हिमाचल प्रदेश को देवी-देवताओं को भूमि कहा जाता है। प्रदेश के कोने -कोने में कई धार्मिक स्थान है, जिनसे कोई न कोई गाथा जुड़ी हुई है। इनमें पूरे देश में सुप्रसिद्ध प्राचीन व ऐतिहासिक द्रोण शिव मंदिर शिवबाड़ी भी है। इस मंदिर को भगवान शिव की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यह भी माना जाता है कि इस स्थान पर गुरु द्रोणाचार्य ने पांडवों को धनुर्विद्या भी सिखाई थी। ये मंदिर ऊना जिले के उपमंडल गगरेट में स्थित है। गगरेट से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवबाड़ी में महाशिवरात्रि को भगवान शिव के लाखों उपासक यहां पर माथा टेकने पहुंचते है। सोमभद्रा नदी के किनारे स्थित शिवबाड़ी मंदिर हर आने वाले को अपनी ओर आकर्षित करता है। मंदिर का इतिहास व उससे जुड़ी दंत कथाएं इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। किसी समय यह स्थान गुरु द्रोणाचार्य की नगरी थी। पांडव अपने वनवास के समय में यहाँ आ कर रुके थे। दंतकथा के अनुसार गुरु द्रोणाचार्य प्रतिदिन कैलाश पर्वत पर भगवान शिवजी आराधना करने जाया करते थे। उनकी एक पुत्री थी जिसका नाम जयाति था। उसने अपने पिता से पूछा कि वह प्रतिदिन कैलाश पर्वत पर क्या करने जाते है। तो गुरु द्रोणाचार्य ने कहा कि वह प्रतिदिन पर्वत पर भगवान शिव की आराधना करने जाते है। जयाति ने जिद्द की कि वह भी उनके साथ वहां पर जाएगी। गुरु द्रोणाचार्य ने कहा कि वह अभी छोटी है और वह घर पर ही भगवान शिव की आराधना करे। जयाति शिवबाड़ी में ही मिट्टी का शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की आराधना करने लग पड़ी। इस प्रकार जयाति ने ओम नमः शिवाय का जाप करना शुरू कर दिया। लोभ रहित एवं सांसारिक भावनाओं से दूर बालिका को निस्वार्थ तपस्या से वशीभूत होकर भगवान शिव भी उसको बालक रूप में दर्शन देने पहुंच गए। शिव जयाति के साथ खेलते और कथा के बाद अदृश्य हो जाते। जयाति ने यह बात अपने पिता को बताई। अगले दिन गुरु द्रोणाचार्य कैलाश पर्वत पर न जाकर कहीं पास में छिप कर बैठ गए। जैसे ही वह बालक जयाति के साथ खेलने पहुंचा तो गुरु द्रोणाचार्य उस बालक के प्रकाश को देखकर समझ गए कि वह तो साक्षात् भगवान शिव है, जिस पर वह बालक के चरणों में गिर गए और भगवान ने साक्षात् उन्हें दर्शन दे दिए। भगवान ने कहा कि वह बच्ची उनको सच्ची श्रद्धा से बुलाती थी तो वह वहाँ पर आ जाते थे। जब जयाति को इस बात का पता चला तो उसकी ख़ुशी का कोई ठिकाना न रहा। जयाति ने भगवान शिव से वहीं पर रहने की जिद्द कर डाली। उसकी जिद्द पर भगवान शिव ने अपनी पिंडी वहाँ लाकर रख दी और वचन दिया कि बैसाखी के दूसरे शनिवार यहां पर विशाल मेला लगेगा, जिसमें वह स्वयं शमिल हुआ करेंगे। उसके बाद इस मंदिर की स्थापना हुई। भगवान शिव ने शिवबाड़ी में स्वयं अपने हाथों से शिवलिंग की स्थापना की है। बैसाखी के बाद आने वाले दूसरे शनिवार को वह दिन माना जाता है जिस दिन भगवान शिव पूरा दिन यहाँ विचरण करते है। मंदिर की विशेषताएं इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग की यह विशेषता है कि यह धरती में धंसा हुआ है। शिवबाड़ी के चारों और चार कुओं की स्थापना की गई थी। यहाँ स्थित जंगल की लकड़ी का उपयोग भी केवल मुर्दो को जलाने के लिए किया जाता है। जो भी इस जंगल की लकड़ी का उपयोग अन्य कार्यों के लिए करने की कोशिश करता है, उसे अनिष्टता का सामना करना पड़ता है। वहीं इस शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ली जाती है, जबकि आमतौर पर शिवलिंग की आधी परिक्रमा ली जाती है। वहीं यदि क्षेत्र में बारिश न हो तो गांव वाले नीचे स्थित कुएँ में से जल भरकर शिवलिंग पर चढ़ाते है। जब वह पानी शिवलिंग से बहता हुआ नीचे सोमभद्रा नदी में जा मिलता है तो बारिश हो जाती है। यदि पानी न मिले तो बारिश नहीं होती। सिद्ध महात्माओं की तपस्थली है शिवबाड़ी शिवबाड़ी गुरु द्रोणाचार्य सहित कई सिद्ध महात्माओं की तपस्थली रही है। कई सिद्ध महात्माओं की समाधियां आज भी यहाँ स्थित है। इन सिद्ध महात्माओं में से एक थे महात्मा बलदेव गिरी जी। कहा जाता है कि शिवबाड़ी में पहले भूत -प्रेतों का वास था। बलदेव गिरी जी ने यहाँ घोर तप करके इस शिवबाड़ी को अपने मन्त्रों से कील दिया था। पहले वहाँ जाने पर तो दिन में भी लोग डरते थे,लेकिन अब तो रात के समय में भी लोग जाते है और मंदिर में रहते भी है। केवल शव जलाने के काम आती है जंगल की लकड़ी शिवबाड़ी मंदिर के चारों और घना जंगल फैला हुआ है जिसमें करोड़ों की वन संपदा की रक्षा भगवान भोले नाथ कर रहे है। करीब 678 कनाल में फैला विशाल जंगल अपने सौंदर्य को सहेजे हुए है। इस जंगल की लकड़ी केवल शव जलाने के काम आती है। लकड़ी का लाभ आम आदमी नहीं ले सकते। इस जंगल की लकड़ी को साथ ले जाने पर अमंगल हो सकता है। महाशिवरात्रि व बैसाखी पर लगता है मेला महाशिवरात्रि व बैसाखी पर मंदिर में लाखों की तादाद में शिव भक्त पहुंचकर पूजा- अर्चना करते है। इस मंदिर से आज तक कोई भी खाली हाथ नहीं लौटा है। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण के आंकड़ों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, कोरोना की संक्रमण दर भी अब आठ प्रतिशत को पार कर चुकी है। बीते कल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में कुल 5226 लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से 422 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इनमें एक मौत ऊना और एक मौत कुल्लू जिला में हुई है। कोरोना के नए मामले कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 30, चंबा में 10, हमीरपुर में 71, कांगड़ा में 126, किन्नौर में सात, कुल्लू में आठ, लाहुल-स्पीति में आठ, मंडी में 85, शिमला में 23, सिरमौर में 21, सोलन में 20 और ऊना जिला में 14 नए मामले आए हैं। इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 1762 हो चुके हैं, जबकि संक्रमण दर प्रदेश में 8.7 प्रतिशत हो चुकी है। कोरोना का संक्रमण मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा है। एक्टिव केस की बात करें तो कांगड़ा जिला में 394, बिलासपुर में 143, चंबा में 171, हमीरपुर में 314, कांगड़ा में 392, किन्नौर में 26, कुल्लू में 60, लाहुल-स्पीति में 20, मंडी में 315, शिमला में 136, सिरमौर में 112, सोलन में 117 और ऊना में 56 एक्टिव केस है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे।
हरोली विस क्षेत्र के गोंदपुर जयचंद में राजिंद्र कुमार (23) पंजाब गढ़शंकर के गांव डल्लेवाल की हत्या के मामले में आरोपी युवक विशाल सहोता (23) गांव सासन को पुलिस द्वारा सोलन जिला के सनवाल टोल बैरियर के पास देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हत्या के पहले दिन से ही आरोपी की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज व मृतक के मोबाइल फोन के जरिए जांच करने में जुट गई थी। बता दें कि 8 अप्रैल को हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित गांव गोंदपुर जयचंद की खड्ड में 23 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारियों सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। जहां मृतक की पहचान पंजाब की गढ़शंकर तहसील के गांव डल्लेवाल निवासी राजिंद्र कुमार के तौर पर की गई थी। जिसकी तेजधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस को मृतक के मौसेरे भाई ने जानकारी में बताया था कि राजिंद्र कुमार 8 अप्रैल सुबह 11 बजे बाइक पर अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। वहीं, एसपी अर्जित सेन ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस इस मामले पर पहले दिन से ही कार्रवाई करने में जुट गई थी और मामले की हर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपी को सोलन जिला से हिरासत में ले लिया है।
एसपी ऊना अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला उन्नाव पंजाब के बॉर्डर के साथ सटा हुआ है, ऐसे में पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर की लंबाई कई किलोमीटर हैं। बॉर्डर एरिया में इससे पहले भी एक मर्डर की वारदात हो चुकी है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब में भाग जाते हैं। ऐसे में उन्होंने अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए दस ने पुलिस चेक पोस्ट स्थापित किए जाने का प्रपोजल तैयार किया है, ताकि अपराधिक गतिविधियों करने बालो पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस के मुताबिक ये 10 नई चेक पोस्ट मारवाड़ी, अजोली, बाथरी, पोलिया, बंगला, आशापुरी, सेहजोवाल, सिंघा, गोंदपुर जयचंद और बदोली में चेक पोस्ट खोलने का प्रस्ताव उन्होंने दिया है। अधिकारी के मुताबिक टाहलीवाल चौकी के अधीन यह मर्डर हुआ है, लेकिन पुलिस ने फिर भी मैन पावर की कमी के चलते इस केस में उन्होंने एक आरोपी को जल्द पकड़ने में सफलता हासिल की है। उन्होंने टाहलीवाल पुलिस चौकी को पुलिस थाना बनाए जाने की भी सरकार से मांग की है यह एरिया इंडस्ट्री जोन में आता है और बॉर्डर पर होने के चलते यहां पर उद्योग में काम करने के लिए लोग बाहरी राज्यों से आते है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर, हरोली- रामपुर पुल व पोलिया ड्रग पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की चर्चा की, वहीं हरोली रामपुर पुल पर बन रहे रेन शेलटर का निरीक्षण भी किया और ड्रग पार्क में होने वाले कार्यों को लेकर के चर्चा की। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से विकास का एजेंडा आगे बढ़ रहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि जैजों तक जो रेलवे लाइन है उसका विस्तार ऊना तक बाया पोलिया, टाहलीवाल किया जाए, ताकि औद्योगिक क्षेत्र को रेल लाइन के साथ जोड़ने का काम किया जा सके। इस योजना को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, यह वक़्त की जरूरत है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इसके अलावा टाहलीवाल क्षेत्र में गैस सप्लाई के लिए गैस पाइपलाइन पहुंची हुई है, इस पर भी मंथन किया जा रहा है कि इस पाइपलाइन को ड्रग पार्क तक कैसे विस्तार देना है, ताकि आने वाले समय में ड्रग पार्क में लगने वाले उद्योगों को इसका लाभ मिल सके. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास एजेंडा है और यह सरकार जनता की सरकार है प्रदेश का हर कोने में विकास हो और हिमाचल आत्मनिर्भर बने इसके लिए काम होगा .उन्होंने कहा कि सरकार हर गारंटी सरकार पूरा करेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रदेश में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग, चिट्टा इस नशे को खत्म करने के लिए फ्री हैंड पुलिस को दिया गया है । उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे में शामिल हो, वह किसी भी दल का हो, वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो? पुलिस किसी को भी माफ नहीं करेगी। मुकेश अग्निहोत्री जिनके पास जल शक्ति विभाग भी है ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों की जरूरत के अनुसार रोडमैप तैयार किया जाए, विस्तृत योजना हर विधानसभा क्षेत्र की तैयार की जाए ,पानी सिंचाई ,सीवरेज व ड्रेनेज इन सब को ले करके एक मुकम्मल डॉक्यूमेंट बनाया जाए कि हर विधानसभा क्षेत्र में क्या क्या जरूरत आने वाले समय की है? ताकि आगे आने वाले समय में विकास को बेहतरीन ढंग से करते हुए चरणबद्ध ढंग से उन जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सके।
बहड़ाला में पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। मृतक बच्ची की पहचान रिजवाना खातून पुत्री राफिद निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, मां का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रूबाना खातून वीरवार सुबह बहड़ाला स्कूल में अपनी चार वर्षीय बच्ची रिजवाना खातून की स्कूल में एडमिशन करवा कर वापस घर लौट रही थीं। सड़क क्रॉस करते समय नंगल की ओर से आ रही एक बाइक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से जख्मी हुई हो गे गई। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस बाइक चालक से पूछताछ कर रही है
भारतीय संविधान की ताकत व आत्मा आर्टिकल 14 है, जिसमें समानता व समता का अधिकार दिया गया है। यही दो शब्द हैं, जो भारतीय संविधान और देश को आगे बढ़ाते हैं। एक पल देखने व सुनने में ये शब्द छोटे लगते हैं, लेकिन इनका विस्तार बहुत बड़ा है। यह बात जिलाधीश राघव शर्मा ने भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर आयोजित समता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही। आर्य ईएनटी अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिलाधीश ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने राजनीति में आदर्श स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में बाबू जगजीवन राम मंत्री रहे। सविधान निर्माता कमेटी के सदस्य भी रहे और लगातार मेहनत से कार्य करते हुए उन्होंने एक ऐसी सोच के साथ काम किया कि समाज में समता लानी है, भेदभाव को खत्म करना है और यही लोकतंत्र की मजबूती का मंत्र है। उन्होंने कहा कि जितने भी क्रांतिकारी हुए हैं, स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं आंदोलनकारी हुए हैं, उनक बैकग्राउंड में कानून की पढ़ाई रही है। सब ने कानून की पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि मैंने भी कानून की पढ़ाई की है और आर्टिकल 14 सबको समानता व सबका सम्मान यह अधिकार देता है। यह शब्द मेरे दिलो-दिमाग में हैं, इसलिए अधिकारी के रूप में भी जब मेरे पास कोई आता है, जहां में कोई फैसला करता हूं तो यह बात मेरे ध्यान में रहती है और यही संविधान का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि आज भी समानता की बात जोर से करने की जरूरत है, क्योंकि आज भी धर्म, जाति ,समाज, भाषा अमीरी, गरीबी, महिला व पुरुष कई प्रकार की मान्यताएं हैं, जिन्हें दूर करने के लिए काम होना है।उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी का व्यक्तित्व सामान्य रहा है, उन्होंने बड़े-बड़े काम किए हैं, आदर्श पैदा किए हैं, राजनीति में उन्होंने बहुत बड़ा परिवर्तन किया है और उनके फॉलोअर्स हैं उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाया जा रहा है। कहा कि डॉ केआर आर्य उनमें से एक हैं जो बाबू जगजीवन राम की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने डॉक्टर केर आर्य द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सब समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर डॉ केआर आर्य ने बाबू जगजीवन राम जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज उनकी विचारधारा को उनकी बेटी मीरा कुमार आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। मीरा कुमार लोकसभा के अध्यक्ष रही हैं , मंत्री रही हैं और आज भी समाज में सक्रिय रह करके अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मीरा कुमार के पुत्र अंशुल कुमार बेहतरीन काम समाज को जागरूक करने में करने और समता आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, उन्होंने कहा कि पंजाब व हिमाचल में जिम्मेदारी मेरे पास है और हम समय-समय पर समाज में समता लाने के लिए आवाज उठाते हैं और समाज को एक करने का काम कर रहे हैं।
ऊना : अपनी गांरटियों से पीछे हट रही है कांग्रेस सरकार : धर्मेंद्र राणा जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष व हरोली भाजपा के नेता धर्मेंद्र राणा ने जारी कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस चुनाव मैदान में उतर रही थी, तब बडी-बडी गांरटियां प्रदेश की जनता को दी जा रही थीं। बडे दावे किए जा रहे थे। 5 लाख रोजगार देने की बात कही जा रही थी। आउटसोर्स के लिए नीतियां बनाएंगे , करुणामूलकों के लिए नीतियां बनाएंगे कई गांरटियां भी दी जा रही थीं, लेकिन आज स्थिती यह है कि कांग्रेस सरकार दी गई गांरटियों को पूरा करने से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार 18 से 59 वर्ष की प्रति महिला को 1500 प्रतिमाह देने का राग लगाए हुए थी, लेकिन बजट घोषणा के उपरांत भी अभी तक किसी भी एक महिला को 1500 रुपये नहीं दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बात करे पूर्व भाजपा सरकार की तो भाजपा 60 वर्ष की महिलाओं को पेंशन दे ही रही थी, लेकिन बडी-बडी हांकने वाले अपनी ही जुवान से फिसलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां सरकार चुनावों के दौरान जनता को आश्वासन दे रही थी कि 300 यूनिट बिजली फ्री देगी, वहीं उसी सरकार ने 22 पैसे घरेलू व 46 पैसे उद्योगो में बिजली मंहगी कर दी है। सरकार बताए कि 300 यूनिट फ्री जनता को कब दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के समय में महंगाई का रोना रोने वाली कांग्रेस सरकार ने आज जनता पर कहर ढाने का काम किया है। डीजल व पेट्रोल के दाम बढा दिए गए। उचित मूल्य की दुकानों पर सरसों के तेल की बोतल के दाम 10 रुपये बढा दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वंय को सुख की सरकार कहती हैं, लेकिन उनके राज्य में जनता सुख से नहीं, बल्कि दुखों के बीच में अपना निर्वाह करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसलों को देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश में सुक्खू की सरकार फेल हो गई है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि उन्हें कब, क्या और कैसे करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह बताए कि कब तक जनता को इन सबसे राहत प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज बुलंद कर रही है और संघर्ष से पीछे नही हटेगी।
ग्रामीण सड़कों पर लोगों की यातायात को आसान बनाने के लिए और परिवहन सुविधा बेहतर देने के लिए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में टेंपो ट्रैवलर सुविधा की शुरुआत की है। यहां दो टेंपो ट्रैवलर चलेंगी। फिलहाल एक टेंपो ट्रैवलर चलाई गई है, जो ऊना बस स्टैंड से हरोली रामपुर पुल से होते हुए धर्मपुर, रोड़ा, हरोली, जननी, पोलीया, दुलैहड़, गोंदपुर जयचंद, झुंगिया, सिंगा, बीटन कॉलेज, लालुवाल तक जाएगी और वापसी पर दुलैहड़ से इसी रूट से वापस आएगी। यह टेंपो ट्रैवलर 17 सीटर है और सामान्य बस कराया ही इसमें लगेगा,जो कि कम होगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में दूरी कम हो रही है। इस टैंपो ट्रैवलर के चलने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और आसानी से यात्रा कर पाएंगे। बीटन कॉलेज की छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा, जो समय पर कॉलेज पहुंच पाएंगे और जो पंजाब से इस कॉलेज में पढ़ने आते हैं, उनके लिए भी राहत भरा सफर होगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने इस टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेवलर अपना सफर 2 बार करेगी सुबह 7:30 बजे चलेगी और दोपहर को 2:45 पर चलेगी ऊना और वापसी पर यह से दोनों समय चलेगी दुलैहड़ से। इस टैंपो ट्रैवलर सेवा के शुरू होने पर जिला परिषद सदस्य नरेश कुमारी, हरोली कांग्रेस के प्रधान विनोद बिट्टू ,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत राय, युवा नेता नीतीश ,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, ट्रक यूनियन टाहलीवाल के अध्यक्ष सतीश बिट्टू, जोगराज जोगा सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल प्रदेश को नई बसों का फ्लीट मिल रहा है। दो नई यूरो सिक्स बस ऊना डिपो को मिली हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश पर मिली यह बस सुविधा अब जल्द ही सड़क पर दिखेगी। 30 सीटर यूरो सिक्स बस को वंदेभारत ट्रेन के साथ जोड़कर चलाने की योजना परिवहन विभाग ने बनाई है। वंदे भारत ट्रेन में हमीरपुर व सुजानपुर से अधिक यात्री रहते हैं। ऐसे में नई 30 सीटर बस को ऊना से सुजानपुर वाया हमीरपुर चलाने का प्रपोजल बनाया गया है। इसके लिए ऊना परिवहन निगम ने परमिट के लिए भी अप्लाई कर दिया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश धीमान ने बताया कि 2 बस से मिली है। इन बसों को ऊना- सुजानपुर वाया हमीरपुर रोड पर चलाने की प्रपोजल है। परमिट मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंदेभारत ट्रेन के समय के साथ जोड़कर इनको चलाया जा रहा है। एक बस ऊना से सुजानपुर के लिए चलेगी तो दूसरी बस सुजानपुर से ऊना को चलेगी। उन्होंने कहा कि एनआईआईटी के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ होगा। जैसे ही परमिट मिलेगा, उसके बाद बस चलाने की औपचारिकताओं को पूरा कर दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स के बढ़ते प्रभाव से लगातार पुलिस को दोषियों को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की शक्ति कानून व्यवस्था बनाने के साथ-साथ अब अधिकतर नशे के केसों को सुलझाने में उन्हें पकड़ने में लग रही है। हिमाचल प्रदेश को सिंथेटिक ड्रग फ्री कैसे किया जाए, इसके लिए पुलिस यहां सख्त अभियान चला रही है, वहीं नौजवान पीढ़ी को साथ कैसे जोड़ा जाए, इसको लेकर सीआईडी विंग ने एक अभियान तैयार किया है, जिसको "प्रधाव" का नाम दिया गया है। इसके माध्यम से 16 से 25 वर्ष के युवाओं को इस अभियान का हिस्सा बनाकर इन युवाओं से नशे पर चोट करने के लिए टिप्स भी लिए जाएंगे और इस अभियान को सफल व आकर्षक बनाने के लिए इनाम भी रखे गए हैं। पुलिस ने इसके लिए डेढ़ लाख, 1लाख 75 हज़ार का इनाम रखा है। पुलिस का यह अभियान जिला, रेंज व स्टेट लेवल पर होगा और 26 जून को पुलिस नशा मुक्ति दिवस पर राज्य स्तरीय इनाम देगी। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि यह अभियान सीआईडी में बहुत बेहतर तरीके से तैयार किया है और इसको लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे समाज के बीच से ही टिप्स आएंगे कि कैसे न पर रोक लगाई जा सकती है और यह टिप्स सहायक होंगे नशे के विरुद्ध कारगर कार्यवाही करने के लिए ।उन्होंने कहा कि यह एक बेहतर कंसेप्ट है कि युवा वर्ग को इस में जोड़ा जाए और उनकी राय के साथ आगे बढ़ा जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में ड्रग बहुत बड़ी समस्या हो गई है। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि जेल में जितने कैदी बंद हैं उनमें 50% ऐसे कैदी हैं जो नशे को लेकर जेल में है। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बड़ी तादाद है और यह लगातार बढ़ती जा रही है ,ऐसे में इस पर बहुत तेजी के साथ अंकुश लगे यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि कानून को सख्त किया गया है, सजा बढ़ाई गई है ,प्रॉपर्टी को अटैच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 20 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा चुका है, बावजूद इसके नशे के कारोबारी रुक नहीं रहे हैं ,तस्करी हो रही है, सिंथेटिक ड्रग आ रहा है ,यह अपने आप में चुनौती है और इसमें युवाओं को बचाना बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग एक तो कूल बनने के लिए अपने सर्कल के प्रभाव में नशा कर लेता है फिर उसको इसकी आदत हो जाती है ।दूसरा परिवार का व समाज का एक प्रेशर होता है सफलता का जिस में असफल होने पर दर्द जो नशा एक लत के रूप में लग जाता है ।उन्होंने कहा कि यह दोनों स्थितियां हैं जिसमें युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आता है और अगर समय पर पता ना लगे तो उसे इस दलदल से निकालना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि परिवार की कड़ी बहुत मजबूत होनी चाहिए ,परिवार बेसिक इकाई है, जो युवा वर्ग को नशे के प्रभाव से दूर रखने में मददगार हो सकती है, उनका परिवार आज तालमेल की कमी में है ,जिसके चलते यह समस्या और बढ़ती जा रही है। 14 अप्रैल तक इस अभियान के लिए पंजीकरण किया जा सकता है पुलिस की वेबसाइट पर जाकर के और गूगल पर लिंक दिया गया है जिसके माध्यम से फार्म भरा जा सकता है पंजीकरण होने के बाद अभियान की शुरुआत की जाएगी । अभियान के तहत पांच प्रश्न या थीम रखे गए हैं, इन पर युवाओं को अपने अनुभव से 350 से 500 शब्दों के बीच लिखना होगा और सबसे बेहतर जिसने लिखा होगा उसे पुरस्कार के लिए चयनित किया जाएगा। इसमें खास बात यह है कि ओरिजिनल कंटेंट पर फोकस किया जाएगा।
ऊना सदर के भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने विधानसभा में क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को लेकर आवाज बुलंद की। इसके साथ ही सतपाल सिंह सत्ती ने कर्मचारियों के तबादले कर उन्हें प्रताड़ित करने और लोगों को दिक्कतों में धकेलने के लिए भी सरकार को जमकर घेरा। सत्ती ने जिला मुख्यालय की ड्रेनेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लंबित चल रहे काम के लिए प्रदेश सरकार से 19 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध करवाने की भी मांग की। विधानसभा सत्र के दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई मुद्दे उठाए। सत्ती ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ ग्राम पंचायत लालसिंगी, कोटला कलां अप्पर और लोअर, अरनियाला अप्पर और लोअर, मलाहत, भड़ोलियां खुर्द, रामपुर, कुठार कलां, कुठार खुर्द में भी शहर के साथ-साथ ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करना है। जिसके लिए नाबार्ड को 48 करोड़ रुपए की डीपीआर भेजी गई है प्रदेश सरकार उसे भी मंजूर करवाना सुनिश्चित करे। विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने ऐतिहासिक भबौर साहिब सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार के लिए भी 65 करोड़ रुपये का एस्टीमेट सरकार के ध्यान में लाया और इसकी भी मंजूरी की मांग उठाई। ताकि विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध करवाया जा सके। इसके साथ ही विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने संतोषगढ़ नगर परिषद सीवरेज व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा पिछले 4 महीने से डीआई पाइप नहीं खरीदे जाने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि विभाग की इस लचर कार्यप्रणाली के चलते संतोषगढ़ कि सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह लटक कर रह गई है। इसके साथ ही सतपाल सिंह सत्ती ने विधानसभा में अपने क्षेत्र के पंजाब से सटे गांव सनौली, मजारा, बिनेवाल, मलूकपुर, पूना और अजोली के घरेलू और बरसाती पानी का मुद्दा भी उठाया। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह सारा पानी सड़कों पर जमा रहता है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने इस पानी को सोमभद्रा नदी में फेंके जाने के लिए नाले बनाने की मांग उठाई। इस दौरान सतपाल सिंह सत्ती ने जिला के ठेकेदारों के विभिन्न विभागों द्वारा पैसे रोके जाने का मामला भी विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि इस सरकार की कार्यप्रणाली इतनी लचर हो चुकी है की अवार्ड हो चुके काम शुरू नहीं किए जा रहे और करवाए जाने वाले काम अवार्ड नहीं हो पा रहे। उन्होंने कहा कि पंप ऑपरेटर और छोटे कर्मचारियों की बदलियां करके एक तरफ उन्हें परेशान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हीं तबादलों के चलते पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। कई ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की स्कीम चलाने वाले कर्मचारी ही नहीं बचे हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम मांगों पर सरकार को विकास और कर्मचारियों की भलाई की दृष्टि से विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई करनी होगी। अन्यथा जनता को साथ लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर मोर्चा खोले से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मुकदमे में 2 साल की सजा और उसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस ने आंदोलन शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर एक के बाद एक आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की सीधे तौर पर हत्या करार दिया। रविवार को ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह करते हुए मौन व्रत रखा। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रंजीत राणा ने अध्यक्षता की। इस मौके पर उप मुख्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इस सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। मौन व्रत के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सुदर्शन बबलू , दविंदर भुट्टो , जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को तानाशाह सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि केवल मात्र विपक्ष को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन भाजपा का यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है और कांग्रेस ने सदैव लोकतंत्र का सम्मान और रक्षा की है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि राहुल गांधी के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर भाजपा कोई भ्रम पाले बैठी है तो उसे यह जान लेना चाहिए कि गांधी हैं और गांधी न झुकते हैं न रुकते हैं और न ही पीछे हटते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ की गई अन्याय पूर्ण कार्रवाई के विरोध में सड़क से संसद तक देशभर में विरोध है। भाजपा को आने वाले दिनों में यह कार्रवाई बेहद भारी पड़ने वाली है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अविनाश कपिला, पवन ठाकुर, विजय डोगरा, सुरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र मनकोटिया, सतीश शर्मा, सतीश बिट्टू, डॉक्टर केआर आर्य, सुमन ठाकुर, सुरेखा राणा ,उर्मिला शर्मा,एसएन शुक्ला, सहित अन्य उपस्थित रहे।
संतोषगढ़ में पुलिस ने एक महिला और युवक को 63 ग्राम चिट्टे के साथ धरदबोचा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग की टीम ANTF द्वारा संतोषगढ़ में बाइक पर सवार एक महिला व युवक को जांच के लिए रोका तो मोटरसाइकिल की तलाशी लेने के उपरांत स्पीडोमीटर के नीचे से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई है। बता दे कि महिला व् युवक को हिरासत में लेकर एनडीपीसी एक्ट के तहत जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लाए थे और इसे आगे कहां सप्लाई करना था। पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के नंगल तहसील के रहने वाले हैं, फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर इस मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी नई पहल व सोच के साथ ऊना-होशियारपुर रोड पर घालूवाल चौक पर 45 टन का सेना का शौर्य टैंक स्थापित करवाया है। यह टैंक स्थापित होने से यहां आकर्षण का केंद्र बढ़ा है। आसपास के लोग विशेष रूप से नौजवान यहां फोटो खिंचवाने आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयास से स्थापित हुए इस सेना के शौर्य को काफी पसंद किया जा रहा है। खास बात यह है कि उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री क्षेत्र के दौरे पर पहुंची। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तो वह विशेष रूप से घालूवाल चौक पर पहुंची और टैंक के साथ फोटो खिंचवाई, लोगों के साथ मिली, लोगों के साथ भी टैंक के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई। आस्था अग्निहोत्री ने कहा 'मैं खुश हूं कि सेना का शौर्य जिसको लेकर हमारे मन में बहुत सम्मान है, उसे मुख्य चौक पर स्थापित किया गया है।' उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पिता द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है और प्रशासन व विभाग सबने इसमें बेहतरीन काम किया है। सबको साधुवाद है। सेना जिसने यह टैंक उपलब्ध करवाया है उसका भी आभार है। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि हरोली आगे बढ़े।
दौलतपुर अस्पताल परिसर में बने सुलभ शौचालय में गंदगी का आलम है। इस कारण मरीज, उनके तमीदार व स्थानीय लोग परेशान हैँ। हालत यह हैं कि यहां खड़ा होना तक कठिन है। यदि यूं ही शौचालय में गंदगी पसरी रही तो किसी बीमारी के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने सुलभ इंटरनेशनल की मदद से करीब 16 लाख खर्च कर दौलतपुर में अस्पताल इस सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया था। लेकिन बिना देखभाल से इनकी स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। वही, दौलतपुर चौक व्यापार मंडल प्रधान राजीव राजू ,पूर्व नगर पंचायत प्रधान प्रदीप शर्मा,बलवीर ठाकुर, प्रमोद कुमार, भूपिंदर शर्मा,नरिंदर कुमार ने प्रशासन से मांग की है अस्पताल परिसर में बने सुलभ शौचालय कि साफ -सफाई के लिए नियमित कमर्चारी रखा जाए।
सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, चैत्र माह और शारदीय नवरात्रि को प्रमुख माना जाता है। चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है, इस वर्ष चैत्र नवरात्रि बुधवार 22 मार्च 2023 से प्रारंभ हो रहे हैं। जिसका समापन 30 मार्च गुरुवार में होगा। जाने माने अंक ज्योतिषी एवं वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा बताते हैं कि इस वर्ष मां दुर्गा जी का आगमन नौका पर होगा। शास्त्रों में मां के इस रूप को भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण करने वाला माना जाता है। पंडित डोगरा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। इस समय में घटस्थापना आपके लिए बहुत ही लाभदायक और उन्नतिकारक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष प्रारंभ हो जाता है, चैत्र नवरात्रि में अबकी बार पूरे नौ दिनों की नवरात्रि होगी, नवरात्रि के दौरान तीन सर्वार्थ सिद्धि योग 23 मार्च, 27 मार्च, 30 मार्च को लगेगा। जबकि अमृत सिद्धि योग 27 और 30 मार्च को लगेगा। रवि योग 24 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगेगा और नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी के दिन गुरु पुष्य योग भी रहेगा। सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है, चैत्र माह और शारदीय नवरात्रि को प्रमुख माना जाता है। नवरात्रि के दौरान तीन सर्वार्थ सिद्धि योग 23 मार्च, 27 मार्च, 30 मार्च को लगेगा। चैत्र नवरात्र का आरंभ अबकी बार बुधवार को हो रहा है इसी दिन से हिंदू नववर्ष भी आरंभ भी हो जाएगा चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसी दिन से अनल तदुपरांत पिंगल नामक संवत भी शुरू होगा। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर माता का वाहन नाव होगा जो इस बात का संकेत है इस वर्ष खूब वर्षा होगी। अश्विन और चैत्र मास की नवरात्रि सबसे ज्यादा प्रचलित है। कहा जाता है कि सतयुग में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और प्रचलित चैत्र नवरात्रि थी, इसी दिन से युग का आरंभ भी माना जाता है। इसलिए संवत का आरंभ चैत्र नवरात्रि से ही होता है। घटस्थापना शुभ मुहूर्त घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 6:29 बजे से शुरू होकर सुबह 7:40 बजे तक रहेगा। इन मुहूर्तों में ही नवरात्रि पूजा का आरंभ किया जा सकेगा। साथ ही यदि किसी विशेष अनुष्ठान को करना है तो उसके लिए भी यही सही समय रहेगा। अंक ज्योतिष के अनुसार नव संवत्सर अंक ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा ने बताया कि 22 मार्च (बुधवार) को नव संवत 2080 की शुरुआत होने जा रही है। इसका राजा बुध व मंत्री शुक्र होगा। बुध युवाओं व वाणी का कारक है और शुक्र स्त्री व विलासिता का कारक है। अंक ज्योतिष के हिसाब से संवत 2080 = 2 + 0 + 8 + 0 = 10 = 1 + 0 = 1 अंक सूर्य का अंक है। सूर्य यश व सत्ता का कारक है। 22 मार्च 2+2=4 अंक जो राहु का अंक है। राहु एक ऐसा ग्रह है जो भ्रमित करता है। राहु जो श्मशान योग बनाता है। राहु जो सत्ता में अचानक ही बदलाव ले आता है। 2023 जिसका 2 + 0 + 2 + 3 = 7 अंक केतु का बनता है। केतु बिना सिर का ग्रह है जो बिना दिशा का है। ये वर्ष राहु व केतु की चपेट में रहेगा। युवाओं को संकट का सामना करना पड़ेगा। युवाओं को खोने का भय इस वर्ष में बहुत रहेगी। विश्व में युद्ध व अशांति का माहौल बनेगा। भारत वर्ष विश्व में आगे बढ़ेगा व अपना नाम ऊंचा करेगा। साहित्य की आड़ में छिपे विरोधी होंगे उजागर पंडित डोगरा ने बताया कि संवत 2080 में वर्षा अच्छी होने की संभावना है। राजा बुध होने से उस वर्ष देश में ठगी छल कपट करने वाले लोगों का बोलबाला व प्रभाव अधिक रहेगा। देश में कुछ सफेदपोश अपराधियों का भंडाफोड़ होगा। इस संवत में गीतकार, संगीतकार, अभिनेता, लेखकों की गैर कानूनी एवं देश विरोधी गतिविधियां उजागर और दृष्टिगोचर होगी। शासक वर्ग द्वारा किसी विशेष वर्ग को प्रसन्न करने के लिए लोकप्रिय एवं लोकलुभावन घोषणाएं भी की जाएगी, व्यापारियों को विशेष सुविधाएं दी जाएगी। परंतु उनका विशेष लाभ नहीं मिल पाएगा। संतों एवं महंतों का वर्चस्व बढ़ेगा, प्रतिष्ठित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। जिसके कारण उन्हें जेल का योग बन रहा है। कुछ प्रांतों में शासन परिवर्तन, विग्रह एवं राजनीतिक उथल-पुथल, राजनीतिक अस्थिरता बनेगी। प्रजा में रोग व आर्थिक परेशानियां बढ़ेंगी। संवत का मंत्री शुक्र होने के कारण भूस्खलन व प्राकृतिक प्रकोप से कृषि धन आदि की हानि होगी। शुक्र के कारण वात-पित, शुगर एवं यौन रोगों का प्रकोप बढ़ेगा। ऐश्वर्या एवं सौंदर्य प्रसाधनों तथा भडक़ाऊ फैशन पर अधिक खर्च करेंगे। इस संवत में 3 सूर्य ग्रहण व 1 चंद्र ग्रहण लगेगा। जिसके कारण विश्व में बड़ी उथल पुथल के योग बन रहे है। युद्ध की तरफ विश्व जा सकता है।
ज़िला ऊना के अम्ब उपमंडल के एसडीएम अम्ब विवेक महाजन की बेटी अर्शिया महाजन ने हिमाचल प्रदेश का मान बढ़ाया है।अर्शिया महाजन ने गंगटोक सिक्किम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 में भारत की तरफ से मेजबानी करने वाली नीति आयोग दिल्ली में यंग प्रोफेशनल के तौर पर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। एसडीएम अम्ब के पद पर तैनात विवेक महाजन और मीनू महाजन ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर बहुत खुशी जताई रहे हैं।बेटी की इस उपलब्धि पर पिता विवेक महाजन का कहना था कि माता चिंतपुर्णी और बाबा बड़भाग सिंह के आर्शिवाद से ही उनकी बेटी सफलता की बुलंदियों पर है।विवेक महाजन ने बताया कि उन्होंने जो बेटी को शिक्षा व संस्कार दिए हैं उस पर उन्हें गर्व है।अर्शिया महाजन ने पूर्व में भी हैदराबाद में सम्पन्न हुए जी 20 शिखर सम्मेलन को होस्ट किया था।अर्शिया महाजन बी टैक कंप्यूटर साइंस में डिग्री करने के बाद करीब अढ़ाई साल से अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग दिल्ली में यंग प्रोफेशनल के तौर पर सेवारत है और अर्शिया महाजन का पूरे इंडिया में प्रसिद्ध इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद में चयन हो गया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना पहला बजट पेश करने के लिए इलेक्ट्रिक कार में पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में बजट पेश होने से पहले ही विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में विपक्ष के विधायक काली पट्टी लगाकर सदन में पहुंचे। सीएम सुक्खू ने कई ऐलान किये है, जानिए प्रदेशवासियों की झोली में इस वर्ष प्रदेश सरकार ने क्या दिया ** प्रदेश के युवाओं को उनकी अपनी भूमि पर या लीज पर ली गई भूमि पर 200 किलो वाट से 2 मेगा वाट की परियोजना स्थापित करने के लिए 40 फीसदी सब्सिडी अनुदान सहित दी जाएगी **प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को E -BUS खरीद के लिए 50 प्रतिशत की दर से 50 लाख तक की सब्सिडी दी जाएगी ** नादौन और शिमला में ई बस डिपो बनेंगे, HRTC चलाएगी 1500 ई बस ** एनपीएस कर्मचारियों के 8 हजार करोड़ रुपये केंद्र से वापस लाने के लिए भी सदन में विपक्ष से सहयोग मांगा ** हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की 1500 डीजल बसों को ई-बसों में बदलने की घोषणा, एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान की कही बात **नादौन और शिमला में ई-बस डिपो बनाया जाएगा **प्राइवेट ऑपरेटर्स को चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 50 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जाएगी **हिमाचल प्रदेश में हर उपमंडल की दो पंचायतें ग्रीन पंचायतें बनेगी, प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन नीति लाई जाएगी: सुक्खू ** वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ढ एज होम विकसित किए जाएंगे: CM सुक्खू ** सभी जिले हेलीपोर्ट से जोड़े जाएंगे: CM सुक्खू **मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करवाने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा ** हिमाचल के सभी मेडिकल कालेजों में इस साल रोबोटिक्स सर्जरी शुरू होगी, इस पर 100 करोड़ खर्च होंगे: CM सुक्खू ** प्रदेश के सभी विधानसभा में खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिग स्कूल ** सभी मेडिकल कालेजों में पेट स्केन स्थापित होंगे **हमीरपुर मेडिकल में कैंसर केयर के लिए एक सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा **नाहन, चम्बा, एवं हमीरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जाएगे : सीएम सुक्खू **इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के लिए 150 करोड़ का बजट प्रावधान **सुक्खू सरकार ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कुल 3,139 करोड़ का बजट किया प्रस्तावित **हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा ,134 तरह के टेस्ट की होगी सुविधा ** प्रत्येक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्थापित होगी लाइब्रेरी **हर विधानसभा क्षेत्र में एक अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा **प्रदेश के युवाओं को विभिन्न कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की तैयारी के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की एक्सेस ओर आवश्यक पुस्तकों से लैस लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा **1311 करोड़ की लागत से पर्यटन विकास योजना शुरू होगी ** परवाणू -नालागढ़-ऊना, हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला-बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कौरिडेर के तौर पर विकसित किया जाएगा **हर अनाज के अलग अलग क्लस्टर बनाएं जायेंगे ** विद्यार्थिओं को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को स्पोर्ट्स हॉस्टल में रह रहे खिलाडियों की डाइट मनी को 120 रूपए से बढाकर 240 रूपए प्रतिदिन करने की घोषणा ** शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल 8 ,828 करोड़ प्रस्तावित किया गया **40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा ** पहले चरण में 2 लाख 31 महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये मासिक दिए जाएंगे **हिम गंगा योजना होगी शुरू, दूध उत्पादकों की True Cost मिलेगी *विधवा और एकल नारी आवास योजना शुरू होगी, इसके तहत 7 हजार महिलाओं को डेढ़ लाख की राशि आवास के लिए दी जाएगी **20 हजार मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 25 हजार सब्सिडी दी जाएगी **40 हजार नए लोगों को सोशल सिक्योरिटी पेंशन **नशाखोरी रोकने के लिए नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान शुरू करने की घोषणा ** नशाखोरी का कारोबार करने वालों के विरुद्ध इसी विधानसभा के बजट सत्र में कानून लाएगी सरकार **मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए जालीदार फेंसिंग को सब्सिडी देंगे **युवाओं को अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा ** अब से अनाथ बच्चे 'चिल्ड्रेन ऑफ स्टेट' कहलाएंगे ** साल में एक बार अनाथ बच्चों को हवाई यात्रा और तीन सितारा होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी : सीएम सुक्खू ** निराश्रितों को हर महीने चार हजार रुपए की आर्थिक मदद **दूध उत्पादन, सब्जी, फलों-फूलों के उत्पादन को कृषि कल्स्टर बनाए जाएंगे ** सुरक्षित बचपन अभियान की शुरुआत **हिम उन्नति योजना शुरू करने का ऐलान **किसानों, पशुपालकों के लिए हिम गंगा योजना शुरू होगी, इस योजना के लिए 500 करोड़ की घोषणा ** नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा ** प्रदेश के गरीब परिवारों के बच्चों को तकनीकी कोर्स करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, इसके लिए 200 करोड़ रूपए की विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शुरू करने का ऐलान ** 1292 करोड़ की लागत से हिमाचल में शिवा प्रोजेक्ट के तहत सात जिलों में 28 विकास खंडों में 6000 हेक्टेयर क्षेत्रों में बागवानी का विकास करेगी, 15 हजार बागवान लाभान्वित होंगे ** मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान शुरू करने की घोषणा, इस अभियान के अंतर्गत POSCO के प्रावधानों के बारे में प्रदेश वासियो को जागरूक किया जाएगा **मुख्यमंत्री सुरक्षित बचपन अभियान शुरू करने की घोषणा, इस अभियान के अंतर्गत POSCO के प्रावधानों के बारे में प्रदेश वासियो को जागरूक किया जाएगा **मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा ** पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी ** मनरेगा के तहत ट्राइबल एरिया में मिलने वाली दिहाड़ी 266 रुपए से बढ़ाकर 294 रुपए किया, दिहाड़ी बढ़ने से 100 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा। इससे 9 लाख लोग लाभान्वित होंगे ** मनरेगा योजना के तहत मनरेगा दिहाड़ी को 212 से बढ़ाकर 240 रुपए करने की घोषणा ** मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 फीसदी की सब्सिडी की घोषणा किसानों को ट्रेक्टर पर 50 फीसदी उपदान दिया जाएगा ** पंचायती राज प्रतिनिधयों का मानदेय बढ़ा **जिला परिषद् अध्यक्ष को 15 के बजाए 20 हज़ार मिलेगा, उपाध्यक्ष को 15 हज़ार ** नई पंचायतों में पंचायत घर बनाने के लिए 10 करोड़ के बजट का प्रावधान, 164 पंचायत सचिव के पद भरेगी सरकार ** ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है ** शिमला के पास जाटिया देवी में नया शहर बसाने का ऐलान **हिमाचल में नया वाटर मैनेजमेंट एंड रेगुलेशन बिल लाएगी सरकार **जलशक्ति विभाग में 5 हजार पद भरने की घोषणा **मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना शुरू करने की घोषणा
हिमाचल प्रदेश का जिला ऊना पंजाब बॉर्डर के साथ सटा हुआ है। जिला की सीमा पंजाब के रोपड़, होशियारपुर व तलवाड़ा के साथ लगाती है। देखने में आया है कि लोग ऊना में वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य में भाग जाते हैं। इस पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत जिला ऊना की सात लोकेशन अंब, पंडोगा मैहतपुर, ऊना सिटी, पुलिस लाइन ऊना और संतोषगढ़ में लाखों रूपये से उच्चतम तकनीक के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पुलिस की माने तो इसका मकसद चोरी की घटनाओं बा अवैध गतिविधियों पर नकेल कसना है। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने कहा सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद पुलिस द्वारा जो लोग ओवरस्पीड ड्राइव करते हैं, बिना हेलमेट वाहन चलाते हैं व विदाउट नंबर प्लेट गाड़ी इस्तेमाल करते हैं, उन सभी पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल न करें और न ही अपने बच्चों को करने दें। उन्होंने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की है।
हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे वीरेंद्र कंवर ने पार्टी की जिला स्तरीय आक्रोश रैली में कांग्रेस की सरकार पर कड़े हमले बोले। कंवर ने कहा कि खनन माफिया, भू माफिया, तबादला माफिया कांग्रेस की सरकार में सक्रिय हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार के समय खनन होता था, हमने वहां झील बना दी है। उन्होंने कहा कि अब तो दिन रात पोकलेन लगी हुई है और खनन लगातार हो रहा है, कोई रोक नहीं है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि खैर का कटान हो रहा है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि तबादले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माफिया सक्रिय है और कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोई पकड़ प्रशासन पर नहीं है, जनता निराश है। झूठ बोलकर यह सरकार सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि कहां है 1500 रुपये कहां है? 300 यूनिट बिजली? ओपीएस पर गोलमोल बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि गोबर खरीदने के बात, दूध खरीदने की बात कहां है वीरेंद्र ने साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कहा कि आप अच्छे आदमी तो हैं लेकिन अच्छे बन करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कई गलत ताकतों ने घेर रखा है। वीरेंद्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह न बनकर सुखविंदर सिंह सुक्खू बनकर दिखाएं। कंवर ने संस्थान बंद करने के साथ-साथ गलत निर्णय लेने पर सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुंहतोड़ जवाब देगी।
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर आक्रोश रैली निकाली। रैली में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजे। धूमल ने कहा कि भाजपा की सरकार जब-जब सत्ता में आती है तो वह प्रदेश को तोहफे देती है, जनता को सुविधाएं देती है। प्रदेश का कल्याण करती है लेकिन इसके उल्ट जब जब कांग्रेस की सरकार आती है प्रदेश का हक, जनता का हक छीनने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल को आगे बढ़ाने का काम किया। प्रदेश की सरकार रहे, चाहे केंद्र की सरकार रही, हिमाचल को दिया ही है और आज सुक्खू सरकार हिमाचल में सत्ता में आने के बाद से लगातार तालेबंदी करने का काम बदले की भावना से कर रही है। धूमल ने कहा कि यह जो संस्थान भाजपा की सरकार में खोले गए हैँ, ये कोई भाजपा के दफ्तर नहीं हैँ। ये पूरे समाज के लिए, प्रदेश के लिए हैं, इलाकों के लिए हैं, इसलिए ये संस्थान बंद कर जनता की दिक्कतें बढ़ाई जा रही हैँ। धूमल ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश में और केंद्र में इतिहास ही झूठ बोलने का रहा, छीनने का रहा है, कभी हर परिवार से रोजगार की बात की गई, कभी गरीबी हटाने के बाद की गई, कभी हिमाचल प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज को वापस लेने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के साथ धक्काशाही करने का काम किया है और आज जनता जवाब मांगती है। धूमल ने कहा कि महज 3 महीने के कार्यकाल में जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है तो समझा जा सकता है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल किस तरह का है। जब भी नहीं सरकार बनती है तो जनता को उम्मीद रहती है कि नई सरकार जनता को कुछ नया देगी, लेकिन यह अजीबोगरीब सरकार है, जिसने आते ही पूर्व सरकार के जनता को दिए गए संस्थान और तोहफे वापस लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि साल 2022 में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खुले के सभी संस्थानों को डिनोटिफाई किया गया है, धूमल ने सवाल किया कि क्या वर्तमान सरकार जनता द्वारा चुनी गई किसी सरकार के अंतिम साल को बिल्कुल भी मान्यता नहीं देती है। पूर्व सरकार के समय जितने भी संस्थान खोले गए वे केवल मात्र बीजेपी के लिए नहीं खोले थे वे जनता की सुविधाओं के लिए खोले गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ऐसी अनजानी सरकार है, जिसे प्रदेश की जनता की कोई फिक्र ही नहीं है। धूमल ने कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि 1 लाख रोजगार देने की बात करने वाली कांग्रेस बताए कि पहली कैबिनेट में कितने लोगों को रोजगार दिया गया, पहली ही कैबिनेट में महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया गया था कांग्रेस बताए कि कितनी महिलाओं को या राशि दी गई। कांग्रेस द्वारा दो रुपये किलो गोबर और 100 रुपये किलो दूध खरीदने के वादे पर भी जमकर प्रहार किया। धूमल ने कहा कि भाजपा नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा डिनोटिफाई किए गए संस्थानों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है वे सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर इस आंदोलन के भागीदार बने और सरकार को उसकी गलत नीतियों के प्रति सचेत करें। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामकुमार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा जिला प्रभारी विनोद ठाकुर जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा जिला महामंत्री श्याम मिन्हास, राजकुमार पठानिया, महिला मोर्चा की राज्य सचिव मीनाक्षी राणा, संतोष सैनी, रितिका भारद्वाज, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, शादी लाल गोस्वामी, धर्मेंद्र राणा, अजय जोशी, सतीश शर्मा ,पवन बीटन, उर्मिला चौधरी ,प्रोमिला ठाकुर ममता कश्यप, ओंकार नाथ कसाना सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वाटर स्पोर्टस गतिविधियों के लिए अंदरौली पर्यटकों को तो अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले लोग भी इस तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अंदरौली जिला ऊना से लगभग 30 किलोमीटरी की दूरी पर कुटलैहड़ विधानसभा के अंतर्गत गोविंद सागर झील के तट पर वसा एक सुंदर व शांत स्थान है जोकि धीरे-धीरे पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है। अंदरौली में प्रदेश के अलावा साथ लगते पड़ोसी राज्यों के पर्यटक जल क्रीडाओं के साथ-साथ यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लेने आ रहे हैं।अंदरौली में 2 से 6 मार्च तक 22वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस में रोईंग, कैनोइंग व कायकिंग जैसी स्पर्धाएं आयोजित की गई। इन स्पर्धाओं में देश के 19 विभिन्न राज्यों व केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें महिलाओं की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने भी इन खेलों का भरपूर लुत्फ उठाया। गोंविद सागर झील में पहली बार आयोजित की गई राष्ट्र स्तरीय वाटर स्पोर्टस खेलों से अंदरौली के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, इससे अंदरौली क्षेत्र को देश में एक नई पहचान मिली है। आने वाले समय में अंदरौली वाटर स्पोर्टस जैसी साहसिक खेलों का एक नया गंतव्य बनकर विश्व मानचित्र पर अपना नाम अंकित करवाने में सफल होगा। गोविंद सागर झील में जल क्रीडाएं आरंभ होने से अंदरौली क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्र विकास को भी पंख लगेंगे, वहीं युवाओं के लिए रोजगार/स्वरोजगार के साधन भी सृजित होंगे। झील में जल क्रीड़ाओं का आनंद लेने के लिए आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए अंदरौली में एथनो बोटैनिकल पार्क बनाया गया है। वहीं गोबिंद सागर झील के किनारे निर्मित स्थानीय लोगों की आस्था का प्रतीक बाबा गरीब नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। दो तलों पर बना यह मंदिर दूर से देखने पर गोबिंद सागर झील के बीचों बीच खिले हुए श्वेत कमल सा दिखाई देता है। बरसात के दिनों में मंदिर का आधा हिस्सा गोबिंद सागर झील के पानी में जलमगन हो जाता है जोकि पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है, लोग नाव के माध्यम से बाबा गरीब नाथ मंदिर में माथा टेकने जाते हैं। अपनी नैसर्गिक सुंदरता के कारण यह स्थान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
प्रदेश में भाजपा जिला स्तरीय आक्रोश रैलियों का आयोजन कर रही है। उसी क्रम में ऊना जिला में 11 मार्च को आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल भाग लेंगे। प्रो प्रेम कुमार धूमल के साथ इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, राजेश ठाकुर, राम कुमार, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर और बलबीर चौधरी भी विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में सभी 2022 के प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला एवं मंडल के महामंत्री एवं मोर्चे प्रकोष्टो के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता भी भाग लेगें।
नेहा पराशर। गगरेट दौलतपुर चौक कॉलेज में अपने सम्बोधन में विधायक चैतन्य शर्मा ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान को समर्थन देते हुए सेल्फ फाइनांस कर्मियों के लिए भी एक अलग पॉलिसी बनाने के लिए बजट सत्र में सरकार से मांग उठाएंगे। सेल्फ फाइनांस कर्मियों के लिये एक नियमित पॉलिसी बनाई जाएगी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी ऊना महाविद्यालय में सेल्फ फाइनांस कर्मियों के लिए नीति बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि विभिन्न कालेजों में कार्य कर रहे सेल्फ फाईनान्स कर्मचारी के लिए एक पॉलिसी का निर्माण किया जाए। सेल्फ फाइनांस कर्मचारी के लिए बजट सत्र में सवाल भी प्रशेषित किया जाएगा।
वार्षिक वितरण समारोह में चैतन्य शर्मा रहे मुख्यातिथि नेहा पराशर। गगरेट राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में रविवार को वार्षिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा बतौर मुख्यतिथि रहे, जबकि सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रमन शर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और कॉलेज की उपलब्धियों से अवगत करवाया, जबकि कॉलेज की सीएससीए प्रेजिडेंट अनामिका परमार ने कॉलेज में प्रधायपको की कमी का मुद्दा उठाया, ताकि कालेज में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इस दौरान छात्रोंओ की प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया, जिसमें फ्यूज़न डांस, पहाड़ी नाटी, बॉलीवुड डांस, सिधु मुसेवाला "उच्चियां ने गल्लां तेरे यार दियां, जीना नाल कम्पेयर करें, साढे लेवल दे नहीं हान दिये" पर फ्यूज़न डांस सहित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां कर उपस्थित श्रोताओं की तालियां बटोरीं। इस अवसर पर वशिष्ट अतिथि राकेश शर्मा ने अपने संबाेधन में कहा कि तय समय मे प्राध्यापक उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथि चैतन्य शर्मा ने अपने सम्बोधन में टेक्नोलॉजी के युग मे खुद को जागरूक रखें और विभिन्न विषयों पर अपडेट होते रहे। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिक्षकों की उपलब्धता करवाई जाएगी और चल रहे भवन के लिए लोक निर्माण विभाग को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। छात्र ई-सर्विसिज एवं ई-रिसोर्सेस का प्रयोग करें और एडमिन सेक्शन को भी एडवांस करने पर प्रशासन फॉक्स करें। उन्होंने प्राध्यापकों से रीवियू सेशन रखने की वकालत की, ताकि कालेज की समस्याओं को समझा जा सके और चल रहे कार्यों की निरंतरता बनी रहे। उन्होंने छात्रों को खेलों के लिए प्रेरित किया और लड़कियों को भी खेलों में रुचि दिखाने की बात कही। इन्हें मिला सम्मान बीए अंतिम वर्ष में तरुण शर्मा प्रथम, आकांशा द्वितीय एवम नेहा तृतीय, बी.ए द्वितीय के समीर आनंद प्रथम, शीतल जरियाल दैत्य एवम अमीषा तृतीय, बीए प्रथम वर्ष रितिका भारद्वाज, रितेश कुमार द्वितीय एवं तानिया ने तृतीय स्थान हासिल किया, बी.कॉम अंतिम वर्ष वैशाली ठाकुर एवम प्रिया ठाकुर ने प्रथम, सुरुची ने द्वितीय एवम रीता ने तृतीय स्थान हासिल किया, बी. कॉम द्वितीय के प्राची ठाकुर ने प्रथम, सहजना ने द्वितीय एवम अमित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। बी. कॉम प्रथम के राहुल सागर ने प्रथम, पूर्णिमा ने द्वितीय एवं खुशबू ने तृतीय स्थान हासिल किया। खेलों में शीतल रानी, अरमान मिन्हास, समीर जसवाल, पलक राणा, दीपाली शर्मा, साहिल, सर्वजोत, अंकुश एवं विवेक ठाकुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम में गौरी, केशव राम, तन्वी हर्षल, अंकुश, विशाल, शिखा, प्रिंस भाटिया, दीपिका व नीतू कतनावर। ये रहे उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर, कैप्टन गुरमीत सिंह, रमन जसवाल, केप्टन शुशील जरियाल, नरेश शर्मा डिम्पल, वेद पराशर, ऋषव कहोल, अमन ठाकुर, राजेश ठाकुर, अजय ठाकुर, डॉ. लीना शर्मा, डॉ. नितिन शर्मा, प्रो. सतिंदर कुमार, प्रो. गौरव, प्रो. रोहिनी राणा, प्रो. रमन चौधरी, मनोज कहोल, प्रो. अंजू, प्रो. अनुराधा, प्रो. हितेश, प्रो. राजकुमार, प्रो विशाल, प्रो. गुलशन, डॉ. शिवानी व प्रो. पूनम इत्यादि उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत देर सायं अंदरौली में आयोजित 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उपलक्ष्य पर कला केंद्र भवन ऊना में आयोजित प्रथम सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की। कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों के मनोरंजन तथा हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में तिब्बतीयन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, चुडे़श्वर सांस्कृतिक मंडल, कांगड़ा कला मंच एवं पुलिस विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। उप मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा की गई तैयारियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुट्टो, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, इंस्पेक्टर जनरल जहूर जैदी, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत टाहलीवाल में आयोजित कार्यक्रम की कि अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नगर पंचायत टाहलीवाल में नगर पंचायत के नव नियुक्त प्रधान और उप प्रधान बनने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उप मुख्यमंत्री ने नव नियुक्त प्रधान प्रकाश चंद एवं उप प्रधान गुरनाम सिंह को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिर और स्थाई सरकार है परिंदा भी पैर नही मार सकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष विकास का विरोधी है। पूरे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से टाहलीवाल को विकास के पथ पर आगे लेकर जाएंगे। लगातार 5वीं बार विधायक बनने का अवसर आप लोगो ने दिया, यह प्यार मुझे क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रेरित करता है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह प्रदेश वीरभूमि के साथ-साथ देवभूमि है। यहां की सारी महिलाओं को तीर्थ दर्शन करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि माता चिंतपुर्णी मंदिर की भव्यता के लिए कार्य आरंभ किया जा चुका है, जल्द ही माता चिंतपूर्णी में जरूरी सुविधाओं से विश्व स्तर के धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल और पोलियां की सड़क के ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के लिए 75-75 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है, ताकि इस क्षेत्र में दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा की हरोली महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए साढ़े 8 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। भवन निर्माण से यहां के छात्रों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त खड्ड महाविद्यालय के फर्नीचर के लिए 50 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा की रामपुर हरोली पुल के दोनों ओर वर्षा शालिका, सेल्फी प्वाइंट आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है, ताकि वह पुल पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई की समस्या का हमेशा-हमेशा के लिए निदान किया जाएगा, जिसके लिए कार्य आरंभ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। हम सब मिलकर नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़कर इस क्षेत्र को नशा मुक्त करेंगे। वहीं, माइनिंग माफिया के खिलाफ भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्यायों के हिसाब से कार्य योजना तैयार की जा रही है, ताकि एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन कर तैयार हो सके। नव नियुक्त नगर पंचायत प्रधान ने कहा कि जो दायित्व हमे सौंपा गया है। हम पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठ होकर उसका पालन करेंगे और नगर पंचायत को उप मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से विकास को गति प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, नगर पंचायत के सदस्यगण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सतीश बिट्टू, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन ठाकुर, राजवीर कौर, पवन ठाकुर, उप मंडलाधिकारी विशाल शर्मा व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश में वाटर स्पोर्टस की आपार संभावनाएं, पर्यटन को मिलेगी मजबूती देव भूमि को नशे से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाने होंगे-उप मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत अंदरोली में 22वीं अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश पुलिस को इस जल क्रीड़ा की मेजबानी करने की बधाई देता हूं। हिमाचल प्रदेश पुलिस की अपनी टीम न होते हुए भी इस चुनौती को अवसर में तब्दील किया है। उन्होंने कहा कि यह ऊना के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन ऊना जिला में हो रहा है। जलक्रीड़ा से जुड़े देश भर के विख्यात खिलाड़ी आज हमारे मध्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से अब प्रदेश में भी जलक्रीड़ा के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा की प्रतियोगिताओं से न सिर्फ खेल जगत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां के लोगों को स्वरोजगार के साथ-साथ पर्यटन को भी मजबूती प्रदान होंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से यहां की सुंदरता और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर नशे के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने होंगे, ताकि देव भूमि और वीर भूमि को नशे से बचाया जा सके। सिंथेटिक ड्रग्स को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ भी ताल मेल से कार्य करना होगा, ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य में नशे का व्यापार न हो सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस आज अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है। हिमाचल पुलिस का हार्मनी ऑफ पाइन्स बैंड देश तथा विदेश में अपना नाम कमा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस का बैंड न सिर्फ व्यवसायिक भाव से कार्य करें, बल्कि 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे आयोजनों में भी बैंड की प्रस्तुति होनी चाहिए, ताकि लोगो को मनोरंजन के साथ-साथ देशभक्ति भावना से भी जोड़ा जा सके। हिमाचल प्रदेश को प्रकृति ने कई नदियां एवं जल स्त्रोत दिए है, जिस कारण यहां पर जल क्रीड़ाओं की अपार संभावनाएं है। जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभा को खोजने में मदद करती है और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने पूरे देश भर से आए खिलाड़ियों का हिमाचल आगमन पर स्वागत किया। उपमुख्य मंत्री ने बताया कि ये प्रतियोगिता 5 दिन तक चलेगी, जिसमें देशभर की अनेकों टीमें भाग ले रही है जिसमंे देश के 19 विभिन्न राज्यों व केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 10 टीमें महिलाओं की भी भाग ले रही हैं। इस अखिल भारतीय स्पोर्टस प्रतियोगिता में रोईंग, कैनोईंग व कायकिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्य अतिथि एवं अन्य लोगो का स्वागत किया। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल क्रीड़ाओं की अपार संभावनाएं है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य वाटर एडवेंचर एवं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा, ताकि आगामी समय में जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र भुट्टो, सुदर्शन बबलू, इंस्पेक्टर जनरल जहूर जैदी, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, जिला महामंत्री प्रमोद कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश बिट्टू, बंगाणा ब्लाॅक अध्यक्ष रामासरा, देसराज गौतम, देसराज मोदगिल, एसपी अजय ठाकुर व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंदरौली में निर्माणाधीन एथनोबोटानिकल पार्क अंद्रोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र सिंह भुट्टो, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सैन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए इंचार्ज नियुक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से केसी वेणुगोपाल ने जारी की अधिसूचना ममता भनोट। ऊना चुनावी रणनीति के माहिर, विकास को लेकर हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध आक्रामक तेवरों के साथ अपनी विशेष पहचान बनाने वाले हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस हाईकमान ने अहम जिम्मेदारी लोकसभा उपचुनाव के लिए पंजाब में सौंपी है। कांग्रेस पार्टी कि हाईकमान ने मुकेश अग्निहोत्री को उनके चुनावी अनुभव, आक्रमक शैली को देखते हुए जालंधर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए इंचार्ज नियुक्त किया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मलिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी व पंजाब के नेतृत्व से चर्चा करने के बाद मुकेश अग्निहोत्री की नियुक्ति को हरी झंडी दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मुकेश अग्निहोत्री की तैनाती का पत्र जारी किया है। उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अमरेंद्र बडिंग को मुकेश अग्निहोत्री को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए इंचार्ज बनाने की जानकारी दी है। बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री लगातार 5 विधानसभा चुनाव जीते हैं और उन्हें विकास के लिए जाना जाता है। हरोली का विकास मॉडल पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध है। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मुकेश अग्निहोत्री ने जिस प्रकार से आक्रामक पारी खेली और भाजपा की सरकार को हर मोर्चे पर घेरने का काम किया। उसी के चलते प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता लाने में अहम भूमिका उनकी रही है। कांग्रेस के संगठन के भीतर मुकेश अग्निहोत्री का कद लगातार बढ़ रहा है, कांग्रेस हाईकमान ने पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन जो हाल ही में छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ, उसमें उन्होंने शिरकत की। कांग्रेसी नेतृत्व के साथ मुलाकात की और अब उन्हें उत्तर भारत में एक नई पहचान देते हुए संगठन के भीतर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है ।जालंधर का लोकसभा उपचुनाव होना है यह अपने आप में महत्वपूर्ण उपचुनाव है। मुकेश अग्निहोत्री को इंचार्ज बनाने से निश्चित रूप से कांग्रेस से की चुनावी रणनीति को आक्रामकता मिलेगी। मुकेश अग्निहोत्री पंजाब के साथ से सटे जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, पंजाबी पर उनकी अच्छी पकड़ है। ऐसे में मुकेश अग्निहोत्री के लिए भी एक बड़ी चुनौती है कि वे अपने नेतृत्व को बेहतर रणनीति के साथ लोकसभा के उपचुनाव में साबित करें। हाईकमान का आभार,जल्द करूँगा जालंधर का दौरा-मुकेश कांग्रेस हाईकमान द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर मुकेश अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाईकमान से नियुक्ति संबंधी पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हाईकमान ने जो निर्देश दिया है उस पर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का काम जालंधर के लोकसभा उपचुनाव में किया जाएगा। पंजाब कांग्रेस के संगठन के साथ मिलकर बेहतर रणनीति बनाएंगे और जो भी हाईकमान का दिशानिर्देश होग उसके अनुसार कार्य करेंगे।
संत ढांगू वाला गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न सर्वांगीण विकास के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति होना अनिवार्य-मुकेश अग्निहोत्री विकास, कल्याण व गरीबों की सेवा करना प्राथमिकता-उपमुख्यमंत्री फर्स्ट वर्डिक्ट । ऊना उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संत ढांगू वाला गुज्जर राजकीय महाविद्यालय बीटन के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बताैर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का उचित मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मेरे विधायक बनने से पूर्व इस विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी महाविद्यालय नही था। लेकिन वर्तमान में हरोली विस में तीन महाविद्यालय हैं जिसमें बीटन, खड्ड एवं हरोली के महाविद्यालय शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घर द्वार पर इन महाविद्यालय के खुलने से अधिकतम लाभ लड़कियों को मिला है जोकि ग्रामीण परिवेश से शहर की ओर पढ़ाई करने नही जा सकती थी। उन्होंने कहा कि तीनों महाविद्यालयों में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली विस में 135 करोड़ रूपये की लागत से ट्रिपल आईटी का निर्माण किया गया है। इसके साथ नर्सिंग काॅलेज एवं लाॅ काॅलेज भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षण संस्थानों से निकले विद्यार्थी वर्तमान में बड़े-बडे़ संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रांसफरों की बजाए राज्य के विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय विकास, कल्याण और गरीबों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे कार्य करने के लिए तैयार रहें ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति होना अनिवार्य होता है। हरोली विधानसभा क्षेत्र निर्णायक विकास की और अग्रसर है तथा यह विकास आगे भी निरंतर इसी प्रकार चलता रहेगा। विधानसभा लोगों का भरपूर सहयोग मिलने से लगातार 5वीं बार विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो मुझे क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को दी गई गारंटियों को पूर्ण करने के लिए वचन बद्ध है। सभी दस गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल करके प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों को लाभान्वित किया है। इसी प्रकार से अन्य सभी गारंटियां भी प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में डीजल की बसों की खरीद बंद की जाएंगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में 100 से अधिक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद के लिए भी प्रदेश के लोगों को प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट वोल्वो बस ऑपरेटर द्वारा की जा रही टैक्स की चोरी को भी समाप्त किया जाएगा। इन बसों में प्रत्येक सीट के हिसाब से टैक्स वसूला जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी पांच वर्षों के भीतर हरोली विस के हर घर और हर खेत को पानी पहुंचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीत परियोजना 2 का निर्माण कार्य लगभग 75 करोड़ रुपए से पूर्ण किया जाएगा, जिसके लिए सारी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए 225 करोड़ रुपए की प्रथम किश्त केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है, जिसके लिए उस क्षेत्र में बिजली, पानी एवं सड़क की उचित व्यवस्था की जाएंगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देव भूमि और वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। इसी दृष्टि से प्रदेश को आगे चलकर विकसित किया जायेगा। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर को विकसित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे है, आने वाले समय में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर को हर स्तर पर विकसित किया जाएगा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रोपवे, एस्केलेटर, गोल्फ कार्ट्स, म्यूजियम, लाइब्रेरी, स्क्रीन, कैमरा, लिफ्ट आदि स्थापित किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला व प्रदेश में नशे के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। नशे के खिलाफ हम सबको एक निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि नशे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी नज़र रखने को कहा ताकि नशा बेचने वालों पर भी नकेल कसी जा सके। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने वर्ष भर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी और सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त मुकेश अग्निहोत्री ने महाविद्यालय की वार्षिक स्मारिका का भी विमोचन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। उप मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 31 हज़ार रुपए की राशि देने की घोषणा की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके बंसल ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि का स्वागत किया एवं वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, उप मंडलाधिकारी विशाल शर्मा, महासचिव धर्मेंद्र धामी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सदस्य राकेश, पीटीए अध्यक्ष विशाल शर्मा, सेवानिवृत प्राचार्य अभिलाषा शर्मा सहित महाविद्यालय के अध्यापकगण व गणमान्य उपस्थित रहे।
ममता भनाेट। ऊना उपमंडल हरोली थाना के अंतर्गत आते रामपुर पुल के पास टैपाे छोटा हाथी व कार की आमने सामने टक्कर में कार सवार 80 वर्षीय महिला की जान चली गई और 4 घायल हाे गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक मुकेश कुमार (48) पुत्र सगली राम अपनी पत्नी अंजना (45) व माता रत्नी देवी (80) के साथ कार (HP-72B-0820) में सवार होकर रामपुर पुल के पास से गुजर रहे थे कि सामने से आ रहे टैपो (छोटा हाथी) (HP-80A-1688) की आमने सामने टक्कर हो गई। मुकेश कुमार व उनकी पत्नी अंजना को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है। वहीं, टैपो सवार अजय कुमार (23) पुत्र अवतार सिंह गांव बीटन, विशाल (21) पुत्र प्रेम सिंह निवासी बढ़ेड़ा तहसील हरोली भी जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लाया गया। वहां चैकअप में रत्नी देवी पत्नी सगली राम निवासी ललड़ी तहसील हरोली को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सभी घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है, जबकि पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।
एमआरपी ग्रुप के सीएमडी मुकेश रंजन ने सराहा गुरु का लंगर, प्रबंधक प्रवेश ने की लंगर में सेवा ममता भनोट। ऊना उत्तर भारत के प्रसिद्ध एमआरसी ग्रुप के निदेशक राघव रंजन के जन्मदिन के उपलक्ष पर एमआरसी ग्रुप ने गुरु का लंगर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सहयोग व सेवा कर निदेशक राघव रंजन के जन्मदिन को सामाजिक कार्य से जोड़ते हुए मनाया। एमआरसी ग्रुप के सीएमडी मुकेश रंजन ने गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा के कार्य को सराहाते हुए इस लंगर में सहयोग किया और ग्रुप के निदेशक अपने बेटे राघव रंजन के जन्मदिन को क्षेत्रीय अस्पताल के लंगर में मना कर सेवा कार्य में सहयोग कर शुभकामनाएं ली। मुकेश रंजन ने कहा कि वास्तव में सेवा के कार्य से ही मन को शांति मिलती है और गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के कार्य से मैं काफी प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट कोरोना काल में भी जिस प्रकार से सेवा की वह सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे आज इस गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के माध्यम से बेटे के जन्मदिन पर सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह निश्चित रूप से पुण्य का कार्य है। गुरु का लंगर में ग्रुप के प्रबंधक प्रवेश शर्मा ने भाग लिया और सेवा की। उन्होंने भी लंगर के कार्य को सराहा और एमआरसी ग्रुप के निदेशक राघव रंजन को बधाई दी। गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्विनी जेतिक, उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महामंत्री राजीव भनोट ने एमआरसी ग्रुप के सीएमडी मुकेश रंजन, निदेशक राजीव रंजन व प्रबंधक का प्रवेश शर्मा का गुरु का लंगर में सहयोग व सेवा करने के लिए आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट की तरफ से एमआरसी ग्रुप के निदेशक राघव रंजन को जन्मदिन की बधाई दी और इसी प्रकार वे सेवा के कार्य में अपना योगदान देते रहे, इसकी प्रार्थना की उनके कुशल स्वास्थ्य की भी कामना की गई।
कांग्रेस यदि युवाओं को आगे लाती है, तो संगठन मजबूती के साथ व्यवस्था परिवर्तन निश्चित ममता भनाेट। ऊना छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन हो रहा है। यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी 2023 तक हो रहा है। अंक गणना के मुताबिक (2023) 2+0+2+3=7 अंक जो केतु का अंक है। केतु के वर्ष पर होने वाला यह सत्र कोई बड़े परिवर्तन के संकेत देता है। प्रख्यात अंक ज्योतिषाचार्य व वशिष्ठ ज्योतिष सदन के अध्यक्ष पंडित शशिपाल डोगरा के मुताबिक 8+5=13=1+3=4 अंक जो राहु का अंक है। राहु एक ऐसा ग्रह है, जो अचानक ही कुछ देता है। यह जहां सत्ता का लाभ देगा। वहीं, अचानक कोई बड़ा परिवर्तन कर सकता है। यही नहीं, यह कांग्रेस में किसी नेता के स्वास्थ्य को भी ख़राब कर सकता है। उनके मुताबिक कांग्रेस का 8 अंक बनता है, जो शनि का अंक है। दोनों ही अंक आपस में मित्र अंक हैं। ऐसा लगता है इस अंक के मेल से राष्ट्रीय कांग्रेस को कोई बड़ा लाभ होने वाला है। 24 फरवरी का 2+4=6 अंक बनता है, जो शुक्र का अंक है। शुक्र को देत्यों का गुरु कहा गया है, जो सत्ता को पाने के लिए हर संभव प्रयास करता है। वहीं, 26 फरवरी को ख़त्म होने वाला ये सत्र 26=2+6 = 8 अंक जो शनि का अंक है और कांग्रेस का भी ये ही अंक है। पंडित डोगरा के मुताबिक शनि न्याय का कारक है। शनि कर्म फल दाता है। कर्मों के हिसाब रखता है। शनि संघर्ष देता है और कांग्रेस को काफी समय से संघर्ष दे रहा है। उनकी गणना कहती है कि इस सत्र में मंथन से कोई बड़ा भूचाल आने वाला है। 6+8=14=1+4=5 अंक जो बुध का अंक है। बुध युवाओं का कारक है। युवाओं को राष्ट्रीय स्तर में व कई प्रदेशों में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का बड़ा मौका मिलेगा और परिवर्तन होगा। पंडित डोगरा ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहती है कि उन्हें 2024 में राजनीतिक लाभ प्राप्त करना है, तो उन्हें युवाओं को मौका देना होगा। युवाओं को मौका मिलेगा, तो इसका लाभ कांग्रेस को मिल सकता है और कांग्रेस आने वाले वक्त में पुन: स्थापित हो सकती है। 2023 और 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अगर योजनाबद्ध तरीके से चलती है और युवाओं को मौका देती है, तो कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और हरियाणा में भी सरकार बना सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 85वें सम्मेलन के बाद राहुल गांधी का लोगों में दबदबा बढ़ेगा और राज्यों में होने वाले चुनाव का श्रेय राहुल गांधी को मिलेगा।
ममता भनोट। ऊना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार किसानों, बागवानों के हित में निर्णय लिए हैं और किसानों की आमदन को बढ़ाने की बात हो, चाहे किसानों को आधुनिक उपकरण देने की बात हो, किसानों के लिए नई तकनीक लाई, किसानों के सम्मान की रक्षा की और किसान सम्मान निधि ने किसानों के आत्मसम्मान को बढ़ाया है। यह बात हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा जिला ऊना के अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने किसान सम्मान निधि के 4 वर्ष पूर्ण होने पर किसान मोर्चा। ऊना की बैठक को जिला भाजपा कार्यालय में संबोधित करते हुए कही। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने किसानों के लिए नीतियां बनाई हैं। बजट बढ़ाया है और किसानों को सम्मान देने के लिए सम्मान निधि का शुभारंभ किया, जिसके 4 वर्ष सफलता से पूर्ण हो रहे हैं, करोड़ों रुपए किसानों के खाते में जा रहे हैं, जो किसानों की आर्थिकी को भी ऊंचा कर रहे हैं और किसानों को काम करने की प्रेरणा को और आगे बढ़ा रहे हैं, यह किसान सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नियत है ,जिसमें किसान प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल केवल किसानों के झूठे समर्थक होने की बात करते हैं, घडियाली आंसू बहाते हैं, लेकिन देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए नीतियां क्या होती है? किसानों का सम्मान क्या होता है? यह साबित करके दिखाया है. धर्मेंद्र राणा ने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं। उन्होंने लगातार विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है और किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए यथासंभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा ने जब भी किसानों के हित की बात, बागवानों के हित की बात अनुराग ठाकुर के समक्ष रखी है। अनुराग ठाकुर ने उस पर पूर्ण रूप से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा हर मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के हित की योजनाओं को पहुंचाएगा। 2024 के चुनाव के लिए किसान मोर्चा अहम भूमिका अदा करेगा। राणा ने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र के जिला ऊना में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां घर घर बताई जाएंगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए विकास के कार्य, किसानों के लिए किए गए कार्य और जो काम बेहतरीन केंद्र सरकार की मदद से किए गए हैं, उन सब की जानकारी दी जाएगी ।उन्होंने अनुराग ठाकुर द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर उभरता नेतृत्व व चेहरा है, जिन्होंने हमीरपुर क्षेत्र के सम्मान को देश ही नहीं, बल्कि विश्व में बढ़ाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष स्नेह के पात्र बने और जिम्मेदारी के साथ मंत्रालय को आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री अश्वनी कुमार, जिला सचिव दीपक जोशी, विनय सहोड, नवी ठाकुर किसान मोर्चा गगरेट मंडल के अध्यक्ष विनोद ठाकुर, जगमोहन सिंह, शक्ति चंद व मदन लाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ऊना के कांगडा कोओपरेटिव बैंक से लॉन के एक मामले को लेकर जिला पुलिस को आरोपी की लम्बे समय से तलाश थी। जहां सर्तकता विभाग को आरोपी अब तक चकमा देते आ रहा था, वहीं सर्तकता विभाग निरीक्षक हरीश गुलेरिया, मु.आरक्षी सुभाष चंद, आरक्षी मनोज कुमार के द्वारा लगाातार छापेमारी व दबदिश देते हुए इस आरोपी दिनेश डेविड़ सेलजा बिहार तह.व जिला ऊना को मुम्बई में गिरफ्तार कर बडी सफलता हासिल की है। आरोपी को मुम्बई की स्थानीय अदालत में पेश कर चार दिन का ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। इस व्यक्ति के खिलाफ पजींकृत संख्यां 4/21 7 अप्रैल 2021 से मुक्कदमा दर्ज था। आरोपी को 24 फरवरी को ऊना सत्र न्यायलय में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जायेगा।
हिमाचल की युवतियां समुद्री जहाजों पर जाकर मर्चेंट नेवी में ज्यादा से ज्यादा करियर बनाएं। इसी के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इसके लिए परीक्षा में अव्वल आने वाली तीन छात्राओं को महाराष्ट्र की ट्रेनिंगशिप रहमान कंपनी निशुल्क रूप से मर्चेंट नेवी प्रशिक्षण और पढ़ाई का सारा खर्च वहन करेगी। इस अवसर को ऊना की युवतियां दोनों हाथों से आगे आकर ग्रैब करें। यह बात वीरवार को नेशनल शिपिंग बोर्ड के पूर्व सदस्य कैप्टन संजय पराशर ने ऊना के जिला परिषद हॉल ऊना में सरकारी आइटीआइ (महिला वर्ग) के लिए महाराष्ट्र की टीएस रहमान कंपनी की ओर से आयोजित हिमाचल प्रदेश में महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत हुए करियर मार्गदर्शन कार्यशाला में विशेष रूप से शिरकत करते हुए कही। कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद ऊना के पूर्व अध्यक्ष एवं गुरु नानक देवजी के वंशज बाबा अमरजोत सिंह बेदी पहुंचे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला आइटीआइ ऊना के प्रिंसिपल बीएस ढिल्लों ने की। कार्यशाला के दौरान मुख्य रूप से कैप्टन डॉ आशुतोष अपर्णकर प्रिंसिपल टीएस रहमान, कैप्टन सचिन कांबले, अंतराष्ट्रीय कंपनी के लिविन सहित टीएस रहमान की कैडेट और हिमाचल के कांगड़ा जिला जस्वां परागपुर की कैडेट सिमरन चौधरी ने भी ऊना एवं साथ लगते क्षेत्र से आईटीआई प्रशिक्षुओं और कन्या विद्यालय ऊना से शामिल हुई छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि नौकरी काबलियत पर मिलेगी। उन्होंने युवतियों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए कंपनी प्रबंधन ने ऊना की युवतियों के लिए आने वाले समय में अंग्रेजी के लिए सत्र आयोजित करने और चयन के लिए फाइनल टेस्ट से पूर्व प्रीटेस्ट की मांग की। टीएस रहमान के प्रिंसिपल कैप्टन डॉ आशुतोष अपर्णकर ने कहा कि 113 साल से टीएस रहमान कंपनी मर्चेंट नेेवी में ट्रेनिंग प्रदान कर रही है। महिलाओं की भागीदारी मर्चेंटनेवी में ज्यादा हो और हिमाचल की युवतियां आगे आएं इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा कंपनी कराने जा रही है। परीक्षा में सफल रहने वाली अव्वल तीन छात्राओं को छात्रावृति के तौर पर कंपनी मर्चेंट नेवी में चयनित करेगी। फीस, रहना तथा नौकरी तक पहुंचाने के लिए कंपनी चयनित छात्राओं को देगी। उन्होंने कहा कि टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर छात्राएं पंजीकरण कर सकती हैं।
राजकीय पीजी काॅलेज का 53वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न डिप्टी सीएम ने वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को किया सम्मानित फर्स्ट वर्डिक्ट। ऊना उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के 53वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का उचित मंच मिलता है और खेलकूद, शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें समान्नित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऊना महाविद्यालय का एक इतिहास है। इसका विकास और विस्तार करना सभी का कर्तव्य है, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई जा सके। उन्होंने कहा राजकीय डिग्री काॅलेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी प्रदेश तथा देश के बेहतरीन संस्थानों में अपनी सेवाएं प्रदान कर जिला ऊना का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वे तबादलों की बजाए विद्यार्थियों के भविष्य की ओर अपना संपूर्ण ध्यान केंद्रित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्रदेश में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सलोह में 135 करोड़ रूपये की लागत से ट्रिपल आईटी का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि बढे़ड़ा में हिमकैप्स नर्सिंग काॅलेज के साथ-साथ लाॅ काॅलेज भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा यहां से शिक्षण ग्रहण करके निकले हुए विद्यार्थी वर्तमान में बड़े-बडे़ संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला व प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। चिट्टे के खिलाफ हम सबको एक निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि नशे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, जिसके लिए संकल्प लेते हुए एक अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इसके साथ-साथ आने वाले समय में मंदिरों, स्कूलों एवं काॅलेजों के समीप से शराब के ठेके भी उठाए जायेंगे और निश्चित दूरी निर्धारित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी पांच वर्षों के भीतर जिला से पानी की समस्या हमेशा-हमेशा के लिए दूर की जाएगी। उन्होंने कहा कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर को विकसित करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि आने वाले समय में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी को हर तरह से विकसित किया जाएगा, ताकि उसकी भव्यता बनी रहे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह सरकार ट्रांसफर वाली सरकार नहीं है यह विकास, कल्याण और गरीबों की सरकार है। उन्होंने आमजन से विकास में सहयोग देने के साथ-साथ सुझाव देने का आह्वान किया, ताकि जिला का समूचित विकास किया जा सके, जिसकी किसी ने परिकल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में एक लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिससे कर्मचारियों को ताउम्र पेंशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जिसका कोई नहीं उसकी कांग्रेस सरकार है। पूरे प्रदेश के लगभग 6 हजार अनाथ बच्चों को सरकार ने गोद लिया है, जिनके सभी प्रकार के खर्चे सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग में 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का पहला बेड़ा शामिल किया जा चुका है, जिसे आगे और बढ़ाया जाएगा। इसके साथ-साथ इस वर्ष 300 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद भी की जाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक ऊना सतपाल रायजादा ने काॅलेज की वार्षिक विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल विकास करना है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में ऊना जिला को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया जाएगा। राजकीय डिग्री काॅलेज ऊना के प्रधानाचार्य एसके बंसल ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की तथा कहा कि ऊना काॅलेज ने शैक्षणिक खेल, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में प्रदेश भर में बेहतर प्रदर्शन कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने साल भर हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी तथा सम्मानित किया तथा काॅजेल की वार्षिक स्मारिका का भी विमोचन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, हिमोत्कर्ष परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कंवर, महासचिव दीपक लठ्ठ, प्रवक्ता विजय डोगरा, एडवोकेट धर्म सिंह, उपमंडलाधिकारी विश्व मोहन देव चाैोहान सहित महाविद्यालय के अध्यापकगण व गणमान्य उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों एवं लोगों की सुनी समस्याएं फर्स्ट वर्डिक्ट। ऊना उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज घालूवाल स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में आम लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री से विभिन्न प्रतिनिधिमंडल भी मिले तथा अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि आम जन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा शेष समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से निदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
नेहा पराशर। गगरेट स्थानीय पुलिस ने मवाकोहलां में एक राहगीर से 6.15 ग्राम चिट्टा बरामद करने समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को स्थानीय पुलिस ने दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर रोड पर ट्रैफिक चेकिंग हेतु नाका लगाया गया था। पुलिस काे गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चिट्टा लेकर जा रहा है, जिसके तहत पुलिस ने नाका लगाया और कुछ देर बाद ही राहगीर भी वहां पर पहुंच गया, जो कि पुलिस को देख कर घबरा गय, जब पुलिस ने राहगीर की तलाशी ली, ताे उससे 6.15 ग्राम चिटटा/हैरोईन बरामद की गई। चौकी प्रभारी शीशपाल ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश कुमार उर्फ गज्जण पुत्र किशन चंद निवासी वार्ड-7, टटेहड़ा तहसील घनारी, जिला ऊना हि.प्र. के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करके सोमवार को आरोपी को अंब कोर्ट में पेश करके रिमांड मांगा और कोर्ट से 03 दिन का रिमांड मिल गया। अब पुलिस आरोपी से इस बाबत कड़ी पूछताछ करेगी।
ममा भनोट। ऊना शुक्रवार को दोपहर के समय चिंतपूर्णी मन्दिर के कुछ पुजारियों द्वारा मन्दिर के चढ़ावे की गणना को होने से रोक दिया गया और रोजाना होने वाले चढ़ावे की काउंटिंग फिहलाल ढाई बजे तक नहीं हो सकी थी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जब मन्दिर के काउंटिंग हाल में वीरवार को मन्दिर में चढ़े नकद चढ़ावे की गणना की तैयारी की जा रही थी, तो इस दौरान वीरवार को मंदिर में जिस पुजारी की बारी थी, उसने मंदिर काउंटिंग हाल में काउंटिंग के लिए लगाए गए सोफ़ा सेट और टेबल को देखकर मंदिर के चढ़ावे की काउंटिंग करने से मना कर दिया। पुजारी राजन कालिया ने इस दौरान काउंटिंग हाल में रखे सोफा सेट काउंटिंग हाल से बाहर निकाल दिए और कहा कि काउंटिंग होगी, तो फर्श पर बैठकर ही होगी। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट शशि कालिया और छपरोह के उपप्रधान संजय कालिया ने राजन कालिया की बात का समर्थन किया और कहा कि मंदिर में माता रानी की दिव्य पिंडी वट वृक्ष के नीचे चिर काल से विराजमान है और ये परंपरा रही है कि मंदिर के अंदर फर्श पर ही दरी इत्यादि बगैरा बिछाए जाते हैं, लेकिन काउंटिंग हाल में लगाए गए सोफा सेट पर बैठकर गणना करना उचित नहीं है। पुजारी राजन कालिया का कहना था कि अगर इस तरह बैठकर मंदिर प्रशासन टेबल पर गणना करना चाहता है, तो वे गणना कक्ष को नीचे वाली मंजिल में शिफ्ट कर दें। बताते चले कि कुछ दिन पहले बाबा बालक नाथ मंदिर की तर्ज पर मंदिर न्यास चिंतपूर्णी ने काउंटिंग हाल में बैठने की व्यवस्था को लेकर बदलाब किया था, जिसको लेकर अब मन्दिर केकुछ पुजारियों की ओर से विरोध किया जा रहा है। बताते चले कि जंहा माता रानी की पिंडी विराजमान है, उसी मंदिर परिसर में काउंटिंग हाल बना हुआ है और पिछले एक हफ्ते से टेबल व सोफ़ा सेट लगाकर मंदिर प्रशासन की ओर से चढ़ावे की गणना की जा रही है।
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बिजली बोर्ड का कार्यालय बिना एसडीओ के चल रहा है। बीते पांच माह से बिजली बोर्ड के कार्यालय में एसडीओ का पद खाली पड़ा है। विदित रहे कि है कि यहां पर तैनात एसडीओ का अक्तूबर माह में तबादला हो गया था और उसके तुरंत बाद आचार संहिता लग गई थी। दो माह आचार सहिंता में निकल गए और लोगों को उम्मीद थी कि चुनाव खत्म होने के बाद यहाँ पर एसडीओ को तैनात किया जायेगा, लेकिन करीबन पांच माह से अधिक का समय बीत चुका है और स्थानीय लोगों की आस बरकरार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदेश में नई सरकार के सत्ता में काबिज़ हुए भी ढाई महीने का समय बीत गया है लेकिन बद्दी स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय में अभी तक एसडीओ की तैनाती नहीं हुई, जो बिजली बोर्ड की लापरवाही को दर्शाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें हर छोटे-बड़े काम करवाने के लिए अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे बरोटीवाला के एसडीओ के पास 6 किमी दूर जाना पड़ता है। इस कारण कई बार बिना काम करवाए निराश भी लौटना पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बद्दी स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय अब सिर्फ दिखावे का दफ्तर बनकर रह गया है। उन्होंने बोर्ड व सरकार से मांग की है कि जल्द यहाँ एसडीओ तैनाती कर समस्या से निजात दिलवाई जाए। काम निर्बाध जारी, जल्द एसडीओ को करेंगे तैनात: पंकज डडवाल बद्दी में एसडीओ का पद खाली है। पदोन्नति के बाद एसडीओ को जल्द तैनात किया जायेगा। फिलहाल कार्य में कोई रुकावट न आये इसके लिए एसडीओ बरोटीवाला को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जल्द बद्दी में स्थायी रूप से एसडीओ को तैनात किया जायेगा।
हिमाचल की राजधानी शिमला आए हर व्यक्ति ने ये नाम तो सुना ही होगा, इस पॉइंट से गुज़रे भी होंगे लेकिन इस जगह पर ऐसा क्या स्कैंडल हुआ, जिससे इसका नाम स्कैंडल पॉइंट रख दिया गया, ये सवाल भी बहुचर्चित है। बात बहुत पुरानी है तो कहानियां भी बहुत सी बन गईं है। कुछ कहते कि इस जगह पर हिंदुस्तान का पहला लव स्कैंडल हुआ था तो कुछ इस तथ्य को मानने से इंकार करते है। स्कैंडल पॉइंट से जुड़ी कहानियों में से एक कहानी है पाटियाला के महाराजा भूपेंदर सिंह की। बात 1892 की है, ब्रिटिश शासन में शिमला के वाईस रॉय और पाटियाला के महाराजा भूपेंदर सिंह अच्छे दोस्त हुआ करते थे और अक्सर वाईसरॉय के घर पर आया जाया करते थे। उसी समय पटियाला के राजा को वाईसरॉय की बेटी से महब्बत हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया लेकिन वाईसरॉय को ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था और उन्होंने इसका विरोध भी किया। लेकिन दोनों प्रेमी अपना मन मना चुके थे। ब्रिटिश काल में शिमला के मालरोड पर शाम के समय ब्रिटिश अधिकारी अपने परिवार के साथ टहलने आया करते थे मगर यहां हिन्दुस्तानियों को आने की अनुमति नहीं थी। एक दिन शाम जब सब मॉलरोड पर टहल रही थे तो पटियाला के महाराजा ने अंग्रेज वाइसराय की बेटी को उठा लिया था। इसे पहला लव स्कैंडल कहा जाता है और जिस जगह पर यह कथित वारदात हुई उसे आज स्कैंडल प्वाइंट के नाम से जाना जाता है। महाराजा भूपिंद्र सिंह ने वाइसराय लार्ड कर्जन की बेटी को उठाया था। कहा जाता है कि महाराजा भूपिंद्र सिंह घोड़े पर सवार होकर आए और मालरोड पर टहल रही लार्ड कर्जन की बेटी को उठा ले गए। गुस्से में वायसराय ने उनका शिमला आने पर प्रतिबंध लगा दिया। महाराजा ने भी अपनी आन-बान और शान के लिए शिमला से भी ऊंचा नगर बसाने की ठान ली और चायल का निर्माण कर डाला। पटियाला के महाराजा भूपिंद्र सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1891 में हुआ। वर्ष 1900 में उन्होंने राजगद्दी संभाली और 38 साल तक राजपाट किया। उन्होंने ऑनरेरी लेफ्टीनेंट कर्नल के तौर पर प्रथम विश्व युद्ध में भाग लिया था। लीग ऑफ नेशंज में 1925 में भूपिंद्र सिंह ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। महाराजा क्रिकेट के शौकीन थे। वर्ष 1911 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी वही थे। यहां हुआ था हिंदुस्तान का पहला लव स्कैंडल हालांकि कुछ इतिहासकार इस बात से इत्तफाक नहीं रखते। उनका दावा है कि लार्ड कर्जन साल 1905 तक वाइसराय रहे। उनकी तीन बेटियां थीं। देखा जाए तो 1905 में महाराजा की आयु 14 साल की थी। लार्ड कर्जन की बड़ी बेटी आइरिन की उम्र उस समय महज 9 साल थी। पंजाब यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी की प्रोफेसर रह चुकी मंजू जैदका अपनी किताब स्कैंडल पॉइंट में लिखती है कि इस जगह से उनकी बहुत सी यादें जुडी है, उन्होंने इस पर काफी शोध भी किया है लेकिन महाराजा भूपेंदर सिंह की उम्र का तकाज़ा रखते हुए ये कहानी सच नहीं हो सकती। लेखिका का मानना है कि इस कहानी में भूपेंदर सिंह के पिता राजेंदर सिंह को होना चाहिए क्यूंकि उनकी एक अँगरेज़ बीवी और बेटा था। हालाँकि सच क्या है ये तो एक रहस्य ही रहेगा, जो इतिहास में दफ़न हो चुका है।
कहा, बिजली के बिल बढ़ाने की फिराक में है सरकार ममता भनोट। ऊना जिला ऊना भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं हरोली भाजपा के नेता धर्मेंद्र राणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। धर्मेंद्र राणा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सरकार की हालत हिमाचल में सिर मुंडाते ही ओले पड़े जैसी हो गई। उन्होंने कहा कि 2 महीने हो गए हैं नई सरकार बने हुए और सरकार अपना एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाई है ,ना गारंटी पूरी हो रही है, ना जनता को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने पर बोझ को बढ़ाने का काम हो रहा है, अभी सरकार मंत्रिमंडल का पूरा गठन नहीं कर पाई है। सीपीएस की फौज बना दी गई है। उपमुख्यमंत्री का पद सृजित कर लिया गया है, अभी कुछ ही समय में बोर्डो निगमों में तैनातीया करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि यह अपनों के लिए सुख की सरकार है जनता के लिए तो दुख की सरकार है। राणा ने कहा कि यह सरकार सीमेंट उद्योग का फैसला नहीं कर पा रही है। हेलीकॉप्टर में घूमने में मुख्यमंत्री व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि हाईकमान की अनुमतिया लेने में ही चक्कर लग रहे हैं। धर्मेंद्र राणा ने कहा कि अब तो हालत यह है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट 3 प्रतिशत बढ़ाया गया, महंगाई को न्योता दे दिया गया और अब 1 रुपए के करीब बिल्ली के यूनिट का रेट बढ़ाने का प्रस्ताव आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार चलाने का अनुभव कांग्रेस के नेतृत्व के पास नहीं है। इसलिए प्रदेश को पटरी पर से उतारने का काम हो रहा है और कर्ज़ का रोना-रोने वाले आज खुद कर्ज़ ले रहे हैं और कर्ज पर सफाई देने से डर रहे हैं। राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्थान बंद करने, जनता पर बोझ लादने के विरुद्ध सड़कों पर उतरेगी, सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी।
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। हिमाचल प्रदेश बेरोजगार चयन सेवाएं संगठन आउटसोर्सिंग एजेंसी (एचपीयूएसएसए) मुख्य कार्यालय शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (687) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदो के लिए आवेदन एजेंसी के व्हाट्सएप पर नंबर पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, पदनाम सहित, साधारण एप्लीकेशन लिखकर ,अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड , पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय कार्ड, पीडीएफ फाइल/ स्कैनड बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 89881-14000 पर अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक भेज सकते है। आवेदन की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। संघ के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में क्लर्क ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर कोऑर्डिनेटर, बैंक सेल्स ऑफिसर , बैंक डिलीवरी एसोसिएट्स , फोन बैंकिंग ऑफीसर, सिक्योरिटी गार्ड, आईटीआई ऑल ट्रेड पासआउट, कंपनी भर्ती अधिकारी , एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सुपरवाइजर , बस कंडक्टर, कार्यालय सहायक, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव , ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, ब्रांच सेल्स ऑफिसर, स्टोरकीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर ,बिजनेस प्रमोशन एग्जीक्यूटिव , एक्स सर्विसमैन जेसीओ, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, जनरल वर्कर हेल्पर, ड्राइवर, लैब असिस्टेंट , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , एमआई रिकवरी मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल, वेल्डर, पंप ऑपरेटर, एक्स सर्विसमैन गनमैन पीएसओ, जेसीबी ऑपरेटर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर , पेपर सैटर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, पीएन कम चौकीदार के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है. उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता वांछनीय योग्यता संबंधी जानकारी के लिए एजेंसी की आधिकारिक/ ऑफिशल वेबसाइट www.hpussa.in से जानकारी ले सकते हैं। एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों का चयन छटनी/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू द्वारा ही चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक का होगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस ,भूगोल, गणित, इतिहास, जनरल हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. एजेंसी द्वारा लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2023 को संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं , ग्रेजुएट, बीएससी बीएड, एमकॉम, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा/ डिग्री होल्डर होनी चाहिए. संघ द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10750/- ग्रेड पे- से लेकर 40870/- सीटीसी ग्रेड पे- तक दिया जाएगा। इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड, पीएफ, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस , प्रमोशन , बोनस ओवरटाइम की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर किया जाएगा। नियुक्त किए गए उम्मीदवार प्रदेश की एमएनसी कंपनियों, सिपला, गोदरेज, कैडबरी , चेकमेट , डाबर, मारुति ,हीरो होंडा, विभिन्न बैंकिंग, मेडिकल कॉलेज , हिमाचल स्टेट रूरल कॉरपोरेशन, स्टेट पावर कॉरपोरेशन, पीएचसी हॉस्पिटल, हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, एलआईसी, स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी, मॉल, एनजीओ, सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे। नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, मंडी, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर, सिरमौर ,उना ,मोहाली ,चंडीगढ़, जीरकपुर , दिल्ली, नोएडा, जालंधर क्षेत्रों में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है। यह तमाम भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों की सूची अधिकारिक वेबसाइट में भी प्रेषित कर दी जाएगी। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918 94184-17434 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं।
ममता भनोट । ऊना हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल गग्रेट में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। बुधवार रात थाना गग्रेट के बणे दी हट्टी में झुग्गी में भीषण अग्निकांड में दो किशोर और दो बच्चे जिंदा जल गए। मरने वालों की उम्र 6,7,14 व 17 साल थी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में दो भाई और एक बहन समेत चार बच्चों की जान गई है। एसएचओ आशीष पठानिया ने बताया कि बुधवार देर रात बिहार के गांव नंदा पुरी जिला दरभंगा निवासी भदेश्वर दास और रमेश दास की झुग्गी में भीषण आग लग गई, जिसमें झुलसकर दो किशोर औऱ दो बच्चों की जान चली गई। हादसा रात करीब 12 बजे पेश आया है। इस दर्दनाक हादसे में नीतू कुमारी (14) पुत्री रमेश दास भोलू कुमार (7) पुत्र रमेश दास, शिवम कुमार (6) पुत्र रमेश दास निवासी निवासी नंदापट्टी बेनीपुर डाकघर अंटार थाना बेहरा जिला दरभंगा बिहार और सोनू कुमार (17) पुत्र काली दास निवासी पौड़ी डाकराम जिला दरभंगा बिहार की मौके पर जलने से मौत हो गई। आग में जलकर 30 हजार रुपए भी राख हो गए। आग लगाने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन अंब से फायरमैन लकी कुमार, होमगार्ड शमीन कुमार, ड्राइवर तरसेम लाल फायर ब्रिगेड मोके पर पंहुचे, आग पर काबू पाया,पर दर्दनाक हादसा टल नही सका। सीएम सुक्खू ने हादसे पर जताया दुख प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से परिवार की हर संभव मदद करने को भी निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक प्रशासन को दिए मदद के निर्देश दिए है। उपमुख्यमंत्री मुकेश ने जताया शोक हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बने दी हट्टी में प्रवासी बिहार के दरभंगा निवासी के अस्थाई आशियाने में लगी आग की घटना में चार बच्चों की दर्दनाक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह दिल को दहलाने वाली घटना है। इस घटना में 6 से 17 वर्ष के बच्चों को जान गवानी पड़ी है। उन्होंने ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि हर संभव मदद की जाए। यह दुखद हादसा निश्चित रूप से आंखों को नम करता है, विचलित करता है परिवार को सहनशक्ति प्रभु प्रदान करें।
हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों में फिर मौसम खराब होनेकि संभावना है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित अन्य भागों में आज मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने निचले व मैदानी भागों के लिए 8 व 9 फरवरी को अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि ताजा बर्फबारी के बाद बंद हुई अटल टनल रोहतांग मंगलवार को फोर बाई वाई वाहनों के लिए मनाली से जिस्पा तक खुल गई है। वहीं पांगी-किलाड़ को जोड़ने वाला मार्ग भी उदयपुर से तिंदी तक खुल गया है। मौसम खुलने के बाद बीआरओ, एनएच और लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 138 सड़कों पर अभी भी आवाजाही ठप है। प्रदेश में 46 बिजली ट्रांसफार्मर व सात पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में नौ सड़कें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं।
हिमाचल प्रदेश की बागवानों के बगीचों में अब यूएसए के गुठलीदार फलों के पौधे उग सकेंगे। हिमाचल उद्यान विभाग पहली बार यूएसए से प्लम आडू, खुमानी व बादाम के 56,000 पौधे आयात करने जा रहा है। इन पौधों की खेप इसी माह हिमाचल पहुंच जाएगी। शिमला जिले के ठियाेग, कोटखाई, रामपुर, कुमारसैन और रोहड़ू सहित कुल्लू, मंडी, कांगड़ा जैसे अन्य क्षेत्रों में गुठलीदार फलों का उत्पादन होता है। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए बागवानी मंत्री जगत नेगी ने बताया कि पौधों को एक साल के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा ताकि, यह सुनिश्चित हो सके की पौधों में कोई बीमारी तो नहीं है। अगले साल उद्यान विभाग बागवानों को यूएसए से आयातित पौधे का आवंटन करेगा। पौधों के आयात से पहले उद्यान विभाग के अधिकारी आपूर्ति पूर्व निरीक्षण भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक साल क्वारंटीन अवधि के बाद अगले साल बागवानों को यह पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि इसमें कोई समस्या न आए। अभी हार के गम में है जयराम-जगत सिंह नेगी जगत नेगी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अभी गम में हैं। इसलिए इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार कर्ज लेते रही और संसाधन जुटाने में नाकामयाब रही। नेगी ने कहा कि कांग्रेस का काम करने का तरीका अलग है हम संसाधन जुटाएंगे, कर्ज भी लेंगे, लेकिन सभी काम एक दायरे में करेंगे। विपक्ष द्वारा विधायक निधि न दिए जाने के आरोप पर जगत नेगी ने कहा' "विधायक निधि दें कहाँ से, पिछली सरकार ने कुछ नहीं छोड़ा, कर्ज तले दबा दिया है। प्रदेश की आर्थिकी डगमगा गई है।"
नेहा पराशर। गगरेट महादेव पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल दौलतपुर चौक में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें छात्रों को सम्मानित किया गया, तो वहीं छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने हर किसी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के पिता एवं पूर्व मुख्य सचिव उतराखंड सरकार राकेश शर्मा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था और एकाएक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें विशेष रूप से सिया का सोलो डांस, नर्सरी के नन्हे बच्चों का बम बम भोले पर डांस, प्रथम कक्षा के छात्रों का चंदा चमके पर डांस, तीसरी कक्षा का वो कृष्णा है का डांस, पांचवीं कक्षा का गर्बा, सातवीं कक्षा का मिक्स बालीवुड डांस, चौथी और पांचवीं के छात्रों की देशभक्ति परफारमेंस ऐसा देश है मेरा, फन्नी डांस, गिद्धा और नाटी ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन ममता शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और छात्रों की उपलब्धियों का लेखा-जोखा उपस्थित लोगों के समक्ष रखा। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की आने वाले वर्ष की रूपरेखा भी अभिभावकों के समक्ष रखी और बताया की स्कूल प्रशासन छात्रों की चहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रहा है और छात्रों में अनुशासन के साथ विभिन्न विषयों पर छात्रों से निरंतर चर्चा की जाती है और वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित होते रहते है, ताकि उनका सर्वागीण विकास हो सके और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इन्हें मिला सम्मान सिया, आराध्या, अनिका, अरुशी, रिहाना, शिवन्या, महक, अरुशी, आर्व, अथर्व, अक्षिता, इशिता, लतिका, आदर्श, आकाश, आरव, अक्षित, अंश, आर्यन, नक्श, समर, शिवम, सेजल, अवनि,अरुशी, कनिका, पायल, तन्वी, लवलीन, कृतिका, नंदिनी, शगन, वंशिका, आंचल, दीपिका, कनिका, कार्तिक, आरव, समरजीत, वरुण, माधव, गुंजन, इशिता, मान्यता, अनुज, आयुष, विनायक, अखिल, अभिनव, आयुष, धेर्य, केतन, वंश, प्रिंस, अंशिका, अनुशिका, पलक, राधा, दीक्षा, प्रिया, पायल, पलक, अक्षित, अमित, देवेश, विकास, सनम आदि छात्रों को सम्मान दिया गया।