यौन शोषण के केस में जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है। अमेठी के आवास विकास कालोनी में स्थित गायत्री के घर पर करीब आधा दर्जन अधिकारी मौजूद हैं। इलाहाबाद से आई ईडी की टीम घर में गहनता से छानबीन कर रही है। बता दें की शासन की मंजूरी मिलने के बाद ED ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में गायत्री प्रजापति के विरुद्ध केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि वर्ष 2012-17 के दौरान मंत्री रहते हुए प्रजापति ने आय से छह गुना अधिक संपत्तियां बनाईं है। वैध स्रोतों से उनकी आय 50 लाख रुपए के करीबी थी, जबकि उनके पास तीन करोड़ से अधिक की संपत्तियां मिलीं है। जांच में 22 ऐसी बेनामी संपत्तियों की भी जानकारी मिली है जो इसी अवधि में प्रजापति के करीबियों के नाम पर खरीदी गईं थी। ये संपत्तियां करीबी रिश्तेदारों, निजी सहायकों और ड्राइवरों के नाम पर हैं। पिछले हफ्ते ही गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया था। अनिल प्रजापति पर जालसाजी, धोखाधड़ी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसको लेकर काफी समय से लखनऊ पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अनिल प्रजापति कोर्ट में पेशी के दौरान अपने पिता से मिलने आने वाले थे लेकिन अनिल प्रजापति को हजरतगंज से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। गायत्री के पूर्व परिचित और उनकी कंपनी में काम करने वाले बृजभवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री और उनके बेटे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज करवाई थी।
The Union government is going to hold the sixth round of talks with the farmers today. The government is going to make a fresh attempt to appease the protesting farmers who have encircled the Capital and want three recent pro-reform agricultural laws scrapped. The government has agreed to discuss the agenda listed by farmers, which includes a legal guarantee for MSP and the repealing of the newly-enacted farm laws. Agriculture secretary Sanjay Agrawal had sent out a letter to farm leaders on Monday, responding to an email by the farm unions on December 26 in which they had agreed to restart negotiations after rejecting the government’s appeal to resume the dialogue process several times. The agriculture ministry’s invite said that the talks would be led by three Union ministers - Narendra Singh Tomar, Piyush Goyal and Som Parkash. The Minister of state for commerce & industry Som Prakash said ‘We hope that the talks will be decisive. Talks will be held on all issues including MSP with an open heart. I hope that farmers' agitation ends today.’
India on Wednesday reported 20,549 new coronavirus cases, taking the national tally to 1,02,44,852. The death toll in the country has increased to 1,48,439 with 286 cases reported in the last 24 hours. According to the data released by the union health ministry, there are currently 2,62,272 active cases in the country, while 98,34,141 patients have been either discharged or migrated. Over 26,572 people have recovered from the infection in the past 24 hours. The number of new daily infections has been falling in the country since mid-September. At present, the active cases in the country contribute to only 2.56% of the total active cases. The total recovered cases have crossed 98.34 Lakhs today which translates to a Recovery Rate of 95.99%. The gap between the recovered cases and active cases continues to grow in the country.
30 जनवरी 2020 , ये वो दिन जो भारत भुलाए नहीं भूल सकता ,वो दिन जिसने पुरे 2020 की तस्वीर बदल कर रख दी , ये वो दिन है जब भारत में कोरोना बीमारी का पहला मामला सामने आया था . पहले लोगो ने भले ही इस बीमारी को तवज्ज़ो न दिया हो , लेकिन जनता में इसका खौफ मुसलसल बढ़ता गया , पहले लॉकडाउन फिर अनलॉक, लगातार बढ़ते नए मामले , अनगिनत मौतें , पुलिस के डंडे और चौपट कारोबार , इस कोरोना के चलते नजाने लोगों ने कितना कुछ सहा , लेकिन 2021 के लिए लोग मुन्तज़िर रहे, इस उम्मीद में की शायद अगला साल बेहतर होगा . साल ख़तम होने को था, कोरोना का खौफ कम हो ही रहा था की अब एक नए कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी , तारीख 29 दिसंबर 2020 , यानि ये साल जाते जाते एक और तोहफा दे कर जा रहा है . 29 दिसंबर को खबर आई की भारत में भी यूके वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन (Coronavirus New Strain) की एंट्री हो गई है. ब्रिटेन से लौटने वाले छह मरीज इस म्यूटेंट कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनके संपर्क में आए करीबी लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है. कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच आए थे, जिनमें से 114 कोरोना संक्रमित पाए गए . इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह में नया स्ट्रेन मिला. इनमें से तीन सैंपल बेंगलुरू के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज, 2 CCMB, हैदराबाद और 1 NIV, पुणे में मिला है . खौफ का एक नया पर्याय वापिस लौट आया है और इस बार ज़्यादा ताकतवर बनकर . ब्रिटेन कोरोना की वैक्सीन पर मोहर लगाने वाला दुनिया का पहला देश है . यहां दिसंबर के दूसरे हफ्ते से ही लोगो कको वैक्सीन लगाना शुरू कर दिए गया है , पर अब कोरोना के इस नए स्ट्रेन ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है . बताया जा रहा है की कोरोना का ये नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज़ादा संक्रामक है. भारत के पहले नए म्यूटेंट कोरोनवायरस वाले स्ट्रेन के केस अब तक डेनमार्क, नेदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, जर्मानी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देशों में सामने आ चुके हैं. इस नए कोरोना की खबर आते ही कई देशों ने ब्रिटेन के साथ अपना हवाई संपर्क मुल्तबी कर दिया , भारत भी उन देशों में से एक है , लेकिन अब काफी देर हो चुकी है और इस स्ट्रेन के 6 नए मामले सामने आ चुके है . इस वायरस के साथ साथ नई मुसीबतें भी भारत आई है .लोगो में आशंका है की ये वायरस फैलता कैसे है , क्या ये वायरस ज़्यादा सक्रीय है , क्या इसके लक्षण अलग है और सबसे बड़ा सवाल क्या इसपर कोरोना की वैक्सीन असर करेगी . आखिर क्या है ये नया म्युटेंट वायरस ........... बताया जा रहा है की कोरोना के इस नए स्ट्रेन के वायरल जेनेटिक लोड में कम से कम 17 बदलाव हुए है जिनमें 8 बेहद महत्वपूर्ण हैं और वायरस के जेनेटिक स्ट्रक्चर में हुए इस बदलाव को ही म्युटेशन कहते है . यह स्ट्रेन- B.1.1.7 - क्लीनिकल सीवीएरिटी या मृत्यु दर में कोई बदलाव नहीं करता है, लेकिन 70 प्रतिशत अधिक संक्रमणीय है. कोरोना के नए स्ट्रेन को 70 फीसदी अधिक संक्रामक बताया जा रहा है . कहा जा रहा है कि इसका म्यूटेशन कोरोना वायरस में 17 बदलावों के साथ हुआ है, इसलिए यह ज्यादा खतरनाक है . विशेषज्ञों का कहना है कि ये नया वायरस बच्चों और युवाओं को ज्यादा अपनी चपेट में ले रहा है . कितना खतरनाक नया स्ट्रेन ? ............ कोरोना के इस नए स्ट्रेन को इसलिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि इसके आठ रूप जीन में प्रोटीन बढ़ाने वाले हैं, जिसमें से दो सबसे ज्यादा खतरनाक हैं . पहला, नए स्ट्रेन का N501Y रूप, जिसकी वजह से वायरस शरीर की कोशिकाओं पर हमला कर सकता है और दूसरा, H69/V70 रूप, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को नुकसान पहुंचाता है. नया स्ट्रेन क्यों तेजी से फैल रहा है? .............. विशेषज्ञों के मुताबिक, कोरोना का नया स्ट्रेन काफी तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है . कहा जा रहा है कि इस नए 'प्रकार' ने वायरस को बढ़ाने वाले प्रोटीन में बदलाव कर लिया है, जिसके जरिए यह शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं पर आसानी से हमला कर देता है . इसके तेजी से फैलने का कारण यही है . ब्रिटेन में मिले कोरोना के 40 हजार नए मरीज.......... गौरतलब है कि नया स्ट्रेन मिलने के बाद ब्रिटेन में मरीजों की संख्या में बहुत तेजी के साथ इजाफा हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में 40 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज एक दिन के भीतर मिले हैं. हालांकि अभी इस पर रिसर्च जारी है कि ये नया स्ट्रेन कितना घातक है. अब तक कितने देशों में फैला है यह? कोरोना वायरस का यह नया रूप सबसे पहले ब्रिटेन में पाया गया था, जिसके बाद से यह अब तक कई देशों में फैल चुका है . इसमें डेनमार्क से लेकर हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं . क्या कोरोना के 'नए रूप' पर काम करेगी वैक्सीन? भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति का कहना है कि वायरस का यह नया स्ट्रेन (प्रकार) अधिक संक्रामक तो है, लेकिन फिलहाल यह मानने की कोई वजह उपलब्ध नहीं है कि विकसित किए जा चुके कोरोना के टीके वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी नहीं होंगे . जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उगुर साहीन ने भी कहा है कि इसकी पूरी संभावना है कि वैक्सीन इस वायरस के नए प्रकार पर भी प्रभावी रहेगी, लेकिन अगर जरूरत होती है तो कंपनी छह हफ्ते में नई वैक्सीन तैयार कर सकती है . तो वहीं भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी होगी. लोगों को नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो के विजय राघवन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वैक्सीन यूके और दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले वेरिएंट के खिलाफ काम करेंगी. इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान वैक्सीन इन कोरोना वेरिएंट्स से बचाने में नाकाम रहेंगी. कोरोना के 'नए रूप' से कैसे करें बचाव ? दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. ए. के. वार्ष्णेय कहते हैं कि कोरोना के इस 'नए रूप' से घबराने के बजाय अगर हम नियमों का पालन करें तो हर प्रकार के स्ट्रेन से बच सकते हैं . ऐसे में आप विशेषज्ञों के बताए नियमों (जैसे- मास्क पहनना, सुरक्षित शारीरिक दूरी अपनाना और हाथ धोना) का पालन जरूर करें .
तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने बड़ा ऐलान किया है। रजनीकांत ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं। हालांकि, तमिलनाडु के लोगों के लिए काम करते रहेंगे। रजनीकांत ने अपने बयान में कहा कि बीते दिनों उनकी तबीयत में जो गिरावट हुई है, वो इसे भगवान की चेतावनी मानते हैं और राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने का फैसला करते हैं। रजनीकांत ने कहा है कि वो ऐसा नहीं चाहते हैं कि लोग ये समझें कि उन्हें बलि का बकरा बना दिया गया है। बता दें, इससे पहले रजनीकांत की ने ऐलान किया था कि वह 31 दिसंबर को अपने राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे जिसके बाद तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लड़ना तय होगा और रजनीकांत मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं। लेकिन कुछ समय पहले जब रजनीकांत हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। रजनीकांत को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बीते दिन ही उन्हें छुट्टी मिली थी।
With a sustained, pro-active and calibrated strategy based on the ‘whole of government’ and the whole of society’ approach, India has surpassed a crucial milestone in its fight against the global pandemic today. The daily new cases have touched a new low today. Less than 16,500 daily new cases (16,432) were added to the national tally in the last 24 hours after 187 days. The daily new cases were 16,922 on 25th June 2020. India’s active caseload has fallen to 2,68,581 today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further compressed to 2.63% of the cumulative caseload. A net decline of 8,720 cases has been recorded in the total active cases in the last 24 hours. With the rising recoveries and decline in daily new cases, India’s cumulative recoveries are inching closer to 1 Crore. The total recovered cases have crossed 98 lakhs (98,07,569) today which translates to a Recovery Rate of 95.92%. The gap between Recovered cases and Active cases continues to grow and presently stands at 95,38,988. 24,900 cases have recovered in the last 24 hours. 77.66% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Maharashtra has reported the maximum number of single-day recoveries with 4,501 recoveries. Kerala follows with 4,172 new recoveries. Chhattisgarh recorded another 1,901 daily recoveries. 78.16% of the new cases are concentrated in 10 States and UTs. Kerala reported the maximum daily new cases numbering 3,047 in the last 24 hours. Maharashtra recorded 2,498 new cases while Chhattisgarh reported 1,188 new cases yesterday. Ten States/UTs account for 77.38% of the 252 case fatalities reported in the past 24 hours. 19.84% of new fatalities reported are from Maharashtra which reported 50 deaths. West Bengal and Chhattisgarh follow with 27 and 26 new deaths, respectively.
बिहार में चुनाव भले ही ख़त्म हो गए हो मगर सियासी घमासान जारी है, अब RJD (राष्ट्रीय जनता दल) के वरिष्ठ नेता और पू्र्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दे दिया है। उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि 'अगर नीतीश कुमार तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें तो उनको 2024 में प्रधानमंत्री के लिए विपक्षी पार्टियां समर्थन कर सकती हैं। यानी आरजेडी ने सरकार में आने की उम्मीद अब भी नहीं छोड़ी है और वो एक बार फिर से नीतीश कुमार के साथ जाने के लिए तैयार नजर आ रही है और इसके लिए नीतीश कुमार को दिल्ली भेजने का ऑफर तक दे दिया है। हालांकि, इसकी वजह बीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ रही खींचतान ही है। बिहार में नई सरकार बनने के बाद अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है, सत्ता मिले अभी कुछ ही दिन हुए है कि सत्ताधारी एनडीए में अंतर्कलह की सुगबुगाहट नज़र आ रही है । ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी ने भले ही वादे के मुताबिक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया हो लेकिन भाजपा को अब उनकी मौजूदगी खेलने लगी है। वहीं अरुणाचल में जेडीयू विधायकों का बीजेपी में जाना बिहार की सियासत को सुलगा गया है । एनडीए की इस खलबली पर विपक्ष पैनी नजर बनाए हुए है और जीत की दहलीज तक पहुंचने वाली RJD को इस आपसी मतभेद में संभावनाएं नजर आने लगी हैं। बीजेपी को मिलीं ज्यादा सीटें दरअसल, 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली थी। इनमें 74 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी जबकि जेडीयू 43 पर सिमट गई थी। यानी बीजेपी को जेडीयू से काफी ज्यादा सीटें मिली थीं। बावजूद इसके बीजेपी ने नीतीश कुमार का नेतृत्व ही स्वीकार किया क्योंकि उनके चेहरे पर ही पूरा चुनाव लड़ा गया था। लेकिन नीतीश कैबिनेट में बीजेपी अपनी सीटों के हिसाब से ज्यादा भागीदारी चाहती है। इस बात पर विवाद भी गहरा रहा है। जवाब में जेडीयू ने बीजेपी को 2010 के चुनाव की याद दिलाई है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने मेजबाज आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। मैच के चौथे दिन मेजबान आस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 200 रन पर सिमट गई थी भारत को 70 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे भारत ने 326 रन बनाकर मेजबान टीम को 131 रनों की लीड दी थी जिसको पार करते हुए ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 69 की बढ़त बना पाई। अब सीरीज का अगला टेस्ट 7 जनवरी होने वाला है। बता दें कि ये मेलबर्न के मैदान पर भारत की चौथी जीत है। अजिंक्य रहाणे को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत मयंक अग्रवाल शुभमन गिल ने की। एक बार फिर से मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा वो स्टार्क की गेंद पर पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा भी 3 रन पर आउट होकर टीम को मुसीबत में छोड़ गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे शुभमन गिल ने शानदार शॉट्स लगाते हुए मैच को अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से ही हराकर सीरीज में लीड ली थी लेकिन अब भारत ने उसी अंतर से जीत हासिल करते हुए हिसाब बराबर कर लिया है। खास बात है कि टीम इंडिया इस मैच में अपने रेगुलर कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी और उसकी तरफ से गिल और सिराज ने टेस्ट में डेब्यू किया। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी। मेजबान टीम ने चौथे दिन 37.1 ओवरों का सामना करते हुए 67 रन बनाए। मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
नए साल के जश्न से पहले ही करोना के मोर्चे पर चिंता की खबर सामने आई है। भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस सामने आए है। मंगलवार को भारत सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में इस नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए है। बताया जा रहा है की इनमें से 3 बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और 1 पुणे की लैब में जांचे गए सैंपलो में नया स्ट्रेन पाया गया है। जानकारी के मुताबिक, 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए है। जिनमें से सभी को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया। इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है। और 6 लोगों के सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है की कोरोना वायरस का ये नया स्ट्रेन 70 फीसदी तेजी से फैलता है। यही कारण है कि इसको लेकर काफी सतर्कता बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन का वैक्सीन के निर्माण पर कोई असर नहीं होगा।
Karnataka Legislative Council Deputy Speaker SL Dharme Godwa was found dead on the railway track near Kadur in Chikkamagaluru of Karnataka in the wee hours of Tuesday. A suicide note has also been recovered by the police. However, the content of the letter remains unknown. A probe has been launched into the death of Dharmegowda whose body parts have been recovered from the spot. According to the police, on Monday evening around 7 pm, he left home in his car along with his driver. He drove towards the railway track and asked the driver to leave, saying he had to discuss some important political matters on the phone. He allegedly called some friends and asked about the train movement on the track as well, said police. Since he had left his security and driver behind, and he didn't return home until 10 pm, a search began and hours later, his body was recovered on the tracks.
कृषि बिलों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड में भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और आंदोलन को एक महीने से ऊपर का वक्त हो गया है। ऐसे में अब यह विवाद फिर बातचीत की ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को दोनों पक्षों में बातचीत हो सकती है, किसानों द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सोमवार को सरकार जवाब देगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस बार बातचीत से कुछ निर्णय निकलेगा। इस सबसे इतर किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने की बात कही है, जगह-जगह प्रदर्शन और सामानों का बायकॉट जारी रहेगा। अबतक सरकार और किसानों के बीच 6 राउंड की चर्चा हो चुकी है, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकला। अब एक बार फिर दोनों पक्ष बातचीत की टेबल पर आए हैं, ऐसे में उम्मीदें बरकरार हैं। दूसरी ओर किसानों ने आंदोलन तेज़ किया है, नए साल तक देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान संगठन सभाएं करेंगे।
The Prime Minister, Narendra Modi, while inaugurating the first-ever driverless Metro operations today also launched the expansion of the National Common Mobility Card to the Airport Express Line of Delhi Metro. The card was started in Ahmedabad last year. During the launch, Modi dwelled on a very critical aspect of his mantra of ‘minimum government and maximum governance’ i.e. integrations of systems and processes to strengthen the vision of ‘Ek Bharat, Shreshth Bharat’. The Prime Minister said that providing the same standards and facilities for modernization is very important. The Common Mobility Card at the national level is a major step in this direction. This one card will give integrated access to the commuters wherever they travel, whichever public transport they take. Taking the example of the Common Mobility Card further, Prime Minister dwelled on the process of consolidating all the systems and processes to improve ‘ease of living’. Through such consolidation of systems, the strength of the country is being harnessed in a more coordinated and efficient way. “Like One Nation, One Mobility Card, our government has done many things in the past years to integrate the systems of the country,” Modi said. One Nation, One Fastag has made travel seamless on highways across the country. This has saved commuters from jams and delays. One Nation, One Tax i.e. GST has ended the complications in the tax system and has brought uniformity in the indirect tax system. One Nation, One Power Grid, is ensuring adequate and continuous power availability in every part of the country. Power loss is reduced. With One Nation, One Gas Grid, Seamless Gas Connectivity is being ensured of the parts where gas-based life and economy used to be a dream earlier. One Nation, One Health Insurance Scheme i.e. Ayushman Bharat through which millions of people from India are taking advantage anywhere in the country. Citizens moving from one place to another have got freedom from the trouble of making new ration cards through One Nation, One Ration Card, Similarly, the country is moving in the direction of One Nation, One Agriculture Market due to new agricultural reforms and arrangements like e-NAM.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated India’s first-ever driverless train operations on Delhi Metro’s Magenta Line today through a video conference. Today the National Common Mobility Card was expanded to the Airport Express Line of Delhi Metro, which was started in Ahmedabad last year. Union Minister Hardeep Puri and Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal were present on the occasion. Speaking on the occasion, the Prime Minister termed today's event as an attempt to make urban development future-ready. He said preparing the country for future needs is an important responsibility of governance. He lamented the fact that a few decades ago when the demand for urbanization was felt, there was not much attention given to the needs of the future, half-hearted work was done and confusion persisted. He said unlike this, modern thinking says that urbanization should not be seen as a challenge but used as an opportunity to build better infrastructure in the country, an opportunity through which we can enhance Ease of Living. He said this difference in thinking is seen now in every dimension of urbanization. He added that in 2014, only 5 cities had a metro rail and today, metro rail is available in 18 cities. By the year 2025, we are going to expand it to more than 25 cities. In 2014, only 248 km of metro lines were operational in the country and today it is about three times, more than 700 kilometers. By the year 2025, we are trying to expand it to 1700 km. He stressed that these are not just figures, they are proof of ease of living in the lives of crores of Indians. These are not just infrastructures made of brick and stone, concrete and iron, but are evidence of the fulfillment of the aspirations of the citizens of the country, the middle class of the country. The Prime Minister listed different types of metro rail on which work is being carried out. On the Regional Rapid Transit System (RRTS) between Delhi and Meerut, the Prime Minister said it will reduce the distance between Delhi and Meerut to less than an hour. He said in cities where passenger numbers are less, work is being done on the MetroLite version. MetroLite version would be constructed at a 40 percent cost of normal metro. He further added that Metro Neo is being worked in cities where the ridership is less. It would be built at the cost of 25 percent of the normal metro. Similarly, a water metro would be an out of box thinking. For cities where there are large water bodies, the water metro is now being worked on. This will provide last-mile connectivity to the people near the islands.
आज, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट करते हुए लिखा कि अरुण जेटली ने देश के विकास के लिए लगातार काम किया। अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे दोस्त अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें नमन। उनका व्यक्तित्व, ज्ञान, कानूनी समझ को हर कोई याद करता है। उन्होंने देश के विकास के लिए लगातार काम किया।' केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर नमन। वो एक शानदार सांसद थे, जिनके ज्ञान और इनपुट का कोई सानी रहा हो। देश के विकास में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।' इनके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े नेताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अरुण जेटली को याद किया। बीजेपी की ओर से लिखा गया कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान लिए गए रिफॉर्म में अरुण जेटली का योगदान शानदार रहा था।
The ongoing trend of contraction of India’s total active cases continues. The active caseload of the country stands at 2,77,301 today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further shrunk to 2.72%. A net decline of 1,389 cases from the total active caseload was registered in the last 24 hours. Daily recoveries have outnumbered the daily new cases for more than a month now. In the last 24 hours, 20,021 persons were found to be COVID positive in the country. During the same period, 21,131 new recoveries were registered to ensure drop-in the Active Caseload. Total Recoveries are nearing 98 lakhs (97,82,669). The Recovery Rate has also increased to 95.83%. The gap between recoveries and active cases is consistently widening and has crossed 95 lakh (95,05,368) today. When compared globally, India's Cases per million population is amongst the lowest in the world (7,397). The Global average is 10,149. Countries such as Russia, the UK, Italy, Brazil, France and the USA have much higher cases per million population. 72.99% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single-day recoveries with 3,463 newly recovered cases. 2,124 people recovered in Maharashtra in the past 24 hours followed by 1,740 inWest Bengal. 79.61% of the new cases are from 10 States and UTs. Kerala continues to report the highest daily new cases at 4,905. It is followed by Maharashtra and West Bengal with 3,314 and 1,435 new cases, respectively. 279 case fatalities have been reported in the past 24 hours. Ten States/UTs account for 80.29% of daily deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (66).West Bengal and Kerala follow with 29 and 25 daily deaths, respectively. Daily deaths in India are on a sustained decline. Deaths per million population in India (107) are amongst the lowest in the world. The global average is 224.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ अब किसान अपने आंदोलन को और भी तेज़ करने वाले हैं। सरकार को बातचीत का प्रस्ताव देने के बाद किसान संगठनों ने नए साल पर देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान संगठनों का कहना है कि हम 1 जनवरी को पूरे देशभर में प्रदर्शन करेंगे, हम चाहते हैं कि हर कोई किसानों के पक्ष में खड़ा हो। इसके साथ ही किसान संगठनों ने 29 दिसंबर को पटना और थनजावुर में विरोध रैली का ऐलान किया है। अगले दिन यानी 30 दिसंबर को मणिपुर और हैदराबाद में किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। उधर किसानों ने अनिश्चिकाल के लिए टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला किया है। पहले 25 से 27 दिसंबर तक टोल प्लाजा को फ्री करने का प्लान था, लेकिन अब आंदोलन को तेज करने के लिए अनिश्चितकाल तक टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है। वहीं, 30 दिसंबर को कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी कर ली गई है। इस बीच बातचीत के लिए किसानों के प्रस्ताव पर फैसला करने के लिए आज केंद्र सरकार की अहम बैठक होनी है। किसानों ने 29 दिसंबर को सरकार के साथ सातवें दौर की बैठक का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इस शर्त के साथ कि बैठक में सबसे पहले तीनों कानून रद्द करने की प्रक्रिया पर चर्चा हो। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और भी तेज होगा।
गाजीपुर, नोएडा, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर महीने भर से किसान डेरा जमाए बैठे हैं। किसान आंदोलन को एक महीने पूरे हो गए है जिसका प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने खुलासा किया है कि इन चारों बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों की सेल महीने भर से जीरो है और राजस्थान के पास भी पेट्रोल-डीजल के कारोबार पर गहरा असर पड़ रहा है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अजय बंसल के मुताबिक करीब 27 पेट्रोल पंपों की सेल निल है। इतना ही नहीं किसान और सरकार के बीच गतिरोध को एक महीना बीत जाने के बाद अब इन पंपों से जुड़े कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ पड़ा है। ऐसे में इस समस्या का समाधान जल्दी निकालना चाहिए। इस समस्या का हल ना निकलने की स्थिति में पेट्रोल पंप एसोसिएशन तेल कंपनियों से सहायता की मांग करेगा। बंसल ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की सेल बॉर्डर एरिया में करीब 40 प्रतिशत और दिल्ली के अंदर करीब 20 प्रतिशत डाउन हो गई है। एसोसिएशन का आंकड़ा ये कहता है कि दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें करीब 150 बॉर्डर के करीब हैं जैसे टिकरी बॉर्डर के करीब स्थित 8 पेट्रोल पंपों का कारोबार महीने भर से ठप पड़ा हुआ है।
राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में शनिवार सुबह एक मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। जब आग लगी उस समय फैक्ट्री में कर्मचारी भी मौजूद थे। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को फ़ोन पर आग लगने की सुचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी। इस दौरान फैक्ट्री से 3 कर्मचारियों को रेस्क्यू किया गया जिन में से एक को गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। फायर विभाग की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने मौके से दरवाजा और दीवार तोड़कर तीन लोगों को रेस्क्यू किया है। तीनो को फैक्ट्री से निकालकर तुरंत ही डीडीयू अस्पताल ले जाया गया। जिन तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया उनमें से एक 45 वर्षीय व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रेस्क्यू किए गए दो अन्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
After Rahul Gandhi claimed “lack of democracy in India” PM Modi on Saturday hit back at him and said some people in Delhi "are trying to teach me lessons in democracy". Congress leader Rahul Gandhi in his recent attack on the government and PM Modi said there was “no democracy in India ” and that those who stood up against the PM were labeled terrorists "even if it were Mohan Bhagwat" (RSS chief). Retorting to this PM said "there are people in Delhi who always taunt and insult me. They want to teach me lessons in democracy. I want to show them Jammu and Kashmir DDC (District Development Council) polls as an example of democracy," PM Modi said after launching the Ayushman Bharat scheme for health insurance coverage to all residents of the union territory. PM Modi said that even after the Supreme Court has directed that Panchayati and municipal elections should be conducted in Puducherry, the state is not conducting it. “Despite SC order, panchayat and municipal polls are not being held in Puducherry. Those in power in Puducherry not carrying out local polls and are giving me lessons in democracy. Those who keep on teaching me lessons on democracy are the ones who are running their government there,” he said. He said the recent local body election in Jammu and Kashmir "strengthened roots of democracy" and congratulated voters for exercising their franchise in the eight-phase election.
मध्य प्रदेश में बीते दिनों लव जिहाद को लेकर बहुत सी घटनाएं सामने आई है जिसमें जबरन धर्म परिवर्तित किया जा रहा है। इसके अंदर छल-कपट, बल से धर्म परिवर्तित किया जा रहा है। वहीँ अब मध्य प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को विराम देने के लिए प्रदेश सरकार ने विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसमे कठोर सजा का प्रावधान है। प्रदेश में लव जिहाद विरोधी विधेयक 'धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020' को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस नए कानून में कुल 19 प्रावधान हैं जिसके तहत अगर धर्म परिवर्तन के मामले में पीड़ित पक्ष के परिजन शिकायत करते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। अगर किसी शख्स पर नाबालिक, अनुसूचित जाति/जनजाति की बेटियों को बहला फुसला कर शादी करने का दोष सिद्ध होता है तो उसे दो साल से 10 साल तक कि सजा दी जाएगी। अगर कोई शख्स धन और संपत्ति के लालच में धर्म छिपाकर शादी करता है तो उसकी शादी शून्य मानी जाएगी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने अपने प्रदेश में देश का सबसे कठोर कानून बनाया है। और अब इस विधेयक को विधानसभा में लाया जाएगा। 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र प्रस्तावित किया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने भी नवंबर महीने में ही लव जिहाद पर अध्यादेश पास कर दिया है। अध्यादेश के मुताबिक, धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी। इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी।
किसान आंदोलन के मसले को लेकर राजनीति में सभी विपक्षी दल एक दूसरे पर हमलावर हो रहे है। दरअसल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में ममता बनर्जी को निशाने पर लिया था। प्रधानमंत्री ने 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की किसान सम्मान राशि डालते हुए ममता बनर्जी से पूछा था कि उन्होंने बंगाल के किसानों को ये पैसा क्यों नहीं मिलने दिया? अगर किसान उनके दिल में हैं तो इसके लिए आंदोलन क्यों नहीं किया? और आप उनके लिए पंजाब पहुंच गईं! इस पर पश्चिम बंगाल की मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी भी चुप नहीं रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब दिया है। ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे किसान भाई-बहन नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़कों पर हैं। उनकी समस्या दूर करने के बजाए प्रधानमंत्री ने लोगों को आधे सच और गलत तथ्यों से गुमराह करने की कोशिश की है। बीजेपी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सहयोग नहीं कर रही और तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए सिर्फ दुष्प्रचार कर रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से असम और मणिपुर के दौर पर हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरे के लिए शुक्रवार की रात गुवाहाटी पहुंचे। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उनका स्वागत किया। पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि असम की अपनी यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह राज्य पार्टी कोर समिति और बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल-भाजपा-गण सुरक्षा पार्टी गठबंधन का 23 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करेगा। सरमा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह गुवाहाटी में 860 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उनसे राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं गृह मंत्री रविवार सुबह कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और मणिपुर के लिए रवाना होंगे जहां उन्हें विभिन्न योजनाओं की शुरूआत करनी है। शाह रविवार की शाम को नई दिल्ली लौटेंगे।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में शनिवार को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) और उसके सहयोगियों पर जमकर बोला। सामना में किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी दलों के एकजुट न होने को लेकर भी उनकी आलोचना की गई। संपादकीय में शिवसेना ने कहा, अगर किसान आंदोलन के 30 दिनों के बाद भी नतीजा नहीं निकल पाया है तो सरकार यह सोचती है कि उसे कोई राजनीतिक खतरा नहीं है। किसी भी लोकतंत्र में विपक्ष अहम किरदार अदा करता है। लेकिन कांग्रेस और यूपीए मोदी सरकार पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। सामना में लिखा गया, कांग्रेस के नेतृत्व में एक 'यूपीए' नामक राजनीतिक संगठन है। उस ‘यूपीए’ की हालत एकाध ‘एनजीओ’ की तरह होती दिख रही है। ‘यूपीए’ के सहयोगी दल भी किसानों के असंतोष को गंभीरता से लेते दिखाई नहीं देते। ‘यूपीए’ में कुछ दल होने चाहिए लेकिन वे कौन और क्या करते हैं? इसको लेकर भ्रम की स्थिति है। 'राहुल गांधी पर्याप्त काम कर रहे हैं लेकिन उनके नेतृत्व में कुछ कमी है। कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत है। यूपीए को ज्यादा क्षेत्रीय पार्टियों की जरूरत है लेकिन ऐसा भविष्य में संभव होता दिखाई नहीं देता। केवल शरद पवार ही यूपीए में नजर आते हैं। उनकी स्वतंत्र सोच है। उनके अनुभव का लाभ प्रधानमंत्री मोदी तक लेते हैं,' सामना ने आगे लिखा।
70 वर्षीय सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उच्च रक्तचाप (High Blood Pressure) की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले इसी हफ्ते उनकी फिल्म Annaatthe से जुड़े 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, रजनीकांत कोविड नेगेटिव पाए गए थे लेकिन उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुऐट कर रहा था। इसके बारे में प्रेस रिलीज जारी करते हुए हॉस्पिटल ने बताया की, 'रजनीकांत को सुबह हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। वह हैदराबाद में पिछले 10 दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।' रिलीज में आगे बताया गया, 'सेट पर कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। रजनीकांत का 22 दिसंबर को टेस्ट हुआ था और वह नेगेटिव थे। उसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा और उनकी देखरेख की जा रही थी।'
किसान आंदोलन के चलते पूरा एक महीना होने लगा है। वहीं अमेठी से सांसद समृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि वे आएं और बताएं कि उन्होंने अमेठी के किसानों का शोषण क्यों किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि किसान हमेशा अपने खाते में प्रत्यक्ष भुगतान चाहते थे, जो अब संभव है। मोदी और योगी सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा राहुल गांधी बताएं कि यूपीए के कार्यकाल में कितने पैसे किसानों को दिए गए थे। राहुल गांधी और कांग्रेस झूठ बोल रहे हैं और किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि वे बताएं कि उन्होंने अमेठी को कितना दिया है। लोगों को मेडिकल कॉलेज नहीं दे सकते, बच्चों को कोई शिक्षा संस्थान नहीं दिया। योगी और मोदी के कार्यकाल में अब कोई साजिश नहीं चलेगी। पीएम मोदी जल्द ही किसानों के लिए अपने विजन के साथ संबोधित करेंगे। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के ही एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान चौपाल को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष आज नए कानूनों को लेकर भ्रम फैला रहा है। मैं वादा करता हूं कि कभी MSP खत्म नहीं होगी। जो विपक्ष आज इन कानूनों का विरोध कर रहा है। वही सरकार में रहते वक्त वह इन्हें लागू करना चाहते थे।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से जारी है। दिल्ली की कड़ाके की ठंड में हजारों की संख्या में किसान सीमाओं पर डटे हुए है और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसानों की ओर से पहले ही सरकार द्वारा भेजे गए लिखित संशोधनों को नकार दिया गया था, लेकिन सरकार ने एक बार फिर किसानों को चिट्ठी लिखी और बातचीत का न्योता दिया है। बता दे की किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर अबतक 6 से अधिक बार बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। जब किसानों ने कृषि कानून वापस लेने की मांग की तो बातचीत वहीं रुक गई थी लेकिन अब सरकार ने फिर चर्चा को आगे बढ़ाने की कोशिश की है। सरकार ने अपनी चिट्ठी में लिखा की किसान संगठनों द्वारा सभी मुद्दों का तर्कपूर्ण समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने अपनी चिट्ठी में बीते दिनों लिखित संशोधन प्रस्ताव का जिक्र किया, साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम पर सफाई भी दी है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक, जिन मुद्दों को किसान संगठनों ने उठाया उसी का जवाब लिखित में दिया गया हैं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नए कृषि कानूनों का MSP से मतलब नहीं है, ऐसे में इन कानूनों से MSP पर कोई असर नहीं होगा। साथ ही MSP पर किसी तरह की नई डिमांड रखने से सरकार ने आपत्ति जताई है और सरकार ने इसके अलावा विद्युत संशोधन अधिनियम, पराली जलाने के कानूनों को लेकर चर्चा का रास्ता भी खुला रखा है।
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पिछले द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 23,068 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 336 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। केंदेश में कुल मामलों की संख्या 1,01,46,846 हो गई है। वहीं 336 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,47,092 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 2,81,919 हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 97,17,834 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 24,661 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वर्तमान में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 97,17,834 है।
Prime Minister Narendra Modi on Friday paid a floral tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee on his 96th birth anniversary. "Salute the former prime minister, respected Atal Bihari Vajpayee Ji, on his birth anniversary. Under his visionary leadership, he took the country to unprecedented heights of development. His efforts to build a strong and prosperous India will always be remembered," the Prime Minister said. The Prime Minister also released a book on 'Atal Bihari Vajpayee' in the Parliament: A Commemorative Volume to mark the birth anniversary of the former prime minister. The book, published by the Lok Sabha Secretariat, highlights the life and works of the former Prime Minister and contains his notable speeches delivered in Parliament. The book also contains some rare photographs from his public life.
Taking a serious account of various mobile apps that offer instant loans the Hyderabad police conducted a multi-city crackdown and arrested 17 people. The police conducted raids in Hyderabad and Gurugram. Based on complaints the Hyderabad and Cyberabad police have registered 16 and 7 cases, respectively, against such companies. This comes after three people allegedly committed suicide due to harassment by the employees of online loan apps last week. A jobless techie and an agriculture extension officer were among those who ended their lives. As per reports, the Hyderabad Police has frozen 75 bank accounts that hold Rs 423 crore in connection with a multi-crore money lending scam. These money lenders reportedly charged victims up to 35 percent interest. At least 60 such loan apps available on Google Play Store were not registered or recognized by the Reserve Bank of India as an NBFC, this makes their operation illegal, the police said. Police reportedly raided two locations in Gurugram and three locations in Hyderabad, which were running organized tele caller centers. These call centers were being used to persuade, harass, and intimidate the loan defaulters. Police seized nearly 700 laptops, servers, computer systems, among other gadgets. Further investigation to find out the trail of financial transactions, funding, technology base is underway. Meanwhile, the Cyberabad police are carrying out independent investigations and have arrested seven. RBI on Wednesday, issued a statement cautioning individuals and small businesses against falling prey to the growing number of unauthorized digital lending platforms/Mobile Apps.
कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल लगातार जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस मुलाकात के तुरंत बाद उन्होंने उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कह की इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार संसद का संयुक्त सत्र बुलाए और इन कानूनों को तुरंत वापस लें। राहुल ने कहा कि आज किसान दुख और दर्द में हैं, कुछ किसानों की मौत भी हुई है। वहीं दूसरी ओर कृषि बिल के विरोध में निकले गए मार्च में शामिल प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में ले लिया गया हालांकि बाद में उन्हें छोड़ भी दिया गया।
आज किसान आंदोलन का 28वां दिन है। किसान पिछले तीन हफ़्तों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत हैं। आज चौधरी चरण सिंह की जयंती भी है और यह दिन राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर किसान अपने आंदोलन को और धार देने वाले हैं। आज किसान दोपहर का खाना नहीं खाएंगे। साथ ही देशभर से भी किसानों का जत्था आज दिल्ली बॉर्डर आ सकता है। किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए पीएम को खून से चिट्ठी भेजी है तो सरकार को मनाने के लिए कृषि मंत्री कल यूपी और दिल्ली के आसपास के किसान संगठनों के नुमाइंदों से मिले। वहीं, कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसान केंद्र सरकार को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की तैयारी में जुट गए हैं। किसान नेताओं ने इंग्लैंड के सांसदों को पत्र भेजकर अपील की है कि वे अपने प्रधानमंत्री को किसानों के समर्थन में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए आने से रोकें। किसानों ने देर शाम सरकार को जवाब देने के लिए भी अपनी रणनीति का एलान किया है।
In a routine press briefing, Niti Aayog’s Dr. VK Paul said there was no cause for concern for the new strain of coronavirus found in the UK. A mutated and more aggressive strain of the novel coronavirus - which was first identified in the United Kingdom in September - has not been seen in India so far. He said the new strain of Covid-19 in the United Kingdom has increased transmissibility. This mutation is not affecting the severity of the disease. Case fatality is not affected by this mutation. The new strain of the virus - initial data suggests it is at least 70 percent more easily transmitted - has sparked concern worldwide, amid surging infection rates in the UK and fears the first lot of vaccines may not be as effective against the mutation.
The government of India has today issued a new standard operating procedure (SOP) for the travelers arriving from the UK in view of the new strain of coronavirus being detected in the UK. The SOP will mainly focus on the Epidemiological Surveillance and Response of the new strain. The salient requirements mentioned in the SOP include RT-PCR testing on arrival, separate isolation of those testing positive for the new variant of coronavirus, institutional quarantine for co-passengers of those testing positive. The SOP is published in the wake of growing fears around the new mutant variant of the coronavirus detected recently in Britain. Releasing the SOP, the ministry of health and family welfare said this new variant of the virus is estimated by the European Center for Disease Control (ECDC) to be more transmissible and affecting the younger population. The Ministry of Civil Aviation on Monday had already suspended all flights originating from the UK to India.“This suspension to start w.e.f. 11.59 pm, 22nd December.
एक ओर पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है और लोग घरों में रहकर कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी है जो इन नियमों की धज्जियां उड़ाने को उतारू है। इन लोगों में आम जन मानस ही नहीं बल्कि बड़ी सितारे भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना के खिलाफ भी कुछ इस तरह के मामले में मुम्बई पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने सुरेश रैना को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक बगल में स्थित ड्रेगन फ्लाई पब में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़ा है। छापेमारी में रैना समेत 34 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई के ड्रेगन फ्लाई नाम के एक पब में कोरोना के नियमों का पालन न करते हुए कई लोग पकड़े गए थे। किसी ने मास्क नहीं लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था। इनमें सुरेश रैना भी शामिल हैं। रैना पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रात तीन बजे तक जारी इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं। फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।
देश में हो रही वनो कि क्षति से पर्यावरण क्षेत्र सिकुड़ रही है और इसी कारण से बीते कुछ सालो में तेंदुओं कि संख्या में काफी कमी आई है। लेकिन पर्यावरण विभाग कि कोशिशों से देश में तेंदुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ये खबर वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी की है, साथ ही सरकार भी इस सकारात्मक वृद्धि से बहुत खुश नजर आ रही है। पीएम मोदी ने मंगलवार को इस मामले पर ट्वीट किया है। ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है कि ''ग्रेट न्यूज शेर और बाघ के बाद अब तेंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी हुई है। उन सभी को शुभकामनाएं जो कई सालो से जानवरों के संरक्षण के लिए काम कर रहे है। हमें ये प्रयास जारी रखने होंगे और अपने जानवरों का जीवन सुरक्षित बनाए रखना होगा।" सोमवार को ही केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'स्टेटस ऑफ लेपर्ड इन इंडिया 2018' रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट को जारी करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने बताया ''ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि भारत में अब तेंदुओं की संख्या 12,852 हो गई है। 2014 के बाद तेंदुओं की आबादी में 60 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है ''यानी ये इजाफा चार सालों का है। इसके साथ ही एक दूसरे ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यवार संख्या की भी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि मध्य प्रदेश (3421), कर्नाटक (1783) और महाराष्ट्र (1690) में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। यानी सबसे ज्यादा तेंदुओं की संख्या मध्य प्रदेश में है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका ने अपने सबसे प्रतिष्ठित सैन्य सम्मान 'लीजन ऑफ़ मेरिट' से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान अपने कार्यकाल में असाधारण रूप से मेधावी कार्य करने के लिए दिया गया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधु ने पीएम मोदी की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने व्हाइट हाइस में अवॉर्ड दिया। ब्रायन ने एक ट्वीट में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने "भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका और भारत की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने में उनके नेतृत्व के लिए लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है।" यूएस लीजन ऑफ मेरिट: द लीजन ऑफ मेरिट यूनाइटेड स्टेट्स सशस्त्र बलों का एक सैन्य पुरस्कार है जो उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में असाधारण रूप से मेधावी आचरण के लिए दिया जाता है। सजावट संयुक्त राज्य अमेरिका की आठ वर्दीधारी सेवाओं के साथ-साथ सैन्य और विदेशी सरकारों के राजनीतिक आंकड़ों के लिए जारी की जाती है।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर का एक बड़ा बयान सामने आया है , प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके कहा है कि अगर बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा. बता दें की पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं . भारतीय जनता पार्टी (BJP) का केंद्रीय नेतृत्व बंगाल फतह करने के मिशन पर लग गया है. इस बीच प्रशांत किशोर के इस बयान ने बीजेपी को खुले तौर पे चुनौती दी है . प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है. अगर बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता लगातार पार्टी का साथ छोड़कर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं. पार्टी अपने बागियों को नहीं रोक पा रही है . पार्टी के अंदर बगावत के सुर लगातार तेज हो रहे हैं. ऐसे में पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके से काफी नाराज हैं. जानकारी के अनुसार उन्होंने किशोर को स्थिति संभालने को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें आखिरी फैसला लेना होगा. वहीं सोमवार को किशोर ने भविष्यवाणी करके कहा है कि भाजपा राज्य में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. उन्होेंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे ट्विटर छोड़ देंगे.
Many farmers have lost their lives amid the continuing protest at the borders of the national capital. As the farmers protest enters the 25th day, farmers protesting at the Delhi border observed the day as 'Shradhanjali Diwas' for those who lost their lives during the ongoing protests. “We are paying homage to the farmers who lost their lives during the agitation,” a farmer said. Farmers protesting at the Delhi-UP border joined in to pay homage, while those at Nirankari Samagam ground in Burari took out a procession to pay their tributes. However, the gesture was not restricted to Delhi alone. "Farmers across the country are paying homage to those martyrs who died during this movement," a farmer said. On Saturday, All India Kisan Sabha (AIKS) claimed that 33 farmers participating in the ongoing protests have so far died since November 26 due to accidents, illness, and cold weather conditions.
महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में से है। राज्य सर्कार लगातार कोरोना से लड़ रही है और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवा रही है। इस महामारी से निपटने के लिए सर्कार लगातार कोशिश कर रही है। रविवार के दिन सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में अगले 6 महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। सीएम ठाकरे ने आगे कहा कि कोरोना सम्बंधित विशेषज्ञों ने कहा है कि राज्य में दोबारा से लॉकडाउन लगा देना चाहिए या नाइट कर्फ्यू लागू कर देना चाहिए पर हमारी सरकार अभी ऐसा नहीं चाहती है। ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि नए साल के सेलिब्रेशन के समय कोरोना से जुड़े एहतियात बरतें, हालांकि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में नहीं है। ठाकरे ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए आगे कहा ''अगले 6 महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना एक आदत बना लेनी चाहिए, किसी भी चीज की रोकथाम करना उसके इलाज से बेहतर विकल्प है। जो भी लोग सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें जान लेना चाहिए कि वे उन लोगों की जिंदगी के साथ समझौता कर रहे हैं जोकि नियमों का पालन कर रहे हैं।'' लोगों को कोरोना को लेकर सचेत करते हुए ठाकरे ने आगे कहा "जिस तरह से यूरोपीय देशों में कोरोना की दूसरी स्ट्रेन की खोज हुई है उससे साफ है कि एहतियात के अलावा अभी कोई विकल्प नहीं है।"
India’s trajectory of active cases continues to follow a steadily dipping path. The total Active Caseload has dropped to 3.05 lakh (3,05,344) today. This has been made possible by the trend of recoveries exceeding new cases and low number of fatalities per day which have ensured a total net reduction of the Active Caseload. India’s present active caseload consists of just 3.04% of India’s Total Positive Cases. The new recoveries of 29,690 in the last 24 hours have led to a net decline of 3,407 in the Total Active cases. 10 States/UTs account for 66% of the total active cases in the country. The number of daily new cases in the last 24 hours is 26,624. The daily new cases have been less than 40,000 since the last 21 days continuously. The total recovered cases are nearing 96 lakh (9,580,402). The difference in the New Recoveries outnumbering New Cases has also improved the Recovery Rate to 95.51% today. 74.68% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single day recoveries with 4,749 newly recovered cases. 3,119 people recovered in Maharashtra followed by 2,717 in West Bengal. 76.62% of the new cases are concentrated in 10 States and UTs. Kerala reported the highest daily new cases at 6,293. It is followed by Maharashtra with 3,940 new cases. 341 case fatalities have been reported in the past 24 hours. Ten States/UTs account for 81.23% of new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (74). West Bengal and Delhi follow with 43 and 32 daily deaths, respectively.
आज केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। अपनी यात्रा के दूसरे दिन, शाह बीरभूम जिले में स्थित शांति निकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने रवींद्र भवन में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह विश्व भारती विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद मीडिया से बातचीत करेंगे। शाह का बीरभूम के श्यामबती भी जाने का कार्यक्रम है, जहां वह एक बाउल गायक के घर दोपहर का भोजन करेंगे। बाद में वह बोलपुर में हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्किल तक रोड शो करेंगे। शाह शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे थे इसके बाद शनिवार को पूरे दिन वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। शाह पहले कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे थे इसके बाद वो रामकृष्ण मिशन भी गए। बाद में अमित शाह ने मिदनापुर में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सिद्धेश्वरी मंदिर पहुंचे। मिदनापुर में उन्होंने रैली की।
विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच सियासी जंग जारी है। वहीं इस राजनितिक आरोप प्रत्यारोप के बीच नदिया जिला में एक वाल राइटिंग देखने को मिली है। इस राइटिंग में लोगों को सम्बोधित करते हुए लिखा गया है कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। नदिया जिला में दीवार पर बीजेपी को वोट देने वालों को धमकी दी गई है। इसी तरह की एक वॉल राइटिंग नदिया के शांतिपुर इलाके में भी देखने को मिली है। दीवारों पर इस तरह धमकी भरे संदेश लिखने के पीछे शरारती तत्व मनोज सरकार का हाथ बताया जा रहा है। दीवार पर बांग्ला में लिखा है, 'अगर टीएमसी के खिलाफ एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियां बहा देंगे। अगर बीजेपी को एक भी वोट दिया तो आपको उसके नतीजे भुगतने होंगे।' दीवार पर लिखा इस तरह का संदेश तब सामने आया है जब बीजेपी बंगाल में टीएमसी पर हिंसा का सहारा लेने का लगातार आरोप लगा रही है। फिलहाल, नदिया की घटना से पहले शनिवार रात उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में असामाजिक तत्वों ने बीजेपी के दफ्तर में आग लगा दी। इससे तनाव की स्थिति देखने को मिली। बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार बताया है।
हरियाणा के कैथल से बीजेपी विधायक लीलाराम एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर टिपण्णी की है। उन्होंने कहा 'दिल्ली में किसान नहीं, खालिस्तान और पाकिस्तान जिंदाबाद वाले लोग बैठे हैं, जिन्होंने इंदिरा को ठोक दिया, मोदी को ठोक देंगे।' इतना ही नहीं लीलाराम ने आगे कहा कि 'वहां इमरान खान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद व भारत माता मुर्दाबाद के नारे लगते हैं।' बीजेपी विधायक लीलाराम यहां नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिसने बेअंत सिंह की हत्या की, वो भी 20 फुट का कट आउट लगाकर वहां बैठा है। एसवाईएल के मुद्दे पर लीलाराम ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'क्या तेरे बाप का है पानी, पंजाब की इतनी हिम्मत नहीं कि हमारा पानी ना दे।' गौरतलब है कैथल विधायक लीलाराम अक्सर ही विवादों में घिरे रहते है। चाहे CAA कानून पर बयान देने की बात हो या फिर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे की धज्जियां उड़ाने के लिए किसी लिंग जांच वाले डॉक्टर की हिमायत करने वाला बयान हो। लेकिन इस बार विधायक ने दिल्ली में बैठे किसानों को खालिस्तान व पाकिस्तान के हिमायती बता दिया है।
Dr. Harsh Vardhan, Union Minister of Health & Family Welfare chaired the 22nd meeting of the High-level Group of Ministers (GoM) on COVID-19 by a video-conference, here today. He was joined by Dr. S. Jaishankar, Minister of External Affairs, and Hardeep S. Puri, Minister of Civil Aviation, Ashwini Kumar Choubey, Minister of State, Health & Family Welfare, and Nityanand Rai, Minister of State, Ministry of Home Affairs. Dr. Vinod K Paul, Member (Health), NITI Aayog, Amarjeet Sinha, an adviser to Hon. Prime Minister and Bhaskar Khulbe, an adviser to Hon. Prime Minister was present virtually. Dr. Harsh Vardhan began the meet by expressing deep gratitude to all the COVID warriors who have been steadfast in their duty without any fatigue throughout the pandemic which is in its twelfth month. He also informed his colleagues of the gains made by the country’s public health system against COVID and the encouraging results so far. “India’s COVID 19 Pandemic Growth has dropped to 2% and Case Fatality Rate is amongst lowest in the world at 1.45%”, he stated. “India’s Recovery Rate has peaked to 95.46% while the strategy of testing 1 million samples has decreased the Cumulative Positivity Rate to 6.25%” he added. Observing the fact that despite festivals in the month of October November, no new surge of cases was observed in this period due to comprehensive testing, tracking, and treatment policy implemented on the ground, the Union Health Minister and Chairperson of the GOM reiterated his concern and appeal to diligently maintain COVID Appropriate Behaviour even at a time when the country is at the cusp of authorizing the first set of vaccines. He also expressed the need for an expeditious vaccination drive to cover all the target populations estimated to be around 30 crores. Dr. Sujeet K Singh, Director (NCDC) presented a detailed report on how the data-driven graded government policies have helped India achieve significant control over the pandemic. He showed figures related to a number of cases, the number of deaths, their growth rate, and how they compared favorably to the rest of the world which is witnessing a meteoric rise in these parameters. He presented a granular analysis of the trajectory of the pandemic in each state pointing out critical parameters like positivity, RAT & RT-PCR percent breakup, the concentration of cases in particular districts, and other trends like a fatality, and fatality within 48 and 72 hours of hospitalization. He also presented data on the total dedicated Covid-19 facilities in the country. Through a detailed presentation, Dr. Vinod K Paul, Member (H) NITI Aayog apprised the GoM on three critical aspects of vaccination; the process of a pre-clinical and clinical trial of all vaccines, the details of the six vaccine candidates undergoing trial in India (in terms of composition, manufacturers and technical partners, numbers of doses, conditions for storage and efficacy) and the composition of target populations in India, in terms of age, occupation and co-morbidities and how they compare with other countries and WHO’s recommendations. He also briefed the GoM about requests for vaccines received by the Ministry of External Affairs from 12 other countries. Union Health Secretary Sh. Rajesh Bhushan noted the importance of Health Seeking Behaviour among the population as a key driver in checking fatality. Explaining the paradox of some States /UTs reporting very high cases but minimal fatalities while others reporting low cases but comparatively high fatalities, he said that this phenomenon results from people not coming forward for testing even if they are symptomatic in the second category of states. People in States/UTs with a vibrant public healthcare system are tracked and encouraged to be tested by grassroots health workers which inhibits the progress of COVID in the patient to an advanced stage which allows these States to keep their fatality rate at a minimum. In this regard, he apprised the Ministers of the Government’s policy of testing on demand; people can opt to test themselves without a prescription if they are symptomatic. He also highlighted the importance of IEC activities to instill health-seeking behavior among the population in States/UTs reporting high deaths. Sh. Ravi Capoor, Secretary (Textiles), Ms. S. Aparna, Secretary (Pharma), Shri Amitabh Kant, CEO NITI Aayog, Sh. Govind Mohan, Addl. Secretary (Home Affairs), Sh. Dammu Ravi, Addl. Secretary (MEA), Sh. Arun Kumar, DGCA (Civil Aviation), Sh. Amit Yadav, DG, Foreign Trade (DGFT), Sunil Kumar, DGHS, and other senior government officials participated through virtual media. Dr. Samiran Panda (NICED) represented the Office of DG (ICMR).
Steadily following the trend set over the past few weeks, India’s active caseload has fallen to 3.09% of the total active cases. India has reported more daily recoveries than the daily new cases during the past 24 hours. The trend of more daily recoveries than the daily cases has led to a continuous contraction of India’s Active Caseload which presently stands at 3,08,751 today. While 25,152 persons were found to be COVID positive in the country in the past 24 hours, 29,885 new recoveries were registered during the same period. The daily active cases have been following a steadily declining trend. This has led to a net decline of 5,080 cases from the total Active Caseload in the last 24 hours. The declining active cases have ensured that the active cases per million population in India (223) are amongst the lowest in the world. India has achieved another landmark milestone in its fight against the global pandemic. The cumulative testing has crossed 16 Cr. 11,71,868 samples were tested in the last 24 hours which has increased India’s total cumulative tests to 16,00,90,514. India’s daily testing capacity has been boosted to 15 lakh. Comprehensive and widespread testing on a sustained basis has resulted in bringing down the positivity rate. The cumulative Positivity Rate stands at 6.25% as of today. 15 States/UTs have a positivity rate less than the national average. The total recovered cases have surpassed 95.5 lakh (95,50,712) today. The Recovery Rate has improved to 95.46%, which is amongst the highest globally. The gap between Recovered cases and Active cases is steadily increasing and presently stands at 92,41,961. 34 States/UTs have a Recovery Rate of more than 90%. 74.97% of the new recovered cases are contributed by ten States/UTs. Kerala saw 4,701 persons recovering from COVID. Maharashtra and West Bengal reported 4,467 and 2,729 new recoveries, respectively. Ten States/UTs have contributed 73.58% of the new cases. Kerala reported 5,456 cases in the last 24 hours. West Bengal recorded 2,239 new cases while Maharashtra reported 1,960 daily cases yesterday. 78.96% of the 347 case fatalities that have been reported in the past 24 hours are from Ten States/UTs. Maharashtra has reported the maximum number of new daily deaths with 75 deaths. West Bengal also saw a fatality count of 42.
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध लगातर 24 दिनों से जारी है। हज़ारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के लिए डेट हुए हैं। वहीं, सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है। फ़िलहाल इस मामले में कोई हल निकलता नज़र नहीं आ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार का कहना है कि वह वार्ता के लिए तैयार है लेकिन किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाए उसके बाद ही बातचीत मुमकिन है। इसी बीच, सरकार किसानों को यह समझाने में व्यस्त है की तीनो कृषि कानूनों उनके हित में हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें ग्राफिक्स और बुकलेट के जरिए कृषि कानूनों के बारे में बताया गया है। पीएम ने लिखा, 'ग्राफिक्स और बुकलेट सहित बहुत सी सामग्री है, जो हाल ही में कृषि-सुधार हमारे किसानों की मदद करने के बारे में विस्तार से बताते हैं। यह NaMo ऐप वॉलंटियर मॉड्यूल को डाउनलोड किया जा सकता है। इसे पढ़ें और साझा करें।'
भारत में कोरोना का कुल आंकड़ा 1 करोड़ पर कर गया है। हालांकि, देश मे पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 1,00,04,825 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश मे कुल 1,45,171 लोगों की मौत हो चुकी है। ठीक होने वालों की संख्या 95,50,712 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या एक्टिव मामलों से करीब 30 प्रतिशत अधिक है। वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 25,153 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के कुल 3,08,751 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर में वृद्धि हुई है।
कृषि कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच मध्य प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं। मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 2020-21 के लिए नया टैरिफ जारी किया है। नए टैरिफ के चलते किसानों के साथ-साथ मध्यप्रदेश की जनता पर भी महंगाई की मार पड़ी है। सूबे में नए टैरिफ के कारण बिजली की दरें 1.98% महंगी हो गई हैं और नई टैरिफ दरें 26 दिसंबर,2020 से लागू की जाएगी। नई दरों के तहत अगर आप 50 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, तो पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं, 100 यूनिट पर 12 रुपए, 150 यूनिट पर 22.50 रुपए देने पड़ेगे। वहीं किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर छिड़ी बहस के बीच प्रदेश में कृषि कार्यों के लिए दी जाने वाली बिजली पर भी दरों को बढ़ाया गया है। 10 एचपी विद्युत भार तक जहां पहले 700 रुपये सालाना देना होता था तो वहीं अब इसके लिए 750 रुपए सालाना देना होगा। बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदर्शन करेगी। कमलनाथ ने कहा की पेट्रोल - डीज़ल की आसमान छूती क़ीमतों के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि और अब बिजली की दरो में वृद्धि की गई है और इस कोरोना काल में भी जनता को महंगाई की मार के बोझ तले कुचला जा रहा है।
केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान विरोध/प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी सरकार किसानों को समझाने में लगी है कि ये कृषि कानून उनके हित में हैं। लेकिन अब शायद हरियाणा में बीजेपी के अंदर से ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह के हाल ही में एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके लिए पार्टी और राजनीति से बढ़कर किसानों का हित है। किसानों की बात करना कोई पार्टी के खिलाफ नहीं है। किसानों की जो मांग हैं, मैं उनके समर्थन में आज रोहतक में धरना दूंगा। हाल ही में बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह ने कैथल में कहा था, "अगर वे (किसान) मुझसे संपर्क करते, तो मैं किसानों की अगुवाई करने के लिए तैयार था। कृषि कानूनों के बारे में किसानों की शंकाओं को दूर करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि किसानों को लगता है कि कानून उनके लिए हानिकारक हैं।" फिलहाल, बीरेंद्र सिंह आज शाम 4 बजे छोटूराम चौक स्थित नीली कोठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार 23 दिनों से जारी है। वहीँ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम आठ पन्नों का पत्र लिखा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों से किसानों के नाम लिखे गए पत्र को पढने की अपील की है। वहीँ, पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश के किसानों से जुड़ेंगे। उधर, कृषि मंत्री द्वारा किसानों के लिए जारी पत्र में लिखा गया कि कृषि सुधारों को लेकर लोगो में भ्रम पैदा किया गया है। पिछले 20-25 वर्षों में किसी भी किसान नेता या संगठन का कोई बयान दिखा दें जिसमें कहा गया हो कि किसानों को उपज का बेहतर विकल्प नहीं मिलना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि मंडिया चालू हैं और चालू रहेंगी। इसके अलावा इस पत्र में लिखा है कि जमीन पर किसान का मालिकाना हक रहेगा और किसानों की एक इंच जमीन भी नहीं छिनने दी जाएगी। वहीं, कई राजनीतिक दल किसानों के हक में उतर आए है। पिछले कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान कृषि कानून की कॉपी फाड़ी। कृषि कानून को लेकर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा। आखिर कोरोना काल में अध्यादेश क्यों लाई सरकार। और राजयसभा में बिना वोटिंग बिल पास किया गया।