कंडाघाट में पुराने पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा दोपहर करीब 12:45 बजे हुआ। मृतकों की पहचान सूरज नागरे (25) पुत्र अशोक कुमार, निवासी वार्ड नंबर 2, संहू, जिला कांगड़ा और नीरज शर्मा (27) पुत्र राम राज शर्मा, निवासी गांव लदेहरा, टिक्करी मिनहासा, भौरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। दिनेश कुमार, निवासी सुबाथू, सोलन, के बयान के अनुसार, वह और बस चालक संजीव कुमार बस नंबर HP14 E-8999 में शिमला से सोलन जा रहे थे। जब वे कंडाघाट से आगे पुराने पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो सोलन की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल (HP74A-3797) जिसमें दो लड़के बैठे थे, अपनी पूरी साइड छोड़कर गलत दिशा में आई और बस के चालक की तरफ निचले बम्पर में टकरा गई। बाइक पर सवार दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंडाघाट पुलिस स्टेशन में BNS अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
दून विधानसभा के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि गत ढाई वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दून विधानसभा क्षेत्र में गत ढाई वर्ष में चार बड़े कार्यालय खोले गए हैं। राम कुमार चौधरी ने कहा कि गत ढाई वर्षों में बद्दी में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कल्याण अधिकारी कार्यालय और पट्टा में खंड विकास अधिकारी कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा कि अब बद्दी में शीघ्र ही एक नया प्रारम्भिक शिक्षा खंड स्थापित करने की प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने इस कार्यालय के खोलने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री का अपनी व दून की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित करने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय का शुभारंभ शीघ्र ही शिक्षा मंत्री द्वारा करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों का लाभ शीघ्र लोगों को मिलना आरम्भ हो जाएगा।
हरोली उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव नंगल कलां के वार्ड नंबर-2 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित भंडारे के लिए साफ-सफाई के दौरान अचानक एक पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 14 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका ताया गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान वंश पुत्र राकेश कुमार निवासी नंगल कलां वार्ड नंबर-2 के रूप में हुई है। वह अपने परिजनों व अन्य ग्रामीणों के साथ मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे की तैयारियों में जुटा हुआ था। इसी दौरान अचानक एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा, जो सीधे वंश के सिर पर आ गिरा। हादसा इतना भयानक था कि वंश का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में वंश का ताया मोहनलाल भी पेड़ की चपेट में आ गया, जिसे गंभीर चोटें आई हैं, खासकर उसकी टांग में काफी गहरी चोट बताई जा रही है। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना हरोली से एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह एक आकस्मिक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के कई जिलों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। आज ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, राज्य के बाकी जिलों में भी इक्का-दुक्का जगहों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। वही मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। जून महीने के लिए भी होटलों और गेस्ट हाउसों में कमरों की बंपर एडवांस बुकिंग अभी से ही शुरू हो गई है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से प्रदेश के पर्यटन व्यवसायी काफी उत्साहित हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में इस साल मानसून जून के आखिरी सप्ताह तक पहुंचने की संभावना है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मानसून सामान्य से चार प्रतिशत अधिक रह सकता है। पिछले साल मानसून ने 27 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी, और यदि स्थितियां अनुकूल रहीं, तो इस बार भी लगभग इसी समय मानसून की शुरुआत होने की उम्मीद है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। कटौला के पास आईआईटी कमांद पुल के नजदीक एक महिंद्रा एस्सिल जीप सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जीप में कुल 6 लोग सवार थे। यह दुर्घटना कैसे हुई, इसकी शुरुआती जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि महिंद्रा पिक-अप अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद प्रभारी एचसी कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल मंडी लाया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर जिले में दो युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशंका है कि दोनों युवकों की जान चिट्टा (हेरोइन) के सेवन से हुई है। बता दे जिन युवकों की मौत हुई है, उनमें से एक युवक दो दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। एक युवक ने घुमारवीं अस्पताल और दूसरे ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ा। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं शहर के साथ लगते सिल्ह गांव निवासी 39 वर्षीय युवक को शनिवार सवेरे चार बजे बिस्तर पर अचेत अवस्था में पाया गया। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए घुमारवीं अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक को डेढ़ माह पहले पुलिस ने 5.60 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा था और दो दिन पहले यानी 29 मई को ही वह जमानत पर रिहा हुआ था। वही दूसरे युवक की आईजीएमसी शिमला में मौत हुई। बताया जा रहा है कि गल्याणा गांव के 31 साल के युवक की कुछ दिन पहले चिट्टे के सेवन के बाद तबीयत खराब हुई थी। इसके बाद उसका इलाज चल रहा था। युवक को भी करीब दो माह पहले पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़ा था। युवक की मौत मामले में पुलिस ने फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है। वही डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।
विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए दिल्ली से शिमला पहुंची सीबीआई की टीम ने शनिवार को शिमला पुलिस की एसआईटी से पूछताछ की। शिमला एसपी कार्यालय में करीब ढाई घंटे चली पूछताछ के दौरान सीबीआई ने एसआईटी के एएसपी नवदीप सिंह और डीएसपी शक्ति सिंह से कई सवाल-जवाब किए। साथ ही सीबीआई ने शिमला पुलिस की एसआईटी से करीब 10 हजार पन्नों का रिकाॅर्ड भी कब्जे में लिया है। वहीं, जांच के दौरान कब्जे में लिए गए मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव समेत अन्य रिकॉर्ड भी लिया। सीबीआई टीम शनिवार को सुबह एसपी कार्यालय पहुंची जहा उन्होंने एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे सोलन के एसपी गौरव सिंह से मुलाकात की। उसके बाद मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए एएसपी और डीएसपी से पूछताछ शुरू की। सुबह करीब 11:20 बजे सीबीआई की टीम एचआरटीसी की टैक्सी में एसपी कार्यालय पहुंची और करीब 2:30 बजे लौटी। साथ ही तलाई में घटनास्थल का दौरा भी कर चुकी है।
सोलन: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा के आगामी 2 जून के हिमाचल प्रवास को लेकर आज होटल शिवाना हिल्स, चंबाघाट, सोलन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नड्डा जी के इस प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत , सह-प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राकेश जम्वाल, सतपाल सत्ती, त्रिलोक कपूर, सुरेश चंदेल, डॉ. राजीव सैज़ल, विपिन परमार, सांसद डॉ. सिकंदर कुमार और सांसद सुरेश कश्यप सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। डॉ. बिंदल ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए पराक्रम के सम्मान में तिरंगा सम्मान यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसका नेतृत्व स्वयं श्री जे.पी. नड्डा करेंगे। इस यात्रा में अनुराग ठाकुर, सुरेश कश्यप और जयराम ठाकुर भी शामिल रहेंगे। यह यात्रा सोलन के माल रोड से शुरू होकर पैरागॉन होटल के पास लगभग 300 से 500 मीटर की दूरी तय कर संपन्न होगी। डॉ. बिंदल ने जोर दिया कि यह यात्रा भारतीय सेना के शौर्य और राष्ट्रीय नेतृत्व के संकल्प का प्रतीक होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के सफल कार्यकाल की भी चर्चा की, जो 9 जून को पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर "संकल्प से समृद्धि" का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का अभियान चलाया जा रहा है। डॉ. बिंदल ने कहा कि इन वर्षों में देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली हैं, जिसमें किसानों को आर्थिक संबल, युवाओं के लिए स्टार्टअप इंडिया, और महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं, जिन्होंने देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं। बिंदल ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी और 'फ्रैजाइल फाइव' में गिनी जाती थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में भारत आज जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जर्मनी के समकक्ष खड़ा है, जो जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी जी ने 140 करोड़ भारतीयों को राष्ट्र निर्माण के अभियान में सहभागी बनाया है। माना जा रहा है कि इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी चर्चा हो सकती है। इस प्रेस वार्ता में विवेक शर्मा (प्रदेश प्रवक्ता), संजीव देष्टा (प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा), तरसेम भारती (प्रदेश संयोजक, रेहड़ी-फ़हड़ी एवं झुग्गी-झोंपड़ी प्रकोष्ठ), मनीष चौहान (प्रदेश सचिव), संजीव मोहन (ज़िला मीडिया प्रभारी), विवेक डोभाल (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य), चंद्रकांत शर्मा (अध्यक्ष, सोलन ग्रामीण मण्डल), शैलेन्द्र गुप्ता (अध्यक्ष, सोलन शहरी मण्डल), विक्रम मट्टू एवं अरुष गुप्ता भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल कल सोलन के दौरे पर आ रहे हैं। डॉ. शांडिल शाम 05:00 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 7-ए साइड राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद शाम 06:00 बजे दुर्गा भवन, मुरारी मार्केट सोलन में उदय फोरम सोलन द्वारा आयोजित रफी नाइट में मुख्य अतिथि होंगे।
खुंडियां: भाजपा मंडल खुंडियां में आज पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने महान वीरांगना लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा अपने जीवन में किए गए त्याग और राष्ट्र सेवा को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उनके नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के योगदान को विशेष रूप से सराहा गया। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में ठाकुर रविंद्र रवि जी, मंडल अध्यक्ष खुंडियां संजय राणा, महामंत्री संजीव कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा, अगरबान सिंह, मान सिंह राणा नहालिया प्रधान कमल जीत, घराना के प्रधान दलीप सिंह, सुरानी के प्रधान बीरबल सिंह, मंडल के सचिव राजेश कुमार, मोहिंदर सिंह, तारा सिंह, देश राज, पवन कुमार, बलदेव सिंह और अन्य कई व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी वक्ताओं ने अहिल्याबाई होल्कर के आदर्शों और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों पर प्रकाश डाला।
सोलन, 31 मई 2025: तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला के लिए कलाकारों के ऑडिशन 11 जून से 14 जून, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला अधिकारी सोलन, राहुल जैन ने दी। उन्होंने बताया कि ये ऑडिशन नगर निगम सोलन के हॉल में आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। राहुल जैन ने स्पष्ट किया कि ऑडिशन के लिए सभी कलाकारों को केवल ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। किसी भी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इच्छुक कलाकारों को आवेदन करने के लिए वेबसाइट hpsolan.nic.in पर "शूलिनी मेला, 2025" लिंक पर क्लिक करना होगा। कलाकारों की सुविधा के लिए यह लिंक अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
सोलन: 20 से 22 जून, 2025 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला में जन सुरक्षा को देखते हुए भंडारों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं मेला अधिकारी राहुल जैन ने दी। राहुल जैन ने कहा कि इस वर्ष मेला के दौरान सोलन शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले भंडारों में प्लास्टिक, पॉलीथीन और थर्मोकोल से बने कप, प्लेट, बैग और पेयजल की बोतलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय जन सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मेला अवधि के दौरान सभी प्रकार के भंडारों के आयोजन के लिए उपमंडलाधिकारी सोलन से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि प्लास्टिक, पॉलीथीन और थर्मोकोल पर पूर्ण प्रतिबंध के संबंध में उचित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उपमंडलाधिकारी सोलन यह सुनिश्चित करेंगे कि भंडारे की अनुमति के साथ इन सामग्रियों के प्रयोग पर प्रतिबंध का पालन भी हो। भंडारा आयोजित करने वाले व्यक्तियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे केवल स्थानीय तौर पर बनी पत्तल, दोने और कागज से बनी पत्तल का ही प्रयोग करें। राहुल जैन ने चेतावनी दी कि इन आदेशों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन के प्रांगण में आज 'फीट टचिंग सेरेमनी' (चरण स्पर्श समारोह) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी माताओं के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके प्रति अपना आदर-भाव प्रकट किया। प्रिंसिपल उषा मित्तल ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में अपनी संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जो आधुनिक युग में कहीं न कहीं लुप्त होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह डीएवी स्कूल की सदियों से चली आ रही परंपरा है। इस गतिविधि का आयोजन वीणा कौशिक और एक्टिविटी इंचार्ज रोहिनी द्वारा कक्षा छठी के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। समारोह में बच्चों की माताओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें दृष्टि ने अपनी माता सुप्रीत, मन्नत ने अपनी माता ज्योति ठाकुर, गौरिक ने दमयंती, परिनीति ने इंदु ठाकुर, ऋतिका ने रेखा, अयान ने निर्मल मेहता, नक्ष ने रंजना, अयान ने सुनीता ठाकुर और दिव्यांशु सहित अन्य बच्चों ने अपनी माताओं के चरण धोकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का आगाज प्रिंसिपल उषा मित्तल द्वारा दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके बाद, हेड बॉय हिमांशु और हेड गर्ल सिमरत सहित अन्य बच्चों ने प्रिंसिपल उषा मित्तल के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां, जैसे नृत्य और गीत भी प्रस्तुत किए गए। अंत में, स्कूल प्रिंसिपल उषा मित्तल ने सभी माताओं को 'टोकन ऑफ लव' देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में भाग लेकर सभी माताएं बहुत प्रसन्न थीं कि उनके बच्चे ऐसे विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहाँ उन्हें आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्य भी दिए जाते हैं। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
शनिवार को राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ की अध्यक्षता में तंबाकू निषेध पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी लीला शंकर ने प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से मनुष्य मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है, और इसके सामाजिक दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि हमें यह प्रण लेना चाहिए कि जीवन में हम कभी भी किसी भी तरह के नशे से दूर रहेंगे, और जो कोई इस आदत में पड़ा हो, उसे इससे बाहर निकालने में मदद करेंगे। विद्यालय की स्वयंसेवी छात्रा मुस्कान व पूजा ने नशा निवारण पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात विद्यालय की सभी इकाइयों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें पोस्टर, स्लोगन व नारों के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
शनिवार सुबह मंडी जिले में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से मनाली जा रही एक टेम्पो ट्रैवलर मंडी शहर के पास बिंद्रावनी इलाके में अचानक बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई और एक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब टेम्पो ट्रैवलर पंडोह टनल से बाहर निकल रही थी। उसी समय सड़क पर एक बड़ा पत्थर आ गया, जिससे चालक ने गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। गाड़ी में सवार सभी 20 पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित हैं। गनीमत रही कि वाहन डिवाइडर से टकराकर रुक गया और सड़क की दूसरी ओर नहीं गया। यदि ऐसा होता तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों से टक्कर हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा चालक की फुर्ती और सूझबूझ से टल गया।
विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लगी CBI जांच को लेकर IPS संजीव गांधी ने सरकार के फैसले के खिलाफ लिव इन पुश्त रिव्यू आवेदन (LPA) दायर कर नया मोड़ दे दिया है। इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ़ कर दिया था कि वे सरकार की बात नहीं मानेंगे और जांच में पारदर्शिता की मांग की थी। सरकार ने विवाद बढ़ने के बाद संजीव गांधी को फिलहाल छुट्टी पर भेज दिया है, जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत मिला है। SIT की जांच पर खुद डीजीपी ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की CBI जांच का आदेश दिया था। पुलिस विभाग के अंदर चल रहे अंतर्कलह के बीच संजीव गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस विवाद के कारण सरकार ने संजीव गांधी के साथ-साथ डीजीपी और एसीएस को भी छुट्टी पर भेजा था। हालांकि सरकार ने पहले CBI जांच के खिलाफ न जाने का निर्णय लिया था, लेकिन संजीव गांधी ने सरकार की मंशा के विरुद्ध जाकर कोर्ट में याचिका दायर कर जांच को सशक्त बनाने की मांग की है। भाजपा ने इस कदम को सरकार के इशारे पर जांच में देरी कराने की कोशिश करार दिया है।
हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर के पहलून गांव में शनिवार सुबह अंधड़ की तेज हवा में पैराग्लाइडर पायलट घायल हो गया। सुबह करीब 10:30 बजे पायलट ने बीर-पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान अचानक अंधड़ आ गया, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा। अंधड़ की चपेट में आने के बाद पायलट करीब 20 किलोमीटर दूर तक उड़ता रहा और अंततः जोगिंद्रनगर के पहलून गांव में एक घर के लेंटर पर जाकर गिर गया। गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पायलट को स्थानीय लोगों और रोटरी क्लब के सदस्यों की मदद से तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पायलट की हालत स्थिर है और आवश्यक चिकित्सीय मदद दी जा रही है।
कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी में बीते साल 1 जुलाई को मलाणा डैम फटने से भरी नुकसान हुआ था। डैम फटने के चलते सड़कें और नदी किनारे कई गांव भी इसकी चपेट में आए। वहीं डैम फटने के दौरान मणिकर्ण घाटी के बलाधी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन हैरानी की बात यह कि इस घटना को एक साल बीत जाने के बाद भी इस पुल को दुरुस्त नहीं किया गया, और पुल न होने के कारण 40 छात्रों ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया। एक साल तक पुल का निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने अपने स्तर पर नदी के ऊपर एक पुलिया बना दी,लेकिन अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से उस पुलिया के बहने का भी खतरा बन गया है। जिसके बाद बलाधी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीसी कुल्लू और प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि जल्द यहां पर पुल की व्यवस्था की जाए। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मिलने के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया ने बताया कि 1 साल बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण न होने के कारण स्थानीय लोगों को कई दिक्कते पेश आ रही है, साथ ही बच्चों कि पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों नदी का बहाव बढ़ने के चलते यहां स्कूल से घर वापस आ रहे स्कूली छात्र फंस गए. जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत से पुलिया के आर पार करवाया गया ,और ऐसी स्थिति देख ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि जब तक पुल का निर्माण नहीं होता तब तक वह अपने बच्चों को स्कूल ना भेज कर घर पर ही रखेंगे। जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया ने कहा कि पुल के निर्माण को ले कर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय विधायक के साथ भी मुलाकात की, लेकिन विधायक भी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में मानसून दस्तक देगा उससे नदी पर बनी पुलिया के बहने का भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में नदी को पार करने के लिए पहले पुल की व्यवस्था की जानी चाहिए. ताकि बलाधी गांव के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं और लापरवाही से नाराज़ स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को चोलथरा में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर तीन घंटे तक धरना दिया गया। इस प्रदर्शन से आम जनजीवन प्रभावित रहा और बाजार क्षेत्र पूरी तरह ठप हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व जिला पार्षद भूपेन्द्र सिंह, पंचायत प्रधान मेहर चंद गारला, व्यापार मंडल अध्यक्ष बिहारी लाल, किसान सभा के खंड अध्यक्ष रणताज राणा, सर्वोदय जन सेवा समिति के राजीव आर्य तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया। धरने में सैकड़ों ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया और एनएच निर्माण में हो रही अनदेखी के खिलाफ एकजुटता दिखाई। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एनएच निर्माण के कारण चोलथरा बाजार, पंचायत भवन, स्कूल, बैंक, सहकारी समिति और आसपास के घरों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने सड़क की कटिंग के बाद सुरक्षा दीवारें नहीं बनाई हैं, जिससे लोगों के घरों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा सड़कों, पुलियों और नालियों की मरम्मत नहीं की गई है और जल निकासी की समुचित व्यवस्था भी नहीं की गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीस दिन पहले एसडीएम सरकाघाट को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें विशेष रूप से बरसात से पहले सुरक्षा दीवारें बनाने और बाजार की टूटी सड़कें ठीक करने की मांग की गई थी। लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई न होते देख लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए। पिछले सप्ताह दमसेहड़ा में भी ऐसा ही प्रदर्शन हुआ था, लेकिन वहां न तो प्रशासन आया और न ही पुलिस, उल्टा प्रदर्शनकारियों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इसी अनुभव से सबक लेते हुए इस बार प्रदर्शन की पूर्व सूचना दी गई थी, जिसके चलते सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा। धरनास्थल पर बाद में एसडीएम स्वाति डोगरा, डीएसपी संजीव गौतम और मौर्थ के अभियंता तन्मय पहुंचे। लेकिन प्रदर्शनकारी तब तक नहीं माने जब तक हमीरपुर से परियोजना निदेशक मौके पर नहीं पहुंचे और लिखित समझौता नहीं किया गया। दोपहर साढ़े बारह बजे परियोजना निदेशक के आने के बाद तीन घंटे की बातचीत के बाद एक औपचारिक समझौता हुआ। लिखित समझौते में यह तय किया गया कि चोलथरा और सरौन पंचायतों की समस्याओं का समाधान अगले 15 दिनों में किया जाएगा। कंपनी ने बाज़ार क्षेत्र की टूटी सड़कें व नालियां बहाल करने, घटिया पुलिया को सुधारने, प्रभावित लोगों के घरों के पास सुरक्षा दीवारें बनाने, तोड़े गए रास्ते व जलस्रोतों को पुनः निर्मित करने, जल निकासी के लिए नालियां बनाने, निजी भूमि से अवैध डंपिंग हटाने और सड़क को पक्का करने का वादा किया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में वादा पूरा नहीं हुआ, तो एनएच प्रभावित क्षेत्र के लोग और संगठन बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। उनका कहना था कि प्रशासन को निर्माण कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए, न कि प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे। प्रशासन का यह रवैया निंदनीय है और जनभावनाओं के खिलाफ है।
सुक्खू सरकार ने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया है। यह बात शुक्रवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कही। उन्होंने कहा कि बाजार की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि युवाओं की क्षमता का निर्माण हो सके और छोटे पैमाने के स्टार्ट-अप स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान किया जा सके। इन भवनों के निर्माण उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कौशल विकास निगम के प्रशिक्षुओं की सुविधा के लिए राज्य में 67 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उपकरणों के उन्नयन के लिए धन उपलब्ध करवाया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने निगम के आठ निर्माणाधीन भवनों के निर्माण को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी, 2023 से अब तक 38713 युवाओं को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं में नामांकित किया गया है। इनमें से 38572 को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिए जा चुके हैं और 8630 प्रशिक्षुओं की प्लेसमेंट हुई है। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता है तथा इस बाबत रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा सकें। बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाते हैं इसके साथ ही युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किए गए हैं।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडिया के 2019 बैच के छात्र रजित राणा ने UPSC द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्यालय और पूरे खुंडिया क्षेत्र का नाम गर्व से रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उन्हें स्कूल परिसर में विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर शुभकामनाएं दीं। रजित ने विद्यार्थियों के बीच अपने सफर के अनुभव साझा करते हुए कहा, “एक अफसर बनने का सफर घर से शुरू होता है, और जब हम पहले एक अच्छा इंसान बनते हैं, तभी ऐसे मुकाम हासिल होते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में चुनौतियों के आगे हार न मानने की अपील की। विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि रजित की सफलता से आज पूरा स्कूल गौरवान्वित है। उन्होंने रजित और उनके परिवार को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में चल रहे 5 दिवसीय जिला स्तरीय भारत स्काउट एंड गाइड समर कैंप के दौरान प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुक्रवार को हाइकिंग के लिए डुमैहर के देवधार स्थित मनसा माता मंदिर का भ्रमण करवाया गया। इस समर कैंप के इंचार्ज तथा जिला सोलन स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त राजकुमार गौतम द्वारा 28 मई को इस कैंप का शुभारंभ किया गया। राजकुमार गौतम ने बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के इस जिला स्तरीय तृतीय सोपान समर कैंप में 323 स्काउट्स 245 गाइड्स तथा विभिन्न पाठशालाओं से आए अध्यापकों सहित कुल 667 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस कैंप का समापन 1 जून को होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों का सामाजिक विकास होता है जो उनके भावी जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के जिला संयुक्त सचिव अरुण कुमार, डी सी धीमान, मीना भट्टी, महेंद्र पाल, आशीष कुमार, कल्पना देवी, सुनीता कुमारी, हनी कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, मेहर चंद, अमरजीत कौर, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अरुण कुमार,उप प्रधानाचार्य हितेश कुमार सहित स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता सुरिंदर मनकोटिया ने प्रेस में बयान जारी करते हुए कहा कि देहरा उपमण्डल के जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुकाहर निवासी अभिषेक भारद्वाज द्वारा देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाल कर। देहरा के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक, डाडा सीबा के नव नियुक्त उप पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम ने अच्छा कार्य किया है। मनकोटिया ने कहा कि देशद्रोह एक ऐसा अपराध है जो किसी भी राष्ट्र की जड़ों को कमजोर करता है। देशद्रोही को कभी माफ नहीं करना चाहिए। देश की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना हर नागरिक का परम कर्तव्य है। आजकल नई पीढ़ी के कुछ युवा साथी, नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। फिर इस नशे की आदत को पूरा करने के लिए, या अपने निजी स्वार्थ या लालच में आकर देश के खिलाफ काम करने से भी नहीं चूकते हैं। देशद्रोह का दंड कठोर होना चाहिए, राष्ट्रद्रोह किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। देश की प्रतिष्ठा, एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा करना हम सब सच्चे नागरिक का कर्तव्य है। मनकोटिया ने सरकार से अनुरोध किया है कि जासूसी करने का आरोप अगर सच साबित होता है तो उक्त युवक को कड़ा दंड मिलना चाहिए।a
हिमाचल प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप की अहम बैठक 2 जून को सोलन में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक से पहले नड्डा के नेतृत्व में सोलन शहर में भाजपा तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस बैठक में वर्ष 2025 के लिए पार्टी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही, साल 2023 और 2024 में आयोजित पार्टी कार्यक्रमों की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समीक्षा भी की जाएगी। बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति, चीफ इंजीनियर विमल नेगी के निधन, राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों और नाकामियों सहित हिमाचल प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी व्यापक मंथन होगा। प्रदेश भाजपा के कोर ग्रुप में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेमकुमार धूमल को शामिल किया गया है, हालांकि दोनों नेताओं के सोलन की बैठक में शामिल होने के संभावना कम बताई जा रही है।
**पंजाबी, बॉलीवुड और हिमाचली व स्थानीय कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियां शिमला ग्रीष्मोत्सव 2025 का आयोजन 01 से 05 जून 2025 तक किया जा रहा है जिसमे पंजाबी, बॉलीवुड और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति अनुपम कश्यप ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन मेला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर किया जायेगा और इस दौरान रिज मैदान को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा। सांस्कृतिक संध्याओं में यह होंगे मुख्य आकर्षण, अंतिम संध्या में पंजाबी गायक अखिल मचाएंगे धमाल पहली सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर निधि रस्तोगी अपनी प्रस्तुति देंगी। इसी प्रकार, दूसरी संध्या हास्य कवि सम्मेलन के नाम रहेगी जिसमें अरुण जैमिनी, सुरेंद्र शर्मा, चिराग जैन, शम्भू चौधरी, वेद प्रकाश और डॉ. सीता सागर अपनी हास्य कविताओं से लोगों को लोटपोट करेंगे। उन्होंने बताया कि तीसरी संध्या हिमाचली संध्या के रूप में आयोजित की जा रही है जिसमें पहाड़ी गायक हनी नेगी और गीता भारद्वाज अपनी प्रस्तुतियां देंगे। चौथी सांस्कृतिक संध्या में फिरदौस बैंड और इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल लोगो का मनोरंजन करेंगे। इसी प्रकार, पांचवी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित, वॉइस ऑफ शिमला की विजेता अंजलि नानक और मशहूर पंजाबी गायक अखिल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। एनजेडसीसी पटियाला से 3 राज्यों के कलाकार भी होंगे शामिल उन्होंने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला से 3 राज्यों के सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे जिसमें हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर राज्य के दल शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त, मेला क्षेत्र में पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने और एम्फीथियेटर में 2 बैंड और स्थानीय सांस्कृतिक दल भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित होंगी गतिविधियां उपायुक्त ने बताया कि शिमला ग्रीष्मोत्सव का आयोजन ड्राइव अगेंस्ट ड्रग्स और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 01 से 05 जून तक प्रतिदिन पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने दोपहर 3 बजे महानाटी का आयोजन और इंदिरा गाँधी खेल परिसर में जिला के सभी स्कूलों के छात्रों के लिए टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें दूरदराज क्षेत्र कुपवी और डोडरा-क्वार के स्कूली छात्र भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, फ्लावर शो, बेबी शो इत्यादि का आयोजन भी शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूलों में वाद-विवाद, निबंध लेखन, नारा लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला को सफल बनाने के लिए विभाग ने तैयारियां तेज करदी है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा गत दिवस 20 से 22 जून तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला के सम्बन्ध में तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मनमोहन शर्मा ने मेला अवधि में विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य एवं अन्य आवश्यक तथा आपातकालीन सेवाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न स्थानों से आए लोगों तथा शहर वासियों को उचित व्यवस्था प्रदान करना ज़िला प्रशासन का दायित्व है। उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित बनाना होगा कि इस अवधि में विद्युत, पेयजल एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं सतत क्रियाशील रहे। उन्होंने सभी विभागों को योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले का अभिन्न अंग है और यह प्रयास किया जाना चाहिए कि लोगों को बेहतर कार्यक्रम सुनने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि मेले में अति विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के दौरान कलाकारों द्वारा हिमाचल प्रदेश के पारम्परिक वस्त्रों में लोक संगीत व वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए ऑडिशन 10 से 15 जून तक आयोजित किए जाएंगे। कलाकारों को प्रस्तुति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने कहा कि कलाकार मेले में प्रस्तुति देने के लिए अपना पंजीकरण hpsolan.nic.in पर जाकर शूलिनी मेला, 2025 लिंक पर जाकर करना होगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन व पंजीकरण स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले में पूर्व की भांति विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी विभागों को खेल प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनियों के लिए उचित तैयारी करने के निर्देश दिए उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला अवधि में स्थानीय रूटों पर निःशुल्क मुद्रिका बस सेवा चलाना सुनिश्चित करें। वही अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कला कार्यशाला 2025 में हिमाचल प्रदेश के देहरा निवासी समकालीन कलाकार और केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार गोंड को आमंत्रित किया गया। इस 10 दिवसीय वर्कशॉप में इन्होंने दो बड़े आकार के चित्र बनाए, जिनमें भारत के सैन्य पराक्रम और शौर्य को दर्शाया गया है। मनीष कुमार गोंड के चित्रों का मुख्य विषय था ऑपरेशन सिंदूर, जो हाल ही में पाकिस्तान की कायराना हरकतों के जवाब में भारत की सैन्य शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक बना। उनके चित्रों में भारत की दृढ़ संकल्प शक्ति और गौरवशाली सैन्य बल की झलक मिलती है। कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) द्वारा किया गया था, जिसका निर्देशन प्रो. हर्षवर्धन शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में देश के 5 पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कलाकारों समेत कुल 14 प्रतिष्ठित कलाकारों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता NDMC के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत चहल ने की। केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, कुलसचिव सुमन शर्मा, दृश्य कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उज्ज्वल कडोडे और अन्य वरिष्ठ शिक्षक डॉ. दिनेश पाल एवं डॉ. वेद प्रकाश ने मनीष कुमार गोंड को इस सम्मान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रेरणादायक चित्र न केवल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के युवा कलाकारों के लिए भी भारत की गौरवशाली सैन्य शक्ति और इतिहास को उजागर करने वाला संदेश लेकर आएंगे।
नेपाल में हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट पर्वतारोही सम्मेलन में भारत के 10 पर्वतारोहियों को सम्मानित किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश की बेटी बलजीत कौर भी शामिल हैं। यह सम्मान 100 से अधिक पर्वतारोहियों को एवरेस्ट फतह के उपलक्ष्य में दिया गया। बलजीत कौर ने बताया कि उन्हें "एवरेस्ट एलायंस नेपाल" द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सम्मानित किया गया है, जो उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि भारत के अन्य 9 पर्वतारोहियों के साथ वे भी इस सम्मान के पात्र बनी हैं।नेपाल के पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री पांडे ने 29 मई को अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस से पहले नेपाल और अन्य देशों के पर्वतारोहियों को सम्मानित किया। मंत्री पांडे ने कहा कि नेपाल सरकार पर्वतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्वतारोहियों की सुरक्षा और हिमालय की संरक्षण को भी प्राथमिकता देती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पहाड़ों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में नेपाल के अलावा भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, फिलीपीन, फलस्तीनी क्षेत्र, ब्रिटेन समेत कई अन्य देशों के पर्वतारोहियों को प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कुनिहार के अर्की रोड पर चार दिन पहले महादेव स्टील दुकान के बाहर खड़ी बोलेरो कैम्पर गाड़ी के चार टायर और एक जैक चोरी हो गए थे। इस मामले को पुलिस ने तेजी से सुलझाते हुए चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव जघाणा निवासी प्रेम चन्द ने पुलिस थाना कुनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी दुकान के पास खड़ी बोलेरो कैम्पर गाड़ी के टायर और अंदर रखा जैक चोरी हो गया है। चोरी की कीमत लगभग 50,000 रुपये बताई गई थी।पुलिस ने जांच के दौरान CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की पहचान की। बुधवार को थाना कुनिहार की पुलिस ने रामशहर से 26 वर्षीय बबलू उर्फ बलबीर (पुत्र स्व. राम लाल) निवासी गांव बहलम, तहसील रागशहर, जिला सोलन को गिरफ्तार किया। चोरी हुए चारों टायर और जैक बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच अभी जारी है।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने अपनी पहली भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है, जो अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिसूचना में आवेदन शुल्क के भी नए नियम लागू किए गए हैं। आयोग ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह 325 रुपये है। सबसे बड़ा बदलाव महिलाओं के लिए है, जिन्हें अब आवेदन शुल्क में कोई छूट नहीं मिलेगी। पहले प्रदेश सरकार महिलाओं को आवेदन शुल्क से छूट देती थी, जिससे महिलाएं निशुल्क आवेदन कर सकती थीं, लेकिन अब महिलाओं को भी अपने वर्ग के अनुसार शुल्क भरना होगा। पूर्व में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के दौर में सामान्य वर्ग से 360 रुपये और आरक्षित वर्ग से 120 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाता था, जो अब क्रमशः 400 और 325 रुपये कर दिया गया है। इससे सरकारी नौकरियों के आवेदन महंगे हो गए हैं। राज्य चयन आयोग अब पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन कर रहा है और सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से कराई जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में खर्च बढ़ने की वजह से आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पायलट आधार पर आयोजित ओटीए परीक्षा में आयोग को 35 लाख रुपये से अधिक खर्च करना पड़ा था। आयोग ने अब सभी भर्तियों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। इसी संदर्भ में प्रदेश सरकार और सीडैक कंपनी के बीच एमओयू साइन करने की प्रक्रिया भी चल रही है। आवेदन शुल्क का विवरण: सामान्य अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, फ्रीडम फाइटर के वार्ड : 400 रुपये तय किया गया है। आरक्षित वर्ग (बीपीएल, एससी, एसटी, ओबीसी, पूर्व सैनिक वर्ग) : 325 रुपये तय किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देहरा पुलिस ने 20 वर्षीय युवक अभिषेक को भारत की अखंडता को खतरे में डालने के आरोप में शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया है। अभिषेक देहरा का रहने वाला है । पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अभिषेक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से संवेदनशील और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस ने मोबाइल से डिलीट हुई सामग्री को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों से युवक पर नजर रखी जा रही थी, फिर बुधवार सुबह उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने संवेदनशील सैन्य जानकारी और रणनीतिक स्थानों का विवरण खुफिया एजेंसी को दिया हो सकता है। यह जानकारी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जुटाई गई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि क्या उसका किसी संदिग्ध संगठन से संबंध है। डीएसपी संजीव कुमार यादव ने कहा कि जांच पूरी होने तक कोई पुष्टि नहीं की जा सकती। उन्होंने लोगों से अफवाह फैलाने से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) का परिणाम घोषित कर दिया है। 18 मई को आयोजित इस परीक्षा में प्रदेश भर के 34 से अधिक केंद्रों पर कुल 4215 छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में हमीरपुर के अनिकेत वर्मा और शिमला की मन्नत ने संयुक्त रूप से 540 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर त्रिभुवन नरेश शारता रहे, जिन्होंने 521 अंक प्राप्त किए, जबकि बिलासपुर के अश्मित कुमार 515 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। पैट परीक्षा कुल 600 अंकों की थी, जिसमें सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की गई थी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि परिणाम घोषित कर दिया गया है और शीघ्र ही काउंसलिंग की तारीखें भी जारी कर दी जाएंगी। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकृत नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र और अभिभावक बोर्ड की हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट (लीट) का परिणाम 4 जून तक जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 25 मई को प्रदेश के 13 केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसमें लगभग 1783 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं, एक जुलाई से 31 जुलाई तक संस्थानों में गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी, जिसके बाद पैट और लीट के प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू होंगी।
हिमाचल प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार सुबह 11 बजे नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति, खासकर पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच के आदेशों को लेकर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की। भाजपा ने सरकार और पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए इस मामले की न्यायसंगत और पारदर्शी जांच की मांग की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, सभी सांसद और विधायक भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया कि यह मामला केवल एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा नहीं है, बल्कि प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रशासनिक अनियमितताओं, अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार की गंभीर समस्याओं को उजागर करता है। ज्ञापन में भाजपा ने यह सुनिश्चित करने की मांग की कि विमल नेगी की मौत से संबंधित सभी सबूतों से छेड़छाड़ न हो और उन्हें नष्ट न किया जाए। साथ ही, उच्च न्यायालय में प्रस्तुत पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों की रिपोर्ट में छेड़छाड़ के सबूत पाए जाने के कारण संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक शिमला द्वारा उच्च अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की गई। भाजपा ने कहा कि सीबीआई जांच का दायरा बढ़ाकर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार की भी गहन जांच करवाई जाए, या फिर इस जांच को प्रवर्तन निदेशालय के सुपुर्द किया जाए। साथ ही, प्रदेश में अफसरशाही में अनुशासन लाने के लिए पुलिस अधीक्षक शिमला को बर्खास्त करने की भी मांग की गई। भाजपा का यह कदम प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और प्रशासनिक कुप्रबंधन के प्रति चिंता जताने के साथ-साथ जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की कोशिश माना जा रहा है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि सरकार और प्रशासन में सुधार के बिना प्रदेश के विकास और सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती। उन्होंने राज्यपाल से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि प्रदेश में न्याय और शासन व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
हिमाचल प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अपनी जेलों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एक अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) स्थापित किया है। शिमला के जिला कारागार कैथू में स्थापित यह सेंटर पूरे प्रदेश की 14 जेलों से जुड़ा हुआ है और लगभग 750 CCTV कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग करता है। इस हाई-टेक सुरक्षा सिस्टम के तहत यदि कोई कैदी जेल से भागने की कोशिश करता है, आपस में भिड़ता है या जेल की बाउंड्री पार करता है तो कमांड सेंटर में तुरंत अलार्म बज जाता है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर कैदियों की फोटो और वीडियो तुरंत कैप्चर कर संबंधित अधिकारियों को अलर्ट भेजा जाता है। इससे जेलों में सुरक्षा बढ़ेगी और मानवाधिकारों का उल्लंघन भी रोका जा सकेगा। ICCC की मदद से त्वरित कार्रवाई संभव होगी, जिससे अपराध नियंत्रण में भी सुधार होगा। यह पहल हिमाचल प्रदेश को देश का पहला ऐसा राज्य बनाती है जिसने जेल सुरक्षा के लिए इस तरह का हाई-टेक समाधान अपनाया है। इस कदम से हिमाचल प्रदेश की जेल सुरक्षा व्यवस्था में एक नई क्रांति आएगी और कैदियों की निगरानी तथा नियंत्रण और भी प्रभावी बनेगा।
द एसवीएन स्कूल में मंगलवार को स्कूल कमेटी का गरिमामय अलंकरण व कार्यभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नव-निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को उनके पद और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल चेयरमैन टी.सी. गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ स्कूल निदेशक लूपिन गर्ग, पुष्पा गर्ग, सोना गर्ग और पीटीए अध्यक्ष मदन कपूर भी उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत वंदे मातरम के साथ हुई। सबसे पहले चारों सदनों ने मार्च पास्ट करते हुए अपने परिचय के साथ सलामी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि टी.सी. गर्ग ने स्कूल कमेटी के सदस्यों को सेशे व बैजेस पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्मी ने सभी चयनित छात्रों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपना दायित्व निभाने की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि 17 मई, 2025 को विद्यालय में चुनाव द्वारा पूरी स्कूल कमेटी का चयन किया गया था, जिसमें कक्षा 4 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने मतदान किया था। हेड बॉय के रूप में अतुल, हेड गर्ल- हर्षिता, स्पोर्ट्स कैप्टन- प्रबल जोशी, कल्चरल सेक्रेटरी - शेली , हेल्थ व हाइजीन - शौर्य, डिसिप्लिन इंचार्ज- तनिष्क अरोड़ा , उदय सदन के केप्टन सूर्यांश, वाइस कैप्टन अन्वी ठाकुर , उमंग सदन के केप्टन अदम्य, वाइस कैप्टन निकिता , उड़ान सदन के मुस्कान, वाइस कैप्टन ईशांत व उज्जवल सदन के केप्टन रोहिणी व वाइस कैप्टन नितिका चयनित हुए। समरोह के अन्त मे मुख्य अतिथि टीसी गर्ग ने सभी चयनित छात्र नेताओं को शुभकामनाए दी और पूरे सत्र में पूर्ण निष्ठा, उत्साह व आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने पद के कर्तव्य का वहन करने का आह्वाहन किया।
** हरित उर्जा के विकास के लिए मिलेगी एक करोड़ की ग्रांट ** सौर माॅडल विलेज बनने की दौड़ में शामिल थे कांगड़ा जिला के 43 गांव इंदौरा के राजा खास गांव को सोलर माॅडल विलेज के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रदेश का पहला सौर माॅडल विलेज बना है इस गांव को सौर उर्जा के लिए एक करोड़ की ग्रांट दी जाएगी। मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि करते हुए कि कांगड़ा जिला में 43 गांवों को आदर्श सौर ऊर्जा गांव के चयन के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा के लिए प्रतिभागी गांव घोषित करने का निर्णय डीएलसीसी द्वारा लिया गया था। उन्होंने कहा कि उक्त 43 प्रतिभागी गांवों में ’छह माह’ तक प्रतिस्पर्धा चली तथा छह माह के भीतर इन 43 गांवों में से सबसे ज्यादा डिस्टब्यूशन सोलर इंस्टालेशन करने वाले गांव राजा खास को आदर्श सौर उर्जा गांव के लिए रूप में चयनित किया गया है चयनित आदर्श सौर ऊर्जा गांव के विकास के लिए तथा गांव में हरित ऊर्जा के विस्तार के लिए सरकार एक करोड़ रुपए की ग्रांट प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा नामित ’मॉडल सोलर विलेज कार्यान्वयन एजेंसी’ गांव को सोलर पावर्ड विलेज में बदलने के लिए एक डीपीआर विकसित कर उस पर काम करेगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जिला कांगड़ा में प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा हैं। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा एवं डीएलसीसी के सदस्य सचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का क्रियान्वयन ’हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित’ द्वारा किया जा रहा है जबकि सरकार द्वारा हिम ऊर्जा को योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए नोडल एजेंसी के रूप में अधिसूचित किया गया है। योजना के मुख्य घटकों में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता (सीएफए), सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संतृप्ति, स्थानीय निकायों को प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि तथा आदर्श ऊर्जा ग्राम का विकास आदि शामिल हैं। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सीमित की ओर से वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास ठाकुर, विशाल ठाकुर तथा कुलबीर सहित विभिन्न हिम उर्जा के जेई गोपाल उपस्थित थे।
** मेडिकल टेक्नोलॉजी पर खर्च कर रहे 1350 करोड़ रुपयेः सीएम **मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी और चमियाणा अस्पताल की फैक्लटी के साथ किया संवाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी शिमला व अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिलिटी, चमियाणा के फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में भविष्य की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के विभाग प्रमुखों ने अपनी प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय की आवश्यकताओं के अनुरूप राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के भीतर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 20 वर्षों से अधिक पुरानी मशीनों और उपकरणों को बदला जाएगा। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल चमियाणा व टांडा मेडिकल कॉलेज में दो माह के भीतर रोबोटिक सर्जरी की सुविधा को आरंभ कर दिया जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनें भी स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोई विशेष ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण मरीजों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता दी है और मेडिकल टेक्नोलोजी पर 1350 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल बनाने को सरकार धन उपलब्ध करवाएगी और मरीजों के साथ-साथ स्टाफ के लिए भी पार्किंग सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा। राज्य सरकार डॉक्टरों के पदों को भर रही है और नर्सों की भर्ती में कोरोना महामारी के समय काम करने वाली नर्सों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ टेक्नीशियन की भर्ती भी की जा रही है। हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डॉक्टर-मरीज अनुपात तथा नर्स-मरीज अनुपात को सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि उन्हें काम के लिए बेहतर वातावरण मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के प्रीमियम स्वास्थ्य संस्थान मात्र रेफरल स्वास्थ्य संस्थान बनकर रह गए हैं, इसलिए इनमें व्यापक सुधार की आवश्यकता है। आईजीएमसी शिमला में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और आने वाले समय में इसे बेहतर बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये और प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने के कारण हिमाचल प्रदेश पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन राज्य सरकार इसके बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मरीज हमेशा ठीक होने की उम्मीद लेकर अस्पताल आते हैं, ऐसे में अगर डॉक्टर अच्छे ढंग से उनसे बात करें तो उनकी तकलीफ कम हो जाएगी। डॉक्टरों को अपने व्यवहार में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल ने कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में महत्वपूर्ण होते हैं। सभी मेडिकल प्रोफेशनल राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर काम कर रहे हैं और इसे अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में बहुत तरक्की हो रही है और हिमाचल प्रदेश में आधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को घर-द्वार के निकट ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी ने राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक हरीश जनारथा सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
EuroKids प्ले स्कूल में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए एक रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति कौशल को प्रोत्साहित करना था। प्रधानाचार्या सीमा बेहल ने बताया कि बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से सबका मन मोह लिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वतंत्रता सेनानी, परीकथाओं के पात्रों की अद्भुत झलक पेश की। प्रतियोगिता में विजेता घोषित किए गए बच्चों में आदितिल शर्मा, शारविल, अरिहन, सारिका, समदर्श, काव्यांश, अवयुक्ता, वैभवी, दीविशा, मिताक्षी, हैयांश, स्वर्णिका, शौर्य, राशि और कीरत शामिल है। प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों की भागीदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बारंग गांव में शराब के नशे में 'साली को पत्नी' कहने पर एक नेपाली मूल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक की साली समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भीम बहादुर के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी विनता राज के साथ बारंग गांव में मजदूरी का काम करता था। यह घटना 24 और 25 मई की है। 24 मई की शाम को विनता की बहन देवी सरा अपने पति प्रकाश और बच्चों के साथ उनके घर आई थी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत प्रकाश ने विनता का हाथ पकड़ लिया और उसे अपनी पत्नी कहने लगा। इस पर भीम बहादुर ने कड़ा विरोध जताया, जिससे विवाद शुरू हो गया। अगले दिन, 25 मई को, यह विवाद और बढ़ गया। विनता की बहन देवी सरा ने भीम बहादुर को फोन पर गालियां दीं। इसके बाद देवी सरा अपने परिवार के साथ भीम बहादुर और विनता के घर पहुंच गई। वहां, उन्होंने भीम बहादुर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों में से एक, राजेंद्र ने भीम बहादुर पर पत्थर से भी हमला किया। इस क्रूर पिटाई के कारण भीम बहादुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।पुलिस ने विनता राज की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद है। Deep Research Canvas Video Gemini can make mistakes, so double-check it Google Account First Verdict Media firstverdictnews@gmail.com
उपमंडल देहरा के लोअर सुनहेत स्थित दिल्ली कान्वेंट स्कूल के 23 छात्रों ने सैनिक स्कूल परीक्षा में सफलता हासिल कर कक्षा छठवीं में चयन प्राप्त किया है। चयनित छात्रों में आरव ठाकुर, आरुषि, आयान, अनिकेश, अनवी ठाकुर, अनवी, अश्मिता, आयांश चौधरी, आयांश ठाकुर, मानविक, नामित डढवाल, पलक, प्रतीक्षा, पूर्वांश, शानवी, शिवम, शिवांगी, शिवांश गुलेरिया, श्री अनया, सिमृत, तृकांश, आयान और आर्यन शामिल हैं। दिल्ली कान्वेंट स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। इस परीक्षा के लिए बिहार से आने वाली अध्यापिका राधा झा द्वारा छात्रों को समर्पित प्रशिक्षण दिया गया है। स्कूल प्रबंधक डॉक्टर प्रवीण राजपुत और प्रधानाचार्य गुंजन परमार ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्रधानाचार्य गुंजन परमार ने कहा, "यह हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है कि 23 छात्र सैनिक स्कूल परीक्षा में सफल हुए हैं। यह हमारी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।"
बिलासपुर: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक एवं प्राचार्य पर कई छात्राओं द्वारा यौन उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। यौन उत्पीड़न समिति की जांच रिपोर्ट भी प्राचार्य के खिलाफ है, जिसके बाद तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी प्राचार्य को निलंबित करने का भी विकल्प विचाराधीन है। मामले की जांच 21 अप्रैल से तीन महिला सदस्यों वाली यौन उत्पीड़न कमेटी द्वारा की गई, जिसमें करीब तीस छात्राओं से विस्तृत पूछताछ की गई। जांच के दौरान छात्राओं द्वारा प्राचार्य के खिलाफ दिए गए साक्ष्यों में उनके अनुचित संदेश भी शामिल हैं। यह शिकायत 8 अप्रैल को सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज के एक पूर्व छात्र द्वारा समग्र ई-समाधान पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी प्राचार्य पहले भी सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में संकाय सदस्य रहते हुए छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार करते थे और यह रवैया अब भी जारी है। मामले का विवाद तब और बढ़ा जब 22 मई को प्राचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन पर छेड़छाड़ का आरोप था। इसी दिन कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने पांच घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। शाम को पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें छात्रा ने पिछले साल अस्पताल में इलाज के दौरान प्राचार्य द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया था। फिलहाल आरोपी जमानत पर है और सदर थाना पुलिस मामले की अलग से जांच कर रही है। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने पुष्टि की है कि यौन उत्पीड़न समिति की रिपोर्ट प्राचार्य के खिलाफ है और विभाग जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेगा, जिसमें निलंबन भी शामिल हो सकता है।
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को की है। कॉलेजियम ने इसी के साथ मध्य प्रदेश, दिल्ली और पटना हाईकोर्ट के लिए भी नए मुख्य न्यायाधीशों की तैनाती की सिफारिश की है। न्यायाधीश तर्लोक सिंह चौहान अपनी तर्कशीलता और बेबाक फैसलों के लिए न्यायिक क्षेत्र में जाने जाते हैं। उनकी इस नियुक्ति से झारखंड हाईकोर्ट की कार्यप्रणाली और न्यायिक गुणवत्ता को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट की यह सिफारिश अब केंद्र सरकार को भेजी गई है, जो जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेगी। न्यायाधीशों की इस नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उच्च न्यायालयों में नेतृत्व की भूमिका को सुदृढ़ किया जा सके।
कलेहड़ गांव में लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई निकासी नालियां लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। शनिवार को हुई मामूली वर्षा ने ही बंद पड़ी नालियों की हकीकत सामने ला दी है। नालियों के बंद होने से सड़क किनारे बने घरों के सामने जलभराव हो गया और राहगीरों को कीचड़ व गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ा। स्थानीय निवासी अचल पठानिया ने बताया कि नालियां तो बना दी हैं, लेकिन पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं की हैं। वर्षा होते ही पानी सड़क पर जमा हो जाता है और इससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। आरोप लगाया कि इस समस्या के समाधान के लिए विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन आजतक कोई कदम नहीं उठाया । अचल पठानिया ने आरोप लगाया कि नालियों का निर्माण योजना के तहत नहीं किया है। यदि निकासी के लिए चैनल बनाया होता तो आज ये हालात पैदा नहीं होते। बरसात शुरू होने वाली है और अभी से हालत यह है कि सड़क पर पानी भरने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के पास कर्मचारियों की कमी नहीं है, बावजूद इसके समय रहते नालियों की सफाई नहीं करवाई जाती। लोक निर्माण विभाग डाडासीबा के सहायक अभियंता नीतेश कौंडल ने बताया कि जल्द नालियों की सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा, स्थानीय लोग घरों का गंदा पानी नालियों में छोड़ते हैं।
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को बैंक के मुख्य कार्यालय, सोलन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बैंक के चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने की। बैठक में 75 से अधिक महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई, जिसमें बैंक की वित्तीय स्थिति, परिचालन योजनाओं, ग्राहक सेवाओं में सुधार, और भविष्य की रणनीतियों जैसे विषय शामिल थे। यह बैठक मौजूदा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अंतिम बैठक थी, वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल आगामी 15 सितंबर 2025 को समाप्त होने जा रहा है। इस अवसर पर चेयरमैन एडवोकेट मुकेश शर्मा ने बोर्ड के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा की और बैंक की प्रगति व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, पिछले वर्षों में बोर्ड के सामूहिक प्रयासों और समर्पण से बैंक ने अपनी सेवाओं और विश्वसनीयता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। हमने ग्राहकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई नवाचार किए, जो भविष्य में भी बैंक की मजबूती का आधार बनेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सहकारी सिद्धांतों के अनुरूप संपन्न कराने पर बल दिया। नए बोर्ड के गठन के साथ बैंक के विकास और ग्राहक सेवाओं में और अधिक प्रगति की उम्मीद जताई गई है।
खुंडियां, कांगड़ा: बीते 15 मई को बद्दी में आयोजित स्टेयर्स हिमाचल प्रदेश स्टेट लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खुंडियां क्षेत्र की हिमाचल ताइक्वांडो एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन किया। एकेडमी के 9 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में खुशी देवी, वर्णिका राणा, प्रांजल धीमान, मनिका राणा, ऋषभ चौधरी और उदय राणा ने स्वर्ण पदक हासिल कर एकेडमी का नाम रोशन किया। वहीं, दिव्यांशी राणा और आदित्य शर्मा ने रजत पदक जीता, जबकि कृष्व राणा ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणामस्वरूप, खुशी देवी, प्रांजल धीमान, दिव्यांशी राणा, वर्णिका राणा, मनिका राणा, ऋषभ चौधरी, उदय राणा और आदित्य शर्मा का स्टेयर्स नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। यह प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जहां ये युवा खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर एकेडमी के संचालक सुनील कुमार और मीना कुमारी ने सभी पदक विजेता बच्चों और उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई दी। सुनील कुमार ने गर्व से बताया कि इस प्रतियोगिता में उनकी एकेडमी ने पूरे जिला कांगड़ा में पहला स्थान हासिल किया है, और इसी के साथ जिला कांगड़ा तीसरे स्थान पर रहा, जिसकी ट्रॉफी भी एकेडमी ने प्राप्त की है। सुनील कुमार ने विशेष रूप से माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को, खासकर लड़कियों को, मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग जरूर दें। उन्होंने कहा कि यह न केवल उन्हें आत्मरक्षा में सक्षम बनाएगा बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा।
खुंडिया, कांगड़ा: 19 से 22 मई, 2025 तक दिल्ली में आयोजित स्टेयर्स नेशनल गेम्स में जिला कांगड़ा के खुंडिया स्थित हिमाचल ताइक्वांडो एकेडमी के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन प्रतिभाशाली बच्चों ने, जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था, अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। अकादमी के कोच सुनील कुमार और मीना कुमारी के मार्गदर्शन में, मनिका राणा, खुशी देवी और वर्णिका राणा ने सिल्वर मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, दिव्यांशी, प्रांजल धीमान, ऋषभ चौधरी और उदय राणा ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र और अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया। अकादमी के संचालक सुनील कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नेशनल स्तर तक पहुंचना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, और हमारे बच्चों ने नेशनल में मेडल हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को ताइक्वांडो जैसी खेलों में जरूर शामिल करें ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सकें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। इस अवसर पर, सुनील कुमार ने सभी पदक विजेता बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह सफलता हिमाचल ताइक्वांडो एकेडमी के समर्पण और खुंडिया क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का एक शानदार उदाहरण है।
शिमला जिले के हाटकोटी में एक चार मंजिला रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से 15 से ज़्यादा कमरे जलकर राख हो गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे तीसरी मंजिल से भड़की आग ने तेज़ी से पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और आसपास के घर सुरक्षित रहे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर फायर ब्रिगेड की प्रतिक्रिया में देरी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने की सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जबकि हाटकोटी से रोहड़ू की दूरी मात्र 10-12 किलोमीटर है। यह देरी कई लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है। यह मकान चार-पांच महीने बनाकर तैयार हुआ था। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मनाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, मनाली पुलिस ने आज कोर्ट परिसर के पीछे गोंपा रोड स्थित एक मकान में दबिश दी और एक युवक को 44.920 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान संदीप सिंह (26 वर्ष) पुत्र स्वरूप सिंह, निवासी जबोवाल, डाकघर भेगोनाल, तहसील पुलाथ, जिला कपूरथला (पंजाब) के रूप में हुई है। संदीप मनाली में किराये के कमरे में रह रहा था। पुलिस थाना मनाली में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। संदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मनाली पुलिस अब इस बरामद नशे की खरीद-फरोख्त से जुड़े आपराधिक नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए गहन जांच कर रही है।
धर्मपुर, मंडी/डिंपल शर्मा : सरकाघाट से धर्मपुर तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। इस संबंध में पूर्व जिला पार्षद भूपेंद्र सिंह और किसान सभा के अध्यक्ष रणताज राणा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से आधे दर्जन से अधिक घर और करीब एक दर्जन रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बरसात का मौसम नजदीक आने से प्रभावित परिवारों की चिंताएं बढ़ गई हैं। भूपेंद्र सिंह और रणताज राणा ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कंपनी प्रशासन के किसी भी दिशा-निर्देश का पालन नहीं कर रही है और अपनी मनमर्जी से काम कर रही है। इससे ऐसा लगता है कि क्षेत्र में सरकार और प्रशासन नहीं, बल्कि कंपनी राज कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से हिमाचल किसान सभा इन क्षतिग्रस्त घरों के पास सुरक्षा दीवारें बनाने, टूटे हुए रास्तों और पेयजल स्रोतों का पुनर्निर्माण जल्द करने तथा सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग कर रही है, जिसके लिए प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं। कोई सुनवाई न होने के कारण किसान सभा ने 27 मई को प्रभावितों के साथ सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत दमसेड़ा से होगी, जहां जगदीश, सोहन सिंह, सरवन कुमार और भाग सिंह के घरों पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इन घरों के रास्ते भी दोनों ओर से तोड़ दिए गए हैं। इसके अलावा, दमसेड़ा गांव का रास्ता, सम् साई और आल्याण गांव का रास्ता, श्मशान घाट का रास्ता तथा हरदेव सिंह, बक्सी राम, अनंत राम, कांशी राम के घरों के रास्ते डेढ़ साल पहले तोड़ दिए गए हैं, जिन्हें अभी तक नहीं बनाया गया है। आल्याण और जमसाई में लगे हैंडपंप उखाड़ कर फेंक दिए गए हैं और आल्याण की बावड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई है। जमसाई से गासियां पुल तक की सड़क दो साल से अधूरी है और कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे अब तक सैकड़ों गाड़ियों का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। गासियां खड्ड में अवैध डंपिंग की गई है और वहां सड़क की स्थिति बहुत खराब है, जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है। प्रशासन ऐसे स्थानों को भी कंपनी से ठीक नहीं करवा पा रहा है और न ही स्थानीय प्रतिनिधि कुछ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों की समस्या का हल न होने के कारण उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी, प्रशासन और सरकार की है। पंचायत प्रधान सलिता, उपप्रधान लश्करी राम, महिला मंडल प्रधान बिमला देवी और प्रभावित जगदीश चंद, दलीप सिंह, सोहन सिंह, सरवन कुमार, भाग सिंह, नेक राम, हरदेव सिंह, अनंत राम, कांशी राम, निर्मला देवी, गुड्डी देवी आदि ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस प्रदर्शन में भाग लें ताकि बरसात से पहले घरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उधर, लोंगनी में बीआरएन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खड्डों और नालों में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। खनिज इंस्पेक्टर, पुलिस, वन विभाग और प्रशासन इस अवैध खनन को नजरअंदाज कर रहे हैं, जबकि 2 मई को इस पर विस्तृत चर्चा हुई थी और पुलिस को इस पर नजर रखने के लिए कहा गया था। कोई कार्रवाई न होने के कारण किसान सभा इस अवैध खनन के खिलाफ भी लोंगनी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
सोमवार को दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन के प्रांगण में कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रत्येक टीम में चार-चार मेधावी छात्र शामिल थे। इस प्रकार कुल 16 युवा प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। मित्तल ने अपने प्रेरक संबोधन में इस बात पर विशेष जोर दिया कि ऐसी प्रतियोगिताएं केवल जीतने-हारने के लिए नहीं होतीं बल्कि ये विद्यार्थियों के मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उनके मनोबल को बढ़ाती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में पूरे उत्साह और लगन के साथ भाग लेना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन गुरमिंदर कौर,अंजना, संगीता ठाकुर और अनुपमा घोष द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में चार जोरदार राउंड थे। प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। प्रतियोगिता के समापन पर, प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच परिणाम घोषित किए। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, टीम-ए, जिसमें नितिन, नमन, सम्राट और रोहिन शामिल थे, ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, टीम-सी, जिसमें सलोनी, कुमुद, गुंजन और आदित्य ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही टीम-डी, जिसमें इशिका, मन्नत, आयुष और अभिनव ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। इसके अतिरिक्त, टीम-बी, जिसमें तन्वी, सिद्धिका, न्यानेशिया और तेजस को उनके सराहनीय प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। अंत में, प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत, उत्साह और खेल भावना के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अपने ज्ञान को निरंतर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन एक शांति पाठ के साथ किया गया, जिसने पूरे आयोजन को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल दिया।