देश की चार बेटियाँ इतिहास रचने को तैयार है। यह पुरे देश के लिए गर्व की बात है। पहली बार चार महिला चालकों का दल 16 हजार किलोमीटर लंबी उड़ान पूरा करेगा। शनिवार को उत्तरी ध्रुव के ऊपर से दुनिया का सबसे लंबा हवाई सफर पूरा कर इतिहास रचेंगी। एयर इंडिया के दिल्ली बेस पर तैनात कैप्टन ज़ोया अग्रवाल सैन फ्रांसिस्को से बंगलूरू आने वाले इस विमान के महिला चालक दल का नेतृत्व करेंगी। इस दाल में उनके साथ कैप्टन तनमई पपागिरी, कैप्टन आकांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी मन्हास शमिल है। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि उत्तरी ध्रुव के ऊपर से होकर गुजरने वाला पोलर रूट चुनौतियों से भरा है। विमानन कंपनियां इस पर अपने सबसे कुशल और अनुभवी पायलट को ही भेजती हैं। एयर इंडिया ने इस बार यह जिम्मेदारी बेटियों को सौंपी है। बता दें कि कैप्टन ज़ोया 2013 में बोइंग 777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे युवा महिला पायलट बनीं थीं। अब यह नया कीर्तिमान उनकी दूसरी बड़ी उपलब्धि होगी।
महाराष्ट्र के भंडारा में सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। हालाँकि दमकल विभाग द्वारा 7 शिशुओं की जान बचा ली गई। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राज्य सरकार ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए है। वंही राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से भी बात की। सीएम ने भंडारा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से भी बात कर हादसे के संबंध में जानकारी ली है। इस हृदय विदारक हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मौत से गहरा दुख हुआ है। उन्होंने इस हृदय विदारक हादसे में अपनी नवजात संतान खोने वाले परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त किया है।
भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर तेज़ी से काम शुरू हो गया है। सम्भावना है कि अगले सप्ताह तक लोगोँ को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा। वही देश में कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर भी बढ़ता जा रहा है। दिनोंदिन नए स्ट्रेन से संक्रमित मामले सामने आ रहे है। इसी बीच स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले आधिकारिक आंकड़ों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया की शुक्रवार सुबह तक देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 80 मामले सामने आए है। तीन दिन पहले ही नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि पुणे की लैब में की गई। बता दें की अभी हाल में ही ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश के मेरठ लौटे एक परिवार में दो साल की बच्ची में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला था। वहीं तमिलनाडु में भी संक्रमण के नए मामलों का पता चला है।
अमेरिका में बुधवार को डोनल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा किए गए बवाल के बीच भारत का तिरंगा फहराने वाले शख्स की पहचान हो गई है। तिरंगे झंडे को भारतीय मूल के विन्सन पलथिंगल ऊर्फ विंसेंट जेवियर फहरा रहे थे। विन्सन प्रदर्शन के दौरान कैपिटल हिल के बाहर मौजूद हजारों लोगों की भीड़ में शामिल थे और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। विन्सन ने पहले फेसबुक पर कैपिटल हिल के बाहर तिरंगा फहराने की तस्वीर पोस्ट की थी। विन्सन ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ट्रंप की रैलियों में हमेशा खूब मजा आता है।' हालांकि, बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। विन्सन ने दावा किया कि वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में जमकर धोखाधड़ी हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसी तरह का दावा किया है लेकिन चुनाव अधिकारियों ने उनके इस दावे को सबूतों के साथ खारिज कर दिया है। बता दें, कैपिटल हिल में हिंसा पर उतारू हजारों ट्रंप समर्थकों को काबू करने में प्रशासन के पसीने छूट गए थे। इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हो गई। वहीं, इस घटनाक्रम एक वीडियो भारत में खासा वायरल हो रहा है जिसमें ट्रंप समर्थकों की भीड़ में भारतीय तिरंगा दिखाई दे रहा है।
India has been reporting a streak of very low daily new cases. Only 18,139 persons were found positive in the last 24 hours in the country. The steady fall in the new cases has ensured the contraction of the Total Active Cases. The active caseload of the country stands at 2,25,449 today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further shrunk to 2.16%. With 20,539 recoveries in the last 24 hours, a net decline of 2,634cases from the total active caseload was registered. The figure shows the change in the Active Cases in the last 24 hours. Maharashtra recorded maximum positive change with an addition of 307 cases whereas Kerala shows maximum negative change with a drop of 613 cases. Total Recoveries have crossed 1 crore mark recently. With the consistent rise in the daily recoveries, the number is exponentially increasing. It stands at 10,037,398 today. The Recovery Rate has also increased to 96.39%. 79.96% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Keralahas reported the maximum number of single day recoveries with 5,639 newly recovered cases. 3,350 people recovered in Maharashtra in the past 24 hours followed by 1,295 inWest Bengal. 81.22% of the new cases are from 10 States and UTs. Kerala continues to report the highest daily new cases at 5,051. It is followed by Maharashtra and Chhattisgarh with 3,729 and 1,010 new cases, respectively. 234 case fatalities have been reported in the past 24 hours. Eight States/UTs account for 76.50% of new deaths. Maharashtra saw the maximum casualties (72). Keralaand Delhi follow with 25 and 19 daily deaths, respectively. India’s deaths per million population are 109. 18 States/UTs have deaths per million populationlower than the national average. On the other hand, 17 States/UTs have deaths per million higher than the national average. Delhi has the maximum deaths per million population (569). The total number of cases infected with the new strain of the novel Coronavirus, first reported in the UK, now stands at 82.
भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी सफेद बर्फ की चादर से घिरी हुई है। सड़कों पर कई इंच तक बर्फ जमा हो गई है जिसकी वजह से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं और वाहनों की आवाजाही भी ठप है। घाटी के कई इलाकों में एवलांच का अलर्ट जारी हुआ है। जहां पैदल चलने के लिए लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस बीच जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। तीन दिन पहले कुपवाड़ा के एक दूर-दराज गांव में एक गर्भवती महिला को सेना के जवानों ने घुटने तक गहरी बर्फ में दो किमी तक कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, जिसके बाद उस महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। 5 जनवरी को रात 11.30 फरकियां गांव के मंज़ूर अहमद शेख को जब ये पता चला कि उनकी पत्नी शबनम बेगम को दर्द होना शुरू हुआ है तो उनके पास केवल एक सहारा था और वो थी सेना। बर्फ से सारे रास्ते बंद थे और गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल जाने का उनके पास कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने पास में करालपुरा में तैनात सेना की एक कंपनी हेडक्वार्टर से संपर्क किया। सेना के जवानों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मदद करने का फैसला किया। जवान उपलब्ध मेडिकल असिस्टेंट के साथ तुरंत शेख के घर पहुंचे और रात में ही घुटने-घुटने तक बर्फ के बीच महिला को कंधे पर उठाकर दो किमी दूर सड़क तक पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस बीच करालपुरा अस्पताल को खबर दे दी गई और उनकी एक एंबुलेंस रास्ते तक पहुंच गई। जवानों की मदद से महिला को समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद मंजूर अहमद शेख कंपनी हेडक्वार्टर में मिठाइयां बांटने पहुंचे और सेना को धन्यवाद दिया।
कोरोना महामारी के चलते किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात के आयोजन से कोरोना फैलने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चिंता व्यक्त की है। SC ने केंद्र से पूछा कि क्या किसान आंदोलन में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा की कोरोना का संक्रमण बढ़ने का डर तो किसान आंदोलन वाली जगह पर भी है। यदि नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना की स्थिति बिगड़ने का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा की हमें नहीं पता किसान संक्रमण से सुरक्षित है या नहीं हम नहीं चाहते की कोरोना से मुश्किलें बढ़े।
किसान मोर्चा अब दिनोंदिन और मज़बूत होता जा रहा है। किसान आंदोलन को अब 42 दिन होने को आए है, और अभी भी सरकार किसानों की मांगों को लेकर कोई समाधानं नहीं निकाल पाई है। दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों पर डटे किसानों ने वीरवार को केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च निकला। किसानों का कहना है कि खराब मौसम के पूर्वानुमान की वजह से ट्रैक्टर मार्च एक दिन के लिए बढ़ाया गया। किसान इसे 26 जनवरी को किसानों की होनें वाली ट्रेक्टर परेड का रिहर्सल बता रहे है। सिंघु, टीकरी, गाजीपुर और पलवल से हज़ारो किसान ट्रैक्टर मार्च के लिए रवाना हुए। किसान इस ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से सरकार को बता रहे है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वो पीछे नहीं हटेंगे। यह आंदोलन अब देशव्यापी व् जनव्यापी रूप ले चूका है। बिहार, ओडिशा, झारखंड में अलग-अलग तरीके से किसान सरकार के किसान-मजदूर-गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर रहे हैं। दुनिया भर के राजनैतिक और सामाजिक संगठनों का इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।
केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को सार्वजनिक परिवहन की दिशा में बड़ी सौगात देने जा रही है। केजरीवाल सरकार ने डीटीसी (DTC) के लिए 1000 एसी बसें खरीदने का फैसला लिया है। बुधवार को 1,000 नई एसी लो-फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के लिए फंड को मंजूरी दे दी गई है। इससे देश की राजधानी के सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी। दरअसल, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में दिल्ली परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बुधवार को बैठक हुई। जिसमें डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो फ्लोर सीएनजी (BS-VI) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी। बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर और 12 वर्ष तक के व्यापक रखरखाव के लिए भी बीमा धनराशि को मंजूरी दी है। ये बसें बीएस -VI मानक अनुपालित, एयर कंडीशन बसें रियल-टाइम यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी। इन बसों में शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा डीटीसी कर्मचारियों को राहत देते हुए, बोर्ड ने ग्रेच्युटी राशि की सीमा वर्तमान 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी है। इस फैसले से उम्मीद जताई जा रही है कि सभी डीटीसी कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट के दौरान फायदा भी होगा।
दिल्ली सरकार स्कूली शिक्षा पर एक इंटरनेशनल शिक्षा सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। दिल्ली शिक्षा सम्मेलन 11 जनवरी से 17 जनवरी, 2021 तक होगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सम्मेलन से संबंधित एक वेबसाइट लॉन्च कि है और ऐलान किया कि सम्मेलन में भारत के साथ 6 अन्य देशों के 22 शिक्षा विशेषज्ञ स्कूली शिक्षा के अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखेंगे। इनमें भारत, फ़िनलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, सिंगापुर, नीदरलैंड और कनाडा के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 और स्कूल बंद होने के कारण बच्चों के शिक्षा को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसलिए अब स्कूल खोलने और पढ़ाने के तरीके पहले के जैसे ही नहीं रह सकते। हमें स्कूलों को फिर से खोलने के साथ साथ बच्चों के शैक्षणिक नुकसान की हर संभव भरपाई पर विचार मंथन करना होगा, जो हम इस सम्मेलन के माध्यम से कर रहे हैं। कोरोना के प्रभाव के साथ ही नई शिक्षा नीति के आलोक में शैक्षणिक रणनीति पर इस सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर में शिक्षा के सर्वोत्तम प्रयोगों से सीखने के साथ ही देश के अन्य स्तके होल्डर्स के साथ सहयोग की संभावनाओं का पता भी लगाना है। दिल्ली की शिक्षा-क्रांति के पांच साल के अनुभवों को भी वैश्विक आलोक में देखते हुए आगे की रणनीति बनाने का लक्ष्य है। इस सम्मेलन को दुनिया के जाने-माने शिक्षा विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन 11 जनवरी को शुरू होगा। इसमें बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप द्वारा पिछले पांच साल में दिल्ली के शिक्षा सुधारों पर स्वतंत्र स्टडी की रिपोर्ट भी जारी की जाएगी। इसके बाद लूसी क्रेहान का की-नोट लेक्चर होगा उन्होंने पांच देशों की शिक्षा प्रणाली का गहन अध्ययन करके ‘क्लेवर लैंड्स‘ नामक चर्चित पुस्तक लिखी है। इस सम्मेलन के दौरान 12 से 16 जनवरी तक प्रतिदिन दो घंटे का ऑनलाइन पैनल डिस्कसन किया जाएगा। इसमें भारत और अन्य 6 देशों के विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसमें शैक्षणिक पाठ्यक्रम, शिक्षा शास्त्र, शिक्षा प्रशासन के साथ ही शिक्षा की बुनियाद, शिक्षकों के व्यावसायिक विकास, स्कूल प्रबंधन और शिक्षा संबंधी अन्य विषयों सम्बन्धी चर्चा की जाएगी।
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कल अमितशाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। आज योगी प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी से मुलाकात करंगे। यह मुलाकात दोपहर के समय होगी। मुलाकात के दौरान मंत्री मंडल में विस्तार से कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके आलावा वो प्रधानमंत्री मोदी को उनके ड्रीम प्रोजेक्ट काशी कॉरिडोर की प्रगति रिपोर्ट भी देंगे। मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूपी में होने वाले विधान परिषद और पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बात करने के साथ-साथ मकर सक्रांति के बाद यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बातचीत कर सकते है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछड़े वर्ग को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने खुद मंगलवार को कहा कि सरकार जल्द ही 27 फीसदी आरक्षण को पिछड़ा, अति पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा तीन भागों में बांटने जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पिछड़े वर्ग को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में से 67.56 फीसदी का लाभ एक जाति विशेष को मिला लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बता दें कि ओबीसी आरक्षण का सबसे ज्यादा फायदा यूपी में यादव, कुर्मी, कुशवाहा और जाट समुदाय को मिल रहा है। यही वजह है कि ओबीसी की अन्य दूसरी जातियां लंबे समय से ओबीसी आरक्षण में बंटवारे की मांग उठाती रही हैं। बीजेपी ने 2017 के चुनाव में गैर-यादव ओबीसी समुदाय को अपने पाले में लाकर 14 साल के सत्ता के वनवास को खत्म किया था। यही वजह रही कि योगी सरकार ने सत्ता में आते ही जस्टिस राघवेंद्र कुमार की अगुवाई में 4 सदस्यीय उत्तरप्रदेश पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय समिति का गठन किया, जिसकी रिपोर्ट 2019 में ही सरकार को सौंपी जा चुकी है। हालांकि, अभी तक यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। ओबीसी के आरक्षण में पिछड़ों का हिस्सा बांटने की मांग को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था और योगी सरकार के मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी की एक अन्य सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) आरक्षण में बंटवारे के पक्ष में नहीं है,और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने इसका खुलकर विरोध किया है।
देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बुधवार को कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 13 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में इस स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 71 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अलग-अलग प्रयोगशालाओं से नए यूके वेरिएंट के 71 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार तक देश में 58 मामले ही सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए सभी लोगों को उनके राज्यों में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके निकट संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इनके साथ यात्रा करने वाले लोगों, परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है।
7 जनवरी से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए BCCI ने टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 5 में से 4 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। वहीं, तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। स्टार ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हुई है। नवदीप सैनी को तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। दो टेस्ट में नाकाम रहने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम इंडिया के पलाइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्या रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी। रोहित शर्मा की वापसी के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं था कि रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे या फिर हनुमा विहारी की। लेकिन टीम इंडिया ने विहारी को एक और मौका देने का फैसला किया है। उमेश यादव के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के लिए एक और बदलाव करना मजबूरी हो गया था। नवदीप सैनी को टीम इंडिया ने डेब्यू करने का मौका दिया है। नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा इस सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाने वाले आर अश्विन के हाथों में रहेगा। रवींद्र जडेजा ने पहले टेस्ट में 57 रन की पारी बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह पक्की कर ली है। तीसरे टेस्ट में नटराजन के डेब्यू को लेकर काफी चर्चा थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सैनी की बजाए टी नटराजन को डेब्यू का मौका मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और नटराजन को अभी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए और इंतजार करना होगा।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की 524 बीघा जमीन को भूमाफियों ने फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बना, बेच दिया। दरसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 1984 में राधाग्राम योजना की शुरुआत की थी, जिसमें 524 बीघा जमीन थी। लेकिन जमीन लेने के बाद LDA जब योजना बनाने में व्यस्त था, तब प्रॉपर्टी डीलर्स ने इस जमीन पर फर्जी तरीके से अपना कब्जा कर दिया था। अब खुलासे में यह पता चला है कि LDA के अधिकारियों के साथ मिलकर ही डीलर्स ने जमीन के प्लॉट बनाकर प्राइवेट लोगों में बेचना शुरू कर दिया था। लंबे वक्त तक जब ये सारा कारनामा चल रहा था, तब एलडीए ने कोई आपत्ति भी नहीं जताई थी। लंबे वक्त से राधाग्राम योजना में कुछ काम नहीं हो सका, यही कारण रहा कि प्रॉपर्टी डीलरों ने पिछले दस साल में अवैध प्लॉटिंग कर जमीन ही बेच डाली थी। लेकिन अब जब दस्तावेजों की जांच चल रही थी, तो पूरी सचाई सामने आ गई । बता दें कि इन दिनों प्राधिकरण लखनऊ में विभाग की जमीनों के दस्तावेजों को जांचने में जुटा है। एलडीए से जुड़े इस मामले के सामने आने के बाद अब जमीन पर कब्जा वापस लिया जाएगा और सभी पर कानूनी कार्यवाही कि जाएगी।
Avian Influenza (AI) viruses have been circulating worldwide for centuries with four known major outbreaks recorded in the last century. India notified the first outbreak of avian influenza in 2006. Infection in humans is not yet reported in India though the disease is zoonotic. There is no direct evidence that AI viruses can be transmitted to humans via the consumption of contaminated poultry products. Implementing management practices that incorporate bio security principles, personal hygiene, and cleaning and disinfection protocols, as well as cooking and processing standards, are effective means of controlling the spread of the AI viruses. In India, the disease spreads mainly by migratory birds coming into India during winter months i.e. from September – October to February – March. The secondary spread by human handling (through fomites) cannot be ruled out. Present outbreak After confirmation of positive samples from ICAR-NIHSAD, AI has been reported from the following States (at 12 epicentres) – Rajasthan(crow) - Baran, Kota, Jhalawar Madhya Pradesh(crow) - Mandsaur, Indore, Malwa Himachal Pradesh (migratory birds) - Kangra Kerala (poultry-duck) - Kottayam, Allapuzha (4 epicentres) Accordingly, an advisory has been issued each to the States of Rajasthan and MP on 1st January 2021, so as to avoid further spread of the infection. As per the information received from State of Madhya Pradesh and Rajasthan control measures is being taken as per the guidelines of National Action Plan of Avian Influenza. Another advisory has been issued on 5th January, 2021 to HP where the State has been advised to take measures so as to avoid further spread of disease to poultry. As per the report received, Kerala has already initiated control and containment operations from 05.01.20121 at epicentres and culling process is in operation. Department of Animal Husbandry & Dairying, Government of India has also set up a control room in New Delhi to keep watch on the situation and to take stock on daily basis of preventive and control measures undertaken by State authorities. The measures suggested to the affected States to contain the disease and prevent further spread as per the Action Plan on Avian Influenza include strengthening the bio security of poultry farms, disinfection of affected areas, proper disposal of dead birds/carcasses, timely collection and submission of samples for confirmation and further surveillance, intensification of surveillance plan as well as the general guidelines for prevention of disease spread from affected birds to poultry and human. Coordination with forest department for reporting any unusual mortality of birds was also suggested to the States. The other states were also requested to keep a vigil on any unusual mortality amongst birds and to report immediately to take necessary measures.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोच्चि-मंगलुरु गैस पाइपलाइन का लोकार्पण किया। यह प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना मोदी सरकार के महत्कांक्षी 'वन नेशन, वन गैस ग्रिड' स्कीम का ही एक हिस्सा है। इस पाइपलाइन की क्षमता 12 मिलियन मीट्रिक मानक क्यूबिक मीटर गैस का प्रतिदिन परिवहन करने की है। इस परियोजना का निर्माण गेल इंडिया लिमिटेड ने कराया है। बता दें कि पिछले साल आम चुनाव के बाद बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'वन नेशन, वन गैस ग्रिड' योजना की घोषणा की थी। इस योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य पूरे देश में गैस पर एक समान टैरिफ लागू करना है। सरकार ने हर घर तक एलपीजी पहुंचाने के लिए साल 2022 तक का लक्ष्य रखा है। 'वन नेशन, वन गैस ग्रिड' योजना की हर घर तक एलपीजी पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके माध्यम से उन इलाकों में भी गैस पहुंचाई जा रही है, जहां गैस आधारित जीवन काफी कठिन माना जा रहा था। यह योजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण है। पर्यावरण के अनुकूल और किफायती ईंधन की आपूर्ति करने के लिए सरकार 'वन नेशन, वन गैस ग्रिड' योजना पर काम कर रही है। वन नेशन, वन गैस ग्रिड' योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइपलाइन से घरेलू गैस की आपूर्ति होगी। वाहनों के ईंधन के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली सीएनजी की भी आपूर्ति होगी। 'वन नेशन, वन गैस ग्रिड' योजना से स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे लोगों की सेहत अच्छी होगी और बीमारियों पर खर्च में कमी आएगी। शहरों में गैस आधारित व्यवस्था का विकास होगा जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
India’s active caseload which has been decreasing continuously stands at 2,31,036 today. This constitutes a paltry 2.23% of Total Positive Cases so far. This is made possible by daily recoveries outnumbering daily new cases for 39 days in a streak. Against 29,091 people who recovered in the just concluded 24-hour window, India could report only 16,375 new cases maintaining a steady level of testing (8,96,236 samples were tested in the last 24 hours). A net decline of 12,917 cases has been recorded in the total active cases in the last 24 hours. The daily new cases in India are also on a sustained decline. The total number of cases infected with the new strain of the novel Coronavirus first reported in the UK now stands at 58. 20 new cases have been identified at NIV Pune. The INSACOG labs at NCBS InSTEM, Bengaluru, CDFD Hyderabad, ILS Bhubaneswar, and NCCS Pune have so far found no mutant virus. No. Institute/Lab Under Persons detected with new COVID strain 1 NCDC New Delhi MoHFW 8 2 IGIB New Delhi CSIR 11 3 NIBMG Kalyani (Kolkata) DBT 1 4 NIV Pune ICMR 25 5 CCMB Hyderabad CSIR 3 6 NIMHANS Bengaluru MoHFW 10 TOTAL 58 The positive samples are being tested at 10 INSACOG labs across the country (NIBMG Kolkata, ILS Bhubaneswar, NIV Pune, NCCS Pune, CCMB Hyderabad, CDFD Hyderabad, InSTEM Bengaluru, NIMHANS Bengaluru, IGIB Delhi, NCDC Delhi) for genome sequencing. All these persons have been kept in single room isolation in designated Health Care facilities by respective State Governments. Their close contacts have also been put under quarantine. Comprehensive contact tracing has been initiated for co-travelers, family contacts and others. Genome sequencing on other specimens is going on. The situation is under careful watch and regular advice is being provided to the States for enhanced surveillance, containment, testing & dispatch of samples to INSACOG labs. India’s cumulative recoveries have inched closer to the 1 Crore mark. The total recovered cases have crossed 99.75 lakhs (99,75,958) today. This also increases the recovery rate to 96.32%. A total of 29,091cases have recovered in the last 24 hours. 82.62% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Maharashtra has reported the maximum number of single-day recoveries with 10,362 recoveries. Kerala follows with 5,145 new recoveries. Chhattisgarh recorded 1,349 daily recoveries. Ten States/UTs have contributed 80.05% of the new cases. Maharashtra reported 4,875 cases in the last 24 hours. Kerala recorded 3,021 new cases while Chhattisgarh reported 1,147 daily cases yesterday. 70.15% of the 201case fatalities that have been reported in the past 24 hours are from Ten States/UTs. 14.42% of new fatalities reported are from Maharashtra which reported 29 deaths. West Bengal and Punjab also saw a fatality count of 25 and 24 contributing another 12.44% and 11.94% of the fatalities.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसान आंदोलन और किसान सम्मान निधि के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता ने कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र की किसान सम्मान निधि से पहले कृषक बंधु योजना शुरू की थी। 'चूंकि चुनाव का दौर है, पीएम इन दिनों बंगाल के बारे में बहुत कुछ बोल रहे हैं। जहां तक किसान सम्मान निधि का सवाल है, केंद्र ने इस योजना को शुरू किया है, लेकिन हमने इससे पहले कृषक बंधु की शुरुआत की थी। बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'हमारी योजना का प्रत्येक छोटा किसान हकदार है, लेकिन केंद्र की योजना में ऐसा नहीं है। केंद्र की योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 2 एकड़ भूमि जमीन होनी चाहिए जिससे बंगाल में सिर्फ 20 लाख किसान लाभान्वित होंगे जबकि राज्य सरकार की योजना का लगभग 70 लाख किसानों को लाभ मिलता है।" बता दें कि ममता बनर्जी ने यह भी कहा, 'मैंने हाल ही में पीएम से पूछा था कि वे राज्य सरकार पर भरोसा क्यों नहीं करते? सभी केंद्रीय योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित किया जाता है और CAG सब चीजों का ऑडिट करता है। मैंने फिर उन्हें लिखा है। पंजीकरण के लिए एक केंद्रीय पोर्टल बनाया गया है। हमारे पास कोई डेटा नहीं है। कृषि मंत्री राज्य को उन आंकड़ों का सत्यापन करने के लिए कह रहे हैं जो केंद्रीय पोर्टल पर पंजीकृत किए गए हैं। "
कोरोना के नए स्ट्रेन की चिंता के बाद अब देश भर में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा गया है। हरियाणा में 1लाख मुर्गिओं की मौत ने देश भर में डर का माहौल बना दिए है। 5 दिसंबर को हरियाणा के बरवाला क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से मुर्गियों के मरने का सिलसिला शुरू हुआ,जिसके चलते यहां करीब एक लाख मुर्गी और चूजों की मौत हो चुकी है। राज्य के पशुपालन विभाग ने प्रभावित फार्मो में पाई गई मृत मुर्गियां के 80 सैम्पल इकट्ठे कर उन्हें जांच के लिए जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में भेज दिए है। राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद हिमाचल और केरल में बर्ड फ्लू की चिंता को मध्यनज़र राज्य सरकारों ने अब अलर्ट जारी कर दिए है। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि 'कौओं के सैम्पल भोपाल की स्टेट डी.आई. लैब भेजे गए हैं. इंदौर और मंदसौर से भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पॉन्ग डैम की झील में मरे प्रवासी पक्षिओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके चलते प्रशासन ने डैम के नजदीक मांस व अंडा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Braving the bone-chilling cold, the protesting farmers, mainly from Punjab and Haryana have been at the border points of the national capital for almost 40 days now. They are standing firm on their demands for repeal of farm laws and legal backing for MSP. Their talks with the government over the period have remained inconclusive. On Monday, the seventh round of talks was held to resolve the deadlock. The unions stuck to their demand for a complete repeal of the new farm laws, while the government wanted to discuss only “problematic” clauses or other alternatives. The two sides will meet again on January 8. Protestors likely to hold 'tractor march' tomorrow Farmers agitating against the farm laws are likely to hold a “tractor march” on Wednesday in protest against the laws. At a press conference on January 1, the farm union leaders had announced that a “tractor march” would be held on the Kundli-Manesar-Palwal (KMP) expressway if the seventh round of talks too remained inconclusive.
Haryana police seized over 2,233 kg of marijuana worth over 11 crores from a truck loaded with animal fodder in Panchgaon of Manesar in Haryana. The police have also arrested 2 people along with the consignment. According to the police, the consignment was on its way from Odisha to Hisar, from where it was supposed to be supplied in Haryana and Delhi NCR. “Marijuana was filled in 70 plastic bags and kept in the middle of around 380 bags of animal fodder in the truck. It wouldn’t have been detected in a normal check. We managed to find it because our team had specific information,” said ACP (crime) Preet Pal Sangwan. During interrogation, the accused revealed that they had loaded marijuana in the truck four days ago in Odisha and were supposed to transport it to Uklana Mandi in Hisar. “They were just transporters. We are trying to find out the supplier and who was supposed to receive it and supply it further in the state and adjoining areas,” the ACP said, adding that the accused were produced before a local court on Monday and sent to three-day police remand.
गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। सीएम योगी ने घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ NSA लगाने का आदेश दिया है साथ ही पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी निर्देश दिए हैं। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी करके पूछा कि जब सितंबर में ही 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था तो चूक क्यों हुई। इसके साथ ही मृ्तक परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि बीती रात ही मुरादनगर के श्मशान में हुए हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे के बाद से वह फरार था। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। श्मशान घाट में घटिया निर्माण के चलते छत गिर गई थी जिसमे 25 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने अपनी जांच में श्मशान घाट में छत बनाने वाले ठेकेदार, नगरपालिका के इंजीनियर और अफसरों को लापरवाह पाया था।
ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप को लेकर दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है। इसी बीच नाइजीरिया के एक वैज्ञानिक ओमिलाबू ने कहा है कि कोविड-19 के अभी और कई नए स्वरूप सामने आएंगे। वैज्ञानिक ओमिलाबू ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को मद्देनज़र देश में कोविड-19 के अलग प्रकार के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इसके नमूनों का आनुवांशिक विश्लेषण किया है, ताकि देश में इस संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सके। ओमिलाबू ने कहा कि ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में वायरस के जो स्वरूप पाए गए हैं, वे नाइजीरिया में पाए गए स्वरूप से अलग हैं। उन्होंने कहा कि वायरस का अलग स्वरूप में बदलना कोई असाधारण बात नहीं है, उन्होंने कहा की हमें अपना दिमाग शांत रखना होगा, क्योंकि संक्रमण के और नए स्वरूप सामने आने वाले हैं, देश में फैल रहे कोविड-19 संक्रमण के स्वरूप के बारे में जानकारी एकत्र करने से नाइजीरिया में इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।
अक्सर हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है। फरवरी 2021 से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा महंगी होने जा रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने सभी यात्रियों से 1 फरवरी 2021 से अतिरिक्त चार्ज वसूलने की अनुमति दे दी है। DIAL सभी यात्रियों से अतिरिक्त 65.98 रुपये साथ में टैक्स भी चार्ज करेगा। DIAL का यह नया नियम 1 फरवरी से 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगा, हालांकि एक अप्रैल 2021 से इस चार्ज में कटौती कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में अतिरिक्त चार्ज 53 रुपये वित्त वर्ष 2022-23 में 52.56 रुपये होगा। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अतिरिक्त चार्ज 51.97 रुपये होगा। वहीं, सभी घरेलू हवाई यात्रियों से 200 रुपये विदेशी यात्रियों से 300 रुपये अतिरिक्त चार्ज वसूलने के DIAL के प्रस्ताव को AERA ने फिलहाल खारिज कर दिया है।
With a sustained, pro-active and calibrated approach, the daily new cases in India are on a sustained decline. 16,504 new cases were added to the national tally in the last 24 hours. The decline in daily cases has ensured a consistent fall in the Active Caseload. India’s active caseload has fallen to 2,43,953 today. The share of Active Cases in the total Positive Cases has further compressed to merely 2.36% of the cumulative caseload. A net decline of 3,267cases has been recorded in the total active cases in the last 24 hours. India’s total cumulative tests have crossed 17.5 Cr (17,56,35,761). 7,35,978 samples were tested in the last 24 hours. India’s testing infrastructure has seen a significant boost with 2,299 labs across the country. One crore tests were conducted in the last 11 days. Higher testing has led to a further decline in the cumulative positivity rate (5.89%). With the rising recoveries and decline in daily new cases, India’s cumulative recoveries are moving closer to 1 Crore. The total recovered cases are nearing 99.5 lakhs (99,46,867) today which translates to a Recovery Rate of 96.19%. 19,557cases have recovered in the last 24 hours. 76.76% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Kerala has reported the maximum number of single-day recoveries with 4,668 recoveries. Maharashtra follows with 2,064 new recoveries. West Bengal recorded another 1,432 daily recoveries. 83.90% of the new cases are concentrated in 10 States and UTs. Kerala reported the maximum daily new cases numbering 4,600 in the last 24 hours. Maharashtra recorded 3,282 new cases while West Bengal reported 896 new cases yesterday. Ten States/UTs account for 77.57% of the 214 case fatalities reported in the past 24 hours. 16.35% of new fatalities reported are from Maharashtra which reported 35 deaths. West Bengal and Kerala follow with 26 and 25 new deaths, respectively.
कोरोना महामारी के बीच अब बर्ड फ्लू भी तांडव मचा रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश में दस्तक के बाद झारखंड, हिमाचल प्रदेश में इस वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें, हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पोंग डैम सेंक्चुरी में भी 1200 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिस के बाद डीसी कांगड़ा ने फतेहपुर, जवाली और देहरा के एसडीएम को भी अलर्ट कर दिया है। बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के चलते डीसी कांगड़ा ने सोमवार को फतेहपुर, जवाली और देहरा के एसडीएम के साथ हालात पर काबू पाने को लेकर आपातकालीन बैठक रखी है। इसमें वन्य जीव प्राणी और पशुपालन विभाग के अधिकारी भी भाग लेंगे। अभी तक सिर्फ प्रवासी पक्षियों की ही मौत हुई है। हो सकता है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई हो। मृत परिंदों के सैंपल लेकर मध्यप्रदेश के भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आ सकती है। इससे पता चलेगा कि आखिर पक्षियों की मौत हुई कैसे। पौंग झील के किनारे एक किलोमीटर तक के एरिया को मानव गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। झील के आसपास करीब 11 किलोमीटर के एरिया को निगरानी में रखा जा रहा है। उधर, पौंग झील में अभी तक 1177 प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। बारिश की वजह से रविवार को मृतक पक्षियों की गणना नहीं की जा सकी। वहीं, बताया जा रहा है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक से अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए है अब तक झालावाड़ में 100, कोटा में 47, बारां में 72, पाली में 19 और जयपुर के जलमहल पर 10 कौए सहित प्रदेश भर में 245 कौओं की मौत हो चुकी है। कौओं की मौत से हरकत में आई पशुपालन विभाग की कोटा संभाग की टीम जांच करने झालावाड़ पहुंची। जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सैनिटाइज भी कराया साथ ही सभी मृत कौओं को प्रोटोकॉल के मुताबिक गड्ढे खोदकर जलवाया भी, जिससे इलाके में संक्रमण का खतरा ना बढ़ सके। क्या इंसानों के लिए खतरनाक है बर्ड फ्लू? बर्ड फ्लू के नाम से पहचाने जाने वाली यह बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 के कारण होती है, यह वायरस पक्षियों और इंसानों को अपना शिकार ज्यादा बनाता है। जिसकी चपेट में आकर पक्षी तो दम तोड़ ही देते हैं। साथ ही यह इंसानों के लिए भी बेहद खतरनाक है। इससे जान जाने का भी खतरा है। बर्ड फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं जैसे सांस लेने में समस्या, उल्टी होने का एहसास, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों, पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना। यह वायरस इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है। डॉक्टर अकसर सलाह देते हैं कि अगर बर्ड फ्लू का संक्रमण इलाके में फैला है तो नॉनवेज खरीदते वक्त साफ-सफाई रखें और संक्रमित एरिया में मास्क लगाकर ही जाएं। बर्ड फ्लू के कहर को देखते हुए केंद्र समेत राज्य सरकारों ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
किसानों के आंदोलन के बीच पंजाब में रिलायंस जियो के 1500 मोबाइल टावरों के क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद रिलायंस ने इस के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है। रिलायंस का कहना है कि उपद्रवियों को कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों और अन्य लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों के कारण उकसाया जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अपनी सब्सिडरी जियो इंफोकॉम के जरिए एक याचिका पेश करते हुए शासन से उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की गैरकानूनी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। याचिका में उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की इन कार्रवाइयों में संलिप्त उपद्रवियों को हमारे व्यावसायिक प्रतिद्वंदी और निहित स्वार्थी तत्व उकसा और साथ दे रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का लाभ उठाते हुए इन निहित स्वार्थी तत्वों ने रिलायंस के खिलाफ लगातार एक कुटिल, दुर्भावना युक्त और विद्वेषपूर्ण अभियान चलाया है, जिसका सच से कोई वास्ता नही है।
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन दिनों दिन उग्र होता जा रहा है। इसी बीच आज सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की बैठक होने वाली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की दोनों पक्षों में सहमति बनेगी। पिछली बातचीत में सरकार किसानों की दो बातें मान गई थी, लेकिन कानून वापसी समेत अन्य एक बात पर मंथन जारी है। आज MSP और कानूनों की वापसी पर चर्चा हो सकती है। ऐसे में पूरे देश की नज़र इस बातचीत पर टिकी हुई है। अगर किसानों की बात करें तो 26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कह दी है। किसानों का कहना है कि हम किसी संशोधन नहीं बल्कि तीनों कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं। अगर आज की चर्चा में सरकार नहीं मानती है, तो गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली की ओर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कोरोना वैक्सीन को मानवता से जुड़ा बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट पर कहा कि जब उनकी बारी आएगी तो वह खुशी-खुशी वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने वैक्सीन को किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ मानने से साफ इनकार किया। बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को भाजपा का टीका करार दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के 'भाजपा का टीका' वाले बयान के कुछ घंटे बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोविड-19 टीके का संबंध किसी राजनीतिक दल से नहीं बल्कि मानवता से है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने ट्विटर पर लिखा कि मैं किसी और के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन जब मेरी बारी आएगी तो मैं खुशी-खुशी टीका लगवाउंगा।
दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गाज़ियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की जब ये हादसा हुआ तो कई लोग उसी लेंटर के नीचे थे ,जो मलवे के नीचे दब गए, जिन्हें अब रेस्क्यू किया जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बता दें कि ये हादसा गाज़ियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है, यहां पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया। शमशान घाट की छत धसने से 18 की मौत हो गयी है जबकि अभी भी कई लोगो की मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में दबे 20 से ज्यादा लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है। प्रारम्भिक जाँच में बताया जा रहा है कि लेंटर निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग में लायी गयी थी।
देश में कोरोना वैक्सीन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। लोगों तक सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। पूरे देश में वैक्सिनेशन का ड्राई रन शनिवार को किया गया। इसमें 125 जिलों के 285 सेंटर शामिल थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमने वैक्सीनेशन के लिए चुनाव प्रक्रिया की तरह लोगों तक वैक्सीन पहुंचने की तैयारी कर ली है। 719 जिलों के करीब 57,000 प्रतिभागियों ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके है। अब तक कुल 96,000 वैक्सिनेटर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड- 19 के लिए नैशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन ऐडमिनिस्ट्रेशन (NEGVA) के मार्गदर्शन में कई मंत्रालय और विभाग टीकाकरण अभियान में मदद के लिए जुटे हुए हैं। टीकाकरण को लेकर जारी एसओपी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कोआर्डिनेशन मैकेनिज्म को राष्ट्रीय, राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर पहले से ही तय कर लिया गया है। पूरे देश में टीकाकरण के ड्राई रन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं। शुरुआत में पोलियो के टीके को लेकर भी अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन लोगों ने टीकाकरण करवाया और आज देश पोलियो मुक्त है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ भारत को कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहा लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। भारत में कोरोना महामारी से निजात मिलने की उम्मीद अभी जगी ही थी की और संकट सामने आ गया है l देश में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू के नए खतरे ने दस्तक दे दी है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब हिमाचल में 1000 से अधिक पक्षियों की मौत हो गई है। चिंता की बात यह है कि यह अब और तेज गति से फैलने लगा है। मृत परिंदों के सैंपल लेकर मध्यप्रदेश के भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद शनिवार को पहली बार कोटा और पाली में भी कौवों की मौत हुई। अब यह पांच जिलों में फैल चुका है। शनिवार को बारां में 19, झालावाड़ में 15 और कोटा के रामगंजमंडी में 22 और कौवों की मौत हुई। कोटा संभाग के इन्हीं तीन जिलों में अब तक 177 कौवों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश के इंदौर में भी 13 और कौवों की मौत हुई। हिमाचल प्रदेश भी इस खतरे से अछूता नहीं रहा हैं , हिमाचल के पाेंग डैम अभयारण्य में एक हफ्ते में 1,000 से अधिक प्रवासी पक्षी मृत पाए गए हैं। पाेंग डैम अभयारण्य में हर साल अक्तूबर से मार्च तक रूस, साइबेरिया, मध्य एशिया, चीन, तिब्बत आदि देशों से विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे परिंदे लंबी उड़ान भर यहां पहुंचते हैं और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अब इन पक्षियों की अचानक मौत हो रही है। वन्यप्राणी विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिलाधीश कांगड़ा को अवगत करवा झील में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
कड़कड़ाती ठंड और कोहरे समेत कई मुसीबतों के बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। किसानों का यह आंदोलन दर्दनाक रूप लेता जा रहा है, तमाम परेशानियों का सामना करने के बाद आज सुबह से हो रही बारिश किसानों लिए मुसीबत बनकर बरस रही है। शनिवार को एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद उसकी चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि रविवार सुबह अलग-अलग प्रदर्शन स्थल पर तीन और किसानों की मौत हो गई है। आज सुबह टीकरी बॉर्डर पर एक किसान ने दम तोड़ दिया। मृतक किसान की पहचान जगबीर सिंह (60) के रूप में की गई है। माना जा रहा है कि जींद जिले के गांव इट्टल कला के रहने वाले जगबीर की मौत अत्यधिक ठंड के कारण हुई है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा। वही सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल दो और किसानों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान सोनीपत के गांव गंगाना निवासी कुलबीर सिंह व पंजाब के जिला संगरूर के गांव लिदवा निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई है। वहीं गंगाना के ही युद्धिष्ठर को हृदयघात के चलते पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।साथी प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वो हफ्ते भर से पिलर नंबर 764 पर डटे हुए थे। रविवार सुबह करीब सात बजे तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने बड़ा एलान किया है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में एक साथ दो टीकों को मंजूरी देने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी। इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी और इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है। एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। अब देश में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन की दो-दो डोज मरीजों को दी जाएंगी। इन दोनों वैक्सीन को 2-8 डिग्री तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। डीसीजीआई के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की ओवरऑल क्षमता 70.42 फीसदी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताते हुए डीसीजीआई के आपात इस्तेमाल व मेहनतकश वैज्ञानिकों और आविष्कारकों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए निर्णायक मोड़।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को जिम में कसरत के दौरान 'हल्के' दिल के दौरे के बाद शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था l अस्पताल में एंजियोप्लास्टी के बाद अब उनकी तबियत स्थिर हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक है, उनकी हालत 'स्थिर' है। डॉक्टरों ने पाया कि सौरव के तीन आर्टरी में ब्लॉकेज है, उनके Right coronary artery में स्टंट लगाया है, अगले 24 घंटे तक उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा। 48 वर्षीय गांगुली के दिल में दो ब्लॉकेज थे, जिसका इलाज कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचकर सौरव गांगुली से मुलाकात की और उनका हाल जाना। सौरव गांगुली से बातचीत के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'उन्होंने मुझसे बात की, वो अब ठीक हैं। मैं अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को धन्यवाद करती हूं।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को आइसोलेट कर दिया है। खबर है कि न्यू-इयर की पार्टी के दौरान इन खिलाड़ियों ने बायो सुरक्षा बलल के नियमों का उल्लंघन किया है। अब बीसीसीआई के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की पड़ताल करेगा। इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम से मिलने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन यह खिलाड़ी अलग से ट्रेनिंग कर सकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा "बीसीसीआई और सीए इस मामले की जांच कर रहे हैं और यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आउटिंग में जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है या नहीं।" बता दें, भारतीय टीम के यह खिलाड़ी जिस रेस्त्रां में खाना खा रहे थे वहां कई फैंस भी मौजूद थे जिनमें से एक ने उनके खाने का बिल भर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने उस फैंस को धन्यवाद के तौर पर गले लगाया, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। हालांकि उस फैन ने यह साफ कर दिया है कि पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था। हालांकि, पंत ने प्रोटोकॉल तोड़ा है या नहीं इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं आई है।
केंद्र सरकार के साथ आठवें दौर की बैठक से पहले किसानों ने कड़ा रुख अपना लिया है। दिल्ली की सीमाओं पर डटी किसान यूनियनों ने शनिवार को ऐलान किया है कि यदि उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के दिन किसान दिल्ली के लिए रुख करेंगे। किसानों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो दिल्ली के चारों ओर लगे मोर्चों से किसान 26 जनवरी को दिल्ली में प्रवेश कर ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ "किसान गणतंत्र परेड" करेंगे। किसान नेताओं ने यह स्पष्ट किया की यह परेड गणतंत्र दिवस की आधिकारिक परेड की समाप्ति के बाद होगी। इसके अलावा किसानों ने ऐलान किया है कि वह 23 जनवरी, यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सभी राज्यपालों के आवास पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बता दें, किसानों और सरकार के बीच 4 जनवरी को अगले दौर की बातचीत होनी है। किसान नेताओं ने कहा कि अगर सरकार से 4 जनवरी की वार्ता विफल रहती है तो 6 जनवरी को किसान केएमपी एक्सप्रेसवे पर मार्च निकालेंगे।
नए साल 2021 आगाज में लोग अपने-अपने तरीके से नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं। इसके साथ नए साल की शुरुआत में ही सोशल मीडिया पर कैलेंडर कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली है। ओडिशा के दिग्गज IPS अरुण बोथरा ने अपने एक ट्वीट में लिखा 'अपने धर्म के कैलेंडर का सम्मान जरूरी' पर जिसको रोजाना इस्तेमाल करते हैं उससे भी क्या नाराज़गी। 'धर्मों के कैलेंडर होते है। कैलेंडरों का धर्म नहीं होता।' हालांकि, उनके इस ट्वीट के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा 'शौचालय का लोटा पानी पीने के काम नहीं आता।' क्या है पूरा मामला इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब IPS अरुण बोथरा ने अपने एक ट्वीट में कहा 'एक सज्जन ने लिखा है कि आज अंग्रेजी नया साल है, बधाई की कोई बात नहीं है। मैंने पूछा कि विक्रम संवत में आज क्या तिथि है। काफी देर हो गई है। अभी तक उनका जवाब नहीं आया। अंग्रेजों के गूगल में देख रहे हैं शायद।' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा 'अपने धर्म के कैलेंडर का सम्मान जरूरी है। पर जिसको रोजाना इस्तेमाल करते हैं उससे भी क्या नाराजगी। धर्मों के कैलेंडर होते है। कैलेंडरों का धर्म नहीं होता।' इसी ट्वीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा 'मुण्डन, जनेऊ, घरवास,विवाह ,तर्पण और खेती रोजाना इस्तेमाल होने वाले कैलेंडर से नहीं होती,उसका इस्तेमाल तनखा और पेंशन तक ही सीमित है। शौचालय का लोटा पानी पीने के काम नहीं आता।'
BCCI अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वूडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांगुली की तबीयत आज सुबह खराब हुई। जानकारी के मुताबिक सौरव गांगुली अपने जिम में वर्कआउट कर रहे थे, के अचानक उनके सीने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सौरव गांगुली को शनिवार सुबह से ही हृदय संबंधी समस्या थी और उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। गांगुली को एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि डॉक्टर्स ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
The trend of more daily recoveries than the daily cases has led to a continuous contraction of active cases. India’s Active Caseload dropped down to 2.50 lakh which presently stands at 2,50,183 today. India’s active caseload comprises merely 2.43% of the total cases, now under 2.5%. While 19,079 persons in India were found to be COVID positive, 22,926 new recoveries were registered during the same period. This has led to a net decline of 4,071 cases from the total Active Caseload in the last 24 hours. Five States viz. Kerala, Maharashtra, Uttar Pradesh, West Bengal and Chhattisgarh contribute 62% of total active cases. India has recorded one of the lowest new cases per million population in the last 7 days (101). Brazil, Russia, France, Italy, the USA and the UK have much higher cases per million population reported in the last 7 days. India’s cumulative recoveries are inching closer to 1 crore. The cumulative recovered cases have surpassed 99 lakh (99,06,387). The Recovery Rate has improved to 96.12% today. The gap between Recovered cases and Active cases is steadily increasing and presently stands at 96,56,204. 78.64% of the new recovered cases are contributed by ten States/UTs. Kerala leads with 5,111 persons recovering from COVID while Maharashtra recorded 4,279 recoveries. West Bengal registered another 1,496 daily recoveries. Ten States/UTs have contributed 80.56% of the new cases. Kerala reported 4,991 cases in the last 24 hours. Maharashtra registered another 3,524 new cases yesterday while West Bengal recorded 1,153 new cases. 224 case fatalities that have been reported in the past 24 hours. 75.45% of them are from Ten States/UTs. 26.33% of new fatalities reported are from Maharashtra which reported 59 deaths. West Bengal also saw a fatality count of 26 while Kerala reported 23 new deaths. The trend of more daily recoveries than the daily cases has led to a continuous contraction of active cases. India’s Active Caseload dropped down to 2.50 lakh which presently stands at 2,50,183 today. India’s active caseload comprises merely 2.43% of the total cases, now under 2.5%. While 19,079 persons in India were found to be COVID positive, 22,926 new recoveries were registered during the same period. This has led to a net decline of 4,071 cases from the total Active Caseload in the last 24 hours. Five States viz. Kerala, Maharashtra, Uttar Pradesh, West Bengal and Chhattisgarh contribute 62% of total active cases. India has recorded one of the lowest new cases per million population in the last 7 days (101). Brazil, Russia, France, Italy, USA and UK have much higher cases per million population reported in the last 7 days. India’s cumulative recoveries are inching closer to 1 crore. The cumulative recovered cases have surpassed 99 lakh (99,06,387). The Recovery Rate has improved to 96.12% today. The gap between Recovered cases and Active cases is steadily increasing and presently stands at 96,56,204. 78.64% of the new recovered cases are contributed by ten States/UTs. Kerala leads with 5,111 persons recovering from COVID while Maharashtra recorded 4,279 recoveries. West Bengal registered another 1,496 daily recoveries. Ten States/UTs have contributed 80.56% of the new cases. Kerala reported 4,991 cases in the last 24 hours. Maharashtra registered another 3,524 new cases yesterday while West Bengal recorded 1,153 new cases. 224 case fatalities that have been reported in the past 24 hours. 75.45% of them are from Ten States/UTs. 26.33% of new fatalities reported are from Maharashtra which reported 59 deaths. West Bengal also saw a fatality count of 26 while Kerala reported 23 new deaths.
यूपी के बुलंदशहर में अनूप शहर कोतवाली में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने निजी किराए के मकान पर दुपट्टे का फंदा बना पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। महिला SI ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है की 'यह मेरी करनी का फल है।' घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए मृतिका को हॉस्पिटल भेजा जहां उनको ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसपी देहात, सीओ इंस्पेक्टर जिला मुख्यालय से एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और सारे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई। मृतका का मोबाइल अभी लॉक है उनकी अंतिम क्षणों में किस से बात हुई, इसका पता किया जा रहा है। महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार 2015 बैच की पुलिस सब इंस्पेक्टर थी। आरजू का घर शामली जिले में है और वो बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर थाने में तैनात थी। वह किराए के मकान मेें तीसरी मंजिल पर अनूपशहर क्षेत्र में ही रह रही थी। जानकारी के मुताबिक माकन मालिक ने रोज़ की तरह शाम 7 बजे मृतिका को खाने के लिए आवाज लगाई जिस पर उन्होंने कुछ देर में आने की बात कही। काफी समय तक फोन न उठाने की वजह से जब रात 9बजे मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो वह अंदर से बंद था। मकान मालिक ने परिजनों को बुलाकर कमरे को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन कमरा नहीं खुला तभी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने पर कमरे को रोशनदान के सहारे से खोला गया। अंदर जाकर देखा तो महिला सब इंस्पेक्टर का शव दुपट्टे के बने फंदे से पंखे से लटका पाया गया और एक सुसाइड नोट भी पीछे छोड़ा था जिसमें लिखा था कि यह मेरी करनी का फल है,अपनी मौत की वह स्वयं जिम्मेदार है।
देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है l देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर में हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। बता दें की शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट के वैक्सीन कोविशील्ड को अनुमति दी है
सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर कड़ाके की ठण्ड में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान आंदोलन को आज 38 दिन हो गए है। सातवें दौर की बैठक में सरकार और किसानों के बीच समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों ने बैठक में विवाद के केवल दो मुद्दों में सहमति जताई है। कृषि मंत्री नरेंदर तोमर ने कहा उन्हें भरोसा है की 4 जनवरी को होने वाली बैठक में सकरात्मक नतीजे आएंगे। इसी दिन गतिरोध खत्म होने का अनुमान लगया जा रहा है। वहीं, धरनास्थल से एक बुरी खबर सामने आई है। कृषि कानूनों के खिलाफ गाजियाबाद में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के धरने में शामिल एक किसान ने आत्महत्या कर ली। किसान ने धरनास्थल पर शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला का अंत कर लिया। इससे पहले भी वहां से आत्महत्या की खबरें सामने आई है।
भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार अब ख़तम होने को आया है , आज वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की अहम बैठक हो रही है , जिसमे ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देने पर विचार किया जाएगा . बता दें की अब तक कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं. इन बैठकों में वैक्सीन कंपनियों से कुछ और जानकारी मांगी गई थी. इस बैठक से अच्छी खबर आते ही कुछ घंटों के भीतर आपको पहली वैक्सीन लगने की खबर भी मिल जाएगी. भारत ने कोरोना को हराने की तैयारी पूरी कर ली है. पूरा एक्शन प्लान तैयार है. ड्राई रन की तैयारी शुरू वहीं, 2 जनवरी से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की अगुवाई में एक बैठक चल रही है. इससे पहले पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में ड्राई रन किया गया था, जिसके रिज़ल्ट काफी सकारात्मक आए थे. वैक्सीन से जुड़ी कुछ अहम् बातें प्राथमिकता के आधार पर 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीन को लेकर भारत अब अपनी मुहिम को अंजाम तक पहुंचा चुका है. - ये वैक्सीन ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजेनेका द्वारा तैयार की गयी है. - भारत बायोटेक और आईसीएमआर की कोवैक्सीन भी तैयार है. - दोनों को इस्तेमाल का इमरजेंसी अप्रूवल किसी भी वक्त मिल सकता है - अमेरिकी कंपनी फाइजर ने भी वैक्सीन तैयार कर ली है. - फाइजर की वैक्सीन भी भारत में मिलेगी. - फाइजर से एक्सपर्ट कमेटी ने कुछ जानकारी और मांगी है. - इसके मिलते ही फाइजर वैक्सीन को भी मंजूरी मिल जाएगी. - इसके अलावा चौथी वैक्सीन पर तेज काम हो रहा है. - ये वैक्सीन जायडस कैडिला बना रही है. - इसका थर्ड फेज ट्रायल शुरू होगा. - जायडस इसकी मंजूरी मांगने वाली है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 21 हजार 822 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 299 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाई है। इस दौरान 26,139 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है। वहीं, इस दौरान 299 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,60,280 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 26,139 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,57,656 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
कृषि कानून को लेकर जारी आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक कंपनी ने करीब दो दर्जन किसानों के साथ फसल का समझौता किया, लेकिन बाद में बिना भुगतान किए हुए फरार हो गए। दो दर्जन किसानों से मसूर-चना के लिए करीब 2 करोड़ रुपये का समझौता हुआ, लेकिन कंपनी ने चूना लगा दिया। दरअसल, हरदा के देवास में 22 किसानों ने खोजा ट्रेडर्स से समझौता किया था लेकिन जब भुगतान का वक्त आया तो ट्रेडर्स का पता ही नहीं लगा। जब किसानों ने ट्रेडर्स का पता लगाया तो मालूम चला कि तीन महीने के अंदर ही उन्होंने अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है।अब इस मामले में खातेगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई गई है, जबकि प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी गई है। किसानों का दावा है कि आसपास के इलाकों में करीब 100-150 किसानों के साथ इस तरह की घटना हुई है। किसानों को इस मामले में शक तब हुआ जब ट्रेडर्स द्वारा दिया गया चेक ही बाउंस हो गया। खोजा ट्रेडर्स ने उन्हें मंडी रेट से 700 रुपये क्विंटल अधिक दाम देने की बात कही थी। किसानों ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि खोजा ट्रेडर्स के दो भाइयों ने अपना लाइसेंस दिखाकर हमसे फसल ले ली और पैसे देने की बात कही। लेकिन जब पैसा नहीं आया, तो उन्होंने मंडी में संपर्क किया और वहां पता लगा कि अब उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। देवास के कलेक्टर का इस विवाद पर कहना है कि पुलिस की मदद से उन्होंने ट्रेडर्स का पता लगाना शुरू कर दिया है।
देश में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार द्वारा अपने लोगों तक मदद पहुंचाने के काम की सराहना करते हुए केंद्र सरकार ने वर्ष 2020 के डिजिटल इंडिया अवार्ड से बिहार को सम्मानित करेगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा बिहार को आज यह सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले भव्य कार्यक्रम में दिया जाएगा। इनोवेशन इन पंडेमिक श्रेणी में इस अवार्ड के लिए बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय, आपदा प्रबंधन विभाग और एनआईसी को संयुक्त रूप से चयनित किया गया है। बिहार सरकार की तरफ से यह अवार्ड मुख्यमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चंचल कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और एनआईसी अधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव को दिया जाएगा। बता दें की बिहार कोरोना सहायता मोबाइल एप के जरिए बिहार सरकार ने देशभर में लॉकडाउन के दौरान फंसे बिहार के लोगों को 1000 रुपये प्रति व्यक्ति की मदद पहुंचाई है। लॉकडाउन में बिहार सरकार ने तकरीबन 21 लाख लोगों को यह राशि उपलब्ध करवाई, साथ ही 1.64 करोड़ राशन कार्ड धारियों को बिहार सरकार ने अग्रिम 3 महीने का राशन और 1000 रुपये की मदद दी। लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ट्रेन के जरिए बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों को भी राज्य सरकार ने ट्रेन के किराया की प्रतिपूर्ति की, इन प्रवासी मजदूरों को 10000 से भी ज्यादा क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया था। क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों का राज्य सरकार ने स्किल मैपिंग करवा कर एक डेटाबेस तैयार किया और फिर उन्हें उनके कौशल के अनुरूप रोजगार प्रदान करवाया।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कांग्रेस (UPCC) के मीडिया संयोजक ललन कुमार सहित सौ से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की ओर से यह एफआईआर कृषि कानून के विरोध में निकाली गई किसान संदेश पदयात्रा के विरोध में की गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ के बख्शी तालाब क्षेत्र में सोमवार को किसान संदेश पदयात्रा निकाली थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। किसान संदेश यात्रा कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर निकाली गई, जिसमें 3 नए कृषि कानूनों का विरोध किया गया था। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था और इस बीच नोकझोंक भी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार शाम को सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कांग्रेस के मीडिया संयोजक ने खुद और अन्य लोगों पर दर्ज एफआईआर को लेकर ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, उन्होंने कहा कि यहां किसानों के हक में आवाज उठाने वालों को इनाम में FIR मिलती है। एक ओर जहां बीजेपी नेता हजारों की भीड़ में चुनावी रैलियां कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ के शासन में शांतिपूर्ण पदयात्रा करना भी अपराध हो गया है।
A total of 20 persons have been found with the mutant variant of SARS- CoV-2 virus reported from the UK. These include the six persons reported earlier (3 in NIMHANS, Bengaluru, 2 in CCMB, Hyderabad, and 1 in NIV, Pune). 107 samples were tested in the 10 labs as indicated in the table below. The government of India has constituted the INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) comprising 10 labs (NIBMG Kolkata, ILS Bhubaneswar, NIV Pune, CCS Pune, CCMB Hyderabad, CDFD Hyderabad, InSTEM Bengaluru, NIMHANS Bengaluru, IGIB Delhi, NCDC Delhi) for genome sequencing. The situation is under careful watch and regular advice is being provided to the States for enhanced surveillance, containment, testing, and dispatch of samples to the INSACOG labs. Daily recoveries have outnumbered the daily new cases since the last 33 days successively. In the last 24 hours, 20,549 persons were found to be COVID positive in the country. During the same period, 26,572 new recoveries were registered to ensure a drop in the Active Caseload. India’s cumulative recoveries stand at 98,34,141 today. This is the highest globally. The Recovery Rate has also reached nearly 96% (95.99%). The gap between recoveries and active cases is consistently widening (95,71,869).