उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन द्वारा दाड़लाघाट में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही अमृत धारा दुग्ध उत्पादक समिति का औचक निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार ने इस समिति के आय व्यय के खाते के साथ साथ अन्य कागजी कार्यवाही का भी निरिक्षण किया।इसके अलावा उन्होंने इस समिति द्वारा चलाए जा रहे बीएमसी का भी दौरा किया।इस मौके पर प्रदीप कुमार नें महिलाओं द्वारा चलाई जा रही इस दुध डेयरी के कार्य की काफी सराहना की।उन्होंने बताया कुछ समय पहले इन महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सोलन से मिला व उन्होनें इस डेयरी के कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया था।उपायुक्त सोलन के निर्देशानुसार प्रदीप कुमार ने इस समिति का निरिक्षण किया व इनके कार्यो को उचित व सही पाया। उन्होंने बताया की विभाग की और से चलाई जाने वाली सभी योजनाओं के बारें में इस समिति को अवगत करवाया जाएगा। साथ ही महिलाओं की समिति को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। अमृत धारा दुग्ध उत्पादक समिति ने उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार का दाड़लाघाट आने पर हार्दिक धन्यवाद किया।इस मौके पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग सोलन प्रदीप कुमार के अलावा पशुपालन विभाग दाड़लाघाट से डा देवराज शर्मा व डा मानवी चौधरी उपस्थित रहे।
विश्रामगृह अर्की में सेवादल अर्की द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। लोक सभा युवा कांग्रेस प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि राजीव गांधी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने देश में तकनीकी क्रांति लाई व हमेशा ही युवाओं को आगे लाने में अपनी भूमिका निभाई। वह हमेशा ही सभी लोंगो को साथ लेकर चले व देश को एक नई दिशा की ओर ले जाने का प्रयास किया। इस मौके पर संजय ठाकुर, गौरव ठाकुर, जयप्रकाश, रूप राम, सुमित शर्मा, रोशन लाल नरेश कुमार व बेलीराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला बरायली का भवन गत दिनों हुई भारी वर्षा के कारण मलबे की चपेट में आकर किसी बड़ी घटना को न्यौता दे रहा है। आलम यह है कि मलबा भवन के पीछे की खिड़कियों से ऊपर 7 फुट तक जमा हो गया है और अंदर कमरों में भी कीचड़ तथा मलवा भर आया है जिस कारण स्कूल भवन के अंदर बच्चों को बिठाना किसी खतरे को मोल लेने से कम नहीं है। बच्चों के अभिभावकों ने भी स्कूल आकर अध्यापकों से बच्चों को कमरे के अंदर न बिठाने की सलाह दी है। बच्चों को कमरों के अंदर बैठाना जोखिम भरा हो गया है। इस बाबत विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान, मेंबर, बीआरसी, विद्यालय के केंद्र अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से विद्यालय में आकर मौके का जायजा लिया और तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई, इसमें बच्चों को कहां बिठाया जाए इस बाबत चर्चा हुई। इस दौरान अभिभावकों ने सलाह दी कि बच्चों को कहीं अन्यत्र कमरा लेकर बिठाया जाए। बैठक में कहा गया कि मलबा आने का मुख्य कारण निर्माणाधीन सतोटी, बुडम,शमेली, डवारू सड़क है। इस सड़क में पानी के बहाव के लिए नालियों का प्रबंध नहीं किया गया है जिस कारण पूरी पहाड़ी का पानी इकट्ठा होकर अपने साथ मलबा बहाकर स्कूल के भवन के ऊपर आ गया। इस विषय पर पहले भी कई बार विभाग को सूचित किया गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि विद्यालय की इस जोखिम पूर्ण स्थिति से एसडीएम अर्की को अवगत करवाया जाए ताकि वे मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेकर हमारा उपयुक्त मार्गदर्शन करें। बैठक में पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला उपप्रधान लेखराज,बीआरसी धुंदन गंभीर सिंह,कुलदीप केंद्राध्यक्ष,राधा देवी,रामचंद्र,कुंता देवी,मेंबर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
The faculty and staff of Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry, Nauni were administered the ‘Sadbhavana’ pledge by Vice Chancellor Dr Parvinder Kaushal on Tuesday. The pledge was administered on the occasion of the birth anniversary of Late Prime Minister Shri Rajiv Gandhi. The day is celebrated as ‘Sadbhavana Diwas’ throughout India and is celebrated to promote national integration and communal harmony among people of all religions, languages and regions.
नुक्कड़ ‘ठगड़े-री सीख’ से दी सहारा योजना की जानकारी प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल के कलाकारों ने ग्राम पंचायत तुंदल तथा सिरीनगर में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने जहां उपस्थित जनसमूह को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वहीं लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। नाट्य दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘ठगड़े री सीख’ के माध्यम से सहारा योजना की जानकारी प्रदान की। कलाकारों द्वारा जानकारी दी गई कि योजना के तहत कैंसर, पार्किंसनस रोग, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलेसिमिया, हैमोफिलिया, रीनल फेलियर इत्यादि ये ग्रस्त रोगियों को वित्तीय सहायता के रूप में 2000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत किसी भी आयुवर्ग का इन रोगों से ग्रस्त रोगी आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार से सम्बन्धित रोगियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। रोगी को अपना चिकित्सा सम्बन्धी रिकॉर्ड, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, बीपीएल प्र्रमाण पत्र अथवा पारिवारिक आय प्रमाण पत्र तथा बैंक शाखा का नाम, अपनी खाता संख्या, आईएफएससी कोड से सम्बन्धित दस्तावेज प्रदान करने होंगे। चलने-फिरने में असमर्थ रोगी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी जीवित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सहारा योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र रोगी को अपना आवेदन सभी दस्तावेजों सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना होगा। आशा कार्यकर्ता व बहुदेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी रोगी के सभी दस्तावेज खण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी इन दस्तावेजों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय को प्रेषित करेंगे। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेेदन पत्र जिला स्तर के अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा हेल्थ वेलनेस केन्द्रों में उपलब्ध हैं। समूह गान प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत सोलर बाड़ लगाने के लिए किसानों को 80 प्रतिशत तक का उपदान दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत अन्य बाड़ भी लगाई जा सकेगी, जिसके लिए 50 प्रतिशत का उपदान उपलब्ध है। अब तक 1200 से भी अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस अवसर पर भाजपा महासचिव लोकेश्वर दत्त शर्मा, ग्राम पंचायत सिरीनगर के प्रधान अमित ठाकुर, पंचायत सचिव संजय ठाकुर, ग्राम पंचायत तुंदल के सचिव संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब इकाई के छात्रों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही "विद्यार्थी वन मित्र योजना" के अंतर्गत यूपीएफ शमलोह में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सागवान का पौधा रोपकर छात्रों को प्रेरित किया और उनका मार्गदर्शन किया। वन विभाग दाड़लाघाट क्षेत्र के वन परिरक्षक राजेश, रेंजर ऑफिसर पुष्पराज, बीओ पवन व माली हेतराम ने सभी छात्रों और शिक्षकों को पौधरोपण की जानकारी प्रदान की। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग 500 पौधे रोपे। कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा, नूतन धीमान, इको क्लब प्रभारी हेमंत गुप्ता,डॉ बाबू राम शर्मा,भीम सिंह,सुरेन्द्र प्रसाद,पंकज एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी पौधरोपण में अपना योगदान दिया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने इस अवसर पर छात्रों को वनों के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान की जानकारी भी छात्रों को दी।उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास भी पौधरोपण करें और अपने परिजनों को भी वृक्षों के महत्व की जानकारी प्रदान कर उन्हें भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करें।
ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल डमलानाघाटी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के तहत स्कूल के साथ लगते जंगल में विभन्न प्रजातियों के लगभग 70 पौधें रोपे। स्कूल की मुख्याध्यापिका चेतना ने बताया कि बच्चों ने अध्यापकों व समिति सदस्यों के सहयोग से स्कूल के साथ लगते जंगल की खाली जमीन पर आँवला, खैर, हरड़, बेहड़ा, दाडु, आम के पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि पौधरोपण के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य नरेंद्र ठाकुर,अनिल गौतम,सन्तोष, किरण बाला,विनोद मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों को पर्यावरण सरक्षण के प्रति जागरूक किया। बच्चों में दिवेेश, गौरव, श्रेयांश, कार्तिक, खेमचन्द, दीपक, राकेश, प्रिया, आदित्य व पूनम ने उनके द्वारा रोपे गए पौधों की देख-रेख व सरक्षण करने का प्रण लिया।
बाल विकास परियोजना कंडाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के रिक्त पद को भरने के लिए साक्षात्कार 6 सितंबर, 2019 को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कंडाघाट के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन पदों पर सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त 2019 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सोलन के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्कार के दिवस तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना वृत कंडाघाट के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मालगा तथा वृत सायरी के तहत आंनगबाड़ी केंद्र कदौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। आंगनबाड़ी वृत चायल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र धंगील तथा इसी वृत के तहत आंगनबाड़ी केंद्र डमडार में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2019 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उतीर्ण होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं उतीर्ण होनी चाहिए। आठवीं उतीर्ण शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवार उपलब्ध न होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास मान्य होगी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी तथा प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, अपंगता, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इनसे अधिकर स्तर के अधिकारी प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लाना अनिवार्य है। साक्षात्कार की तिथि बारे अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनवाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-256367 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को 11 केवी हिमाचल कंडक्टर फीडर की विद्युत लाइनों को स्थानांतरित किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 22 अगस्त को इसके तहत आने वाले क्षेत्रों सपरून डाकघर, गुरूद्वारा, सुगन्धा अपार्टमेंट, पावर हाउस तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने मंलवार को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई। सद्भावना दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती पर आयोजित गया । सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रोत्साहित करना है। केसी चमन ने इस अवसर पर देश की भावनात्मक एकता तथा सद्भावना के लिए कार्य करने एवं सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कों व संपर्क मार्गों को भारी नुक्सान पहुंचा है। कई जगह सड़क मार्ग मार्ग भी अवरुद्ध हो चुके हैं। वहीं जिला सोलन के ग्राम पंचायत दाड़वा के अंतर्गत आने वाले चंडी से ध्याण मार्ग पर स्थित ग्राम डाल्यां में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिरने से गांव तक पहुंचने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। साथ ही बारिश के कारण आए मलबे से कुछ मकान भी खतरे की चपेट में आ गए हैं। वार्ड न 7 के निवासी पूर्ण चंद वर्मा व राकेश ने बताया की पिछले दिनों लगातार बारिश होने के कारन चण्डी से ध्याण मार्ग में गांव डाल्यां के समीप मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की मलबे के कारण कुछ घरों को भी गिरने का खतरा हो गया है। उन्होंने इस बाबत सम्बंधित विभागों व पंचायत को अवगत करवाया तथा मकानों को सुरक्षित करने के लिए डंगा लगाने की मांग भी की है ! इस बारे में पंचायत व सम्बंधित विभागों ने इस समस्या का हल जल्द निकालने का आश्वासन दिया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सोलन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को प्रभावी आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं त्वरित कार्यवाही के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की। कार्यशाला का संचालन आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ नवनीत यादव व क्षमता वृद्धि समन्वयक अनीता ठाकुर ने किया। उपायुक्त ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को टाला नहीं जा सकता लेकिन बेहतर प्रबंधन एवं पूर्ण तैयारियों से इससे होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जन संचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर लोगों को आपदा की स्थिति में बेहतर तरीके से निपटने के बारे में बताया जा रहा है साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं अन्य जगहों पर मॉकड्रिल एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे धरातल पर लोगों को कचरा प्रबंधन पर जागरूक करें ताकि बरसात के मौसम में वर्षा जल एकत्र न हो और नालियों के बंद होने के कारण होने वाले भूक्षरण को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से सम्बन्धित जानकारी अथवा सूचना कोई भी व्यक्ति उपायुक्त कार्यालय में स्थापित टोल फ्री नम्बर 1077 पर दे सकता है। इस कार्यशाला में जिले की 9 गैर सरकारी व 4 सरकारी संस्थाओं ने भाग लिया। कार्यशाला में सोलन जिला इंटर एजेंसी ग्रुप का गठन किया गया इसमें ‘अर्थ जस्ट इको सिस्टम संस्था’ के अभिषेक तनेजा को इंटर एजेंसी ग्रुप का संयोजक बनाया गया। यह इंटर एजेंसी ग्रुप जिले में बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभागों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करेगा। इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य आपदा के समय व आपदा पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में अवगत करवाया गया ताकि प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। कार्यशाला मे पूर्व में घटित विभिन्न आपदाओं के प्रबंधन की जानकारी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदान की गई। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डॉ. संजीव धीमान, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, आदेशक गृह रक्षा विभाग हरिस्वरूप शर्मा सहित विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।
आम लोगों तक प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर सघन प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में सोमवार से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाट्य दल के कलाकारों ने सोलन जिला से दस दिवसीय प्रसार एवं प्रचार कार्यक्रम आरंभ किया। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि विभागीय कलाकारों द्वारा कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा तथा वाकना से गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार आरंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जहां आमजन को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देना है वहीं उन्हें यह बताना भी है कि योजनाओं से लाभान्वित कैसे हुआ जाए। नाट्य दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘शहर से गांव की ओर’ के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पैंशन की जानकारी प्रदान की। लोगों को बताया गया कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सत्ता में आते ही जहां सामाजिक सुरक्षा पैंशन को बढ़ाकर 750 रूपये प्रति माह किया था वहीं इस वर्ष इसे बढ़ाकर 850 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है। लोगों को जानकार दी गई कि अब प्रदेश के 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पैंशन पाने के हकदार हैं। इस वर्ष से वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। समूह गान प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना, स्वच्छता अभियान, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छावशा की प्रधान अंजू देवी, वार्ड सदस्य ज्योति, राम प्रकाश, सहायक सचिव नीता देवी, ग्राम पंचायत वाकना के प्रधान भगत सिंह, उपप्रधान लीला दत शर्मा, सहायक सचिव अनीता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
World Photography Day on 19th august of every year. This day is not only for the people who work in photography but for all the people of different professions to show their emotions from the art of photography and understand its true meaning. It is celebrated to promote photography as a hobby. Many contests are also held during the time of this day to encourage people. Any photo related to architecture, travel, wildlife, home, etc. can be used by people to show their interests by photography. The winners get the awards after the completion of the contests. This day has a history that will surely amaze you. The first day of a photograph was made on the 19 August 1939 in France. The first online global gallery was hosted on the 19th of August 2010. Around 270 photographers shared their ideas on that day. The day is celebrated so that people from various countries and cultures come forward under the same roof and organise competitions, workshops, seminars, etc. This is also to inspire the next generation to get complete guidance from the professionals and scholars in the field.
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियन्त्रक सोलन मिलाप शांडिल के नेतृत्व में सोमवार को विभाग के दल ने सोलन बाजार, बस अड्डे तथा सब्जी मण्डी की दुकानों का किया औचक निरीक्षण किया। मिलाप शांडिल ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों के प्रयोग को रोकने के लिए यह औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सब्जी मण्डी, गंज बाजार एवं लोअर बाजार, सोलन में करियाना दुकानों तथा सब्जी विक्रेताओं की प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफों के संबंध में जांच की गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान 4 दुकानदार प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग करते पाए गए और उनकी दुकानों में रखा प्रतिबंधित प्लास्टिक का स्टॉक जब्त किया गया। दुकानदारों से जुर्माने के रूप में 7500 रुपए वसूले गए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक लिफाफों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उन व्यापारियों पर भी लागू होता है जिन्होंने विभिन्न खाद्य पदार्थ पैक करने के लिए माप तोल विभाग से लाईंसस ले रखा है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे किसी भी रुप में छोटे या बडे प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग न करें और न ही इन्हें अपनी दुकान में रखे। मिलाप शांडिल ने बताया कि यदि कोई व्यापारी प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का प्रयोग करता पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक निरीक्षण के समय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरुण कुमार तथा धर्मेश शर्मा भी मौजूद रहे।
कल्याणी पहाड़ी गौ विज्ञान केन्द्र खनलग तथा आरोग्य भारती शिमला के तत्वाधान में सोमवार को अर्की उपमंडल के खनलग तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राकेश पंडित ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में वनों की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा आज के वैश्वीकरण के दौर में हम सभी को कम से कम एक पौधा रोपित करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधों को रोपित करने के उपरांत इनकी शिशुओं की भांति देखभाल करना आवश्यक है तभी ये भविष्य में वृक्ष का रूप ले सकते हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. अनिल ठाकुर तथा औषधीय वनस्पति के विशेषज्ञ डॉ. राकेश ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को औषधीय पौधों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में औषधीय पौधों में सहजन के 100 पौधों के अलावा बहेड़ा, दाड़ू, पीपल सहित लगभग 150 पौधे रोपित किए गए। कार्यक्रम में कल्याणी गौशाला के अध्यक्ष रोहिताश चन्द्र, आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल मेहता, आयूष विभाग के चिकित्सक, शिमला नगर के व्यापारी, रामकमल ट्रस्ट के सदस्यों, महिलाओं व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के कोटला गांव में उस समय माहौल गमगीन हो गया। जब दो बेटियों और उनकी मां का दाह संस्कार परिवार तथा गांव वालों ने एक साथ किया। रविवार को शिमला आरटीओ ऑफिस के पास हुए दर्दनाक हादसे में कृष्णा पत्नी हरिदास उम्र 40 तथा दो बेटियां दिव्या उम्र 18 और विशाखा उम्र 15 वर्ष की मकान के ऊपर पेड़ गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी। गांव तथा पूरी ग्राम पंचायत के लोगों ने भारी संख्या में दाह संस्कार में उपस्थित होकर तीनों को अश्रुपूर्ण विदाई दी। इस हादसे में हरिदास को भी चोटें आई है लेकिन हरिदास तथा उनकी सबसे छोटी पुत्री ही कुदरत के इस कहर में बच पाये हैं। पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह कंवर ने बताया कि मृतक अति निर्धन परिवार से संबंध रखते थे तथा हरिदास किसी निजी गाड़ी में ड्राइवर का काम करता था। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है के इस हादसे में मृतकों के परिवार को यथाशीघ्र उचित मुआवजा राशि दी जाए।
क्षेत्र में लगातार हुई भारी बारिश के चलते ग्रामपंचायत सरयांज के गरुड़नाग (मालिवाली) में शोभ राम पुत्र हरिराम की गोशाला तबाह हो गयी। गोशाला में बंधी दो गायों की मलबे में दबने से मौत हो गयी जबकि अन्य दो को ग्रमीणों भारी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकल लिया। स्थानीय लोगों में संत राम भारद्वाज व हरीश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हुई भारी बारिश के चलते गोशाला के ऊपर बने खेत में पानी जमा होता चला गया जिसके चलते खेत का डंगा ढह गया और खेत का सारा मलबा नीचे की तरफ बनी गोशाला में जा घुसा। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित किसान की मदद करने की गुहार लगाई है
सोलन जिला में गत दिवस से हो रही भारी वर्षा के कारण अब तक 5 लोगों की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है।भारी वर्षा को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने सोलन जिला के सभी शिक्षण संस्थानों को सोमवार अर्थात 19 अगस्त 2019 को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सरसा नदी में एक 7 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है जिला प्रशासन द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की बद्दी तहसील के मानकपुर में मकान ढहने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा एक घायल हुआ है। मकान ढहने से मानकपुर में अवतार सिंह और कर्म सिंह निवासी बद्दी की मृत्यु होने का समाचार है जबकि अवतार सिंह की पत्नी पूनम घायल हुई है। घायल महिला को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। नालागढ़ उपमंडल में डाबर इंडिया लिमिटेड की दीवार ढहने से विक्की कुमार निवासी जिला छपरा बिहार की मृत्यु हुई है जबकि राजेश कुमार निवासी जिला शहजादपुर उत्तर प्रदेश घायल हुए हैं। क्षेत्र की सरसा नदी में एक 7 वर्षीय बच्ची का शव भी बरामद हुआ है जबकि हरिपुर संडोली में एक पुरुष की मृत्यु हुई है। सोलन जिला में भारी वर्षा के कारण कुल 117 संपर्क मार्ग बंद हुए हैं। लोक निर्माण विभाग को 5 करोड रूपये़ से अधिक का नुकसान आंका गया है। इन संपर्क मार्गो में से 47 को आज शाम तक खोल दिया जाएगा। इस कार्य में 58 जेसीबी मशीनें और सितारा टिपपर लगाए गए हैं। जिला में विभिन्न विभागों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सोलन जिला से होकर गुजरने वाले दोनों राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को विभिन्न आवश्यक सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि विभिन्न मंडलों में स्थिति पर नजर रखी जाए और सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू रहें।लोक निर्माण विभाग को विभिन्न बंद पड़े संपर्क मार्गों को शीघ्र बहाल करने तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाई जा रही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु खिलाडियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर हाल ही में संपन्न हुई अंडर-19 अर्की जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय की वॉलीबॉल टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस विद्यालय के खिलाड़ी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए हैं। इसी प्रकार अंडर-19 कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम वजन में रोहित और 79 किलोग्राम वजन में विशाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, 74 किलोग्राम वर्ग में सुनील ने रजत पदक प्राप्त कर आल ओवर चैंपियनशिप अपने विद्यालय के नाम करने पर सम्मानित हुए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में संपन्न हुई अंडर-14जोनल खेलकूद प्रतियोगिताओं की वाॅलीबाल में भी इस विद्यालय के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान हासिल कर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अपनी स्थान जगह बनाई है और भारतीय संस्कृति विज्ञान प्रतियोगिता में अर्की तहसील में जसमिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया उसे भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने डीपीई भोपाल सिंह तथा शारीरिक शिक्षक जयपाल को बच्चों को इस क्षेत्र में सही दिशा प्रदान करने के लिए बधाई दी।
ग्राम पंचायत पलोग के मांजू गांव से सम्बन्ध रखने वाले पूर्व सैनिक विजय सिंह चौहान का 15 अगस्त की रात्रि को हृदयगति रुकने से स्वर्गवास हो गया। वे 77 वर्ष के थे। विजय सिंह चौहान 1959 में भारतीय सेना में भर्ती हुए और लगभग 21 वर्षो तक सेना में अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान उन्होंने 1962 व 1971 की जंग के दौरान सेना में अपनी सेवाएं प्रदान की। सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने भारत संचार निगम में भी अपनी सेवा प्रदान की। वहाँ से रिटायर होने के बाद उन्होंने बतौर आजाद उम्मीदवार अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ा। वह वर्ष 2003,2007,2012 व 2017 में हुए विधानसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ चुके थे। भले ही वे चुनावों में विजयी नहीं हुए पर लोगों के दिल मे उन्होंने धरतीपुत्र के नाम से अपनी अलग पहचान बनाई। विजय सिंह चौहान समाजसेवा में भी हमेशा अग्रणी रहे। उनके देशसेवा से प्रेरणा लेकर इनके छोटे पुत्र ने भी भारतीय सेना में रहकर लगभग 17 वर्षों तक देशसेवा की वहीं इनके बड़े पुत्र मीडिया क्षेत्र से जुड़े है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनको सांस लेने की दिक्कत महसूस हुई जिस वजह से उन्हें तुरंत अर्की अस्पताल लेकर आये, परन्तु अस्पताल में डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने अपनी मृत्यु के बाद नेत्रदान की इच्छा जाहिर की थी। उनके द्वारा नेत्रदान से जहाँ दो मरीजों की ज़िदगियों को उजाला मिला वहीं उनके इस महादान से हर कोई उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह सका। उनके देहांत की खबर से पूरी पँचायत और परिजनों में शोक की लहर छा गई। उनके देहान्त की खबर सुनते ही एक्स सर्विसमैन लीग के प्रधान पदम देव ठाकुर व लीग के बहुत से सदस्य भी उनके घर पहुंचे। उनके देहांत पर पँचायत प्रधान योगेश चौहान, स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त डॉ सन्त लाल शर्मा, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोहरलाल शर्मा, वेद प्रकाश चौहान, राजेश चौहान, भूपाल सिंह छेत्री, प्रेमचंद चौहान,देवेंद्र शर्मा,बाबूराम शर्मा, भगतराम शर्मा, दिलाराम शर्मा, लक्ष्मीचंद चौहान, दिलाराम चौहान, टेकचंद चौहान, तिलकराज शर्मा, रमेश शर्मा, प्रेम शर्मा सहित समस्त पंचायतवासियों एवं परिजनों ने शोक प्रकट किया है।
ब्लॉक काँग्रेस अर्की की विशेष बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर ने की। बैठक में प्रदेश सचिव एवम ब्लॉक कांग्रेस के पर्यवेक्षक अमित नंदा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-2 विचार रखे और संगठन में अनुशासन बनाये रखने का सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया। पर्यवेक्षक द्वारा मंडलाध्यक्ष को सभी बचे हुए बूथों पर कमेटियां गठित करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त अर्की क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों औऱ समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, स्वाथ्य विभाग,एवम तकनीकी संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने और सड़को की दशा सुधारने बारे विधायक अर्की के समक्ष समस्याएं रखी जायेगी ताकि प्रदेश सरकार के समक्ष इन समस्याओं को रख कर शीघ्र अति शीघ्र समाधान किया जाए। इस मौके पर रूप सिंह ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर,कांशी राम शर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्षा जैनब चंदेल ,युवा कांग्रेस अर्की के प्रभारी जितेंद्र कुमार,निर्मला देवी,उर्मिला ठाकुर, सरिता रानी,सुनीता गर्ग,वेद ठाकुर,राकेश ठाकुर,विनोद ठाकुर,देवेन्द्र ठाकुर,भीम ठाकुर,अमर चंद पाल,युवा अध्यक्ष किशोरी शर्मा ,भूपेन्द्र शर्मा,जोगिंद्र ठाकुर,श्याम लाल,हेम राज,जिया लाल,शैलेन्द्र कँवर,टेक चंद साथी, रविश कौशल,जीत राम,धनी राम तंवर,सुरेन्द्र पाठक,राजेश ठाकुर,राजकुमार,कृष्ण कँवर,भागमल,डी डी शर्मा आदि बहुत सारे गणमान्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर के मयूर इको क्लब द्वारा पौधरोपण किया गया । कार्यवाहक प्रधानाचार्य हितेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रजातियों के पौधे हरड,बेहड़ा, आंवला, बांस,जामुन व दाडू के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर हितेश कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों व अभिभावकों को पौधरोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा पौधरोपण करने से जहां पर्यावरण सरक्षण होता है वहीं लोगों को शुद्ध वायु मिलती है। इसी के तहत सभी को अपने घरों के आसपास व वनों में अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए । इस मौके पर विनोद बंसल, अनिल कुमार, राज कुमार पाल, राकेश, मुकेश, सतीश, रमेश अरोड़ा, सुनीता व मीना पाल सहित स्कूल स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे ।
सोलन विधानसभा क्षेत्र के गौड़ा में आयोजित तीन दिवसीय श्री बृजेश्वर महादेव मेले का शनिवार को समापन हुआ।समापन समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने शिरकत की। इस मौके पर डॉ. सैजल ने सवांगांव में लंगर हॉल के लिए 2 लाख रुपए, गौड़ा-काटल संपर्क मार्ग की मुरम्मत के लिए 3 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने टिक्करी में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र, यशवंत नगर के मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र को पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने तथा रेहड़ गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी जायज मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा और विकास के लिए धन के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मंत्री ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं धारा 35-ए हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनके हटने से जम्मू-कश्मीर वास्तविक अर्थों में देश के साथ जुड़ेगा। उन्होंने सभी को इस निर्णय की बधाई देते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में विकास को गांव-गांव तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि देश की अखंडता के लिए सदैव एकजुट रहें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे आयुष्मान भारत, गृहिणी सुविधा योजना, सहारा तथा हिमकेयर जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सोलन सहित पूरे हिमाचल का एक समान विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में अनेक नवीन योजनाएं आरंभ की हैं। आम लोगों के कल्याण के लिए इस साल के बजट में भी 18 नई योजनाएं शुरू की गई हैं। भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, आईटीआई धर्मपुर के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा तथा सुभाष ठाकुर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्थानीय मेला कमेटी द्वारा कबड्डी, वॉलीबाल तथा कुश्ती प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। इस अवसर पर सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदराम कश्यप, ग्राम पंचायत हिन्नर की प्रधान निशा ठाकुर, परिवहन विकास एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रदीप कुमार भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मपुर के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता सुमित सूद, डॉ. वीके गोयल, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट रमन वीर चौहान, बीएमओ साायरी एसएल वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शनिवार को कालका शिमला विश्व धरोहर रेलवे स्टेशन कंडाघाट में खुराना पब्लिक स्कूल वाकनाघाट के स्कूली बच्चों ने भ्रमण किया। इसके तहत स्टेशन सुपरिंटेंडेंट दिनेश शर्मा ने सभी बच्चों को रेल संचालन के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बच्चों को बताया कि बिना टिकट नहीं चलना चाहिए और अपने स्कूल, घर, स्टेशन एवं सभी जगह को साफ सुथरा रखना चाहिए। इस दौरान स्टेशन सुपरिंटेंडेंट दिनेश शर्मा ने सभी बच्चों को जूस एवं चॉकलेट वितरित की। खुराना पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल खुशी खुराना ने बताया कि बच्चों को स्टेशन का भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विश्व धरोहर हैरिटेज रेल कालका शिमला की जानकारी देना है। खुशी खुराना ने बताया कि बच्चों को सभी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए, इससे उनकी बुद्धि का विकास होगा। इस मौके पर स्कूल के टीचर प्रिया, सरिता, मोनिका, मंजू एवं अमित खुराना , खुशी खुराना सहित स्कूल के लगभग 24 बच्चे माजूद रहे। सभी टीचर्स एवं बच्चों ने केथलीघाट से कंडाघाट एवं कंडाघाट से केथलीघाट रेल गाड़ी में सफर का लुफ्त उठाया।
उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेंस, शस्त्र लाईसेंस से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों का शुल्क जमा करवाने के लिए अब लोगों को कतारबद्ध होकर इंतजार नहीं करना होगा। 20 अगस्त, 2019 से उपमंडलधिकारी कार्यालय सोलन में इन कार्यों के लिए कैशलेस भुगतान प्रणाली आरंभ कर दी जाएगी। यह जानकारी एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेंस तथा शस्त्र लाईसेंस के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत भी लोगों को शुल्क जमा करवाने के लिए इंतजार करना पड़ता है। उपायुक्त सोलन ने इस विषय में निर्देश दिए कि व्यवस्था को अधिक सुचारू एवं समयबद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कैशलेस प्रणाली अपनाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में इस दिशा में कार्यवाही करते हुए कैशलेस सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि कैशलेस भुगतान प्रणाली सुविधा प्रदान करने के लिए 3 पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) स्थापित किए जाएंगे। इस प्रणाली से जहां उपमंडलाधिकारी कार्यालय को कार्य करने में सुगमता होगी वहीं आमजन को त्वरित सुविधा प्राप्त होगी। वाहन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेंस तथा शस्त्र लाईसेंस के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत पीओएस से शीघ्र शुल्क जमा होगा और लोगों को उनके लाइसेंस इत्यादि और अधिक शीघ्र प्राप्त होंगे। रोहित राठौर ने सभी से आग्रह किया कि वे 20 अगस्त, 2019 से उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में उक्त कार्यों के लिए शुल्क जमा करते समय कैशलेस प्रणाली अपनाएं।
जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 पर सोलन-परवाणु के मध्य विशेष रूप से सेब सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सेब सीजन में यातायात व्यवस्था बनाए रखने और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार : सोलन से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी ट्रक सोलन-कुमारहट्टी बाईपास से होकर जाएंगे। चंडीगढ़ की ओर जाने वाली तथा चंडीगढ़ से आने वाली सभी बसें बड़ोग से होकर जाएंगी। यह आदेश स्थानीय बसों पर भी लागू होंगे। राजगढ़ की ओर से आने वाले सभी ट्रक जीरो प्वाइंट के समीप से ओच्छघाट-सुल्तानपुर-कुमारहट्टी मार्ग से होकर जाएंगे। मल्टी एक्सेल वाहनों को रात्रि 8.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक ही गुजरने दिया जाएगा। धर्मपुर से कसौली के मध्य प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक किसी भी ट्रक को नहीं जाने दिया जाएगा। सोलन शहर में मल्टी एक्सल वाहन सब्जी मंडी सोलन के समीप तथा परवाणू क्षेत्र में कोटी-टिपरा में निर्धारित स्थानों पर खड़े किए जाएंगे। यदि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरूद्ध होता है तो वाहनों को धर्मपुर-गड़खल-जंगेशु-परवाणू मार्ग से भेजा जा सकता है। यह आदेश एंबुलेंस, अग्निशमन वाहनों, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों और अन्य आपाताकालीन परिस्थितियांे में प्रयोग में लाए जा रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगे। आदेश 15 अक्तूबर, 2019 तक लागू रहेंगे। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी यातायात की स्थिति में चंडीगढ़ से सोलन की ओर आने वाले ट्रकों को परवाणू-कामली-भोजनगर-कुमारहट्टी-सोलन बाईपास से होकर भेजा जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिन्नर के टिक्करी में 30 लाख 58 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया ।इस प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र के निर्मित होने से ग्राम पंचायत हिन्नर सहित आसपास के क्षेत्रों एवं शिमला जिला के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को बेहतर एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दूसरे बजट में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से संपूर्ण स्वास्थ्य योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के 12 चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों को संपूर्ण अस्पतालों में परिवर्तित किया जाएगा। इन संपूर्ण अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कैंसर, पार्किंसनस रोग, लकवा, मस्कुलर डिस्ट्राफी, थैलेसिमिया, हैमोफिलिया, रीनल फेलियर इत्यादि ये ग्रस्त रोगियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सहारा योजना आरंभ की है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को 2000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहारा सही मायनों में जरूरतमंद रोगियों का संबल बनेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों को राहत पहुंचाने की दिशा में कार्यरत है। राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले निर्णय में ही वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए आयु सीमा को घटाकर 80 वर्ष से 70 वर्ष किया था। वर्तमान में प्रदेश के 3 लाख 57 हजार वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह 1500 रुपए सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी ग्राम पंचायत, तहसील कल्याण अधिकारी अथवा खंड विकास अधिकारी कार्यालय से इनके बारे में जानकारी प्राप्त करें। इस अवसर पर सोलन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदराम कश्यप, ग्राम पंचायत हिन्नर की प्रधान निशा ठाकुर, परिवहन विकास एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य प्रदीप कुमार भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मपुर के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डॉ. निधि पटेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता सुमित सूद, डॉ. वीके गोयल, खंड विकास अधिकारी कंडाघाट रमन वीर चौहान, बीएमओ साायरी एसएल वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के लिए करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया।यह आयोजन जाने-माने करियर काउंसलर तथा लेखक गौरव ओबरॉय द्वारा आयोजित किया गया।उन्होंने छात्रों से विभिन्न करियर की संभावनाओं पर खुलकर विचारों का आदान प्रदान किया।उन्होंने अपने अनुभव बच्चों से सांझा करते हुए बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें किस प्रकार एक बेहतर करियर का चुनाव करना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्रों को बताया कि सही करियर का चुनाव आपके पूरे जीवन की दशा और दिशा बदल देता है। सफलता हासिल करने के लिए जहां कड़ी मेहनत और लग्न की जरूरत है वही आपके द्वारा चुने गए करियर का भी उतना ही योगदान रहता है।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने गौरव ओबरॉय का आभार जताया ।
ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग की आम सभा का आयोजन पंचायत प्रधान कंवर कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर उन्होंने पंचायत की समस्याएं सुनी तथा अनेक समस्याओं का मौके पर ही हल किया।उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा।उन्होंने सभा में मौजूद सभी पंचायत वासियों से अपनी पंचायत में स्वच्छता बनाए रखने में पंचायत को सहयोग देने का आग्रह किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का भी स्वागत किया।कंवर कृष्ण सिंह ने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में सभी वर्गों का समान विकास होगा।इस अवसर पर उपप्रधान अशोक कुमार,सचिव मस्तराम,सदस्य बृजमोहन शर्मा,नजरू राम,जयदेव,गीता देवी,इंद्रा देवी,रीता देवी,अमरा देवी,रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में "मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान" के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा व नूतन धीमान के नेतृत्व में विद्यालय के स्वयंसेवकों ने विद्यालय में 'पगोमिया' के 12 पौधे रोपे।कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पौधों की सुरक्षा हेतु लोहे की जाली लगाई जाएगी और वे छात्रों के साथ स्वयं भी इनकी देखभाल और सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बच्चों को जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और इनके माध्यम से हमें युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सही जानकारी देने का प्रयास करना चाहिए। डॉ. बिंदल शुक्रवार को सोलन एवं पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत गड़ासर में आयोजित दो दिवसीय मां भगवती काली माता गड़ासर नन्दल मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की। इन योजनाओं से देश के विभिन्न वर्ग आज भी लाभान्वित हो रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ निश्चय से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक हो गया है। अनुच्छेद 370 को हटाकर हमारी केन्द्र सरकार ने एक राष्ट्र के स्वप्न को पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि अब पूरा देश केन्द्र की जन-जन को सशक्त बनाने वाली नीतियों से लाभान्वित हो सकेगा। डॉ. बिंदल ने सभी को स्थानीय मेले के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपनी प्राचीन संस्कृति एवं लोक परंपराओं से युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारे मेले, त्यौहार एवं उत्सव विशेष सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि युवाओं को घर पर अपने संस्कारों एवं स्थानीय संस्कृति की जानकारी दें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत कोटला पंजोला में कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए 63 केवी का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए इसे गिरी पेयजल योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गड़ासर से पशण तक एंबुलेंस मार्ग के लिए 2 लाख रुपये, राजकीय प्राथमिक पाठशाला गड़ासर से काली मंदिर तक मार्ग पर टाइलें लगाने के लिए 2 लाख रुपये तथा नगाली से पियोग संपर्क मार्ग के लिए 2 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने नन्दल घाट से पलाशो तक संपर्क मार्ग को पक्का करने की भी घोषणा की। इससे पूर्व मेला समिति के प्रधान सोहन लाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें स्थानीय मांगों से अवगत करवाया। डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सचिव बलदेव कश्यप, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, सोलन जिला भाजपा महामंत्री पूजा हांडा एवं नरेंद्र ठाकुर, सचिव सुनील ठाकुर, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, ग्राम पंचायत सन्होल के पूर्व प्रधान राजेश ठाकुर, ग्राम पंचायत ओच्छघाट के पूर्व प्रधान प्रेम सिंह सेन, पूर्व बीडीसी सदस्य रंगीराम, कांता देवी, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता सुमित सूद, पच्छाद के तहसीलदार हीरालाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।
जहां हिमाचल सरकार द्वारा सरकारी बसों में रक्षाबन्धन,भैया दूज और करवा चौथ पर महिलाओं के लिये मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया जाता है, वहीं दाड़लाघाट क्षेत्र के निवासी व निजी बस के मालिक ओम प्रकाश शर्मा ने रक्षाबन्धन के अवसर पर महिलाओं को दाड़लाघाट से अर्की के लिये मुफ्त यात्रा करवाकर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने न केवल मुफ्त यात्रा ही करवाई बल्कि हर मोड़ पर खड़ी महिला को बस में चढ़ने और उतरने में भी मदद की। उनके द्वारा किये इस कार्य ने महिलाओं के प्रति सम्मान का परिचय दिया। इनके इस कदम से क्षेत्र के लोगों में खासी चर्चा बनी हुई है जबकि निजी ऑपरेटर इन त्यौहारों पर सवारियां उठा कर चांदी कूटते है। वहीं इस बस मालिक ने पैसे के लिये कार्य न कर महिलाओं को अपने भाइयों से मिलने के लिये मुफ्त यात्रा का प्रावधान किया।
हलवाई की दूकान पर मजदूरी करता था मृतक रक्षाबंधन पर शादीशुदा बेटी से मिलने हाफ डे ले घर के लिए निकला था सरसा नदी में बहे नालागढ़ के सैणी माजरा निवासी एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को पंजाब के रणजीतपुरा में मिला है। मृतक 47 वर्षीय धर्मपाल सिंह के परिजनों ने स्वयं शव को ढूंढा व पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने दोपहर बाद शव को नालागढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है। मृतक अपने पीछे दो बेटे व दो बेटियों को छोड़ गया है। मृतक धर्मपाल सिंह, सैणी माजरा में सड़क के साथ हलवाई की दुकान पर मजदूरी करता था। 15 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन उसकी शादीशुदा बड़ी बेटी घर पर आई हुई थी, जिसके चलते वह दुकान से जल्दी ही घर के लिए रवाना हो गया। शाम साढ़े चार बजे वह जैसे ही वह सरसा नदी पार करने लगा ताहि अचानक नदी में पानी आ गया और वह पानी के बहाव में बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसे बहते हुए देख लिया था जिससे हादसे की जानकारी मिल सकी।इसके बाद से ही उसकी तलाश ज़ारी थी। शुक्रवार सवेरे दस बजे पंजाब के रणजीतपुरा के समीप लोगों ने उसका शव रेत में दबा हुआ देखा और उसे निकालकर पुलिस के हवाले किया पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार शाम को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। डीएसपी चमन लाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण पानी में डूबना ही लग रहा है, पर बिसरा जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।
खेलकूद गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लें युवा- डाॅ. सैजल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए सहायक है और सभी आयुवर्ग के लोगों को अपनी दिनचर्या में खेल, व्यायाम एवं योग को नियमित रूप से शामिल करना चाहिए। डाॅ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के कुमारहट्टी स्थित खेल परिसर में एवरग्रीन स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी विश्व के ऐसे नेता थे जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से सभी को राह दिखाई। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा दिखाकर देशहित में उनकी सकारात्मक ऊर्जा का प्रयोग ही स्वर्गीय वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डाॅ. सैजल ने कहा कि योग विश्व को भारत की अनुपम देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व आज भारत से योग सीख रहा है। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जा रहा है और सभी योग से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल और व्यायाम घनिष्ठ रूप से योग से जुड़े हैं और हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करना चाहिए तथा खेलों में भाग लेना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना’ के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से दो बड़े बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित करने का निर्णय लिया है। इन मैदानों के साथ युवाओं को जिम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे नियमित व्यायाम कर स्वस्थ रहें। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी असीमित ऊर्जा को अपने तथा देश के हित में लगाने के लिए खेलकूद गतिविधियों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है और नशे से बचाव के लिए आवश्यक है कि युवा ध्यान एवं योग के साथ-साथ किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लें। डाॅ. सैजल ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे लगभग 200 प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि यह प्रतियोगिता उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं। इससे पूर्व एवरग्रीन स्पोट्र्स क्लब के सचिव हरिदत्त ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जोगिंद्रा बैंक के निदेशक सुरेंद्र स्याल, सहकारी समिति के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, एवरग्रीन क्लब के अध्यक्ष रमेश चैहान, भाजयुमो कसौली मंडल के अध्यक्ष रोहित चंदेल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में समस्त विद्यालय परिसर को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके अतिरिक्त घरटूरी गांव में वन विभाग के वन रक्षक सुरेंद्र व एनएसएस प्रभारी संतोष बट्टू एवं राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में 550 गड्ढे करके पौधरोपण किया गया। गोद लिए धुंदन गांव की बावड़ी को भी संवारा गया और रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों ने सड़कों पर बिखरे कचरे को स्वयं एकत्रित कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। विद्यालय परिसर के मैदान की सफाई की गई, क्यारियों से पुराने सूखे पौधों को हटाकर नए पौधे लगाए गए। गमलों की कटाई-छटाई करते हुए उनकी गुड़ाई की गई। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को शारीरिक स्वच्छता पर बल देते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की।
सोलन ज़िला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में दो आरोपी निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं। पुलिस के अनुसार एक सूचना के आधार पर पुलिस ने एक युवक को न्यू कथेड़ में गश्त के दौरान 7. 36 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। पुलिस ने युवक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। वहीं, थाना धर्मपुर के तहत लोबसांग तंडूप से 1.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। युवक को एक पीजी से गिरफ्तार किया गया है। सोलन ज़िला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी शिवकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज़ करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों से चिट्टे को लेकर आगामी पूछताछ चल रही है।
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में टीक सदन के छात्रों ने अपना वार्षिक कार्यक्रम नेफिलिबाटा प्रस्तुत किया। राहुल सोनी और समृद्धि ने सुस्वागत से कार्यक्रम का आगाज़ किया। इसके पश्चात् छात्रों ने शास्त्रीय संगीत की धून पर राग भैरव प्रस्तुत किया। तबले की ताल- लय और हारमोनियम की जुगलबंदी ने सभी उपस्थित लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरांत छात्रों ने लघु नाटिका 'पागल कौन' प्रस्तुत की। इसके बाद एक नन्हे कलाकार ने अपनी सुरीली आवाज़ से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। तदोपरांत बालिकाओं द्वारा पेश किये गए अफगानी नृत्य ने समां बाँध दिया। स्कूल के हेडमास्टर कैप्टेन एजे सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक समीक्षा सिंह, हेड टीचर देवेंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक रेणु शर्मा, गुरप्रीत सिंह, हाउस मास्टर राज लाल शर्मा, स्टाफ हाउस मिस्ट्रेस डॉक्टर चंदना, अध्यापिका तरविंद्र कौर, अध्यापिका सिम्मी गुप्ता और अध्यापक नीरज कुमार भी मौजूद रहे।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट यूनियन जिला सोलन का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनके माध्यम से पदोन्नति नियम बनाने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की। डॉ बिंदल स्वतंत्रता दिवस आयोजन में शरीख होने सोलन पहुंचे थे, उसी दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट यूनियन का कहना है कि वर्ष 2014 से प्रदेश सरकार क्लर्क की भर्ती के स्थान पर एक नए पद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) की भर्ती की गई। किन्तु अब तक ना तो JOA नियमित होने के बाद के वेतन के संबंध में कोई नियम बने हैं और ना ही पदोन्नति के संबंध में कोई नियम बने हैं, जिससे JOA को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि यूनियन प्रदेश सरकार से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के नियमित होने पर 10300-34000+3600 ग्रेड पे देने की मांग करती है और नियमित होने के 5 वर्ष पश्चात वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति दी जाए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जी ने प्रतिनिधि मंडल को उनके पदोन्नति नियम बनाने को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि वह उक्त मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में लाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र छाजटा, जिलाध्यक्ष मनोज, जिला महासचिव संजय शर्मा, नीरज, अनिता शर्मा, तपेन्द्र पुंडीर, दिनेश, सुनील बनोलय, रिषभ, कुलदीप, दीपीका, शीतल, वैशाली, प्रदीप,अरुण आदि 50 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) रहे।
राजकीय महाविद्यालय सोलन की रोवर रेंजर इकाई तथा मॉन्टेनीयर रोवर्स ओपन क्रू सोलन ने संयुक्त रूप से हिमगिरी कल्याण आश्रम शिल्ली, सोलन में स्वतंत्रता दिवस तथा राखी का पावन दिन बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई, जिसमें की ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्यतिथि, सिविल कोर्ट की जज मैडम माधवी द्वारा किया गया। इसके बाद बच्चों को रेंजर्स द्वारा राखी पहनकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया तथा बच्चों में मिष्ठान वितरित किये गए। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि द्वारा बच्चों को भारत की स्वतंत्रता के इतिहास के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गयी साथ ही साथ भारत के कानून के नियम तथा नियम प्रणाली के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत मे आश्रम की ओर से सभी रोवर्स रेंजर्स के लिए नाश्ता दिया गया, जो कि वहां के बच्चों द्वारा बनाया गया था। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चला इस कार्यक्रम में ओपन क्रू के रोवर्स लीडर राहुल शर्मा, सहायक रोवर लीडर रोहित चौधरी, वरिष्ठ रोवर्स रोहित चंदेल, धर्मेद्र चौहान, सचिन ठाकुर, ओपन यूनिट के रोवर्स तथा सोलन महाविद्यालय के कुल 22 रोवर्स -रेंजर्स उपस्थित रहे।
Prime Minister Narendra Modi has announced the creation of a chief of defence staff (CDS) as head of the tri-services. PM Modi promotes 'lets make India plastic free’ PM says, our aim is to reach among first 50 nations in ease of doing business. Tackling water crisis is a huge priority for Government: PM Modi India can become a global hub of tourism. "Can we think of visiting at least 15 tourist destinations in India before 2022”, PM says. 'One nation, one constitution': PM Modi says on scrapping of Article 370 The fundamentals of our economy are strong. Reaching $5-trillion-economy mark by 2024 is achievable: PM Modi India Will invest Rs 100 lakh crore in infrastructure building: PM Population growth is a huge challenge. Small family also contribute to the development of the nation. It's a form of patriotism: PM
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में तीन दिवसीय अर्की खंड की अंडर-19 छात्रों के खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपमंडल अधिकारी अर्की विकास शुक्ला उपस्थित हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं मुख्य अतिथि को स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या विजय गुप्ता ने शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला खेल अधिकारी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिनों तक चली इस खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विभिन्न प्रकार की खेले करवाई गई । जिसमें वॉलीबॉल में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडलाघाट व दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखालग ने प्राप्त किया । कबड्डी में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की की टीम रही वहीं दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन रही । खो-खो में पहला स्थान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती व दूसरा स्थान एनपीएस धुंधन, बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर बीएल कुनिहार व द्वितीय स्थान पर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कूफ्टू, वहीं कुश्ती में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाडलाघाट व दूसरा स्थान धुंधन ने अर्जित किया । मार्चपास्ट में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती और दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन ने हासिल किया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर तहसीलदार अर्की संतराम अन्य स्कूलों से आए शिक्षक स्थानीय स्कूल स्टाफ वह बच्चे मौजूद रहे।
प्रदेश में शिक्षा गतिविधियों पर इस वर्ष व्यय हो रहे 7598 करोड़ रुपये-डाॅ. सैजल शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है तथा शिक्षा ही मनुष्य को अज्ञान रूपी अंधकार से बाहर निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाती है। सुरेश भारद्वाज आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल की गरिमामयी उपस्थिति में 1.86 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रशासनिक एवं कला खंड का लोकार्पण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सुरेश भारद्वाज ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे विद्यालयों में अन्य विषयों के साथ-साथ छात्रों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी प्रदान करें ताकि हमारी युवा पीढ़ी भारतीय परंपराओं को पूरी निष्ठा के साथ अपना सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृत भाषा के संवर्द्धन पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि विश्व की अनेक भाषाओं का मूल संस्कृत से है। राज्य सरकार ने संस्कृत को प्रदेश में दूसरी भाषा का दर्जा प्रदान किया है। सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में अगले शैक्षणिक सत्र से वाणिज्य की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इंडोर खेल स्टेडियम तथा विज्ञान संकाय भवन की छत के लिए प्राक्कलन के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इससे पूर्व विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री की उपस्थिति में कसौली जोन के छात्रों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भी समापन किया। प्रतियोगिता में 29 स्कूलों के 437 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही युवा आजीविका कमाने के साथ-साथ बेहतर नागरिक बन सकते हैं। उन्हांेने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार श्रेष्ठ व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने एवं युवाओं को नैतिक रूप से मज़बूत बनाने पर बल दे रही है। भारत को प्राचीन काल से ही शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी माना जाता रहा है और अब समय आ गया है कि हम देश एवं प्रदेश को विशिष्ट शिक्षा पद्धति का सिरमौर बनाएं। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने इस अवस पर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान प्रदेश सरकार के समय में हुए विकास का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने शिवांचल युथ क्लब कुठाड़ को अपनी ऐच्छिक निधि से 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की। कसौली जोन के छात्रों की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी में चामियां ने सुल्तानपुर, वाॅलीबाल में एनपीएस परवाणू ने देलगी, बैडमिंटन में गोयला ने एनपीएस परवाणू, खो-खो में देलगी ने देवठी तथा कुश्ती में पट्टा महलोग ने जाबली को पराजित किया। मार्च पास्ट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कसौली पहले तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ दूसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव नरेंद्र शर्मा, रामेश्वर शर्मा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अरूण सेन, ग्राम पंचायत कुठाड़ के प्रधान रामनाथ वशिष्ठ, उपप्रधान पवन शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुदर्शन ठाकुर, सह निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. चंद्रेश्वर शर्मा, एसडीपीओ परवाणू योगेश रोल्टा, तहसीलदार कसौली कपिल तोमर, बीएसएनएल के निदेशक रामेश्वर शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेंद्र मखैक, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्रवण चैधरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश गर्ग, रावमापा कुठाड़ के प्रधानाचार्य संजीव परिहार, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, छात्र तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंज्याट के परिसर में पाइन इको क्लब के सौजन्य से मुख्यमंत्री हरित विद्यालय अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया। इसमें औषधीय पौधे हरड,बेहड़ा आंवला तथा अनार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ हेतराम वर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों अभिभावकों को पेड़-पौधों के महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी और एक नारा "पेड़ है तो जीवन है" एक सत्य है और आह्वान किया कि सभी को अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में रोपित पौधों की देखभाल के लिए दो बच्चे प्रति पौधा नामित किए गए है । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने वन विभाग का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पौधे मुफ्त में उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.हेतराम वर्मा, एसएमसी प्रधान कमलेश शर्मा, मुख्य सलाहकार कुलदीप ठाकुर, राजेंद्र कुमार, विद्यालय की इको क्लब प्रभारी नीना अटल, प्रवीण गुप्ता, सरोज, मनोज कुमार, रीता चौहान व इको क्लब के विद्यार्थी सदस्य मौजूद रहे।
डीएवी अम्बुजा निकेतन दाड़लाघाट ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम में बेहतर प्रदर्शन किया। इस प्रोग्राम के लिए देश भर से लगभग 5000 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था,जिसमें से 1689 स्कूलों ने ग्रीन स्कूल ऑडिट रिपोर्ट सेंटर फॉर साइंस और पर्यावरण नई दिल्ली को भेजी थी।डीएवी अम्बुजा ने इसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देशभर में 152 वा रैंक हासिल किया।कार्यक्रम पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आयोजित हुआ,जिसमें न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सहजल मुख्य अतिथि थे।स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने स्कूल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।स्कूल प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया और भविष्य में पर्यावरण सरंक्षण हेतु और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के समन्वयक एवं प्राध्यापक विवेक शर्मा ने स्कूल की इस उपलब्धि श्रेय विद्यार्थियों को देते हुए कहा की यह उनके कठिन परिश्रम तथा लगन से ही संभव हो पाया है।
- कसौली से धधकी थी क्रांति की ज्वाला हिंदुस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल प्रदेश का योगदान भी कम नहीं रहा। देवभूमि हिमाचल वीर योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की जन्म और कर्म भूमि भी रहा है। वर्ष 1857 में जब देशभर में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ विद्रोह प्रखर हुआ तो पहाड़ों की शांतवादियों में भी क्रांति की ज्वाला धधक उठी। करीब चार महीने में देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम के लिए लगभग 50 देशभक्त फांसी के फंदे में झूल गए थे। इसकी शुरुआत हुई थी कसौली से। 20 अप्रैल, 1857 को ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ हिमाचल में विद्रोह की चिंगारी कसौली अंग्रेज सैनिक छावनी से भड़की थी। तब 6 भारतीय सैनिकों ने कसौली पुलिस थाने को फूंक दिया था। देखते ही देखते विद्रोह की ये चिंगारी कसौली से डगशाई, सुबाथू, जतोग व कालका छावनियों में फैल गई। तब सिर्फ 45 हिन्दुस्तानियों ने करीब 200 अंग्रेज़ों को परास्त किया था। कसौली की तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर पी. मैक्सवेल ने इस घटना के बारे में लिखा कि ये हैरत की बात थी कि कैसे सिर्फ 45 भारतीय सैनिकों ने 200 अंग्रेज सैनिकों को हराया था। उधर, जतोग में गोरखा रेजिमेंट ने सूबेदार भीम सिंह के नेतृत्व में छावनी व खजाने पर कब्जा कर लिया। वहीँ, एक गोरखा सैनिक ने अपनी खुखरी से शिमला बाजार में एक अंग्रेज अधिकारी की गर्दन उड़ा दी।आलम ये था किफिरनगी अपनी जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान बुशहर के राजा ने ब्रिटिश हुकूमत को नजराना सहित अन्य सहायता बंद कर दी और क्रांतिकारियों का खुलकर सहयोग किया। हालांकि बिलासपुर सहित कुछ अन्य शासकों ने अंग्रेजों का साथ दिया। इंग्लैंड के समाचार पत्रों में इस घटना का जिक्र Shimla Terror (शिमला आतंक) के तौर पर किया। 1857 की पहली क्रांति का विद्रोह कांगड़ा, कुल्लू-सिराज, चंबा व मंडी-सुकेत तक में हुआ। 11-12 मई के मेरठ व दिल्ली विद्रोह की सूचना कांगड़ा सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में फैल गई थी, जिससे ब्रिटिश अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की सुरक्षा के उपाय कर लिए। 19 मई को ऊना-होशियारपुर में क्रांतिकारियों व देशी पुलिस ने भयानक विद्रोह कर दिया। सुजानपुर टीहरा के राजा प्रताप चंद अपने किले में क्रांति की तैयारियां करते रहे, लेकिन इसकी भनक अंग्रेजों को हो गई और महल में ही नजरबंद कर दिया गया। उधर, जसवां, गुलेर, हरिपुर, नौदान, नूरपुर, पठानकोट सहित अन्य क्षेत्र के लोग भी कंपनी के खिलाफ हो गए। नालागढ़ में भी क्रांतिकारियों ने मलौण किले से अंग्रेजों के हथियार कब्जे में ले लिए और 10 जून को जालंधर के दस्ते ने नालागढ़ पहुंचकर वहां के खजाने को लूट लिया। 30 जुलाई को कांगड़ा में विभिन्न स्थानों पर देशी सैनिकों व क्रांतिकारियों की अंग्रेजों के साथ मुठभेड़ हुई और कई ने सुरक्षा के बावजूद शहर में प्रवेश कर लिया। क्रांतिकारी ब्रिगेडियर रमजान को नूरपुर में फांसी दे दी गई, कांगड़ा में पांच व धर्मशाला में छह देशभक्त व क्रांतिकारी फांसी पर चढ़ाए गए। कुल्लू के युवराज प्रताप सिंह ने भी अंग्रेजों के खिलाफ खूब लोहा लिया, लेकिन अपने कुछ साथियों के पकड़े जाने के बाद वह भी गिरफ्तार कर लिए गए और तीन अगस्त को उन्हें व उनके साथी बीर सिंह को फांसी दी गई। मंडी के राजा विजय सेन केवल 10वर्ष के थे और सुकेत रियासत में आपसी गृहयुद्ध के कारण क्रांतिकारियों ने यहां अधिक सहयोग नहीं मिल पाया, लेकिन जनता में देशभक्ति की भावना प्रबल थी। ऐसे में अगस्त 1857 तक पहाड़ों में फैले विद्रोह को शांत कर लिया गया था I
पानी निकासी के लिए नालियां तक नहीं बना सकी फोरलेन निर्माण कंपनी भूस्खलन के चलते धर्मपुर के हार्डिंग क्षेत्र में कई मकान जमींदोज होने की कगार पर है। अब तक कई परिवार बेघर हो चुके है और कई अन्य मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।मंगलवार रात हुई बारिश के बाद इस क्षेत्र में जाने वाली सड़क भी धंस चुकी है। प्रभावित मकानों में दिन ब दिन दरारें बढ़ती जा रही है। कई स्थानों पर आधा -आधा फीट चौड़ी दरारें है। रोकथाम के सभी उपाय अभी तक नाकाफी सिद्ध हुए है। कई लोग मकान खाली कर चुके है। क्षेत्र में करीब एक दर्जन मकानों में दरारें है। लोगों ने अपने जीवन भर की पूंजी से मकान बनाये है और अब आंखों के सामने उन्हें ढहता हुआ देखने को विवश है। पिछले वर्ष भी इस क्षेत्र में कई मकान गिर चुके है। ग्राम पंचायत धर्मपुर प्रधान ओपी पंवर का आरोप है कि फोरलेन निर्माण के दौरान हुई बेतरतीब कटाई के चलते ऐसा हुआ है। उनका कहना है कि यदि समय रहते आवश्यक कदम उठाये गए होते तो ऐसा नहीं होता। पिछले वर्ष कई मकान गिर चुके है, उसके बावजूद फोर लेन निर्माण कंपनी ने सबक नहीं लिया। प्रधान ने किया सूचित लेकिन अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही धर्मपुर प्रधान ओपी पंवर का आरोप है कि इस क्षेत्र में बह रहे पानी के लिए फोरलेन निर्माण कंपनी से नालियां बनाने की गुजारिश की थी। निर्माण कर रही कंपनी के पदाधिकारी को उन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुस्थिति से अवगत करवाया था और जल्द से जल्द नालियां बनाने का आग्रह किया था। किन्तु कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। नतीजन लगातार रिस रहे पानी के चलते इस क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क श्रतिग्रस्त हो चुकी है और कई मकान गिरने की स्थिति में है।ओपी पंवर का कहना है की उन्होंने जिला प्रशासन को भी इससे अवगत करवाया है, पर उचित कदम नहीं उठाये गए।स्थिति बिगड़ती जा रही है और कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। आईपीएच के टैंकों को भी खतरा प्रभावित क्षेत्र में आईपीएच के वाटर टैंक भी बने है। जिस तरह इस क्षेत्र में पानी भूमि के अंदर रिस रहा है, उक्त टैंकों को भी खतरा बना हुआ है। यदि कोई अनहोनी होती है तो जान माल के भारी नुक्सान की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में भारतीय संस्कृति ज्ञान पीठ द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र 2018-19 का परीक्षा परिणाम बताया गया। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि ये परीक्षा उपमंडल स्तर पर आयोजित की गई थी। इसमें शिवम पाठक ने प्रथम व मुकुल ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश चंद नेगी ने दोनों छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
राजकीय उच्च पाठशाला कोटली में मुख्यमंत्री हरित विद्यालय के अंतर्गत चित्रक इको क्लब द्वारा पौधारोपण किया गया। पाठशाला की मुख्य अध्यापिका मोनिका वर्मा की उपस्थिति में सभी बच्चों, अध्यापकों व एसएमसी सदस्यों द्वारा मिलकर सजावटी एवं दूसरे मूल्यवान पौध रोपे गए। पाठशाला की मुख्य अध्यापिका ने बच्चों को पौधारोपण के लाभ व महत्व के बारे में भी बताया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ बच्चे व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। इसमें अजय गौतम सुपुत्र चन्द्रशेखर गांव डवारु के शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है कि दिनांक 10/8/19 को समय 3 बजे दिन यह अपने कार्य से दाड़लाघाट आया था ओर दाड़ला चौक पर तीन लड़को ने इसे कमीज से पकड़ कर नजदीक दुकान में ले जाकर बंद कर दिया और इसके साथ मारपीट की। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि अजय गौतम की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।