दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.15 करोड़ पार कर गया है, वहीं 9.70 लाख लोग कोरोना से अपनी जान गवा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सीएसएसई केंद्र के मुताबिक विश्वभर में अब तक 3,14,80,193 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,68,683 लोगों की मौत हुई है। महामारी की चपेट में आए 2.31 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत की बात करें तो, केंद्रीय स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 83,347 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 56,46,011 हो गई है। इन मामलों में 9,68,377 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 45,87,614 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मरीजों के ठीक होने की दर में बढ़ोतरी आई है, अब तक 81.25 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं। वहीं इस जानलेवा विषाणु के कारण भारत में पिछले 24 घंटों में 1085 मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया।
Tuesday , On LAC India-China issued a joint statement in which both the sides agreed to an idea of not sending more troops to the frontline. The army personnels were continuously having Commander talks over the issue, whereas the sixth commander talk session held yesterday continued for 14 hours. More talks are expected to resolve the issue and end the standoff. Talks were quite positive despite the lack of apparent results. The talks were held in line with the five point plan agreed between the two foreign ministers in Moscow early this month. However, the statement is a relief to the increased tensions. Chinese scholars have maintained that India has been “nibbling Chinese territory” all along. China has been portrayed as a victim, the one exercising restraint, and never crossing the LAC. Conversely, India has been blamed for so-called “assertiveness” and “frequent cross-border provocations.” China can flip faces anytime amid LAC standoff and the tensions can rise again.
भारत में एप्पल का पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च हो गया है और इसके साथ ही एप्पल ने भारत को नमस्ते कहा है। अब भारतीय उपभोगताओं को एप्पल प्रोडक्ट और सपोर्ट सर्विसेज की फुल रेंज उपलब्ध होगी। एप्पल के मुताबिक, नया ऑनलाइन स्टोर उपभोगताओं को वही प्रीमियम अनुभव उपलब्ध करवाएगा जो एप्पल स्टोर में मिलता है। इस ऑनलाइन स्टोर पर एप्पल वाच 6 सीरीज से लेकर iPhone, Mac, iPad, Airpods व एप्पल का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा। सेल प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन स्टोर पर एक एप्पल स्पेशलिस्ट भी होगा। शॉपिंग असिस्टेंट के ज़रिये एप्पल स्टोर को चलना और भी आसान रहेगा, उपभोगता दोनों अंग्रेजी और हिंदी भाषा में जानकारी हासिल कर सकेंगे। पेमेंट मोड्स की बात करें तो इसमें कई ऑनलाइन मोड शामिल है। क्रेडिट, डेबिट, रुपे से लेकर यूपीआई, ईएमआई, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी शामिल है। एप्पल स्टोर पर ऑनलाइन खरीदे जाने वाले उत्पादों की डिलीवरी एकदम फ्री होगी और कंपनी सभी ऑर्डर की नो-कॉन्टैक्ट डिलीवरी करेगी। ऑनलाइन स्टोर पर आईफोन के लिए एक्सचेंज ऑफर भी होगा। यहां उपभोक्ताओं को एक ट्रेड इन ऑप्शन भी मिलेगा जहां उपभोक्ता नए आईफोन के लिए अपने पुराने आईफोन को बदल सकते हैं। AppleCare+ चुनिंदा उत्पादों पर वारंटी को 2 साल तक बढ़ाती है। इसमें टेक्नीकल सपोर्ट और एक्सीडेंटल डैमेज कवर मिलेगा। इसके अलावा एप्पल केयर प्लस में उपभोक्ताओं को फ्री ऑफ चार्ज रिपेयर या रिप्लेसमेंट एप्पल की स्टैंडर्ड वारंटी नियमों के तहत मिलेगी।
The Delhi health minister, Satyendar Jain, has said that there is no shortage of oxygen in Delhi for treatment of COVID-19 patients but some suppliers have been told that they will supply first in Rajasthan. He said this problem is being resolved by negotiation. The supply of oxygen to Delhi comes from Uttar Pradesh and Rajasthan. Health Minister Satyendra Jain said that at present there is no problem of oxygen in Delhi. Delhi government hospitals have a stock of 6 to 7 days of oxygen. On monday the Health Minister said, there are around 1,000 ICU beds available inDelhi , and 30 percent of the COVID-19 patients admitted to delhi hospitals are from other states.
कुरुक्षेत्र जैसा अध्भुत उपन्यास लिखने वाले रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 में हुआ। आज बात करेंगे दिनकर के राष्ट्रनिर्माण में योगदान व उनके साहित्य की। दिनकर का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में एक सामान्य किसान 'रवि सिंह' तथा उनकी पत्नी 'मनरूप देवी' के पुत्र के रूप में हुआ। दिनकर ने संस्कृत, बंगला, अंग्रेज़ी व उर्दू भाषा पर गहन अध्ययन किया। रामधारी सिंह दिनकर 1947 तक एक विद्रोही कवि व उसके बाद राष्ट्रकवि के रूप में पहचाने गए। दिनकर की विद्रोही सोच का एक उदाहरण उनकी कविता "सिंहासन खाली करो कि जनता आती है" में भी देखने के लिए मिलता है। उनकी जादूगरी उनकी मृत्यु के सालों बाद भी उनके साहित्य के रूप में जिंदा है। जब वे मोकामा हाई स्कूल के छात्र थे तब स्कूल के बंद होने तक, चार बजे तक स्कूल में रहना उनके लिए संभव नही था। इसीलिए वे बीच की छुट्टी में ही स्कूल छोड़कर वापिस घर आ जाते थे। हॉस्टल में रहना उनके लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं था और इसीलिए वे स्कूल खत्म होने तक स्कूल में नही रुकते थे। बाद में उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से गरीबी के प्रभाव को समझाया। रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रकवि होने के साथ-साथ राज्य सभा के सदस्य भी थे। राजनीति के इतने पास रहने के बावजूद दिनकर ने दिलों पर राज किया। उनकी कही कई बातों को आज भी दौहराया जाता है। दिनकर कांग्रेस से जुड़े तो रहे परन्तु उन्होंने कभी किसी एक का समर्थन नहीं किया। उन्होंने लिखा - "अच्छे लगते मार्क्स, किंतु है अधिक प्रेम गांधी से। प्रिय है शीतल पवन, प्रेरणा लेता हूं आंधी से।" कहा जाता है कि एक बार दिनकर व जवाहरलाल नेहरू एक समागम में साथ थे। जब नेहरू स्टेज पर जा रहे थे तो उनके कदम डगमगाए व वह फिसलने लगे तभी दिनकर ने उन्हें सम्भाला। नेहरू के शुक्रिया अदा करने पर दिनकर ने कहा- "कोई बात नहीं नेहरू जी, जब-जब देश की राजनीति डगमगाएगी साहित्य उसे संभालता रहेगा।" दिनकर का राष्ट्र निर्माण में व हिंदी भाषा को उसकी पेहचान दिलवाने में भी एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। वे कहा करते थे कि - "जिस भाषा का प्रयोग नेता फाइलों में करते हैं उसी में वोट मांगेंगे तो एक वोट भी नहीं मिलेगा।" उन्होंने जो भी लिखा हिंदी में ही लिखा। उनकी पहली रचना 'रेणुका' 1935 से प्रकाशित हुई। उनके लिखे सभी उपन्यासों में रश्मिरथी व कुरुक्षेत्र के एक अलग स्थान है। उनकी रचना 'उर्वशी' भी बहुचर्चित रही। दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी, हिन्दू महाकाव्य महाभारत का सबसे बेहतरीन हिंदी वर्णन माना जाता है। उन्हे साहित्य में उनके योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
Judicial custody of actress Rhea Chakraborty and others involved in the drugs case, has extended till 6 October. The 6 people whose judicial custody has been extended include Rhea's brother Showik, Sushant's house manager Samuel Miranda and Sushant's staff Dipesh Sawant. Rhea and others were produced virtually before the court and are currently lodged in Byculla jail. Riya was arrested by the Narcotics Control Bureau (NCB) on 8 September, after which she was sent to judicial custody till 22 September. Meanwhile, Rhea and Showik have filed a bail application in the Bombay High Court. It will be heard tomorrow on 23 September.
मॉनसून सत्र के नौवें दिन सभी निलंबित आठ सांसदों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया और इसके साथ ही कांग्रेस ने पूरे मानसून सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया। कांग्रेस राजयसभा सदस्यों ने आज सदन से वाक आउट किया है। कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), वामदल, आरजेडी, टीआरएस और बीएसपी ने भी कार्यवाही का बहिष्कार किया है। 20 सितम्बर को इन सांसदों द्वारा किसान बिल पर हंगामे के बाद इन्हे एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद सभी सांसद, संसद परिसर में ही धरने पर बैठ गए थे। सभी सांसद गांधी प्रतिमा के पास धरने पर थे और पूरी रात संसद परिसर में गुजार दी। मंगलवार सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस ने यह मसला उठाया। कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब तक हमारे सांसदों के संस्पेंशन को वापस नहीं लिया जाता और किसान के बिलों से संबंधित हमारी मांगों को नहीं माना जाता विपक्ष सत्र से बायकॉट करती है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि मैंने न केवल सांसदों की सदन वापसी की मांग की बल्कि मैंने विपक्ष की तरफ से माफी भी मांगी, लेकिन मेरी माफी के बदले कोई रिस्पांस नहीं दिया गया। इससे मुझे बहुत कष्ट हुआ। इसलिए मैं और मेरी पूरी पार्टी संसद के इस पूरे सत्र का बहिष्कार करती है।
Twenty eight hours after the Bhiwandi buliding collapse, the death tool rose to 20 on Tuesday morning. Bodies of a two-and-a-half-year-old boy and a young couple were recovered hours after the crash. The number of those rescued has gone up to 25, with five more persons being pulled out from the debris. The dead include nine children, among them two toddlers, an official said. Those rescued are being treated at hospitals in Bhiwandi and Thane. As per reports, 20 to 25 people are still trapped under derbris. “As per the required details from locals at least 20-25 people are still trapped inside the debris. We also learnt that some workers were asleep on the ground floor which runs a power loom,” said Milind Palsule, public relations officer, BNCMC. Rescue operations by the NDRF and Thane, Bhiwandi disaster cell are still underway.
Showering praise on the deputy chairman of Rajya Sabha Harivansh Narayan Singh, Prime Minister Narendra Modi said that deputy chairman’s inspiring and statesman like conduct will make every democracy lover proud. PM Modi took to his twitter handle to praise the Chairman. “To personally serve tea to those who attacked and insulted him a few days ago as well as those sitting on Dharna shows that Shri Harivansh Ji has been blessed with a humble mind and a big heart. It shows his greatness. I join the people of India in congratulating Harivansh Ji”, he tweeted. PM Modi further said that this act showed Harivansh's greatness. "For centuries, the great land of Bihar has been teaching us the values of democracy. In line with that wonderful ethos, MP from Bihar and Rajya Sabha Deputy Chairperson Shri Harivansh Ji’s inspiring and statesman like conduct this morning will make every democracy lover proud," PM said in another tweet. One of the suspended MPs and AAP leader Sanjay Singh was quick to respond to PM Modi’s tweet. “Modi ji we are not fighting over tea. We are fighting for the welfare of farmers”, he tweeted. Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh arrived this morning with tea for the eight opposition members who had spent the night on the lawns of Parliament to protest the passage of two contentious farm bills without a division of votes on Sunday in the Upper House. However, the suspended MPs refused to take tea from Harivansh.
SSR सुसाइड केस से शुरू हुई बॉलीवुड में ड्रग्स की कड़ी में आए दिन बड़े-बड़े सितारों के नाम जुड़ते जा रहे हैं। श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत और सारा अली खान के बाद अब इस कड़ी के तार दीपिका पादुकोण से जुड़ने शुरू हो गए है। बता दें हाल ही में NCB की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है। जया सुशांत की टैलेंट मैनेजर थीं जिससे NCB ने पूछताछ की है। इससे पहले जया की Whatsapp चैट में श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं। अब दीपिका का एक चैट मिला है जिसमें वह जया की कंपनी 'क्वान' की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं। चैट में दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं। दीपिका इसमें करिश्मा से पूछ रही हैं, 'क्या तुम्हारे पास माल है' इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- 'हां... लेकिन घर पर। मैं बांद्रा में हूं..।' इस पर करिश्मा किसी अमित का नाम लेकर कहती है कि मैं अमित से भिजवा सकती हूं। इस पर दीपिका का रिप्लाई आता है- 'यस, प्लीज।' कुछ देर बाद करिश्मा कहती है, 'अमित लेकर जा रहा है।' इस पर दीपिका पूछती हैं - 'हैश है ना? लेकिन करिश्मा कहती है कि हैश नहीं गांजा है।' बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को बेनकाब करने में जुटी NCB ने मंगलवार को जया साहा, उनकी कंपनी की मैनेजर करिश्मा और सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
After the suspension of eight rajya sabha MPs on monday the opposition parties hit out at the government and are holding a protest outside the Parliament premises. Opposition parties like the Congress, CPI(M), Shiv Sena, JDS, TMC, CPI, and the Samajwadi Party are holding a protest on the Parliament premises with placards that read "Murder of Democracy", "Death of Parliament" and "Shame, shame". Eight members from the Congress, CPI(M), Trinamool Congress and the AAP were suspended for the remaining part of the monsoon session over their "unruly behaviour" during the passage of farm bills in the Upper House of Parliament. CPI(M) MP Elamaram Kareem, who is among those suspended said, "Suspension won't silence us. We will stand with farmers in their fight. Deputy chairman throttled parliamentary procedures yesterday. Suspension of MPs exposed the cowardly face of the BJP. People will see through the attempt to divert attention from their undemocratic actions." "Wake up crores of farmers of the country, the BJP government has mortgaged your life to Adani-Ambani, wake up and oppose this black law. We are on agitation in Parliament, you should agitate outside. The BJP government has passed a black law against farmers. We were terminated for opposing the bill," said AAP MP Sanjay Singh. "That is why we are sitting on dharna and will keep sitting till the BJP government explains why this black law was passed by strangling democracy," he added. A number of non-NDA parties have also written to President Ram Nath Kovid over the manner in which the government “pushed through its agenda” and urged him not to grant his assent to the proposed legislation.
For the first time, two women officers have been selected to join as ‘Observers’ (Airborne Tacticians) in the Indian Navy’s helicopter warships stream. This will ultimately pave the way for women in frontline warships. Sub Lieutenant (SLt) Kumudini Tyagi and SLt Riti Singh will be the first women in India to operate from the deck of warships. The two are a part of a group of 17 officers of the Navy, including four women officers and three officers of the Indian Coast Guard, who were awarded ‘Wings’ on graduating as ‘Observers’ at a ceremony held today at INS Garuda. Meanwhile, the Indian Air Force, the first branch of the armed forces to put women in combat roles, is set to deploy a woman pilot to the Ambala-based 17 Squadron that has recently been equipped with the new Rafale aircraft, reports said. The Navy said in a statement that they will, in effect, be the first set of woman airborne combatants to operate from warships. So far, woman officers in the Navy have been restricted to fixed wing aircraft that took off and landed ashore.
The exchange building at Ballard Pier in Mumbai has caught fire. The same building houses the office of the Narcotics Control Bureau (NCB). Fire tenders have reached the spot. From this office, investigation of the drugs angle is going on in the actor Sushant Singh Rajput case. It is here that all the drug peddlers connected to Rhea Chakraborty were questioned by NCB officers. After her arrest, Rhea had spent one night in the NCB office.
SSR case : Sara Ali Khan and Shraddha Kapoor will get summoned under Section 67 of the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act. Actress Rhea Chakraborty who was arrested for procuring drugs in SSR case, named many Bollywood celebrities including Sara Ali Khan and fashion designer Simone Khambatta. NCB raided many locations in Goa and more than a dozen of people were arrested in the following case. Rhea Chakraborty named RakulPreet, Simone Khambatta and Sara Ali Khan for consuming drugs in parties. NCB is investigating from a possible angle of this case being linked to Disha Salian’s death probe. The Narcotics Control Bureau (NCB) has summoned Jaya Shah and Shruti Modi to join the investigation today.
सोमवार को, करीब छह महीने के लम्बे इंतज़ार के बाद ताज महल के द्वारा पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। सुबह की पहली किरण के साथ ही सैलानियों को ताज के दीदार हुए। ताज के खुलने से सैलानियों में भारी उत्साह दिखा और सब तरफ लोग सेल्फी खींचते नज़र आए। वहीँ कोरोना के मध्यनज़र ताज महल में प्रवेश को लेकर कई नियमों में बदलाव किया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जांच का तरीका बदल दिया गया है। जांच पूरी तरह से स्पर्श मुक्त कर दी गयी है। मेटल डिटेक्टर के बाद हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है और किसी भी पर्यटक को छुआ नहीं जा रहा। शाहजहां और मुमताज़ की कब्र में एक समय पर केवल 5 पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। दक्षिणी गेट से गुम्बद में प्रवेश हो रहा है और उत्तरी गेट से यमुना नदी के किनारे पर्यटकों को बहार निकला जा रहा है। साथ ही सैलानियों के लिए भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए है। पर्यटकों के लिए मास्क व फेस कवर लगन अनिवार्य है, प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रवेश-निकास के रूट अलग-अलग होंगे, ग्रुप फोटोग्राफ की अनुमति नहीं होगी, केवल लाइसेंस धारक गाइड ही फोटोग्राफर का काम कर सकेंगे, स्मारकों में प्रवेश ऑनलाइन ई-टिकट से मिलेगा, सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किए जाएंगे व पर्यटक समारक में खाने का सामान नहीं ले जा सकेंगे।
Actress Payal Ghosh has accused film director Anurag Kashyap of sexual exploitation. In the interview given till date, Payal Ghosh claimed that Anurag Kashyap has had relations with more than 200 actresses. Payal also named Richa Chadha's name in these. Now on these same allegations of Payal, Richa Chadha has put her side by releasing the press release. In Richa's statement, all the allegations on behalf of her lawyer have been denied. It is written that the way Richa's name is being dragged into this whole controversy is false and unnecessary . We condemn it. Richa believes that if someone is truly wrong with someone, then justice should be done to him. Many laws have also been enacted to honor and equalize women. Bollywood has been divided into two groups after Anurag Kashyap was charged under #metoo While Taapsee Pannu, Gunit Monga, Anjana Sukhani, Surveen Chawla, Anubhav Sinha and Mohammed Zeeshan have come in support of the director, Kangana Ranaut has demanded Anurag Kashyap to be arrested. Anurag Kashyap's statement has also come out on this whole controversy. He has described Payal Ghosh's allegations as wrong and malicious.
महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोगों को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया। पटेल कंपाउंड में स्थित तीन मंजिला इमारत ढह गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इत्तेलाह किया व मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। नगर निगम के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मलबे से और कई लोगों के निकलने की आशंका है। यह हादसा सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ जब सभी लोग सोए हुए थे। मरने वाले 10 लोगों में 7 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस इमारत में करीब 20 परिवार रहते थे व यह इमारत भी करीब 20-21 वर्ष पुरानी थी। मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी में स्थित इस इमारत को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने नोटिस भी दिया हुआ था और इस इमारत में क्षमता से ज्यादा लोग रहते थे।
Actress Payal Ghosh has accused film director Anurag Kashyap of sexual exploitation. In the interview given to date, Payal Ghosh claimed that Anurag Kashyap has had relations with more than 200 actresses. Payal also named Richa Chadha's name in these. Now on these same allegations of Payal, Richa Chadha has put her side by releasing the press release. In Richa's statement, all the allegations on behalf of her lawyer have been denied. It is written that the way Richa's name is being dragged into this whole controversy is false and unnecessary. We condemn it. Richa believes that if someone is truly wrong with someone, then justice should be done to him. Many laws have also been enacted to honor and equalize women. Bollywood has been divided into two groups after Anurag Kashyap was charged under #metoo While Taapsee Pannu, Gunit Monga, Anjana Sukhani, Surveen Chawla, Anubhav Sinha, and Mohammed Zeeshan have come in support of the director, Kangana Ranaut has demanded Anurag Kashyap to be arrested. Anurag Kashyap's statement has also come out on this whole controversy. He has described Payal Ghosh's allegations as wrong and malicious.
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में विवाद को लेकर कमांडरों की छठे दौर की वार्ता शुरू हो गई है। इस वार्ता में मुख्य रूप से लद्दाख में पेश आ रहे तनाव को देखते हुए सैनिकों के विघटन और डी-एस्केलेशन पर चर्चा की जा रही है। यह बातचीत पूर्वी लद्दाख के मोल्डो बैठक पॉइंट पर की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय डेलिगेशन में विदेश मंत्रालय का भी एक अधिकारी शामिल है, ये पहली बार है जब मिलिट्री कमांडरों की बैठक में विदेश मंत्रालय का कोई अधिकारी मौजूद है। दोनों सेनाओं के कोर कमांडर-रैंक के अधिकारी अब तक पांच बार मिल चुके हैं, लेकिन लद्दाख सेक्टर में गतिरोध को तोड़ने में नाकाम रहे, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एक महत्वपूर्ण सैन्य निर्माण देखा गया है।
During the discussion on the Agriculture Bill in the Rajya Sabha on Sunday, the MPs of the opposition parties created a ruckus. Rajya Sabha Chairman M. Venkaiah Naidu appeared angry with yesterday's incident. He has suspended eight committing lawmakers for the remaining session. Eight Rajya Sabha members, including Trinamool Congress Derek O’Brien, were on Monday suspended from the House for a week over the unprecedented ruckus during the passage of the farm bills yesterday. Chairman M Venkiah Naidu also rejected the no-confidence motion against his deputy, Harivansh. The no-confidence motion was moved on the grounds that proper procedure was not followed. While strongly condemning Sunday’s incident, Naidu told the House: “I was deeply pained by what happened yesterday. All social distancing and COVID protocols were violated. Whatever happened, defied logic. It was a bad day for the Rajya Sabha. The deputy chairman was physically threatened. I was worried about his physical well-being.” After this, Parliamentary Affairs Ministers read out a motion seeking suspension of eight members for the remainder of the session. Besides Derek O Brien, Sanjay Singh, Raju Satav, KK Ragesh, Ripun Bora, Dola Sen, Syed Nazir Hussain, and Elamaran Karim were also suspended. On Derek’s continuous protests and sloganeering, Naidu said: “I order Mr. Derek O’Brien to leave the house.” However, opposition members protested against the decision, leading to the adjournment of the proceedings for about 20 minutes. The session was further adjourned for 30 minutes as protests continued after the resumption of the House.
किसान बिल को विरोध के बीच ध्वनि मत से पास कर दिया गया, जिसके बाद बीते कल विपक्ष के नेताओं ने हंगामा किया। आज मानसून सत्र के आठवें दिन, विपक्ष के हंगामे का मुद्दा उठाते हुए 8 विपक्षी सांसदों को राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया। एक हफ्ते तक यह सांसद राज्य सभा की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सांसदों पर उपसभापति के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इन सांसदों के नाम- डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, सैयद नजीर हुसैन और एलमरन करीम हैं। सांसद इसके बाद भी हंगामा करने से पीछे नहीं हैं, सभी निलंबित सांसद सदन में पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद उपसभापति ने सत्र की कार्यवाही को 10:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
सिविल अस्पताल राजगढ़ में रेपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा आरम्भ हो गयी है और क्षेत्र के लोगों को कोरोना सेंपल की रिपोर्ट के लिए अब दो दिन इंतजार नहींकरना पड़ेगा। लोगो को एक घंटे के भीतर ही टेस्ट की रिपोर्ट मिल जायेगी। यह जानकारी प्रभारी सिविल अस्पताल राजगढ़ डॉ हितेंद्र गौतम ने दी । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय नाहन के बाद सिविल अस्पताल राजगढ़ में भी रेपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा आरम्भ की है। रेपिड एंटीजन टेस्ट की विशेषता यह है कि इसकी रिपोर्ट एक घंटे में मरीज को मिल जायेगी। इससे पहले राजगढ़ से सेम्पल लेकर नाहन भेजा जाता था और रिपोर्ट अगले दिन देर सांय तक आती थी। उन्होंने कहा कि अब कोरोना पॉजिटिव आने वाले व्यक्ती को उसी समय आईसोलेट कर दिया जायेगा जिससे अन्य लोगों के उसके सम्पर्क में आने से संक्रमित होने का खतरा भी कम होगा। डॉ हितेंद्र ने यह भी बताया कि अस्पताल में सर्जन आने के बाद फ़िलहाल माईनर सर्जरी भी आरम्भ की जा चुकी है और एनस्थीसिया के चिकित्सक के आने के बाद बड़े आपरेशन भी शुरू कर दिए जायेंगे। शीघ्र ही अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड की सुविधा का लाभ भी लोगों को मिलेगा।
दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस के नए प्रभारी राजीव शुक्ला से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर राम लाल ठाकुर ने बताया कि राजीव शुक्ला के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बनने से प्रदेश कांग्रेस और ज्यादा सुदृढ़ होगी, उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला की कार्यशैली और अनुभव से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में नई उमंग का सृजन होगा। राम लाल ठाकुर ने बताया कि इस शिष्टाचार भेंट में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के संगठन को लेकर चर्चा की और प्रदेश में कांग्रेस की नीतियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस बात को लेकर चर्चा की। राम लाल ठाकुर ने कहा कि चूंकि राजीव शुक्ला एक वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के पत्रकार भी रहे हैं और प्रदेश के मीडिया में क्या क्या मुद्दे कांग्रेस लेकर जाएगी इनके अनुभव का भी हमें फायदा मिलेगा। राम लाल ठाकुर ने कहा इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के किसानों व बगवानो के मुद्दों पर भी उनसे बात की। राम लाल ठाकुर ने कहा कि जो राष्ट्रीय किसानों को लेकर केंद्र सरकार ने संशोधन विधेयक पास किया है उसको लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि केंद्र कि सरकार कैसे कैसे शिक्षा नीति और किसानो के संशोधन विधेयक पर देश के छात्र वर्ग व किसान वर्ग को कुचलने की कोशिश कर रही है। राम लाल ठाकुर ने बताया इसके अलावा भी राजीव शुक्ला से कई नीतिगत व पार्टी संगठन जैसे गंभीर विषयों पर बात हुई। राजीव शुक्ला 24 और 25 सितंबर को हिमाचल प्रदेश से सभी कांग्रेसजनों से मिलने आ रहे हैं तो प्रदेश में कांग्रेस क्या रणनीति अपनाएगी वह राजीव शुक्ला के अनुभवों और कार्यशैली से सीखा जाएगा।
विपक्ष के हंगामे के बीच किसान बिल राज्यसभा से पास हो गया है। कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हुए हैं। उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया। सदन में विधेयक को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी। वहीं कांग्रेस और आप सांसद वेल में पहुंच गए। इतना ही नहीं सांसदों ने आसन के सामने लगे माइक को तोड़ दिया। चर्चा के दौरान कांग्रेस ने विधेयक को किसानों के डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा बताया।
Congress leader Rahul Gandhi has attacked the Modi government over the agricultural bills. Rahul said that Prime Minister Narendra Modi is enslaving the farmers to the capitalists, which will never let the country succeed. He said, how will the farmers get the minimum support price at the end of the APMC / Kisan Market from the anti-black 'law' of the Modi government? Why MSP is not being guaranteed in this bill. Two bills have been introduced in the Rajya Sabha on Sunday. These bills have already been passed by the Lok Sabha. Several parties including Congress, Aam Aadmi Party, BSP, and Akali Dal are opposing this bill. There has been a split in the BJP-led NDA regarding the bills. Harsimrat Kaur, the BJP's oldest ally Akali Dal and a Union minister in Modi's cabinet, has resigned in protest against these bills. At the same time, TRS chief and Telangana CM KC Rao have asked his party MPs to oppose these bills and vote against them.
Anurag Kashyap dismissed all the allegations on him by Payal Ghosh, saying that these are all attempts to ‘SILENCE’ him, as the celebrity has been vocal about the criticism of bollywood actors. It all began when 30 year old actress , Payal Ghosh took the matter to twitter and wrote that Anurag Kahyap was sexually inappropriate towards him. The actress also tagged Prime Minister Narendra Modi in the tweet seeking action against Anurag Kahyap. She wrote - “@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Please help!” Whereas in a series of tweets Anurag Kashyap dismissed all the allegations and claimed that all these statements are false and are made to ‘shut me up’ He tweeted - “Such a long time was taken to shut me up, never mind. (But) while shutting me up, you lied so much that you dragged other women also in it. Please maintain some dignity madam. All I will say is that all your allegations are baseless,” Madam, I have been married twice, if that’s a crime then I admit to it. I also admit that I have loved a lot, whether it’s my first wife or second.”
Shiv Sena opposed agriculture bill, said the government should have consulted the state before proposing the bill, as Maharashtra and Punjab are the two major agricultural regions. "The government says that the new system would benefit farmers. Even if one believes it to be true, what was the harm in holding consultations with a few leading farmer leaders in the country? It should have at least held talks with NCP chief Sharad Pawar. But this government has nothing to do with the words ''dialogue'' or ''consultation''," the Sena said. The Lok Sabha on Thursday passed the Farmers ProduceTrade and Commerce (Promotion and Facilitation) Bill and the Farmers (Empowerment and Protection) Agreement on Price Assurance and Farm Services Bill. "During the time of Vajpayee and Advani, the NDA allies used to be treated with respect, affection and trust. There used to be consultations on policy decisions and BJP leaders would hear out the views of the allies. In those times, spoken word had value," it added.
SSR केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा पकड़े गए ड्रग पैडलर राहिल विश्राम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। अब राहिल अगले 14 दिनों तक जेल में ही रहेगा और इस दौरान NCB उस से किसी भी तरह की पूछताछ कर सकती है। बता दें कि बॉलीवुड की ड्रग सप्लाई चेन में राहिल बड़ा मोहरा है। एनसीबी की मुंबई टीम ने गुरुवार को चलाए गए एक ऑपरेशन में बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाले राहिल को गिरफ्तार किया था। NCB की कोशिश इस पूरी चेन को क्रैक करने की है। NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई के पोवाई में छापा मारा और दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस छापेमारी में तकरीबन 500 ग्राम उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है जिसे बाजार में 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा था।
After becoming the Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir, Manoj Sinha has made several announcements for the state for the first time today. Lt. Governor Manoj Sinha announced a relief package for the state on Saturday. He announced an economic package of Rs 1,350 crore for the businessmen of Jammu and Kashmir facing the crisis. Announcing the relief package, Manoj Sinha said that I am happy to announce an economic package of Rs 1,350 crore for the businessmen of the state facing financial difficulties. This is in addition to the benefits of self-reliant India and other measures to facilitate traders. Lieutenant Governor Manoj Sinha also announced a 50 percent discount on electricity and water bills for one year. Apart from this, in the case of all loan holders in Jammu and Kashmir, exemption in stamp duty has been given till March 2021. The J&K Bank will set up a custom health-tourism scheme to provide financial assistance to the people in the tourism sector with good pricing repayment options. It has been decided to pay 5% interest to each borrower in the business community unconditionally for six months in the current financial year. Lt. Governor said that it would be a big relief and create employment in the state.
Alleged drug peddler Karamjeet arrested by NCB in-charge of being involved in peddling drugs in the Bollywood. Karamjeet filed an application in the court for being assaulted and forced to confess being involved in the following matter. The NCB arrested KJ on September 13, claiming that he is one of the biggest drug peddlers in the suburbs and supplies drugs to the cine world.
21 सितम्बर को RCB का पहला IPL मैच है पर उससे पहले टीम फ्रेंचाइजी में एक बड़ा बदलाव किया गया है। RCB के चेयरमन पद पर अब डियाजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आनंद कृपालु विराजमान होंगे। बता दें इस से पहले संजीव चूरीवाला RCB के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे। कृपालु एक अक्टूबर से अपना पद संभालेंगे। आनंद डियाजियो इंडिया के सीईओ के साथ प्रबंध निदेशक भी हैं। फ्रेंचाइजी के नेतृत्व में बदलाव को लेकर आनंद ने कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डियाजियो इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है और मैं पिछले छह वर्षों से पर्दे के पीछे से टीम की यात्रा का हिस्सा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘नए सत्र की शुरुआत से विराट, माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ टीम का नेतृत्व करना एक नया रोमांचक अध्याय बनेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आरसीबी और डियाजियो में योगदान के लिए संजीव को शुक्रिया करने के साथ भविष्य की नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा।’
On July 18, The Army had claimed that three terrorists had been killed in an operation at Ashmipora in Shopian. The matter came into light when the families of these victims raised voice. Imtiyaz Ahmed, Abrar Ahmed, and Mohd Ibrar, who hailed from Rajouri were three laborers and their families came forward claiming the missing three were cousins and one of them was 16 years old. The Army itself admitted that the three killed in the encounter were laborers from Rajouri and the troops exceeded their powers UFSPA. An inquiry was conducted and it is found that the Army personnel misused UFSPA. On the basis of collected information and evidence, further investigation will be done on those who are "answerable" Mohammad Yusuf, the father of Abrar Ahmed said: “I want the bodies of all the three children. All three children were innocent and they have been killed in cold blood. I want those responsible to be hanged.”
The National Investigation Agency (NIA) has claimed to have exposed the large network of Al Qaeda. The NIA has conducted raids in Kerala and West Bengal over the Al Qaeda module. During this raid of NIA, 9 suspicious people have been arrested for allegedly planning a terror strike in various parts of the country at the behest of handlers from Pakistan. It is being told that raids have been conducted in completely new cases regarding Al-Qaeda. The raids have been conducted in Kerala’s Ernakulam and Murshidabad in West Bengal. NIA has recovered country-made pistols, a rudimentary body armor, literature on homemade IEDs, and incriminating material. NIA has arrested 3 suspected terrorists from Ernakulam in Kerala and 6 from Murshidabad in Bengal during the raids. It is being told that many security establishments were on their target. Most of the people arrested are being told around 20 years of age. All are laborers. These were being monitored after getting input about the terrorist plot. The raids were conducted after the NIA came to know of an interstate module of al-Qaeda members at various places in the country including West Bengal and Kerala. This group was planning to target important establishments of the country. The NIA has registered a case regarding this and further investigation is on.
मोदी कम उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए थे। 1958 में दीपावली के दिन गुजरात आरएसएस के पहले प्रांत प्रचारक लक्ष्मण राव ने मोदी को बाल स्वयंसेवक की शपथ दिलवाई। आरएसएस के कई बड़े शिविरों में मोदी ने अपना मैनेजमेंट का हुनर दिखाया। आरएसएस नेताओं का बस ओर ट्रैन रिजर्वेशन का जिम्मा उन्ही के सर हुआ करता था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संस्थान है। यह संघ या आरएसएस के नाम से अधिक लोकप्रिय है। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के नागपुर में है। संघ की पहली शाखा में सिर्फ 5 लोग शामिल हुए थे। आज देशभर में 50 हजार से अधिक शाखाएं और उनसे जुड़े लाखों स्वयंसेवक हैं।
नरेंद्र मोदी स्कूल के दिनों में एक औसतन छात्र थे व एक्टिंग का भी शौक़ रखते थे। नरेंद्र मोदी बचपन सेही वाद-विवाद नाटकों में भाग लेते थे। उन्होंने एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार जीते। मोदी एनसीसी में भी शामिल हुए। कहा जाता है एक बार मोदी शर्मिष्ठा तालाब से घड़ियाल का बच्चा उठा कर घर ले आए थे। वह इसे पालने के इच्छुक थे परन्तु माँ के बहुत समझने के बाद इस इच्छा को त्याग कर उन्होंने उसे वापिस छोड़ कर आने का निर्णय लिया।
भारत के 14 वें प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म गुजरात के 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदर दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ। नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था। उनके पिता स्टेशन पर चाय बेचने का काम किया करते थे परन्तु वे सन्यासी जीवन से बहुत प्रभावित थे ओर बचपन से ही सन्यासी बनना चाहते थे। सन्यासी बनने के लिए मोदी स्कूल की पढ़ाई के बाद ही घर से भाग गए थे। इस दौरान मोदी पश्चिम बंगाल के रामकृष्ण आश्रम सहित कई जगहों पर घूमते रहे। वह बचपन से ही दूसरे बच्चों से बिलकुल अलग थे।
सोमवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है लेकिन उससे पहले ही लोकसभा के पांच सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन सांसदों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है उनमें दो महिला सांसद भी शामिल हैं। अब अन्य सांसदों का कोरोना टेस्ट चल रहा है। इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों, लोकसभा व राज्यसभा कर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों के भी टेस्ट कराए जा रहे हैं। इस बार कोरोना संकट के चलते संसद सत्र में सब कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा। कोरोना से बचाव के लिए दोनों सदनों के सांसदों और उनके स्टाफ के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। संसद सत्र के दौरान भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। लोकसभा हर रोज 4 घंटे बैठेगी। ऐसे में शून्य काल की अवधि भी कम करके आधे घंटे कर दी गई है। सवालों का जवाब भी लिखित रूप में दिया जाएगा।
Amid the bitter political brawl with Maharashtra's ruling Shiv Sena, Bollywood Actor Kangana Ranaut met Governor Bhagat Singh Koshyari Sunday evening. While the purpose of the meeting is unknown, it comes days after Kangana's Mumbai office was partially demolished by BMC. The demolition was stopped by the Bombay High Court after she filed a petition. On Twitter, she hit out at the Shiv Sena party over an attack on a retired Navy officer. She went on to criticize Maharashtra 'Gutbandhan', wondering what the Shiv Sena founder Bala Saheb Thackeray would feel about the present condition of the political party. "Great Bala Saheb Thakeray one of my most favorite icons, his biggest fear was some day Shiv Sena will do Gutbandhan and become a congress @INCIndia I want to know what is his conscious feeling today looking at the condition of his party ?" she tweeted. She even targeted Sonia Gandhi, asking her if she felt any 'anguish' over how the actor was treated. "Dear respected honourable @INCIndia president Sonia Gandhi ji being a woman arn’t you anguished by the treatment I am given by your government in Maharashtra? Can you not request your Government to uphold the principles of the Constitution given to us by Dr. Ambedkar?" she added.
शिवसेना कंगना पर तीखे हमले अपने मुखपत्र सामना के जरिए लगातार कर रहा है। इस बार शिवसेना ने एक तीर से दो लोगों पर वार किया है। कंगना के साथ शिवसेना ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भी आड़े हाथ लिया है। शिवसेना ने सामना में लिखा, 'महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को ग्रहण लगाने का प्रयास एक बार फिर शुरू हो गया है। ये ग्रहण ‘बाहरी’ लोग लगा रहे हैं। लेकिन इन्हें मजबूत बनाने के लिए परंपरा के अनुसार हमारे ही घर के भेदी आगे आए हैं। बीच के दौर में मुंबई को पाकिस्तान कहा गया। सामना में अक्षय कुमार पर तंज कस्ते हुए कहा गया है कि अक्षय कुमार को मुंबई ने काफी कुछ दिया है। उन्होंने इस सपनों के शहर में अपार सफलता पाई है, लेकिन फिर भी उन्होंने कंगना के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। मुंबई का अपमान होता रहा लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। वे लिखते हैं- संपूर्ण नहीं, कम-से-कम आधे हिंदी फिल्म जगत को तो मुंबई के अपमान के विरोध में आगे आना ही चाहिए था। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में शिवसेना व कंगना के बीच तीखी नोक झोंक चली हुई है।
India has continued to witness a spike of over 90,000 cases per day for the past few days. On Sunday India recorded a total of 94,372 cases, pushing the country's tally to over 47 Lakh. The total number of coronavirus cases has mounted to 47,54,357, while the death toll climbed to 78,586 with 1,114 people succumbing to the infection in a span of 24 hours. Maharashtra, the worst-affected state in the country has crossed the 10 lakh COVID-19 cases mark from what was just under 8 lakh. India's tally also surged past that of Brazil to become the second worst-affected country, behind the United States. However, India’s recovery rate is steadily improving and is at 77.9 percent. The case fatality rate also remains well below 2 percent, significantly lower than some of the other major countries with a similarly high caseload.
SSR की मौत के मामले में NCB के हाथ एक बड़ी कामयाबी मिली है। रिया चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा, शौविक समेत कई लोगों की गिरफ़्तारी के बाद एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स का नाम करमजीत उर्फ़ केजे बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो वह कैपरी और लिटिल हाइट्स में ड्रग सप्लाई करता था। विभाग ने ये खुलासा भी किया की करमजीत ही शौविक और सैमुएल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करता था जिस के बाद ये ड्रग्स रिया चक्रवर्ती तक पहुँचता था। एनसीबी द्वारा इस गिरफ्तारी को इसलिए अहम मान जा रही है क्योंकि उसके तार कैपरी हाइट्स इलाके से जुड़े हैं। रिया ने अपने बयान में बताया है कि 2016 से 2018 तक सुशांत कैपरी हाइट्स के ही एक फ्लैट में रहते थे जहां बॉलीवुड के कुछ और सितारे भी आया करते थे। रिया चक्रवर्ती ने NCB को ड्रग्स सिडिंकेट में 25 सितारों के नाम बताए हैं। एनसीबी को दिए बयान में रिया ने माना है कि वह पैसा देती थीं और सैमुअल मिरांडा तथा दीपेश सावंत, सुशांत के लिए ड्रग लाते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने NCB के साथ पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत की दोस्त और पूर्व प्रबंधक रोहिणी अय्यर भी ड्रग्स टीम में शामिल थे।ड्रग्स मामले में NCB ने की एक और गिरफ़्तारी, ड्रग सप्लायर गिरफ्तार SSR की मौत के मामले में NCB के हाथ एक बड़ी कामयाबी मिली है। रिया चक्रवर्ती, सैमुएल मिरांडा, शौविक समेत कई लोगों की गिरफ़्तारी के बाद एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस शख्स का नाम करमजीत उर्फ़ केजे बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो वह कैपरी और लिटिल हाइट्स में ड्रग सप्लाई करता था। विभाग ने ये खुलासा भी किया की करमजीत ही शौविक और सैमुएल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करता था जिस के बाद ये ड्रग्स रिया चक्रवर्ती तक पहुँचता था। एनसीबी द्वारा इस गिरफ्तारी को इसलिए अहम मान जा रही है क्योंकि उसके तार कैपरी हाइट्स इलाके से जुड़े हैं। रिया ने अपने बयान में बताया है कि 2016 से 2018 तक सुशांत कैपरी हाइट्स के ही एक फ्लैट में रहते थे जहां बॉलीवुड के कुछ और सितारे भी आया करते थे। रिया चक्रवर्ती ने NCB को ड्रग्स सिडिंकेट में 25 सितारों के नाम बताए हैं। एनसीबी को दिए बयान में रिया ने माना है कि वह पैसा देती थीं और सैमुअल मिरांडा तथा दीपेश सावंत, सुशांत के लिए ड्रग लाते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार रिया ने NCB के साथ पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, डिजाइनर सिमोन खंबाटा, सुशांत की दोस्त और पूर्व प्रबंधक रोहिणी अय्यर भी ड्रग्स टीम में शामिल थे।
NCB arrested drug dealer Karamjeet in the SSR case, for allegedly being involved in drug procurement. Drug dealer Karamjeet was arrested from the Andheri West area of Mumbai. NCB searched for Karamjeet since the WhatsApp chats between Samuel Miranda and Shovik Chakraborty were released in which Samuel forwarded Karamjeet’s contact information to Shovik Chakraborty. The police are also investigating the case been connected with Sushant’s former manager Disha Salian’s death. 7 alleged drug peddlers are arrested by NCB till now and the search is still going on.
Kannada actress Sanjana Galrani refuses to have a dope test, saying it is a fundamental right to say NO. Sanjana Galrani was arrested in the Sandalwood Drug Racket case. She was arrested for allegedly having links with drug peddlers. The actress was supposed to have a dope test as a part of NCB’s investigation but she dramatically refused to give her blood samples saying “I have lost my confidence in the police. I don’t know why I have been arrested. You are not telling me the reason. Even if I give blood tests I don't trust that the blood will be mine. My lawyers told me No. It's my fundamental right to say no. Nobody can force me to give blood samples. You people have made me a fool and brought me here. There is no evidence against me, I didn't do anything wrong. Just because we spoke to each other over the phone doesn't mean that I am involved in the crime. I can say no to give blood samples. My lawyer has told me. Every day I am asking you all, why you brought me here", Sanjana Galrani is seen arguing in the video with the CCB officials and the senior doctors.”
अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए युवकों को चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने शनिवार को भारतीय अधिकारीयों के हवाले कर दिया है। पीएलए द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए पांच युवकों को अंजॉ जिले में छोड़ दिया गया। यह स्थान ईटानगर से करीब 1,000 किमी की दूरी पर है। बता दें पीएलए ने मंगलवार को माना था की अरुणाचल से लापता हुए युवक उस के पास है। रिपोर्टस के अनुसार, रक्षा विभाग के पीआरओ ने बताया है कि चीन ने लापता हुए पांचों युवकों को औपचारिक तौर पर शनिवार किबिटू में भारतीय सेना के हवाले कर दिया है। अभी उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।
The animal trials of Indian Covid19 vaccine ‘COVAXIN’ are successful. The Hyderabad based firm Bharat Biotech announced promising results of tests seen in monkeys given COVAXIN vaccine. The vaccine promises to have a good response to the immune system. The vaccine has now reached the phase 1/2 trials and is now ready for clinical trials. The volunteers have been selected for the clinical trials and the trial will begin AIIMS (Patna). Eighteen volunteers at AIIMS Patna will undergo these checkups before being trialed with the vaccine dosage. Worldwide, a total of 155 vaccines are in different stages of development, of which 22 have reached human trial stage, with Bharat Biotech’s COVAXIN being one among them.
बिहार में इस साल विधानसभा के लिए चुनाव होने है। चुनाव नजदीक आते ही बिहार की राजनीती में सियासी हलचल तेज हो गई है। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम में बोलते हुए नड्डा ने साफ कर दिया कि भाजपा और एलजेपी, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश व जेपी नड्डा के बीच चुनाव में सीटों को लेकर चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए में रार चल रही है. एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. चिराग के तेवर अलग ही संकेत दे रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि एनडीए के सभी घटक दल साथ मिलकर बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे.
Maharashtra's ruling power Shiv Sena, allegedly attacked an ex-navy officer for forwarding Uddhav Thakarey’s ridiculing cartoon on social media. The 65-year-old Madan Sharma was attacked near his home in Kandivali East, Mumbai. The retired Navy Officer filed a complaint against Shiv Sena workers where he said that he forwarded Uddhav Thakeray’s funny cartoon in his residential society’s WhatsApp group. Later that day he got a call from Kamlesh Kadam, who called him outside his building where he was attacked by a group of masked men. Society’s CCTV footage is being widely shared on social media where Madan Sharma is seen thrashed by masked men. In the footage, Madan walked outside his building towards the main gate and after a few moments he’s seen running back and a group of men chasing him. One of them punched him on his face. Several BJP leaders, including former Chief Minister Devendra Fadnavis, posted a photo of an injured Madan Sharma. "The ruling Shiv Sena which showed its masculinity by demolishing the office of actor Kangana Ranaut has now beaten a retired Navy officer and has injured his eye. The Chief Minister is running dictatorship from his house," Atul Bhatkhalkar, BJP MLA from Mumbai's Kandivali East constituency, tweeted In the following matter, six people including Kamlesh Kadam are arrested by the police and the investigation is under process.
कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल कांग्रेस को नया प्रदेश प्रभारी दिया है। अब तक हिमाचल कांग्रेस की कमान रजनी पाटिल के हाथों में थी। हाईकमान ने अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को हिमाचल कांग्रेस की ज़िम्मेदारी सौंपी है। बता दें की शुक्रवार देर रात कांग्रेस ने पार्टी में बड़ा फेरबदल किया है। हिमाचल का प्रभार संभाल रही रजनी पाटिल को जम्मू -कश्मीर कांग्रेस की कमान दी है। हाईकमान ने शुक्रवार को महासचिवों और प्रभारियों की तैनाती की है। बताया जा रहा है की हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष व रजनी पाटिल के बीच अच्छा तालमेल बैठा हुआ था, लेकिन अब नए प्रभारी आने के बाद राठौर को तालमेल बनाने में समय लग सकता है। वहीं कांग्रेस वर्किंग कमेटी(सीडब्ल्यूसी)में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को स्थान मिला है। इससे प्रदेश में आनंद शर्मा के समर्थकों काफी गदगद हैं। पंजाब की छह साल तक प्रभारी रही आशा कुमारी के बदले अब प्रभारी हरीश रावत बनाए गए हैं।
Sushant Singh Rajput case has taken a new turn where Rhea Chakraborty has named Sara Ali Khan, Rakul Preet, and designer Simone Khambatta, Sushant’s former manager Rohini Iyer for consuming drugs. It was a new development in the SSR case whereas many B-Town celebrities are on NCB's radar. The investigation on the drug angle began with the revelation of Rhea Chakraborty's deleted WhatsApp chats. NCB arrested Rhea Chakraborty and her brother Shovik Chakraborty where they confessed involvement in drug procurement. She accepted her involvement in handling finances after the drug procurement. Rhea Chakraborty also told NCB that 80 percent of Bollywood Stars are on drugs. Rhea Chakraborty's bail application was rejected by the court on Friday. Sushant was found dead in his residence, the Mumbai Police concluded it is a suicide and investigated reasons behind Sushant ending his life. Later on, the investigation was handed over to CBI, NCB and ED.