बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में छठे नवरात्रे पर मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की गई। मंदिर में उपस्थित भक्तजनों ने शिमला से आए पुजारी सुधांशु भट्टाचार्य जी महाराज के सानिध्य में विधिवत रूप से इस पूजा को किया। दुर्गा पूजन के दौरान गायत्री परिवार ने सप्तकुंडीय यज्ञ का आयोजन भी किया जिसमें लोगों ने सपरिवार भाग लिया। शारदोत्सव की 5वीं सांस्कृतिक लोक संस्कृति के नाम रही। ज़िला भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या पर लोक कलाकारों ने बिलासपुरी लोक गायन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वायस ऑफ कहलूर के नाम से वि यात गायक प्रकाश शर्मा, चलैहली के लोक कलाकरों सूंका राम ने झीड़ा व कलाकार स्वदेश ने बिलासपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक रुक्मणि कुंड की गरिमा व महिमा को अपने लोक गीत में प्रस्तुत किया। इस सांस्कृतिक संध्या पर बिलासपुर के व्यवसायी अभिनंदन प्रिंटर्स के प्रोपराइटर प्यारे लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इन सभी लोक कलाकारों को दुर्गा पूजा समिति की ओर से मां दुर्गा की चुनरियां व उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे मां दुर्गा की सप्तमी विहित पूजा होगी वहीं मां दुर्गा का नवपत्रिका प्रवेश व स्थापना भी विधिवत रूप से की जाएगी। सांध्याकालीन कार्यक्रमों में कक्षा 6वीं से 8वीं तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सामूहिक धार्मिक व देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता होगी।
बैंक अधिक से अधिक शिविर लगाकर लोगों के बीच में जाकर विभिन्न ऋण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करे, ताकि उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने नगर परिषद मैदान में यूको बैंक द्वारा आयोजित ग्राहक सम्पर्क उन्नमुख कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि का ग्राहक सम्पर्क उन्नमुख कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक करना है। विस्तार देते हुए अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा लोगों की सुविधा के लिए व्यक्तिगत लोन, गृह ऋण, वाहन ऋण इत्यादि सुविधाओं का प्रावधान है तथा इन योजनाओं का लाभ लेकर लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर लाभान्वित हो सकते है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, कृषि ऋण, कार लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, एमएसएमई के तहत ऋणों प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, एमएमएमई लोन, ई-बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पैंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना ,पीएसबी लोन पोर्टल, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना आदि की जानकारी प्रदान की जा रही है तथा पात्र ग्राहकों को ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
देश के उत्थान में सरकारी बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी के चलते वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के 400 ज़िलों का चयन किया गया है। और बैंकों को निर्देश दिए गए है कि ग्राहकों के बीच जाकर उन्हें अपनी बेहतर से बेहतर योजनाओं के बारे में बताएं और विभिन्न प्रकार की जानकारी उन्हें दी जाए। उन्होंने बताया कि बिलासपुर ज़िले का चयन भी प्रथम चरण में किया गया है। पहले चरण में 250 ज़िलों में यह आयोजन किया जा रहा है जबकि दूसरे चरण में बाकी बचे डेढ़ सौ जिलों में यह आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, कृषि ऋण, कार ऋण ,गृह ऋण, गोल्ड ऋण, तथा एमएसएमपी के तहत दिए जाने वाले प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, ई बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, पीएसबी ऋण पोर्टल, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान एनपीए हो गए खातों को बंद करने के लिए भी ऋण धारकों से वन टाइम सेटेलमेंट की जाएगी। इस अवसर पर यूको बैंक धर्मशाला के उप महाप्रबंधक एवं अंचल प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने बताया कि बैंक ने हाल ही में एक नई योजना लॉन्च की है जिसे इस त्यौहार अपनी कार का नाम दिया गया है। इसमें कार लेने वाले ग्राहक को प्रोसेसिंग चार्ज माफ किए गए है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला इस जोन का सबसे सशक्त क्षेत्र है क्योंकि यहां के लोगों में ईमानदारी ज़िंदा है।
ज़िला बिलासपुर की ग्राम पंचायत मल्यावर निवासी व हिमाचल पुलिस में बतौर डीएसपी सेवानिवृत्त और पुलिस पदक से सम्मानित संसार चंद का हृदयगति रुकने से निधन हो गया है। संसार चंद की आकस्मिक निधन होने से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। संसार चंद को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था और वे ज़िला बिलासपुर के पहले वीर चक्र विजेता शाहिद सुखराम के चचेरे भाई भी थे। पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी संसार चंद अपने क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे थे। उनके परिवार में दो बेटी व दो बेटे है। संसार चंद की आकस्मिक निधन होने से उनके दामाद पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य सोहन लाल ठाकुर ने दुख प्रकट किया है।
विधायक सुभाष ठाकुर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को प्लास्टिक कचरा मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्लास्टिक कचरा आज सभी के लिए चुनौती बनता जा रहा है। ज़िला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए जो शपथ ग्रहण की गई है। वह केवल शपथ न रहे अपितु उसकी शुरूआत प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से करे। गांव, गली, मुहल्ले के लोगों को भी स्वच्छ व प्लास्टिक कचरा मुक्वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करें। ताकि ज़िला को स्वच्छ और प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की ओर बढ़ाया जा रहा भारत के हर नागरिक का कदम समूचे राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की दिशा में कारगर भूमिका निभा रहा है। जो समूचे विश्व के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, सीएमओ.डॉ. प्रकाश दडोच, नगर परिषद अध्यक्ष सोमा देवी के अतिरिक्त सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी, नगर परिषद के समस्त पार्षद व कर्मचारी, विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थी, सांई स्र्पोटस हाॅस्टल के युवा खिलाडी, विभिन्न समाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आरम्भ किये स्वच्छता अभियान में ज़िला लघु उद्योग संघ बिलासपुर के सभी उद्यमीयों ने भी भाग लिया। सभी ने मिल कर आईटीआई चौक व इसके आस पास के क्षेत्र को साफ किया। स्वच्छता कमेटी के प्रधान नोपाल गुप्ता ने बताया कि यह अभियान कल भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य अजेश कुमार, दीप चंद महासचिव, अशोक गुप्ता, डॉ .अश्विनी डोगरा, हर्ष दबडा, इंदर ठाकुर, कुलदीप चंंदेल, संजु शर्मा, राजू खन्ना, जगदीश, आदर्श वोहरा, पारस गौतम, राजेन्द्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, जसजीत वालिया, नरेश धीमान के अलावा अन्यों ने भी भाग लिया। इन सभी ने महात्मा गांधी को भी याद किया।
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में तृतीय नवरात्रे पर मां दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा की गई। मंदिर में उपस्थित भक्तजनों ने शिमला से आए पुजारी सुधांशु भट्टाचार्य जी महाराज के सानिध्य में विधिवत मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप की पूजा की। शारदोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों की धार्मिक एवं भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता हुई। इसमें डी.ए.वी. स्कूल की अपेक्षा गुप्ता व ग्लोरी स्कूल के आराध्य ने प्रथम, ग्लोरी स्कूल की प्रिशा व इसी स्कूल की अपूर्वा ठाकुर द्वितीय तथा डी.ए.वी. स्कूल की रिद्धि भार्गव व ग्लोरी स्कूल की प्राची ठाकुर संयुक्त रूप से तृतीय रही। इस सांस्कृतिक संध्या पर दिल्ली की संपूर्णा सामाजिक संस्था की संस्थापक अध्यक्षा डॉ. शोभा विजेंद्र ने मु यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभोगियों को ट्रॉफियां व उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं दुर्गा पूजा समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को भी उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश गर्ग, मोहित सां यान, दीपक शर्मा, राम पाल ठाकुर, मोहित शर्मा, अश्विनी शर्मा, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, सतीश सोनी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। 2 अक्तूबर को सुबह 9 बजे मां दुर्गा की पूजा व आरती होगी वहीं सुबह 11 बजे कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी। सांध्याकालीन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शाम साढ़े 7 बजे कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की देश शक्ति/धार्मिक एकलगायन प्रतियोगिता होगी।
बिलासपुर ज़िले से कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले तथा समाजसेवी सतपाल शर्मा की एक बार फिर से धमाकेदार वापसी हुई है। पिछले दिनों इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस हिमाचल प्रदेश द्वारा उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सतपाल शर्मा इससे पहले भी कांग्रेस संगठन के विभिन्न अहम पदों पर कार्य कर चुके है, तथा उनकी कार्यकुशलता के बारे में सभी लोग व कार्यकर्ता बेहतर जानते हैं । इसी के साथ बिलासपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने उन्हें कांग्रेस पार्टी का ज़िला महासचिव भी नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से जारी की गई है। सतपाल शर्मा की इस नियुक्ति पर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है और कहा है कि सतपाल शर्मा के नेतृत्व में जहां इंटक और बेहतर तरीके से कार्य करेगी वहीं ज़िला महासचिव के रूप में उन्हें एक सशक्त नेतृत्व मिला है।
जब किसी व्यक्ति में अहंकार आ जाता है तो तप और तेज किसी काम के नहीं रहते, यह संवाद जब भगवान शंकर के अनुचर नंदी ने लंकाधिपति रावण से कहे तो समूचा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मौका था बिलासपुर की ऐतिहासिक राम नाटक के शुभारंभ के बाद मंचन के पहले दिन का। पहले नवरात्रे को बारिश होने के कारण मंचन नहीं हो पाया था, इसलिए दूसरे नवरात्रे को ही संपूर्ण दो दिनों के दृष्य प्रस्तुत किए गए। श्री राम नाटक मंचन का शुभारंभ अध्यक्ष नरेंद्र पंडित ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ किया। पहले दिन में विष्णु का किरदार सुखदेव ने, ब्रम्हा का सुशील पुंडीर, नारद सुमित मैहता, इंद्र शेर बहादुर, धरती अमित, यम संदीप गुप्ता, वायु का अभिनय पारस गौतम, वरूण गिरीश, अग्नि बृजलाल गांधी, नंदी अभिषेक टेस्सू, शंकर कपिल शर्मा, विश्वामित्र राजेंद्र चंदेल, ताड़का नितिन, निशांत, पिंटू व नरेंद्र जबकि ज्ञानवती और लक्ष्मी का किरदार आसिफ ने निभाया।
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन शीला सिंह की अध्यक्षता में किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत के दौरान युवाओं ने विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण, प्राकृतिक स्त्रोत, पानी की बाबड़ी की साफ सफाई, कांग्रेस ग्रास तथा भांग के पौधों की सफाई, नालियों तथा धार्मिक स्थलों की सफाई की। इस अवसर पर पंकज मेहता, इंद्री देवी, स्वर्णा देवी, पुष्पा देवी, महंती देवी, फूला देवी, कलावती, चंपा देवी, लक्ष्मी देवी, विमला देवी, सुशांत कुमार, शिव देवी, शिवांगी, आशा देवी, शालू के इलावा विशेष रुप से हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा, वुमन एक्सीलेंसी अवार्ड विजेता निर्मला राजपूत, इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब के जिलाध्यक्ष शालिनी शर्मा एवं रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर मौजूद थे। यह कार्यक्रम ज़िला स्तरीय समाजिक एवं खेलकूद कल्याणकारी संस्था रेनबो स्टार क्लब बिलासपुर के साथ मिल कर मनाया गया।
समाज को नई दिशा दिखाने के लिए बुजुर्गों की अहम भूमिका होती है। बुजुर्गों की सार्थक सोच तथा उनके जीवन के तजुर्बे न केवल बेहतर समाज की संरचना में योगदान देते हैं बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक भी होते हैं। यह उद्गार एडीएम विनय धीमान ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। ज़िला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया तथा विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पैंशन वैलफेयर संघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नड्डा, ज़िला पैंशन वैलफेयर संघ बिलासपुर के प्रधान जगदीश दिनेश, शहरी ईकाइ के प्रधान रविन्द्र भटटा, राज्य पैंशनर के अतिरिक्त महासचिव एचएस ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा 90 वर्ष की अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों दरोमति देवी, रामदास ठाकुर, नानक चन्द, ओपी. गर्ग तथा जेके नड्डा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय डॉ. उपेन्द्र गौतम के आकस्मिक निर्धन पर उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर सीएमओ. डॉ. प्रकाश दडोच, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव कुमार, प्रकाश चंद रेस्टा, तकनीकी सहायक सुशील कुमार चन्देल, राजकुमार शुक्ला के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एडीएम विनय धीमान ने बताया कि अंगीकार योजना अभियान 2 अक्तूबर से महात्मां गांधी की 150वीं जयंति पर शहरों में शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उदेशय प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इस अभियान के तहत अपशिष्ट प्रबन्धन, जल और ऊर्जा संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत डोर-टू-डोर अभियान, वार्ड और शहर स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी सरोज भाई पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, उप निदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, डीएफएससी. प्रताप सिंह चौहान, ईओ. नगर परिषद उर्वशी वालिया के अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा संस्कृति भवन बिलासपुर के बैठक कक्ष में महात्मा गांधी जयन्ती के पूर्व दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल ने की जबकि मंच का संचालन कविता सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्जवलति कर किया गया। प्रकाश चन्द शर्मा द्वारा मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। उसके उपरान्त नरैणु राम हितैषी ने 'गांधी की सीख' एक व्यंग्य रचना प्रस्तुत की। रविन्द्र भटटा ने 'महात्मा गांधी के बारे में पत्र वाचन किया। प्रदीप गुप्ता की पंक्तियां थी- कपटी लाल का करिश्मा देखो, खुद मैट्रिक की परीक्षा पास नही कर पाए, परन्तु न जाने कहां से एम0ए0पी0एच0डी की डिग्री उडा लाए। हुसैन अली ने 'जिस सत्य का मैं दावा करता हूं वह पर्वतों से भी पुराना है । डॉ0 लेखराम शर्मा ने ‘‘ गान्धी जी के जीवन पर शोधपत्र पढ़ा जिसमें स्वच्छता, सर्वोदय एवं छुआछुत और नशा विरोधी जीवन दर्शन के कारण गांन्धी जी विश्व का मार्गदर्शन करते रहेगे। 'अमर नाथ धीमान ने ‘‘ कल्ली मेरी जान गोद्धा मेरिया निक्का जेया न्याणा, नाले रे नौणा ते ऋषिकेशा जो अज मांह जाणा‘‘। रविन्द्र शर्मा ने ‘‘ बच्चेयांरिया कापी कताबां बी चली गई , स्कूला री वर्दी, जूते जुराबां वी चल गई, रजाईयां भी चली गई, चली गए से मन्जे मजोलू, अम्मां रे बनाईरे खिन्द खन्दोलू, एव की सर्दी हूण कियां टपाणी, चल मुईए जिन्दे नवी दुनिया बसाणी ‘‘। कविता सिसोदिया ने ‘‘ अहिंसा के पूजारी ले सर्वस्व लुटाकर कराया था आजाद वतन, ऐसी महान आत्मा को हमारा कोटि-कोटि नमन‘‘। सुरेन्द्र मिन्हास ने ‘‘ सुभाष जी को सलाम मेरा, वन्दे मातरम बोलू गांधी को, भगत सिंह के धमाकों से कांपे फिरंगी रोक न पाए आंधी को‘‘। शिवपाल गर्ग ने ‘‘ दिल मुझसे अब किसी का दुखाया न जाऐगा। सोनू शर्मा ने ‘‘ सुशील पुण्डीर ने ‘‘ सच मानो जब से तुम गए हो गांधी शास्त्री ये जहां, में इसां कितना बदल गया है, सच बतलाओ गांधी शास्त्री तुम कब आओगे। प्रोमिला भारद्वाज ने ‘‘ सदभावनाएं जब-जब आएं कहीं जाने न दंे,जो - अरूण डोगरा ने ‘‘ कलयुग का रावण है ही भ्रष्टाचार, सोच में डूबे थे सब पर विभीषण या राम बनने को कोई तैयार नहीं। सोनू देवी ने ‘‘स्वच्छता एक वरदान है, जो मनुष्य समझ न पाया है‘‘। प्रकाश चन्द शर्मा ने ‘‘ दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए‘‘ देश भक्ति गीत सुनाया। इन्द्र सिंह चन्देल ने नवरात्र उत्सव पर रचना प्रस्तुत की पंक्तियां थी-तुम्हारा स्वागत है मां तुम आओ- सिंह की सवार बनकर, रंगों की फुहार बनकर, पुष्पों की बहार बनकर, सुहागन का सिंगार बनकर, तुम्हारा स्वागत है मां तुम आओ। ज़िला भाषा अधिकारी ने सभी साहित्यकारों का इस कार्यक्रम में रचनाएं प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि महात्मा गांधी जयन्ती पर विभाग के कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया तथा सासथ ही विभागीय परियोजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर इन्द्र सिंहं चन्देल, अमर सिंह, प्यारी देवी, रवि कुमार इत्यादि काफी संख्या में दर्शक शामिल रहे।
अराजपत्रित कोष कर्मचारी महासंघ की आम सभा सेवानिवृत कोषाधिकारी प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बिलासपुर में सम्पन्न हुई। इस आम सभा में प्रदेश की सभी 12 ज़िला इकाईयों के अतिरिक्त कोष मुख्यालय इकाई, राजधानी कोष इकाई तथा काजा कोष इकाई से भी समस्त प्रतिनिधियों सहित कर्मचारियों ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से सालिग राम चौहान को राज्य प्रधान, दया राम को वरिष्ठ राज्य उपप्रधान तथा कुलदीप सिंह राणा को राज्य महासचिव नियुक्त किया गया। नई कार्यकारिणी गठन के उपरांत सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवगठित कायकारिणी में कोष मुख्यालय शिमला के सालिग राम चौहान राज्य प्रधान, मंडी के दया राम वरिष्ठ उप प्रधान, बिलासपुर के सुरेन्द्र राणा को उप प्रधान, सिरमौर के अयूब खान को उप प्रधान, हमीरपुर के अरूण कुमार को उप प्रधान, शिमला के सुशील कुमार को उपप्रधान, किन्नौर के अमित तनवर को उप प्रधान, कांगड़ा के कुलदीप सिंह राणा को राज्य महासचिव, शिमला के हैप्पी चौहान को कोषाध्यक्ष, ऊना के कुलदीप चन्द को संयुक्त सचिव, सोलन के विक्रम सिंह को संयुक्त सचिव, चम्बा के मुनीष कुमार को संयुक्त सचिव, केलांग के गोविन्द सिंह नेगी संगठन सचिव, कुल्लू के विनीत कुमार संगठन सचिव, सोलन के आनंद किशोर शर्मा(सोलन), राजधानी कोष के हिरद राम शर्मा संगठन सचिव, कोष मुख्यालय शिमला के मनमोहन शर्मा प्रेस सचिव, मंडी के गुरमुख सिंह सह प्रेस सचिव, कुल्लू के अमर सिंह को मुख्य सलाहकार, काजा के राजू राम को सह-सलाहकार, केलांग के शेर बहादुर थापा को सह-सलाहकार तथा बिलासपुर के सोहन लाल को मुख्य कानूनी सलाहकार चुना गया। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के राज्य प्रधान सालिग राम चौहान ने प्रदेश की सभी 12 जिला इकाईयों के अतिरिक्त कोष मुख्यालय इकाई, राजधानी कोष इकाई तथा काजा कोष इकाई से आए हुए सभी प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों का धन्यावाद किया तथा संघ की एकता बनाए रखने के लिए आह्वान किया।
राजेश्वर गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अनिवार्य है। यह बात उपायुक्त ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में पोषण अभियान के अन्तर्गत आयोजित ज़िला स्तरीय वर्कशाप/शिविर में सम्बोधित करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होने उपायुक्त कार्यालय परिसर से पोषण अभियान जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आमजन को पोषण के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि कुपोषण के अभिशाप को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के रूप में आयोजित किया गया तथा बिलासपुर के सभी लोगों को पोषण के महत्व से अवगत करवाकर जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस आयोजित किए गए। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 6 वर्ष तक के बच्चों व 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों का स्वास्थ्य संबंधी विशलेषण किया गया तथा उन्हें पोषण की उचित जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 2 सौ किशोरियों का एचबी. टैस्ट भी गया। डॉ. प्रवीण शर्मा तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी गौरव शर्मा, वंदना, अतुल व दिशा ने कुपोषण को दूर रखने के लिए अपने बहुमूल्य विचार रखे। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य रामकृष्ण, ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी जयगोपाल शर्मा, सीडीपीओ. नीलम टाडू, नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त काॅलेज स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में सोमवार को द्वितीय नवरात्रे पर प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक मां दुर्गा का पूजन हुआ। वहीं संध्या के समय मां दुर्गा के शारदा रूप का बोधन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें सैंकड़ों की सख्या में भक्तजनों ने भाग लिया। दूसरे नवरात्रे को मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है। इस पूजा को शिमला से आए पंडित सुधांशु भट्टाचार्य ने विधिवत रूप से संपन्न करवाया। इस अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डा. मल्लिका नड्डा, समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राम लाल पुंडीर, मोहित सां यान, दीपक शर्मा, राम पाल, जस्सी, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, पूर्व पार्षद निर्मला राणा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। शारदोत्सव के दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस रंगोली प्रतियोगिता धौलरा पब्लिक स्कूल की कृष्टि ने प्रथम, कहलूर पब्लिक स्कूल कोठीपुरा के अंश व शाहिद की जोड़ी ने द्वितीय, इसी स्कूल के धु्रव व सचिन तथा धौलरा पब्लिक स्कूल की मायशा व रूबीना की जोड़ी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। इस रंगोली प्रतियोगिता में सेवानिवृत्त जिला भाषा अधिकारी अनीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अमिता, लतिका, अनीता व प्रवीण शामिल रहे। वहीं 1 अक्तूबर को शारदोत्सव में सुबह 9 बजे मां दुर्गा की पूजा व आरती होगी तथा सायं साढ़े 7 बजे कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की देशभक्ति/धार्मिक समूहगान प्रतियोगिता होगी।
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं पात्र लोगों को लाभान्वित करने में सफल हो रही है। विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किए जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र में लगभग 85 करोड रूपए सडकों के विस्तारीकरण व रखरखाव पर व्यय किए जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत हरलोग, ननावां और मल्यावर की पात्र 120 महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए तथा उन्होंने लगभग 4.89 करोड रूपए की लागत से हरलोग-कुहघाट सडक के विस्तारीकरण का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिले इसके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई है। इस मौके पर एपीएमसी अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, मण्डलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, मण्डल महामंत्री पवन ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष , प्रधान ग्राम पंचायत ननावा मेहर चन्द धीमान, उप प्रधान दिला राम, हरलोग प्रधान कमलेश कुमारी, उप प्रधान ज्ञानसिंह ठाकुर,, बीडीसी. सदस्य ज्ञानचन्द, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, वीएन पराशर के अतिरिक्त सभी वार्ड सदस्यों के अलावाा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और उज्जवला योजना के अंतर्गत 6659 मुफ्त गैस कनेक्शन विधानसभा क्षेत्र झंडूता में वितरित किये जा चुके है। यह जानकारी विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने गैस कनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर भड़ोली कला में 20 पंचायतो के 375 लाभार्थियों तथा झंडूता में 15 पंचायतो के 245 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किये गए। इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जीत राम कटवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू करके महिलाओ का सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गृहिणियों को चूल्हे के धुएं से निजात मिल रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3212 निशुल्क गैस कनेक्शन पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में 3447 गैस कनेक्शन पात्र परिवारों की महिलाओं को दिए गए है। इस अवसर पर शर्मा एचपी गैस एजेंसी संचालक रोशन कालिया तथा ग्राम पंचायत प्रधान रमेश धीमान ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम विकास शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी अनमोल, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कवल प्रीत कौर, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, मण्डल महामंत्री दिनेश चंदेल, पंचायत समिति सदस्य अमर चंद, ग्राम पंचायत प्रधान कमल देव, पूनम, सेवा निवृत पीडी शर्मा, उपप्रधान राकेश, बबलू, प्रभारी गैस ऐजेंसी झंडूता प्यारे लाल तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
ज़िला बिलासपुर आपदा प्राधिकरण द्वारा सात दिवसीय कोर्स का समापन हो गया। समापन समारोह में विनय धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। लूहनु वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रभारी जमुना ठाकुर, प्रशिक्षक चौधरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर सत्यदेव शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि विनय धीमान को सम्मानित किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनय धीमान ने कहा कि आपदा कहीं भी किसी भी वक्त आ सकती है, हमें प्रत्येक समय आपदा को निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। पुलिस, प्रतिभागियों को पानी संबंधित बचाव कार्य हेतु बारीकी तौर पर प्रैक्टिकली रूप से जानकारी दी जा रही है। शिक्षक जमुना ठाकुर ने बताया कि रविवार को सभी प्रतिभागियों ने लगभग 10 किलोमीटर तक स्विमिंग की जो बिलासपुर से शुरू कर गमभरोला तक का सफर तय किया फिर वापस बिलासपुर पहुंचे। समापन समारोह में कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन एनजीओ रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष इशान अख़्तर ने किया।
कोलबांध विस्थापितों ने सदर के विधायक सुभाष ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने कोलबांध प्रबंधन को विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखने वाले अनुबंध को लागू करवाने में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रबंधन करके राशि को जारी करने के लिए भरसक प्रयास किये। उन्होंने बताया कि विधायक सुभाष ठाकुर ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को मजबूती से उठाया। जिससे विस्थापितों को यह वित्तिय लाभ मिल सका। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को बिजली उत्पादन के कुल लाभ 50 लाख की पहली किस्त जारी करने के आदेश जारी कर दिये है। कोलबांध विस्थापितों ने विधायक सुभाष ठाकुर से यह भी आग्रह किया है कि शेष बची दो साल की राशि जो वर्ष 2018 तथा 2019 की है उसे भी दिलवाने की कृपा करें। इसके अतिरिक्त 100 यूनिट बिजली दिलवाने बारे भी सरकार से अनुरोध किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, भगत राम, किशोरी लाल, बाजा राम, सत्यानंद शर्मा, पवन ठाकुर, रमेश चंद कौंडल, सुभाष ठाकुर, चेत राम ठाकुर, चमन शर्मा चमयौण, बलवत ठाकुर, सरोज लता ठाकुर, राम लाल सांख्यान, रोहित ठाकुर, रोशन लाल सांख्यान, शंकर राम सांख्यान, रामानंद चम्यौण, निर्मला देवी, खजाना राम, लेख राम, मान सिंह हरनोडा, राकेश पुरी, जीत राम ठाकुर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, देस राम ठाकुर नंद लाल ठाकुर, ध्यानसिंह ठाकुर श्याम सिंह ठाकुर व सुनील ठाकुर उपस्थित रहे।
बिलासपुर का प्रसिद्ध शारदोत्सव रविवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में धूमधाम से आरंभ हो गया। दुर्गा पूजा के शुभारंभ पर मुख्य यजमान की भूमिका उद्योगपति राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ जेपी ने अपनी पत्नी सुषमा शर्मा सहित निभाई। उनकी अगुवाई में शंख व घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच सैंकड़ों महिला व पुरुष भक्तजनों द्वारा नंगे पैर गोविंद सागर तक की पद यात्रा कर फिर वहां से बोट के माध्यम से गोविन्द सागर के बिल्कुल मध्य जाकर पूजा पाठ किया गया। वहीं से जल कलश भरकर उन्हें मां दुर्गा के समक्ष स्थापित किया। शिमला से आए पुजारी सुधांशु भट्टाचार्य ने मां की विधिवत रूप से पूजा करवाई। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पिता रांची विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. एन.एल. नड्डा ने भी विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर दीपक शर्मा, मोहित शर्मा, मोहित सांख्यायन, बालमुकुंद शर्मा, आशीष शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, संतोष जोशी, कविता शर्मा, सुभद्रा नड्डा, अधिवक्ता चमन ठाकुर, पार्षद नरेंद्र पंडित, पूर्व पार्षद निर्मला राणा, भुवनेश्वरी लुंबा, संतोष भारद्वाज, अंजू राणा व सूर्या नेगी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। शारदोत्सव में रविवार को हुई मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा पाठशाला की चांदनी ने प्रथम, दयानंद स्कूल की कंचन ने द्वितीय, कन्या पाठशाला बिलासपुर की राविया तथा इसी स्कूल की ममता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल अशोक लता वर्मा व प्रेमलता रहीं। विजेताओं को रांची विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. एन.एल. नड्डा व दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका एवं विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने ट्रॉफी व उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रतिदिन 9 बजे पूजा व आरती तथा सायं 7 बजे भी आरती होगी। 30 सितंबर को सांस्कृतिक प्रतियोगितओं में सुबह 11 बजे रंगोली प्रतियोगिता होगी। इस रंगोली प्रतियोगिता में एक ग्रुप में दो ही प्रतिभागी मान्य होंगे। वहीं रात्रि साढ़े 7 बजे कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की भारतीय/धार्मिक वेशभूषा होगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश 6 अक्टूबर को 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रादेशिक स्तर पर कर रही है। यह जानकारी देते हुए ज़िला संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। जो भी विद्यार्थी इसमे भाग लेना चाहते है, वो अपना पंजीकरण करवा ले। प्रतियोगिता 100 अंकों की होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो एमसीक्यू प्रकार के होंगे जिन्हें डेढ़ घंटे में हल करना होगा। सभी प्रशन स्कूल स्तर पर आधारित हिंदी, अंग्रेजी, स्वतंत्रता आंदोलन, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान इत्यादि विषयों से होंगे। बिलासपुर ज़िला में लगभग 5000 विद्यार्थीयों के इस परीक्षा मे भाग लेने का लक्ष्य है। प्रतियोगिता में प्रादेशिक स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 25000, 15000 और 11000 रूपए के नक़द पुरस्कार व पांच विद्यार्थियों को 5000 रूपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह ज़िला स्तर पर भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रूपए के नक़द पुरस्कार व पांच विद्यार्थियों को 1100 रूपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्कूल स्तर पर भी प्रथम पुरस्कार हासिल करने वाले विद्यार्थी को भी सम्मानित किया जाएगा l इस प्रतियोगिता के लिए ज़िला भर में केंद्र बनाए जाएंगे जो भी छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते है, वो विद्यार्थी अपने विद्यालय में या विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के पास अपना पंजीकरण करवा सकते हैI ज़िला बिलासपुर में इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
बिलासपुर नगर के चंगर सेक्टर में हर वर्ष शारदीय नवरात्रों में होने वाली श्रीमद देवी भागवत कथा का रविवार को यानि प्रथम नवरात्रे को शुभारंभ हो गया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भजन कीर्तन और शंखनाद तथा घंटियों की पावन ध्वनि के साथ इस यात्रा ने पूरे नगर की परिक्रमा की। इस कथा यज्ञ में प्रसिद्ध कक्षा वाचक पंडित सुरेश भारद्वाज ने व्यास पीठ से नवरात्रों का महात्मय श्रद्धालुओं को समझाया। वेद व्यास जी ने बताया कि कलियुग के समस्त पापों के निवारण, पित्तरों की उद्धार व व्याधियों के नाश के लिए श्रीमद देवी भागवत का महत्व बहुत ज्यादा है। कथा समापन पर प्रसाद वितरण भी किया गया।
समिति की संस्थापक डा. मल्लिका नड्डा ने लिया तैयारियों का जायजा 29 सितम्बर से शारदीय नवरात्रों का प्रारंभ हो रहा है। इसी दिन मां दुर्गा की पूजा में दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया जाने वाला शारदोत्सव भी बिलासपुर के धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर में आरंभ हो जाएगा। दुर्गा पूजा उत्सव की सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी हैं। शनिवार को दुर्गा पूजा समिति की संस्थापक डा. मल्लिका नड्डा ने मंदिर पहुंच कर उत्सव की सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर सुबह 8 बजे भूमि पूजन के साथ कलश यात्रा आयोजित होगी। 30 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रतिदिन 9 बजे पूजा व आरती तथा सायं 7 बजे भी आरती होगी। 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे गायत्री हवन होगा। 4 अक्तूबर को दुर्गा षष्टी कल्पारंभ हो जाएगा। 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे कलश यात्रा व शप्तमी विहित पूजा होगी। 6 अक्ूतबर को महाष्टमी पूजा होगी जिसमें साढ़े 8 बजे मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 7 अक्तूबर को महानवमी पूजा होगी तथा दोपहर 1 बजे हवन व कन्या पूजन रहेगा। 8 अक्तूबर को दशमी पूजा सुबह साढ़े 9 बजे होगी तथा 11 बजे भंडारा आरंभ हो जाएगा व दोपहर 1 बजे मां दुर्गा की विसर्जन व शोभायात्रा शुरू होगी। नवरात्रों के इन 9 दिनों में दुर्गा पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा जिसमें 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे 6वीं से 10वीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 30 सितम्बर को सुबह 11 बजे रंगोली स्पर्धा होगी जबकि सायं साढ़े 7 बजे 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की धार्मिक/सांस्कृतिक वेशभूषा स्पर्धा होगी। 1 अक्तूबर को सायं साढ़े 7 बजे देशभक्ति व धार्मिक समूहगान स्पर्धा होगी। 2 अक्तूबर को सुबह 11 बजे 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को चित्रकला स्पर्धा व शाम साढ़े 7 बजे 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की एकल गायन स्पर्धा होगी। 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे गायत्री हवन व शाम साढ़े 7 बजे लोक कथाएं व लोकगीत स्पर्धाएं होंगी। 4 अक्तूबर को सायं साढ़े 7 बजे धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन होगा। 5 अक्तूबर को सायं साढ़े 7 बजे सामूहिक धार्मिक लोक नृत्य स्पर्धा होगी। 6 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे संधि पूजन होगा व शाम साढ़े 7 बजे उत्तरक्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 7 अक्तूबर को भी उत्तरक्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाल के कलाकारों की प्रस्तुतियां रहेंगी। भाजपा जिला सचिव स्वदेश ठाकुर ने बताया कि भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 8 अक्तूबर को शारदोत्सव में मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा में भाग लेंगे व लुहणू घाट पर गोविंद सागर झील में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करेंगे।
अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत धार टटोह के रामलीला मैदान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएमओ डॉ. प्रकाश चंद दड़ोच बतौर मुख्य अतिथि और नीलम टाडू बाल विकास अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित कुमार ने मुख्यातिथि को और प्रधान नेहरु युवक मण्डल धार टटोह कुलदीप ने विशेष अतिथि को रैड क्रॉस सोसाइटी का स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने स्वास्थ्य शिविर के संचालन में सहयोग करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों तथा चिकित्सकों डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. मोहमद शाहिद खान , डॉ. मंजीत, डॉ. अनुबाला चंदेल, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. विजय धीमान, डॉ. इशु मेहता, डॉ. रविकान्त डोगरा एंड सपना कौंडल तथा स्वयंसेवी संस्थाओं में बिट्टू ठाकुर ज़िला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र बिलासपुर, इंद्र पाल, प्रधान रामलीला मंच पंचायत धारटटोह और कुलदीप ठाकुर, प्रधान पलविंदर सिंह, सलाहकार, नेहरु युवक मण्डल धारटटोह, तथा उपप्रधान ग्राम पंचायत धारटटोह को भी रैड क्रॉस सोसाइटी का स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमओ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थानीय पाठशाला धारटटोह में नौ औषधीय पौधों का भी रोपण किया और स्थानीय स्कूल ने पौधों के संरक्षण की ज़िम्मेदारी ली। ज़िला बाल सरंक्षण विभाग, सदर बिलासपुर ने स्वस्थ बाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, इसमें 0-1, 1-2 और 2-3 के 42 बच्चों ने भाग लिया। 0-1 आयु वर्ग में अभिषेक सपुत्र निशा देवी प्रथम स्थान, रावी सपुत्री कविता देवी दूसरा स्थान, शिवांशी सपुत्री रिश्मा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयुवर्ग 1-2 में नेहा सपुत्री रीना प्रथम, शिवांश सपुत्र सपना दुसरे और वेदांसी सपुत्री ममता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 2-3 आयुवर्ग में रणधीर सपुत्र प्रोमिला प्रथम स्थान, शिवन्य सपुत्री रेशमा दूसरा और अभिषेक सपुत्र पिंकी देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 400 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 300 रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को 200 रुपये की राशि पारितोषिक स्वरूप दी गई। शिविर में 269 विभिन्न आयु वर्ग के जरुरतमंद व्यक्तियों का स्वास्थ्य जाँच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया तथा इसके आलावा सांसद मोबाइल सेवा सदर के द्वारा 150 व्यक्तियों के विभिन्न प्रकार टेस्ट करवाए गये। इस प्रकार के शिविर उपमंडल स्तर पर प्रत्येक माह आयोजित किये जायेंगे।
सात अक्टूबर को प्रस्तावित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत कार्यक्रम को लेकर सदर मंडल की बैठक हुई। बैठक में सदर के विधायक सुभाष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि भाजपा के सिरमौर नेता जगत प्रकाश नड्डा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह ज़िला बिलासपुर में आ रहे है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता व आम लोगों में भारी उत्साह है। जगत प्रकाश नड्डा का सभी लोग बहुत बड़ा नागरिक अभिनंदन करेंगें। विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत में की जाने वाली रैली लुहनु मैदान में आयोजित की जाएगी इसमें सदर से 10,000 लोगों की संख्या रहेगी। बैठक में बूथ वाइज संख्या के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि बूथ वाइज कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है और ज्यादा से ज्यादा लोग नड्डा का स्वागत और अभिनंदन करना चाहते है। बैठक में मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, स्वतंत्र संख्यान, प्यारे लाल चौधरी (मंडल महामंत्री) पवन ठाकुर, आशीष ढिल्लों, हंसराज ठाकुर, रूप लाल, ब्रिजलाल, उर्मिला चंदेल, निशा शर्मा और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।
राजकीय महाविद्यालय जुखाला में युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए श्रम एंव रोजगार विभाग द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से आये हुए विभागाध्यक्षों ने छात्रों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया। इसमें 260 छात्रों ने भाग लिया। इस शिविर में अजय कुमार प्रतिनिधि ज़िला उद्यान विभाग, सरवन कुमार प्रतिनिधि ज़िला उद्योग केंद्र, कुमार गौरव सह संयोजक हिमाचल कौशल विकास निगम, डॉ. देवेन्द्र संख्यान ज़िला कृषि अधिकारी कृषि विभाग, राजेश मेहता अधीक्षक व भूपेश शर्मा यंग प्रॉफेश्नल ज़िला रोजगार कार्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे।
एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर ज़िला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल करेंगे। यह जानकारी ज़िला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के कल्याण भवन के प्रांगण में किया जाएगा। उन्होंने जिला के वरिष्ठ नागरिकों तथा वृद्धजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी हासिल कर लाभान्वित होना सुनिश्चित करें।
बिलासपुर शहर के यूको बैंक में ग्राहक सेवा सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल कार्यालय के उपमहा प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी द्वारा की गई। इस अवसर पर बिलासपुर ज़िलें की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक तथा अग्रणी ज़िला प्रबंधक, बिलासपुर केके जसवाल भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में ग्राहकों को हाल ही में बैंक ब्याज दरों में की गई कटौती, भारत सरकार द्वारा शुरु की गई पीएसबी ऑनलाईन पोर्टल, ग्राहकों को बीसीएसबीआई संबंधी जानकारी, ओटीएस स्टीम, एमएसएमई योजनाओं, बैंक ग्राहकों के साथ होने वाले कपटों आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अंचल प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने यूको बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं यथा होम लोन, कार लोन, ऐजूकेशन लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डलोन, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, एमएमएमई लोन, ई-बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पैंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समस्त अधिकारी विभागीय कार्यालय भवनों का रखरखाव व मुरम्मत के लिए शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से प्राकलन तैयार करवाकर बजट स्वीकृति के लिए सम्बन्धित निदेशालयों को भेजना सुनिश्चित करें। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने भवन सुधार एंव स्वच्छता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकारी आवासों में रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी सुनिश्चित करें, कि यदि आवास में किसी भी प्रकार की मुरम्मत का कार्य अनिवार्य है तो उसकी सूचना भी उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। ताकि उपायुक्त कार्यालय द्वारा इस पर शीघ्र आगामी कार्यवाही करके बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभी रास्तों की मुरम्मत 2 अक्तूबर से पूर्व करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी बताया कि ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के अन्तर्गत 11 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है ताकि हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा अपनी ताजपोशी के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर आ रहे है। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पधार रहे जेपी नड्डा का यहां पार्टी कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। अपने तीन दिवसीय 7, 8 व 9 अक्टूबर के तय शेड्यूल के तहत बिलासपुर के बाद मंडी व कुल्लू ज़िलों के दौरे पर रहेंगे। कुल्लू में रात्रि ठहराव के बाद 10 अक्टूबर की सुबह नड्डा का दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत कोसरियां में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया। एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपी एच रत्न देव, जेई विधुत नीरज कतना , पंचायत इन्स्पेक्टर अनिल ,ग्राम पंचायत प्रधान विजय वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने भाजपा नेताओ को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा नेताओं ने शीघ्र दी गयी सभी योजनाओं पर कार्य आरंभ नहीं करवाया तो ज़िला में कांग्रेस पार्टी सात अक्टूबर को बिलासपुर आगमन पर जेपी नड्डा का काले झंडों से स्वागत करेगी और चंपा पार्क में अनशन किया जाएगा।
भारतीय नमो संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक धार्मिक तीर्थ स्थल महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में होने जा रही है। भारतीय नमो संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 सितम्बर को महाऋषि मार्कंडेय मंदिर परिसर में भारतीय नमो संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार तोमर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। इनके साथ इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश भाटिया भी शिरकत करेंगे ! इसके अलावा भारतीय नमो संघ हिमाचल प्रदेश की समस्त कार्यकरिणी के साथ - साथ सभी ज़िला के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया यह बैठक 29 सितम्बर को ठीक 11:30 बजे शुरू होगी और 3:30 बजे इसका समापन होगा।
श्री नैना देवी जी में 29 सितम्बर से 8 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था को सूचारू रूप से बनाए रखने के लिए ज़िला दण्डाधिकारी राजेश्वर गोयल ने कार्यपालक दंडाधिकारी/सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि कुष्ण लाल नायब तहसीलदार भू-व्यवस्था घुमारवीं, प्यारे लाल शर्मा नायब तहसीलदार कार्यालय मुख्य अरण्यपाल वन बिलासपुर, हरि सिंह नायब तहसीलदार सदर बिलासपुर, प्रेम लाल नायब तहसीलदार झंडूता, तथा कर्म चंद नायब तहसीलदार भराड़ी को श्री नैना देवी जी आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है।
ग्राम पंचायत नकराणां में ग्लुया से चलेला के लोंगों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर का बजट दिलवाने के लिए धन्यवाद किया है। इन लोगों ने बताया कि यह सड़क को बनवाने का मसला काफी लंबे समय से लंबित था। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह से पूरे हिमाचल प्रदेश में नाबार्ड ने केवल सोलह सड़को के लिए मंजूरी दी है, इसमें ज़िला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कें स्वीकृत हुई है इनको नाबार्ड से धनराशि स्वीकृत हुई है। इस पूरी उपलब्धि के लिए ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों व् ग्राम पंचायत नकारना के लोंगो ने ठाकुर राम लाल का आभार व्यक्त किया है। ब्लॉक कांग्रेस श्री नैना देवी जी के नेताओं ने भी आभार जताया है।
एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उपमंडल घुमारवीं में वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा करेंगे। यह जानकारी तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे नगर परिषद के रैहन बसेरा में किया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सभा घुमारवीं से समारोह में हिस्सा लेने के लिए विशेष आग्रह किया है। उन्होंने घुमारवीं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी हासिल कर लाभान्वित होना सुनिश्चित करें।
जिला बालीबाल संघ द्वारा आगामी 29 सितंबर को जिलास्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिला बालीबाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में जिला भर की टीमें भाग लेंगी तथा प्रतियोगिता के दौरान राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम चुनी जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला बालीबाल संघ के महासचिव अंकित चोपड़ा ने बताया कि 29 सितंबर को महिला और पुरूष टीमों के मध्य मुकाबले होंगे। यह आयोजन शहीद विजय पाल मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के प्रांगण में होगा। जिसकी संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नॉक आऊट आधार होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को नकद इनाम और ट्राफी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें राकेश चोपड़ा एंड कंपनी के कार्यालय नगर परिषद घुमारवीं के सामने 27 सितंबर शाम पांच बजे कर अपना नाम दर्ज करवा सकती हैं। यह प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को रिफ्रैशमेंट भी आयोजकों की ओर से दी जाएगी। अंकित चोपड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ चेयरमैन जिला फैडरेशन एवं भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र रतवान करेंगे जबकि समापन अवसर पर जिला पार्षद एवं एमडी शिवा शिक्षा समिति ई. पुरूषोत्तम शर्मा बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर की जिलास्तरीय टीमें शिमला के रोहड़ू में होने वाली राज्य स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने सभीइच्छुक बालीबाल क्लब प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लें।
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत घराण तथा सनीहरा में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी अनमोल ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविर में ग्राम पंचायत घराण से 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा इन शिविरों में 6 इंतकाल, 4 नकल जमाबन्दी, 2 नकल अक्स बनाए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकारियों ने सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (अक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कृषि विकास अधिकारी व्रजेश चंदेल और कृषि प्रसार अधिकारी राज ने मुख्यमंत्री खेत सरक्षंण योजना, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कमलप्रीत कौर, स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने सहारा योजना, आयुष्मान योजना, पोषण अभियान, बीआरसी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ब्यास देव ने पानी की सुद्धिता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपीएच रत्न देव, एसईबीपीओ आनंद स्वरूप, ग्राम पंचायत प्रधान पूनम, कमल देव, वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
देश में गिरता हुआ शिक्षा का स्तर चिंता का विषय : रामलाल ठाकुर देश में गिरते हुआ शिक्षा का स्तर बहुत ही चिंता का विषय बन चुका है। जबकि देश का मानव संसाधन मंत्रालय गहरी नींद में है और उसी के नक्शे कदम पर हिमाचल प्रदेश का शिक्षा मंत्रालय भी चल रहा है। यह बात पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि ये शर्मनाक विषय है कि जो अभी विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट निकली है उसमें दशकों से भारत में अपनी एक पायदान तय की हुई थी जो की विश्व के टॉप 150 से 250 विश्वविद्यलयों के बीच रहती थी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो भारत में शिक्षा का स्तर गिरा है वह चिंतनीय तो है ही पर शर्मनाक भी है। पहली मर्तबा हुआ है कि विश्व के टॉप 300 विश्वविद्यालयों में भारत का कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है। जो 300 से ऊपर भारत का विश्वविद्यलय है उसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंसेज बंगलूरू है। इसके अलावा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय या किसी अन्य केंद्रीय संसथान का नाम विश्व स्तर पर नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार ने जो शिक्षा बजट पर कैंची चलाई है यह सब उसी का परिणाम है। अगर तथ्यों आधारित बात करे जहां यू पी ए सरकार देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद का 10 प्रतिशत खर्च करने की दिशा में अग्रसर थी वहीं पर केंद्रीय वर्तमान सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद का 5.44 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने का फैसला किया है। जो छात्र देश में रिसर्च या पीएचडी करते थे पिछले 5 वर्षों में उनकी संख्या में भी भारी गिरावट पाई गई है, तथ्यों के आधार पर देश में हर वर्ष साढ़े चार से पांच लाख छात्र रिसर्च में जाते थे जो अब सिर्फ 95 हज़ार रह गए है। उन्होंने कहा कि देश में रिसर्च कर रहे छात्रों का सालाना बजट के केवल 50 करोड़ कर दिया जबकि जहां पर हौडी-मोदी इवेंट हुआ वहां पर केवल एक रिसर्च कर रहे छात्र पर 42 करोड़ सालाना खर्च किया जाता है, तो शिक्षा का स्तर गिरना लाजमी है। अब तो केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कोई परमानेंट नियुक्तियां भी नहीं हो पाएगीं। ऐसा आदेश केंद्र की सरकार का आया है जबकि जो भी नियुक्तियां होगी वह गेस्ट फेकल्टी की ही होंगी और वह भी सेंट्रलाइज्ड तरीके से, जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति को भी ज्यादा नहीं पूछा जायेगा, केवल आपके पास आरएसएस जैसे विशेष विचारधारा के संगठन का प्रमाण पत्र हो।उन्होंने कहा कि इस देश में कैसी शिक्षा व्यवस्था लागू की जा है जिसमें हर नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन के बारे में ज़िला के समस्त अधिकारियों के लिए बचत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 1100 पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री तक पंहुचा सकते है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय और सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के संयुक्त प्रयासों द्वारा इसे शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए एक सरल प्रक्रिया है। उनके द्वारा दर्ज की गई समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक समस्या के समाधान से शिकायतकर्ता सन्तुष्ट नहीं हो जाता तब तक शिकायत का निपटारा नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत अब तक ज़िला में 43 हजार 752 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है। ज़िला में डेंगू और अन्य जलजनित बिमारिओं के बारे में लोगों को समय-समय पर जागरूक और फाॅगिंग करने का ही परिणाम है कि डेंगू और स्वाईन फ्लू तथा अन्य बीमारियों पर नियंत्रण है। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि ज़िला में मशरूम व हल्दी के उत्पादन को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक किसानों को शिविरों के माध्यम से जागरूक कर इसका उत्पादन करने के प्रेरित करें, ताकि किसान इसकी खेती करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर आईटीआई के समीप अवैध खोखे, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, कृषि माॅडल फार्म, रेलवे, शौचालय निर्माण, व्यास प्योर, जलमग्न, फोरलेन, काॅऊ सैंचुरी, आवारा पशु, प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र, वाटर स्पोर्टस, हाईड्रो इंजीनियर काॅलेज, स्वच्छता ही सेवा, मतदाता सत्यापन इत्यादि विभिन्न मुददो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
विश्व पर्यटन सप्ताह के चौथे दिन बिलासपुर महाविद्यालय के पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा ज़िला बिलासपुर के लुहणू मैदान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की अध्यक्षता करते हुए विधायक सुभाष ठाकुर ने स्वच्छता और पर्यटन के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया और ज़िला बिलासपुर में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ज़िला बिलासपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। काॅलेज पर्यटन विभाग के प्राचार्य प्रो. पुनीत सिंह और प्रो. संजय धीमान ने बताया कि पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम विश्व पर्यटन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के करीब 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, हर्ष मेहता, पंकज ठाकुर तथा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंगलवार को बड़सर विधानसभा के बिझड़ कस्बे में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय एकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर में बहुत सारी विसंगतियां थी। वहां के नागरिकों, गरीबों, किसानों, महिलाओं एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा था। लंबे समय से धारा 370 एवं 35 ए को खत्म करने की मांग हो रही थी जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म किया है इसके लिए पूरा देश उनका धन्यवाद करता है।
25 सितम्बर को बिलासपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष भूपेंद्र टाडू व व्यास रक्तदाता समिति के कोषाध्यक्ष तरुण टाडू ने दी।
ग्राम पंचायत कलोल के पंचायत घर में प्री-जनमंच जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी झण्डुता अनमोल ने की। प्री-जनमंच शिविरों में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच जागरूकता शिविरों में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं गृहिणी सुविधा योजना, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, राशन कार्डाे का डिजिटाइजेशन, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, बच्चों का टिकाकरण तथा स्वच्छता, नशा निवारण इत्यादि का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि वंचित पात्र लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओ से लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपीएच, रत्न देव, पंचायत प्रधान बलवीर सिंह चंदेल, वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
बिलासपुर ज़िले के सदर चुनाव क्षेत्र में त्युंन सरयुन धार की बैठक हरलोग में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता हरलोग बीडीसी सदस्या सीमा शर्मा ने की। इस बैठक में युवा नेता आशीष ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थिति दी। बैठक में क्षेत्र से सम्बंधित सभी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रदेश सरकार और ज़िला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर अगले 3 महीने में सरकार और प्रशासन की तरफ़ से कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो आगामी समय मे जिलाधीश कार्यालय और सरकार के प्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा। इसकी ज़िम्मेवारी सरकार एवम प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान रूप लाल शर्मा, कैप्टन राम लाल, कैप्टन सुखलाल, बलबीर शर्मा, बंटी भारद्वाज, दूनी चंद, अमि चंद, शुभम चन्देल, आशीष चन्देल, रविंदर, लेखराम, तुलसी राम, नन्द लाल चन्देल, राजेश कुमार, हेम राज, कुलजीत, सुरेश, रत्न सिंह, नरोत्तम दास, यशपाल, ओमप्रकाश व अन्य सदस्यों ने भाग लिया
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पंजाब से श्रद्धालुओं का एक जत्था लगभग 186 किलोमीटर की यात्रा पेट के बल लेट कर पूरा करने के बाद मंदिर पहुंचा। यह यात्रा 3 दिनों में पूरी हुई। यह श्रद्धालु हर वर्ष श्राद्ध पक्ष में दंडवत यात्रा करते हुए माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचते है। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा पंडित सोहन लाल की प्रेरणा के द्वारा हर वर्ष की जाती है। इसमें वृद्ध, युवा और बच्चे हर तरह के श्रद्धालु शामिल है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों का कहना था कि यह उनकी बीसवीं यात्रा है और पंजाब के धूरी से हर वर्ष 186 किलोमीटर का सफर पेट के बल तय कर वह माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचते है। कुछ श्रद्धालुओं के पैरों में छाले पड़ गए थे और कुछ पैरों पर पट्टियां बंधी थी, फिर भी श्रद्धालुओं के माथे पर थकान की कोई भी लकीर नजर नहीं आई। हर वर्ष पितृ पक्ष में यह यात्रा करते हैं ताकि माता रानी की कृपा उन पर बनी रहे और उनके पित्र भी प्रसन्न हो।
देवभूमि व्यासपुर समाजसेवी संस्था ने एक बार फिर आगे आते हुए जरूरतमंद के लिए हाथ बढाए है। संस्था ने कंदरौर के वीरेंद्र कुमार जिनकी दोनो किडनियाँ खराब हो चुकी है, उनके दुख को थोड़ा कम करने की कोशिश की है। उन्होंने वीरेंद्र कुमार को संस्था की ओर से 18 हज़ार रुपये देकर मदद की है। वीरेंद्र के घर मे उनके अलावा कमाने वाला और कोई नही है, इसके चलते उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस दुख की घड़ी में संस्था ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। देवभूमि व्यासपुर समाजसेवी संस्था समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए काम करती है।
वैसे तो देश-प्रदेश से विभिन्न विद्यार्थी उच्चत्तर शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाते है। लेकिन एक भी पैसा खर्च किये बिना यूके के विश्व विद्यालय द्वारा निखिल शर्मा पर 52 लाख रुपए खर्च किये जा रहे है। निखिल शर्मा बिलासपुर के जुखाला का समीप पंजेतन गाँव का निवासी है। इनका चयन केलेडोनियन विश्वविद्यालय स्काटलैंड यूके द्वारा पीएचडी अनुसंधान हेतु किया गया है। निखिल शर्मा स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी मठिया राम के परपोत्रे है। उनके पिता अमित शर्मा भाषा एवं संस्कृति विभाग निदेशालय शिमला में कार्यरत है और माता स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रही है। इन दिनों वह ढाण्डा, शिमला में रह रहे हैं। निखिल ने इस अवसर का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनो को दिया है और कहा है कि पीएचडी के बाद वह देश की और बेहतर तरीके से सेवा कर पाएंगे।