एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सोलन के एम.फार्म (फार्माकोलॉजी/फार्मास्युटिक्स) द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप 10 में अपना स्थान सुरक्षित किया है। यह उपलब्धि संस्थान के शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति समर्पण को दर्शाती है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान के रूप में स्थापित किया है। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. अवनीत गुप्ता ने कहा, "हमारे एम.फार्म छात्रों की यह उपलब्धि हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह हमारे शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस सफलता से निश्चित रूप से संस्थान का नाम रोशन हुआ है। संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रदर्शन न केवल छात्रों के लिए, बल्कि पूरे संस्थान और क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और उनके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान आने वाले वर्षों में भी ऐसी ही उत्कृष्ट उपलब्धियों की आशा करता है।
** वन परिक्षेत्र टिक्कन के सौजन्य से दो दिवसीय सेमिनार आयोजित वन परिक्षेत्र टिक्कन के सौजन्य से चौहारघाटी की पशाकोट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों को क्षेत्रीय भृमण करवा कर वन्य प्राणी सह अस्तित्व को बढ़ावा देने और वन प्राणियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बारे विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता सेमिनार में कक्षा नवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार में विभागीय वन खंड अधिकारी राम लाल, वन रक्षक जोगिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार और प्यार चंद ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वनों के साथ वन्यजीवों की उपस्थिति अनिवार्य है। हमें पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उनके लिए पानी और भोजन का ध्यान रखना चाहिए। विद्यार्थियों ने इस दौरान जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण और वन्य जीवों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान पाठशाला प्रधानाचार्य राज कुमार ठाकुर, प्रवक्ता जीव विज्ञान डॉ. संजय कुमार, कृष्ण सिंह ठाकुर और व्यवसायिक प्रशिक्षक अभिषेक वर्मा सहित अन्य स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
** 21 विद्यालयों के लगभग 529 छात्र- छात्रा प्रतिभागी ले रहे भाग राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन के द्वारा संचालित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) राजेश शर्मा द्वारा किया गया। राजेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के राज्य सरकारी शिक्षण संस्थान,पी एम जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, निजी शिक्षण संस्थानों के 21विद्यालयों से लगभग 529 छात्र एवं छात्रा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। छात्र व छात्रा वर्ग में ब्रास बैंड तथा पाईप बैंड की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। दोनो वर्गो में से विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नेतृत्व करेगी। प्रतियोगिता का समापन बुधवार 9 अक्तूबर को होगा।
** हिमाचल के शिक्षण संस्थान में विरोधी नारों का लगा दुर्भाग्यपूर्ण इंदौरा/मनीष ठाकुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर समाज , देश व शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखती आई है। और बड़े दुख के साथ यह कहना पढ रहा है कि हिमाचल मे जहा हर घर से कोई ना कोई मां भारती की सेवा मे तत्पर रहता है उसी प्रदेश के एक विश्वविद्यालय के अन्दर भारत तेरे टुकड़े होंगे इनशाह अल्लाह इनशाह अल्लाह के नारे लगाए जाते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई मंत्री इंदौर लखन कपूर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कल अरनी विश्वविद्यालय में समुदाय विशेष के छात्रों द्वारा गुंडागर्दी का प्रदर्शन किया गया। पहले तो उन्होंने एक छात्र को जमकर पीटा और उसके बाद जब कुलपति उस छात्र को अपनी गाड़ी में बैठाकर बचाकर ले जा रहे थे तो उन्होंने कुलपति की गाड़ी तक पर हमला कर दिया। इसके बाद 60-70 गुंडों ने इकट्ठे होकर भारत विरोधी नारे लगाए। अल्लाह हू अकबर और भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे उन्होंने विश्वविद्यालय कैंपस में लगाए । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रशासन व सरकार से यह मांग करती है कि इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों मे संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करी जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत उन छात्रों को विश्वविद्यालय से बाहर निकाले। और प्रशासन उन पर देशद्रोह कानून के तहत कार्यवाही करे। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन प्रदेश भर में करेगी। हिमाचल जैसे शांत राज्य के विश्वविद्यालयों को जेएनयू नहीं बनने दिया जाएगा। इसलिए प्रशासन इन अराजक तत्वों पर जल्द ही कार्यवाही करे ताकि देवभूमि का शांत माहौल ख़राब ना हो।
इंदौरा/मनीष ठाकुर: राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में सीएसीए के चयनित छात्र पदाधिकारीयों को महाविद्यालय की प्राचार्या और अन्य अध्यापकों द्वारा शपथ दिलाई गई। आज का यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में सीएसीए के प्रभारी प्रोफेसर आरके गुप्ता द्वारा आयोजित करवाया गया प्रोफेसर गुप्ता ने सभी चयनित छात्रों को महाविद्यालय में उनके कर्तव्यों और छात्र नेताओं के रूप में उनके कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस कार्यक्रम में प्रोफेसर योगेश पॉल, प्रोफेसर कुलवंत सिंह, प्रोफेसर अंजना, प्रोफेसर रेखा पठानिया, डॉ. अक्षय, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर कमल, डॉक्टर रोहित गांधी, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर पूनम, डॉ दीपक आदि ने भी चयनित छात्रों को शपथ दिलाई। एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सुनैना को सत्र 2024 - 25 के लिए सीएसीए के अध्यक्ष के रूप में और पूनम ठाकुर को उपाध्यक्ष युविका पठानिया को सचिव तथा अनमोल को संयुक्त सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके अलावा सीएसीए के अन्य विभिन्न पदों में सी.आर. के लिए चयनित प्रतिनिधियों में कंचन वाला, महक, मालिका, हरप्रीत, दिव्यांशु, नमिता रानी, नवजोत कौर, रेड रिबन क्लब के लिए अनुज और तमन्ना, खेल से जुड़ी गतिविधियों के लिए शिवांगी और रितिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए रितिका राणा और श्रेया, रोड सेफ्टी के लिए विकास और नेहा, राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए सचिन और सलोनी, एनसीसी के लिए शिवम और पलक, रेंजर से राजकुमारी तथा रोवर से अतुल को सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ सुमीक्षा गुप्ता ने सभी को संबोधित किया और सत्र 2024 - 25 के लिए चयनित सीएससीए की कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में हाल ही में एक साथ 3 तेंदुओं की साइटिंग के बाद अब हिल स्टेशन जमटा में विशालकाय अजगर की साइटिंग हुई है। दरअसल करीब 10 फीट इस लम्बे अजगर को देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए, रिहायशी इलाके में इसकी दस्तक ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी। सूचना मिलने पर वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर अजगर को क्षेत्र से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। वन विभाग की मानें तो जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में अक्सर विशालकाय अजगर की साइटिंग के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार यह हिल स्टेशन जमटा में नजर आया, जहां मौसम भी निचले इलाकों के मुकाबले काफी ठंडा रहता है। यह अजगर नावणी पंचायत के जमटा में ग्रैंड व्यू होटल की ओर जाने वाले रास्ते पर बीएसएनएल की एक्सजेंच के ठीक साथ दिखाई दिया, जिसे देखते ही लोग दहशत में आ गए। जहां इस अजगर की साइटिंग हुई है, वहां रिहायशी इलाका है। इसके साथ ही महामाया बाला सुंदरी का मंदिर भी है। एक निजी स्कूल भी यहां चल रहा है और दो होटल भी यहां पर मौजूद हैं। इस दृष्टि से उक्त मार्ग पर लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है। इस दौरान कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। फॉरेस्ट गार्ड मोसिन खान और हरजीत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने इस अजगर को एक पिंजरे में डाला और यहां से करीब 8 किलोमीटर दूर बनेठी के समीप जंगल में छोड़ दिया और तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दूसरी तरफ वन विभाग के आरओ प्रेम कंवर ने बताया कि अजगर की लम्बाई 10 फीट थी, जिसे वन कर्मियों ने इस रिहायशी क्षेत्र से काफी दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया हैं। जिले के निचले यानी गर्म इलाकों में अकसर अजगर जैसे बड़े जीव देखने को मिलते हैं, लेकिन संभवतः यहां पहली बार ऐसा विशालकाय जीव देखा गया.' बता दें कि हाल ही में 4 अक्तूबर को जिला के हरिपुरधार मार्ग पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे तीन तेंदुओं की एक साथ साइटिंग हुई थी, जिसे एक वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद दिया। हालांकि चंद मिनटों की चहलकदमी के बाद यह तीनों तेंदुए सड़क से नीचे खुद ब खुद गायब हो गए थे।
ज्वालाजी से होशियार पुर बंद पड़े रूट को विभाग बहाल करे। प्रधान नाहन नगरोटा,न्याल,बनी,सेहरी, लग बलयाना बी डी सी राजीव, विनोद डोगरा और अजय ने विभाग से आग्रह किया है कि इस बंद पड़े रूट को ज्वालाजी, चंबा पत्तन , सदवा, गरली, बनी, सेहरी,लग बलयाना,अम्ब टीला होकर चलाना उचित होगा। एक तो ये बस तीन विधान सभा क्षेत्र ज्वालाजी, जसवां-परागपुर व चिंतपूर्णी की लगभग पंद्रह पंचायत से होकर गुजरने वाली इकलौती बस होगी वहीं दूरी कम होने के साथ-साथ इन पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को होशियार पुर, अमृतसर, जालंधर और देहली जाने के लिए घर द्वार से सुविधा प्राप्त होगी। अत: क्षेत्रीय प्रबंधक देहरा से करवध निवेदन है कि लोगों की सुविधा हेतु इस बस को फिर से चलाने बारे विचार करे। हम सभी पंचायतों के प्रतिनिधि आप के आभारी होंगे।
**भरवाईं स्कूल में वन्य जीव संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित चिंतपूर्णी/मनोज कुमार: राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं में पीकॉक इको क्लब , एन सी सी इकाई तथा स्काउट और गाइड इकाई द्वारा वन्य जीव संस्क्षण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नौणी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों को वन्य प्राणियों के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास, रक्षा, जंगलों के महत्व और वन्य जीवों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वे सभी वन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहेंगे। उप प्रधानाचार्य सुरेंदर सिंह ने कहा कि वन्यजीवों का संरक्षण मानव जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है । उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण को बचा लो नहीं तो कल को रोना पड़ेगा। आज ही सजग हो जाओ नहीं तो कल को पछताना पड़ेगा। ईको सिस्टम तभी मजबूत होगा जब वन्यजीवों का जीवन सुरक्षित होगा। तभी हम मनुष्यों का जीवन भी सुरक्षित हो पाएगा। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा प्रार्थना सभा में शिक्षक विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण की जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण बचाने की शपथ भी दिलाई गई एवं ग्लोबल वार्मिंग को गतिविधि तरीकों से बताया गया। इस मौके पर डिप्टी रेंजर राय सिंह, वन रक्षक राकेश कुमार, साहिल बन्याल और बीएससी वानिकी छात्र सूर्यांश, शिवांश, रशिक, विरेन एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
** मृतक बिहार का रहने वाला था लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल जिले की एलियास झील के पास एक युवक पहाड़ी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक आईआईटी का छात्र था। वहीं, छात्र के गिरने की सूचना मिलते ही लाहौल-स्पीति पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने पहाड़ी से छात्र के शव को बरामद कर लिया है। दुर्गम रास्तों से पैदल चल कर छात्र के शव को केलांग अस्पताल लाया गया। जहां पर छात्र का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि ये घटना 6 अक्टूबर को हुई है। मृतक छात्र की पहचान मिहिर कुमार सिन्हा निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई है। वर्तमान में छात्र आईआईटी मंडी में पढ़ाई कर रहा था। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि 6 अक्टूबर को पुलिस स्टेशन केलांग में एक युवक अंशुल का फोन आया, जिसमें बताया गया कि आईआईटी मंडी का छात्र मिहिर कुमार सिन्हा एलियास झील के पास एक पहाड़ी से पैर फिसलने से गिर गया है। अंशुल और उसका समूह उस दौरान सिस्सू में रह रहा था। इसके अलावा छात्र के साथ गए अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किया जा रहे हैं। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि मिहिर के पिता को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। उसके बाद डीडीएमए और आईटीबीपी अधिकारियों की मदद से जिला पुलिस बचाव दल ने डीएसपी मुख्यालय केलांग के निर्देशन में सर्च अभियान शुरू किया। डीएसपी मुख्यालय केलांग की देखरेख में पुलिस पोस्ट कोकसर से पुलिस बचाव दल ने अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस पोस्ट कोकसर की टीम ने शुरुआती खोज और बचाव प्रयास किए और कठिन इलाके से मिहिर कुमार सिन्हा के शव को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर निरीक्षण और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के बाद, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
**डिजिटल हाउस अरेस्ट का दिखाया डर हिमाचल प्रदेश में साइबर ठगों द्वारा आए दिन लोगों को ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला कुल्लू जिले का है। मामले में शातिरों द्वारा एक व्यक्ति को डिजिटल हाउस अरेस्ट साइबर फ्रॉड का शिकार बनाकर 36 लाख रुपए की राशि ऐंठ ली गई है। 3 दिन बाद जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने हिमाचल प्रदेश सीआईडी के साइबर थाना पुलिस स्टेशन मध्य खंड मंडी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।एएसपी साइबर थाना मध्य खंड मंडी मनमोहन सिंह ने बताया कि पीड़िती की शिकायत के आधार पर साइबर थाना मंडी की टीम ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 318 (4), 319(2) व आईटी, एक्ट की 66 (डी) के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे अनजान नंबर से फोन आया और उसे बताया गया कि उसका मोबाइल नंबर पोर्नोग्राफी व गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। इन अपराधों के तहत उसके नाम पर मुंबई में 17 केस दर्ज हैं। इसके बाद साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से संबंधित कागजात भेजे, जिसमें शिकायतकर्ता के नाम पर केनरा बैंक में संदिग्ध खाता, फर्जी बैंक एंट्री सहित फर्जी एटीएम होने के बारे में बताया गया। इसके बाद साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को फर्जी सुप्रीम कोर्ट, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम पर फर्जी आदेश भी भेजकर एक लिखित इकरारनामा लिख कर भेजने को कहा। इस जांच के पूरा होने तक साइबर ठगों ने उसे किसी से बात न करने, फोन कॉल कट न करने व उनकी फोन कॉल लगातार अटेंड करने के लिए कहा, जिसके बाद साइबर ठगों ने नकली आईपीएस अधिकारी बनकर शिकायतकर्ता को उपरोक्त केस में सारे फंड सरेंडर करने के लिए कहा व बताया कि आपका सारा पैसा जांच करके 3 दिन में लौटा दिया जाएगा, जिस पर शिकायतकर्ता ने ठगों द्वारा बताए गए खातों में तीन ट्रांजेक्टसन के जरिए 36 लाख 50 हजार की राशि जमा करवा दी। 3 दिन बाद जब शिकायतकर्ता को पैसा वापस नहीं मिला तो उसने बार-बार साइबर ठगों के नंबरों पर फोन किया, लेकिन जब साइबर ठगों ने फोन का कोई जबाव नहीं दिया तो व्यक्ति को उसके साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: आलमपुर के साई गांव की बेटी कोमल शर्मा ने एम.एस. सी. मैडिकल सर्जिकल नर्सिंग (क्रिटिकल केयर नर्सिंग) में डिग्री हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कोमल ने यह डिग्री स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान से हासिल की है। कोमल ने जमा दो तक की पढ़ाई धर्मशाला से करने के बाद डेरा बस्सी से बी.एस.सी. नर्सिंग की। उसके बाद एम एस सी नर्सिंग की डिग्री पी जी आई चण्डीगढ़ से हासिल की। कोमल को यह डिग्री भारत सरकार के निति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पोल द्वारा पी जी आई की और से आयोजित समारोह के दौरान दी गई। कोमल वर्तमान में पी.जी.आई. चंडीगढ़ में सेवारत है। कोमल के पिता ध्रुव देव शर्मा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड़ धर्मशाला से एस ओ के पद से सेवानिवृति हुए हैं व माता अध्यापिका है। कोमल अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को देती है।
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअर लंबागांव में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने पुलिस थाना लंबागांव में अपनी सेवाएं दी। स्वयंसेवकों ने पुलिस थाना लंबागांव के परिसर की सफाई की घास उखाड़ी और झाड़ियों को काटा व आसपास की सफाई की । वही शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों को विद्यालय के प्रांगण में लंबागांव के विकास राणा ने प्रेरक भाषण देकर स्वयंसेविकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी अशोक चौधरी, मोनिका कटोच, राजेश शर्मा, एसएचओ अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल यादविंदर गोमा 8 अक्तूबर को जयसिंहपुर में एसडीएम आवास एवं पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आयुष मंत्री प्रातः 11 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत 2:30 बजे एसडीएम आवास और पुस्तकालय का लोकार्पण करेंगे। गोमा 9 अक्तूबर को सांय 4 बजे शाहपुर में जिला स्तरीय दशहरा के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत 5 बजे आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी शाहपुर का निरीक्षण करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि यादविंद्र गोमा 10 अक्तूबर को सुबह 11 बजे जयसिंहपुर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और सांय 5 बजे राज्य स्तरीय दशहरा महोत्सव जयसिंहपुर के शुभारंभ करेंगे। मंत्री 11 और 12 अक्तूबर को भी राज्य स्तरीय दशहरा महोत्सव में शामिल रहेंगे।
कुनिहार: पूर्व सैनिक लीग जिला सोलन की एक विशेष बैठक रविवार 13 अक्तूबर को चौधरी कॉम्प्लेक्स (नजदीक सिविल अस्पताल कुनिहार ) में सूबेदार मेजर एम एल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। कुनिहार इकाई अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह कंवर ने बैठक बारे जानकारी देते हुए बताया कि बैठक ठीक 11 बजे शुरू हो जाएगी, जिसमे सभी इकाइयों के अध्यक्षों व सचिवों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला सोलन पूर्व सैनिक लीग कार्यकारिणी के चुनाव करवाने बारे में चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में जिला सोलन के अध्यक्ष के दिशा निर्देशों के मुताबिक इकाइयों के अध्यक्ष व सचिव भाग लेंगे।
किसानों ने लहसुन बिजाई की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अक्तूबर से नवंबर तक प्रदेश में लहसुन की बिजाई की जाती है। इस बार लहसुन बीज की अधिक मांग से दाम भी दोगुना हो गए हैं। सब्जी मंडी में कश्मीरी लहसुन का बीज 280 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पिछले वर्ष इसके बीज की किसानों ने 120 से 160 रुपये तक खरीद की। बढ़ते दाम के चलते एक क्विटंल बीज लगाने वाला किसान सिर्फ 50 किलो की ही खरीद कर रहा है। कई छोटे किसान तो अभी बीज खरीदने के लिए असमंजस में हैं। सब्जी मंडी सोलन में कश्मीर से लहसुन का बीज आया है। इस बार लहसुन के अच्छे दाम मिलने के बाद बीज के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। सोलन, सिरमौर, कुल्लू, सहित अन्य जिलों में नवंबर से अक्तूबर माह के बीच लहसुन की बिजाई का कार्य किया जाता है। सोलन सब्जी मंडी से इन दिनों सिरमौर और सोलन के किसान मजबूरन महंगे दामों में लहसुन बीज की खरीद भी कर रहे हैं। सब्जी मंडी सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के लहसुन में बहुत से औषधीय गुण हैं, जिस कारण इसकी मांग पूरे वर्ष रहती है। इस वर्ष भी किसानों को लहसुन के अच्छे दाम मिले हैं। इसमें लहसुन 250-350 रुपये प्रति किलो तक भी मंडी में बिका है। किसानों को सब्जी मंडी में ग्रेड के हिसाब से बीज दिया जा रहा है। जिला सोलन में हर वर्ष लहसुन से करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। सोलन, सिरमौर का लहसुन सोलन मंडी से देश सहित विदेश को भी सप्लाई किया जाता हैं। जिला सोलन के करीब 1000 हेक्टेयर भूमि पर लहसुन की पैदावार की जाती है। कृषि विभाग भी लहसुन का बीज किसानों को वितरित करता है, लेकिन अधिकतर किसान बीज की खरीद बाजार से ही करते हैं।
**चोटियों पर बर्फबारी की संभावना हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम बिगड़ने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 8 से 10 अक्तूबर तक बारिश का पूर्वानुमान है। इस दाैरान चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इसके बाद 11 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, मैदानी भागों में माैसम साफ रहने से पारा और चढ़ने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।
** मुख्यमंत्री बोले, राज्य के टैक्सों से उगाही करके ही केंद्र के पास आता है पैसा, खैरात नहीं बांट रहे **कहा, नड्डा कांग्रेस से गए नेता की सलाह लेना बंद करें मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीते दिनों बयान दिया था कि केंद्र यदि मदद न करे तो एक दिन भी हिमाचल की सरकार नहीं चल सकती। इस पर सीएम सुक्खू ने कहा कि नड्डा को जानकारी होनी चाहिए कि हम संघीय ढांचे में रहते हैं। उस संघीय ढांचे में हिमाचल भी एक राज्य है। राज्य के टैक्सों से उगाही करके ही केंद्र के पास पैसा आता है। वो खैरात नहीं बांट रहे, हिमाचल के लोगों का हक है। रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, सेंट्रल स्टेट टैक्स का शेयर भी हमारा हक है। इस तरह की बातें उन्हें(नड्डा) शोभा नहीं देतीं। सुक्खू ने कहा कि नड्डा के आजकल जो सलाहकार बने हैं वो कांग्रेस में भी रहे हैं। उनकी सलाह से बचकर रहेंगे तो अच्छा ही रहेगा। जिस प्रकार पूर्व भाजपा सरकार ने हेल्थ सेक्टर को नुकसान पहुंचाया, उसे उभारने में समय लगेगा। हमारी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से एक वर्ष के भीतर इन संस्थानों को मजबूत करेगी। दो वर्ष में हमीरपुर काॅलेज, चंबा व नाहन व नेरचाैक काॅलेज के लिए पैसा दिया गया। नड्डा जी को ऐसा बयान शोभा नहीं देता, वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी है। टॉयलेट सीट टैक्स मामले को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया गया है। अभी तक न तो जनता से पानी का शुल्क लिया गया है, न टॉयलेट सीट शुल्क लिया गया है। किसी की बिजली सब्सिडी बंद नहीं की है। हरियाणा चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से ऐसी बातें की जा रही हैं। कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई, इसके चलते इसमें गिरावट आई। हमारी सरकार इन परिस्थितियों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस दिशा में सरकार आईजीएमसी व टांडा मेडिकल काॅलेज में डाॅक्टर-मरीज व नर्स-मरीज अनुपात विश्वस्तरीय करने जा रही है। इसके लिए 400 पद स्टाफ नर्स के स्वीकृत किए हैं। डाॅक्टरों की भी भर्ती की जा रही है। इस दाैरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल व सीपीएस संजय अवस्थी भी माैजूद रहे।
**किसी और एजेंसी से जांच की उठाई मांग पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू सहित 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप से संबंधित मामले में सीआईडी ने जांच करने से इन्कार कर दिया है। सीआईडी ने इस बारे में पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि यह जांच किसी अन्य जांच एजेंसी से कराई जाए। हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय को लिखे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि इस मामले के आरोपितों में एक आरोपी अधिकारी सीआईडी में सेवारत है। लिखे पत्र में इसके अलावा भी सीआईडी ने जांच न करने के कई कारण बताए हैं। सीआईडी की तरफ से लिखा गया है कि निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए इस मामले की जांच किसी अन्य एजेंसी को करनी चाहिए। पुलिस विभाग में पूर्व में तैनात कर्मचारी धर्मसुख नेगी की पत्नी मीना नेगी निवासी रामनी, किन्नौर ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पद का दुरुपयोग करते हुए बदले की भावना से मेरे पति के खिलाफ फर्जी जांच की। विभागीय जांच के बाद आठ वर्षों की सेवा शेष रहते 9 जुलाई 2020 को मेरे पति का पक्ष सुने बिना नौकरी से निकाल दिया गया। पूर्व कर्मचारी की पत्नी ने इसके बारे में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह और आईजी को शिकायत भेजी थी।
** सीएम सुक्खू ने किया था नवनिर्मित मुख्य कार्यालय का लोकार्पण नवरात्रों के पावन पर्व पर जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यालय में आज हवन कर यह कार्यालय आम जनता को सेवाएं प्रदान करने हेतु विधिवत रूप से सोलन के बाई पास पर एच आर टी सी वर्कशॉप के नज़दीक शुरू हो गया। ज्ञात रहे की यह वर्ष जोगिंद्रा बैंक के इतिहास में स्वर्णिम रहा है और 20 अगस्त को इस बैंक ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष पूर्ण किए। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शताब्दी वर्ष समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति में नवनिर्मित मुख्य कार्यालय का लोकार्पण किया और बैंक के नए Logo को लॉन्च किया था। इस भवन के निर्माण में लगभग 8 करोड़ व्यय हुए और इस भवन में सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध है। बैंक के चेयरमैन अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण के उपरातं बैंक के महत्वपूर्ण डाटा को पुराने हेड ऑफिस से नए भवन में स्थानन्तरित करने का कार्य शुरू किया गया, जिसे पूर्ण कर लिया गया था और नवरात्रों के पावन पर्व पर हवन कर यह कार्यालय आम जनता को सेवाएं प्रदान करने के लिए आज से शुरू किया गया। उन्होंने सभी मूल्यवान ग्राहको और आम जन से निवेदन किया है कि अब से सभी प्रकार की सेवाओं के लिए बाई पास पर एच आर टी सी वर्कशॉप के नज़दीक मिलेगी और राजगढ़ रोड स्थित हेड ऑफिस में कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक निदेशक पंकज सूद, डायरेक्टर,जितेंद्र ठाकुर , संजीव कौशल, हजूरा सिंह बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप कुमार, राम पॉल, हरीश शर्मा, भारत भूषण, लीला दत्त शर्मा, गुरमीत सिंह एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
धर्मशाला: एनएसजी की गिनती दुनिया में तेज तर्रार कमांडो के रूप में होती है। इसे ब्लैक कैट भी कहा जाता है। इसका गठन आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए जाता है। 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को काउंटर करने के लिए एनएसजी का बड़ा योगदान रहा था। इन दिनों एनएसजी की टीम धर्मशाला पहुंची है। इस दौरान एनएसजी की टीम ने बम और लो एक्सलोसिव को भी विभिन्न टीमों की मदद से डिफ्यूज किया। एनएसजी, पुलिस विभाग के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही, जिन्होंने आतंकी घटना के दौरान कई अहम सुराग जुटाने और जांच पड़ताल करने में भी मदद की। ये सब धर्मशाला हो रही एनएसजी की मॉकड्रिल का हिस्सा था। ये मॉक ड्रिल रविवार के बाद सोमवार को भी होनी है। जिला मुख्यालय धर्मशाला में एनएसजी, पुलिस विभाग, फॉरेंसिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अन्य विभागों ने काउंटर आंतकवाद और काउंटर हाईजैक के भविष्य में खतरे से निपटने के दृष्टिकोण से एक मॉक ड्रिल में भाग लिया। इस अभ्यास के दौरान धर्मशाला के विभिन्न जगहों को एनएसजी की ओर से चिन्हित किया गया था। जहां ये मॉक ड्रिल हुई थी। इस दौरान एनएसजी कमांडो सहित जिला कांगड़ा पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों सैलानी आते है। यहां आने वाले सैलानी कुल्लू, मनाली, शिमला और डलहौजी जैसी हसीन वादियों का दीदार करते हैं और अपने साथ कभी न भूलने वाली यादें सहेज के साथ ले जाते हैं। यही वजह है कि जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में अब पर्यटन कारोबार फिर से गति पकड़ने लगा है। वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला, जिससे पर्यटन कारोबार में वृद्धि देखने को मिल रही है। जिला कुल्लू की अगर बात करे तो पर्यटन नगरी मनाली में बीते सप्ताह 4 दिन में 1800 छोटे वाहन अन्य राज्यों से पहुंचे थे। इसके अलावा लग्जरी बस भी 4 दिनों तक बाहरी राज्यों से 15 से 25 की संख्या में पहुंच रही थी। वहीं, दशहरा उत्सव नजदीक आने के चलते अब इन वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। इसके अलावा मणिकर्ण घाटी में भी अब सैलानी नजर आ रहे हैं। इससे अब घाटी के मंदे पड़े हुए पर्यटन कारोबार में भी तेजी आएगी और कारोबारियों को भी इसका फायदा होगा। बीते तीन दिनों में ढाई हजार से अधिक पर्यटकों की गाड़ियां अन्य राज्यों से मनाली पहुंची। इसके अलावा लग्जरी बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। रविवार को भी सात सौ से अधिक पर्यटक वाहनों ने मनाली में दस्तक दी। इसके अलावा प्रदेश के धर्मशाला, शिमला और डलहौजी से भी हर रोज तीन सौ से अधिक हिमाचल के पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं। मनाली में अब वीकेंड पर लग्जरी बसों की संख्या भी बढ़कर 30 से 40 हो गई है। दशहरा और दिवाली के नजदीक आते ही पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है। हर रोज बाहरी राज्यों से तीन हजार से अधिक पर्यटक मनाली पहुंचने लगे हैं। मनाली माल रोड के पर्यटन कारोबारी रमन, रमेश, रणजीत और सुरेश ने कहा, वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी है। होटल कारोबारी हैप्पी, दिनेश, बंशी, रवि और किशन ने कहा कि होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत के पार हो गई है।अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक गाड़ियों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अब यहां के होटलों में भी 50 प्रतिशत से ज्यादा ऑक्यूपेंसी हो गई है।
** रियलिटी शो में ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी की अपने नाम कुल्लू: कहते है कि हौसले बुलंद हों तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। अगर छोटी सी उम्र में ही अपने लक्ष्य को लेकर जुट जाओ तो जीत पक्की होती है। कुछ ऐसा ही जज्बा कुल्लू के रहने वाले सात वर्षीय रियांश मिन्हास ने दिखाया हैं। मिन्हास अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परिचय देते हुए छोटी सी उम्र में बड़ा खिताब जीत कर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। रियांश मिन्हास ने 2 अक्टूबर को पंजाब के संगरूर में आयोजित टीवी रियलिटी शो 'किसमें कितना है दम' ग्रैंड फिनाले में मॉडलिंग में प्रतिभागियों को पछाड़कर ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी अपने नाम कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। गौरतलब है कि ग्रैंड फिनाले फाइनल राउंड का आयोजन 2 अक्टूबर को पंजाब के संगरूर में हुआ, जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एक निजी चैनल के मशहूर टीवी रियलिटी शो 'किसमे कितना है दम' के ग्रैंड फिनाले को जीतना रियांश मिन्हास के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। "किसमें कितना है दम" के पहले चरण का आयोजन कुल्लू के एक निजी में आयोजित किया गया था, पहले ऑडिशन राउंड में रियांश मिन्हास का चयन हुआ था, जिसमें कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 18 साल तक के बच्चों ने भाग लिया था। इसके बाद मंडी में आयोजित दूसरे राउंड में हिमाचल के विभिन्न जिलों के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें रियांश ने सिंगिंग और मॉडलिंग दोनों में स्वर्ण पदक जीते। तीसरे राउंड में भी उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में रियांश ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए स्वर्ण पदक के साथ ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई। ग्रैंड फिनाले में रियांश का मुकाबला 16 साल तक की उम्र के प्रतिभागियों से था और उन्होंने सभी को चकित करते हुए सबसे छोटी उम्र में प्रथम स्थान हासिल किया। रियांश अपनी इस अद्वितीय प्रतिभा के अलावा पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में भी एक प्रतिभाशाली छात्र के रूप में जाने जाते हैं। रियांश की इस शानदार जीत पर उनके परिवार, रिश्तेदार और प्रशंसकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, जीत के बाद रियांश के घर पहुंचने पर अध्यापकों अभिभावकों और परिजनों ने फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, कुल्लू के लोगों का कहना है कि बच्चे की इस उपलब्धि के लिए रियांश का पूरा परिवार बधाई के पात्र है।
हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही पानी की फ्री सुविधा को सरकार ने एक अक्टूबर से बंद कर दिया है, जिसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस महीने से 100 रुपए प्रति कनेक्शन के हिसाब से पानी के बिलों का भुगतान करना होगा। लेकिन प्रदेश में जिन उपभोक्ताओं ने मई 2022 में फ्री पानी की सुविधा मिलने से पहले के बिलों को जमा नहीं किया है। ऐसे उपभोक्ताओं से भी जल शक्ति विभाग ने पानी के बिल वसूलने जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत करसोग जल शक्ति विभाग मंडल ने ऐसे करीब 12 हजार उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में पानी के बकाया बिलों के भुगतान का आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद भी अगर पानी के बिल जमा किए गए जाते हैं तो ऐसे लोगों को कनेक्शन बिना किसी अग्रिम सूचना के काट दिया जाएगा, जल शक्ति विभाग ने सभी पंचायतों में संबंधित वाटर गार्ड के माध्यम से पानी के बिलों के साथ ही नोटिस भी जारी कर दिए हैं। वहीं, जल शक्ति विभाग करसोग मंडल ने उपभोक्ताओं से तय समय में बिलों का भुगतान करने की भी अपील की है। करसोग में लोगों पर जल शक्ति विभाग की पानी के बकाया बिलों की करीब 47 लाख की देनदारी है। हिमाचल प्रदेश में पूर्व भाजपा की जयराम सरकार ने 15 अप्रैल 2022 को ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री पानी की सुविधा देने की घोषणा की थी, जिसकी अधिसूचना मई 2022 में जारी हुई थी। इस तरह से पिछले 28 महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फ्री पानी दिया जा रहा था, लेकिन करसोग उपमंडल में 12 हजार के करीब ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने पानी की फ्री सुविधा मिलने से पहले के बिलों का भुगतान नहीं किया है, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता भी है, जिनके पानी के बिलों की बकाया राशि 10 हजार से अधिक है। हालांकि जल शक्ति विभाग लोगों से कई बार बिलों के भुगतान किए जाने की अपील कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए हैं। ऐसे ने अब विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को बिलों के भुगतान करने का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है।
**मेला कसौली न्यू मॉल रोड पर किया गया आयोजित माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट और वेस्ट वॉरियर कसौली द्वारा रविवार को दान उत्सव मेले का अयोजन किया गया। यह मेला कसौली न्यू मॉल रोड पर आयोजित किया गया। इसकी शुरूआत एक मैराथन से की गई। मैराथन का शुभारंभ कसौली कैंप कमांडर रोहित राय और मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सूरज शानू द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया,जिसमें लगभग 30 लोगों ने हिस्सा लिया। इस दान उत्सव का उद्देश्य दान ही सेवा हैं और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था, जिसमे ट्रस्ट और वेस्ट वॉरियर कसौली द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और 9. सोल कनेक्शन पॉडकास्ट स्टूडियो ने स्टेज शोज सुनियोजित किए, जिसमे गायन प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग, फूड स्टॉल और कई खेलों का अयोजन भी किया गया। इस मेले में लोगों ने कई तरह की वस्तुएं दान की । पुराने कपड़े, पेन और अन्य वस्तुएं जरूरतमंदों को दान की गई। इस दान उत्सव में चंडीगढ़, सोलन और आस पास के इलाकों से आए लोगों ने भाग लिया और इस दान उत्सव में अपनी सेवाएं प्रदान की।
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा गुणात्मक शिक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कि हाल ही में एस सी ई आर टी तथा डाइट शिक्षकों के पात्रता हेतु निर्धारित सेवा शर्तों पर पुनर्विचार किया जाए। प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव डॉक्टर आईडी राही, संरक्षक डॉक्टर दीर्घायु कोमोथी, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी, पूर्व महासचिव संजय शर्मा, राज्य सलाहकार सतीश शर्मा , संध्या चौहान, रमा शर्मा, भावना साथी,फतेह पुंडीर आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि बेशक शिक्षण तथा प्रशिक्षण के इन प्रतिष्ठित संस्थानों में योग्य अनुभवी एवं शोधकर्ताओं की नियुक्ति होना उचित हैं परंतु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालयों तथा स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वर्ष 2000 से पूर्व की मूल्यांकन पद्धति को देखा जाए तो बहुत कम तत्कालीन विद्यार्थी ऐसे होंगे जो वर्तमान में निर्धारित की गई बारहवीं, स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 70 व 75% से अधिक अंकों की शर्त को पूरा करते हो । तत्कालीन पद्वति में 70% से कम अंकों में भी कई विषयों में स्वर्ण पदक मिल जाते थे। अतः अनुभवी शिक्षको से पात्रता की इस शर्त को पूरा कर पाना संभव नहीं। प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षण तथा प्रशिक्षण के इन संस्थानों की कार्यप्रणाली विद्यालयों की कार्यप्रणाली से अलग है जहां सदैव किसी न किसी प्रशिक्षण अथवा शिक्षण हेतु संस्थान से बहार जाना होता है एसी परिस्थिति में इन संस्थानों में नियुक्त शिक्षकों में कक्षाओं में प्राप्तांको से अधिक अनुभव, शौधक्षमता तथा नवाचार ग्रहण करने तथा उसे अन्य शिक्षकों में साझा करने की दक्षता का होना अनिवार्य है। प्रवक्ता संघ ने मांग की कि इन संस्थानों हेतु नियुक्ति अथवा प्रतिनियुक्ति के लिए सभी ऐच्छिक शिक्षकों की क्षमता, दक्षता तथा उपयोगिता के लिए साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जा सकता है , जिस से अधिक से अधिक अनुभवी शिक्षकों को चयन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिले तथा ऐसे प्रतिष्ठित संस्थानों में बेहतर से बेहतर शिक्षक नियुक्त हो सके।
राजकीय महाविद्यालय देहरा के प्रशिक्षण शिक्षण केंद्र और ऐरो फलाई इंटरनेशनल अकादमी चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में देहरा के निकटवर्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के विकास हेतु एविएशन प्रवेश स्कॉलरशिप परीक्षा आयोजित की गई ।इस आयोजन को करवाने का उद्देश्य युवाओं को एविएशन के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं से अवगत करवाना तथा इस क्षेत्र में युवाओं के भीतर रुचि उत्पन्न करना है क्योंकि युवा वर्ग अनंत ऊर्जा से भरपूर होता है । इसमें लगभग 70 विद्यार्थियों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की। टीएलसी समन्वयक व कॉलेज कार्यकारी प्राचार्या प्रो मोनिका शर्मा ने एरो फलाई इंटरनेशनल अकैडमी चंडीगढ़ से आए सीनियर काउंसलर सिमरनदीप संधा तथा वंदना एग्जामिनर का धन्यवाद किया तथा भविष्य में ऐसे आयोजन करवाकर युवाओं के विकास में महाविद्यालय की प्रतिबद्धता जताई साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों का समग्र विकास करना है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय हरिपुर गुलेर के अर्थशास्त्र के प्रवक्ता डॉ दिनेश कुमार शर्मा , ढलियारा महाविद्यालय प्रो पिताम्बर तथा डाडासिबा महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर जितेंद्र भी उपस्थित रहे।
** सरकार के प्रति पेंशनरों में भारी रोष भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक आज अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को इस माह वेतन 1 तारीख़ और पैंशन 9 तारीख़ को देने के आदेश जारी किए हैं, जिससे सभी पैंशनरो में भारी रोष है। पेंशनरों ने कहा कि सरकार बोल रही है वेतन और पैंशन 5 और 10 तारीख़ को देने से 6 करोड़ कि बचत होती है पेंशनरों ने मांग की है कि सरकार प्रति माह 30 तारीख को वेतन और पैंशन को रिलीज कर दे। लेकिन सरकार पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के कानों पर जूं तक नहीं रेग रही हैं आज तक हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पैंशनरो को पैंशन के लिए सरकार का मुँह देखना पड़ रहा है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश में हर चीज के रेट पाँच और छह गुणा कर दिए, जिससे गरीब व्यक्ति की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। पेंशनरों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के किसी भी त्तबके से कोई सरोकार नहीं है आज प्रदेश दयनीय स्थिति में आ चुका है। सरकार इस और सज्ञान ले और कर्मचारियों और पैंशनरो को सड़को पर उतरने के लिए मजबूर न करें।सरकारी कर्मचारी प्रदेश की तरकी की रीड की हड्डी होते हैं यदि रीड की हड्डी सूकड गई तो प्रदेश की तरकी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग जाएगा। मुख्यमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार पैंशनरो का बकाया महंगाई भत्ते भी जारी करने की कृपा करे। सरकार अभी तक पूर्ण रूप से विफल रही है न ही सरकार द्वारा अभी तक मैडिकल बिलों का भुगतान भी नहीं हुआ हैं ,बहुत से पैंशनर स्वर्ग सिधार गए,बहुत से कई गम्भीर बीमारीयो से ग्रस्त हैं जो आशा लगाए बैठे है कि मैडिकल बिलों का भुगतान होगा, सरकार इसके लिए अभिलंब बजट जारी करे। ताकी समय रहते लोगों को मैडिकल बिल का भुगतान किया जा सके। ताकि बीमार पैंशनर अपना ईलाज समय पर करवा सके। कैशलेस सुविधा को तुरंत लागू करने की कृपा करे। सरकार के पास हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम के देय भत्ते भी अभी बकाया हैं। सचिवालय द्वारा जो सरकार के प्रति प्रोटेस्ट किया गया है भारतीय राज्य पेंशन महासंघ उसका समर्थन करता है और जो सरकार द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं उन्हें बिना किसी देरी के वापस ले, जिन्होंने समस्त कर्मचारियों को सरकार की नीतियों और कर्मचारियों के हक़ के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। कई बार संसदीय सचिव से कुनिहार अस्पताल में मैडिसन स्पेशलिस्ट को नियुक्त करने बारे अनुरोध किया गया था। यदि एक महीने के अंदर मैडिसन स्पैशलिसट को नियुक्त नहीं किया गया तो नवम्बर माह की 6 तारीख़ को कुनिहार अस्पताल में धरना दिया जाएगा। बैठक में विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, उद्यान विभाग ,खेतीबाड़ी विभाग,राजस्व विभाग,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सचिवालय विभाग के पैंशनर हरी दास, विरेंद्र कुमार, जगदीश, चंदेल, कंचन माला ,ओम प्रकाश गर्ग,सत पाल शर्मा, चेत राम तनवर,सोहन लाल,एस पी शर्मा,जे पी शाह ,भगवान सिंह वर्मा,प्रकाश राणा,असोक कुमार, राजेश जोशी, सुशील कुमार और गोपाल कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित रहे हैं।
**हर्ष मल्होत्रा के आश्वासन पर हड़ताल खत्म **नेशनल हाईवे अथॉरिटी करेगी शाहपुर बाजार मुद्दे पर विचार शाहपुर बाजार संघर्ष समिति के द्वारा शाहपुर बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए की जा रही भूख हड़ताल को आज 16 वें दिन इंजीनियर श्रेय अवस्थी और कमल कौशल ने जूस पिला करके स्थगित करवा दिया। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ श्रीकांत लगवाल, महासचिव नवनीत शर्मा ,सुनील वर्मा, विपिन वर्मा ,तनुज महाजन और आवाज़ ए हिमाचल मीडिया चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष पटियाल सहित अन्य व्यक्ति मौजूद थे। इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह हड़ताल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के आग्रह पर स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस विषय पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा गंभीरता से विचार किया जाएगा और शाहपुर बाजार को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इंजीनियर श्रेय अवस्थी ने बताया कि उनकी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि इस मसले पर जो भी संभव हो सकेगा वह किया जाएगा और जनता की समस्या को हल करने का हर संभव प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेगा और उन्हें शाहपुर बाजार के उजड़ने से जो नुकसान होगा उससे अवगत करवाया जाएगा। अवस्थी ने कहा कि हिमाचल में सरकारी नौकरियों का वैसे ही अभाव है और जो लोग स्वरोजगार अपना करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं अगर वह भी इस तरह से उजाड़ दिए जाएंगे तो उनके परिवारों में भुखमरी की स्थिति आ जाएगी जो कि हरगिज़ सहन नहीं किया जाएगा। अवस्थी ने कहा कि भूख हड़ताल फिलहाल स्थगित की गई है अगर आवश्यकता पड़ेगी तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अधिकतर सड़क हादसे चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आलू ग्राउंड में बीते कल एक कार और वोल्वो बस में टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में कार के चालक की मौत हो गई। मनाली पुलिस की टीम ने कार चालक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और गाड़ियों के पहियों को सड़क पर ब्रेक लग गया। मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वोल्वो बस HP63-9581 मनाली की तरफ से आ रही थी। वहीं, दूसरी तरफ कुल्लू की तरफ से एक अल्टो कार न. HP58-8048 तेज रफ्तार से आ रही थी। अचानक से कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दूसरी दिशा में जाकर वोल्वो बस से जा टकराई। हादसे के बाद सड़क पर चल रहे अन्य राहागीर लोगों ने कार के पास जाकर देखा तो कार में चालक बेहोशी की हालत में पड़ा था, जिसे अन्य व्यक्तियों की सहायता से गाड़ी से बाहर निकाला गया। हादसे के समय VOLVO बस चालक ने 108 एम्बुलेंस को टेलीफोन से मामले की सूचना दी। एंबुलेस की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। कार चालाक की पहचान केशव राम पुत्र झाणु राम निवासी छुछल डाकघर रोपा तहसील पद्धर जिला मंडी उम्र 54 साल के रूप में हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना कार चालक की लापरवाही से हुई। ऐसे में पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है। चालक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बिलासपुर/सुनील: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर को 2 करोड़ 71 लाख रुपए व्यय कर जीर्णोद्धार किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं अध्यक्ष मंदिर न्यास डॉ निधि पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास के फंड से मुख्य मंदिर में 60 मीटर का आलीशान गुंबद बनाया जाएगा जो की मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करेगा। इसके अतिरिक्त मंदिर के 1 बीघा 19 बिस्वा जमीन पर बने पुरानी चार दिवारी को ऊंचा कर बाबा बालक नाथ की कहानियों से जुड़े भींति चित्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर में आधुनिक सोलर लाइटों से सौंदर्य करण किया जाएगा। मंदिर परिसर में दो भव्य गेट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में मंदिर तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क को संवारा जाएगा और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर और अस्पताल के मध्य विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं सहित अस्पताल आने वाले मरीजों को भी विश्राम गृह की सुविधा मिल सके। मंदिर आयुक्त एडीसी निधि पटेल ने कहा कि मंदिर के जीर्णोदर और सौंदर्य करण करते समय मंदिर के मूल स्वरूप और बाबा बालक नाथ से जुड़े पौराणिक चीजों से छेड़छाड़ नहीं होगी।इस अवसर पर मनोनीत सदस्य विवेक कुमार, उपमंडल अधिकारी योगराज धीमान, तहसीलदार कुनिका अरकश, एसडीओ विजय ठाकुर सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर अब केवाईसी से लिंक किए जा रहे हैं, जिसके लिए विभाग ने इसकी अंतिम तिथि 31अक्तूबर रखी है। जानकारी देते हुए इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी सहायक अभियंता विद्युत उपखंड एचपीएसईबीएल ने बताया कि विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू एवं होटल उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत मीटर खाता संख्या (consumer id) को उनके आधार कार्ड (KYC) से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31.10.2024 है। उन्होंने बताया कि केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड ,कोई भी नया/पुराना विद्युत बिल जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए तथा केवाईसी करवाने के दौरान उन्हें अपना मोबाइल भी अपने पास रखना होगा, जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने में सहयोग नहीं करता है या केवाईसी नहीं करवाना चाहता है, तो वह उपभोक्ता भविष्य में विद्युत बिलों में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है, जिसके लिए वह उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से 31अक्तूबर तक अपने विद्युत मीटर की केवाईसी करवाने में सहयोग की अपील की है।
जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अखाड़ा बाजार के रहने वाले व्यक्ति के द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। वहीं, अब पीड़ित व्यक्ति ने कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि सरवरी निवासी कांशी राम ने पुलिस में शिकायत दी है कि इन्नर अखाड़ा बाजार के रहने वाले आरिफ अली जो उसका दोस्त है, उसने पहले उसकी पत्नी के नाम पर 5 लाख रुपए का लोन बैंक में बनाया और फिर अखाड़ा बाजार में एक दुकान 12 लाख रुपए में ली। उसके बाद आरोपी ने बैंक में अपने नाम से 10 लाख रुपए का कर्ज भी ले लिया और उस दुकान को आरोपी ने बाद में किसी और व्यक्ति को बेच डाला। शिकायतकर्ता कांशी राम ने बताया कि आरोपी ने जब बैंक में कर्ज लिया था तो उसी ने कर्ज लेते समय 20 लाख रुपए की गारंटी दी थी। आरोपी आरिफ अली ने गारंटी के लिए उसके 2 बीघा के बगीचे को बैंक में गिरवी रखवाया था। उसके बाद कांशी राम ने एक प्राइवेट फाइनांसर से 7 लाख रुपए 5 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर ऋण के तौर पर लिए और वो भी आरोपी को दिए, लेकिन अब 4 साल बीत जाने के बाद भी आरोपी न तो पैसे दे रहा है और न ही बातचीत करने के लिए आ रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे आरोपी के कारण करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा नुकसान पहुंचा है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया, शिकायतकर्ता कांशी राम की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अब मामले की जांच की जा रही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल गरली में NSS के सात दिवसीय कैंप की शुरुआत की गई, यह कैंप 5 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी, कार्यक्रम अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध कुमार शर्मा,अध्यापक और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी मनजीत सिंह व सपना कुमारी ने कार्यक्रम का ब्यौरा प्रधानाचार्य के सम्मुख प्रस्तुत किया l उन्होंने बताया 90 के करीब NSS स्वयंसेवक भाग लेंगे जो स्कूल की सफाई और पंचायत की सफाई स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान, पर्यावरण संबंधी जानकारीयां पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों से सांझा करेंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी वॉलिंटियर्स को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए और सभी को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी l
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में नवगठित पीटीए एसोसिएशन अध्यक्ष पद की कमान जीवन ठाकुर को सौंपी गई। शनिवार को महाविद्यालय में आयोजित पीटीए की बैठक में अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान सर्वप्रथम पीटीए के पूर्व अध्यक्ष कपूर चंद ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान आयोजित गतिविधियों के साथ साथ अनुभव को सांझा किया। तदोपरांत पीटीए की नई एसोसिएशन का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें जीवन ठाकुर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। देश राज उपाध्यक्ष, प्रो. ममता परमार सचिव, रीना देवी सह सचिव और भागी राम को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष जीवन ठाकुर और उपाध्यक्ष देश राज ने समस्त अभिभावकों और कॉलेज प्राध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए परस्पर समन्वय के साथ जिम्मेवारी का बखूबी निर्वहन करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कॉलेज के विकास और अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यवाहक प्राचार्या निशा वैद्य ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई देते हुए एसोसिएशन के गठन के लिए सहयोग करने वाले सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह एसोसिएशन कॉलेज के विकास और अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बता दें कि नवनियुक्त पीटीए अध्यक्ष जीवन ठाकुर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। वर्तमान में ग्राम पंचायत गवाली के उपप्रधान हैं। उन्होंने कॉलेज में बेहतर फैकल्टी उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।
सर्व साधारण को सुचित किया जाता है कि दिनांक 09-10-2024 से 28-10-2024 तक 11 के0 वी0 खबली फीडर की पुरानी तारों को बदलने हेतु 11 के0 वी0 खबली, देहरा, गुम्मर फीडरो के अंतरगत आने बाले गांव खबली, पाईसा, मानगढ़, जालंधर लहर, मुहाल, करियारा, मलेटा, वाड़ी, रेहान बसेरा, एचआरटीसी की विद्युत् आपूर्ति सुबह 09 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। मौसम ख़राब होने की स्थिति में ये काम अगले दिन किया जाएगा। ये जानकारी सहायक अभियन्ता विधुत उपमंडल देहरा ने दी है तथा स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।
** दो महीने में तोड़नी होगी तीनों मंजिलें शिमला नगर निगम के आयुक्त कोर्ट ने संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मस्जिद कमेटी द्वारा दिए गए आवेदन पर सुनवाई करते हुए मस्जिद की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को गिराने का आदेश दिया है। मस्जिद कमेटी को अब इन तीनों मंजिलों को अगले दो महीनों के अंदर तोड़ना होगा। इस मामले की अगली सुनवाई 21 दिसम्बर को होगी।
बाबा कांशीराम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी सत्र 2024-25 का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रवीण मांड्याल को प्रेसिडेंट, सुरेश कुमार को वाइस प्रेसिडेंट और अजय सपइया को जॉइंट सेक्रेटरी, प्रो दविंदर सिंह को सेक्रेटरी, आशा देवी, अनुराधा, अंजना, अनु बाला, ईशान ठाकुर, अरिता, पूनम, मोहित को सदस्य बनाया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जतिंदर कुमार ने नव गठित अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के सदस्यो को बधाई देते हुए महाविद्यालय के विकासात्मक कार्यों तथा विद्यार्थियों से जुड़े हुए विषयों पर यथासंभव सहयोग देने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रो.राम पाल, शीतल देवी, पलक और महाविद्यालय सहायक पुस्तकल्याधक्ष अंजना उपस्थित रहे।
पेंशनर संगठन कुनिहार इकाई की मासिक बैठक जो हर माह 7 तारीख को आयोजित होती थी इस बार यह बैठक 14 अक्तूबर को निश्चित की गई हैं। इकाई के प्रधान विनोद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सदस्यों को मीडिया के माध्यम से सूचित किया है कि इकाई की जो मासिक बैठक हर माह की 7 तारीख को प्रस्तावित होती थी व नवरात्रों दशहरा पर्व तथा इस दौरान अधिक शादियों की वजह से 14 अक्तूबर को रखी गई है ,यह निर्णय कार्यकारिणी के ज्यादातर सदस्यों के आग्रह पर लिया गया है। उन्होंने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह इस माह 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को मासिक बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें।
** कुनिहार बाजार में निकाली भव्य कलश यात्रा मंदिर परिसर तालाब कुनिहार में राधे श्याम परिवार संस्था के सौजन्य से 7 दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। प्रसिद्ध आचार्य व कथा वाचक विश्व मंगलम सेवा धाम के प्रमुख संस्थापक हरिजी महाराज तथा भागवत ग्रंथ का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया और संस्था तथा क्षेत्र की महिलाओ ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा पूरे बाजार से पुराना बस अड्डा होते हुए कथा स्थल तालाब मंदिर पहुंची तथा मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से कलश स्थापना की गई। उसके उपरांत कथा वाचक हरिजी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से कथा का शुभारंभ किया। उन्होंने सबसे पहले सभी क्षेत्र वासियों व सनातन प्रेमियों को शरद नवरात्रों की बधाई दी। उसके उपरांत उन्होंने अपने प्रसंग में कहा कि देवी नारी शक्ति को समर्पित है। देवी के नौ रूप है मां के पहले रूप को शैल पुत्री कहा जाता है, जिसे पहाड़ों की पुत्री भी कहा जाता है क्योंकि उनके पिता पर्वत राज हिमालय थे। मां का दूसरा रूप ब्रहम चारणी है। मां पार्वती ने ब्रहम चारणी रूप में भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए घोर तपस्या की और भगवान शिव पार्वती की घोर तपस्या देखकर अति प्रसन्न हुए और पार्वती से विवाह कर लिया। इसके अलावा कथा के अनेक प्रसंग कथा व्यास ने भक्तो को सुनाए। राधे श्याम परिवार की प्रधान कृष्णा पंवर तथा महा सचिव इंदिरा शांडिल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सात दिवसीय कथा 10 अक्तूबर तक चलेगी तथा कथा का समय प्रतिदिन 1 से 4 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम 7 बजे से 9 बजे तक पंडाल में भजन कीर्तन किया जाएगा। इस अवसर पर गोदावरी आर्या, अनिता कश्यप, नीलम गर्ग, लता कश्यप, श्यामा नन्द शांडिल, जगदीश पंवर, कृष्णा पंवर, इंदिरा शांडिल तथा डी डी कश्यप मीडिया प्रभारी विश्व मंगलम सेवा धाम आदि उपस्थित रहे।
19 वर्ष से कम आयु के छात्रों तथा छात्राओं की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में बहतर प्रदर्शन करने तथा विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली के सात विद्यार्थियों महक, नव्या, शिव, सृष्टि , वंशिका आशीष तथा महक कुमारी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या ने बताया कि विद्यालय के तीन छात्र तथा चार छात्राओं ने अपनी अपनी खेल में जिला सतरीय प्रतियोगिता स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जबकि अन्य प्रतिभागियों ने भले ही स्वर्ण पदक नहीं जीते परंतु उन्होंने अपेक्षा से उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। इस से पूर्व विद्यालय की 9 छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता की ट्राफी विद्यालय के नाम कर चुकी है। आज राज्य प्रतियोगिता से लोटने के बाद विद्यालय परिवार ने शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या तथा राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित शिवा सहित अन्य विद्यार्थियों का मालाओं से स्वागत किया । विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद परीक्षा चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत अंजना ठाकुर, पूर्व प्रधान आशा प्रकाश, रविंद्र चौहान, पूर्व विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष देशराज ठाकुर आदि स्थानीय लोगो ने कहा कि विद्यालय में सीमित संख्या के बावजूद यह प्रदर्शन सराहनीय हैं, जिसका पूर्ण श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या को जाता। इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, रामानंद सागर प्रशिक्षित, स्नातक शिक्षक राजू राम शर्मा, सुरेश ठाकुर, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर, राम लाल सूर्या, ललिता कुमारी, प्राची पंवार, प्राथमिक पाठशाला मुख्यध्यापिका मीरा वर्मा, राजेंद्र चौहान, गैर शिक्षक सुभाष चंद, कौशल्या तथा सतीश कुमार सभी एक संयुक्त परिवार की तरह विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सृजन के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सम्पूर्ण निष्ठा से कार्यरत हैं तथा खेलों में भी विद्यालय के सभी शिक्षको तथा गैर शिक्षको का भरपूर सहयोग मिलता है, जिसके फलस्वरूप विद्यार्थी प्रतिवर्ष अच्छे से अच्छा परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित होते है।
डीएवी स्कूल भड़ोली के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा के दिशा निर्देश में विद्यालय में कनिष्ठ विद्यार्थियों के लिए अंतरसदनीय अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 6वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में आठ चरण रखे गए। चारों सदनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अपना बेहतरीन प्रदर्शन से पहला स्थान सुभाष सदन ने प्राप्त किया और दूसरा स्थान पटेल सदन ने प्राप्त किया। सुभाष सदन से इशिता ,रूहानी,अगरिया सृष्टि भारद्वाज और पटेल सदन से वंशिका ,मृदांशी ,कृति यशिका इसके साथ नेहरू सदन से सुनीति, तन्वी और गांधी सदन से कंचन,आध्या, श्रेयासी, आरुषि प्रतिभागियों ने अपने -अपने सदनों का प्रतिनिधित्व किया। अंत में विशेष दर्जा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
जसवां:परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव गुराला में बाबा भरथरी दंगल कमेटी द्वारा 6 अक्टूबर यानी अगले कल रविवार को दंगल करवाया जा रहा था। दंगल कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह ने जानकारी देते हैं बताया कि अचानक गांव में मृत्यु हो जाने के कारण यह दंगल स्थगित किया जाता है। अब आने वाले दिनों में यह दंगल करवाया जाएगा, इसके बारे में अति शीघ्र जानकारी दी जाएगी।
** हर गलत जवाब पर कटेंगे अंक हिमाचल में शुरू होने जा रही विशेष पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी, ऐसे में हर गलत जवाब पर 0.25 अंक कटेंगे। किसी प्रश्न का उत्तर न देने पर भी निगेटिव मार्किंग होगी। अगर चार उपलब्ध उत्तरों में से कोई भी सही नहीं लगता है तो पांचवें विकल्प पर निशान लगाना होगा। इससे अंक नहीं कटेंगे। 90 अंकों की लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। फिजिकल ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक लंबाई के आधार पर एक से छह और एनसीसी सर्टिफिकेट के आधार पर 4 अंक मिलेंगे। लिखित परीक्षा लोकसेवा आयोग और फिजिकल टेस्ट पुलिस विभाग करवाएगा। चयनित पुलिस कांस्टेबलों को पीटीसी डरोह में 9 माह का विशेष कमांडो कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण और कमांडो कोर्स पास न करने वाले अभ्यर्थी भर्ती से बाहर होंगे। आयाेग की ओर से शुक्रवार को कांस्टेबल भर्ती को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए। दसवीं और बारहवीं कक्षा पास करने वाले या मूल रूप से हिमाचली युवा भर्ती में शामिल हो सकेंंगे। दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी अपात्र होंगे। सामान्य श्रेणी के पुरुष आवेदकों को 600 और आरक्षित वर्ग के पुरुषों को 150 रुपये फीस चुकानी होगी। वहीं, एनसीसी सी सर्टिफिकेट पर 4, बी पर 2 और ए सर्टिफिकेट पर एक अंक अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। पुरुषों को लंबाई के आधार पर 0 से छह अंक दिए जाएंगे। 5 फीट 7 इंच शारीरिक लंबाई तक एक, 5 फीट 8 इंच तक दो अंक, 5.9 फीट पर तीन, 5.10 फीट पर चार, 5.11 फीट पर 5 और 6 फीट या इससे अधिक लंबाई पर छह अंक मिलेंगे। महिलाओं की भर्ती में 5 फीट 3 इंच शारीरिक लंबाई पर एक अंक, 5.4 फीट पर दो, 5.5 फीट पर तीन, 5.6 फीट पर चार, 5.7 फीट पर पांच और 5 फीट 8 इंच या इससे अधिक लंबाई पर छह अंक मिलेंगे। फिजिकल टेस्ट के तहत पुरुषों को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1500 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं, ऊंची कूद 1.35 मीटर की करनी होगी। 100 मीटर रेस 14 सेकेंड में पूरी करनी होगी। ब्राड जंप 4 मीटर तय है। महिलाओं को 800 मीटर रेस 3 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी। हाई जंप 1.10 मीटर, ब्राड जंप 3 मीटर तय है। 100 मीटर रेस 17 सेकेंड में पूरी करनी होगी। सभी मानकों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही लिखित परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। जो मानक पूरा नहीं करेगा, वह बाहर रहेगा।
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने चूरा पोस्त और नकदी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 किलो चूरा पोस्त के साथ हजारों रुपए की नकदी समेत एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है। मामला पांवटा साहिब थाना से जुड़ा है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक ड्राइवर नशे की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद पांवटा साहिब पुलिस ने ट्रक (नंबर HP 71A 9774) की तलाशी ली और ट्रक ड्राइवर के कब्जे से 3.004 किलोग्राम चूरा पोस्त और 13,020 रुपये की नकदी बरामद की। आरोपी की पहचान जाहिर खान के तौर पर हुई है। आरोपी नाहन के कौलांवालाभूड़ का रहने वाला है। एएसपी अदिति सिंह ने बताया, "चूरा पोस्त और नकदी बरामद होने पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से नशा सामग्री को लेकर पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई जारी है। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रीतम सिंह, निवासी पांवटा साहिब के घर पर दबिश देकर अवैध रूप से रखी 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध तौर पर शराब बेचने का धंधा करता है। मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
**डम्पिंग साइट से कूड़ा न उठाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक्शन सोलन नगर निगम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 9.90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सलोगड़ा डम्पिंग साइट से कूड़े का पहाड़ कम न करने पर निगम पर ये जुर्माना लगाया गया है। देशभर में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा था, जिसके तहत नगर निगम सोलन भी स्वच्छता पखवाड़े को धूमधाम से मना रही थी लेकिन स्वच्छता पखवाड़े के खत्म होते ही नगर निगम को अस्वच्छता फैलाने के लिए भारी भरकम जुर्माना लग गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निगम को कचरे के पहाड़ को उठाने के लिए कई बार निर्देश दिए गए, लेकिन निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसी लेटलतीफी के कारण अब नगर निगम को 9.90 लाख का भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा। बोर्ड की मानें तो बरसात में वहां से हजारों टन कचरा पानी के साथ बह गया है। इसके कारण आस -पास के जल स्रोत भी दूषित हो गए। अब देखना ये होगा कि निगम इस जुर्माने को कैसे भरेगी। जनवरी में जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में भी ठोस कचरा प्रबंधन सयंत्र सलोगड़ा को जीरो नम्बर मिले थे लेकिन शायद निगम ने इससे भी कोई सबक नहीं लिया।
जल शक्ति डिवीजन जसवा-प्रागपुर ने कर्मचारी संघर्ष मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमन शर्मा की मौजूदगी में वीरवार को कार्यकारणी का गठन किया। इस मीटिंग में पैरा वर्कर्स की सहमति से अध्यक्ष सुशील कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन,उपाध्यक्ष दलजीत कुमार, प्रिंस चौधरी, सचिव अभिषेक शर्मा, सह सचिव नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, मीडिया प्रभारी सुदर्शन कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार, उमंग, मनोज कुमार, सोनिया,कार्तिक, क्रम और चिराग सहित पचास कर्मचारी मौजूद रहे। उक्त जानकारी अध्यक्ष सुशील कुमार व सुदर्शन कुमार ने दी।
स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र परिषद 2024-25 का गठन किया गया,जिसमें प्रधान बीए तृतीय वर्ष से ईशा कौंडल, उपप्रधान बीकॉम द्वितीय वर्ष से रितिक चौधरी और सचिव बीएससी प्रथम वर्ष से शिवांगी और सह-सचिवबीसीए प्रथम वर्ष से कृतिका को चुना गया। इसके अतिरिक्त नामांकित सदस्यों में वरुण, नेहा चौधरी ,कपिल धीमान, रजत, सिया ,कृतिका ,साहिल धीमान ,प्रियंका ,शिवानी पायल ,मुस्कान कुमारी ,युक्ता, सिमरन ,दिया को नियुक्त किया गया। सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के सदस्यों में खेल में अर्पणा, दीपांशु राष्ट्रीय सेवा योजना में नीलाक्षी शर्मा और शामली, रेड रिबन क्लब के सदस्य में सिया वर्मा ,रोड सेफ्टी क्लब में नैंसी ,रोवर में नितिन वालिया, रेंजर में रोनिका ,सांस्कृतिक गतिविधि में पल्लवी और आरती देवी को नियुक्त किया गया। इस कार्यकारी का गठन प्राचार्य डॉक्टर सुशील बस्सी के निर्देशन में किया गया। इसमें वरिष्ठ सह आचार्य डॉ सतेंद्र सिंह रंधावा एवं महाविद्यालय का शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा।
** केवल पठानिया ने भूमि पूजन कर किया कार्य का निरीक्षण धर्मशाला: उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततवानी के कोहला में रैत से कोहला सड़क के स्तरौन्नयन कार्य का निरीक्षण कर भूमिपूजन किया। क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए केवल पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत होने वाले इस उन्नयन कार्य में 6 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सड़क के उन्न्यन के बाद रैत, ततवानी, नेरटी, सलोल तथा साथ लगती पंचायतों के लगभग 12 हजारों लोगों को अच्छी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से इस सड़क की हालत ठीक नहीं थी और आमजन को आवाजाही के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण मंत्री के सहयोग से इस कार्य को गति मिली है। उन्होंने कहा कि सड़क के स्तरौन्नयन का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के उन्नयन कार्य के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए तथा पानी की निकासी हेतु उचित प्रावधान भी सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सड़क निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने और समय-समय पर उसे परखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को जहां कहीं भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार होता न दिखे, तो वे तुरंत उन्हें इसकी जानकारी दें। कोहला बल्ला पहुँचने पर उपमुख्य सचेतक का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। पूर्व उपप्रधान वकील सिंह ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस महासचिव एवं स्थानीय वासी प्रदीप बलौरिया ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए केवल पठानिया का आभार व्यक्त किया। केवल पठानिया ने कहा कि ततवानी खड्ड के तटीकरण के कार्य को भी जल्द अमली जामा पहनाया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा पाँच करोड़ रूपये की डीपीआर बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त मच्छयाल के सौंदर्यीकरण पर 14 लाख रूपये की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने विद्युत विभाग को भैरों-चूड़था पेयजल योजना के अन्तर्गत स्थापित होने वाले 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को शीघ्र लगाने के निर्देश दिए ताकि योजना को शीघ्र ही लोगों को समर्पित किया जा सके। इससे पूर्व उपमुख्य सचेतक ने रैत स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके निपटारा करते हुए शेष को त्वरित निदान हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित किया। इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आकंज सूद, जलशक्ति अमित डोगरा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल, विद्युत के विक्रम शर्मा, जेई लोक निर्माण नीरज गर्ग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, सुनील बलौरिया, प्यारे लाल, समाजसेवी श्याम सुंदर, अजय, सुशील गोस्वामी, मनमोहन सिंह, सुरजन सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा इलाके के अन्य लोग उपस्थित रहे।
** दो खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन बिलासपुर/सुनील: मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धा में छह पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने पांच पदक एथलेटिक्स टूर्नामेंट और एक पदक संस्कृति श्लोक में हासिल किया है। बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए राज्य स्तर पर होने वाले एथलेटिक्स टूर्नामेंट के लिए मानवेंद्र ठाकुर व स्वस्तिक शर्मा का चयन हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में सम्पन्न हुए जिला स्तर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से 18 खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स टूर्नामेंट की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक झटके हैं। इसमें मानवेंद्र ठाकुर ने भाला फेंक में दूसरा स्थान झटकते हुए पदक हासिल किया, जबकि मयंक सूर्यवंशी ने भी भाला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त कर पदक हासिल किया। इसके अलावा स्वस्तिक शर्मा ने डिस्कस थ्रो में दूसरा व शॉट पुट में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए पदक अपने नाम किया। आदर्श कुमार नड्डा ने ट्रिपल जम्प में तीसरा स्थान हासिल कर पदक पर कब्जा जमाया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर में आयोजित संस्कृत श्लोक प्रतिस्पर्धा में स्कूल के कार्तिक चंदेल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पदक अपने नाम किया। एथलेटिक्स टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे स्थान पर रहे मानवेंद्र ठाकुर व स्वस्तिक शर्मा का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पाठशाला पहुंचने पर प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ है बच्चों को अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों तथा चयनित सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राकेश चंदेल मुख्य प्रबंधक मिनर्वा स्टडी सर्कल, विनय शर्मा, मदन लाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
नवरात्र महोत्सव पर शिमला शहर से श्रद्धालुओं के लिए तारादेवी मंदिर जाने और आने के लिए वीरवार से एचआरटीसी विशेष बस सेवा शुरू कर रहा है। यह बस सेवा 3 से 12 अक्तूबर तक सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक पुराना बस स्टैंड से तारादेवी मंदिर के लिए मिलेंगी। इसके अलावा टेंपो ट्रेवलर भी चलाए जाएंगे। इस बार एचआरटीसी पहली बार टुटू, बालूगंज और चक्कर के लिए भी पुराना बस स्टैंड से वाया टुटू होकर विशेष बसें चलाएगा। बस सेवा हर घंटे के नियमित अंतराल के बाद उपलब्ध करवाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए एचआरटीसी ने विशेष रूप से टीमें पुराना बस स्टैंड, शोघी और तारादेवी में तैनात की हैं। मांग पर शोघी और आनंदपुर से भी तारादेवी मंदिर के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाएगी। पुराना बस अड्डा से नवरात्र पर सुबह 9:00 बजे से नियमित अंतराल के बाद टेंपो ट्रैवलर चलाए जाएंगे। इसके लिए 25 सीटर तीन टेंपो ट्रेवलर उपलब्ध करवाए हैं। टेंपो ट्रेवलर की सुविधा श्रद्धालुओं को बस किराए की अपेक्षा डेढ़ गुना किराये पर मिलेगी। टेंपो ट्रेवलर भी शाम 6:00 बजे तक चलेंगे। एचआरटीसी पहली बार टुटू, बालूगंज, चक्कर और समरहिल के लोगों की सुविधा के लिए वाया टुटू होकर टेंपो ट्रैवलर सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। यह टेंपो ट्रैवलर सुबह 10:00 और 11:00 बजे तक चलेंगे। एचआरटीसी के मुताबिक यह सुविधा ट्रायल के तौर पर शुरू की जा रही है। रुझान अच्छा रहा तो पूरे नवरात्र पर दो टेंपो ट्रैवलर को इस रूट पर चलाया जाएगा। नवरात्र महोत्सव पर एचआरटीसी श्रद्धालुओं शिमला से तारादेवी के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू करेगा। इसके अलावा टेंपों ट्रैवलर भी चलाए जाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको देखते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती हैं।