देश में 1 सितंबर से लागू हुए संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के बाद से ही एक नई बहस शुरू हो गई है। रोजाना लोगों के चालान कट रहे है, और जुर्माना राशि हजारों में है। कोई 20 हज़ार का चालान दे रहा है तो कोई 2 लाख का। लेकिन चालान कटने के डर से कई लोग पुलिसवालों से भी भिड़ जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी दिल्ली से, जहां एक स्कूटी सवार लड़की पुलिसवालों से भिड़ गई और सुसाइड करने की धमकी देने लगी। शनिवार सुबह दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास जब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवती को रोका तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया।.पुलिस के मुताबिक, लड़की की स्कूटी की नंबर प्लेट टूटी हुई थी। इसके अलावा स्कूटी चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल कर रही थी। जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका और चालान की बात आई तो युवती ने सुसाइड की धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि पहले उसने ट्रैफिक पुलिस के साथ बदतमीजी की, फिर अगर उसे जाने नहीं दिया गया तो सुसाइड की धमकी देने लगी। इतना ही नहीं कुछ ही देर बाद लड़की ने रोना शुरू कर दिया और हेलमेट भी फेंक दिया। युवती अपने घर से ऑफिस जा रही थी, हालांकि, करीब 20 मिनट के ड्रामे के बाद पुलिस ने उस युवती को जाने दिया।
‘वी आर इंपरफेक्टली परफेक्ट’ की अपार सफलता के बाद निकिता गुप्ता अपनी नई बुक 'प्लीज बी माइन फॉरएवर' के साथ लौटी है। ये एक लव-सस्पेंस फिक्शन है, जिसे प्रतिष्ठित श्रष्टि पब्लिशर्स ने पब्लिश किया है। इस किताब को पाठकों का जमकर प्यार मिल रहा है और इस किताब के लिए निकिता एक बार फिर चर्चा में है। 17 वर्षीय निकिता सोलन की रहने वाली है और इतनी कम आयु में ही अब उनकी गिनती देश के जाने-माने लेखकों में होने लगी है। सोलन के सैंट लुक्स स्कूल से पास आउट निकिता ने 15 साल से भी कम की आयु में अपनी पहली किताब ‘वीआर इंपरफेक्टली परफेक्ट’ लिखी थी, जो एक लव स्टोरी है। उनकी इस किताब को पाठकों ने जमकर पसंद किया और इस किताब की डिमांड अब भी बरकारार है। ‘वी आर इंपरफेक्टली परफेक्ट’ में ऑनलाइन पाठकों की दिलचस्पी के चलते दुनिया भर में ऑनलाइन संचालित होने वाले वट पेड द्वारा भी निकिता को अमेजिंग अवार्ड से नवाजा गया। वट पेड पर निकिता दुनिया के टॉप लेखकों की सूची में शामिल है। अब निकिता अपनी नई किताब 'प्लीज बी माइन फॉरएवर' के साथ सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस किताब को देश- विदेश में जमकर पसंद किया जा रहा है और इसकी खूब डिमांड है। Amazon पर है उपलब्ध: निकिता की 'प्लीज बी माइन फॉरएवर' अमेज़न पर भी बिक्री के उपलब्ध है , जहाँ ये किताब का पेपरबैक वर्शन में भी उपलब्ध है। रिलीज़ होते ही श्रष्टि पब्लिशर्स की ये किताब बेस्ट सेलर बन चुकी है। इस किताब पर फिलहाल 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। मिल चुके है दर्जनों अवार्ड : निकिता के नाम दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्ड्स है। उन्हें 'यंगेस्ट ऑथर ऑफ़ हिमाचल', वट पैड का 'अमेजिंग अवार्ड', 'समता अवार्ड', एआर फाउंडेशन के 'ह्यूमैनिटी अवार्ड', स्किल इंडिया अवार्ड्स में 'लेडी ऑफ़ दी ईयर अवार्ड', मिशन न्यूज़ द्वार 'सुपर एचीवर अवार्ड' सहित कई अवार्ड मिल चुके है। 17 साल की निकिता हज़ारों युवा व उभरते लेखकों के लिए प्रेरणा है। भूषण परिवार की बेटी है निकिता: निकिता गुप्ता का सम्बन्ध सोलन के प्रतिष्ठित भूषण परिवार से है। वे कुलभूषण गुप्ता की पौती है और उनके माता-पिता विनय गुप्ता व रूचि गुप्ता भूषण जेवेलर्स के संचालक है।
पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पंजाब की पहली अफोर्डेबल रेजिडेंशियल हाउसिंग स्कीम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है । रॉयल एस्टेट अफोर्डेबल रेजिडेंशियल हाउसिंग स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रेरित है और मध्यवर्गीय परिवार के अपने खुद के घर का सपना करने के उदेश्य से लांच की गयी। पंजाब सरकार के साथ-साथ ये योजना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। रॉयल एस्टेट ग्रुप सन् 1995 से रियल एस्टेट सेक्टर में सक्रिय रूप से काम कर रहा है और अब तक इन्होंने ढेरों सफल प्रोजेक्ट दिए है। रॉयल ग्रुप लगभग 4000 प्रॉपर्टी की डिलीवरी दे चुके हैं। रॉयल एस्टेट अफोर्डेबल रेजिडेंशियल हाउसिंग स्कीम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ऐरोसिटी के पास ग्रेटर मोहाली के 187 रिहाइशी प्लाट्स के लिए लांच की गई । इस पूरे क्षेत्र का विकास प्लांड शहर की तर्ज पर किया जा रहा है। पूरा क्षेत्र गमाडा के अंडर तैयार किया जा रहा है, इसलिए ये क्षेत्र एक प्लांड सिटी के रूप में विकसित हो रहा है, जहां पर ओपन एरिया, ग्रिनरी, सिवरेज सिस्टम, पार्किंग, चौड़ी सड़को, वाटरसप्लाई और कनेक्टिविटी है। इस टाउनशिप में दो टियर सुरक्षा, थीम पार्क, प्यूरीफाई पानी सप्लाई, स्विमिंग पूल, बिल्ट अप क्लब हाउस आदि की सुविधा दी जा रही है। रॉयल एस्टेट अफोर्डेबल रेजिडेंशियल हाउसिंग स्कीम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ऋण सुविधा भी उपलब्ध है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन पर सब्सिडी का भी लाभ भी मिलेगा। इस तरह पहली बार हुआ है कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रॉयल एस्टेट ग्रुप द्वारा external development charges और रजिस्ट्री खर्चा माफ़ किया गया है। इस बारे में नीरज कांसल, डायरेक्टर रॉयल एस्टेट अफोर्डेबल हाउसिंग ने जानकारी देते हुए बताया की, हमें काफी खुशी है कि इस हाउसिंग स्कीम में लोगों ने इतने बड़े पैमाने पर आवेदन किया। 22 सितंबर को ड्रा निकाले जायेंगे। हम सीमित आय वर्ग की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए ये स्कीम लेकर आए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको घर मिल सकें, हम इस सपने को पूरा करने की कोशिश कर रहें हैं और आगे भी हम इस दिशा में काम करते रहेगें।
Hosts Pinegrove will meet Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior in the final of the all India Girls' IPSC under 19 Soccer tournament being played at Pinegrove School, Dharampur, district Solan. In the first match of the day between Assam Valley and Mayo College, the score card showed 1-1. Janvi of Mayo College got the 'Player of the Match' award. In their last league match played between Scindia Kanya Vidyalaya and Pinegrove School, the score card read 2-0 in favour of Pinegrove. Ipsita of the winning side was awarded the 'Player of the Match' title. The last league match of the tournament was played between Assam Valley and Daly College which ended in a goalless draw at 0-0. Anushka of Daly College won the 'Player of the Match' award. Pinegrove School will meet Scindia Kanya Vidyalaya in the finals whereas Daly College, Indore will fight it out with Assam Valley School for the third spot in the hardliner match. Both the hardliner and final matches shall be played on final day of the tournament.
ज़िला बिलासपुर के नैना देवी में नेपाली उद्धार समाज का सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश इंटक एडवोकेट भगत सिंह वर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शिकरत की। सम्मेलन में इंटक के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। नेपाली समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में मुख्यअतिथि को अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्यअतिथि ने जहां पर उनकी समस्याओं को सुना वहीं पर उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल संधि के अनुसार प्रशासन और सरकार को नेपाली समुदाय के लोगों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। एडवोकेट भगत सिंह वर्मा ने कहा की कई नेपाली परिवार 30 वर्षों से भारत में अपना जीवन यापन कर रहे है। उन्होंने प्रशासन और सरकार से मांग की कि इनके आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,बोनाफ़ाइड के अलावा उनके राशन कार्ड भी बनने चाहिए ताकि यह लोग भी सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि नेपाली प्रवासियों का देश की रक्षा में भी अहम योगदान है और देश की सेना में भी कई नेपाली अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके अलावा ऊपरी शिमला और दुर्गम क्षेत्रों में सेब के उत्पादन और सब्जियों के उत्पादन में भी नेपाली मूल के लोगों का अहम योगदान है। इसलिए प्रशासन को नेपाल हिंदू भारत संधि के अनुसार इन्हे उपरोक्त सुविधाएं प्रदान करे। इस मौके पर राम पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला इंटक ,बल बहादुर अध्यक्ष प्रवासी नेपाली उदार समाज, सयोजक भबीन शेठपाली, उपाध्यक्ष दीपक, महासचिव भूपेंद्र, सीमा, मीनू कुमारी, रेशम बहादुर व श्याम बहादुर मौजूद थे।
बजरंग दल की पहली एक दिवसीय प्रांत बैठक बिलासपुर में इंडस्ट्रियल एरिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में पूरे प्रांत से 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल प्रांत संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा ने की। इसमें विशेष तौर से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज धनेरिया उपस्थित रहे। उदघाटन सत्र में नीरज धनेरिया ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की विधिवत शुरुआत की, उसके उपरांत सभ्य लोटिया ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। बैठक का द्वितीय सत्र अधिवक्ता तुषार डोगरा प्रान्त संयोजक बजरंग दल ने लिया। इसमें आने वाले आगामी 6 महीनों के कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। इस बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। पूरे प्रांत में प्रखंड स्तर पर बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा आयोजित करवाएगा व पूरे प्रांत में नशा मुक्त हिमाचल के नाम से अगले 6 महीने तक कार्यक्रमो का आयोजन करेगा। बैठक के समापन के सत्र में बाबा केबल गिरी महाराज का उदबोधन हुआ।
बिलासपुर ज़िला कायकिंग एंड कनोइग एसोसिएशन द्वारा गोविंद सागर झील में ज़िला स्तरीय कैनो स्प्रिंट वाटर स्पोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें इंडियन कायकिंग एंड क्नोइंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदम सिंह गुलेरिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। आयोजन सचिव ईशान अख्तर, निर्मला राजपूत, जयराम शर्मा एवं शर्मा ने हिमाचली टोपी मुख्यअतिथि को सम्मानित किया। आयोजक सचिव ने बताया कि गोविंद सागर झील में अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान मनाली के सहयोग से जूनियर पुरुष व महिला तथा सीनियर पुरुष व महिला गायक एवं तैराकी वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि पदम सिंह गुलेरिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले युवा। युवा देश का भविष्य है। युवा नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपना भविष्य बना सकता है।
चौदह वर्ष से कम आयु वर्ग का कोचिंग कैम्प रावमापा छात्र कुनिहार में चल रहा है। इस कैम्प में ज़िला सोलन के 70 छात्र खिलाड़ी हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग की बारीकियों को कुशल प्रशिक्षको से सिख रहे है। यह कैम्प 9 सितंबर से ज़िला खेल प्रभारी योग राज घई की देख रेख में चल रहा है। कैम्प इंचार्ज नन्द लाल ने बताया कि सुबह 7:30से 11 बजे व सायंकालीन सत्र 3:30 से 6 बजे तक चलता है। कार्यालय सचिव विजय प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी, कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर तक रावमापा सुन्दर नगर ज़िला मंडी में होगी। इस कैम्प में सुरेन्द्र मेहता, धीरज, लक्ष्मण, सुरेश, मुकेश, हेमंत, विनोद, रमेश, महेश, विकास, विनय प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे है।
ज़िला सोलन की अर्की इकाई की बैठक प्रधान बलवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कुनिहार में संपन्न हुई। बैठक में बृजलाल ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष, भूप चन्द अत्री प्रदेश उपसचिव व ज़िलाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई व कई प्रस्ताव पारित किये गए। इस बैठक में जिला सचिव रघुनाथ शर्मा, बलवीर चौधरी, रोशन लाल, श्याम लाल गर्ग, भवानी, प्रेम शर्मा ,पवन कुमार शर्मा,जीतराम चौधरी ,शीशराम, रमेश, रामलाल ,परशुराम ठाकुर, टेकचंद, परमानंद ,रघुवीर दास, सुदामा राम ,कमल दास ,शंकर लाल, जयचंदशर्मा, नेक राम,कुलदीप शर्मा आदि ने भाग लिया।
बिलासपुर नगर सुधार समिति ने अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर नशा उन्मूलन के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा है। रविवार को भी समिति के साथ अन्य संस्थाओं की बैठक हुई, और बैठक में मांग की गई कि चिट्टा नशा तस्करों के खिलाफ सीबीआई की जांच करवाई जाए। नगर सुधार समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि नशा माफिया द्वारा इस मुहिम को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के ये मन्सूबे कभी कामयाब नहीं होने दिये जाएंगे, बल्कि यह नशा मिटाने का अभियान और अधिक तेज किया जाएगा। बैठक में प्रमुख समाज सेवी तथा अर्द्धनारेष्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्षा बिजली महन्त ने कहा कि चिट्टा नामक नशा आने वाली पीढ़ियों को बर्बाद कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर सुधार समिति के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की दुकानों के बाहर आरोपी डेढ़ बजे से लेकर तीन बजे तक बार-बार घूम रहे थे। इसकी सीसीटीवी रिकाॅर्डिंग भी हुई है। इस अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों प्रौमिला चन्देल, भुवनेष्वरी लुम्बा, मंजीत कौर, रामप्यारी ठाकुर, नगर पार्षद रोहित कुमार, ईषान अख्तर, तनुज सोनी व अनेक सामाजिक संस्थाओं से आए हुए व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये। तथा सभी ने शपथ ली कि सभी संस्थाएं आपस में एकजुट होकर नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को और भी तेज करेंगे तथा बिलासपुर से चिट्टा नामक नशे को जड़ से खत्म करके रहेंगे।सभी ने इस आशय की कसम भी खाई। इस मौके पर रूप लाल राणा, नसीम मुहम्मद, कैप्टन कांशी राम, बाबू राम, ताज खान, ममता शर्मा, सत्यदेव शर्मा, किशोरी लाल, रोशन लाल, प्रकाश, प्रेम लाल, ज्ञान चन्द, राजपाल दबड़ा, सरईया बेगम, देवेन्द्र, सुभाष, सनीम, बिशन दास वैद्य, कुलदीप शर्मा सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि केन्द्र की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना ने न केवल महिलाओं के जीवन को सरल बनाया है अपितु पर्यावरण संरक्षण में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत ग्राम पंचायत गांगुड़ी, गड़खल सनावर, धर्मपुर, रौड़ी, नाहरी, चेवा, काबा कलां, कोरों कैंथड़ी, जंगेशु, प्राथा, कोट बेेजा तथा बाड़ियां के 159 पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना महिलाओं के लिए विशेष रूप से वरदान सिद्ध हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से जहां महिलाओं को भोजन पकाने के लिए एक सुरक्षित उपाय प्राप्त हुआ है वहीं यह योजनाएं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कारगर सिद्ध हुई है। इन दोनों योजनाओं से महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ गैस कनेक्शन पात्र परिवारों को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 7 सितंबर 2019 तक देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ 33 लाख 9,993 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इस समय अवधि में हिमाचल प्रदेश में 1,36,084 परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। इनमें से सोलन जिला में 8200 से अधिक लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हर घर जिसका ऋणी है वह है गृहिणी। प्रदेश सरकार सभी महिलाओं के जीवन को सुरक्षित बनाने और उन्हें ऐसी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है जो वास्तविक अर्थों में उनके जीवन को सरल और सुखी बनाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश सरकार लाभार्थियों को गैस चूल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप एवं सुरक्षा राशि प्रदान करने पर लगभग 3500 रुपए प्रति लाभार्थी खर्च कर रही है। प्रदेश में अभी तक हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 1,10,000 से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। वित्त वर्ष 2019-20 में 80,000 और कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया है। सोलन जिला में अभी तक हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत 8658 गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। कसौली विधानसभा क्षेत्र में योजना के तहत 1701 गैस कनेक्शन पात्र परिवारों को प्रदान किए जा चुके हैं। उन्होंने जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक सोलन को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि कसौली विधानसभा क्षेत्र और सोलन जिला में सभी परिवारों के पास गैस कनेक्शन हो। डाॅ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के वरिष्ठ नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु को जहां 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है वहीं इस वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा पैंशन बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित निपटारे के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को इस अवसर पर दुर्गा नवमी दंगल समिति सुबाथु की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान खुशी राम, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शामिल, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के संयुक्त सचिव गुरदास सिंह सुमन ने प्रदेश में आयोजित जनमंचों के कार्यक्रम की कार्य -शैली पर आरोप लगाया है, कि जनमंचों के आयोजन में भाजपा नेताओं को तरजीह देकर उनमें आमन्त्रित कांग्रेस पार्टी के विधायकों को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा है। गुरदास सुमन ने भाजपा की कथनी और करनी में भारी अन्तर बताते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जनमंचों को आयोजित करने का एक मात्र उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी को मज़बूत करना है, और जनता के दुःख दर्द व उनकी समस्याओं से निजात दिलाने से वास्तव में उनका कोई सरोकार नहीं है। इस प्रकार जनमंच का कार्य मात्र ड्रामा ही रह गया है।
संत निरंकारी सत्संग भवन दाड़लाघाट में रविवार को सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने महात्मा के प्रवचनों का श्रवण किया। सत्संग का शुभारंभ अवतार वाणी गायन से किया गया। इसके उपरांत मंच पर विराजमान सयोजक महात्मा शंकर दास निरंकारी ने अपने विचारों में कहा कि ब्रह्म ज्ञान प्राप्त होने के पश्चात भक्त को चाहिए कि निरंतर सत्संग में आकर भगवान की महिमा का यशोगान प्रेम और श्रद्धा से सुने तथा समझे। यदि सत्संग में पहुंचकर भी संतों व भगवान से प्रेम नहीं बढ़ रहा तो समझो की गाड़ी अभी भी वहीं रुकी हुई है।
हिमाचल प्रदेश मुक्केबाज़ी संघ व ज़िला बिलासपुर मुक्केबाज़ी संघ द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एस पी बिलासपुर साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता स्थल साई होस्टल बिलासपुर में पहुंचने पर ज़िला संघ के सदस्यों ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। साक्षी वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे है। उनकी कामयाबी के पीछे उनके गुरु व खेल संघ का काफी योगदान रहता है। अगले महीने शिमला राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें बिलासपुर से हिमाचल मुक्केबाज़ी संघ की टीम का प्रशिक्षण शिविर में 20 मुक्केबाज़ो का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संघ के उपप्रधान विजयराज उपाध्याय, मुकेश भटनागर, अनुराग वर्मा, जयपाल चन्देल, नरेंद्र नेगी, रविन्द्र भट्टा, सुनील रयात, सुभाष कुमार, विवेक शर्मा, अशोक नेगी, शाम्मी नेगी, कमलेश, गायत्री, अनिल मनकोटिया, संजीत, नरेश, सुनील, देविंदर, परवीन शर्मा, प्रवक्ता कर्ण चन्देल, सह सचिव लोकेश कौशल, कन्वीनर पुनीत कौंडल, मनोहर ठाकुर, राकेश राक्का, रविन्द्र भट्टा, बॉक्सिंग कोच विजय व अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग में विद्यालय अवकाश के उपरांत दस दिनों तक संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के 80 विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत बोलने का अभ्यास किया गया। संस्कृत भारती प्रतिनियुक्त रितु शर्मा द्वारा सरल व रोचक प्रयासों के माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कृत संभाषण से अवगत करवाया। विद्यालय के शिक्षक ललित शास्त्री व प्रधानाचार्य मस्तराम द्वारा संस्कृत भारती अर्की के प्रयासों की सराहना की गई तथा 10 दिनों तक संस्कृत गंगा प्रवाह के ज्ञान से विद्यार्थियों के लाभ के लिए संस्कृत भारती के प्रयासों की प्रशंसा भी की। अर्की संस्कृत भारती के अध्यक्ष मस्तराम शर्मा व किशोरी शास्त्री प्रचार प्रमुख द्वारा निरंतर संस्कृत प्रचार प्रसार का प्रयास किया जा रहा है।
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने फेसबुक के खिलाफ सदर थाना बिलासपुर में शिकायत पत्र दर्ज करवाकर आगामी कारवाई की अपील की है। आशीष ठाकुर ने उक्त मामले में बताया कि 13 सितम्बर को जब उन्होंने अपनी फेसबुक एकाउंट से भाजपा के खिलाफ पत्र बम की खबर डाली तो उसके 5 मिनट के बाद ही उनका एकाउंट बन्द कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना उनकी तरह के कई कांग्रेस विचारधारा के लोगों के साथ हो रही है, पर कुछ लोग अपनी आवाज को किसी कारणवंश उठा नहीं पाते है। उन्होंने शिकायत के माध्यम से फेसबुक कम्पनी से सवाल किया है कि किसी भी व्यक्ति का एकाउंट बन्द करने के लिए कम्पनी ने कौन से मापदंड तय किए हुए है। आशीष ठाकुर ने फेसबुक पर सवाल उठाते हुए कहा है कि फेसबुक भारत मे भाजपा के एजेंट की तरह कार्य कर रही है। जबकि अगर किसी भी व्यक्ति की शिकायत हो तो कम्पनी को पहले उस शिकायत की छानबीन कर फिर ही कोई कदम उठाना चाहिए।
माँ भगवती मेला औच्छघाट शुरू हो गया है। यह मेला 15 से 17 सितम्बर तक चलेगा। मेले में कबड्डी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। मेले का शुभारंभ बीडीसी सदस्य सोमदत्त शर्मा ने किया। कबड्डी प्रतियोगिता में 30 टीमें भाग ले रही है। मेले के समापन पर साँस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा। शगुन पैलेस के एम डी बुद्धराम ठाकुर समापन समारोह के मुख्यातिथि रहेंगे। युवा मंडल एवं मेला कमेटी की और से मेला आयोजित किया जा रहा है। प्रधान वेद प्रकाश, अनजोशी नरेंद्र वर्मा, डॉ.रणवीर चुन्नी सभी मेले को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जालौन में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य में संलिप्त लोग इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी हिला-डुला नहीं सकते। दरअसल, जालौन के गांधी इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह महात्मा गांधी की एक मूर्ति को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था। प्रियंका ने ट्विटर पर घटना के संबंध में रोष जताते हुए कहा, "कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में बी.आर. अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिया था। अब जालौन में गांधीजी की मूर्ति को तोड़ दिया गया है."
भारत में टूरिज्म के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। विदेशियों की भारत में रुचि धीरे-धीरे बढ़ रही है इसमें देश के पर्यटन क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की ताजा रिपोर्ट में भारत की 4 साल की रैंकिग में बड़ी उछाल दिख रही है। भारत के पर्यटन क्षेत्र में लगातार सुधार नजर आ रहा है। 2015 में भारत का स्कोर 4.0 था, जो 2019 में बढ़कर 4.4 हो गया है। आकड़ों के अनुसार भारत में स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, टूरिस्ट सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार आया है, इसका फायदा रैंकिंग में मिला है। भारत के प्राकृतिक और सांस्कृतिक संसाधन भी विदेशियों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे है। इस इंडेक्स में कुल 140 देशों को शामिल किया गया है। डब्ल्यूईएफ के इस इंडेक्स में स्पेन टॉप पर है। फ्रांस, जर्मनी, जापान, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, ईटली, कनाडा और स्विट्जरलैंड टॉप 10 में शामिल हैं। गौर करने वाली बात ये है कि स्पेन साल 2015 से अब तक टॉप पर ही बना हुआ है। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की ये रिपोर्ट हर 2 साल में एक बार जारी की जाती है। दक्षिण एशिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत नें अपने व्यापार और पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त काम किया है। एशिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत में किफायती दाम में अच्छी जगहें विदेशियों को अपनी तरफ खींच रहीं है। वर्ल्ड बैंक के अनुसार 2017 में लगभग 1.5 करोड़ विदेशी भारत घूमने आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले है और कयास लगाए जा रहे है कि उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप भी उनके किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। इस मसले को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों देश कई व्यापारिक घोषणाएं करेंगे। सूत्रों का कहना है कि ट्रंप ह्यूसटन में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'Howdy Modi' में डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो सकते है। 22 सितंबर को ह्यूस्टन में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के मौजूदगी की संभावना है। बता दें कि पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रहे है। 'Howdy' ‘हाऊ डू यू डू' (आप कैसे हैं) का संक्षिप्त रूप है। अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर के ‘एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम' में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. ह्यूस्टन में पांच लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग रहते है। 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के लिए कम से कम 50,000 भारतीय-अमेरिकियों ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कई अन्य अमेरिकी राजनेताओं के भी भाग लेने की संभावना है। मोदी की रैली में ट्रंप का शामिल होना पाकिस्तान के लिए ऐसे समय में एक झटका होगा, जब वो लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ आवाज उठा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने से पहले ह्यूस्टन का दौरा करेंगे। यहां पर वह प्रमुख व्यवसायी, राजनीतिक और सामुदायिक नेताओं से मिलेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2016 में सिलिकॉन वैली में भारतीय डायस्पोरा को संबोधित किया था।
इन्नरव्हील क्लब कसौली ने विन्नीज़ हॉलीडे रिजॉर्ट सनावर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम से पहले इन्नरव्हील क्लब कसौली की पदाधिकारियों व सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के साथ सेवा भारती डगशाई के फोस्टर होम में बनाए जा रहे हार्वेस्टर वाटर टैंक का मुआयना किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय गढ़खल का दौरा किया, जहां पर क्लब की प्रेसिडेंट रीता टंडन ने स्कूल में किए जा रहे व किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गर्मजोशी के साथ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का स्वागत किया। अंत में विन्नीज़ हॉलीडे रिजॉर्ट सनावर में बैठक में क्लब के सचिव अनूप कौर विलखु ने अब तक की गई विभिन्न गतिविधियों पर एक पावर पॉइंट दिखाया। क्लब की प्रेसिडेंट रीता टंडन ने बताया कि क्लब हर तरह के समाजिक कार्यों में आगे रहता है। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा ने भी इन्नरव्हील क्लब द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने इन्नरव्हील क्लब कसौली की सराहना करते हुए कहा कि क्लब नए सदस्यों का स्वागत बहुत ही गर्मजोशी के साथ करता है। उन्होंने रूचिका गुप्ता और उनकी टीम को एक सफल वर्ष पूरा होने पर बधाई दी और रीता टंडन व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे शानदार काम को भी खूब सराहा। इस दौरान नन्हीं बच्चियों द्वारा किए गए डांस को भी खूब सराहा। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सीमा चोपड़ा, वाईस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर, प्रेसिडेंट रीता टंडन, सचिव अनूप कौर विलखु, किरण जैन, रूचिका गुप्ता, शोभा रिजानी, रचना टंडन, आईएस चडडा, लेखराम शर्मा, मोहित मुंशी आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता सेवा अभियान 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार ब्लॉक कुनिहार की ओर से ग्राम पंचायत घनागुघाट की महिला मंडल बपडोंन द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। ब्लॉक कुनिहार के स्वच्छ भारत मिशन की समन्वयक हरदेई ठाकुर ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया। वहीँ लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया गया। हरदेई ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत समय समय पर ब्लॉक कुनिहार की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाता है। इस मौके पर महिला मंडल बपडोंन कि प्रधान रीना ठाकुर, सुनीता ठाकुर, मीरा, रमा व नीलम सहित अन्य महिला मंडल की सदस्य मौजूद रही।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्रों का एचबी टेस्ट किया गया व उन्हें टीटी के इंजेक्शन भी लगाए गए। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुन्दन की टीम प्रमोद, मीरा पाठक, मीरा शर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें बच्चों में एचबी की मात्रा कम पाई गई। उन्हें टीम द्वारा एचबी बढ़ाने के लिये जानकारी भी दी गई।
हिमाचल प्रदेश व ज़िला बिलासपुर संघ द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानि की शनिवार को काफी बेहतरीन मुकाबले हुए और ज़िला बिलासपुर के ए सी एफ सुकल्प शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे लगता था मुक्केबाज़ी की एक बाउट के लिए काफी समय लगता है, लेकिन यहाँ देखकर पता चला कि कुछ ही समय में बाउट हो जाती है। मुक्केबाज़ी के लिए काफी स्टेमिना की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से काफी मुक्केबाज़ों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया है। इस अवसर पर ज़िला संघ के उपप्रधान विजयराज उपाध्याय, सह सचिव लोकेश कौशल, कन्वीनर पुनीत कौंडल, मनोहर ठाकुर, राकेश राक्का, रविन्द्र भट्टा, बॉक्सिंग कोच विजय व अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा ज़िला स्तरीय हिन्दी दिवस का आयोजन क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी कार्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता हेतु संस्कृति भवन बिलासपुर के कला केन्द्र हाल में प्रातः 11 बजे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी शिवकुमार पराशर व ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल ने की । मंच संचालन कविता सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ साहित्यकारों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्जवलित करके किया गया। गोरखू राम शास्त्री द्वारा मां सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। उसके उपरान्त नरैणु राम हितैषी ने ‘‘ हिन्दी,हिन्द देश की प्यारी जुबान है", रविन्द्र भटटा ने ‘‘ भैंस के आगे बीन बजाने से क्या लाभ‘‘, प्रदीप गुप्ता ने ‘‘ मेरी भाषा के लोग‘‘ शीर्षक से रचना प्रस्तुत की। हुसैन अली ने ‘‘ दुनियां इसलिए बुरी नहीं कि यहां बुरे लोग ज्यादा है", रामपाल डोगरा ने ‘‘ इस छोटी सी भूल के लिए मुझे अलविदा न कहना", अमर नाथ धीमान ने ‘‘ जन-जन की है यह भाषा हर जन, हर मन तक हो प्रसार", रविन्द्र शर्मा ने ‘‘ एक दिन रास्ते में मुझे खुशी मिल गई, मैंने पूछा कहां रहती हो", जसबन्त सिंह ने कहा कि ‘‘नारी का सम्मान करो", डॉ. प्रशान्त आचार्य ने ‘‘ क्यों ना", डॉ ए.आर.सांख्यान ने ‘‘ हिन्दी वन्दना", श्याम लाल शर्मा ने ‘‘ ओ राष्ट्रभाषा तुझे प्रणाम", जमुना सांख्यान ने ‘‘ घाटी करे पुकार", प्रतिभा शर्मा ने ‘‘ विकसित हो मन की अभिलाषा‘‘ तथा सड़क सुरक्षा पर ‘‘ बैल्ट बांधकर चलना होगा" प्रस्तुत की । कविता सिसोदिया ने ‘‘ सड़क पर सुरक्षा नियम अपनाएं, जीवन है अनमोल सबका इसे बचाएं", विजय सहगल ने ‘‘ आओ जन-जन तक ये संदेश पहुचाएं, हिन्दी है हमारी राष्ट्रभाषा इस तहे दिल से अपनाएं" , तृप्ता देवी ने ‘‘ सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, नियमों का पालन करेंगे", सन्देश शर्मा ने ‘‘ श्रद्धा समर्पण साधिनि करूणा प्रेम आराधिनी", संतोष कुमारी ने ‘‘ हम हैं हिन्दोस्तानी हिन्दी भाषा हमको प्यारी है‘‘, सुरेन्द्र मिन्हास ने ‘‘ आवा सडकां पर जुगदी चलिए,अपणी गलतीयां ने लोकां जो नी दलिए", मीना चन्देल ने ‘‘ शब्द मात्र जरिया नहीं", सत्या शर्मा ने ‘‘ हिन्दी भाषा की जननी संस्कृत है, जो छंद अलंकारों से अलंकृत है", दिनेश कुमार ने ‘‘ चमक नही तो आंखों में, अठन्नी देख कभी जो आती थी", पेश की। शिवपाल गर्ग ने ‘‘ चान्द जो तो सजा है जगरातों को , वेगुनाह चान्दनी बेबजह क्यों जगी", कौशल्या देवी ने ‘‘ हिन्दी का वर्चस्व,भारत मां की शान है‘", अंकिता देवी ने ‘‘ सरल हूं सहज हूं, प्यारी हूं न्यारी हूं", डॉ प्रशान्त आचार्य ने ‘‘ सागर को गहराई तक चीर दूं, या उन लहरां में जिनके सा बहूं",प्रस्तुत की। इसके उपरांत रविकुमार सांख्यान की कविता का शीर्षक था ‘‘ हिन्दी राष्ट्रभाषा‘‘ पंक्तियां थी- सिन्धु धाटी में मिले तेरे प्रमाण, आज क्यों लडखडाया तेरा स्वाभिमान", अरूण डोगरा रीतू ने कहा ‘‘ अपनी इकलौती पत्नी जबसे बनी है सास ‘‘ फोन करता हूँ तो कहती है चुप बहु बैठी है पास", सोनू शर्मा ने ‘‘ जन-जन की प्यारी भाषा है हिन्दी", बीना बर्धन ने ‘‘मैं हिन्दी हूं मैं हिन्दुस्तान", सुशील पुण्डीर ने ‘‘ सड़क हूं मैं ‘‘ शीर्षक से रचना प्रस्तुत की । अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी शिवनारायण पराशर ने यातायात के नियमां के पालन करने बारे विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने कहा कि यदि हम यातायात के नियमों को पालन सही ढंग से करते है तो काफी संख्या में सड़क दुर्धटनाओं से बच सकते है और कई लोगां की जान बचा सकते हैं। जिला भाषा अधिकारी ने क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी को हिन्दी भाषा का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने को कहा तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी तथा सभी साहित्यकारों का इस कार्यक्रम में रचनाएं प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर इन्द्र सिंहं चन्देल, कान्ता देवी, अमर सिंह, प्यारी देवी, विशाल, अंशुल, नेहा, सपना इत्यादि काफी संख्या में दर्शक शामिल रहे।
कुनिहार क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष है। आये दिन गांव कोठी में पेयजल समस्या बन रही है। ग्रामीणों को बरसात होने के बावजूद भी कई बार हेंडपंप से पानी लाना पड रहा है। कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर, संतराम, देवीराम, बाबुराम तनवर, गोपाल पंवर, दिपराम ठाकुर, ज्ञान ठाकुर, राजेन्द्र कंवर, बलबीर चौधरी आदि ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल कुनिहार की कार्यप्रणाली को लेकर काफी नाराजगी ज़ाहिर की है। विकास सभा धनीराम तनवर ने कहा कि जब इस बारे में विभाग से शिकायत करनी चाही, तो उक्त मंडल के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारी जो टेंक से पानी छोड़ने का काम करता है, इनका फोन खराब पाया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी इस समस्या के लिए गंभीर नही है। इसके चलते कुनिहार विकास सभा द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र मंत्री सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा रहा है।
Pinegrove School, Solan is hosting the All India Indian Public Schools Conference Soccer Girls U-19 Tournament 2019 from 12th to 15th September in Dharampur location. Five teams of elite public schools from across the country are participating in the U-19 tournament. Pinegrove School is the defending Champion of the U-19 title. The participating teams for U-19 tournament are from Daly College, Indore, MP; Mayo College Girls School, Ajmer, Rajasthan; The Assam Valley School, Assam; Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior and Pinegrove School, Solan, Himachal. The Opening Ceremony at the Pinegrove School was a glittering event with all the participating teams doing the March Past in the floodlit stadium to the tunes of the School Band in perfect coordination and harmony. The Chief Guest of the Opening Ceremony was Ms. Soumya Sambasivan, IPS, Commandant of the 3rd Indian Reserve Battalion Pandoh, Mandi. She was all praises for the warm and child-centered environment of the host school. The opening match of the tournament was played between Daly College, Indore and Pinegrove School, Dharampur. The match finished at 3-0 in favor of Pinegrove School. Sirat of the winning side was declared the ‘Player of the Match’. In the match between Scindia Kanya Vidyalaya, Gwalior and Mayo College Girls School, Ajmer, the score card read 3-1in favour of Scindia. Diki Choden Bhuti of the winning side walked away with the ‘Player of the Match’ award. In the other match between The Assam Valley School, Assam and Pinegrove School, Solan, the girls from Pinegrove continued their winning streak by beating their opponents with 3-0. Dikki Sherpa Pasang of the winning side got the ‘Player of the Match’ award.
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के इस अवसर पर नारा लेखन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए सदन स्तर पर करवाई गई। मंच संचालक राकेश रघुवंशी ने हिंदी भाषा के विकास को बताते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। हिंदी प्रवक्ता संतोष बट्टू ने अपने संबोधन में बताया कि हमें देश की नींव राष्ट्रभाषा हिंदी को नहीं भूलना चाहिए। इस दौरान नारा लेखन में प्रथम स्थान कलाम सदन के सागर, द्वितीय स्थान सतलुज सदन की संजना व तृतीय स्थान बाडेश्वर व लक्ष्मीबाई सदन की छात्रा मीनाक्षी व कृतिका ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रवक्ता में कलाम सदन से किरण और अनीता ने प्रथम, सतलुज सदन से सपना और दीक्षांत ने द्वितीय व लक्ष्मीबाई सदन से गीतांजलि और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने हिंदी दिवस पर विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी व अपने संबोधन में बताया कि हिंदी भाषा के बोलचाल में ज्यादा प्रयोग करें व विजयी छात्रों को बधाई दी।
शनिवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में हिंदी पखवाड़ा' तथा 'स्वच्छता सत्याग्रह पखवाड़ा' के समापन पर विभिन्न गतिविधिया करवाई गई। इसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंच का कार्यभार वंशिका शर्मा ने संभाला। कनिष्ट वर्ग में सूर्यांश रोगटा , वन्या रोगटा, निंजा ने पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में पारखी राणा, पारुल शर्मा, सिमरन ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी विजेता बच्चों को सम्मानित किया और सभी को हिंदी दिवस की बधाई दी।
आगे -आगे, पीछे-पीछे, ऊपर-ऊपर, नीचे-नीचे, पास-पास, दूर-दूर...। ये गाना गुनगुनाते कई विदेशी चेहरे आपको उत्तराखंड में मसूरी के पास बसे लैंडोर के भाषा स्कूल में दिख जाएंगे। गाना गाकर हिंदी सिखाने वाला यह देश का सबसे पुराना (लगभग 108 साल) और अनोखा भाषा स्कूल है। यहां हर साल 200 विदेशी हिंदी सीखने आते हैं। वैसे तो इस स्कूल में हिंदी के अलावा पंजाबी, उर्दू, संस्कृत और गढ़वाली भाषा भी सिखाई जाती है लेकिन 80-90% हिंदी सीखने वाले ही होते हैं। फिलहाल यहां 17 शिक्षक हैं। लंबे समय से स्कूल में पढ़ा रहे हबीब अहमद उत्तरप्रदेश से हैं। वे कहते हैं ये स्कूल एक अलग ही संसार है, जहां विदेशी हिंदी, उर्दू, संस्कृत सीखने आते हैं और तीन हफ्ते से तीन महीने तक यहां गुजारते हैं।
बाइक सवार दंपती अगर गोद मे बच्चें को लेकर चल रहे हैं, तो वे सावधान रहें। ट्रैफिक पुलिस बच्चें को भी तीसरी सवारी मानकर ट्रिपल राइडिंग का चालान कर सकती है। पुराने मोटर वाहन कानून में भी बच्चें को तीसरी सवारी माना जाता था। लेकिन अब जुर्माने और सख्ती से लोगों में एक तरह का खौफ पैदा हो गया है। 1 सितंबर से लागू हुए संशाेधित माेटर वाहन कानून में बाइक पर दाे से ज्यादा सवारी ओवरलाेड मानी जाती हैं। इसमें बच्चाें के लिए छूट का कहीं काेई उल्लेख नहीं है। मंत्रालय ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है लेकिन समय सीमा तय नहीं की है। मोटर वाहन एक्ट में बाइक टू सीटर है। भले ही निर्माता कंपनी ने बाइक काे 200 से 300 किग्रा वजन के अनुसार डिजाइन किया हो और इस पर दो से अधिक सवारी बैठ सकती हाें, लेकिन इसे ओवरलाेड ही माना जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त कन्नन जगदीशन ने बताया कि नए कानून में दाेपहिया पर शिशु या बच्चों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है। ऐसेे में उसे तीसरी सवारी ही माना जाएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में फिलहाल नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं करेगी। राज्य के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अभी जुर्माने की पुरानी दरें ही लागू है। नई दरों पर सरकार विचार कर रही है। कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो अधिनियम बनाया है, वह एक सितंबर से पूरे देश में लागू है। लेकिन सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में इसे लागू करने पर विचार कर रही है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर Odd-Even की घोषणा हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 4 से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में यह फॉर्मूला लगाने की बात कही है। हर बार सर्दियों में दिल्ली प्रदूषण के चलते किसी गैस चैंबर जैसी हो जाती है। ऐसे में पहले भी दो बार लागू हो चुके Odd-Even फॉर्मूले को एक बार फिर आजमाया जा रहा है। वहीं, सीएम केजरीवाल के इस ऐलान पर समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'मेरा मानना है कि इसकी जरूरत ही नहीं है। रिंग रोड़ के निर्माण से प्रदूषण कम हुआ है। इसके साथ जो योजनाएं केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई हैं, उससे अगले दो वर्षों के दौरान दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है। इसकी शुरुआत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को AIIMS पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और फल बांटे तथा परिसर में झाडू भी लगाया। इस दौरान अमित शाह के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश मुहिमाचल प्रदेश मुक्केबाज़ी संघ व ज़िला बिलासपुर मुक्केबाज़ी संघ द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय पुरूष वर्ग की मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ ज़िला बिलासपुर के ए डी एम विनय धीमान ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आजकल के युवा खेल खेलने में कम रुचि दिखा रहे है जबकि अन्य कार्यों में ज्यादा। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को बचपन से ही किसी खेल में डाल दें। शरीर को चुस्त - दुरुस्त रखने के लिए खेल खेलने बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा की बिलासपुर से हर खेल में काफी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निकल कर ज़िला व राज्य का नाम रोशन कर चुके है। इससे पूर्व मुख्यतिथि के पहुंचने पर खिलाड़ियों व आयोजन समिति ने उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता के आयोजन किसी चेयरमैन चमन गुप्ता, संघ के राज्य महासचिव सुरेंद्र शांडिल्य, ज़िला संघ के प्रधान राकेश सोनी, महासचिव कमलेन्द्र कश्यप, साई होस्टल इंचार्ज जयपाल चन्देल ने मुख्यतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला संघ के उपप्रधान विजयराज उपाध्याय, सह सचिव लोकेश कौशल, कन्वीनर पुनीत कौंडल, मनोहर ठाकुर, राकेश राक्का, रविन्द्र भट्टा, बॉक्सिंग कोच विजय व अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर, 2019 को विद्युत लाइनों के रखरखाव के दृष्टिगत सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में दिन में 1.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 सितंबर, 2019 को रबौण, हाउसिंग बोर्ड, नेगी कॉलोनी, वशिष्ठ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
शिक्षा, संसदीय मामले एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज 15 सितंबर, 2019 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। सुरेश भारद्वाज 15 सितंबर, 2019 को सांय 7.00 बजे ठोडो मैदान में नशे के विरूद्ध आयोजित रैली में भाग लेंगे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि देश व प्रदेश के साथ-साथ सोलन ज़िला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए 27 अक्तूबर, 2019 तक तीन चरणों में व्यापक पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम कार्यान्वित किया जाएगा। केसी चमन आज सोलन ज़िला के नालागढ़ में पॉलीथीन कचरा उन्मूलन कार्यक्रम एवं जल संरक्षण के विषय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि सोलन ज़िला को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़-बद्दी-बरोटवाला क्षेत्र प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पॉलीथीन की खपत भी अधिक है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, शिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संस्थाओं को आपसी समन्वय स्थापित कर पॉलीथीन व प्लास्टिक रहित वातावरण कायम करने में सहयोग देना होगा। पॉलीथीन मुक्त वातावरण के साथ-साथ स्वच्छता के विषय में सभी को जागरूक बनाना आवश्यक है ताकि जल, जंगल व जमीन का संरक्षण केवल सरकार दायित्व न रहे अपितु इस कार्य को सामूहिक भागीदारी के माध्यम से पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के संबंध में हर व्यक्ति को सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है तभी हम भावी पीढि़यों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचे क्षेत्र में पॉलीथीन के बढ़ते उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में व्यापार मंडल सहित आम नागरिकों को शिक्षित व जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी को समझाया जाए कि पॉलीथीन के लाभ कम और नुकसान अधिक है तथा भविष्य में इसका प्रयोग करने वालों से नियमानुसार सख्ती से निपटा जाएगा। केसी चमन ने कहा कि घटता जल स्तर भी भविष्य के लिए एक चुनौती है। यदि समय रहते इस दिशा में आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो सभी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण तथा नगर नियोजन विभाग यह सुनिश्चित बनाएं कि कि प्रदेश में भवन निर्माण के साथ-साथ वर्षा जल संग्रहण भण्डारण निर्माण अवश्य हो। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण तथा पौधारोपण जैसे कार्यों के बारे में शिक्षण संस्थानों के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पारंपरिक जल स्त्रोतों, कुओं बावडि़यों तथा तालाबों की साफ-सफाई एवं रख रखाव के बारे में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालागढ़ उपमंडल की सभी ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले संभावित चेक डेमों की एक सूची तैयार की जाए ताकि निकट भविष्य में उनके निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को पॉलीथीन कचरा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी एनके शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमे पंचायत के बागा गांव के रहने वाले सूबेदार मेजर रमेश कुमार ठाकुर को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि गत 30 अगस्त को सोलन ज़िला से संबंध रखने वाले रमेश ठाकुर को जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक ऑपरेशन के दौरान चार उग्रवादियों को मार गिराने हेतु भारतीय सेना द्वारा सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। सूबेदार मेजर रमेश ठाकुर के गांव दाड़लाघाट (बागा) पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति ने उन्हें सम्मानित करने हेतु विद्यालय में आमंत्रित किया ताकि बच्चे उनकी वीरता से प्रेरित हो सकें।
भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से हिंदी पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के ज़िला युवा समन्वयक विजय कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमे शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त ज्वाइंट डायरेक्टर सुशील पुंडीर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाज सेविका शीला सिंह एवं हिंदू मुस्लिम सांझा मंच के प्रांत संयोजक इंजीनियर सत्यदेव शर्मा ने शिरकत की। मुख्यअतिथि एवं विशेष अतिथि को आयोजकों द्वारा हिमाचली टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि सुशील पुंडीर ने कहा कि हिंदी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ-साथ हिंदी हमारी 'राष्ट्रभाषा' भी है। वह दुनियाभर में हमें सम्मान भी दिलाती है। हिंदी दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमे प्रथम स्थान पर वनिता शर्मा, द्वितीय स्थान रचना तथा तृतीय स्थान आरती व निधि शर्मा रहे इन्हें मुख्यअतिथि द्वारा इनाम वितरित किए गए। इस मौके पर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मोनिशा शर्मा , अंजना ठाकुर, बरमाना केंद्र के संयोजक रणवीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा आज यहां अभियंता दिवस के संबंध में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड के अधीक्षण अभियंता एसके सेन ने की। एसके सेन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश विद्युत बोर्ड, लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं फील्ड कर्मी अपनी कमर्ठता से हिमाचल के विकास में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क, पेयजल, सिंचाई जल एवं विद्युत आपूर्ति के लिए ये विभाग दिन-रात एक कर रहे हैं और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विभागों के कार्य निरीक्षक, टी-मेट, पलम्बर एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मी कठिन परिस्थितियों में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं और यह सुनिश्चित बना रहे हैं कि आमजन को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 15 सितंबर को देशभर में भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंता दिवस का आयोजन किया जाता है। एम. विश्वेश्वरैया का व्यक्तित्व अभियंता समुदाय के लिए अनुकरणीय है और वे सदैव सभी कर्मठ व्यक्तियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि एम. विश्वेश्वरैया के दिखाए रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। अभियंता उनके रास्ते पर चलकर ही देश को आगे बढ़ाने में सफलतापूर्वक सहयोग प्रदान कर सकते हैं। अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने कहा कि किसी भी कार्य की नींव अभियंता ही रखते हैं और विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पारदर्शिता के साथ पूरा करने का कार्य भी उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में विभिन्न वर्गों के अभियंताओं का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में अभियंता लागत को कम करने के उपाय सामने लाएंगे। इससे सभी का लाभ होगा। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता ने कहा कि देश तथा प्रदेश में सभी तक बेहतर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के अभियंताओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी जैसी आवश्यकताएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं और बेहतर समन्वय के साथ हम सभी प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियंता दिवस के अवसर पर यह प्रण लेना होगा कि हम सभी विभिन्न परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एलपी महाजन, सहायक अभियंता राजकुमार तथा कनिष्ठ अभियंताओं एवं कार्य निरिक्षिको तथा 12 बेलदारों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, भारत संचार निगम लिमिटिड सोलन के महाप्रबंधक रविंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता संघ सोलन के अध्यक्ष पवन चंदेल, महासचिव जेएल कांटा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता इस अवसर पर उपस्थित थे।
बिलासपुर ज़िले के कंदरौर में आईपीएच विभाग के सौजन्य से पोषण जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद मैमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता आईपीएच ई. सरदीप कौशल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों ने साईकिल रैली के माध्यम से पोषण के बारे में जागरूकता संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि ने बताया कि वर्तमान परिवेश में कुपोषण बड़ी समस्या है जानकारी के अभाव में इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपने बच्चों के आहार व पोषक तत्वों की मात्रा को बच्चों को दे सके। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ताकि बच्चे कुपोषित न हों। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र कंदरौर वंदना ने बताया कि 0 से छह माह तक बच्चों के स्वास्थ्य बारे में जागरूक करना ही इस अभियान का लक्ष्य है। वहीं इस मौके पर बच्चों ने साईकिल रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।
ज़िला बिलासपुर में 11 सितम्बर से 27 अक्तूबर तक पाॅलीथीन कचरा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने पाॅलीथीन कचरा उन्मूलन अभियान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है ताकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। इस अभियान के तहत प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतया बंद करना तथा गीले व सूखे कचरे का सही निपटारा करने के लिए लोगों में जागरूकता लाना है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौपें और ज़िला वासियों से भी इस अभियान में शामिल होकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया। ज़िला में पाॅलीथीन उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है इसका शुभारंभ 11 सितम्बर को किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत यह कार्यक्रम 11 सितम्बर से 27 अक्तूबर तक तीन चरणों में चलाया जाएगा। प्रथम चरण में 11 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक खण्ड स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा इसके तहत पाॅलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान पर विशेष बल दिया जाएगा तथा लोगों को पाॅलीथीन का प्रयोग न करने बारे भी जागरूक किया जाएगा। दूसरे चरण में 2 अक्तूबर को स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी तथा श्रमदान किया जाएगा। तृतीय चरण 3 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक चलाया जाएगा।
विभागीय अधिकारी और बैंकर्ज लोगों को लाभान्वित व निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पारस्परिक सहभागिता निभाएं। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने ज़िला स्तरीय सलाहकार एंव समन्वय समिति तथा ज़िला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बैको द्वारा आयोजित किए जाने वाले वितीय साक्षरता शिविरों में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें और सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए जागरूक करें। ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो सके। उन्होंने ज़िला में कार्यरत सभी बैंकों से आशा जताई है कि वे ज़िले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को दें, तथा लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।
भराड़ीघाट पंचायत के अंतर्गत दसेरन गांव के महिला मंडल ने पोषण दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी से संबंधित महिलाओं ने गांव-गांव में जाकर लोगों को पोषण से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी, उन्होंने एनीमिया व पोषण के बारे में लोगों को विशेष जानकारियां दी। इस कार्यक्रम में आशा वर्कर बीना शर्मा, अंबिका, हेल्थ वर्कर सखी स्नेह लता, आंगनवाड़ी वर्कर कुसुम व गांव की महिलाएं व किशोरिया शामिल रही।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में 13 सितम्बर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने हिंदी के महत्व एवं उपयोगिता पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जमा एक की छात्रा कुसुम और शीतल ने मंच संचालन करते हुए अपनी प्रभावशाली कविताओं और शायरी द्वारा समा बांधा। इस अवसर पर भाषण, कविता, प्रश्नोत्तरी, सुलेख एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण में तरुण बाला, बंटी एवं कुसुम ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान अर्जित किया। कविता में तमन्ना, कुसुम कुमारी ने पहला और दूसरा स्थान अर्जित किया। सुलेख प्रतियोगिता में कुसुम शर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने हिंदी की उपयोगिता एवं हिंदी दिवस मनाने की आवश्यकता पर छात्रों को जानकारी दी
ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 18 से 20 अक्तूबर, 2019 को नालागढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आज नालागढ़ में इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।केसी चमन ने कहा कि रेडक्रॉस समिति विश्वभर में अपने मानवीय कार्यों के लिए जानी जाती है। हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश में रेडक्रॉस समिति न केवल पीडि़त मानवता की सेवा में निरंतर जुटी हुई है अपितु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ भी मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले के आयोजन से एकत्रित होने वाली धनराशि सोलन ज़िला में समिति की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगी। उपायुक्त ने कहा कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओ को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में उद्योग विभाग एवं पशुपालन विभाग की प्रदर्शनियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पशुपालन विभाग रेडक्रॉस मेले में अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं के मालिकों को पुरस्कृत भी करेगा। उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य कलाकारों मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में लक्की ड्रॉ भी निकाला जाएगा। लक्की ड्रॉ के माध्यम से पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मेले में जहां रक्तदान शिविर का आयोजन होगा वहीं कृत्रिम अंग भी प्रदान किए जाएंगे। केसी चमन ने निर्देश दिए कि रेडक्रॉस मेले के विषय में समूचे क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग मेले के साथ जुड़ सकें। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बददी एनके शर्मा, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी, नालागढ़ ट्रक यूनियन के अध्यक्ष विद्या रतन चौधरी, विभिन्न सामाजिक संगठनों से प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निर्देशक मंडल द्वारा सोलन जिला के विकास खंड सोलन, कंडाघाट, धर्मपुर तथा कुनिहार में वर्तमान में स्थापित उचित मूल्य की चार दुकानों के स्थान पर नई दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी आज यहां जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन मिलाप शांडिल ने दी। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर नए दुकानधारक नियुक्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 03 अक्तूबर, 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन संबंधित निरीक्षक अथवा ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित पंचायत या ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। मिलाप शांडिल ने कहा कि नई दुकानें खोलने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह नई उचित मूल्य की दुकानें विकास खंड सोलन के कोटला नाला नगर परिषद वार्ड नंबर-15, विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत चायल के वार्ड नंबर-3, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कुठाड़ के वार्ड नंबर-3 तथा विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत भूमती के वार्ड नंबर-1 में पुरानी उचित मूल्य की दुकानों के स्थान पर खोली जानी हैं। ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि उपायुक्त सोलन केसी चमन ने निर्देश दिए हैं कि उचित मूल्य की दुकानें बंद करने से पूर्व सभी स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि उपभोगताओं को कोई परेशानी न हो। उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए प्रथम प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थान या सार्वजनिक निकाय जैसे पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियां, द्वितीय प्राथमिकता एकल नारी, विधवा जोकि बच्चों का स्वयं पालन पोषण कर रही हो, महिला मण्डल, महिला सहकारी समूह या अन्य समूह तथा दिव्यांग व्यक्ति जो उचित मूल्य की दुकान का कार्य करने मे सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिनके परिवार से कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में न हो, को प्रदान की जाएगी। तृतीय प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक व्यक्ति मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अपनी दुकान अथवा किराए की दुकान संबंधी प्रमाण पत्र, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, उचित मूल्य की दुकानधारक की मृत्यु उपरान्त उसके वारिस संबंधी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्वारा आयोजित आठ दिनों तक चलने वाला राज्य का सबसे बडा गैर सरकारी मेला हिमाचल उत्सव लगातार 17वें साल सोलन में धूमधाम से मनाया जा जाएगा। रविवार 15 सितम्बर से शुरू हो रहे हिमाचल उत्सव का विधिवत उदघाटन हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज करेंगे, उनके साथ सोलन भाजपा के नेता राजेश कश्यप सहित ग्रीन हिल्स ग्रुप के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा संध्या के विशिष्ठ अतिथि होंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या में टीवी शो की मशहूर गायिका सुची अरोड़ा और मास्टर लक्की के अलावा पहाड़ी गायक रघुवीर सिरमौरी और नरेश तथा ग्रीन हिल्स कॉलज के छात्र छात्राओं का कार्यक्रम होगा। इस संध्या में वेस्टर्न और ग्रुप डांस भी पेश किए जाऐगें। 22 सितम्बर को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में गायक कार्तिक शर्मा और पहाडी गायक रामपुर के राजीव शर्मा, पूनम सरमाइक के कार्यक्रम के साथ पंजाबी गायक दविंदर दिल और सेलीब्रिटी डांस ग्रुप डी पायरेटस के शानदार डांस भी होंगे। मेले के दौरान हिमाचल के स्टार कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा, पीटीसी वायस आफ पंजाब के विजेता गौरव कोंडल, अजय चैहान, पंजाबी गायक सोनू सुरजीत व अर्जुन गोपाल, गायक डा. मदन झाल्टा व सुरेश वर्मा, दीपक चैहान, टीवी स्टार अनुशा जोशी और टवींकल, डानी राना, दीपक जनदेवा, गायक बबलू, मुकुल, मोहित गर्ग, नरेंद्र नीटू, जिया लाल, सोहन सिंह, संजय सहोता, डिम्पल ठाकुर, पूनम सरमाइक, मास्टर स्वर, राज शर्मा, सुर्दशन दिवाना, सुमन, सुनिता, इंदुबाला, अजय भरद्धाज के अलावा सेलिब्रिटी डांस ग्रुप द लास्ट किंग्स कू्र, एसजे डांसिंग जोन, नीप्पा डांस एकेडमी और डी पायरेटस के वेस्टर्न डांस आकर्षण का केंद्र होंगे। उत्सव के दौरान दो दिनों तक हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इनरव्हील क्लब सोलन मिड्टाउन ने सोलन ज़िले में स्थित गाँव कोठी दीयोरा और उसमें स्थित गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल को एक साल के लिए गोद लेने की घोषणा की। वहीं क्लब ने गाँव और स्कूल की व्यवस्था में सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर क्लब द्वारा स्कूली बच्चों के लिए अहिंसा विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। विजेता बच्चों को नगद पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर स्कूल के आर्ट टीचर को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वातावरण को स्वच्छ रखने के अभियान के अंतर्गत स्कूल में कूड़ेदान भी वितरित किए गए। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य ने क्लब के इस सहयोग के लिए आभार जताया। इनरव्हील क्लब सोलन मिड्टाउन द्वारा गोद लिए गाँव कोठी दीयोरा की आंगनबाड़ी में महिलाओं व किशोरियों के लिए मेडिकल कैंप लगवाया गया। इस कैम्प का संचालन क्लब मेम्बर और हेल्थ एजुकेटर अनु कौशल ने किया। कैम्प में महिलाओं व किशोरियों को गुप्त रोगों और उससे संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया और उसके समाधान भी बताए। इस दौरान उन्हें सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए। अच्छी सेहत के लिये संतुलित आहार लेना कितना ज़रूरी है, इस पर भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में क्लब प्रधान सविता भल्ला,शैल्ली पहुजा, रेणु शर्मा,रायना गुप्ता,अंजु पब्याल,उषा ठाकुर,नीलम अग्गरवाल,अंजु गर्ग,अनु कौशल,अलका औलख,अलका वर्मा और अनु मोहन प्रताप शामिल रहीं।