हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिन मौसम खराब रहने का अनुमान, प्रदेश भर में अच्छी बारिश-बर्फबारी की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र 25 फरवरी की देर शाम से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान जताया है. प्रदेश भर में इसका असर 28 फरवरी तक देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं अब तक प्रदेश में सर्दियां शुष्क रही हैं. पूरे सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से लगभग 69 फ़ीसदी कब बारिश दर्ज की गई है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि. 25 फरवरी की देर शाम से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर 28 फरवरी तक प्रदेश भर में देखने को मिलेगा. वहीं पहली और दो मार्च को भी प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान 26 और 27 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश बर्फबारी होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में इस बार सर्दियां शुष्क रही हैं. प्रदेश भर में पूरे सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में पूरे सीजन के दौरान सामान्य से 69 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई. जनवरी महीने में सामान्य 85 फ़ीसदी कम बारिश हुई. वहीं फरवरी महीने में अब तक सामान्य से 52 फ़ीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके चलते पूरे सीजन के दौरान दिन के तापमान औसतन चार से पांच डिग्री ऊपर देखने को मिले. फिलहाल प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य चल रहे हैं मगर दिन के तापमान में उछाल देखा जा रहा है. हालांकि प्रदेश में मौसम बिगड़ने के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 26 और 27 फरवरी को प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट भी जारी किया गया है
आज राजकीय महाविद्यालय खुंडियां द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खुंडियां बाजार से लेकर महाविद्यालय खुंडियां तक 3 किलोमीटर तक निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान सभी छात्रों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। संयोजक सुरेंद्र कुमार और अन्य आचार्य भी इस रैली में उपस्थित रहे। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। छात्रों ने इस अवसर पर अपने संकल्प को दोहराया और दूसरों को भी सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार के अभियानों से समाज में सुरक्षा की जागरूकता फैलाने में मदद मिलती है।
केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को विकासात्मक योजनाओं के लिए दी जाने वाली धनराशी के व्यय हेतु स्पर्श योजना शुरू करने के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। भाजपा प्रागपुर मंडल के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि इस योजना से सरकारों की मनमानी पर नियंत्रण लगेगा और पैसा सीधे संबंधित विभाग के बैंक खातों में जाएगा। विनोद शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की यह स्पर्श योजना पहली अप्रैल से शुरू होगी। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्वीकृत राशि को अन्य कार्यों पर खर्च करने पर रोक लगेगी और कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि वे केंद्र सरकार के आदेशों का पालन करते हुए राशि की निकासी करें। भाजपा अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि इस योजना से विकास में गति आएगी और पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर (कांगड़ा) स्थित वेदव्यास परिसर में महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक प्रो. मोहिनी अरोड़ा ने डी.एम.के. सांसद दयानिधि मारन के संस्कृत विरोधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रो. अरोड़ा ने कहा कि संस्कृत हमेशा से समृद्ध और सशक्त भाषा रही है, और यह ज्ञानविज्ञान का एक अटल कोश है। उन्होंने कहा कि संस्कृत केवल भारत की संस्कृति का आधार नहीं है, बल्कि यह आधुनिक तकनीक में भी अत्यंत उपयोगी है, विशेषकर कम्प्यूटर विज्ञान में। उनके अनुसार, आज भारत में संस्कृत बोलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और विदेशी भी इस भाषा को सीखने के लिए भारत आ रहे हैं या ऑनलाइन माध्यम से इसका अध्ययन कर रहे हैं। अरोड़ा ने आरोप लगाया कि दयानिधि मारन जैसे लोग संसदीय चर्चाओं में संस्कृत के अनुवाद की बात पर अपनी नकारात्मक टिप्पणियों से अपनी संस्कृत विरोधी मानसिकता को सामने ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति का मूल संस्कृत में है, और इस पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भारत की आत्मा पर चोट करने जैसा है। अरोड़ा ने यह भी कहा कि मारन ने यह भी नहीं सोचा कि उनका खुद का नाम "दयानिधि" संस्कृत से लिया गया है, जो संस्कृतनिष्ठ है। ऐसे में संस्कृत पर इस प्रकार की फूहड़ टिप्पणी करना न केवल उनकी गलत सोच को दर्शाता है, बल्कि एक महान भाषा का अपमान भी है। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेदव्यास परिसर स्थित महिला अध्ययन केंद्र ने दयानिधि मारन के इस विचार की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रो. अरोड़ा ने जोर देकर कहा कि अगर मारन माफी नहीं मांगते हैं, तो महिला शक्ति इस मुद्दे पर देशभर में आंदोलन कर इस दुष्प्रयास का विरोध करेगी।
डाडा सीबा रियासत के राजपरिवार के सदस्य राजा ब्रजेंद्रा सिंह, उनकी बेटी महारानी अम्बिका सिंह व युवराज मानवेंद्र प्रताप सिंह ने चनौर लक्ष्मी नारायण मंदिर में माथा टेका। इससे पहले उन्होंने डाडा सीबा में राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। युवराज मानवेंद्र प्रताप सिंह ने डाडा सीबा रियासत में अपनी भूमि का दौरा किया व जायज़ा लिया । जानकारी देते हुए उनके पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी होल्डर , अमित राणा ने कहा कि माननीय सर्वोच न्यायालय द्वारा राजा ब्रजेंद्रा सिंह को राजा हरमहिंद्रा सिंह का अकेला वारिस घोषित किया है व जिसका अमल द्रामद भी महकमा माल में हो गया है। इस दौरान कई इलाक़ा वासियों ने युवराज मानवेन्द्र सिंह से मुलाक़ात की व स्वागत किया ।
** चम्बा कांगड़ा कुल्लू मंडी में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका हिमाचल में आज देर रात से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज देर रात से कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इस दौरान खास कर चम्बा कांगड़ा कुल्लू मंडी में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। इसके साथ ही शिमला में बारिश जबकि कुफरी नारकंडा ओर ऊपरी क्षेत्रो में बर्फबारी हो सकती है। 20 फरवरी को किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में आंधी व तूफान चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 21 से 23 फरवरी तक अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ही मौसम खराब रहेगा। इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिला की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकता है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम साफ बना रहा है लेकिन आज डेरा से प्रदेश में पश्चिमी विकशॉप सक्रिय हो रहा है जिसके चलते देर रात से प्रदेश के चार जिलों में कांगड़ा मंडी कुल्लू चंबा में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी मौसम खराब बना रहेगा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विकशॉप का असर 21 फरवरी की सुबह तक रहेगा इसके बाद मौसम साफ रहेगा। बीते दिनों मौसम साफ रहने से तापमान में उछाल आया है लेकिन बारिश और बराबरी होने से तापमान में भारी गिरावट आने की भी आशंका है। प्रदेश में इस बार सर्दियों में भी सूखे जैसे हालात बने हुए है। शिमला सहित कई हिस्सों में बर्फबारी बारिश काफी कम हुई हुई है। इस विंटर सीजन एक जनवरी से 17 फरवरी के बीच में नॉर्मल से 79 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 142.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 29.6 मिलीमीटर ही बादल बरसे है।इसकी मार गेहूं की फसल के अलावा सेब के बगीचों पर पड़ रही है। हालांकि आगामी दो दिन बारिश बर्फबारी को।लेकर अलर्ट जारी किया गया है ऐसे में किसान बागवानों को राहत मिल सकती है।
जिला कांगड़ा एनएसयूआई के उपाध्यक्ष नीरज राणा ने प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर टोनी का जिला कांगड़ा आगमन पर एनएसयूआई के साथी नेताओं के साथ मां शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चुनरी और ज्योति की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। नीरज राणा ने कहा कि जब से टोनी ठाकुर ने प्रदेश एनएसयूआई की कमान संभाली है, तब से पूरे प्रदेश में संगठन में एक नई ऊर्जा और जोश देखने को मिल रहा है। हर युवा साथी में काम करने की सच्ची निष्ठा और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से दिख रही है। उन्होंने बताया कि कुछ महीनों पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश प्रभारी मुनीश्वर शर्मा और एनएसयूआई अध्यक्ष टोनी ठाकुर ने राजीव भवन कार्यालय से "नशे के खिलाफ" एक मुहिम शुरू की थी, जो पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान के रूप में सफलतापूर्वक चल रही है। इसके बाद, एनएसयूआई ने प्रदेश में वस्त्र दान मुहिम भी चलाई, जिसमें लोगों का भरपूर समर्थन मिला। नीरज राणा ने कहा कि उन्हें अभिनंदन ठाकुर टोनी के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर मिला, जिसके लिए वे आभारी हैं। अध्यक्ष टोनी ठाकुर हमेशा छात्रों के हितों की आवाज उठाते रहे हैं और वे हर मोर्चे पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। नीरज राणा ने यह भी कहा कि प्रदेश में चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रभाव से घरों के चिराग बुझ रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए एनएसयूआई हिमाचल सदैव तैयार है और वे प्रशासन तथा प्रदेश की जनता से इस मुहिम में सहयोग की अपील करते हैं।
राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ, ब्लाक डाडा सीबा का त्रैवार्षिक चुनाव मंगलवार को पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, डाडा सीबा में सर्व सहमति से संपन्न हुआ। इस चुनाव में डाडा सीबा स्कूल के अध्यापक रविन्द्र सिंह को संघ का प्रधान चुना गया। इसके अलावा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जम्बल के अध्यापक गोविन्द मैहरा को उपप्रधान नियुक्त किया गया, जबकि शिखा देवी को महासचिव और अनुज कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। महिला मोर्चा की अध्यक्षा के रूप में सरोजवाला और महाबचिव के रूप में सुलेखा का चयन किया गया। इस चुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में निभाई गई। इस मौके पर सुरजीत सिंह, नरेश, मनोज कुमार शास्त्री सहित कई अध्यापक उपस्थित रहे। प्रधान रविन्द्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। डाडा सीबा ब्लाक की ओर से सभी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
पंचरुखी/जयसिंहपुर/(नरेंद्र डोगरा): भाजपा के जिला महामंत्री, राजेश राणु ने चिट्टा निवारण समिति के गठन के बाद पंचरुखी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह गंभीर चेतावनी दी कि अगर प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा नहीं किया गया, तो हिमाचल प्रदेश बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि हर रोज़ चिट्टे और अन्य नशों से हो रही युवाओं की मौत से अनेकों परिवार पूरी तरह से उजड़ रहे हैं। राणु ने कहा कि यह नशा महामारी बन चुका है, और अगर जनता इस पर जागरूक नहीं होती तो यह शांत और देवताओं का हिमाचल भी बर्बाद हो जाएगा। मीडिया की हेडलाइन में हर दिन यही आता है कि युवा नशे के कारण अपना घर का सामान तक बेच रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तक जनता इन तस्करों और इस नशे के खिलाफ जागरूक नहीं हुई है। बहुत से लोग सोचते हैं कि 'मुझे और मेरे बच्चों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा', लेकिन यह हमारी सबसे बड़ी गलतफहमी है। चिट्टा कब आपके घर पहुंचे, यह पता ही नहीं चलता। उन्होंने इस संदर्भ में एक उदाहरण भी दिया कि एक लड़के ने अपनी मां और बहन को नशा करने से रोकने के लिए उनकी खाने की चीज़ों में चिट्टा मिला दिया, जिससे वे दोनों भी इस नशे की लत में फंस गए। यह बताता है कि चिट्टा कितना खतरनाक है। पंजाब का उदाहरण भी दिया, जहां के युवा चिट्टे के कारण बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वहां के परिवार अपनी करोड़ों की संपत्ति बेचकर बच्चों को विदेशों में भेज रहे हैं, ताकि वे इस नशे से बच सकें। उन्होंने कहा कि आज छोटे-छोटे स्थानों और चौराहों पर चिट्टे के तस्कर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन यह बड़ा सवाल है कि जो बड़े तस्कर हैं, वे पुलिस की पहुंच से दूर क्यों हैं। पुलिस प्रशासन को इस पर गहरी नजर रखनी चाहिए। राजेश राणु ने जनता से अपील की कि इस अभियान में हर किसी को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा अगर हम चिट्टे के तस्करों को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं करेंगे तो पुलिस को इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकती। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर विधानसभा में चिट्टा निवारण समिति का गठन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पंचरुखी से हो रही है। इसके बाद यह समिति पूरे जयसिंहपुर क्षेत्र में कार्य करेगी। जयसिंहपुर चिट्टा निवारण समिति की पंचरुखी इकाई में समाजसेवी अमन राणा, रिटायर्ड डीएसपी मस्तराम और रेलवे से रिटायर पुलिस अधिकारी रंजीत ठाकुर जैसे प्रमुख लोग शामिल होंगे। इस समिति के सदस्यों ने स्थानीय जनता से आग्रह किया कि अगर किसी को चिट्टे के तस्करों के बारे में जानकारी हो, तो वे दिए गए नंबरों पर सूचना दें। इन नंबरों को सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक किया जाएगा। अमन राणा ने समिति की ओर से यह भी घोषणा की कि जो भी व्यक्ति चिट्टे के तस्करों को पकड़ने में मदद करेगा, उसे 31,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। राणा ने कहा, हम इस अभियान को जड़ से खत्म करने के लिए हर पंचायत से लगभग पांच युवाओं को जोड़ेंगे और सभी का प्रयास होगा कि इस नशे को समाप्त किया जाए।
जयसिंहपुर /नरेंद्र डोगरा: शिक्षा खंड लंबागांव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर लंबागांव में आयोजित की गई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सैलरी शिक्षक मां कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत शिविर का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षा खंड लंबागांव की प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की 125 माताओं ने भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी श्यामलाल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में बीआरसी वक्ता दिनेश राणा,राजेश कुमार,अनामिका,मोनिका भाटिया ने प्री-प्राइमरी के बच्चों को विभिन्न क्षेत्र में विकास,शारीरिक,बौद्धिक,भाषा, सामाजिक व भावनात्मक एवं रचनात्मक विकास से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति खंड शिक्षा अधिकारी कुशाल सिंह राणा द्वारा सभी प्रशिक्षण ग्रहण कर रही माताओं को प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय लंबागांव के कुलदीप मुरैना,राहुल शर्मा,रिंकू राम,लक्की कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने एम ओ डॉक्टर विजय जरियाल के नेतृत्व में गांव निहारी ग्राम पंचायत पीरसलूही मे निशुल्क स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 249 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में 210 मरीजों के लैब टैस्ट किऐ गए और जिसमें 06 मरीज हड्डियों के रोगी, 07शुगर के मरीज, 08बीपी के मरीज और 00स्त्री रोगी व 228साधारण रोगी मरीज पाए गए। शिवर के दौरान लोगों की पूरी जांच के बाद उन्हें उचित रहन-सहन व उचित खानपान के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर पंचायत सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मोबाइल स्वास्थ्य सेवा शिविर के लिए सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक नरोत्रा ने पूर्व विधायक होशियार सिंह के हाल ही में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देहरा में विकास कार्य लगातार जारी हैं और विधायक कमलेश ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्र तरक्की की राह पर है। कुछ दिनों पहले पूर्व विधायक होशियार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा था कि देहरा में विकास की गति रुक गई है और विधायक लोगों से नहीं मिलते। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक नरोत्रा ने कहा कि "होशियार सिंह, आप खुद अपनी पंचायत खेरिया में जाकर देखिए कि वहां क्या बदलाव आए हैं। उन्होंने होशियार सिंह से सवाल पूछते हुए कहा कि विधायक रहे आपने क्या किया, कौन से विकासकार्य करवाए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार और विधायक कमलेश ठाकुर के नेतृत्व में देहरा लगातार तरक्की कर रहा है। आने वाले समय में भी कई बड़े विकास कार्य पूरे किए जाएंगे, जिससे देहरा को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। अभिषेक नरोत्रा ने कहा कि युवा कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ विधायक कमलेश ठाकुर के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारी विधायक हमारी शान हैं, और देहरा के हर नागरिक को गर्व है कि उन्हें कमलेश ठाकुर जैसी सक्षम नेता मिली हैं। युवा कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में देहरा में कई नई योजनाएं लागू होंगी, जिससे क्षेत्र को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास के इस सफर में सरकार और विधायक के प्रयासों का समर्थन करें।
हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। खाद्य आपूर्ति निगम ने लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइंड तेल की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले महीने से राशन डिपो में रिफाइंड तेल उपलब्ध होने लगेगा। कंपनियों को 28 फरवरी तक तेल के सैंपल जमा करने का समय दिया गया है, जिनकी गुणवत्ता की जांच के बाद 11 मार्च को तकनीकी बिड खोली जाएगी। खाद्य आपूर्ति निगम का दावा है कि 20 मार्च के बाद उपभोक्ताओं को डिपो में तेल मिलने लगेगा। इस नई व्यवस्था के तहत, राशन कार्ड धारकों को एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड तेल मिलेगा। साथ ही, डिपो होल्डरों को तीन महीने का सरसों तेल का कोटा एक साथ देने के निर्देश भी दिए गए हैं, जो पहले एक महीने का दिया जाता था। तेल की सप्लाई अब शुरू कर दी गई है, और दूरदराज क्षेत्रों में सरसों तेल की खेप भेजी जा रही है। हिमाचल प्रदेश में लगभग 19.5 लाख राशन कार्ड उपभोक्ता हैं, और सरकार द्वारा उन्हें दो लीटर तेल, तीन किलो दालें (मलका माश और दाल चना), चीनी और नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है। खाद्य आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक, अरविंद शर्मा ने बताया कि रिफाइंड तेल की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और अब अगले चरण की तैयारी की जा रही है।
विकास खंड परागपुर के बीडीओ वीरेंद्र कुमार को विजीलेंस ने रंगे हाथों दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में सबूतों सहित सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर इस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि असली दंड तो उस व्यक्ति को मिलना चाहिए था जिसको बीडीओ द्वारा तथा कथित तौर पर पैसे पहुंचाए जाते थे। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पूर्व अपने गृह जिले में तैनात इस बीडीओ को चुनाव आयोग ने ऊना जिला के हरोली ब्लॉक में स्थानांतरित किया था। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के कृत्यों को बीडीओ द्वारा लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा था। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता की क्या मजबूरी थी जो इस बीडीओ को रिटायरमेंट के तीन महीने पूर्व परागपुर ब्लॉक में लेकर आए। उन्होंने कहा कि कई पंचायत प्रतिनधियों की शिकायतें थीं कि गिरफ्तार हुए बीडीओ के कार्यकाल में ब्लॉक में लूट मची हुई थी। परागपुर ब्लॉक के वीडीओ वीरेंद्र कुमार के पकड़े जाने पर उन्होंने कहा कि यह सिद्ध हो गया है कि जसवां परागपुर के सरकारी दफ्तरों में लूट जारी है।
थाना इंदौरा के अंतर्गत भोगरवां पंचायत के मलाल गांव के पास एक पुल के पास दो टुकड़ों में कटा हुआ नर कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद इंदौरा थाना की टीम मौके पर पहुंची और नर कंकाल को अपने कब्जे में लिया। कंकाल गली सड़ी अवस्था में था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो इस बात की जांच करेगी कि क्या यह नर कंकाल हत्या या मारपीट के बाद झाड़ियों में फेंका गया है। कंकाल के पास काले रंग का कपड़ा, एक हेलमेट और चप्पल भी बरामद हुआ, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव लगभग एक महीने पुराना हो सकता है। डीएसपी इंदौरा संजीव यादव ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद एक्सपर्ट की राय के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जसवां:परागपुर विधानसभा क्षेत्र के नलसुहा में बाबा ब्लोटू क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ। नलसुहा के युवा हर्ष, राजेश, सोमेश, अभिषेक, सौरभ, प्रयांश और अन्य युवाओं के सहयोग से नशे से दूर रहने और खेल की ओर युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह शानदार टूर्नामेंट आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता लगभग 15 दिन तक चली, जिसमें करीब 17 टीमों ने भाग लिया। रविवार को नलसुहा और लगठाकरा के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें लगठाकरा टीम ने 24 रन से जीत हासिल की और विजेता ट्रॉफी और 11,000 रुपये का पुरस्कार अपने नाम किया। वहीं होम टीम नलसुहा ने 8,100 रुपये और ट्रॉफी के साथ रनर-अप की उपाधि प्राप्त की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान नलसुहा, बी.डी. कश्यप, जगत राम, गौरव सोनी, कश्मीर जी और अन्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे। टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया।
प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मनोज शर्मा सन्नी ने पूर्व विधायक होशियार सिंह पर देहरा में हो रहे विकास पर राजनीतिक करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा की देहरा क्षेत्र में हो रहे करोड़ों रुपये के विकास उन्हें नहीं दिख रहे। मनोज शर्मा सन्नी ने कहा कि पूर्व विधायक होशियार सिंह देहरा में हो रहे विकास कार्य को देखकर बहक गए हैं। वह चुनाव हारने के बाद ही छह महीने के लिए विदेश चले गए और अब आते ही देहरा हल्के में हो रहे विकासात्मक कार्य को देखकर बहक गए हैं। सन्नी ने कहा की वह पूर्व विधायक होशियार सिंह से पूछना चाहते हैं की देहरा में पुलिस जिला बना, देहरा में लोनिवि, जेएसवी और विद्युत बोर्ड के एससी कार्यालय का खुलना, देहरा में 200 करोड़ के लगभग बनखंडी में बन रहे चिड़ियाघर आदि क्या विकास कार्य नहीं हैं। मनोज शर्मा ने कहा कि अगर पूर्व विधायक होशियार सिंह सच में विकास की राजनीति में विश्वास रखते तो वह प्रदेश सरकार और विधायक कमलेश कुमारी द्वारा करवाए जा रहे हैं कार्यों से इतेफाक रखे और बेतुकी बयानबाजी से बाज आएं।
शिक्षा खंड लंबागांव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर लंबागांव में "पहली शिक्षक मां" कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में शिक्षा खंड लंबागांव के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की 125 माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी लंबागांव श्याम लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, वीआरसी वक्ता दिनेश राणा, सुशील कुमार, मोनिका और अनामिका भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान श्याम लाल ने बताया कि प्री-प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक, बौद्धिक, भाषा, सामाजिक, भावनात्मक और रचनात्मक विकास से जुड़ी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम लाल ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी माताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर समग्र शिक्षा कार्यालय लंबागांव के कुलदीप मरैना, राहुल शर्मा, रिंकू कुमार और लक्की कुमार भी मौजूद रहे।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर और श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर के बीच उभरती प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा और साईं विश्वविद्यालय की ओर से वाइस चांसलर ई. कंवर तुषार पुंज ने हस्ताक्षर किए। यह कार्यक्रम साईं विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें रजिस्ट्रार डॉ. जाहिद अली और चेयरमैन डॉ. सुजीत कुमार सरोच भी उपस्थित रहे। इस समझौते का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच अंतःविषय अध्ययन, इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, अनुप्रयुक्त विज्ञान, प्रबंधन और पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है। इसके तहत संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं का निर्माण और कार्यान्वयन, शैक्षणिक प्रकाशनों का आदान-प्रदान, अनुसंधान नेटवर्क को सुदृढ़ करना और शिक्षण व शोध गतिविधियों के लिए संकाय सदस्यों का आदान-प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस समझौते से शिक्षा, विकास और शोध के क्षेत्र में संस्थाओं के बीच सहयोग को बल मिलेगा। स्नातकोत्तर और पीएचडी शोध विद्वानों के संयुक्त पर्यवेक्षण की भी व्यवस्था होगी, जिससे शोध कार्यों की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने इस समझौते को महाविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए नए अवसरों और दिशाओं के द्वार खोलेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह साझेदारी शैक्षणिक और शोध कार्यों को अधिक प्रभावशाली और व्यवहारिक बनाने में सहायक होगी, जिससे दोनों संस्थान सामाजिक और वैज्ञानिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे।
सेवा भारती देहरा इकाई ने आस्था के महापर्व महाकुंभ प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं की एक टीम को रवाना किया। सेवा इकाई देहरा के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद और प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. शशि पूनम ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सेवा भारती इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र ने वहां जरूरतमंदों के बीच वितरित करने के लिए मेडिकल किट प्रदान की, जिसमें विभिन्न प्रकार की दवाइयां, ग्लूकोज, मास्क और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी। सेवा भारती की टीम महाकुंभ में जरूरत के अनुसार सेवाएं भी प्रदान करेगी। महाकुंभ में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने सेवा भाव से इस पवित्र आयोजन में योगदान देने का संकल्प लिया।
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार देर शाम शिवनगर-जयसिंहपुर सड़क पर एक युवक से 8.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस थाना लंबागांव के एसएचओ अशोक कुमार की टीम जयसिंहपुर-झूंगा देवी मुख्य सड़क मार्ग पर गश्त कर रही थी। इस दौरान रिट के पास एक युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 8.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सलोह निवासी 29 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम जब शिवनगर से लंबागांव की ओर बढ़ रही थी, तब आरोपी पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया। तलाशी लेने पर उसके पास चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। डीएसपी अनिल शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत ग्राम पंचायत टिहरी से मिलाप कौशल ने नशे के खिलाफ बड़ी पहल करते हुए चिट्टे व अन्य नशे से जुड़ी सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की है। मिलाप कौशल ने कहा कि नशे की बढ़ती लत युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। अगर समय रहते नशे के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढ़ियों पर इसका बेहद बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हर दिन नशे के कारण युवाओं की मौत की खबरें सामने आ रही हैं, जो समाज के लिए चेतावनी हैं। उन्होंने कहा कि छोटे स्तर पर जागरूकता और सतर्कता से ही इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
डाडा सिबा के तहत गांव बतबाड़ में सड़क किनारे पड़ी पेड़ की बड़ी टहनी वाहन चालकों के लिए खतरा बन चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह टहनी एक तीखे मोड़ पर रखी गई है, जिससे वाहनों के पास देने के लिए जगह नहीं बचती। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। कुछ दिनों पहले आए तेज तूफान और बारिश के कारण यह पेड़ गिरा था, जिससे यातायात बाधित हुआ। लोक निर्माण विभाग ने सड़क से हटाकर टहनी को किनारे तो कर दिया, लेकिन 10 से 15 दिनों बाद भी इसे वहां से नहीं उठाया गया। अब यह वाहन चालकों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इस मामले में डाडा सिबा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नितेश कौडल ने बताया कि जब यह हादसा हुआ था, तब जेसीबी की मदद से टहनी को सड़क किनारे कर दिया गया था। अब इसे हटाने की जिम्मेदारी वन विभाग की है। वहीं, डाडा सिबा फॉरेस्ट विभाग के आरओ राजेश कुमार ने कहा कि जल्द ही इस टहनी को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
चंडीगढ़ में 8 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजित दसवीं जीटीए ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जयसिंहपुर विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संघोल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इन छात्रों ने प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल अर्जित किए, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। इससे पहले भी ये छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसके अलावा, कई अन्य छात्राएं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल गेम्स और फेडरेशन में भाग ले चुकी हैं। खिलाड़ियों के स्कूल लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस शानदार उपलब्धि का श्रेय उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजलि डोगरा, ताइक्वांडो कोच अश्वनी कुमार, डीपीई अरुण कटोच और समस्त स्टाफ को दिया। यह उपलब्धि स्कूल के समर्पित प्रयासों का नतीजा है, जो छात्रों की सर्वांगीण प्रगति में मदद कर रहे हैं।
प्रदेश में बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से राज्य के किसान और बागवान परेशान नजर आ रहे हैं. जनवरी महीने में 84 फ़ीसदी और फरवरी महीने के 11 दिनों में 51 फ़ीसदी तक कम बारिश हुई है. बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से नकदी फसल के साथ सेब की पैदावार पर खतरा मंडरा रहा है. किसान-बागवान अपने साल भर की मेहनत को लेकर खासे चिंतित हैं. राज्य में कई ऐसे किसान और बागवान हैं, जिनकी रोज़ी-रोटी इसी के साथ जुड़ी हुई है. ऐसे में अगर मौसम का साथ नहीं मिलेगा, तो आने वाले समय में परेशानियां बढ़ सकती हैं. यह राज्य सरकार के लिए भी चिंता का विषय है। हिमाचल प्रदेश संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान का कहना है कि बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से सेब की पैदावार पर सीधा असर पड़ रहा है. बागवान अपने साल भर की मेहनत को लेकर बेहद चिंतित हैं. सर्दियों के मौसम में अब तक नाममात्र की बर्फबारी हुई है. बर्फबारी न होने की वजह से पौधे की जरूरतें पूरी नहीं हो रही हैं. यही नहीं, बर्फबारी होने से कई ऐसे कीड़े-मकौड़े भी मर जाते हैं, जो पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं.वहीं, युवा बागवान मोहित शर्मा ने भी बर्फबारी और बारिश न होने की वजह से चिंता ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से सेब की पैदावार पर सीधा असर पड़ेगा. बेहतर पैदावार के लिए पौधे को नमी की जरूरत होती है. बर्फ न होने की वजह से नमी नहीं मिल पा रही है. यह सभी बागवानों के लिए चिंता का विषय है.
देश भर में गुरु रविदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इसी कड़ी में देहरा विधानसभा के कल्लर पंचायत में गुरु रविदास सभा ने संत शिरोमणि रविदास की 648 जन्म जयंती मनाई। कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी डॉ सुकृत सागर भी गुरु रविदास के मंदिर में नतमस्तक हुए । उसके उपरांत उन्होंने अपने विचार साँझा करते हुए कहा महान संत शिरोमणि रविदास जी ने सामाजिक सद्भाव और समानता की जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की और कहा कि उसका मंगल प्रकाश हम सबको सर्वदा कर्तव्य पथ पर चलते हुए मानव सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। डॉ सुकृत ने ये भी कहा कि हम सभी संत शिरोमणि रविदास जी के पुण्य विचारों पर चलते हुए समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे तथा उनकी शिक्षा को अपनाते हुए आगे बढ़ेंगे। इसके उपरांत सभा के प्रधान मनोहर लाल ने सभा सदस्यों के साथ डॉ सुकृत सागर को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रविदास सभा के प्रधान मनोहर लाल, उपप्रधान अशोक व रमेश कुमार सहित अन्य सदस्य व गाँववासी उपस्थित रहे।
अगामी 12 फरवरी को गुरु रविदास जी प्रकाशोत्सव के 648 वें जयंती के उपलक्ष्य पर 10 फरवरी सोमवार को गुरु रविदास जी महासभा सभा नंगल चौक(नंगल बंडा)) की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। गुरु रविदास महासभा के अध्यक्ष गुरदास राम व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोगा की अगुवाई में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में दर्जनों गाडि़यो के काफिले सहित सैकड़ों भक्तों ने गुरुद्वारा नंगल बंडा हिस्सा लिया। यह शोभा यात्रा सुबह प्रात: 10:00 बजे आरम्भ हुई। जो चनौर ढलियारा नैहरनपुखर दयाल से वापस बढल, जंबल बस्सी, नंगल चौंक से डाडा सीबा पेट्रोल पंप तक गुरु रविदास का गुणगान करती गई। काफी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सबके लिए भणडारे का भी आयोजन गांव कलेहड़ में प्यार चंद के घर में किया गया जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। आगामी 12 फरवरी को गुरु रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा नंगल बंडा में रागी जत्थे द्वारा भजन कीर्तन व गुरु रविदास जी महाराज की महिमा का गुणगान किया जाएगा और दोपहर के बाद भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भो होगा।
समकालीन कलाकार मनीष कुमार गोंड ( सहायक प्रोफेसर, दृश्य कला विभाग ) को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अखिल भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कार से कलाकृति शीर्षक "हिमाचल कल्चरल लेगेसी - 1" को पचास हजार रुपये नकद धनराशि , प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से दिनाँक 8 फ़रवरी 2025 को लखनऊ में सम्मानित किया गया। बता दें कि मनीष कुमार गोंड हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, देहरा परिसर के दृश्य कला विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर हैं और हिमाचल प्रदेश के युवा कलाकारों में समकालीन चित्रकला के विशेषज्ञ हैं, विगत कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश की गद्दी संस्कृति पर आधारित शोधकार्य करते हुए चित्रनिर्मित कर रहे हैं और चित्रकला के क्षेत्र में कई सारे राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं एवं विगत वर्ष ही माननीय राष्ट्रपति द्वारा भी राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किए गए हैं। गौरतलब हो कि पिछले 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज महाकुम्भ चल रहा है जिसमे राज्य ललित कला अकादमी द्वारा अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी आयोजित किया जिसका विषय महाकुम्भ और भारतीय संस्कृति दिया गया था जिसके हेतु पूरे देश भर से आवेदन आये और उसमें से 10 कलाकारों के कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जाना था जिसमे प्रथम पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय के चित्रकला के सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड को मिला। इनके द्वारा बनाई गई चित्र हिमाचल प्रदेश के समृद्धशाली गद्दी संस्कृति पर आधारित थी| जिसमें हिमाचल प्रदेश की गद्दी संस्कृति की सुंदरता सौम्यता और भव्यता को दर्शाया गया है। । इस पुरस्कार से सम्मानित होने एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड को विश्वविद्यालय के मुखिया माननीय कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल जी, कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार व विभागाध्यक्ष तथा अन्य संकाय सदस्यों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी।
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर दो दिनों तक मौसम खराब रहने वाला है. हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 2 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान जिला चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही जिला शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि अन्य स्थानों पर केवल बादल छाए रहेंगे और बारिश या बर्फबारी जैसे कोई भी असर देखने को नहीं मिलेंगे.मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है, जिसका असर हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले जिले चंबा, कुल्लू लाहौल स्पीति और किन्नौर में देखने को मिलेगा. इससे शिमला जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. हालांकि शहर पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन, बारिश और बराबरी की कोई भी संभावना नहीं है. शोभित कटियार ने बताया कि इसके बाद अगले तीन दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. इसके बाद 14 और 15 फरवरी को लाहौल स्पीति, कांगड़ा और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. साथ ही 17, 18 और 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों पर तीसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. कटियार ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहे है, जो आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएंगे.
उपमंडल ज्वालामुखी की तहसील खुंडियां गांव कलाई के पूर्व सैनिक हवलदार लाल सिंह के 98वें जन्मदिन पर सोमवार को इलाके के पूर्व सैनिक तथा गांव वासी एकत्रित हुए तथा जन्म दिन की शुभ कामनाएं दी। पूर्व सैनिक लीग के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि लाल सिंह का जन्म 10 फरवरी 1927 हो हुआ था। उन्नीस वर्ष की आयु में 1946 में सेना की 9 पंजाब में भर्ती हुए थे तथा 1948, 1962 व 1965 युद्धों का हिस्सा लेने उपरांत 1966 में सेवानिवृत हुए थे। इस अवसर पर इलाके के कैप्टन कर्म सिंह, कैप्टन कश्मीर, सूबेदार कश्मीर, हवलदार जगदीश, हवलदार विनोद आदि उपस्थित रहे।
**हिमाचल बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए काउंटडाउन शुरू दिल्ली चुनाव खत्म होने के साथ ही हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है।माना जा रहा है कभी भी नए अध्यक्ष की ताजपोशी हो सकती है। करीब एक दर्जन नेताओं के नामों को लेकर अटकलें है लेकिन माहिर मान रहे है कि इस बार अध्यक्ष पद के लिए कांगड़ा का 35 साल का इंतज़ार खत्म हो सकता है।कांगड़ा से आखिरी बार 1986 से 1990 तक शांता कुमार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। इसके बाद पार्टी ने किसी अन्य नेता को मौका नहीं दिया। ऐसे में इस बार सबसे ज्यादा 15 सीटों वाले जिले को कमान मिल सकती है। कांगड़ा से लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक विपिन परमार और विधायक बिक्रम ठाकुर के नाम मुख्य तौर पर चर्चा में बने हुए है, हालांकि मौजूदा दौर में बीजेपी को लेकर अधिकांश पूर्वानुमान गलत साबित होते है और पार्टी अक्सर अप्रत्याशित फैंसलों से चौंकाती है । ऐसे में ये देखना भी रोचक होगा कि क्या फिर बीजेपी कोई सरप्राइज लेकर सामने आएगी। बहरहाल बात कांगड़ा से ताजपोशी की संभावनाओं की करें तो सीटों के लिहाज से तो ये जिला सबसे वजनदार है। इतिहास गवाह है हिमाचल की सत्ता पर वो ही काबिज होता है जो कांगड़ा में इक्कीस रहता है। मौजूदा वक्त में इसी कांगड़ा से बगावत की सुगबुगाहट भी है। ऐसे में इसी जिला से अध्यक्ष देकर बीजेपी चाहेगी कि संभावित बगावत को फ्यूज कर दिया। माहिर मान रहे है कि बेशक चेहरा को भी हो, पर इस बार कांगड़ा का दावा सबसे मजबूत है।
हिमाचल: बिजली बोर्ड में 706 पद खत्म करने पर इंजीनियर-कर्मचारी नाराज, आज काले बिल्ले लगाकर देंगे सेवा
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में 706 पदों को समाप्त करने का आदेश जारी किया है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी फैल गई है। इस निर्णय के विरोध में बिजली बोर्ड के कर्मचारी आज से काले बिल्ले पहनकर काम करने का निर्णय लिया है। शिमला स्थित मुख्य कार्यालय सहित राज्य के अन्य विद्युत मंडल और उप मंडल में कार्यरत इंजीनियर, तकनीकी कर्मचारी और अन्य कर्मचारी भी इस विरोध में शामिल होंगे।यह निर्णय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो रहा है, क्योंकि बोर्ड पहले ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा था। अब, 706 पदों की समाप्ति के कारण कार्यभार बढ़ने से कर्मचारियों पर दबाव और अधिक बढ़ गया है। इसी कारण, कर्मचारियों ने वर्क-टू-रूल आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है, जिसमें वे केवल निर्धारित समय तक ही काम करेंगे।अगर सरकार ने अपने फैसले को वापस नहीं लिया, तो कर्मचारियों ने राज्यभर में बड़े पैमाने पर विरोध और हड़ताल की चेतावनी दी है। इस मुद्दे पर 11 फरवरी को हमीरपुर में पंचायत आयोजित की जाएगी, और इसके बाद अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
इंदौरा/शम्मी धीमान: उपमंडल इंदौरा के भदरोया में एक महिला चिट्टा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार शाम करीब 5 बजे, एसपी नूरपुर अशोक रत्न द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भदरोया स्थित एक घर पर छापा मारा और वहां से 62.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया। घर की मालकिन रजनी बाला, पत्नी अक्षय कुमार, निवासी भदरोया को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह महिला तस्कर पहले भी डमटाल पुलिस थाना में दर्ज मामले में शामिल रही है। पुलिस ने इस तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है।
दिल्ली भाजपा की जीत में हिमाचली सपूतों का अहम योगदान -दिल्ली चुनावों में नड्डा के नेतृत्व में अनुराग ठाकुर ने निभाई अहम भूमिका दिल्ली की सत्ता से भारतीय जानता पार्टी का 27 साल का सूखा ख़त्म हो गया. भारतीय जानता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में वापसी की है. हिमाचल भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुकृत सागर ने इस भव्य जीत पर दिल्ली वासियों व हिमाचल भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली में लोभ- लालच व भ्रष्टाचार की राजनीति को उखाड़ फेंकने में हिमाचल से संबंधित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का अहम योगदान रहा है सुकृत ने कहा कि दिल्ली की जनता को कुशासन व कुव्यवस्था से मुक्ति मिली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में हमीरपुर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली चुनावों में दिन रात मेहनत कर चुनावी हवा को भाजपा के पक्ष में करने का काम किया अनुराग ठाकुर के साथ बहुत से हिमाचली कार्यकर्ताओं ने दिल्ली चुनाव में बिना थके प्रचार किया. सुकृत ने कहा कि अनुराग ठाकुर इससे पहले भी उतर प्रदेश, जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों में अपनी संगठनात्मक कुशलता का लोहा मनवा चुके है भी इसके साथ ही हिमाचल से संबंध रखने वाले दिल्ली भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा वहाँ लंबे समय से संगठन के ताने- बाने को मजबूत कर रहे थे जिसके परिणामस्वरुप आज यह नतीज़ें आएँ है
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश में आउटसोर्स के माध्यम से होने वाली भर्तियों पर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिससे राज्य सरकार को फिलहाल राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों पर अंतरिम रोक लगा दी है और सरकार को इस मामले में जवाब देने के लिए चार सप्ताह का समय दिया है। इस आदेश का सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने की। हिमाचल सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस मामले में अदालत में अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि हिमाचल हाईकोर्ट ने 7 नवंबर 2024 को प्रदेश में आउटसोर्स पॉलिसी के तहत होने वाली भर्तियों पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने सरकार से यह भी कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए उचित नियम बनाए जाएं। इसके बाद, राज्य सरकार ने इस रोक को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और अदालत के आदेशों के पालन के लिए एक हलफनामा प्रस्तुत किया। हालांकि, 8 जनवरी 2025 को उच्च न्यायालय ने सरकार की अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें रोक हटाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने बताया कि वेकेशन के कारण केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई हो रही है। इसके बाद, सरकार ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। यह मामला वर्ष 2022 में दायर एक याचिका से जुड़ा हुआ है, जिसमें आउटसोर्स भर्तियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी पर सवाल उठाए गए थे। याचिका में यह आरोप लगाया गया था कि राज्य के विभिन्न विभागों में आउटसोर्स के तहत भर्तियां बिना पारदर्शिता के की जा रही हैं और कारपोरेशन के तहत रजिस्टर्ड कंपनियां भी कटघरे में हैं। उच्च न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स के तहत नियुक्तियां स्वीकार नहीं की जाएं और विभाग को स्थायी नियुक्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
शनिवार की सुबह महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी टूरिस्ट बस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे हुआ, जब मिनी बस, जो कांगड़ा जिले के थाना बैजनाथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, एक्सप्रेसवे में खराब खड़े ट्रक से टकरा गई। ट्रक में मौरंग भरी हुई थी। इस हादसे में मिनी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। मृतकों में 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी देवी पत्नी प्रीतम राणा और 55 वर्षीय सुरेंद्र राणा शामिल हैं। वहीं, 11 घायल श्रद्धालुओं में 62 वर्षीय सुदर्शन, 45 वर्षीय विपुल शर्मा, 50 वर्षीय जीवना देवी, 60 वर्षीय सुदेश कुमारी, 65 वर्षीय सुनील कुमारी, 56 वर्षीय कुसुम लता, 60 वर्षीय चंदी, 50 वर्षीय अंजूबाला, 43 वर्षीय अंजना कुमारी, 55 वर्षीय रक्षा देवी, और 68 वर्षीय शीलारानी तथा 65 वर्षीय तंबो देवी शामिल हैं। इनमें शीलारानी और तंबो देवी की हालत गंभीर है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा ड्राइवर को झपकी लगने के कारण हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही थाना राठ पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया। एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घायलों के उपचार का जायजा लिया और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (WD) के सक्रिय होने से होने वाला है । मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी के ऊंचे इलाकों में 8 और 10 फरवरी को बारिश-बर्फबारी का अधिक प्रभाव रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान इन क्षेत्रों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। हालांकि, प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा। हिमाचल के कई इलाकों में ठंड बढ़ी प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ी है। शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि प्रदेश का सबसे गर्म शहर ऊना का तापमान गिरकर 2.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अन्य क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट आई है, जैसे कि भुंतर (2.0 डिग्री), धर्मशाला (4.8 डिग्री), पालमपुर (3.5 डिग्री), सोलन (2.6 डिग्री) और बिलासपुर (3.9 डिग्री)। इस सर्द मौसम के बीच, हिमाचल प्रदेश के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण ठंड और बढ़ सकती है। विंटर सीजन में कम बारिश-बर्फबारी विंटर सीजन के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 72 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी हुई है। 1 जनवरी से 7 फरवरी तक 29.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 104.7 मिलीमीटर बारिश होती है। इस वर्ष बर्फबारी और बारिश का स्तर काफी कम रहने से प्रदेश में सूखा और ठंड बढ़ने का असर देखा गया है।
**राज्यपाल ने कर्मचारी भर्ती विधेयक 2024 को दी मंजूरी हिमाचल प्रदेश सरकार ने 2003 के बाद अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों को बैकडेट से सिनियरिटी और वित्तीय लाभ देने पर रोक लगा दी है। राज्यपाल शिव प्रताप की मंजूरी के बाद, राज्य सरकार ने हिमाचल सरकारी कर्मचारी भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक 2024 को ई-गजट में प्रकाशित कर दिया है। यह विधेयक विधानसभा में विपक्ष के विरोध के बावजूद सुक्खू सरकार द्वारा पारित किया गया था। अब राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद, इस संशोधित विधेयक के तहत कर्मचारियों को उनके नियमित नियुक्ति की तिथि से ही सिनियरिटी और वित्तीय लाभ मिलेंगे। इससे पहले, उच्च न्यायालय के आदेशों के कारण अनुबंध कर्मचारियों को बैकडेट से सिनियरिटी और वित्तीय लाभ दिए जा रहे थे, जिससे राज्य सरकार पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा था। क्यों किया गया यह बदलाव? सालों तक अनुबंध कर्मचारियों को बैकडेट से वित्तीय लाभ और सिनियरिटी देने के आदेशों के चलते राज्य सरकार को भारी वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ रहा था। उच्च न्यायालय ने कुछ कर्मचारियों को बैकडेट से वित्तीय लाभ देने का आदेश दिया था, और इसके कारण सरकार पर करोड़ों रुपये का वित्तीय बोझ पड़ रहा था। इसके साथ ही, कर्मचारियों की सिनियरिटी लिस्ट में पिछले 21 वर्षों के आंकड़ों को भी संशोधित करना पड़ रहा था। यह स्थिति विशेष रूप से कांग्रेस सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण हो गई थी, क्योंकि राज्य की आर्थिक स्थिति पहले ही गंभीर संकट का सामना कर रही थी। इन कारणों से, राज्य सरकार ने इस बदलाव की जरूरत महसूस की और हिमाचल सरकारी कर्मचारी भर्ती और सेवा शर्तें विधेयक 2024 में संशोधन किया। अब इस विधेयक के तहत कर्मचारियों को केवल उनकी नियमित सेवा की तिथि से ही सिनियरिटी और वित्तीय लाभ मिलेंगे, अनुबंध सेवाकाल को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। विधेयक में संशोधन के बाद क्या बदलेगा? इस संशोधन से, कर्मचारियों को बैकडेट से लाभ और सिनियरिटी नहीं मिलेगी, जो पहले उच्च न्यायालय के आदेशों के कारण मिल रही थी। सरकार के लिए यह बदलाव एक बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि इससे सरकार को आने वाले वर्षों में वित्तीय बोझ से बचने में मदद मिलेगी। अब कर्मचारियों को नियमित होने की तिथि से लाभ मिलेगा, और इस नए बदलाव के बाद यह भी सुनिश्चित किया गया है कि अनुबंध सेवाकाल को सिनियरिटी और वित्तीय लाभ के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। राज्यपाल से मिली मंजूरी बीते गुरुवार को शाम मुख्यमंत्री सुक्खू अचानक राजभवन पहुंचे और विधेयक को मंजूरी दिलाने का आग्रह किया। गुरुवार को, मुख्यमंत्री सुक्खू अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से इस विधेयक की मंजूरी के लिए आग्रह किया, जिसके बाद राज्यपाल ने 24 घंटे के भीतर विधेयक को मंजूरी दे दी। इसके बाद राज्य सरकार ने देर शाम इसे राजपत्र में प्रकाशित किया।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी किसी "शिवांक" नामक व्यक्ति की ओर से भेजी गई है, जिसने खुद को 2024 की परीक्षा में फेल हुआ छात्र बताया है। ईमेल में बोर्ड को गंभीर चेतावनी दी गई, जिससे शिक्षा बोर्ड और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी भरे ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा गया, "बच के रहना, गोली से टपका दूंगा..." वहीं, ईमेल के भीतर संदेश में लिखा है एचपी बॉस, तुम तो गए। मेरे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम। ठीक है ना। गुडबाय एंड सी यू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को...गुडबाय एचपी बॉस। इस मामले पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों द्वारा धमकी भरी मेल कभी-कभी बोर्ड को मिलती हैं। उन्होंने कहा, "शुक्रवार को आई इस मेल के बारे में अभी मुझे कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कोई ईमेल प्राप्त हुआ है, तो इसकी पूरी जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"
ग्राम पंचायत रोड़ी-कोड़ी में शुक्रवार को एक किसान गोष्ठी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर जिला परिषद की सदस्य पुष्पा मनहास को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया गया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रधान बलविंदर सिंह और सभी पंचायत सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस आयोजन में लगभग 100 लोग उपस्थित थे। कृषि विशेषज्ञों ने इस गोष्ठी में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। कार्यक्रम में एसएमएस रीशू धीमान, कृषि विकास अधिकारी डॉ. दीक्षा चौधरी, कृषि प्रसार अधिकारी सपन धीमान, बीटीएम आत्मा डॉ. सुनील कुमार, सेवानिवृत्त डीडीए डॉ. विनोद शर्मा, और प्रगतिशील किसान केहर सिंह ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने खेती की आधुनिक तकनीक, नई योजनाओं, और किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की। यह आयोजन किसानों को उनकी खेती से अधिक लाभ अर्जित करने और कृषि में नए उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करने में सफल रहा।
रिपोर्ट: शम्मी धीमान (जवाली) पुलिस ने चरस तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 अक्टूबर 2024 को जवाली के 32 मील के समीप समकेहड़ के दो चरस तस्करों को 6.058 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तस्करों के एक अन्य साथी को भुंतर से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि भुंतर में पकड़े गए आरोपी की पहचान महेश्वर सिंह (पुत्र देवी चंद), निवासी मांद्रा, डाकघर बथेरी, उपतहसील कहोता, जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और आने वाले समय में इसे और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को एक नई गति मिली है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नशा तस्करी की किसी भी सूचना को गुप्त रूप से साझा करें ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नलेटी में तनाव प्रबंधन विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के सहायक प्राध्यापक नवनीत शर्मा ने कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित किया। नवनीत शर्मा ने विद्यार्थियों से उनके अनुभव साझा करने के लिए चर्चा की और समय प्रबंधन के माध्यम से तनाव कम करने के मूल मंत्र समझाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा न केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम है, बल्कि यह हमें जीवन के तनाव से मुक्त रहना भी सिखाती है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सवाल पूछकर व्याख्यान को और अधिक रोचक बनाया। नवनीत शर्मा ने उनके सवालों का उत्तर देते हुए तनावमुक्त जीवन जीने के लिए उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य सतनाम सिंह ने अतिथि वक्ता नवनीत शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के महत्व से अवगत कराना और उन्हें तनावमुक्त जीवन के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी प्रदान करना था।
ज्वालामुखी के फकलोह क्षेत्र में चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लगभग 25 लाख रुपए के पुश्तैनी गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना बुधवार सुबह रीना देवी पत्नी चमन लाल ने थाना ज्वालामुखी में दी। उनके मुताबिक, जब घर के सदस्य एक कमरे में सो रहे थे, तभी अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर दूसरे कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ दिया और उसमें रखे 20-25 लाख के गहनों को चुरा ले गए । हैरानी की बात यह है कि चोरी की पूरी घटना इतनी चुपचाप हुई कि घर के किसी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोर अपने साथ दरवाजे का ताला भी ले गए। चोरों ने तिजोरी से सिर्फ कीमती गहने चुराए, लेकिन उसमें रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी और एक चांदी का गिलास छोड़ दिया। यहां तक कि अलमारी में रखे छोटे नोटों के हार और अन्य सामान को भी हाथ नहीं लगाया गया। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हर पहलू पर गहन जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
जसवां प्रागपुर के विधायक बिक्रम ठाकुर के जिलाधीश कांगड़ा और सांस्कृतिक संध्या पर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पूर्व कामगार बोर्ड उपाध्यक्ष सुरिंद्र सिंह मनकोटिया ने कड़ा जवाब दिया। मनकोटिया ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों का काम सरकार के साथ होता है, किसी पार्टी विशेष के साथ नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिक्रम ठाकुर का बयान सरकार के कामकाज में बाधा डालने जैसा है। मनकोटिया ने कोटला में पहली बार आयोजित सांस्कृतिक संध्या की प्रशंसा की और कहा कि यह पार्टी से ऊपर उठकर सभी के लिए था। उन्होंने सवाल किया कि विक्रम ठाकुर सरकार की महत्वपूर्ण बैठक में क्यों नहीं गए, जहां क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा होती है। उन्होंने चेताया कि इससे जसवां प्रागपुर में विकास कार्य रुक जाएंगे, जिसका नुकसान जनता को होगा। मनकोटिया ने आरोप लगाया कि बिक्रम ठाकुर बीजेपी में खाली अध्यक्ष पद पाने की कोशिश में अपनी मर्यादाएं भूल रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास में रुकावट के लिए विधायक से जवाब मांगें।
लॉरेट फार्मेसी संस्थान, कथोग ने 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष की थीम थी *"यूनाइटेड बाय यूनिक"*। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वैज्ञानिक अधिकारी सतिंदर कौर रही। उन्होंने इस अवसर पर कैंसर के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी और इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य कैंसर के बारे में गलत धारणाओं को दूर करना और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता फैलाना है। डॉ. रण सिंह, संस्थान के प्रबंधक और निदेशक ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को कैंसर के कारणों और रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक करें। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ. एम.एस. आशावत ने कहा कि हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाना, इस बीमारी के प्रति दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने का एक बड़ा कदम है। सतिंदर कौर ने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान, तंबाकू, गुटका, शराब और अन्य हानिकारक पदार्थों से दूर रहने का सुझाव दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर से बचने के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में एचओडी डॉ. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सी.पी.एस. वर्मा, डॉ. प्रतिमा आशावत, डॉ. प्रवीण, डॉ. अदिति और डॉ. मयंक सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने कैंसर के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
**5 फरवरी दोपहर तक दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर **लहौल-स्पिति, किन्नौर चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना **फरवरी माह में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना हिमाचल प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व मध्यवर्ती तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो प्रदेशभर में आज दोपहर बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। इस दौरान लहौल-स्पिति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। वहीं मध्यवर्ती व मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि कई क्षेत्रों में अंधड़-आंधी भी चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 4 फरवरी से पूरे उत्तर भारत मे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से ही बादल छाए हैं। लाहौल स्पीति व किन्नौर में सुबह से ही हल्की बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। पूरे प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। मैदानी क्षेत्र में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ का मुख्यतः असर 4 फरवरी की मध्य रात्रि को देखने को मिलेगा और यह 5 फरवरी की दोपहर तक रहेगा। उनोने कहा कि जनवरी माह में मात्र 13.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से काफी कम है। अमूमन जनवरी माह में 83.5 मिलीमीटर बारिश होती है। इस वर्ष जनवरी माह में 84%कम बारिश हुई है जो1901 से नौवीं बार कम बारिश हुई है। यह पश्चिमी विक्षोभ का कमजोर होने का असर है। आने वाले दो दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी उसके बाद फिर तापमानों में उछाल आएगा। वहीं पूरे फरवरी माह में सामान्य से अधिक तापमान बने रहने की संभावना है। मंगलवार को राजधानी सहित पूरे प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए रहे।पश्चिमी विक्षोभ का असर 4फरवरी की मध्यरात्रि को ज्यादा देखने को मिल सकता है 5 फरवरी की दोपहर से मौसम साफ हो जाएगा।वहीं पूरे फरवरी माह में सामान्य से अधिक तापमान बने रहने की संभावना है।
नामया शर्मा ने जीरकपुर में हुए मिस्टर मिस और किड्स ट्राइसिटी क्वीन में लिटिल मिस ट्राइसिटी क्वीन का खिताब अपने नाम किया। ये इवेंट द न्यू फ्लाई ऑर्गेनाइजेशन और द ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के ऑर्गनाइजर दिनेश सरदाना जी ब सनम गिल द्वारा कराया गया। यहां पहला स्थान हासिल करके नाम्य ने अपने इलाके सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके पहले भी नामया शर्मा ने अंबाला हरियाणा में हुई फैशन प्रतियोगिता में लिटिल मिस हरियाणा का खिताब जीतकर आपने साथ पूरे इलाके व हिमाचल का नाम रोशन किया था ।नामया ने इसमें प्रथम स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि नामया अभी केवल छे 6 साल की हैं और पहले भी काफी सारे खिताब अपने नाम कर चुकी है । नामया ने अपना सफर हिम जागृति मंच द्वारा आयोजित बिग टैलेंट हंट ऑफ हिमाचल से की थी । बिग टैलेंट हंट में भी नाम्या दो बार डांस और मॉडलिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर चुकी है और इसके अलावा भी बहुत से स्टेट और नेशनल टाइटल जीत चुकी हे नाम्या शर्मा । इसने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता दीपिका शर्मा अंकुश शर्मा,डांस टीचर् जैरी जानू व गुरुजनों को दिया|इसी के साथ इन्होंने ने बताया कि हिमाचल की मशहूर मॉडल सोनाली शर्मा जी को ये अपने गुरु के रूप मे मानती हैं और उन्हीं की गाइडेंस से आगे बढ़ रही है।पहले भी नामिया ने प्रिंसेस ऑफ चण्डीगढ़ का खिताब भी अपने नाम किया था।
देहरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जुड़े एक मामले में बीते रोज गिरफ्तार किए हुए ज्वालामुखी के एक पार्षद को सोमवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 फरवरी तक यानि 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि डी एस पी देहरा अनिल कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को लेकर हर पहलू की जांच कर आगे बढ़ रही है। पुलिस द्वारा जो भी आगे की करवाई होगी वह कानून के तहत ही होगी। बहरहाल मामले को लेकर छानबीन जारी है। बता दे कि बीते रोज आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद ही देर शाम पुलिस ने उसके घर की भी बकायदा वीडियोग्राफी कर तलाशी ली थी। हालांकि इस बीच पुलिस को यहां भी किसी भी तरह का कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। बहरहाल पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। पुलिस के अनुसार हिमाचल में किसी भी सूरत में चिट्टे के खात्मे को लेकर पुलिस सतर्क है और ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों को वह किसी भी सूरत में बख्शने वाली नहीं है। चिट्टे ने कई घर उजाड़ दिए है और कई लोग तो इसकी ओवरडोज के कारण मौत के आगोश में समा गए है। हिमाचल में हो रही ऐसी गतिविधियों को देख मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर ने हाल ही में कांगड़ा एस पी को इस दिशा में ठोस कदम उठाने को कहा था। यही कारण है कि अब पुलिस चिट्टे के सौदागरों को दबोचने में जुटी है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में अनिल कुमार आईपीएस एडीजीपी तेलंगाना द्वारा एक भव्य मंच अपनी स्वर्गीय माता जी शिब्बो देवी (सेवानिवृत शिक्षिका ) की याद में स्कूल को समर्पित किया | इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार सहित उपस्थित रह कर अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया और बच्चों को अपने प्रेरणादायक भाषण के द्वारा मेहनत करके आगे बढ़ने की सीख दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी अमिता कुमारी, उनके बड़े भाई गुरुचरण व उनकी धर्मपत्नी सुखविंदर तथा परिवार के समस्त गणमान्य प्रभुत्व उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य सीमा कौशल तथा एसएमसी प्रधान सुनील चौहान व अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि महोदय को एक म्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।
**कहा, सुक्खू सरकार ने दो साल में नहीं किया कोई काम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 3 और 4 फरवरी को होने वाली विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में भाजपा के विधायकों द्वारा सुझाए गए किसी भी काम को सुक्खू सरकार ने प्राथमिकता नहीं दी है और इसके बजाय, भाजपा विधायकों को प्रताड़ित किया जा रहा ह। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में भाजपा के विधायक अपने क्षेत्रों की जरूरतों और विकास कार्यों को सरकार के सामने रखते हैं, लेकिन सरकार उनकी प्राथमिकताओं को अनसुना कर देती है। इसके बजाय, कांग्रेस के हार चुके और नकारे हुए नेताओं को तवज्जो दी जा रही है। अगर सरकार भाजपा विधायकों की बात नहीं सुन रही, तो विधायक प्राथमिकता बैठक का कोई अर्थ नहीं है, इसलिए भाजपा विधायक दल इस बैठक का बहिष्कार करेगा। पूर्व सरकार द्वारा शुरू किए गए कामों के उद्घाटन कार्यक्रमों में भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप भी जयराम ठाकुर ने लगाया। उन्होंने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रमों में भाजपा नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जा रहा, और उद्घाटन पट्टिका पर उनका नाम तक नहीं लिखा जा रहा। इसके बजाय, कांग्रेस के नकारे हुए नेताओं को तवज्जो दी जा रही है। सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की हार के बाद से पुलिस का दुरुपयोग बढ़ गया है। भाजपा के विधायक और नेता सत्ता के दुरुपयोग के कारण लगातार प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं। पुलिस द्वारा जांच के नाम पर भाजपा नेताओं को घंटों थाने में बैठाया जा रहा है और उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है।