** इस कार्यक्रम में काफी लोग उपस्थित रहे चिंतपूर्णी/मनोज कुमार: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा चिंतपूर्णी में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जोकि भरवाई स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर चिंतपूर्णी के शंभू बैरियर पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम में ध्वज प्रणाम और शस्त्र पूजन किया गया । संघ के जिला प्रचारक ने टीकम ने बताया कि संघ सनातन को एकजुट होने के लिए प्रेरित कर रहा है। ताकि समाज में अस्थिरता पैदा करने वालों को जबाव दिया जा सके। संघ इस वर्ष अपनी स्थापना शताब्दी भी मना रहा हैं, जिसमें पांच सूत्रीय कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें सामाजिक समरसता,संयुक्त परिवार की संस्कृति, पर्यावरण, जल संरक्षण और सवदेशी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। हिंदू समाज के हर घर में पहुंच कर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा । नारी शक्ति का समाज के उत्थान में सबसे बड़ा रोल है । नौ दिन दुर्गा पूजन के बाद शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाता है। शास्त्रों के साथ-साथ शास्त्र पूजन भी आवशायक है ताकि किसी को दुर्बल समझ कर कोई अनुचित लाभ न उठा पाए । पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। क्षेत्र के लोगों में पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर काफ़ी उत्साह देखा गया । स्थानीय लोगों वेद प्रकाश, केवल, शेष पाल, परवीन शर्मा, सुभाष शर्मा, कुलदीप कालिया ने बताया कि संघ जन सेवा करते हुए लोगों को सनातन संस्कृति की ओर प्रेरित कर रहा है। संघ के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए हमे आदर्श समाज की स्थापना करनी चाहिए। इस अवसर पर संजीव राजन, राजेंद्र कालिया, सतीश, संदीप कालिया , जीवन प्रकाश, अजय कालिया, विकास, राजीव, संदीप शर्मा, पुनीत कालिया, मनोज कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए।
पेंशनर एसोसिएसन कुनिहार की मासिक बैठक आज एसोसिएसन के प्रधान विनोद जोशी की अध्यक्षता में पेंशनर भवन कुनिहार में आयोजित की गई। बैठक में सर्व प्रथम 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने पर सरकार का आभार प्रकट किया तथा सरकार से अनुरोध किया गया कि लम्बित बकाया राशि के भुगतान के बारे जल्दी कोई निर्णय लिया जाए। पेंशनरों ने कहा कि 1जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेवा निवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ संशोधित वेतनमान का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है, जबकि 1जनवरी 2022 के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों को सभी लाभ दिए जा चुके हैं, जो कि अन्याय व पक्षपात वाला निर्णय है। पेंशनरों ने मांग की हैं कि सेवा निवृत कर्मचारियों की ग्रेजुएटी की एवज में 15 वर्ष तक कटने वाली राशि को भी घटा कर दस वर्ष आठ माह के पश्चात पेंशन के साथ समायोजित करने के आदेश किए जाए, क्योंकि यह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय है। पेंशनरों ने कहा कि 65,70 और 75 वर्ष के सेवा निवृत कर्मचारियों के 5,10 और 15 प्रतिशत के लाभ को भी पेंशन में समायोजित किया जाए। इसके अलावा जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक का महंगाई भत्ते का एरियर तो दे ही दिया जाए अब भी जो किश्त दी उसके एरियर के बारे में अलग आदेश के लिए कहा गया है। पेंशनरों ने मांग की हैं कि महंगाई भत्ते की किश्त का एरियर तो कम से कम साथ देना ही चाहिए। एसोसिएसन के प्रधान विनोद जोशी ने सभी पेंशनरों का बैठक में पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। इस बैठक में विनोद जोशी के अलावा गोपाल सिंह, ज्ञान चंद, के एल तनवर, दिला राम पंवर, राम स्वरूप, विजय सिंह कंवर, डी एन परिहार, दीपराम ठाकुर आदि मौजूद रहे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में रविवार से सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ किया गया I इस सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर के समारोह में गोपाल शर्मा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की I मंच का संचालन करते हुए मीरा कौशल ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल व मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा का स्वागत किया I मुख्य अतिथि ने विधिवत ध्वजारोहण करके सात दिवसीय एन एस एस वार्षिक शिविर का शुभारम्भ किया I एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा ने बताया की यह शिविर 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमे 33 स्वयंसेवक भाग ले रहे है I उन्होंने बताया कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, उसके उपरान्त स्वयंसेवकों द्वारा एन एस एस गान प्रस्तुत किया गया I एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल गुलेरिया ने मुख्यातिथि को एन एस एस कैप , बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I साथ ही इस समारोह के विशिष्ट अतिथि पुर्शोतम लाल और सुषमा शर्मा को भी एन एस ऍस प्रभारी और अध्यापको द्वारा सम्मानित किया गया I मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा ने अपने वक्तव्य में एन एस एस स्वयंसेवकों को एन एस एस के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ ही स्वच्छ भारत अभियान तथा सामाज की सेवा करने व् आपसी भाईचारा बनाए रखने में स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की, जिससे हम एक अच्छा समाज बना कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है I विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि एन एस एस विशेष शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट आदि व्यक्तियो के रूप में एन एस एस के स्वयंसेवकों को अपना अपना ज्ञान साँझा करेंगे I एन एस एस स्वंयसेवक इस शिविर के दौरान गोद लिए गावं हाटकोट, हॉस्पिटल, पुलिस थाना, मंदिर तालाब, ठाकुर द्वारा और गौशाला आदि स्थानों में जाकर सफाई भी करेंगे I विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग ने भी एन एस एस वार्षिक शिविर के शुभारम्भ पर सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी I इस शिविर के शुभारम्भ पर एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए I मंच का संचालन करते हुए मीरा कौशल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अध्यापक ईशान भाटिया , सुमन कुमारी , मीरा कौशल ,अरुणा शर्मा, रजनी सूद , आरती भरद्वाज भी मौजूद रहे I
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने दिवाली से पहले जल शक्ति विभाग में 12 साल का सेवाकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने 184 जल रक्षकों को अब पंप अटेंडेंट बनाया है। जल शक्ति विभाग ने अनुबंध अवधि पूरी किए जाने के बाद इन्हें पंप अटेंडेंट बनाने का फैसला लिया है। ऐसे में अब दो साल की अनुबंध अवधि पूरी करने के बाद ये सभी कर्मचारी विभाग में रेगुलर किए जाएंगे, जिससे इन्हें राज्य सरकार की ओर से तय वेतन और भत्तों का लाभ मिलेगा। इस तरह से इन कर्मचारियों की अब दिवाली रोशन होने वाली है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जल रक्षकों के लिए 12 साल की अनुबंध अवधि तय की है, जिन्हें 5400 रुपए मासिक मानदेय दिया जाता है। प्रदेश भर में 184 कर्मचारियों ने 12 साल की तय अवधि को पूरा कर लिया है। इस लिए इन्हें पंप अटेंडेंट बनाया गया है। प्रदेश में इस समय छह हजार जल रक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन जल रक्षक को 60 फीसदी भुगतान जल शक्ति विभाग के माध्यम से मिल रहा है, वहीं 40 फीसदी भुगतान पंचायत करती हैं। हिमाचल प्रदेश में अब भी करीब 700 कर्मचारी ऐसे हैं, जो इस अवधि को पूरा कर रहे हैं और इसी साल दिसंबर तक इनका 12 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा। ऐसे में जल शक्ति विभाग को दिसंबर में इन कर्मचारियों को लेकर भी फैसला करना होगा। वहीं, जल रक्षक इस 60-40 के कोटे को खत्म कर खुद को पूरी तरह से जल शक्ति विभाग के अधीन किए जाने की मांग कर रहे हैं। जल रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रूप लाल ने 184 कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले का स्वागत किया है। लेकिन अभी भी जल रक्षकों को 12 साल की अवधि पूरी होने के बाद ही नियमित किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पंप अटेंडेंट बनने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। डिप्टी सीएम ने कहा, "अब कठिन समय पूरा करने वाले सभी कर्मचारियों का भविष्य उज्जवल होगा। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को नियमित करने के लिए दो साल की समयावधि तय की है। अब कर्मचारी दो साल के बाद नियमित हो जाएंगे।
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: उपमंडल जयसिंहपुर के जालग में रविवार को शहीद हवलदार मस्तराम मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भाटिया और सेवानिवृत्त तकनीकी उपनिदेशक मोहिंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लगभग 8 तीनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला टीम दीनानगर और पठानकोट के बीच हुआ जिसमें दीनानगर की टीम ने तीन शून्य के साथ फाइनल मुक़ाबला जीता। विजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी उपविजेता को 15 हजार रूपये ट्रॉफी मुख्य अतिथि ने देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक ने अपनी तरफ से 25 हजार समान निधि वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजकों को दी। गौरतलव है कि शहीद हवलदार मस्तराम भारतीय सेना में चार महा रेजिमेंट तैनात थे 22 फरवरी 1980 को जम्मू में बम ब्लास्ट में पुलिस जबानों के साथ शहीद हो गए थे। इस अवसर पर एएसआई पंचरुखी यसपाल, ओम प्रकाश धीमान, रिटायर्ड सिरमौर सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर रतन चंद, ओम प्रकाश, अरुण पटियाल, मिलाप, रंगीला राम, बाबू राम, रवि, अनुज भाटिया, राम सिंह, के साथ अन्य वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे।
जिला शिमला में नशे के आदी युवाओं के जरिये चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चलाया जा रहा है। इस साल पकड़े गए चिट्टा तस्करी के मामलों की जांच में यह खुलासा हुआ है। चिंता की बात यह है कि बाहरी राज्यों से बड़ी मात्रा में चिट्टे की तस्करी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है। इसमें कई अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर भी सक्रिय हैं और शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पैठ बना रहे हैं। इससे जिले के युवा नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं। जिले में इस साल अभी तक 102 अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें पंजाब राज्य के 50 सबसे ज्यादा तस्कर पकड़े गए हैं। इसके अलावा हरियाणा और दिल्ली समेत अन्य राज्यों से भी नशे की तस्करी जिले के लिए हो रही है। पुलिस की कार्रवाई में सामने आया है कि नशा तस्कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किराये के कमरे लेकर नशीला पद्धार्थ बेचने के कारोबार से जुड़े हैं। जिला शिमला के चलाैंठी में ही पुलिस ने कुछ समय पहल दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा था। पंजाब के रहने वाले दोनों युवक यहां किराये का कमरा लेकर चिट्टा तस्करी को अंजाम दे रहे थे। इसके अलावा जुलाई में पुलिस ने पंजाब और अमृतसर के रहने वाले चार युवकों को 169 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा था। चारों आरोपी पंजाब से नशे की खेप लेकर जिले में आए थे और इसे बेचने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। इसके अलावा संजौली में ही दिल्ली के आकाश माथुर नाम के शख्स को चिट्टा बेचते पकड़ा था। इसके अलावा रामपुर क्षेत्र में चिट्टा तस्करी करने वाले संजय भुरिया गिरोह और रोहड़ू में सालों से नशे की तस्करी कर रहे शाही महात्मा के गिरोह पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शाही महात्मा गिरोह के अभी तक 25 सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिला पुलिस नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए सोशल इंटेग्रिटी नेटवर्क पर काम कर रही है। इसमें शिमला शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं, स्कूल के विद्यार्थी, टैक्सी चालक, महिला मंडल की सदस्य और बुजुर्ग लोगों को शामिल किया है। यह सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हैं और नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देते हैं। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस साल करीब 102 अंतरराज्यीय तस्करों को पकड़ा जा चुका है। पंजाब से सबसे अधिक नशे की तस्करी हो रही है। इसको लेकर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है।
राजधानी शिमला के समीप जुन्गा में आयोजित तीन दिवसीय दशहरा पर्व के अवसर पर जाइका वानिकी परियोजना से जुड़े स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद लागों की पहली पसंद बनी। वन परिक्षेत्र कोटी, मशोबरा और तारादेवी के स्वयं सहायता समूहों ने यहां प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए, जिसमें पहाड़ी शहद, आचार और पाइन नीड्ल प्रोडक्ट्स उपलब्ध थे। दशहरा पर्व का लुत्फ उठाने पहुंचे ग्रामीणों ने स्वयं सहायता समूहों के प्राकृतिक उत्पाद खरीदने में खूब रुचि दिखाई। मेले के दूसरे दिन यानी रविवार को 25 हजार रुपये से अधिक की ब्रिकी हुई। वन परिक्षेत्र कोटी के अंतर्गत उमंग, सरस्वती और सशक्त महिला स्वयं सहायता समूह, वन परिक्षेत्र मशोबरा के अंतर्गत उमंग और कोरगन देवता स्वयं सहायता समूह और वन परिक्षेत्र तारादेवी के अंतर्गत राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह के उत्पाद मेले में आकर्षण को मुख्य केंद्र बना। मेले के दौरान रस्सा-कस्सी खेल का आयोजन भी किया गया। जिसमें उमंग स्वयं सहायता समूह और सरस्वती स्वयं सहायता समूह की मिक्स टीम ने बाजी मारी और 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला।
**स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने किया उद्घाटन पर्यटन स्थल काजा में जाइका वानिकी परियोजना का मल्टी पर्पज सेल आउटलैट खुल गया। वाइल्ड लाइफ स्पीति के तत्वावधान में लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने रविवार को उद्घाटन किया। उन्होंने आउटलैट में रखे उत्पादों का निरीक्षण भी किया। अनुराधा राणा ने कहा कि जाइका वानिकी परियोजना प्रदेश के ग्रामीणों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि वन पारिस्थिति तंत्र प्रबंधन के साथ-साथ यह परियोजना लोगों की आजीविका सुधार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। अनुराधा राणा ने परियोजना के इस कार्य के लिए जमकर सराहना की। गौरतलब है कि काजा जैसे पर्यटन क्षेत्र में देश-विदेश से सैलानी दस्तक देते हैं। ऐसे में इस आउटलैट में स्पीति के प्राकृतिक उत्पादों की बिक्र होगी। छरमा चाय, छरमा जूस, गर्म जुराबें, गलीचे, गर्म कंबल समेत कई अन्य उत्पादों की बिक्री होगी। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी वण्य प्राणी स्पीति मंदार उमेश जेवरे, सहायक अरण्यपाल चमन ठाकुर, विषय वस्तु विशेषज्ञ आशुतोष पाठक, एफटीयू कॉ-ऑर्डिनेटर मिनाक्षी बोद्ध, वन विभाग एवं परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण तथा सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मेलों एवं त्यौहारों की परम्परा हमें संस्कृति और इतिहास की गहन जानकारी प्रदान कर भविष्य को बेहतर बनाने में सहायता करती है। संजय अवस्थी गत रात्रि सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बातल में दो दिवसीय दशहरा मेला की प्रथम सांस्कृतिक सन्ध्या को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि हमारी समृद्ध संस्कृति और हस्तशिल्प समय के साथ यथावत है और इनके संरक्षण में बेहतर भविष्य निहित है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और परम्पराएं तथा हस्तशिल्प में समय के साथ बदलाव होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित बनाना होगा कि संस्कृति का मूल स्वरूप बना रहे। संस्कृति, परम्परा तथा हस्तशिल्प को संजोकर न केवल पर्यटन क्षेत्र को नए आयाम दिए जा सकते हैं बल्कि आर्थिक बेहतरी भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक संरक्षण के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र के विस्तार और आर्थिकी की मज़बूती पर बल दे रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी समृद्ध विरासत को सहेज कर रखने में सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह भी किया। उन्होंने सभी को विजयदश्मी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान राम भारतीय चेतना के कारक हैं और उनके द्वारा स्थापित मार्ग का अनुसरण करना हम सभी का कर्त्वय है। उन्होंने दो दिवसीय बातल दश्हरा मेले की भी सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर बातल में मंच निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए, युवक मंडल बातल के भवन निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की तथा भविष्य में आकलन अनुसार समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने महिला मंडल शिवरी के भवन निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रुपए, पोखटू सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रुपए व आयोजन समिति को 31000 रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अन्य मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि ग्राम पंचायत बातल के लिए मल निकासी योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है तथा शीघ्र ही इसका कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में कचरा प्रबन्धन की आवश्यकता पर भी बल दिया।उन्होंने इस अवसर पर कबड्डी और वॉलीबाल के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। कबड्डी में धुन्धन की टीम विजेता और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की टीम उप विजेता रही। विजेता, उप विजेता टीम को क्रमशः 5100 रुपए और 3100 रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी व वॉलीबाल की विजेता पट्टा बरौरी व उप विजेता कुठार की टीमों को 5100 रुपए तथा 3100 रुपए के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी प्रदान की गई। दो दिवसीय दशहरा मेला बातल की प्रथम सांस्कृतिक सन्ध्या में स्थानीय एवं अन्य कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। खंड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षदगण, ग्राम पंचायत बातल की प्रधान उर्मिल शर्मा, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, ग्राम पंचायत बातल के उप प्रधान भरत शर्मा, मेला समिति के प्रधान रोहित शर्मा व अन्य जन तथा क्षेत्रवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की योजना के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा जिले में परागपुर का निकटवर्ती गांव मसोट"संस्कृत ग्राम" के रूप में विकसित किया जाएगा। इस क्रम में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में दो दिनों तक कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।शनिवार-रविवार को आयोजित कार्यशाला में हिमाचल के विभिन्न जिलों से 62 कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। स्वयंसेवी संगठन संस्कृतभारती के उत्तरक्षेत्रीय प्रशिक्षणप्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि संस्कृतग्राम बनाने में संस्कृतभारती संगठन अपना पूर्ण योगदान प्रदान करेगा। रविवार प्रातः कार्यशाला के संयोजक डॉ. पुरुषोत्तम ने प्रसिद्ध संस्कृत प्रचारक प्रताप सिंह व संस्कृतभारती के डॉ. ओंकार को मसोट गांव का भ्रमण करवाया एवं ग्रामवासियों से मिलवाया। इस कार्य से ग्रामवासी काफी उत्साहित हैं कि हमारा मसोट गांव भारत के मानचित्र पर संस्कृत गांव के रूप में दिखेगा। कार्यशाला का आयोजन कुलपति प्रो. वरखेड़ी एवं परिसर निदेशक प्रो. सत्यम कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला के दौरान समस्त कार्यक्रम का संचालन बी एड विभाग के शिक्षक डॉ. सत्यदेव ने किया।
** जयसिंहपुर में बनेगा नया बस अड्डा, जल शक्ति का विश्राम गृह बनाने की घोषणा **कला तथा संस्कृति के संरक्षण को उठाए जाएंगे कारगर कदम जयसिंहपुर/ नरेंदर डोगरा: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जयसिंहपुर में राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपए पेयजल की विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च कर रहे हैं । उन्होने कहा अभी पिछले दिनों पंचरुखी में पानी की योजना के लिए 36 करोड रुपए दिया है इसके इलावा सिंचाई की दो नई योजनाएं लगभग 8-8 करोड रुपए की भी स्वीकृत किया है ताकि किसानों को खेतीबाड़ी के लिए प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर में जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह भी निर्मित किया जाएगा इस के लिए भी विभागीय अधिकारियों को औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर में नया बस अड्डा का निर्माण किया जाएगा ताकि इस के लिए दो करोड़ की राशि व्यय की जाएगी तथा बस अड्डे निर्माण तीव्र गति से किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर से वोल्वो बस सेवा भी आरंभ की जाएगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में कला तथा संस्कृति के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा हिमाचली कलाकारों को उत्सवों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर मंच उपलब्ध करवाया जाएगा इस के लिए साथ पुरातन कला को संरक्षित करने के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, डॉ आस्था अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेश्वर चैहान, ट्रांसपोर्ट बीओडी के सदस्य धर्मवीर धामी व एसडीएम संजीव ठाकुर सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।
कुनिहार में दशहरा वाली रात्रि एक बाईक सड़क किनारे खड़ी इनोवा गाड़ी से टकरा गई, जिसमे बाईक चालक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना अनुसार नवीन कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी गाँव हाटकोट डा0 कुनिहार तह0 अर्की के ब्यान पर थाना कुनिहार में मामला दर्ज हुआ कि यह अपने कमरे में बैठा हुआ था तो रात इसे अपने घर के बाहर जोर से किसी गाड़ी के टकराने की आवाज सुनाई दी, जिस पर यह एकदम अपने घर से बाहर निकला तो इसने देखा कि इसके घर के सामने जय माँ मंगला हार्डवेयर के बाहर खड़ी गाड़ी INNOVA नम्बर HP 11C-0295 को एक मोटरसाईकल ने टक्कर मार दी तथा मोटरसाईकल वहीं सड़क के साथ पड़ी हुई थी तथा मोटरसाईकल सवार दो लड़के भी वहीं सड़क पर पड़े हुए थे, जिन्हें इस हादसे में काफी चोटे आई हुई थी, जिन्हें स्थानीय लोग ईलाज के लिए कुनिहार अस्पताल ले आए। इसके बाद में मोटरसाईकल चालक का नाम रविन्द्र कुमार गौतम पुत्र कृष्ण चंद गौतम निवासी गांव व डा0 बातल तह0 अर्की जिला सोलन व साथ बैठे व्यक्ति का नाम अनूप कुमार निवासी गोयला व मोटरसाईकल न0 HP11 B-3214 मालूम हुआ, जिस स्थान पर मोटरसाईकल चालक ने सड़क से बाहर जाकर उपरोक्त गाड़ी को टक्कर मारी है वहां पर सड़क काफी चौड़ी है । यह हादसा मोटरसाईकल नम्बर HP 11B-3214 के चालक द्वारा मोटरसाईकल को लापरवाही, तेज रफ्तारी व गलत दिशा में चलाने के कारण हुआ है। प्राप्त सूचना अनुसार रात को दोनो व्यक्ति को ईलाज के बाद घर भेज दिया गया था सुबह उसमें बाइक चालक रविंद्र कुमार गौतम पुत्र कृष्ण चंद्र गौतम निवासी गांव बातल डाकघर बातल तहसील अर्की जिला सोलन की मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अर्की अस्पताल में मृतक का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि डी एस पी अशोक चौहान ने की है।
**पुलिस ने शुरू की मामले की जांच हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। हादसे में एक गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई, जिसमें गाड़ी सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि हादसा शिमला के चक्कर के पास बीती देर रात पेश आया है। दुर्घटना में यह गाड़ी कच्ची घाटी से लिंक रोड चक्कर कोर्ट पर गिरी, जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला, उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी शिमला ने बताया कि गाड़ी में तीन युवक सवार थे। मृतक युवकों की पहचान गाड़ी के ड्राइवर अजय और उसके साथी विशाल के रूप में हुई है, जबकि गाड़ी में सवार तीसरे युवक की पहचान कपिल के तौर पर हुई है। घायल युवक को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई।
**भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में शामिल होंगे सैकड़ों देवी-देवता जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में आज से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ होगा। आज भगवान रघुनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सैकड़ों देवी-देवता भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला द्वारा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौरान दशहरा उत्सव में शामिल होंगे।अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए देवी-देवता ढालपुर मैदान पहुंच गए हैं. सभी देवी-देवता रघुनाथ मंदिर में जाकर भगवान रघुनाथ के भी दर्शन कर रहे हैं। आज दोपहर 2:00 बजे भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर ढालपुर आएंगे और करीब 4:00 बजे भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में यहां पर प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी कर ली गई है। अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में सिर्फ हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों एवं विदेशों से भी लोग शामिल होते हैं। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। कुल्लू पुलिस द्वारा दशहरा उत्सव को विभिन्न सेक्टर में बांटा गया है। करीब 1400 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं। इसके अलावा ढालपुर मैदान में देवी-देवताओं के अस्थाई शिविर में सज गए हैं और मैदान में व्यापारी भी अपनी-अपनी दुकानें सजा रहे हैं। ऐसे में इस साल भी धूमधाम के साथ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। 19 अक्टूबर को दशहरा उत्सव का समापन किया जाएगा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रोजाना 7 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बिलासपुर/सुनील: बिलासपुर के कोलडैम के पास स्थित बाहौट- कसोल को जिला प्रशासन विलेज टूरिज्म के रूप में डेवलप कर रही है, जिसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें होमस्टे उपलब्ध करवाने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी पर्यटन अधिकारी मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के निर्देशों पर पंचायत घर हरनोडा और बाहौट- कसोल गांव में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के पश्चात अब तक छह लोगों ने होमस्टे के लिए अप्लाई किया है। उन्होंने कहा कि विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पहली प्राथमिकता उस क्षेत्र में पर्यटकों की ठहरने की सुविधा अवश्य होनी चाहिए, जिसके चलते इस क्षेत्र में होमस्टे की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसके पास अच्छी रहने की सुविधा हो एक से लेकर चार कमरों तक का घर हो वह व्यक्ति होमस्टे के लिए पर्यटन विभाग के पास अप्लाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त बिलासपुर के मार्गदर्शन में यह हिमाचल का पहला टूरिज्म विलेज डिपेल्प होगा। इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए कसरत शुरू हो गई है। बाहौट-कसोल गांव को पर्यटन गांव के रूप में विकसित करने की योजना का खाका तैयार किया है और अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। गन्ने और शक्कर के उत्पादन के लिए मशहूर लगभग एक हजार की आबादी वाला बाहौट-कसोल गांव कोलडैम के प्रभावित एरिया में शामिल है।
** रिलायंस जियो में जॉब करता था मृतक युवक, गांव में मातम मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे में बीते रोज गवाली के पास हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक प्रमोद ने शनिवार को पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। इलाका दुंधा की ग्राम पंचायत बड़ीधार के खजरवाहल गांव का प्रमोद कुमार (28 वर्ष) रिलायंस जिओ कंपनी में जॉब करता था। बीते रोज प्रमोद की बाइक की कार से सीधी टक्कर हुई थी। घटना में युवक गंभीर जख्मी हो गया था। मेडिकल कॉलेज नेरचौक से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान युवक ने प्राण त्याग दिए। इस घटना से इलाका दुंधा में शोक की लहर है। प्रमोद के पिता दूनी चंद लोक निर्माण विभाग में बेलदार हैं, जबकि माता गृहणी हैं। भाई ललित कुल्लू में अपना निजी कार्य करता है। प्रमोद की अभी शादी नहीं हुई थी। यह खबर मिलते ही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। युवक का शव शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है। पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर ने घटना पर शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है।
** रिटायर्ड आरओ एवं बह पंचायत प्रधान पीर सहाय ने प्रेरित किए स्वयंसेवक पधर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं ग्राम पंचायत बह के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने किया। विशेष शिविर में 29 स्वयंसेवी छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। पाठशाला के प्रधानाचार्य अमरीक सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करने उपरांत शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पीर सहाय ठाकुर ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन के साथ-साथ सेवा भाव का होना नितांत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्कूल और कॉलेज स्तर पर एनएसएस यूनिट बना कर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि सात दिन तक आयोजित की जाने वाली तमाम गतिविधियों का पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ निर्वहन करें।उन्होंने शिविर के सफल आयोजन को लेकर 13000 रुपए की नगद राशि स्कूल प्रबंधन को सौंपी। वहीं उच्च पाठशाला खील के मुख्याध्यापक रूप सिंह कटारिया ने भी 2100 रुपए राशि भेंट की। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसएमसी प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर सहित स्कूल का शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहा।
** स्कूल लेक्चरर की परीक्षा की उत्तीर्ण मंडी जिले की करसोग तहसील गांव ममेल की निवासी पूजा देवी ने कड़ी मेहनत करके अपने पहले ही प्रयास में स्कूल लेक्चर की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया है, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने उनको बधाइयां भी दी। पूजा देवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, सास-ससुर, माता-पिता और अपने पति तिजेंद कुमार को दिया है। अब पूजा स्कूल में कॉमर्स विषय को पढाएगीं । बता दे कि पूजा केवल 25 वर्ष की है इन्होंने काफी कम उम्र में अपने लक्ष्य को हासिल किया है। इन्होंने शादी के बाद अपनी पढ़ाई को लगातार जारी रखा और शादी के बाद इन्होंने एमकॉम की डिग्री HPU से हासिल की और लगातार 2 साल तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल किया और अपने गांव के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी। इन्होंने गृहस्त जीवन में रहकर भी अपना यह लक्ष्य पूरा किया।
शिमला के संजौली मस्जिद में बनीं तीन अवैध मंजिलें गिराने के आदेशों की कॉपी नगर निगम प्रशासन ने मस्जिद कमेटी को भेज दी है। नगर निगम आयुक्त कोर्ट में लिए फैसले के अनुसार संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण मस्जिद कमेटी की ओर से किया गया है। ऐसे में मस्जिद कमेटी को ही इसे गिराना होगा। इसे गिराने का खर्च भी खुद मस्जिद कमेटी को ही वहन करना है। यदि तय समय अवधि में अवैध निर्माण नहीं टूटता है तो नगर निगम इसे तोड़ेगा, इसका खर्च मस्जिद कमेटी से लिया जाएगा। 5 मंजिला मस्जिद की ऊपरी तीन मंजिली गिराई जानी हैं। दो महीने के भीतर इन आदेशों की अनुपालना करनी होगी। मौके पर की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट भी अगली सुनवाई को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में देनी होगी। अगली सुनवाई 21 दिसंबर को निर्धारित की गई है। नगर निगम आयुक्त कोर्ट के फैसले की विस्तृत कॉपी मस्जिद कमेटी को शुक्रवार को भेजी गई। हालांकि, अवकाश के चलते सोमवार तक ही यह कमेटी को यह कॉपी मिल पाएगी। मस्जिद कमेटी का कहना है कि सोमवार को यह कॉपी मिलनी है, इसलिए बैठक बुलाई है। इस बैठक में नगर निगम कोर्ट के फैसले पर विस्तृत चर्चा होगी और आगामी रणनीति बनाई जाएगी। अवैध मंजिलें कैसे तोड़ी जानी है, इस पर चर्चा की जाएगी। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि सोमवार को इस बारे में फैसला लिया जाएगा।
* एरियर भुगतान न होने पर पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी *मेडिकल बिल, लीव इन केशमेंट और जीआईएस का भुगतान करने की भी रखी मांग हिम.आंचल पेंशनर्स कल्याण संघ ने 2016 से बकाया एरियर का भुगतान न होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है। पेंशनरों ने मांग उठाई कि एरियर का एकमुश्त भुगतान शीघ्र किया जाए। शनिवार को वन विश्राम गृह उरला में द्रंग ब्लाक पेंशनर्स कल्याण संघ अध्यक्ष एमसी चौहान की अध्यक्षता में आयोजित संघ की बैठक में पेंशनरों ने उनकी मांगों को पूरा न करने पर प्रदेश सरकार को खरी-खोटी सुनाई। ब्लाक अध्यक्ष एमसी चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 75 वर्ष की आयु के ऊपर के पेंशनरों का बकाया एरियर भुगतान कर दिया है, जिसके लिए पेंशनर्स सरकार के आभारी हैं। इसी तर्ज पर अन्य पेंशनरों को भी यह सुविधा शीघ्र प्रदान की जाए। पेंशनरों की कम्यूट कटौती सरकारी नियमानुसार दस वर्ष आठ माह बाद बंद की जाए। हर माह की पहली तारीख को पेंशन दी जाए। इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा बिलों का भुगतान, लीव इन केसमेंट और जीआईएस का भुगतान करने की भी मांग की। इस दौरान पेंशनरों ने भूतपूर्व सैनिकों की तर्ज पर वन रैंक वन पेंशन का मामला भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे नीतिगत प्रावधान करे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर भूप सिंह वर्मा, एनआर शर्मा, मनोज ठाकुर, गोकल चंद, पुरखी राम, राम सिंह, कश्मीर राज, रोशन लाल, रेवत सिंह, नागणु राम, हरदेव सिंह और केसी नेगी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के मुख्य सलाहकार धनीराम तंनवर, प्रधान श्यामलाल ठाकुर, महासचिव सतपाल शर्मा ,दीप राम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, रतिराम शर्मा, संतराम चंदेल, जसबीर सिंह ,नेकीराम ,वेद ठाकुर ,बीना देवी ,पुष्पा सूद, रूप राम ठाकुर ,आशा राणा, धर्म सिंह ठाकुर ,जीत सिंह, श्यामलाल भाटिया, पतराम पवंर व समस्त कार्यकारिणी ने तथा जिला सोलन के समस्त पुलिस पेंशनरों ने मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने का स्वागत और धन्यवाद किया है कि पेंशनरों के सभी वित्तीय लाभ 28 अक्टूबर तक दिवाली से पहले प्रदान कर दिए जाएंगे, जिसमें 4% डी ए, चिकित्सा बिल जो कई सालों से पैडिंग थे उनकी अदायगी करना और जो 75 साल की उम्र से ऊपर के पेंशनर को बकाया साढ़े 22 परसेंट एरियर की राशि प्रदान करना व हर महीने सभी पेंशनर की पेंशन महीने की पहली तारीख को देना इस प्रकार की घोषणा से सभी पेंशनरों में खुशी की लहर है। धनीराम तनवर ने कहा कि रिटायर होने के बाद इस उम्र में सभी पेंशनरों को अपने बकाया वित्तीय लाभ की राशि के भुगतान का इंतजार रहता है ताकि वह अपनी बकाया जिंदगी को अच्छे से गुजार सकेऔर वह अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज समय पर कर सके। संगठन प्रदेश सरकार का फिर से आभार प्रकट करती है कि इस प्रकार की आर्थिक परिस्थितियों पर भी सरकार ने पेंशनरों के लिए यह वित्तीय लाभ देने की घोषणा की है जो बहुत ही काबिले तारीफ है और भविष्य में भी पेंशनर आशा रखते हैं कि इसी प्रकार से इनके वित्तीय लाभ सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान किए जाते रहेंगे।
**दशहरे पर ठोडो मैदान में होगा कुश्ती का आयोजन विजयादशमी के पावन अवसर पर सोलन के ठोडो ग्राउंड में तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इस बार सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में 40 फुट ऊंचे रावण के साथ-साथ कुंभकरण जिसकी लंबाई 35 और मेघनाथ जिसकी लंबाई 30 फीट हैं इनका दहन होगा। इसके साथ सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में कुश्ती का आयोजन भी किया जाएगा। थोड़ी ही देर में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को खड़ा कर दिया जाएगा। पहली बार पुतलों का निर्माण करने पंजाब के भटिंडा से सोलन पहुंचे कारीगर बबलू का कहना है कि वो पिछले 10 सालो से पुतले बनाने का काम कर रहे है और इस बार सोलन में दशहरे के मौके पर उन्हें पुतले बनाने का मौका मिला। बता दे कि इस बार भी रावण का दहन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं सोलन के विधायक धनी राम शांडिल करेंगे।
**अद्वैता फाउंडेशन ने 30000 की आर्थिक सहायता की प्रदान ऊना/लकी: जरूरतमंदों की मदद के लिए सीमा क्षेत्र न देखते हुए अद्वैता फाउंडेशन ऊना एक बार फिर आगे आई है। अद्वेता फाउंडेशन की तरफ से किडनी से पीड़ित आशीष के परिवार को आज 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। फाउंडेशन की सदस्य डॉक्टर मोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी कि देहला गांव में आशीष कुमार की दोनों किडनी खराब है और बड़ी मुश्किल से अपना परिवार पाल रहा है। उन्होंने कहा हमने 30000 से इनकी आर्थिक मदद की है। यह परिवार इस पैसे से सब्जी का कारोबार करना चाहते हैं ताकि यह किसी पर डिपेंड ना रहे और अपनी आर्थिक की को मजबूत कर सके। मोनिका के मुताबिक आशीष की बेटी को संगीत में रुचि है और हिमाचल के कांगड़ा में हुए ग्रैंड फिनाले में उन्होंने पहला स्थान जीता है। मीडिया के सामने कृतिका ने अपने सिंगिंग की कुछ लाइन भी गाकर सुनाई।
हिमाचल देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में भी आज धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। शाम के समय प्रदेशभर में रावण दहन किया जाएगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा जिला भी हैं,जहां पर रावण दहन नहीं होगा। प्रदेश के बाकी शहरों की तरह यहां पर जिला स्तरीय दशहरा उत्सव नहीं मनाया जाता है और न ही यहां पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जलाए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर शहर में दशहरा पर्व नहीं मनाया जा रहा है और न ही यहां पर विजयदशमी का उत्सव मनाने को लेकर कोई तैयारी की गई है। पिछले 3 सालों से यहां पर दशहरे का त्योहार नहीं मनाया जाता है। हालांकि हमीरपुर शहर में राम नाटक क्लब द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है, लेकिन यहां पर रावण दहन नहीं किया जाता है। शहरवासियों ने यहां भी दशहरा पर्व मनाने की प्रशासन से अपील की है। दरअसल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश हैं कि स्कूल के मैदानों में सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं, जिसके चलते हमीरपुर शहर में पिछले तीन सालों से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले नहीं जलाए जाते हैं। हमीरपुर में दशहरा उत्सव स्कूल मैदान में मनाया जाता था। ऐसे में हाईकोर्ट के फैसले के बाद से स्कूल मैदान में दशहरा उत्सव नहीं मनाया जा रहा है। वहीं, शहर के व्यापारियों और लोगों का कहना है कि हमीरपुर में भी अन्य शहरों की तरह दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। दशहरा कमेटी हमीरपुर के पूर्व प्रधान दीप बजाज का कहना है, "हमीरपुर शहर में दशहरे का सबसे बड़ा पर्व मनाया जाता था। तीन सालों से अब तक हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बाल स्कूल के मैदान में गतिविधियां नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही बाल स्कूल मैदान में कोरियन ग्रास लगाए जाने से भी मैदान में कोई कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। हमीरपुर शहर के लोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि हमीरपुर में भी दशहरे का आयोजन किया जाना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश में अब तय समय अवधि ही नहीं, परीक्षा परिणाम भी शिक्षकों की पदोन्नति का आधार बनेगा। कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों की एसीआर में निगेटिव टिप्पणी भी लिखी जाएगी। प्रदेश सरकार ने पदोन्नति और एसीआर से जुड़ी पुरानी व्यवस्था को बदल दिया है। लगातार प्रदर्शन में गिरावट आने पर शिक्षकों की वेतन वृद्धि भी रोकी जाएगी। प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा देने और शिक्षकों की जवाबदेही तय करने के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। अभी तक एसीआर में नकारात्मक टिप्पणी करने का प्रावधान नहीं था। इस वर्ष से पुरानी व्यवस्था में बदलाव करते हुए नए प्रावधान कर दिए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का प्रदर्शन लगातार कम होता जा रहा है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे में देश में हिमाचल 21वें स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश की गिनती कुछ वर्ष पहले तक टॉप तीन राज्यों में हाेती थी। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में भी बड़ी कमी आई है। बीते दो दशकों में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में 5 लाख से अधिक की कमी आई है। इस कारण प्रदेश में बीते दिनों 500 से अधिक स्कूलों को मर्ज भी करना पड़ा है। इन कमियों को दूर करते हुए अब सरकार ने शिक्षकों की जवाबदेही तय करने के लिए कड़े फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में पदोन्नति को परीक्षा परिणाम के साथ जोड़ा गया है। अब पदोन्नति सिर्फ तय समय अवधि पूरी करने पर ही नहीं मिलेगी। परीक्षा परिणाम को भी आंका जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों की एसीआर में भी कम परिणाम को दर्ज किया जाएगा। निगेटिव टिप्पणियां भी अब एसीआर में की जाएंगी। बीते दिनों ही स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के नतीजों में 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले 116 स्कूलोंं के 250 शिक्षकों को नोटिस जारी हुए हैं। इन प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (टीजीटी) को इस बार वार्षिक इंक्रीमेंट नहीं मिलेगी। कुल 116 स्कूलों में 30 स्कूल ऐसे भी हैं, जहां परीक्षा परिणाम शून्य रहा है। भविष्य में इस तरह के परिणाम ना आए, इसके लिए शिक्षकों को सतर्क करने के लिए पदोन्नति और एसीआर से परीक्षा परिणाम को जोड़ा गया है।
आज देशभर में विजयदमशी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। दशहरे के पर्व पर आज हिमाचल में भी धूमधाम के साथ रावण दहन किया जाता है। राजधानी शिमला के जाखू मंदिर में दशहरा पर्व को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। आज शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जाखू मंदिर के प्रांगण में रावण दहन करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को डीसी शिमला और एसपी शिमला ने जाखू मंदिर में जाकर सुरक्षा व्यवस्था को लेरक निरीक्षण किया। डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने कहा, "दशहरा बहुत महत्वपूर्ण उत्सव है। इसको देखते हुए जाखू में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। जाखू मंदिर में उत्सव सबसे पहले व्यवस्था को लेकर एसपी, एसडीएम समेत अधिकारियों ने व्यापक समीक्षा की है।। रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले लगभग बनकर तैयार हैं। डीसी शिमला ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम को 5:30 बजे जाखू मंदिर पहुंचेंगे और 5:50 बजे रिमोट कंट्रोल के जरिए से रावण दहन करेंगे. उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व पर ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पहुंचते हैं। यहां पर 6 से 7 हजार लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत है। जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव एक ऐतिहासिक परंपरा रहा है। इसकी महत्वता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। आज सुबह 10:30 बजे के बाद जाखू मंदिर के लिए गाड़ियों के आवागमन पर रोकर लगा दी जाएगी। एसपी शिमला ने बताया कि आज बड़ी तादाद में लोग जाखू मंदिर पहुंचने वाले है। जगह कम होने के चलते पार्किंग एक बड़ी समस्या बन जाती है। ऐसे में आज के दिन यातायात के लिए फेरी सिस्टम रहेगा और एचआरटीसी की टैक्सी के जरिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच पाएंगे। इस दौरान उन्होंने मंदिर आने वाले लोगों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।
खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ आज लॉरेट शिक्षण संस्थान में सत्र 2024 में आए सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें एम फार्मेसी, फार्म डी, बी फार्मेसी, प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम पारम्परिक रूप से सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ रण सिंह ने शिरकत की। डॉ रण एवं संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक ने दीप प्रज्वलित करते हुए सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती डॉ एम् एस आशावत ने कहा इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों का स्नेहपूर्ण स्वागत करना है। ऐसी पार्टियाँ छात्रों में आत्मविश्वास भरती हैं और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाती हैं और कहा इस प्रकार के समारोह जूनियर्स को बंधन बनाने और वरिष्ठों के साथ अच्छा समन्वय सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। इस कार्यक्रम में उपप्राचार्य डॉ विनय पंडित तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सी पी एस वर्मा भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो सांग आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर शिव कुमार खुशवा थे। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने इस साल के एम् फार्मा से मिस्टर फ्रेशर अदित चौधरी ,मिस फ्रेशर पल्लवी, मिस्टर पर्सनालिटी आरुष एवं मिस पर्सनालिटी दीक्षा फार्म डी से मिस्टर फ्रेशर रूद्र मिस फ्रेशर लक्षिता , मिस्टर पर्सनालिटी आर्यन ,मिस पर्सनालिटी तनिक्षा, डिप्लोमा इन फार्मेसी से मिस्टर फ्रेशर अभिषेक मंगवान ,मिस फ्रेशर श्रुति मिस्टर पर्सनालिटी हर्निश ,मिस पर्सनालिटी वंशिका बी फार्मेसी से मिस्टर फ्रेशर कृष मिस फ्रेशर आस्था शर्मा मिस्टर पर्सनालिटी पियूष शर्मा एवं मिस पर्सनालिटी के खिताब से नबाजा गया। इस कार्यक्रम के जज असिस्टेंट प्रोफेसर देव राज डॉ स्वाति एवं असिस्टेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा तथा इस अवसर पर डॉ परवीन डॉ अमरदीप अंकलगी, डॉ अदिति, डॉ मयंक, सहायक प्रोफेसर अजय, सहायक प्रोफेसर अर्चना ,प्रो आस्था तथा स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
** 33 लाख से निर्मित स्वाखरी पंचायत भवन जनता को समर्पित **बोले, सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर नाकाम, बदले की भावना से कर रही काम विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने स्नोरघाटी की ग्राम पंचायत स्वाखरी में 33 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की जय राम सरकार के समय में स्वाखरी नई पंचायत बनाई गई, जिसके भवन निर्माण को लेकर तैंतीस लाख रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। आज नया भवन जनता को लोकार्पित किया गया है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी। यहां विकास कार्यों को गति देने के लिए माकूल बजट प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को नई दिशा दी है। मंडी जिला विकास के मामले में अग्रणी रहा है, जबकि सुक्खू सरकार अब बदले की भावना से कार्य कर रही है। यहां खोले गए संस्थान बंद कर जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। मंडी जिला को फूटी कौड़ी की सौगात नहीं मिल पाई है। बरसात में हुई भीषण आपदा में पीड़ित परिवारों को राहत राशि मिलना तो दूर कुशलक्षेम जानने तक मुख्यमंत्री समय नहीं दे पाए हैं। मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए हैं। ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन अब प्रदेश की जनता बना चुकी है। इस दौरान द्रंग भाजपा मंडल अध्यक्ष मेहर चंद भारती, महामंत्री राज ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान नर्वदा देवी, टिक्कर पंचायत प्रधान वंदना भंडारी, पलसेहड़ पंचायत प्रधान भूप सिंह, उप प्रधान केसर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
** तैयारियों को लेकर एसडीएम ने लीअधिकारियों की बैठक पधर: आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतरराष्ट्रीय दिवस के अंतर्गत 14 अक्तूबर सोमवार को नेता जी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के प्रांगण में उपमंडल स्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि एक से 15 अक्तूबर तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतरराष्ट्रीय दिवस (समर्थ) मनाया जा रहा है। इस माॅक ड्रिल का उद्देश्य भूकंप जैसी प्राकृतिक घटना घटित होने पर राहत व बचाव के संबंध में त्वरित उठाए जाने वाले विभिन्न प्रभावी कदमों की तैयारियों को सुनिश्चित करना है। ताकि इस प्रकार की आपदा के समय में प्रभावित लोगों के बचाव के संबंध में समय रहते प्रभावी कदम उठा जान माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते है। इसलिए आम लोगों का आपदा के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। यदि आम लोग आपदा के प्रति जागरूक होंगे तो आपदा के समय होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ऐसे में समर्थ अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। ताकि लोगों को आपदा से बचाव व आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने माॅक ड्रिल के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
** नशे से बचने के लिए खेलकूद और सामाजिक क्रियाकलापों में हिस्सा लें युवा: राकेश चंदेल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर गुरुवार को शुरू हुआ। शुभारंभ अवसर पर सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता राकेश चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने उपरांत विशेष शिविर में सात दिन तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों बारे ब्यौरा प्रस्तुत किया। शिविर में कुल पच्चीस स्वयंसेवी छात्र छात्रा हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि राकेश चंदेल ने स्वयंसेवकों से पूरी तन्मयता के साथ विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। चरित्र निर्माण पर बल देते हुए कहा की आज के दौर में युवा वर्ग को नशे के चंगुल से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराइयों से बचने के लिए खेलकूद और सामाजिक क्रियाकलापों में दिलचस्पी लेना बेहद अनिवार्य है। उन्होंने स्वच्छ भारत तथा भारत निर्माण में एक स्वयंसेवी की भूमिका बारे जागरूक किया। प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर ने एनएसएस की आज के दौर में उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी स्वयंसेवकों को दी। एनएसएस प्रभारी पंकज कुमार प्रवक्ता भौतिक शास्त्र व बंता देवी प्रवक्ता हिंदी ने इस सात दिवसीय शिविर की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशेष शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस वाटिका का सरंक्षण, आयुष केंद्र परिसर, बाजार, प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत और वन विश्राम गृह परिसर की साफ सफाई के साथ अन्य क्रियाकलाप किए जाएंगे। इस दौरान एसएमसी प्रधान भूप सिंह धरवाल, शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है। मनाली में निर्माणाधीन भवन में इंटीरियर का काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय व्यक्ति ने ठगी को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। शिकायतकर्ता ने 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ भुंतर थाने में मामला दर्ज हो चुका है। आरोपी कर्नाटक के मंगलौर का रहने वाला है। आरोपी की पहचान पीएच मोहम्मद मुनाजिल नाम के तौर पर हुई हैं। वो एक इंटीरियर डिजाइनर है। आरोपी ने मनाली और साथ लगते इलाके में भवन की इंटीरियर का काम लिया था और उसके बदले में उसने लोगों से 25 से 30 लाख रुपए की राशि भी ली है, लेकिन अब आरोपी धनराशि इकट्ठी कर मनाली से फरार हो गया है और अब लोगों का काम भी नहीं कर रहा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि अब तक मोहम्मद मुनाजिल ने जो भी काम किया है, उसमें सामान की गुणवत्ता भी सही नहीं है। आरोपी काम में घटिया किस्म का सामान इस्तेमाल कर रहा था। वहीं, आरोपी इंटीरियर डिजाइनर से काम करवाने वाले स्थानीय लोग उसे ढूंढ रहे हैं। लेकिन अभी तक उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला है।
** 3 गुणा बढ़े स्टॉल के दाम हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 13 अक्टूबर से 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव शुरू होगा, जिसका समापन 19 अक्टूबर को होगा। वहीं, इस बार दशहरा उत्सव समिति ने लोकल हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट स्टॉल के दाम महंगे कर दिए हैं, जिसके चलते स्थानीय हैंडीक्राफ्ट कारोबारी मायूस हो गए हैं। ऐसे में 12 से ज्यादा हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों ने इस बार दशहरा उत्सव में कारोबार करने से किनारा कर लिया है। लोकल हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों का कहना है कि इस बार दशहरा उत्सव समिति ने स्टॉल के दाम 3 गुणा ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं, जिसमें 33 हजार बेस प्राइस के साथ जीएसटी और कैनोपी के कुल 53 हजार रुपए लिए जा रहे हैं, जबकि पिछले साल ये ही स्टॉल 28 हजार से लेकर 30 हजार रुपए में दिए गए थे, लेकिन इस साल स्टॉल के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी की गई है, जिससे हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अपनी मांगों को लेकर स्थानीय कारोबारी डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मिले। स्थानीय व्यापारी राम सिंह ने बताया, साल 1992 से लेकर अब तक दशहरा उत्सव में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट का उत्पाद बेचकर अपना परिवार का पालन पोषण कर रह रहे हैं। हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट बनाकर दशहरा उत्सव में उत्पाद बेचते हैं। इस बार स्टॉल 52 हजार रुपए का दिया जा रहा है। हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारोबार से बहुत से लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में इस बार कारोबार न करने से हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट से जुड़े बुनकरों को भी भारी नुकसान होगा। सभी कारोबारी दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर से आग्रह करते हैं कि स्थानीय कारोबारियों के स्टॉल के दाम पिछले साल से 10% ही बढ़ाया जाए, ताकि सब लोग मेले में दुकान लगाकर कारोबार कर सकें और हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट से जुड़े लोगों को इसका फायदा मिल सके। स्थानीय कारोबारी कोयला देवी ने बताया कि पिछले कई सालों से वो दशहरा उत्सव में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट फू, शॉल, टोपी, मफलर, जैकेट, पट्टू आदी बेचने का कारोबार करते हैं, लेकिन इस बार दशहरा उत्सव समिति द्वारा महंगे दामों पर स्टॉल दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मिलकर राहत की मांग की है, लेकिन हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों की मांग पर दशहरा उत्सव समिति की ओर से कोई राहत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में 52 हजार रुपए का स्टॉल दिया जा रहा है। वो लोग इतने ज्यादा पैसे देने में असमर्थ हैं। वहीं, दशहरा उत्सव समिति की वाइस चैयरमैन एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया, लोकल हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों को हाईकोर्ट के आदेश पर स्टॉल में 15 रुपए की छूट दे दी गई है, जिसके बाद बेस प्राइज 33 हजार रुपए किया गया है। दशहरा उत्सव समिति द्वारा मीना मार्केट में प्राइम लोकेशन पर स्टॉल लगाए गए हैं, जिस कारण दुकानों के रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के जाहू कलां में प्रवासी मजदूर योगेश कुमार की हत्या के आरोपी को कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया था, जिसमें जांच के दौरान भोरंज पुलिस ने सभी सबूतों को इकट्ठा कर हत्या के आरोप को साबित किया। भोरंज थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया, हत्या का आरोपी मोनू यादव को 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद बुधवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया और आरोपी को न्यायालय ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया। हत्या के आरोप में पुलिस ने सभी सबूत इकट्ठे करके कोर्ट में पेश किए हैं। गौरतलब है कि मृतक योगेश कुमार (उम्र 37 साल) कई महीनों से सुनैहल खड्ड के किनारे जाहू पंचायत के वार्ड नंबर-8 जाहू कलां गांव में रहता था। यहां वो अपने परिवार के साथ किराए पर रहता थ। योगेश कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वो यहां पर फेरी का काम करता था. वहीं, आरोपी मोनू यादव भी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और जाहू कलां के साथ लगते क्रशर पर कुक का काम करता था। दोनों में दोस्ती थी और उनका साथ में उठना बैठना था। 26 सितंबर की शाम को दोनों ने एक साथ शराब पी और आपसी बहसबाजी के चलते दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद मोनू यादव ने योगेश कुमार का नशे में गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने ही मृतक की पत्नी को योगेश की मौत की जानकारी दी थी, जिसके बाद योगेश की पत्नी ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस को मोनू यादव पर शक हुआ, क्योंकि योगेश की मौत के समय वो नशे में धुत था,जिसके बाद पुलिस ने मोनू को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की और आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया।
सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय के प्रांगण में 8 अक्टूबर 2024 को सीनियर सेक्शन किंडर गार्डन के प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी यूकेजी व फर्स्ट के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस व सोलो डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि इसका आयोजन अनुराधा,रीता व ममता के मार्गदर्शन में करवाया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन व वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा किया गया। इसके साथ साथ कार्यक्रम का मंचन प्लस टू की छात्रा अनरज्ञा दीवान द्वारा किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास व प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। प्री नर्सरी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आधृत को हिमाचली लड़के के रूप में प्रथम , आदिव को मिस्टर शशि भूषण मित्तल के रूप में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। नर्सरी क्लास की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शानवी को प्रिंसिपल मैम के रूप में, अनायरा को भारत माता, युवान को स्वामी दयानन्द के रूप में प्रथम स्थान मिला वही माहिरा ने रानी लक्ष्मी बाई, अभियान ने फेसबुक, व्हाट्सप्प, शिवांश को शहीद भगत सिंह के रूप में द्वितीय स्थान मिला और रितिका ने बटरफ्लाई , युवराज ने ॐ स्कूल फ्लैग की भूमिका ऐडा कर तृतीय स्थान झटका। एल. के. जी. के सोलो डांस कंपटीशन में छात्र केटेगरी में काव्यांश चौहान व लक्ष्य प्रथम, महावित गुप्ता द्वितीय, और दिवेश व अर्श बंसल तृतीय स्थान पर रहे।छात्रा वर्ग में अमायरा व ख्याति प्रथम, अविका व आराध्या द्वितीय और आरुषि तृतीय स्थान पर रही। यूकेजी के सोलो डांस कंपटीशन में नव्या, रितिका व आशना प्रथम, रिद्धि राठौर व गुंजन द्वितीय, निविदाया व आरोही तृतीया और निहान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। फर्स्ट क्लास के सोलो डांस कंपटीशन में लड़कों में अद्वैत व सूर्य प्रथम, काव्यांश वियान कश्यप व सूर्यांश द्वितीय व ऋत्विक, पार्थ व वियान तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियाँ एम. अंशिका को उत्कृष्ट कलाकार का पुरस्कार मिला, श्रीचा प्रथम, केदारा द्वितीय और शारिका तृतीय स्थान पर रहीं। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए उनसे आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। अभिभावकों ने अपने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए। कहा कि उनके बच्चे ऐसे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जहां बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ मोरल वैल्यूज भी दी जाती हैl कार्यक्रम का समापन शांति पाठ द्वारा किया गया।
शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने बिजली सब्सिडी का युक्तिकरण किया है। उद्योगों को दी जाने वाली बिजली सब्सिडी खत्म करने से सरकार अपने खजाने को ब्रीदिंग स्पेस देना चाहती है, लेकिन इससे उद्योगपति नाराज हो गए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का दावा है कि सब्सिडी खत्म करने के बावजूद हिमाचल में उद्योगों को पड़ोसी राज्यों से सस्ती बिजली मिल रही है। वहीं,उद्योगपति इस दावे से इनकार करते हुए कह रहे हैं कि बिजली पड़ोसी राज्यों से महंगी है। इसे लेकर भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में ऊर्जा सचिव राकेश कंवर से भी मुलाकात की है। ऊर्जा सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि हिमाचल व पड़ोसी राज्यों की बिजली दरों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा। साथ ही इस मामले को सीएम सुक्खू के समक्ष रखा जाएगा। अगले हफ्ते इस मामले में फिर से सीआईआई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। हिमाचल प्रदेश को देश का उर्जा राज्य कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश बैंकिंग सिस्टम के जरिए देश के अन्य राज्यों को बिजली सप्लाई करता है। राज्य में पांच नदियां ऐसी हैं, जो बारहमासी हैं। हिमाचल में 24 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता है, लेकिन अभी तक 11209 मेगावाट जल विद्युत ही उत्पादन हो रहा है। राजस्व की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2023-24 में बिजली उत्पादन से 1434 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया है। हिमाचल में उद्योग जगत सबसे बड़ा बिजली का उपभोक्ता है। उद्योग जगत में 2023-24 में 6382.64 मिलियन यूनिट बिजली की खपत हुई। ये कुल बिजली खपत का 58.26 फीसदी है। ये आंकड़ा दिसंबर 2023 तक का है। यानी उद्योगों को सबसे अधिक बिजली दी जाती है। राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिजली पर सब्सिडी प्रदान करती है। राज्य सरकार ने इस सब्सिडी का युक्तिकरण किया है। उसके बाद से बिजली महंगी हुई है। सरकार का तर्क है कि बिजली में सब्सिडी से सरकार के खजाने पर सालाना 900 करोड़ रुपए का बोझ पड़ता है। सीएम सुक्खू का कहना है कि राज्य सरकार ने उद्योगों को दी जाने वाली विद्युत सब्सिडी का युक्तिकरण किया है। सीएम का दावा है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में हिमाचल में उद्योगों को सस्ती दर पर पावर सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 33 केवी (किलोवाट) से 220 केवी तक की वोल्टेज आपूर्ति वाले बड़े उद्योगों को पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की तुलना में एक रुपए प्रति यूनिट से अधिक सस्ती दर पर बिजली दी जाएगी। सीएम का कहना है कि राज्य में केवल 159 इंडस्ट्रियल यूनिट्स हैं, जिन्हें 33 केवी से 220 केवी तक बिजली की आपूर्ति की जरूरत है। आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में 33 केवी से 220 केवी तक वोल्टेज आपूर्ति के बड़े उद्योगों के अलावा 11 केवी और 22 केवी की वोल्टेज आपूर्ति वाले 2,011 उद्योग है। इन यूनिट्स को भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में एक रुपए प्रति यूनिट से अधिक सस्ती दर पर बिजली दी जा रही है। इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने विद्युत शुल्क को 16.5 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है। राज्य में कुल 31,298 लघु और मध्यम उद्योग इकाइयां हैं। इन्हें पहले की तरह ही सब्सिडी मिलती रहेगी। हिमाचल प्रदेश में सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना आदि जिलों में सबसे अधिक उद्योग हैं। यहां के उद्योगपति सरकार के बिजली सब्सिडी खत्म करने के फैसले से खुश नहीं हैं। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के निर्वाचन क्षेत्र हरोली में बल्क ड्रग पार्क का निर्माण होना है। यहां हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बिजली सब्सिडी की बहाली की मांग उठाई है। एसोसिएशन के पदाधिकारी राकेश कौशल का कहना है कि ऊना के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र की नौ इंडस्ट्रियल यूनिट्स जो 33 केवी से 220 केवी की खपत वाली हैं, पर अनुदान खत्म होने से 14 करोड़ रुपए सालाना का बोझ पड़ेगा। यदि सब्सिडी बहाल न हुई तो तालाबंदी कर पलायन की नौबत आ जाएगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन के मुखिया मेघराज गर्ग का कहना है कि राज्य सरकार ने दो साल में बिजली की दरों में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। एसोसिएशन के महासचिव राजीव सिंघल का कहना है, हिमाचल में पंजाब के मुकाबले पचास पैसे प्रति यूनिट अधिक रेट है। पंजाब, हरियाणा व जेएंडके सहित उत्तराखंड से अधिक दरें अब हिमाचल की हैं। वहीं, राज्य सरकार के ऊर्जा सचिव राकेश कंवर का कहना है कि पड़ोसी राज्यों की दरों के साथ हिमाचल की दरों का तुलनात्मक अध्ययन किया जाएगा। उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों से साथ फिर से बैठक की जाएगी। उद्योग जगत का कहना है कि हिमाचल में एक रुपए सब्सिडी खत्म होने के बाद बिजली पड़ोसी राज्यों से यहां बिजली महंगी हो गई है। वहीं, सरकार का दावा है कि बिजली अभी भी पड़ोसी राज्यों से सस्ती है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हिमाचल प्रदेश में अभी बिजली सब्सिडी खत्म करने के बाद 66 केवी उपभोग वाली इंडस्ट्रियल यूनिट्स को 7.70 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। ये दरें एक रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी खत्म होने के बाद की हैं। वहीं, इससे पहले 31 मार्च 2023 को ये दर 5.29 पैसे प्रति यूनिट थी। इसमें लोड फैक्टर का भी हिसाब होता है। वहीं, 220 केवी उपभोग करने वाले उद्योगों को अब 7.58 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। ये पहले 5.19 पैसे प्रति यूनिट थी। वहीं, जेएंडके में ये दर 5.37 पैसे प्रति यूनिट, हरियाणा में 6.76 पैसे प्रति यूनिट व पंजाब में 7.45 पैसे प्रति यूनिट है। ये आंकड़े 24 सितंबर को दरें बढ़ाने के बाद के है। फिलहाल अब उद्योगपतियों को अगले हफ्ते ऊर्जा सचिव के साथ मीटिंग का इंतजार है। राज्य सरकार का दावा है कि सब्सिडी खत्म होने के बाद उसे सालाना अधिकतम 600 करोड़ रुपए बचेंगे। अभी राज्य सरकार सभी उद्योगों को बिजली सब्सिडी पर 900 करोड़ सालाना खर्च कर रही है। इसमें से छोटे यूनिट्स को सब्सिडी जारी है और उनकी बिजली ड्यूटी भी घटाई गई है।
हिमाचल प्रदेश में देहरा में आयोजित हुए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद सरकार और कर्मचारियों के बीच में तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। आजादी के महापर्व के दिन डीए और संशोधित वेतनमान के एरियर के भुगतान की घोषणा न होने से प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने वाले कर्मचारी सरकार से नाराज चल रहे हैं। विभिन्न कर्मचारी महासंघ सरकार से बार-बार डीए और एरियर के भुगतान की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों की मांग को गंभीरता से नहीं लिया है। वहीं, सीएम सुक्खू ने स्वस्थ होने के बाद से सचिवालय में अब अपना रूटीन का कार्य संभाल लिया है, जिस पर कर्मचारियों ने सीएम को वार्ता के लिए बुलाए जाने के लिए दो दिन का समय दिया था, जो अब पूरा हो गया है, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी परिसंघ ने 15 अक्टूबर को जनरल हाउस बुला लिया है। इस दिन फिर से अब सुक्खू सरकार पर कर्मचारियों का गुबार उतरेगा। हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कर्मचारियों ने 21 और 23 अगस्त को जनरल हाउस बुलाया था, जिसमें सरकार को विधानसभा के मानसून सत्र समाप्त होने के बाद डीए और एरियर के भुगतान किए जाने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन कर्मचारियों को सरकार के खिलाफ भाषणबाजी करने पर नोटिस जारी किए गए। यही नहीं कैबिनेट मंत्री के खिलाफ बोलने पर प्रिविलेज मोशन भी लाया गया है। ऐसे में सीएम के साथ वार्ता से पहले कर्मचारी प्रिविलेज मोशन और नोटिस को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं। इस पर भी सरकार की तरफ से कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। ऐसे में नाराज चल रहे कर्मचारियों के सब्र का बांध फिर से टूट गया है, जिसके बाद अब 15 अक्टूबर को सचिवालय परिसर में कर्मचारियों का जनरल हाउस होगा। ऐसे में सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं। हाल ही में सचिवालय में कर्मचारियों की बैठक हुई थी। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी परिसंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, मीटिंग अब 15 अक्टूबर को जनरल हाउस करने का फैसला लिया गया है। ये जनरल हाउस सचिवालय परिसर में दोपहर बाद 1.30 होगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठन भी जुटेंगे। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी परिसंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा का कहना है,15 अक्टूबर को जनरल हाउस बुलाया गया है। कर्मचारियों के डीए और एरियर के भुगतान को लेकर भी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। इसके अलावा पेंशनर्स को इस महीने 9 तारीख को पेंशन जारी की गई पिछले महीने सितंबर में कर्मचारियों को भी वेतन 5 तारीख को दिया गया। वहीं पेंशनर्स के खाते में भी 10 तारीख पेंशन डाली गई थी। इसलिए अब जनरल हाउस बुलाया गया है, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को उनके 62वें जन्मदिवस पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अग्निहोत्री की दीर्घ आयु तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री के समर्पण भाव के साथ प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुकेश अग्निहोत्री इसी प्रकार भविष्य में भी प्रदेश के विकास और कल्याण में प्रतिबद्धता से अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।
डाक विभाग द्वारा आज विश्व डाक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत ‘फिट इंडिया फिट पोस्ट’ अभियान के तहत ‘पोस्टाथन वॉक रिले’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाक अधीक्षक संदीप धर्माणी ने सभी को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पोस्टाथन के माध्यम से यह भी संदेश दिया कि दैनिक जीवन में फिटनेस को शामिल करना एक संतुलित और संतुष्टिपूर्ण जीवन के लिए अति आवश्यक है। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत सभी प्रमुख डाकघरों में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कुनिहार के तालाब मंदिर परिसर में राधे श्याम परिवार संस्था द्वारा आयोजित की जा रही सात दिवसीय भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक एवं बांके बिहारी विश्व मंगलम सेवा धाम के प्रमुख संस्थापक हरीजी महाराज ने कृष्ण- रुक्मिणी विवाह के प्रसंग सहित कृष्ण की अनेक लीलाओं का व्याख्यान किया। कथा वाचक ने कहा कि कृष्ण बाल्यकाल से ही गवालो के साथ गऊए चराना,गोपियों की मटकियां फोड़ना, गोपियों संग रास लीला करना, मधुर बांसुरी वादन करना, एक उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाना और इंद्र का अभिमान चूर करना जैसी कई अदभुत लीलाएं की। कथा व्यास हरिजी महाराज ने श्रोताओं को कृष्ण और रुक्मिणी के विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि रुक्मिणी कई रूपों में प्रकट हुई है और हर रूप में नारायण का ही वर्णन करती है। रुक्मिणी का भाई रुक्मिणी का विवाह शीशपाल से करवाना चाहता था सारे नगरों में शादी के कार्ड बांटने शुरू हो गए लेकिन रुक्मिणी तो मन से कृष्ण को अपना वर मानती थी। रुक्मिणी ने कृष्ण को खत लिखा कि मेरा भाई मेरी शादी शीशपाल से करवाने जा रहे हैं। यदि शीशपाल से मेरी शादी होती है तो मैं जहर खाकर मर जाऊंगी। मैं आपसे शादी करना चाहती हूं और मन से आपको अपना वर मान चुकी हूं, मुझे यहां से तुरंत ले जाएं। कृष्ण ने बहुत सोच विचार कर निर्णय लिया और अकेले ही रथ पर बैठ कर रुक्मिणी को लाने निकल गए तथा रुक्मिणी को साथ लाकर रुक्मिणी से विवाह रचा लिया। आगे के प्रसंग में कथा व्यास ने कहा कि यमुना नदी में कालिया नाग ने अपने विष को छोड़कर आतंक मचाया हुआ था, जिसके विष वाले पानी पीने से मनुष्यों व जानवरों की मृत्यु हो रही थी, जब कृष्ण को इस बात का पता चला तो कृष्ण ने कालिया नाग से युद्ध कर उसका मर्दन किया तथा यमुना को विष से मुक्त किया। डी डी कश्यप मीडिया प्रभारी विश्व मंगलम सेवा धाम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल वीरवार 10 अक्तूबर को 11 बजे पूर्णाहुति होगी तथा 12 बजे से 2 बजे तक प्रवचन के साथ कथा को विराम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद आयोजकों द्वारा विशाल भंडारा सभी क्षेत्र वासियों के लिए लगाया जाएगा। इस अवसर पर डॉक्टर नागेश गर्ग ,गोदावरी आर्या, कृष्णा पंवर, इंदिरा शांडिल, कुमारी अनिता कश्यप, नीलम गर्ग, लता, इंदु शांडिल, कौशल्या शांडिल, कमला देवी, लछमी रघुवंशी, मीरा कश्यप, पुष्पा देवी, अंजना, सुलेखा, शीला, श्यामा नन्द शांडिल, जगदीश पंवर,जगदीश चंदेल आदि मौजूद रहे।
** सभी कलाकार कर रहे हैं अपने अपने किरदार का शानदार प्रदर्शन शरद नवरात्रों पर पूरे देश में जगह-जगह रामलीला का मंचन हो रहा है। कुनिहार में भी पिछले कई वर्षो से रामलीला जन कल्याण समिति रामलीला का मंचन करवाती आ रही है। आजकल भी यह मंचन पहले नवरात्रे से करवाया जा रहा है, जिसमे सभी स्थानीय कलाकार इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपनी कलाकारी का सुन्दर व आकर्षक मंचन कर रहे हैं। दूर दूर से लोग भारी संख्या में प्रतिदिन यहां पहुंचकर रामलीला का आनंद ले रहे हैं। निदेशक रमण शर्मा व संदीप जोशी की अगुवाई में गौरव शर्मा राम, प्रिंस खुराना लक्ष्मण, हन्नी जोशी माता सीता , सौर्य जोशी हनुमान व संजय जोशी रावण का शानदार किरदार निभा रहे हैं तो वहीं भरत सुजल पूरी, शत्रुघ्न, पारस अरोड़ा, राजा जनक अजय जोशी,दशरथ मोनू जोशी और शबरी का किरदार सुमित बड़े सुंदर ढंग से निभा रहे है। समिति अध्यक्ष रितेश जोशी ने बताया कि पंचायत प्रधान जगदीश अत्री ,देवेंद्र उपाध्याय,स्टेज सचिव अरुण, आशीष द्वेदी,संदीप जोशी,अरविंद जोशी, मुकेश शर्मा, प्रदीप पूरी ,रोहित जोशी व सभी समिति सदस्यों सहित इस आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर को रामलीला को विराम दिया जाएगा तथा 12 अक्तूबर को दशहरा मैदान में राम का किरदार निभा रहे गौरव शर्मा द्वारा तीर चलाकर रावण का विशाल पुतला जलाया जाएगा। और दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
पधर: राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में डॉ. कल्याण चंद मंढोत्रा ने प्राचार्य के रूप में पदभार संभाला। डॉ. मंढोत्रा इससे पहले महाविद्यालय में संगीत विषय के प्रध्यापक रहे हैं। महाविद्यालय में बतौर प्राचार्य कार्यभार संभालने उपरांत उन्होंने अध्यापकों, कर्मचारियों, और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज को एक उत्कृष्ट शैक्षिक संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। विद्यार्थियों को शैक्षिक, नैतिक और सामाजिक रूप से विकसित करना मूल उद्देश्य रहेगा,जिससे युवा वर्ग आत्मनिर्भर और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि वे पहले से ही द्रंग कॉलेज के साथ जुड़े हैं। तीन वर्ष तक इसी कॉलेज में कार्यवाहक प्राचार्य के रूप में कार्य करने का अनुभव रहा है।उन्होंने सभी शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग से आह्वान किया कि आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करते हुए कॉलेज को एक आदर्श कॉलेज बनाने के लिए भरपूर सहयोग दें।
भारतीय डाक विभाग मुख्य डाकघर देहरा में विश्व डाक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें अधीक्षक डाकघर देहरा बलबीर चंद विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस उपलक्ष पर दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया, जिसमें डाकपाल देहरा राकेश कुमार ने डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया गया। बच्चों को डाक टिकट संग्रह और बचत करने के लिए अवगत कराया गया। बच्चों द्वारा इंडिया पोस्ट मेरा दोस्त और आज की बचत कल की मुस्कान जैसे नारों का उच्चारण कर आज के दिवस को स्मरणीय बना दिया। समारोह के दौरान अधीक्षक द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया और आए हुए बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डाकपाल देहरा राकेश कुमार द्वारा स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर अपनी सहभागिता दी।
**पुलिस कर रही मामले की जांच तांत्रिक विद्या से इलाज के नाम एक महिला के साथ उसके पति और पति के दोस्त किया रेप.. ये मामला है हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी क्षेत्र के तहत पड़ते तहसील खुंडियां का जहा, तांत्रिक विद्या से इलाज के नाम एक महिला के साथ उसके पति और पति के दोस्त ने रेप किया। बता दे कि महिला का पति और आरोपी बिरोजा निकालने का काम करता है। दोनों थिल में किराए के कमरे रहते हैं। पांच अक्तूबर को महिला अपने पति के पास थिल गई थी। बताया जा रहा है कि महिला कुछ समय से बीमार चल रही थी। खाना खाने के बाद पति ने महिला से कहा कि उसका दोस्त तांत्रिक विद्या से इलाज करता है और तांत्रिक विद्या से तुम्हें ठीक कर देगा। फिर रात को सुरेश चंद ने कुछ मंत्र पढ़े और तीनो सो गए। इस दौरान पहले पति सुरेश कुमार फिर आरोपी सुरेश चंद ने महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन पीड़ित महिला अपने ससुराल पहुंची और यह आप बीती अपनी जेठानी को सुनाई, जिसके बाद दोनों ने खुंडियां पुलिस स्टेशन पहुंच कर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
** 47 चयनित उम्मीदवारों की सूची हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में प्रवक्ता (स्कूल न्यू) वाणिज्य के पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने लिखित वस्तुनिष्ठ और विषय योग्यता परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन में उनके प्रदर्शन के आधार पर योग्यता के क्रम में 47 उम्मीदवारों की सूची प्रवक्ता वाणिज्य पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित की है। अनुशंसित उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से उनके दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों के सत्यापन के अधीन है। भर्ती परिणाम आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है।
** इस महीने 93 फीसदी कम बरसे बादल हिमाचल प्रदेश में आगामी छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज मध्य व उच्च पर्वतीय स्थानों पर कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। 10 से लेकर 15 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आज मंडी, शिमला व सिरमाैर जिले में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी आज हल्के बादल छाए हुए हैं। मानसून सीजन में 1 से 9 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 93 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, किन्नाैर, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, शिमला, सिरमाैर व सोलन में बारिश हुई ही नहीं। कांगड़ा में सामान्य से 92, मंडी 48 व ऊना में 8 फीसदी कम बारिश हुई।
सोलन के यूरो किड्स प्लेस्कूल (कोटलानाला) में नवरात्रों के चलते आज डांडिया डांस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल के सभी बच्चे विभिन्न परिधानों में सजकर आए जो कि बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लग रहे थे। स्कूल की प्रिंसियल मिसेज सीमा बहल ने माता के नौ रुपों की जानकारी दी, इस दौरान माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना भी की गई। बच्चों ने नवरात्र के मौके पर किए जाने वाले लोक नृत्य "डांडिया" डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसमें अविराज, पारी, अव्या, वरनिका, सिद्धार्थ, मेतांश, प्रयाग, भशिका, वान्या, दिशा, साक्षी, युवान', भाविन, विरोबी, सारिका, मिक्षिता, अर्थ मैतांश, दिबांशी, वानी उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा में 6 अक्टूबर को छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ। आरोप है कि इस दौरान छात्रों के एक गुट ने यूनिवर्सिटी में अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए। मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 10 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, मामले में अरनी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विवेक सिंह ने कहा कि कॉलेज में सभी धर्मों के छात्र पढ़ते हैं। छात्रों द्वारा भारत विरोधी कोई भी नारे नहीं लगाए गए हैं। छात्रों के बीच हुई लड़ाई को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। मामले को लेकर अरनी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कुलपति डॉ. विवेक सिंह ने कहा, "6 अक्टूबर को कॉलेज में दो गुटों में विवाद हुआ, जिसे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस के साथ मिलकर मामले को सुलझा लिया था। इस दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक बयानबाजी व नारेबाजी नहीं की गई थी। इस तरह की बात को लेकर कोई वीडियो और अन्य सबूत सामने नहीं आए हैं। दो गुटों में हुई लड़ाई को लेकर जांच कमेटी गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है। कुलपति डॉ. विवेक सिंह ने कहा, "मामले के शुरुआती दौर में ही 10 छात्रों सस्पेंड कर दिया गया है। अरनी विश्वविद्यालय में एंटी इंडिया और संप्रदाय को लेकर किसी भी प्रकार की बात नहीं रखी जाती है। सभी छात्र विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। बावजूद इसके भारत विरोधी कोई भी बात नहीं है। कुछ माह पूर्व एक जनवरी को उन पर हमला भी हुआ था। ऐसे में एक बार फिर से विश्वविद्यालय को बदनाम करने का प्रयास भी हो सकता है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा, "बच्चों को भड़काने व संप्रदाय का नाम लेकर लड़ाने का काम किया जा रहा है। सोशल मीडिया में भी दुष्प्रचार किया जा रहा है। बाउंड्री बॉल जमीनी डिमार्केशन न होने से अधुरी है, जिससे बाहरी लोग भी विवि में प्रवेश कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन को भी इस विषय को लेकर मदद करनी चाहिए।
बिलासपुर/सुनील: जिला स्तरीय कला उत्सव एवं रंगोत्सव की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा। पाठशाला की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें रंगोत्सव प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की प्रियंका ने 2डी पेंटिंग में प्रथम स्थान हासिल किया तथा आठवीं कक्षा की ही आकृति ने स्केचिंग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला उत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में रिशिता कक्षा 11वीं की छात्रा ने स्टोरी टेलिंग में प्रथम स्थान हासिल किया तथा लोक नृत्य में कक्षा 12वीं की ईशा जयसवाल श्रेया कुमारी जानवी तथा कक्षा 11वीं की प्रेरणा ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पाठशाला के लिए गर्व की बात है कि इनमें से दो छात्राओं प्रियंका और रिश्ता का चयन राज्य स्तरीय रंगोत्सव और कला उत्सव प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। विजेता छात्राओं ने प्रधानाचार्य रेखा शर्मा को ट्रॉफी सौंप कर आशीर्वाद लिया। प्रधानाचार्य ने छात्राओं के कुशल प्रशिक्षण के लिए संगीत प्रवक्ता रीना वर्मा को इसका श्रेय दिया तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
पधर: चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थलटूखोड़ के खिलाड़ी छात्रों ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ मंडी जिला का नाम रोशन किया। अंडर-19 छात्र वर्ग राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र की पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरूवाला में आयोजित की गई, जिसमें स्कूल के आठ खिलाड़ियों ने ठोडा (पारंपरिक लोक खेल ) में जिला मंडी का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक हासिल किए। स्कूल के प्रधानाचार्य राम लाल ने कहा कि खिलाड़ी तन्मय ने 58 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण, सतीश ने 61, सागर ने 52, मनोज ने 64 और साहिल ने 73 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक हासिल किए,जबकि सौरभ ठाकुर ने 46, सागर ने 49 और लक्की ठाकुर ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी छात्रों का प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहा, जिसके लिए प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने सभी खिलाड़ी छात्रों और शारीरिक अध्यापक सुनील कुमार को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कुनिहार के तालाब मंदिर परिसर में सात दिवसीय भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है l इस पावन कथा का श्रवण करवा रहे प्रसिद्ध कथा वाचक एवं बांके बिहारी विश्व मंगल सेवा धाम के प्रमुख संस्थापक हरीजी महाराज अपनी ज्ञान भक्ति मई मधुर वाणी से कथा का रसास्वादन करा रहे हैं l कथा के पांचवे दिवस मे कृष्णा प्रकट उत्सव मनाया गया l कथावाचक ने अपने कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब-जब इस धरा पर अधर्म का बोलबाला होता है, तो तब-तब इस धरा की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने चौबीस अवतार धारण करके मानव रूप में इस धरा पर अवतरित होकर इस धरा की रक्षा की l इसी के तहत द्वापर युग में भगवान विष्णु ने मां देवकी के गर्भ में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी में रोहिणी नक्षत्र में मथुरा में कंस के कारागार में जन्म लिया और वासुदेव ने उन्हें गोकुल में नंदबाबा और यशोदा के पास पालने के लिए छोड़ दिया lभगवान कृष्ण ने जन्म से ही अपनी दिव्य अलौकिक शक्तियों को दिखाना आरंभ कर दिया था l भगवान कृष्ण ने बाल रूप में गोकुल में बहुत सारी लीलाएं की l कथा के दौरान गोवर्धन पर्वत के महत्व बारे विस्तृत वृतांत सुनाया गया। इसके साथ कथावाचक ने अपने कथा प्रसंग में आधुनिक युग में गंभीर चुनौतियां और समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने युवा शक्ति को संस्कार पूर्ण नैतिक शिक्षा देने का सभी अभिभावकों से आह्वान किया। आज का मानव असीमित इच्छाओं के कारण इस भौतिकता वादी युग में बहुत आत्म केंद्रित हो गया है वह देह से ही मानव प्रतीत होता है परंतु विचार से दानव जैसे कृत्य करता है। आज का मानव शरीर से तो भारतीय प्रतीत होता है परंतु विचारों से पाश्चात्य संस्कृति का गुलाम प्रतीत होता है। उन्होंने कथा प्रसंग में उपस्थित जनसमुदाय से भागवत में लिखी हुई शिक्षाओं को अपने व्यावहारिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। डी डी कश्यप मीडिया प्रभारी विश्व मंगलम सेवा धाम ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्तूबर को कथा को विराम दिया जाएगा तथा इस दिन कथा का समय 12 से 2 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर गोदावरी आर्या, कृष्णा पंवर,इंदिरा शांडिल,कुमारी अनिता कश्यप,नीलम गर्ग,लता,इंदु शांडिल,कौशल्या शांडिल,कमला देवी, लछमी रघुवंशी,मीरा कश्यप,पुष्पा देवी,अंजना,सुलेखा,शीला,श्यामा नन्द शांडिल आदि मौजूद रहे।