आज किसान आंदोलन को लेकर 24 विपक्षी पार्टियों के नेता राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को मिलने वाले हैं। लेकिन इस मुलाकात से पहले ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ट्वीट कर कहा की उन्हें इस मीटिंग से कोई उम्मीद नहीं हैं। हालांकि, दिग्विजय ने अपने इस ट्वीट में समस्या को सुलझाने का एक फार्मूला भी सुझाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राष्ट्रपति जी से किसान विरोधी क़ानून को वापस लेने के लिए 24 राजनैतिक दलों का डेलीगेशन आज मिलने जा रहा है। मुझे महामहिम जी से कोई उम्मीद नहीं है।' उन्होंने अपने ट्वीट में सुझाव देते हुए लिखा, 'इन 24 राजनैतिक दलों को NDA में उन सभी दलों से भी चर्चा करना चाहिए जो किसानों के साथ हैं। नितीश जी को मोदी जी पर दबाव डालना चाहिए' बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच पिछले दो हफ्ते से जारी टकराव खत्म होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार देर रात तक किसानों के साथ चार घंटे की बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह उन्हें मनाने में नाकाम रहे। किसान आज अब सिंघु बॉर्डर पर सरकार के प्रस्तावों को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद वह अपना आगे का रुख तय करेंगे।
कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दिन प्रतिदिन उग्र होता जा रहा है, ऐसे में विपक्षी दल भी किसानों की इस जवाला में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने से पीछे नहीं हट रहे। इसी सियासी जदोजहद के बीच अब विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत 5 नेता बुधवार शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मिलेंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण 5 नेताओं को ही राष्ट्रपति से मुलाकात करने की इजाजत दी गई है। बता दें कि किसान पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है। वे सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में कल किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी होनी है, जो बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों पक्षों के बीच अब तक पांच राउंड की बातचीत हो चुकी है, जो बेनतीजा रही है। कल की वार्ता से पहले आज किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह की भी मुलाकात है। अमित शाह और किसान नेताओं की मुलाकात शाम 7 बजे होगी। भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने ये जानकारी दी है। राकेश टिकैत के मुताबिक, इस बैठक में 14-15 किसान नेता शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों पर अभी भी टिके हैं और गृह मंत्री से उन्हीं मसलों पर बात करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि गृह मंत्री के साथ बैठक में कुछ पॉजिटिव निष्कर्ष निकलेगा।
Former CM of J&K and peoples democratic party chief Mehbooba Mufti on Tuesday alleged that she was detained at his residence on the Gupkar Road in Srinagar. Mufti said she wanted to meet the families evicted from Central Kashmir Budgam district but was stopped by police and security forces deployed outside her residence. In a series of tweets, she said the Government of India was using illegal detention as a method to muzzle the Opposition. “Illegal detention has become GOI’s favorite go-to method for muzzling any form of opposition,” Mufti tweeted. "I have been detained once again because I wanted to visit Budgam where hundreds of families were evicted from their homes." "Government of India wants to continue inflicting oppression and zulm on the people of J&K without any questions asked," she further said in her tweet.
Indian Army celebrated the 260th Corps Day of the Army Service Corps on Tuesday, 08 December 2020. The day was marked by Lt Gen MKS Yadav, Director General Supplies & Transport and Senior Colonel Commandant laying a wreath at National War Memorial, Delhi along with similar events at various ASC establishments across the country. To commemorate this occasion, a 260-kilometer Ultra Run, themed ‘Run for Martyrs’ was organized from War Memorial, Chandimandir to National War Memorial, Delhi from 04 to 08 December 2020. The thirteen-member team led by Lt Col Inderjit Singh covered the distance in four days to promote the spirit of the “Fit India Movement”. The run which was flagged off by Lt Gen RP Singh, Army Commander Western Command paid homage to our fallen heroes at various War Memorials Enroute at Ambala, Kunjpura and Motilal Nehru Sports School, Rai before they were flagged in by the Director-General Supplies &Transport on 08 December 2020 at the National War Memorial.
Home Minister Amit Shah has called farmers for talks this evening, as the nationwide bandh called by farmers protesting against the farm laws draws to an end. He called farmers for talks a day before the government's sixth round of negotiations to end massive protests against farm laws. The Home Minister's invite, indicating that the government is engaging with the farmers at the highest level, came as a nationwide shutdown or Bharat Bandh called by protesting farmers hit road and rail traffic in parts of the country, blocked many highways and shut down markets, affecting supplies. Spokesperson of Bhartiya Kisan Union Rakesh Tikait said, "I received a phone call. Amit Shah has called a meeting. We have been called at 7 pm," Mr Tikait said various representatives of farmer groups protesting on the highways near Delhi would attend the meeting. Opposition parties, including the Congress, NCP, Aam Aadmi Party, DMK and TRS, have backed today's protest. Opposition parties on Tuesday announced a meeting with President Ramnath Kovind on Wednesday at 5 pm. The joint delegation of five members will include Rahul Gandhi, Sharad Pawar and others, said CPI(M) leader Sitaram Yechury
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वह इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम को संबोधित केर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतिगत बदलाव और प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है। जब तक इसे नीतिगत रूप से आसान और सस्ता नहीं बनाया जाएगा, सभी तक इसकी पहुंच संभव नहीं है। अंबानी ने कहा कि 2021 में जियो भारत में 5जी क्रांति लेकर आएगी। पूरा नेटवर्क स्वदेशी होगा। इसके अलावा हार्डवेयर और टेक्नॉलजी भी स्वदेशी होगी। जियो के जरिए हम आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को 5जी स्पेक्ट्रम को लेकर जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए, साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जियो 5जी क्रांति को लीड करेगा। भारत आने वाले दिनों में सेमी कन्डक्टर का मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है। हम सेमी कन्डक्टर के लिए केवल आयात के भरोसे नहीं रह सकते हैं।
The ruling Aam Aadmi Party in Delhi has alleged that CM Kejriwal has been put under house arrest by the Delhi police after he visited the farmers at Singhu Border yesterday. AAP leader Saurabh Bharadwaj alleged that Kejriwal’s residence has been barricaded completely, with none allowed to enter or leave the premises. He also claimed that the MLAs, who had a meeting with CM yesterday, were beaten up by the cops when they went to meet him. “Workers were not allowed to meet him either. BJP leaders are being made to sit outside his residence,” he said. AAP sources have further alleged that on orders of the Ministry of Home Affairs police have placed three mayors of the municipal corporation of Delhi on dharna outside the main gate of Chief Minister Arvind Kejriwal residence. "BJP's Delhi Police has put Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal under house arrest ever since he visited farmers at Singhu Border yesterday. No one has been permitted to leave or enter his residence.", AAP tweeted. Meanwhile, the Delhi police have denied all these allegations. DCP North has said the allegations are a lie and baseless. “Our force is stationed there. Arvind Kejriwal left at 8 pm yesterday and also after 10 pm,” the officer has said.
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत किसानों को हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है। किसानों के आंदोलन के समर्थन में पंजाब और अन्य राज्यों के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने अपने अवार्ड लौटाने का निर्णय लिया है। इसी के चलते सोमवार को 30 पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी कृषि कानूनों का विरोध में अपना अवार्ड वापस लौटाने राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने निकले। हालांकि पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक लिया। बता दें कृषि कानूनों के विरोध में कुछ दिन पहले ही अवार्ड वापस करने की शुरुआत हुई थी। सबसे पहले पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण लौटाया था, इसके बाद कई लेखकों ने साहित्य अकादमी अवार्ड लौटाए थे। पहलवान करतार सिंह के मुताबिक, अभी 30 खिलाड़ी मार्च कर राष्ट्रपति को अपना सम्मान लौटाने जा रहे हैं, लेकिन पंजाब और अन्य इलाकों से कुछ और खिलाड़ी भी ऐसा करना चाहते हैं। बीते दिन बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी किसानों का समर्थन करने सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे। यहां विजेंद्र सिंह ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है तो वो अपना खेल रत्न वापस लौटा देंगे। विजेंद्र सिंह से पहले रेसलर द ग्रेट खली ने भी किसानों का समर्थन किया था और दिल्ली में प्रदर्शन करने की बात कही थी।
रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर एक बार फिर बांग्लादेश चर्चे में है। यहां की सरकार 1600 से अधिक शरणार्थियों को बंगाल खड़ी पर स्थित 'भासन चार' नाम के एक आइलैंड पर भेज रही है। हालांकि दावा किया जा रहा है कि यह प्रक्रिया किसी ज़ोर ज़बरदस्ती के बिना की जा रही है, लेकिन कुछ मानवधिकार समूहों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। एक अनुमान के मुताबिक, बांग्लादेश के Cox's Bazar में करीब 8 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे इनमें से करीब 1 लाख शरणार्थियों को यहां से दूर 'भासन चार' आईलैंड पर भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि 'भासन चार' आईलैंड बंगाल की खाड़ी पर बसा है। ये आइलैंड हिमालय की गाद से बना था व इसको 20 साल पहले समुद्र में खोजा गया था। यहां का अधिकांश हिस्सा मानसून के दौरान जलमग्न रहता है व यहां अक्सर बाढ़ आ जाती है। खबरों की मानें तो बांग्लादेश सरकार इस आईलैंड पर हजार से ज्यादा बिल्डिंग बनाने की तैयारी में है जिनमें लाखों रोहिंग्या शरणार्थियों को रखा जाएगा। वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कहना मुश्किल है कि 'भासन चार' आईलैंड इंसानों के रहने लायक है या नहीं। बिना ठोस योजना और सहमति के रोहिंग्याओं को यहां भेजना एक नई मुसीबत को बुलावा दे सकता है। इस आईलैंड पर बाढ़ और साइक्लोन का खतरा मंडराता रहता है। ज्ञात रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को भासन चार भेजने की योजना साल 2017 से चल रही है। 2018 में PM शेख हसीना ने कहा था कि ये केवल अस्थाई व्यवस्था होगी।
India has reported a landmark achievement today. India’s total Active Caseload has fallen below the 4 lakh mark today to 3,96,729. This number translates to just 4.1% of total cases. This is the lowest after 140 days. The total active cases were 3,90,459 on 20th July 2020. Continuing with the trend of the last 10 days, India has reported more daily recoveries than daily new cases during the past 24 hours. While 32,981 new positive cases were found in the country, 39,109 new recoveries were registered during the last 24 hours. The difference of 6,128 between new recoveries and new cases has led to a net decline of 6,519 cases from the total Active Caseload in the last 24 hours. New cases per million population in India recorded in the past seven days are amongst the lowest in the world; the figure for the last seven days is 182. The number of cases per million population has also been historically low for India. India’s case per million is 6,988 against the world average of 8,438. The difference in New Recoveries outnumbering New Cases has also improved the Recovery Rate to 94.45% today. The total recovered cases are presently 91,39,901. The gap between Recovered Cases and Active Cases has crossed 87 lakhs (87,43,172) today. 81.20% of the new recovered cases are from 10 States/UTs. Maharashtra has reported the maximum number of single-day recoveries with7,486newly recovered cases. Kerala follows with 5,217 new recoveries. Delhi registered 4,622 new recoveries. 76.20% of the new cases are from 10 States and UTs. Kerala reported the highest daily new cases at 4,777. This is followed by Maharashtra with 4,757 new cases. West Bengal recorded 3,143 new cases. 391case fatalities have been reported in the past 24 hours. Ten States/UTs account for75.07%of new deaths. Delhi saw the maximum casualties (69). West Bengal and Maharashtra follow with 46 and 40 daily deaths, respectively. The daily registered deaths per million population during the past week when compared globally demonstrate that India continues to have one of the lowest at 3 deaths/million population. Even when tabulated on a cumulative basis, India’s death per million population is one of the lowest in the world.
PM inaugurated construction work of Agra Metro project in Agra, Uttar Pradesh today through video conference. Union Minister of Housing and Urban Affairs, Hardeep Singh Puri, Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, and other dignitaries attended the event. Speaking on the occasion, the Prime Minister pointed out that one of the major problems of the country's infrastructure sector has been that new projects were announced, but not much attention was given to where the money would come from. He added that his government has ensured the necessary funds at the start of the new projects itself. The Prime Minister said that more than Rs 100 lakh crore will be spent under the National Infrastructure Pipeline Project. Work is also being done on the Multi-modal Connectivity Infrastructure Master Plan. He added that efforts are on to attract investment from all over the world to improve the country's infrastructure. Terming tourism as a sector in which there are means of earning for everyone, the Prime Minister informed not only has the government increased the number of countries covered under the e-Visa scheme, it has also reduced the tax on hotel room tariff significantly. Efforts are also being made to attract tourists through schemes like Swadesh Darshan and Prasad, he added. With the efforts of the government, India is now ranked at number 34 in the Travel and Tourism Competitiveness Index. In 2013, India was ranked 65th in this index. He hoped as the situation in Corona continues to improve, soon the charm of the tourism sector will also return. The Prime Minister said reforms are now being carried out in a wholesome manner rather than in a piecemeal manner. He remarked that for the development of cities work has been done at 4 levels- Resolution of long-standing problems, Ease of living, Maximum investment, More use of modern technology. The Prime Minister said there was a trust-gap between the builders and the home buyers. He said people with some wrong intentions brought disrepute to the entire real estate sector, upsetting our middle class. He said RERA's law was introduced to remove this problem. He added, some recent reports show that after this law, middle-class homes started getting completed quickly. He said all-round development from modern public transport to housing is going on to make life in cities easier. The Prime Minister said Pradhan Mantri Awas Yojana was inaugurated from Agra and under this scheme, more than 1 crore houses have been approved for the urban poor. For the middle class of the city, help is being provided to buy houses for the first time. He said so far, more than 12 lakh urban middle-class families have been given the help of about Rs 28000 crores to buy houses. He said Infrastructure like water, sewer are being upgraded in several cities under the AMRUT mission and help is being given to local bodies to make public toilets better in cities and to implement a modern system of waste management. The Prime Minister informed that the post-2014 450 km metro line has been operationalized as compared to a mere 225 km before that. He also informed that work on the 1000 km long metro lines is progressing expeditiously. This work is on in 27 cities of the county. The Agra Metro project comprises 2 corridors with a total length of 29.4 km and connects major tourist attractions like Taj Mahal, Agra Fort, Sikandra with railway stations and bus stands. The project will benefit the 26 lakh population of the city of Agra and will also cater to more than 60 lakh tourists who visit Agra every year. It will provide an environment-friendly Mass Rapid Transit System to the historic city of Agra. The estimated cost of the project will be Rs 8,379.62 cr which will be completed in 5 years. Earlier, on 8th March 2019, Prime Minister inaugurated the Agra Metro project along with the commencement of commercial operations of Lucknow Metro on the entire 23 km long North-South corridor from ‘CCS Airport to Munshipulia’.
Before the Cabinet expansion in Rajasthan, political uproar was again highlighted. Congress leader and state Chief Minister Ashok Gehlot has alleged that the game of toppling the government is about to begin again. There are also talks of toppling the government in Maharashtra. Gehlot said that Congress leader Ajay Maken has been a witness to the false attempt made by BJP for toppling the government. He said that Ajay Maken, the Congress in-charge in Rajasthan, was also involved in this program. During this incident, Maken stayed with our MLAs in the hotel for 34 days. Ashok Gehlot accused the home minister of the country, Amit Shah that he was sitting with our MLAs, feeding them tea and snacks and was telling them that five have dropped the government, the sixth is about to fall. Dharmendra Pradhan was talking to the judges to raise their morale. said that Amit Shah had met our MLAs for one hour and after declining five governments, Shah had said that the sixth was also dropped. Gehlot said that Congress leaders Ajay Maken, Randeep Surjewala, Avinash Pandey sat here during this development. He decided to sack the leaders, then the government survived. He said that the people of the entire Rajasthan wanted that the government should not fall.
Haryana Home Minister Anil Vij has tested positive for the coronavirus he shared this information via a tweet . Mr Vij, 67, said he is admitted at the Civil Hospital in Ambala. This news comes out to be a big shocker as just two weeks before he has participated voluntarily in a corona vaccine trial campaign. The minister also urged all those who had come in close contact with him to get themselves tested. He tweeted, "I have been tested positive for Corona. I am admitted in Civil Hospital Ambala Cantt. All those who have come in close contact with me are advised to get themselves tested for corona,". On November 20, Mr Vij, who is also Haryana's Health Minister, participated in the third phase trial of Bharat Biotech's Covexin. He had earlier announced on Twitter that he will be the first volunteer in his state for the vaccine trials. "The antibodies against the infection build up in a human being only after a specific number of days pass after the second dose of the vaccine is taken, since this is a two-dose vaccine. The minister in question has taken only one dose of the vaccine," the Union Health Ministry said after Mr Vij's announcement. Bharat Biotech, that is developing the vaccine, said the clinical trials of Covaxin are based on a two-dose schedule, given 28 days apart. "The vaccine efficacy is determined after 14 days after the second dose. Covaxin has been designed to be efficacious when subjects receive both doses," the Hyderabad-based drug maker said, reacting to the news of the Haryana minister testing positive. Covaxin has been evaluated in about 1,000 subjects in the first two phases of clinical trials, with promising safety and immunogenicity data.
कनाडा ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामलों में टांग अड़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय मर्यादा को तोड़ा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में बयान दिया है। यह दूसरी बार है जब ट्रूडो ने ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह भारत में अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं। कुछ दिन पहले ट्रूडो ने कुछ ऐसा ही बयान दिया था तब भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो के इस बयान पर सख्त आपत्ति जताई थी और इस बयान के लिए विदेश मंत्रालय ने भारत मे कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल को तलब भी किया था। बता दें कि गुरु नानक जयंती के अवसर पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने सिख कम्युनिटी के लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि भारत से किसानों के प्रदर्शन को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो चिंताजनक हैं। हमें आप लोगों के परिजनों और दोस्तों की बहुत चिंताएं हैं। जस्टिन ट्रूडो ने तब कहा था कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक में है और भारत में ऐसे प्रदर्शनों के समर्थन में अपनी बात रखता रहेगा। पीएम ट्रूडो ने कहा था कि हम कई तरीकों से भारतीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं और अपनी चिंताओं को व्यक्त कर रहे हैं। ये वक्त है जब हम एकजुट रहें।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि बिना न्यूनतम समर्थन मूल्य और APMC के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,"बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।" बता दें, कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के धरने का आज 10वां दिन है। किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की सरकार के साथ दो दौर की बातचीत का भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। पहली वार्ता 3 दिसंबर को हुई, दूसरे दौर की वार्ता आज 5 दिसंबर को हुई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विज ने बताया की वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अंबाला कैंट के एक सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने खः की जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह अपने कोरोना टेस्ट करवा लें। बता दें, विज ने कुछ ही दिनों पहले कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर किया था। उन्हें 20 नवंबर को पहला टीका लगाया गया था। 20 नवंबर से हरयाणा में कोवैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल शुरू किया गया था। विज के साथ अन्य 200 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई। बताया जा रहा है की 28 दिन बाद कोवैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया जाएगा।
देश में लगातार कोरोना कि स्थिति में सुधर आ रहा है। आज छठा दिन है जब देश में 40 हज़ार से कम कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 36,594 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 540 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा अब 1,39,188 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 04 दिसंबर तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 4,16,082 एक्टिव केसे हैं जबकि 90,16,289 मरीज संक्रमण से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। देशभर में शुक्रवार को कुल 11,70,102 टेस्ट किए गए जिसमें से 36,594 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 42,916 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए जिससे देश की रिकवरी रेट अब 94.20 प्रतिशत हो चुकी है।
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 10वें दिन भी जारी है। आज किसानों और सरकार के बीच 5वें दौर की बातचीत होनी है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की ये बैठक दोपहर 2 बजे होगी। उन्होंने कहा की मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे। वहीं, इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। आज किसान संगठनों से होने वाली बैठक से पहले ये अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल होने पहुंचे हैं। 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान इस बीच, किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की घोषणा की है। साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान भी किया है। किसान चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा लिंक रोड) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर सरकार के साथ बातचीत में आज कोई नतीजा नहीं निकला तो फिर वह संसद का घेराव करेंगे।
दिलजीत दोसांझ और मीका के बाद कंगना रनौत अब बॉक्सर विजेंदर सिंह से भी भीड़ गईं हैं। बता दें कंगना और दिलजीत के बीच किसान आंदोलन को लेकर तीखी बहस जारी है। बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों तू-तू पर उतर आए हैं। अब दोनों कि बहस में बॉक्सर विजेंदर सिंह भी शामिल हो गए हैं। अब कंगना और विजेंद्र के बीच भी जुबानी जंग शुरू हो गई है। हुआ यूं कि कंगना ने दिलजीत दोसांझ को एक ट्वीट के रिप्लाई में करन जोहर का पालतू बताया और सफाई दी की जो दादी शाहीन बाघ में अपनी नागरिकता के लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के लिए भी प्रोटेस्ट करती दिखाई दीं। उनके इस ट्ववीट को शेयर करते हुए विजेंदर ने लिखा, 'गलत पंगा ले लिया बहन।' इसके कुछ देर बाद कंगना ने विजेंदर के इस ट्वीट पर रिप्लाई में कहा कि वह शिवसेना बनाना चाहते हैं क्या? कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा,'क्यों, तू शिवसेना बनाएगा... भाई।' कंगना के इस रिप्लाई पर विजेंदर सिंह ने फिर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा,'वो तो बन रखी है और काम भी अच्छा कर रही है।' इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइली वाली इमोजी शेयर किया है।
टीवी एक्टर कविता कौशिक ने हाल ही में रुबीना दिलैक के साथ हुए विवाद के बाद बिग्ग बॉस का घर छोड़ा था। लेकिन उनके बाहर आने के बाद भी यह मुद्दा शांत होता नज़र नहीं आ रहा है। कविता कौशिक ने घर से बाहर निकलते से पहले रुबीना को धमकी दी थी की वह उनके पति की सच्चाई पूरी दुनिया को बताने वाली है। अब इस बीच कविता के पति रोनित बिश्वास ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिससे चारों ओर सनसनी फ़ैल गई है। रोनित बिश्वास ने अभिनव पर कुछ ऐसे आरोप लगाए हैं जिससे फैन्स सकते में आ गए हैं। रोनित बिश्वास ने एक के बाद एक ट्वीट्स की झड़ी लगाकर इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। रोनित ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि अब सच्चाई बताने का समय आ चुका है। टीवी पर नजर आ रहा ये इंसान एक जेंटलमैन नहीं है। अभिनव शुक्ला को एल्कोहॉल लेने की आदत है। उसने नशे की हालत में मेरी पत्नी को कई बार फोन किया है। वो मेरी पत्नी से आधी रात में मिलना चाहता था। इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो अभिनव शुक्ला के बारे में बताया जा सकता है। एक बार तो हालत ऐसी हो गई थी कि मुझे और मेरी पत्नी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ गई थी।' उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'ये वही इंसान है जिसने हमसे काम की भीख मांगी है। अभिनव शुक्ला मेरे घर पर मदद मांगने आया था। वह एक फिल्म बनाना चाहता था। केवल अभिनव शुक्ला के लिए हमने उस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली। मैंने उसे अपने घर में शूटिंग करने की जगह दी। वह अपने घर पर कुछ कारणों के चलते शूटिंग नहीं कर पा रहा था। अब अभिनव शुक्ला बोल रहा है कि वो उसी महिला से बदला लेगा। वो अपने आप को मर्द कहता है। क्या ये वाकई सच है।' रोनित के इन ट्वीट्स ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके इन ट्वीट्स से बिग्ग बॉस 14 के गेम में बड़ा बदलाव हो सकता है।
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है, देश के वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमत, उसके वितरण और राज्यों के साथ समन्वय पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा की भारत वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है और देश को अगले कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन मिल सकती है। देश में कुल आठ वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, भारत में 3 वैक्सीन बन रही हैं जबकि दुनिया की कई वैक्सीन का प्रोडक्शन भी भारत में होना है। भारत ने एक खास सॉफ्टवेयर बनाया है,Co-WiN जिसमें आम लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन के उपलभ्ध स्टॉक और उससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। कोरोना की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स, अधिक बीमार लोगों को दी जाएगी। वितरण के लिए एक नीति बनाई जाएगी, जिसके अलग-अलग चरण होंगे। वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे । कीमत पर फैसला लोगों को देखते हुए किया जाएगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगी। वैक्सीन के वितरण को लेकर केंद्र और राज्य की टीम मिलकर काम करेगी । देश के हर कोने में वैक्सीन पहुंचाने के लिए कोल्ड चेन को मजबूत किया जाना है। केंद्र और राज्य मिलकर इसपर काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की भारत को अगले कुछ हफ़्तों में कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी। वह सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रधान मंत्री ने बताया की देश के वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब हैं और अगले कुछ हफ़्तों में ही देश को कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने वैक्सीन की कीमत, उसके वितरण और राज्यों के साथ समन्वय पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री ने बताया की देश में कुल आठ वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, क्योंकि भारत में 3 वैक्सीन बन रही हैं जबकि दुनिया की कई वैक्सीन का प्रोडक्शन भी भारत में होना है। उन्होंने बताया की भारत ने एक खास सॉफ्टवेयर, Co-WiN बनाया है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए आम लोग कोरोना वैक्सीन से उपलब्ध स्टॉक और उससे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया की एक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया गया है। पीएम मोदी के मुताबिक, इस ग्रुप में केंद्र के लोग, राज्य सरकारों के लोग और एक्सपर्ट हैं। कोरोना वैक्सीन के वितरण पर यही ग्रुप सामूहिक रूप से निर्णय लेगा। पीएम मोदी ने बताया की कोरोना की वैक्सीन, कोरोना पीड़ितों कि सेवा में लगे फ्रंट लाइन वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स, अधिक बीमार लोगों व बुजुर्गों को प्राथमिकता पर दी जाएगी। वितरण के लिए एक नीति बनाई जाएगी, जिसके तहत अलग-अलग चरण होंगे। वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर केंद्र और राज्य मिलकर फैसला लेंगे। कीमत पर फैसला लोगों को देखते हुए किया जाएगा और राज्य की इसमें सहभागिता होगा। उन्होंने बताया की वैक्सीन के वितरण को लेकर केंद्र और राज्य की टीम मिलकर काम करेंगी।
दिल्ली हरयाणा के बॉर्डर्स पर चल रही किसान आंदोलन का असर अब रोडवेज पर भी नज़र आ रहा है। आंदोलन के चलते रोडवे पर असर पड़ा है। किसान आंदोलन ने चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले चौपहिये रोक दिए हैं। चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं हैं। चंडीगढ़ से बसे मुरथल तक ही चलाईं जा रही हैं, वहां से आगे दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को ऑटो या टैक्सी का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां तक के वॉल्वो सेवाएं भी बंद हो गईं हैं। चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए चलने वाली बस जब एक जाती थी तो उसकी जगह दूसरी लग जाती थी, पर अब हल यह हो गया है की बसे 15 से 20 मिनट के बाद आ रही हैं। क्लाक रूम खली पड़ा है। पहले आम तौर पर 50 से 60 लोग आते थे, लेकिन अब दो-तीन लोग ही आ रहे हैं। दिल्ली के लिए हरियाणा रोडवेज की 217 बसें अलग-अलग समय पर उपलब्ध हैं, लेकिन इस समय 60-70 बसें ही चल रही हैं। पहले कोरोना ने बसों के पहिए रोक रखे थे, अब दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के कारण बसें नहीं जा रही हैं।
आमतौर पर बॉलीवुड को निशाना बनाने वाली कंगना का सामना इस बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से हो रहा है। कंगना रनौत इन दिनों फिर नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से सुर्खियों में हैं। कंगना ने हाल ही में किसानों के प्रोटेस्ट को लेकर कुछ ट्वीट्स किए जो पंजाबी इंडस्ट्री के स्टार्स को रास नहीं आए। सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ संग उनकी बहस सोशल मीडिया पर देखने को मिला। इसके बाद हिमांशी खुराना, मिका सिंह और जस्सी ने भी कंगना की क्लास लगाई है l कंगना फार्म बिल का कर रही समर्थन कंगना रनौत लगातार फार्म बिल के समर्थन में ट्वीट्स कर रही है, ऐसे ही एक ट्वीट में कंगना ने फार्म बिल का समर्थन किया और प्रोटेस्ट का हिस्सा रही एक बुजुर्ग महिला पर निशाना साध। जिसके बाद से ही पंजाबी स्टार्स का गुस्सा कंगना पर फूटता नजर आ रहा है और विवाद आगे की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। हिमांशी खुराना ने अपना हालिया ट्वीट में कंगना के खिलाफ लिखते हुए कहा- पता नहीं ऐसा क्यों लग रहा कि जब किसानों का प्रेशर सरकार पर बढ़ता है तभी डिस्ट्रेक्शन के लिए कंगना को भेज दिया जाता है ताकि लोग मुख्य जगह से भटक जाएं। ये वो प्यादा है जिसका इस्तेमाल उस समय किया जाता है जब लोगों का ध्यान किसी टॉपिक से हटाना हो। मीका ने भी लगाई लताड़ सिंगर मिका सिंह भी कंगना के इस रवैये से काफी नाराज़ है। उन्होंने बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा- मेरे मन में कंगना रनौत के लिए काफी सम्मान हुआ करता था। यहां तक कि जब उनके ऑफिस में तोड़-फोड़ की गई थी उस समय भी मैंने उनके समर्थन में ट्वीट किया था। अब मैं सोचता हूं कि मैं गलत था। एक महिला होने के नाते उन्हें एक बुजुर्ग महिला को थोड़ा सम्मान देना चाहिए। अगर आपके अंदर जरा भी सभ्यता है तो आपको माफी मांगनी चाहिए। शर्म आनी चाहिए आपको।
जिन किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की सरकार के साथ अहम बैठक हो रही है, उन्होंने आज भाग लेने वाले तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ खाना खाने से इनकार कर दिया। दोपहर के भोजन के समय, किसानों ने सरकार द्वारा दिए गए भोजन को नहीं स्वीकारा और कहा की हम अपना खाना अपने साथ लाये है। विज्ञान भवन के अंदर, जहां बैठक आयोजित की जा रही है वहां किसानों के प्रतिनिधियों को लंच के लिए एक लंबी मेज लगाई गयी थी मगर किसान वहां नहीं बैठे। एक किसान नेता ने कहा, "उन्होंने हमे खाना खाने के लिए कहा मगर हमने इनकार कर दिया और वो ही लंगर खाया जो हम अपने साथ लाए है। आठ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर इंतजार कर रहे किसानों ने बैठक के पहले छमाही में एक प्रस्तुति दी। सूत्रों ने कहा कि इसमें उन्होंने कानून की अपर्याप्तता पर ध्यान केंद्रित किया था और वे इसे लेकर आशंकित क्यों है ये भी बताया। कानूनों को वास्तविक बनाने के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग करते हुए, किसानों ने कहा है कि यह सरकार के लिए "अंतिम मौका" था।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के लिए एक अच्छी खबर आई है। दिल्ली-AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर के आखिर या जनवरी कि शुरुआत में कोरोना कि वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल मिल सकता है। डॉ. गुलेरिया ने बताया कि भारत में अब कुछ वैक्सीन्स ट्रायल के फाइनल स्टेज में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दिसंबर के अंत या जनवरी कि शुरुआत तक इन में से किसी को ड्रग रेगुलेटर से इमरजेंसी अप्रूवल मिल जाएगा। उसके बाद वक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। बता दें, भारत में इस समय 6 वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसमें ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक के वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में हैं। इसे भारत में बना रहे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे जल्द ही इमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई करने की तैयारी कर रहे हैं। डॉ. गुलेरिया ने गुरुवार को कहा कि जो डेटा अब तक सामने आया है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि वैक्सीन सेफ और इफेक्टिव है। वैक्सीन की सेफ्टी और एफिशिएंसी से कोई समझौता नहीं होगा। 70 से 80 हजार वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कोई गंभीर साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है। डेटा बताता है कि शॉर्ट टर्म वैक्सीन सुरक्षित है।
The Reserve Bank of India has taken strict action on HDFC Bank reacting to the complaint of online services being down in the bank several times in the last two years, the RBI has banned the signing-up of new credit card customers and all further digital projects. The Reserve Bank has said that once it is satisfied that regulatory and accountability issues have been resolved, these restrictions will be lifted.After the news, HDFC Bank shares have fallen.The bank's shares are trading around 1382, losing about 25 rupees. Significantly, in the last two years, there were many complaints of HDFC Bank's digital system coming to a standstill or down. The Reserve Bank of India had sought clarification after digital services of private sector giant HDFC Bank were recently disrupted for several hours on November 21 and 22. The Reserve Bank had sought information about the data center from where the problem arose.It is said that due to a problem in HDFC's data center, the bank's UPI, ATM and debit / credit card services were completely disrupted for about 12 hours. Bank customers have faced this problem for the third time in the last two years.The Reserve Bank was particularly concerned about this because for the third time in the last 2 years, such a technical problem has occurred in HDFC Bank.
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनितिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। सुपरस्टार ने 2021 में विधानसभा चुनावों में उतरने की भी घोषणा की है। रजनीकांत ने ट्वीट कर अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा की पार्टी के बारे में औपचारिक घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी। रजनीकांत की यह घोषणा करीब तीन साल बाद आई है, जब उन्होंने 31 दिसंबर 2017 को राजनीति में प्रवेश का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि हम कड़ी महनत करेंगे और जीतेंगे। रजनीकांत ने तीन साल पहले यह भी एलान किया था कि अगर सत्ता में आने के तीन साल के भीतर उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह राजनीतिक पार्टी छोड़ देंगे। ऐसा नहीं है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत पहली बार राजनीति में दिख रहे है। पिछले कई महीनो से रजनीकांत राजनीती में सक्रिय हैं, हालांकि यह पहली बार है कि उन्होंने सियासी पारी को लेकर अपने पत्ते खोले है।
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध लगातार जारी है। आज किसानों के विरोध का आठवां दिन है। किसानों व सरकार के बीच लगातार बातचीत का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच अब पंजाब के पूर्व सीएम और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल किसानों के समर्थन में उतरे हैं। बादल ने उन्हें 2015 में मिला पद्म विभूषण सम्मान लौटा दिया है। बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल 22 साल से NDA के साथ थी, लेकिन कृषि कानों के विरोध में सितंबर में संगठन से अलग हो गई थी। इससे पहले हरसिमरत कौर ने भी मोदी कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया था। उधर, विरोध में शामिल 40 किसान नेताओं की सरकार के साथ विज्ञानं भवन में बातचीत हो रही है। सरकार की तरफ से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्म सिटी बनाने की योजना को लेकर मंगलवार को मुंबई में फिल्मी सितारों से मुलाकात की। उनके फ़िल्म सिटी बनाने के इस फैसले को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने उनकी निंदा की है। वह इसको लेकर लगातार योगी पर निशाना साध रहे हैं। पार्टी के मुख्य पत्र सामना में योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला गया है। पार्टी ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल से साधु-महात्मा हैं। इन साधु-महात्मा का मुंबई मायानगरी में आगमन हुआ और वे समुद्र तट पर स्थित ‘ओबेरॉय ट्राइडेंट’ मठ में ठहरे हैं। साधु महाराज का मायानगरी में आने का मूल मकसद ऐसा है कि मुंबई की फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश ले जाया जाए। हम महाराष्ट्र से कुछ भी ले जाने नहीं देंगे। किसी के बाप की हिम्मत नहीं है वो फिल्म सिटी ले जाए।' वहीं इसको लेकर यूपी सरकार के मंत्री एसपी सिंह ने ठाकरे पर पलटवार किया है। सिंह ने कहा, 'यूपी के मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे के बाद उद्धव ठाकरे की नींद उड़ गई है। उन्होंने सामना संपादकीय का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसकी हम निंदा करते हैं। यह उनकी पार्टी की संस्कृति हो सकती है। बॉलीवुड के लोगों द्वारा खुले दिल से हमारा स्वागत किया गया।' उन्होंने आगे शिवसेना को नसीहत देते हुए सिंह ने कहा, 'शिवसेना को दूसरों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। उन्हें पहली बात बॉलीवुड के साथ अपनी संस्कृति को सुधारना चाहिए। यदि वे कुछ रखना चाहते हैं, तो उन्हें इसे रखना चाहिए, कोई भी इसे दूर नहीं करना चाहता है। यह सब प्रतियोगिता को लेकर है।'
सुप्रीम कोर्ट ने आज देश भर के सभी राज्यों की पुलिस स्टशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ सीसीटीवी लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं SC ने सीबीआई, एनआईए, ईडी, और एनसीबी व सरौस फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन ऑफिस में भी यह निर्देश जारी किए हैं। SC ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा की, पुलिस स्टेशन के प्रवेश और निकास बिंदु, लॉकअप, कोर्रिडोर, लॉबी, रिसेप्शन एरिया, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर के कमरे, थाने के बहार और वाशरूम के बहार सीसीटीवी लगाया जाए। SC ने यह भी आदेश दिया है की इन सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को 18 महीने के लिए रखना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने हर जिले में मानवाधिकार न्यायालयों की स्थापना का भी आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हिरासत में अपराधियों को दी गई यातनाओं की कोई भी शिकायत इन न्यायालयों द्वारा ही सुनी जानी चाहिए।
MDH सिर्फ एक नाम नहीं हैं ये भारत के स्वाद की पहचान है। सालों से MDH का चेहरा महाशय धर्मपाल गुलाटी आज इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं। उनके निधन से पूरा देश शोकाकुल है। आजादी के बाद भारत में वह शरणार्थी के रूप में आए थे और पिछले साल वह आईआईएफएल हुरुन इंडिया रिच 2020 की सूची में शामिल भारत के सबसे बुजुर्ग अमीर शख्स थे। उनका सफलता की ऊंचाइयों का सफर बहुत ही दिलचस्प है। MDH की शुअरुआत पाकिस्तान के सियालकोट में साल 1922 में एक छोटी सी दुकान से हुई। उनके पिता एमडीएच के संस्थापक महाशय चुन्नी लाल गुलाटी थे। महाशय धर्मपाल का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट में हुआ था। साल 1933 में, उन्होंने 5वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही स्कूल छोड़ दी और दुकान में अपने पिता का हाथ बटाना शुरू कर दिया। फिर जब 1947 में देश का विभाजन हुआ, धर्मपाल गुलाटी परिवार सहित पाकिस्तान से भारत चले आए। परिवार ने कुछ समय अमृतसर में एक शरणार्थी शिविर में बिताया था, फिर काम की तलाश में वह दिल्ली आ गए थे। दिल्ली में परिवार का पेट पालना आसान नहीं था। कहा जाता है, जब वह भारत आए थे उस समय उनके पास केवल 1500 रुपए ही बचे थे। उन पैसों से उन्होंने 650 रूपए में घोड़ा और तांगा खरीदकर रेलवे स्टेशन पर चलाना शुरू किया। जब उन्होंने दुकान खोलने के लिए पर्याप्त पैसे बचा लिए तो उन्होंने तांगा अपने भाई को दे दिया और खुद करोलबाग की अजमल खां रोड पर मसाले बेचना शुरू कर दिया। धर्मपाल के मसाले की दुकान के बारे में जब लोगों को यह पता चला कि सियालकोट के देगी मिर्च वाले अब दिल्ली में हैं, उनका कारोबार फैलता चला गया। बता दें सियालकोट में महाशियन दी हट्टी नाम से उनका पारिवारिक कारोबार, देगी मिर्च वाले के नाम से भी मशहूर था। फिर 1953 में उन्होंने तांगा बेचकर चांदनी चौक में एक दुकान किराए पर ले ली। इस दुकान का नाम उन्होंने महाशिया दी हट्टी (एमडीएच) रखा था। 1959, गुलाटी परिवार ने राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में मसालों की सबसे पहली फैक्ट्री खोली। इसके बाद उन्होंने करोल बाग में अजमल खां रोड पर ऐसी ही एक और फैक्ट्री डाली। 60 के दशक में एमडीएच करोल बाग में मसालों की मशहूर दुकान बन चुकी थी। यहां से इनका बिजनेस बढ़ने लगा था। धीरे-धीरे धर्मपाल गुलाटी के मसाले लोगों को इतने पसंद आने लगे कि इनका निर्यात दुनियाभर में होने लगा। आज यह 100 से भी अधिक देशों में इस्तेमाल किया जाता है। 5400 करोड़ की संपत्ति के साथ धर्मपाल गुलाटी आईआईएफएल हुरुन इंडिया रिच 2020 की सूची में शामिल भारत के सबसे बुजुर्ग अमीर शख्स थे। इस सूची में उन्हें 216 वें स्थान पर रखा गया था। 25 करोड़ का वेतन पाने वाले धर्मपाल गुलाटी यूरोमॉनिटर के मुताबिक एफएमसीजी सेक्टर में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ बन चुके थे। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह बहुत सक्रिय थे और हर दिन एमडीएच के कारखाने, बाजार और डीलर के पास हर रोज जाते थे।
मसलों के बादशाह एमडीएच के मालिक महाशय धरमपाल गुलाटी का आज 98 वर्ष की उम्र निधन हो गया। उन्होंने सुबह 5.38 बजे अंतिम सांसें ली। 1 नवंबर को वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। हालांकि उससे ठीक होने के बाद आज दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इतना ही नहीं, पिछले ही साल वह आईआईएफएल हुरुन इंडिया रिच 2020 की सूची में शामिल भारत के सबसे बुजुर्ग अमीर शख्स थे। धरमपाल गुलाटी अपने मसाले के विज्ञापन में लगातार नजर आते रहे हैं। अब उनके निधन से देश की जनता को एक बड़ा झटका लगा है।
Chief Minister of Punjab Captain Amarinder Singh and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is face to face regarding the agricultural laws of the Central Government. Capt Amarinder Singh earlier said that the Delhi government has given proof of being anti-farmer by implementing agricultural laws. Arvind Kejriwal has now reverted to Captain Amarinder Singh's words. ? The CM of Delhi said that Captain Amarinder Singh had many opportunities to stop the agricultural bill. People of Punjab are asking why they did not stop this bill then. Delhi CM further says that the day the President signed the Agriculture Bill, thus it became law. No state government has the power to stop it. CM Kejriwal said that if Captain Amarinder Singh knows all this then why did he make false allegations against me."The Punjab Chief Minister has made allegations against me that I have passed the black laws in Delhi. How can he do such low-level politics in this fragile situation? CM Kejriwal said that we do not have to do politics on this issue. I demand from the Central Government that the Central Government accept the demand of the farmers and give the MSP guarantee in writing. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal further said that Congress's Amarinder Singh has joined hands with the BJP and is upset that the Aam Aadmi Party government has not converted the nine stadiums in the city to open jails. AAP had earlier said Prime Minister Narendra Modi was upset over the issue. AAP's Punjab unit has said the Punjab Chief Minister is being controlled by PM Modi.
The Ministry of Health & Family Welfare has issued Standard Operating Procedures (SOPs) on the preventive and precautionary measures to be followed to contain the spread of COVID19 in the country. These are as follows: 1. Background The Health Ministry in recognition of the fact that marketplaces are visited by a large number of people for their daily needs, shopping, entertainment, and food has designed a protocol to contain the spread of COVID-19. Amid the COVID pandemic, with the gradual opening of economic activities, markets are witnessing high footfalls. Such large gatherings, without observance of COVID19 appropriate behavior, have the potential to spread Coronavirus disease. 2. Scope This document outlines various generic precautionary measures to be adopted in addition to specific measures to be ensured at marketplaces to prevent the spread of COVID-19. These guidelines shall be applicable to both retail and wholesale markets. Some of the bigger markets may also have malls/ hyper/ supermarkets in them. Similarly, for offices, religious places/places of worship, training institutes, yoga institutes and gymnasiums, cinema halls/theatres and any other specific activities which are part of these markets or are situated within the market complex, specific guidelines issued from time to time by the Ministry shall be applicable. Market places in containment zones shall remain closed. Only those outside containment zones will be allowed to open up. 3. Protecting vulnerable populations Persons above 65 years of age, persons with comorbidities, pregnant women, and children below the age of 10 years are advised to stay at home, except for essential and health purposes. Market Owners Associations shall be advised accordingly. Employees who are at higher risk i.e. older employees, pregnant employees, and employees who have underlying medical conditions must take extra precautions. The Market Associations shall be advised that such persons should not be exposed to any front-line work requiring direct contact with the public. 4. Promoting COVID Appropriate Behaviour Simple public health measures are to be followed to reduce the risk of COVID-19. These measures need to be observed at all times by shop and establishment owners, visitors, and workers. 5. Maintaining a healthy environment In normal times, markets are usually crowded with high footfalls, suffer from a lack of adequate sanitation amenities, and have poor hygiene conditions. To prevent the risk of transmission of COVID, it is crucial that a healthy environment is maintained at marketplaces. 6. Planning for COVID related appropriate behavior at marketplaces This include : 1 Self-regulating COVID appropriate behavior in marketplaces 2 Ensuring COVID appropriate behavior by Enforcement Agencies. 3 Planning for ensuring COVID appropriate behaviors by shop owners/utilities operating in the market 4 natural ventilation must be ensured 5 Crowd management: Planning should specifically factor-in requirements for these peak days/ hours. 6 Creating awareness among people 7 Maintaining healthy operations at marketplaces
Union Minister for Coal and Mines Pralhad Joshi said that the Government is coming up with many structural reforms in the mining sector to realize its true potential. Joshi was addressing the 15th edition of the Global Mining Summit and International Mining & Machinery Exhibition today. “The proposed structural changes in the mining sector aim to increase participation of the private sector in mineral exploration, redefine the norms of exploration for auction of mineral blocks to ensure a seamless transition from exploration to production. They will also redefine the standard of exploration required for auctioning of blocks for prospecting license-cum mining lease and open acreage licensing policy for allocation of mining rights which will give a major boost to the production of minerals in the country”, Shri Joshi said. Highlighting the proactive reform approach of the Government, Shri Joshi said that March 2020 was a significant period during which leases of large numbers of working mines expired and they had to be auctioned immediately. The Government took a proactive and biggest industry-friendly step of transferring all statutory clearances to the new lessees by promulgating an ordinance. This was a major step to ensure seamless production of raw materials. Shri Joshi said that the results of this particular reform have been encouraging and with this ordinance in place, recently Odisha has completed the successful auction of a large number of iron ore mines. However, some of the successful bidders are trying to evade the process of auctions by delaying the production. He added that such cases will be dealt with seriously and in coordination with the state government, the Ministry is contemplating to bring stringent provisions in the act so that non-serious players are terminated and barred from future auctions. The Government is fully committed to ensuring that the auction of mineral resources of the country is a complete success and it generates revenue and employment for the state governments. Shri Joshi said that the mining industry is a core to India’s growth ambition of USD 5 trillion. India is endowed with vast natural resources and the industry has contributed in many ways to the country’s economy like a direct contribution to the GDP, indirect contribution through the development of downstream industries and employment. He said that in view of the mining sector’s interlinkages with industrial development, the government has also shifted its priorities in terms of availability of raw material, managing the country’s economy and natural resources. It is the government's priority to ensure that the regulatory environment is conducive to ease of doing business with simpler, transparent and time-bound procedures for doing business. Elaborating upon the recent mining and coal sector reforms undertaken by the government, Shri Joshi said that apart from generating jobs, reducing dependence on fuel import and stimulating economic growth, the opening of the coal sector to private players will garner hefty capital investment in the country over next 5-7 years. FDI caps in the mining and exploration of metal and non-metal ores have been increased to 100% under the automatic route. The Geological Survey of India has almost doubled its exploration activity by implementing about 400 mineral exploration projects on various mineral commodities.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश मे कोविड-19 के 31,118 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश मे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94.62 लाख पहुंच गई है। वहीं इस दौरान देश मे 482 लोगों ने भी दम तोड़ा है, जिस से कुल मृतकों की संख्या 1,37,621 हो गई है। देश मे संक्रमण से अब तक 88,89,585 लोग ठीक हुए हैं जिससे ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गई है। देश मे फिलहाल 4,35,603 लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। यह आंकड़ा संक्रमण के कुल मामलों का 4.60 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर की तुलना में नवंबर महीने में मृतकों और संक्रमितों के मामलों में 30 प्रतिशत गिरावट दायर की गई है। देश मे फिलहाल 94,62,809 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। आज केंद्र सरकार और किसानों के बीच इसको लेकर बातचीत हुई है। हालांकि यह बातचीत 3 दिसंबर को होनी थी पर ठंड व कोरोना के प्रकोप को देखते हुए यह बातचीत पहले ही बुला ली गई है। सरकार की तरफ से इस बातचीत की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बता दें, किसान पिछले 6 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलनरत हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बातचीत से इस मसले का कोई हल निकलेगा। सभी की नज़रे आज होने वाली इस बातचीत पर अड़ी हैं। वहीँ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी एक बार फिर किसानों के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर फिर अपने शब्दों के बाण चलाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि सैंकड़ों अन्नदाता मैदानों में धरना दे रहे हैं और झूठ टीवी पर भाषण दे रहा है। उन्होंने लिखा : "अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर क़र्ज़ है। ये क़र्ज़ उन्हें न्याय और हक़ देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियाँ मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।"
बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार अनिल कपूर इन दिनों हिमाचल की वादियों में घूम रहे हैं। सोमवार को वह सोलन जिला की जानी-मानी ब्रूअरि मोहन मैकिन्स लिमिटेड पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनीता कपूर भी मौजूद रहीं। मोहन मैकिन्स लिमिटेड के मैनेजर प्रोडक्ट एंड क्वालिटी कण्ट्रोल, अशोक महरोत्रा ने उन्हें अप्प्रेसिअशन टोकन देकर सम्मानित भी किया। ब्रूअरि जाने से पहले उन्होंने मोहन शक्ति हेरिटेज पार्क की भी सैर की। वहां उन्होंने पत्नी के साथ मंदिर में शीश नवाया। अभिनेता ने कहा की उन्हें सोलन आ कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने यहाँ की वादियों और लोगों की भी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा की यहां के लोग बहुत ही मिलनसार हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 4 दिसंबर को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक का आयोजन सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। प्रधानमंत्री की वैक्सीन कंपनियों से चर्चा के बाद यह पहली अहम बैठक होगी। बता दें कोरोना पर यह दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन के शामिल होने की भी उम्मीद है। इसके अलावा इस बैठक में संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के टीके को विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ सोमवार को एक ऑनलाइन बैठक भी की। पीएम मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें।
केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं। किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी रखा है। वहीं इसी बीच आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती पर किसानों ने उन्हें आंदोलन जारी रखते हुए श्रद्धांजलि दी। किसानों ने सड़कों पर की अरदास की और उनको नमन किया। इसकेसाथ किसानों ने सुरक्षाबलों व एक दूसरे के बीच प्रसाद भी बांटा। बता दें दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की मांग को लेकर अड़े किसानों का संघर्ष जारी है। सरकार की ओर से बुराड़ी में प्रदर्शन करने की अपील को किसानों ने ठुकरा दिया और कहा कि कृषि कानूनों को लेकर उनकी मांग मानी जाए, वरना दिल्ली आने वाले पांचों रास्ते बंद किए जाएंगे। वहीं इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर राजनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, अमित शाह ने बैठक की और किसान आंदोलन पर मंथन किया। जैसे-जैसे किसानों का आंदोलन बढ़ रहा है, राजनीतिक हलचल भी जारी है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल किसानों के साथ हैं और सरकार को घेर रहे है।
कृषि कानून को लेकर कांग्रेस के बाद अब शिवसेना ने भी खुले तौर पर किसान संगठनों का समर्थन किया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि किसानों का आंदोलन विश्व को एक संदेश है, जबकि सरकार और भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसानों को ही निशाने पर लिया जा रहा है। राउत ने कहा, ‘किसान आंदोलन विश्व को एक संदेश है। लाखों-करोड़ों किसान दिल्ली की सीमा पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें आतंकवादी, खालिस्तानी बोलते हो। ये पूरे विश्व के किसानों का अपमान है।’ इसके अलावा संजय राउत ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को लेकर भी जानकारी। राउत कहा कि वो मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो सकती हैं।
मध्य प्रदेश के मुरैना में किसानों के दो गुटों के मतभेद के बाद हुई फायरिंग से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि बाहुबलियों ने कृषि उपज मंडी कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक किसान भी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मुरैना कृषि उपज मंडी में पिढावली सहकारी सभा कल समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीद रही थी। इस दौरान टोकन वाले किसानों के बीच जबरदस्ती बाजरा तुलवाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक बाहुबली ने तमंचा निकाल गोली चला दी। उसके बाद वह अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। फायरिंग करते हुए व्यक्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंच गए हैं और तफ्तीश की जा रही है। घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं।
हिन्दुस्तान के इतिहास में पहले शायद ही किसी स्थानीय निकाय चुनाव की इतनी चर्चा हुई हो, जितना ख़ास ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव बन चुका है। ये चुनाव ख़ास इसलिए हैं क्योंकि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने इसमें सारी ताकत झोंक दी है। पहले शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैदराबाद में रोड शो करते है, फिर शनिवार को फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार के लिए पहुंचते है और हैदराबाद बनाम भाग्यनगर की जंग शुरू करते है। वहीं रविवार को खुद गृह मंत्री अमित शाह प्रचार में उतरे और विवादों में रहे भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना कर एक और नया संदेश देने की कोशिश की। स्पष्ट है भाजपा की नजर ध्रुवीकरण के रथ पर सवार होकर हैदराबाद के रास्ते पूरा दक्षिण भारत जीतने पर टिकी है। बीजेपी और एआईएमआईएम आमने सामने हैदराबाद में सीधा मुकाबला दिख रहा है बीजेपी ओवैसी की AIMIM में। ओवैसी वर्तमान में सबसे बड़े मुस्लिम नेताओं में है तो बीजेपी खुद को हिन्दुओं की सबसे बड़ी हमदर्द बताने से नहीं चूकती। ऐसे में ध्रुवीकरण तो होना ही है। पहली बार है जब किसी ने हैदराबाद में ओवैसी को खुलकर इस तरह चुनौती दी हो। देश के अन्य क्षेत्रों में भी ओवैसी की पार्टी मजबूत हो रही है। हाल ही में हुए बिहार चुनाव में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है । यही कारण है कि भाजपा ने सीधे उनके घर में घुसकर उन्हें घेरने की रणनीति बनाई है। हालांकि यदि भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उसकी खूब किरकिरी होना तय है पर यदि भाजपा ठीक ठाक भी कर ले तो पूरे दक्षिण भारत की राजनीतिक तस्वीर बदल सकती है। वैसे इस चुनाव में यदि किसी का नुकसान होना तय है तो वो है केसीआर और बात करें कांग्रेस कि तो होना न होना ज्यादा मायने नहीं रखता। आखिर क्यों इतना महत्वपूर्ण है ये चुनाव ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है l यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं. इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तेलंगाना के 5 लोकससभा सीटें आती हैं l यही वजह है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक ने ताकत झोंक दी है. इसके अलावा इस नगर निगम का सालाना बजट लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ का है l तेलंगाना की जीडीपी का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है l यहां की आबादी लगभग 82 लाख लोगों की है l तो ऐसे में बीजेपी के ये तेवर लाज़मी है l दरअसल ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है l यहीं कारण है कि बीजेपी ने केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के मजबूत दुर्ग में अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है l दक्षिण में अपनी पकड़ तेज़ करने का मौका इससे बेहतर कोई और नहीं हो सकताऔर बीजेपी ये बात बखूबी समझती है l पिछले चुनाव में ये थी स्थिति ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम कि 150 पिछले चुनाव में 99 सीटें तेलंगाना राष्ट्र समिति को मिली थी l असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी l बीजेपी को महज चार सीटों से संतोष करना पड़ा था मगर इस बार के प्रचार ने गेम को पूरी तरह पलट दिया है l बीजेपी ओवैसी के गड में अपनी पैठ बनाने में कामयाब होती नज़र आ रही है l
The Active Caseload of India stands at 4,54,940 today. The present contribution of Active Caseload to India’s total positive cases is 4.87%. 41,322 new confirmed COVID cases have been registered in the last 24 hours in the country. 69.04% of the daily new cases are contributed by eight States/UT i.e. Maharashtra, Delhi, Kerala, West Bengal, Rajasthan, Uttar Pradesh, Haryana, and Chhattisgarh. Maharashtra leads the tally with 6,185new COVID cases. Delhi has recorded 5,482 cases, while Keralafollows with 3,966new cases. Tests per million population have crossed the 1 lakh mark today. India’s tests per million population stand at 100,159.7. With 11,57,605 tests conducted in the last 24 hours, the cumulative tests are 13.82 crore (13,82,20,354) Sustained and progressive expansion in testing infrastructure has played a crucial role in the steep rise of testing numbers. With 2,161 testing labs in the country including 1175 Government laboratories and 986 Private laboratories, the daily testing capacity has got a substantial boost. Following the national pursuit, 23 States/UTs have better tests per million population than the national average. 13 States/UTs have lower tests per million population than the national average. Total recovered cases in India are87.59 lakhs (8,759,969). The national recovery rate stands at 93.68% today. 41,452 recoveries have been registered in the last 24 hours in the country. 76.55% of the new recovered cases are observed to be concentrated in 10 States/UTs. Delhi has reported the maximum number of single-day recoveries with 5,937 newly discharged cases. 4,544people recovered in Kerala followed by 4,089 in Maharashtra. 78.35%of the 485 case fatalities reported in the past 24 hours are concentrated in ten States/UTs. Delhi with 98 deaths reported the maximum new fatalities. Maharashtra saw a fatality count of 85 followed by West Bengal with 46 deaths.
केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच खबर आ रही है की ओडिशा में तीन किसानों ने विधानसभा के बाहर अपने शरीर पर केरोसीन तेल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की है। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। उस समय विधानसभा के अंदर शीतकालीन सत्र चल रहा था जब इन तीन किसानों ने आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों द्वारा तीनों को कोई अनहोनी होने से पहले बचा लिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों किसानों ने कथित रूप से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के विरोध में और अथागढ़ जिले के कॉपरेटिव बैंक में एक लोन मामले से दुखी होकर यह आत्मघाती कदम उठाया था। किसानों के मुताबिक इस संबंध में उन्होंने स्थानीय प्रशासन के पास कई बार शिकायत भी की थी लेकिन प्रशासन से निराश होने के बाद इन्होंने आत्मदाह करने का निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स घायल भी हुआ है। बताया जा रहा है की यह हादसा शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर इनोवा कार और रोडवेज बस की बीचा हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे पर इनोवा कार रोडवेज बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में इनोवा सवार चार लोगों की मौत हो गई। इसमें इनोवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस को इनोवा को बस के नीचे से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद शवों को भी निकाला जा सका। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर हुआ है। जहां यह घटना हुई है वो बीटा टू थाना क्षेत्र के तहत आता है। हादसे में घायल शख्स को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
India's gross domestic product (GDP) contracted 7.5 per cent in the July-September period, as the economy rebounded from a record slump of 23.9 per cent in the previous quarter due to slowdown caused by the coronavirus pandemic. The GDP reading for the second quarter of current financial year is much better than economists' forecasts of 8.8 per cent in a poll by news agency Reuters. With this, Indian economy has entered into a technical recession for the first time in history. In economics, when the GDP growth rate is negative for two consecutive quarters or more it is termed recession. The economy had shrunk by an unprecedented 23.9 per cent in the first quarter of this fiscal due to the coronavirus pandemic and resultant lockdowns. However, China’s economy grew by 4.9 per cent in July-September this year, faster than the 3.2 per cent growth in April-June 2020.
Thousands of farmers were allowed to enter Delhi today for a planned protest against new farm laws after a morning of clashes with the police at the border with Haryana. The farmers who are opposing the three central farm laws, have now been granted permission to hold peaceful protests at Nirankari ground in North-West Delhi. Punjab's Chief Minister Captain Amrinder Singh welcomed the centre's decision to allow protesting farmers to enter Delhi but slammed the ML Khattar Government for its brutal behaviour with farmers . However, even after the Delhi Police announced that they could enter, escorted by cops, tear gassing and water sprays continued, apparently to control crowds. Some farmers were reportedly injured in the action. Groups of farmers, walking with tractors carrying food and essential supplies, had been trying to enter Delhi from multiple points, defying barricades, many wrapped in barbed wire, and trenches dug up near key roads. Farmers' organisations said they had been "given safe passage" into Delhi and allowed to protest at a ground in Burari near the capital's outskirts.
Prime Minister Narendra Modi will embark on a 3 city visit to personally review the vaccine development and manufacturing process. He will visit the Zydus Biotech Park in Ahmedabad, Bharat Biotech in Hyderabad and Serum Institute of India in Pune. "Tomorrow, PM @narendramodi will embark on a 3 city visit to personally review the vaccine development & manufacturing process. He will visit the Zydus Biotech Park in Ahmedabad, Bharat Biotech in Hyderabad & Serum Institute of India in Pune." the PMO tweeted. As India enters a decisive phase of the fight against COVID-19, The Prime Minister’s visit to these facilities and discussions with the scientists will help him get a first-hand perspective of the preparations, challenges and roadmap in India’s endeavor to vaccinate its citizens.