सुन्दरनगर। पाँच दशक उपरांत बीबीएमबी द्वारा अपने ही बनाई इंदिरा मार्कीट, यू मार्कीट व जीरो चौक सब्जी बाजार की सफाई व्यवस्था से हाथ खींच लिया है। अब प्रबन्धन मात्र अपने क्वाटरों व सरकारी कार्यलय की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी ठेके पर देने जा रही जिसके लिए बाकायदा टेंडर आमंत्रित कर दिए गए है लेकिन इस टेंडर मे बीबीएमबी अपने ही बनाए बाजारों की सफाई व्यवस्था को दरकिनार कर दिया है। वही बीबीएमबी द्वारा बाजारों की अनदेखी करने से व्यापारी आक्रोश में है। बीबीएमबी कॉलोनी व्यापार मंडल ने प्रधान अश्वनी सैनी की अगुवाई में स्थानीय विधायक से मुलाकात कर व्यापारियों ने इंदिरा मार्कीट, जीरो चौक व यू मार्कीट में बीबीएमबी से पुन सफाई व्यवस्था निशुल्क बहाल करवाने की मांग की। वही विधायक राकेश जम्वाल ने आश्वश्त किया कि बीबीएमबी चैयरमेन व नगरपरिषद से बातचीत कर इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस मौके पर जानकारी देते हुए बीबीएमबी कॉलोनी व्यापार मंडल के लेखापाल प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पाँच दशक पुरानी इंदिरा मार्केट व जीरो चौक बाजार की सभी दुकानें बीबीएमबी के अधिकार क्षेत्र में है। इनमें अधिकतर बीएसएल परियोजना विस्थापित व परियोजना निर्माण के दौरान जब्री रिटायर व्यक्तियों के परिवार व्यवसाय कर गुजर-बसर कर रहे हैं। आज तक यहा सफाई व्यवस्था बीबीएमबी ही निशुल्क करती आई है और पूरा खर्च स्वयं वहन करती है और कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (CSR) के तहत भी बीबीएमबी की सामाजिक व नैतिक जिमेदारी भी बनती है कि वह अपने कर्तव्य व दायित्त्व का निर्वहन करे। इस दौरान व्यापार मंडल पदाधिकारियो संग वार्ड नम्बर 12 से पार्षद रक्षा धीमान,मनोनीत पार्षद विमल शर्मा व चिंता डोगरा, पार्षद संजय शाश्त्री, तुनाही महिला मंडल की प्रधान नीलम पटियाल, निर्मल वर्मा व प्रदीप कुमार उपस्तिथ रहे।
आज इंटरनेशनल डे फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (आपदा न्यूनीकरण) दिवस के उपलक्ष पर राज्य आपदा प्राधिकरण व जिला आपदा प्राधिकरण मंडी की तरफ से किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेर चौक में बच्चों से विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। इसमें बच्चों को COVID-19 से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए कैसे आपदा से बचा जाए, इस के बारे में भी बच्चों को बताया गया। बच्चों को COVID-19 से सुरक्षा के ऊपर भी शपथ दिलाई गई। जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनसे भी ये गतिविधियां ऑनलाइन तरीके से करवाई गई जिसमें बच्चों ने आपदा प्रबंधन और COVID-19 से सम्बंधित चित्र बनाए। स्कूल के प्रधानचार्य डॉ के पी शर्मा ने इसके लिए जिला आपदा प्राधिकरण अधिकारी मंडी का आभार व्यक्त किया।
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मंगलवार सुबह मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाने पहुंची हैं। उन्होंने आज माता के दर्शन किए और अपने परिवार के कुशलक्षेम के लिए मन्नत मांगी। सुनीता आहूजा ने बताया कि वह माता चिंतपूर्णी के दरबार में लंबे समय से आना चाह रही थी लेकिन देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते वे यहां नहीं पहुंच पाई। अब जैसे जैसे परिस्थितियों सामान्य हो रही हैं वैसे ही उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंच शीश नवाया है। मंदिर के पुजारियों ने सुनीता आहूजा से मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। वहीं उन्हें माता की चुनरी और चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। बता दें गोविंदा का परिवार पहले भी कई बार माता के दर्शन करने आ चूका है।
सुंदरनगर कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घडोई के चार लोगो ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। जानकारी देते हुए सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से जनता पूरी तरह से परेशान हैं जिस कारण लोग लगातार कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को निहरी क्षेत्र की घडोई पंचायत के उमादत, वेगाराम, तेजेन्द्र और किरण कुमार ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है जिनका हार पहनाकर भाजपा में स्वागत किया गया है। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल और केंद्र में कांग्रेस का कोई भी वजूद नहीं है इसी कारण लोग लगातार भाजपा का दामन थाम रहे हैं।
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा की "कुछ दिनों पहले मैं किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से अपने आवास पर क्वारंटाइन था। गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।" कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यमंत्री अपने आवास में ही आइसोलेट हो गए हैं। बता दें मुख्यमंत्री 3 अक्टूबर को हुए रोहतांग टनल उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे जिस का उद्घटान प्रधान मंत्री मोदी ने किया था। तत्पश्चात समारोह में शामिल बंजार के विधायक अरुण शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता विधायक के प्राथमिक संपर्क में आए थे। जिस के बाद सीएम व अन्य नेता सेल्फ आइसोलेट हो गए थे। आज मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
आज से हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों में 100 फीसदी शिक्षक व गैर शिक्षक लौट आएं हैं। सरकार द्वारा 12 अक्टूबर से सभी स्कूलों में नई व्यवस्था लागु कर दी है। वहीं स्कूलों को स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की संख्या और कमरों के हिसाब से माइक्रो प्लान बना कर 17 अक्टूबर तक शिक्षा उपनिदेशकों को भेजने को खा गया है। साथ ही 15 से 17 अक्टूबर तक ई-पीटीएम कर अभिवावकों के साथ भी संवाद स्थापित करने कोख गया है। हालांकि विद्यार्थियों के स्कूलों में नियमित तौर पर बुलाने के फैसले का अभी इंतज़ार रहेगा। केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्तूबर के बाद शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया है। हिमाचल में इसको लेकर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाना था पर BJP के विधायक के पॉजिटिव आने के मुख्यमंत्री क्वारंटाइन हो गए। कारणवश कैबिनेट की बैठक स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में शिक्षा विभाग अपने स्तर पर फैसला लेते हुए अब स्कूलों को छात्रों के लिए खोलने से फ़िलहाल इनकार किया है। केंद्र की एसओपी को लागू करते हुए शिक्षा विभाग ने फिलहाल सोमवार से सौ फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को बुलाने का फैसला लिया है। 12 से 16 अक्तूबर तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का माइक्रो प्लान बनाया जाएगा।
शनिवार को मॉर्निंग और इवनिंग के सेशन में एक ही दिन दो पेपर होने से अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई सेंटरों में आधे से अधिक अभ्यर्थी एक ही दिन में दो पेपर होने से गैरहाजिर रहे। इसके चलते चयन बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर बेरोजगार युवाओं ने गहरा रोष व्यक्त किया है और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि भविष्य में जब कभी भी चयन बोर्ड के एक से अधिक पेपर हो तो उसके लिए संयोजन तरीके से प्लान तैयार किया जाए ताकि बच्चे किसी भी परीक्षा का पेपर देने से न चूक सके। सुंदर नगर के एंजेल पब्लिक स्कूल में भी सुबह के समय स्टोर कीपर के पद का और इवनिंग सत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई जिसमें सुबह के समय 300 में से 150 भी युवा पेपर देने नहीं पहुंचे। जानकारी देते हुए स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कौशल ने बताया कि हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया है और इस वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में हर अभयार्थी की स्क्रीनिंग की जा रही है। स्कूल के मुख्य गेट पर पुलिस जवानों की निगरानी में बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है तभी परीक्षा हॉल में प्रवेश किया जा रहा है। इस परीक्षा के दौरान प्रबंधन ने पूरी तैयारियां की है।
आज प्रदेश में कोरोना से दो मौते हो गई हैं। बता दें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर के एक व्यक्ति और एक कुल्लू के व्यक्ति की मृत्यु हो गई हैं। बिलासपुर निवासी मृतक 58 वर्ष का था और कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित था। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से देर रात उसने दम तोड़ दिया। वहीं कुल्लू निवासी मृतक ने शुक्रवार सुबह दम तोडा। वह 55 वर्षीय थे व कुल्लू के भुंतर से ताल्लुक रखते थे।
मंडी जिला में पीडब्ल्यूडी की एक बड़ी नाकामी सामने आई है जहां नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित रेस्ट हाउस चौक पर पिछले 8 महीनों से जारी भूमिगत मार्ग के कार्य के कारण लोगों का बार-बार नुकसान हो रहा है लेकिन शासन व प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग नहीं रहा है। ताजा घटनाक्रम में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर में विश्राम गृह चौक पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते वीरवार देर रात कुल्लू से अनार लेकर पंजाब जा रही एक जीप मौके पर बने हुए जानलेवा गड्ढे में जा घुसी और पलट गई। इस कारण जीप में सवार तीन लोगों को मामूली चोट आई है और जीप में लदे हज़ारों रुपए के अनार भी बर्बाद हो गए। जीप के पलटने से नेशनल हाईवे-21 के दोनों तरफ जाम लगा रहा जिस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुप्रीम कोर्ट ने 2630 एसएमसी शिक्षकों को राहत पहुंचाई है। बता दें SC ने हिमाचल हाईकोर्ट के एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी के माध्यम से हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाले शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी गई है। मनोज रोंगटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का SC में प्रदेश सरकार की ओर से एसएलपी दायर करने और शिक्षकों के हित में खड़े होने के लिए आभार जताया है। बता दें की हिमाचल प्रदेश HC ने बीते महीने 2630 एसएमसी शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का फैसला सुनाते हुए इनकी जगह छह माह में नियमित शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला दिया था। ये एसएमसी शिक्षक प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों में काफी वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अस्थाई तौर पर इनकी तैनाती की थी। एसएमसी शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शिक्षकों के साथ प्रदेश सरकार ने भी एसएलपी दायर की थी।
कोरोना पॉजिटिव विधायक के समपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। मुख्यमंत्री के तीन दिन क्वारंटाइन होने के कारण 9 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की मीटिंग टल गई है। मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बता दें सीएम तीन दिनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं, ऐसे में अब कैबिनेट की बैठक ताल दी गई है। इस बार की कैबिनेट बैठक को अहम मन जा रहा था। इस बार इंटरस्टेट बसों के चलने और स्कूल खोलने जैसे मुद्दों पर फैसले होने वाले थे।
हिमाचल प्रदेश की न्यू लाइफ लाइन संस्था के समाज सेवी डॉ आनंद कागरा और उनकी टीम आए दिन लोगों की मदद के लिए आगे आती रहती है। पिछले कुछ समय से ये समाज सेवी संस्था कई जरूरत मन्द लोगों का इलाज करा चुकी हैं। एक बार फिर संस्था ने मंडी ज़िला की कनैड पंचायत की रहने वाली 47 वर्षीय शकुंतला देवी का जीवन बचाने का जिम्मा उठाया है। शकुंतला देवी पिछले दिनों हादसे का शिकार हो गई थी जिससे उनकी रीड की हड्डी पर चोट आने के कारण जिंदगी और मौत से लड़ रही है। डॉक्टर्स ने शकुंतला देवी को ऑपरेशन के लिए कहा है। अगर समय पर ऑपरेशन न हुआ तो शकुंतला देवी पूरी उम्र भर के लिए अपाहिज हो सकती है या इनकी मौत हो सकती है। इनका उपचार IGMC शिमला मे चल रहा है जहा डॉक्टर ने ऑपरेशन का खर्च 75 हजार बताया है। परिवार इस खर्च को वहन करने मे असमर्थ हैं जिसके बाद परिवार ने दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। परिवार मे शकुंतला देवी के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा कुछ समय पहले बीमार था तो संस्था की तरफ से मदद कर जीवन बचाया गया था, छोटा बेटा मजदूरी करके घर का खर्च चलाता है। अब कोरोना काल मे वो भी बंद पड़ा है जिससे परिवार की हालत बहुत दयनीय हो गई है। न्यू लाइफ लाइन संस्था ने एक बार फिर से उस पीड़ित परिवार के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है जो कोई दानी सज्जन मदद करना चाहें वो अपनी स्पर्धा अनुसार मदद कर सकता है।
मंगलवार को अटल टनल रोहतांग के पास बड़ा हादसा होते-होते टला है। बता दें मनाली-केलांग मार्ग पर, अटल टनल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे, आलू की बोरियों से लदा ट्रक एक कार पर पलट गया। गनीमत रही उस समय कार में मौजूद व्यक्ति ने ट्रक की स्पीड को भांप लिया और कार से छलांग मार सुरक्षित दूरी पर चला गया, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक कार हरयाणा से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की थी व हादसे के समय हाईवे के किनारे पर पार्क थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आता हुआ एक ट्रक अचानक कार पर पलट गया। ऑय विटनेसेस की मने तो हादसे से पहले गाड़ी की पिछली सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जिसने ट्रक की स्पीड भांपते हुए सुरक्षित जगह के लिए छलांग लगा दी। हालाँकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पर व्यक्ति बाल-बाल बचा। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के हिमाचल दौरे के बाद कुल्लू के बंजार से विधायक सुरेंदर शौरी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि 3 अक्टूबर को पीएम ने रोहतांग अटल टनल का शुभारम्भ किया था। उस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया पीएम के संपर्क में रहे। अब वहीं बीते कल कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस के बाद से ही सीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीएम पॉजिटिव आए विधायक के प्राइमरी कांटेक्ट में थे। स्वास्थ्य विभाग को शौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट टनल उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले 2 अक्तूबर को ही मिल गई थी। हिमाचल सरकार की इस बड़ी चूक से पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के लिए भी कोरोना का खतरा पैदा हो गया है। इस खबर ने हिमाचल में हड़कंप मचा दिया है। स्वास्थ्य विभाग कि इस चूक से सीएम कार्यालय से लेकर पीएम कार्यालय तक कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री कि माने तो शौरी के पॉजिटिव होने की जानकारी उन्हें 3 अक्तूबर को मिली थी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अटल टनल कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से नजदीक से बात करने वाले वन मंत्री राकेश पठानिया भी संक्रमित विधायक के संपर्क में आए थे। वह भी आइसोलेट हो गए हैं। पठानिया ने कहा कि शौरी के पॉजिटिव आने की जानकारी मुख्यमंत्री के क्वारंटीन होने के बाद मिली है। उन्होंने बताया कि शौरी से दूर से ही उनकी मुलाकात हुई थी और दोनों ने ही मास्क लगाए थे। फिर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुख्यमंत्री, मंत्री के क्वारंटीन होने के बाद सीएम से ही प्रदेश के कई दिग्गज नेता, राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा समेत अन्य क्वारंटीन हो गए हैं। वही शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा है कि उन्होंने विधायक से मुलाकात नहीं की थी। इस वजह से वह अभी तक क्वारंटीन नहीं हुए हैं।
परिवहन विभाग की ओर से इंटरस्टेट बसों में व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार कर दी गई है। जारी निर्देशों के मुताबिक अब हिमाचल सरकार द्वारा बहरी राज्यों के लिए जाने वाली बसों में बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी। सीट नंबर 2 से 6 तक सीटें इनके लिए रिज़र्व रहेंगी, वहीं 1 नंबर सीट कंडक्टर के लिए रहेगी। कंडक्टर सवारियों को बस में चढ़ने से पहले टिकट देगा। साथ ही बिना मास्क बसों में किसी को सफर नहीं करने दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को भेज दी है। अब इस मामले को कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटर स्टेट बसें 60 प्रतिशत सीटों के साथ शुरू होंगी। डीलक्स बसों में 50 प्रतिशत सीटों पर यात्री सफर कर सकेंगे। यानी अब 100 सीटर बसों में 50 यात्री सफर कर सकेंगे।
अटल टनल रोहतांग के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने लाहौलियों को एक और बड़ी सौगात दी है। बता दें अटल टनल रोहतांग के उत्तरी पोर्टल में पीर पंजाल की पहाड़ी में जल्द ही बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा बनाई जाएगी। यह प्रतिमा लगभग 328 फीट यानि 100 मीटर ऊंची होगी। यह प्रतिमा अफगानिस्तान के बामियान की तर्ज बनाई जाएगी। इस निर्माण में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट को खुद प्रधानमंत्री ने सहमति दी है। हिमाचल सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। प्रतिमा का निर्माण केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की देखरेख में गुजरात की एक निजी फर्म को सौंपा जाएगा। सिस्सू गांव के पार विख्यात वॉटर फाल के पास पीरपंजाल की पहाड़ी को कुरेद कर बुद्ध प्रतिमा बनाई जाएगी। इस निर्माण से जनजातीय क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आय के नए द्वार खुलेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर साढ़े 12 बजे मनाली पहुंच गए। वह मनाली के सासे हेलीपैड पर उतरे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले वह मनाली पलचान में पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अटल टनल रोहतांग के दूसरे छोर नार्थ पाेर्टल में चंद्रा नदी पर बने पुल का लोकार्पण करेंगे। फिर वह नार्थ पोर्टल से 40 किलोमीटर दूर मनाली लेह मार्ग के सबसे लंबे पुल दारचा को भी देश को समर्पित करेंगे। आज राजनाथ अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी मनाली पहुंच रहे हैं। वह मनाली में अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करेंगे।
क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में हर मंगलवार को वृद्धजनों के लिए स्पेशल ओपीड़ी चलाई जाएगी जिसमें सप्ताह के हर मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह बात धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर श्यामनगर में कार्यक्रम के दौरान कही। गुरुवार को हैल्पेज इंडिया संस्था ने धर्मशाला के श्यामनगर में अंतराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस मनाया। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया का कार्यक्रम में को-आर्डिनेटर निशांत कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। निशांत कुमार ने मुख्यतिथि के समझ वृद्धजनों की समस्याएं व परेशानियों को रखा जिसमें उन्होंने बताया कि श्यामनगर में बुर्जुगों की आवाजाही में परेशानी आती है। उन्होंने बताया कि जिन बर्जुगों के पास अपने निजी वाहन नहीं हैं उन लोगों को बाजार सहित अस्पताल को पैदल आना पड़ता है। इसके साथ ही उन्होंने श्याम नगर व रामनगर के लिए एक डिस्पेंसरी नहीं होने की भी प्रमुख समस्या बताई। विधायक विशाल नैहरिया ने लोगों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि वृद्धजनों की समस्याओं को देखते हुए मोबाईल हेल्थ वाहन की वयव्स्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने श्यामनगर व राम नगर में मिनी बस सर्विस शुरु करने की बात भी कही। इस दौरान मनोवैज्ञानिकों सहित बुजुर्ग व अन्य लोगों में बलेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, नीमा पठानिया, मधु शर्मा, कामीनी सूद, यशवीर, सुजाता आदि मौजूद रहे। समारोह में हैल्पर्ज संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई, जबकि बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा के बारे में अवगत करवाया गया।
मंडी। विद्युत उप मंडल मंडी-1 के तहत 3 अक्तूबर को एलटी लाईन, पोल बदलने, अन्य विद्युत उपकरणों की जरूरी मुरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत उप मंडल के सहायक अधिशासी अभियन्ता शैलेश्वर राणा ने बताया कि इस दौरान पैलेस, कुसुम थियेटर, के-चैनल, यश बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक व उसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चलते काफिले के दौरान सड़क हादसे में हिमाचल के सिरमौर का 42 वर्षीय जवान शहीद हो गया। सिरमौर के धारटीधार इलाके की नौनी (जामटा) पंचायत के कटीयार गांव के सुरेश कुमार, सेना की 155 टी ए बटालियन में शोपियां में तैनात थे। गत 29 सितंबर को सेना की लगभग 100 गाड़ियों का काफिला जम्मू से श्रीनगर के लिए निकाला। उनमें से बीच की गाड़ी उधमपुर के समीप दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें हवलदार सुरेश कुमार भी सवार थे जिन्हें दुर्घटना के बाद सैनिक अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। 30 सितंबर को शहीद की पार्थिव देह उधमपुर से घर के लिए रवाना कर दी गई। देर रात शहीद की पार्थिव देह नाहन पहुंची और रात को नाहन मे ही रखी गई। गुरूवार को प्रातः 8:00 बजे शहीद की पार्थिव देह भूतपूर्व सैनिक संगठनों व स्थानीय लोगों के कफिले के साथ शहीद के पैतृक गांव कतयाड़ के लिए लाया गया। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। पिता जोगेंद्र सिंह, माता शीला देवी व शहीद की पत्नी शीला देवी तथा बेटे आर्यन एवं विवेक व परिवार तथा गांव के लोग पार्थिव देह को देखकर बिलखने- चिल्लाने लगे। गांव तथा पूरे इलाके में शोक की लहर है। शहीद के जेष्ठ पुत्र विवेक ने पवित्र देह को मुखाग्नि दी। उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय, शहीद सुरेश अमर रहे के नारे लगाए। उपस्थित सभी लोगों ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। नौनी ग्राम पंचायत के प्रधान नरेश ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर श्मशान घाट के लिए पहाड़ी और संकरा रास्ता होने के बावजूद भी साफ-सफाई तथा देह संस्कार के लिये बहुत अच्छी व्यवस्था की जिसके लिए सभी लोगों ने उनकी सराहना की। इस मौके पर मुख्यतः परिवार के सदस्यों और सगे संबंधियों के अलावा डीसी सिरमौर डॉ० आर के परूथी, अतिरिक्त एसपी सिरमौर बबीता राणा, एसडीएम विवेक, नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई से अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू, पूर्व सैनिक सगंठन धारटीधार, पूर्व सैनिक सगंठन रेणुका जी- सगड़ाह, भूतपुर्व सैनिक सगंठन नाहन, स्थानीय पंचायत व गांव के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिमचाल प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 15 हज़ार पार करने वाला है। वीरवार को भी कोरोना ने प्रदेश में कहर दिखाया। आज दोपहर तक 21 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें कांगड़ा से 2 व ऊना से 19 मामले सामने आए हैं। वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 218 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 14997 पर पहुँच गया है, वहीं 11588 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में अब 3197 मामले सक्रिय हैं व 187 मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री के दौरे तक अटल टनल को सील कर दिया गया है। उद्घाटन तक किसी को भी अटल टनल में प्रवेश की अनुमति नहीं है। आज उद्घाटन की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को भी अटल टनल पार करने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। मुख्यमंत्री का काफिला लाहुल की तरफ अटल टनल के नाॅर्थ पोर्टल सिस्सु में रोका गया। उनके काफिले में एक वाहन वाहन ज्यादा था जिस कारण एसपीजी ने उनके काफिले को रोक दिया। एसपीजी के अधिकारियों ने दिल्ली से अनुमति ली जिसके बाद ही मुख्यमंत्री के काफिले को आगे बढ़ने की इजाज़त दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तैयारियों का जायज़ा लेने आज सुबह लाहुल-स्पीति के सिस्सू पहुंचे। जयराम ठाकुर वहां जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही वह सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे।
प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना से दो मौते हुई हैं। शिमला के आईजीएमसी में कोरोना से दो व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति सिरमौर के नहान और दूसरा जिला शिमला के घणाहटी का रहने वाला बताया जा रहा है। सिरमौर निवासी मृतक 62 वर्षीय था व नाहन से आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था। 28 सितम्बर को व्यक्ति का टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और देर रात इनकी मौत हो गई है। शिमला निवासी मृतक का 28 सितम्बर को ही रैपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
प्रधानमंत्री मोदी के 3 अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं। लेकिन PM के दौरे से पहले पुलिस को मानली में एक गाड़ी से 3 रिवाल्वर बरामद हुई हैं। रिवाल्वर पकड़े जाने के बाद से ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां और भी ज़्यादा सतर्क हो गई है और पहरा कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने प्रीणी के एक उद्योगपति की गाड़ी से ये हथियार बरामद किए हैं। तीन में से दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं जबकि एक अवैध हैं। ये सभी हरियाणा में बनी हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं, ऐसे में इन्हें दूसरे राज्य में ले जाना अपराध हैं। ये कामयाबी पुलिस को प्रीणी में चेकिंग करते हुए मिली। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में भी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर में हिमाचल का एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जवानों को लेकर सेना का वाहन उधमपुर से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, जो उधमपुर से कुछ ही दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई। इन दो जवानों में से एक हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नाहन विधानसभा क्षेत्र के कांडों का कथ्याड इलाके से ताल्लुक रखता है। जवान का नाम सुरेश कुमार, उम्र 47 साल बताई जा रही है। शहीद के परिवार में दो बेटे, पत्नी व बूढ़े मां-बाप हैं। शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया जाएगा।
शनिवार, हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के साथ साथ पर्यटन विकास, कोरोना व ऐसे कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आज की इस बैठक में बाहरी राज्यों के लिए बसें चलाने और डिपुओं में पॉस मशीनों से राशन देने पर भी फैसला हो सकता है। बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, मंत्री सरवीण चौधरी व अन्य नेतागण शामिल हुए है। हालांकि बैठक से सरकार के दो मंत्री नदारद रहे। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर और पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर अनुपस्थित रहे। बिक्रम ठाकुर स्टाफ सदस्य के संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन हैं।
नगर परिषद मंडी के साथ लगते पटवार वृतों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने के प्रस्ताव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। शहरी विकास विभाग द्वारा जारी इस अधिसूचना में नगर परिषद क्षेत्र में शामिल क्षेत्रों के लोगों से दो सप्ताह के भीतर सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किए जाने को लेकर इससे प्रभावित व्यक्ति यदि अपने कोई सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करवाना चाहें तो वे इन्हें अगले दो सप्ताह के भीतर लिखित में उपायुक्त, मण्डी के माध्यम से सचिव, शहरी विकास, हि.प्र. के कार्यालय भिजवा सकते हैं। अधिसूचना के अंतिम प्रकाशन से पहले इस अवधि में प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों पर गौर किया जाएगा। ये पटवार वृत होंगे शामिल : अधिसूचना के अनुसार मंडी नगर परिषद में पटवार वृत नेला के मोहाल नेला/342, चडयाना/343, डीपीएफ कांगणी/344, शिल्हाकीप्पड/341, भरौण/337 और दुदर/345,पटवार वृत तल्याहड़ के मोहाल तल्याहड़/360, मधवाहन/364, पंजेठी/365, पटवार वृत मनयाणा के मोहाल मनयाणा/362, सनयारड/363 और चडयारा/346, पटवार वृत छिपणू के मोहाल बिजनी/368 और छिपणू/367, पटवार वृत रेहड़धार के भ्यूली/371, अरधा/372, पटवार वृत बाड़ी गुमाणू के बाड़ी/48, बगला के ओटीए/209, गुटकर/208, चलाह/207, बगला/206, दौहंधी/217, पटवार वृत भडयाल के चंडयाल/213, भडयाल/211 और बैहना/210 को शामिल किया जाना प्रस्तावित है।
जिला मण्डी की लेखिका नर्बदा ठाकुर को हाल ही में "काव्य सरिता" में इनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें "काव्य रथी साहित्य सम्मान" से नवाजा गया। इस काव्य संग्रह में पूरे भारत के 48 चयनित रचनाकारों की रचनाएँ लखनऊ उत्तर प्रदेश से प्रकाशित की गई है जिसमें इनकी रचनाएँ भी संकलित है। इससे पहले इनको कोरोना 'साँझा काव्य संग्रह' में योगदान के लिए "कोरोना वरियर" से सम्मानित किया गया है जो आगरा से छप कर आया है। इस काव्य संग्रह में पूरे भारतवर्ष के साथ अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया सहित 108 रचनकारों की काव्य कृतियाँ संकलित है। साथ ही "रेडियो मेरी आवाज" हर हाथ कलम अभियान के ऑनलाइन कवि सम्मेलन में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करने के लिए "अभिनंदन" पत्र से सम्मानित किया गया। अभी जल्द ही इनका तीसरा काव्य संग्रह "एकाक्ष" भी आने वाला है। वर्तमान में रावमावि कोट-तुँगल मे भाषा अध्यापिका के पद पर कार्यरत है और हरघर पाठशाला के माध्यम से कक्षा छठी, सातवीं और कक्षा आठवीं के पूरे हिमाचल से सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को ऑनलाइन हिन्दी पढ़ा रही है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें इलाके के पूर्व विधायक डी.डी.ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान कोट काहन सिंह, उप-प्रधान हरि सिंह, इनकी पैतृक ग्राम पंचायत तरनोह के प्रधान चन्द्रमणि, उप-प्रधान रोहित ठाकुर, विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार, प्रतिमा कपूर प्रवक्ता रासायन विज्ञान, सूरज भाटिया प्रवक्ता जीव विज्ञान, स्वप्न कुमार प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, यशोदा प्रवक्ता हिन्दी, सत्य अध्यापिका कला स्नात्तक, रवि सिंह प्रवक्ता राजनीति विज्ञान, वरिष्ठ सहायक मान सिंह व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बधाई दी है। इन उपलब्धियों के लिए लेखिका नर्बदा ठाकुर ने अपने पिता तुल्य ससुर सेवानिवृत्त रेंज ऑफिसर दलीप सिंह, सासु माँ राजकुमारी, पति दिनेश चौहान का जिन्होने इन कार्य के लिए इन्हे समय दिया, का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने "काव्य सरिता" की सम्पादकीय टीम, "कोरोना काव्य" की सम्पादकीय, लेखकीय और पाठकीय टीम का, अपने समस्त गुरुजनों, साथियों और भाई-बहनों का विशेष आभार व धन्यवाद किया।
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चांबी के गांव सकराह में शिक्षा विभाग से बतौर सुप्रीटेंडेंट सेवानिवृत्त हुए एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद उसमें कोरोना संक्रमित पाया गया है। मामले में मृतक को बुखार और जुखाम था और किसी प्राईवेट डाक्टर और आर्युवेदिक डिस्पेंसरी महादेव से दवाई ले रहा था। वहीं व्यक्ति की बीती रात अपने घर पर मौत हो गई। इसके उपरांत व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट रेपिड एंटीजन के माध्यम से लिया गया जो कोरोना पाजिटिव पाया गया। मामले मृतक पिछले काफी दिनों से जुकाम और बुखार से पीड़ित था और इसके अलावा मृतक को हाई ब्लड प्रेशर से भी ग्रसित था। अभी प्रारंभिक तौर पर मृतक का परिवार प्राईमरी कांटेक्ट हिस्ट्री में आया है लेकिन काफी दिन से कोरोना संक्रमित होने पर कई लोगों से संपर्क में आया हुआ है। मामले में आज कांटेक्ट हिस्ट्री को लेकर जांच की जाएगी। पुष्टि करते हुए बीएमओ रोहांडा डा. अविनाश पंवर ने कहा कि मृतक का कोविड-19 टेस्ट पाजिटिव आने के बाद शव को शव बैग में डालने के बाद मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से मृत्यु को लेकर जारी एसओपी के आधार पर स्थानीय गांव के शमशान घाट में शव का दाह संस्कार कर दिया गया है। डा.अविनाश ने कहा कि शव को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के वाहन के माध्यम से दाह संस्कार के लिए श्मशानघाट ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि मामले में आज मृतक की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जाएगी।
भाजपा की तेज़तर्रार नेता व पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा ने सोमवार को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में आखिरी सासें लीं। उनके आकस्मिक निधन से पुरे हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें श्यामा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। सोमवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें नाहन स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ से उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफेर कर दिया गया पर श्यामा ने बीच रस्ते में ही दम तोड़ दिया। पूर्व मंत्री श्यामा ने 16 सितम्बर को ही प्रधानमंत्री मोदी को फेसबुक पर शुभकामनाएं प्रेषित की थीं, पर उस समय कौन जनता था वह चंद रोज़ में दुनिया को अलविदा कह देंगी। श्यामा अपनी आखिरी समय तक राजनीती व समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहीं। उनका राजनितिक करियर 42 सालों का रहा। वह तीन बार विधायक और एक बार मंत्री भी रहीं। उन्होंने भाजपा को जिला सिरमौर में पहचान दिलाई व संगठन के लिए कई बड़े कार्य किए। उन्होंने छात्र राजनीती से अपना करियर शुरू किया। उन्होंने पहली बार 1977 में नाहन विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की। श्यामा शर्मा नाहन से तीन बार विधायक 1977, 1982 व 1990 में रही। 1977 में वह तात्कालीन सरकार मेें पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति तथा विधि मंत्री रही। इसके बाद प्रेम कुमार धूमल की सरकार में राज्य योजना बोर्ड की उपाध्यक्ष भी रही। मुख्यमंत्री ने जताया शोक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मंत्री श्यामा शर्मा के निधन पर शोक जताया है। सीएम ने कहा श्यामा शर्मा ने पार्टी और जनता की निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से सेवा की है। भगवान उनकी दिवंगत आत्मा काे शांति प्रदान करे व परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
चूल्हे चौखे के साथ अपनी आर्थिकी को मज़बूती दे रही महिलाएं महामारी के इस कठिन दौर में वे परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए मनरेगा में दिहाड़ी मजदूरी के साथ-साथ अपनी नकदी फसलों को बेचने में भी पीछे नहीं है। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जोगिन्दर नगर से लेकर गुम्मा तक ऐसी दर्जनों महिलाएं सडक़ किनारे अपनी नकदी फसलें बेचते हुए नज़र आ रही हैं। ये महिलाएं अपनी नकदी फसलें पीठ पर उठा कर 2-3 किमी दूर से सडक़ के किनारें सब्ज़ियां बेचने के लिए पहुंच रही हैं। छाणग गुम्मा में सड़क के किनारे बैठी महिलाओं से बात की गई तो वहाँ मौजूद बिमला देवी ने बताया कि बरसाती मौसम के कारण उनके यहां प्राकृतिक तौर पर तैयार सब्जियों की काफी पैदावार है जिसे वह प्रतिदिन अपनी पीठ पर उठाकर बेचने के लिए सूखा नाला पुल के पास पहुंचती हैं। इसी तरह अन्य कई महिलाएं अपनी फसलों कि पैदावार को पीठ पर उठाए उन्हें बेचने के लिए वहाँ पहुँच रही हैं तथा उन्हें इन फसलों के अच्छे दाम प्राप्त हो जाते हैं। इसी बीच सब्जियां खरीदने के लिए रूके एक यात्री देवराज से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि महिलाओं द्वारा यहां बेचे जा रहे यह उत्पाद जहां पूरी तरह से प्राकृतिक तौर पर उगाए गए हैं तो वहीं इनकी कीमत बाजार के भाव से भी कम है। जिसका सीधा असर उनकी सेहत के साथ-साथ आर्थिकी पर भी पड़ता है।
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ईको टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के लिए 22 सितम्बर को जंजैहली आएंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि वन मंत्री 22 सितम्बर को प्रातः 11 बजे जंजहैली में ईको पार्क का निरीक्षण करेंगे और क्षेत्र में ईको टूरिज्म संभावनाओं का पता लगाएंगे। उनका रात्रि विश्राम थुनाग विश्राम गृह में होगा। वन मंत्री 23 सितम्बर को नाचन विधानसभा में विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास और लाकार्पण करेंगे। वे प्रातः 9.30 बजे वन विश्राम गृह चैल चौक के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास, 10.30 बजे मंझागन स्थित छपराहन में फुट ब्रिज, छपराहन में वन रक्षक हट्ट का शिलान्यास और आयुर्वेदिक औषधालय का उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर बाद तूना में फुट ब्रिज, जहल और मछरोट में वन रक्षक हट्ट के शिलान्यास करेंगे। इसके उपरान्त उनका धर्मशाला प्रस्थान का कार्यक्रम है।
हिमाचल, देवी देवताओं की भूमि है और यहां की आबोहवा में कई रोचक कहानियां छुपी हैं। ये कहानी है कोयला माता मंदिर की। कोयला माता मंदिर मंडी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित है। माना जाता है कि माता शक्ति ने यहाँ कोलासुर नामक राक्षस का वध किया था और लोगों को उसके प्रकोप से बचाया था जिस कारन इसका नाम पड़ा। यहां माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते है। लोक कथाओं के अनुसार, प्राचीन समय में राजगढ़ की पहाड़ी पर यह मंदिर एक चट्टान के रूप में ही था। बाद में यह मंदिर कैसे अस्तित्व में आया और कोयला माता की पूजा अर्चना कैसे शुरू हुई इसके बारे में एक कथा प्रचलित है। कहा जाता है की उस समय राजगढ़ और आस-पास के क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन मातम का माहौल छाया रहता था। हर दिन किसी न किसी के घर पर, कोई न कोई व्यक्ति मृत्यु का शिकार हो जाता। इस तरह राजगढ़ क्षेत्र का दाहुल शमशान घाट किसी भी दिन बिना चिता जले नहीं रहता था। यदि किसी दिन शमशान घाट में शव नहीं पहुंचता तो उस दिन वहां पर घास का पुतला जलाना पड़ता था। स्थानीय लोगों के मन में ये धारणा बन गई कि चिता के न जलने से किसी प्राकृतिक प्रकोप व् आपदा सामना करना पड़ेगा। इस तरह घास के पुतले को जलाने की प्रथा से यहां शुरू हो गई और जिस भी दिन कोई मृत्यु नहीं होती लोग शमशानघाट में घांस का पुतला जलाते।लेकिन हर दिन अंतिमसंस्कार कर लोग तंग आ गए थे और इस से छुटकारा चाहते थे। हर दिन दुःख दुखी से बचने के लिए क्षेत्र के लोगों ने देवी माँ के आगे प्रार्थना की। लोगों की प्रार्थना से माँ काली प्रसन्न हो गईं और देखते ही देखते एक व्यक्ति में देवी प्रकट हो गईं और वह व्यक्ति माँ की वाणी बोलने लगी। स्थानीय भाषा में इसे “खेलना ” कहते हैं। जभ वह व्यक्ति खेल गया तो माता का आदेश बताते हुए उसने कहा-“मैं यहाँ की कल्याणकारी देवी हूँ……तुम्हें घास के पुतले जलाने की प्रथा मुक्त करती हूँ। सुखी रहो और मेरी स्थापना यहीं कर दो।" लोगों ने जब व्यक्ति के मुख से देवी के वाक् सुने तो उन्होंने देवी से कही गई बातों का प्रमाण माँगा। इस पर उस खेलने वाले व्यक्ति ने पास की विशाल चट्टान की ओर इशारा किया और देखते ही देखते चट्टान से घी टपकने लगा। इसके बाद यहां से हमेशा घी बहता रहता था और इसका उपयोग लोग माँ की जोत जलाने के साथ ही अपने घर में भी करते थे। वहीं अचानक कुछ समय बाद इस चट्टान से घी टपकना बंद हो गया। इस के बारे में बताय जाता है की एक बार एक गद्दी अपनी भेड़ बकरियां लेकर इस रास्ते से गुजर रहा था। चढ़ाई चढ़ने के बाद वो आराम के लिए उसी चट्टान के समीप बैठ गया और वहां बैठ कर खाना खाने लगा। फिर उसने अपनी रोटी पर घी लगाने के उद्देश्य से अपनी जूठी रोटी चट्टान पर रगड़ने दी। जूठन के फलस्वरूप उसी दिन से चट्टान से घी टपकना बंद हो गया।
शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाने को लेकर अगले सप्ताह एसओपी जारी होगी। केंद्र सरकार से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 21 सितंबर से स्कूलों में बुलाने को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र ने अभिभावकों के सहमति पत्र पर बच्चों को स्कूलों भेजने को मंजूरी दी है। केंद्र ने इसका अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है। केंद्र की ओर से बीते दिनों एसओपी भी जारी की गई है। इसी कड़ी में शिक्षा विभाग ने भी एसओपी तैयार कर अंतिम मंजूरी के लिए फाइल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को भेज दी है। केंद्र से जारी गाइडलाइन में 30 सितंबर तक स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्यों को अपने स्तर पर फैसले लेने के लिए कुछ छूट भी दी है। प्रदेश शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले स्कूलों में नवीं से जमा दो कक्षा को शुरू करने के लिए एसओपी जारी कर दी है। हिमाचल ने भी अपनी एसओपी तैयार कर ली है। केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 50 फीसदी शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी स्कूल बुलाने को कह दिया है। ऐसे में पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई की मानीटरिंग 21 सितंबर से शिक्षक स्कूल आकर ही करेंगे। एसओपी में शिक्षकों और विद्यार्थियों के आने-जाने को लेकर सभी नियम तय किए जाएंगे।
हिमाचल के जिला मंंडी, कुल्लू और लाहौल - स्पिति के युवकों के लिए भारतीय थल सेना में भर्ती कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दी गई। कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि 6 से 14 अक्तूबर तक वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती का आयोजन किया जाना था जो कोराना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिल पाने के कारण कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती का जब भी फिर से आयोजन किया जाएगा तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। जिन अभ्यर्थीयों ने 20 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन किया होगा केवल उन्ही अभ्यर्थीयों कों भर्ती में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थीयों को भर्ती में भाग लेने के लिए जल्दी से जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर करने की अपील की है। भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने यह भी कहा कि सभी अभ्यर्थी शाररिक अभ्यास करते रहें और अल्प अवधि में भर्ती की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने जारी एक प्रैस बयान में कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्मदिवस है तथा पार्टी प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री का जन्मदिवस "सेवा सप्ताह’’ के रूप में मनाती है। प्रत्येक वर्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम पूरे सप्ताहभर करके प्रधानमंत्री की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। यह सेवा सप्ताह 14 सितम्बर से 20 सितम्बर, 2020 तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा जिसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को प्रभारी बनाया गया है। सुरेश कश्यप ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वां जन्मदिवस है इसलिए इस सेवा सप्ताह में प्रत्येक मण्डल में कम से कम 70 दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का पार्टी ने निर्णय लिया है। इसी प्रकार गरीब भाईयों एवं बहनों को आवश्यकतानुसार चश्में प्रदान किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि प्रत्येक जिले में गरीब बस्ती एवं अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरण के कार्यक्रम किए जाएंगे तथा कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को स्थानीय आवश्यकतानुसार एवं अस्पताल के माध्यम से प्लाजमा डोनेट किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
सरकार ने 4 सितंबर को कैबिनेट बैठक में धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया था जिसके बाद आज प्रदेश में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। इसे ले कर एसओपी जारी किए गए। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी आज सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। शिमला स्थित प्रसिद्ध तारादेवी मंदिर , जाखू मंदिर एवं संकटमोचन मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं ने दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दरशन किए। एसओपी के तहत मंदिर परिसरों में सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। सराहन स्थित प्रसिद्ध मां भीमाकाली मंदिर में सुबह सात से शाम साढ़े छह बजे तक भक्तों को माता के दर्शन करने की अनुमति रहेगी। शाम सात बजे मंदिर के कपाट बंद होंगे। मां चिंतपूर्णी का दरबार सुबह 9 से शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा। श्रद्धालु प्रसाद ले जा सकेंगे, लेकिन इसे चढ़ाने पर मनाही रहेगी। श्री नयना देवी जी मंदिर में रोजाना एक हजार श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे। मंदिर में 60 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के प्रवेश पर फिलहाल रोक रहेगी। शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मां के दर्शन भक्त सुबह सात से शाम सात बजे तक करेंगे। मां चामुंडा के दर्शन भी इसी समय हो सकेंगे। हरियाणा और हिमाचल की सीमा पर त्रिलोकपुर स्थित माता बालासुंदरी मंदिर, पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं। दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ई-पास बनवाना होगा। मंदिर प्रतिदिन सुबह छह बजे खुलेगा और शाम 7 बजे बजे बंद होगा। प्रतिदिन लगभग 500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
मेष आज के दिन आत्ममथंन कई मुश्किलों से बाहर निकालने में आपकी मदद करेंगे। ऑफिशियल कार्यों में भी जल्दबाजी के चलते गलती होने की प्रबल आशंका बनी हुई है, हो सकता है पिछला कार्य पुनः करना पड़ जाए। कारोबार को बढ़ाने के लिए अपनी क्षमता व योग्यता का पूरा प्रदर्शन करेंगे जिसमें सफलता भी मिलेगी। युवाओं के कुछ सपने अधुरे रहने से मन उदास रहेगा। सेहत में शारीरिक कमजोरी महसूस होगी जो किसी स्वास्थ्य संबंधित बीमारी का कारण बन सकती है, थैरपी लेने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है। घर पर रहते हुए सदस्यों के साथ फैमली डिनर की प्लानिंग कर सकते हैं। वृष आज के दिन मन में द्वंद की स्थिति रहेगी जो कार्यों में अनेक अवरोध डाल सकती है। जिस पर आप सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं, वहीं अविश्वास का कारण बन सकता है। कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों से संपर्क को कमजोर न होने दें, वर्तमान समय में यह बेहद जरूरी है। व्यावसायिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से चलती रहेंगी, साथ ही छोटे-मोटे निवेश करने के लिए दिन उपयुक्त है। हेल्थ की बात करें तो आंखों में दर्द या इंफेक्शन की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसका तुरंत इलाज करना ही सही रहेगा, अन्यथा भविष्य में परेशानियां झेलनी पड़ेगी. संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना है। मिथुन आपके मूड में बारंबार परिवर्तन आने के कारण मन में अनिश्चितता रहेगी । परिणामस्वरूप मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत करके और आवश्यक लगे तो विशेषज्ञों की सलाह लेकर बेचैनी कम कर सकेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की गणेशजी की सलाह है। कर्क गणेशजी की कृपा से आज आप जो कुछ भी विचार करेंगे और युक्ति-प्रयुक्तियों को अजमाएँगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। विद्यार्थी अध्ययन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा अधूरे कार्य पूरे होंगे। आप अपनी कल्पनाशक्ति का अच्छा चमत्कार दर्शा सकेंगे। संक्षेप में आज का दिन आपके लिए खुशी का और विविधतापूर्ण रहेगा सिंह आज के दिन आध्यात्मिकता की तरफ भी थोड़ा रूझान बढ़ाना चाहिए, जिससे आप प्रसन्नता व आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे। ऑफिशियल कार्य समय रहते पूर्ण होंगे जिससे अन्य कार्यों के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा। व्यापारियों का बैंकिग संबंधित कार्य में रुकावट आने की वजह से मन में झुंझलाहट रहने की आशंका है। युवाओं को मनपसंद विषयों में अच्छे परिणाम मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे। मुंह में छालें हो सकते हैं, यह समस्या पेट की गर्मी की वजह से होगी। संतान की हैबिट्स पर ध्यान रखें. अगर आपकी संतान छोटी है तो खेलते समय उसका विशेष ध्यान रखें, गिर कर चोट लग सकती है। कन्या आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे। तुला ससुराल वालों से नाराजगी और किसी बात को लेकर लड़ाई हो सकती है। बात करते समय अपना संयम न खोए किसी पेचीदा बात को रखते समय ना सीमा का उल्लंघन करें, ना होने दें। वरिष्ठ व्यक्ति की जिद के आगे आज आपको झुकना पड़ेगा। अहंकार आपका सबसे बड़ा शत्रु होगा। बहुत कष्ट से किए हुए काम में असफलता मिल सकती है। लेकिन, अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें। अगर बात किसी जमीन से जुड़े मुद्दे की है, तो अपनी बात पर कायम रहें। वृश्चिक शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा। धनु आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपने विरोधियों से कुछ परेशानी हो सकती है। घर परिवार के लोग किसी बात को लेकर वाद-विवाद कर सकते हैं। आप एक बुद्धिमान व्यक्ति की तरह उन्हें कोई काम की सलाह देंगे जो बहुत काम आएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में कुछ दिक्कतें महसूस करेंगे। आपका प्रिय गुस्से में आकर आपको उल्टा सीधा बोल सकता है। इनकम सामान्य रहेगी और सेहत बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपके पक्ष में रहेगा। मकर अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। कुंभ आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाएंगे और सेहत को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं लेकिन परिवार वालों का सहयोग हर काम में आपको मिलेगा जिससे काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके मित्र और आपके साथ काम करने वाले लोग आपको सपोर्ट करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव दिखाई देगा। मीन ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।
BMC और महाराष्ट्र सरकार के साथ चल रहे विवाद के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुँच गई हैं। मुंबई पुलिस पर उनकी टिप्पणी को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। शिवसेना कार्यकर्ता हवाईअड्डे के बाहर काले झंडे के साथ कंगना खिलाफ नारे लगाते हुए देखे गए। आरपीआई (ए) और करणी सेना के कार्यकर्ता भी अभिनेता के समर्थन में एकत्र हुए। आरपीआई (ए) नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मुंबई में रहते हुए कंगना की रक्षा करेंगे। क्या बोले मुख्यमंत्री जयराम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र में कंगना के ऑफिस को शिव सेना द्वारा तोड़े जाने पर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम ने कहा की शिव सेना का गठन जिस चीज़ के लिए हुए था वह मूल को ख़त्म कर दिया गया है। जब से शिव सेना ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है शिव सेना का वजूद खत्म है। शिव सेना की हालात भी कांग्रेस जैसी होने वाली है।
पहाड़ों की वादियों के बीच बसे चंबा शहर का सौंदर्य और इतिहास बहुत ही निराला है। यहां की वादियां और इमारतें बहुत सी कहानियां सुनाती हैं। ऐसे ही एक कहानी है रानी सुनैना की। रानी सुनैना यानी बलिदान और साहस कि मूर्ति। ये चंबा रियासत की वो रानी है जिन्होंने अपनी प्रजा और राज्य के उत्थान के लिए बिना किसी हिचकिचाहट के अपना बलिदान दे दिया। यूं तो चंबा शहर रावी और साल नदी के मध्य में बसा है पर एक समय ऐसा भी था जब यह शहर पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहा था। दो नदियों के बीच बसे होने के बावजूद भी यहां पीने के लिए पानी की एक बूंद नहीं थी। उस समय चम्बा रियासत के राजा साहिल वर्मन हुआ करते थे। राजा भी इस समस्या से पूर्णतः वाकिफ थे पर वो करते भी क्या। एक रात उनकी पत्नी, रानी सुनैना को उनकी कुल देवी ने स्वप्न में दर्शन दिए और कहा कि राज घराने में से किसी को बलिदान देना होगा तभी पानी की कमी पूरी होगी। जब राजा साहिल वर्मन को रानी सुनैना ने पूरी कहानी सुनाई तो राजा वर्मन बलिदान देने के लिए तैयार हो गए। फिर रानी सुनैना ने सोचा यदि राजा बलिदान देंगे तो उनका सुहाग छिन जाएगा और राज्य के सर से भी साया उठ जाएगा, और यदि उनके पुत्र राजकुमार युगाकर बलिदान देते है तो कुल का दीपक बुझ जाएगा और वंश को आगे कौन बढ़ाएगा। ये सब सोचकर रानी सुनैना ने स्वयं बलिदान देने का फैसला लिया। इस निर्णय से पुरी चंबा रियासत में शोक व विस्मय की लहर दौड़ गई। आखिरकार रानी सुनैना बलिदान देने के लिए महल से निकल पड़ीं। आंखों में आंसू लिए उनके इस काफिले में चंबा की जनता भी शामिल थी। रास्ते मे सूही के मढ़ से रानी सुनैना ने आखिरी बार चंबा शहर पर नज़र डाली और फिर आगे बढ़ते हुए ये काफिला मलून नामक स्थान पर रुक गया। ममता और बलिदान की मूरत रानी सुनैना बलिदान देने से पहले कहा 'मेरी इच्छा है कि मेरी याद में हर वर्ष मेला लगे। इस मेले को सिर्फ स्त्रियां मनाएं और पुरुष इस में भाग न लें और न ही राज परिवार की बहुएं इस में भाग लें। इस मेले में पूजा केवल राज परिवार की कुंवारी कन्या के हाथों करवाई जाए।' बस इतना कहकर रानी सुनैना ने जिंदा समाधि ले ली। उसी समय पानी की धार फूट पड़ी और रानी सुनैना का बलिदान चंबा के लोगों के लिए अमृत बन कर बहने लगा। रानी सुनैना के बलिदान को याद करते हुए राजा साहिल वर्मन ने जिस स्थान से रानी सुनैना ने आखिरी बार चंबा को देखा था उसी सूही के मढ़ नामक स्थान पर उनके मंदिर का निर्माण करवाया। हर वर्ष इस जगह सूही के मेले का भी आयोजन किया जाता है। ये मेला 3 दिन तक चलता है और यहां केवल बच्चे और महिलाएं ही उपस्थिति दर्ज करवाते है। महिलाएं रानी की प्रशंसा में लोकगीत गाती हैं और समाधि तथा प्रतिमा पर फूल की वर्षा की जाती है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं, मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह कोरोना से एक और मौत का मामला सामने आया है। बिलासपुर की 57 वर्षीय महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया है। वहीं, एक सरकाघाट और तीसरा शिमला के व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गया हैै। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7660 पहुंच गया है। 2234 सक्रिय मामले हैं। 5359 मरीज ठीक हो गए हैं। बता दें सोमवार को 262 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कंगना रनौत को सुरक्षा देने के बाद आज कंगना के घर के बाहर कमांडोज़ ने भी पहरा देना शुरू कर दिया है। बता दें की पिछले कल ही प्रदेश सर्कार द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस व हिमाचल की बेटी कंगना रनौत को सुरक्षा दे दी गई थी। इसके बाद आज ग्रह मंत्रालय की और से Y श्रेणी की सुरक्षा भी कंगना को मिल गई है। मंगलवार सुबह मनाली स्थित कंगना के घर पर Y श्रेणी की सुरक्षा का पहरा देखा गया। Y श्रेणी की सुरक्षा के तहत कंगना के घरत पर 11 सदस्यों की टीम ने मोर्चा संभल लिया है। ये टीम दिन-रात कंगना के आस पास पहरा देगी। इससे पहले, हिमाचल प्रदेश सरकार ने कंगना रनौत को प्रदेश पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रदान की थी। कंमाडो के आने से पहले घर के आसपास कुल्लू पुलिस के जवान तैनात थे।
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिला में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 26 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इनकी कुल लागत 4.31 करोड़ तथा अनुदान राशि 75 लाख प्रस्तावित है। इससे करीब 140 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया उनमें मुख्यतः ब्यूटी पार्लर, होटल, जिम तथा पेवर ब्लाक इत्यादि से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं के अनुुमोदन के जिला स्तरीय समिति की बैठक के उपरांत यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में कुल 60 परियोजना जिनकी कुल लागत 14.58 करोड़ तथा अनुदान राशि 3.12 करोड़ थी, समिति के समक्ष रखी गई, जिनमें से आज 26 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिसके लिए जिला मंडी को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 7.50 करोड़ की अनुदान राशि प्रदान की गई है। जिला उद्योग केन्द्र मंडी के महा प्रबन्धक ओपी जरयाल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी हिमाचली युवा व युवती जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो और अपना उद्योग स्थापित करना चाहते हों, उनके लिए 40 लाख रुपये तक के निवेश पर 25 प्रतिशत व 30 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उद्योग की अधिकतम लागत 60 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त योजना के तहत हिमाचली विधवा महिलाओं के लिए जिनकी आयु 45 वर्ष से कम हो को 35 प्रतिशत की अनुदान है। इसके अलावा 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्षों तक 40 लाख रुपये के ऋण पर ब्याज अनुदान भी उपरोक्त योजना में दिया जाएगा । यह योजना सभी उत्पादन इकाईयों व 82 सेवा इकाईयों के ऊपर लागू है।
मंडी जिला प्रशासन नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है। प्रशासन ने जिला में नशे के दानव पर चैतरफा हमला बोला है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक हर नशे के खिलाफ अलख जगाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सामाजिक कल्याण विभाग मंडी के कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद बंसल बताते हैं कि जिला में सरकारी मशीनरी के साथ साथ ग्राम पंचायतों, स्वयं सेवी संस्थाओं, शिक्षक संस्थानों, महिला एवं युवक मंडलों और समाज के प्रत्येक वर्ग का सहयोग लेकर नशा मुक्त भारत अभियान को तेज धार ओर रफ्तार दी गई है।
पहाड़ी भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित रखने की बेहतरीन सोच के साथ, तेज़ी से आगे बढ़ रहा है दी मॉडर्न फोक नोट। हाल ही में रिलीज़ हुए दी मॉडर्न फोक नोट 6 को दुनिया भर में पसंद किआ जा रहा है । ए सी भरद्वाज द्वारा गाई गई इन सीरीज को प्रदेश और देश के साथ साथ विश्व के भी अन्य 35 देशों की जनता से भरपूर प्यार मिल रहा है । इस प्यार की ख़ास वजह यह भी है कि मॉडर्न फोक नोट एक नई सोच ले कर सामने आया है जिसमे उन्होंने युवाओं के बीच लोक संगीत का रुझान बढ़ाने के लिए, मॉडर्न बीट्स एवं पहाड़ी गानों का मिश्रण किया है। मॉडर्न फोक नोट की 5 सीरीज पहले ही यू ट्यूब पर आ चुकी हैं जिन्हें दुनिया भर से बहुत प्यार एवं सम्मान मिला है । मॉडर्न नोट 6 इसी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए प्रसारित किया गया , एवं कुछ ही दिनों में 3 लाख से भी ज़्यादा लोगों द्वारा देखा जा चूका है।
हिमाचल के चंबा में दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत तीन कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाए गए है। इनमें एक सीआईडी यूनिट चंबा का कर्मचारी भी शामिल है। 4 सितम्बर को जाँच के लिए कुल 239 सैंपल लिए गए थे जिसमे से तीन पोसिटिव पाए गए है, वहीं 176 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकि है। पॉजिटिव पाए गए तीन व्यक्तियों में से एक 26 वर्षीय महिला है जो की JLNMC चम्बा की स्वस्थ्य कर्मी है। DIET सरु का एक 26 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी जो की इंस्टीटूशनल क्वारंटाइन में था, और एक 41 वर्षीय CID यूनिट चम्बा का कर्मचारी भी कोरोना पोसिटिव पाया गया है। चम्बा जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 478 पहुंच गया है। 112 सक्रिय मामले हैं और 361 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा मंडी से 12 नए मामले, काँगड़ा से 9 नए मामले और कुल्लू से 1 नया पॉजिटिव मामला सामने आया है जिनकी पूरी जानकारी आना अभी बाकी है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6855 पहुंच गया है। 1823 सक्रिय मामले हैं। 4932 मरीज ठीक हो गए हैं। 45 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं और 51 की मृत्यु हो चुकी है।
सुंदरनगर नगर परिषद में रोस्टर व आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दोबारा ड्रा उपमंडल अधिकारी(ना.) राहुल चौहान की अध्यक्षता में निकाला गया। इस मौके पर महिला वर्ग के लिए 5, महिला अनुसूचित जाति के लिए एक, अनुसूचित जाति के लिए एक और सामान्य वर्ग के लिए 5 वार्ड आरक्षित हुए। महिला वर्ग के लिए जो वार्ड आरक्षित हुए है उनमें वार्ड नंबर-1 बाड़ी कुलाडा, वार्ड-7 बनायक, वार्ड-8 अंबेडकनगर, वार्ड 10 चांगर और वार्ड 11 पुराना बाजार शामिल है। वार्ड-6 बाहोट महिला अनुसूचित जाति के लिए और वार्ड-5 भडोह और वर्ड-12 पश्चिम कालोनी अनुसूचित जाति के लिए के लिए आरक्षित हो गया है जबकि सामान्य वर्ग के लिए वार्ड-2 बनेड, वार्ड-3 पुंघ, वार्ड-4 सलाह, वार्ड नंबर-2 बनेड, वार्ड वार्ड-9 भोजपुर और वार्ड-13 पूर्वी कालोनी आरक्षित हुआ है। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, तहसीलदार हरीश कुमार, प्रबुद्व जितेंद्र शर्मा, अरुण आर्य, घनश्याम गुप्ता सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश में कोरोना से एक और मौत हो गई है। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में एक 70 वर्षीय महिला ने वीरवार देर रात दम तोड़ दिया। सिरमौर में कोरोना से यह तीसरी मौत हुई है। मृतक महिला पांवटा साहिब की रहने वाली थी जिसे 1 सितंबर को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। डायबटीज व हाईपरटेंशन रोग से ग्रसित इस महिला का नाहन मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। 3 सितंबर को देर रात आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इस महिला ने दम तोड़ दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ केके पराशर ने बताया कि पांवटा साहिब में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 48 हो गया है।
वीरवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई द्वारा क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बिपाशा सदर मंडी में मांग पत्र सौंपा। उसमें विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री से यह मांग की है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी को स्थाई भूमि जल्द से जल्द दी जाए और क्लस्टर विश्वविद्यालय में इसी वर्ष से कक्षाएं शुरू की जाए। साथ ही क्लस्टर विश्वविद्यालय को राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए तथा क्लस्टर विश्वविद्यालय के स्थाई भवन निर्माण में और तेज गति से काम किया जाए। सीएम जयराम ठाकुर ने आश्वस्त किया है कि मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
कोविड-19 महामारी के दौर में डॉक्टर जहां बतौर कोरोना वॉरियर बीमारी से लड़ रहे हैं वहीं कई विशेषज्ञ डॉक्टर दो कदम आगे बढ़ते हुए सर्जरी और सफल प्रस्व करवाने में भी जुटे हुए हैं। गर्भवती मां के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद प्रस्व जैसा कार्य और चुनौतीपूर्ण हो रहा है, लेकिन नेरचौक के डाक्टरों के जज्बे के सामने कोरोना महामारी भी हार मानती दिख रही है। अस्पताल के डॉक्टरों ने दो कोरोना पॉजीटिव महिलाओं का एक बार फिर सफल प्रस्व करवाया है। 3 अगस्त की सुबह दो बच्चों ने जन्म लिया है। 34 वर्षीय एक महिला जो हमीरपुर से नेरचौर अस्पताल में रेफर की गई थी व कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। इस महिला ने बेटी को जन्म दिया है और सामान्य प्रस्व हुआ है। एक अन्य महिला 35 वर्षीय बिलासपुर से अस्पताल में रेफर की गई थी। महिला भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी। इस महिला ने प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया है। इस बच्चे की हालत भी स्थिर है। इन महिलाओं के प्रस्व के लिए डॉक्टरों के लिए कोविड महामारी की चुनौती एक बार फिर सामने थी, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी ड्यूटी को निभाया और कोविड पॉजीटिव महिलाओं का सफल प्रस्व करवाया। इससे पहले भी डॉक्टरों ने अस्पताल में हिमाचल का पहला सिजेरियन द्वारा सफल प्रस्व करवाया है जिसमें महिला कोरोना पॉजीटिव थी। सफल प्रस्व के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बार ड्यूटी को पूरी लगन से अंजाम दिया है। डॉक्टरों की टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोमदत्त, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल जम्वाल, इंटर्न डॉ. अलीशा और डॉ. अपूर्वा, स्टाफ नर्स सुनीता शामिल रहे।