नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने मांग की है कि उनके चुनाव क्षेत्र नयनादेवी में नया जूनियर न्यायालय परिसर खोला जाए। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने आज मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया है। ठाकुर ने बताया कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में तहसील कार्यलय उन्होंने मंत्री रहते हुए खुलवाया था, तदोपरांत जब वह बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति का अध्यक्ष थे तब एस डी एम कार्यलय व् सिविल कोर्ट पूर्व सरकार के समय खुलवाया था। अब स्वारघाट में जे एम् आई सी जूनियर सिविल न्यायालय खोलने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखी है। ठाकुर ने कहा कि इसका मुख्य कारण है कि नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक परिस्थियों दुर्गम पहाड़ी, पठारी व् समतल भूमि का मिला जुला मिश्रण है, जिसका अंतिम छोर जिला मुख्यालय से करीब 125 कि मी की दुरी पर स्थित है। लोंगों को अपने सिविल न्यायिक व्यवस्था पाने हेतू लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। यहां पर तहसील स्तर का न्यालय और सब डिवीज़न सिविल न्यायालय पहले से ही चल रहा है, जबकि इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जूनियर लेवल का न्यायिक परिसर खोला जाना चाहिए। ठाकुर ने बताया कि इस बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मांग को स्वीकारते हुए इस न्यायालय को खोलने में आगे की औपचारिकताओं को पूरा करवाया जायेगा। इस जूनियर सिविल न्यायालय खोलने से एक तो जिला न्यायालय में लंबित पड़े केसों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा, दूसरे पंजाब की सीमाओं से लगे श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का करीब 45 किलोमीटर सफर कम होगा।
सरकार ने अनुबंध कर्मियों को करारा झटका दिया है। अनुबंध कर्मियों को अब वरिष्ठता में अनुबंध सेवाकाल का लाभ नहीं मिलेगा। जब वे नियमित होंगे, तभी से वरिष्ठता गिनी जाएगी। सरकार के इस निर्णय से अनुबंध कर्मियों में निराशा है। वर्तमान में करीब 40 हजार अनुबंध कर्मी हैं। सरकार की नीति के अनुसार ये तीन साल के सेवाकाल के बाद नियमित होते हैं। पीटीए शिक्षकों का तीन साल का कार्यकाल पिछले साल पूरा हो गया था, लेकिन वे अभी तक नियमित नहीं हो पा रहे हैं। सरकार का कहना है कि सरकारी सेवा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता उनकी नियमितीकरण की तिथि से दिए जाने का प्रावधान है। नियमित के विपरीत अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों पर विभिन्न सेवा संबंधित नियम लागू नहीं होते हैं। कन्ट्रेक्चुअल अप्वाइंटमेंट की शर्तो के अनुसार यह एक अस्थायी व्यवस्था है, जिसे हर साल सशर्त बढ़ाया जाता है। अनुबंध पर दी गई सेवा अवधि को वरिष्ठता लाभ दिया जाना प्रशासनिक रूप से तर्कसंगत नहीं है। अनुबंध नियमित कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश ने इसे निराशाजनक बताया है। संघ का कहना है कि सरकार ने विभिन्न कर्मचारियों को लाभ देने के लिए कई बार नियमों में संशोधन किया है, पर जब बात अनुबंध और अनुबंध से नियमित कर्मचारियों की आती है तो नियमों का हवाला देकर टाल दिया जाता है।
प्रदेश में पर्यटन को पंख लगाने के लिए हिमाचल के हर हलके में एक हेलीपैड बनाया जायेगा होगा और छह स्थानों पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के सवाल पर जानकारी दी कि अभी प्रदेश में 64 हेलीपैड हैं। जल्द सरकार द्वारा 11 विधानसभा हलकों में हेलिपैड का निर्माण किया जायेगा। इनमे नादौन, बड़सर, इंदौरा, जसवां परागपुर, सुलह, बल्ह, गगरेट, हरोली, कुटलैहड़, नाहन व पांवटा शामिल है। इसके अतिरक्त सरकार उड़ान दो योजना के अंतर्गत हिमाचल में छह हेलीपोर्ट बनाएगी। इनके निर्माण के लिए पवन हंस लिमिटेड कंपनी द्वारा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। इस पर लगभग 28.80 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। - सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि रामपुर और झाकड़ी में 20 किलोमीटर के दायरे में दो हेलीपोर्ट का निर्माण करना सही नहीं है। एक हेलिपैड किसी अन्य जिले के मुख्यालय में बनाना चाहिए। - पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने हेलीपैड के निर्माण में सिरमौर को प्राथमिकता देने की मांग उठाई। - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में हेलीपैड स्थापित करने की मांग उठाई। यहाँ बनेंगे हेलीपोर्ट( अनुमानित लागत) बनरेड़ू (संजौली-ढली बाईपास शिमला) 10 करोड़ रामपुर, (शिमला) 3,59,16,082 झाकड़ी (शिमला) 3,16,02,490 कांगनीधार (मंडी) 5,25,18,539 बद्दी (सोलन) 2,73,29,340 मनाली (सासे कुल्लू) 3,34.41.780
इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 23 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करने से पापों का नाश और सुख की वृद्धि होती है। इस वर्ष श्री कृष्ण जन्म का मुहूर्त रात्रि में 10:44 से 12:40 के मध्य है। इस शुभ समय में भगवान की विधि विधान से पूजा करने से सभी मनोरथ पुरे होते है। पूजन में देवकी, वसुदेव, वासुदेव, बलदेव, नंद, यशोदा, और लक्ष्मी का स्मरण भी अवश्य करना चाहिए। स्कंद पुराण के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म करीब पांच हज़ार वर्ष पूर्व द्वापरयुग में हुआ था। माता देवकी और वासुदेव की आठवीं संतान थे श्री कृष्ण स्कंद पुराण के अनुसार द्वापरयुग में मथुरा में महाराजा उग्रसेन राज करते थे। उनके क्रूर बेटे कंस ने अपने पिता को सिंहासन से हटा दिया और खुद राजा बन गया। कंस का अत्याचार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कंस की एक बहन देवकी थी जिसका विवाह वासुदेव से हुआ। कंस अपनी बहन देवकी को उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में एक आकाशवाणी हुई, 'हे कंस जिस देवकी को तू इतने प्रेम से विदा कर रहा है उसका ही आठवां पुत्र तेरा काल होगा।' यह सुनते ही कंस ने देवकी और वासुदेव को बंधक बना लिया। कंस ने सोचा कि अगर वह देवकी के हर पुत्र को मारता गया तो वह अपने काल को हराने में कामयाब होगा। इसके बाद देवकी की जैसे ही कोई संतान पैदा होती, कंस उसे मार देता। सात संतानों के मारे जाने के बाद देवकी के 8वें पुत्र के जन्म की बारी आई। पर इस बार कंस की सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं। अष्टमी की रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जैसे ही जन्म हुआ, उसी समय संयोग से नंदगांव में यशोदा के गर्भ से एक कन्या का जन्म हुआ।ईश्वर की कृपा से वासुदेव के हाथ-पैरों में बंधी सारी बेड़िया अपने आप खुल गईं, कारागार के दरवाजे खुल गये और सभी पहरेदार मूर्छित हो गए। वासुदेव ने एक टोकरी में नवजात शिशु (श्री कृष्ण )को रखा और नंद गांव की ओर चल पड़े। पूरे मथुरा में उस दौरान तेज बारिश हो रही थी ऐसे में शेषनाग स्वयं शिशु के लिए छतरी बनकर वासुदेव के पीछे-पीछे चलने लगे। वासुदेव यमुना पार कर नंदगांव पहुंचे और यशोदा के साथ बाल कृष्ण को सुला दिया और स्वयं कन्या को लेकर मथुरा गये। यह कन्या दरअसल माया का एक रूप थी। वासुदेव जैसे ही कारागार पहुंचे, सबकुछ सामान्य और पहले की तरह हो गया। कंस को आठवें संतान के जन्म की खबर पहरेदारों से मिली तो वह उसे मारने वहां आ पहुंचा। कंस ने कन्या को अपने गोद में लिया और एक पत्थर पर पटकने की कोशिश की। हालांकि,वह कन्या आकाश में उड़ गई और माया का रूप ले लिया। साथ ही उसने कहा,' तुझे मारने वाला तो पहले ही कहीं और सुरक्षित पहुंच चुका है।' कंस बेहद क्रोधित हुआ और कृष्ण की खोज शुरू कर दी। कंस ने उन्हें मारने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। आखिर में श्रीकृष्ण ने युवावस्था में कंस का वध किया अपने माता-पिता को कारागार से बाहर निकाला।
हम कितनी भी पश्चात्य रंग में डूब जाएं लेकिन आज भी कुछ लोग अपनी परंपराएं जीवित रखने के लिए 10 दिनों तक बिल्कुल नंगे पांव लोगों तक गुगा जाहर की कथाएं पहुंचाने से गुरेज नहीं करते। हम बात करते हैं,ग्राम पंचायत दावटी के गांव फांजी के गुगा जाहर छड़ी के संचालक व कथा वाचकों की जो पिछले बहुत सालों से रक्षाबंधन से गुगा नवमी तक क्षेत्र में लोगों के घरों में जाकर गुगा की अमर कथाएं सुनाकर पुण्य के भागी बनते हैं। विशेषकर रक्षाबंधन से गुगा नवमी तक क्षेत्र में हर घर में लोग रात को गुगा जी की अमर कथा सुनते हैं व कई लोगों की मन्नतें पूरी होने पर भी वे लोग गुगा जी की छड़ी अपने घर में एक रात के लिए बुलाते हैं व कथावाचक गुगा जी की कथा सुना कर सुबह दूसरे घरों की ओर प्रस्थान करते हैं। गुगा के गीतों को गाने वाले गुगा छड़ी को लेकर डमरू की ताल से गुगा के गीत गाकर इन 10 दिनों में बिल्कुल नंगे पांव सफर करते हैं। छड़ी संचालक दीप राम शर्मा ने कहा कि जब से होश संभाला है तब से गुगा छड़ी के साथ चलता हूं, इन 10 दिनों में हमें कोई थकान नहीं होती और और न ही कोई परेशानी होती है। वही छड़ी के साथ चलने वाले सबसे बुजुर्ग लगभग 80 वर्षीय लच्छीराम शर्मा ने कहा की मुझे 40 वर्षों से ऊपर छड़ी के साथ चलते हो गया और गुगा जाहर की दया दृष्टि से आज तक हमें कोई भी परेशानी नहीं आई व हमें इस परंपरा को आने वाली पीढ़ी को भी देना होगा। वही बलदेव, मुकेश, नरेश, मदन सुभाष, परसराम, सुरेंद्र, जगदीश ने कहा की इन 10 दिनों में हम गुगा जाहर की कथा श्रवण कर और सुना कर अपने संस्कृति व परंपरा को कायम रख रहे हैं। वह आजकल की पीढ़ी को भी यही संदेश देना चाहते हैं कि अपनी संस्कृति से शर्म न कर उसे बढ़ावा देना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति और परम्पराओं का अस्तित्व बचा रहे।
बरसात के चलते ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव शमेली से सटे गांवों को जाने वाली सड़क पर एक भारी भरकम चट्टान के आने से लोगो को आने जाने के लिए रास्ता बन्द पड़ा है,जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे हालात में गांव को जाने वाली सड़क व रास्ते पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है।गांव स्तोटी,बुडम से जाने वाले सड़क ककेड़,डवारु से जोड़ने वाले सड़क व रास्ते को बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। डवारु के पास एक भारी भरकम चट्टान के आने से सड़क व रास्ता बिलकुल बन्द है,जिससे सबसे ज्यादा बच्चो को स्कूल आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।लोगो का कहना है कि अगर सड़क व रास्ते को जल्द दुरस्त नहीं किया जाता है,तो स्थानीय लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।स्थानीय लोगों में मदन शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,चमन,जय प्रकाश,विजय,बलीराम सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर चट्टान आई है उसी के साथ एक बिजली का पोल भी है।अगर फिर से पहाड़ से कोई भारी चट्टान आ जाती है तो ये बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है। लोगों ने विद्युत विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द रास्ते मे पड़े मलबे व बिजली के पोल को किसी अन्य स्थान पर ले जाकर लोगों को हो रही परेशानी को दूर किया जाए। फारेस्ट क्लीयरेंस की वजह से रुका सड़क का कार्य : जब इस बारे सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी उपमंडल दाड़लाघाट बीआर कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का कार्य फारेस्ट क्लीयरेंस की वजह से रुका है। बरिश होने की वजह से पहाड़ धरक गया है,जल्द ही मौका देखकर उस स्थान को दुरुस्त किया जाएगा। जल्द दूर करेंगे लोगों की परेशानी ( विधुत बोर्ड ): सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड दाड़लाघाट ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके ध्यान में इस तरह का कोई मामला नही है। अगर इस तरह का कोई खतरा बिजली के पोल से लोगो को है तो जल्द ही उस स्थान का निरीक्षण करके लोगो को हो रही परेशानी को दूर किया जाएगा।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से की मुलाकात घुमारवीं में कठलग के गांव करयालग में हुई भारी वर्षा से हुए भू-स्खलन के कारण क्षेत्र के 7 परिवार बेघर हो गए थे। बुधवार को उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक सहायता के तौर पर आपदा ग्रस्त परिवारों को प्रति परिवार 40 हजार रूपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि गत दिन 12 लाख 50 हजार रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई। गोयल ने बताया कि शिमला से राज्य भू-विज्ञानिक का दल जिसमें गौरव शर्मा, जिला माईनिंग अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण कर 2 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। उन्होंने बताया कि यह दल क्षेत्र की भूमि का तकनीकी मुल्यांकन करेंगें ताकि भविष्य में भू-स्खलंन को रोका जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को उनकी मांग पर कृषि योग्य भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भूमि का शीघ्र चयन करें ताकि मामला उच्च स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा जा सके। उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी को प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एनएच-205 पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने को लेकर जहां पर उच्च मार्ग को क्लीयर करने को लेकर प्रशासन और पीडब्लूडी विभाग की टीम लगी हुई हैं।वही पर गत रविवार से एसीसी गागल द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खोलने के लिए हैवी अर्थ मूविंग मशीन भेजकर जिला प्रशासन एवं विभाग के सहयोग में जुटी है। यह जानकारी एसीसी इंटक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर ने देते हुए कहा कि एसीसी कम्पनी द्वारा उच्च मार्ग में गिरे मलबे को हटाने में जुटी है। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते एनएच-205 पर कई जगह पर लैंडस्लाइड हुआ था। इसमें प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग की टीमों के साथ मिलकर एसीसी लगातार हाईवे को क्लियर करने में जुटा हुआ हैं। वहीं एनएच पर जाम के चलते पर्यटकों सहित मरीजों और सेब की सप्लाई ले जा रहे ट्रक चालकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी ओर बात करें स्वारघाट से लगते ग्रामीण इलाकों की तो लैंडस्लाइड के चलते लिंक रोड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है, जिसके चलते यहां आवाजाही बिलकुल ठप हो गई है। वहीं लिंक रोड बंद होने के चलते अब गांव के मरीजों को खाट पर लेटाकर स्थानीय ग्रामीण बमुश्किल कन्धों पर उठाकर अस्पताल तक ले जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन व विभाग से जल्द ही सड़क बहाल करने की अपील कर रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने नियम 130 के अंतर्गत जल परिवहन नीति के बारे में विधानसभ सत्र के दौरान अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में गोविंद सागर झील सबसे लंबी झील है जिसकी लंबाई 63 किलोमीटर है यह भाखड़ा से लेकर सलापड तक है। उन्होने कहा कि इस झील के दोनों तरफ 170 घाट हैं तथा इस झील में 170 रजिस्टर्ड प्राइवेट वोट्स चलती हैं। प्रतिदिन 1 हजार लोग कोई दरिया के पार जाता है कोई भाखड़ा जाता है कोई ज्योरीपतन कोई कुटलैहड जाता है। उन्होने बताया कि यह झील बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों है वहीं पर यह कुटलैहड जिला ऊना के निर्वाचन क्षेत्र को भी कवर करती है तथा मंडी के सलापड और सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के डैहर को भी छूती है। इसी तरह से हमारी दूसरी झील कोलडैम है कोलडैम बनने के बाद वहां के लोगों को भी बहुत दिक्कत हुई है। उनके जो आर पार के रास्ते थे, जाने के साधन थे, वह भी बाधित हुए हैं आम व्यक्ति को बहुत कठिनाई आई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से जल परिवहन नीति के लिए 50 हजार करोड रुपए रखा है हिमाचल प्रदेश में भी यह पैसा आए। यहां पर भी जल प्रबंधन नीति बने, जिससे हमारे लोगों को सुविधा हो और हिमाचल प्रदेश जैसे सुंदर प्रदेश जहां पर अनेकों प्रदेशों, विदेशों से लोग घूमने के लिए आते हैं। उन्होने कहा कि यहां पर पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं पर्यटन की दृष्टि से भी अगर हमारी यह परिवहन नीति और इसके तहत अच्छे वोट, अच्छी सुविधा मिले तो निश्चित तौर पर हिमाचल प्रदेश आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत होगा और हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। हमारे लोगों को जो इन झीलों से कठिनाई हुई है उनको भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 3500 मछुआरे हैं जो प्रतिदिन मछली पकड़ते हैं लेकिन उनके पास साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1 हजार लोग भाखड़ा से आते हैं उनको यह सुविधा मिलेगी क्योंकि हमारी बाउंड्री पंजाब के साथ लगती है भाखड़ा से सलापड तक जाने में 3 घंटे का समय लगता है भाखड़ा से प्रतिदिन हमारे वोट आते हैं अगर अच्छे वोट मिले तो 1 घंटे में यह सफर होगा, लोगों को सुविधा मिलेगी और जो पर्यटक मनाली तक जाते हैं उनको भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण श्री नैना देवी जी चुनाव क्षेत्र के कोट कहलूर में लैंड स्लाइडिंग के कारण दोनों तरफ से लोग गिरे हुए थे जलमार्ग के माध्यम से 3 सौ लोगों को वहां से बिलासपुर तक सुरक्षित लाया गया जिसके लिए उन्होने सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि अगर हमारे पास परिवहन नीति होती, अच्छे वोट होते तो शायद वह लोग वहां नहीं फंसते और उनको हम भाखड़ा तक ले जा सकते थे। उन्होने कहा कि अच्छे वोट आएं, नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले और जिला बिलासपुर भी पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन मानचित्र से जुड़ सकें। उन्होने कहा कि सुन्नी से कोलडैम तक पहुंचने में 3 घंटे का समय लगता है। अगर जल परिवहन नीति के तहत अच्छे स्टीमर हमारे पास होंगे तो यह दूरी कम होगी और 1 घंटे में सुन्नी से कोलडैम तक पहुंचा जा सकता है और पर्यटक भी इस झील का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील सरकार है प्रगतिशील सरकार है और टूरिजम को बढाना चाहती है आम आदमी की दिक्कत दूर करना चाहती है। उन्होने कहा कि जल परिवहन नीति हिमाचल प्रदेश में आए तो हिमाचल प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ेगें। उन्होने हिमाचल प्रदेश में जल परिवहन नीति का समर्थन किया।
बिलासपुर के पुलिस लाईन मैदान में संपन्न हुई जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर की निधि दास ने इस टूर्नामेंट को क्वालिफाई कर स्टेट लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।निधि ने प्वाइंट 22 स्टेडंर्ड राईफल ओपन साईट एनआर प्रोम सीनियर वूमन स्पर्धा में गोल्ड हासिल कर सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा निधि ने एयर राईफल डीप साइट एनआर सीनियर वूमन स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा एयर पिस्टल में निधि को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा है। नगर के व्यवसायी दिनेश पाल दास की पुत्री निधि वर्तमान में एचएएस की तैयारी कर रही है जबकि बचपन से शूटिंग का शौक रखने वाली निधि ने नौ साल बाद इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया है। इससे पूर्व वह राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में न सिर्फ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी है बल्कि पदकों के साथ जिले का नाम भी रोशन कर चुकी है। सोलन के पाइनग्रोव स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद निधि ने स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की है। निधि का मानना है कि शूटिंग एक बहुत बेहतरीन खेल स्पर्धा है। लेकिन बिलासपुर, हिमाचल में सुविधा न होने के कारण कोई खिलाड़ी इस खेल में आगे नहीं निकल पाता है। सरकार को चाहिए कि ऐसे खेलों की भी प्रमोशन की जानी चाहिए ताकि प्रतिभाएं आगे निकलकर आ सके। वहीं निधि के ताया के पुत्र बीसीसीआई लेवल-3 क्रिकेट कोच अनुज पाल दास ने भी अपने हाथ आजमाते हुए प्वाइंट 22 स्टेंडर्ड पिस्टल में सिल्वर मैडल हासिल किया है। जबकि अनुज पाल दास के बेटे अरिंदम ने अंडर-12 एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल हासिल किया।
नुक्कड़ ‘बेरोजगार-शाउणु’ के माध्यम से बताई प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल के कलाकारों ने ग्राम पंचायत सलोगड़ा तथा पड़ग में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने जहां उपस्थित जनसमूह को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वहीं लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। नाट्य दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘बेरोजगार-शाउणु’ के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी प्रदान की। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए दर्जी, हाथ कढ़ाई, छोटे पोल्ट्री किसान, ई-रिक्शा चालक और तकनीशियन, बढ़ई, सिलाई ऑप्ररेटर आदि व्यवसाय शामिल किए गए हैं। कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत युवाओं के कौशल विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को 50 लाख रुपये तक की कुल परियोजना लागत वाले उद्यम स्थापित करने के लिए 25 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है। महिलाओं को 30 प्रतिशत तक के उपदान का प्रावधान है। योजना के तहत 62 कार्यों को शमिल किया गया है जिसमें हेल्थ फिटनेस संेटर खोलने से लेकर होटल और रेस्तरां चलाने जैसे कार्य शामिल किए गए हैं। योजना के अंतर्गत अब तक राज्य में 200 युवाओं को लगभग 31 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस वर्ष 2 हजार युवाओं को 400 करोड़ रुपये के ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। समूह गान ‘प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर’ के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को सामाजिक सुरक्षा पैंशन, हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलोगड़ा की प्रधान करूणा शर्मा, वार्ड सदस्य रमेश कुमार, ग्राम पंचायत पड़ग के प्रधान जगदीश चंद, पंचायत सचिव किरण शर्मा, वार्ड सदस्य मीरा, रीना, शांति देवी, प्रदीप शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन द्वारा दाड़लाघाट में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही अमृत धारा दुग्ध उत्पादक समिति का औचक निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार ने इस समिति के आय व्यय के खाते के साथ साथ अन्य कागजी कार्यवाही का भी निरिक्षण किया।इसके अलावा उन्होंने इस समिति द्वारा चलाए जा रहे बीएमसी का भी दौरा किया।इस मौके पर प्रदीप कुमार नें महिलाओं द्वारा चलाई जा रही इस दुध डेयरी के कार्य की काफी सराहना की।उन्होंने बताया कुछ समय पहले इन महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से मिला व उन्होनें इस डेयरी के कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया था।उपायुक्त सोलन के निर्देशानुसार प्रदीप कुमार ने इस समिति का निरिक्षण किया व इनके कार्यो को उचित व सही पाया। उन्होंने बताया की विभाग की और से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं के बारें में इस समिति को अवगत करवाया जाएगा। साथ ही महिलाओं की समिति को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। अमृत धारा दुग्ध उत्पादक समिति ने उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार का दाड़लाघाट आने पर हार्दिक धन्यवाद किया।इस मौके पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार के अलावा पशुपालन विभाग दाड़लाघाट से डा देवराज शर्मा व डा मानवी चौधरी उपस्थित रहे।
जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी रोमा शर्मा ने बताया की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल तथा कन्या विद्यालय में विद्यार्थियों को गर्मी तथा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों डेंगू स्क्रब टायफस तथा जल जनित रोगों के कारणों तथा उनके रोकथाम व बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि यह बीमारियां बरसात के मौसम में अधिक होती हैं जिनके प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। उन्होने कहा कि जब भी कभी तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक हो, जोडों में दर्द व कम्पकपीं के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टुटा हुआ लगना, अधिक संक्रमण में गर्दन, बाजुओं के नीचे, कुल्हों के उपर गिल्टियां इत्यादि के लक्षण नजर आएं तो तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए शरीर की सफाई का ध्यान रखें, घर तथा आस-पास के वातावरण को साफ रखें, घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें, घर के अन्दर व आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें तथा घास काटने के दौरान पूरे शरीर को ढक कर रखें ताकि इस रोग से बचाव किया जा सके। उन्होने बताया कि इस बुखार को लोग जोड़-तोड़ बुखार भी कहते है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं फैलता और इसका ईलाज बहुत आसान है। उन्होने बताया कि बुखार कैसा भी हो नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें। उन्होने बताया कि स्क्रब टाईफस की जांच व उपचार सभी जिला अस्पतालों तथा इन्दिरा गांन्धी आयुर्विज्ञान संस्थान, शिमला में निशुल्क किया जाता है। मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा तथा गोपाल शर्मा ने डेंगू तथा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बाल संजीव कुमार, प्रधानाचार्या सरस्वती विद्या मंदिर छात्रा पूनम वर्धन के अतिरिक्त अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बाबा भलखू रेल स्मृति साहित्य संवाद-2 के सफल आयोजन के बाद अब लेखक उनके गाँव झाझा(चायल) की साहित्यक यात्रा करेंगे। ये यात्रा आगामी 25 अगस्त को प्रस्तावित है। हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच के अध्यक्ष और लेखक एस आर हरनोट ने जानकारी दी कि ये यात्रा शिमला के पुराने बस स्टेशन से सवेरे 9 बजे शुरू होगी जिसमें शिमला व सोलन के 25 से अधिक लेखक-साहित्यकार शामिल होंगे। यात्रा का पहला पड़ाव शिमला से 45 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक चायल पैलेस और बाबा भलकू संग्रहालय का भ्रमण होगा जहाँ साहित्यकार चायल साहित्य परिषद् और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत साहित्यिक गोष्ठी होगी। एसआर हरनोट ने बताया की इस यात्रा का दूसरा और महत्वर्ण चरण बाबा भलखू के गाँव झाझा का भ्रमण होगा जो चायल से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस यात्रा के सहयोगी ग्राम पंचायत प्रधान मान सिंह, स्थानीय निवासी वरिष्ठ लेखक, रंगकर्मी और शिमला आकाशवाणी के पूर्व एनाऊंसर बी आर मेहता, एकांत होटल के मालिक देवेंद्र वर्मा और बाबा भलकू परिवार के युवा गगन दीप रहेंगे। यात्रा के दौरान झाझा गाँव में लेखक बाबा भलखू का पुस्तैनी मकान भी देखेंगे और उनके परिवार तथा ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कालका शिमला रेल लाइन को झाझा गाँव तक बढ़ाया जाये इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिमाचल तथा केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय का इस और ध्यान आकर्षित करना है कि कालका शिमला रेल लाइन को चायल के झाझा गाँव तक बढाया जाये। साथ ही बाबा भलकू के पुश्तैनी माकन को धरोहर भवन के रूप में संरक्षित करके उनके परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।
विश्रामगृह अर्की में सेवादल अर्की द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। लोक सभा युवा कांग्रेस प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि राजीव गांधी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने देश में तकनीकी क्रांति लाई व हमेशा ही युवाओं को आगे लाने में अपनी भूमिका निभाई। वह हमेशा ही सभी लोंगो को साथ लेकर चले व देश को एक नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया। इस मौके पर संजय ठाकुर, गौरव ठाकुर, जयप्रकाश, रूप राम, सुमित शर्मा, रोशन लाल नरेश कुमार व बेलीराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंबर ठाकुर की अगवाई में मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र के आगे सभी कांग्रेसी जनों ने पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर बंबर ठाकुर ने कहा कि संचार की क्रांति का जनक रहे राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच के कारण आज भारत विश्व में अग्रणी है। भारत की विकासशील गति को और तेज करने के लिए राजीव गांधी की भूमिका अद्वितीय रही है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस को एकजुट होकर भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों का विरोध करना चाहिए तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देनी होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, स्वर्गीय श्री राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कांग्रेस का इतिहास कुर्बानियों से भरा रहा है। वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। घुमारवीं में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, बीडीसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला परिषद् उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी, सुभाष ठाकुर, मंजू शर्मा, रविंद्र सिंह, सतपाल, श्याम शर्मा, रीता सहगल आदि उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बरायली का भवन गत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण मलबे की चपेट में आकर किसी बड़ी घटना को न्यौता दे रहा है। आलम यह है कि मलबा भवन के पीछे की खिड़कियों से ऊपर 7 फुट तक जमा हो गया है और अंदर कमरों में भी कीचड़ तथा मलवा भर आया है जिस कारण स्कूल भवन के अंदर बच्चों को बिठाना किसी खतरे को मोल लेने से कम नहीं है। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल आकर अध्यापकों से बच्चों को कमरे के अंदर न बिठाने की सलाह दी है। बच्चों को कमरों के अंदर बैठाना जोखिम भरा हो गया है। इस बाबत विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, मेंबर, बीआरसी, विद्यालय के केंद्र अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से विद्यालय में आकर मौके का जायजा लिया और तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई, इसमें बच्चों को कहां बिठाया जाए इस बाबत चर्चा हुई। इस दौरान अभिभावकों ने सलाह दी कि बच्चों को कहीं अन्यत्र कमरा लेकर बिठाया जाए। बैठक में कहा गया कि मलबा आने का मुख्य कारण निर्माणाधीन सतोटी, बुडम,शमेली, डवारू सड़क है। इस सड़क में पानी के बहाव के लिए नालियों का प्रबंध नहीं किया गया है जिस कारण पूरी पहाड़ी का पानी इकट्ठा होकर अपने साथ मलबा बहाकर स्कूल के भवन के ऊपर आ गया। इस विषय पर पहले भी कई बार विभाग को सूचित किया गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि विद्यालय की इस जोखिम पूर्ण स्थिति से एसडीएम अर्की को अवगत करवाया जाए ताकि वे मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेकर हमारा उपयुक्त मार्गदर्शन करें। बैठक में पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला उपप्रधान लेखराज,बीआरसी धुंदन गंभीर सिंह,कुलदीप केंद्राध्यक्ष,राधा देवी,रामचंद्र,कुंता देवी,मेंबर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बिलासपुर जिले में भाजपा के नेता अनर्गल बयान बाजी से परहेज करें अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और उन्हें उनकी औकात दिखा देगी यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों अब्दुल रहमान, नरेश शर्मा, कश्मीर सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप, महासचिव युवा कांग्रेस तिलक राज, युवा कांग्रेस सचिव अरुण सिंह, महासचिव युवा कांग्रेस चमन चंदेल, अमित कुमार, विकास, शुभम, तनवीर, पंकज, अनीश भारद्वाज ने प्रैस को जारी बयान में कही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता राकेश कुमार ने लुहणू कनैता से श्मशान घाट की सड़क जिसके ऊपर 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे, उस सड़क को बंद करवा दिया जो सही नहीं है। विधायक भी इस नेता के साथ मिले हुए हैं। इन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने 10 बीघा वन भूमि पर कब्जा किया हुआ है। उसे पेड़ों को काटने की कोई रोक-टोक नहीं है। गांव के लोगों के लिए बनाई गई सड़क को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बंद करवाया गया और अपने चहेते को फायदा पहुंचाने के लिए सरेआम वन भूमि पर कब्जा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द सड़क को नहीं खोला तो युवा कांग्रेस इन अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा करेंगे क्योंकि इस सड़क और जमीन की निशानदेही के आदेश माननीय न्यायालय द्वारा किए गए थे। इन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता आशीष ढिल्लो के नाम पर स्थानीय विधायक के इशारे पर पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभाग ने कुछ कार्यों के ठेके नियमों को ताक पर रखकर के आवंटित कर दिए हैं जबकि सच्चाई यह है कि एक समय में एक ठेकेदार को दो से ज्यादा काम नहीं मिल सकते लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन नेताओं ने कहा कि विधायक को विकास के कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। वह केवल मात्र अपने चहेतों के नाम पर कार्य करने के लिए अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं जो कि विधायकी के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करते हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
The faculty and staff of Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry, Nauni were administered the ‘Sadbhavana’ pledge by Vice Chancellor Dr Parvinder Kaushal on Tuesday. The pledge was administered on the occasion of the birth anniversary of Late Prime Minister Shri Rajiv Gandhi. The day is celebrated as ‘Sadbhavana Diwas’ throughout India and is celebrated to promote national integration and communal harmony among people of all religions, languages and regions.
नुक्कड़ ‘ठगड़े-री सीख’ से दी सहारा योजना की जानकारी प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल के कलाकारों ने ग्राम पंचायत तुंदल तथा सिरीनगर में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने जहां उपस्थित जनसमूह को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वहीं लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। नाट्य दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘ठगड़े री सीख’ के माध्यम से सहारा योजना की जानकारी प्रदान की। कलाकारों द्वारा जानकारी दी गई कि योजना के तहत कैंसर, पार्किंसनस रोग, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलेसिमिया, हैमोफिलिया, रीनल फेलियर इत्यादि ये ग्रस्त रोगियों को वित्तीय सहायता के रूप में 2000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत किसी भी आयुवर्ग का इन रोगों से ग्रस्त रोगी आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार से सम्बन्धित रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। रोगी को अपना चिकित्सा सम्बन्धी रिकॉर्ड, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बीपीएल प्र्रमाण पत्र अथवा पारिवारिक आय प्रमाण पत्र तथा बैंक शाखा का नाम, अपनी खाता संख्या, आईएफएससी कोड से सम्बन्धित दस्तावेज प्रदान करने होंगे। चलने-फिरने में असमर्थ रोगी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सहारा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र रोगी को अपना आवेदन सभी दस्तावेजों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना होगा। आशा कार्यकर्ता व बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी रोगी के सभी दस्तावेज खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी इन दस्तावेजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को प्रेषित करेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेेदन पत्र जिला स्तर के अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा हेल्थ वेलनेस केन्द्रों में उपलब्ध हैं। समूह गान प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत सोलर बाड़ लगाने के लिए किसानों को 80 प्रतिशत तक का उपदान दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत अन्य बाड़ भी लगाई जा सकेगी, जिसके लिए 50 प्रतिशत का उपदान उपलब्ध है। अब तक 1200 से भी अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस अवसर पर भाजपा महासचिव लोकेश्वर दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत सिरीनगर के प्रधान अमित ठाकुर, पंचायत सचिव संजय ठाकुर, ग्राम पंचायत तुंदल के सचिव संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब इकाई के छात्रों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही "विद्यार्थी वन मित्र योजना" के अंतर्गत यूपीएफ शमलोह में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सागवान का पौधा रोपकर छात्रों को प्रेरित किया और उनका मार्गदर्शन किया। वन विभाग दाड़लाघाट क्षेत्र के वन परिरक्षक राजेश, रेंजर ऑफिसर पुष्पराज, बीओ पवन व माली हेतराम ने सभी छात्रों और शिक्षकों को पौधरोपण की जानकारी प्रदान की। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधे रोपे। कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा, नूतन धीमान, इको क्लब प्रभारी हेमंत गुप्ता,डॉ बाबू राम शर्मा,भीम सिंह,सुरेन्द्र प्रसाद,पंकज एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी पौधरोपण में अपना योगदान दिया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने इस अवसर पर छात्रों को वनों के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान की जानकारी भी छात्रों को दी।उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास भी पौधरोपण करें और अपने परिजनों को भी वृक्षों के महत्व की जानकारी प्रदान कर उन्हें भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करें।
ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल डमलानाघाटी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के तहत स्कूल के साथ लगते जंगल में विभन्न प्रजातियों के लगभग 70 पौधें रोपे। स्कूल की मुख्याध्यापिका चेतना ने बताया कि बच्चों ने अध्यापकों व समिति सदस्यों के सहयोग से स्कूल के साथ लगते जंगल की खाली जमीन पर आँवला, खैर, हरड़, बेहड़ा, दाडु, आम के पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य नरेंद्र ठाकुर,अनिल गौतम,सन्तोष, किरण बाला,विनोद मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों को पर्यावरण सरक्षण के प्रति जागरूक किया। बच्चों में दिवेेश, गौरव, श्रेयांश, कार्तिक, खेमचन्द, दीपक, राकेश, प्रिया, आदित्य व पूनम ने उनके द्वारा रोपे गए पौधों की देख-रेख व सरक्षण करने का प्रण लिया।
बाल विकास परियोजना कंडाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए साक्षात्कार 6 सितंबर, 2019 को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कंडाघाट के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन पदों पर सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त 2019 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सोलन के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार के दिवस तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना वृत कंडाघाट के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मालगा तथा वृत सायरी के तहत आंनगबाड़ी केंद्र कदौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। आंगनबाड़ी वृत चायल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र धंगील तथा इसी वृत के तहत आंगनबाड़ी केंद्र डमडार में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उतीर्ण होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं उतीर्ण होनी चाहिए। आठवीं उतीर्ण शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवार उपलब्ध न होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास मान्य होगी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी तथा प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, अपंगता, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे अधिकर स्तर के अधिकारी प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लाना अनिवार्य है। साक्षात्कार की तिथि बारे अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनवाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-256367 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को 11 केवी हिमाचल कंडक्टर फीडर की विद्युत लाइनों को स्थानांतरित किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 22 अगस्त को इसके तहत आने वाले क्षेत्रों सपरून डाकघर, गुरूद्वारा, सुगन्धा अपार्टमेंट, पावर हाउस तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने मंलवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई। सद्भावना दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती पर आयोजित गया । सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रोत्साहित करना है। केसी चमन ने इस अवसर पर देश की भावनात्मक एकता तथा सद्भावना के लिए कार्य करने एवं सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कों व संपर्क मार्गों को भारी नुक्सान पहुंचा है। कई जगह सड़क मार्ग मार्ग भी अवरुद्ध हो चुके हैं। वहीं जिला सोलन के ग्राम पंचायत दाड़वा के अंतर्गत आने वाले चंडी से ध्याण मार्ग पर स्थित ग्राम डाल्यां में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिरने से गांव तक पहुंचने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। साथ ही बारिश के कारण आए मलबे से कुछ मकान भी खतरे की चपेट में आ गए हैं। वार्ड न 7 के निवासी पूर्ण चंद वर्मा व राकेश ने बताया की पिछले दिनों लगातार बारिश होने के कारन चण्डी से ध्याण मार्ग में गांव डाल्यां के समीप मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की मलबे के कारण कुछ घरों को भी गिरने का खतरा हो गया है। उन्होंने इस बाबत सम्बंधित विभागों व पंचायत को अवगत करवाया तथा मकानों को सुरक्षित करने के लिए डंगा लगाने की मांग भी की है ! इस बारे में पंचायत व सम्बंधित विभागों ने इस समस्या का हल जल्द निकालने का आश्वासन दिया है।
बात 1965 की है। तब राजीव गाँधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ा करते थे। उसी दौरान इटली की अलबिना भी इंग्लिश की पढ़ाई पूरी करने के लिए कैंब्रिज पहुंची थीं। दोनों के प्यार की शुरुआत कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ही एक ग्रीक रेस्टोरेंट से हुई थी। एक दिन राजीव वहां बैठे थे और उनकी नज़र अलबिना पर पड़ी और पहली नज़र में ही उन्हें अलबिना से प्यार हो गया। राजीव इस कदर अलबिना के दीवाने हो गए थे कि उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक से निवेदन किया था कि वो अलबिना को उनके पास वाली सीट ही दे। रेस्टोरेंट के मालिक ने मौके का फायदा उठाया और राजीव से कहा कि यदि आप ऐसा चाहते है तो आपको इसके लिए दोगुना भुगतान करना होगा। राजीव भी तुरंत तैयार हो गए। राजीव गांधी ने रेस्टोरेंट का एक पेपर नैपकिन लिया और उस पर अलबिना के लिए कविता लिखी। साथ ही रेस्टोरेंट में उपलब्ध सबसे महंगी वाइन खरीदी और लेटर के साथ वो अलबिना को भेज दी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और अलबिना भी राजीव को पसंद करने लगी। वर्ष 1968 में अलबिना पहली बार भारत आई। तब इंदिरा गाँधी देश की प्रधानमंत्री थी, सो अलबिना अमिताभ बच्चन के घर ठहरी। कहा जाता है कि इंदिरा गाँधी इस रिश्ते से खुश नहीं थी लेकिन अमिताभ की माँ तेजस्वी बच्चन ने उन्हें मनाया। आखिरकार 1969 में राजीव और अलबिना की शादी हो गई और इटली के लुसियाना की एडविग एंटोनिया अलबिना मायनो, सोनिया गाँधी बन गई।
हिंदुस्तान के सातवें और भारतीय इतिहास में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है। महज 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21वीं सदी के भारत का निर्माता माना जाता है। बतौर प्रधानमंत्री एक बार राजीव गाँधी ने माना था कि भ्रष्टाचार की वजह से एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसे ही वास्तविक जरुरतमंदो तक पहुँच पाते है। कहा जाता है कि राजीव कभी राजनीति में नहीं आना चाहते थे और न ही उनकी पत्नी सोनिया ये चाहती थी। पर माँ इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद हालत कुछ यूँ बदले कि राजीव को राजनीति में आना पड़ा।जाने राजीव गाँधी के उन तीन फैसलों के बारे में जिन्होंने हिंदुस्तान की दशा -दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पंचायतों को किया सशक्त :राजीव गांधी मानते थे कि जब तक पंचायती राज व्यवस्था सशक्त नहीं होगी, तब तक सबसे निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता। इसलिए राजीव ने देश में पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त बनाने का काम शुरू किया। भारत में कंप्यूटर व संचार क्रांति लाये : राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है। कंप्यूटर को घर -घर पहुँचाने के लिए उन्होंने कंप्यूटर उपकरणों पर आयात शुल्क घटाने की पहल की। उनके कार्यकाल में भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दिशा में काफी विकास हुआ। हिंदुस्तान की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियां एमटीएनएल और वीएसएनएल भी उन्ही के कार्यकाल में स्थापित हुई। वोट देने की उम्र सीमा घटाई: हिंदुस्तान में पहले 21 वर्ष या अधिक के लोग ही पहले वोट दे सकते थे। प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल में ही इस व्यवस्था में बदलाव हुआ और उन्होंने 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार दिया।
हिमाचल प्रदेश में दो दिन हुई बारिश के कारण 23 लोगों की मौत हो गई है।इस साल बारिश से अब तक 43 लोगों की मौत हाे चुकी है व 574 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्रदेश में 800 से ज्यादा सड़कें व 13 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।कुल्लू में दो पुल टूट गए हैं। मौसम विभाग ने जिला मंडी, कांगड़ा, शिमला, सोलन, सिरमौर व बिलासपुर में रेड अलर्ट ज़ारी किया है। फिलहाल राहत कार्यों के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जिला मंडी में ब्यास अपना रौद्र रूप दिखा रही है। जिला सोलन में भारी बारिश के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। बिलासपुर जिला के कठलग गांव में जमीन धंसने से सात घर जमींदोज हो गए। शिमला में आठ लोगों की मौत हो गई है। 12 से लोग घायल हो गए हैं। जिला चंबा के मैहला विकास खंड की बंदला पंचायत में मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दादा-पोती की मौत हो गई। जिला चंबा में मौसम के बिगड़े तेवरों के चलते उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। बर्फवारी के बाद लाहुल-स्पीति की चंद्रताल झील के आसपास करीब 127 लोग यहां फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। कोकसर के पास पगलनाला में आई बाढ़ से कोकसर में 50 से अधिक सेना के वाहन भी फंसे हुए हैं।
सूबे में ऐसी कई पंचायतें हैं जिनके आधे लोग एक विधानसभा क्षेत्र तो आधे दूसरे हलके में आते हैं। इसके चलते काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने नई पंचायतों के गठन का निर्णय लिया है। इससे कई विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉकों, जिला परिषदों, पंचायत समिति वार्डों और पंचायतों की सीमाओं में फेरबदल होगा। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को विधांनसभा में नई पंचायतों के गठन की जानकारी दी। लाहुल स्पीति में फंसे कृषि मंत्री विधानसभा सत्र के पहले दिन कृषि मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय हिस्सा नहीं ले पाए है। दरअसल कृषि मंत्री लाहुल स्पीति में फंसे हुए हैं।सरकार द्वारा कृषि मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय को सत्र के लिए लाने की व्यवस्था की जा रही है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में खाली रहीं 1,954 सीटें प्रदेश के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस साल 1954 सीटें खाली रही हैं। तकनिकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ने वधानसभा सत्र के दौरान यह जानकारी दी।विदित रहे कि बीते तीन वर्षों में जेईई मेन्स और एचपीसीईटी की मेरिट समाप्त होने पर रिक्त सीटें जमा दो कक्षा के आधार पर भरने के बाद भी सीटें खाली रह रही हैं। ऊना में पकड़े ड्रग्स के 106 मामले जिला ऊना में 1 अप्रैल 2018 से 31 जुलाई 2019 तक सिंथेटिक ड्रग्स चिट्टा, चरस, अफीम के 106 मामले पकड़े गए। चिट्टा के 60, चरस के 41, अफीम के 5 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि अवैध शराब बेचने के 201 मामले दर्ज हुए हैं। सीएम द्वारा ये जानकारी सदन में दी गई है।
ज़िला शिमला के नेरवा से 4 किलोमीटर दूर केडी गांव में सोमवार को सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 2 शव बरामद हुए हैं। मृतकों में दो नेपाली मूल के बच्चे हैं, जिनकी उम्र 9 वर्ष और 6 वर्ष बताई जा रही है। ज्ञात हो कि नेरवा स्थित फावला गांव में रविवार को बादल फटने के कारण काफी नुक्सान हुआ था। इस दौरान एक मकान के अंदर मलबा घुसने से मकान में रह रही एक महिला और उसका बेटा मलबे में दब गया। सोमवार को इन्हें भी काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गनीमत ये रही कि दोनों माँ -बेटे की साँसे चल रही थी। फिलहाल दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस क्षेत्र में बादल फटने के कारण 10 से 12 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं रविवार को केडी गांव में आसमानी बिजली गिरने के कारण घायल हुए लोगों को भी स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
मंडी विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्मा भाजपा में ही हैं। पहले उन्हें लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती जहां कह रहे हैं कि उनकी पार्टी से प्राथमिक सदस्यता खत्म है तो सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि वह भाजपा में ही हैं।पर सोमवार को मानसून सत्र के शुरू होने से पहले अनिल शर्मा को भाजपा के वरिष्ठ विधायकों के बीच बैठाया गया। इसके साथ ही उनके भाजपा में होने की भी पुष्टि हो गई। पर सीएम और सत्ती के विरोधाभासी बयानों के बाद भाजपा में आपसी समन्वय और तालमेल की कमी जरूर उजागर हुई है।
लोगों ने पैसे एकत्र कर की शव को दफनाने में मदद एक अभागा बाप अपनी ढाई माह की बच्ची को इसलिए नहीं बचा सका क्यों कि उसके पास उसे दूध पिलाने हेतु पैसे नहीं थे। ढाई माह की केतकी ने रोते-बिलखते हुए दम तोड़ दिया। पिता करता भी क्या, जेब में पैसे नहीं थे और उस पर बरसात के बाद लगे जाम ने मुश्किलों में और इजाफा कर दिया था। परमेरी निवासी बहादरपुर उत्तर प्रदेश मंडी में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। मूसलाधार बसरात के बाद वह अपने परिवार के साथ अपने घर के लिए निकला था। नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली स्वारघाट के पास भूस्खलन के कारण बंद था जिसे सोमवार शाम को एकतरफा आवाजाही के लिए खोला गया। परमेरी भी अपने परिवार के साथ इसी जाम में फंसा हुआ था। आर्थिक तौर पर कमजोर इस परिवार के पास न तो किराए के पैसे बचे थे, न ही कुछ खाने के लिए बचा था। ऐसे में भला बच्ची के लिए दूध कहा से लाता। सो बच्ची ने दम तोड़ दिया।इसके बाद स्थानीय लोगों ने 3500 रुपए की राशि एकत्रित की और बच्ची को दफनाने में भी मदद की। इस दर्दनाक मंजर को देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी भर आई।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सोलन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को प्रभावी आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं त्वरित कार्यवाही के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की। कार्यशाला का संचालन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ नवनीत यादव व क्षमता वृद्धि समन्वयक अनीता ठाकुर ने किया। उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन बेहतर प्रबंधन एवं पूर्ण तैयारियों से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जन संचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर लोगों को आपदा की स्थिति में बेहतर तरीके से निपटने के बारे में बताया जा रहा है साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जगहों पर मॉकड्रिल एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे धरातल पर लोगों को कचरा प्रबंधन पर जागरूक करें ताकि बरसात के मौसम में वर्षा जल एकत्र न हो और नालियों के बंद होने के कारण होने वाले भूक्षरण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से सम्बन्धित जानकारी अथवा सूचना कोई भी व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1077 पर दे सकता है। इस कार्यशाला में जिले की 9 गैर सरकारी व 4 सरकारी संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में सोलन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप का गठन किया गया इसमें ‘अर्थ जस्ट इको सिस्टम संस्था’ के अभिषेक तनेजा को इंटर एजेंसी ग्रुप का संयोजक बनाया गया। यह इंटर एजेंसी ग्रुप जिले में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करेगा। इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य आपदा के समय व आपदा पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में अवगत करवाया गया ताकि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। कार्यशाला मे पूर्व में घटित विभिन्न आपदाओं के प्रबंधन की जानकारी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदान की गई। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, आदेशक गृह रक्षा विभाग हरिस्वरूप शर्मा सहित विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।
मूसलाधार बरसात के बाद प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर की धन्नी पंचायत में लोगों पर मुसीबत का पहाड़ टुटा है। इस क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन के बाद जब्बर खड्ड का पानी रुक गया है और करीब एक किलोमीटर का क्षेत्र में झील में तब्दील हो चूका है। यहाँ बने घरों के जमींदोज होने का खतरा बना हुआ है और स्थानीय लोगों को यहाँ से पलायन करना पड़ रहा हैं। मौके पर एनडीआरएफ, लोनिवि, होमगार्ड के जवान डेट हुए है और पानी का बहाव मोड़ने की कोशिश ज़ारी हैं। फिलहाल निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा टल गया है। हालंकि पडाड़ के दरकने का सिलसिला जारी है, जिससे आने वाले वक्त में मुश्किलें और बढ़ सकती है।
आम लोगों तक प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर सघन प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल के कलाकारों ने सोलन जिला से दस दिवसीय प्रसार एवं प्रचार कार्यक्रम आरंभ किया। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि विभागीय कलाकारों द्वारा कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा तथा वाकना से गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार आरंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां आमजन को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना है वहीं उन्हें यह बताना भी है कि योजनाओं से लाभान्वित कैसे हुआ जाए। नाट्य दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘शहर से गांव की ओर’ के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पैंशन की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सत्ता में आते ही जहां सामाजिक सुरक्षा पैंशन को बढ़ाकर 750 रूपये प्रति माह किया था वहीं इस वर्ष इसे बढ़ाकर 850 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। लोगों को जानकार दी गई कि अब प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पैंशन पाने के हकदार हैं। इस वर्ष से वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। समूह गान प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना, स्वच्छता अभियान, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छावशा की प्रधान अंजू देवी, वार्ड सदस्य ज्योति, राम प्रकाश, सहायक सचिव नीता देवी, ग्राम पंचायत वाकना के प्रधान भगत सिंह, उपप्रधान लीला दत शर्मा, सहायक सचिव अनीता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
World Photography Day on 19th august of every year. This day is not only for the people who work in photography but for all the people of different professions to show their emotions from the art of photography and understand its true meaning. It is celebrated to promote photography as a hobby. Many contests are also held during the time of this day to encourage people. Any photo related to architecture, travel, wildlife, home, etc. can be used by people to show their interests by photography. The winners get the awards after the completion of the contests. This day has a history that will surely amaze you. The first day of a photograph was made on the 19 August 1939 in France. The first online global gallery was hosted on the 19th of August 2010. Around 270 photographers shared their ideas on that day. The day is celebrated so that people from various countries and cultures come forward under the same roof and organise competitions, workshops, seminars, etc. This is also to inspire the next generation to get complete guidance from the professionals and scholars in the field.
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक सोलन मिलाप शांडिल के नेतृत्व में सोमवार को विभाग के दल ने सोलन बाजार, बस अड्डे तथा सब्जी मण्डी की दुकानों का किया औचक निरीक्षण किया। मिलाप शांडिल ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों के प्रयोग को रोकने के लिए यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सब्जी मण्डी, गंज बाजार एवं लोअर बाजार, सोलन में करियाना दुकानों तथा सब्जी विक्रेताओं की प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफों के संबंध में जांच की गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान 4 दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग करते पाए गए और उनकी दुकानों में रखा प्रतिबंधित प्लास्टिक का स्टॉक जब्त किया गया। दुकानदारों से जुर्माने के रूप में 7500 रुपए वसूले गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक लिफाफों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उन व्यापारियों पर भी लागू होता है जिन्होंने विभिन्न खाद्य पदार्थ पैक करने के लिए माप तोल विभाग से लाईंसस ले रखा है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे किसी भी रुप में छोटे या बडे प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग न करें और न ही इन्हें अपनी दुकान में रखे। मिलाप शांडिल ने बताया कि यदि कोई व्यापारी प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग करता पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक निरीक्षण के समय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरुण कुमार तथा धर्मेश शर्मा भी मौजूद रहे।
कल्याणी पहाड़ी गौ विज्ञान केन्द्र खनलग तथा आरोग्य भारती शिमला के तत्वाधान में सोमवार को अर्की उपमंडल के खनलग तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राकेश पंडित ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा आज के वैश्वीकरण के दौर में हम सभी को कम से कम एक पौधा रोपित करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधों को रोपित करने के उपरांत इनकी शिशुओं की भांति देखभाल करना आवश्यक है तभी ये भविष्य में वृक्ष का रूप ले सकते हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. अनिल ठाकुर तथा औषधीय वनस्पति के विशेषज्ञ डॉ. राकेश ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को औषधीय पौधों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में औषधीय पौधों में सहजन के 100 पौधों के अलावा बहेड़ा, दाड़ू, पीपल सहित लगभग 150 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में कल्याणी गौशाला के अध्यक्ष रोहिताश चन्द्र, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल मेहता, आयूष विभाग के चिकित्सक, शिमला नगर के व्यापारी, रामकमल ट्रस्ट के सदस्यों, महिलाओं व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के कोटला गांव में उस समय माहौल गमगीन हो गया। जब दो बेटियों और उनकी मां का दाह संस्कार परिवार तथा गांव वालों ने एक साथ किया। रविवार को शिमला आरटीओ ऑफिस के पास हुए दर्दनाक हादसे में कृष्णा पत्नी हरिदास उम्र 40 तथा दो बेटियां दिव्या उम्र 18 और विशाखा उम्र 15 वर्ष की मकान के ऊपर पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। गांव तथा पूरी ग्राम पंचायत के लोगों ने भारी संख्या में दाह संस्कार में उपस्थित होकर तीनों को अश्रुपूर्ण विदाई दी। इस हादसे में हरिदास को भी चोटें आई है लेकिन हरिदास तथा उनकी सबसे छोटी पुत्री ही कुदरत के इस कहर में बच पाये हैं। पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह कंवर ने बताया कि मृतक अति निर्धन परिवार से संबंध रखते थे तथा हरिदास किसी निजी गाड़ी में ड्राइवर का काम करता था। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है के इस हादसे में मृतकों के परिवार को यथाशीघ्र उचित मुआवजा राशि दी जाए।
हिमाचल विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार दोपहर 2 बजे से शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही पण्डित शिव लाल, चौधरी विद्या सागर व शिव कुमार उपमन्यु के निधन पर शोकोदगार से शुरू हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के चच्योट से विधायक रहे पंडित शिव लाल को याद किया। 80 वर्षीय शिव लाल 1985 से 90 तक हिमाचल विधानसभा में सदस्य रहे। चौधरी विधा सागर कांगड़ा 1982 , 85 , 90 व 1998 में विधायक रहे। इसमें एक बार राज्य स्वास्थ्य मंत्री रहे,साथ में 1998 में कृषि मंत्री रहे। उनका ओबीसी समाज के लिए बहुत सम्मान था।उन्होंने इस बिरादरी के लिए बहुत काम किया। मुख्यमंत्री ने हिमाचल के पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित शिव कुमार उपमन्यु के निधन पर शोक व्यक्त किया। 92 वर्षीय उपमन्यु सरकारी नौकरी में रहने के बाद 1977 में चम्बा के भटियात से पहली बार हिमाचल विधानसभा पहुंचे।1982 में दूसरी बार जीते व उद्योग मंत्री बने। 1990 में तीसरी बार विधानसभा सदस्य बने। केंद्रीय मंत्री रही बीजेपी की तेज तर्रार नेता सुषमा स्वराज व दिल्ली की मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित के निधन पर भी मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया। भारी बारिश की वजह से हिमाचल में हुई मौतों पर भी दुःख व्यक्त किया व उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी सभी नेताओं के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया व उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही प्रदेश में विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के प्रति भी दुःख ज़ाहिर किया। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, सीपीआईएम ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शोकोदगार में अपने आप को शामिल किया। विक्रम जरियाल ने दो वर्ष पूर्व मृत्यु को प्राप्त हुई चम्बा की रानी पदमा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। चम्बा की पहली महिला विधायक रही। सदन दो साल पहले किसी कारणवश उनको याद नही कर पाया था। 2013 में हिमाचल विधानसभा में उनको जीवन पर्यंत बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया था।
हर जगह पानी व भूस्खलन से जन जीवन अस्त व्यस्त प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब हर जगह पानी फेरती हुई नजर आ रही है। जिला बिलासपुर के क्रिकेट स्टेडियम को लाखों का नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण लुहनु के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान में पानी भर गया है। बिलासपुर से स्वारघाट चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को खोलने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है। मौके पर बुलडोजर से सड़क खोलने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि शाम तक अगर बारिश नहीं हुई तो स्वारघाट तक वनवे ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग को पूरी तरह सुचारू करने में चार से पांच दिन का वक़्त लग सकता है। कई जगह सड़क का पता ही नहीं है। वहां दोबारा से सड़क बनानी पड़ रही है। मार्ग वनवे बहाल होते ही फंसे हजारों वाहनों को निकाला जाएगा। इसके बाद ही बाकी का ट्रैफिक बहाल होगा। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर स्वारघाट से आगे गंभर पुल तक हुए भूस्खलन के कारण यातायात दो दिनों से बंद है। नेशनल हाईवे बंद होने से बसों में सफर करने वाले स्थानीय लोगों व पर्यटकों को परेशानी हो रही है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 बंद किया गया है। नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं। ऐसे में जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और इस नेशनल हाईवे को खोलने का प्रयास लगातार जारी है। सन्तोषी माता मंदिर कमेटी खिला रही बारिश में फंसे लोगों को खाना स्थानीय संतोषी माता मंदिर कमेटी स्वारघाट ने रविवार सुबह से ही पर्यटकों, यात्रियों व वाहन चालकों के लिए खाने-पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की है। वहीं, मंदिर कमेटी ने वाहन चालकों और यात्रियों तक भोजन पहुंचाने के लिए तीन वाहन लगाए हैं जो हाईवे पर घूम-घूमकर यात्रियों व वाहन चालकों को खाना और पानी पहुंचा रहे हैं। उधर बिजली-पानी की आपूर्ति ठप्प होने के कारण कमेटी द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। संतोषी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर ने बताया कि जब तक हाईवे बहाल नहीं हो जाता तब तक मंदिर में 24 घण्टे लोगों के लिए खाने-पीने व रहने की व्यवस्था रहेगी। स्थानीय लोगों की सहायता से नेशनल हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों के माध्यम से भोजन व पानी भेजा जा रहा है।
बिलासपुर जिले में शनिवार से लगातार हो रही भारी बारिश से करीब 20 करोड़ रुपये के अनुमान का आंकलन किया गया है, जिसमें 13 करोड़ का नुक्सान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। यह जानाकरी बिलासपुर के कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि सड़कें बंद होने और बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश भी घोषित कर दिया है। विनय धीमान ने बताया कि बिलासपुर-स्वारघाट मार्ग पर अत्याधिक भूस्खलन की आशंका को देखते हुए वाहनों की आवाजाही तभी बहाल की जाएगी, जब तक इस मार्ग पर चलना सुरक्षित सुनिश्चित न हो जाए। इस मौके पर लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अजय गुप्ता भी मौजूद थे। भारी बारिश के कारण जिला में एक व्यक्ति की मौत के अलावा 62 मवेशी भी मारे गए हैं धीमान ने बताया कि स्वारघाट मार्ग पर छड़ोल के समीप मार्ग अवरुद्ध होने से फंसे होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई। फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने सहित कई प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं। सवा सौ से अधिक लोगों को मोटरबोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जिला बिलासपुर ने दस घर पूरी तरह से तबाह हुए हैं, जबकि 20 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। 23 गौशालाएं और 12 पेयजल योजनाएं तबाह हुई हैं, जबकि 40 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है। इसके अलावा घुमारवीं क्षेत्र में 25 बीघा भूमि बहने की सूचना है।
क्षेत्र में लगातार हुई भारी बारिश के चलते ग्रामपंचायत सरयांज के गरुड़नाग (मालिवाली) में शोभ राम पुत्र हरिराम की गोशाला तबाह हो गयी। गोशाला में बंधी दो गायों की मलबे में दबने से मौत हो गयी जबकि अन्य दो को ग्रमीणों भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकल लिया। स्थानीय लोगों में संत राम भारद्वाज व हरीश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हुई भारी बारिश के चलते गोशाला के ऊपर बने खेत में पानी जमा होता चला गया जिसके चलते खेत का डंगा ढह गया और खेत का सारा मलबा नीचे की तरफ बनी गोशाला में जा घुसा। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित किसान की मदद करने की गुहार लगाई है
एक बच्ची अब भी लापता, मां के साथ निकली थी , मां का शव बरामद भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक 8 अधिक लोगो की मौत हो चुकी है और अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार है। शिमला के आरटीओ आफिस के पास रविवार सुबह भूस्खलन में एक मकान के चपेट में आने से एक परिवार की दो बेटीयों की मौत हो गयी। साथ ही एक आदमी के इस हादसे में घायल होने की सूचना है। इसी तरह जिला शिमला के हाटकोटी में शनिवार देर रात एक ट्रक पर पत्थर गिरने से उसमें मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक जालंधर से सेब भरने को सावड़ा आया था। एक अन्य मामले में जुब्बड़हट्टी के शाल-चनोग रोड पर सुगना गांव में एक गोशाला भूस्खलन के चपेट में आ गई, जिसमें एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इसी तरह ठियोग की थथल खड़ में भारी पानी आने से वहां से गुजर रही एक महिला अपनी बेटी के साथ बह गई। हादसे में पूर्णा नामक महिला की मौत हो गई जिसकी आयु 53 वर्ष थी, जबकि उसकी बेटी की तलाश जारी है। शिमला के कुमारसैन में भी एक पेड़ के गिरने से नेपाली मूल के दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
भारी बारिश की वजह से जिला बिलासपुर व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में भारी क्षति हुई है। इसके कारण कई लोगों के घर व गऊशालाएं भी तबाह हुई है। जिले के सम्पर्क मार्ग व राष्ट्रीय मार्गों में पिछली रात से करीब 11 बजे से यात्री फंसे हुए है। चंडीगड़-मनाली व शिमला मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर भी बड़े पैमाने पर भूस्खलन की खबरें है, जिसके कारण कई वाहनों को भरी क्षति हुई है और जानमाल का भी नुक्सान हुआ है। रघुनाथपुरा, नौंणी, भराड़ी, कोठीपुरा, कल्लर, छोड़ोल, दयोथ, निहाखंडवासला, जामली, भाखड़ा, खरोटा, बामटा, बददा घाट व अन्य कई स्थानों पर भारी क्षति हुई है। इस क्षति में मवेशियों की सबसे ज्यादा क्षति हुई है। विधायक नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस प्रकृतिक आपदा की घड़ी में प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटियों को निरस्त करके बचाव कार्यों में लगाये। प्रदेश में मौजूद राष्टीय आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को मुख्य, खड्डों, नालो व नदियों व मुख्य मार्गो पर तैनात किया जाए ताकि इस आपदा की चपेट में आए लोंगो की मदद की जा सके। इसके साथ ही केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश को भयानक आपदा पीड़ित प्रदेश घोषित करके, विशेष आपदा पैकेज देना चाहिए।
सोलन जिला में गत दिवस से हो रही भारी वर्षा के कारण अब तक 5 लोगों की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है।भारी वर्षा को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने सोलन जिला के सभी शिक्षण संस्थानों को सोमवार अर्थात 19 अगस्त 2019 को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सरसा नदी में एक 7 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है जिला प्रशासन द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की बद्दी तहसील के मानकपुर में मकान ढहने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा एक घायल हुआ है। मकान ढहने से मानकपुर में अवतार सिंह और कर्म सिंह निवासी बद्दी की मृत्यु होने का समाचार है जबकि अवतार सिंह की पत्नी पूनम घायल हुई है। घायल महिला को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। नालागढ़ उपमंडल में डाबर इंडिया लिमिटेड की दीवार ढहने से विक्की कुमार निवासी जिला छपरा बिहार की मृत्यु हुई है जबकि राजेश कुमार निवासी जिला शहजादपुर उत्तर प्रदेश घायल हुए हैं। क्षेत्र की सरसा नदी में एक 7 वर्षीय बच्ची का शव भी बरामद हुआ है जबकि हरिपुर संडोली में एक पुरुष की मृत्यु हुई है। सोलन जिला में भारी वर्षा के कारण कुल 117 संपर्क मार्ग बंद हुए हैं। लोक निर्माण विभाग को 5 करोड रूपये़ से अधिक का नुकसान आंका गया है। इन संपर्क मार्गो में से 47 को आज शाम तक खोल दिया जाएगा। इस कार्य में 58 जेसीबी मशीनें और सितारा टिपपर लगाए गए हैं। जिला में विभिन्न विभागों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सोलन जिला से होकर गुजरने वाले दोनों राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को विभिन्न आवश्यक सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न मंडलों में स्थिति पर नजर रखी जाए और सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू रहें।लोक निर्माण विभाग को विभिन्न बंद पड़े संपर्क मार्गों को शीघ्र बहाल करने तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है।
बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस दिनों के भीतर जिला प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया तथा कोल डैम विस्थापितों व प्रभावितों को बिजली पर मिलने वाली एक प्रतिशत राशि का भुगतान नहीं किया तो वह लोगों के साथ मिलकर अनिश्चिकालीन धरना देंगे। वहीं इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व सरकार की होगी। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने लोगों व कांग्रसी पदाधिकारियों के साथ मिलकर मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना दिया था। इस पर एडीएम ने उन्हें दस दिनों के भीतर कार्रवाई करने का आश्चासन दिया था। उन्होंने जिला प्रशासन से दस दिनों के भीतर मांगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
सोशल मीडिया में बिलासपुर जिला कांग्रेस के 19 पदाधिकारियों को पद मुक्त करने के समाचार ने खलबली मचा दी है। फेसबुक पर आए इस मैसेज को भले ही कुछ देर बाद मिटा दिया गया हो लेकिन व्हाटसेप पर यह मैसेज दिन भी वायरल होता रहा है। उल्लेखनीय है कि इस मैसेज में बाकायदा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, महासचिव और अन्य कई पदाधिकारियों को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने व कुछ एक को नोटिस देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस फेहरिस्त में कई दल बदलू नेता भी शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते कल बिलासपुर में सतासीन सरकार और स्थानीय नुमाईदें व प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर बंबर ठाकुर द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली एवं धरना प्रदर्शन से इन लोगों ने दूरी बनाए रखी है। वहीं मामले की पुष्टि स्वयं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सदैव कांग्रेस पार्टी की गाईड लाइन से हटकर काम किया है जिससे कांग्रेस कमजोर हुई और कई बार हार का शिकार बनी। बीते रोज भी जहां सभी कांग्रेसी लोगों को एकजुटता का परिचय देकर एकत्रित होना था तो वहां पर भी यह लोग नदारद रहे। इस बात की लिखित रूप से शिकायत पर्यवेक्षक रमेश चौहान तथा पार्टी हाईकमान को कर दी गई है। बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि चुनावों के समय भी इनका रवैया नकारात्मक ही रहा है जबकि बिलासपुर में भाजपा के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों से इन्होंने कन्नी ही काटी है। पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार बिलासपुर ही नहीं बल्कि स्वारघाट, ऊना, बड़सर, बंगाणा, हमीरपुर, ज्वाला जी, देहरा आदि में होने वाले कार्यक्रमों में यह लोग शामिल होना तो दूर बाकियों को भी इनके द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने से रोका गया। बंबर ने कहा कि यही नहीं बिलासपुर में होने वाले प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के कार्यक्रम से भी इन लोगों की दूरी ही रही। उन्होंने बताया कि पार्टी से विश्वासघात करने वाले या अपना गुट बनाने वाले कुल 19 लोगों की सूची प्रदेेश हाईकमान को भेज दी है जिसमें से 7 के उपर निष्कासन होना तय है जबकि बाकियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रवक्ता जिला कांग्रेस बिलासपुर संतोष वर्मा ने कहा कि बिलासपुर कांग्रेस में केवल संघर्षशील और ईमानदार लोगों का स्थान है। ऐसे में पार्टी के लिए मुकद्दमे झेलने वाले पीछे रहें जबकि मौके नदारद लोगों को औहदे सौंपे जाएं, ऐसा नहीं चलेगा। जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर द्वारा लिया गया निर्णय पार्टी में नए रक्त का संचार करेगा।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु खिलाडियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाल ही में संपन्न हुई अंडर-19 अर्की जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय की वॉलीबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस विद्यालय के खिलाड़ी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए हैं। इसी प्रकार अंडर-19 कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम वजन में रोहित और 79 किलोग्राम वजन में विशाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 74 किलोग्राम वर्ग में सुनील ने रजत पदक प्राप्त कर आल ओवर चैंपियनशिप अपने विद्यालय के नाम करने पर सम्मानित हुए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में संपन्न हुई अंडर-14जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं की वाॅलीबाल में भी इस विद्यालय के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान हासिल कर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अपनी स्थान जगह बनाई है और भारतीय संस्कृति विज्ञान प्रतियोगिता में अर्की तहसील में जसमिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया उसे भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने डीपीई भोपाल सिंह तथा शारीरिक शिक्षक जयपाल को बच्चों को इस क्षेत्र में सही दिशा प्रदान करने के लिए बधाई दी।