उपायुक्त कांगड़ा एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने धर्मशाला रोपवे परियोजना के समीप भूस्खलन की घटना के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं संभावित जोखिम को देखते हुए तात्कालिक प्रभाव से रोपवे की सभी गतिविधियों को अस्थायी रूप से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला की रिपोर्ट के अनुसार, पिलर संख्या 5 के समीप भूस्खलन हुआ है, जिससे रोपवे संचालन यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 एवं 34 के अंतर्गत जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है। उपायुक्त ने रोपवे संचालन एजेंसी को आदेशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला को एक तकनीकी समिति गठित करने के लिए कहा गया है, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के भू-वैज्ञानिक विशेषज्ञ, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं नगर निगम धर्मशाला को शामिल किया जाएगा। यह समिति दो दिनों के भीतर स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही रोपवे गतिविधियों को निलंबित रखने या पुनः प्रारंभ करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपमंडलाधिकारी (नागरिक) धर्मशाला को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में 14 से 19 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर भाषण, काव्य पाठ एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य शिवकुमार ने देश की आजादी को लेकर अपने मंतव्य को विद्यार्थियों से साझा किया। इस समारोह के दौरान सभी शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे जिन्होनें विद्यार्थियों को आजादी के महत्व से अवगत कराया।
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी कॉलेज में नए सत्र के दूसरे दिन प्रोफेसरों ने विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायी व्याख्यान दिए। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं निदेशक डॉ. रण सिंह तथा प्राचार्य एवं निदेशक डॉ. एम. एस. आशावत मौजूद रहे। व्याख्यान के दौरान प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र में उपलब्ध नई तकनीकों, शोध कार्य और करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें पढ़ाई के साथ अनुसंधान और नवाचार की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज में संचालित वुमन सेल व विभिन्न क्लबों की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि विद्यार्थी सह-पाठयक्रम गतिविधियों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का समग्र विकास कर सकें। डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं विभागाध्यक्ष फार्माकॉग्नोसी डॉ. सी. पी. एस. वर्मा ने ‘मानव मूल्य और नैतिक आचरण’ के विषय पर व्याख्यान दिया। वहीं, विभागाध्यक्ष फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री डॉ. अमरदीप अंकलगी ने ‘फार्मेसी और उसके व्यापक क्षेत्र’ के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक प्राध्यापक धीरज शर्मा ने छात्रों को विभिन्न छात्र क्लबों के बारे में बताया तथा सहायक प्राध्यापक सनी भारद्वाज ने विद्यार्थियों के साथ प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल से संबंधित जानकारी साझा की।
सरस्वती विद्या मंदिर गरली की छात्रा अरुंधति कौशल ने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात नीट की परीक्षा में 531 हासिल किया। उनका स्टेट रैंक 68 है। अरुंधती कौशल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS करेंगी। बता दें की अरुंधती कौशल के भाई शिवम कौशल MBBS अंतिम वर्ष में राजकीय मेडिकल कॉलेज राधाकृष्णन कॉलेज हमीरपुर में है। इनके पिता सुदर्शन कुमार सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरली में उप प्रधानाचार्य पद पर आसीन है और माता पुष्पा देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने दोनों बच्चों को इस आयाम तक पहुंचने में अपना भरपूर योगदान दिया है। इनका पैतृक गांव गुरनवाड, तहसील डाडा सीवा, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी हैं। इस बेटी ने सरस्वती विद्या मंदिर गरली के साथ-साथ अपने गांव जिला का भी नाम रोशन किया है। अरुंधती कौशल का कहना है कि मैं इस आयाम पर पहुंचने के लिए अपनी स्कूल के अध्यापक व अपने माता-पिता भाई को प्रेरणा स्रोत मानती हूँ। उनके मार्गदर्शन से ही आज मैं यह मुकाम हासिल कर पाई हूँ। जीवन में मैं कोशिश करूंगी कि इससे ज्यादा मेहनत कर एक अच्छी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा कर सकूँ।
ज्वालामुखी उपमंडल के अन्तर्गत पड़ती खुंडियां तहसील में क्षेत्र सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के आभाव में लोग जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र की सड़कों की इतनी दुर्दशा है कि पता ही नहीं चलता कि खड्डों वाली सड़के हैं। चंगर क्षेत्र की तमाम सड़कों का बुरा हाल है।खुंडिया भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय राणा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल पहले आई आपदा में टूटी हुई सड़कों को आज तक सही ढंग से मरम्मत नहीं की गई है और क्षेत्र की कई सड़कें आज भी अपने जीर्णोद्धार को तरस रही हैं। उन्होंने कहा कि सपड़ी से पनहार सड़क जो चंगर क्षेत्र की लाइफ लाइन है उसका पिछले दो सालों से बुरा हाल है। इस सड़क के बीच जो थलाकन के पास पुलिया बह गई है उसको एक महीने से ऊपर हो गया है लेकिन उसे ठीक करवाने की हिम्मत ना सरकार ने दिखाई ना ही प्रशासन ने। पिछले एक महीने से सब मूक दर्शक बने हुए हैं। अगर सरकार व् प्रशाशन मुस्तैदी दिखाते तो उस जगह वैकल्पिक मार्ग का निर्माण हो सकता था परन्तु चंगर के लोगों को सरकार और प्रशासन ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है । मंडल अध्यक्ष संजय राणा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा जो स्कीमें हैं जैसे नाबार्ड, प्रधानमंत्री सड़क योजना का श्रेय लेने की लगी है। खुंडियां तहसील में ऐसा कोई भवन नहीं है जहां पर 100-200 लोग बारिश या धूप में बैठ सकें। 2022 में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खुंडियां में मुख्यमंत्री भवन के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत किए थे और उस समय उसका टेंडर भी हो गया था परन्तु उसका काम भी आज तक नहीं हुआ।
जय सिद्ध बाबा पंजपीरी जदामन-भलवाल में मेले व विशाल दंगल का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें दूर-दूर से आये पहलवानों ने भाग लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला कमेटी द्वारा बेहतरीन दंगल करवाया गया जिसकी स्थानीय लोगो ने खूब प्रशंसा की। दंगल से पहले सभी के लिए कांगड़ी धाम की भी व्यवस्था की गयी थी। कमेटी ने दंगल की शुरुआत ढोल बाजो के साथ सिद्ध बाबा जी के आशीर्वाद से की। इसके बाद लगातार एक के बाद एक जबरदस्त कुश्ती देखने को मिली और इससे दर्शकों में भी भारी उत्साह दिखा। कमेटी प्रधान तिलक राज ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन पारंपरिक कुश्ती को बढ़ावा देने और ग्रामीण संस्कृति को संरक्षित करने का एक प्रयास हैI रजत ने युवराज तरन तारन को हराकर फाइनल कुश्ती अपने नाम की I विजेता रहे रजत काँगड़ा हिमाचल केसरी को कमेटी द्वारा समान्नित किया गया I
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर क्षेत्र के लोधवां में स्वास्थ्य विभाग के औषधि नियंत्रक विंग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बिना लाइसेंस चल रही एक दवा फैक्टरी को सील कर दिया है। वहीं, टीम ने फैक्टरी में बिना लाइसेंस के बनाए 23 हजार इंजेक्शन भी जब्त कर दिए हैं। जांच में पाया गया कि फैक्टरी का लाइसेंस दिसंबर वर्ष 2024 में निरस्त कर दिया गया था। इसके बावजूद फैक्टरी संचालक चोरी-छिपे दवाइयों का निर्माण कर रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर प्यार चंद ठाकुर ने बताया कि विभाग ने पहले ही कंपनी को चेतावनी दी थी कि लाइसेंस निरस्त होने के बाद किसी भी प्रकार की दवाइयों का निर्माण अवैध होगा। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन ने नियमों को दरकिनार कर उत्पादन जारी रखा। निरीक्षण के दौरान जब टीम ने फैक्टरी में चल रही गतिविधियों को देखा तो तुरंत फैक्टरी को सील कर दिया गया। आरोपी फैक्टरी संचालक के खिलाफ नियमों के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में सोमवार से दस दिवसीय खगोलीय यंत्र निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस विशेष कार्यशाला का आयोजन ज्योतिष विभाग द्वारा किया गया है, जिसमें खगोलीय यंत्रों के निर्माण एवं उनके प्रयोगों की विधियों को व्यवहारिक रूप से समझाया जा रहा है। कार्यशाला के संयोजक एवं ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीमाल ने बताया कि यह कार्यशाला ज्योतिष शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, क्योंकि इससे वे न केवल यंत्र निर्माण की प्रक्रिया को समझ सकेंगे, बल्कि सिद्धांतों की सूक्ष्मता व उनके सामाजिक प्रभाव को भी जान पाएंगे। कार्यशाला के मुख्य अतिथि कर्नाटक के ख्याति प्राप्त खगोल-गणितज्ञ एवं यंत्र निर्माता वी. शिवशंकर शास्त्री रहे, जबकि सारस्वत अतिथि के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से डॉ. रामेश्वर शर्मा ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर की निदेशक प्रो. सत्यम कुमारी ने की, और सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ. सरोजिनी महिषी महिला संस्कृत अध्ययन एवं अनुसंधान केन्द्र की निदेशिका प्रो. मोहिनी अरोड़ा तथा उपाध्यक्ष के रूप में सह निदेशक प्रो. मञ्जुनाथ एस.जी. उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के आचार्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. श्रीनाथधर द्विवेदी, डॉ. रूपलाल शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र कुमार ओझा और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम चौधरी शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शैलेश कुमार तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीप कुमार ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला में ज्योतिष विभाग के अन्य विद्वान डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. यज्ञदत्त शर्मा एवं डॉ. गोविन्द नारायण दीक्षित सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला आने वाले दस दिनों तक विद्यार्थियों को ज्योतिष एवं खगोल विज्ञान की परंपरागत और वैज्ञानिक विधाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगी।
फोरलेन बाईपास अंब के पास सोमवार सुबह एक गाड़ी अनियंत्रित होकर यहां साथ लगती दुकान के शटर को तोड़कर अंदर जा घुसी। गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठे लोग सुरक्षित हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आईं। हालांकि इस हादसे में वाहन मालिक समेत दुकान के मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी का एक टायर फटने के चलते यह हादसा पेश आया। लोगों की माने तो जिस समय यह हादसा पेश आया उस समय सुबह होने के चलते यहां न तो दूसरी तरफ से किसी प्रकार का वाहन आ रहा था और न ही दुकानदार द्वारा दुकान खोली गई थी। इसके अलावा सड़क पर भी कोई राहगीर नहीं था ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर वाहन चालक और दुकानदार मालिक के बीच समझौता होने के चलते मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में आज एंटी-रेगिंग सप्ताह 2025 का समापन समारोह बहुत ही उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू चौहान रही, जिनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इन्होंने विद्यार्थियों को रैगिंग मुक्त एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा, मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हम सबने मिलकर एंटी-रेगिंग डे एवं वीक (12 से 18 अगस्त, 2025) को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया है। इस पूरे सप्ताह के दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों—स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, भाषण, नाटक, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में हमारे विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी कर यह सिद्ध किया है कि हमारा महाविद्यालय रैगिंग मुक्त एवं अनुशासित वातावरण प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। रैगिंग केवल एक अनुशासनहीन कृत्य ही नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक बुराई है जो विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को चोट पहुँचाती है और उनके व्यक्तित्व विकास में बाधा डालती है। उच्चतम न्यायालय एवं UGC ने भी रैगिंग के विरुद्ध सख्त कानून एवं दिशा-निर्देश जारी किए हैं, और हमें गर्व है कि हमारे संस्थान ने उनका पूरी निष्ठा से पालन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रिय विद्यार्थियों,आप सभी महाविद्यालय की पहचान हैं। आपसी भाईचारे, सहयोग, सौहार्द और सकारात्मक सोच के माध्यम से ही हम एक स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। हमें यह सदैव ध्यान रखना होगा कि हमारा हर कदम दूसरों के लिए प्रेरणा बने। अंत में, मुख्य अतिथि ने एंटी-रेगिंग कमेटी के संयोजक डॉ. राजीव रत्न एवं उनकी पूरी टीम, सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सबकी सहभागिता और समर्पण ने इस सप्ताह को सार्थक बनाया है। मुझे विश्वास है कि आप आगे भी रैगिंग मुक्त एवं संस्कारवान वातावरण बनाए रखने में सदैव सहयोगी बने रहेंगे। समापन अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और संवादात्मक सत्र प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मृदुल राणा जबकि द्वितीय स्थान अनीता कुमारी एवं कार्तिक कौशल, वहीं तृतीय स्थान आशीष कुमार ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में श्रुति शर्मा प्रथम, शगुन शर्मा द्वितीय तथा ललिता तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम शबनम, द्वितीय रिदम, वहीं तृतीय पूजा एवं सपना रहीं। साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता में रजनी एवं सानिया, कंचन एवं गौरीशा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। संवादात्मक सत्र में कोमल, नितीश, श्रेया एवं निशांत ने उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाई जबकि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम A ने प्रथम, टीम D ने द्वितीय एवं टीम B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम A ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का समापन समिति संयोजक डॉ. राजीव रत्न के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू चौहान का विशेष आभार व्यक्त किया कि जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह सप्ताह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाया। डॉ. रत्न ने अपनी पूरी टीम प्रो. सुनीता, प्रो. ब्रजेश्वर, डॉ. सुरेश राणा, प्रो. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. श्याम कालिया, प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. आरती कौशल (मंच संचालक), डॉ. शगुन नाग, प्रो. जगदीप, डॉ. पूजा, डॉ. राजेश एवं डॉ. पूर्णेंदु का भी हार्दिक धन्यवाद किया जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में शिक्षक वर्ग से प्रो. सुशील भारद्वाज, प्रो. कंचन, प्रो. अनीता, प्रो. पीतांबर, डॉ. शर्मीता, डॉ. वंदना, प्रो. वनीत, प्रो. राजेश, प्रो. भीष्म तथा प्रो. प्रिया व प्रो. अदिति उपस्थित रहे। वहीं गैर-शिक्षक वर्ग से श्री अमित, श्री सुरिंदर, श्री प्रवीन, श्री राज मनकोटिया और श्री रजनीश सहित लगभग 200 विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
- कहा, भाजपा ने सत्ता "वोट चोरी" करके प्राप्त की -NSUI जिला उपाध्यक्ष नीरज राणा ने केंद्र सरकार पर किया प्रहार ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत खुंडियां से संबंध रखने वाले NSUI जिला उपाध्यक्ष कांगड़ा नीरज राणा ने कहा कि अब जंग छिड़ चुकी है तो ये पारदर्शिता के साथ जीत हासिल करके ही रहेगी। उनका कहना है कि कोई इंसान भ्रष्टाचार फैलाकर, तानाशाही करके, झूठ फरेब की राजनीति करके, जनता को जुमले देकर, सत्ता प्राप्ति तो कर सकता है लेकिन सत्य को ज्यादा दिन तक छिपाया नहीं जा सकता है, जब पाप का घड़ा भरता है तो वो इस मोड़ पर आकर टूटता है कि सब कुछ खत्म कर देता है । ये नीरज राणा ने सीधा प्रहार केंद्र सरकार पर किया है कि उन्होंने सत्ता "वोट चोरी" करके ही प्राप्त की है, जनता के साथ उन्होंने खिलवाड़ करके आज सता में बैठकर जो तानाशाही फैला रहे हैं वे एक अति निंदनीय और चिंताजनक है। उन्होंने फर्जी वोट बनाकर एक ही नाम पर लाखों मतों का घोटाला किया है तो कुछ लोगों को मृत घोषित करके, कुछ के मकान का नम्बर 0 तो कुछ के एक ही घर के 80-90 सदस्य होने पर एक बहुत ही प्रश्नवाचक खड़ा होता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की सीट पर वोट का घोटाला करके जीत हासिल की है और ये अजय राई कांग्रेस प्रत्याशी ने दावा किया है कि इस सीट पर धांधली हुई है तभी उन्होंने जीत हासिल की है। राणा का कहना है कि जब विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी ने इस मुद्दे को उठाया तो चुनाव आयोग भी तिलमिला गया और ऑनलाइन डेटा को वहां से हटा दिया गया। प्रश्नवाचक का एक और मुद्दा सामने आया जैसे ही उन्होंने ये प्रश्न चुनाव आयोग से पूछा तो भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा तफरी मच गई जिससे ये सिद्ध होता है कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर पिछले दस सालों से धांधली करके ही उन्हें सता की प्राप्ति करवाता है । लेकिन आज चुनाव आयोग ने ये मंजूर करके अपने गलती मानी है कि कुछ गलतियों के कारण ऐसा हो सकता है कि चुनाव आयोग के कारण ये गलतियां हुई हैं और अगर ये मुद्दा पहले उठाया होता तो नतीजे आज कुछ अलग होते। हाल ही में हरियाणा राज्य में सरपंच के चुनाव में तीन साल बाद जब सुप्रीम कोर्ट में EVM की मशीन खुली तो परिणाम चकना चौंध करने वाले थे जिससे भाजपा व चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़ा होता है कि 3 साल बाद हारे हुए प्रत्याशी के मत जीते हुए से ज्यादा होते हैं। राणा ने समस्त जनता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है " सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं " और आज ये सिद्ध हो चुका है । विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने बिहार से "वोटर अधिकार यात्रा "शुरू कर दी है जो 16 दिन लगातार 20 से ज्यादा जिलों में 1300 किलोमीटर का सफर तय करके ये जीत हासिल करने जा रहे हैं । राणा ने बताया कि आज देश के हर एक वर्ग की आँखें खुल गई हैं इस घोटाले से और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के साथ NSUI, यूथ कांग्रेस व पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर खड़ा है व ये जीत हासिल करेंगे ।
स्वतंत्रता दिवस का पर्व डाडासिबा में पूरे जोश के साथ मनाया गया। जसवां-परागपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने पंचायत भवन में तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जैसे ही तिरंगा लहराया, पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि आज का दिन हर भारतियों के लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आजादी हमें अनेक बलिदानों के बाद मिली है, और हमें इसका मान-सम्मान बनाए रखना होगा। “यह तिरंगा सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं, बलिदानों और उम्मीदों का प्रतीक है। इसकी आन-बान-शान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।” मनकोटिया ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, तकनीक, कृषि और सामाजिक सेवा में आगे बढ़कर देश की प्रगति में योगदान दें। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि हम भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मिलकर लड़ें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त और समृद्ध भारत मिल सके। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल की सदस्याएं, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भावनाओं से भर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए, उनके बलिदान को नमन किया गया। डाडासिबा पंचायत भवन में आयोजित यह समारोह स्वतंत्रता दिवस के गौरव, एकता और देशभक्ति का जीवंत प्रतीक बना। सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का जोशीला भाषण और तिरंगे की शान में किए गए वचनों ने लोगों में नई ऊर्जा और देश के प्रति समर्पण की भावना भर दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़ोली कोहाला में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसकी शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से की गई। कार्यक्रम की मेजबानी प्रधानाचार्य श्री रविंदर शर्मा ने की, जिन्होंने सभी मुख्य अतिथियों, विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं जिनमें नृत्य, गीत और अन्य कार्यक्रम भी शामिल थे जिससे पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बहुत से भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे जिनमें प्रकाश चंद, जगदीश चंद, रविंदर कुमार शर्मा, सतीश कुमार, जगत राम, हंस राज, रूप लाल और लायक चंद शामिल रहे। अंत में सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही विद्यार्थियों को मिठाईयां भी बांटी गईं।
आज सुबह चामुंडा धर्मशाला रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पंजाब के मोगा से आए तीर्थयात्रियों से भरी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा इक्कू मोड़ के पास एक होटल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, पिकअप में 20 से 25 लोग सवार थे। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए तीन और लोगों - एक महिला और दो पुरुषों - ने डॉ. आरपीजीएमसी टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में कई अन्य तीर्थयात्री भी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही योल पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसएचओ टांडा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ या कोई तकनीकी खराबी थी। पुलिस की ओर से आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
16 अगस्त को जल शक्ति विभाग उपमंडल डाडा सीबा के अंतर्गत के गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने वाली है। अधिक जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग उपमंडल डाडा सीबा के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि पेयजल योजना नारी, सांडा, दड़ब अमलेहड़ और खनोडी के मुख्य टैंकों व पानी वितरण, टैंकों की साफ-सफाई के कारण कई गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान घाटी, कुट, गुदाज, नारी, गुजरेड़, दड़व, अमलेहर, खनूडी, बरनाली, बुहारा और घमरूर गांवों में जल आपूर्ति बाधित रहेंगी । अभियंता राकेश कुमार ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग करने और पानी की बचत करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह रखरखाव कार्य आवश्यक है ताकि पेयजल आपूर्ति प्रणाली को सुचारु रूप से चलाया जा सके और उपभोक्ताओं को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके। जल शक्ति विभाग का कहना है कि यह कार्य उपभोक्ताओं की सुविधा और भविष्य में बेहतर सेवा के लिए किया जा रहा है, इसलिए सभी लोग आवश्यकतानुसार पानी का संग्रह कर लें और फिजूलखर्ची से बचें।
हाल ही में हमीरपुर और कांगड़ा लोकसभा सांसदों ने रेलवे मंत्री से कांगड़ा को रेलवे लाइन से जोड़ने का आग्रह किया है। इसी बीच भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अचल पठानिया ने सुझाव दिया है कि मुबारकपुर से कांगड़ा तक हाईवे और रेल लाइन बनाई जाए, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, देवस्थल लाभान्वित होंगे और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि देहरा में बन रही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही, संसारपुर टेरेस से पोंग डैम के किनारे-किनारे रेलवे लाइन का विस्तार किया जाए, तो इस पिछड़े इलाके में भी विकास के नए द्वार खुलेंगे और पर्यटन की अपार संभावनाएं पैदा होंगी। अचल पठानिया ने बताया कि पोंग बांध के निर्माण के समय डैम तक रेल लाइन पहुंची थी और सारा सामान रेल के जरिए ही लाया गया था। टेरेस और डैम रोड के पुलों पर आज भी उस समय की रेल पटरी का प्रमाण मौजूद है। उन्होंने अफसोस जताया कि उस दौर की सरकारों ने प्रयास नहीं किए, वरना यह इलाका आज काफी विकसित होता। उन्होंने कहा कि तलवाड़ा तक रेल लाइन का काम जारी है और यदि इसे जोड़ने की पहल की जाए, तो सफर भी कम होगा और पूरा क्षेत्र आर्थिक व सामाजिक रूप से विकसित होगा। पठानिया ने सांसद अनुराग ठाकुर और राजीव भारद्वाज से इस विषय पर गंभीरता से विचार कर इसे अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया है।
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक डॉ. राजीव रत्न के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं का संचालन समिति सदस्य डॉ. आरती कौशल, डॉ. राजेश कुमार एवं प्रो. राज परमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू रानी चौहान ने प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह की सृजनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामाजिक संदेश प्रसारित करने में भी प्रभावी भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. सुनीता, डॉ. सुरेश, प्रो सुरेन्द्र कुमार, प्रो. पूजा, डॉ. श्याम कालिया, प्रो. जगदीप, डॉ. देवन महाजन एवं डॉ. पूर्णेदु ने अपनी भूमिका निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 37 प्रतिभागी जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागी, वहीं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. ब्रजेश्वर, प्रो. कंचन एवं प्रो. धर्मेन्द्र सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजीव रत्न ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
एचपी परियोजना के तहत पौधारोपण का शुभारंभ ज्वालामुखी उपमंडल के तहत जखोटा में किया गया । इस परियोजना के तहत जखोटा धनोट और अधवानी में हिमाचल का सबसे बड़ा बगीचा स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जॉइंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर डॉक्टर कमलशील और नोडल ऑफिसर एचपी शिवा डॉक्टर राजेश्वर परमार, जिला कोर्डिनेटर एचपी शिवा डॉक्टर नीरज शर्मा और जखोटा पंचायत के प्रधान सुमित राणा मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे और साथ में एसएमएस हॉर्टिकल्चर डॉक्टर विवेक गर्ग, एचडीओ डॉक्टर आरती, क्लस्टर इंचार्ज डॉक्टर काजल और क्लस्टर जखोटा-धनोट के अध्यक्ष अक्षय कुमार और डब्ल्यूए के प्रधान जोगिंदर सिंह और उर्मिला देवी, प्रोजेक्ट के फेसिलिटेटर शिप्रा, रजनी, रोहित और जखोटा पंचायत, धनोट ओर अधवानी, घुरकाल के किसान उपस्थित रहे।
आज स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब, एन एस एस, इको क्लब, आर एन्ड आर तथा हिमाचल प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी के मार्गदर्शन में हुआ l कार्यक्रम की शुरुआत में रैली का आयोजन किया गया जो महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर अंब पठियार तक निकाली गई। इस रैली में छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने एड्स और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रभावशाली नारे लगाए l रैली का समापन अंब पठियार चौक पर किया गया, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर युवा जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संकल्प लिया। उसके बाद रेड रिबन क्लब द्वारा पोस्टर मेकिंग और "सेल्फी फॉर ट्यूबरक्लोसिस अवेयरनेस" का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया l
हिमाचल में एनएचएआई पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में है, चाहे वह शिमला क्षेत्र हो, मंडी-मनाली हो या कांगड़ा। बिना उचित योजना के बनाए गए हाईवे स्थानीय जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। इसी संदर्भ में विकास धीमान, जिन्होंने हाल ही में उपमुख्यमंत्री एवं रघुवीर बाली की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी, ने सवाल उठाया है कि कांगड़ा फोर लेन अभी पूरी तरह से सुविधाजनक नहीं है, फिर भी कंपनी ने टोल वसूली शुरू कर दी है। विकास धीमान ने कहा कि हाल ही में केरल हाईकोर्ट ने एनएच 544 के एडापल्ली–मानुथी टोल पर यह कहते हुए रोक लगाई है कि वहां अब भी कई असुविधाएं हैं। इसी संदर्भ में विकास धीमान ने कहा कि कांगड़ा फोर लेन की स्थिति तो और भी खराब है, यहां तो सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है, फिर जनता से टोल क्यों वसूला जा रहा है? उन्होंने ये भी कहा कि जब तक पूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जातीं, टोल वसूली पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वे इस मुद्दे को जल्द ही पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष रखेंगे, ताकि बिना पूरी सुविधाएं दिए जनता से टोल वसूली पर रोक लगाई जा सके।
पीएम केंद्रीय विद्यालय नलेटी में सोमवार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय वेदव्यास परिसर एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आरंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतनाम सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में वेदव्यास परिसर बलाहर के शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के अध्यक्ष डॉ.सत्यदेव उपस्थित रहे। शिविर शिक्षक के रूप में वेदव्यास परिसर बलाहर के व्याकरण विद्या शाखा के प्राध्यापक डॉ. रूपलालशर्मा एवं डॉ.भूपेंद्र कुमार ओझा रहे। डॉ सत्यदेव ने बताया कि उक्त 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर केंद्रीय विद्यालय नलेटी के छठी से आठवीं तक की कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 70 की संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्कृत विषय के प्राध्यापक आचार्य किशोरी लाल ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं शिविर शिक्षकों का परिचय करवाया व छात्रों को रुचि पूर्वक 10 दिन तक संस्कृत सीखने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतनाम सिंह ने सभी छात्रों को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने एवं संभाषण की दक्षता प्राप्त करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संस्कृत एक भाषा ही नहीं अपितु यह भारत की आत्मा है और हम सभी को इसे अत्यंत श्रद्धा से सीखना चाहिए । मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ.सत्यदेव ने कहा कि संस्कृत की हमारे जीवन में उपयोगिता एवं संस्कृत सीखने से न केवल हम भाषा सीखते हैं अपितु संस्कृत हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई है। संस्कृत हमें सिखाती है कि मनुष्य को किस प्रकार से जीवन जीना चाहिए । मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सत्यदेव ने सभी का आवाहन किया कि 10 दिन तक संस्कृत सीखने का प्रयास करेंगे और अपने नित्य जीवन में भी इसको अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए आगे आएंगे। इसके बाद शिविर शिक्षक के द्वारा संभाषण शिविर का आरंभ किया गया। संस्कृत सप्ताह महोत्सव के दौरान यह शिविर लगाया जा रहा है। डॉ सत्यदेव के अनुसार हिमाचल प्रदेश में ऐसे शिविरों का आयोजन कई स्थानों पर संस्कृत भारती द्वारा किया जा रहा है।
माँ बगलामुखी युवा क्लब, हरिपुर-भटोली द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बतौर मुख्यतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुकृत सागर उपस्तिथ रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, ऊर्जा और राष्ट्र सेवा की भावना का संचार करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशा मुक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। डॉ. सागर ने भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रहितकारी नीतियों पर भी चर्चा की और बताया कि भाजपा युवाओं के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए संकल्पबद्ध है। आयोजक कुणाल शर्मा ने डॉ सुकृत सागर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका हमारे बीच आना सौभाग्य की बात है तथा हम सभी युवा इनकी बातों का अनुसरण करते हुए नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ेंगे। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कर एक अनुकरणीय प्रयास किया, जिसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी गई।
HRTC की डाडा सीबा -तलवाड़ा- पठानकोट बस तीन दिन से सेवा में नहीं प्रबंधन ने नहीं दी कोई सूचना, आम जनता त्रस्त डाडा सीबा से तलवाड़ा होते हुए पठानकोट तक चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो की नियमित बस सेवा बीते तीन दिनों से रूट से नदारद है। इस बस की अनुपस्थिति ने स्थानीय ग्रामीणों की दिनचर्या को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। रोज़ सुबह 6:30 बजे डाडा सीबा से चलने वाली यह बस स्यूलखड्ड, मेहड़ा, घाटी और तलवाड़ा के रास्ते फैक्ट्रियों, कॉलेजों और आईटीआई संस्थानों तक जाने वाले यात्रियों की जीवनरेखा मानी जाती रही है। लेकिन बीते सोमवार से न तो बस आई और न ही उसके बंद होने की कोई सूचना दी गई। सोमवार, मंगलवार व बुधवार को यात्रियों की भीड़ रोज की तरह सुबह बस स्टैंड पर जमा हुई, लेकिन इंतज़ार के बाद उन्हें मायूसी और गुस्से के साथ लौटना पड़ा। फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों की शिफ्टें छूट गईं और दर्जनों छात्रों की कक्षाएं मिस हो गईं। ग्रामीणों ने मजबूरी में निजी गाड़ियों का रुख किया, जिनके किराए उनके रोजमर्रा के बजट से कई गुना ज्यादा हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बस उनके लिए सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि शिक्षा और रोज़गार तक पहुँचने की ‘एकमात्र कड़ी’ है। यह बस ही सुबह की पहली और शाम की आखरी उम्मीद होती है, खासकर उन ग्रामीणों के लिए जो दूरदराज़ इलाकों से तलवाड़ा और पठानकोट तक जाते हैं। रविवार जैसे दिन भी जब अधिकतर निजी वाहन उपलब्ध नहीं होते, तब यह बस उनकी वापसी का एकमात्र सहारा होती है। ऐसे में इसका अचानक गायब हो जाना पूरे गांव के लिए एक बड़ी परेशानी बन चुकी है। ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताते हुए मांग की है कि बस सेवा को तुरंत बहाल किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब लिया जाए। उन्होंने चेताया है कि यदि आने वाले दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तो वे परिवहन विभाग के खिलाफ सामूहिक विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के वाणिज्य विभाग द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें प्रमुख तौर पर प्रोडक्ट मेकिंग, एड मेकिंग कंपटीशन तथा क्विज कंपटीशन का आयोजन हुआ। प्रोडक्ट मेकिंग कंपटीशन के लिए बच्चों ने अलग-अलग तरह की सुंदर राखियां बनायी, जबकि एड मेकिंग कंपटीशन में बच्चों ने विभिन्न प्रोडक्ट्स की ऐड प्रस्तुत की। एड मेकिंग कंपटीशन में बीकॉम फर्स्ट ईयर के अमित ने प्रथम स्थान, आकांक्षा व उसकी टीम ने द्वितीय स्थान जबकि शिवानी और उसकी टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज कंपटीशन में रोहित और रोहन ने प्रथम स्थान, लक्ष्य और सरबजीत ने द्वितीय स्थान जबकि सुमित और सुधीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोडक्ट मेकिंग कंपटीशन में कशिश ने प्रथम स्थान, शिल्पा ने द्वितीय स्थान व पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन गतिविधियों का सुचारू संचालन वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य सुरेंद्र कुमार और शिवानी शर्मा द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप डॉ. चेतना नेगी व सहायक आचार्या स्मृति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। राजकीय महाविद्यालय खुंडियां के प्राचार्य शिव कुमार ने इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई दी।
उपमंडल ज्वालामुखी तहसील खुंडियां लगड़ू गांव माहड निवासी 85 वर्षीय पूर्व सैनिक नायक चौधरी राम का मंगलवार देर रात अल्प बीमारी उपरांत निधन हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने बताया कि नायक चौधरी अप्रैल 1963 में सेना की मेडिकल कोर में भर्ती हुए थे तथा 1965 और 1971 भारत पाक युद्धों के सक्रिय हिस्सा रहे थे। 1979 में सोलह वर्षों की सेवा उपरांत सेवानिवृत हुए थे। तदोपरांत कुछ वर्षों तक हीरो साइकिल में भी कार्यरत रहे थे। वह बड़े मिलनसार व सामाजिक व्यक्तित्व के थे। बुधवार को अंतिम संस्कार पर इलाके के कैप्टन बाबू राम ने थलसेनाध्यक्ष की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंतिम सैल्यूट के अवसर पर इलाके के दर्जनों पूर्व सैनिक और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए तथा दिवंगत पूर्व सैनिक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
भाजपा जिला कार्यकारिणी की नई कमेटी के गठन के बाद धरोहर गांव परागपुर निवासी सुमित वालिया को एक बार फिर से जिला आई टी संयोजक का दायित्व मिलने से क्षेत्र भर में खुशी की लहर है। परागपुर निवासी अजय कुमार, अमित चौधरी, मनीष शर्मा, सुमित कुमार, सैंटी शाह, विकास शर्मा, मनीष सरोच, वरुण पटियाल, राकेश भाटिया, सुरेंदर राणा, विवेक राणा आदि के अनुसार सुमित वालिया विगत कार्यकारिणी में भी जिला आईटी संयोजक का दायित्व बखूबी निभा चुके हैं। उनके कार्य की क्षेत्र भर में खूब प्रशंसा है। उपरोक्त स्थानीय निवासियों के अनुसार भाजपा नेताओं ने एक बार फिर से सुमित वालिया पर भरोसा जताकर बहुत बढ़िया काम किया है। क्षेत्रवासियों ने सुमित वालिया को एक बार फिर से भाजपा जिला आई टी सेल का संयोजक नियुक्त किए जाने पर भाजपा पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और सुमित को शुभकामनाएं दी। साथ ही सुमित वालिया से ये आशा भी जताई है कि भविष्य में क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
पुणे के महानिदेशक प्रोफेसर अभिजीत हनुमंत जोशी ने पिछले कल ज्वालामुखी माता के दरबार में धर्मपत्नी सहित शीश नवाया। इससे पूर्व उन्होंने वेदव्यास परिसर में एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। परिसर के साहित्य विभाग के सहायकाचार्य डॉ योगेश पांडे ने बताया कि प्रो अभिजीत हनुमंत जोशी इससे पूर्व पंजाब की शहीदभगत सिंह यूनिवर्सिटी में बतौर कुलपति कार्यरत रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रो अभिजीत आयुर्वेद पर व्याख्यान देने के लिए अब तक विश्व भर के करीब 20 देशों में जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज धरोहर गांव के होटल जजिस कोर्ट में रात्रि विश्राम के पश्चात कल सुबह माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के उपरांत वापिस पुणे के लिए रवाना होंगे।
उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एसडीएम देहरा कुलवंत सिंह पोटन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शहीद भुवनेश्वर डोगरा स्टेडियम देहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 11:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और परेड का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस ,होमगार्ड , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या व बाल स्कूल ,डी0 ए0 वी0 पब्लिक स्कूल देहरा व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी दी जाएगी । उन्होंने लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, नगर परिषद और अन्य संबंधित अधिकारियों को उचित प्रबंध और तय सीमा के भीतर आयोजन की तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों व महाविद्यालय द्वारा देश भक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। वही बैठक का संचालन तहसीलदार प्रागपुर चिराग शर्मा ने किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र सिंह, विद्युत बोर्ड शांति भूषण, जल शक्ति विभाग परविंदर सिंह, अध्यक्ष व्यापार मंडल मलकीत सिंह परमार और विभिन्न विद्यालय और महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रत्न राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी कॉलेज की बी.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा प्रियंका धीमान ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 2024-25 की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर छठा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रियंका ने अपनी इस उत्कृष्ट उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन और परिवार के निरंतर समर्थन के बिना संभव नहीं थी। इस गौरवपूर्ण अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रियंका धीमान और उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी ने प्रियंका की इस सफलता को प्रेरणास्रोत बताया और अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय विधायक संजय रत्न ने भी प्रियंका धीमान को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई कि प्रियंका आगे भी इसी तरह प्रदेश और देश का नाम रोशन करती रहेंगी।
रक्कड़ के तहत पंचायत कलोहा के गांव सरड़ बम्मी में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक परिवार के सर से छत छीन ली है। गांव के निवासी प्रदीप कुमार, पुत्र निक्कू राम के रिहायशी मकान में गहरी दरारें आ गई हैं, जिससे पूरा ढांचा असुरक्षित हो गया है। घर में रहना खतरे से खाली नहीं रह गया है, जिससे परिवार दहशत में है और अस्थायी तौर पर घर से बाहर शरण लेने को मजबूर हो गया है। यह मकान कुछ ही समय पहले बना था और अभी पूरी तरह से उपयोग में भी नहीं आया था कि भारी बारिश ने इसकी नींव को हिला दिया। हालाकि उपरोक्त मकान का खतरा मंडराते देख अतिरिक्त कार्यवाहक पटवारी रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में हर साल बारिश से नुकसान होता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। घर की हालत को देखकर स्पष्ट है कि ज़मीन धंसाव के चलते पूरी संरचना कमजोर हो चुकी है। अब प्रदीप कुमार का परिवार रात-दिन भय के साये में जी रहा है। घर की दीवारें किसी भी वक्त गिर सकती हैं, जिससे जान का खतरा बना हुआ है। यह हादसा केवल एक परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चेतावनी है। यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो बरसात में और कई घर मलबे में तब्दील हो सकते हैं।
करीब डेढ़ माह बाद आज से शिमला-धर्मशाला के बीच विमानन कंपनी एलायंस एयर फिर से हवाई उड़ाने फिर से शुरू हो गई है।अगस्त में सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को यह उड़ान होगी, जबकि सितंबर में सप्ताह में चार दिन शिमला-धर्मशाला के बीच जहाज उड़ान भरेगा। जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण एलायंस एयर ने जुलाई में शिमला-धर्मशाला के बीच होने वाली हवाई सेवा को बंद कर दिया था। लेकिन अब इस हवाई सेवा को चार अगस्त से फिर से शुरू किया जा रहा है। इस दौरान राजधानी शिमला से एलायंस एयर का जहाज सुबह 8:10 बजे धर्मशाला के लिए उड़ान भरेगा और 9:00 बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड होगा। इस दौरान यात्रियों से 1724 रुपये किराया वसूला जाएगा। वहीं धर्मशाला से शिमला के हवाई उड़ान सुबह 9:20 बजे होगी, जो 10:10 बजे शिमला पहुंचेगी। धर्मशाला-शिमला हवाई रूट पर यात्रियों से 2271 रुपये किराया वसूला जाएगा। विमानन कंपनी एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अगस्त माह में यह उड़ान सप्ताह में केवल दो दिन ही होगी, जबकि सितंबर माह में धर्मशाला-शिमला के बीच चार दिन उड़ानें होंगी। इन उड़ानों के लिए विमानन कंपनी ने रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का शेड्यूल जारी किया गया है। इस सस्ती हवाई सेवा के शुरू होने से उन यात्रियों को खासा लाभ होगा, जो शिमला से धर्मशाला के बीच सफर करते हैं। वहीं कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि विमान सेवा को शुरू करने को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मौसम साफ रहा तो चार अगस्त से उड़ान शुरू हो जाएगी।
शनिवार को ज्वालामुखी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एनएसयूआई की विशेष बैठक का आयोजन एनएसयूआई जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष नीरज राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ज्वालामुखी डिग्री कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष शाहिद विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में हाल ही में मझीन व खुंडिया कॉलेज में छात्रों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई। नीरज ने कहा कि यह कॉलेज विधायक संजय रत्न द्वारा चंगर इलाके के लिए बहुत बड़ी सौगात रही है। मझीन व खुंडिया में महाविद्यालय खोलने के लिए एनएसयूआई ने विधायक संजय रत्न का दिल से आभार व्यक्त किया है। वही नीरज ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मंडी जिला में एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष टोनी ठाकुर की अध्यक्षता में राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मंडी जिला में हर एक आपदा ग्रस्त इलाके में एनएसयूआई पहुंच रही है। वहां पर राहत देने का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई ने ज्वालामुखी भाजपा नेता पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा में भाजपा नेता टूरिस्ट की तरह आते हैं ,इसलिए उन्हें ज्वालामुखी का विकास नहीं दिख रहा है। इस दौरान आदी, दीपक,राहुल,सौरव,अरमान,देवांश,हर्षित,रोबिन,राज इत्यादि एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की एनसीसी इकाई ने पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता के बारे में जनता और छात्रों को जागरूक करने के लिए एक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ढलियारा के आस-पास के इलाकों से मार्च ,नारे और हरित, स्वच्छ भविष्य की वकालत करने वाले तख्तियां प्रदर्शित कीं। यह रैली 6 एचपी (1) एनसीसी कंपनी, ऊना के पीआई स्टाफ के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसमें हवलदार सुमेश कुमार और हवलदार कुलविंदर राणा की सक्रिय उपस्थिति रही। दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने कैडेटों को संबोधित किया और पर्यावरण संरक्षण में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिए, जिससे युवाओं में जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना पैदा हुई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजू आर. चौहान ने एक प्रेरक भाषण दिया और कैडेटों को न केवल अनुशासन और कर्तव्य के माध्यम से, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा करके भी राष्ट्र की सेवा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। गवर्नमेंट कॉलेज ढलियारा की एनसीसी इकाई के मुख्य तकनीकी अधिकारी डॉ. कपिल सूद ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी कैडेटों और सम्मानित अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस पहल की स्थानीय निवासियों ने भी सराहना की, क्योंकि कैडेटों ने समुदाय के सदस्यों के बीच जागरूकता फैलाई और इस संदेश को पुष्ट किया कि पर्यावरण क्षरण के विरुद्ध लड़ाई में हर छोटा कदम एक बड़े उद्देश्य में योगदान देता है।
भारतीय संस्कृति, परंपरा और भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समर्पित संस्कृत भारती आगामी सप्ताह को "संस्कृत सप्ताह" के रूप में मनाने जा रही है। इस अवसर पर देशभर में 6 अगस्त से 12 अगस्त तक विभिन्न स्तरों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्कृत भारती (हिमाचल प्रदेश) देहरा जनपद प्रचार प्रमुख एवं ज्योतिषाचार्य डॉ. शैलेश कुमार तिवारी ने बताया कि संस्कृत सप्ताह का आयोजन श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) से तीन दिन पहले 6 अगस्त से आरंभ होगा और यह 12 अगस्त तक चलेगा। इस सप्ताह के दौरान शोभायात्रा, भजन संध्या, पत्र वितरण, स्तोत्र पाठ जैसे विविध आयोजन किए जाएंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य आम जनमानस, विद्यार्थियों व शिक्षकों में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है तथा उन्हें इसके वैज्ञानिक और सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराना है। डॉ. शैलेश तिवारी ने बताया कि यह सप्ताह "संस्कृतम् जीवनस्य आधारम्" की भावना के साथ मनाया जा रहा है। संस्कृत भारती का मुख्य उद्देश्य सरल, वैज्ञानिक पद्धति एवं विशेष शैली के माध्यम से आमजन को संस्कृत संभाषण सिखाना है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त, सोमवार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर (बलाहर) में इस सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनेक विद्वान, शिक्षक, छात्र और संस्कृत प्रेमी सम्मिलित होंगे।
वन परिक्षेत्र अंब के तहत ज्वार ब्लॉक में अधिकारी के पद पर कार्यरत अरविंद शर्मा गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने लगभग 40 वर्षों तक वन विभाग में सेवाएं दीं। विभाग की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अरविंद शर्मा ग्राम पंचायत लूथान के निवासी हैं। उन्होंने 1 जनवरी 1986 को वन निगम में बतौर फॉरेस्ट गार्ड अपनी सेवा की शुरुआत की थी। वर्ष 2003 में उन्होंने वन विभाग के नालागढ़ रेंज में कार्यभार संभाला। तत्पश्चात पदोन्नति के बाद ब्लॉक अधिकारी के रूप में ज्वार में दो वर्षों तक सेवा दी। सेवानिवृत्ति के अवसर पर अरविंद शर्मा ने डीएफओ ऊना सुशील राणा, रेंज ऑफिसर अंब राहुल ठाकुर और समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। रेंजर राहुल ठाकुर ने कहा कि अरविंद शर्मा ने हर जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया। उनकी सेवाओं को विभाग हमेशा याद रखेगा। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी और सहकर्मी उपस्थित रहे।
उपमंडल ज्वालामुखी के तहत बलालडू के पास लोअर घल्लोर में सोमवार को एक कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि चालक को मामूली चोटें पहुंची हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार (नंबर HP 83A-3098) और बाइक (नंबर HP 83A-5971) के बीच यह टक्कर हुई। मोटरसाइकिल को प्रवीण कुमार पुत्र रमेश कुमार, गांव रिड़ी, डाकघर थिल चला रहा था। टक्कर में प्रवीण कुमार को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बाइक पर पीछे बैठे विशाल राणा पुत्र जगदीश चंद्र, निवासी गांव लोहारकड़, तहसील खुंडिया, जिला कांगड़ा को गंभीर चोटें आई हैं। घायल विशाल राणा को उपचार हेतु तत्काल सिविल अस्पताल ज्वालामुखी ले जाया गया है। हादसे की सूचना संबंधित पुलिस को दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
भारत सरकार के डाक विभाग ने डिजिटल दक्षता की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अगली पीढ़ी के एपिटे (APT) एप्लिकेशन को लागू करने की घोषणा की है। यह आधुनिक डिजिटल प्रणाली 4 अगस्त से कांगड़ा जिले के 19 डाकघरों में प्रभावी रूप से लागू की जाएगी। नया सिस्टम जिन डाकघरों में लागू किया जा रहा है, उनमें कांगड़ा, बरोह, सुन्ही, दौलतपुर, नगरोटा बगवान, सुनेहड़, टांडा, गग्गल, तियारा, रैत, जवाली, धमेटा, राजा का तालाब, भरमाड़, नगरोटा सूरियाँ, फतेहपुर, रेहन, लंज और रानीताल शामिल हैं। इस ट्रांज़िशन के सुचारु संचालन के लिए 2 अगस्त को एक नियोजित डाउनटाइम रहेगा। इस दिन उपरोक्त डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेन-देन नहीं किया जाएगा। यह अस्थायी सेवा विराम डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु आवश्यक है। एपिटे एप्लिकेशन को बेहतर ग्राहक अनुभव, तेज़ सेवा वितरण, और स्मार्ट तथा भविष्य-उन्मुख डाक सेवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पहल डाक विभाग की राष्ट्र निर्माण और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। डाक विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने कार्यों की योजना पहले से बना लें। अत्यावश्यक सेवाओं के लिए नजदीकी डाकघरों जैसे बनखंडी, जवालामुखी, संसारपुर टेरेस और हरिपुर से संपर्क किया जा सकता है। डाक विभाग ने संभावित असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और भरोसा दिलाया है कि यह कदम नागरिकों को अधिक कुशल और डिजिटल रूप से सशक्त सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत खुण्डियां में भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को सशक्त करने एवं आगामी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न स्थानीय एवं प्रदेश स्तर के मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की मजबूती और जनहित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में मंडल के अध्यक्ष संजय राणा, उपाध्यक्ष राजिंदर पाल, ललिता चौहान, पूनम ठाकुर, प्रताप सिंह महामंत्री संजीव कुमार व राजेश शर्मा मंडल सचिव, नरेंद्र कुमार लगड़ू, नरेंद्र अगन कार्यालय सचिव कश्मीर सिंह मीडिया प्रभारी रघुवीर सिंह आईटी संयोजक अग्रवन सिंह सोशल मीडिया प्रभारी शशि कुमार पूर्व मंडल अध्यक्ष मान सिंह राणा युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय कुमार राणा इत्यादि उपस्थित रहे ।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड उपमंडल सिद्धपुर (योल) के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल लम्बित हैं, वे तत्काल प्रभाव से अपना बकाया भुगतान करें, अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के नियमानुसार काट दिए जाएंगे। बिजली बिल का भुगतान उपमंडल कार्यालय सिद्धपुर (योल) के कैश काउंटर पर किया जा सकता है या फिर बोर्ड की वेबसाइट व विभिन्न ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है। बिजली बिल से संबंधित किसी भी सहायता या जानकारी के लिए उपभोक्ता फोन नंबर 01892-246394 (प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान परिसर के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें संस्कृतभारती के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख श्रीश देव पुजारी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। व्याख्यान का मुख्य फोकस भारतीय ज्ञान प्रणाली की अवधारणा, उसकी वर्तमान चुनौतियाँ, समाधान और छात्रों की उसमें सक्रिय भूमिका पर केंद्रित रहा। श्रीश देव पुजारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत क्षेत्र में अपने योगदान को पहचानने और उसे मजबूती से निभाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर व्याख्यान के बाद परिसर के आचार्यों के साथ एक विशेष परिचर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा और संगठन से जुड़े मुद्दों पर गंभीर विमर्श किया गया। गौरतलब है कि श्रीश देव पुजारी इन दिनों पंचदिवसीय प्रवास पर हिमाचल प्रदेश में हैं। इस प्रवास के दौरान वे राज्य में संस्कृतभारती के संगठनात्मक विस्तार, व्यवस्थापन और सशक्तिकरण को लेकर सक्रिय हैं। साथ ही प्रदेश के प्रमुख संस्कृत शिक्षण संस्थानों, जैसे केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, विभिन्न गुरुकुल और संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की वर्तमान स्थिति, भविष्य की आवश्यकताएँ और संभावनाएँ समझने के लिए प्रशासनिक एवं सामाजिक प्रतिनिधियों से मुलाक़ात भी कर रहे हैं। वेदव्यास परिसर में आयोजित इस व्याख्यान में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। आयोजन को लेकर परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
संसारपुर टैरेस से सटे घाटी पंचायत में सड़क किनारे स्थित एक गड्ढा लगातार हादसे को न्योता दे रहा है। इस बारे में पंचायत प्रधान बाजेश्वर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गड्ढा कई बार दुर्घटनाओं का कारण बनते-बनते टल चुका है। स्थानीय निवासी सुशील कुमार, राज कुमार, शानू और अन्य लोगों ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह गड्ढा सड़क के किनारे है, जहां से गाड़ियों को पास लेने में दिक्कत आती है। अब तक कई बार वाहन चालक हादसे से बाल-बाल बचे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को पहले भी सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस गड्ढे की मरम्मत करवाई जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। इस मुद्दे पर जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नितेश कौंडल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बरसात के कारण सड़क पर बहाव तेज हो गया है, जिससे यह गड्ढा बन गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग की ओर से जल्द ही अस्थायी रूप से इसकी मरम्मत करवाई जाएगी ताकि आमजन को राहत मिल सके।
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को आत्मा परियोजना काँगड़ा की उप परियोजना निदेशक डॉ वैशाखा पॉल, कृषि विकास अधिकारी देहरा आदित्य महाजन, कृषि प्रसार अधिकारी स्वाति शर्मा, आत्मा पारिजाना देहरा से खंड तकनीकी प्रबंधक, डिम्पल ठाकुर, सहायक तकनीकी प्रबंधक दीपक ठाकुर और लक्षिता गोयल ने विकास खंड देहरा की पंचायत गुगाना, दरीन, सिल्ह, लुथान, त्रिपल, दरकाटा, बारी कलां का दौरा किआ और किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व, तरीकों और लाभों के बारे मे जानकारी दी, और किसानों का इस योजना के तहत पंजीकरण भी किया गया। इस बार हिमाचल सरकार किसानों से प्राकृतिक हल्दी की 90 रूपये प्रति किलोग्राम और प्राकृतिक मक्की की 40 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद करने जा रही है। इसके अतिरिक्त उप परिजोना निदेशक काँगड़ा, डॉ वैशाखा पॉल ने बताया कि कोई भी किसान इस बारे में अतिरिक्त जानकारी हेतु कृषि विभाग देहरा में संपर्क कर सकता है तथा इस योजना का लाभ ले सकता है।
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के एनएसएस इकाई, देहरा सप्त सिंधु परिसर तथा SOTTO (स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन) हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में अंगदान जन संजीवनी अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रैया बख्शी ने प्रस्तुत किया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता SOTTO हिमाचल प्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर नरेश थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अमित शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता ने स्वयंसेवियों, छात्रों और संकाय सदस्यों को अंगदान और नेत्रदान की आवश्यकता और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंगदान के माध्यम से एक व्यक्ति मरने के बाद भी आठ लोगों की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि मृत्यु के बाद शरीर को जलाने या दफनाने की बजाय अंगदान करके किसी जरूरतमंद को नया जीवन दिया जा सकता है। समाजसेवी अमित शर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, वह अपनी स्वेच्छा से अंगदान की शपथ ले सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जानकारी के अभाव और भ्रांतियों के कारण अधिकांश लोग अंगदान से पीछे हट जाते हैं। सही जानकारी मिलने पर अधिक लोग इस दिशा में आगे आ सकते हैं। संगोष्ठी में नरेश ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.sottohimachal.in के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अंगदान के लिए पंजीकरण कर सकता है। वेबसाइट पर क्यूआर कोड स्कैन करके शपथ पत्र भरना संभव है, जिससे व्यक्ति अपनी अंगदान की इच्छा को औपचारिक रूप से दर्ज कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी जिन्या ने किया और शोधार्थी शिवम् राज ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
26 जुलाई को 33/11 के वी उपकेन्द्र प्रागपुर और 11 केवी प्रागपुर, शांतला, गरली, नहेरन्पुखर, कलोहा फीडर की उचित मुरमम्त हेतु विधुत सप्लाई 10:00 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी। जिससे 11 के वी फीडरो के अंतर्गत आने वाले गाँव प्रागपुर, गढ़, छडोल, मसोट, बलाहर नहेरन्पुखर, गरली लग, बलियाना, नालेटी, कलोहा, शांतला, बनी सेहेरी आदि गाँव प्रभावित होंगे। वही ई. विक्रमजीत विद्युत उपमंडल प्रागपुर ने कहा की 26 जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस बीच जनता से सहयोग की अपील की है।
तहसील डाडा सीवा के भू-स्वामियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। तहसीलदार बीरबल ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कांगड़ा, धर्मशाला के निर्देशानुसार सभी भूमि मालिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी भूमि संबंधी रिकॉर्ड में आधार कार्ड की सीडिंग का कार्य 30 जुलाई 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। इसके लिए भू-स्वामी अपने संबंधित पटवार घर कार्यालय में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण करवा सकते हैं। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य के लिए भू-स्वामी को अपना आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य होगा। प्रशासन ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों और नंबरदारों से विशेष अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग समय रहते इस प्रक्रिया को पूर्ण कर सकें। यह कार्य न केवल भू-स्वामित्व के रिकॉर्ड को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में भी सहायक सिद्ध होगा अतः सभी भू-स्वामियों से अनुरोध है कि समय रहते आवश्यक दस्तावेजों के साथ आधार सीडिंग कार्य पूर्ण करवाएं।
राजकीय महाविधालय ढलियारा में वीo वॉकo रिटेल मैनेजमेंट के 12 विद्यार्थियों ने एक बार फिर सफलता की नई इबारत लिखी है। कॉलेज के 12 होनहार विद्यार्थियों का चयन देश की नामी रिटेल कंपनियों में हुआ है, जिससे न केवल कॉलेज का नाम रोशन हुआ है, बल्कि व्यावसायिक और कौशल शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेज की सशक्त उपस्थिति भी प्रमाणित हुई है। निखिल मांगला, शवन डढवाल, पंकज का चयन लीवाइस में हुआ है। जबकि पलक और काजल को क्लोविया में अवसर मिला है। अंजली को केंटाबिल और सुहानी को पैंटालूंस में नियुक्ति मिली है। पलक को सॉलिड स्टोर EBO में नौकरी मिली है। दिनेश कुमार को लाइफ स्टाइल में स्थान प्राप्त हुआ है और आर्यन को NFS में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विकास को रेडटेप और रितिका को सीएल फार्मा में नियुक्त किया गया है। कंपनियों द्वारा इन सभी विद्यार्थियों को औपचारिक नियुक्ति पत्र (ऑफर लेटर) प्रदान कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस शानदार उपलब्धि के पीछे राजकीय महाविद्यालय ढलियारा और एडूब्रिज इंडिया लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड का विशेष योगदान रहा है। यह सफलता NSQF के अंतर्गत संचालित वीo वॉकo रिटेल मैनेजमेंट कार्यक्रमों की गुणवत्ता और व्यवहारिकता को दर्शाती है। महाविधालय प्राचार्या डॉ. अंजू आर चौहान, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कंचन रनोत और सभी शिक्षक विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
नगरोटा सूरियां रेंज में वन संपदा की रक्षा हेतु चलाए जा रहे सतत प्रयासों के तहत, नगरोटा सूरियां रेंज के वन विभाग के कर्मियों ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की। विभाग की टीम ने पूरी रात जागते हुए सतर्कता बरती और एक पिकअप गाड़ी को धार में पकड़ा, जो अवैध रूप से काटी गई खैर लकड़ी से भरी हुई थी। यह कार्रवाई सुरेंद्र सैनी RO नगरोटा सूरिया के नेतृत्व में की गई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में, रात्रि लगभग 2:30 पर वन विभाग की टीम ने संदिग्ध वाहन को रोका और जांच करने पर उसमें खैर लकड़ी अवैध रूप से ले जाई जा रही पाई गई। खैर के 40 मौछे जिसका आयतन 1.243 घन मीटर और बाज़ारी मूल्य लगभग तीन लाख पचास हज़ार रुपये है l गाड़ी को तुरंत जपत कर लिया गया है, और दोषियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है l
धर्मशाला के समीप स्थित शिल्ला चौक के रहने वाले और सक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र प्रथम पुरी ने इंसानियत और संवेदनशीलता की एक मिसाल पेश की है। प्रथम पुरी लंबे समय से प्लेस्टेशन फाइव (PS5) गेमिंग कंसोल खरीदने के लिए अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर रहा था। लेकिन जब उसे हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सिराज क्षेत्र में आई भीषण आपदा की जानकारी मिली, तो उसने अपनी इच्छाओं को दरकिनार करते हुए, संपूर्ण जमा राशि जिला उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला स्थित में जमा करवा दी। ये राशि सराज आपदा राहत कोष के माध्यम से पीड़ितों तक पहुँचाई जाएगी। वही उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने उसकी इस पहल की सराहना की है और कहा कि इस उम्र में ऐसा सोच रखना वाकई प्रेरणादायक है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी अजय राणा ने जारी बयान मे कहा कि प्रदेश सरकार का नौकरियों के संबंध में तुगलकी फरमान जारी हुआ है, जितनी नई नौकरियां लगेगी वे 2 साल के प्रशिक्षण पीरियड के बाद जारी की जाएंगी। यह पीड़ा का विषय है, बेरोजगार युवाओं के साथ यह एक महज बेहूदा मजाक है। राणा ने कहा कि चुनाव से पहले कॉंग्रेस सरकार ने जारी घोषणापत्र में युवाओं को 1 लाख रोजगार देने का वादा किया था और पहली कैबिनेट में स्वीकृति देने की बातें कही लेकिन आज प्रदेश सरकार को 3 वर्ष पूरे होने पर भी यह सार्थक नहीं हो पाया। रोजगार तो दूर अपितु युवाओं को भ्रमित और ठगने का काम किया जा रहा है, वास्तविकता तो यह कि आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और बेरोजगारी में हिमाचल प्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।
केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, वेदव्यास परिसर, बलाहर में संस्कृत भारती-हिमाचल प्रदेश न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार को परिसर के भरतमंडप में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम 12 जुलाई से आरंभ हुआ था। समापन समारोह में संस्कृतभारती के उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री नरेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के संरक्षण एवं कुलसचिव आर. जी. मुरलीकृष्ण के निर्देशन में संपन्न हुआ। समारोह में परिसर निदेशिका प्रो. सत्यम कुमारी कार्यक्रमाध्यक्ष, सह-निदेशक प्रो. मञ्जुनाथ एस. जी. भट्ट सारस्वत अतिथि, तथा संस्कृतभारती हिमाचल प्रदेश के प्रान्ताध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय के वेदाचार्य डॉ. सन्नी कुमार ने वैदिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया, जबकि डॉ. रूपलाल शर्मा (व्याकरण विद्याशाखा) ने लौकिक मंगलाचरण किया। इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक दीप मंत्र, सरस्वती वंदना और संकल्प मंत्र का उच्चारण किया गया तथा कुलगीत का गायन भी हुआ। डॉ. प्रतिज्ञा आर्या ने उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं वाचिक स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्रमुख डॉ. मुकेश कुमार (प्रान्त शिक्षण प्रमुख, संस्कृतभारती हिमाचल प्रदेश) ने प्रशिक्षण वर्ग की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने अनुभव कथन और प्रदर्शनात्मक गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। संसाधक डॉ. जयकृष्ण शर्मा एवं रजनी ने भी अपने अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिसर के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य में संस्कृत प्रचार केन्द्र स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसकी स्थापना शीघ्र की जाएगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश शर्मा ने सभी को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को जारी रखने का आह्वान किया। सह-निदेशक प्रो. मञ्जुनाथ एस. जी. भट्ट ने संस्कृतमय वातावरण के निर्माण हेतु विद्यार्थियों को सदैव संस्कृत में वार्तालाप करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत सभी संसाधकों, प्रबंधकों एवं समिति सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। परिसर निदेशिका प्रो. सत्यम कुमारी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम की सफलता की सराहना करते हुए भविष्य में छात्रों के हित में ऐसे और आयोजनों की संस्तुति की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सत्यदेव ने अंत में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


















































