हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और उज्जवला योजना के अंतर्गत 6659 मुफ्त गैस कनेक्शन विधानसभा क्षेत्र झंडूता में वितरित किये जा चुके है। यह जानकारी विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने गैस कनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। इस अवसर पर भड़ोली कला में 20 पंचायतो के 375 लाभार्थियों तथा झंडूता में 15 पंचायतो के 245 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किये गए। इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुए जीत राम कटवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू करके महिलाओ का सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गृहिणियों को चूल्हे के धुएं से निजात मिल रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में गृहिणी सुविधा योजना के तहत 3212 निशुल्क गैस कनेक्शन पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में 3447 गैस कनेक्शन पात्र परिवारों की महिलाओं को दिए गए है। इस अवसर पर शर्मा एचपी गैस एजेंसी संचालक रोशन कालिया तथा ग्राम पंचायत प्रधान रमेश धीमान ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम विकास शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी अनमोल, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कवल प्रीत कौर, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, मण्डल महामंत्री दिनेश चंदेल, पंचायत समिति सदस्य अमर चंद, ग्राम पंचायत प्रधान कमल देव, पूनम, सेवा निवृत पीडी शर्मा, उपप्रधान राकेश, बबलू, प्रभारी गैस ऐजेंसी झंडूता प्यारे लाल तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
ज़िला बिलासपुर आपदा प्राधिकरण द्वारा सात दिवसीय कोर्स का समापन हो गया। समापन समारोह में विनय धीमान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। लूहनु वाटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रभारी जमुना ठाकुर, प्रशिक्षक चौधरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर सत्यदेव शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि विनय धीमान को सम्मानित किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनय धीमान ने कहा कि आपदा कहीं भी किसी भी वक्त आ सकती है, हमें प्रत्येक समय आपदा को निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। पुलिस, प्रतिभागियों को पानी संबंधित बचाव कार्य हेतु बारीकी तौर पर प्रैक्टिकली रूप से जानकारी दी जा रही है। शिक्षक जमुना ठाकुर ने बताया कि रविवार को सभी प्रतिभागियों ने लगभग 10 किलोमीटर तक स्विमिंग की जो बिलासपुर से शुरू कर गमभरोला तक का सफर तय किया फिर वापस बिलासपुर पहुंचे। समापन समारोह में कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन एनजीओ रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष इशान अख़्तर ने किया।
कोलबांध विस्थापितों ने सदर के विधायक सुभाष ठाकुर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने कोलबांध प्रबंधन को विस्थापितों के हितों को सुरक्षित रखने वाले अनुबंध को लागू करवाने में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रबंधन करके राशि को जारी करने के लिए भरसक प्रयास किये। उन्होंने बताया कि विधायक सुभाष ठाकुर ने विधानसभा में भी इस मुद्दे को मजबूती से उठाया। जिससे विस्थापितों को यह वित्तिय लाभ मिल सका। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को बिजली उत्पादन के कुल लाभ 50 लाख की पहली किस्त जारी करने के आदेश जारी कर दिये है। कोलबांध विस्थापितों ने विधायक सुभाष ठाकुर से यह भी आग्रह किया है कि शेष बची दो साल की राशि जो वर्ष 2018 तथा 2019 की है उसे भी दिलवाने की कृपा करें। इसके अतिरिक्त 100 यूनिट बिजली दिलवाने बारे भी सरकार से अनुरोध किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, भगत राम, किशोरी लाल, बाजा राम, सत्यानंद शर्मा, पवन ठाकुर, रमेश चंद कौंडल, सुभाष ठाकुर, चेत राम ठाकुर, चमन शर्मा चमयौण, बलवत ठाकुर, सरोज लता ठाकुर, राम लाल सांख्यान, रोहित ठाकुर, रोशन लाल सांख्यान, शंकर राम सांख्यान, रामानंद चम्यौण, निर्मला देवी, खजाना राम, लेख राम, मान सिंह हरनोडा, राकेश पुरी, जीत राम ठाकुर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, देस राम ठाकुर नंद लाल ठाकुर, ध्यानसिंह ठाकुर श्याम सिंह ठाकुर व सुनील ठाकुर उपस्थित रहे।
बिलासपुर का प्रसिद्ध शारदोत्सव रविवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में धूमधाम से आरंभ हो गया। दुर्गा पूजा के शुभारंभ पर मुख्य यजमान की भूमिका उद्योगपति राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ जेपी ने अपनी पत्नी सुषमा शर्मा सहित निभाई। उनकी अगुवाई में शंख व घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच सैंकड़ों महिला व पुरुष भक्तजनों द्वारा नंगे पैर गोविंद सागर तक की पद यात्रा कर फिर वहां से बोट के माध्यम से गोविन्द सागर के बिल्कुल मध्य जाकर पूजा पाठ किया गया। वहीं से जल कलश भरकर उन्हें मां दुर्गा के समक्ष स्थापित किया। शिमला से आए पुजारी सुधांशु भट्टाचार्य ने मां की विधिवत रूप से पूजा करवाई। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पिता रांची विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. एन.एल. नड्डा ने भी विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर दीपक शर्मा, मोहित शर्मा, मोहित सांख्यायन, बालमुकुंद शर्मा, आशीष शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, संतोष जोशी, कविता शर्मा, सुभद्रा नड्डा, अधिवक्ता चमन ठाकुर, पार्षद नरेंद्र पंडित, पूर्व पार्षद निर्मला राणा, भुवनेश्वरी लुंबा, संतोष भारद्वाज, अंजू राणा व सूर्या नेगी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। शारदोत्सव में रविवार को हुई मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा पाठशाला की चांदनी ने प्रथम, दयानंद स्कूल की कंचन ने द्वितीय, कन्या पाठशाला बिलासपुर की राविया तथा इसी स्कूल की ममता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल अशोक लता वर्मा व प्रेमलता रहीं। विजेताओं को रांची विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. एन.एल. नड्डा व दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका एवं विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने ट्रॉफी व उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक प्रतिदिन 9 बजे पूजा व आरती तथा सायं 7 बजे भी आरती होगी। 30 सितंबर को सांस्कृतिक प्रतियोगितओं में सुबह 11 बजे रंगोली प्रतियोगिता होगी। इस रंगोली प्रतियोगिता में एक ग्रुप में दो ही प्रतिभागी मान्य होंगे। वहीं रात्रि साढ़े 7 बजे कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों की भारतीय/धार्मिक वेशभूषा होगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश 6 अक्टूबर को 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रादेशिक स्तर पर कर रही है। यह जानकारी देते हुए ज़िला संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। जो भी विद्यार्थी इसमे भाग लेना चाहते है, वो अपना पंजीकरण करवा ले। प्रतियोगिता 100 अंकों की होगी। इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो एमसीक्यू प्रकार के होंगे जिन्हें डेढ़ घंटे में हल करना होगा। सभी प्रशन स्कूल स्तर पर आधारित हिंदी, अंग्रेजी, स्वतंत्रता आंदोलन, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान इत्यादि विषयों से होंगे। बिलासपुर ज़िला में लगभग 5000 विद्यार्थीयों के इस परीक्षा मे भाग लेने का लक्ष्य है। प्रतियोगिता में प्रादेशिक स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 25000, 15000 और 11000 रूपए के नक़द पुरस्कार व पांच विद्यार्थियों को 5000 रूपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह ज़िला स्तर पर भी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 रूपए के नक़द पुरस्कार व पांच विद्यार्थियों को 1100 रूपए के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्कूल स्तर पर भी प्रथम पुरस्कार हासिल करने वाले विद्यार्थी को भी सम्मानित किया जाएगा l इस प्रतियोगिता के लिए ज़िला भर में केंद्र बनाए जाएंगे जो भी छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते है, वो विद्यार्थी अपने विद्यालय में या विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के पास अपना पंजीकरण करवा सकते हैI ज़िला बिलासपुर में इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
बिलासपुर नगर के चंगर सेक्टर में हर वर्ष शारदीय नवरात्रों में होने वाली श्रीमद देवी भागवत कथा का रविवार को यानि प्रथम नवरात्रे को शुभारंभ हो गया। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भजन कीर्तन और शंखनाद तथा घंटियों की पावन ध्वनि के साथ इस यात्रा ने पूरे नगर की परिक्रमा की। इस कथा यज्ञ में प्रसिद्ध कक्षा वाचक पंडित सुरेश भारद्वाज ने व्यास पीठ से नवरात्रों का महात्मय श्रद्धालुओं को समझाया। वेद व्यास जी ने बताया कि कलियुग के समस्त पापों के निवारण, पित्तरों की उद्धार व व्याधियों के नाश के लिए श्रीमद देवी भागवत का महत्व बहुत ज्यादा है। कथा समापन पर प्रसाद वितरण भी किया गया।
समिति की संस्थापक डा. मल्लिका नड्डा ने लिया तैयारियों का जायजा 29 सितम्बर से शारदीय नवरात्रों का प्रारंभ हो रहा है। इसी दिन मां दुर्गा की पूजा में दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया जाने वाला शारदोत्सव भी बिलासपुर के धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर में आरंभ हो जाएगा। दुर्गा पूजा उत्सव की सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी हैं। शनिवार को दुर्गा पूजा समिति की संस्थापक डा. मल्लिका नड्डा ने मंदिर पहुंच कर उत्सव की सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर सुबह 8 बजे भूमि पूजन के साथ कलश यात्रा आयोजित होगी। 30 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रतिदिन 9 बजे पूजा व आरती तथा सायं 7 बजे भी आरती होगी। 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे गायत्री हवन होगा। 4 अक्तूबर को दुर्गा षष्टी कल्पारंभ हो जाएगा। 5 अक्तूबर को सुबह 9 बजे कलश यात्रा व शप्तमी विहित पूजा होगी। 6 अक्ूतबर को महाष्टमी पूजा होगी जिसमें साढ़े 8 बजे मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 7 अक्तूबर को महानवमी पूजा होगी तथा दोपहर 1 बजे हवन व कन्या पूजन रहेगा। 8 अक्तूबर को दशमी पूजा सुबह साढ़े 9 बजे होगी तथा 11 बजे भंडारा आरंभ हो जाएगा व दोपहर 1 बजे मां दुर्गा की विसर्जन व शोभायात्रा शुरू होगी। नवरात्रों के इन 9 दिनों में दुर्गा पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा जिसमें 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे 6वीं से 10वीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 30 सितम्बर को सुबह 11 बजे रंगोली स्पर्धा होगी जबकि सायं साढ़े 7 बजे 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की धार्मिक/सांस्कृतिक वेशभूषा स्पर्धा होगी। 1 अक्तूबर को सायं साढ़े 7 बजे देशभक्ति व धार्मिक समूहगान स्पर्धा होगी। 2 अक्तूबर को सुबह 11 बजे 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को चित्रकला स्पर्धा व शाम साढ़े 7 बजे 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की एकल गायन स्पर्धा होगी। 3 अक्तूबर को सुबह 10 बजे गायत्री हवन व शाम साढ़े 7 बजे लोक कथाएं व लोकगीत स्पर्धाएं होंगी। 4 अक्तूबर को सायं साढ़े 7 बजे धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन होगा। 5 अक्तूबर को सायं साढ़े 7 बजे सामूहिक धार्मिक लोक नृत्य स्पर्धा होगी। 6 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे संधि पूजन होगा व शाम साढ़े 7 बजे उत्तरक्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 7 अक्तूबर को भी उत्तरक्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाल के कलाकारों की प्रस्तुतियां रहेंगी। भाजपा जिला सचिव स्वदेश ठाकुर ने बताया कि भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 8 अक्तूबर को शारदोत्सव में मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा में भाग लेंगे व लुहणू घाट पर गोविंद सागर झील में मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन करेंगे।
अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर द्वारा ग्राम पंचायत धार टटोह के रामलीला मैदान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएमओ डॉ. प्रकाश चंद दड़ोच बतौर मुख्य अतिथि और नीलम टाडू बाल विकास अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अमित कुमार ने मुख्यातिथि को और प्रधान नेहरु युवक मण्डल धार टटोह कुलदीप ने विशेष अतिथि को रैड क्रॉस सोसाइटी का स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने स्वास्थ्य शिविर के संचालन में सहयोग करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों तथा चिकित्सकों डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. मोहमद शाहिद खान , डॉ. मंजीत, डॉ. अनुबाला चंदेल, डॉ. तरुण कुमार, डॉ. विजय धीमान, डॉ. इशु मेहता, डॉ. रविकान्त डोगरा एंड सपना कौंडल तथा स्वयंसेवी संस्थाओं में बिट्टू ठाकुर ज़िला दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र बिलासपुर, इंद्र पाल, प्रधान रामलीला मंच पंचायत धारटटोह और कुलदीप ठाकुर, प्रधान पलविंदर सिंह, सलाहकार, नेहरु युवक मण्डल धारटटोह, तथा उपप्रधान ग्राम पंचायत धारटटोह को भी रैड क्रॉस सोसाइटी का स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएमओ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थानीय पाठशाला धारटटोह में नौ औषधीय पौधों का भी रोपण किया और स्थानीय स्कूल ने पौधों के संरक्षण की ज़िम्मेदारी ली। ज़िला बाल सरंक्षण विभाग, सदर बिलासपुर ने स्वस्थ बाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, इसमें 0-1, 1-2 और 2-3 के 42 बच्चों ने भाग लिया। 0-1 आयु वर्ग में अभिषेक सपुत्र निशा देवी प्रथम स्थान, रावी सपुत्री कविता देवी दूसरा स्थान, शिवांशी सपुत्री रिश्मा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयुवर्ग 1-2 में नेहा सपुत्री रीना प्रथम, शिवांश सपुत्र सपना दुसरे और वेदांसी सपुत्री ममता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 2-3 आयुवर्ग में रणधीर सपुत्र प्रोमिला प्रथम स्थान, शिवन्य सपुत्री रेशमा दूसरा और अभिषेक सपुत्र पिंकी देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 400 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 300 रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को 200 रुपये की राशि पारितोषिक स्वरूप दी गई। शिविर में 269 विभिन्न आयु वर्ग के जरुरतमंद व्यक्तियों का स्वास्थ्य जाँच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया गया तथा इसके आलावा सांसद मोबाइल सेवा सदर के द्वारा 150 व्यक्तियों के विभिन्न प्रकार टेस्ट करवाए गये। इस प्रकार के शिविर उपमंडल स्तर पर प्रत्येक माह आयोजित किये जायेंगे।
सात अक्टूबर को प्रस्तावित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत कार्यक्रम को लेकर सदर मंडल की बैठक हुई। बैठक में सदर के विधायक सुभाष ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि भाजपा के सिरमौर नेता जगत प्रकाश नड्डा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह ज़िला बिलासपुर में आ रहे है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता व आम लोगों में भारी उत्साह है। जगत प्रकाश नड्डा का सभी लोग बहुत बड़ा नागरिक अभिनंदन करेंगें। विधायक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत में की जाने वाली रैली लुहनु मैदान में आयोजित की जाएगी इसमें सदर से 10,000 लोगों की संख्या रहेगी। बैठक में बूथ वाइज संख्या के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने बताया कि बूथ वाइज कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है और ज्यादा से ज्यादा लोग नड्डा का स्वागत और अभिनंदन करना चाहते है। बैठक में मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, स्वतंत्र संख्यान, प्यारे लाल चौधरी (मंडल महामंत्री) पवन ठाकुर, आशीष ढिल्लों, हंसराज ठाकुर, रूप लाल, ब्रिजलाल, उर्मिला चंदेल, निशा शर्मा और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे।
राजकीय महाविद्यालय जुखाला में युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए श्रम एंव रोजगार विभाग द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी हंसराज गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से आये हुए विभागाध्यक्षों ने छात्रों को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान किया। इसमें 260 छात्रों ने भाग लिया। इस शिविर में अजय कुमार प्रतिनिधि ज़िला उद्यान विभाग, सरवन कुमार प्रतिनिधि ज़िला उद्योग केंद्र, कुमार गौरव सह संयोजक हिमाचल कौशल विकास निगम, डॉ. देवेन्द्र संख्यान ज़िला कृषि अधिकारी कृषि विभाग, राजेश मेहता अधीक्षक व भूपेश शर्मा यंग प्रॉफेश्नल ज़िला रोजगार कार्यालय बिलासपुर उपस्थित रहे।
एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर ज़िला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल करेंगे। यह जानकारी ज़िला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के कल्याण भवन के प्रांगण में किया जाएगा। उन्होंने जिला के वरिष्ठ नागरिकों तथा वृद्धजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी हासिल कर लाभान्वित होना सुनिश्चित करें।
बिलासपुर शहर के यूको बैंक में ग्राहक सेवा सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अंचल कार्यालय के उपमहा प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी द्वारा की गई। इस अवसर पर बिलासपुर ज़िलें की समस्त शाखाओं के शाखा प्रबंधक, सहायक शाखा प्रबंधक तथा अग्रणी ज़िला प्रबंधक, बिलासपुर केके जसवाल भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में ग्राहकों को हाल ही में बैंक ब्याज दरों में की गई कटौती, भारत सरकार द्वारा शुरु की गई पीएसबी ऑनलाईन पोर्टल, ग्राहकों को बीसीएसबीआई संबंधी जानकारी, ओटीएस स्टीम, एमएसएमई योजनाओं, बैंक ग्राहकों के साथ होने वाले कपटों आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अंचल प्रबंधक सत्यपाल सिंह कलसी ने यूको बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं यथा होम लोन, कार लोन, ऐजूकेशन लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डलोन, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, एमएमएमई लोन, ई-बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पैंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
समस्त अधिकारी विभागीय कार्यालय भवनों का रखरखाव व मुरम्मत के लिए शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से प्राकलन तैयार करवाकर बजट स्वीकृति के लिए सम्बन्धित निदेशालयों को भेजना सुनिश्चित करें। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने भवन सुधार एंव स्वच्छता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकारी आवासों में रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी भी सुनिश्चित करें, कि यदि आवास में किसी भी प्रकार की मुरम्मत का कार्य अनिवार्य है तो उसकी सूचना भी उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। ताकि उपायुक्त कार्यालय द्वारा इस पर शीघ्र आगामी कार्यवाही करके बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि उपायुक्त कार्यालय परिसर के सभी रास्तों की मुरम्मत 2 अक्तूबर से पूर्व करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये भी बताया कि ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ के अन्तर्गत 11 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है ताकि हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा अपनी ताजपोशी के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर आ रहे है। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिला पधार रहे जेपी नड्डा का यहां पार्टी कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। अपने तीन दिवसीय 7, 8 व 9 अक्टूबर के तय शेड्यूल के तहत बिलासपुर के बाद मंडी व कुल्लू ज़िलों के दौरे पर रहेंगे। कुल्लू में रात्रि ठहराव के बाद 10 अक्टूबर की सुबह नड्डा का दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत कोसरियां में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया। एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपी एच रत्न देव, जेई विधुत नीरज कतना , पंचायत इन्स्पेक्टर अनिल ,ग्राम पंचायत प्रधान विजय वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने भाजपा नेताओ को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा नेताओं ने शीघ्र दी गयी सभी योजनाओं पर कार्य आरंभ नहीं करवाया तो ज़िला में कांग्रेस पार्टी सात अक्टूबर को बिलासपुर आगमन पर जेपी नड्डा का काले झंडों से स्वागत करेगी और चंपा पार्क में अनशन किया जाएगा।
भारतीय नमो संघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक धार्मिक तीर्थ स्थल महाऋषि मार्कंडेय मंदिर में होने जा रही है। भारतीय नमो संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 सितम्बर को महाऋषि मार्कंडेय मंदिर परिसर में भारतीय नमो संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार तोमर बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। इनके साथ इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश भाटिया भी शिरकत करेंगे ! इसके अलावा भारतीय नमो संघ हिमाचल प्रदेश की समस्त कार्यकरिणी के साथ - साथ सभी ज़िला के पदाधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया यह बैठक 29 सितम्बर को ठीक 11:30 बजे शुरू होगी और 3:30 बजे इसका समापन होगा।
श्री नैना देवी जी में 29 सितम्बर से 8 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था को सूचारू रूप से बनाए रखने के लिए ज़िला दण्डाधिकारी राजेश्वर गोयल ने कार्यपालक दंडाधिकारी/सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि कुष्ण लाल नायब तहसीलदार भू-व्यवस्था घुमारवीं, प्यारे लाल शर्मा नायब तहसीलदार कार्यालय मुख्य अरण्यपाल वन बिलासपुर, हरि सिंह नायब तहसीलदार सदर बिलासपुर, प्रेम लाल नायब तहसीलदार झंडूता, तथा कर्म चंद नायब तहसीलदार भराड़ी को श्री नैना देवी जी आश्विन नवरात्र मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है।
ग्राम पंचायत नकराणां में ग्लुया से चलेला के लोंगों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर का बजट दिलवाने के लिए धन्यवाद किया है। इन लोगों ने बताया कि यह सड़क को बनवाने का मसला काफी लंबे समय से लंबित था। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह से पूरे हिमाचल प्रदेश में नाबार्ड ने केवल सोलह सड़को के लिए मंजूरी दी है, इसमें ज़िला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में दो सड़कें स्वीकृत हुई है इनको नाबार्ड से धनराशि स्वीकृत हुई है। इस पूरी उपलब्धि के लिए ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों व् ग्राम पंचायत नकारना के लोंगो ने ठाकुर राम लाल का आभार व्यक्त किया है। ब्लॉक कांग्रेस श्री नैना देवी जी के नेताओं ने भी आभार जताया है।
एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उपमंडल घुमारवीं में वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा करेंगे। यह जानकारी तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे नगर परिषद के रैहन बसेरा में किया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सभा घुमारवीं से समारोह में हिस्सा लेने के लिए विशेष आग्रह किया है। उन्होंने घुमारवीं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करवाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी हासिल कर लाभान्वित होना सुनिश्चित करें।
जिला बालीबाल संघ द्वारा आगामी 29 सितंबर को जिलास्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिला बालीबाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में जिला भर की टीमें भाग लेंगी तथा प्रतियोगिता के दौरान राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम चुनी जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला बालीबाल संघ के महासचिव अंकित चोपड़ा ने बताया कि 29 सितंबर को महिला और पुरूष टीमों के मध्य मुकाबले होंगे। यह आयोजन शहीद विजय पाल मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के प्रांगण में होगा। जिसकी संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि नॉक आऊट आधार होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को नकद इनाम और ट्राफी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें राकेश चोपड़ा एंड कंपनी के कार्यालय नगर परिषद घुमारवीं के सामने 27 सितंबर शाम पांच बजे कर अपना नाम दर्ज करवा सकती हैं। यह प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को रिफ्रैशमेंट भी आयोजकों की ओर से दी जाएगी। अंकित चोपड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ चेयरमैन जिला फैडरेशन एवं भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र रतवान करेंगे जबकि समापन अवसर पर जिला पार्षद एवं एमडी शिवा शिक्षा समिति ई. पुरूषोत्तम शर्मा बच्चों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर की जिलास्तरीय टीमें शिमला के रोहड़ू में होने वाली राज्य स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने सभीइच्छुक बालीबाल क्लब प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लें।
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत घराण तथा सनीहरा में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी अनमोल ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे जागरूक करने के लिए प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविर में ग्राम पंचायत घराण से 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा इन शिविरों में 6 इंतकाल, 4 नकल जमाबन्दी, 2 नकल अक्स बनाए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकारियों ने सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (अक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अतिरिक्त निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएंगी। तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कृषि विकास अधिकारी व्रजेश चंदेल और कृषि प्रसार अधिकारी राज ने मुख्यमंत्री खेत सरक्षंण योजना, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना, इंस्पेक्टर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग कमलप्रीत कौर, स्वास्थ्य शिक्षक रमेश चंदेल ने सहारा योजना, आयुष्मान योजना, पोषण अभियान, बीआरसी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ब्यास देव ने पानी की सुद्धिता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपीएच रत्न देव, एसईबीपीओ आनंद स्वरूप, ग्राम पंचायत प्रधान पूनम, कमल देव, वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
देश में गिरता हुआ शिक्षा का स्तर चिंता का विषय : रामलाल ठाकुर देश में गिरते हुआ शिक्षा का स्तर बहुत ही चिंता का विषय बन चुका है। जबकि देश का मानव संसाधन मंत्रालय गहरी नींद में है और उसी के नक्शे कदम पर हिमाचल प्रदेश का शिक्षा मंत्रालय भी चल रहा है। यह बात पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि ये शर्मनाक विषय है कि जो अभी विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट निकली है उसमें दशकों से भारत में अपनी एक पायदान तय की हुई थी जो की विश्व के टॉप 150 से 250 विश्वविद्यलयों के बीच रहती थी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो भारत में शिक्षा का स्तर गिरा है वह चिंतनीय तो है ही पर शर्मनाक भी है। पहली मर्तबा हुआ है कि विश्व के टॉप 300 विश्वविद्यालयों में भारत का कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है। जो 300 से ऊपर भारत का विश्वविद्यलय है उसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंसेज बंगलूरू है। इसके अलावा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय या किसी अन्य केंद्रीय संसथान का नाम विश्व स्तर पर नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार ने जो शिक्षा बजट पर कैंची चलाई है यह सब उसी का परिणाम है। अगर तथ्यों आधारित बात करे जहां यू पी ए सरकार देश के कुल सकल घरेलू उत्पाद का 10 प्रतिशत खर्च करने की दिशा में अग्रसर थी वहीं पर केंद्रीय वर्तमान सरकार ने सकल घरेलू उत्पाद का 5.44 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करने का फैसला किया है। जो छात्र देश में रिसर्च या पीएचडी करते थे पिछले 5 वर्षों में उनकी संख्या में भी भारी गिरावट पाई गई है, तथ्यों के आधार पर देश में हर वर्ष साढ़े चार से पांच लाख छात्र रिसर्च में जाते थे जो अब सिर्फ 95 हज़ार रह गए है। उन्होंने कहा कि देश में रिसर्च कर रहे छात्रों का सालाना बजट के केवल 50 करोड़ कर दिया जबकि जहां पर हौडी-मोदी इवेंट हुआ वहां पर केवल एक रिसर्च कर रहे छात्र पर 42 करोड़ सालाना खर्च किया जाता है, तो शिक्षा का स्तर गिरना लाजमी है। अब तो केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कोई परमानेंट नियुक्तियां भी नहीं हो पाएगीं। ऐसा आदेश केंद्र की सरकार का आया है जबकि जो भी नियुक्तियां होगी वह गेस्ट फेकल्टी की ही होंगी और वह भी सेंट्रलाइज्ड तरीके से, जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति को भी ज्यादा नहीं पूछा जायेगा, केवल आपके पास आरएसएस जैसे विशेष विचारधारा के संगठन का प्रमाण पत्र हो।उन्होंने कहा कि इस देश में कैसी शिक्षा व्यवस्था लागू की जा है जिसमें हर नियम कानून को ताक पर रखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन के बारे में ज़िला के समस्त अधिकारियों के लिए बचत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 1100 पर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री तक पंहुचा सकते है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय और सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के संयुक्त प्रयासों द्वारा इसे शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हैल्पलाईन लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए एक सरल प्रक्रिया है। उनके द्वारा दर्ज की गई समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक समस्या के समाधान से शिकायतकर्ता सन्तुष्ट नहीं हो जाता तब तक शिकायत का निपटारा नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत अब तक ज़िला में 43 हजार 752 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है। ज़िला में डेंगू और अन्य जलजनित बिमारिओं के बारे में लोगों को समय-समय पर जागरूक और फाॅगिंग करने का ही परिणाम है कि डेंगू और स्वाईन फ्लू तथा अन्य बीमारियों पर नियंत्रण है। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि ज़िला में मशरूम व हल्दी के उत्पादन को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक किसानों को शिविरों के माध्यम से जागरूक कर इसका उत्पादन करने के प्रेरित करें, ताकि किसान इसकी खेती करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें। उन्होंने इस अवसर पर आईटीआई के समीप अवैध खोखे, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, कृषि माॅडल फार्म, रेलवे, शौचालय निर्माण, व्यास प्योर, जलमग्न, फोरलेन, काॅऊ सैंचुरी, आवारा पशु, प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र, वाटर स्पोर्टस, हाईड्रो इंजीनियर काॅलेज, स्वच्छता ही सेवा, मतदाता सत्यापन इत्यादि विभिन्न मुददो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
विश्व पर्यटन सप्ताह के चौथे दिन बिलासपुर महाविद्यालय के पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा ज़िला बिलासपुर के लुहणू मैदान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की अध्यक्षता करते हुए विधायक सुभाष ठाकुर ने स्वच्छता और पर्यटन के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया और ज़िला बिलासपुर में पर्यटन की संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ज़िला बिलासपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। काॅलेज पर्यटन विभाग के प्राचार्य प्रो. पुनीत सिंह और प्रो. संजय धीमान ने बताया कि पर्यटन शिक्षा विभाग द्वारा यह कार्यक्रम विश्व पर्यटन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के करीब 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, हर्ष मेहता, पंकज ठाकुर तथा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मंगलवार को बड़सर विधानसभा के बिझड़ कस्बे में भाजपा द्वारा राष्ट्रीय एकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर में बहुत सारी विसंगतियां थी। वहां के नागरिकों, गरीबों, किसानों, महिलाओं एवं कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा था। लंबे समय से धारा 370 एवं 35 ए को खत्म करने की मांग हो रही थी जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खत्म किया है इसके लिए पूरा देश उनका धन्यवाद करता है।
25 सितम्बर को बिलासपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष भूपेंद्र टाडू व व्यास रक्तदाता समिति के कोषाध्यक्ष तरुण टाडू ने दी।
ग्राम पंचायत कलोल के पंचायत घर में प्री-जनमंच जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी झण्डुता अनमोल ने की। प्री-जनमंच शिविरों में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच जागरूकता शिविरों में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं गृहिणी सुविधा योजना, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, राशन कार्डाे का डिजिटाइजेशन, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, बच्चों का टिकाकरण तथा स्वच्छता, नशा निवारण इत्यादि का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि वंचित पात्र लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओ से लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, एसडीओ आईपीएच, रत्न देव, पंचायत प्रधान बलवीर सिंह चंदेल, वार्ड सदस्यों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
बिलासपुर ज़िले के सदर चुनाव क्षेत्र में त्युंन सरयुन धार की बैठक हरलोग में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता हरलोग बीडीसी सदस्या सीमा शर्मा ने की। इस बैठक में युवा नेता आशीष ठाकुर ने विशेष रूप से उपस्थिति दी। बैठक में क्षेत्र से सम्बंधित सभी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रदेश सरकार और ज़िला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि अगर अगले 3 महीने में सरकार और प्रशासन की तरफ़ से कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो आगामी समय मे जिलाधीश कार्यालय और सरकार के प्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा। इसकी ज़िम्मेवारी सरकार एवम प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान रूप लाल शर्मा, कैप्टन राम लाल, कैप्टन सुखलाल, बलबीर शर्मा, बंटी भारद्वाज, दूनी चंद, अमि चंद, शुभम चन्देल, आशीष चन्देल, रविंदर, लेखराम, तुलसी राम, नन्द लाल चन्देल, राजेश कुमार, हेम राज, कुलजीत, सुरेश, रत्न सिंह, नरोत्तम दास, यशपाल, ओमप्रकाश व अन्य सदस्यों ने भाग लिया
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पंजाब से श्रद्धालुओं का एक जत्था लगभग 186 किलोमीटर की यात्रा पेट के बल लेट कर पूरा करने के बाद मंदिर पहुंचा। यह यात्रा 3 दिनों में पूरी हुई। यह श्रद्धालु हर वर्ष श्राद्ध पक्ष में दंडवत यात्रा करते हुए माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचते है। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा पंडित सोहन लाल की प्रेरणा के द्वारा हर वर्ष की जाती है। इसमें वृद्ध, युवा और बच्चे हर तरह के श्रद्धालु शामिल है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों का कहना था कि यह उनकी बीसवीं यात्रा है और पंजाब के धूरी से हर वर्ष 186 किलोमीटर का सफर पेट के बल तय कर वह माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंचते है। कुछ श्रद्धालुओं के पैरों में छाले पड़ गए थे और कुछ पैरों पर पट्टियां बंधी थी, फिर भी श्रद्धालुओं के माथे पर थकान की कोई भी लकीर नजर नहीं आई। हर वर्ष पितृ पक्ष में यह यात्रा करते हैं ताकि माता रानी की कृपा उन पर बनी रहे और उनके पित्र भी प्रसन्न हो।
देवभूमि व्यासपुर समाजसेवी संस्था ने एक बार फिर आगे आते हुए जरूरतमंद के लिए हाथ बढाए है। संस्था ने कंदरौर के वीरेंद्र कुमार जिनकी दोनो किडनियाँ खराब हो चुकी है, उनके दुख को थोड़ा कम करने की कोशिश की है। उन्होंने वीरेंद्र कुमार को संस्था की ओर से 18 हज़ार रुपये देकर मदद की है। वीरेंद्र के घर मे उनके अलावा कमाने वाला और कोई नही है, इसके चलते उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस दुख की घड़ी में संस्था ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। देवभूमि व्यासपुर समाजसेवी संस्था समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए काम करती है।
वैसे तो देश-प्रदेश से विभिन्न विद्यार्थी उच्चत्तर शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाते है। लेकिन एक भी पैसा खर्च किये बिना यूके के विश्व विद्यालय द्वारा निखिल शर्मा पर 52 लाख रुपए खर्च किये जा रहे है। निखिल शर्मा बिलासपुर के जुखाला का समीप पंजेतन गाँव का निवासी है। इनका चयन केलेडोनियन विश्वविद्यालय स्काटलैंड यूके द्वारा पीएचडी अनुसंधान हेतु किया गया है। निखिल शर्मा स्वर्गीय स्वतंत्रता सेनानी मठिया राम के परपोत्रे है। उनके पिता अमित शर्मा भाषा एवं संस्कृति विभाग निदेशालय शिमला में कार्यरत है और माता स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रही है। इन दिनों वह ढाण्डा, शिमला में रह रहे हैं। निखिल ने इस अवसर का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनो को दिया है और कहा है कि पीएचडी के बाद वह देश की और बेहतर तरीके से सेवा कर पाएंगे।
ज़िला बिलासपुर में घरेलू हिंसा तथा अन्य प्रताड़नाओं की शिकार महिलाओं की उपायुक्त कोर्ट में सुनवाई की। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग द्वारा ज़िला बिलासपुर में घरेलू हिंसा तथा अन्य प्रताड़नाओं की शिकार 18 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें से 7 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। प्रदेश के हर जिले में प्रत्येक माह इस प्रकार के कोर्ट का आयोजन किया जाता है ताकि विभिन्न हिंसाओं से प्रताड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुनकर उनका निपटारा किया जा सके। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदुवाला, लाॅ ऑफिसर अनुज वर्मा, अधीक्षक मोहन सिंह राव उपस्थित रहे।
श्री नैना देवी जी में 29 सितम्बर से 8 अक्तूबर तक आश्विन मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रण करने एवं कानून व्यवस्था को उचित ढंग से बनाए रखने के लिए ज़िला दण्डाधिकारी राजेश्वर गोयल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है, कि टोबा से श्री नैना देवी जी सड़क मार्ग पर केवल बसों व छोटे वाहनों की आवाजाही होगी। उन्होंने आश्विन मेले के दौरान लोगों की भीड़ को मदेनजर रखते हुए आदेश जारी किए है, कि मेला परिसर श्री नैना देवी जी में लाऊड स्पीकर, ढोल नगाडे तथा बैंड बाजे आदि के प्रयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
नगर सुधार समिति बिलासपुर की आपात बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। इसमें 23 सितम्बर को समिति द्वारा आयोजित नशा विरोध रैली व प्रदर्शन की रूपरेखा बनाई गई। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस रैली व प्रदर्शन का मुख्य उदेश्य बिलासपुर में नशा बेचने वालों के परिजनों को जगाने के प्रति है। रैली में प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। जो इस नशे के विरोध रैली व प्रदर्शन में सहयोग करेंगी। रैली लक्ष्मी नारायण मन्दिर डियारा सैक्टर से ठीक 11 बजे सुबह चलेगी तथा हनुमान मन्दिर, बस अड्डा, चम्पा पार्क, चेतन चैक से होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचेगी तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय व डी.जी.पी. हिमाचल पुलिस को नशा मुक्ति बारे ज्ञापन प्रस्तुत करेगी। इस बैठक में विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया। अनुशासन समिति में रामप्यारी ठाकुर, मंजीत कौर, देवेन्द्र, संजीव ढिल्लो और तनुज सोनी शामिल हैं। इसके साथ ही लाल सिंह चौहान, मुनीर अख्तर लाली व राजेन्द्र गौतम, नसीम मोहम्मद भी उनके सहयोगी रहेगे। ईशान अख्तर मंच संभालेगें। रैली का नेतृत्व नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार करेगें। जबकि प्रमुख समाज सेवी संस्थाएं उनके साथ रहेंगी।
विशेष एवं जिला एंव सत्र न्यायाधीश बिलासपुर राकेश चौधरी ने एक अहम मुकदमे में दोषी को धारा 4 पोक्सो एक्ट 2012, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधित अधिनियम के तहत दोषी मनोज कुमार सुपुत्र चुन्नीलाल गांव अमरपुर थाना घुमारवीं ज़िला बिलासपुर को दोषी करार देते हुए 7 साल का कठोर कारावास व 1 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई। मामले की जानकारी देते हुए ज़िला न्यायवादी एवं विशेष लोक अभियोजक विनोद भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2017 को थाना घुमारवीं में काल्पनिक नाम रामलाल की शिकायत पर धारा 363 व धारा 4 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत एफआईआर नंबर 88/ 17 दर्ज की गई थी। इसके तथ्य यह थे कि पीड़िता जो कि एक नाबालिक लड़की थी वो 11 अप्रैल 2017 को करीब 10 बजे सुबह अपने घर से घुमारवीं में नलवाड़ी का मेला देखने के लिए गई थी। घर वापिस ना पहुंची तो शिकायतकर्ता भाई ने उसे सब जगह ढूंढा पर वह नहीं मिली। फिर 12 अप्रैल 2017 को वादियां आईपीएच चैक घुमारवीं पर बरामद की गई। इसने सारी आपबीती अपने भाई को बताई कि उसे 11 अप्रैल 2017 को करीब 8 बजे शाम को दोषी अपने मोटरसाइकिल पर मिला। उसने उसे कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा पर दोषी ने उसे घर नहीं छोड़ा व उसे पनौल ले गया तथा रास्ते में शिव मंदिर के पास उसने वादिया के साथ बलात्कार किया। इस पर मुकदमा की तफ्तीश अमल में लाई गइर्।। वह सारे सबूत वादिया का मेडिकल मुलहाचा व दोषी का मेडिकल परीक्षण विशेषज्ञ रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज हासिल किए गए। उसके उपरांत विशेष न्यायलय में दोषी के खिलाफ चालान पेश किया गया। इस केस में विशेष लोक अभियोजक एवं ज़िला न्याय वादी विनोद भारद्वाज ने 21 गवाह पेश किए व दोषी ने अपने बचाव में 2 गवाह पेश किए। अभियोजन पक्ष की दलीलों को स्वीकार करते हुए व बचाव पक्ष की।दलीलों को नकारते हुए दोषी मनोज कुमार सुपुत्र चुन्नीलाल गांव अमरपुर थाना घुमारवीं ज़िला बिलासपुर को धारा 4 पोक्सो एक्ट के तहत 7 साल का कारावास व 1 हजार रूपए का जुर्माना की सजा सुनाई गई।
विशेष न्यायधीश घुमारवीं अमन सूद की अदालत ने खड़क बहादुर पुत्र करण बहादुर गांव लेखगांव डाकखाना फिनीगाढ़ा तहसील वीरेंद्रनगर ज़िला सुरखेत नेपाल को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत दोषी ठहराते हुए 7 साल का कठोर कारावास और 50 हजार रूपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोषी को 1 साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। उप ज़िला न्यायवादी उमेश भारद्वाज ने मुकदमा की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 7 मार्च, 2018 को जब पुलिस एएसआई रोशन लाल थाना सदर बिलासपुर के नेतृत्व में गश्त पर नोणी मंडीमाणवा सायं 4ः30 बजे मौजूद थे, तो दोषी अपने हाथ में एक बोरी लिए हुए सड़क पर पैदल जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देख कर दोषी खड़क बहादुर घबरा गया। पुलिस ने उसे काबू किया तलाशी लेने पर उसके पास 770 ग्राम चरस बरामद हुए तफ्तीश के बाद अभियोग पत्र अदालत में पेश किया गया और अदालत ने अभियोग के बाद दोषी को यह सजा सुनाई। इस मुकदमे की पैरवी सरकार की ओर से ज़िला न्यायवादी विनोद भारद्वाज व उप ज़िला न्यायवादी उमेश कुमार ने की।
राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में संपन्न हुई दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया। बिलासपुर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉक्टर प्रवेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की बनीता ने 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल, प्रीति ने 53 किलो में सिल्वर, सोनिका ने 55 किलो में ब्रॉन्ज, ऋषिका ने 57 किलो में गोल्ड, अभिलाषा इस 59 किलो में ब्रॉन्ज तथा प्रियंका ने 72 किलो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए । 16 अंकों के साथ महाविद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि पिछली विजेता महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय सुंदरनगर की टीम ने 13 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर राम कृष्ण ने डॉक्टर प्रवेश शर्मा, टीम के प्रशिक्षक पूर्व राष्ट्रीय पहलवान विवेक ठाकुर को तथा सभी पहलवान छात्राओं को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। ग्रामीण स्तर तक लोगों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत कही। उन्होंने ग्राम पंचायत मारकंडा के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है। उन्होंने बताया कि मारकंडा से शिमला बाया नेरी, मलोखर बस सेवा शुरू कर दी गई है। इससे पहले सम्बन्धित पंचायतों के लोगों को पैदल सफर तय करके मुख्य सडक तक आना पडता था तथा बस सेवा के आरम्भ होने से अब उन्हें मुश्किलों का सामना नहीं करना पडेगा। इसके साथ ही इस बस सेवा के आरम्भ होने से ऋषि मारकण्डे की तपोस्थली में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी होगी और यह स्थान धार्मिक पर्यटन के केन्द्र के रूप में भी उभरेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने इस बस सेवा को आरम्भ करने के लिए विधायक सुभाष ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीडीसी सदस्य कमलेश शर्मा, युवक मण्डल प्र्धान पुरूषोतम कुमार, महेन्द्र कुमार, सुनील ठाकुर, रूप सिंह, जितेन्द्र कुमार, देशराज, विनोद, सुरेश के अतिरिक्त स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
नयना देवी मंदिर न्यास की बजट बैठक का आयोजन मातृआंचल भवन में किया गया। इसकी अध्यक्षता मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने की। उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास, मंदिर के सौन्दर्यकरण व मास्टर प्लान पर विशेष ध्यान देगा, तथा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विकास कार्यों को गति प्रदान करेगा। इस बैठक में न्यास अध्यक्ष एवं एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम, मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार हुस्न चंद, न्यास के सदस्य आशुतोष शर्मा, सुरेश शर्मा, सीता राम, नीलम शर्मा, राजेश चैधरी, संतोष कुमार, कमला देवी, विनोद कुमार, चन्द्र प्रकाश, लाजपत सहित मन्दिर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रधान तथा सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने चेतावनी दी है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिलासपुर में निर्मित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सभागार की राशि अगर वापस हुई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसे रोकने के लिए अनशन भी आरंभ किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस सभागार का शिलान्यास कांग्रेस कार्यकाल के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था और भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा इसका निर्माण किया जाना था। उन्होंने ये भी बताया कि 10 अगस्त 2017 को ₹12 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा कर लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवा दी गई थी, परंतु भाजपा सरकार का गठन होने के बाद इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है। यहां तक कि स्थानीय विधायक को तो यह भी मालूम नहीं है कि इस तरह की राशि लोक निर्माण विभाग के पास पड़ी है।
परिधि गृह में भाखड़ा विस्थापित समिति की बैठक समिति के महासचिव जयकुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें नगर परिषद् और राजस्व विभाग द्वारा भाखड़ा विस्थापितों के अतिक्रमण को अवैध बताते हुए उसे तुरंत गिराने या फिर सरकार द्वारा गिरा देने के नोटिस दिये जाने पर भारी आपत्ति जताई है। सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि जब तक हिमाचल विधानसभा में उनके द्वारा घोषित भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं के विषय के संदर्भ में दायर की गई याचिका पर कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़ करके उन्हें दोबारा से उजाड़ने की कार्यवाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए।
भजन को संगीत हिमाचल के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने दिया भजन के वीडियो का निर्देशन अभिषेक डोगरा ने किया श्री कृष्ण भजन "सांवरा" से श्रद्धालुओं को झूमाने के बाद अब बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी माता के भजनों से भक्ति रस का पान करवायेंगे। नवरात्रों के अवसर पर अभिषेक सोनी के दो भजन रिलीज होने जा रहे हैं। जिनमे से एक भजन "उड़ देया पंछिया" 20 सितंबर को भैरवी स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। जिसका पोस्टर बुधवार को एडीएम बिलासपुर विनय धीमान ने सर्किट हाउस में लॉन्च किया। इस दौरान भजन गायक अभिषेक सोनी के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही। एडीएम विनय धीमान ने अभिषेक सोनी को बधाई देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस भजन को बिलासपुर की इसी लोकेशन पर शूट किया गया है, जोकि पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। भजन के माध्यम से बिलासपुर की खुबसूरती भी देखने को मिलेगी। उन्होंने भजन गायक अभिषेक सोनी और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। इस भजन को संगीत हिमाचल के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने दिया है, जबकि पंडित परमानंद शर्मा ने इस भजन को लिखा है। भजन में विडियो निर्देशन अभिषेक डोगरा का है तथा एडिटिंग का कार्य अक्षय वर्मा ने किया है। इसके अलावा अभिषेक सोनी के साथ-साथ बिलासपुर के कई अन्य कलाकार भी इस भजन में दिखाई देंगे। बिलासपुर में स्थित माता के मन्दिरों के अलावा बड़ोली देवी मंदिर, मार्कंडेय मंदिर, बंदला और गोविंद सागर झील में भजन शूट किए गए हैं। बताते चले कि इससे पहले जन्माष्टमी पर अभिषेक सोनी का श्री कृष्ण जी को समर्पित "सांवरा" भजन आया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस अवसर पर अभिषेक डोगरा, निशांत कपूर, नवीन सोनी, विक्रम ठाकुर व राम हरि आदि उपस्थित रहे। भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि "उड़ देया पंछिया" भजन 20 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है, जबकि दूसरा भजन पहले नवरात्रों में रिलीज करने की योजना है। हाल ही में रिलीज किए गए इस भजन के टीजर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश है कि भजनों के माध्यम से जहां उन्हें पहचान मिलेगी। वहीं, बिलासपुर को भी पर्यटन की दृष्टि से काफी फायदा मिलेगा। उनके भजनों के माध्यम से बिलासपुर की खूबसूरत वादियां व धार्मिक स्थल दिखाने की कोशिश की जा रही है। उनके पिछले भजन "सांवरा" को भी बिलासपुर में शूट किया गया था। जिसके बाद बिलासपुर में कई भजनों की शूटिंग होना शुरु हो गई है।
आयुष्मान पखवाड़े के उपलक्ष्य पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के किए जाने वाले प्रबन्धों के बारे में समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पखवाडे के दौरान किए जाने वाले आवश्यक कार्याें का मसौदा तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला में अभी तक 43 हजार 560 लोगों ने अपने गोल्डन कार्ड बनवा लिए है, और लगभग 400 लाभार्थियों ने निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कार्ड धारकों के परिवारों का 5 लाख का बीमा किया जाता है। जिन परिवारों ने वर्ष 2014 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड बनवाये थे, या जिन परिवारों का चयन सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत हुआ था वो आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है। उन्होंने बताया कि इन कार्डों को बनवाने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है, फिर भी लोगों से आग्रह किया जाता है की जल्दी से जल्दी कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
मेले और तीज त्योहार प्रदेश की संस्कृति की अनमोल धरोहर है ।यह बात विधायक जीत राम कटवाल ने पीर स्थान छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेलों से आपसी मेल जोल और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की गई है जिसे नाबार्ड़ से शीघ्र ही स्वीकृति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा। पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। मेले में छिंज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, एसडीओ आईपीएच रतन देव, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, प्रधान ग्राम पंचायत पूनम, उपप्रधान राकेश चंदेल, पूर्व पंचायत प्रधान सुशील नड्डा उपस्थित रहे।
पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने नडडा के खिलाफ खोला मोर्चा बिलासपुर के कोठीपुरा में एम्स में चल रहे निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को काम न दिए जाने को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागार्जुन कंपनी द्वारा इस एम्स का निर्माण किया जा रहा है जिसने मजदूर से लेकर अधिकारी तक लगभग 4000 कर्मी बाहर से लाकर बिलासपुर में रखें और स्थानीय लोगों को कार्य नहीं दिया। उन्होंने भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रश्न किया है कि उन्होंने इस एम्स का शिलान्यास होने के बाद फिर से बजरी पूजन किया था, उस समय उन्होंने बिलासपुर के लगभग 16000 बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन हैरानी इस बात की है कि इस एम्स के निर्माण में किसी भी स्थानीय व्यक्ति को कार्य नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है की इन कर्मचारियों और अधिकारियों को दूध सप्लाई करने वाले ग्रामीणों से भी काम छीन कर एक बड़े ठेकेदार को यह कार्य सौंप दिया गया है जिसके पास पहले ही करोड़ों के कार्य हैं और अरबों की सम्पति है। वहीं एक अन्य बड़ा ठेकेदार एक और कार्य कर रहा है। बंबर ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा एम्स निर्माण में हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के वादे को याद दिलाते हुए केवल दो ही स्थानीय ठेकेदारों को ठेके देने और अन्य लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण कार्य में चल रही ओस धांधली को बंद न किया गया तो बिलासपुर शहर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जिन दो बड़े गरीबों को काम दिया गया है, उनके होर्डिंग लगाए जाएंगे जिसमें नडडा का आभार प्रकट किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में ननावां के पूर्व प्रधान तथा मार्कण्ड की वर्तमान प्रधान तृप्त देवी भी उपस्थित रहे।
दिव्यांग बच्चों के लिये अद्वितीय कार्य कर रही है चेतना संस्था बनवासी कल्याण आश्रम में कार्य कर रहे और कई वर्षों से अभाविप के संगठन के अलावा कई दायित्व निभा चुके व्यक्तित्व सदाशिव देवधर ने बिलासपुर में चेतना संस्था द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्था की संस्थापक डॉक्टर मल्लिका नड्डा में उन्हें भगिनी निवेदिता का प्रतिरूप दिखता है। मल्लिका ने सेवा के इस क्षेत्र को चुना जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि चेतना संस्था ने लगातार तरक्की की है जिसके लिए संस्था के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में व्यक्ति अंतर्मुखी बन गया है, समाज धर्मी बनाने का काम चेतना संस्था ने किया है। उन्होंने कहा कि विश्व गुरु की संकल्पना विश्व को देना भारत का प्रमुख ध्येय है, इसमें मोदी लगे हैं लेकिन यह संकल्प सबको लेना होगा। इससे पहले चेतना संस्था की संस्थापक डॉ मल्लिका ना डालें मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे जो प्रेरणा रही है वह इन्हीं की थी। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जन्मदिन सेवा प्रकल्प के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है और दिव्यांग बच्चों को देव स्वरूप संज्ञा दी है तो चेतना संस्था उनके इस प्रकल्प और संकल्प को आगे बढ़ाते हुए लगातार कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि स्त्री अनंत काल की माता होती है, महिलाओं को देवी बोला जाता है पुरुष को देव नहीं कहा जाता। उन्होंने कहा कि इस वक़्त हम सबने ज्ञान की उपासना छोड़ दी है और पाश्चात्य व्यवस्था अपना ली है जो भोग व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सही धर्म वो है जिसमें सामाजिक निर्माण हो। इस कार्यक्रम में चेतना संस्था के अध्यक्ष नंद प्रकाश वोहरा के अलावा सचिव नीना कौशल, ब्रिगेडियर जे सी वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। बाद में मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को अपने हाथों से लड्डुओं का वितरण किया तथा उनके साथ बैठकर सहभोज भी लिया। इस अवसर पर चेतना संस्था बिलासपुर और घुमारवीं के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसकी मुख्य अतिथि ने भरपूर प्रशंसा की। मंच संचालन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अमरनाथ धीमान ने किया।
पूर्व मंत्री तथा नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के इशारों पर जिले के उच्चाधिकारी विपक्षी विधायकों द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग नहीं ले रहे। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को यह भय सता रहा है कि अगर वह विपक्ष के विधायक द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने गए तो उनका स्थानांतरण कहीं दूर पार कर दिया जाएगा। ठाकुर ने बताया कि उन्होंने नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में विकास संबंधी कार्य चलाने के लिए अधिकारियों की बैठक दूसरी बार बुलाई लेकिन लगातार दो बैठकों में यह अधिकारी अनुपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इसे चुने गए प्रतिनिधियों की उपेक्षा कहीं जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उच्चाधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भेज दिया जिनके पास किसी भी संबंध में कोई भी जवाब उपलब्ध नहीं थे।ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के विधायकों के साथ ऐसा व्यवहार करके हिमाचल सरकार और उसके यह अधिकारी संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के हजारों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। रामलाल ठाकुर ने कहा कि इस प्रथा पर सरकार को तुरंत अंकुश लगाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि विधायक चाहे किसी भी दल का हो, जब वह अपने क्षेत्र के विकास , प्रगतिके हित में ऐसी बैठकें आयोजित करे तो उच्चाधिकारियों का उन बैठकों में आना सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए, ताकि निचले स्तर के अधिकारी भेज कर खानापूर्ति किए जाने का खेल पूरी तरह से बंद हो। रामलाल ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि इस संदर्भ में सभी उच्चाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित बनाने बारे सभी विभागों को उचित आदेश नहीं दिएं, तो उनके विधानसभा क्षेत्र नयना देवी जी के हजारों ग्रामीण 15 अक्तूबर के बाद स्वार घाट और बिलासपुर नगर में ऐसे उच्चाधिकारियों का घेराव किया जाएगा। रामलाल ने कहा कि इस क्षेत्र में अभी तक भी 59 सड़कें बंद पड़ी हैं। जबकि पेयजल, सिंचाई व अधिकांश सड़कों की स्थिति दयनीय है। इस कारण क्षेत्र के हजारों लोग बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव के लिए मात्र 80 लाख रुपए दिये जो मजाक ही है।
बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में एक प्रवासी युवक द्वारा फंदा लगाकर जानक देने का समाचार है। युवक ने फंदा मंगलवार सुबह करीब 9 बजे लगाया है। युवक अपने मामा के साथ डियारा सेक्टर में रहता है। वहीं, अपने मामा के साथ वह रेहड़ी लगाकर सामान बेचा करता था। हालांकि अभी तक युवक द्वारा फंदे लगाने का मुख्य कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की पहचान अमित कुमार उम्र 20 साल पुत्र अजय सिंह गांव नागल जिला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस जांच के अनुसार युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।