विधानसभा चुनाव संबंधित तैयारियो के मद्देनजर शुक्रवार को उपमंडलाधिकारी कार्यालय में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पांवटा साहिब, विवेक महाजन की अध्यक्षता में 58-पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन व सेक्टर अधिकारियों तथा सभी थानों के प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ बहेतर ढंग से कार्य करने की अपील की। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को कहा कि वह सम्बन्धित क्षेत्राधिकार में जा कर अपने-अपने बूथ में सभी मूलभुत सुविधाएं व संवेदनशील मतदान केंद्र का सत्यापन करने के उपरांत रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरशद अहमद, बाल विकास पियोजना अधिकारी रूपेश तोमर, निर्वाचन कानुगो मदन लाल सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कपिल शर्मा। सिरमौर हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि सभी विभागों के कर्मचारियों को 2006 के वेतनमान के अनुरूप 4-9-14 का लाभ निरंतर जारी रखा जाए। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव आईडी राही, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय वर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रमेश नेगी, संजय शर्मा व सतीश शर्मा ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि प्रवक्ता वर्ग के साथ अन्य बहुत सारे ऐसे कर्मचारी हैं, जिन्हें लंबे समय तक पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाता है। अतः उन्हें 4-9-14 का लाभ जारी रखा जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त 2016 के वेतनमान में दिय गया। विवादास्पद विकल्पों के कारण अधिकतर कर्मचारी वर्ग को 2012 के संशोधित वेतनमान में बड़ी हुई ग्रेड पे को छोड़ना पड़ा था। अंत: प्रवक्ता संघ कर्मचारियों की निरस्त हुई एसीपी को बहाल करने की मांग करता है। प्रवक्ता संघ ने आरोप लगाया कि जहां कुछ विभागों में निश्चित समय अवधि के बाद टाइम स्केल दिया जा रहा है। वहीं, शिक्षा विभाग में न तो किसी प्रकार का कोई पदोन्नति का अवसर मिलता है न ही टाइम सकेल। इसके अतिरिक्त प्रवक्ता संघ ने वित्त विभाग से निवेदन किया है कि राइडर हटाए जाने की स्थिति को भी स्पष्ट किया जाए। क्योंकि कभी 3 जनवरी 2022 से पूर्व तो कभी 3 जनवरी 2022 के बाद के नियुक्त कर्मचारियों को राइडर लाभ दिए जाने की बात कही जा रही है। परिणाम स्वरुप अनिश्चितता की स्थिति बनती जा रही है। कर्मचारी वर्ग जहां नए वेतनमान में अतिरिक्त लाभ की अपेक्षा कर रहा था। वहीं, इसके विपरीत स्तिथि स्पष्ट न होने के कारण ठगा-सा महसूस कर रहा हे। साथ ही 2016 में संशोधित वेतनमान के एरियर के बारे मे भी असमंजस हे जहां 25% एरियर पहली किस्त मे देने की बात कही गई थी। वहीं, अब 50000 की सीमा लगने से यह प्रतिशतता कुछ कर्मचारियों की 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है और यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि बकाया एरियर किस प्रकार से और कब दिया जाएगा। प्रवक्ता संघ वित्त विभाग से निवेदन करता है कि बकाया एरियर संबंधी अधिसूचना को स्पष्ट किया जाए।
ऊर्जा मंत्री ने किया पिपलीवाला पेयजल योजना का लोकार्पण तथा रावमापा (कन्या) भवन का शिलान्यास गगन शर्मा। पांवटा साहिब वर्तमान सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है, जिसके तहत अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी बहुउद्धेेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा विधानसभा क्षेत्र के जंबुखाला में गुज्जर समाज के लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत उपस्थित जन समूह को संबाेधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि लोगों को आधारभूत सुविधाएं घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत हैं। इसी लक्ष्य को लेकर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में तमाम सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नारी वाला से जंबुखाला वाया छल्लू वाला सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति प्राप्त हो चुकी है तथा शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जंबुखाला तथा छल्लू वाला गांव के लोगों को बिजली की समस्या के निराकरण के लिए थ्री फेस लाइन उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह बिजली मीटर लगाने के लिए आवेदन करें, ताकि उनके मीटर लगवा कर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जंबुखाला तथा छल्लू वाला गांव के लोगों के लिए 63 लाख रूपए की लागत से पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण होने पर इस योजना को जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंबुखाला में राजकीय प्राथमिक पाठशाला तथा माध्यमिक पाठशाला में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 12 लाख रूपए की लागत से 4 कमरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस विद्यालय के भवन के दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करें, ताकि अतिरिक्त 4 कमरों का निर्माण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों को मकान निर्माण के लिए पट्टे पर भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस संबंध में त्वरित कार्यवाही अमल में लाए, ताकि आवासहीन लोगों को छत उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि छल्लू वाला में शीघ्र ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोला जाएगा, ताकि बच्चों को घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध हो सकंें। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने 51 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) भवन के अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास तथा 64 लाख 55 हजार रूपए की लागत से निर्मित पिपलीवाला पेयजल योजना का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना से पिपलीवाला क्षेत्र की लगभग 3 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि पिपलवाला पंचायत में 32 सिंचाई के ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं, जिन्हें शीघ्र ही क्रियाशील किए जाएंगे, जिससे किसानों के खेतों को िसचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना, जिनमें अधिकांश का मौके पर निपटारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति हितेन्द्र कुमार, एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश, उप-निदेशक निरीक्षण गोरख नाथ, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशाद अली, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशेर अली, प्रधान नरेंद्र, एसएमसी अध्यक्ष खुरशाद, गामी, ईशा, प्रधानाचार्य संजीव नौटियाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अरशद रहमान, कृष्ण चौधरी, मनोज कश्यप, अनिल व श्याम चंद शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब विस क्षेत्र में किए विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि लोगों को आधारभूत सुविधाएं घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। इसी लक्ष्य को लेकर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में तमाम सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही हैं। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान कानूनगो वृत भाटांवाली, पटवार वृत पातलियों, पटवार वृत नवादा तथा पशु चिकित्सालय शिवपुर का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने 84 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंगाणी के भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबाेधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा है कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो। उन्होंने बताया कि 2014 में पांवटा साहिब अस्पताल में दो छोटे भवन थे तथा एक कमरे में 9 डॉक्टर बैठते थे। इसके उपरांत इसे 100 बिस्तरों का दर्जा दिया गया तथा डॉक्टरों कि संख्या 9 से 16 करवाई गई। इसके अतिरिक्त, 8 करोड़ रूपए नए भवन के लिए स्वीकृत करवाए गए तथा भवन का काम भी करवाया गया। इसके उपरांत, अस्पताल में जनरेटर, लिफ्ट, डिजिटल एक्स-रे, डायलिसिस मशीनें और कोविड के समय में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिस्तरों की संख्या 100 से 150 तथा डॉक्टरों के 25 पद हैं, जिसमें दो आंख के सर्जन, दो हड्डी के सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, अस्पताल में जल्द ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए फॉरेस्ट लैंड को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को ट्रांसफर करवाया गया है। इसके अतिरिक्त, तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नए खोले गए हैं तथा आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी किशनपुरा ग्राम पंचायत भाटांवाली तथा ग्राम पंचायत बढ़ाना के गाँव कलाथा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला-2 को 10 बिस्तरों का दर्जा दिया गया तथा इसे जल्द खोला जा रहा है। इसी प्रकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को अपग्रेड कर 50 बिस्तरों का दर्जा दिया गया तथा इसे भी जल्द खोला जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर राजस्व सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूद पटवार वृत्त का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत 11 नए पटवार वृत्त खोले गए हैं तथा राजपुरा और भांटावाली में दो नए कानूनगो वृत खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त राजपुर और खोडोंवाला में दो नई उप तहसीलें खोली गई हैं। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत और 4 कानूनगो वृत हो गए हैं। उन्होंने नवादा तथा पातलियों पटवार वृत तथा कानूनगो वृत भाटावाली का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नवादा के लोगों को इससे पूर्व राजस्व संबंधी कार्य के लिए शिवपुर तथा पातलियों के लोगों को पुरूवाला, जबकि पुरूवाला और भाटावाली के लोगों को कानूनगो वृत संबंधी कार्य के लिए माजरा जाना पड़ता था। इन पटवार वृत और कानूनगो वृत के खुलने से यहां के लोगों को राजस्व संबंधी कार्य के लिए धन व समय की बचत होगी। ऊर्जा मंत्री ने 10 लाख रुपए की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैहरूवाला से शमशानघाट तक संपर्क मार्ग के मरम्मत कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला मेहरूवाला का निरीक्षण किया तथा इस भवन की मरम्मत के लिए 4 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, उप मंडल अधिकारी (ना) विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, उप प्रधान सुरजीत, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, नायब तहसीलदार रामभज, खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा डॉ. केएल भगत, खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 20 व 21 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाटन, शिलान्यास और जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 20 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंगाणी का शिलान्यास करेंगे तथा प्रातः 11.30 बजे संपर्क मार्ग राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैहरूवाला से शमशानघाट तक का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.00 बजे पटवार वृत नवादा का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 02.30 बजे पशु चिकित्सालय शिवपुर का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री सॉंय 04.00 बजे पटवार वृत पातलियों का शुभारंभ करेंगे तथा सॉंय 05.00 बजे कानूनगो वृत भाटांवाली का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 21 सितंबर को प्रातः 11.00 बजे जंबुखाला में गुज्जर समाज के लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा दोपहर 02.00 बजे छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पीपलीवाला में भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.15 बजे पीपलीवाला में पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्राम पटवार वृत बैंकुआं ग्राम पंचायत जामनीवाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बैंकुआं में पटवार वृत खुलने से उप संपदा नया कोट, उप सम्पदा धर्मकोट भूड, उप संपदा धर्मकोट, मौजा धर्मकोट तथा गंगुवाला जामनीवाला व बैंकुआं गांवों के लोग इससे लाभांवित होंगे। इससे पहले राजस्व से संबंधित किसी भी कार्य के लिए उप संपदा नया कोट, उप संपदा धर्मकोट भूड, उप संपदा धर्मकोट, मौजा धर्मकोट के लोगों को पटवार वृत्त तरुवाला तथा गंगुवाला जामनीवाला व बैंकुआं के लोगों को पटवार वृत्त टोका नगला जाना पड़ता था, लेकिन बैंकुआं पटवार वृत्त के खुलने से इन लोगों को अब बैंकुआं में ही सभी सेवाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पांवटा साहिब तहसील के अंतर्गत मौजूद पटवार वृत्त का पुनर्गठन किया गया है, जिसके अंतर्गत देवी नगर, गौंदपुर, छछेती, पातलियों, बैंकुआं, शमशेरपुर, मानपुर देवड़ा, खोदरी माजरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और डॉंडा में 11 नए पटवार वृत्त खोले गए हैं तथा राजपुरा और भाटावाली में दो नए कानूनगो वृत खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त राजपुर और खोडोंवाला में दो नई उप तहसीलें खोली गई हैं। इससे पांवटा साहिब तहसील में कुल 23 पटवार वृत और 4 कानूनगो वृत हो गए हैं। प्रदेश सरकार के इन जनहितैषी निर्णयों से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, हिमकेयर, शगुन योजना जैसी कई जनहितैषी योजनाएं वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को दो अतिरिक्त रिफिल सिलेंडर भी निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। अब प्रदेश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध है और यह देश का पहला चूल्हा धुंआ मुक्त राज्य बन गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की है और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर अब केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल भी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश के जो परिवार छूट रहे थे, उनके ईलाज के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत परिवार के पांच सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि हिमकेयर कार्ड नवीनीकरण अवधि अब एक साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है और इस योजना में नए परिवारों का पंजीकरण भी पूरे वर्ष किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सहारा योजना चलाई गई है। इस योजना के अन्तर्गत मरीजों को 3000 रूपये प्रतिमाह सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर उप मंडल अधिकरी (ना) विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार रामभज, प्रधान बलबीर धीमान, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष रमेश,ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक क स्मसाद अली, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब सूचना एवं जन संपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर व जामनीवाला तथा विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पंजोड व कांडो भटनोल में फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में विभिन्न गतिविधियों के लिए एक करोड़ तक के निवेश पर 25 प्रतिशत उपदान देने, महिलाओं को 30 व विधवाओं को 35 प्रतिशत तक का उपदान दिए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गये नुक्कड नाटक में महिला कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट देने का भी जिक्र किया। उन्होेंने बताया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है इस योजना के तहत मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान जन मंच,मुख्यमंत्री सहारा योजना, हिमकेयर आदि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई व इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम जन को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बद्रीपुर के प्रधान राजवीर सिंह, सचिव लेख राज व पंचायत सदस्य रामलाल व सुखवीर सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हाटी समिति सदस्य ने श्रीरेणुकाजी (SC) के विधायक की चुप्पी पर सवाल उठाया संगड़ाह ब्लॉक इकाई की भवाई पंचायत के हाटी समिति सदस्य देवेंद्र ने की अपील कपिल शर्मा । संगड़ाह करीब 3 लाख की आबादी वाले गिरीपार को ST Status के मुद्दे पर Shedule Cast के लिए आरक्षित श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय कुमार की चुप्पी पर हाटी समिति के सक्रीय सदस्य देवेंद्र राणा ने सवाल उठाए। समिति की संगड़ाह ब्लॉक इकाई की भवाई पंचायत के देवेंद्र ने उक्त संवेदनशील मामले मे विधायक से अपना पक्ष रखने की अपील की। विधायक से खामोशी तोड़ने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि वह भी ऐसी परिस्थितियों में खामोश है, जब गिरिपार मे जबरदस्त जातीय ध्रुवीकरण व तनाव की स्थिति है और आपसी सौहार्द अथवा भाईचारा खतरे में आ गया है। ऐसे वक्त में बतौर विधायक इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे विनय कुमार की खामोशी व राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि पर शाेसल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उन्होने कहा कि, करीब 3 लाख की आबादी वाले गिरीपार की हाटी समिति द्वारा 1970 के दशक से की जा रही अनुसुचित जनजातीय दर्जे की मांग का 4 माह पहले तक समर्थन करने वाले विधायक अब मांग पूरी होता देख चुनावी वर्ष में अचानक खामोश हो गए हैं। देवेंद्र राणा ने कहा की, गत 26 फरवरी को शिलाई व 17 अप्रेल को संगड़ाह मे हुई महाखुमली मे उक्त विधायक ने जनजातीय दर्जे के मुद्दे का समर्थन करने के साथ-साथ इसमे उनके व कांग्रेस सरकारों के योगदान की भी बात कही। इसके बाद रविवार को रेणुकाजी मे हुई हाटी महाखुमली मे विधायक का अनुपस्थित रहने व तब से आज तक जनजातीय दर्जे के समर्थन मे कोई भी बयान न दिए जाने पर उन्होंने खेद जताया। उन्होने आरोप लगाया की, चुप्पी साध विधायक दोनों पक्षों के भोले भाले लोगों के साथ राजनीति चालाकी कर रहे हैं और इससे पहले अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट उनके दिवंगत पिताजी 6 बार यहां से विधायक रहे। गौरतलब है की, क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिलने पर यहां Prevention of SC/ST Atrocities Act, 1989 निष्क्रीय होने व पंचायतों तथा विधानसभा चुनाव में आरक्षण समाप्त होने के मुद्दे पर Dalit संगठन अथवा गिरिपार अनुसुचित जाति अधिकार संरक्षण समिति इस मांग का विरोध कर रही है। जिला मुख्यालय नाहन व शिलाई के बाद अजा समिति द्वारा सोमवार को किनरी देवी पार्क संगड़ाह मे ST Status के खिलाफ तीसरा बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद क्षेत्र के कईं बड़े कांग्रेस नेता अब इस मामले मे बयान देने से कतरा रहे हैं।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चैधरी 25 अगस्त को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 25 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे नव उन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किशनपुरा, पांवटा साहिब का उद्घाटन करेंगे। इस के पश्चात दोपहर 2.00 बजे नव उन्नत राजकीय उच्च विद्यालय भाटावली, पांवटा साहिब का उद्घाटन करेंगे।
पंकज सिंगटा। श्रीरेणुका जी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व रेणुका के विधायक विनय कुमार ने दिल्ली में हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाक़ात की तथा विभिन्न ममुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान विनय कुमार ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति का सदस्य बनायए जाने पर कांग्रेस हाईकमान व प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार प्रकट किया। विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले दो दिनों से वह दिल्ली में हैं, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा के साथ 20 अगस्त 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आयेजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा आज दिल्ली में प्रभारी राजीव शुक्ला से आगामी हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत तौर पर चर्चा हुई। विनय कुमार ने कहा कि प्रभारी राजीव शुक्ला ने उन्हें विशेष रूप से हिमाचल कांग्रेस के चुनावों को लेकर दिल्ली बुलाया तथा प्रदेश कांग्रेस एवं संगठन के कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। विनय कुमार ने कहा कि दिल्ली में उन्होंने कई वरिष्ट कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात की तथा हिमाचल के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति शीघ्र ही बैठक करके टिकटों का फैसला करेगी तथा हिमाचल में कांग्रेस मज़बूती से चुनाव लड़ेगी ओर प्रदेश में 2022 कांग्रेस की सरकार बनेगी।
बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं के बीच रेणुका के विधायक व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार का स्पष्टीकरण सामने आया है। रेणुका के विधायक व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि भाजपा झूठी खबरें फैला रही है। भाजपा द्वारा फैलाई जा रही झूठी ख़बरों पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा," आप सभी को स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और मरते दम तक कांग्रेस पार्टी में रहूँगा। मुझे गर्व है कि मैं उस रेणुका विधानसभा चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूँ ,जिसका कभी हिमाचल के निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री स्व०डॉ यशवंत सिंह परमार जी भी करते रहे तथा मेरे स्व० पिता जी पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह जी ने 30 वर्षों में 6 बार रेणुका विधानसभा क्षेत्र की सेवा की है और वह आजीवन कांग्रेस पार्टी में रहे। उन्होंने हमेशा हमें यही सीख दी है कि हर अच्छी या बुरी स्थिति में अजीवन कांग्रेस पार्टी में रहना और मैं अपने पिता जी के द्वारा सिखाये गए आदर्श मूल्यों पर अडिग हूँ। मैं कांग्रेस पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं और आजीवन मरते दम तक कांग्रेस पार्टी के साथ रहूंगा। हम कांग्रेस पार्टी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने के लिए भी तैयार है। कुछ लोग झूठी अफवाहें फैलाकर मुझे बदनाम करने के लिए ओच्छी हरकत कर रहे है मैं उनको सिरे से ख़ारिज करता हूँ।"
प्रदेशभर में सोमवार को 76वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य, ज़िला तथा उपमण्डल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया तथा राज्य पुलिस, गृहरक्षक, एसएसबी तथा आईटीबीपी की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट मुख्य आकर्षण रहे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ज़िला सिरमौर के सराहां में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राज्य पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियों से सलामी ली। पुलिस उप अधीक्षक प्रणव चौहान ने परेड की अगुवाई की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को पहली जनवरी, 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर की देय पहली किश्त प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए 1000 करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लगभग 2.25 लाख कर्मचारी तथा 1.90 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे, जिनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी व पेंशनर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि संशोधित वेतनमान तथा पेंशन के फलस्वरूप कर्मचारियों तथा पेंशनरों को 3500 करोड़ रुपये का लाभ मिला है। जय राम ठाकुर ने प्रदेश में पंचायतीराज विभाग में जिला परिषद् कैडर के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान की घोषणा की। इससे लगभग 4000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने 12 वर्षों तक निरन्तर सेवाएं प्रदान करने वाले पंचायत चौकीदारों की सेवाएं दैनिक भोगी आधार पर करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत बीपीएल परिवारों को सरसों का तेल 134 रुपये प्रति लीटर तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अतिरिक्त (ओटीएनएफएसए) के तहत एपीएल परिवारों को 139 रुपये प्रति लीटर, एनएफएसए के तहत बीपीएल परिवारों को रिफाईंड तेल 122 रुपये प्रति लीटर, ओटीएनएफएसए के तहत एपीएल परिवारों को 127 रुपये प्रति लीटर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओटीएनएफएसए के तहत एपीएल परिवारों को खाद्य तेल पर 5 रुपये प्रति लीटर तथा एनएफएसए के तहत बीपीएल परिवारों को खाद्य तेल 10 रुपये प्रति लीटर का उपदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने ओटीएनएफएसए के तहत एपीएल परिवारों को खाद्य तेल पर प्रदान किए जाने वाले उपदान को दोगुना करते हुए 5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर तथा एनएफएसए के तहत बीपीएल परिवारों को खाद्य तेल पर प्रदान किए जाने वाले उपदान को 10 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में प्री-प्राईमरी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्री-प्राईमरी शिक्षा नीति बनाने तथा आवश्यकतानुसार प्री-प्राईमरी शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की। उन्होंनेे कहा कि प्रदेश के निचले एवं मध्य क्षेत्र के किसानों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार 10 वर्षीय पातन (कटान) कार्यक्रम से खैर कोे बाहर करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी। जय राम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के लिए यह एक विशेष अवसर है। एक ओर हम जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वें वर्ष के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके अथक प्रयासों से भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई।
कपिल शर्मा। सिरमौर कांग्रेस पार्टी के ओपी ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए 11 अगस्त क़ो प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव ओपी ठाकुर द्वारा कहा गया की युवा मोर्चा रेणुका मंडल व पार्टी पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्र ध्वज का अपमान किया गया। उन्होंने कहा की तिरंगे क़ो पैर के निचे रखा गया, बाइक पर पैर के साथ रखा गया। तिरंगे का अपमान किया गया आदि अन्य प्रकार की ओछी राजनीति की लोंगो के समक्ष बयानबाजी की गई, जाे एक बहुत निंदनीय है। मैं ओपी ठाकुर से पूछना चाहता हूं की राजनीती करनी है, तो उसके बहुत सारे मुद्दे है राष्ट्र ध्वज हमारी दरोहर व हमारी संपत्ति है। इसको भला कोई इस तरह से पैर के साथ रख सकता है। ऐसा बिलकुल भी संभव नहीं है। फालतू की बयानबाजी करने से आप राष्ट्र भक्ति नहीं दिखा सकते है और हा अगर राष्ट्र ध्वज के प्रति प्रेम है और आपके अंदर राष्ट्रभक्ति है, तो आप भी इस तरह से बाइक तिरंगा रैली का आयोजन करें, तब माने हम आपको। एक कमरे के अंदर बैठ कर राष्ट्र भक्ति नहीं दिखा सकते। आप इसके लिए बाहर निकलना पड़ता है और लोगों के काम करने पड़ते है। ओपी ठाकुर ने बात की कि भाजपा एवं आरएसएस 52 वर्ष से झंडा नहीं फेहराते कार्यालय में तो मैं कहना चाहूंगा की इसका सर्टिफिकेट हमें आपसे लेने की जरुरत नहीं है क्यों की "राष्ट्रीय ध्वज हमारा पिता है - और भगवा ध्वज हमारा गुरू है" राष्ट्रभक्ति क्या चीज है यह हमने आपसे नहीं सीखनी है और न ही हमें यह राष्ट्रभक्ति आप सिखा सकता है। अगर आप इतने हितैषी है, तो मुद्दे पर बात करें यह सब राष्ट्रभक्ति हमें सिखाने की जरूरत नहीं है। अभी हमारे जिला सिरमौर का एक बहुत ही बड़ा मुद्दा सामने आया है। हाटी समुदाय का क्या आपने उसके बारे में कभी बोला है या आपके जो श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने कभी हाटी समुदाय के बारे में बोला है कि हाटी होना चाहिए, उसके बारे में कभी नहीं बोलते हैं। हाटी समुदाय एक ऐसा मुद्दा है, जिससे तीन लाख लोगों का फायदा होने है। उसके बावजूद भी आप और आपका विधायक इस विषय में कुछ नहीं बोलता है। विधायक विनय कुमार इसलिए नहीं बोलता है, उन्हें अपनी कुर्सी की चिंता, वों नहीं बोल रहे हैं, तो आइए अपने विधायकों के लिए और उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन कीजिए कि हाटी के बारे में बोले वह क्यों अपनी चुप्पी साधे बैठे हुए है। राष्ट्रध्वज के प्रति हमारे अंदर प्रेम है, लगाओ है और स्नेह हैं। हां अगर कहीं झंडा वितरित करते समय इधर-उधर हो गया या उसके बीच किसी ने फोटो ले ली, तो वो एक अलग बात है, उसी तरह से जब कोई गाड़ी या बाइक से व्यक्ति उतरता है, तो उतरते समय पहले झंडा सीधा होता है, जब उतरता है तो उसके बाद थोड़ा तिरछा हो जाता है, उसके बीच अगर कोई फोटो लेता है, तो वो विषय अलग है। इसी प्रकार से जो एक झंडा उल्टा हुआ था, जिस समय झंडा हम सभी लोग एक-दूसरे को वितरित कर रहे थे, उस टाइम किसी ने वितरित करते समय फोटो ले ली और वह फोटो सोशल मीडिया में चली गई। इसका मतलब यह नहीं है कि हमें राष्ट्रध्वज के प्रति प्यार नहीं या हमारे अंदर राष्ट्रभक्ति नहीं है। यह गलत बयानबाजी न करें और इस तरह की गलत बयानबाजी करके आप राजनीति रोटी न सेेंके। राष्ट्र के सम्मान को हम मानते हैं और हमेशा मानते रहेंगे। क्योंकि राष्ट्र के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी लड़ी है और हमेशा लड़ती रहेगी।
नीतिन भारद्वाज। राजगढ़ राजगढ़ के पझौता क्षेत्र में अधिकतर संपर्क मार्ग बंद है और लोगों को अपनी फसलें मंडियों तक पहुंचाने में मुश्किल हो रही है, लेकिन सरकार इस दिशा में सुधार के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है। यह बात प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने शुक्रवार को पझोता व रासू मांदर क्षेत्र के दौरे के दौरान कही । उन्होंने कहा कि धामला से मानवा तक की सड़क की हालत भी बदत्तर है। भाजपा सरकार ने पिछले पौने पांच वर्षों में क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया है। इस सड़क को भी स्टेट हाई वे बनाने का वादा भाजपा ने किया था, लेकिन अन्य वादों की तरह यह भी जुमला निकला। नोहरा खड्ड से पांव सड़क भी बुरी हालत में है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र हो या प्रदेश सरकार दोनों जुमलेबाजी के लिए जानी जाती है। सड़कों की तरह पझौता क्षेत्र की धर्मपुर आईटीआई भी जुमला ही साबित हुई है। आज प्राथमिक, उच्च विद्यालयों सहित कॉलेजों में अध्यापकों की भारी कमी चल रही है और सरकार इस विषय में कोई कदम नहीं उठा रही है। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कारटू व पवेच इसके उदाहरण है। सरकार क्षेत्र के विकास के प्रति कितनी गंभीर है। इसका पता तो पझोता कॉलेज निर्माण से मालूम हो जाता है, जो पौने पांच वर्ष बाद भी आरंभ नहीं हो सका है। मुसाफिर ने कहा कि बरसात में कई लोगों का भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में पांच-पांच दिन तक बिजली गुल रहना आम बात है और पझौता व रासू मांदर के साथ सरकार ने भारी भेदभाव किया है। बहुत से लोगों के घरों में दरारे आ चुकी है। सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को राहत प्रदान करें। आम आदमी आज महंगाई से त्रस्त है, तो युवा रोजगार के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ महीनों की मेहमान है और भाजपा की विदाई तय है। भाजपा ने करोड़ों की कौरी घोषणाएं तो पच्छाद में की, लेकिन धरातल में कोई कार्य नहीं हुआ। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। इस दौरान उनके साथ जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल, पच्छाद युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष भगनाल, जाती राम, सोमदत्त व अनुसूचित जाति के ब्लॉक अध्यक्ष हरिदास भाटिया आदी मौजूद रहे।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर ज़िला के पांवटा साहिब तथा नाहन विधानसभा क्षेत्रों में 20 अगस्त, 2022 को कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हिस्सा लेंगे। उपायुक्त आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागाार में इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियाँ लगाई जाएँगी जोकि प्रदेश की पिछले 75 वर्ष की विकास की गाथा का व्याख्यान करेगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त घनश्याम दास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री ने शिवपुर में सुनी जनसस्याएं अधिकांश का मौके पर किया निराकरण गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पुरूवाला कांशीपुर में 75 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत घर का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को संबाेधित करते हुए कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है तथा उनका सदैव प्रयास रहा है कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र की हर समस्या का समाधान हो। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत 135 करोड़ के कार्य पांवटा विधानसभा में किए जाने हैं जिसमें से अभी तक 80 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत करवा दी गई हैं तथा अन्य योजनाएं स्वीकृति हेतु भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लिए नाबार्ड की राशि से गाटापत्थर से झिंयूर बस्ती तक 2 करोड़ 61 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत संतोषगढ़ से फतेहपुर तक 8 करोड़ 30 लाख की स्वीकृति व अमरगढ़ से जोहड़ों, क्यारदा-जगतपुर-माजरा सडक निर्माण के लिए 5 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, जिस पर शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, बद्रीपुर से जामनीवाला गुलाबगढ, परदुनी रोड के जीर्णाेद्धार के लिए 32 करोड़ 65 लाख तथा कीरतपुर से टोका पुल के लिए 10 करोड़ व बल्लू वाला से कुंडियो पुल के लिए 19 करोड़ 50 लाख की राशि नाबार्ड के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु भेजी गई है जोकि शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में पांवटा विधानसभा क्षेत्र में केवल एक विद्युत सब स्टेशन था परंतु वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उनके द्वारा तीन नए सब स्टेशन खोले गए, जिनमें से पुरुवाला सब स्टेशन की अधिसूचना भी हो चुकी है और शीघ्र ही इन्हें क्रियाशील किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सब स्टेशन के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों को धौलाकुंआ जाने की आवश्यकता नहीं पडेगी जिससे उनके समय और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां पशु औषधालय भी खोला गया है। उन्होंने इस क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन खोलने का भी आश्वासन दिया, जिससे क्षेत्रवासियों को पेयजल तथा सिंचाई संबंधी कार्य की सुविधा मिलेगीे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत सुविधा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 2 लाख 51 हज़ार बिजली उपभोक्ता है, जिनमें से 1 लाख 26 हजार उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के साथ-साथ पांवटा विधानसभा क्षेत्र में भी विद्युत सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है, जिसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता को बढ़ाने, एलटी तथा एचटी लाईनों को बिछाने तथा विद्युत सब-स्टेशनों की क्षमता को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है तथा शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण कर लिये जाएंगे, जिसके उपरांत उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरुवला-2 को शीघ्र ही राजकीय माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला में कॉमर्स की कक्षाएं जल्द आरंभ की जाएगी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला भवन के सुधारीकरण हेतु 25 लाख की राशि देने की घोषणा की। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत शिवपुर में लोगो की समस्याएं सुनी जिनमें अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष संबंधित विभागों को निपटारे के लिए प्रेषित की गई। उन्होंने कहा कि शिवपुर पंचायत के लोगों राजस्व कार्य संबंधी सुविधा के लिए नया पटवार सर्कल स्वीकृत किया गया है, जहां शीघ्र ही ग्रामीण राजस्व अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिवपुर पंचायत के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नाबार्ड के माध्यम से एक करोड़ 88 लाख की योजना स्वीकृति के लिए प्रेषित की गई है। उन्होंने बताया कि सम्पर्क मार्ग गरीबनाथ की एफआरए की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसका शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) विवेक महाजन, प्रधान पुरुवाला सुषमा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चौधरी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, शमशेर अली, मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ संयोजक पूर्व प्रधान कमल चौधरी, पूर्व प्रधान बलजीत नागरा व प्रधान शिवपुर सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री ने पांवटा साहिब में सुनी जन समस्याएँ, मौके पर किया निराकरण गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने कहा कि पाँवटा शहर के वार्ड-5 व 7 से गुजर रहे गंदे नाले की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा, जिसके लिए सरकार से 4 करोड़ 2 लाख रूपए की राशि स्वीकृति करवाई गई है। ऊर्जा मंत्री ने आज पांवटा साहिब के वार्ड-5 व 7 में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण भी किया। इस दौरान जनसभा को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस राशि से गंदे नाले के लिए भूमि अधिग्रहण व नाले को ढकने का कार्य किया जाएगा तथा इसके ऊपर से सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। इस राशि के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने इस गंदे नाले की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है, इससे क्षेत्र के लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी। उन्होंने प्रदेश सरकर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया है। चालू वित्त वर्ष के दौरान जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1300 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, उप मंडल अधिकरी विवेक महाजन, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ जिला सिरमौर के छात्र क्षितिज पुत्र सुखराज गांव शाया चबरौन, ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रसायन विभाग की प्रवेश परीक्षा में पहले 4 छात्रों में मॉडरेशन के आधार पर प्रथम स्थान हासिल कर राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षितिज की यह उपलब्धि महाविद्यालय व स्थानीय क्षेत्र के सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.के. गांधी व विज्ञान संकाय के सभी अध्यापकों द्वारा उसे बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
उपमण्डल अधिकारी विवेक महाजन की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित बैठक में पौधा रोपण के लिए यमुना तट के साथ लगते यमुना विहार को चिन्हित किया गया था। बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आज यमुना विहार में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यमुना विहार में यमुना तट पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने पौधा रोपण कर इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस के अतिरिक्त विभिन्न समाजसेवी संस्थाएँ हरि यमुना सहयोग समिति पांवटा साहिब, क्लीन पांवटा ग्रीन पांवटा, हिमोत्कर्ष, रोटरी क्लब, प्रेस क्लब, आशावर्कर, आँगनवाडी वर्कर, विभिन्न स्वयं सहायता समूह ने भी इस पौधारोपण अभियान में शामिल होकर यमुना तट पर पौधा रोपण किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर तथा नगर पालिका परिषद के पार्षद, अध्यक्ष हिमोत्कर्ष राजेन्द्र तिवारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० के०एल० भगत, बाल विकास पियोजना अधिकारी रूपेश तोमर, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जिला शिमला, सिरमौर, सोलन एवं किन्नौर के उपमंडलाधिकारी एवं तहसीलदारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपायुक्त कार्यालय बचत भवन सभागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र यह प्रशिक्षण शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी कानूनों में अनेकों संशोधन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकरण के लिए जो अर्हता तिथि 01 जनवरी निर्धारित की जाती थी, वह अब साल में 4 तिथियों का निर्धारण किया गया है ताकि पात्र व्यक्ति निर्धारित 4 तिथियों में से अपना पंजीकरण मतदाता सूची में शामिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक आधार पर आधार कार्ड को वोटर कार्ड के साथ जोड़ने का कार्य पिछले कल से शुरू किया गया है। इस संदर्भ में भी लोगों को जागरूक करने के लिए हम सबका कर्तव्य है, ताकि दोहरे पंजीकरण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान अनेकों एप्लीकेशन को प्रयोग में लाया जाता है। इन सभी एप्लीकेशन की जानकारी हम सबको होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि आज की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चुनाव संबंधी कानूनों में ताजा संशोधन को आप सब लोगों के बीच अवगत करवाना है, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का निष्पादन किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को चुनाव के दौरान की जाने वाली तैयारियों के बारे में अवगत करवाया। कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनरों ने अपने-अपने विषयों पर बात रखी। मास्टर ट्रेनर सुनील वर्मा ने कानूनी प्रावधान और मतदाता सूची से संबंधित हालिया संशोधन पर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए मतदाताओं के आधार विवरण मांगने का प्रावधान किया गया है। मास्टर ट्रेनर मुंशी शर्मा ने प्रपत्र प्रसंस्करण इआरओ नेट के बारे में विस्तृत बात रखी, जिसमें उन्होंने पंजीकरण फाॅर्म को भरने की प्रक्रिया तथा कठिनाइयों के बारे में अवगत करवाया। मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र चौहान ने आईटी प्रक्रिया में किए गए परिवर्तनों के बारे में विस्तृत बात रखी। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला सिरमौर, किन्नौर, सोलन एवं शिमला के उपमण्डलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
नितिन भारद्वाज। राजगढ़ प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को बाहर करने का मन बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सरकार बंनाने के लिए एक एक सीट अहम है और पच्छाद की जनता भी समझदारी का निर्णय लेते हुए सिरमौर की अन्य सीटों के साथ यहां की सीट को कांग्रेस की झोली में डालेगी। यह बात कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राजगढ़ में जनसभा को संबाेधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि टिकटों के बंटवारे में कोई भाई भतीजावाद नही चलेगा और सर्वे के आधार पर जीताऊ उम्मीदवार को ही टिकट दी जाएगी। जनता को भी देखना होगा कि उनका भविष्य किसे जीता कर सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है, जहां महंगाई व बेरोजगारी ने जनता की कमर तोड़ दी है। वहीं, नौकरियां बेची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मल्टी टास्क वर्कर भर्ती में महिलाओं के सिर पर सीमेंट की बोरियां लाद कर यह बता दिया है कि वह महिलाओं की कितनी हितैषी है। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है और तीन महीनों बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बंदरबांट न करने व पार्टी को विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने जिला की अन्य सीटों के साथ पच्छाद सीट को भी कांग्रेस की झोली में डालने का आह्वान किया। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर खूब निशाना साधा और कहा कि भाजपा डूबता जहाज है। प्रदेश में पहले मुख्य सचिव गए, अब डीजीपी जाने वाले है और उसके बाद मुख्यमंत्री के जाने की बारी है। उन्होंने यह नारा भी लगाया कि तेरी है न मेरी है- यह सरकार लुटेरी है'। उन्होंने कहा कि जहां पूर्व के मुख्यमंत्रियो को उनके अच्छे कार्यों के लिए याद किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नौकरी बेचने वाले मुख्यमंत्री के नाम से याद रखा जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को 90 दिन पार्टी को देकर दिनरात कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों ने आज तक जहां 45 हजार करोड़ के ऋण लिए। वहीं, जयराम सरकार अकेले 40 हजार करोड़ का कर्जा ले चुकी है और प्रदेश सरकार पर कुल 85 हजार करोड़ रुपए कर्ज हो चुका है। जनसभा के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एआईसीसी के सचिव रुद्र राजू, प्रभारी सिरमौर अमित नंद व विनोद जिंटा भी उपस्थित रहे। राजगढ़ पहुचने पर प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। पच्छाद कांग्रेस कमेटी में एक बार गुटबाजी फिर से उजागर हुई। पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में प्रवेश करने पर जीआर मुसाफिर व उनके समर्थकों ने प्रतिभा सिंह व मुकेश अग्निहोत्री व विनय कुमार का स्वागत छोगटाली पंचायत में किया, जबकि दयालप्यारी ने मंडल से अलग उनके समर्थकों के साथ उनका स्वागत दीदग में किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर की तीन विधानसभा क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों के भवनों के नाम में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की पाठशालाओं के स्तरोन्नत होने के फलस्वरूप अब इन मतदान केन्द्र भवनों के नाम को संशोधित किया जाता है, जिसके तहत 57-श्री रेणुका जी(अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 57/99 (कमलाड) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमलाड, 58-पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 58/1 (कोटडी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी ब्यास, मतदान केन्द्र नम्बर 58/3 (गुलाबगढ) राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़, मतदान केन्द्र नम्बर 58/72 (खोडोंवाला) राजकीय उच्च पाठशाला खोडोंवाला, मतदान केन्द्र 58/78 (कण्डेला अधवाड) राजकीय उच्च पाठशाला कण्डेला-अधवाड तथा 59-शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 59/91 (कान्डो) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कान्डों में संशोधित किया जाता है तथा इन संशोधन से मतदान केन्द्रों की वास्तविक स्थिति में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।
केंद्र सरकार से प्राप्त 3600 करोड़ की राशि से होगा प्रदेश में विद्युत सुदृिढ़ीकरण गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी ने बताया कि 2025 तक हिमाचल प्रदेश देश के पहले हरित ऊर्जा राज्य के रूप में विकसित होगा। ऊर्जा मंत्री आज गोयल धर्मशाला पांवटा साहिब में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 'उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर/2047' के जिला स्तरीय बिजली महोत्सव समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बिजली महोत्सव का मुख्य उद्देश्य केंद्र तथा प्रदेश सरकार की ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि अंतिम छोर तक पात्र लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से 3600 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, जिससे प्रदेश में विद्युत क्षेत्र का सुदृढिकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए 125 युनिट तक खपत करने पर जीरो बिल जारी किया जाएगा, जिससे प्रदेश के लगभग 14 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 70,000 लकड़ी के पोल थे जिनमें से 60 हजार बदल दिए गए हैं और शेष 10,000 पोल को मार्च 2023 तक बदल दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जल विद्युत उत्पादन क्षमता 25 हजार मेगावाट है, जो देश की कुल जल बिजली क्षमता का लगभग 17 प्रतिशत है, जिसमें से लगभग 11 हजार मेगावाट का दोहन किया गया है, जो देश की अब तक की कुल जल विद्युत का 23.24 प्रतिशत है। हिमाचल प्रदेश 100 प्रतिशत विद्युतीकृत है और राज्य ने 20 जनवरी 2022 को अपनी स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति-2021 भी अधिसूचित की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्मार्ट सिटी शिमला तथा धर्मशाला में विद्युत सुदृढिकरण के दृष्टिगत 1,50,000 स्मार्ट मिटर लगा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पांवटा विद्युत मण्डल में विद्युत सुदृढ़ीकरण एवं लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण हेतु 152 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 100 ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिला सिरमौर में विद्युत विभाग द्वारा पांवटा साहिब में 8 करोड़ 64 लाख की राशी से सब-डिवीजन, लगभग 9 करोड़ से जगतपुर जोहड़ो में सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त, लगभग 10 करोड़ की लागत से नगेता में सब स्टेशन तथा लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 केवी सब स्टेशन काला अम्ब का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त गोंदपुर में लगभग 102 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले 220/132 केवी सब स्टेशन तथा चाड़ना में लगभग 67 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले 132/33 केवी सब स्टेशन के लिए वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, तथा सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करने के उपरांत इनका निर्माण कार्य जल्द आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी यह कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में विद्युत क्षेत्र में उपलब्ध्यिों को दर्शाति 07 लघु फिल्में दिखाई गई। इसके अतिरिक्त, नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और प्रदेश सरकार द्वारा 125 युनिट तक दी जा रही मुफ्त बिजली सुविधा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि ऊर्जा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला में पानी से संरक्षण हेतू 75 अमृत सरोवर विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पडने पर उसका इसतेमाल विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सके। अधिक्षण अभियंता एवं नोडल अधिकारी दर्शन सिंह ने कार्यक्रम में मुख्यीतिथि तथा गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बिजली बोर्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन चौधरी, ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, पुलिस अधिक्षक ओमापति जमवाल, उप मंडल दण्डाधिकारी विवेक महाजन, डीएसपी वीर बहादुर, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री ने किया बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चैधरी ने आज पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल परिसर में बहु-विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा एैसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आकाश अस्पताल नई दिल्ली के सौजन्य से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा यह निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर लगाया गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण हो, जिसके तहत आज प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इसके अतिरिक्त केंद्र तथा प्रदेश सरकार की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज आमजन तक पहुंच रहा है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दो छोटे भवन थे तथा इस दौरान एक कमरे में 9 डाक्टर बैठते थे। इसके उपरांत उनके कार्यकाल में इस अस्पताल के बिस्तरों और डॉक्टरों कि संख्या में वृद्धी हुई। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त निर्माण के लिए वन भूमि को स्वास्थ्य विभाग को स्थानांत्रित करवाया गया। इसके उपरांत, अस्पताल में जनरेटर, लिफ्ट, डिजिटल एक्स रे, डायलिसिस मशीनें और कोविड के समय में ऑक्सीजन प्लांट, रक्त संग्रह इकाई स्थापित की गई। इसके अतिरिक्त ट्रामा सेन्टर की स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर में उपचाराधीन मरीजों का हाल जाना तथा उनके परिजनों से भी मिले। उन्होंने शल्य चिकित्सा के उपरांत सभी मरीजों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने इस शिविर में सेवाएं देने के लिए आकाश अस्पताल नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा उनकी टीम का भी धन्यवाद किया। इस दौरान आकाश अस्पताल के डॉ. नागेश याग्निक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत शिविर के दौरान उनकी टीम द्वारा पांवटा साहिब में 280 ऑपरेशन किए गए थे। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 20 से 24 जुलाई 2022 तक दूरबीन द्वारा पित्त की थैली की पथरी, बच्चे दानी की रसोली एवं बच्चे दानी का ऑपरेशन, रसौली, हर्निया, बवासीर, हाइड्रोसील, गिल्टी, विशेष मशीन द्वारा महिलाओं के लिकोरिया का इलाज, मोतियाबिंद, स्त्री और पुरुष नसबंदी आदि ऑप्रेशन किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चाैधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चाैधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चाैधरी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चाैधरी, डॉ. अमिताभ जैन सहित अस्पताल के अन्य डॉक्टर व कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कपिल शर्मा। फर्स्ट वर्डिक्ट खनन माफियाओं को नहीं बक्शा जायेगा- कुलभूषण शर्मा कपिल शर्मा। फर्स्ट वर्डिक्ट सिरमौर जिला के नाहन में नए खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने आज पदभार ग्रहण किया है। बता दें कि कुलभूषण शर्मा इससे पहले जिला मंडी, ऊना, सोलन और कांगड़ा के नूरपुर में अपनी सेवाएं दे चुके है। हाल ही में राज्य सरकार ने कुलभूषण शर्मा को बतौर सहायक भू विज्ञानी पदोन्नत कर नाहन में खनन अधिकारी का जिम्मा दिया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न हो इसके लिए टीम को तैनात किया जायेगा। जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। कुलभूषण शर्मा ने सभी क्रशर मालिकों को हिदायत दी कि यदि वह सरकारी मापदंडों के मुताबिक काम करते हैं तो ठीक है अन्यथा अवैध खनन करने वालो पर कानूनी करवाई की जाएगी।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी 21 व 22 जुलाई 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में उद्धघाटन तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें, इसके अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में जन समस्याएं सुनेंगें। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 21 जुलाई 2022 को दोपहर 01.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक गोयल धर्मशाला, पांवटा साहिब में "उज्ज्वल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर@2047" के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्युत मंत्री और एनआरई के साथ वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री दोपहर 02.30 बजे खोदरी माजरी पंचायत में पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करने के उपरांत जन समस्याएं सुनेंगें। ऊर्जा मंत्री सायं 04.30 बजे गोजर पंचायत में जन समस्याएं सुनेंगें तथा सायं 06:00 बजे पातलियों पंचायत में जन समस्याएं सुनेंगें। उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 22 जुलाई को पांवटा साहिब में जन समस्याएं सुनेंगें।
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव टिकरी के मुकेश भारद्वाज उर्फ़ अंकु हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम पास कर कंप्यूटर इंजीनियरिंग लेक्चरर क्लास-1 चयनित हुए है। इनकी माता जयंती देवी व पिता कैलाश भारद्वाज किसान है। काफी मशक्कत से इनके मां बाप ने इनकी कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करवाई और इसका बेहतरीन परिणाम भी मिला है। अंकू ग्रामीण इलाके के अन्य किसान मजदूर परिवारों के लिए भी प्रेरणास्रोत्र बन गए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए निकाले गए मात्र 4 पद में से 1 पर उन्हे कामयाबी मिली।
सिरमौर हाटी विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एवम शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर से रोनहाट के लादी क्षेत्र के विकास से संबंधित मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 16 ग्राम पंचायतों से पारित प्रस्ताव बलदेव सिंह तोमर को सौंपे, जिसमें 16 ग्राम पंचायतों ने लादी क्षेत्र के केंद्र बिंदु रोनहाट में एचआरटीसी का खेपन कार्यालय खोलने की मांग की गई। इससे क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा, वही बलदेव सिंह तोमर ने कहा कि 16 ग्राम पंचायतों से आए प्रस्ताव पर शीघ्र ही अमल किया जाएगा और रोनहाट में जनता को एचआरटीसी का खेपन कार्यालय खोला जाएगा, इसके साथ प्रतिनिधिमंडल ने तीन लाख लोगों को जनजातीय घोषित करने के लिए किए जा रहे बलदेव सिंह तोमर के प्रयासों की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बलदेव सिंह तोमर ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव से पहले गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय घोषित करने के लिए राजनैतिक इच्छा शक्ति व्यक्त की है वह काबिले तारीफ है। इस प्रतिनिधिमंडल में सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव अत्तर सिंह तोमर, हाटी रिसर्च विंग के मुख्य सलाहकार आत्मा राम भिल्टा, संजय ठाकुर, पूर्व प्रधान बादुर सिंह, मनोज, मुंशी राम, जगत सिंह आदि उपस्थित रहे।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याकारी एवम् जनहितेशी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कलाकारों के माध्यम से जिला सिरमौर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान धलटा कला मंच के कलाकारों ने विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोलर व ग्राम पंचायत हरिपुर खोल मे तथा सरस्वती कला मंच ने विकासखंड शिलाई की ग्राम पंचायत नया पनजोड व कांडो भटनोल में गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग के लोगों के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में लोगों को अवगत करवाया, साथ ही कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी किया। इस के अतिरिक्त कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं बारे भी अवगत करवाया। उन्होंने नाटक में विभिन्न पात्रो के माध्यम से मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा कोई भी परिवार, जिसके पास गैस का कनेक्शन नहीं है, उसे इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन व सिलेंडर दिया जा रहा है। कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा सामजिक सुरक्षा पेंशन के बढ़ाये जाने व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर के मानदेय में हुई बढ़ौतरी की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षों के लिए बनाया जाएगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा। इस अवसर पर प्रधान सरीता देवी, प्रधान शालनी, वार्ड सदस्य कुलदीप शर्मा, पंचायत सचिव संतोष कुमारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने सिविल अस्पताल सराहन में लगे सोलर लाइट व सोलर गीजर, 123.53 लाख की लागत से बना भुरेश्वर महादेव संपर्क मार्ग , उप तहसील भवन नारग और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला भरोग के 4 कमरों का लोकार्पण किया। सुरेश कश्यप ने लाना कसार में स्वास्थ्य उप केंद्र का भी शुभारंभ किया और भुरेश्वर मंदिर के पास नेचर पार्क का शिलान्यास किया। इस दौरान कश्यप ने कहा कि जयराम सरकार सिरमौर के समग्र विकास में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। सिरमौर ने विकास के मामले में तेजी से वृद्धि देखी है और इसका कारण यह है कि हिमाचल में हमारी एक उत्तरदायी सरकार है। भाजपा नेता स्थानीय जनता की जरूरतों से वाकिफ हैं। हमारे जनप्रतिनिधि आम जनता के पूर्ण संपर्क में हैं और भाजपा आत्मानिर्भर भारत के निर्माण के लिए "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" के आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों के समग्र कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से देश के सभी नागरिकों के लिए बुनियादी आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी केवल नकारात्मक प्रचार में विश्वास करती है, यही एकमात्र कारण है कि वे सरकार के प्रदर्शन पर निराधार आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विभाजित सदन है और यह सिरमौर में भी देखा गया जहां वे अपने नेतृत्व पर फैसला नहीं कर सके। इस मौके पर विधायक रीना कश्यप, चेयरमैन बलदेव भंडारी और मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू भी उपस्थित रहे।
फर्स्ट वर्डिक्ट। रेणुकाजी राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा जिला सिरमौर के युवा कांग्रेस नेता ओपी ठाकुर को पदोन्नति देकर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। ओपी ठाकुर अब हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव जैसे अहम पद पर जिम्मेदारी संभालेंगे। जिला सिरमौर से युवा कांग्रेस नेता की नियुक्ति से सिरमौर के युवाओं में खुशी का माहौल है। हिमाचल प्रदेश युवा महासचिव पद पर नियुक्ति के लिए ओपी ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्य्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, हिमाचल प्रभारी अमरप्रीत लाली, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्य्यक्षा प्रतिभा सिंह, हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार, पूर्व युकां अध्यक्ष व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव अमरप्रीत लाली, हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी, हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर सहित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय हाई कमान का आभार प्रकट किया है। ओपी ठाकुर ने कहा कि संगठन ने पदोन्नति देकर प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौपीं है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने के लिए पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की जाएगी तथा आगामी विधानसभा चुनावों में युवा कांग्रेस प्रदेश में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ओपी ठाकुर ने कहा कि वह 2005 से संगठन में कार्य कर रहे है और एनएसयूआई में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए युवा कांग्रेस में प्रदेश के पदाधिकारी बने है। वर्ष 2009 में नाहन कॉलेज के निर्वाचित अध्यक्ष बने, वर्ष 2011 से जुलाई 2016 तक दो बार जिला सिरमौर के निर्वाचित अध्यक्ष रहे तथा संगठन के प्रति कार्यो को देखते हुए अगस्त, 2016 में प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव पद पर तैनाती की गई तथा 2018 से 2020 तक प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर रहे। उसके बाद 2020 से 2022 जिला सिरमौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे। अब उन्हें फिर से हिमाचल स्तर पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया है, जिससे सिरमौर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि पिछले 16 वर्षों से लगातार संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं और आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश महासचिव का पद मिलना मेरे लिए ख़ुशी की बात है। संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जाएगी।
कपिल शर्मा । सिरमौर जिला सिरमौर मंडल श्रीरेणुकाजी के विकास खड़ सगड़ाह के आदर्श वर्षीय विद्यालय पाठशाला संगड़ाह के पर्यटन विषय के छात्रों द्वारा गुरुवार को मुख्य बाजार में सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों व आम लोग द्वारा छात्रों को यहां मौजूद वाराहावतार मंदिर तक की सड़क बनाने, पर्यटकों के लिए पार्क चालू करने व सड़कों की हालत मे सुधार संबधी राय दी गई, जिसके आधार पर छात्रों ने रिपोर्ट तैयार की। स्कूल के Tourism व Security Teacher ऋषभ शर्मा व ओम प्रकाश भी छात्रों के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि, ब्राह्ावतार मंदिर के लिए जंहा मंडोली Limestone Mine से केवल 2 किलोमिटर के करीब सड़क बननी है। वहीं, वर्ष 2019 से लंबित करीब 27 लाख के किन्नरी देवी पार्क (Kinkri Devi Park) के निर्माण मे धांधली संबधी शिकायतों के चलते विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अंतिम अदायगी (Final Payment) नहीं की गई है।
पंचायतों में पानी की गुणवता जांचने के लिए 5-5 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण गगन शर्मा। नाहन जिला सिरमौर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 92.08 प्रतिशत परिवार को स्वच्छ पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला के सभी खंडों में 121248 परिवारों में से अब तक 111641 परिवारों को पीने के पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है, जबकि शेष परिवारों को भी जल्द पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उपायुक्त नेे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शत-प्रतिशत परिवारों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए और अधिक क्षमता से कार्य करें। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जिला सिरमौर के 818 गांव के पानी के स्त्रोत का जीर्णाेद्धार करवाने के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा 324 करोड़ की राशि की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। इस राशि के स्वीकृत होने पर सिरमौर के 818 गांव के लोगों को भविष्य में पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला सिरमौर के शत-प्रतिशत स्कूलों में पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है, जबकि जल्द ही शत-प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त सिरमौर ने विभाग को बरसात के दौरान पेयजल कीे अधिक से अधिक बार जांच करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को स्वच्छ पीने का जल उपलब्ध करवाया जाए। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी पंचायतों के प्रधानों को फील्ड टेस्ट किट मुहैया कराया गया है, जिससे प्रधान अपनी पंचायत में पीने के पानी की जांच स्वयं कर सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के दौरान सप्ताह में 2 बार पानी की जांच आवश्यक करवाएं। उन्होंने सभी पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी पंचायतें अपने गांव में पेयजल गुणवत्ता की जांच करेगी और जांच रिपोर्ट को जल जीवन मिशन कीे साइट पर अपलोड भी करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के अंतर्गत नाहन में जल शक्ति केंद्र खोला गया है, जिसके अंतर्गत पानी की गुणवत्ता की जांच, उसके संरक्षण, पानी को बचाने, शुद्ध करने के तरीकों, बावडियों के शुद्धिकरण और पानी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां इस केंद्र में उपलब्ध करवाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि वे पानी के बचाव, शुद्धीकरण व अन्य सभी जानकारियों के लिए इस केंद्र में अवश्य आएं। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर के चार स्थानों पावंटा साहिब, नोहराधार, शिलाई व नाहन में एनएबीएल पानी गुणवत्ता जांच लैब स्थापित की गई है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने घर के पेयजल की जांच अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि सभी पंचायतों में पानी की गुणवता को जांचने के लिए 5-5 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि ग्राम स्तर पर महिलाएं पीने के पानी को जांचने योग्य हो जाए। इसके लिए महिलाओं को उपकरण के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के अंतगत अब तक जिला की 4895 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बैठक में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विशाल जयसवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Career Academy Sen. Sec. School, Nahan has come up with another phenomenal and stellar achievement in the Himachal Board class 12th examination this year. Its students have added another feather in their cap. Ansh Aggarwal has attained the ninth position in the Science stream by obtaining 97 percent marks. Another illustrious student, Raghav Aggarwal, has achieved the ninth position in Commerce stream by obtaining 96 percent marks. This is in keeping with the glorious tradition of the school in being on the merit list ever since its inception in 2012. The ambiance on the school campus is one of exuberance and euphoria with Chairman S. S. Rathi, Directors Manoj Rathi and Lalit Rathi, Principal Vijay Chauhan, and the jubilant parents, teachers, and students congratulating the meritorious students and participating in a rapturous celebration.
कपिल शर्मा। सिरमौर विकास खंड संगड़ाह की 44 पंचायतों मे कामकाज बाधित न हो, इसके लिए विभाग द्वारा यहां का कार्यभार खंड विकास अधिकारी तिलोरधार भाग सिंह को सौंपा गया है। DC सिरमौर एवं सीईओ DRDA द्वारा इस बारे शुक्रवार जारी किए गए आदेशों की प्रति संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। गौरतलब है कि, हिमाचल सरकार द्वारा तबादलों पर प्रतिबंध के दौरान गत 28 मई को 23 के कर्मचारियों की पंचायतें बदलने से विवादों मे आए बीडीओ संगड़ाह से 6 जून को ADC सिरमौर द्वारा जवाब तलब किया गया था। 8 को उनका तबादला हुआ था और 13 को वह रिलीव हुए, जिसके बाद हो गए थे। कामकाज प्रभावित न रहे इसलिए विभाग व प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। BDC चेयरमैन संगड़ाह मेलाराम शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की 44 पंचायतों मे कामकाज प्रभावित न हो, इसलिए 4 दिन मे जिला प्रशासन अथवा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यह व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि, जल्दी संगड़ाह मे नए खंड विकास अधिकारी की नियुक्ति की मांग प्रदेश सरकार अथवा BJP नेतृत्व से की जा चुकी है।
समर नेगी। रिकांगपिओ राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव किन्नौर की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव का 22 जून को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुभारंभ करेंगे तथा 24 जून को समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लोकपर्ण तथा शिलान्यास भी करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री इस अवसर पर जिला में एफआरए व नौ-तौड़ के तहत जिला के 103 लाभार्थियों को पट्टे भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता रहेगी, जो 22 जून को आयोजित की जाएगी, जिसमें भरमौर, उदयपुर, कांगड़ा के गद्दी समुदाय का सांस्कृतिक दल, काजा सहित किन्नौर जिला के निचार, कल्पा व पूह उपमंडल सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के सांस्कृतिक दल रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें। इसके अलावा तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान मिस-किन्नौर प्रतियोगिता, जिला स्तरीय नृत्य एवं लोक वाद्य-यंत्र प्रतियोगिता, फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, तीरंदाजी प्रतियोगिता, कुर्सी-दौड़ व चम्मच-दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों व महिला मंडलों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य एवं शिल्प महोत्सव में रात्रि के समय स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगा-रंग किन्नौरी गानों पर आधारित नाईट-शो आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिले के नामी कलाकार भाग लेंगें। उन्होंने बताया कि इस दौरान जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध हस्तशिल्प, हथकरघा, मूर्तिकला, पेंटिंग व काष्ठ-कला से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि मेले में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को किन्नौर जिले सहित प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से एक ही स्थल पर रू-ब-रू होने का अवसर प्राप्त हो सके। महोत्सव के दौरान बच्चों व मेला प्रेमियों के लिए झूल्हे व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इस अवसर पर मेले में आने वाले स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को बैठने के लिए भी अलग से स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा।
48 करोड़ से बांगरन डबल लेन पुल तथा 37 करोड़ से पांवटा-डाकपत्थर रोड का होगा जीर्णोद्धार भंगाणी में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले ग्राउंड का किया शिलान्यास गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भंगाणी में 20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भंगानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के पुराने भवन की जगह नया भवन तैयार करवाने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भंगाणी में साइंस लैब के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत करवाने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने श्मशानघाट के लिए बनाए जा रहे रस्ते के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के बावजूद भी प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया। प्रदेश में केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनके माध्यम से हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत 80 करोड़ की राशि प्रदान की जाती थी, जिसमें से पांवटा विधानसभा क्षेत्र में केवल 10 करोड़ की योजनाएं ही स्वीकृत हो पाई। वहीं, वर्तमान प्रदेश सरकार के इस कार्यकाल में यह राशि बढ़ाकर 135 करोड़ कर दी गई है, जिसमें से अभी तक 80 करोड़ की योजनाएं उनके द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत करवा दी गई हैं तथा सात अन्य योजनाएं स्वीकृति हेतु भेजी गई हैं, जिनकी स्वीकृति उपरांत नाबार्ड की राशि में से लगभग 133 करोड़ की योजनाएं पांवटा विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि बकाया राशि की योजनाएं भी स्वीकृति हेतु तैयार कर दी गई हैं, जिसे जल्द ही स्वीकृति हेतु भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरी नदी पर 48 करोड़ की लागत से बांगरन डबल लेन पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा तथा 37 करोड़ से पांवटा-डाकपत्थर रोड का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इनके लिए मामला सीआरआईअफ को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही जल्द इन कार्यों को आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश कृषि भूमि है इसलिए यहां अधिक से अधिक सिंचाई ट्यूबवेल की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर विभाग के साथ मिलकर नियम बनाए जा रहे हैं, ताकि सिंचाई हेतु 30 बीघा भूमि के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाया जा सके तथा जहां यह ट्यूबवेल स्थापित होगा उसके साथ लगती 30 बीघा भूमि को इस ट्यूबवेल के माध्यम से सिंचित किया जाएगा तथा इसके एवज में भू मालिक प्रति घंटे के हिसाब राशि जमा करवाएंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रीति देवी, प्रधान भगानी हरजिंदर कौर, उप प्रधान सुरजीत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, राहुल चौधरी, अध्यक्ष एससी मोर्चा राजेश, प्रधानाचार्य जीएसएसएस भगानी रामपाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, खंड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
समर नेगी। रिकांगपिओ किन्नौर जिला के पूह उपमंडल के रोपा में दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा द्वारा आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हाे गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में स्टार क्लब दूनी ने दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में जिले की 25 टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मैच दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा व स्टार इलेवन क्लब दूनी के बीच हुआ, जिसमें दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब रोपा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 10 ओवर में 127 रन बनाए तथा दूनी एलेवन क्लब को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य रखा तथा दूनी इलेवन क्लब ने 9 ओवर में अपना लक्ष्य पूरा कर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच दूनी इलेवन क्लब के लक्की को दिया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने विजेता टीम को एक लाख एक हजार रुपए नकद पुरस्कार व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 35 हजार रुपए पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, जबकि इस दौरान लोक नृत्य प्रतियोगिता तारा चंद व जयपाल सांस्कृतिक दल को भी 25 हजार का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सूरत नेगी ने क्लब को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिला में गत साढ़े 4 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित बनाया है। उन्होंने कहा कि पूह उपमंडल के चांगों तथा कल्पा उपमंडल के सांगला में 66 /22 केवी का विद्युत उपमंडल स्थापित करने स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे इन क्षेत्रों मे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि जिला में गत 4 वर्षों के दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 6 करोड़ 64 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। जिला के युवाओं को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा अहम कदम उठाए गए हैं। गत 4 वर्षों के दौरान जिला में 26 नियमित खेल प्रशिक्षण कल्पा, रिकांगपिओ, सांगला, उरनी व निचार में आयोजित किए गए हैं, जिस पर 5 लाख 80 हजार रुपए व्यय कर 755 युवा खिलाड़ी लाभान्वित किए गए हैं। जिला के दूर-दराज क्षेत्रों काफनू, रिस्पा, लियो, सांगला, रारंग, मूरंग व भावानगर में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए गत 4 वर्षों के दौरान 199 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। जिला में सांस्कृतिक एवं युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 युवक मंडलों को गत 4 वर्षों में 14 लाख 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर भाजपा पूह मंडल अध्यक्ष सुभाष छोरगिया, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष इंद्र प्रकाश, भाजपा जिला प्रवक्ता अविनव, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री भगत जितस, बूथ अध्यक्ष जिंगमेत, प्रागिया सिंह, नोरबू राम, गोतम सैन, दावा चारस व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
कपिल शर्मा। नोहराधार सिरमौर जिला के नौहराधार के एक आश्रम से जेसीबी मशीन के ब्रेक्रर चोरी मामले के आरोपी को पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। बता दें कि एक जून को दिनेश चौहान ने पुलिस चौकी नौहराधार मे शिकायत दर्ज की थी। अपनी जेसीबी मशीन अखरोट फार्म स्थित आर्य समाज आश्रम में काम करने के लिए भेजी थी। उक्त आश्रम से 24 वर्षीय युवक ने 5 लाख 20 हजार की लागत की मशीन की ब्रेकर को चुरा लिया गया। पुलिस द्वारा मामले को सुलझाने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें मुख्यता नोहराधार के हेड कांस्टेबल रंजय ठाकुर, हेड कांस्टेबल राजेंद्र जस्टा व थानेश्वर ठाकुर द्वारा उक्त मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है और मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी 24 वर्षीय निवासी गांव शिल्ली भंगाड़ी को भुंतर, जिला कुल्लू से ब्रेकर सहित गिरफ्तार कर लिया है। साथ में जिस पिकअप में ब्रेकर को ले गए, उसके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर चोरी शुद्धा ब्रेकर को बरामद किया गया। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल व डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टरों से एक लाख 18 हजार व क्रेशरों से 20 हजार वसूला जुर्माना गगन शर्मा। पांवटा साहिब उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन ने आज रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा व गोजर में अवैध खनन के मामलों के सम्बन्ध में वन मंडल अधिकारी व खनन विभाग के अधिकारियों सहित सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के विषय में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा जिन स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है, उनकी टीम के साथ जांच की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस सामूहिक निरीक्षण के दौरान टीम ने कुछ ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पाया, जिनके मौके पर ही चालान किए गए। इस दौरान टीम ने मानपुर मे तीन व रामपुरघाट मे चार ट्रैक्टर अवैध खनन करते पकड़े व मौके पर वाहन चालकों व मालिकों से जुर्माना वसूला तथा सिंहपुरा क्षेत्र मे माईनिंग विभाग की टीम ने बिना एम-फार्म खनन कर रहे ट्रैक्टर से 5000 जुर्माना वसूला। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों से एक लाख 18 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। इस के अतिरिक्त क्रेशरों का भी निरीक्षण किया गया तथा दो क्रेशरों में भी अनियमितता पाई गई, जिसे देखते हुए उनसे बीस हजार का जुर्माना वसूला गया। विवेक महाजन ने कहा कि भविष्य मे भी नियमित रूप से इस प्रकार की संयुक्त कारवाई जारी रहेगी।
फर्स्ट वर्डिक्ट। सिरमाैर सम्पूर्ण विश्व के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं प्रारंभिक विद्यालय छोगटाली ने संयुक्त रूप से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर नारा लेखन, चित्रकारी एवं भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर प्रोजेक्ट के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट्री भी विद्यार्थियों को दिखाई गई। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवेश की सफाई के साथ-साथ गांव में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से रैली भी आयोजित की। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक सुरेश चौहान ने बदलते परिवेश में पर्यावरण संरक्षण की आवश्कता पर अपने विचार रखे, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र रामानंद सागर ने भाषण प्रतियोगिता का संचालन किया, जबकि संजय कुमार विज्ञान शिक्षक ने चित्रकारी एवं नारा लेखन का निरीक्षण किया। टैगोर सदन प्रभारी भूपेंद्र चौहान, लक्ष्मीबाई सदन प्रभारी एकता धीमान, विवेकानंद सदन प्रभारी सुरेश चौहान एवम ललिता, भगत सिंह सदन प्रभारी रामा नंद सागर एवं बरीक्षा के अतिरिक्त वरिष्ठ प्रवक्ता मोहन लाल तोमर, राजू राम उनियाल, शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या प्रारंभिक मुख्याध्यापिका आरती चौहान बुनियादी शिक्षक राजेंद्र चौहान आदि ने विद्यार्थियों की भागीदारी की भरपूर प्रशंशा की। प्रारंभिक एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा सामूहिक रूप से इस दिवस को मनाया जाना इस समारोह की खासियत रही। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने विद्यार्थियों का आह्वान किया की पर्यावरण दिवस को केवल औपचारिक समारोह न मना कर इसे दैनिक गतिविधियों में व्यवहारिक रूप से अपनाने की आवश्कता हैं। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अनुशी प्रथम, लविश एवं रिया ने द्वितीय और आश्विन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि वरिष्ठ वर्ग में दीक्षा, सेजल व शितू धीमान द्वितीय तथा विभूति ने तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन व चित्रकारी के परिणाम समाचार लिखे जाने तक घोषित नहीं हो पाए थे।
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज पावंटा विधानसभा क्षेत्र के कुंजा मंत्रालय में 106 परिवारों को मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत निशुलक गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने बताया कि जिनको मुफ्त गैस सिलेंडर प्राप्त हुए है उन्हें इस वित्त वर्ष में दो अतिरिक्त रिफिल सरकार की तरफ से मुफ्त में दिए जाएंगे। पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 5964 परिवारों को नि:शुलक गैस कनेशन वितरित किये जा चुके है। पांवटा साहिब में यमुना तट पर 0.6 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 20 लाख की लागत से बने यमुना वन विहार पार्क का निर्माण किया गया है। आज इस पार्क में हरी यमुना संस्था द्वारा कृष्ण भगवान की मूर्ति की स्थापना की गई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश की नदियों को साफ रखना हम सभी की जि़म्मेदारी है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने नदियों को स्वच्छ रखने में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए गए है। उन्होंने यमुना वन विहार पार्क के लिए 10 लाख की अतिरिक्त राशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस पार्क के रख रखाव के लिए एक माली नियुक्त किया जाएगा तथा उस माली के रहने के लिए एक कमरे का भी निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि एक ट्यूबवेल भी स्थापित किया जाएगा जिससे पार्क में पीने के पानी तथा सिंचाई की व्यवस्था हो पाएगी। उन्होंने पार्क में अतिरिक्त लाइटों की शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना,मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन जैसी योजनाएं प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में उल्लेखनीय वृद्धि की है और बिना आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70वर्ष और अब 60 वर्ष कर दिया गया है। चालू वित्त वर्ष के दौरान जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1300 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष के जुलाई माह से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को बसकिराए में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने और घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क पेयजल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने विभिन्न पैरा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री ने मानपुर देवड़ा गोरखूवाला खोड़ोवालाबूड़ में जनसमस्याएं सुनी और उनका मौके पर निराकरण भी किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, अध्यक्षभारतीय जनता युवा मोर्चा पाँवटा साहिब चरणजीत चौधरी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, डीएफओ वनविभाग कुनाल अंग्रिश, अध्यक्ष चौम्बर ऑफ कॉमर्स सतीश गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पावंटा विधानसभा क्षेत्र के मानपुर देवड़ा स्थित अमर शहीद सोहन सिंह के पैतृक गांव में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज शहीद स्थल पर पत्नी रजनी देवी व माता रुकमणी सहित भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब, शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय व शहीद सोहन सिंह अमर रहे के नारे लगाए। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहां की देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है। सोहन सिंह की शहादत क्षेत्र और पूरे देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने शहीद परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी नौजवानों से राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करने की अपील की एवं देश के लिए हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहने की बात की। भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष करनैल सिंह ने शहीद सोहन सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की शहीद सिपाही सोहन सिंह 6वीं डोगरा रेजीमेंट मे तैनात थे। 2015 में ऑपरेशन राइनो के अंतर्गत ऑपरेशन इफाजत -1 के तहत मणिपुर में तैनात थे, 04 जून 2015 को सिपाही सोहन सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना, उपाध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक सगंठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सवर्णजीत, सह-सचिव गुरदीप, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, मिडिया प्रभारी दिपू ठुंडू व नरेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य नारायण बीरसांटा, निर्मल सिंह, चमेल नेगी, दीपचंद, विजेंदर, सतीश, जगदीश, मामचंद, सुरेन्द्र, दिपक, कपिल जगत सिंह, सुरेश कुमार और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छौग टाली में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों में भाषण, चित्रकारी, नारा लेखन आदि की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इसमें चारों सदनों लक्ष्मीबाई, रविन्द्र नाथ टैगोर, शहीद भगत सिंह एवं स्वामी विवेकानंद ने भाग लिया। नारा लेखन में लक्ष्मीबाई सदन की तनुजा प्रथम रही। विवेकानंद सदन की हिमानी ठाकुर ने दूसरा स्थान लिया तथा टेगोर सदन की सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मीबाई सदन का लविश प्रथम, विवेकानंद सदन का हर्षित सेकेंड तथा भगत सिंह सदन की अस्मिता तीसरे स्थान पर रही। चित्रकारी प्रतियोगित में भगत सिंह सदन का रौनक प्रथम, विवेकानंद सदन की कनोका सेकेंड तथा टैगोर सदन की स्मृद्धि तृतीय रही। कनिष्ठ वर्ग में लक्ष्मीबाई सदन के आदित्य प्रथम, भगत सिंह सदन की रीना सेकेंड, तथा टैगोर सदन की दिव्यांशी तृतीय रही। भाषण प्रतियोगीता के कनिष्ठ वर्ग में पलक प्रथम, आरिशी द्वितीय तथा नूतन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण की वरिष्ठ वर्ग में शितू, कंचन तथा विभूति ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक रामानंद सागर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र ने सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता मोहन लाल तोमर, भूपेन्द्र चौहान, शिक्षक सुरेश चौहान, राज उनियल, दलिप शर्मा, कृतिका केंद्र मुख्य अध्यापिका आरती चौहान व राजेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
आज नाहन विकासखंड की नेहलीधीडा व धगेड़ा, शिलाई के कूंहट-नाया, पांवटा साहिब के शमाह बम्टा, संगड़ाह के गेलियो (मेला) नौहराधार के पुनरधार, राजगढ़ के भानत व दाहन और पच्छाद में जहर और मनगढ़ में कलाकारों ने सरकारी योजनाएं बताईं। इस दौरान कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षोंे के लिए बनाया जाएगा।
आज नाहन विकासखंड की नेहलीधीडा व धगेड़ा, शिलाई के कूंहट-नाया, पांवटा साहिब के शमाह बम्टा, संगड़ाह के गेलियो (मेला) नौहराधार के पुनरधार, राजगढ़ के भानत व दाहन और पच्छाद में जहर और मनगढ़ में कलाकारों ने सरकारी योजनाएं बताईं। इस दौरान कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत अब स्वास्थ्य कार्ड 3 वर्षोंे के लिए बनाया जाएगा।
गगन शर्मा। पांवटा साहिब बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुखराम चौधरी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों व उपमंडल दंडाधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन सहित अन्य अधिकारियों के साथ पांवटा साहिब से शिलाई-गुम्मा के लिए निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का मुआयना किया। उन्होंने इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की, ताकि इस निर्माण कार्य से किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े और साथ ही यह मार्ग आमजन के लिए और अधिक सुविधाजनक बन सके। उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जनता की मांग के अनुरूप बेहतर बना कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी तथा उनका निराकरण भी किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव OBC मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, अध्यक्ष युवा मोर्चा पांवटा साहिब राहुल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अजय सूर्या। रिवालसर शिक्षा खंड रिवालसर के अंतर्गत मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति के लिए विभिन्न स्कूलों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला समलौन, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खखरियाना, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार गलू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोह राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रिवालसर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरध्वार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोपडू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घौड, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कपाहड़ा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियूर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दुर्गापुर गैहरी ,राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सेरला खाबू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला छज्जवाण खाबू-1, राजकीय प्राथमिक पाठशाला छज्जवाण खाबू-2, राजकीय प्राथमिक पाठशाला दरब्यास, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरध्वार, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कोठी गैहरी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गंभर खड्ड-2 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला गजनोहा में आवेदनकर्ता के मूल प्रपत्र का सत्यापन 3 जून को किए जाएंगे। इसके साथ ही राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सध्याणी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सदेहडा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डहणू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चहडी, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला गुरु कोठा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लेदा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घरवासरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरसवाण, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पनौलू, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला दसेहडा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धार राजकीय प्राथमिक पाठशाला हलयातर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जखेहडू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कठयाहूं, राजकीय प्राथमिक पाठशाला छंगेहड, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चहडी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला धार गलू, राजकीय माध्यमिक पाठशाला छंगेहड, राजकीय माध्यमिक पाठशाला डहणू, राजकीय माध्यमिक पाठशाला थीना 4 जून को सुबह 10:00 बजे खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किए जाएंगे। यह जानकारी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रिवालसर ने दी।
गगन शर्मा। नाहन सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से लोक संस्कृति कलामंच के कलाकारों ने आज जिला सिरमौर की ग्राम पंचाायत जामना, शारली मानपुर, बाउनल व घनोग प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी गीत संगीत व नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से गुडिया हेल्पलाईन, शक्ति बटन ऐप व होशियार सिंह हेल्पलाइन-1090 की जानकारी लोगों तक पहंुचाई। कलाकारों ने लोगों को बताया की हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए गुड़िया हेल्पलाइन-1515 आरंभ की गई है। 24 घंटे क्रियाशील इस हेल्पलाइन पर सहायता मांगने पर पुलिस ज़रूरतमंद महिला तक स्वयं पहुंचती है। 26 जनवरी, 2018 को आरंभ इस हेल्पलाइन में 6800 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका निष्पादन हो चुका है। कलाकारों ने बताया की महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति बटन ऐ पके तहत महिलाओं को संकट की घड़ी में सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से शक्ति बटन ऐप भी आरंभ की गई है। इस ऐप को मोबाइल पर श्गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से संकट की घड़ी में ऐप का श्लाल बटन दबाकर पुलिस की सहायता प्राप्त की जा सकती है। शक्ति बटन की विशेषता यह है कि यह ऐप इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी चलती है। इसके अतिरिक्त होशियार सिंह हेल्पलाइन 1090 के द्वारा प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और वन माफिया, खनन माफिया तथा ड्रग माफिया से कड़ाई से निपटने के लिए होशियार सिंह हेल्पलाइन-1090 आरम्भ की गई है। इस हेल्पलाइन की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा की जा रही है। इस हेल्पलाइन पर वन, खनन व नशे जैसी अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक कुल 3300 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकतम का निष्पादन किया जा चुका है।
कपिल शर्मा। सिरमौर हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर एवं नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ जिला सिरमौर का एक प्रतिनीधिमंडल राज्य महामंत्री शिक्षक महासंघ माम राज पुंडीर की मध्यस्थता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला तथा शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाली हेतु गठित समिति की बैठक शीघ्र करवाने का निवेदन किया। हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ एवं नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ सिरमौर जिला के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में प्रवक्ता संघ राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महसचिव संजय शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ उपाध्यक्ष जगदीश परमार, राजगढ़ खंड अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, राज्य सलाहकार सोहन सिंगटा,नरेंद्र चौहान, बीएन शर्मा, अशोक शर्मा, शिवा नंद शर्मा, अभिषेक शर्मा व चरन मौहिल आदि ने भाग लिया। संघ प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का नई पेंशन योजना के नियुक्त कर्मचारियाें को 2009 की केंद्र सरकार की अधिसूचना का लाभ देने, देहांत व विकलांगता पर सभी लाभ पूर्व पेंशन योजना के तहत देने व पुरानी पेंशन बहाली के लिय समिति बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। संघ ने विश्वास दिलाया कि हीस प्रकार लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल में कर्मचारियों के हितार्थ बहुत से मुद्दों पर एतिहासिक निर्णय लिय गया। अवश्य ही पुरानी पेंशन बहाली हेतु भी गंभीरता से प्रयास किय जाएंगे।