शिमला नगर निगम द्वारा शहर में दुकानों की लीज नवीनीकरण के लिए लागू किए गए नए नियमों के खिलाफ व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि नए नियम उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा कर देंगे और वे पुराने नियमों के अनुसार ही लीज का नवीनीकरण चाहते हैं। शुक्रवार को शिमला व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विधायक हरीश जनारथा से मिला और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने विधायक से नए लीज नियमों में राहत दिलवाने की गुहार लगाई। प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद शहरी विधायक हरीश जनारथा ने तत्काल नगर निगम आयुक्त से इस मामले पर बात की और उनसे व्यापारियों को नए नियमों में राहत प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने व्यापारियों को यह भी आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाएंगे ताकि व्यापारियों के हितों की रक्षा की जा सके। विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि नगर निगम की शहर में कई दुकानें लीज पर दी गई हैं, जिन पर कई व्यापारी 70 वर्षों से काबिज हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा लीज नियमों में किए गए बदलाव में कई ऐसी शर्तें लगाई गई हैं जो व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयुक्त से बात की गई है और उनसे दुकानदारों से एफिडेविट के आधार पर लीज का नवीनीकरण करने का अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त, शहरी विधायक ने शहर में तहबाजारियों के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि तहबाजारियों के लिए शहर में जगह चिन्हित की गई है और वे केवल उन्हीं स्थानों पर बैठ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में तहबाजारियों को बसाने के लिए उचित स्थान की तलाश की जा रही है और आजीविका भवन में खाली दुकानों पर भी विचार किया जा रहा है।
शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिरमौर जिले में चल रहे विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि स्थानीय लोगों को उनका लाभ शीघ्र मिल सके। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाहन, पांवटा साहिब और राजगढ़ में लंबित आवास निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवास निर्माण की प्रगति को तेज करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत सिरमौर के 29 में से 28 गांवों को आदर्श ग्राम घोषित करने की उपलब्धि की सराहना की गई। सामाजिक सहायता कार्यक्रमों जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने की प्रगति की भी समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाहन और राजगढ़ में शौचालयों के निर्माण और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 11,961 गैस कनेक्शन प्रदान करने की जानकारी दी गई। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कोलवाला भूड़ और कोटि-पधोग पंचायतों में विकास कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। सांसद कश्यप ने सभी अधिकारियों से समन्वय के साथ काम करने और विकास कार्यों को समय पर पूरा करने का आग्रह किया, जिससे जिले का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। बैठक में पांवटा साहिब के विधायक सुख राम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने सभी विश्वविद्यालयों के बीच अनुसंधान प्रभाव के लिए भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि शूलिनी को आईआईटी इंदौर (एच-इंडेक्स 145), आईआईटी हैदराबाद (एच-इंडेक्स 143), और आईआईटी भुवनेश्वर (एच-इंडेक्स 133) जैसे प्रमुख संस्थानों से आगे रखती है, शूलिनी विश्वविद्यालय की उच्च प्रभाव वाले अनुसंधान और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कुलाधिपति प्रो. पी.के. खोसला और कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने विश्वविद्यालय के संकाय और शोधकर्ताओं को उनके निरंतर प्रयासों और योगदान के लिए बधाई दी। कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने कहा कि "150 के एच-इंडेक्स तक पहुंचना सिर्फ एक संख्या नहीं है - यह हमारे शोध की गुणवत्ता, स्थिरता और वैश्विक प्रासंगिकता का प्रतिबिंब है। यह मील का पत्थर एक शीर्ष वैश्विक शोध-संचालित विश्वविद्यालय बनने के हमारे दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।" एच-इंडेक्स स्कोपस से प्राप्त होता है, जो सहकर्मी-समीक्षित अकादमिक साहित्य के लिए सबसे भरोसेमंद वैश्विक डेटाबेस में से एक है। इसे अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एक बेंचमार्क के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है। हिमाचल प्रदेश में 2009 में स्थापित शूलिनी विश्वविद्यालय ने लगातार नवाचार और शोध-आधारित शिक्षा के लिए प्रतिष्ठा बनाई है।
कुनिहार: बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के छात्रों ने दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय की तीन मेधावी छात्राओं - अन्वी, गीतंश और मन्नत ने 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। विद्यालय के अध्यक्ष ने इस शानदार परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में उनके विद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि भूमिका और केशव शर्मा ने 95.85% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, जतिन गुप्ता ने 95.43% अंकों के साथ तीसरा और इशिता ने 95.14% अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है। अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों में दीक्षा और दिया कौशल (94.85%), चैतन्य (94.71%), जतिन शर्मा (92.71%), मानसी (92.43%), पारुल (92.28%) और दिव्या व राधिका (92.14%) शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः पांचवां से दसवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधन ने प्रार्थना सभा में इन सभी मेधावी छात्रों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। मंच का संचालन करते हुए शिवानी शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में कुल 71 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 68 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है, और 20 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए हैं। विद्यालय अध्यक्ष ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शानदार प्रदर्शन से पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है और विद्यालय के छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल और मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तनवर और सभी अध्यापकों ने भी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।
भारत के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और आईईसी विश्वविद्यालय के ब्रैंड एम्बेसडर मिकी सिंह नरूला को जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा भारतीय संगीत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समारोह मुंबई में आयोजित किया गया, जहां पद्म श्री पुरस्कार विजेता अनुप जलोटा ने मिकी नरूला को एक प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रदान की। इस समारोह में अनुप जलोटा ने मिकी नरूला के संगीत के प्रति समर्पण और विकास यात्रा पर गर्व व्यक्त किया और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। वहीं मिकी नरूला ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि "जलोटा वेलफेयर फाउंडेशन से यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है।
ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में शुक्रवार को बिलासपुर में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली गई। सदर मंडल भाजपा के बैनर तले निकाली गई इस यात्रा में सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, सदर मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी व नगर परिषद अध्यक्ष कमल गौतम ने विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। हाथों में तिरंगे उठाए शहर के रौड़ा सेक्टर स्थित नगर परिषद विश्राम गृह से शहीद स्मारक तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा के दौरान जहां भारतीय सेना और देश के मजबूत नेतृत्व के सम्मान में विजयघोष लगाए गए, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। शहीद स्मारक में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए त्रिलोक जमवाल व अन्य वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस जघन्य आतंकी घटना के बाद पूरे विश्व की नजर भारत पर थी। सभी यह जानने के लिए उत्सुक थे कि भारत का अगला कदम क्या होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना विदेश दौरा बीच में ही रद्द करके इस बात के संकेत दे दिए थे कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है। उसके बाद भारतीय सेना ने सुनियोजित ढंग से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। अपनी इस जवाबी कार्रवाई से भारत ने यह संदेश बखूबी दे दिया कि देश के दुश्मन चाहे कहीं भी छिप जाएं, भारत के जांबाज सैनिक उन्हें उनके किए की सजा देकर रहेंगे। त्रिलोक जमवाल ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। वह हमेशा पीठ में छुरा घोंपने का प्रयास करता रहा है। उम्मीदों के अनुरूप पाकिस्तान ने रात के समय 400 से अधिक ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमला किया, लेकिन हर मोर्चे पर पहले से मुस्तैद भारतीय सेना ने दुश्मनों के हर हमले को नाकाम कर दिया। शूरवीरों ने शत-प्रतिशत सटीकता के साथ दुश्मन के हर ड्रोन और मिसाइल को लक्ष्य तक पहहने से पहले हवा में ही मार गिराया। पाकिस्तान के 11 बड़े एयरबेस बुरी तरह से ध्वस्त कर दिए गए। अहम बात यह है कि इस कार्रवाई को महज 23 मिनट में अंजाम दिया गया। यह भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। इसके लिए भारतीय सेना और केंद्र सरकार बधाई की पात्र है।
कुनिहार के घौड़ी माता मंदिर में 17 मई को महामाई का भव्य जागरण कुनिहार स्थित घौड़ी माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार, 17 मई की रात को 26वां महामाई का भव्य जागरण आयोजित किया जा रहा है। मंदिर कमेटी के सदस्य कौशल्या कंवर और पवन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कमेटी सदस्यों के सहयोग से इस जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष जागरण में गुरु कृपा जागरण मंच अर्की के जाने-माने कलाकार अपनी सुंदर झांकियों के साथ पूरी रात मां महामाई का गुणगान करेंगे। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी मां के भक्तों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस जागरण में पहुंचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बणी के वार्ड नंबर 7 के निवासी अंशुल शेरिया ने हिमाचल प्रदेश की दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। अंशुल की इस अभूतपूर्व सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है। अंशुल ने अपनी दसवीं की परीक्षा राजकीय विद्यालय गरली से उत्तीर्ण की है और वर्तमान में भी वहीं अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे ही अंशुल की इस शानदार उपलब्धि की जानकारी ग्राम पंचायत बणी की प्रधान बिंदु ठाकुर को मिली, वे तुरंत स्थानीय वार्ड पंच के साथ उनके घर पहुंचीं। उन्होंने युवा प्रतिभा अंशुल को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया और उनकी इस बड़ी सफलता पर बधाई दी। इस खुशी के अवसर पर अंशुल के माता-पिता के साथ स्थानीय वार्ड की पंच अमिता कुमारी और प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने अंशुल की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंशुल की यह सफलता न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और हर कोई अंशुल की प्रतिभा की प्रशंसा कर रहा है।
परवाणू: परवाणू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक यूनियन परवाणू सेक्टर-2 के पास से दो युवकों को 6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम 13 मई 2025 को गश्त पर थी, जब उन्हें सूचना मिली कि तेज सिंह और विनीत चौहान नामक दो व्यक्ति स्कूटी पर चिट्टा सप्लाई करने के लिए इलाके में आए हैं और ग्राहकों की तलाश में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को स्कूटी सहित धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनीत चौहान (37 वर्ष), निवासी गांव डग्यार, डाकखाना टकसाल, तहसील कसौली, जिला सोलन और तेज सिंह (38 वर्ष), निवासी गांव खड़ीन, डाकखाना नयाग्राम, तहसील कसौली, जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से उनके कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की। इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनमें तेज सिंह एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, चोरी, मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल आठ मामले दर्ज हैं। वहीं, विनीत चौहान के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
ढलियारा: सिल्वर जोन फाऊंडेशन के अकादमिक सलाहकार बोर्ड द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में डीपीएस ढलियारा की प्रिंसिपल नवज्योति पटियाल को वर्ष 2024-25 के लिए 'प्रिंसिपल ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार समारोह अकादमिक उत्कृष्टता का एक शानदार संगम था, जिसमें पूरे देश के 100 से अधिक शहरों के शिक्षकों ने भाग लिया। सिल्वरजोन फाऊंडेशन के प्रबंध निदेशक कमल किशोर ने इस अवसर पर कहा कि सिल्वरजोन ओलिंपियाड पिछले 22 वर्षों से शैक्षिक नवाचार का प्रतीक रहा है। उनका मिशन केवल मूल्यांकन करना नहीं है, बल्कि छात्रों को प्रतिस्पर्धी भविष्य के लिए प्रेरित करना, उनका मार्गदर्शन करना और उन्हें सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों बल्कि शिक्षक समुदाय के भीतर भी अकादमिक विशिष्टता को उजागर किया। प्रिंसिपल नवज्योति पटियाल को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर डीपीएस ढलियारा के स्कूल प्रबंधक डॉ. अंजना राजेश ठाकुर और उनकी पूरी टीम के साथ-साथ स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
घुमारवीं (बिलासपुर): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल के तीन होनहार छात्रों ने बोर्ड की मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है, जिससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता का जश्न मनाया और उन्हें बधाई दी। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले इन प्रतिभाशाली छात्रों की भविष्य में सिविल सर्विसेज और चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देने की इच्छा है। पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने इस अवसर पर सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी। प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्णिका शर्मा ने 700 में से 694 अंक (99.14%) प्राप्त कर बोर्ड की मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। पर्णिका का सपना सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करना है और उन्होंने इसके लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। अपनी सफलता का श्रेय पर्णिका ने अपने शिक्षकों और परिवार को दिया है। उनके पिता अजय कुमार केमिस्ट्री के लेक्चरर हैं, जबकि माता कुसुमलता टीजीटी साइंस अध्यापिका हैं। पर्णिका झंडूता तहसील के सुंदडू गांव की रहने वाली हैं। इसी स्कूल की छात्रा नित्या प्रत्यक्षा राजे ने मेरिट सूची में छठा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। नित्या ने 700 में से 691 अंक (98.71%) हासिल किए हैं। जिला बिलासपुर के अमरपुर गांव की रहने वाली नित्या के पिता राजेश कुमार और माता नीतू दोनों ही शिक्षक हैं। नित्या का लक्ष्य डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है और वह इसके लिए प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थीं।एक और मेधावी छात्र रुद्रांश व्यास ने 700 में से 688 अंक (98.29%) प्राप्त कर बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान बनाया है। उनका सपना कार्डियोलोजिस्ट बनकर लोगों की हृदय संबंधी समस्याओं का निवारण करना है। रुद्रांश कांगड़ा जिले के पपरोला के निवासी हैं। उनके पिता अभिषेक व्यास पीएनबी बैंक में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता मधु शर्मा प्रोफेसर हैं। रुद्रांश ने अपनी इस सफलता के लिए अपने शिक्षकों और माता-पिता का आभार व्यक्त किया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिनर्वा स्कूल घुमारवीं का दसवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। स्कूल के तीन छात्रों का मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करना विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने सभी छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि यह सफलता छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नेहरनपुखर में 21 मई 2025 को एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह कैंपस इंटरव्यू अशोक लीलैंड कंपनी, पंतनगर, यू.एस. नगर, उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह कैंपस इंटरव्यू केवल 2024-25 आईटीआई पास आउट (फ्रेशर्स) उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जा रहा है। भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के तहत काम दिया जाएगा। इस इंटरव्यू में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, डीजल मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल (MMV), वायरमैन और ट्रैक्टर मैकेनिक में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹15,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। कंपनी के एचआर विभाग ने यह भी बताया कि अप्रेंटिसशिप पूरा करने के बाद प्रशिक्षुओं को उनकी योग्यता के अनुसार कंपनी में समायोजित किया जा सकता है। इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2025 को प्रातः 9:00 बजे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राजकीय आईटीआई, नेहरनपुखर में साक्षात्कार के लिए पहुंचकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। प्रधानाचार्य एवं ट्रेनिंग समन्वय अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं।
एस.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार न केवल शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य, अनुशासन, सहिष्णुता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे जीवन मूल्यों का भी सह-विकास करता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण विद्यालय की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उनके व्यवहार, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनके व्यक्तित्व में देखा जा सकता है। विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष भी गत वर्षों की तरह उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जो विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और समर्पित शिक्षण पद्धति को दर्शाता है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री टी.सी. गर्ग ने इस शानदार सफलता के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की। परीक्षा में अव्वल रहें छात्रों में मानसी सिंह और ऐश्वर्या ने संयुक्त रूप से 700 में से 679 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी शिफा ने 677 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि दिशा शर्मा ने 658 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष, 12 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया। गणित विषय में मानसी ने 100 अंक प्राप्त किए। कंप्यूटर साइंस में 12 विद्यार्थियों ने 100 अंक प्राप्त किए। विज्ञान विषय में 7 विद्यार्थियों ने 98 अंक प्राप्त किए। इस शानदार उपलब्धि पर सभी अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन, पी.टी.ए. और शिक्षकों का धन्यवाद किया।
17 मई को आवश्यक रखरखाव के चलते सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सोलन विद्युत मण्डल के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 17 मई को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक ब्रुरी, कथोग, दधोग, सलोगड़ा, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट, जल शक्ति विभाग की 1, 2 व 3 स्टेज ग्रानी, नेरी, झखोड़ी, माथियां, गलोथ, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के समीप का क्षेत्र, जराश, बैंक ऑफ इंडिया बसाल, मेहर कॉलोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वारा के आस-पास के क्षेत्र, प्राथमिक पाठशाला के समीप पार्वती निवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला, सेन्ट्रल प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कॉलोनी, कथेड़, बसाल, कालाघाट, हाउसिंग बोर्ड बसाल, सेरी, पट्टी, धाला, डांगरी, गारा, धरोट, ज्यूण, आंजी सलुमणा तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि 17 मई को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक एन.आर.सी.एम., करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरेस्ट कॉलोनी, हिमालयन पाईप, दमखड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुखार, रोमीबस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली में जल शक्ति विभाग की योजना, रिधिधार, कनाह बजनोल, नदोह, उपायुक्त आवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक चम्बाघाट के औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम की स्थिति व किन्ही अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय पर परिवर्तन किया जा सकता है।
डाॅक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड, बद्दी जिला सोलन द्वारा सेल्फ मैनेज्ड टीम के 55 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने दी है । उन्होंने कहा कि इन पदों हेतु पुरूष एवं महिला दोनों ही आवेदक पात्र होंगे व शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं पास(साइंस), कम से कम 60 प्रतिशत तथा आयु 18 से 20 वर्ष रखी गई है। आवेदक 2024-25 का पासआउट होना चाहिए। कम्पनी द्वारा रूपये 175000/- प्रति वर्ष वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) तो 20 मई 2025 को उप रोज़गार कार्यालय, देहरा तथा 21 मई 2025 को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय, धर्मशाला में सुबह 10ः00 बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लोगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही डाॅक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड, बद्दी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिये मो॰ 07807822548 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
धर्मशाला में 17 अप्रैल को 11 केवी बरवाला फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, झिओल, बरवाला, आधुनिक स्कूल छैंटी आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्वसाधारण से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग बिजली विभाग को सहयोग करें।
ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, दिशा कि बैठक वीरवार को शिमला लोक सभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण कर इसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता से किया जाए ताकि धन का उचित उपयोग हो और लोगों को समय पर लाभ मिले। सुरेश कश्यप ने कहा कि सोलन ज़िला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 225 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से 194 कार्य पूर्ण हो चुके है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण व रखरखाव के कार्य को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि सोलन ज़िला में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 355 करोड़ रुपए व्यय कर 101 योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 83,440 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 22,247 के स्वास्थ्य उपचार पर लगभग 2.40 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ज़िला में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जाए। सुरेश कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत ज़िला में किसानों के 6160 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तहत ज़िला के विभिन्न स्थानों में 30 प्रशिक्षण शिविर लगाकर 895 किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। सांसद ने कहा कि ज़िला सोलन के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से युवाओं को स्वरोज़गार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित विभागों व पंचायती राज संस्थाओं से आग्रह किया कि वह ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा विभिन्न स्वरोज़गार सम्बन्धी योजनाओं के बारे में युवाओं को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ज़िला सोलन में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के तहत ज़िला में मार्च, 2025 तक 11 लाख 89 हजार 13 कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं।सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में ज़िला सोलन में 1272 आवास स्वीकृत किए गए हैं। सुरेश कश्यप ने कहा कि ज़िला सोलन में सांसद निधि से कार्यान्वित किए जा रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पुराने पूर्ण हुए कार्यों का उपयोग प्रमाण पत्र भी सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को लम्बित पड़े कार्यों की औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य आरम्भ करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया कि विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा। वही बैठक का संचालन अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने किया। इस अवसर पर नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप, ज़िला विकास अधिकारी रमेश कुमार, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, अन्य गणमन्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कुल्लू: जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भूंतर पुलिस ने बुधवार को बडा भुईन फोरलेन सड़क पर एक वर्षाशालिका के पास से 259 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस के साथ गुरजीत सिंह (23 वर्ष), निवासी जालंधर (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है, जिसमें बरामद चरस की खरीद-फरोख्त के स्रोत का पता लगाया जाएगा। वहीं, बंजार पुलिस ने 14 मई को मशियार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से उगाए गए लगभग 43,372 अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया है। इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
बिलासपुर की बेटी प्रियंका ने AIIMS NORCET-8 में लहराया परचम, पहले ही प्रयास में हासिल की 989वीं रैंक
सुनील/बिलासपुर: जिला बिलासपुर की बेटी प्रियंका ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की प्रतिष्ठित नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा (NORCET-8) 2025 में शानदार सफलता हासिल की है। प्रियंका ने अपने पहले ही प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 989वीं रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। 2 मई, 2025 को आयोजित हुई इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के द्वितीय चरण में 11,472 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 8,537 सफल हुए। प्रियंका ने इन सफल अभ्यर्थियों के बीच अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया। बिलासपुर के बेनला ब्राह्मणा गांव की रहने वाली प्रियंका के पिता धनी राम पटवारी हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से चेनमैन से पटवारी तक का सफर तय किया है। माता संगीता एक कुशल गृहिणी हैं। प्रियंका ने अपनी स्कूली शिक्षा कोठीपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उन्होंने RGPMC से GNM और वर्ष 2024 में PGI चंडीगढ़ से नर्सिंग में पोस्ट बेसिक डिग्री हासिल की। उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण और अथक प्रयास ने उन्हें पहले ही प्रयास में NORCET-8 जैसी कठिन परीक्षा में यह मुकाम दिलाया। प्रियंका की इस असाधारण उपलब्धि पर उनके परिवार, गांव और पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी का माहौल है। उनकी सफलता युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है, जो यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। अपनी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रियंका ने कहा कि मैं अपने माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं। मेरा सपना देश की स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान देना है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में स्थित घनपेरी गांव, शोघी एक भयानक हत्याकांड से दहल उठा। यहां एक व्यक्ति ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी गुलशन की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपराध को छिपाने के लिए शव को घर के आंगन में ही गड्ढा खोदकर दफनाने और जलाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी पति तोता राम को गिरफ्तार कर लिया है। पेशे से सुरक्षा गार्ड तोता राम ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। मामले का पर्दाफाश तब हुआ, जब पड़ोसियों को कुछ असामान्य लगा और उन्होंने तुरंत मृतक गुलशन के परिजनों को सूचित किया। जब परिजन घनपेरी पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के आंगन में एक गहरा गड्ढा खुदा हुआ था और उसमें उनकी बेटी गुलशन का अधजला शव पड़ा था। बिना देर किए, उन्होंने पुलिस को इस भयावह दृश्य की जानकारी दी। पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए, जिन्हें आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। प्रारंभिक पड़ताल में यह भी सामने आया है कि शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था, स्पष्ट रूप से शव की पहचान मिटाने के इरादे से। जानकारी के अनुसार, गुलशन और तोता राम ने वर्ष 2020 में विवाह किया था और उनका एक चार वर्षीय मासूम बेटा भी है। मृतक गुलशन के परिजनों ने इस हत्याकांड के पीछे दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। गुलशन के भाई ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। बार-बार प्रयास करने पर भी जब संपर्क नहीं हुआ, तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई और वे एक रिश्तेदार के साथ घनपेरी गांव पहुंचे। अक्षय, गुलशन के भाई, ने बताया कि गांव पहुंचते ही उन्हें तोता राम का व्यवहार बेहद संदिग्ध लगा। जब उन्होंने घर के आंगन में देखा, तो वहां खुदा हुआ गड्ढा और उसमें उनकी बहन का जला हुआ शव देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों का मानना है कि गुलशन की पहले हत्या की गई और फिर सबूत नष्ट करने के लिए उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तोता राम खुद शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और अपनी पत्नी के लापता होने की झूठी कहानी सुनाई। लेकिन, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और घटनास्थल की जांच ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया। बालूगंज थाने में इस जघन्य अपराध के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना या अपराध के अपराधी को छिपाने के लिए गलत सूचना देना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शिमला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि हत्या के मोटिव और अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा सके।
आधुनिकता की दौड़ में जहां पारंपरिक तकनीकें धीरे-धीरे गायब होती जा रही हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के तहत चनौर गांव में एक पुराना पानी का घराट (पनचक्की) आज भी लोगों की जरूरतों का केंद्र बना हुआ है। यह जलचलित चक्की न केवल अनाज पीसने का माध्यम है, बल्कि पहाड़ी संस्कृति और विरासत का जीता-जागता उदाहरण भी है। स्थानीय निवासी चनौर मन्दिर के पुजारी वी.के महंत ने कहा कि ये घराट हमारे बाप-दादाओं के समय से चला आ रहा है। पहले पूरे इलाके में ऐसे कई घराट थे, पर अब सिर्फ इक्का-दुक्का ही बचे है। आधुनिक इलेक्ट्रिक चक्कियों और मिलों के बढ़ते चलन के कारण पारंपरिक पनचक्कियां अब इतिहास बनती जा रही हैं। राज्यभर में सैकड़ों पुराने घराट समय के साथ बंद हो चुके हैं, जिससे न सिर्फ एक तकनीक बल्कि उससे जुड़ी सांस्कृतिक पहचान भी खोती जा रही है। पर्यावरणविदों और लोक संस्कृति के जानकारों का मानना है कि इन पारंपरिक तकनीकों को संरक्षित कर पर्यटन और स्थानीय रोजगार से जोड़ा जा सकता है। चनौर का यह पानी का घराट न केवल अतीत से जुड़ा एक प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह यह सिखाने का माध्यम भी है कि कैसे प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन यापन किया जा सकता है। जरूरत है तो बस इसे सहेजने और प्रोत्साहन देने की।
पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल मांहूनाग मेला बुधवार को शुरू हो गया। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मिडिया) नरेश चैहान ने किया। इस मौके पर उन्होंने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल मांहूनाग की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया। मेले के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि मेले हमारे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिनका संरक्षण करना, हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा मेलों से जुड़ी हुई प्राचीन समृद्ध संस्कृति को जीवंत रखने और युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ मेला संस्कृति को आधुनिकता के साथ जोड़ कर मनाया जाना आधुनिक समाज निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजनों से स्थानीय लोगों में आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए मेला आयोजन के लिए मेला समिति को 21 हजार रुपए, स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपए और क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन महिला मंडलों को 5100 रुपए प्रति महिला मंडल देने की घोषणा की। इस मौके पर मंदिर एवं मेला समिति के अध्यक्ष रमेश ने मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, महेश राज, जगत राम, एसडीएम करसोग गौरव महाजन, डॉ, केवल शर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
15 मई वीरवार को आईटीआई दाड़ी से क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला तक सड़क पर तारकोल बिछाने के कार्य के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता ने दी। उन्होंने सड़क उपयोगकर्ताओं से 15 मई को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध किया।
5 मई को दोपहर 2 बजे से रात्री 9 बजे तक टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त कांगडा ने दी। उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी व साथ लगते क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि इस दौरान वह फायरिंग रेंज में न स्वयं जाएं तथा अपने पालतु पशुओं को भी न जाने दें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बचा जा सके।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नगरोटा बगवां स्थित सेराथाना देश और प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का बहुमूल्य अवसर लेकर आया है। संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर विनोद धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 मई को नामी कंपनी अशोक लेलैंड संयुक्त अरब अमीरात के दुबई प्लांट के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेगी। उन्होंने बताया कंपनी द्वारा सुबह से साक्षात्कार शुरू किए जाएंगे और साक्षात्कार उपरांत चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा स्थाई आधार पर नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी। प्रधानाचार्य ने कहा कंपनी द्वारा स्थाई आधार पर नियुक्तियां देना युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा साक्षात्कार में हिमाचल प्रदेश के साथ पूरे देश के युवा भाग ले सकते हैं। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 22 हजार रुपए प्रति माह वेतन शुरुआत में दिया जाएगा। ओवरटाइम का वेतन ओवर टाइम के समय अनुरूप होगा साथ ही उन्हें सालाना बोनस भी दिया जाएगा। चयनित युवाओं के लिए रहने और खाने की सुविधा भी कंपनी द्वारा निशुल्क होगी। प्रधानाचार्य ने बताया कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को वीजा और जॉइनिंग फ्लाइट टिकट की सुविधा देगी, साथ ही 2 वर्ष में एक बार घर आने जाने के लिए टिकट की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट फोटोकॉपी दोनों तरफ की रंगीन और जिन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है कॉपी, व्हाइट बैकग्राउंड वाली दो पासपोर्ट साइज फोटो, शिक्षा के प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी , कार्य अनुभव लैटर सहित, आधार कार्ड और रिज्यूम अपने साथ अवश्य लाएं। उन्होंने बताया साक्षात्कार में 18 से 26 वर्ष के ऐसे युवा भाग ले सकेंगे जिन्होंने ऑटो पेंटर, जनरल फिटर, वेल्डर, ऑटो इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक और मेंटेनेंस के व्यवसाययों में आईटीआई उत्तीर्ण की हो। प्रधानाचार्य ने कहा पात्रता रखने वाले सभी उम्मीदवार इस मौके का लाभ अवश्य उठाएं और साक्षात्कार में भाग लेने के लिए 19 मई को नगरोटा बगवां स्थित सेराथाना औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे। उम्मीदवार जानकारी हेतु 7876565347 और 9459445000 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ज़िला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति, दिशा की बैठक 15 मई को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राहुल जैन ने दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक उपायुक्त कार्यालय सोलन के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक प्रातः 11.00 बजे आरम्भ होगी।
सोलन विधानसभा काएक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिला। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। वही उस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, विधायक सुदर्शन बबलू, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर उपस्थित थे।
मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक प्रेरक पहल के तहत, शूलिनी विश्वविद्यालय ने रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन के सहयोग से "मानवता के पक्ष में" थीम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों, संकाय सदस्यों और सामुदायिक स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो सभी एक ही उद्देश्य के लिए एकजुट थे - सहानुभूति, एकता और करुणा के लिए खड़े होना। इस रैली को आधिकारिक तौर पर सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाई, जिन्होंने इस विचारशील पहल की सराहना की। अपने संबोधन में, उन्होंने आज की तेज-तर्रार, अक्सर विभाजित दुनिया में मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं और समुदाय से अपने दैनिक जीवन में करुणा की भावना को बनाए रखने का आह्वान किया। जैसे-जैसे रैली सोलन के केंद्रीय क्षेत्रों से गुजरी, छात्रों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से जनता से संपर्क किया। उन्होंने शांति, समानता और हाशिए पर पड़े समुदायों के समर्थन की वकालत करने वाले संदेश वितरित किए। इस रैली का नेतृत्व शूलिनी विश्वविद्यालय से एसोसिएट डीन छात्र कल्याण (DSW) डॉ. नीरज गंडोत्रा ने अपनी टीम के साथ किया। यह रैली लोगों को दयालुता अपनाने, वंचितों का समर्थन करने और रोजमर्रा की जिंदगी में मानवता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन की गई थी। रैली की शुरुआत सोलन के मॉल रोड से हुई, जहाँ प्रतिभागी बैनर और हाथ से बने प्लेकार्ड लेकर एकत्र हुए। उन्होंने पुराने डीसी कार्यालय से पुराने बस स्टैंड तक अपना मार्च शुरू किया, सार्थक बातचीत और दृश्य संदेशों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। रैली के दौरान, प्रतिभागियों ने शक्तिशाली नारे लगाए जो सड़कों पर गूंजते रहे। प्लेकार्ड पर दिल से भरे संदेश लिखे थे जैसे कि "मदद करने वाले दिल से बड़ी कोई शक्ति नहीं है," यह याद दिलाता है कि वास्तविक समर्थन अक्सर निस्वार्थ भावना से उपजा है। अन्य पर लिखा था "मानवता के लिए, मानवता के साथ, मानवता के माध्यम से" और "एक साथ, हम दूसरों को ऊपर उठाकर बढ़ते हैं," इस विचार को पुष्ट करते हुए कि एकता और सहयोग सामूहिक विकास की ओर ले जाते हैं। प्रतिभागियों ने "एक मदद का कार्य, सौ मुस्कान" पंक्ति के साथ छोटे-छोटे कार्यों के मूल्य पर भी प्रकाश डाला और "रेड क्रॉस: आशा और मानवता का प्रतीक" प्रदर्शित करके सहयोग का सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन पुराने बस स्टैंड पर हुआ, जहाँ एक संक्षिप्त समापन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने भीड़ को संबोधित किया, सभी प्रतिभागियों को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें मानवता का संदेश फैलाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
16 मई को सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड सोलन के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 16 मई को प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 09.50 बजे तक तथा तदोपरांत दोपहर 02.00 बजे से दोपहर 02.20 बजे तक एम.ई.एस. क्षेत्र, अप्पर बाज़ार, मॉल रोड़, पुराना बस अड्डा से आई.टी.आई. गेट तक, टेलीफोन एक्सचेंज, पाण्डे हाउस, माईक्रोवेव, जवाहर पार्क, पी.डब्ल्यू.डी. कॉलोनी, बिन्दल कॉलोनी, लोअर बाज़ार, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, बाण मोहल्ला आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 02.20 बजे तक नेगी कॉलोनी, आनन्द कॉम्पलेक्स कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब व किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार टैक्सी ने भेड़पालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 12 भेड़-बकरियों की भी जान चली गई, जबकि दो बकरियां घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। भेड़ और बकरी पालक नरोतम राम ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों जगत राम, हिरदू राम और मृतक महेन्द्र सिंह के साथ तीन दिन पहले काण्डी से कनयाल आए थे और पिछली रात पतलीकुहल के पास रुके थे। बुधवार सुबह करीब 2 बजे वे सभी अपनी बकरियों को लेकर पतलीकुहल से मनाली की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 4:30 बजे जब वे बिन्दु ढांक के पास व्राण में पहुंचे, तभी कुल्लू की तरफ से मनाली की ओर आ रही एक तेज रफ्तार टैक्सी (HP 01B 5001) ने पीछे से बकरियों को टक्कर मार दी और आगे चल रहे महेन्द्र सिंह को भी रौंद दिया। हादसे के बाद टैक्सी सड़क के बीच में रुक गई। इस दुर्घटना में मंडी जिले के टिहरी के काल्डी गांव के रहने वाले 37 वर्षीय महेन्द्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 12 भेड़-बकरियों ने भी दम तोड़ दिया। दो बकरियां घायल हैं। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक ललित कुमार, जो कि मंडी जिले के व्लोह के गलू गांव का रहने वाला है, के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।
ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी की उप तहसील मझीण के गांव मैत्रेड निवासी 88 वर्षीय पूर्व सैनिक हवलदार मेहर सिंह का मंगलवार शाम आकस्मिक निधन हो गया। पूर्व सैनिक लीग खुंडियां के चेयरमैन (सेवानिवृत्त) कर्नल एम एस राणा ने बताया कि स्वर्गीय मेहर सिंह 18 वर्ष की आयु में मार्च 1957 में डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और 24 वर्ष की गौरवशाली सेवा के बाद वर्ष 1981 में सेवानिवृत्त हुए थे। अपने सेवाकाल के दौरान हवलदार मेहर सिंह ने देश के तीन प्रमुख युद्धों - 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारत-पाक युद्ध और 1971 के भारत-पाक युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लिया था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें थल सेनाध्यक्ष की ओर से कैप्टन सुखवीर सिंह राणा ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूबेदार मेजर माधो राम, नायब सूबेदार दिलबाग, हवलदार बलवंत, हवलदार ओंकार, हवलदार कुलदीप सहित क्षेत्र के अनेक व्यक्तियों ने उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
हमीरपुर/मीनाक्षी सोनी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के शौर्य और संकल्प की प्रशंसा करते हुए, प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व मीडिया चेयरमैन डॉ. चंदन राणा ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश एकजुट होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा था, तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता सामने आई। जारी प्रेस विज्ञप्ति में डॉ. राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस वर्षों में 75 देशों की यात्रा कर मजबूत अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक संबंध स्थापित करने का दावा किया था लेकिन युद्ध जैसी स्थिति में ये दावे खोखले साबित हुए। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में भारत के साथ केवल कुछ ही देश खड़े दिखे, जबकि जिन देशों की भारत ने सहायता की थी, वे भी पाकिस्तान के साथ नजर आए। राणा ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा पाकिस्तान को 2.1 बिलियन डॉलर का ऋण दिए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 9 मई को दिए गए इस ऋण पर अमेरिका सहित आईएमएफ के 191 सदस्य देशों में से कोई भी भारत के साथ खड़ा नहीं हुआ। युद्ध जैसी स्थिति में पाकिस्तान को इतनी बड़ी आर्थिक सहायता आईएमएफ की कार्यशैली और उसमें भारत की 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी पर भी संदेह उत्पन्न करती है। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को ऋण देने का समय और राशि, दोनों ही संदेह पैदा करते हैं। आशंका है कि इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है, जो कि मोदी सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की विफल विदेश नीति को प्रमाणित करता है। डॉ. राणा ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कूटनीतिक रूप से एक बड़ी विफलता है।
युवराज सिंगला ने देश के प्रसिद्ध पाइन ग्रोव स्कूल कसौली में 10वीं कक्षा में प्रथम स्थान किया प्राप्त
98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर युवराज सिंगला ने किया टॉप युवराज सिंगला का मेडिकल क्षेत्र में विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य बी बी एन: देश की ख्याति प्राप्त फार्मा कंपनी क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला और रेशु सिंगला के पुत्र युवराज सिंगला ने मंगलवार को घोषित हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। युवराज ने सोलन जिले के कसौली स्थित देश के प्रतिष्ठित पाइन ग्रोव स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने इस परीक्षा में 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। महज 16 वर्ष की आयु में यह सफलता प्राप्त करने वाले युवराज सिंगला ने अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह आगे चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करेंगे और इसके लिए विदेश जाकर उच्च अध्ययन करेंगे। उनकी इच्छा फार्मास्युटिकल सेक्टर में अनुसंधान कार्य करने की भी है। इस विशेष अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला ने पाइन ग्रोव स्कूल के डायरेक्टर ए.जे. सिंह और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण की कर्तव्यनिष्ठा और मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री सिंह और उनकी टीम के अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है कि पाइन ग्रोव स्कूल आज पूरे देश में अग्रणी शिक्षण संस्थानों में अपनी पहचान बना चुका है। युवराज की इस शानदार सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी माता श्रीमती रेशु सिंगला ने अपने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि युवराज का स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त करना उनके पूरे परिवार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। इस अवसर पर सिंगला परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
ममता भनोट/ऊना: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज 'ऑपरेशन सिंदूर' में घायल हुए हरोली विधानसभा क्षेत्र के दो वीर जवानों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने बाथू गांव निवासी बीएसएफ के उप निरीक्षक व्यास देव और छेत्रा गांव निवासी सिख रेजिमेंट के जवान गुरनाम सिंह उर्फ 'रोमी' के परिजनों से मुलाकात की। वर्तमान में दोनों ही जवान जम्मू के आर्मी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री सबसे पहले बाथू गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ड्रोन हमले में गंभीर रूप से घायल हुए उप निरीक्षक व्यास देव की पत्नी परमजीत कौर से भेंट की। उन्होंने व्यास देव के अदम्य साहस को पूरे प्रदेश की ओर से नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश की रक्षा में अद्वितीय पराक्रम और शौर्य का परिचय दिया है। एक टांग गंवाने के बावजूद उनका हौसला पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है। इसके बाद उप मुख्यमंत्री छेत्रा गांव गए और सिख रेजिमेंट के घायल जवान गुरनाम सिंह के माता-पिता जोगिंदर सिंह व जगमोहन कौर तथा पत्नी गुरप्रीत कौर से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गुरनाम सिंह जैसे वीरों का समर्पण ही देश की असली शक्ति है और प्रदेश हमेशा ऐसे वीरों का सम्मान करता रहेगा। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दोनों जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, प्रमोद कुमार, सतीश बिट्टू, विनोद बिट्टू, पवन ठाकुर और बाथू ग्राम पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
13 मई को सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है, जिन्होंने पूरे वर्ष मिलकर इस उपलब्धि को संभव बनाया। बारहवीं कक्षा में शिवांग ठाकुर ने विज्ञान संकाय में 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। रजत कुमार ने मानविकी संकाय में 94.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वही सृष्टि नेगी ने मानविकी संकाय में 94% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसी तरह दसवीं कक्षा में आदित्य प्रताप सिंह ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,हर्षवर्धन ने 94.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और नियति रौंटा ने 94 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के अनुशासन, मेहनत और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन का प्रतिफल है। हम सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।वही विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या, शिक्षकों, अभिभावकों और विशेष रूप से मेहनती विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल बन चुका है।
गरली के निकटवर्ती गांव सदवां में स्थित लोट्स इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल रक्कड़ ने इस वर्ष एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का सीबीएसई वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे स्कूल प्रशासन, छात्र और अभिभावक सभी गदगद हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 35 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से सभी ने सफलता प्राप्त की। विशेष उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि 15 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए। छात्रा निशिका सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 97% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आँचल ने 96.2% अंक लेकर दूसरा स्थान और अदिति ने 89% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रबंध निदेशक अश्वनी कुमार, सचिव गुरपाल सिंह पठानिया तथा प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का सामूहिक परिणाम है।
डी.ए.वी. देहरा के छात्रों का सीबीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, 100% परिणाम से क्षेत्र का नाम रोशन
13 मई 2025 को घोषित सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, देहरा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी मेधा और विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता का प्रमाण दिया है। कक्षा 12वीं में कुल 71 छात्रों ने परीक्षा दी, और सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। इनमें से 10 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए, जबकि 18 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। स्नेहा ने 95.4% अंकों के साथ टॉप किया, वहीं शैवी और कार्तिकेयन शर्मा ने 92.8%, विवान मोदगिल और आशिम राणा ने 91.8%, और अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में भी विद्यालय का परिणाम 100% रहा। इस वर्ग के 107 छात्रों में से 12 ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, और 36 छात्रों ने 80% से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। रीत ने 96.4% अंकों के साथ कक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि पारस, रिधिमा, प्राची, शाश्वत, उज्ज्वल, रिजुल, मोक्षी, प्रिशा, अथर्व और रागिनी ने भी उत्कृष्ट अंक अर्जित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि को शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया और डी.ए.वी. परिवार को इस सफलता के लिए शुभका
कुनिहार: सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में द एसवीएन स्कूल बडोर घाटी कुनिहार के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ष, स्कूल ने न केवल शत प्रतिशत परिणाम दिया बल्कि छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय और इलाके का नाम रोशन किया। स्कूल के 24 विद्यार्थियों ने इस वार्षिक परीक्षा में भाग लिया, जिसमें अधिकांश छात्रों ने प्रथम और द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अतुल शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया और गणित में 100 में से 100 अंक तथा समाजिक विज्ञान में 99 अंक हासिल किए। यशिका ने 94.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि तनिष्क अरोड़ा ने 87 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्क शर्मा ने 85.14 प्रतिशत अंक लेकर चौथा और तनवी जुनेजा ने 80.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर अतुल शर्मा ने कहा कि इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और द एसवीएन परिवार को दिया। स्कूल के चेयरमैन टीसी गर्ग और निदेशक लुपिन गर्ग ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और स्कूल के अध्यापकों को बधाई दी। प्रधानाचार्या शिमी और पीटीए अध्यक्ष मदन कपूर ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी।
जयसिंहपुर(नरेंद्र डोगरा): भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिवा कटोच ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार और भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" की सराहना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों का हाथ इस कायराना हमले के पीछे स्पष्ट है। भारत ने इस हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की सीमा के भीतर घुसकर 500 किलोमीटर तक गहराई में स्थित 9 प्रमुख आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट किया। यह कार्रवाई भारतीय सेना की रणनीतिक क्षमता और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व का प्रमाण है। शिवा कटोच ने प्रधानमंत्री मोदी के 12 मई के राष्ट्र संबोधन का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी कि भारत अब किसी भी प्रकार के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना, बीएसएफ और अर्धसैनिक बल पूरी तरह से सतर्क हैं। इसके अलावा, शिवा कटोच ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 13 मई से 23 मई तक 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाना और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा भारत की सुरक्षा प्रतिबद्धता को जन-जन तक पहुँचाना है। यह यात्रा न्यूट्रल बैनर के तहत आयोजित की जाएगी, जिसमें सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
मंडी: अभिलाषी एजुकेशनल ग्रुप, मंडी को एक और बड़ी सफलता मिली है। समूह के कुल 11 होनहार छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल कंपनी टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में हुआ है। यह चयन हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से किया गया, जिससे छात्रों को अपने करियर को नई दिशा देने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ है। इस चयन प्रक्रिया में अभिलाषी विश्वविद्यालय, अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी (नेरचौक) और अभिलाषी पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों का चयन तकनीकी मूल्यांकन और साक्षात्कार जैसे कई चरणों के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी विशेषज्ञता, योग्यता और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टोरेंट फार्मा में चयनित छात्रों की सूची: अभिलाषी विश्वविद्यालय (बी.फार्मा): तनिषा, ज्योति ठाकुर, कोमल शर्मा, गौरव कुमार, रोहित कुमार, तूपेंद्र ठाकुर, आशीष कुमार अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, नेरचौक (बी.फार्मा): पायल, देवांशी सलवानी अभिलाषी पी.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (एम.एससी. केमिस्ट्री): राकेश कुमार, अजय कुमार इन सभी छात्रों को क्वालिटी कंट्रोल विभाग में नियुक्त किया गया है और उन्हें वार्षिक 2 से 3 लाख रुपये तक का पैकेज प्रदान किया गया है। इस शानदार उपलब्धि पर अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.के. अभिलाषी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि टोरेंट जैसी प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी में हमारे छात्रों का चयन अत्यंत गर्व का विषय है। यह न केवल छात्रों की मेहनत और समर्पण का फल है, बल्कि हमारे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का भी साक्ष्य है। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एल.के. अभिलाषी ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर उनके पेशेवर जीवन की मजबूत शुरुआत साबित होगा। कुलपति प्रो. एच.के. चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट की श्रृंखला लगातार जारी है और प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा छात्रों को रोजगार के उत्कृष्ट अवसर दिए जा रहे हैं। डॉ. शैम्पी दुग्गल (डायरेक्टर – एडमिशन, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट) ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह सफलता अभिलाषी ग्रुप की इंडस्ट्री-फोकस्ड ट्रेनिंग, छात्रों की मेहनत और संकाय के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में ग्रुप के 150 से अधिक अंतिम वर्ष के छात्रों को विभिन्न नामी कंपनियों में नौकरी मिली है। इस अवसर पर डॉ. आर.के. अभिलाषी (चेयरमैन), डॉ. एल.के. अभिलाषी (मैनेजिंग डायरेक्टर), प्रो. एच.के. चौधरी (वाइस चांसलर), डॉ. कपिल कपूर (रजिस्ट्रार), डॉ. नर्वदा अभिलाषी (चेयरपर्सन, जीनीयस एजुकेशन सोसाइटी), डॉ. प्रोमिला अभिलाषी (वाइस चेयरपर्सन), नरेंद्र कुमार (सचिव), प्रो. डी.पी. दहिया (डीन, फार्मेसी), प्रो. राजेंद्र गुलेरिया (प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ फार्मेसी) और डॉ. कंचन ने सभी चयनित छात्रों, उनके अभिभावकों, संबंधित विभागों व प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई दी।
7 मई को सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी। राहुल वर्मा ने कहा कि 17 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक कण्डाघाट, डोलग, परोथा, डेढ़घराट, शन्हेच, टिक्कर, माही, सिरीनगर, हाथो, पलेच, शलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी, बाहरा, आंजी ब्रहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारी बंगला, बीशा, बाशा, सुरो, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, भलावग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिन्नू, डुबलु, नगाली तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्ही अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय पर परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
HPMRA ( HIMACHAL PRADESH MEDICAL REPRESENTATIVE ASSOCIATION) सोलन इकाई का वार्षिक अधिवेशन सोलन में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में लगभग 30 के करीब सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा स्थानीय इकाई प्रधान विनोद धांटा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण विषयों और समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून में बदलाव, लेबर लॉ को समाप्त करना, हड़ताल में जाने पर पाबंदी तथा यूनियन बनने पर पाबंदी सहित कई विषयों पर विचार विमर्श किया। इसके अलावा 20 मई को विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर हड़ताल पर जाने का निर्णय भी लिया गया। इस अधिवेशन में पर्यवेक्षक बतौर राज्य प्रधान COM हुकुम शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में 13 सदस्रीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इसमें प्रधान विनोद धनटा तथा विकास बरारी को सचिव निर्वाचित किया गया। वहीं वाईस प्रेजिडेंट के तौर पर अर्जुन ठाकुर, सेक्रेटरी विकास बरारी, जॉइंट सेक्रेटरी प्रवीण शर्मा, ट्रेझर धर्मेंद्र जबकि सदस्यों में संजीव शारदा. सतीश ठाकुर, ललित सिंह, सुभाष और गौरव को चुना गया।
अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, शूलिनी विश्वविद्यालय ने रॉयल होलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (आरएचयूएल), यूके के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया, जिसने बिजनेस मैनेजमेंट में 1+1 मास्टर प्रगति कार्यक्रम के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओए पर रॉयल होलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन (आरएचयूएल), यूके के प्रोवोस्ट और प्रो-वाइस-चांसलर (ग्लोबल) प्रोफेसर ट्रेसी भामरा और शूलिनी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रोफेसर पी.के. खोसला के बीच हस्ताक्षर किए गए। एमओए को आरएचयूएल में ग्लोबल पार्टनरशिप और बिजनेस डेवलपमेंट के प्रमुख स्टीफन थॉमस ने शूलिनी विश्वविद्यालय के अपने कैंपस दौरे के दौरान प्रस्तुत किया। संपूर्ण यात्रा और समझौते पर हस्ताक्षर का समन्वय शूलिनी विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय (ओआईए) द्वारा किया गया। एक दिवसीय यात्रा के दौरान, थॉमस ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और इकोलॉजिकल पार्क, वर्धमान इंडस्ट्री-एकेडमिया लैब, नैनो टेक्नोलॉजी लैब, PURSE लैब और आईपीआर सेल सहित प्रमुख शोध सुविधाओं का दौरा किया। यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एमओए पर हस्ताक्षर करना था, जो शूलिनी के छात्रों को भारत में अपने मास्टर प्रोग्राम के पहले वर्ष और यूके में रॉयल होलोवे में दूसरे वर्ष की पढ़ाई करने में सक्षम बनाएगा। यह 1+1 मास्टर प्रोग्राम छात्रों को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और यूके के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक से विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री प्रदान करता है। सहयोग के बारे में बोलते हुए, अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की उप निदेशक डॉ. रोज़ी धान्ता ने कहा, हम अपने छात्रों को वैश्विक सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं इस यात्रा में कुलाधिपति और उपकुलपति के साथ बातचीत भी शामिल थी, तथा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ इसका समापन हुआ, जो वैश्विक शैक्षिक सहयोग में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक था।
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में सरकारी राशन की गुणवत्ता पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उपमंडल सुजानपुर के चमियाना पंचायत में एक महिला के घर में चने की दाल के एक सीलबंद पैकेट के अंदर एक मरा हुआ चूहा मिला है जिसका वीडियो अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, चमियाना पंचायत के वार्ड नंबर तीन की निवासी पिंकी देवी नामक महिला दावा कर रही है कि उसने यह दाल का पैकेट सरकारी डिपो से खरीदा था। महिला के अनुसार, जब वह खाना बनाने के लिए दाल का पैकेट खोल रही थी, तो उसके अंदर एक मृत चूहा देखकर वह सन्न रह गई। वीडियो में अन्य महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं, जो इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त कर रही हैं। वे प्रदेश सरकार को कोसते हुए कह रही हैं कि इस प्रकार की दूषित दाल लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। एक अन्य महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दाल के कुछ दाने खाने के बाद उसे उल्टियां हुईं। महिलाओं ने बताया कि यह दाल का पैकेट पिछले महीने ही सरकारी डिपो से खरीदा गया था। इस घटना के बाद महिलाएं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा दिए जा रहे राशन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से पुरजोर आग्रह किया है कि लोगों को उचित गुणवत्ता वाला राशन उपलब्ध करवाया जाए और इस मामले में नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। उधर, नागरिक आपूर्ति विभाग, हमीरपुर के एरिया मैनेजर संजीव वर्मा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई वीडियो या शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई शिकायत मिलती है, तो विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा और दाल का सैंपल लेकर आगे की जांच की जाएगी।
कसौली (हेमेंदे कँवर): कसौली के कुठाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढलग के कायल मंझली गांव में रविवार रात एक दुखद हादसा सामने आया। भाट की हट्टी-रामपुर कुठाड़ सड़क चौड़ीकरण कार्य में कार्यरत एक टिप्पर चालक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह (43) पुत्र रणजीत सिंह, निवासी गांव कोठा कणोंन, डाकघर गोयला पन्नर, तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है। वह पिछले लगभग एक वर्ष से ठेकेदार के अधीन टिप्पर चालक के तौर पर काम कर रहा था और कायल मंझली गांव में कर्ण वर्मा के मकान में किराए पर अपने साथियों के साथ रह रहा था। जानकारी के अनुसार, रविवार रात नरेंद्र सिंह दो मंजिला मकान की छत पर सोया हुआ था। अचानक तेज बारिश और हवा चलने के कारण जब वह उठा, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब छह बजे जब उसके साथियों और अन्य ग्रामीणों ने उसे अचेत अवस्था में देखा, तो उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान सतीश कुमार को सूचित किया। प्रधान ने तत्काल कुठाड़ पुलिस को दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही कुठाड़, कसौली और परवाणु से डीएसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की छानबीन की। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। डीएसपी परवाणु मेहर पंवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोलन भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। इस बीच, उप तहसील कृष्णगढ़ के नायब तहसीलदार सूरत सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से पटवारी और कानूनगो को मौके पर भेजा गया है। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के भाई राजेंद्र सिंह को पंचायत प्रधान की उपस्थिति में 20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सोमवार को प्रदेश का भुंतर व गगल हवाई अड्डा सीजफायर के बाद नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया है। वहीं शिमला हवाई अड्डे पर मंगलवार से उड़ानें शुरू होंगी। सोमवार को दिल्ली-भुंतर सहित अन्य उड़ानें नहीं हो पाईं। लेकिन मंगलवार से यहां के लिए हवाई सेवा सुचारू रूप से होने की उम्मीद है। इसे कुल्लू घाटी के पर्यटन सीजन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं गगल हवाई अड्डा भी नागरिक उड़ानों के लिए खुल गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने हवाई उड़ानें शुरू होने की पुष्टि की है। तनावपूर्ण स्थिति और सीमा पर गोलाबारी के कारण गगल एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए बंद किया गया था।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चोरी की घटना सामने आई है। इस चोरी में करीब 5 लाख रुपये की नकदी गायब हो गई है। इस वारदात को दुकान के ही एक कर्मचारी ने अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दुकान की कैशियर ममता देवी ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 10 मई को दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर चली गई थीं। अगले दिन, उन्हें दुकान की मालकिन मंजू सूद का फोन आया, जिन्होंने दुकान से कैश बॉक्स चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद ममता देवी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी। जब पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच की, तो चोरी का राज खुल गया। सीसीटीवी फुटेज में दुकान में काम करने वाले योगराज नामक कर्मचारी को ही कैश बॉक्स चुराते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी योगराज की तलाश में जुट गई है।
जिला सोलन पुलिस ने नशे के कारोबार में लगातार लिप्त रहने वाले कुख्यात तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने प्रिवेंटिव डिटेंशन (निवारक हिरासत) के तहत कार्रवाई करते हुए एक आदतन नशा तस्कर को जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई PIT NDPS Act 1988 के प्रावधानों के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य ऐसे अपराधियों को जमानत पर बाहर आकर फिर से नशा तस्करी में शामिल होने से रोकना है। पुलिस थाना कंडाघाट की टीम ने इस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नीरज शर्मा पुत्र तारा दत्त, निवासी शिमला और हाल निवासी वाकनाघाट, सोलन को धारा 3(1) PIT NDPS Act 1988 के अंतर्गत हिरासत में लिया और उसे 03 महीने के लिए जेल भेज दिया गया है। 38 वर्षीय नीरज शर्मा मादक पदार्थों की तस्करी का एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 04 मामले दर्ज हैं। इनमें से 03 मामले पुलिस थाना कंडाघाट में और 01 मामला जिला शिमला के बालूगंज में दर्ज है, जिनमें 1 किलोग्राम से ज़्यादा चरस और 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। आरोपी नीरज शर्मा इन मामलों में माननीय न्यायालयों से जमानत पर था, लेकिन इसके बावजूद वह नशा तस्करी में लगातार सक्रिय था और बार-बार पकड़े जाने के बाद भी जमानत पर रिहा होकर फिर से इसी धंधे में लग जाता था। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी को रोकने के लिए आदतन अपराधियों की निवारक हिरासत की प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी। जिला सोलन पुलिस नशे के खात्मे के लिए एक व्यापक अभियान चला रही है, जिसके तहत नशा तस्करी के सभी पहलुओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में मादक पदार्थों की सप्लाई और डिमांड दोनों तरफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने बाहरी राज्यों से नशा तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोहों को चलाने वाले 134 तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके 56 अंतरराज्यीय नेटवर्कों को तोड़ा है। इसके अलावा, जिला पुलिस ने पहली बार तस्करों की नशे से अर्जित 5 करोड़ 50 लाख रुपये से ज़्यादा की संपत्तियां भी जब्त की हैं।
आम आदमी पार्टी पर्यटन विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता विकास धीमान ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के कांगड़ा में कार्यालय की स्थापना का जोरदार स्वागत किया है। उन्होंने इसे न केवल एक प्रशासनिक निर्णय, बल्कि हिमाचल के पर्यटन विकास के एक नए युग की शुरुआत करार दिया है। विकास धीमान ने कहा कि धर्मशाला, जो भौगोलिक रूप से एक बड़ा और खुला क्षेत्र है, बड़े सरकारी कार्यालयों, पर्यटन योजनाओं और अधोसंरचना के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। HPTDC का यहां आगमन इस दिशा में निर्णायक कदम है। इससे कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर और मंडी जैसे पिछड़े क्षेत्रों को पर्यटन के माध्यम से नई पहचान और आर्थिक संबल मिलेगा। यह निर्णय हिमाचल की राजधानी शिमला पर बढ़ते प्रशासनिक और पर्यटक भार को कम करेगा, जिससे वहाँ के बुनियादी ढांचे को राहत मिलेगी। साथ ही, पूरे प्रदेश में पर्यटकों का संतुलित वितरण होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी होटल, ट्रैवल और लोकल व्यापार के माध्यम से आय और अवसर बढ़ेंगे। विकास धीमान ने HPTDC के पहली बार मुनाफे में आने को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पर्यटन आज हिमाचल का 'कमाऊ पुत्र' है – जो न केवल प्रदेश की आर्थिक रीढ़ बन चुका है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का माध्यम भी है। पर्यटन मंत्री RS बाली के दूरदर्शी नेतृत्व ने यह संभव किया है। उनके कुशल प्रबंधन से HPTDC को न केवल घाटे से उबारा गया, बल्कि प्रदेशभर में होटलों का नवीनीकरण, सुविधाओं का आधुनिकीकरण और नई पर्यटन योजनाओं की शुरुआत भी की गई है। इससे न केवल पर्यटकों का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि हिमाचल की छवि एक उच्च गुणवत्ता पर्यटन गंतव्य के रूप में उभरेगी। पर्यटन की मजबूती से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। गाइडिंग, होमस्टे, ट्रेवल सर्विस, लोकल उत्पादों की बिक्री, और फूड बिजनेस में युवाओं को स्वरोजगार के नए रास्ते मिलेंगे। हिमाचल का युवा अब नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि रोजगार सृजनकर्ता बनने की ओर अग्रसर होगा क्योंकि पर्यटन बहु आयामी क्षेत्र है.
सतत और रसायन मुक्त कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए, राज्य मंत्रिमंडल ने चंबा जिला के पांगी को राज्य का पहला प्राकृतिक खेती उप-मंडल घोषित करने को स्वीकृति प्रदान की है, इसका उद्देश्य राज्य में प्राकृतिक खेती पारिस्थितिकी प्रणाली को मजबूत करना है। प्रदेश सरकार द्वारा पांगी घाटी में प्राकृतिक खेती पद्वति अपनाने वाले किसानों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित किया जाएगा। यह संगठन प्राकृतिक पद्वति से उगाए गए उत्पादों के विपणन में सहायता प्रदान करने, फसल उत्पादन में अंतराल को दूर करने, प्राकृतिक उत्पादों की आपूर्ति और उत्पादन का समुचित प्रबंधन और उपज के लिए प्रभावी ग्रेडिंग, पैकेजिंग और बाजार लिंकेज सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि एफपीओ से किसानों को उनकी प्राकृतिक उपज के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सहायता मिलने के साथ-साथ उपयुक्त बाजारों तक पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर सीईटीएआरएएनएफ प्रणाली के तहत किसानों के समूहों को विकसित और प्रमाणित किया जाएगा, इस प्रणााली को राज्य भर में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के लिए अपनाया गया है। इन प्रयासों से बड़े क्षेत्र प्रमाणन (एलएसी) का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसमें एक ही क्षेत्र में रसायन-मुक्त खेती को अनिवार्य किया गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए, राज्य सरकार ने पांगी घाटी में भागीदारी गारंटी प्रणाली के तहत एलएसी प्रमाणन के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति को प्रमाणन प्रक्रिया शुरू करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कार्य सौंपा गया है। प्राकृतिक खेती को और बढ़ावा देने के उदद्ेश्य से राज्य सरकार ने पांगी क्षेत्र में प्राकृतिक खेती से उगाई गई जौ को 60 रुपये प्रति किलो ग्राम के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने की घोषणा की है। इस पहल से पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में स्थानीय युवा और कृषक वर्ग पर्यावरण हितैषी प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित होंगे और इन युवाओं को आजीविका का एक स्थाई साधन उपलब्ध होगा। प्रवक्ता ने बताया कि यह कदम पांगी की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मील पत्थर साबित होगा। किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पांगी क्षेत्र में प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के लिए 5 करोड़ रुपये का रीवालिंवग फंड देने की घोषणा की है।