 लाख रुपये की लागत वाली कुक्लाह-लटोगली उठाऊ सिंचाई योजना के शिलान्यास भी किए। जयराम ठाकुर ने 1.23 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह धरोट, 78 लाख रुपये की लागत की बस्सी-धरोट उठाऊ सिंचाई योजना, 42.40 लाख रुपये की लागत की चंद्रोटधार-धरोट बहाव सिंचाई जलापूर्ति योजना और 43.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददोह के अतिरिक्त भवन का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र में सरोआ, बाड़ा, क्योलिधार और ददोह में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता गुलजारी लाल ठाकुर ने धरोट में मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। क्षेत्र के अनेक कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए। मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा, उपायुक्त मंडी अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रिस्सा में वन विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से लगभग दो सौ से अधिक फलदार तथा अन्य जड़ी-बूटी वाले पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर पंचायत प्रधान लता देवी, विजय कुमार (बीओ) नेक राम (फारेस्ट गार्ड) तथा सभी वार्ड पंच मौजूद रहे। प्रधान लता देवी ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि अपने-अपने गांव में इन पौधों की रोपाई करें और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। इस मौके पर पंचायत में बने स्वयं सहायता समूह ग्रौडू की सदस्य बिंदू,रजनी देवी, ललिता शर्मा, निशा देवी, रक्षा देवी, बंदना देवी, प्रियंका देवी, पवना देवी, सुनिता देवी आदि शामिल रही।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल ने जोगिन्दर नगर में चल रहे व्यापारिक मेले के संबंध में स्टेट प्रेसिडेंड हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल सुमेश कुमार शर्मा के साथ बात की। उन्होंने बताया कि सुरेश कुमार ने जोगिन्दरनगर व्यापार मंडल को आश्वस्त किया है कि वे इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात करेंगे। उन्होंने कहा है कि जोगिन्दरनगर व्यापार मंडल के द्वारा व्यापारिक हित के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल विश्वास दिलाता है कि प्रदेश भर के सभी व्यापार मंडल जोगिन्दर नगर व्यापार मंडल के साथ खड़े हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो इसके लिए हिमाचल भर में बंद का आवाहन भी किया जाएगा पर किसी भी कीमत पर व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने विधायक व सरकार को चेताया है कि यदि शीघ्र सही निर्णय नही लिया गया तो व्यापार मंडल को उनका विरोध करने पर मजबूर होना पड़ेगा। विधायक का फर्ज है कि वो अपनी जनता की रोज़ी रोटी की चिंता करे।
मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक 27 जुलाई को सुबह 11.30 बजे गांधी भवन में आयोजित होगी। कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने आज बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए मनोनित पार्टी पर्यवेक्षक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, आशा कुमारी, सुखविंद्र सिंह सुक्खू व गंगुराम मुसाफिर इस बैठक में शामिल होंगे। हिमराल ने बताया कि बैठक में इस संसदीय क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को लेकर इस क्षेत्र के नेताओं, विधायकों,पूर्व विधयकों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों,पदाधिकारियों के साथ बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति पर आपसी विचार विमर्श किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस समय अपने गृह क्षेत्र मंडी के दौरे में है। पिछले कल जिला मंडी की कार्यकारिणी के अध्यक्ष हिमांशु चौहान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रमेश राजपूत, वर्तमान समय के प्रदेशध्यक्ष मुकेश भारद्वाज महासचिव प्रेमदीप कटोच व जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्य सहित सर्किट हाउस मण्डी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने बेरोजगार कला अध्यापकों की समस्याओं को सुना। उनके द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर मुख्यमंत्री ने लिखित रूप में आश्वासन देकर बेरोजगार कला अध्यापकों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का निर्देश दिया है। मांग पत्र देते समय जिला कार्यकारिणी मंडी के साथ लीलाधर, कर्म सिंह, राज वालिया, हेमराज व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हाल ही में घोषित हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सुजानपुर टीहरा के अंतिम परिणाम को पास करने के उपरांत वीरवार को स्कूल पहुंचने पर दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदरनगर के चेयरमैन ओम मरवाह व अन्य प्रबंधन समिति द्वारा तमन्ना घरवाल को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को पास करने वाली तमन्ना जिला मंडी की एकमात्र छात्रा है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह ने तमन्ना को 2000 रूपए की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया व सैनिक स्कूल से करीब 2 माह के उपरांत अवकाश के दौरान जोगिंदरनगर आने पर बच्चों से सैनिक स्कूल के अनुभव सांझा करने को कहा। तमन्ना ने अपनी इस सफलता का श्रेय दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल शोभा सिंह, नर्सरी अध्यापिका अनु ठाकुर से लेकर सभी अध्यापकों, अपने दादा फतेह सिंह, दादी वालो देवी, माता सुनीता धरवाल पिता प्रेम धरवाल,भाई साहिल धरवाल व अपने सहपाठियों को दिया है। बता दें कि तमन्ना स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद व अन्य प्रतिभाओं में भी हमेशा सबसे आगे रही है। इस अवसर पर स्कूल के जनरल सेक्रेटरी विजय जमवाल तमन्ना की माता सुनीता धरवाल भी उपस्थित रहे।
वीरवार को करसोग के विधायक हीरा लाल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मतेहल के शीलगर मंदिर के समीप उपमंड़ल स्तर पर 72वा वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा इस उपलक्ष्य पर पौधारोपण किया गया। विधायक हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया की यह वनमहोत्सव ढ़ोल नगाड़ो सहित बड़े स्तर पर मनाया गया, जिसमें वन मंडल के सभी अधिकारीयों सहित एसडीएम करसोग सनी शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होने बताया की इसमें स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगो सहित लगभग पद्रह महिला मंडलो की महिलाओं ने भाग लेते हुए पौधारोपण किया जिसके अर्न्तगत लगभग एक हजार पौधे लगाए गए। साथ ही करसोग के विधायक हीरा लाल ने सवर्णिम वांटिका का भी उद्धघाटन किया। इस मौके पर विधायक हीरालाल के साथ जिला परिषद सदस्य बिहारी लाल शर्मा, चेतन गुलेरिया, मंडल उपाध्यक्ष केसर सिंह, निर्मल ठाकुर, रमेश कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन भास्कर नंद शर्मा, बविता ठाकुर, कमलेश कुमारी, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान, उपप्रधान सहित वन विभाग के विभिन्न गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिला मण्डी टैक्सी एकता संगठन ने सरकार द्वारा लागू की गई नई चालान पॉलिसी को सरकार की नाकामयाबी बताया है। यह बात टैक्सी एकता संगठन मंडी के प्रधान महेंद्र गुलेरिया ने कही। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ ट्रांसपोर्ट विभाग हिमाचल प्रदेश में नई-नई कंपनी की गाड़ियों को बेचने की अनुमति देता है और दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग प्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली नेशनल हाईवे की सड़कों की सुध नहीं लेता। प्रशासन यह भूल चुका है कि सारा ट्रैफिक नेशनल हाईवे पर ही है। उन्होंने कहा कि यदि मनाली के रोड़ की बात की जाए तो उस पर हिमाचल सरकार ने टोल टैक्स बेरियर लगा दिया है, लेकिन सड़क की हालत इतनी गम्भीर है कि कब रस्ते में दुर्घटना हो जाये पता नहीं चलता और चालक की जान हर समय जोखिम में रहती है। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से अनेकों बार मिलकर पत्राचार कर, प्रिंट मीडिया व लाइव मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर आवेदन पत्र व ज्ञापन सौंपे हैं लेकिन सरकार के कान पर कोई जूँ तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने सरकार को चेताया है कि यदि 15 अगस्त तक उनकी समस्याओं पर सरकार विचार कर समाधान नहीं करती तो अपनी माँगो को लेकर वह सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मज़बूर हो जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में मार्च 2021 में मंडी, कुल्लू और लाहौल- स्पीति जिलों के नवयुवकों के लिए आयोजित की गई खुली भर्ती में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को बल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी में हो रही है। सेना भर्ती निदेशक मंडी, कर्नल एम राजा राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं किए हैं वे मंडी स्थित कार्यालय से इन्हें जल्द प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को बल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी में 25 जुलाई को सुबह 5 बजे अपने एडमिट कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पहुंचना होगा।
उपमंडल सरकाघाट के रोपड़ी पंचायत, नौणू के निवासी तथा प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य किशोर राणा ने शैलजा राणा सुपुत्री रत्न चंद राणा गांव शोट-कुठेहड निवासी की बेटी की शादी में जरूरतमंद परिवार को आर्थिक सहायता सौंपी है। बता दें कि शैलजा राणा के माता-पिता अति निर्धन परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा स्वस्थ्य ठीक न रहने के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ हैं। इस बात का पता जब किशोर राणा को चला तो वह खुद परिवार की सहायता के लिए उनके घर पहुंच गए। इस नेक काम के लिए उनके साथ में लगभग पचास की संख्या स्थानीय लोग भी शादी में गए और उन्होंने भी स्वेच्छा अनुसार राशि बेटी को भेंट की। इस कार्य के लिए मुकेश राणा, मधू मोहन ठाकुर,सोनू, गोल्डी, रशील राणा, बंटी, अतुल, काला राम, सुनील, पप्पू, संजय, काकू ,आशु, जितेंद्र, वीर सिंह, प्रदीप, अनिल पालशरा आदि ने भाजपा नेता किशोर राणा की काफ़ी सराहना की है। किशोर राणा सदैव जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए आगे आते रहते हैं। बता दें कि किशोर राणा उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत रोपडी के गांव से संबंध रखते हैं।
हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा और मंडी जिला में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बनने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है आने वाले दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। हालांकि, प्रदेश के हर क्षेत्र में बारिश की संभावना कम है। कांगड़ा जिला में बारिश पहले ही तबाही मचा चुकी है। अब मौसम विभाग ने भी आज भारी से भारी बारिश व बाढ़ तक की चेतावनी दी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने कांगड़ा जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 12 जुलाई से कांगड़ा जिला में भारी बारिश कहर मचा रही है। मौसम विभाग ने कहा कि कांगड़ा जिला में बाढ़ आने की आशंका है। प्रदेश में 26 जुलाई के बाद मानसून ज्यादा सक्रिय होगा।
रोटरी क्लब ने छापरोट में महिला मंडल, लोकल प्रशासन, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ पौधा रोपण किया। कार्यक्रम में एसडीएम जोगिंदर नगर मेजर विशाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मझारनु की प्रधान रीना देवी ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम में सभी ने पौधारोपण में जोर शोर से हिस्सा लिया और करीब 100 पोधे रोपे। रोपे गए पोधो में देवदार के पौधे रोपे गए। एसडीएम विशाल शर्मा ने सभी से पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर भाग ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सहित रोटरी क्लब के सदस्य अजय ठाकुर, इन.आर. बरवाल, रंजीत सिंह चौहान, राकेश धरवाल, नेक राम शास्त्री, रमेश कुमार पठानिया, अमर सिंह जसवाल, प्यार चन्द महंत आदि ने हिस्सा लिया। वहीं रोटरी क्लब द्वारा अगला पौधारोपण का प्रोग्राम गौ सदन भराड़ू में मनाने का फैसला किया गया।
मंडी संसदीय सीट पर हाेने वाले उपचुनाव की राह में भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। हालांकि इस सीट पर पिछले दाे चुनाव से भाजपा का ही कब्जा है, लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा की चिंता जरूर बढ़ी है। फिलहाल प्रदेश के दाेनाें प्रमुख राजनीतिक दलों काे चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव की घोषणा का इंतजार है। पर घोषणा से पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हाे चुकी है। प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन दोनों मंडी संसदीय उपचुनाव जीतने के लिए अभी से भरपूर ताकत लगा रहे हैं। भाजपा ने मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर काे चुनाव प्रभारी भी नियुक्त किया है और वे पहले दिन से ही मंडी संसदीय क्षेत्राें का दाैरा करते आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के उपरांत यकायक मंडी संसदीय क्षेत्र के समीकरण बदल गए है। दरअसल अब मंडी सीट से वीरभद्र सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के चुनाव लड़ने की सम्भावना है। ऐसा होता है तो जाहिर है भाजपा को टक्कर में कोई मजबूत प्रत्याशी देना होगा। इसी को लेकर चिंतन मंथन का दौर जारी है। जानकार मानते है की अब बदले समीकरण के बाद भाजपा यहाँ से अपने किसी मंत्री को भी मैदान में उतारने पर भी विचार कर सकती है। वहीँ यदि प्रतिभा सिंह मैदान में नहीं होती है तो भाजपा की राह कुछ आसान जरूर होगी। कुल्लू दौरे के दौरान संगठन काे रिचार्ज कर गए जेपी नड्डा : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे के दौरान उन्होंने संगठन काे रिचार्ज करने में कोई कमी नहीं छाेड़ी। कुल्लू में मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से पहुंचे तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बैठक में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती की घुट्टी पिलाई। दरअसल जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल में पहली बार किसी लोकसभा सीट पर चुनाव होगा, सो जाहिर है इस चुनाव में नड्डा की प्रतिष्ठा भी दाव पर लगी है। रामपुर-आनी समेत अन्य क्षेत्रों में कई घोषणाएं कर गए महेंद्र : हाल ही में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने रामपुर, आनी समेत मंडी संसदीय क्षेत्र के कई स्थानों पर विकास कार्यों के लिए घोषणाएं की थी। एक तरफ उन्होंने किसानों के समर्थन में बात की ताे दूसरी तरफ माकपा पर निशाना भी साध गए। इस दौरान महेंद्र सिंह के आनी दौरे के दौरान एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा कि वे कामरेडों के काम नहीं करेंगे। हालांकि ये किस संदर्भ में कहा गया या सिर्फ मजाक के तौर पर कहा गया, ये स्पष्ट नहीं है ,किन्तु आगामी समय में मंडी उपचुनाव के घमासान में वार -पलटवार तय है।
मूसलाधार बारिश के कारण मंडी में रविवार देर रात से सामरिक महत्व वाले चंडीगढ़ मनाली एनएच का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। सात मील के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बंद पड़ा है। पहाड़ियों से गिर रहे मलबे की चपेट में आने से एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं वैकल्पिक कमांद बजौर मार्ग भी ठप है। बारिश के कहर से जिलेभर में पचास के करीब मार्ग बंद हैं। सरकाघाट-धर्मपुर एनएच पर भी पहिए थम गए हैं। वहीं, भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं। प्रशासन ने नदी नालों के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की हिदायत दी है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने सड़कों के बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रभावित सड़कों को ठीक करने के लिए मशीनरी व लेबर तैनात किए गए हैं। लेकिन भारी बारिश के चलते कार्य में बाधा आ रही है। कांगड़ा में भी हो रही दिक्कत कांगड़ा में बारिश से एक बार फिर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों से भूस्खलन की खबरें आ रही हैं और इसी के कारण से पालमपुर-सुजानपुर हाईवे भाटिलु में बाधित हो गया है। वहीं देहरा-होशियारपुर (एनएच-503) सड़क व्यास पुल के निकट पहाड़ी का मलबा गिरने के कारण बंद हो गई है। पिछले दो-तीन घंटे से एनएच पर लगा जाम लगा हुआ है। पालमपुर में भारी बारिश के चलते पालमपुर-धर्मशाला वाया नगरी रोड बंद हो गया है। इस रोड पर यातायात सुबह चार बजे से प्रभावित है। पालमपुर व धर्मशाला आने जाने वाली बसें अब लतवाला होते हुए जा रही हैं। लोगों को इस कारण काफी परेशानी हो रही है। लंज गगल धर्मशाला रोड दो तीन जगहों पर बंद होने की जानकारी आ रही है। बरोट घटासनी , बरोट लोहारडी, बरोट मियोट मुलथान, कोठी कोढ बोचीग रोलीग, सड़कें बंद हो गई हैं।
लडभडोल: लांगणा पंचायत के वार्ड नंबर 2 समोंण में अच्छर सिंह के घर के आँगन में लगाये गए डंगे के गिरने से 4 परिवारों के घरों को खतरा पैदा हो गया है तथा गाँव को जोड़ने वाला रास्ता भी बन्द हो गया है | यह घटना सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास घटित हुई | सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए लोगों को पहले ही घरों से बाहर रहने को कहा गया था| क्योंकि अच्छर सिंह के घर के आंगन में लगा डंगा कुछ दिन पहले धस चुका था | जिससे उस डंगे के गिरने का खतरा था | प्रभावितों में अच्छर सिंह, जसवंत सिंह, हरि सिंह और शेर सिंह के परिवार शामिल है | पंचायत प्रधान चंद्रमणि राणा, उप प्रधान जीवनलाल ने भी घटनास्थल का मौका करके राजस्व कर्मियों को सूचित कर दिया तथा प्रभावित परिवारों को उचित भरपूर सहायता देने का भी आश्वासन दिया |
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बलद्वाड़ा के प्लासी में ट्रक और कार की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। यह हादसा गुरुवार सुबह बलद्वाड़ा बाजार से मात्र दो किलामीटर दूर प्लासी पुल के पास हुआ। घुमारवीं-सरकाघाट नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे में खुडला पंचायत निवासी 60 वर्षीय प्रेम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुडला के ही अन्य पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रक जाहू से प्लासी की ओर आ रहा था और कार घुमारवीं की तरफ से जा रही थी जिसमें छह लोग सवार थे। सभी लोग खुडला पंचायत के गांव खुडला के रहने वाले हैं। घायलों में सुमित कुमार, सुषमा देवी, अभिषेक और दो बच्चे प्रियांशु और रूजल शामिल हैं। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी हटली उधम सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है। उधर, प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार बाल कृष्ण ने मौके पर सभी मृतक सहित घायलों के परिजनों को 40 हजार रुपये की राशि प्रदान की है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकाघाट नगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर आयोजित कोरोना रक्षक सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर करवाया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता किशोर राणा, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीएसपी चंद्रपाल सिंह, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गौरव अत्री व नगर अध्यक्ष निखिल वर्मा, नगर मंत्री विजय ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे। कोरोना रक्षक सम्मान समारोह में 40 कोरोना रक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें 4 विभागों से कोरोना रक्षकों की सूची ली गयी थी (पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग ,सफाई कर्मचारी व मीडिया विभाग)। रक्तदान शिविर में 24 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया । इसमें मंडी से हेल्थ विभाग की टीम मौजूद रही ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकाघाट इकाई के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद किया।
सरकाघाट में नए एसडीएम राहुल जैन ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाल लिया है। वह 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ट्रेनिंक के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सरकाघाट में ही हुई है। वह इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूलों से ही हुई है। इन्होंने इंजिनियरिंग की शिक्षा प्राप्त की है और उनकी आयु मात्र 29 साल है। उन्होंने कहा कि सरकाघाट में पहली बार वह बतौर एसडीएम तैनात हुए हैं। जल्द ही यहां की सभी समस्याओं, विकास कार्यों आदि से संबंधित जानकारी लेकर यहां के विकास को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुराने रुके कार्यों को पूरा किया जाएगा तथा नए कार्यों की भी शुरूआत करेंगे इसके लिए उनको सरकाघाट की जनता और सभी विभागों का सहयोग बहुत जरूरी है।
पंडित दीनदयाल अन्तोदय योजना व राष्ट्रीय शहरी विकास आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्लोबल स्किल डिवेल्पमेंट संस्थान करसोग ने फैशन डिजाईनिंग की 29 छात्राओं की अन्तिम परीक्षा ली तथा पलम्बर व दस्तावेज सहायक के कोर्स पूरा होने पर छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अधिकारी गणेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने 31 पलम्बर व 29 दस्तावेज सहायक कोर्स के छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे। गौरतलब रहे कि उपरोक्त तीनों कोर्स सरकार की तरफ से नगर पंचायत करसोग के युवाओं को निःशुल्क करवाये जा रहे हैं। इसमें सरकार का सीधा मकसद आज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है तथा स्वरोजगार उत्पन्न करना है। इन सब कोर्सों के लिए युवाओं का नगर पंचायत से सम्बन्धित होना अनिवार्य है। संस्थान के निदेशक भूपेन्द्र कपूर का कहना है कि उपरोक्त कोर्स दीनदयाल अन्तोदय योजना व राष्ट्रीय शहरी विकास आजीविका मिशन के तहत हिमाचल सरकार द्वारा निःशुल्क करवाये जा रहे हैं तथा हमारा संस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
जोगिंद्रनगर में पिछले 24 घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कस पंचायत के मेहर सिंह के मकान की छत व दीवार का मल्वा गिरने से उसे अपने घर के गिरने की चिंता होने लगी है। वहीं द्रुब्बल पंचायत के कुनकर के अमर सिंह के मकान का डंगा गिर गया, जिससे मकान के ढहने का अंदेशा पैदा हो गया है। बारिश ने लोक निर्माण विभाग तथा नगर परिषद की बरसात से पहले की जाने वाली तैयारियों की पोल खोल के रख दी है। नालियों से पानी की निकासी नही होने के कारण सांई बाजार में पानी घुटनों तक आ गया। हालात ऐसे हुये कि कारोबारियों को अपनी दुकानें दोपहर 12 बजे तक बंद रखनी पडी। भारी बारिश से सडक मार्गो पर भी आवाजाही प्रभावित हुई है। त्रै बली सडक मार्ग बंद पडा रहा। वहीं चडोज, सेन्थल, गलमाठा मार्ग को बहाल कर लिया गया है। नदी नाले उफ़ान पर हैं। लोगो को प्रशासन ने नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
जोगिंद्रनगर : रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन पर क्लब के ऑफिस में शौक सभा का आयोजन किया। शौक सभा में दो मिनट का मोन रख कर दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे इसकी प्रार्थना की। साथ ही राजा वीरभद्र सिंह द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किए गए कार्यों पर उन्हें याद किया गया। श्रद्धांजलि समारोह में क्लब के प्रेजिडेंट रोटेरियन डॉक्टर भाग चंद ठाकुर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के सहायक गवर्नर रोटेरियन अजय ठाकुर, रोटेरियन ज्ञान चंद बरवाल, क्लब सचिव रोटेरियन रमेश चंद पठानिया,रोटेरियन डॉक्टर चंदर भूषण शर्मा, रोटेरियन राम लाल वालिया और डाक्टर अनिल चौहान शामिल हुए। सहायक रोटरी गवर्नर अजय ठाकुर ने कहा कि में पिछले तीस सालों से राजा साहिब के आशीर्वाद से राजनीति में एक कार्यकर्ता के रूप में उनके साथ रहा हूं, जब भी राजा साहिब जोगिंद्रनगर आते तो आशीर्वाद देने स्वरूप उनके गघर जरूर आते। उन्होंने कहा कि उनके जाने से जो हिमाचल की राजनीति में शुन्य पैदा हुआ है वो कभी नहीं भर सकता, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और घर बालो को इस दुखद घड़ी में दुख को सहन करने की हिम्मत प्रदान करे।
मंडी : देश के कद्दावर नेताओ में शुमार वीरभद्र सिंह के निधन की खबर मिलते ही समूचे हिमाचल सहित जिला मंडी के बल्ह विधानसभा में भी शोक की लहर दौड़ गई है l बल्ह ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, पूर्व प्रदेश सचिव संजू गुलेरिया, अजय ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता रजनीश सोनी, महामंत्री महेंद्र गुप्ता, पूर्व पार्षद सुमन चौधरी, अमरप्रीत कौर, आलम राम, सरस्वती ठाकुर, नगर निगम मंडी की पार्षद अंजय कुमारी, तारा तुंगला,पवन गुप्ता, ओम प्रकाश सैनी, राज कुमार, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष पवन ठाकुर, त्रिभुवन सिंह, अमृत पाल सिंह, बलबीर गुलेरिया, यशवंत गुलेरिया, इंटक प्रमुख भूपिंदर गुलेरिया, नवीन राणा, निशांत गुलेरिया, पूर्व युंका अध्यक्ष खेम सिंह, पंकज चौधरी, आदि सभी पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति के चाणक्य कांग्रेस पार्टी में हमारे प्रेरणास्त्रोत और अपने आप मे राजनीति के विश्विद्यालय राजा वीरभद्र सिंह हमारे बीच नहीं रहे। यह क्षति प्रदेश के हर व्यक्ति के लिए अपूर्णीय है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह वह नाम हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता l देश व प्रदेश की राजनीती में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है l वीरभद्र सिंह प्रदेश की जनता के दिलों में राज करते हैं l गरीबों के मसीहा इस तरह हम सबको छोड़ कर हमेशा के लिए अलविदा कह गए विश्वास नहीं हो रहा । भगवान से दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते है और परमात्मा परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
जोगिन्दरनगर :हिमाचल प्रदेश में छह बार रहे मुख्यमंत्री और प्रदेश व देश के लाखों दिलों की धड़कन सम्मानित नेता राजा वीरभद्र की अंतिम सांस के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और प्रदेश की जनता ने बहुत कुछ खो दिया है, आज पुरा हिमाचल सदमे में है। यह बात प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान ने जारी ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अपने महबूब नेता और एक विकास पुरुष एवं महान विभूति को खोया है। आज समूचे प्रदेश में श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि इस महान पुरुष को हर क्षेत्र में लोगों के द्वारा दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉक्टर वाई एस परमार के बाद आज हिमाचल प्रदेश जिस भी स्थिति में खड़ा है, प्रदेश की प्रगति और उत्थान में अदभुत प्रयास और बहुत बड़ा योगदान, महान विभूति, राजा वीरभद्र सिंह का रहा है। उनके जाने से न केवल प्रदेश बल्कि देश ने भी अपना राजनेता खोया है। उनके द्वारा एक पहाड़ी राज्य होने के नाते सड़क मार्ग पूरे हिमाचल में जाल बिछा देना,मूलभूत सुविधाओं जैसे, स्वास्थ्य ,शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़, और मजबूत बनाना और इस प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बिना किसी राजनीतिक द्वेष के अपने परिवार की तरह आज तक संजोए रखने का हुनर सिर्फ उन्हीं में था। प्रदेश की सैकड़ों पीढ़ियां राजा वीरभद्र जैसी महान विभूति को नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि उनके जाने से प्रदेश कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है,जिसकी भरपाई शायद ही की जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस महान विभूति को पीढ़ी दर पीढ़ी याद करता रहेगा।
जोगिंदर नगर :अन्नपूर्णा गो सदन लदरुहिं में गोधन के लिए प्रवासी भारतीयों के द्वारा कनाडा के कैलगरी शहर से इंटरनेशनल हिन्दू फाउंडेशन के माध्यम से उनके चारे के लिए ₹45 हज़ार की सहयोग राशि भेजी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए गोसदन के संचालक श्री श्री 108 महन्त राम मोहन दास रामायणी ने बताया कि कोरोना काल में अन्नपूर्णा गोसदन लदरुहिं में गोधन के चारे की समस्या पेश आ रही थी। उन्होंने बताया कि यह धनराशि कनाडा से अनुराधा, गोपाल, आकृति, सुरेंद्र,प्रशांत,अरुण उप्पल व अनुरुद्ध ने अपनी नेक कमाई ने ऑनलाइन माध्यम से भेजी है। जिसके लिए अन्नपूर्णा मंदिर के महंत राम मोहन दास रामायणी ने सभी दानदाताओं को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनसे आह्वान किया कि उन सभी का सहयोग भविष्य में भी इसी प्रकार से अन्नपूर्णा मंदिर को प्राप्त होता रहेगा।
जोगिन्दर नगर : केंद्र में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में हमीरपुर संसदीय सीट से 2009 से 2019 तक लगातार जीतते आए अनुराग ठाकुर को वित्त राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर उनका प्रमोशन किया है। ये बात भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने जारी ब्यान में कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री बनने पर देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का धन्यवाद व स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर वर्तमान में वित्त राज्य मंत्री का काम देख रहे थे। उन्होंने इस विभाग में अपनी कार्यकुशलता और बड़े प्रभावी ढंग से इसका निरवाहण किया तथा साथ ही उन्होंने लोकसभा के अंदर व बाहर सरकार का बड़े प्रभावी ढंग से पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वे संगठन के विभिन्न पदों मे रह चुके हैं,उन्होंने हर पद का निर्वहन बड़े सही तरीके से किया। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कैबिनेट में सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री का दर्जा दिए जाने पर हिमाचल की जनता खासकर जोगिंदर नगर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती है।
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने बुधवार को चलाहरग ग्राम पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होने पंचायत के पांचों वार्ड चलाहरग-एक व दो, अलमरा, कमेहड तथा छो वार्ड में जन समस्याएं सुनीं तथा अधिकत्तर का मौके पर ही निपटारा कर दिया। इससे पहले उन्होने मच्छयाल स्थित पंप हाउस का भी विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। उन्होने प्रसिद्ध धार्मिक स्थान मच्छयाल में बाबा मंछिदरनाथ के दरबार में शीश भी नवाया तथा मछिंदरों को आटा भी खिलाया। इस बीच जन समस्याएं सुनते हुए प्रकाश राणा ने चलाहरग पंचायत के वार्ड नम्बर एक व दो में पानी की समस्या के बारे में विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये। वार्ड नम्बर तीन अलमरा में पानी का टैंक निर्माण करने व पाइप लाइन बदलने के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके साथ ही रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख रूपये की राशि भी स्वीकृत की। उन्होने चलाहरग महिला मंडल भवन मैदान के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा भी की। जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक भेदभाव से क्षेत्र का संपूर्ण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि लोगों की सेवा भावना से वे राजनीति के क्षेत्र में आए हैं तथा क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद की बदौलत वे पूरे समर्पण भाव के साथ निरन्तर कार्यशील हैं। साथ ही कहा कि जोगिन्दर नगर वासियों की सेवा के लिए बतौर विधायक मिलने वाले सभी वेतन-भत्तों इत्यादि को प्रेम मैमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को समर्पित कर दिया है। ट्रस्ट के माध्यम से जहां जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सभी तरह के सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं तो वहीं विधवा महिलाओं को सरकारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन शुरू होने तक पेंशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा भी कई जरूरतमंद परिवारों की ट्रस्ट के माध्यम से सहायता भी की गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को न केवल स्वीकृति मिली है बल्कि चरणबद्ध तरीके से इन्हे धरातल पर भी उतारा जा रहा है। उन्होने बताया कि मकरीड़ी को प्रदेश सरकार ने उपतहसील का तोहफा दिया है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को अपने राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों के अब जोगिन्दर नगर नहीं जाना पड़ता है। इसके अतिरिक्त पेयजल समस्या के समाधान के साथ-साथ गांवों को सडक़ सुविधा से जोडऩे के भी निरन्तर प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य रीमा राणा, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया, पंचायत प्रधान सावित्री देवी, उप-प्रधान कांशी राम सहित पंचायत व महिला मंडलों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।


















































