कांग्रेस पार्टी के के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज फिर हाथरस जाएंगे। बता दें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दो दिन पहले ही पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस के लिए निकले थे पर तब पुलिस ने दोनों को ग्रेटर नोएडा के परी चौक में रोक लिया था और वापस दिल्ली भेज दिया था। पर राहुल गांधी आज फिर हाथरस जा सकते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है की उन्हें इस दुखी परिवार से मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।’’ बताया जा रहा है कि वे दोपहर के समय हाथरस के लिए निकलेंगे। उनके साथ कांग्रेस सांसदों का एक दल भी जाएगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर उनका दर्द साझा करेगा।
सुशांत सिंह राजपूत को ये दुनिया छोड़े तीन महीने हो गए है। इन तीन महीनो में सुशांत केस में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। पर सबसे बड़ा सवाल अभी तक यही बना हुआ था क्या सुशांत की मौत एक स्यूसाइड है या मर्डर। पर आज इस राज़ से भी पर्दा उठ चूका है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में अब यह साफ़ कर दिया गया है की SSR की मौत एक हत्या नहीं बल्कि स्यूसाइड ही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है। AIIMS मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी। AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा। यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था? इस मामले में सीबीआई के हाथ एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कैनन कैमरा और दो मोबाइल फोन सीज लगे है जिनकी जांच अभी चल रही है।
आख़िरकार हिमाचल के लोगों का इंतज़ार ख़तम हुआ। आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल पहुंचे। उन्होंने रोहतांग में आज दुनिया की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी दोपहर 12 से 12:45 तक सिस्सू में जनसभा करेंगे, जबकि 12:50 पर वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे। महत्पूर्ण है अटल टनल सामरिक रूप से भारत के लिए यह सुरंग बेहद की महत्पूर्ण है। इस सुरंग के शुरु हो जाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा। यह सुरंग 9.02 किमी लंबी है। अटल सुरंग की डिजाइन इस तरह बनाया गया है कि प्रतिदिन तीन हजार कार और 1500 ट्रक यहां से पार हो सकते हैं जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग का निर्माण कराने का निर्णय किया था और सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी।
हाथरस रपे कांड में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे राजनितिक दिग्गजों का सिलसिला जारी है। आज TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें गांव से करीब एक किलोमीटर दूर ही रोक लिया और अंदर जाने से मना कर दिया। इस दौरान पुलिस और टीएमसी नेताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई। जहां इस मामले को लेकर एक दिन पहले हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस ने धक्कामुक्की की थी, जिस दौरान राहुल गांधी जमीन पर गिरे गए थे वैसा ही आज डेरेक ओ ब्रायन के साथ भी हुआ। पुलिस से हुई धक्का मुक्की के बीच डेरेक जमीन पर गिर गए। इस सब के चलते अब उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है। पुलिस ने हाथरस पीड़िता के गांव से एक किलोमीटर आगे बार्रिकडेस खड़े कर दिए है और किसी को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। मीडिया कर्मियों से लेकर राजनेताओं तक को बैरिकेड पर करने की पाबन्दी है। वहीं पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उन पर सरकारी अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। परिवार ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अपने बयान बार-बार बदलने को लेकर दबाव डाल रहा है।
भारत में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंचने वाला है। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 99,773 पर पहुंच गया है। वहीं 63,94,069 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 81,484 नए केस सामने आए हैं और 1095 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार 53,52,078 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई या वे देश छोड़कर चले गए है। देश में वर्तमान में कोविड-19 के 9,42,217 सक्रिय मामले हैं। बता दें देश में पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। तब से देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन 80 हज़ार से भी अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे है। इसी बीच आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट सामने आई है। इस सर्वे के मुताबिक, अब भी देश की 90 फीसदी आबादी पर इस वायरस का खतरा बरकरार है और ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है।
Patna: In Patna, a BJP leader has been shot dead in broad day light by unidentified bike borne assailants. The whole incident was captrured in a CCTV camera installed nearby. As per local reports, BJP leader Rajesh Kumar Jha, was shot by unidentified bikers after which he died on the spot. He was shot dead near a Sitaram Entertainment Hall in Tej Pratap Nagar area of the city, Hindustan said in a report. After the matter came to light the police reached the spot and have started investigating the matter. Police are analysing CCTV footages recorded from cameras installed at multiple angles around the hall. Police have detained some people on suspicion and said it appears someone close to the BJP leader was involved in the murder. The killing of a BJP leader in the state capital comes less than a month ahead of the state assembly elections.
Former Congress president Rahul Gandhi and his sister and party general secretary in-charge of Uttar Pradesh Priyanka Gandhi Vadra has left their abode in Delhi to visit the family of the Hathras Gang-rape victim. The 19-year-old Dalit woman died in a Delhi hospital on Tuesday a fortnight after she was gang-raped at Hathras in Uttar Pradesh. The woman was cremated in the early hours of Wednesday, with her family alleging the local police forced them to conduct the last rites in the dead of the night. The UP Police have, however, claimed that the cremation took place as per 'the family's wishes'. In the wake of their visit, all the boundaries of the district have been sealed and intensive checking is being done. Section 144 has been implemented by the police.
Kangana Ranaut who's been living in Manali for a long time after the Mumbai Episode will leave for Hyderabad on Thursday for shooting. Kangana is also expected to visit Mumbai during this period. Kangana stayed in Manali for 16 days after returning from Mumbai on 14 September. She will be shooting for her upcoming movie, Thalaivi in Hyderabad. Kangana will leave from Chandigarh to Hyderabad amid tight security from Manali in Himachal. Kangana and her parents had been living in Manali since 14 September. Now her father Amardeep Singh, mother Asha Devi left for their house in Sarkaghat, on Wednesday.
A special court on Wednesday, delivered the much-awaited judgement in the 1992 Babri Masjid demolition case. All 32 accused in the case were acquitted by court. Reading the operative part of the verdict, the judge said that the 'demolition was not pre-planned'. While Sadhvi Ritambhara, Sakshi Maharaj, Vinay Katiyar and Champat Rai Bansal were present in court, three key accused BJP leaders skipped physical hearing, and attended through video-conferencing — Uma Bharti tested positive for coronavirus, LK Adavni and Murli Manohar Joshi have excused themselves on grounds of health and age. The court said a local intelligence report had cautioned in advance that unexpected sequence of events can take place on December 6 but it was left unattended. The 16th century Babri Masjid was demolished in December 1992 by "kar sevaks" who claimed that the mosque in Ayodhya, Uttar Pradesh was built on the site of an ancient Ram temple.
6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के आपराधिक मामले में 28 साल बाद बुधवार को अदालत का फैसला आने जा रहा है। हाईकोर्ट के पुराने परिसर में स्थित सीबीआई की विशेष अदालत (अयोध्या प्रकरण) के जज सुरेंद्र कुमार यादव सुबह दस बजे अपना फैसला सुनाएंगे। इस मामले में 49 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। इसमें से 17 की मौत हो चुकी है और केवल 32 आरोपी ही पेश किए जाएंगे। इनमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार आदि। सीबीआई व मुल्ज़िमों के वकीलों ने करीब आठ सौ पन्ने की लिखित बहस दाखिल की है। इससे पहले सीबीआई ने 351 गवाह व करीब 600 से अधिक दस्तावेजी साक्ष्य पेश किए हैं। लिहाजा इसके मद्देनजर अदालत का फैसला भी करीब दो हजार पन्ने का हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी के 3 अक्टूबर को मनाली आ रहे हैं। लेकिन PM के दौरे से पहले पुलिस को मानली में एक गाड़ी से 3 रिवाल्वर बरामद हुई हैं। रिवाल्वर पकड़े जाने के बाद से ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां और भी ज़्यादा सतर्क हो गई है और पहरा कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने प्रीणी के एक उद्योगपति की गाड़ी से ये हथियार बरामद किए हैं। तीन में से दो रिवाल्वर के लाइसेंस हैं जबकि एक अवैध हैं। ये सभी हरियाणा में बनी हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं, ऐसे में इन्हें दूसरे राज्य में ले जाना अपराध हैं। ये कामयाबी पुलिस को प्रीणी में चेकिंग करते हुए मिली। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में भी चेकिंग का काम शुरू कर दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत और समीर शर्मा की मौत के बाद अब हिंदी टीवी इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है। टीवी एक्टर अक्षत उत्कर्ष अपने मुंबई स्थित फ्लैट में रविवार को मृत पाए गए। अंबोली पुलिस के मुताबिक अक्षत काम न मिलने के कारन डिप्रेशन में थे और इसलिए उन्होंने सुसाइड कर लिया। लेकिन अक्षत के परिवार वालों का आरोप है की उनकी हत्या हुई है। उन्होंने सुसाइड की बात को नकारते हुए, पुलिस पर ही जांच न करने का आरोप लगाया है। वहीँ पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के बाद अक्षत का शव घरवालों को सौंप दिया, जिसे लेकर वह मंगलवार को मिज़्ज़फरपुर आ गए।
The Delhi Police on Tuesday detained Punjab Youth Congress (PYC) president Brinder Dhillon in connection with the tractor-burning incident on Rajpath near India Gate. On Monday morning the Congress' youth wing activists set a tractor ablaze near India Gate, a few hundred metres from the Rashtrapati Bhavan and Parliament, to protest the contentious farm laws. A senior police officer said that Dhillon has been detained in the case. Six of the PYC activists were arrested on Monday and police had also seized two vehicles in the matter. Police had said that around 20 people carried a tractor on a truck to Rajpath, Man Singh Crossing, unloaded it from the truck and set it on fire.
जम्मू-कश्मीर में हिमाचल का एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जवानों को लेकर सेना का वाहन उधमपुर से श्रीनगर की तरफ जा रहा था, जो उधमपुर से कुछ ही दूरी पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई। इन दो जवानों में से एक हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नाहन विधानसभा क्षेत्र के कांडों का कथ्याड इलाके से ताल्लुक रखता है। जवान का नाम सुरेश कुमार, उम्र 47 साल बताई जा रही है। शहीद के परिवार में दो बेटे, पत्नी व बूढ़े मां-बाप हैं। शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार को गांव लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन से पहले मानली-लेह मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है। 3 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह से पहले पुलिस ने जिला कुल्लू की सीमाओं को सील कर दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है। पुलिस टुकड़ियां मोदी के जनसभा स्थल सोलंगनाला तथा अटल टनल रोहतांग के पास वाली पहाड़ियों पर पहरा दे रही हैं। मनाली से लेकर सोलंगनाला व टनल के साउथ पोर्टल तक पुलिस की तैनाती की गई है। रोहतांग के लिए 30 सितंबर से कोई भी पर्यटक वाहन नहीं जा सकेगा।
Defense Minister Rajnath Singh will visit Manali just a day before the visit of PM Mosi. He will inaugurate three bridges on the Manali-Leh strategic route on 2 October. Rajnath Singh will inaugurate Palchan Bridge, Chandra Bridge and Darcha Bridge at North Portal. Darcha bridge on the Manali-Leh road is state's longest steel truss bridge, measuring upto 360 meter. The 100-meter-long bridge over the Chandra River at the North Portal of Atal Tunnel Rohtang was launched by the BRO in a record month and a half, while the 360-meter-long bridge at Darcha, about 32 km ahead of Keylong, was the longest on the 467-km Manali-Leh road.
SSR केस में AIIMS की रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। बता दें रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत को कोई ज़हर नहीं दिया गया था। सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया। एम्स के डॉक्टरों को सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने कूपर हॉस्पिटल में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया है। कूपर अस्पताल की रिपोर्ट को विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है। एम्स की रिपोर्ट इशारा करती है कि कूपर अस्पताल द्वारा सुशांत मामले में लापरवाही बरती गई। बता दें, कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने सुशांत की ऑटोप्सी की थी जिसपर सवाल उठे थे। सुशांत के गले के निशान पर रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया था, साथ उन की मौत की टाइमिंग भी नहीं बताई गई। अब सीबीआई इस रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है और इसका मिलान अपनी जांच से कर रही है। इस रिपोर्ट के सामने आने से उन सभी कयासों पर पूर्णविराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि सुशांत की हत्या हुई है। एम्स ने इस पर मुहर लगा दी है कि सुशांत कि मौत जहर से नहीं हुई है। इसमें किसी भी तरह का फाउल प्ले नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के तीन शहरों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अतिरिक्त शाखाओं को स्थापित करने की मंज़ूरी दे दी है। यह अतिरिक्त शाखाएं चेन्नई, रांची और इंफाल में स्थापित की जाएंगी। इन शाखाओं की स्थापना से देश में आतंकी गतिविधियों का भांडा फोड़ करने व आतंकवाद को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। फिलहाल दिल्ली NIA मुख्यालय के अतिरिक्त देश में NIA की 9 अतिरिक्त शाखाएं हैं। इनमें मुंबई, जम्मू, कोलकाता, गुवाहाटी, कोच्चि, हैदराबाद, लखनऊ, रायपुर और चंडीगढ़ की शाखाएं शामिल हैं। तीन और शाखाओं को मंजूरी मिलने के बाद अब इनका आंकड़ा बढ़ कर 12 हो जाएगा। इस एजेंसी को आतंकी गतिविधियों की जांच में विशेषज्ञता हासिल है।
President Ram Nath Kovind has given his consent to the bills related to farmers and farming passed by Parliament in the Monsoon session on Sunday, amid the continuous protests from farmers and political parties. Farmers and political parties were demanding withdrawal of this bill, but their appeal did not work. The Farmers Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020, the Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Agricultural Services Bill, 2020 and the Essential Commodities (Amendment) Bill, 2020 were brought in the Monsoon Session of Parliament before both the Houses of Parliament and has been approved both. Now the President's seal has also been approved on this. These three bills will replace the three ordinances announced on June 5 in the Corona period.
President Ram Nath Kovind has given his consent to the bills related to farmers and farming passed by Parliament in the Monsoon session on Sunday, amid the continuous protests from farmers and political parties. Farmers and political parties were demanding the withdrawal of this bill, but their appeal did not work. The Farmers Produce Trade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill, 2020, the Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Agricultural Services Bill, 2020, and the Essential Commodities (Amendment) Bill, 2020 were brought in the Monsoon Session of Parliament before both the Houses of Parliament and has been approved both. Now the President's seal has also been approved on this. These three bills will replace the three ordinances announced on June 5 in the Corona period. The Bharat Bandh was called by farmers' organizations, including the opposition parties, in protest against 3 important agricultural bills from both the houses of Parliament, the most impact was seen in North India, especially in Punjab, Haryana, and West Uttar Pradesh. . However, in other states too, opposition parties and peasant organizations protested at various places. The Bharatiya Kisan Union (BKU) claims that Punjab and Haryana remained completely closed on Friday during Bharat Bandh. Several other farmer organizations and political parties also supported the bandh. But no effect of it can be seen and now the president has shown a green flag to these three contentious farm bills.
Bihar assembly election dates have been announced. Election results will come on 10 November. The parties have claimed their victory with electoral preparation. On the one hand, the Bharatiya Janata Party (BJP) -Janta Dal United (JDU) alliance has spoken of a return to power, on the other hand Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tejashwi Yadav has reiterated the change in Bihar. Before the election, Tejashwi Yadav said in a claim that if his government is formed then in the very first cabinet meeting, 10 lakh jobs would be provided to the youth of Bihar. Tejashwi Yadav said, there are already 4 lakh 50 thousand vacancies in Bihar. According to the national average standards in education, health, home department and other departments, there is a great need of 5 lakh 50 thousand appointments in Bihar. Tejashwi Yadav wrote in his tweet, with the first pen in the first cabinet,I will give jobs to 10 lakh youth of Bihar. Tejashwi Yadav has been besieging the Nitish government since long on the issue of employment. They also accused the Central Government of cheating the youth in the name of giving jobs. On the previous day, Tejashwi Yadav said, Bihar is at number 26 in industry promotion and internal trade. Bihar is the worst state in investment and industry. Why do the Chief Minister Nitish Kumar and the NDA government, which has been in power for 15 years since liberalization, do not discuss these figures?
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि जबकि कांग्रेस की हार भारत में चर्चा का विषय रही है। वर्तमान स्थिति से बदलाव की आवश्यकता है और जिसे प्रियंका गांधी चुपचाप ला रही हैं। गलतियों और सुधार को स्वीकार करने के लिए बदलाव का यह पहला कदम है। आजादी के बाद कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर में चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के कई नेता अपने भाषणों में कांग्रेस मुक्त देश की बात अक्सर करते ही रहते हैं। लेकिन पार्टी का आलाकमान अपने स्तर पर कांग्रेस की चमक फिर से लौटाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी चुपचाप तरीके से काम करते हुए एक बदलाव ला रही हैं।
The Narcotic Control Bureau (NCB) is seeking 9-day custody of Kshitj Prasad in Bollywood drug Controversy. Sushant Singh Rajput's suicide case has taken a big turn in more than three months. Actor Deepika Padukone, Rakul Preet Singh, Sara Ali Khan, Shraddha Kapoor along with many other names have come out in the NCBs investigation. All of them have been questioned by the NCB about drugs. The name of Former Executive Producer Kshitij Prasad of Dharma Productions was also revealed in this case. The NCB has sought a 9-day remand of Kshitij Prasad from the court. The NCB says that Kshitij Prasad was named in the interrogation of Ankush Arneja. Marijuana was recovered when NCB officials investigated at Kshitij's home. After two days of questioning and seizing marijuana, the NCB arrested him on Saturday. The agency found Kshitij’s connection with many drug peddlers. On Friday and Saturday, Kshitij Prasad was questioned by the NCB, according to the sources, he was very evasive to most questions and therefore his custodial interrogation was important. Kshitij has been taken for a medical test before hearing.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 88 साल के हो गए है। डॉ मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके है और वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य है। भारत के तेरवें प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह विचारक और विद्वान के रूप में प्रसिद्ध है। वह अपनी नम्रता, कर्मठता और कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। डॉ मनमोहन सिंह जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गाँधी के बाद सबसे ज़्यादा समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे है सिर्फ ये ही नहीं मनमोहन सिंह को भारत के सर्वश्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों में से एक भी माना जाता है। मनमोहन का शुरुआती जीवन मनमोहन का जनम 26 सितम्बर 1932 में अविभाजित भारत के पंजाब प्रान्त में हुआ था, जो की बटवारे के बाद अब पाकिस्तान का हिस्सा है। कहा जाता है की मनमोहन सिंह के पिता चाहते थे की वो डॉक्टर बने और इसीलिए उन्होंने 1948 में अमृतसर के खालसा कॉलेज के प्री मेडिकल कोर्स में दाखिला भी ले लिए था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी जिसके बाद उन्होंने हिन्दू कॉलेज में एडमिशन लिया और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। उसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से प्राप्त की। 1957 में उन्होंने अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी से ऑनर्स की डिग्री अर्जित की। 1962 में उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के नूफिल्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी.फिल भी किया। मनमोहन की कैसे हुई राजनीति में एंट्री साल था 1991 का। देश में राजनैतिक अस्थिरता का माहौल था। बीते दो वर्ष में देश तीन प्रधानमंत्री देख चूका था। सबसे बड़े राजनैतिक दल कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे राजीव गाँधी की हत्या हो चुकी थी। एक बार फिर सरकार बनाने का ज़िम्मा कांग्रेस पर था। पर सवाल ये था कि प्रधानमंत्री बनेगा कौन। कई नाम सामने आये, कयास लगे, प्रयास भी हुए पर आखिरकार सहमति बनी पीवी नरसिम्हा राव के नाम पर। वहीं पीवी नरसिम्हा राव जो एक किस्म से रिटायरमेंट मोड में चले गए थे, दिल्ली छोड़ने का फैसला भी ले चुके थे मगर दिल्ली उन्हें छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। राव जो हर विभाग के विशेषयज्ञ माने जाते थे, जो सवास्थ्य, शिक्षा और विदेश मंत्रालय पहले ही संभाल चुके थे, देश के प्रधान मंत्री बन गए। मगर एक विभाग ऐसा भी था जो राव के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता था, ये था वित्त मंत्रालय। नरसिम्हा राव ये अच्छे से जानते थे की देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है ऐसे में कोई ऐसा व्यक्ति ही देश की आर्थिकता को संभाल सकता है जो अर्थशास्त्र के कौशल्य में परिपूर्ण हो। तभी राव के सलहाकार पि सी ऐलेक्सेंडर ने राव को डॉ. मनमोहन सिंह का नाम सुझाया और शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले मनमोहन सिंह के सामने ये प्रस्ताव रखा गया। बतौर वित्त मंत्री किए गए काम अपना पहला बजट प्रस्तुत करते हुए डॉ. सिंह ने इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी का नाम बार बार ज़रूर लिया मगर वो इनकी आर्थिक नीतियों को बदलते हुए ज़रा भी नहीं हिचकिचाए। मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान विदेश व्यापार उदारीकरण, वित्तीय उदारीकरण, कर सुधार और विदेशी निवेश का रास्ते जैसे अहम फैसले लिए। उनके इन फैसलों ने अर्थव्यवस्था को ना सिर्फ नई गति दी बल्कि मजबूती भी प्रदान की। वित्त मंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह ने कई अहम फैसले लिए। खास तौर पर ऐसे निमयों में बदलाव लाए जिनकी वजह से अर्थव्यवस्था की गति धीमी पड़ रही थी, उन्हें तेजी मिले। इसके साथ ही उन्होंने भारत को दुनिया के बाजार के लिए भी खोला और देश में आर्थिक क्रांति और ग्लोबलाइजेशन की शुरुआत की। जब मनमोहन प्रधानमंत्री बने जब डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनें तो उन्हें एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर कहा गया। बात है 18 मई 2004 की, इलेक्शन के बाद जश्न का माहौल था, कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA ने नई संसद में 335 सीटों पर जीत दर्ज की थी और NDA को काफी अंतर से हराया था। सोनिआ गाँधी जीती ज़रूर थी मगर बीजेपी अब भी ये नहीं चाहती थी की कोई विदेशी प्रधान मंत्री बने, मगर निष्ठावान कोंग्रेसियों की निष्ठां सिर्फ और सिर्फ सोनिया गांधी में थी। 18 मई को कांग्रेस हाई कमान का दफ्तर खचा खच भरा था। सोनिया गांधी आई और प्रंधानमंत्री पद स्वीकार करने से इंकार कर दिया। सियासी महकमा और पुरे देश की जनता अब असमंजस में थी की आखिर कौन होगा उनका प्रधान मंत्री। जब तमाम कांग्रेसी चमचे प्रधान मंत्री बनने की चाह में पालक पावड़े बिछाये बैठे थे तब सोनिया गांधी ने नाम लिया डॉ मनमोहन सिंह का। उन्होंने कहा की उनसे अच्छा प्रधान मंत्री भारत को नहीं मिल सकता। सियासी दिग्गजों का मानना है की अगर सोनिया गांधी सत्ता से मुँह न मोड़ती तो मनमोहन को ये सौभाग्य प्राप्त न होता पर इस वाक्य से कहीं भी ये तो साबित नहीं किया जा सकता की मनमोहन की काबिलियत में कोई कमी थी। बतौर प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने रोजगार के क्षेत्र में बड़ा फैलसा लिया और मनरेगा के जरिए ऐतिहासिक कदम उठाया। हर हाथ को काम देने की उनकी सोच ने लोगों के घरों में चूल्हे जलाने में बड़ी अहम भूमिका निभाई जिससे देश अंदर से सशक्त हो सके।
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही NCB ने शनिवार को भी पूछताछ व गिरफ़्तारी का दौर जारी रखा। शनिवार को NCB ने धर्मा प्रोडक्शन के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एनसीबी ने कुछ दिन पहले ही उससे लगातार पूछताछ की थी और उसे अभी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक दिन पहले ही क्षितिज प्रसाद को एनसीबी ने बुलाकर घंटों पूछताछ की थी। आरोप है कि क्षितिज ड्रग डीलर से ड्रग लेता था। जानकारी के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद और असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा की एक ड्रग पेडलर के साथ एक तस्वीर सामने आई थी। ड्रग कनेक्शन में इस तस्वीर को क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत माना जा रहा है।
Filmmaker Karan Johar has debunked all the media reports alleging the use of narcotics at one of his house parties. He said that the claims were baseless and false. Karan shared a lengthy staement on his instagram saying that he neither consumes narcotics nor does he promotes usage of any such substance. “In view of the current malicious campaign. I am reiterating that the allegations are completely, baseless and false. No narcotics substance was consumed in the party. I WOULD LIKE TO UNEQUIVOCALLY ONCE AGAIN STATE THAT I DO NOT CONSUME NARCOTICS AND I DO NOT PROMOTE OR ENCOURAGE CONSUMPTION OF ANY SUCH SUBSTANCE,” he posted. Johar also stated, “several media / news channels have been airing news reports that Kshitij Prasad and Anubhav Chopra are my aides/close aides. I would like to place on record that I do not know these individuals and neither of these two individuals are “aides” or “close aides” NEITHER I, NOR DHARMA PRODUCTIONS CAN BE MADE RESPONSIBLE FOR WHAT PEOPLE DO IN THEIR PERSONAL LIVES. THESE ALLEGATIONS DO NOT PERTAIN TO DHARMA PRODUCTIONS.” His statement came after an old video of a star-studded party at his residence resurfaced on the social media, amid the NCB's drugs probe in connection with SSR suicide case. In the short clip, first posted by the filmmaker on instagram last year, actors Shahid Kapoor, Deepika Padukone, Ranbir Kapoor, Varun Dhawan, Arjun Kapoor, Malaika Arora, Vicky Kaushal among others can be seen partying together. It is being alleged that drugs were consumed by several top film personalities at this party.
The number of corona cases in the country is increasing drastically, but at the same time, the number of patients recovering from it is also increasing. The number of coronavirus cases in India has crossed 59 lakh mark. The total recoveries have also surged to 48 lakh. According to data from the Union Health ministry, 85,362 new cases of coronavirus were reported in the last 24 hours. In the meantime, 1,089 people have died due to this dreaded virus. According to statistics, the total number of corona infections in India has gone up to 5,903,933. The number of active cases of virus-infected patients in the country is 960,969. In addition, the virus has so far been defeated by 4,849,585 people, who returned home from the hospital after treatment. The virus has killed 93,379 people in the country.
Rahul Gandhi on Saturday wished the former Prime Minister on his birthday by a tweet and wrote “India feels the absence of a PM with the depth of Manmohan Singh, Congress leader”. Singh, who headed the UPA coalition government between 2004 and 2014, turned 88 on Saturday. "India feels the absence of a PM with the depth of Dr. Manmohan Singh. His honesty, decency, and dedication are a source of inspiration for us all. Wishing him a very happy birthday and a lovely year ahead”. Rahul Gandhi has completely tried to target the leadership in the Modi led government amid the protests going on against the three contentious Farm bills passed by the parliament earlier.
Bollywood actor Deepika Padukone on Saturday arrived at the Narcotics Control Bureau (NCB) to join the probe into a drug case lodged following the death of actor Sushant Singh Rajput in June this year. Deepika arrived there at 9.45 am. The questioning is underway. All three actors had been summoned by the NCB’s probe team on Wednesday. The Mumbai police have deployed adequate security outside the NCB office. Actors Sara Ali Khan and Shradha Kapoor are also slated to appear for interrogation later in the day. On Friday, the agency questioned actor Rakul Preet Singh, Padukone’s manager Karishma Prakash, and Dharma Productions’ executive producer Kshitij Ravi in connection with the case. Prakash, who was interrogated for about seven hours, has been summoned for another round of questioning today. Rakul was questioned for about four hours. According to the NCB, Rhea Chakraborty, who has been arrested in connection with the case, had mentioned the names of Simone Khambatta, Sara Ali Khan, and Rakul Preet Singh during her interrogation between September 6 and 9. After which NCB is trying to reveal the full drug chain prevailing in Bollywood.
कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने आईपीएल के मैच के दौरान विरुष्का को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर अब विरुष्का के फैन्स भड़क गए। अब अनुष्का का इसे लेकर रिएक्शन भी आ गया है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, आपका बयान अनुचित है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने पति के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराया। आपने इतने सालों तक क्रिकेटरों की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा और हमारे साथ भी होना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात के मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए।’ पूरा मामला : गुरुवार को बेंगलुरु के साथ मैच खेलते हुए विराट कोहली ने बेहद ही आसान कैच छोड़े जिसके कारण बेंगलुरु 200 का आंकड़ा छू सका लेकिन जब बारी बेंगलुरु कि आई तब विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए। गावस्कर ने इस पर विराट कोहली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लॉकडाउन में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के गेंदों का सामना किया जिसके कारण इनका फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे शब्दों के कारण विरुष्का के फैन्स काफी भड़क गए और कॉमेंट्री को हटाने की मांग की।
कंगना रनौत और BMC के बीच कोर्ट में लड़ाई चल रही है। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दी थी। आज हाई कोर्ट मे हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि मकान गिराने में फुर्ती दिखती है तो मरम्मत में सुस्ती क्यों? इस मामले की सुनवाई अब शुक्रवार को होगी। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ शिकायत करके मुआवजे की मांग की थी। कंगना के वकील का कहना है कि उनका निर्माण अवैध नहीं था। बीएमसी ने बिना मोहलत दिए ही ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी है। इस पर कोर्ट ने जवाब मांगा तो BMC अधिकारी ने जवाब देने के लिए समय की मांग की।
हिमाचल के बॉर्डर्स खुलते ही धीरे-धीरे पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। आम लोगों के साथ साथ अब बॉलीवुड की सितारे भी कुछ सुकून के पल ढूंढ़ने हिमाचल का रुख कर रहे है। कंगना रनौत जहां पहले से ही अपने घर में डेरा डाले हैं। वहीं, सन्नी देओल, डिंपल कपाड़िया के बाद अब मशहूर रैपर बादशाह भी मनाली पहुंचे हैं। वह आज कल मनाली के धरोहर गांव नग्गर में हैं। उन्होंने मनाली पहुँचने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी। अपने पोस्ट में बादशाह रैप ‘तेरा भाई मनाली में कर रहा चिल’ गाते हुए नज़र आए। साथ ही उन्होंने व्यास नदी के किनारे कुछ फोटोज भी पोस्ट की।
Rakulpreet Singh's difficulties are increasing after her name has surfaced up in the Bollywoods drugs angle. Rakul, who had earlier refused to receive the NCB summons, has now accepted that she has received the summon. Rakul has told NCB that she will join the inquiry tomorrow i.e. on Friday. Earlier this morning Rakul Preet Singh refused to get NCB summons. After which NCB said that Rakul is making excuses. NCB officials tried to contact Rakul several times. But Rakul did not respond. NCB official KPS Malhotra said that Rakul Preet Singh was summoned and she was contacted on several platforms including the phone number available. But no response has come from her side. Rakul is not picking up her phone. Apart from Rakul Preet Singh, Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor were summoned at home. These two will be questioned.
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने एनसीबी के समन पर साइन किया है। अब रकुल प्रीत सिंह कल एनसीबी के सामने पेश होंगी। पहले रकुल को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि रकुल की ओर से कहा गया कि उन्हें समन नहीं मिला है। जिसके बाद एनसीबी ने कहा कि रकुल बहानेबाजी कर रही हैं और इसके बाद उन्हे अब समन भेजा गया है।
NCB ने ड्रग्स केस में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह समेत 7 लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। NCB इन सभी से अलग-अलग पूछताछ करेगी। इनमें से गुरुवार को NCB ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, सुशांत सिंह की टैलेंट मैनेजर श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा को बुलाया है। इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए डिजाइनर सिमोन खंबाटा 10 बजे NCB के दफ्तर पहुंच गई हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि रकुल प्रीत सिंह को नोटिस नहीं मिला है। वहीं दीपिका पादुकोण इस समय मुंबई में नहीं हैं, ऐसे में NCB दीपिका को 25 सितम्बर को समन करेगी। इस से पहले NCB ने मंगलवार को दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को भी तलब किया था।
गुरुवार गुजरात के सूरत में स्थित ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लग गई है। प्लांट में एक के बाद एक धमाके हुए। ये धमाके इतने तेज़ थे कि इनकी आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। फ़िलहाल इस घटना में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कृषि बिल को लेकर देशभर में किसान विरोध कर रहे है। भारतीय किसान यूनियन सहित 17 किसान व मजदूर संगठनों ने इसके विरोध में चक्का जाम का एलान किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा और पंजाब में किसान सड़क पर हैं और बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते बुधवार को हरियाणा के पानीपत से दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर पुलिस ने पानी की बौछार की व आंसू गैस के गोले दागे। साथ ही पुलिस द्वारा कई किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं किसानों के विरोध के समर्थन में कई विपक्षी नेता भी मैदान में उतरे हैं। पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गत रविवार राज्यसभा में पारित हुए कृषि विधेयकों को लेकर अब मैदान में उतर आए हैं। किसान बिल के विरोध में सिद्धू ने अमृतसर के हाल गेट पर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर ईस्ट के काउंसिलर्स और अमृतसर ईस्ट के कार्यकर्ताओं के साथ भंडारी पुल से हाल गेट तक मार्च भी निकाला। इसी बीच आज विपक्ष भी 5 बजे तक राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से कृषि बिल को लेकर मिल सकता है। इस भेंट में केवल 5 विपक्षी नेता मौजूद रहेंगे।
The Defence Research and Development Organisation (DRDO) on Tuesday successfully test-fired the indigenously developed Laser-Guided Anti Tank Guided Missile (ATGM) from Main Battle Tank (MBT) Arjun at KK Ranges in Ahmednagar in Maharashtra. In these tests, the ATGM successfully defeated a target located at 3 km. Laser guided ATGMs lock and track the targets with the help of laser designation to ensure precision hit accuracy. The missile employs a tandem HEAT warhead to defeat Explosive Reactive Armour (ERA) protected armoured vehicles. It has been developed with multiple-platform launch capability and is currently undergoing technical evaluation trials from gun of MBT Arjun. Armament Research & Development Establishment (ARDE) Pune in association with High Energy Materials Research Laboratory (HEMRL) Pune, and Instruments Research & Development Establishment (IRDE) Dehradun have developed the missile. Defence Mantri Rajnath Singh congratulated DRDO for the successfully test firing of the Laser Guided Anti Tank Guided Missile from MBT Arjun at KK Ranges. “Congratulations to DRDO for successfully conducting a test firing of Laser-Guided Anti Tank Guided Missile from MBT Arjun at KK Ranges (ACC&S) in Ahmednagar" he tweeted. Secretary DDR&D & Chairman DRDO congratulated DRDO personnel and industry on the successful test firing.
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.15 करोड़ पार कर गया है, वहीं 9.70 लाख लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सीएसएसई केंद्र के मुताबिक विश्वभर में अब तक 3,14,80,193 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,68,683 लोगों की मौत हुई है। महामारी की चपेट में आए 2.31 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत की बात करें तो, केंद्रीय स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 83,347 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गई है। इन मामलों में 9,68,377 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 45,87,614 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मरीजों के ठीक होने की दर में बढ़ोतरी आई है, अब तक 81.25 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। वहीं इस जानलेवा विषाणु के कारण भारत में पिछले 24 घंटों में 1085 मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया।
Tuesday , On LAC India-China issued a joint statement in which both the sides agreed to an idea of not sending more troops to the frontline. The army personnels were continuously having Commander talks over the issue, whereas the sixth commander talk session held yesterday continued for 14 hours. More talks are expected to resolve the issue and end the standoff. Talks were quite positive despite the lack of apparent results. The talks were held in line with the five point plan agreed between the two foreign ministers in Moscow early this month. However, the statement is a relief to the increased tensions. Chinese scholars have maintained that India has been “nibbling Chinese territory” all along. China has been portrayed as a victim, the one exercising restraint, and never crossing the LAC. Conversely, India has been blamed for so-called “assertiveness” and “frequent cross-border provocations.” China can flip faces anytime amid LAC standoff and the tensions can rise again.
भारत में एप्पल का पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च हो गया है और इसके साथ ही एप्पल ने भारत को नमस्ते कहा है। अब भारतीय उपभोगताओं को एप्पल प्रोडक्ट और सपोर्ट सर्विसेज की फुल रेंज उपलब्ध होगी। एप्पल के मुताबिक, नया ऑनलाइन स्टोर उपभोगताओं को वही प्रीमियम अनुभव उपलब्ध करवाएगा जो एप्पल स्टोर में मिलता है। इस ऑनलाइन स्टोर पर एप्पल वाच 6 सीरीज से लेकर iPhone, Mac, iPad, Airpods व एप्पल का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा। सेल प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन स्टोर पर एक एप्पल स्पेशलिस्ट भी होगा। शॉपिंग असिस्टेंट के ज़रिये एप्पल स्टोर को चलना और भी आसान रहेगा, उपभोगता दोनों अंग्रेजी और हिंदी भाषा में जानकारी हासिल कर सकेंगे। पेमेंट मोड्स की बात करें तो इसमें कई ऑनलाइन मोड शामिल है। क्रेडिट, डेबिट, रुपे से लेकर यूपीआई, ईएमआई, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी शामिल है। एप्पल स्टोर पर ऑनलाइन खरीदे जाने वाले उत्पादों की डिलीवरी एकदम फ्री होगी और कंपनी सभी ऑर्डर की नो-कॉन्टैक्ट डिलीवरी करेगी। ऑनलाइन स्टोर पर आईफोन के लिए एक्सचेंज ऑफर भी होगा। यहां उपभोक्ताओं को एक ट्रेड इन ऑप्शन भी मिलेगा जहां उपभोक्ता नए आईफोन के लिए अपने पुराने आईफोन को बदल सकते हैं। AppleCare+ चुनिंदा उत्पादों पर वारंटी को 2 साल तक बढ़ाती है। इसमें टेक्नीकल सपोर्ट और एक्सीडेंटल डैमेज कवर मिलेगा। इसके अलावा एप्पल केयर प्लस में उपभोक्ताओं को फ्री ऑफ चार्ज रिपेयर या रिप्लेसमेंट एप्पल की स्टैंडर्ड वारंटी नियमों के तहत मिलेगी।
The Delhi health minister, Satyendar Jain, has said that there is no shortage of oxygen in Delhi for treatment of COVID-19 patients but some suppliers have been told that they will supply first in Rajasthan. He said this problem is being resolved by negotiation. The supply of oxygen to Delhi comes from Uttar Pradesh and Rajasthan. Health Minister Satyendra Jain said that at present there is no problem of oxygen in Delhi. Delhi government hospitals have a stock of 6 to 7 days of oxygen. On monday the Health Minister said, there are around 1,000 ICU beds available inDelhi , and 30 percent of the COVID-19 patients admitted to delhi hospitals are from other states.
कुरुक्षेत्र जैसा अध्भुत उपन्यास लिखने वाले रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 में हुआ। आज बात करेंगे दिनकर के राष्ट्रनिर्माण में योगदान व उनके साहित्य की। दिनकर का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में एक सामान्य किसान 'रवि सिंह' तथा उनकी पत्नी 'मनरूप देवी' के पुत्र के रूप में हुआ। दिनकर ने संस्कृत, बंगला, अंग्रेज़ी व उर्दू भाषा पर गहन अध्ययन किया। रामधारी सिंह दिनकर 1947 तक एक विद्रोही कवि व उसके बाद राष्ट्रकवि के रूप में पहचाने गए। दिनकर की विद्रोही सोच का एक उदाहरण उनकी कविता "सिंहासन खाली करो कि जनता आती है" में भी देखने के लिए मिलता है। उनकी जादूगरी उनकी मृत्यु के सालों बाद भी उनके साहित्य के रूप में जिंदा है। जब वे मोकामा हाई स्कूल के छात्र थे तब स्कूल के बंद होने तक, चार बजे तक स्कूल में रहना उनके लिए संभव नही था। इसीलिए वे बीच की छुट्टी में ही स्कूल छोड़कर वापिस घर आ जाते थे। हॉस्टल में रहना उनके लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं था और इसीलिए वे स्कूल खत्म होने तक स्कूल में नही रुकते थे। बाद में उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से गरीबी के प्रभाव को समझाया। रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रकवि होने के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य भी थे। राजनीति के इतने पास रहने के बावजूद दिनकर ने दिलों पर राज किया। उनकी कही कई बातों को आज भी दौहराया जाता है। दिनकर कांग्रेस से जुड़े तो रहे परन्तु उन्होंने कभी किसी एक का समर्थन नहीं किया। उन्होंने लिखा - "अच्छे लगते मार्क्स, किंतु है अधिक प्रेम गांधी से। प्रिय है शीतल पवन, प्रेरणा लेता हूं आंधी से।" कहा जाता है कि एक बार दिनकर व जवाहरलाल नेहरू एक समागम में साथ थे। जब नेहरू स्टेज पर जा रहे थे तो उनके कदम डगमगाए व वह फिसलने लगे तभी दिनकर ने उन्हें सम्भाला। नेहरू के शुक्रिया अदा करने पर दिनकर ने कहा- "कोई बात नहीं नेहरू जी, जब-जब देश की राजनीति डगमगाएगी साहित्य उसे संभालता रहेगा।" दिनकर का राष्ट्र निर्माण में व हिंदी भाषा को उसकी पेहचान दिलवाने में भी एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। वे कहा करते थे कि - "जिस भाषा का प्रयोग नेता फाइलों में करते हैं उसी में वोट मांगेंगे तो एक वोट भी नहीं मिलेगा।" उन्होंने जो भी लिखा हिंदी में ही लिखा। उनकी पहली रचना 'रेणुका' 1935 से प्रकाशित हुई। उनके लिखे सभी उपन्यासों में रश्मिरथी व कुरुक्षेत्र के एक अलग स्थान है। उनकी रचना 'उर्वशी' भी बहुचर्चित रही। दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी, हिन्दू महाकाव्य महाभारत का सबसे बेहतरीन हिंदी वर्णन माना जाता है। उन्हे साहित्य में उनके योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
Judicial custody of actress Rhea Chakraborty and others involved in the drugs case, has extended till 6 October. The 6 people whose judicial custody has been extended include Rhea's brother Showik, Sushant's house manager Samuel Miranda and Sushant's staff Dipesh Sawant. Rhea and others were produced virtually before the court and are currently lodged in Byculla jail. Riya was arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) on 8 September, after which she was sent to judicial custody till 22 September. Meanwhile, Rhea and Showik have filed a bail application in the Bombay High Court. It will be heard tomorrow on 23 September.
मॉनसून सत्र के नौवें दिन सभी निलंबित आठ सांसदों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया और इसके साथ ही कांग्रेस ने पूरे मानसून सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया। कांग्रेस राजयसभा सदस्यों ने आज सदन से वाक आउट किया है। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), वामदल, आरजेडी, टीआरएस और बीएसपी ने भी कार्यवाही का बहिष्कार किया है। 20 सितम्बर को इन सांसदों द्वारा किसान बिल पर हंगामे के बाद इन्हे एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद सभी सांसद, संसद परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे। सभी सांसद गांधी प्रतिमा के पास धरने पर थे और पूरी रात संसद परिसर में गुजार दी। मंगलवार सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस ने यह मसला उठाया। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब तक हमारे सांसदों के संस्पेंशन को वापस नहीं लिया जाता और किसान के बिलों से संबंधित हमारी मांगों को नहीं माना जाता विपक्ष सत्र से बायकॉट करती है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मैंने न केवल सांसदों की सदन वापसी की मांग की बल्कि मैंने विपक्ष की तरफ से माफी भी मांगी, लेकिन मेरी माफी के बदले कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। इससे मुझे बहुत कष्ट हुआ। इसलिए मैं और मेरी पूरी पार्टी संसद के इस पूरे सत्र का बहिष्कार करती है।
Twenty eight hours after the Bhiwandi buliding collapse, the death tool rose to 20 on Tuesday morning. Bodies of a two-and-a-half-year-old boy and a young couple were recovered hours after the crash. The number of those rescued has gone up to 25, with five more persons being pulled out from the debris. The dead include nine children, among them two toddlers, an official said. Those rescued are being treated at hospitals in Bhiwandi and Thane. As per reports, 20 to 25 people are still trapped under derbris. “As per the required details from locals at least 20-25 people are still trapped inside the debris. We also learnt that some workers were asleep on the ground floor which runs a power loom,” said Milind Palsule, public relations officer, BNCMC. Rescue operations by the NDRF and Thane, Bhiwandi disaster cell are still underway.
Showering praise on the deputy chairman of Rajya Sabha Harivansh Narayan Singh, Prime Minister Narendra Modi said that deputy chairman’s inspiring and statesman like conduct will make every democracy lover proud. PM Modi took to his twitter handle to praise the Chairman. “To personally serve tea to those who attacked and insulted him a few days ago as well as those sitting on Dharna shows that Shri Harivansh Ji has been blessed with a humble mind and a big heart. It shows his greatness. I join the people of India in congratulating Harivansh Ji”, he tweeted. PM Modi further said that this act showed Harivansh's greatness. "For centuries, the great land of Bihar has been teaching us the values of democracy. In line with that wonderful ethos, MP from Bihar and Rajya Sabha Deputy Chairperson Shri Harivansh Ji’s inspiring and statesman like conduct this morning will make every democracy lover proud," PM said in another tweet. One of the suspended MPs and AAP leader Sanjay Singh was quick to respond to PM Modi’s tweet. “Modi ji we are not fighting over tea. We are fighting for the welfare of farmers”, he tweeted. Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh arrived this morning with tea for the eight opposition members who had spent the night on the lawns of Parliament to protest the passage of two contentious farm bills without a division of votes on Sunday in the Upper House. However, the suspended MPs refused to take tea from Harivansh.
SSR सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग्स की कड़ी में आए दिन बड़े-बड़े सितारों के नाम जुड़ते जा रहे हैं। श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और सारा अली खान के बाद अब इस कड़ी के तार दीपिका पादुकोण से जुड़ने शुरू हो गए है। बता दें हाल ही में NCB की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है। जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है। इससे पहले जया की Whatsapp चैट में श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं। अब दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया की कंपनी 'क्वान' की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं। चैट में दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं। दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है' इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां... लेकिन घर पर। मैं बांद्रा में हूं..।' इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं। इस पर दीपिका का रिप्लाई आता है- 'यस, प्लीज।' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है।' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।' बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को बेनकाब करने में जुटी NCB ने मंगलवार को जया साहा, उनकी कंपनी की मैनेजर करिश्मा और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
After the suspension of eight rajya sabha MPs on monday the opposition parties hit out at the government and are holding a protest outside the Parliament premises. Opposition parties like the Congress, CPI(M), Shiv Sena, JDS, TMC, CPI, and the Samajwadi Party are holding a protest on the Parliament premises with placards that read "Murder of Democracy", "Death of Parliament" and "Shame, shame". Eight members from the Congress, CPI(M), Trinamool Congress and the AAP were suspended for the remaining part of the monsoon session over their "unruly behaviour" during the passage of farm bills in the Upper House of Parliament. CPI(M) MP Elamaram Kareem, who is among those suspended said, "Suspension won't silence us. We will stand with farmers in their fight. Deputy chairman throttled parliamentary procedures yesterday. Suspension of MPs exposed the cowardly face of the BJP. People will see through the attempt to divert attention from their undemocratic actions." "Wake up crores of farmers of the country, the BJP government has mortgaged your life to Adani-Ambani, wake up and oppose this black law. We are on agitation in Parliament, you should agitate outside. The BJP government has passed a black law against farmers. We were terminated for opposing the bill," said AAP MP Sanjay Singh. "That is why we are sitting on dharna and will keep sitting till the BJP government explains why this black law was passed by strangling democracy," he added. A number of non-NDA parties have also written to President Ram Nath Kovid over the manner in which the government “pushed through its agenda” and urged him not to grant his assent to the proposed legislation.