हमीरपुर : ऊहल की शिप्रा ठाकुर ने अपना व क्षेत्र नाम चमकाया
( words)
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
प्रदेश भर में हमीरपुर जिला के गांव ऊहल की शिप्रा ठाकुर ने अपना नाम चमकाया है। हाल ही में 28 अगस्त को हुई एमएससी नर्सिंग की शिक्षा में शिप्रा ठाकुर ने 12वां रैंक हासिल किया है। आपको बता दें की शिप्रा ठाकुर ने अपनी प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई पब्लिक मॉडल स्कूल ऊहल से पूरी की है। इसके बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा से नर्सिंग की परीक्षा में सफलता हासिल की है, शिप्रा ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मामा-मामी को दिया है। शिप्रा ठाकुर ने कहा कि परिजनों के सहयोग और लगन से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।