विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी में 8 सितम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत मैथी और ग्राम पंचायत कचैली में प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम सदर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्री जनमंच कार्यक्रम में देकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में कुल 116 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें ग्राम पंचायत मैथी से 70 आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त हुए, तथा मौके पर 7 इंतकाल, 5 हिमाचली, 14 आय, 3 जाति प्रमाण पत्र व 15 आधार कार्ड बनाए गए और ग्राम पंचायत कचैली से 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा मौके पर 2 इंतकाल, 3 हिमाचली, 3 आय, 2 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और मौके पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। शिविर में तहसीलदार जयगोपाल, बीडीओ, मनमोहन शर्मा, कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डा. राजेन्द्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव धीमान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा, पशु चिकित्सक डा. विकास, श्रम निरीक्षक मुकुंद शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, सीडीपीओ. सुपरवाईजर हेमलता शर्मा, एसईवीपीओ. चुन्नी लाल ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से लिया जा सकता है की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला बिलासपुर के शिवा काॅलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पंखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.अनंत राम ठाकुर ने बताया की नेत्रदान वर्तमान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम न केवल स्वयं नेत्रदान करें बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें,तभी नेत्रदान महादान का नारा सार्थक हो सकता है। डॉ.अनंत राम ठाकुर ने बताया की राष्ट्रीय अंधता व दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आमजन को जागरूक करने तथा नेत्रदान करने के बारे में प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति नेत्रदान के लिए शपथ फॉर्म भर सकता है तथा यह फॉर्म प्रदेश के इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जिला काँगड़ा जहाँ प्रदेश के नेत्रदान केंद्र है। वहां से संपर्क करके प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करने वाले व्यक्ति कि मृत्यु के 6 से 8 घंटे के अंदर यह प्रक्रिया नेत्रदान संग्रह केंद्र द्वारा पूरी कर ली जाती है। इस प्रक्रिया में सिर्फ एक आँख का कॉर्निया ही निकाला जाता है। इसमें केवल 10 से 15 मिनट लगते है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान किसी भी उम्र,लिंग,रक्त समूह और धर्म के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है। जानकारी देते हुए बताया कि कॉर्निया विकृति का प्रमुख कारण नजदीक से टेलीविजन लम्बे समय तक देखना, धूम्रपान,आँख में चोट लगना,संक्रमण,ऑपरेशन के बाद ठीक देखभाल न करना,सूर्य कि किरणों में ज्यादा एक्सपोजर इत्यादि कारण हो सकते है। जिनके प्रति हमें सजग रहना चाहिए। स्वस्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जागरूकता रैली भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 3 प्रतियोगिओं तथा चित्रकला प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फस्ट ईयर बी.ए. एमएस श्रद्धा, पंकज शर्मा, प्रियंशिका, दामिनी, तृतीय वर्ष बी.ए एमएस. आयुषी ठाकुर, अमूल्या सिंह ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को अध्यक्ष डॉ अनंतराम ठाकुर तथा कॉलेज की और से इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर काॅलेज के सभी विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित रहे।
पीजी कॉलेज बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है। उन्होने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास,अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती परंतु खेल अनुशासन में खेला गया हो यह महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे को तो बढावा मिलता ही है,इसके साथ ही एक-दूसरे की सस्कृति तथा अन्य महत्वपूर्ण बातों को सीखने का अवसर भी मिलता है। राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर जिला में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए बनाए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य अक्तूबर माह तक पूरा कर इसे खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बिलासपुर जिला से अनेक ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर जिला का नाम रोशन किया है। उन्होने खिलाड़ियों से खेल क्षेत्र में भी भविष्य बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर उपविजेता रही।
घुमारवीं में पूर्व सीपीएस एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश धर्माणी के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया,तथा वर्तमान सरकार एवं स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ता पिछले दिनों घुमारवीं में हुए राशन घोटाले की जांच को लेकर नारेबाजी कर रहे थे और इसमें स्थानीय विधायक तथा अन्य भाजपा नेताओं के संग लिप्त होने का आरोप भी लगा रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा,कि पिछले महीने 19 तारीख को एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें राशन स्मगलिंग करते हुए लोगों को दिखाया गया था और जो इसमे राशन गाड़ी में ले जा रहा था उसने बड़े बड़े खुलासे किये है। उन्होंंने कहा कि उस व्यक्ति ने जो नाम लिए उनमें फेडरेशन के एक नेता का भी नाम लिया गया। उसने कहा कि यह राशन घोटाला पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। हैरानी इस बात की है कि इतना बड़ा घोटाला घुमारवीं में हुआ, लेकिन इसकी जांच करवाने के बजाय उसे दबाने का प्रयास स्थानीय विधायक और भाजपा नेता कर रहे हैं। अभी जांच की कोई रिपोर्ट नहीं आई थी,उसे पहले स्थानीय विधायक तथाकथित आरोपी के साथ मिलकर प्रेस में बयान देते हैं और वही बातें अधिकारियों के जरिए सरकार को भिजवाई जाती है। धर्माणी ने विधायक से प्रश्न किया कि उन्होंने जनता का साथ देना है कि तस्करों का साथ देना है। उन्होंने कहा कि विधायक को राशन तस्करी करने वालों का साथ देने के लिए नहीं चुना गया, बल्कि जनता के मुद्दे उठाने के लिए जनता की समस्या हल करने के लिए चुना गया है। यह सस्ते राशन का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए ना कि उसको बीच में ही कोई राशन माफिया लूट जाए और लोगों को कुछ ना मिले। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मशाल जुलूस भी निकाला।
आठ सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लोक निर्माण विभाग सडकों को जनमंच कार्यक्रम से पूर्व दुरूस्त करना सुनिश्चित करें, ताकि जनमंच कार्यक्रम में आने के लिए लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में लगाए जाने वाले विभागीय स्टाॅल और प्रदर्शिनियां भी कार्यक्रम से एक दिन पूर्व लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने उच्च शिक्षा उपनिदेशक तथा विद्युत,आईपीएच.को निर्देश दिए कि स्कूल में सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूर्व करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि 5 सितम्बर तक अपने-अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिव के पास ऑनलाइन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने अधिकारियों से आहवान किया कि अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी एनवीएसपी.पोर्टल पर जाकर अपना और अपने परिवार का मतदाता सूचियों में सत्यापन करना सुनिश्चित बनाएं तथा 5 सितम्बर से पूर्व इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला में हुई भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन कर विभाग इसकी रिपोर्ट शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिला में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए इसे आगामी कार्यवाही के लिए भेजा जा सके। उन्होंने इस अवसर पर आईटीआई के समीप अवैध खोखे,सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट,कृषि माॅडल फार्म,रेलवे,शौचालय निर्माण,व्यास प्योर, जलमग्न मन्दिरों के स्थानान्तरित मामले,हल्दी,मशरूम उत्पादन,एम्स,फोरलेन,काॅऊ सैंचुरी,आवारा पशु,प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र,वाटर स्पोर्टस,केवी घुमारवीं और केवी,सदर,हाईड्रो इंजीनियर काॅलेज तथा स्वास्थ्य इत्यादि विभिन्न मुददो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस अवसर पर एडीएम. विनय धीमान, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, शशीपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह, डीआरओ देवी राम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अच्छे दिनों का ढिंढोरा पीटने वाली मोदी सरकार में पिछले 6 साल के दौरान वर्तमान में जी.डी.पी. दर 5 प्रतिशत कैसे पहुंच गई है। 4 लाख करोड़ का कर्जा लेने वाली केंद्र सरकार अब दोबारा 2 लाख करोड़ रुपए कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। सरकार बताए कि इतने ज्यादा हालात कैसे खराब हो गए हैं। यह बात हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आई.टी. विभाग के प्रभारी अभिषेक राणा ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा यह आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं। इसी को लेकर भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी चिंता व्यक्त करते हुए नई आर्थिक नीति लागू करने की वकालत की है। हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि फिर भी अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार नहीं जाग रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी कार निर्माता कंपनियां भारत में निवेश करने से कतराने लगी हैं। हीरो मोटर,टाटा स्टील्स,मारूति व महिंद्रा जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्रोडक्शन पर गहरी मार पड़ी है, तो रेलवे व बी.एस.एन.एल. में भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है। ऐसे हालात कैसे बन गए हैं। अभिषेक राणा ने सेंटर फॉर मानीटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सी.एम.आई.ई.) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सी.एम.आई.ई. के मुताबिक वर्ष 2018 में असंगठित क्षेत्र में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। कृषि व कृषि आधारित व्यवसाय पर सबसे अधिक मार पड़ी है। वाहन कलपुर्जा उद्योग विर्निमाताओं के अखिल भारतीय संगठन एक्मा ने जी.एस.टी. की दर एक समान 18 प्रतिशत करने की मांग उठाई है। अभिषेक राणा ने कहा कि कैग ने स्वयं माना है कि 2 साल भी जी.एस.टी. की खामियां दूर नहीं हो पाई हैं। नोटबंदी व जी.एस.टी. के कारण देश की आर्थिक हालात खराब हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मीठे बोल की कीमत अब देश की जनता को भुगतनी पड़ रही है। जिससे देश पिछडने लगा है लेकिन अंधभक्ति में पड़े कुछ चाटुकारों को देशहित की बजाए केंद्र सरकार की झूठी वाहवाही करने से ही फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्नाव प्रकरण में यू.पी.सरकार की जमकर फजीहत हुई है। तथा देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी सरकार की खिंचाई की गई है। इसके बावजूद कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकारों में भी मंदी का दौर आया था लेकिन तत्कालीन सरकारों ने उस दौर में भी देश की अर्थ व्यवस्था को संभाले रखा।
डेंगू तथा स्क्रब टाईफस रोग से बचाव के लिए सड़को,गड्डों,नालियों और अन्य किसी भी स्थान पर पानी को एकत्रित न होने दें, तथा अपने घर के आसपास खरपतवार व झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित बनाएं, ताकि मच्छर तथा अन्य कोई जीवाणु पैदा न हो। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने डेंगू व स्क्रब टाईफस के बचाव के लिए आयोजित की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि डेंगू तथा स्क्रब टाईफस रोगों की रोकथाम के लिए नगर परिषद बिलासपुर,घुमारवीें,श्री नैना देवी जी और तलाई में अपने-अपने क्षेत्राधिकार में नियमित रूप से फॅागिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि लोगों को डेंगू ,स्क्रब टाईफस तथा जलजनित रोगों के बारे में जागरूक करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की बैठकों,आगंनबाडी कार्यकर्ताओं को भी जागरूक करें ताकि घर-घर जागरूकता संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होने उच्च व प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक को भी निर्देश दिए कि वे सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दें कि वे प्रातःकालीन सभाओं में बच्चों को डेंगू, स्क्रब टाईफस तथा अन्य जलजनित रोगों के बारे में जागरूक करें ताकि घर-घर तक इन रोगों की रोकथाम का संदेश पंहुचाया जा सके। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन स्थानों पर डेंगू के रोग के फैलने की अधिक संभावनाएं रहती हैं वहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा लोक निर्माण विभाग सड़कों में पड़े गड्डों को भरना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि पेयजल पाईपों को दुरूस्त कर लें कहीं भी लीकेज नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जल भंडारण केन्द्रों में क्लोरीनेशन करवाना सुनिश्चित बनाए। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे घरों में भी स्थापित पानी की टंकियों की सफाई व पानी के ठहराव के संदर्भ में पूर्ण जागरूकता बरतें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही के कारण डेंगू मच्छर को पनपने का अवसर ना मिल सकें। उन्होंने लोगों से आहवाहन किया कि डेंगू का ईलाज संभव है, इससे घबराएं नहीं, डेंगू के रोग की आंशका होने पर तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल में जांच करवाना सुनिश्चित बनाएं। सीएमओ. डा० प्रकाश दड़ोच ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला बिलासपुर में डेंगू का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने डेंगू के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि तेज सिर दर्द व बुखार, मांस पेशियों तथा जोड़ों में दर्द,आंखों के पीछे दर्द,जी मिचलाना अथवा उल्टी होना व नाक,मुंह,मसूड़ों से खून आने की स्थिति में तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। इस अवसर पर एडीएम. विनय धीमान, एसडीएम. नरेन्द्र कुमार, शशी पाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, एसडीओ आईपीएच पुनीत शर्मा, एमओएच डा० परविन्द्र सिंह के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार सुबह से ही तेज बरसात और धुंध के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। गहरी धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर माता के दर्शन किए। हालांकि बरसात के बावजूद दोपहर की आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ तीन नंबर सेक्टर तक पहुंच गई और होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे जत्थों में श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा। इस दौरान व्यवस्था बनी रही और श्रद्धालुओं ने आराम से लाइन में मां के दर्शन किए। माता की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप पीजी कॉलेज बिलासपुर के खेल मैदान में आरंभ हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुभाष ठाकुर ने किया प्रतियोगिता में 8 कालेजों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। उन्होने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी असिमित ऊर्जा को देश हित में लगाने के लिए खेलकूद गतिविधियों को अपनाएं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए सबसे बडी समस्या बनकर उभर रहा है। नशे से बचने के लिए पढाई के साथ-साथ किसी न किसी खेल गतिविधि में भाग लें। उन्होने प्रतिभागियों को खेल को भावना से खेलने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लिए यदि कोई स्थान है तो वह जिला बिलासपुर का लूहणु मैदान है। उन्होने कहा कि जिला को टूरिज़म से जोडने के लिए आने वाले समय में राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए खेल मंत्री से भी आवश्यक चर्चा की गई है। उन्होने काॅलेज प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि काॅलेज हाॅकी मैदान के साथ जो बास्केट बाल कोर्ट है उसे भी खेल के योग्य बनाएं और यदि इसके लिए धन की आवश्यकता होगी तो धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य रामकृष्ण ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य सचिव हैण्डबाल नंदकिशोर शर्मा,आयोजक सचिव डा.प्रवेश शर्मा,पीटीए,अध्यक्ष विक्रम ठाकुर,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों,भाजयुमों,जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होेने बताया कि यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम.) झण्डूता,घुमारवीं,बिलासपुर तथा श्री नैना देवी जी) द्वारा भी इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी 414 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान नागरिक स्वयं भी वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एैप,एनवीएसपी,पोर्टल,लोक मित्र केन्द्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम.) के कार्यालयों में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर जाकर अपनी प्रविष्टियों को सत्यापित कर सकता है। कि यदि विद्यमान मतदाता सूची में कोई त्रुटी हो तो उसे भी अंकित करने के लिए आधार कार्ड,ड्राईविंग लाईसैंस, सरकारी एवं अर्धसरकारी कर्मचारियों के लिए जारी पहचान पत्र, कृषक पहचान पत्र, भारतीय पासपोर्ट,बैंक पास बुक,पैन कार्ड,राशन कार्ड,स्मार्ट कार्ड जो भारत के महापंजीयक द्वारा राष्ट्रीय परिवार रजिस्टर के अन्र्तगत जारी किया गया होना चाहिए, इसके अतिरिक्त नवीनतम पानी,टैलीफोन,बिजली तथा गैस के बिल में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड कर सकते है।उन्होने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 1 सितम्बर, से 15 अक्तूबर तक अपने-अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर सभी मतदाताओं की प्रविष्टियों को बीएलओ,मोबाईल एैप के माध्यम से सत्यापित करेंगे। उन्होने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में विद्यमान अपना विवरण जैसे फोटो,पता व जन्म तिथि की शुद्धि बारे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होने सभी राजनैतिक दलों/पंचायत प्रतिनिधियों/महिला/युवक मण्डलों से भी आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी समस्त मतदाताओं तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।
बिलासपुर के घुमारवी मे हर साल की भांति मनाया जाने वाला गणेश उत्सव 2 तारीख को मूर्ति की स्थापना के साथ ही शुरू होगा। इस बार यह विशाल गणेश उत्सव अपना दसवा वार्षिक उत्सव मनाएगा। घुमारवी बस स्टैंड, सैनिक विश्राम गृह के साथ ही यह उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव को लेकर इस बार भी भक्तो का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह गणेश उत्सव सभी लोगो के सहयोग से मनाया जाता है। इस उत्सव को ऊं साईं ज्यूलर्ज के मालिक विशाल सोनी के द्वारा लोगो की सहायता के साथ मनाया जाता है। जानकारी देते हुए विशाल सोनी ने बताया कि गणेश उत्सव की तैयारियों को लेकर लोगो से चर्चा की गई तो हर कोई अपनी इच्छा अनुसार,कोई टैंट का खर्चा दे रहा है ,कोई भण्डारे मे सहयोग करेगा ,तो कोई बैंड बाजे का खर्चा दे रहा है। इस बार उत्सव की खास बात यह रहेगी कि बैंड पार्टी मुम्बई से आएगी। जो नृत्य का प्रदर्शन कर लोगो को मंत्रमुग्ध करेगी। उत्सव मे सुबह और शाम प्रतिदिन आरती व भजन कीर्तन किए जाएंगे तथा 7 तारीख को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा ,तथा मूर्ति विसर्जन 10 तारीख को किया जाएगा। 10 तारीख को शोभा यात्रा घुमारवीं से भगेड़,कंदरौ,चांदपुर से होते हुए लुहणू मैदान तक जाएगी और तत्पशचात विसर्जन किया जाएगा।
सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम जनमंच का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पडें इसके लिए सरकार और प्रशासन के द्वारा लोगों के घर पर पंहुचकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुन रही है तथा उनका निवारण कर रही है। यह बात एडीएम विनय धीमान ने कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन चिन्हित पंचायतों में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगा,तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित भी करेगा। विनय धीमान ने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि प्री-जनमंच शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करके प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
पूर्व मंत्री व विधायक श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने शनिवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नेशनल हाईवे बनाने के कार्य को बंद करने के आदेश नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दे रहे हैं। वही सदन में मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हिमाचल में नेशनल हाईवे बनाने का कार्य जोरों पर चला है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि विधानसभा व देश की संसद लोकतंत्र का मंदिर होते है, तो कम से कम मंदिर में झूठ नहीं बोला जाता है। उन्होंने कहा जितने भी फोरलेन का काम हिमाचल प्रदेश में चल रहे है उनमें सेंट्रल डेविएशन की भारी कमी पाई जा रही है और जब भूमि अधिग्रहण हुआ तब भी यह अटैंडीफाई नहीं किया गया की रोड की सेंट्रल लाइन कौन होगी और कहां से होगी। इतने बड़े पैमाने पर किसानों की जमीनों को लेकर जो धांधलिया भूमि अधिग्रहण कार्यालय के माध्यम से की गई है उनकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। रामलाल ठाकुर ने कहा कि जो कंपनियां फोरलेन का कार्य पूर्व में छोड़कर गई है उन्होंने पुराने ठेकेदारों के भुगतान नहीं किए। सिर्फ बिलासपुर में 40 से 42 करोड़ की देनदारी संभावित मानी जा रही है। अब जो नई कंपनी काम करने आ रही है वह पैसा कहां से लाएगी? इसका नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया है।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला की 53-सोलन (अनूसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ प्रथम सितंबर, 2019 से से 30 सितंबर 2019 तक चलाया जाएगा। यह जानकारी निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंन कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2020 तक मतदाता सूची एवं पंजीकरण में सुधार लाना तथा सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। उन्होंने कहा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र प्रथम सितंबर, 2019 को खुले रहेंगे इस दिन सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने कहा कि इन 30 दिनों कि अवधि में बूथ स्तर के अधिकारी अपने मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से संबंधित प्रविष्टियों का सत्यापन करने के साथ-साथ अपात्र मतदाताओं का अपमार्जन, छूटे हुए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण तथा भावी मतदाताओं के सम्बन्ध में भी जानकारी एकत्र करेंगे। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने सभी नागरिकों तथा पंजीकृत मतदाताओं से आग्रह किया जाता है कि इस कार्यक्रम के दौरान संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड, सरकारी या अर्ध सरकारी कर्मचारियों का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र की छाया प्रति उपलब्ध करवाएं ताकि बूथ स्तर के अधिकारी सभी मतदाताओं का सत्यापन करना सुनिश्चित कर सकें। मतदाता निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) कार्यालय में जाकर भी उपरोक्त दस्तावेजों को जमा करवा कर मतदाता सूची में विद्यमान अपनी तथा अपने परिवार की जानकारी सत्यापित कर सकता है।
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बिलासपुर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 तथा साथ लगते कुछ अन्य राज्य मार्ग पर जाम की समस्या का मिनटों में हल करने का ऐलान किया है। एसपी साक्षी वर्मा द्वारा तैयार किए गए खाके के अनुसार कैंचीमोड़ से लेकर सलापड़ पुल तक नेशनल हाईवे को छह बीटस में बांटा गया है तथा इसमें पुलिस विभाग के कर्मचारी मोटर साइकिलों पर सदा तैयार रहेंगे। यदि किसी भी वजह से सड़क बाधित होती है या जाम की समस्या उत्पन्न होती है तो सूचना मिलते ही पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचेगे तथा समस्या का निदान करेंगे। ऐसे में यातायात में फंसे लोगों को कुछ ही क्षणों में राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इसी मार्ग में विभिन्न जगह पर स्थानीय फोन नंबरों का डिस्पले ,बोर्डों के माध्यम से किया जाएगा। जिससे पर्यटक या अन्य बाहरी राज्यों से आने वाले लोग भी सड़क की समस्या को तुरंत पुलिस विभाग के नियंत्रण कक्ष तक पहुंचा सकेंगे। और गरामोड़ा से सलापड़ तक बीटस के हिसाब से पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इन बीटस में नौणी से ब्रम्हपुखर,सलापड़ से घागस, घागस से नौणी, नौणी से कल्लर, कल्लर से गंभर और गंभर से कैंची मोड़ शामिल है। नौणी से लेकर कल्लर तक दुर्घटनाओं के मामले में यह मार्ग संवेदनशील है। लिहाजा यहां पर विभाग का विशेष फोक्स रहेगा। मौके पर पुलिस कर्मी त्वरित प्रभाव से पहुंचे, इसके लिए विभाग की ओर से नई मोटर साईकिल खरीदी जाएंगी। . .
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर बीएलओ. एप्प के माध्यम से प्रत्येक मतदाता की प्रिविष्टियो की जांच-पडताल करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कोई भी नागरिक भारतीय पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार/राशन कार्ड/सरकारी/अर्ध-सरकारी पहचान पत्र/बैंक पासबुक/ किसान पहचान पत्र की प्रति सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम.) कार्यालय में जमा करवा कर मतदाता सूची में विद्यमान विंसगतियों को ठीक करवा सकता है। और ये भी बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान नागरिक स्वंय भी मतदाता हेल्पलाइन मोबाईल एप्प/एनवीएसपी. पोर्टल/ लोकमित्र केन्द्र पर जाकर प्रविष्टियों को सत्यापित कर सकता है। जिला के सभी बूथ लेवल अधिकारी 1 सितम्बर को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे तथा बीएलओ. मोबाईल एप्प के माध्यम से मतदाताओं के नामों की प्रविष्टियों को सत्यापित करेंगें। उन्होने बताया कि सभी विभागों, जिनके भवनों में मतदान केन्द्र स्थापित हैं, को 1 सितम्बर को कार्यालय/पाठशाला खुली रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में अपना विवरण जैसे फोटो, पता व जन्म तिथि जरूर दर्ज़ करवाए । उन्होने सभी राजनैतिक दलों/पंचायत प्रतिनिधियों/महिला/युवक मण्डलों से भी आग्रह किया कि इस कार्यक्रम की जानकारी समस्त मतदाताओं तक पहुंचाने में अपना सहयोग दें।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाहड के गांव वाला मे जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विषय वाद विशेषज्ञ अशोक चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने पर 3 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसान की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी को 15 सौ रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी और जिस किसान के पास दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि होगी वे इस योजना के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि 18 से 40 वर्ष की आयु के किसानों के लिए यह एक स्वैच्छिक और योगदान आधारित पेंशन योजना है। इस योजना को छोटे किसानों के लिए बनाया गया है । इसलिए इसमें जमीन की सीमा है। उन्होंने किसानों से आवेदन किया कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का नामांकन लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु से योजना में शामिल होने वाले किसान को 55 रुपए और 40 वर्ष की उम्र में योजना में आने वाले किसान को 200 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी। इस योजना में तिमाही या छमाही किस्त देने का भी प्रावधान है। उन्होने बताया कि किसान के योगदान के बराबर ही सरकार भी अपनी ओर से योगदान देगी। उन्होंने इस योजना की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसान की 60 वर्ष की आयु के बाद मृत्यु हो जाती है, तो पति या पत्नी को पारिवारिक पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत यानी 1,500 रुपए की मासिक पेंशन मिलेगी। इस योजना में जो किसान किसी प्रकार की पेंशन ले रहे है या अन्य किसी प्रकार की पेंशन से जुड़े हुए है। वह यह योजना के लिए पात्र नही है। इस शिविर में सौ किसानों के अतिरिक्त पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे। .
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज एसीसी बरमाणा व डीएवी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी निधि शर्मा, मेनिका पाल, दीपा ठाकुर, दीक्षा ठाकुर, शालिनी ठाकुर व शैलजा शर्मा ने शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता इस दी। अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों का डी ए वी बरमाणा पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व बच्चों ने शानदार स्वागत किया। स्कूल में पढ़ाई व खेल के क्षेत्र में अव्वल आये बच्चों को विशेष अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन में निधि शर्मा, शैलजा शर्मा, मेनिका पाल व दीपा ठाकुर ने कहा कि हमारी जिंदगी में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है। जीतना पढ़ाई की अहमियत है उतनी ही खेल की भी। खेल से हमारा शरीर तन्दरूस्त रहता है। इसलिये सभी को पढ़ाई के साथ साथ कोई ना कोई खेल जरूर खेलना चाहिए। इस अवसर स्कुल प्रधनाचार्य सुनील गांगटा ने सभी अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
विधानसभा सत्र में विधानसभा सदस्य बलवीर सिंह चैधरी द्वारा पंचायतों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सदन में संकल्प लाया गया।विधायक विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर सुभाष ठाकुर ने इसके समर्थन में कहा कि सभी सदस्यों को इसकी चिंता है और उम्मीद है कि इस संबंध में कड़े कदम उठाये जायँगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कई वर्षों से पंचायतों में हो रहा है सभी सदस्य यह चाहते हैं कि इस भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। आज पंचायती राज सिस्टम में पंचायतों के विकास के लिए बहुत पैसा आया है यह विकास कार्य हर पंचायत में होने चाहिए। केंद्र सरकार की तरफ से 14वें वित्त आयोग के तहत 10-20-30 लाख रूपय प्रत्येक पंचायत को विकास कार्यो के लिए आता है और कई अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाएं हैं जैसे मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसी अनेकों योजनाएं हैं। उसी तरह हमारे राज्य में सांसद निधि, राज्य सभा सांसद निधि, विधायक निधि और अनेकों ऐसी नीतियां हैं, सभी को चिन्ता है कि इस सिस्टम को मजबूत किया जाए। हर पंचायत में हो तकनिकी सहायक उन्होंने सुझाव दिया कि हर एक पंचायत में एक-एक तकनीकी सहायक होना चाहिए। कनिष्ठ अभियंता को 25-25 पंचायतें दी गई है जिस कारण वे 1 माह में सभी पंचायतों तक नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक के पास 10 पंचायतें दे दी जाए तो वे यह कार्य ठीक से कर पाएंगे। इसी तरह पंचायत सचिव और बीडीओ की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कहलूर स्पोर्टस काॅम्पलैक्स हाॅकी मैदान लूहणु में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राज्य खेल छात्रावास, सिटी कलब, बंदला, ऋषिकेश, कोठीपुरा, कोसरियां की टीमों के खिलाडियों, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के विद्यार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री का दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से लाईव संदेश सुना,इस मौके पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि जिला के सभी उपमण्डलों, शिक्षण संस्थानों, पंचायतों तथा विभागों में माननीय प्रधानमंत्री के संदेश का सीधे प्रसारण की व्यवस्था कर सुनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए जो संदेश दिया है हम सभी को उन सभी बातों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र और जीवन शैली में अपनाना चाहिए ताकि स्वस्थ स्वास्थ्य और स्वच्छ समाज की कल्पना को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तरक्की तभी कर सकता है जब मानव संसाधन स्वस्थ होंगे। उन्होंने आमजन मानस से अपील की है कि माननीय प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है उसी के अनुरूप दिए गए संदेश को अपनी जीवन शैली में पूरी तरह से अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद ने तीन बार भारत का प्रतिनिधितत्व किया और तीनों ही बार स्वर्ण पदक जीता। उन्होने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने निर्णय लिया है कि 2 सितम्बर को 10.30 प्रात: अबढाणीघाट (गुगा मंदिर के समीप) घुमारवीं में जनहित व जनाधिकार की इस लड़ाई में दोषियों के विरुद्ध आवाज बुलंद की जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा कि भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचारियों व उनको सरंक्षण देने वाले नेताओं का इतना दबाव है कि भाजपा सरेआम गुनाहगारों का साथ दे रही है, जिला फेडरेशन अध्यक्ष से इस्तीफा नहीं लिया I बिना जांच के राशन तस्करों को कलीन चिट देकर घटिया राजनीति का अनूठा उदाहरण पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी के हक की लड़ाई में कांग्रेस लोगों के सहयोग से निश्चित तौर पर न्याय दिलाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि इस घोटाले की न्यायिक जांच कारवाई जाए ताकि इन तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हो सके और सरकारी योजना का लाभ आम आदमी तक पंहुंच सके। धर्माणी ने कहा कि19 अगस्त,2019 को मत्वाणा गावं के एक युवक द्वारा स्टिंग कर राशन घोटाले की वीडियो जारी की गई, जिसमे सरेआम दिनदिहाड़े सरकारी गोदाम से राशन चोरी करते देखे गए हैं। इस वीडियो में आरोपी ने कई अन्य राशन तस्करी में शामिल व्यक्तियों के नाम उजागर किए जिनमें जिला फेडरेशन के अध्यक्ष व भाजपा के प्रवक्ता का नाम भी शामिल हैं। पूरे हिमाचल प्रदेश में इस घोटाले की चर्चा हर आदमी की जुबान पर है।
हमीरपुर के सांसद एवं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार से 4 दिन के लिए अपने लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। चार दिन तक अनुराग ठाकुर अलग-अलग जगहों पर क्षेत्र का हाल जानेंगे , और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। गौरतलब है कि सांसद अनुराग ठाकुर का मंत्री बनने के बाद यह हमीरपुर का दूसरा बड़ा दौरा है। 30 अगस्त को सांसद अनुराग ठाकुर का देहरा में स्वागत होगा, और उसके बाद अनुराग ठाकुर हमीरपुर में शाम को परिधि गृह में लोगों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे। अगले दिन सुजानपुर , बड़सर और भोरंज का दौरा करेंगे। इसके बाद वह 2 सितंबर को वापस दिल्ली पहुंच जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को सुबह क़रीब 10 बजे दिल्ली से हवाई मार्ग से क़रीब 11:20 बजे गग्गल हवाईं अड्डे पहुँचेंगे , जहाँ उनका भव्य स्वागत होगा। वह 12:30 बजे देहरा रेस्ट हाउस पहुँच लोगों से मिलेंगे। अनुराग ठाकुर क़रीब 4: 00 बजे हमीरपुर सर्किट हाउस पहुँच जनता की समस्याएँ सुनेंगे। अनुराग ठाकुर रात 8 बजे अपने घर समीरपुर पहुँचेंगे। शनिवार को सुबह समीरपुर में लोगों से मिलेंगे। इसके बाद वह ज़िले के अन्य क्षेत्रों में निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
युवाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी - राजेश मेहता जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम एंव रोजगार विभाग की ओर से जिला स्नातकोतर महाविद्यालय में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के सन्दर्भ में युवाओं के लिए व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर लगाया गया जिसमें विभिन्न विभागों से आए हुए विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग के बारे में युवाओं को अवगत करवाया। उन्होने बताया कि युवाओं को विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में परामर्श दिया गया। उन्होने बताया कि इस कार्य में स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. बच्चन सिंह ठाकुर और सह संयोजक डा. सुरेश कुमार का इस शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। उन्होने बताया कि इस शिविर में काॅलेज के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन आधिकारी एस.के. पराशर, सहायक निदेशक पशु पालन विभाग डा. विनोद कुंदी, मुख्य प्रबंधक अग्रणी यूको बैंक के.के. जसवाल, प्रधानाचार्य राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान अजेश कुमार, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक ठाकुर, प्रतिनिधि जिला उद्यान विभाग राम लाल संधू, प्रधान औधोगिक संघ प्रेम डोगरा, प्रतिनिधि जिला उधोग केंद्र सरवन कुमार, सह संयोजक हिमाचल कौशल विकास निगम कुमार गौरव, अधीक्षक ंसर्व राजेश मेहता, भूपेश शर्मा के अतिरिक्त काॅलेज के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
- शूटिंग में पहले भी कमा चुकी है नाम हिमाचल प्रदेश राइफल एशोसिएशन शिमला एवं जिला चंम्बा द्वरा चंम्बा जिले में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर की निधि दास जिला बिलासपुर ने 50 एम एयर राईफल क्वेलिफाइड कर स्वर्ण पदक जीता। नगर के व्यवसायी दिनेश पाल दास उर्फ मुन्ना की पुत्री निधि वर्तमान में एचएएस की तैयारी कर रही है । निधि दास ने बताया कि वह बचपन से शूटिंग का शौक रखती आई है और आज इस मुकाम तक पहुंचने में उसके पिताजी दिनेश पाल और बड़े भाई आदित्य दास का सहयोग रहा है। वह आगे चलकर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहती है। पूर्व में भी वह राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में न सिर्फ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी है बल्कि पदकों के साथ जिले का नाम भी रोशन कर चुकी है। सोलन के पाइनग्रोव स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद निधि ने स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की है। निधि का मानना है कि शूटिंग एक बहुत बेहतरीन खेल स्पर्धा है, लेकिन बिलासपुर, हिमाचल में सुविधा न होने के कारण कोई खिलाड़ी इस खेल में आगे नहीं निकल पाता है।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पुलिस के द्वारा नशा निवारण विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने स्थानीय दुकानदारों, गाड़ी चालकों, नशा निवारण समिति के सदस्यों और स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के साथ चर्चा की। सभी को नशे से बचने और अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक किया गया। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि आजकल नशे का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता चला जा रहा है और जिला बिलासपुर पुलिस ने पूरी तरह से इस पर शिकंजा कसा है। इस साल अभी तक 80 से ज्यादा मामले पुलिस ने नशा नशे के खिलाफ दर्ज किए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वयं और अपने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दे। बच्चों पर ध्यान रखें। इसके अलावा बच्चा चोरी की जो अफवाह है उन पर भी ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि वह जो भी अफवाहें फैल रही है यह मात्र एक अफवाह है और जो घुमारवीं में या और जगह से मामले सामने आए हैं वह सभी अफवाह निकली है। ट्रेफिक नियमों की जानकारी देते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि वह गाड़ी चलाते समय या मोटरसाइकिल चलाते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करें और हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाएं और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें या सब उनके सुरक्षा के लिए है और इसमें कभी भी कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस हमेशा आपके साथ है। अगर कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है उसके बारे में पुलिस को सूचित करें ।पुलिस उस पर व्यापक कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों पर नशे का कारोबार नहीं होना चाहिए और अगर ऐसे कई मामले सामने आते हैं तो पुलिस उन पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। इस मौके पर थाना कोट प्रभारी कुलदीप ने भी स्थानीय लोगों से अपने विचार साझा किए और उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर चौकी प्रभारी नीलम शर्मा भी मौजूद रहे।
जिला सत्र न्यायाधीश राकेश चौधरी की अदालत में हुआ फैसला वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में विभिन्न सजाएं एकसाथ बिलासपुर जिला सत्र न्यायाधीश राकेश चौधरी की अदालत ने लापरवाही से गाड़ी चलाने व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मृत्यु करित करने पर अभियुक्त को दोषी करार देते हुए भारतीय दंड संहिता व वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई है। दोषी अश्विनी कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव रट डा. कोठीपुरा जिला बिलासपुर को सजा सुनाई गई है। मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 30 अक्तूबर, 2015 को कुलदीप सिंह पुत्र गरजा राम गांव संदौली थाना सदर बिलासपुर ने पुलिस अन्वेषण अधिकारी के पास अपना बयान कलमबंद करवाया कि वह पेशे से ड्राइवर है तथा उसका ट्रक नंबर एचपी 07-2087 कलर मोड़ के पास खराब खड़ा था। इसके चलते वह 30 अक्तूबर, 2015 को सुबह 8 :30 बजे अपने ट्रक की देखभाल के लिए अपनी कार में गया और ट्रक को देखने के बाद जब वह 10 :40 बजे नजदीक नईसारली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसने देखा कि एक ट्रक नंबर एचपी 11-5104 अपनी साइड सडक से बाहर खड़ा था। तभी ट्रक नंबर एचपी 11-5448 तेज रफ्तार से आया और खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इसके उक्त ट्रक करीब 40 फुट ढांक से नीचे गिर गया तथा ट्रक के बाहर व अन्दर बैठे दो लड़के के नाम सूरज कुमार उर्फ लक्की व गौतम स्पुत्र मोहिंद्र लाल को चोटें आई। इसके बाद सूरज उर्फ लक्की की मौत हो गई। इस दौरान दोषी के ट्रक में बैठे मोहन को भी चोटें आई दोषी मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया। बयान के आधार पर सदर थाना बिलासपुर में एफआईआर नंबर 273/15 30 अक्तूबर, 2015 यू/एस. 279, 337, 304-ए धारा 181 व 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुआ। दोषी को इस मुकदमा में गिरफ्तार किया गया। तफ्तीश पूर्ण होने पर मुकदमा का चालान अदालत में पेश किया गया। इस मुकदमा में जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने 19 गवाह दोषी के खिलाफ माननीय अदालत में पेश किए। इनकी गवाहियों कोे सही मानते हुए व बचाव पक्ष की दलीलों को नकारते हुए माननीय अदालत ने दोषी को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर धारा 279 आईपीसी के अंतर्गत 6 माह का साधारण कारावास व 5 सौ रूपए जुर्माना व जुर्माना अदा न करने की सूरत में 15 दिन का साधारण कारावास, धारा 337 आईपीसी के अंतर्गत लापरवाही से गाड़ी चलाने व चोट कारित करने पर एक माह का साधारण कारावास व धारा 304-ए आईपीसी के अंतर्गत लापरवाही से मृत्यु कारित करने पर 1 साल का साधारण कारावास व 1 हजार रूपए जुर्माना व जुर्माना न देने की सूरत में 1 महीने का साधारण कारावास की सजा सुनाई। मोटर वाहन अधिनियम 181 के अंतर्गत मौके से भाग जाना व जख्मी को कोई सहायता ना देने के लिए 5 सौ रूपए जुर्माना व धारा 185 के अंतर्गत 1 हजार रूपए जुर्माना की सजा भी सुनाई।
आखिरकार अंशुल जिंदगी की जंग हार गया। ग्राम पंचायत पंजगाई का 20 वर्षीय अंशुल एस एस बी की ट्रेनिंग के दौरान कोमा में चला गया। मिली जानकारी अनुसार अंशुल शर्मा को नहाते समय दौरा पड़ा था, जिसके बाद 20 दिन से अंशुल कोमा में था। उधर, जैसे ही खबर क्षेत्रवासियों को मिली, सारा क्षेत्र गम में डूब गया। वहीं, अंशुल की विधवा मां व छोटे भाई पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 20 वर्षीय अंशुल एक साल पहले ही एसएसबी में भर्ती हुआ था। वह अभी गोरखपुर में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहा था। लेकिन 20 दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान गोरखपुर में ही उसके साथ कुछ ऐसा घटित हुआ कि वह कोमा में चला गया। बताया जा रहा है कि 20 दिन पूर्व अंशुल ग्राउंड से खेलकर आया और नहाने के लिए जैसे ही उसने पानी अपने ऊपर फेंका उसे दौरा पड़ गया। इसके बाद उसे लखनऊ अस्पताल लाया गया, जहां पता चला कि वह कोमा में जा चुका है।शनिवार को 20 दिन बाद आखिरकार अंशुल जिंदगी की जंग हार गया और सभी को अलविदा कह गया। अंशुल के परिवार में उसकी मां मधु और छोटा भाई हैं। पिता कुलभूषण भी एसएसबी की सेवाएं देते वक्त ही स्वर्ग सिधार गए थे। उनकी मौत के बाद ही अंशुल को नौकरी मिली थी। अंशुल शर्मा को लेकर माता मधु ने बहुत से सपने सँजोये थे , परंतु कुदरत ने जिंदगी में एक और दर्द उन्हें दे दिया। रविवार को अंशुल शर्मा के पार्थिव शरीर कों घर लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान उनके पार्थिव शरीर को वहां पर उपस्थित सशस्त्र सेना बल के जवानों ने सलामी दी ओर भारत माता की जय बोलकर अंतिम विदाई दी गई। सैकड़ों की संख्या में इस दुखद अवसर पर लोगों की भीड़ अंतिम विदाई के दौरान बरमाणा श्मशान घाट में उपस्थित थी।
जल्द ही माँ के भजन गाते नजर आयेंगे मनोहर बिलासपुर के फोक गाने पर भी कर रहे है काम बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले मनोहर द्रोच का कवर सॉंग "लिखे जो ख़त तुझे " लांच हो गया है। इस गीत का ऑडियो व वीडियो वर्जन एक साथ लांच किया गया है। इस गीत को मनोहर ने खुद गाया है जबकि इस गीत में संगीत जुखाला के युवा म्यूजिक निदेशक अजय भट्ट ने दिया है । इस गीत को रियल वन प्रोडक्शन कुल्लू ने तैयार किया है । इस गीत को मनाली की हसीन वादियों में फरमाया गया है । मनोहर का यह पहला कवर सॉंग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है। मनोहर ने बताया कि वह माँ के भजन पर काम कर रहे है जो लगभग पूरा ही होने वाला है जल्द इसे भी दर्शको के बीच लाया जायेगा। इसके अलावा वह बिलासपुरी फोक गीत पर भी काम कर रहे है भविष्य में इस फोक गीत के माध्यम से वह बिलासपुर की विरासत व संस्कृति से लोगो को अवगत करवाएंगे। 31 वर्षीय मनोहर द्रोच पेशे से दुकानदार है और उन्हें बचपन से ही संगीत का शोक है। स्कूल कॉलेज में जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो मनोहर उस कार्यक्रम में गीत गाकर भाग लेते थे । मनोहर ने इस क्षेत्र में कहीं से भी कोई प्रशिक्षण नही लिया है बल्कि यह कला उनके अन्दर बचपन से खुद ही है। मात्र कॉलेज में उन्होंने संगीत विषय रखा था जहाँ पर उन्होंने संगीत की बारीकियां सीखी। इसके अलावा कहीं से भी कोई अन्य प्रशिक्षण नही लिया है। फिलहाल यह गीत रियल वन प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। मनोहर के पिता लक्षमण दास राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत है जबकि माता गृहणी है। मनोहर का गायक बनने का सपना बचपन से था परन्तु पैसे के आभाव में वह इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नही कर पाए । अब वह खुद दूकान करते है और वहाँ से पैसे कमा कर उन्होंने इस गीत को बनाया है। मनोहर ने बताया की अब जल्द ही माँ का भजन और बिलासपुरी फोक गीत आने वाला है । अगर लोगो का रिस्पोंस अच्छा रहा तो वह आगे भी गीत निकालते रहेंगे।
खेल जगत में अपनी एक पहचान बना चुकी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में आजकल भारत के हर राज्य से महिला हैंडबाल खिलाड़ी अभ्यास कर रही है। इन खिलाड़ियों में काफी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में भारतीय रेलवे महिला हैंडबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर पांचवे दिन वरिष्ठ अधिवक्ता,अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला बाल कल्याण समिति सदस्य बिलासपुर पवन चन्देल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। इतने कम समय में इतना नाम व खिलाड़ियों ने इतनी उपलब्धियाँ हासिल की है वो काबिलेतारीफ है। एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है यहाँ। उन्होंने कहा मेरा पूरा सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा। मुख्यातिथि के मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता, सचिन चौधरी व अन्य ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिन चौधरी, स्नेहलता, जगदम्बा शर्मा महामंत्री महिला मोर्चा घुमारवीं, मनोरमा चौहान, अरविंद यादव कोच भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम, सुरेंद्र कुमार मैनेजर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम, संगीता व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में आज जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लक्ष्मी- नारायण मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है और रात के समय श्रीकृष्ण का झूला डाला गया और काफी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में -दर्शनों के लिए पहुंचे और लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री कृष्ण के दर्शन किए और उन्हें झूला भी झुलाया। पुजारी वर्ग के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के भोग श्री कृष्ण को लगाए गए।
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में चल रहे भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि गुरविंदर सिंह एडमिशन व मार्केटिंग हेड रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह सोशल मीडिया व अखबारों के माध्यम से यहाँ के बारे पढ़ते रहते थे। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी जो यहाँ निशुल्क खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है वो काबिलेतारीफ है व इसका पूरा श्रेय स्नेहलता व सचिन चौधरी को जाता है। यहाँ प्रशिक्षण लेने वाली 16 खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है व खेल रही है। इन खिलाड़ियों की वजह से आज मोरसिंघी व बिलासपुर को पूरे विश्व में जानते है। उन्होंने कहा कि जब भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी को सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वह उनके साथ हैं। इससे पहले मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी पहुंचने पर मुख्यातिथि का सभी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, स्नेहलता, सचिन चौधरी ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, सचिन चौधरी, स्नेहलता, अरविंद यादव कोच भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम, सुरेंद्र कुमार मैनेजर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा 12 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा ऋषि टंडन ने की। इस मौके पर भाषण, नारा तथा लेखन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डा टंडन ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में रामकली, सोनिया तथा प्रियंका तथा नारा लेखन में साक्षी, रामकली, बबीता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का संदेश एचआईवी के बारे में युवा शिक्षित हो के संदर्भ में युवाओं को एचआईवी के कारणों बचाव एआरटी/ आईसीटीसी केंद्रों में दी जा रही सेवाओं तथा राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी युवा वर्ग ही ज्यादातर इसकी चपेट में आ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। युवाओं में एचआईवी संक्रमण न हो तथा देश एचआईवी संक्रमण से मुक्त हो, इसके लिए 12 अगस्त से 31 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जन शिक्षा तथा सूचना अधिकारी रोमा शर्मा तथा स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण ने बताया कि सरकार ने 2030 तक देश को एचआई वी से से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सभी गर्भवती माताओं ,टीवी के रोगियों तथा आरटीआई एसबीआई रोगियों का आईसीटीसी केंद्रों में शत-प्रतिशत टेस्ट निशुल्क किया जा रहा है तथा पहचान गुप्त रखी जाती है। भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापकों तथा लगभग 185 प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया गया।
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने मांग की है कि उनके चुनाव क्षेत्र नयनादेवी में नया जूनियर न्यायालय परिसर खोला जाए। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने आज मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया है। ठाकुर ने बताया कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में तहसील कार्यलय उन्होंने मंत्री रहते हुए खुलवाया था, तदोपरांत जब वह बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति का अध्यक्ष थे तब एस डी एम कार्यलय व् सिविल कोर्ट पूर्व सरकार के समय खुलवाया था। अब स्वारघाट में जे एम् आई सी जूनियर सिविल न्यायालय खोलने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखी है। ठाकुर ने कहा कि इसका मुख्य कारण है कि नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक परिस्थियों दुर्गम पहाड़ी, पठारी व् समतल भूमि का मिला जुला मिश्रण है, जिसका अंतिम छोर जिला मुख्यालय से करीब 125 कि मी की दुरी पर स्थित है। लोंगों को अपने सिविल न्यायिक व्यवस्था पाने हेतू लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। यहां पर तहसील स्तर का न्यालय और सब डिवीज़न सिविल न्यायालय पहले से ही चल रहा है, जबकि इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जूनियर लेवल का न्यायिक परिसर खोला जाना चाहिए। ठाकुर ने बताया कि इस बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मांग को स्वीकारते हुए इस न्यायालय को खोलने में आगे की औपचारिकताओं को पूरा करवाया जायेगा। इस जूनियर सिविल न्यायालय खोलने से एक तो जिला न्यायालय में लंबित पड़े केसों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा, दूसरे पंजाब की सीमाओं से लगे श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का करीब 45 किलोमीटर सफर कम होगा।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से की मुलाकात घुमारवीं में कठलग के गांव करयालग में हुई भारी वर्षा से हुए भू-स्खलन के कारण क्षेत्र के 7 परिवार बेघर हो गए थे। बुधवार को उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक सहायता के तौर पर आपदा ग्रस्त परिवारों को प्रति परिवार 40 हजार रूपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि गत दिन 12 लाख 50 हजार रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई। गोयल ने बताया कि शिमला से राज्य भू-विज्ञानिक का दल जिसमें गौरव शर्मा, जिला माईनिंग अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण कर 2 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। उन्होंने बताया कि यह दल क्षेत्र की भूमि का तकनीकी मुल्यांकन करेंगें ताकि भविष्य में भू-स्खलंन को रोका जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को उनकी मांग पर कृषि योग्य भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भूमि का शीघ्र चयन करें ताकि मामला उच्च स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा जा सके। उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी को प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने नियम 130 के अंतर्गत जल परिवहन नीति के बारे में विधानसभ सत्र के दौरान अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में गोविंद सागर झील सबसे लंबी झील है जिसकी लंबाई 63 किलोमीटर है यह भाखड़ा से लेकर सलापड तक है। उन्होने कहा कि इस झील के दोनों तरफ 170 घाट हैं तथा इस झील में 170 रजिस्टर्ड प्राइवेट वोट्स चलती हैं। प्रतिदिन 1 हजार लोग कोई दरिया के पार जाता है कोई भाखड़ा जाता है कोई ज्योरीपतन कोई कुटलैहड जाता है। उन्होने बताया कि यह झील बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों है वहीं पर यह कुटलैहड जिला ऊना के निर्वाचन क्षेत्र को भी कवर करती है तथा मंडी के सलापड और सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के डैहर को भी छूती है। इसी तरह से हमारी दूसरी झील कोलडैम है कोलडैम बनने के बाद वहां के लोगों को भी बहुत दिक्कत हुई है। उनके जो आर पार के रास्ते थे, जाने के साधन थे, वह भी बाधित हुए हैं आम व्यक्ति को बहुत कठिनाई आई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से जल परिवहन नीति के लिए 50 हजार करोड रुपए रखा है हिमाचल प्रदेश में भी यह पैसा आए। यहां पर भी जल प्रबंधन नीति बने, जिससे हमारे लोगों को सुविधा हो और हिमाचल प्रदेश जैसे सुंदर प्रदेश जहां पर अनेकों प्रदेशों, विदेशों से लोग घूमने के लिए आते हैं। उन्होने कहा कि यहां पर पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं पर्यटन की दृष्टि से भी अगर हमारी यह परिवहन नीति और इसके तहत अच्छे वोट, अच्छी सुविधा मिले तो निश्चित तौर पर हिमाचल प्रदेश आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत होगा और हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। हमारे लोगों को जो इन झीलों से कठिनाई हुई है उनको भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 3500 मछुआरे हैं जो प्रतिदिन मछली पकड़ते हैं लेकिन उनके पास साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1 हजार लोग भाखड़ा से आते हैं उनको यह सुविधा मिलेगी क्योंकि हमारी बाउंड्री पंजाब के साथ लगती है भाखड़ा से सलापड तक जाने में 3 घंटे का समय लगता है भाखड़ा से प्रतिदिन हमारे वोट आते हैं अगर अच्छे वोट मिले तो 1 घंटे में यह सफर होगा, लोगों को सुविधा मिलेगी और जो पर्यटक मनाली तक जाते हैं उनको भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण श्री नैना देवी जी चुनाव क्षेत्र के कोट कहलूर में लैंड स्लाइडिंग के कारण दोनों तरफ से लोग गिरे हुए थे जलमार्ग के माध्यम से 3 सौ लोगों को वहां से बिलासपुर तक सुरक्षित लाया गया जिसके लिए उन्होने सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि अगर हमारे पास परिवहन नीति होती, अच्छे वोट होते तो शायद वह लोग वहां नहीं फंसते और उनको हम भाखड़ा तक ले जा सकते थे। उन्होने कहा कि अच्छे वोट आएं, नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले और जिला बिलासपुर भी पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन मानचित्र से जुड़ सकें। उन्होने कहा कि सुन्नी से कोलडैम तक पहुंचने में 3 घंटे का समय लगता है। अगर जल परिवहन नीति के तहत अच्छे स्टीमर हमारे पास होंगे तो यह दूरी कम होगी और 1 घंटे में सुन्नी से कोलडैम तक पहुंचा जा सकता है और पर्यटक भी इस झील का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील सरकार है प्रगतिशील सरकार है और टूरिजम को बढाना चाहती है आम आदमी की दिक्कत दूर करना चाहती है। उन्होने कहा कि जल परिवहन नीति हिमाचल प्रदेश में आए तो हिमाचल प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ेगें। उन्होने हिमाचल प्रदेश में जल परिवहन नीति का समर्थन किया।
बिलासपुर के पुलिस लाईन मैदान में संपन्न हुई जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर की निधि दास ने इस टूर्नामेंट को क्वालिफाई कर स्टेट लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।निधि ने प्वाइंट 22 स्टेडंर्ड राईफल ओपन साईट एनआर प्रोम सीनियर वूमन स्पर्धा में गोल्ड हासिल कर सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा निधि ने एयर राईफल डीप साइट एनआर सीनियर वूमन स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा एयर पिस्टल में निधि को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा है। नगर के व्यवसायी दिनेश पाल दास की पुत्री निधि वर्तमान में एचएएस की तैयारी कर रही है जबकि बचपन से शूटिंग का शौक रखने वाली निधि ने नौ साल बाद इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया है। इससे पूर्व वह राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में न सिर्फ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी है बल्कि पदकों के साथ जिले का नाम भी रोशन कर चुकी है। सोलन के पाइनग्रोव स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद निधि ने स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की है। निधि का मानना है कि शूटिंग एक बहुत बेहतरीन खेल स्पर्धा है। लेकिन बिलासपुर, हिमाचल में सुविधा न होने के कारण कोई खिलाड़ी इस खेल में आगे नहीं निकल पाता है। सरकार को चाहिए कि ऐसे खेलों की भी प्रमोशन की जानी चाहिए ताकि प्रतिभाएं आगे निकलकर आ सके। वहीं निधि के ताया के पुत्र बीसीसीआई लेवल-3 क्रिकेट कोच अनुज पाल दास ने भी अपने हाथ आजमाते हुए प्वाइंट 22 स्टेंडर्ड पिस्टल में सिल्वर मैडल हासिल किया है। जबकि अनुज पाल दास के बेटे अरिंदम ने अंडर-12 एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल हासिल किया।
जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी रोमा शर्मा ने बताया की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल तथा कन्या विद्यालय में विद्यार्थियों को गर्मी तथा बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों डेंगू स्क्रब टायफस तथा जल जनित रोगों के कारणों तथा उनके रोकथाम व बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि यह बीमारियां बरसात के मौसम में अधिक होती हैं जिनके प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। उन्होने कहा कि जब भी कभी तेज बुखार जो 104 से 105 डिग्री तक हो, जोडों में दर्द व कम्पकपीं के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न या शरीर टुटा हुआ लगना, अधिक संक्रमण में गर्दन, बाजुओं के नीचे, कुल्हों के उपर गिल्टियां इत्यादि के लक्षण नजर आएं तो तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए शरीर की सफाई का ध्यान रखें, घर तथा आस-पास के वातावरण को साफ रखें, घर के चारों ओर घास, खरपतवार नहीं उगने दें, घर के अन्दर व आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें तथा घास काटने के दौरान पूरे शरीर को ढक कर रखें ताकि इस रोग से बचाव किया जा सके। उन्होने बताया कि इस बुखार को लोग जोड़-तोड़ बुखार भी कहते है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को नहीं फैलता और इसका ईलाज बहुत आसान है। उन्होने बताया कि बुखार कैसा भी हो नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करें। उन्होने बताया कि स्क्रब टाईफस की जांच व उपचार सभी जिला अस्पतालों तथा इन्दिरा गांन्धी आयुर्विज्ञान संस्थान, शिमला में निशुल्क किया जाता है। मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा तथा गोपाल शर्मा ने डेंगू तथा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बाल संजीव कुमार, प्रधानाचार्या सरस्वती विद्या मंदिर छात्रा पूनम वर्धन के अतिरिक्त अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंबर ठाकुर की अगवाई में मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र के आगे सभी कांग्रेसी जनों ने पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर बंबर ठाकुर ने कहा कि संचार की क्रांति का जनक रहे राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच के कारण आज भारत विश्व में अग्रणी है। भारत की विकासशील गति को और तेज करने के लिए राजीव गांधी की भूमिका अद्वितीय रही है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस को एकजुट होकर भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों का विरोध करना चाहिए तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देनी होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, स्वर्गीय श्री राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कांग्रेस का इतिहास कुर्बानियों से भरा रहा है। वहीं ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। घुमारवीं में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, बीडीसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला परिषद् उपाध्यक्ष अमी चंद सोनी, सुभाष ठाकुर, मंजू शर्मा, रविंद्र सिंह, सतपाल, श्याम शर्मा, रीता सहगल आदि उपस्थित थे।
बिलासपुर जिले में भाजपा के नेता अनर्गल बयान बाजी से परहेज करें अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और उन्हें उनकी औकात दिखा देगी यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों अब्दुल रहमान, नरेश शर्मा, कश्मीर सिंह, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप, महासचिव युवा कांग्रेस तिलक राज, युवा कांग्रेस सचिव अरुण सिंह, महासचिव युवा कांग्रेस चमन चंदेल, अमित कुमार, विकास, शुभम, तनवीर, पंकज, अनीश भारद्वाज ने प्रैस को जारी बयान में कही। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता राकेश कुमार ने लुहणू कनैता से श्मशान घाट की सड़क जिसके ऊपर 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे, उस सड़क को बंद करवा दिया जो सही नहीं है। विधायक भी इस नेता के साथ मिले हुए हैं। इन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने 10 बीघा वन भूमि पर कब्जा किया हुआ है। उसे पेड़ों को काटने की कोई रोक-टोक नहीं है। गांव के लोगों के लिए बनाई गई सड़क को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बंद करवाया गया और अपने चहेते को फायदा पहुंचाने के लिए सरेआम वन भूमि पर कब्जा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जल्द से जल्द सड़क को नहीं खोला तो युवा कांग्रेस इन अधिकारियों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा करेंगे क्योंकि इस सड़क और जमीन की निशानदेही के आदेश माननीय न्यायालय द्वारा किए गए थे। इन नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता आशीष ढिल्लो के नाम पर स्थानीय विधायक के इशारे पर पीडब्ल्यूडी तथा सिंचाई विभाग ने कुछ कार्यों के ठेके नियमों को ताक पर रखकर के आवंटित कर दिए हैं जबकि सच्चाई यह है कि एक समय में एक ठेकेदार को दो से ज्यादा काम नहीं मिल सकते लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन नेताओं ने कहा कि विधायक को विकास के कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। वह केवल मात्र अपने चहेतों के नाम पर कार्य करने के लिए अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं जो कि विधायकी के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करते हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
लोगों ने पैसे एकत्र कर की शव को दफनाने में मदद एक अभागा बाप अपनी ढाई माह की बच्ची को इसलिए नहीं बचा सका क्यों कि उसके पास उसे दूध पिलाने हेतु पैसे नहीं थे। ढाई माह की केतकी ने रोते-बिलखते हुए दम तोड़ दिया। पिता करता भी क्या, जेब में पैसे नहीं थे और उस पर बरसात के बाद लगे जाम ने मुश्किलों में और इजाफा कर दिया था। परमेरी निवासी बहादरपुर उत्तर प्रदेश मंडी में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था। मूसलाधार बसरात के बाद वह अपने परिवार के साथ अपने घर के लिए निकला था। नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली स्वारघाट के पास भूस्खलन के कारण बंद था जिसे सोमवार शाम को एकतरफा आवाजाही के लिए खोला गया। परमेरी भी अपने परिवार के साथ इसी जाम में फंसा हुआ था। आर्थिक तौर पर कमजोर इस परिवार के पास न तो किराए के पैसे बचे थे, न ही कुछ खाने के लिए बचा था। ऐसे में भला बच्ची के लिए दूध कहा से लाता। सो बच्ची ने दम तोड़ दिया।इसके बाद स्थानीय लोगों ने 3500 रुपए की राशि एकत्रित की और बच्ची को दफनाने में भी मदद की। इस दर्दनाक मंजर को देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी भर आई।
हर जगह पानी व भूस्खलन से जन जीवन अस्त व्यस्त प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब हर जगह पानी फेरती हुई नजर आ रही है। जिला बिलासपुर के क्रिकेट स्टेडियम को लाखों का नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण लुहनु के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान में पानी भर गया है। बिलासपुर से स्वारघाट चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को खोलने के लिए प्रशासन मुस्तैद दिख रहा है। मौके पर बुलडोजर से सड़क खोलने का काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि शाम तक अगर बारिश नहीं हुई तो स्वारघाट तक वनवे ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग को पूरी तरह सुचारू करने में चार से पांच दिन का वक़्त लग सकता है। कई जगह सड़क का पता ही नहीं है। वहां दोबारा से सड़क बनानी पड़ रही है। मार्ग वनवे बहाल होते ही फंसे हजारों वाहनों को निकाला जाएगा। इसके बाद ही बाकी का ट्रैफिक बहाल होगा। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर स्वारघाट से आगे गंभर पुल तक हुए भूस्खलन के कारण यातायात दो दिनों से बंद है। नेशनल हाईवे बंद होने से बसों में सफर करने वाले स्थानीय लोगों व पर्यटकों को परेशानी हो रही है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 बंद किया गया है। नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं। ऐसे में जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और इस नेशनल हाईवे को खोलने का प्रयास लगातार जारी है। सन्तोषी माता मंदिर कमेटी खिला रही बारिश में फंसे लोगों को खाना स्थानीय संतोषी माता मंदिर कमेटी स्वारघाट ने रविवार सुबह से ही पर्यटकों, यात्रियों व वाहन चालकों के लिए खाने-पीने व रहने की पूरी व्यवस्था की है। वहीं, मंदिर कमेटी ने वाहन चालकों और यात्रियों तक भोजन पहुंचाने के लिए तीन वाहन लगाए हैं जो हाईवे पर घूम-घूमकर यात्रियों व वाहन चालकों को खाना और पानी पहुंचा रहे हैं। उधर बिजली-पानी की आपूर्ति ठप्प होने के कारण कमेटी द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। संतोषी माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजपाल ठाकुर ने बताया कि जब तक हाईवे बहाल नहीं हो जाता तब तक मंदिर में 24 घण्टे लोगों के लिए खाने-पीने व रहने की व्यवस्था रहेगी। स्थानीय लोगों की सहायता से नेशनल हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों के माध्यम से भोजन व पानी भेजा जा रहा है।
बिलासपुर जिले में शनिवार से लगातार हो रही भारी बारिश से करीब 20 करोड़ रुपये के अनुमान का आंकलन किया गया है, जिसमें 13 करोड़ का नुक्सान लोक निर्माण विभाग को हुआ है। यह जानाकरी बिलासपुर के कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि सड़कें बंद होने और बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश भी घोषित कर दिया है। विनय धीमान ने बताया कि बिलासपुर-स्वारघाट मार्ग पर अत्याधिक भूस्खलन की आशंका को देखते हुए वाहनों की आवाजाही तभी बहाल की जाएगी, जब तक इस मार्ग पर चलना सुरक्षित सुनिश्चित न हो जाए। इस मौके पर लोनिवि के अधीक्षण अभियंता अजय गुप्ता भी मौजूद थे। भारी बारिश के कारण जिला में एक व्यक्ति की मौत के अलावा 62 मवेशी भी मारे गए हैं धीमान ने बताया कि स्वारघाट मार्ग पर छड़ोल के समीप मार्ग अवरुद्ध होने से फंसे होने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई। फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने भोजन सामग्री उपलब्ध करवाने सहित कई प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं। सवा सौ से अधिक लोगों को मोटरबोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जिला बिलासपुर ने दस घर पूरी तरह से तबाह हुए हैं, जबकि 20 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। 23 गौशालाएं और 12 पेयजल योजनाएं तबाह हुई हैं, जबकि 40 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है। इसके अलावा घुमारवीं क्षेत्र में 25 बीघा भूमि बहने की सूचना है।
भारी बारिश की वजह से जिला बिलासपुर व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में भारी क्षति हुई है। इसके कारण कई लोगों के घर व गऊशालाएं भी तबाह हुई है। जिले के सम्पर्क मार्ग व राष्ट्रीय मार्गों में पिछली रात से करीब 11 बजे से यात्री फंसे हुए है। चंडीगड़-मनाली व शिमला मनाली राष्ट्रीय मार्ग पर भी बड़े पैमाने पर भूस्खलन की खबरें है, जिसके कारण कई वाहनों को भरी क्षति हुई है और जानमाल का भी नुक्सान हुआ है। रघुनाथपुरा, नौंणी, भराड़ी, कोठीपुरा, कल्लर, छोड़ोल, दयोथ, निहाखंडवासला, जामली, भाखड़ा, खरोटा, बामटा, बददा घाट व अन्य कई स्थानों पर भारी क्षति हुई है। इस क्षति में मवेशियों की सबसे ज्यादा क्षति हुई है। विधायक नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस प्रकृतिक आपदा की घड़ी में प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की छुटियों को निरस्त करके बचाव कार्यों में लगाये। प्रदेश में मौजूद राष्टीय आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों को मुख्य, खड्डों, नालो व नदियों व मुख्य मार्गो पर तैनात किया जाए ताकि इस आपदा की चपेट में आए लोंगो की मदद की जा सके। इसके साथ ही केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश को भयानक आपदा पीड़ित प्रदेश घोषित करके, विशेष आपदा पैकेज देना चाहिए।
बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दस दिनों के भीतर जिला प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया तथा कोल डैम विस्थापितों व प्रभावितों को बिजली पर मिलने वाली एक प्रतिशत राशि का भुगतान नहीं किया तो वह लोगों के साथ मिलकर अनिश्चिकालीन धरना देंगे। वहीं इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व सरकार की होगी। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने लोगों व कांग्रसी पदाधिकारियों के साथ मिलकर मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर में धरना दिया था। इस पर एडीएम ने उन्हें दस दिनों के भीतर कार्रवाई करने का आश्चासन दिया था। उन्होंने जिला प्रशासन से दस दिनों के भीतर मांगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
सोशल मीडिया में बिलासपुर जिला कांग्रेस के 19 पदाधिकारियों को पद मुक्त करने के समाचार ने खलबली मचा दी है। फेसबुक पर आए इस मैसेज को भले ही कुछ देर बाद मिटा दिया गया हो लेकिन व्हाटसेप पर यह मैसेज दिन भी वायरल होता रहा है। उल्लेखनीय है कि इस मैसेज में बाकायदा पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, महासचिव और अन्य कई पदाधिकारियों को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाने व कुछ एक को नोटिस देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस फेहरिस्त में कई दल बदलू नेता भी शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते कल बिलासपुर में सतासीन सरकार और स्थानीय नुमाईदें व प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर बंबर ठाकुर द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली एवं धरना प्रदर्शन से इन लोगों ने दूरी बनाए रखी है। वहीं मामले की पुष्टि स्वयं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सदैव कांग्रेस पार्टी की गाईड लाइन से हटकर काम किया है जिससे कांग्रेस कमजोर हुई और कई बार हार का शिकार बनी। बीते रोज भी जहां सभी कांग्रेसी लोगों को एकजुटता का परिचय देकर एकत्रित होना था तो वहां पर भी यह लोग नदारद रहे। इस बात की लिखित रूप से शिकायत पर्यवेक्षक रमेश चौहान तथा पार्टी हाईकमान को कर दी गई है। बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि चुनावों के समय भी इनका रवैया नकारात्मक ही रहा है जबकि बिलासपुर में भाजपा के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों से इन्होंने कन्नी ही काटी है। पार्टी के दिशा निर्देश अनुसार बिलासपुर ही नहीं बल्कि स्वारघाट, ऊना, बड़सर, बंगाणा, हमीरपुर, ज्वाला जी, देहरा आदि में होने वाले कार्यक्रमों में यह लोग शामिल होना तो दूर बाकियों को भी इनके द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने से रोका गया। बंबर ने कहा कि यही नहीं बिलासपुर में होने वाले प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर के कार्यक्रम से भी इन लोगों की दूरी ही रही। उन्होंने बताया कि पार्टी से विश्वासघात करने वाले या अपना गुट बनाने वाले कुल 19 लोगों की सूची प्रदेेश हाईकमान को भेज दी है जिसमें से 7 के उपर निष्कासन होना तय है जबकि बाकियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रवक्ता जिला कांग्रेस बिलासपुर संतोष वर्मा ने कहा कि बिलासपुर कांग्रेस में केवल संघर्षशील और ईमानदार लोगों का स्थान है। ऐसे में पार्टी के लिए मुकद्दमे झेलने वाले पीछे रहें जबकि मौके नदारद लोगों को औहदे सौंपे जाएं, ऐसा नहीं चलेगा। जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर द्वारा लिया गया निर्णय पार्टी में नए रक्त का संचार करेगा।
उपायुक्त कार्यालय का किया घेराव शुक्रवार को बिलासपुर में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ मिल कर ज़िला कांग्रेस प्रधान एवं पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है और बिलासपुर में तो विधायक एक जुण्डली से घिर गए हैं। ठाकुर सुबह उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। बंबर ठाकुर का कहना है कि बीजेपी सरकार जनता मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने ए डी एम विनय धीमान को मांग पत्र सौंप कर एक सप्ताह में मांगें पूरी करने को कहा था लेकिन अभी तक उस दिशा में प्रशासन व सरकार ने गौर नहीं फरमाया। उन्होंने कहा कि कोलडैम विस्थापितों को पेश आ रही समस्या को लेकर विस्थापितों के लिए एक प्रतिशत हिस्से की राशि जारी करने की मांग की थी। इसके अलावा कोल बांंध विस्थापितों की तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को निशुल्क बिजली मुहैया करवाने का मुद्दा भी उठाया था। बंबर ठाकुर ने कहा कि कोलडैम विस्थापितों के समझौते में उनको बिजली का एक प्रतिशत हर महीने मिलना तय हुआ था। इसी तर्ज पर भाखड़ा विस्थापितों को भी बिजली उत्पादन का एक प्रतिशत हिस्सा दिया जाने की बात कही। ठाकुर ने कहा कि उपरोक्त राशि पिछले दो साल से उपायुक्त कार्यालय में पहुंच चुकी है, लेकिन विस्थापितों तक ये राशि नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने इसके अलावा अन्य विकास कार्यों के ठप होने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने जिन योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करवाई थी उन पर भी कोई काम नहीं किया जा रहा। केंद्रीय मंत्री रह चुके जगत प्रकाश नड्डा को कोसते हुए उन्होंने कहा कि आज तक वह बिलासपुर के लिए कुछ भी नहीं कर पाए। इस अवसर पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
73वां जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह रावमापा (बाल) के खेल मैदान में बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने दी। उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विरेन्द्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त, स्वतन्त्रता दिवस के समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 10 :45 पर शहीद स्मारक चंगर में माल्यापर्ण करेंगें, तदोपरान्त 11 :00 बजे मुख्यातिथि रावमापा (छात्र) के प्रांगण में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। 11:02 पर राष्ट्रीय गान, 11 :05 पर पुलिस, होम गार्ड, नेवल, एनसीसी, स्काउट एण्ड गाईड और विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा द्वारा भव्य मार्चपास्ट किया जाएगा। इसके पश्चात 11 :20 बजे मुख्यातिथि जिला वासियों को अपना शुभ सन्देश देगें। उन्होंने बताया कि 11 :45 पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा, इसमें रावमापा बाल, जवाहर नवोदय विद्यालय, रा0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या, सरस्वती विद्या मंदिर बाल और सरस्वती विद्या मंदिर कन्या के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति तथा लोक संस्कृति से जुड़े आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्वो में सहभागिता निभाना सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आ कर इस राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाएं। उन्होंने स्वतन्त्रता सेनानियों, भूतपूर्व सेनिकों व बजुर्गों से भी आग्रह किया कि वे अपनी उपस्थिति से इस समारोह को शोभायमान करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों से भी आग्रह किया कि वे अपने विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिशा-निर्देश दें।
बिलासपुर में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर पेट्रोल से भरा टैंकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उन टैंकर हरियाणा के अंबाला से लेह-लदाख की ओर जा रहा था। पेट्रोल से भरे टैंकर के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज दिया । फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है । मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर टैंकर से बह रहे पेट्रोल की निगरानी करने में जुट गए ताकि किसी अन्य तरह की अनहोनी ना हो जाए।
निहाल सेक्टर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृत सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मां सरस्वती जी चित्र के आगे माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अपने संबोधन में ने पूनम ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। सभी भाषाओं का आधार संस्कृत ही है। ऐसे में बच्चों को संस्कृत भाषा का बोध होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के उच्चारण से शब्दों पर पकड़ बनती है। बोलने के तरीके में सुधार होता है। उन्होंने छात्राओं का आहवान किया कि वे अपनी दिनचर्या में बोलचाल में संस्कृत भाषा का प्रयोग करें ताकि इस भाषा का सहजता से प्रचार प्रसार हो सके। वहीं संस्कृत विषय प्रभारी अमरी देवी ने बताया कि यह सप्ताह 12 से 18 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान संस्कृत प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें विभिन्न वस्तुओं को संस्कृत के नाम उच्चारण के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर संस्कृताचार्या अमरी, विमला, अंजना, कोमल व कल्पना मौजूद रहे।
बाबा नाहर सिंह मंदिर घुमारवीं में बिलासपुर लेखक संघ की नियमित मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार ठाकुर प्रमुख रहे। बैठक की अध्यक्षता नरेणु राम हितैषी ने की। बैठक में जिला भर के लगभग तीस कवियों ने भाग लिया। बैठक के प्रथम सत्र में बिलासपुर लेखक संघ के वार्षिक उत्सव के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की गई तथा इस बार सैनिकों को सम्मानित करने के लिए उनके जीवन अनुभवों पर आधारित लेख और उससे सम्बन्धित अन्य गतिविधियां करने के लिए लेखक संघ के सभी सदस्यों ने अपनी प्रतिबद्धता जताई, ताकि देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों का सम्मान किया जाए किया जा सके। संघ द्वारा प्रकाशित की जाने वाली लोक गाथाएं और झेड़ों की पुस्तक के लिए लेखकों से लेख आमंत्रित किए गए ताकि इसका प्रकाशन शीघ्र किया जा सके। इसके साथ साथ संघ की वार्षिक स्मारिका हेतु भी लेखकों से लेख आमंत्रित किए गए। बैठक में बिलासपुर के गजेटियर को हिंदी भाषा में अनुवादित करके जनता को समर्पित करने का भी निर्णय लिया गया ताकि बिलासपुर के इतिहास की इस महत्वपूर्ण पुस्तक को आने वाली पीढियां सरल भाषा में पढ़ सकें। बैठक के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हेमराज शर्मा ने मैं बैल हूं रोज तिल तिल मरता हूं, वीणा वर्धन ने पन्द्रह अगस्त जो तिरंगा लहराना अजादिया रा नया जश्न मनाना, विजय सहगल जी ने लघु कथा पश्चाताप , लश्करी राम ने व्यास री धरती बिलसपुरा री म्हारी, जावेद इकबाल ने अल्फाज चुप्पी साधे बस निरंतर तकते,अमरनाथ धीमान ने बोटा च मिलयां मेरे हाणियां ,भीम सिंह नेगी ने हम कायर नहीं, सीताराम शर्मा ने सुंदर पर्वतराज है तू गिरिराज महान है तू ,विश्वजीत शर्मा ने हम पेड़ उगाते हैं ,रविंद्र चंदेल कमल ने गूंज उठी धरती इंकलाब इंकलाब ,द्वारका प्रसाद ने परम सत्य एक है रूप जिसके अनेक है ,सुरेंद्र मिन्हास ने आजादी को पहचानो यारो इसकी कीमत जानो यारो, जसवंत सिंह चंदेल ने मैं कवि तो नहीं तुकबंदी की कोशिश करता हूं, रामलाल शर्मा ने बिटिया यह कह रही है गर्भ से रोते रोते क्यों होता है कत्ल मां बाप के होते होते ,रविंद्र कुमार साथी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक ही नारा एक झण्डे तले लग रहा है कितना प्यारा ,रूप शर्मा जी ने 5 अगस्त 2019 का दिन इतिहास बना मोदी शाह ने ऐसा चमत्कार किया था,चंद्रशेखर पंत ने आमजन और सर्वहारा एक लेख शायद यह दुनिया बेहतर हो जाए ,श्रीमती जमुना संख्यान ने रामराज्य का सपना ,डॉक्टर अनेक राम संख्यान ने लंग गया गोठ प्यारा चंबे रे गद्दिये रा, बृजराज शर्मा जी ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु प्रयास के लिए वक्तव्य ,जगदीश चंद्र शास्त्री ने पुराणों के ऊपर चर्चा, बुद्धि सिंह चंदेल ने जय हो शिव शंकर त्रिपुरारी दयावान दाता दुखहारी मैं आया शरण तुम्हारी,नरैणु राम हितेषी ने आस्तीन का सांप हमने क्यों पाला, डॉक्टर रविंद्र ठाकुर ने धन्य धन्य भारत मां तू लेकर दिल से नाम तेरा कोटि-कोटि नमन करें कविता प्रस्तुत की। अगले माह की बैठक पनोह में की जानी सुनिश्चित की गयी। बैठक में संघ की सदस्या विजय सहगल को पदोन्नति पाने पर बधाई प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। बैठक का आयोजन लश्करी राम और वीना वर्धन द्वारा किया गया।