Soon after the polls for the Panchayat Samitis and Zila Parishad in Himachal Pradesh ended on Thursday, the counting of votes started early this morning. The candidates are making arguments against these elections as independents and not on party symbols. According to the State Election Commission, the election process will be completed by January 23. In the third and last stage of the panchayat elections on Thursday, nearly 81 percent turnout was recorded. The highest polling was listed to be 94 percent in Lodhi Majra panchayat of the Nalagarh development block in Solan. A total of 1,137-gram panchayats had gone to the polls in the last round of the three-phase panchayat Elections. In the first phase of the elections, a total of 1,227 panchayats had gone to the polls. In the second phase on Tuesday, the polling took place in over 1,208 panchayats. The state has 3,615-gram panchayats, of which polling was held for 3,583, except 32 in Keylong of Lahaul-Spiti district.
पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे व आखिरी चरण के चुनाव में भी मतदाता बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के कारण जैसे-जैसे धूप खिली वैसे-वैसे मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता रहा। सुबह जहां धीमी गति के साथ मतदान शुरू हुआ लेकिन दोपहर तक यह रफतार बढऩे लगी तथा मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। तीसरे व आखिरी चरण के पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में चौंतड़ा विकास खंड की 13 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 बजे तक 63.5 फीसदी मतदान दर्ज हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव होने जा रहे है। आज 1137 पंचायतों में मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद 4 से 5 बजे तक कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन मतदाता वोट डालेंगे। पंचायतों में मतदान के बाद वोटों की गिनती होगी और देर शाम तक नतीजे घोषित किए जाएगें । इस दौरान जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों के लिए भी मतदान होगा और इनके चुनाव नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे। सभी मतदान केंद्रों को मतदान से एक दिन पहले सैनिटाइज कर दिया गया है। बता दें की राज्य में चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए 6457 पोलिंग पार्टी को तैनात कर रखा हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो सकें। प्रत्येक मतदान केंद्र में सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी और एक होम गार्ड का जवान तैनात किया गया है। अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं। राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मतदान के लिए खास दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ की मतदान केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी की गयी है।
भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष निर्भया परियोजना के अन्तर्गत सेफ सिटी प्रोजेक्ट मण्डी पर प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डी शहर में निर्भया निधि के अन्तर्गत प्रस्तावित सेफ सिटी प्रोजेक्ट के क्रियान्वित होने से न केवल सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि बेहतर यातायात प्रबन्धन और भीड़ को नियंत्रित करने में भी स्मार्ट समाधान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सरकार हिमाचल प्रदेश जैसी कठिन स्थलाकृति वाले राज्यों को निर्भया परियोजना के अन्तर्गत 90ः10 के अनुपात में वित्त पोषण कर रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत मण्डी शहर के लिए योजना, विकास, कार्यान्वयन और संचालन के अलावा सीसीटीवी आधारित निगरानी प्रणाली की परिकल्पना की गई है। इस परियोजना के अन्तर्गत आधुनिक तकनीकों जैसे आईपी आधारित कैमरा अधोसंरचना, बिना रुकावट स्थिति पर नज़र रखना, निगरानी रिकाॅर्ड और डेटा संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य सम्पूर्ण और एकीकृत निगरानी प्रणाली विकसित करना है, जिसमें पुलिस लाइन मण्डी के कमांड और कंट्रोल सेंटर का संचालन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से मण्डी शहर में महिलाओं, बालिकाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ आपातकाल के दौरान पुलिस वैन, अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस की सुचारू आवाजाही भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस को महिलाओं के प्रति अपराध, कानून व्यवस्था और यातायात के प्रबन्धन में सुधार करने में भी सहायता मिलेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की प्रभावी निगरानी की अवधारणा भी की गई है, ताकि महिलाओं और सम्पत्तियों की सुरक्षा की जा सके। इस परियोजना से नियमित गतिविधियों पर नजर रखने के अलावा कुछ व्यस्त जगहों जैसे बस स्टैंड, इंदिरा मार्किट, चैहटा बाजार और क्षेत्रीय अस्पताल की निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ आपातकाल स्थिति में सहयोग प्रदान किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों और अपराध दृश्य को कवर करने के लिए पुलिस मोबाइल वैन पर कैमरों का प्रावधान किया जाएगा। इन कैमरों में ऐसी प्रणाली विकसित की जाएगी जिससे अपराध दृश्य की जानकारी सीधे कमांड और कंट्रोल सेंटर को मिलेगी। हिमाचल प्रदेश दूर संचार वृत्त के मुख्य महाप्रबन्धक जसविन्दर सिंह सहोटा ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि भारत संचार निगम लिमिटेड सैटेलाइट मोबाइल फोन सुविधा प्रदान करने वाली भारत की एकमात्र कम्पनी है। उन्होंने कहा कि ये फोन विभिन्न साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, रीवर राफ्टिंग, पर्वतारोहण और आपदा प्रबन्धन के दौरान बेहतर संचार सुविधाएं प्रदान करने में बहुत सहायक सिद्ध हो सकते है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता संजय गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कृतिका कुल्हारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रदेश के सीएम के गृह जिला मंडी में पहले चरण के पंचायती राज चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनावी रण में चित्त हो गए हैं। मतदाताओं ने बड़े -बड़े धुरंदरों की जमीन दिखा है। अनेक निर्दलीय उम्मीदवारों ने खाता खोलकर भाजपा और कांग्रेस को भी नसीहत दे डाली। जोगिंद्रनगर में सांसद रामस्वरूप के भाई की हार भाजपा के लिए तगड़ा झटका मानी जा रही है। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार पंचायत प्रधान का चुनाव हार गए हैं। नव गठित पंचायत टपूण के उम्मीदवार निर्मल कुमार ने 88 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत समीरपुर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व वर्तमान हिमफेड के उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर पंचायत प्रधान पद का चुनाव हार गए। यह पंचायत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत है। यहां चंद्रमोहन 288 से चुनाव जीत गए हैं। वंही दूसरी ओर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राकेश रानी वर्मा ग्राम पंचायत लोढर से प्रधान का चुनाव हार गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं केसीसीबी के पूर्व निदेशक अनिल वर्मा गलोड़ खास से प्रधान पद का चुनाव हारे। गलोड़ खास पंचायत से कांग्रेस के जिला महासचिव होशियार सिंह भी चुनाव हारे गए। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत समीरपुर पंचायत से भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं वर्तमान में हिमफेड के निदेशक राकेश ठाकुर चुनाव हारे।
साल 2019 के लोकसभा चुनावों में मंडी संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा के बड़े भाई त्रिलोक चंद शर्मा को वार्ड सदस्य के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है l सांसद राम स्वरुप शर्मा का वर्चस्व भी उन्हें जीत नहीं दिलवा पाया l हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले और सांसद के गृहक्षेत्र जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आने वाली नवगठित जलपेहड़ पंचायत के वार्ड-3 से त्रिलोक चंद शर्मा वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए मैदान में उतरे थे , जहां उनको हरनाम सिंह ने पटकनी दे दी है। बता दें कि जिस वार्ड से त्रिलोक चंद शर्मा ने चुनाव लड़ा उसी वार्ड में सांसद राम स्वरूप शर्मा का घर भी है l सांसद खुद इस बार भारी मतों से जीते थे। ऐसे में उनके भाई का वार्ड पंच का चुनाव हार जाना चर्चा का विषय बन गया है, जिसके चलते विपक्ष सांसद राम स्वरुप शर्मा की खूब फिरकी ले रहा है l सभी इस बात को लेकर हैरानी जाहिर कर रहे हैं कि सांसद राम स्वरूप शर्मा खुद अपने घर में अपने बड़े भाई को चुनाव नहीं जीतवा सके l बता दें कि जिला में कल पहले चरण के चुनाव में 190 पंचायतों में चुनाव हुए। इसमें दो लाख से अधिक मतदाताओं के भाग लिया।
प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है। पंचायती चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आज अपने गृह क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ में पंचायत के चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य में जिन पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है, मेरा उन क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने लोगों को कोरोना संबंधी मतदान केंद्रों पर निर्धारित मानक संचालन का सख्ती से पालन करने को कहा। बता दें की शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इसके बाद एक घंटे तक कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटीन वोट डालेंगे। जिसके बाद देर शाम तक चुनाव के नतीजे आयंगे।
पूरे देश भर के साथ-साथ हिमाचल में भी आज से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है। आज प्रदेश के 27 सेंटरों में सुबह दस बजे से इसका आगाज़ हुआ। पहले चरण के पहले दिन 2529 लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए सभी 27 सेंटरों में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पहुंचा दी गई है। इंजेक्शन के बाद 45 मिनट तक व्यक्ति उसी सेंटर में डॉक्टरों की निगरानी में रहना होगा। वैक्सीनेशन का पहला चरण 10 दिनों तक चलेगा। इसके बाद सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 46 कर दी जाएगी। उधर, प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांगड़ा को वेब टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया है। इन सेंटरों में कोरोना वैक्सीनेशन का सीधा प्रसारण होगा। केंद्रीय मंत्रालय भी इसकी मानीटरिंग करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वॉरियर्स से बात करेंगे। बता दें, प्रदेश में यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे।
16 जनवरी से देश भर में कोविड टीकाकरण का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर सरकार व प्रशासन की तैयारियां पूरी है। देश की विभिन्न जगहों में कोविड वैक्सीन की डिलीवरी लगभग पूरी हो गई है। इसके साथ शुक्रवार सुबह हिमाचल के विभिन्न जिलों में भी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की डिलीवरी हुई। गुरुवार को राष्ट्रीय टीकाकरण वाहन में 8 डिब्बों में 93 हजार वैक्सीन की डोज परिमहल लाई गई। इसके बाद रात 8 बजे वैक्सीन के डिब्बों में डिस्पैच नंबर लगाकर अन्य सेंटरों के लिए भेज दिया गया। 16 जनवरी को प्रदेश के 27 केंद्रों में ये वैक्सीन लगाई जाएगी। पहले चरण में यह अभियान 10 दिनों तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के बाद 42 दिन तक उक्त व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीन लगेगी उसको भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से बचना होगा। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे। इन जिलों में हुई वैक्सीन की डिलीवरी शिमला जिला में सबसे पहले 11050 कोरोना वररियरों को टिका लगाया जाएगा। इसके लिए आईजीएमसी, केएनएच, रिपन, ठियोग और रामपुर अस्पतालों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। IGMC में करीब 2200 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगा। वहीं, सोलन जिला में 4300 कोरोना वैक्सीन पहुंची हैं। पहला टीका एमएमयू के एक प्रशिक्षु और सोलन अस्पताल में रेडियोग्राफर को लगेगा। कुल्लू जिला अस्पताल में देर रात करीब ढाई बजे 2800 वैक्सीन पहुंचीं। इनमें से 200 डोज जिला अस्पताल केलांग के लिए अटल टनल रोहतांग होकर भेजी गई हैं जबकि 2600 डोज को कुल्लू में लगाया जाएगा। सिरमौर के नाहन में कोरोना वैक्सीन के 3400 डोज पहुंचे हैं। उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा में 3800 वैक्सीन पहुंची हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन विभिन्न केंद्रों के लिए रवाना कर दी है। ऊना जिले में 3300 डोज पहुंची हैं। बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की 2300 डोज पहुंची हैं। कांगड़ा जिले में 8600 वैक्सीन पहुंची हैं।
आज पूरे प्रदेश में लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। जिला मंडी में पड़ने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल तत्तापानी में भी इस पर्व की धूम देखी गई। हालांकि, कोरोना के चलते प्रशासन की ओर से लोहड़ी व मकर संक्रांति मेले की अनुमति नहीं दी गई, पर यहां काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान व तुलादान करवाने पहुंचे। भले ही पिछले वर्ष के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या कम रही, पर स्नान करने आए लोगों की धार्मिक आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। उधर, पिछले वर्ष के मुकाबले शिमला-करसोग मार्ग पर तत्तापानी में कुछ ही दुकानें सजी दिखीं। गर्म पानी के चश्मों के समीप भी दुकानें कम ही सजाई गई हैं। बता दें, लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व का मेला पूरे महीने चलता है जिसमें देश सहित प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में मेले के दौरान लाखों का कारोबार होता है, लेकिन इस बार मेला न लगने से कारोबारियों को निराशा ही हाथ लगी है। वहीं, तत्तापानी में बीते वर्ष मकर संक्रांति के पर 1995 किलोग्राम खिचड़ी पकाने का विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुआ था। सवा सात फीट चौड़े, चार फीट ऊंचे बर्तन में 25 शेफ की मदद से पांच घंटे में इस खिचड़ी को तैयार किया गया। विशाल पतीले का वजन क्रेन की मदद से उठाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि की मौजूदगी में किया गया था और विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा गया था।
हिमचाल में बर्ड फ्लू के बढ़ते कहर ने चिकन के व्यवसाय को बड़ा झटका दिया है। प्रदेश पहले से ही कोरोना संकट से जूझ रहा है और अब बर्ड फ्लू की दस्तक ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बर्ड फ्लू के खौफ से हिमाचल प्रदेश में चिकन और अंडों की डिमांड तेजी से घट रही है। प्रदेश में चिकन की मांग में करीब 50 से 70 फीसदी कमी आई है। इस कारण चिकन के दामों में भरी गिरावट देखने को मिल रही है। उधर, दामों में भारी गिरावट के बावजूद लोग चिकन और अंडों का सेवन करने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। पोल्ट्री का कारोबार करने वाले व्यापारियों के व्यवसाय पर इसका असर साफ दिख रहा है। प्रदेश के शिमला, सोलन, मंडी व कांगड़ा जिलों में चिकन-अंडों की मांग में भरी गिरावट देखी गई। शिमला शहर में चिकन-अंडों की मांग 15 से 20 फीसदी तक घट गई है। मंडी जिले में बर्ड फ्लू की आशंका से अंडे, चिकन और मछली के कारोबार में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है। मांग कम हो गई है और दाम भी करीब 30 से 40 फीसदी तक गिर गए हैं। जबकि, कांगड़ा जिला में चिकन के दाम में 70 से 80 रुपये तक कम हुए हैं। मौजूदा समय में मुर्गे का मीट अब 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। बावजूद इसके लोग चिकन खरीदने से परहेज कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में थोक में मुर्गा 60 रुपये प्रति किलो के नीचे आ गया है। सोलन जिला में लोगों ने अंडे और चिकन की खरीद कम कर दी है। कारोबार 70 फीसदी कम हो गया है। चंबा व हमीरपुर में भी दो दिनों के भीतर ही चिकन और अंडे की मांग काफी कम हो गई है। वहीँ, इन सभी जिलों में पनीर, खोया और मटर की डिमांड बढ़ गई है।
हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है। वेदों के अनुसार यहां अनेकों देवी देवता विराजमान है। भगवान् शंकर को भी यहां अलग अलग रूप में पूजा जाता है। भोलेनाथ के इन्ही अनेक रूपों में से एक है बाबा भूतनाथ। हिमाचल के मंडी जिले में स्थित है बाबा भूतनाथ को समर्पित एक ऐसा आलोकिक मंदिर जहां हर छोटे-बड़े भक्त की आस्था बस्ती है। भूतनाथ मंदिर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस मंदिर को 1527 ईस्वी मैं राजा अज्वैर सेन ने बनवाया था। इस मंदिर को उस काल में बनवाया गया था जब राज्य की राजधानी को मंडी से भिउली में स्थानांतरित कर दिया गया था। मान्यता के अनुसार तत्कालीन राजा को सूचना मिली की जंगल में एक सुनसान जगह पर हर रोज गाय के थनों से खुद ही दूध बहता है। थोड़े दिनों में यह खबर लोगों में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते यह सुचना राजा तक भी पहुंच गई। इसी दौरान राजा अज्वैर सेन के सपने में भगवान शिव ने दर्शन दिए और उसे बताया कि जिस स्थान पर गाय के थनों से दूध बहता है। वहां शिवलिंग स्थापित है। उन्होंने राजा को कहा कि यहां पर एक भव्य मंदिर बनवाकर इसे भूतनाथ का नाम दिया जाए। भगवान के निर्देशानुसार जब राजा ने मौके का मुआयना करवाया तो यह बात सच्ची हुई। जमीन में भविष्यवाणी के अनुसार शिवलिंग स्थापित था और गाय शिवलिंग को प्रभु कृपा से हर रोज दूध चढ़ाती थी। राजा ने भगवान के कहे अनुसार उस स्थान पर भगवान भोले नाथ के भव्य भूतनाथ मंदिर का निर्माण करवाया। इस तरह भगवान भोले नाथ भूतनाथ बने और तभी से आजतक भगवान भूतनाथ की यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की जाती है। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए यह मंदिर आकर्षण का केंद्र है। बाबा भूतनाथ मन्दिर मैं शिवरात्रि का त्यौहार यहां पर हर वर्ष पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता है। यहां शिवरात्रि से पहले से ही भक्तो के ताँता लगना शुरू हो जाता है।
जिला मड़ी के उपमंड़ल करसोग के तहत पड़ने वाली दूरदराज ग्राम पंचायत शोरशण के पजैंडी गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें गौशाला में बधे पांच मवेशी आगजनी की भेट चढ़ गए। पुलिस व राजस्व विभाग ने घटना स्थल का मुआयना कर आंगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार देर रात पेश आया। आग इतनी भयानक थी की ग्रामीण हरी कृष्ण की गौशाला में बधें चार गाय व एक बछड़ी ज़िंदा जल गए। इस घटना का पता तब चला जब दुसरे गांव के लोगों ने पजैंडी मे धुआं व आग की लपटे उठती देखी। उन्होंने तुरंत ही गांव के लोगो को सुचित किया। सुचना मिलने तक गौशला में रखे पशु मौत का ग्रास बन चुके थे व गौशाला जलकर राख हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग पांगणा के कर्मचारी व राजस्व विभाग करसोग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घटना का मुआईना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरु कर दी है। राजस्व विभाग ने करीब 2 लाख के नुकसान का आंकलन किया है। तहसीलदार करसोग राजेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भीष्ण अग्निकाड़ में गौशाला में बधें एक बछड़ी व चार गाय की मौत हो गई। पीड़ित परिवार को राहत के तौर पर 20 हजार रूपये की राहत राशि दे दी गई है।
प्रसिद्ध समाजसेवी और प्रदेश एचआरटीसी बस अड्डा प्राधिकरण बोर्ड सदस्य चंद्र मोहन शर्मा ने थौना ज़िला परिषद वार्ड से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर भारी जनसमूह को साथ लेकर एसडीएम सरकाघाट के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सरकाघाट के विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा पूरी मंडल भाजपा कार्यकारिणी साथ रही। नामांकन दाखिल करने से पहले चंद्रमोहन शर्मा ने अपने समर्थकों सहित बाजार में रैली निकाली। नामांकन दाखिल करवाने के बाद विधायक के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता की इच्छा पर ही इस वार्ड से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है जिसके कारण ही वह चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी समाज सेवा के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को लेकर प्रयासरत थे और आज भी। अगर लोगों का समर्थन मिला तो जिला परिषद सदस्य बनकर अपने इलाके का चौमुखी विकास करवाएंगे। शर्मा ने कहा की वह प्रदेश सरकार और क्षेत्र के लोगों के साथ सीधा संवाद बनाने और विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूर्व की भांति लोगों की सेवा करते रहेंगे। भाजपा समर्थक उम्मीदवारों की होगी रिकॉर्ड जीत : कर्नल विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में चौमुखी विकास करवाने के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताना होगा ताकि पहले की तरह सजग भूमिका निभाते हुए इस क्षेत्र के हर घर तक विकास की रफ्तार पहुंच सके। उन्होंने कहा 3 वर्षों में क्षेत्र में अथाह विकास हुआ है। यह कहने की जरूरत नहीं है। चुनावों में भाजपा समर्थक उम्मीदवारों की रिकॉर्ड मतों से जीत होगी। उन्होंने समाज सेवी चंद्रमोहन शर्मा के समाज सेवा कार्यो की विस्तार से सराहना करते हुए जनता से अपील की कि वह उन्हें भारी मतों से जीताएँ। शक्ति प्रदर्शन में मारी बाजी बीते कल पूर्व सीएम के चचेरे भाई और मंत्री के समधी पृथ्वी राज धूमल के नामांकन से ज्यादा भीड़ जुटाकर और मंडल भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को साथ लाकर चंद्र मोहन शर्मा ने बाजी मार ली है। यह रहे उपस्थित इस मौके पर सरकाघाट मंडल भाजपा अध्यक्ष निशा ठाकुर, उपाध्यक्ष गोगी महामंत्री रामलाल कौशल एवं चंद्रमणि सुंदर नगर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार, एससी मोर्चा अध्यक्ष ख़याली राम, सरकाघाट नगर परिषद पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमारी ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
नेरचौक नगर परिषद के वार्ड -7, मझयाठल-II (अनारक्षित ) से युवा नेता एवं वर्तमान पार्षद रजनीश सोनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड -19 के मद्देनज़र SOP गाइडलाइन के तहत उन्होंने नामांकन भरा। नामांकन पत्र भरने के उपरांत मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में रजनीश सोनी ने कहा कि पूर्व में उनके घर के पुराने गृह वार्ड को इस बार नए परिसीमिन के अंतर्गत तीन भागो में बाँटा गया है जिसमे नेरचौक मेडिकल कालेज, चाक का गोहर गावं और भंगरोटू वार्ड का कुछ हिस्सा और मझयाठल वार्ड के क्षेत्र को मिलाकर नया वार्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड के स्थानीय युवा साथियों के बार बार आग्रह पर ही उन्होंने इस वार्ड से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्हें पूरा विश्वास जताया है कि क्षेत्र के शिक्षित और बुद्धिजीवी मतदाता उनके साथ है और उन्होंने वार्ड के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि अगर वार्ड को सर्वश्रेष्ठ बनाना है तो उनको वोट करे। वहीं दूसरा नामांकन वार्ड-6, मझयाठल -1 (अनुसूचित जाति ) से पूर्व बीडीसी दिनेश कुमार ने दाखिल किया, पार्षद मनी राम ने वार्ड नंबर-6, भंगरोटू और पार्षद अमरप्रीत कौर ने वार्ड नंबर-4, नेर-2 वार्ड से पर्चा भरा। 9 वार्डों कि नगर परिषद नेरचौक में पहले दिन 5 नामांकन आए।
पर्यटन स्थल कसोल के समीप छलाल गांव में देर रात एक कैफ़े में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने दबिश दी। जिला में नाईट कर्फ्यू के बावजूद यह पार्टी की जा रही थी। पुलिस ने पार्टी में मौजूद विदेशी पर्यटकों सहित 150 लोग मौजूद थे। जब पुलिस ने छापा मारा तो सभी डीजे पर नचा रहे थे। पुलिस ने रेव पार्टी आयोजित करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजे का सामान भी जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को कुल्लू, भुंतर, जरी और कसोल की गश्त पर थे। कसोल के छलाल गांव में करीब एक बजे उन्हें एक कैफे में डीजे बजने की आवाज सुनी। पुलिस उस कैफे में पहुंची तो देखा कि विदेशी सैलानियों सहित करीब 150 महिला और पुरुष डीजे पर नाच रहे थे। पुलिस को देखते ही हड़कंप मच गया और कुछ लोग भाग गए। इसके बाद पुलिस ने डीजे बजाने वाले ऋषभ भदौला (25), पुत्र विनोद भदौला, निवासी आदर्श गांव ऋषिकेश (उत्तराखंड), दिनेश कुमार उर्फ ओमी (33) पुत्र चेत राम निवासी गांव चौहकी, डाकघर जरी, तहसील भुंतर (कुल्लू), अंकुर पारिक (34) पुत्र भगत सरण वोहरा निवासी एस डलब्यू-40 स्वामी बाग, दयाल बाग आगरा (उत्तर प्रदेश) को 150 लोगों की भीड़ एकत्रित करने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया।
कोविड -19 की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील..
करसोग में मंगलवार को किसानों की मांगो को लेकर कांग्रेस व अन्य कई संगठनों ने कृषि कानून बिल को लेकर करसोग बाजार में एक रैली निकाली व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस रैली में दर्जनो लोगों ने भाग लिया। कामरेड गोपाल शर्मा ने कहा की मौजूदा सरकार ने जो कृषि बिल लाया है वह किसान विरोधी बिल है तथा मौजूदा सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा की जो देश की सरकार ने तीन काले कानून बनाए है उससे देश का किसान परेशान है। उन्होंने कहा की आने वाले समय में अगर किसानों की मांगो को पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
पुरे देश में आज किसानों के समर्थन में भारत बंद का एलान है। भारत बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है, लेकिन हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में भारत बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। हालाकिं कुछ जगहों पर सीटू व किसान संगठनों ने किसान समर्थन में रैली निकाली। बाजार बंद की बात की जाए तो प्रदेश में कहीं भी दुकानों के शटर बंद नहीं दिखें। सोलन व शिमला की बात की जाए तो किसानों के समर्थन में रैलियां तो की गई, लेकिन बाजार में लोगों की भीड़ पहले की तरह ही देखने को मिली। बता दें की देश में सरकार दवरा पास किए गए किसान बिल के विरोध में दिल्ली में किसान पिछले 13 दिनों में विरोध कर रहे है। किसानों ने आज पुरे भारत को बंद करने की अपील की थी। बात की जाए पंजाब व हरियाणा की तो वहां पर भारत बंद का असर देखने को मिला। पंजाब हरियाणा में किसानों द्वारा कई जगहों पर चक्का जाम किया गया। हिमाचल प्रदेश में किसानों के समर्थन में कम लोग ही देखने को मिले। प्रदेश सरकार ने पहले ही इस भारत बंद को नकार दिया था। ठियोग, शिमला, सोलन व मंडी में प्रदर्शन .... हिमाचल के कुछ ज़िलों में भारत बंद के समर्थन में रैली व प्रदर्शन किया गया। ठियोग में कुछ संगठनों ने चक्का जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा भी मौजूद रहे, इसके अलावा शिमला, सोलन व मंडी में किसान संगठन व कांग्रेस ने भारत बंद का समर्थन किया व रोष प्रदर्शन किया। प्रदेश में किसानों के समर्थन में कांग्रेस का भी साथ देखने को मिला।
#Shimla देखिये पंडित सुखराम की तारीफ में क्या बोले डॉ राम लाल मार्कंडेय ... मार्कंडेय बोले हिमाचल में खाता भी नहीं खोल पाएंगे राजन सुशांत... #FirstVerdict #RamLalMarkande #SamikshaRana #Himachal Rajan Sushant
उपमंडल सरकाघाट के रिस्सा पंचायत के गांव ग्रौडू और भद्रवाड़ पंचायत के गांव सुरागंडी को 12 साल पहले सड़क मार्ग से जोड़ा गया था पर आज एक दशक बीतने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क मार्ग को बस योग्य करने में नाकाम रहा है। इस सड़क मार्ग को लगभग तीन साल पहले पक्का भी कर दिया है और इसको बनाने में करोड़ों रुपए ख़र्च भी हो चूके हैं। एक महीने पहले रिस्सा के सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत 1100 नंबर पर इस बारे सरकार से अपील की है कि जल्द इस सड़क मार्ग पर बस चलाई जाए और ग्रामीणों को आ रही परेशानियों से छुटकारा दिलाया जाए। तत्पश्चात विभाग ने तंग सड़क मार्ग पर तीन जगह दीवारें भी लगवाई है। सुनील कुमार ने बताया कि इस बाबत जुन 2018 में एक ज्ञापन मौजूदा एसडीएम सरकाघाट श्रवण माटां को भी दिया था तथा लगातार इस समस्या बारे आवाज़ उठाते आ रहे हैं पर अभी तक इस सड़क मार्ग पर बस नहीं लग सकी है। हाल ही मौजूदा एक्सीएन विनोद कुमार शर्मा ने शिकायत का उतर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द इस सड़क मार्ग को बस योग्य बनाया जाए। सरकाघाट के प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा ने भी अधिकारियों से बात करके ग्रामीणों को आ रही परेशानियों के निवारण हेतु जल्द समस्या का समाधान करने बारे बात की है।
हरिजन बस्ती छपाणु के लिए मनरेगा के माध्यम से पंचायत धर्मपुर ने तीन लाख की लागत से पक्की सड़क का निर्माण किया है जिसके लिए गांववासियों ने धर्मपुर पंचायत का धन्यवाद किया है। इस सड़क के बन जाने से करीब 15 परिवारों को सीधा लाभ पंहुचेगा और अब उनके घर आंगन में सामान आसानी से पंहुच जायेगा। पहले इन्हें मुख्य मार्ग से सिर पर सामान उठाकर अपने घर पंहुचना पड़ता था लेकिन अब उन्हें सिर पर सामान उठाने से निजात मिल गई। यहां पहले रास्ता भी बहुत तंग था और उन्हें माल मवेशी ले जाने में भी भारी मुश्किल होती थी लेकिन अब उससे भी इन्हें निजात मिल गई है। धर्मपुर पंचायत के प्रधान ठाकर दास व उपप्रधान राकेश सकलानी व वार्ड सदस्य कंचना देवी ने बताया कि पिछले काफी समय से यह लोग लिंक रोड़ की मांग कर रहे थे और उनकी इस मांग को मनरेगा में डाला गया और तीन लाख की लागत से अब इनके लिए पंचायत द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कर दिया है। उन्होंने बताया कि इससे करीब 15 परिवारों को सीधा लाभ पंहुचेगा तथा अब वह आसानी से अपने घरों को आ जा सकेगें। उन्होंने बताया कि धर्मपुर पंचायत ने मनरेगा के माध्यम से ऐसे और लिंक रोड़ों को डाला है जिनका कार्य अभी चला हुआ है और वह भी जल्दी बनकर तैयार हो जायेगें। इधर गांववासियों में रमेश कुमार, हल्कु राम, रतन चंद, जैसिंह, गोबिंद राम, सुंदर सिंह, धोबी देवी, अनिता देवी, कांता देवी, सुनिता देवी, मांया देवी, जुलमा देवी इत्यादि ने कहा कि उन्हें पहले भारी मुश्किल घर को आने में होती थी लेकिन अब सड़क बनने से उनकी समस्या का हल हो गया है इसके लिए वह पंचायत धर्मपुर का तहदिल से धन्यवाद करते है।
सुंदरनगर के अलसू गांव के पीयूष शर्मा सुपुत्र चिरजीं लाल शर्मा 28 नवम्बर को नौसेना एकेडमी ऐजामिला में हुई पासिंग आउट परेड में बतौर सब लैफटीनेंट बनकर पास आउट हुए है। पियूष शर्मा ने डीएवी बरमाना से 8वीं तक पढ़ाई करने के बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से की। वर्ष 2016 में एनडीए की चयनसूचि में अखिल भारतीय स्तर पर 35वां रैंक प्राप्त करके इन्होंने नौसेना एकेडमी में प्रवेश पाया। चार वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के उपरातं 28 नवम्बर को नौसेना के सब लैफटीनेंट बनें। पीयूष शर्मा के पिता चिंरजीं लाल शर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा लौंगणी में बतौर शाखा प्रबंधक अपनी सेवाएं दे रहे है और माता गृहणी है तथा पीयूष का छोटा भाई प्रियाशुं शर्मा जेपीयू से वीटेक कर रहा है। नौसेना अधिकारी बनने के बाद घर पंहुचने पर माता पिता एवं परिवार के लोगों ने धार्मिक रीति रिवाज के साथ आरती उतारकर बेटे का स्वागत किया। पीयूष शर्मा के पिता चिंरजी लाल शर्मा ने बताया कि पीयूष शर्मा को पहले से ही देश सेवा का जज्बा था और वह सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया है और वह बहुत खुश है उनको माता पिता ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोरोना महामारी को लेकर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश सरकार को फटकार लगाने पर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा ने इसे एक चिंतनीय विषय करार दिया है। आश्रय शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया में हिमाचल प्रदेश को कोरोना केपिटल बनाने के लिए कहा था। आश्रय ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के बिगड़ चुके हालात के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा अपनी बात को सच करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा ने प्रदेश को कोरोना संक्रमण के फैलाव को लेकर असलियत में ही शिखर पर पहुंचा दिया।
सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत चोलथरा के कोठी गांव के उत्कर्ष वर्मा का चयन एन आई टी हमीरपुर में मटेरियल साइंस इंजीनियरिंग के लिए हुआ है। उत्कर्ष ने अपनी जमा दो की परीक्षा शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोलथरा से इसी वर्ष की। उन्होंने जेईई मेनस प्रथम प्रयास में ही क्वालीफाई कर देश के टॉप के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल एन आई टी हमीरपुर में मेटरियल इंजीनियरिंग में प्रवेश पा कर अपने माता पिता के नाम के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। उत्कर्ष के पिता एक दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार है तथा माता सरल गृहणी है। उत्कर्ष ने अपनी सफलता के लिए माता-पिता तथा गुरुजनों के मार्गदर्शन को इसका श्रेय दिया है। उनकी की सफलता पर बी डी सी सदस्य संजीव कुमार, पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय ठाकुर, पाठशाला के प्राध्यापक और अध्यापक वर्ग, ग्रामवासियों में डिस्ट्रिक्ट हैल्थ ऑफिसर डॉक्टर दिनेश ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ठाकुर, पाठशाला के पूर्व प्रधानाचार्य नेक राम सुमन, संत राम ठाकुर, विवेक सिंह, सत्य प्रकाश, दीप कुमार, वेद प्रकाश आर्य, ग्राम पंचायत उप प्रधान मेहर चंद, पूर्व उप प्रधान नेक राम विमल, सहित क्षेत्र के कई लोगो ने उनको बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
प्रदेश में काफी दिनों से साफ़ चल रहे मौसम के बाद अब खबर आ रही है की आगामी 7 दिसंबर को मौसम का हाल बिगड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी एक सप्ताह के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 7 से 10 दिसंबर तक प्रदेश के अधिक ऊँचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात होने की संभावना है। वहीं 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश के माध्यम ऊँचाई वाले इलाकों में भी बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है। इसके इलावा प्रदेश के मैदानी व कम ऊँचाई वाले इलाकों में भी 7 और 8 को बारिश की संभावना है। उधर, प्रदेश के सभी इलाकों में शीत लहर जारी है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आज कोरोना से 3 और लोगों ने जान गवाईं है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मृतकों में नग्गर कुल्लू का 73 वर्षीय बुजुर्ग, संधोल मंडी का एक 86 वर्षीय बुजुर्ग और झंडूता बिलासपुर की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में 642 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कुल 58 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमे बिलासपुर से 9 लोग, किन्नौर से 5, मंडी से 12 और शिमला से 32 लोग संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 40576 हो गई है। फिलहाल प्रदेश में 7745 कुल एक्टिव केस हैं। साथ, 32145 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
संधोल में बन रहे मिनी सचिवालय का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है और जल्द ही यह बनकर तैयार होगा। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने लोनिवि के अधिकारियों को आदेश दिए है कि इसका निमार्ण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करें और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धर्मपुर विस क्षेत्र के संधोल में यह मिनी सचिवालय 15 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हो रहा है। यहां जो भी दफतर है उनको एक छत के नीचे लाकर लोगों को राहत देने की योजना है। स्थानीय विधायक व प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह ने यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिनी सचिवालय के लिए 15 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ही इसका शिलान्यास किया है और इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के आदेश विभाग को दिए है। लोनिवि के माध्यम से इस मिनी सचिवालय का कार्य करवाया जा रहा है। इस भवन में पार्किंग की व्यवस्था सहित समस्त विभागों के कार्यलय जो संधोल में है, इस मिनी सचिवालय में आ जाएंगे। लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधिशाषी अभियंता ई. जय पाल नायक से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मिनी सचिवालय का कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवा दिया है और ठेकेदार को विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए है कि जो सरकार की गाइडलाइन है उसके अनुसार इसका कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
धर्मपुर, मंडी। उपमंडल मुख्यालय पर स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट के विद्यार्थी आदित्य शुक्ला का चयन अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में केमिकल इंजिनीरिंग की अग्रिम पढाई करने के लिए हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य का नाम हाल में ही हुई प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन मेरिट सूची में भी आया है तथा वह अपनी कक्षा में भी जमा एक तक की परीक्षा में पहले स्थान पर ही रहा है। उन्होंने बताया कि आदित्य शुक्ला न केवल पढ़ाई-लिखाई में प्रथम स्थान पर है अपितु वह स्कूल स्तर पर प्रादेशिक खेलों की प्रतिस्पर्धा में भी भाग लेता रहा है। आदित्य शुक्ला के पिता श्यामलाल शुक्ला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरला में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता हैं और माता गृहणी हैं। अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए आदित्य ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घण्टे पढ़ाई करता रहा है और उसने कभी भी इस दौरान अपनी मेहनत से मन नहीं हटाया है। उसने बताया कि वह बीटेक इंजीनियर बनने के बाद एमटेक करेगा और उसके बाद भारतीय वायुसेना में जाकर फाइटर प्लेन उड़ाना चाहता है। आदित्य शुक्ला की इस उपलब्धि पर स्कूल के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, सुशील बन्याल, गगन गुप्ता और भारत भूषण प्रवक्ताओं ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिमाचल प्रदेश में 12वीं पास बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों में दाखिले की तारीख को 5 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। 12वीं पास बच्चे जिन्हें कॉलेज में एडमिशन की चिंता सता रही थी उन को बड़ी राहत मिली है। कोरोना वायरस की वजह से जो बच्चे कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाए थे उन्हें शिक्षा निदेशालय ने एक और मौका दिया है। वहीँ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में दसवीं कक्षा के परिणाम भी घोषित किए थे पर विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल रहा था। लेकिन अब तिथि बढ़ाए जाने के बाद विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। इससे कई विद्यार्थियों का 1 साल खराब होने से बच गया है।
हिमाचल प्रदेश के 2.50 लाख आयकर दाताओं को डिपो में एपीएल उपभोक्ताओं की तर्ज पर अगले महीने से सस्ता राशन मिलना शुरू हो जाएगा। हिमाचल सरकार की ओर से सब्सिडी पर मिलने वाला राशन अब उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। उपभोक्ताओं को आटा चावल 9 और 10 रुपए प्रति किलो और दालें, तेल, नमक और चीनी बाजार रेट से 4 से 5 रुपए तक सस्ती मिलेगी। सब्सिडी पर दी जाने वाली 3 दालें, 2 लीटर तेल मार्केट रेट या इससे कुछ कम रेट पर मिलेगा। बता दें सरकार ने कोरोना काल में करदाताओं को डिपो से सस्ते राशन देने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार के निर्देशों व कैबिनेट में फैसला होने के बाद करदाताओं के राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए थे। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आयकर दाताओं को डिपो में सस्ता आटा चावल देने के लिए फाइनल स्वीकृति दे दी गई है। निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वह जल्द राशन बहाल करें। दाल और तेल भी मार्केट रेट से कुछ सस्ता मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बरकरार है, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रविवार को कोरोना से तीन की मौत हो गई है । आज नेरचौक में मनाली की 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला, हमीरपुर के भोरंज निवासी 70 वर्षीय संक्रमित और कुल्लू के तरगली निवासी 47 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ दिया। हिमाचल प्रदेश में अब तक 39,406 लोग संक्रमित पाए जा चुकें है और 623 लोगों कि कोरोना के कजहालते मृत्यु भी हो चुकी है l कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर आज पुरे हिमाचल प्रदेश में बाज़ार बंद रहे और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों चलन भी कटे गए l
हिमाचल किसान सभा धर्मपुर खण्ड कमेटी ने किसानों की मांगों को लेकर दिल्ली मार्च प्रदर्शन का समर्थन किया है। किसान सभा ने हरियाणा व केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन न करने देने के लिए अपनाए जा रहे तानाशाही तरीकों की कड़ी निंदा की है। किसान सभा धर्मपुर के खण्ड अध्यक्ष रणताज़ राणा सचिव रामचन्द ठाकुर, मेहर सिंह, रूपचंद, हरजीत सिंह, दूनी चन्द, टोडरमल, टेक सिंह, सूरत सिंह, प्रकाश चन्द, बाला राम, मिलाप चंदेल व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली मार्च किया, जिसको हरियाणा की बीजेपी सरकार और मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस के सहारे उनके रास्ते खोद कर और आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। उनके आंदोलन को कुचलने का गैर संवैधानिक रवैया अपनाया जो मोदी सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। सभा ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जिस तरह से किसानों को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली मार्च करने से रोकना और उन पर बर्बर लाठीचार्ज करना मोदी सरकार द्वारा अंग्रेजों के शासन की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के बदलाव से बड़े पूंजीपतियों और देशी - विदेशी कंपनियों का कृषि पर कब्जा हो जाएगा और किसानों की हालत दयनीय हो जाएगी। धर्मपुर किसान सभा की खण्ड कमेटी ने अध्यादेशों को वापिस लेने की मांग की है।
कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी के मामले में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक ने बेहतरीन कार्य किया है । इस अस्पताल ने कोरोनाकाल में 52 कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी हुई है। बता दें, कोरोना के चलते अप्रैल महीने में इस अस्पताल को डेडिकेटिड कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था । श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि इस अस्पताल में 52 डलीवरी हुई हैं उनमें 20 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी नार्मल और 32 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी हुई है। सभी मामलों में जच्चा-बच्चा बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालांकि डिलीवरी के बाद 2 नवजात बच्चों में भी कोरोना के लक्षण मिले थे, जो बाद में ठीक हो गए। उन्होंने कहा कि इस काम में अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों व अन्य सभी सहयोगियों ने बेहतरीन काम किया है। डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रदेश के किसी भी अस्पताल में से नेरचौक अस्पताल में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं और सबसे ज्यादा कोविड मरीज इस अस्पताल से ठीक भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें खास बात ये है कि लोगों ने समय पर कोरोना जांच करवाई और वे समय रहते अस्पताल पहुंचे। रोग का जल्द पता लगने से उनका ईलाज हो सका, जिससे उन्होंने कोरोना की जंग जीती है। डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि नेरचौक अस्पताल मंडी के साथ साथ कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और लाहुल-स्पिति के अलावा चंबा के पांगी क्षेत्र के मरीजों को सेवाएं दे रहा है।
अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर शहीद हुए सिरमौर के 23 वर्षीय लाल अंचित कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव धार पंजेहरा पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुँचते ही हज़ारों की संख्या में जनसैलाब उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। हर तरफ केवल "भारत माता की जय","अंचित शर्मा अमर रहे" के नारे ही सुनाई पड़ रहे थे। माँ-बाप का इकलौता लाल तिरंगे में लिपटा हुआ जब अपने घर पहुंचा तो उनकी परिवार वालों की आंसुओं से भरी आँखे उनके दर्द बयां कर रहीं थी। माँ और बहन के रो-रो कर बुरे हाल थे जबकि पिता की नम आँखे और उनका चौड़ा सीना उनके गर्व को दर्शा रहा था। दोपहर के समय अंचित शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिमसंस्कार किया गया।
हिमाचल प्रदेश के बिजली उपभोगताओं को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत प्रदान की है। हिमाचल में अब बिजली के नये कनेक्शन पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही मिलेंगे। बता दें बिजली के मीटर लगाने के लिए उपभोगताओं से ली जाने वाली राशि कई गुना बढ़ा दी गई थी। पर अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य बिजली बोर्ड ने इस सिक्योरिटी राशि के आदेश स्थगित कर दिए हैं। एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट की नई दरें तय करने के लिए जल्द विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आयोग द्वारा नई दरें तय करने तक प्रदेश में पुरानी सिक्योरिटी राशि पर ही नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सिक्योरिटी राशि की नई दरों पर स्टे दे दिया है। इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल गई है। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी की नई दरें तय होने तक प्रदेश में पुरानी दरें लागू रहेंगी। बिजली बोर्ड ने घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक कनेक्शनों पर एडवांस कंज्यूमर डिपॉजिट में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। प्रदेश भर में विरोध के बाद सरकार ने बढ़ाई दरें वापस लेने का एलान किया था। शुक्रवार को बोर्ड प्रबंधन ने नई दरों के आदेश को स्थगित करते हुए पुरानी सिक्योरिटी राशि के मुताबिक ही नया बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। यह नाबालिग शादी समारोह (Marriage ceremony) में गई थी। वहीं पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म का यह मामला उपमंडल थुनाग (Thunag) की बगड़ाथाच पंचायत में सामने आया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच (Investigation) शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बगड़ाथाच पंचायत में एक नाबालिग लड़की शादी समारोह में भाग लेने आई थी।
आज पूरे केंद्र के साथ प्रदेश की भी कई ट्रेड यूनियनें राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। आज देश भर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करोड़ों लोग गरजेंगे। इस हड़ताल का असर प्रदेश में भी दिख रहा है। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी जिलों में कुछ प्राइवेट बस यूनियनें हड़ताल पर हैं। इस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। लोग घंटो से बसों का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर बात की जाए राजधानी शिमला की तो शिमला में आज बसों से भरा लक्कड़ बाजार बस स्टैंड खाली नज़र आया। हालांकि वहां इक्का दुक्का सरकारी बसें नज़र आईं पर केवल 50% ऑक्यूपेंसी होने के कारण कई यात्रियों को अगली बस के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है। वहीँ सीमेंट प्लांट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर यूनियनें भी इस हड़ताल का हिस्सा बन सकती हैं। इससे सीमेंट ढुलाई प्रभावित होगी। साथ ही कुछ टैक्सी ऑपरेटर्स भी हड़ताल पर रहेंगे। ये संगठन हड़ताल पर... हिमाचल में मजदूर संगठन सीटू, इंटक, एटक, केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, पोस्टल कर्मचारी यूनियन, नॉर्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स पेंशनर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन, प्रदेश प्राइवेट बस ड्राइवर कंडक्टर यूनियन, हिमाचल किसान सभा, जनवादी महिला समिति, डीवाईएफआई, एसएफआई, दलित शोषण मुक्ति मंच हड़ताल करेंगे।
मंगलवार सुबह कमांद और रियागड़ी के बीच टिककरी नाला के पास खाई में गिरी ऑल्टो कार में घायल हुए महिला ने चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया है। महिला मंजुला सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी। पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला भी चालक प्रशिक्षण वाहन में बैठी थी। वही इस वाहन में पांच लोग सवार थे जिनमें से एक कि मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि चार अन्य घायल थे। वहीं घायल महिला को मंडी से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। परिजनों ने घायल महिला को चंडीगढ़ पहुंचा दिया था लेकिन महिला ने चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। बाद में परिजन महिला को मृत अवस्था मे रात को चंडीगढ़ से वापिस मंडी ले आए। मृतक महिला का पोस्टमार्ट मंडी अस्पताल में किया गया। महिला का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में बुधवार को कर दिया है। महिला अपने पीछे एक बेटा छोड़ गई है। वही अन्य तीन लोगों का भी मंडी में इलाज चल रहा था लेकिन दो को बीती रात ही आईजीएमसी रैफर कर दिया गया है। इनमें एक ड्राइवर अक्षय कुमार व महेंद्र कुमार है। यह जानकारी आईओ कमांद श्रवण ने दी।
कुछ दिनों पहले ही सरकार ने नगर परिषद् मंडी को नगर निगम का दर्जा दिया था। अब नगर निगम मंडी में चुनावी बिगुल बज चूका है। मंडी में नगर निगम चुनाव का रोस्टर जारी कर दिया गया है। रोस्टर के मुताबिक 15 में से 6 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं जबकि 4 वार्ड SC उम्मीदवारों के खाते में भरे गए हैं। अन्य बचे 5 वार्डों को अनारक्षित रखा गया है। नगर निगम मंडी में 15 वार्ड हैं। इनमे वार्ड नंबर 1 खलियार है और इसे महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर 2 पुरानी मंडी, वार्ड 3 पड्डल, वार्ड 4 नेला, वार्ड 5 मंगवाईं, वार्ड 14 बहना व वार्ड 8 पैलेस कॉलोनी-1 को अनारक्षित रखा गया है। वहीं वार्ड 6 संयाहरद को एससी के लिए आरक्षित है। वार्ड 7 तल्याहड़, वार्ड 9 पैलेस कॉलोनी-2, वार्ड 11 समखेतर, वार्ड 12 भगवाहन, वार्ड 13 थनेहरा को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि वार्ड 10 सुहरा और वार्ड 15 दौंधी को SC महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है।
अब ग्राम पंचायत चुराग की पंचवटी में सजेगी बुजुर्गों की पंचायत,पार्क,खेल मैदान अच्छे रास्तो को लेकर बनेगा 50 लाख का पार्क । गांवों में वर्षों पहले बुजुर्गों की पंचायत पीपल के पेड़ के नीचे सजती थी, लेकिन अब यह पंचायत पार्कों में सजा करेगी। सरकार की योजना सिरे चढ़ी तो गांवों में बनने वाले पार्कों में बुजुर्ग सुख-दुख बांटते नजर आएंगे। पंचवटी पार्क योजना के तहत हर पंचायत में ऐसे पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। इसी कड़ी में शनिवार को करसोग के तहत पड़ने वाले चुराग में पंचवटी पार्क योजना का शिलान्यास करसोग के विधायक हीरालाल द्वारा किया गया। यह पंचवटी पार्क 50 लाख से बनेगा । विधायक हीरा लाल ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश की सभी 3226 पंचायातों में पार्क , खेल मैदान अच्छे रास्तो की व्यवस्था के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश के बीस ब्लॉकों में यह योजना शुरू होगी जिसमें कि ब्लॉक करसोग भी है। इसका सारा खर्च प्रदेश सरकार ही कर रही है । योजना के तहत चुने 20 ब्लॉकों में से 16 में एक से दो बीघा तक की भूमि का चयन कर लिया है। एक ब्लॉक में तीन से चार स्थानों का चयन किया गया है जहां पर लोग इन्हें बनाने के लिए तैयार हैं और जमीन भी उपलब्ध है। प्रदेश में पहली बार इस तरह की योजना आरंभ हो चुकी है। प्रदेश सरकार के बजट भाषण में इस तरह की व्यवस्था रखी गई थी जो अब शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत उपमंडल करसोग मैं सबसे पहले पंचवटी पार्क योजना शुरू हो गई है । इस योजना में सबसे पहले चुराग पंचायत को चुना गया है इस योजना से ग्राम पंचायत चुराग की सुंदरता बढऩे के साथ लोगों को सैंर करने व वैठने के लिए एक बेहतर स्थान भी मिलेगा।
शनिवार को करसोग के तहत पड़ने वाले चुराग क्षेत्र में नवनिर्मित ग्राम पंचायत कार्यालय का करसोग के विधायक हीरालाल द्वारा विधिवत रुप से उद्घाटन किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा विधायक हीरालाल का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मान दास ने बताया कि पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण पंचायत निधि से कराया गया है। पंयायत प्रधान मान दास ने कहा कि पंचायत कार्यालय बहुत ही अच्छा बनाया गया है। कार्यालय की सुंदरता देख कर काफी हर्ष हो रहा है। कार्यालय में तीन कमरे बनाए गए हैं, और इसमे लगभग पद्रह लाख रुपये की लागत आई है तथा इस ग्राम पंचायत कार्यालय से अन्य ग्राम प्रधानों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और गाँव मे इस तरह के पंचायत भवनो का निर्माण होना चाहिए। इस उद्धघाटन समारोह में स्थानीय जनता सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
गांव मातला डाकघर खूहन तहसील बाली चौकी जिला मण्डी के निवासी डीणे राम और टिकमू देवी के घर में लगी आग का जायजा लेने मानव देखभाल संगठन के वाइस चेयरमैन एच सी राणा, शाखा प्रबंधक वी आर भारती, डाटा ऑपरेटर रवि ठाकुर सहित संस्था की इकाई समन्वयक तमन्ना ठाकुर व इंद्रा कुमारी अग्नि पीड़ित परिवार के पास पहुंचे। संस्था के कार्यकर्ताओं ने परिवार के साथ मिलकर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को रजाई, कम्बल, बर्तन, खाने पीने की सामग्री इत्यादि प्रदान की और भविष्य में संस्था से मिलने वाले यथासंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर वार्ड मेंबर सहित गांव के लोग भी उपस्थित रहे। वार्ड पंच रेशमा ने राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में गिनी चुनी ऐसी संस्थाएं है जो समाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। उनमें से राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन अपनी एक अलग छवि बनाते हुए इंसानियत का एक अनूठा उदाहरण पेश कर रही है। हमें ऐसी संस्थाओं के साथ मिलकर अपने घर समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने का प्रण लेना चाहिए। संस्था के चेयरमैन एच सी राणा ने सभी को संस्था के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानव देखभाल संगठन इस तरह के समाजिक कार्यों के साथ-साथ पानी, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और आवास योजना जैसी सुविधाओं के लिए भी आम जनमानस को समय समय पर जागरूक करवाती हैं तथा इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं को भी प्रदान करती हैं।
मंडी। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक सांसद राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में 20 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से होगी। समिति के सदस्य सचिव एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रातः साढ़े 10 बजे ‘वेबएक्स’ के जरिए बैठक में भाग लेने को कहा है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया सहित विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार विमर्श एवं चर्चा की जाएगी।
मंडी। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों से आग्रह किया है कि वे अस्पताल में मरीज के अलावा, परिवार के किसी सदस्य या नजदीकी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करवाएं ताकि समय समय पर परिजनों को मरीज के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी जा सके। कुछ मामलों में यह पाया गया कि अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज ने केवल अपना ही मोबाइल नंबर दर्ज करवाया, जिससे अस्पताल प्रबंधन को उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने और उनके स्वास्थ्य की जानकारी देने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस असुविधा से बचने के लिए ही वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक अस्पताल में भर्ती मरीज के अलावा किसी परिजन या नजदीकी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर भी अवश्य दर्ज करवाने की अपील की है।
मंडी। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी नगर निगम मंडी एवं एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियम, 2012 के तहत नगर निगम मंडी के 1 से 13 वार्ड तक की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं और इनकी प्रति उनके कार्यालय और नगर निगम मंडी तथा तहसीलदार सदर के कार्यालय में लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए दावा करना चाहता है या किसी प्रविष्टि के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह फार्म 4, 5 या 6 पर 28 नवंबर 2020 तक दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के दावे या आपत्ति को उक्त अवधि में तहसीलदार सदर को प्रस्तुत किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति स्वयं या अपने एजेंट के माध्यम से या पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना दावा-आक्षेप प्रस्तुत कर सकता है।
त्योहारी सीजन के चलते हिमाचल सरकार ने पथ परिवहन निगम की 14 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। ये बसें 11 से 13 नवंबर तक चलेंगी। प्रदेश में शिमला, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, मंडी समेत अन्य मुख्य डिपुओं से दिल्ली के लिए बसें भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिवाली आने वाली है, ऐसे में बहरी प्रदेशों से वपस आने वाले लोग व प्रवासी लोग अपने घरों का रुख करते हैं, ताकि वह अपने घरों में दिवाली मना सके। इसके चलते प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त 14 बसें चलने का निर्णय लिया है। जानकरी के अनुसार परिवहन निगम जहां 40 व इससे अधिक सवारियां होंगी, वहां स्पेशल बसें भेजेगा। सवारियां फोन पर भी अतिरिक्त बसों के लिए आवेदन कर सकेंगी। दिवाली वाले दिन निगम साधारण बसें चलाएगा। ये दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला, मनाली, धर्मशाला, हमीरपुर, बैजनाथ और बद्दी से अलग-अलग रूटों पर चलेंगी।
सुंदरनगर। चार माह से गायब मैनेजर को सुन्दरनगर के पुंघ से बरामद करने का मामला सामने आया है। हरियाणा व शिमला से सुन्दरनगर पहुची महिला परिजनों ने 34 वर्षीय युवक को एक महिला के चंगुल से रेस्क्यू किया है। पिछले तीन वर्षों से एक निजी रेस्तरा व बार में बतौर प्रबंधक कार्यरत युवक को लॉक डाऊन के दौरान एक परिचित महिला अपने साथ अपने क्वाटर में ले गई और परिजनों से दुर तकरीबन चार माह तक युवक को अपने यहा पर बंधक बनाए रखा। इस दौरान युवक के परिजनों को गम्भीर बीमारी का हवाला देते हुए तकरीबन 2 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए। आरोप लगाते हुए पीड़ित युवक अनूप की माता नर्वदा ने पत्रकारो को बताया कि जब भी उनकी बेटे से बात करवाई जाती थी तो दबी जुबान मे सीमित बात होती थी। वही उन्हें इस बारे में जब सूचना मिली की उनके बेटे को किसी महिला ने गलत इरादे से अपने पास जबरदस्ती रोक रखा है और उसकी सेहत बहुत ही दयनीय बनी हुई है तो वह जैसे तैसे अन्य महिला रिश्तेदारों संग सुन्दरनगर पहुंचे और पुलिस को बेटे के लापता होने की सूचना दी। लेकिन पुलिस युवक का गम्भीरता से पता लगाने में विफल रही। महिला परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी और स्थानीय लोगों की सहायता से बंधक बनाने वाली महिला के ठिकाने पर जा पहुंच। लेकिन महिला उन्हें बेवकूफ बना कर इधर उधर भटकाती रही और महिला परिजनों से बदसलूकी पर उतर आई। इस आँख मिचौली में उसने युवक को अपने क्वाटर से पुंघ में शिफ्ट कर छिपा दिया। लेकिन स्थानीय टेक्सी चालको व अन्य की मदद से युवक को पेट्रोल पंप पुंघ के समीप एक रेस्तरां से उसे बेजान सी हालत में रेस्क्यू किया। युवक के शरीर पर काटे जाने के भी निशान पाए गए। युवक को परिजन हरियाणा ले गए जहाँ उसका उपचार चल रहा है। युवक के पिछले कुछ महीनों से लापता होने सबंधित शिकायत मिली थी। युवक पुंघ से रेस्क्यू किया गया परिजन उसे अपने साथ ले गए है। -कमल कांत, थाना प्रभारी सुन्दरनगर युवक रेस्तरा में 3 साल से कार्यरत था उस समय उसकी सेहत बहुत अच्छी थी। युवक के परिजनों ने कड़ी मशक्कत उपरांत पुंघ से बरामद किया है। उसकी सेहत बहुत ही खराब हो चुकी थी। -उमेश गौतम, एमडी स्पाइस गार्डन रेस्तरा
सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के चचेरे चाचा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। मृतक रणदीप जम्वाल(57) बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। उनकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया था जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि देर रात परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ से सुंदरनगर स्थित घर ले आए थे वहीँ आज सुबह 4 बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली। मृतक रणदीप जम्वाल की पत्नी जिला महिला मोर्चा में बतौर मीडिया प्रभारी जिम्मेदारी निभा रही हैं। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रणदीप जम्वाल की मंगलवार सुबह उनके सुंदरनगर स्थित घर मौत हुई है। उन्होंने बताया कि उनका सुंदरनगर स्थित चांदपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जा रहा है। आपको बता दें कि मृतक रणदीप जम्वाल सब स्टेशन सब डिवीजन बिजली बोर्ड सुंदरनगर के में तैनात थे। एसडीओ रणदीप जम्वाल की मृत्यु पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री विरेन्द्र कंवर ने आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र की सनोर घाटी में 21 लाख की लागत से निर्मित पशु औषधालय भवन सायरी रोपा, 18.50 लाख की लागत से निर्मित पशु औषधालय कोटखमराधा, 12 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन चैहटीगढ़ का उद्घाटन करने के बाद रोपा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में प्राकृतिक खेतीे को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए 80 हजार से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त 50 हजार और किसानो को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि किसान रासायनिक खादों, दवाइयों से परहेज करते हुए प्रदेश को जहर मुक्त खेती की दिशा में अग्रसर हो सकें। इस अवसर पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष कपूर चन्द, मण्डलाध्यक्ष दलीप सिंह, महामंत्री संजय कुमार, उपाध्यक्ष मण्डल मेहर चन्द, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भेद राम, प्रधान ग्राम पंचायत चैहटीगढ़ पे्रम सिंह ठाकुर, उपप्रधान चैहटीगढ़ हरीष, उपमण्डलाधिकारी (ना0) सदर निवेदिता नेगी, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग छवील चन्द, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नवीन कुमार, जिला पंचायत अधिकारी, हरी सिंह, उपनिदेषक कृषि, कुलदीप बर्मा, उपनिदेषक पषुपालन डाॅ रनजीत सिंह, सहायक निदेषक डाॅ0 संजय शर्मा, सहायक निदेषक मत्स्य पालन, खेम सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे।