दो सालों से कोलडैम विस्थापितों को एक प्रतिशत हिस्से की राशि नहीं मिली सदर पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस बंबर ठाकुर ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को नगर के बंदला रोड़ पर स्थित रेस्ट हाऊस में आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि वह 16 अगस्त को जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर बैठक कर धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक में कोलडैम विस्थापितों को एक प्रतिशत हिस्से की राशि उपायुक्त कार्यालय में दो सालों से न पडऩे पर जिला कांग्रेस भड़क उठी है। बैठक में बंबर ठाकुर ने कहा कि यह राशि दो सालों से उपायुक्त कार्यालय के पास होने के बावजूद भी विस्थापितों को एक रुपया भी इस राशि का नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों के मुद्दे पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने ही गृह जिला का ज्वलंत मुद्दे को हल नहीं कर पाए है। इसके साथ ही भाखड़ा विस्थापितों को कांग्रेस कार्यकाल में आबंटित प्लांटों का कब्जा भी नहीं दिया गया। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में यह प्लांट भाखड़ा विस्थापितों का अलॉट हो गए थे। लेकिन जैसे ही केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो यह कार्य भाजपा सरकार द्वारा रोक दिया गया। जो अभी तक भी गति नहीं पकड़ पाया है। बैठक में बंबर ठाकुर ने कहा कि कोलडैम की तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को नि:शुल्क बिजली मुहैया करवाई जाए, जैसा कोलडैम विस्थापितों के साथ समझौता हुआ था। क्योंकि कोलडैम विस्थापितों के साथ समझौते में इनको बिजली का एक प्रतिशत 20 से 25 हजार प्रतिमाह मिलना तय हुआ है। उसी तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को बिजली उत्पादन का एक प्रतिशत हिस्सा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जोलपलाखी-मसौर पेयजल योजना एक करोड़ 68 लाख, फंदैर के लिए 86 लाख, रोहिण के लिए एक करोड़ 43 लाख, बल्चुराणी-गहरा के लिए 77 लाख, मल्यावर के लिए 1 करोड़ 25 लाख, भल्सवाएं-चलगबाड़ी के लिए 1 करोड़ 28 लाख व अल्ली खड्ड से शहर के लिए 1 करोड़ रुपये कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर हुए थे। लेकिन भाजपा सरकार के आते ही यह सारे कार्य रोक दिए गए है। इस मौके पर महासचिव अब्दुल रहमान, पंजगाई उपप्रधान अनुराग, मार्केडय प्रधान तृप्ता देवी सहित 150 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जो पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहेगा वह होगा शीघ्र पदमुक्त जिला अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने कहा कि 16 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय के बाहर होने वाले धरने प्रदर्शन में जो पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहेगा उसे कांग्रेस जल्द ही पदमुक्त कर देगी। क्योंकि उनका मामना है कि कांग्रेस में होने के बावजूद भी कुछ कार्यकर्ता सहित पदाधिकारी भाजपा के लिए कार्य कर रहे है। जिसके लिए जल्द ही जिला कांग्रेस सूची तैयार कर रही है।
श्री सनातन धर्म महावीर दल पंजाब पंजीकृत गांव छज्जू भट्ट नाभा की सराहना बिलासपुर के नैना देवी में श्रावण नवरात्र समाप्त हो गए और इस बार प्रशासन की उचित व्यवस्था के कारण किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।यहां तक कि विभिन्न लंगर कमेटियों द्वारा लगाए गए लंगरों में भी उचित व्यवस्था रही। श्री सनातन धर्म महावीर दल पंजाब पंजीकृत गांव छज्जू भट्ट नाभा जिला पटियाला पंजाब की ओर से बिलासपुर जिले के नैना देवी में श्रावण नवरात्रों के दौरान 1 अगस्त से 8 अगस्त तक गुफा के निकट विशाल लंगर का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया गया ।यह लंगर बिल्कुल निशुल्क था । इसमें नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक की व्यवस्था के अलावा चाय का इंतजाम भी किया गया था । इस लंगर का उदघाटन महाबीर दल पंजाब के प्रधान महंत स्वरूप बिहारी ने किया था। इस लंगर में बिलासपुर के कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान तथा बिलासपुर की एसपी साक्षी वर्मा भी पहुंचे और उन्होंने लंगर कमेटी के प्रयासों की सराहना की । जहां तक सफाई की बात है इस बार नैना देवी में लगे सभी लंगरों में सफाई व्यवस्था बहुत ही बेहतर रही तथा प्रशासन और लंगर कमेटियों का आपसी तालमेल भी ठीक रहा। पिछले 13 बरसों से लगातार नैना देवी आ रहे लंगर कमेटी के सीनियर प्रधान शिव शंकर जोशी ने बताया कि बिलासपुर के नैना देवी में जिस तरह का सहयोग उन्हें प्रशासन से मिलता है वह काबिले तारीफ है । उन्होंने बताया कि प्रेसिडेंट छज्जू राम अरोड़ा, मंगतराम ,जगदीश जोशी , हैप्पी ,राजा ,कर्मजीत सिंह ,हरविंदर जोशी, बंटी सिंह, बॉबी जोशी , बिट्टू अरोड़ा, हनी सिंह तथा अन्य कई सदस्यों ने दिन-रात काम करके माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की और उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी।इस बार नैना देवी में लगाए गए सभी लंगर कमेटियों का प्रशासन से एक ही आग्रह रहा कि कुछ ऐसे मानक तय किए जाएं जिसमें उन्हें हर वर्ष एनओसी व परमिशन लेने के लिए बार बार चक्कर न लगाने पड़े । इन कमेटियों के सदस्यों का कहना था कि हर बार लंगर लगाने के लिए प्रशासन के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और इसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नई कमेटी पहली या दूसरी बार लंगर लगा रही है तो उसके बारे में छानबीन करना उचित है लेकिन जो कमेटियां पिछले 10 12 सालों से लगातार जंगलों का आयोजन कर रही हैं उनके ऊपर तो प्रशासन को विश्वास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कमेटी अन्य कई धार्मिक स्थानों पर भी नगरों का आयोजन करती है लेकिन जिस तरह का सहयोग मेले के दौरान बिलासपुर के इस नैना देवी में प्रशासन द्वारा मिलता है वैसा कहीं भी देखने को नहीं मिलता ।इसलिए बिलासपुर और नैना देवी का प्रशासन बधाई का पात्र है।
बिलासपुर में स्थानीय मशहूर गायक, रंगमंच के कलाकार एवं कवि संतराम चब्बा की 11 वीं पुण्यतिथि पालिका क्लब में मनाई गई । इस अवसर पर उनके मित्रों तथा परिवारजनों के अलावा कई साहित्यकारों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बास्केटबॉल कोच खुशी राम गर्ग थे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक एवं बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम का आयोजन कहलूर संस्कृतिक परिषद और अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था इस कार्यक्रम में स्वर्गीय संतराम जब्बा के दोनों पुत्र भारत भूषण चब्बा और कुलभूषण चब्बा भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ नागरिक रवीन्द्र भट्टा ने कहा कि संतराम चब्बा अपनी प्रकार के एक ही लोक प्रिय और जनप्रिय कलाकार थे, जिंहोने अपने मधुर और धारा प्रवाह वाणी के आधार पर हर मंच को हजारों लोगों की उपस्थिती में हर्ष एवं करतल ध्वनि के साथ लूटा । प्रदीप गुप्ता ने संतराम चब्बा की मंच कला का विवरण प्रस्तुत किया जबकि सेवा निवृत सयुक्त शिक्षा निदेशक रहे सुशील पुंडीर ने रामलीला के राम के नाम से उनके मंच पर प्रस्तुत किए गए हर वर्ष के रामलीला नाटकों का स्मरण करवाया । कुलदीप चंदेल ने बिलासपुर क्यूँ डूबा –रानी का शाप था या समय की पुकार , सुरेन्द्र गुप्ता ने पंडित दीना नाथ की कविता , नरेंद्र गुप्ता ने बड़ा अद्भुत था एक शहर पुराना , जीतराम सुमन ने डूबी जाँदा सांडू मेरा , रतन चंद निर्झर ने गिरती दीवार , डाक्टर एआर सांख्यायन ने जब जलमग्न हुआ कहलूर और प्रतिभा शर्मा ने कितना भोला था मोहणा कवितायें गा कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस अवसर पर रामपाल डोगरा ,डाक्टर अनीता शर्मा , तरुण टाडू ,गुरविन्द्रसिंह , रोशनदीन , ओंकार कपिल ,संजय शर्मा ,कर्ण चंदेल ,रविंदर , शिवपाल गर्ग ,कर्नल कर्ण चंदेल और एस आर आजाद भी उपस्थित थे , जिंहोने भी चब्बा की समृति में अपनी- अपनी कवितायें पढ़ी।
झंडूता युवा कांग्रेस के द्वारा तलाई विश्राम गृह में 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस झंडूता के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने की। वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में विवेक कुमार ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई व युवा कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से भागेदारी करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में समाज व युवा पीढ़ी का उद्धार किया जा सके। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव सर्दीप भारद्वाज,सचिव राज कुमार,युवाओंकर चौधरी,अरुण बंटी, कांग्रेस महासचिव अमन कालिया,आशीष ठाकुर,सोनू भाटिया,महिंद्र पटियाल ,हैप्पी कुमार ,सनी कुमार ,सचिन सोनी ,निखिल, कृष्ण सूर्यवंशी ,राजकुमार ,मनीष, विशाल, अंशुल, अलीशा, दीक्षा ,आरती दिव्या ,अनीश उपस्थित रहे।
ज़िला स्तरीय स्वंतत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, गृह रक्षा बल, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड व स्कूली बच्चों द्वारा भव्य परेड होगी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगें । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने ज़िला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे भी अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज अष्टमी के दिन जिला पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने माता जी की पूजा अर्चना भी की और अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर माताजी का शुभ आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि अष्टमी के दिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे और अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक 3लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर चुके हैं और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी क्षेत्र के कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु हैं । अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं हैं। मेला पूरी तरह से शांति पूर्वक चल रहा है । श्रद्धालुओं को छोटे -छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जा रहा है ताकि भीड़ पर नियंत्रण बना रहे और श्रद्धालु भी आराम से माता जी के दर्शन करके अपने घरों को वापस लौटे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग झंडूता के सौजन्य से लगगांव में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए उत्तम आहार है। उन्होने कहा कि मां के दूध में वह सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जोकि शिशु के पोषण के लिए आवश्यक होते है। उन्होने नवजात बच्चों को मां का पहला दूध देने तथा 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को डेढ गुणा अधिक भोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के अंतर्गत स्तनपान करवाये इससे शिशु का मानसिक विकास होने के साथ साथ शिशु को होने वाले रोगों से बचाने में कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने पोषण अभियान व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी । इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन ने माताओं को स्तनपान के लाभों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। शिविर में वृत पर्यवेक्षक राजकुमारी, कौशल्य देवी, राजो देवी, महिला मंडल प्रधान बबीता, सुमति, रीना, रीता, परवीन कुमारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।
एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी झण्डुता विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरु किये गये मतदाता सत्यापित कार्यक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झंडूता में 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं 16 अगस्त से 30 सितंबर तक अपने नाम व अन्य प्रविष्टियों की वेरिफिकेशन अपने मतदान केंद्र की मतदाता सूची जो कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, लोक मित्र केंद्र तथा मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से कर सकता है। इसके अतिरिक्त एक सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर मतदाता की पहचान करके सत्यापित करेंगे कि मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियां सही हैं अथवा नहीं। उन्होने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसको सम्बन्धित प्ररुप भर कर सही किया जायेगा। इसके साथ ही मृत्यु, विवाह या अन्य कारण से स्थान परित्याग कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म 7 पर आक्षेप किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जो पात्र नागरिक अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनका नाम प्ररुप 6 में भरकर दर्ज किया जायेगा।
युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत नव ज्योती सिनियर सकैण्डरी स्कूल बिलासपुर तथा रेनबो स्टार क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय में सफाई अभियान छेड़ा गया। इस मौके पर क्लब एंव स्कूल के विधार्थियों ने पॉलोथिन तथा कांग्रेस घास को हटाया। सफाई अभियान के उपरांत स्कूल परिषर से लेकर कॉलेज चॉक तक रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक शीला सिंह, सदस्य अर्चना, शालू, स्कूल प्राधानाचार्य शालिनी शर्मा, संध्या शर्मा, प्रीती वर्मा और आशिमा खान मौजूद थे।
माता श्री नैनादेवी जी श्रावण अष्टमी मेले में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्हट्सएप ग्रूप महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। यह जानकारी एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के प्रबंधन के कार्यों को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए इस व्हटसएप ग्रुप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों और स्वयं सेवियों के 66 मोबाईल नम्बरों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को 9 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। किसी भी सैक्टर में होने वाली किसी भी जानकारी, घटना या गतिविधि की तत्काल सूचना के लिए तथा त्वरित कार्यवाही के लिए संचालित किए जा रहे मेला आॅफिसर तथा मेला श्रावण अष्टमी, 2019 व्हाट्सएप ग्रुप अत्यंत प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थलों पर पुलिस, होमगार्ड व स्वयं सेवी संस्थाएं पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करके अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर पुलिस सहायता केन्द्र व सूचना सहायता केन्द्र स्थापित किए गए है तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीबी कैमरों द्वारा 24 घंटें निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पूरे मेला परिसर में स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए लगभग 150 सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहें है। उन्होने बताया कि लंगर स्थल पर भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए गीला और सूखा कूडा एकत्रित करने के लिए अलग-अलग कूडेदान लगाए गए है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर दल स्वरूप बिहारी शरण थे मुख्य अतिथि महावीर दल चंडीगढ़ द्वारा श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।दस दिवसीय इन शिविरों में सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर दल श्री स्वरूप बिहारी शरण ने शिविर में उपस्थित हो कर सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस दौरान अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जो कि निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं । उन्होंने बताया कि महावीर दल के श्री नैना देवी जी मे 20 जगहों पर सेवा शिविर लगे हुए है । इन शिविरों में श्रद्धालुओं के भोजन व्यवस्था के साथ साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है । ये सभी निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि महावीर दल के वर्दी धारी स्वयं सेवक माता जी के दर्शनों को सुविधा जनक बनाने मे एवम श्रद्धालुओं को कतार बद्ध करने में भी स्थानीय प्रशासन के साथ कार्यरत है।इस कार्य मे विशेष योगदान के लिए राम स्वरूप तुंगवाली ,डॉक्टर सतपाल, सतविंदर सिंह भादसों,सोहनलाल अग्निहोत्री का मुख्य रूप से सम्मान एवं धन्यवाद किया गया। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धारा 370 हटाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया । उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शीघ्र ही मिल कर धन्यवाद प्रस्ताव सौपा जायेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत सह संयोजक एडवोकेट उच्च न्यायालय इमरान खान ने कहा कि धारा 370 और 35A यह भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने वाले और अलगाव पैदा करने वाली धाराएं थी। अब पूरे देश में एक प्रधान, एक निशान और एक विधान हो गया है। जो लोग यह कह रहे हैं कि धारा 370 और 35A, जम्मू कश्मीर को पूरे भारत के साथ जोड़ती थी वह सरासर गलत बोल रहे हैं । यह धाराएं जम्मू कश्मीर को देश के साथ जोड़ती नहीं थी बल्कि तोड़ती थी, ।उन्होंने कहा वह जम्मू कश्मीर में सालों साल काम कर चुके हैं इसलिए अपने अनुभव से बोल रहे है। उन्होने कहा कि नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस ने धारा 370 और 35A को मंजूर कर के देश की एकता और अखंडता को कमजोर किया और सरदार वल्लभभाई पटेल के मार्ग पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन दोनों धाराओं को हटाकर और जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करके देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है।
प्रचार वाहन को हरी दिखाकर किया रवाना घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के चिन्हित पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के जनमंच प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत जानकारी देते हुए कहा कि जनमंच कार्यक्रम जनता की समस्याओं के समाधान में पारदर्शी एवं सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को उनकी समस्याओं और शिकायतों के निवारण में सहायता मिल रही है। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से जहां आमजन के हित के लिए आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का समय पर कार्यन्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं लोगों को इस कार्यक्रम के सुखद परिणाम भी मिल रहे है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को 10 बजे घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल घुमारवीं में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा करेंगे। उन्होंने बताया कि जनमंच प्रचार वाहन घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 11 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के संदर्भ में लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि जनमंच प्रचार वाहन चिन्हित 10 ग्राम पंचायतों जिनमें कोठी, दावला, पट्टा, सेऊ, घुमारवीं, बकरोआ, लुहारवीं, फटोह, अमरपुर, औहर इत्यादि गांवों व नगर परिषद घुमारवीं के लोगों को जागरूक करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों के समाधान के लिए कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनमंच कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों की समस्याओं का निपटारा मौके पर ही सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॅाल स्थापित किए जाएंगे तथा लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दस्तावेजी प्रक्रिया को भी मौके पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आर्युवेदिक विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर घुमारवीं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस निर्णय ने कांग्रेस की दोहरी मानसिकता के चेहरे से उतारा नकाब धारा 370 हटाने के इस ऐतिहासिक निर्णय ने कांग्रेस की दोहरी मानसिकता के चेहरे से नकाब उतार दिया है अब कांग्रेस के नेता मुंह छिपाते फिर रहे हैं ।यह बात सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में कही। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेता देश के नागरिकों का सामना करने के बजाए दाएं बाएं की बाते कर रहे हैं। इस निर्णय ने देश के 130 करोड़ नागरिकों को न्याय दिलाने का कार्य किया है जिसके लिए भाजपा का सर्वोच्य नेतृत्व बधाई का पात्र है। बिलासपुर में इसके अलावा भाजपा एवं अन्य मातृ संगठनों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के मुददे पर धारा 370 समाप्त करने पर प्रसन्नता मनाई गई। सुभाष ठाकुर ने आगे कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। आज भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शामिल एक और वायदे को पूरा कर दिया है। आज डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना एक देश, एक निशान, एक पहचान को साकार किया है। आज के जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश बन गया है वहीं लद्वाख को भी अपना केन्द्र शासित प्रदेश का नया नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह बधाई के पात्र है। बिलासपुर में भाजपाइयों ने मनाया जश्न बजरंग दल के प्रदेश संयोजक तुषार डोगरा ने कहा कि भाजपा ने इस सावन मास के पहले सोमवार को चद्रयान 2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, दूसरे सोमवार को 3 तलाक कानून को लागू किया और आज तीसरे सोमवार को देश को एक देश एक निशान और एक पहचान दिलाकर देश को गौरावान्वित किया है। विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने पर अब कश्मीर में रहने वाले पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी। अब कश्मीर में आरटीआई और सीएजी जैसे कानून लागू होंगे जिससे पारदर्शिता आएगी। उधर, झंडुत्ता भारतीय जनता पार्टी झंडुत्ता मंडल द्वारा 370 व35 ए को हटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी झंडुत्ता मंडल ने पटाखे व आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास,महासचिव दिनेश चंदेल, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल धीमान,अनिल चंदेल,मनोज चंदेल,राकेश चंदेल,्रबाबू राम राणा,सुभाष वर्मा,इंद्र सिंह ,सत्यपाल वर्मा,दलजीत कटवाल,रामपाल शर्मा,सुरजीत गौतम,रविंद्र सिंह,मुख्त्यार सिंह,एसएल शर्मा,सुभाष,संजीव सोनी व विपन उपस्थित रहे। उधर, बिलासपुर शहर के गुरूद्धारा चौक पर विहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संयोजक तुषार डोगरा के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी मनाई। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिलासपुर ने राष्ट्रपति आदेश द्वारा जम्मू कश्मीर से अस्थाई अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए ऐतिहासिक कदम का स्वागत किया है। अभाविप के ईकाई अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11 सितंबर 1990 में चलो कश्मीर आंदोलन किया था। इसमें हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं विद्यार्थी परिषद लगातार धारा 370 और 35 ए को हटाने के लिए आंदोलन कर रही थी। आज के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन की जीत हुई। इसी जीत को विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत माता के जयघोष के साथ धूमधाम से मनाया गया।
प्रदेश सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गम्भीर रोग की स्थिति में त्वरित सहायता पंहुचाने के उद्देश्य से ‘सहारा’ योजना आरम्भ हो गई है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को शीघ्र सहायता प्रदान की जाएगी। सहारा योजना पूरे प्रदेश में 15 जुलाई, 2019 से आरम्भ कर दी गई है। योजना के तहत कैंसर, पार्किंसनस रोग, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलेसिमिया, हैमोफिलिया, रीनल फेलियर इत्यादि ये ग्रस्त रोगियों को वित्तीय सहायता के रूप में 2000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत किसी भी आयुवर्ग का इन रोगों से ग्रस्त रोगी आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार से सम्बन्धित रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। रोगी को अपना चिकित्सा सम्बन्धी रिकाॅर्ड, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बीपीएल प्र्रमाण पत्र अथवा पारिवारिक आय प्रमाण पत्र तथा बैंक शाखा का नाम, अपनी खाता संख्या, आईएफएससी कोड से सम्बन्धित दस्तावेज प्रदान करने होंगे। चलने-फिरने में असमर्थ रोगी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सहारा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र रोगी को अपना आवेदन सभी दस्तावेजों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना होगा। आशा कार्यकर्ता व बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी रोगी के सभी दस्तावेज खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी इन दस्तावेजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को प्रेषित करेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेेदन पत्र जिला स्तर के अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा हेल्थ वेलनेस केन्द्रों में 03 अगस्त, 2019 से उपलब्ध होंगे। जिला चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. आर.के. दरोच ने सहारा योजना के विषय में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना से जिला के सभी लोगों को अवगत करवाने के लिए विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर जागरूक बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सहारा योजना के तहत पात्र रोगियों को 2000 रुपए प्रतिमाह की वित्तीय सहायता आरटीजीएस के माध्यम से ही उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सहारा योजना के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि आवश्यकता के समय विभिन्न गम्भीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिजनोें को जानकारी देकर लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के कार्यालय के कक्ष संख्या 132 में योजना के सम्बन्ध में सम्पर्क किया जा सकता है। डाॅ. आर.के. दरोच ने कहा कि सहारा योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने एवं उनकी देखभाल की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी।
राज्यसभा में बुधवार को मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित हो गया। यह न केवल एक मोटर वाहन अधिनियम है, बल्कि एक सड़क सुरक्षा बिल भी है। इस बिल का मकसद सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है, इसके लिए नियमों को और कड़ा किया गया है। वहीं जुर्माने में भी वृद्धि की गई है। जानिए क्या है मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 में यातायात नियमों और विनियमों के उल्लंघन के लिए न्यूनतम जुर्माना 100 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। कई अपराधों के लिए अधिकतम जुर्माना 10,000 रुपए तय किया गया है। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के मामले में जुर्माना 500 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया गया है। सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगेगा। यह अब तक केवल 100 रुपए था। शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में जुर्माना 2,000 रुपए से 10,000 रुपए तक का है। खतरनाक ड्राइविंग के लिए जुर्माना 5,000 रुपए है। इमरजेंसी वाहनों को पास नहीं देने पर 10 हजार रुपए जुर्माना के रूप में लगेगा। पिछले कानून के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं था। ओवर-स्पीडिंग के मामलों में चालक को हल्के मोटर वाहनों जैसे कारों के लिए 1,000 रुपए और भारी वाहनों के लिए 2,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। रेसिंग में लिप्त पाए जाने पर चालक को 5,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। यदि आपके वाहन का बीमा कवरेज समाप्त हो गया है और आप अभी भी इसे चला रहे हैं, तो आपको 2,000 रुपए का जुर्माना देना होगा। जुर्माने में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। मौजूदा कानून के तहत हिट-एंड-रन मामलों में क्षतिपूर्ति 25,000 रुपए है। इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है। चोटों के मामलों में, मुआवजा 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है। सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को अनिवार्य बीमा कवरेज और सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करने के लिए केंद्रीय स्तर पर एक मोटर वाहन दुर्घटना निधि बनाई जाएगी।
हिमाचल में स्क्रब टायफस बीमारी से निपटने की तैयारी व नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। आरडी धीमान ने कहा कि स्क्रब टायफस बीमारी की जांच व इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है और सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इसके इलाज के लिए दवाइयों भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में जनवरी, 2019 से अब तक स्क्रब टायफस के 220 मामले दर्ज किए गए हैं। बिलासपुर में सर्वाधिक मामले दर्ज हुई हैं। आरडी धीमान ने कहा कि पिछले चार सालों में स्क्रब टायफस के मामलों में वृद्धि हुई हैं। स्क्रब टायफस फैलाने वाला पिस्सू शरीर के खूले भागों को ही काटता है। इसके लिए उन्होंने लोगों को सलाह दी घरों के आसपास खरपतवार आदि न उगने दें व शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि 104 से 105 डिग्री का तेज बुखार, सिर व जोड़ों में दर्द व कंपकंपी, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टूटा हुआ लगना आदि स्क्रब टायफस के लक्षण हैं। यदि ये लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नज़दीकी अस्प्ताल में संपर्क करें।
सुरों के सरताज मोहम्मद रफी की आज 39वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन 1980 को रफ़ी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, पर रफ़ी आज भी करोड़ों दिलों पर राज़ करते है। जानते है मोहम्मद रफी के बारे में रोचक किस्से: 'शाम फिर क्यों उदास है दोस्त, तू कहीं आसपास है दोस्त'...फिल्म 'आस-पास' का ये गाना उनका आखिरी गाना था। इसे रफी साहब ने अपनी मृत्यु से बस कुछ घंटे पहले रिकॉर्ड किया था। इसके चंद घंटों बाद उनका निधन हो गया, जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी थी। पाकिस्तान में रह गई पहली बीवी 13 साल की उम्र में रफी की पहली शादी उनके चाचा की बेटी बशीरन बेगम से हुई थी लेकिन कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। इस शादी से उनका एक बेटा सईद हुआ था। उनकी इस शादी के बारे में घर में सभी को मालूम था लेकिन बाहरी लोगों से इसे छिपा कर रखा गया था। दरअसल, उनकी पहली बीवी ने बटवारें के बाद पाकिस्तान में रहना पसंद किया और रफ़ी हिंदुस्तान में आ गए। बिलकिस के साथ की दूसरी शादी 1944 में 20 साल की उम्र में रफी की दूसरी शादी सिराजुद्दीन अहमद बारी और तालिमुन्निसा की बेटी बिलकिस के साथ हुई। जिनसे उनके तीन बेटे खालिद, हामिद और शाहिद व तीन बेटियां परवीन अहमद, नसरीन अहमद और यास्मीन अहमद हुईं। 6 साल बात नहीं की रफ़ी- लता ने रफी साहब और लता मंगेशकर के बीच 6 सालों तक बातचीत बंद रही। कारण था प्लेबैक सिंगर को रॉयल्टी मिलने की। लता मंगेशकर इसके हक में थीं और रफी खिलाफ थे। बाद में संगीतकार जयकिशन ने सुलह कराई, फिर एसडी बर्मन म्यूजिकल नाइट में उन्होंने एक साथ स्टेज पर गाया। बाबुल की दुआएं गीत के मिला नेशनल अवार्ड फिल्म 'नील कमल' के गाने 'बाबुल की दुआएं लेती जा' के लिए रफी साहब को नेशनल अवार्ड मिला था। इस गीत को गाते समय कई बार उनकी आंखें नम हुईं। दरअसल, इस गीत को रिकॉर्ड करने से एक दिन पहले उनकी बेटी की सगाई हुई थी और कुछ दिन में शादी थी इसलिए वो काफी भावुक थे। हज़ारों लोग उमड़े थे जनाजे में मोहम्मद रफी का निधन रमजान के महीने में हुआ था। उनकी अंतिम विदाई के दिन मुंबई में जोरों की बारिश हो रही थी। बावजूद इसकेउनकी अंतिम यात्रा में 10000 से भी ज्यादा लोग सड़कों पर थे। तब मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने कहा था, 'सुरों की मां सरस्वती भी अपने आंसू बहा रही हैं आज'। रफी साहब को पतंग उड़ाने का शौक था। रिकॉर्डिंग करने के बाद वे पतंग उड़ाया करते थे। रफ़ी द्वारा गाया गया फिल्म सूरज का गाना 'बहारों फूल बरसाओ' आज भी कई शादियों में इस गाने को बड़े ही शौक से बजाया जाता है। रफ़ी ने अपने जीवन काल में 18 भाषाओँ में करीब 26 हजार गीत गाये।
हिमाचल प्रदेश की हरियाली बढ़ाने के लिए यूं तो वन विभाग हर साल हर संभव प्रयास करता है। पर अब नई योजना से यह जन अभियान बन सकेगा। अब नवजात कन्या के नाम पर बूटा लगाकर हिमाचल प्रदेश में हरियाली बढ़ाई जाएगी । हिमाचल इस तरह की अनूठी पहल करने जा रहा है। प्रदेश में जहां भी बेटी पैदा होगी, उस परिवार को वन विभाग पौधा भेंट करेगा। इसे संबंधित क्षेत्र में रोपा जाएगा। कन्या कहां पैदा हुई, इसका पता लगाने की जिम्मेदारी वन रक्षक की रहेगी। वह पंचायतों से लेकर तमाम विभागों से संपर्क में रहेगा। किस प्रकार की भूमि में कौन से पौधे रोपे जाएंगे, यह जल्द ही तय होगा। इस सिलसिले में सरकार ने प्रारंभिक खाका खींच लिया है। इस योजना का नाम ‘एक बूटा बेटी के नाम’ होगा। इसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। रोपे पौधे की देखभाल बेटी के मां-बाप करेंगे। बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। जैसे ही सरकार स्वीकृति देगी, यह धरातल पर उतरेगी।
श्री नैना देवी मंदिर महिशपीठ नाम से भी है प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में मां नैना देवी का भव्य और सुन्दर मंदिर स्थित है। श्री नैना देवी मंदिर महिशपीठ नाम से भी प्रसिद्ध है क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार यहाँ पर माँ ने महिषासुर का वध किया था। किंवदंतियों के अनुसार, महिषासुर एक शक्तिशाली राक्षस था जिसे श्री ब्रह्मा द्वारा अमरता का वरदान प्राप्त था, लेकिन उस पर शर्त यह थी कि वह एक अविवाहित महिला द्वारा ही परास्त हो सकता था। इस वरदान के कारण, महिषासुर ने पृथ्वी और देवताओं पर आतंक मचाना शुरू कर दिया। राक्षस के साथ सामना करने के लिए सभी देवताओं ने अपनी शक्तियों को संयुक्त किया और एक देवी को बनाया जो उसे हरा सके। देवी को सभी देवताओं द्वारा अलग अलग प्रकार के हथियारों की भेंट प्राप्त हुई। महिषासुर देवी की असीम सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गया और उसने शादी का प्रस्ताव देवी के समक्ष रखा। देवी ने उसे कहा कि अगर वह उसे हरा देगा तो वह उससे शादी कर लेगी। पर लड़ाई के दौरान देवी ने दानव को परास्त कर उसका वध किया। यहाँ गिरे थे माता सती के नयन : नैना देवी मंदिर शक्ति पीठ मंदिरों मे से एक है। पूरे भारतवर्ष मे कुल 51 शक्तिपीठ है, जिनमें से एक नैना देवी हैं। इन सभी शक्ति पीठों की उत्पत्ति कथा एक ही है। यह सभी मंदिर शिव और शक्ति से जुड़े हुऐ है। धार्मिक ग्रंधो के अनुसार इन सभी स्थलो पर देवी के अंग गिरे थे। शिव के ससुर राजा दक्ष ने यज्ञ का आयोजन किया जिसमें उन्होंने शिव और सती को आमंत्रित नही किया क्योंकि वह शिव को अपने बराबर का नहीं समझते थे। यह बात सती को काफी बुरी लगी और वह बिना बुलाए यज्ञ में पहुंच गई। यज्ञ स्थल पर शिव का काफी अपमान किया गया जिसे सती सहन न कर सकी और वह हवन कुण्ड में कुद गयीं। जब भगवान शंकर को यह बात पता चली तो वह आये और सती के शरीर को हवन कुण्ड से निकाल कर तांडव करने लगे। इस कारण सारे ब्रह्माण्ड में हाहाकार मच गया। पूरे ब्रह्माण्ड को इस संकट से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने सती के शरीर को अपने सुदर्शन चक्र से 51 भागो में बांट दिया जो अंग जहां पर गिरा वह शक्ति पीठ बन गया। मान्यता है कि नैना देवी में माता सती के नयन गिरे थे। ये कथा भी हैं प्रचलित: मंदिर से संबंधित एक अन्य कहानी नैना नाम के गुज्जर लड़के की है। एक बार वह अपने मवेशियों को चराने गया और देखा कि एक सफेद गाय अपने थनों से एक पत्थर पर दूध बरसा रही है।इसके पश्चात एक रात जब वह सो रहा था, उसने देवी माँ को सपने मे यह कहते हुए देखा कि वह पत्थर उनकी पिंडी है। नैना ने पूरी स्थिति और उसके सपने के बारे में राजा बीर चंद को बताया। इसके बाद उसी स्थान पर श्री नयना देवी नाम के मंदिर का निर्माण करवाया गया। गुरु गोबिंद सिंह ने लिया था आशीर्वाद : मंदिर से जुडी एक और कहानी सिख गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ जुडी हुई है।जब उन्होंने मुगलों के खिलाफ अपनी सैन्य अभियान 1756 में छेड़ दिया, वह श्री नैना देवी गये और देवी का आशीर्वाद लेने के लिए एक महायज्ञ किया। आशीर्वाद मिलने के बाद, उन्होंने सफलतापूर्वक मुगलों को हरा दिया। जाने नैना देवी मंदिर के बारे में: नैना देवी 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि यहीं सती की आंखें गिरी थीं। यह माँ शक्ति का एक सिद्ध पीठ है जो शिवालिक पर्वत श्रेणी की पहाड़ियो पर समुद्र तल से 11000 मीटर की ऊंचाई पर है। नैना देवी हिंदूओं के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। यह स्थान NH-21 से जुड़ा हुआ है। श्रावण अष्टमी, चैत्र नवरात्र और आश्विन नवरात्र के दौरान यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती है। मंदिर में एक पीपल का पेड़ भी भक्तिभाव से पूजा जाता है। यह भी कई शताब्दी पुराना है। मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 21 पर स्थित है। यहां से नजदीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ है। आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब से यहां के लिए टैक्सियां किराए पर मिल जाती हैं। मंदिर के मुख्य द्वार के दाईं ओर भगवान गणेश और हनुमान की प्रतिमा है। मंदिर के गर्भगृह में तीन मुख्य मूर्तियां हैं। दाईं ओर माता काली, बीच में नैना देवी और बाईं ओर भगवान गणेश विराजमान हैं। बेस कैंप से चोटी के मंदिर तक की दूरी डेढ़ घंटे में आराम से पूरी की जा सकती है। त्योहारों और मेलों के दौरान भवन से वापस आने और जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं, ताकि दर्शन सुविधाजनक तरीके से किया जा सके।
बिजली खपत पर रहेगी निगरानी अब आप जल्द ही मोबाइल फ़ोन के ज़रिये अपने घर और कार्यालय में हो रही बिजली की खपत में नज़र रख सकेंगे। इसके लिए हिमाचल सरकार सभी पुराने मीटरों को बदल कर स्मार्टबिजली मीटर लगाने जा रही है। राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक जे पी कालटा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द शुरू होगा। एक मोबाइल एप्लीकशन करनी होगी डाउनलोड स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को एक मोबाइल ऐप्प अपने फ़ोन पर डाउनलोड करनी होगी। इसकी मदद से उपभोक्ता किसी भी समय यह जान सकेंगे कि उन्होंने कितनी बिजली इस्तेमाल की। इस मीटर को उपभोक्ता प्री-पेड मीटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। प्री-पेड मीटर मोबाइल फ़ोन की तरह ही इस्तेमाल होंगे। इसके अलावाउपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने का विकल्प भी मिलेगा। अब रीडिंग लेने के लिए उपभोक्ताओं के घर नहीं जायेंगे बिजली बोर्ड कर्मचारी स्मार्ट बिजली मीटर लगने के बाद बिजली बोर्ड कर्मचारियों को उपभोक्ता के घर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस मीटर से ऑनलाइन रीडिंग ले ली जाएगी। लो वोल्टेज, बिजली बंद होने और बिजली चोरी होने की भी कण्ट्रोल रूम में जानकारी पहुंचेगी। बिल जमा न करने पर कंट्रोल रूम से ही कनेक्शन काट लिया जाएगा। मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं को भी चुकाना होगा शुल्क एक स्मार्ट बिजली मीटर 2800 से 3000 रूपए में पडेगा। इसके लिए केंद्र करीब 1200 रूपए प्रति मीटर सब्सिडी देगा। शेष खर्च राज्य बिजली बोर्ड और उपभोक्ताओं को उठाना पडेगा। पुराने बिजली मीटरों की राशि उपभोक्ताओं के शेयर में एडजेस्ट करने की भी योजना है। 2022 तक लगेंगें प्रदेश में 24 लाख स्मार्ट बिजली मीटर पहले चरण में शिमला और धर्मशाला दोनों शहरों में इस साल 1.35 लाख मीटर बदले जायेंगें। इसके बाद पुरे प्रदेश में साल 2021-22 तक 24 लाख स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का लक्ष्य है।
भगवान शिव को प्रिय सावन माह शुरू हो गया है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। आज , 22 जुलाई को पहला सोमवार है। पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन के महीने में शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने से सभी देवी-देवताओं के अभिषेक का फल उसी क्षण प्राप्त हो जाता है। सावन के महिने में की जाने वाली पूजा एक तरह की प्रकृति की ही पूजा मानी जाती है, क्योंकि भगवान भोलेनाथ को प्रकृति का रूप कहा गया है। इसी कारण यह महिना काफी श्रेष्ठ फल देने वाला महिना कहा जाता है। जिसमें लोग भगवान को अपनी श्रृद्धा भक्ति के भाव को समर्पित करने के लिए व्रत रखते हैं। इस बार सावन मास में कुल चार सोमवार पड़ेंगे:- 22 जुलाई, 2019 — पहला सावन सोमवार व्रत 29 जुलाई, 2019 — दूसरा सावन सोमवार व्रत 05 अगस्त, 2019 — तीसरा सावन सोमवार व्रत 12 अगस्त, 2019 — चौथा सावन सोमवार व्रत मंगला गौरी का भी रखा जाता है व्रत:- सावन माह में भोले बाबा की उपासना करने पर भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती हैं। बहुत से लोग सावन के पहले सोमवार से ही 16 सोमवार व्रत की शुरुआत करते हैं। सावन की एक बात और खास है कि इस महीने में मंगलवार का व्रत भगवान शिव की पत्नी देवी पार्वती के लिए किया जाता है। श्रावण के महीने में किए जाने वाले मंगलवार व्रत को मंगला गौरी व्रत कहा जाता है। ऐसे करें पूजा :- सोमवार को सुबह स्नान करके एक तांबे के लोटे में अक्षत, दूध, पुष्प, बिल्व पत्र आदि डालें। इसके बाद शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग का अभिषेक करें। इस दौरान ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें। संभव हो, तो मंदिर परिसर में ही शिव चालीसा और रुद्राष्टक का पाठ करें। शिव पूजन में बेलपत्र प्रयोग करना जरूरी:- भगवान शिव की पूजा के समय बेलपत्र का होना सबसे जरूरी माना जाता है। इसका प्रयोग करने से तो भगवान अपने भक्त की मनोकामना बिना कहे ही पूरी कर देते है। बेलपत्र के बारे में कहा जाता है कि बेल के पेड को जो इंसान पानी या गंगाजल से सींचता है, वह समस्त लोकों का सुख भोगकर, शिवलोक में प्रस्थान करता है। ये भी हैं लाभ :- अगर कुंडली में आयु या स्वास्थ्य बाधा हो या मानसिक स्थितियों की समस्या हो तब भी सावन के सोमवार का व्रत श्रेष्ठ परिणाम देता है - सोमवार व्रत का संकल्प सावन में लेना सबसे उत्तम होता है , इसके अलावा इसको अन्य महीनों में भी किया जा सकता है-इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है।
मौसम विभाग के अनुसार16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, ऊना, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश होने से प्रदेश के कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।
जिला एंव सत्र न्यायधीश राकेश चौधरी की अदालत ने एक अहम फैसला सुनाते हुए हत्या के एक आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं।जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि दोषी रशपाल को धारा 302 भा.द.सं. के अन्तर्गत आजीवन सख्त कारावास व 5 हजार रूपए जुर्माना लगाया है तथा जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोषी को 6 महीने का आसाधारण कारावास व धारा 458 भा.द.सं. में 5 साल का आसाधारण कारावास व 3 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि जुर्माना अदा न करने पर दोषी को 6 माह का कठोर कारावास व धारा 392 भा.द.सं. में 3 वर्ष का कठोर कारावास व 2 हजार रूपए जुर्माना व जुर्माना अदा न करने पर एक माह का कठोर कारावास की सजा सुनाई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सारी सजाएं एक साथ लागू होगीं। मामले की अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक महिला की हत्या करने का आरोपी था, जिसे अदालत ने सहित पाया और उसे दोषी करार दिया। इस मुकदमे में अभियोजन पक्ष ने 25 गवाह अपने में पेश किए तथा 2 गवाह दोषी ने अपने बचाव के लिए पेश किए। उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष के सभी गवाहों को सही ठहराते हुए व अभियोजन पक्ष के तर्कों को स्वीकार करते हुए बचाव पक्ष की दलीलों को नकारते हुए अदालत ने अभियुक्त रशपाल को दोषी करार दिया तथा मुकदमें को क्वांटम के लिए रखा गया। उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष की दलीलों को स्वीकार करते हुए अदालत ने उपरोक्त सजाएं दोषी को सुनाई।
मोदी सरकार भाग दो का पहला बजट शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। बजट में पेट्रोल-डीजल पर एक रूपया सेस बढ़ाने की घोषणा की गई है जिससे आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ सकती है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से माल ढुलाई पर आने वाला खर्च बढ़ जाएगा, जिसका प्रभाव लगभग हर सामान की कीमत पर होना तय माना जा रहा है।बजट में सोना पर शुल्क 10 फीसद से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। साथ ही ये भी घोषणा की गई है कि आने वाले दिनों में तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को भी प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया हैं। बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जीएसटी रेट 12 पर्सेंट से घटाकर 5 पर्सेंट कर दिया गया। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने हेतु लिए गए लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त इनकम टैक्स छूट भी देने का एलान किया है। मुख्य बिंदु... ''हर घर जल, हर घर नल'' के तहत 2024 तक हर घर में नल से होगी जल की आपूर्ति। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 1,25,000 किलोमीटर लंबी सड़क को अगले पांच सालों में अपग्रेड किया जाएगा। मार्च 2020 तक 45 लाख रुपये तक की घर खरीद पर ब्याज के पुनर्भुगतान पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट मिलेगी। 114 दिनों में जरूरतमंदों को घर बनाकर देने का लक्ष्य। 1.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य। सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी निकासी पर अब दो फीसदी टीडीएस। सोने के आयात शुल्क पर 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। सालाना 2-5 करोड़ रुपये की कमाई वाले व्यक्तियों के सरचार्ज में 3 फीसदी व 5 करोड़ रुपये से अधिक की आय पर सरचार्ज में सात फीसदी का इजाफा। 400 करोड़ रुपये तक के रेवेन्यू वाले कंपनियों को अब 30 फीसदी के मुकाबले 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा। ये हुआ सस्ता - साबुन, शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, डिटरजेंट वाशिंग पाउडर, बिजली का घरेलू सामानों पंखे, लैम्प, ब्रीफकेस, यात्री बैग, सेनिटरी वेयर, बोतल, कंटेनर, रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों के अलावा गद्दा, बिस्तर, चश्मों के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, पास्ता, मियोनीज, धूपबत्ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन, ऊन खरीदना सस्ता हुआ।