कंडा के गांव थाना धर्मपुर के रहने वाले SI प्रकाश चंद हॉनरेरी ऐ का कल ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया। बता दें कि वे इसी साल 30 जून को रिटायर हुए थे। धनीराम तनवर संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन ने इस दुखद शोक व्यक्त किया और कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करते हुए अपने चरणों में जगह दें और पीड़ित परिवार को इस घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
सुबाथू में गोगामेड़ी प्रांगण में एक हेल्थ अवेयरनेस शिविर के दौरान आयुर्वेदिक कंपनी न्यूवन ग्लोबल मार्केटिंग के अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गईं। इसमें प्रमुख रहे न्यूवन कंपनी के सुरेश कुमार सांडवा, मीना मलिक और प्रवीण बैनीवाल ने पहली बार सुबाथू के लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ एक अच्छे रोजगार का विकल्प भी दिया जो कि सराहनीय कार्य रहा। इसमें सुबाथू के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
गुग्गा नवमी पर सुबाथू माड़ी में भजन संध्या के साथ मेले की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। रविवार को सोलन से सुबाथू माड़ी आई भजन पार्टी ने सभी को गुग्गा जी के भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। मेला कमेटी के प्रधान भूमेश सिंगला ने बताया कि गुग्गा नवमी पर भजन संध्या के साथ ही मेले के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने बताया की 25 से 29 अगस्त तक बैडमिंटन वहीं 30 से 31 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रेस क्लब सोलन जल्द ही एक बैडमिंटन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रहा है। यह निर्णय सोमवार को प्रेस रूम सोलन में आयोजित प्रेस क्लब की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मनीष शारदा ने की। बैठक में चीफ पैटर्न मुकेश कुमार, चीफ एडवाइजर अरविंद कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत क्लब सदस्य अजय कौशिक व वासु मदान के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हुई। सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। बैठक में महासचिव कीर्ति कौशल ने बताया कि ठोडो मैदान स्थित बैडमिंटन हॉल में क्लब सदस्यों के लिए जल्द ही बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, ताकि पत्रकार अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ पल सुकून के निकाल सकें। इसके साथ ही एक सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई, जिससे क्लब के सदस्यों को आपसी मेलजोल और मनोरंजन का अवसर मिल सके। बैठक में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और मांगों पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष मोहिनी सूद, संगठन सचिव योगेश शर्मा, प्रेस सचिव सौरभ शर्मा सहित मदन हिमाचली, मदन शर्मा, विशाल वर्मा, सुनील कुमार, सतवीर सिंह, वासु मदान, चुन्नी लाल, कृष्ण भान व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिक लीग इकाई कुनिहार की त्रैमासिक बैठक चौधरी कॉम्पलेक्स कुनिहार में कैप्टन राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन कृष्ण सिंह कंवर विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निपटारे बारे विचार विमर्श तथा सुझाव साझा किए गए। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत करवाया गया। इस बैठक में 13 नए सदस्यों ने इकाई की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए अमर अस्पताल चंडीगढ़ द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाकर चिकित्सकों से उचित परामर्श लिया। इस बैठक में सूबेदार लेखराम, कृष्ण दत, गोपाल चंद शर्मा, गोबिंद कुमार, रमेश कुमार अरोड़ा, धर्म सिंह, राजेश कुमार, कमलेश कुमारी एवं सावित्री देवी आदि ने भाग लिया।
धनास में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) बजरंग दल चंडीगढ़ द्वारा अखंड भारत दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं विहिप स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विहिप पंजाब प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख एवं चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चंडीगढ़ अध्यक्ष अरविंद मोदगिल, मंत्री अंकुश गुप्ता, सह मंत्री पंकज शर्मा, बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल, सह संयोजक संयम शर्मा और स्थानीय व्यवसायी वैभव नारंग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भगत सिंह प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। मौसम में परिवर्तन के बावजूद कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। एक बालिका द्वारा प्रस्तुत कला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में लड्डू वितरित कर सभी को बधाई दी गई। ध्वजारोहण के पश्चात प्रदीप शर्मा ने बौद्धिक सत्र में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता, स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों और विहिप की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। मंत्री अंकुश गुप्ता ने संस्कारों की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
नई पंचायत से शुरू की गई पहल को आज भी रखा कायम - संजीव ठाकुर सुबाथू के साथ लगती ग्राम पंचायत रणों में 79वे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक अमर सिंह ठाकुर एवं उनकी पत्नी पुष्पा देवी के द्वारा पंचायत भवन में तिरंगा फहराया गया। इस दौरान सरकार के आदेश पर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर भी तिरंगा फहराया गया। नहलोगी अमृत सरोवर में हमारी पंचायत के वरिष्ठ नागरिक मस्तराम एवं त्रासड़ी गांव के अमृत सरोवर में वरिष्ठ नागरिक नेकराम एवं मोहनलाल ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उपस्थित सैन्य कर्मचारियों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया एवं पंचायत की आशा वर्करों को भी पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यूको बैंक द्वारा भी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बैंक मैनेजर जितेंद्र एवं बैंक कर्मचारी सतीश के द्वारा पंचायत में उपस्थित लोगों की केवाईसी की गई और उन्हें बैंक से संबंधित सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई । पंचायत प्रधान संजीव ठाकुर ने सभी को 79वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की जब रणों पंचायत बनी थी तब से हमने एक नई पहल शुरू की थी कि हर 15 अगस्त को पंचायत में सेवानिवृत्त सैनिक द्वारा ही झंडा फहराया जायेगा, उसे आज भी कायम रखा है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।
आज भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी आउटरीच कार्यक्रम के तहत, प्रतिष्ठित 95 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर, ब्रिगेडियर संदीप एसएम मदान ने शूलिनी विश्वविद्यालय में ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इस सत्र में संकाय, छात्र और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए जिसमें आतंकवाद के विरुद्ध भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया। इस प्रस्तुति में ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें 2025 के पहलगाम आतंकवादी हमले और अन्य पाकिस्तान समर्थित घटनाओं के अपराधियों को दंडित करना, नागरिकों को नुकसान पहुँचाए बिना आतंकवादी ढाँचे को निष्क्रिय करना, एक मज़बूत निवारक संदेश देना, संपूर्ण राष्ट्र के दृष्टिकोण के माध्यम से राष्ट्रीय एकता बनाए रखना, बढ़ते तनाव को नियंत्रित करना, सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा करना, और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता पर भारत के रुख पर ज़ोर देना शामिल था। इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, पाकिस्तान समर्थक प्रचार को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित सोशल मीडिया प्रभावशाली लोगों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, ब्रिगेडियर मदन ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध केवल गहन मूल्यांकन और राष्ट्र विरोधी गतिविधि के सबूत मिलने के बाद ही लगाए जाते हैं। इस कार्यक्रम में शूलिनी विश्वविद्यालय के चांसलर प्रो. पी. के. खोसला, शूलिनी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. सुनील पुरी, शूलिनी विश्वविद्यालय के योजना निदेशक प्रो. जे.एम. जुल्का, शूलिनी विश्वविद्यालय के संचालन निदेशक ब्रिगेडियर एस. डी. मेहता और शूलिनी विश्वविद्यालय की मुख्य शिक्षण अधिकारी डॉ. आशु खोसला ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए, डॉ. आशु खोसला ने भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त किया और सैनिकों को "आधुनिक कृष्ण" यानी सत्य के रक्षक, रणनीतिकार और रक्षक बताया। उन्होंने रक्षा बंधन और जन्माष्टमी की उत्सवी भावना का आह्वान किया और विश्वास और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में सशस्त्र बलों को प्रतीकात्मक रूप से एक "आभासी पवित्र धागा" भेंट किया। चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के पूर्व छात्र ब्रिगेडियर मदान ने चुनौतीपूर्ण इलाकों में कमान संभालते हुए लगभग 27 वर्षों की विशिष्ट सेवा की है। उनके अनुकरणीय करियर में सेना पदक (वीरता), संयुक्त राष्ट्र बल कमांडर का प्रशस्ति पत्र, और कमांडर-इन-चीफ स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांडर प्रशस्ति पत्र शामिल हैं। उनके साथ ऋचा मदान भी मौजूद थीं, जो एक प्रख्यात शिक्षाविद्, पूर्व प्रधानाचार्य और कल्याणकारी पहलों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए कोर आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हैं।
हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी) 204 आज बडू साहिब में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ये कार्यक्रम कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विवेक भटारा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बता दें कि 13 अगस्त को शिविर में सांस्कृतिक संध्या और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर दिया। इसके बाद जेपी यूनिवर्सिटी और जीडीसी संगड़ाह की कैडेट्स ने मधुर समूह गीत प्रस्तुत किए और साथ ही जीसी नालागढ़, जीडीसी कुल्लू और यूएचएफ नौणी की कैडेट्स ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किये जिसने सभी का मन मोह लिया। पुरस्कार वितरण समारोह में फायरिंग प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ संस्था पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी एएनओ/सीटीओ को स्मृति चिह्न स्वरूप कैप प्रदान की गईं। 14 अगस्त को कैंप कमांडेंट ने समापन संबोधन में कैडेट्स की अनुशासन, समर्पण और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कुछ कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा किए और आगामी शिविरों के लिए मूल्यवान सुझाव भी दिए। शिविर का समापन बडू साहिब परिसर के संक्षिप्त शैक्षणिक भ्रमण के साथ हुआ, जिसमें कैडेट्स ने वहां की शांत व प्रेरणादायी वातावरण से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 204 ने न केवल कैडेट्स के शारीरिक कौशल, ड्रिल दक्षता और फायरिंग क्षमता को निखारा, बल्कि उनमें नेतृत्व, टीम भावना और सांस्कृतिक समन्वय की भावना को भी प्रबल किया — जो कर्नल विवेक भटारा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन के गौरवशाली सफर का एक और सफल अध्याय साबित हुआ।
वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी जिला सोलन के 13 पर्यटन व्यावसायिक प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने होटल ओबेरॉय द सिसल चौड़ा मैदान शिमला में 1 दिन का कार्यस्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान छात्रों के साथ महेंद्र भारद्वाज व्यवसायिक अध्यापक तथा राम कोंडल कला अध्यापक उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने कार्यस्थल पर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षण में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही उन्होंने विद्यालय की ओर से महाप्रबंधक द सिसल स्वाति का उक्त प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।
वीरवार को राजकीय महाविद्यालय सुबाथू में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में 50 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व एवं इसके प्रति जागरूकता के बारे में बताया गया। तिरंगा रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सुबाथू बाज़ार तक निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर डॉ. दीपिका, डॉ. सुभाष एवं प्रो. कविता की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प दिलाया।
ब्रिटिश काल में स्थापित सुबाथू उप डाकघर को प्रदेश का पहला डाकघर माना जाता है। हालांकि किसी अधिकृत दस्तावेज में इसके प्रदेश का पहला डाकघर होने का उल्लेख नहीं है, लेकिन अंबाला से कालका और कालका से खच्चरों में सुबाथू उप डाकघर तक चिठ्ठी आने का इतिहास सर्वविदित है। माना जाता है कि ये 1836 में स्थापित हुआ था। स्वर्गीय ज्योतिषचार्य एवं प्रसिद्द लेखक मदन गुप्ता स्पाटू के अनुसार डाक के थैले कलकत्ता से दिल्ली, फिर अंबाला और कालका पहुँचाए जाते थे। कालका से, थैलों को खच्चरों पर लादकर कसौली और फिर सुबाथू ले जाया जाता था। यहाँ तक कि इन थैलों को ढोने के लिए हरकारे भी रखे जाते थे, जिन्हें कंधे पर रखी बाँस की छड़ पर बाँधकर कुछ मील चलने के बाद बदल दिया जाता था। बाद में, ब्रिटिश डाक के संचालन के लिए सुबाथू में एक छोटा सा डाकघर अस्तित्व में आया। 1856 में जब हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग खुला, तो डाक के थैलों को तांगों या बैलगाड़ियों पर धर्मपुर से सुबाथू छावनी तक पहुँचाया जाता था। स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार कभी चिट्ठी कम होती तो लाठी पर बैग लटका कर डाकिया भी डाक लाता। तकनीक के इस दौर में इतिहास को सैंकड़ो वर्षों से समेटे सुबाथू डाकघर आज खस्ताहाल है। आलम यह है की सुबाथू उप डाकघर के मुख्य द्वार का गेट जर्जर हालत में है। वर्षों से रंग रोगन को तरसता हुआ। भारतीय डाक विभाग इस ऐतिहासिक धरोहर के इतिहास को संजोए रखने में नाकाम साबित हो रहा है। स्थानीय लोगो ने भारतीय डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है की जल्द से जल्द सुबाथू उप डाकघर के गेट पर पेंट करवाया जाए , साथ ही गेट के साइड की दोनों दीवारों पर इसका इतिहास भी अंकित किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी को ये पता लग सके कि सुबाथू उप डाकघर भी हिमाचल प्रदेश में स्थापित ऐतिहासिक धरोहर में से एक है। इस बारे पोस्टमास्टर बी एस नेगी ने बताया की मुख्यद्वार के पेंट के लिए कोटेशन मांगी गई है। जल्द ही पेंट का काम शुरू होगा। जहाँ तक उप डाकघर के इतिहास लिखने की बात है इस विशेष को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा।
लोक निर्माण विभाग के तहत आने वाले परमाणु-पट्टा मार्ग पर बुधवार सुबह कसौली क्षेत्र के टिपरा गांव के पास भूस्खलन होने से मार्ग करीब एक घंटे के लिए बाधित हो गया। विभाग को जैसे ही सूचना मिली, फील्ड स्टाफ की तत्परता से जेसीबी मशीन भेजी गई और मार्ग को तत्काल बहाल कर दिया गया। भूस्खलन से मार्ग के किनारे बनी कूहल (नहर) को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि दोपहर बाद तक सड़क पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन शाम को पुनः भारी बारिश के कारण सड़क पर दोबारा मलबा आ गया। विभाग ने तुरंत जेसीबी लगाकर मार्ग को फिर से खोल दिया। लगातार हो रही बारिश लोक निर्माण विभाग के लिए एक चुनौती बन चुकी है। विभाग के अनुसार, वाहन चालकों, उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मार्ग को खुले रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों और वाहन चालकों ने विभाग की कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने बताया कि जैसे ही मार्ग पर मलबा आता है, विभाग जेसीबी और कर्मचारियों की सहायता से तुरंत सफाई कर मार्ग खोल देता है। जंगेशु पंचायत के टिपरा वार्ड सदस्य भगत राम ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह मार्ग बंद हो गया था, लेकिन विभाग की सक्रियता से उसे समय रहते खोल दिया गया। शाम को भी मार्ग पर कुछ समय के लिए मलबा आया, लेकिन जेसीबी के मौके पर होने के कारण यातायात तुरंत बहाल कर दिया गया। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकुश कोंडल ने जानकारी दी कि बुधवार को सुबह और शाम दोनों समय भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित हुआ था, लेकिन विभाग की तत्परता से सड़क को तुरंत यातायात के लिए खोल दिया गया है।
श्री राम लीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर हाटकोट में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में कथा श्रवण कर श्रोता निहाल हो रहे हैं। दिन प्रतिदिन कथा में श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पावन कथा का श्रवण करवा रही बाल व्यास स्मृति भारद्वाज ने अपनी ज्ञान भक्ति मई मधुर वाणी से कथा के चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण जन्म की कथा का सुंदर वर्णन कर कथा के अनेक प्रशंग सुनाए। इस दौरान बाल रूप में श्री कृष्ण की सुंदर झांकी निकाल कर श्री कृष्णा प्रकट उत्सव मनाया गया l कथावाचक ने अपने कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब जब इस धरा पर अधर्म का बोलबाला होता है, तब तब इस धारा की रक्षा के लिए भगवान विष्णु चौबीस अवतार धारण करके मानव रूप में अवतरित हुए और इस धारा की रक्षा की l द्वापर युग में भगवान विष्णु ने मां देवकी के गर्भ में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी में रोहिणी नक्षत्र में मथुरा में कंस के कारागार में जन्म लिया और वासुदेव ने उन्हें गोकुल में नंदबाबा और यशोदा के पास पालने के लिए छोड़ दिया ल भगवान कृष्ण ने जन्म से ही अपनी दिव्य अलौकिक शक्तियों का दिखाना आरंभ कर दिया था l भगवान कृष्ण ने बाल रूप में गोकुल में बहुत सारी लीलाएं की l इसके साथ कथावाचक ने अपने कथा प्रसंग में आधुनिक युग में गंभीर चुनौतियां और समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने युवा शक्ति में बढ़ते नशे के प्रचलन के प्रति सभी को आगाह किया साथ ही सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने का आह्वान भी किया l उन्होंने युवा शक्ति को संस्कार पूर्ण नैतिक शिक्षा देने का सभी अभिभावकों से आह्वान किया l आज का मानव असीमित इच्छाओं के कारण इस भौतिकता वादी युग में बहुत आत्म केंद्रित हो गया है वह देह से मानव प्रतीत होता है परंतु विचार से दानव जैसे कृत्य वह करता है। उन्होंने कथा प्रसंग में उपस्थित जनसमुदाय से श्रीमद् भागवत में लिखी हुई शिक्षाओं को अपने व्यावहारिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। वहीं राम लीला जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी, हाटकोट पंचायत प्रधान जगदीश अत्री, देवेंद्र उपाध्याय, अमन अत्री, सूर्यांश गर्ग, दीपक कुमार, हितेंद्र, प्रियांशु शर्मा, कार्तिक भारद्वाज, योगेश, राकेश झांझी , जय, सुमित, गौतम, रूपेश शर्मा,हितेंद्र, मनीष, गौरव, मृदुल गर्ग, अच्युतम, तन्मय, अजय जोशी, प्रदीप पूरी सहित समिति के सभी सदस्यों के अलावा सैकड़ों ने कथा का रसपान किया।
ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव आकांक्षा डोगरा की अध्यक्षता में आज यहां ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से ‘कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध एवं निवारण अधिनियम, 2013)’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आकांक्षा डोगरा ने कहा कि जहां नारी की पूजा की जाती है वहां देवता निवास करते हैं, इसलिए हम सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक चेतना के माध्यम से अपराध एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को रोकने एवं समाज में जागरूकता बढ़ाने पर बल देना चाहिए। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 की पृष्ठ भूमि से लेकर वर्तमान प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कार्यालय में सभी अधिकारियों का कर्तव्य है कि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यदि आंतरिक शिकायत समिति का गठन नहीं किया गया हो तो स्थानीय शिकायत समिति को भी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की झूठी शिकायत पाए जाने पर महिलाओं के विरूद्ध भी दण्ड के प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि सभी समितियां ऑनलाइन शी पोर्टल पर अपडेट होनी चाहिए। आकांक्षा डोगरा ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी होनी आवश्यक है ताकि वह कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न सम्बन्धी अपराधों के खिलाफ आवाज उठा सके। उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न प्रकरणों की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए प्रकरणों की त्वरित सुनवाई करें ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि कई मामले में अज्ञानता एवं बदनामी के डर से महिलाओं के साथ होने वाले अपराध दर्ज नहीं हो पाते, कई महिलाएं अपराध होने के बाद भी शिकायत दर्ज कराने से सामाजिक बदनामी के डर से झिझकती हैं। उन्होंने सभी महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी रखने की बात कही। कार्यशाला में भ्रष्टाचार विषय पर तथा इसकी ऑनलाइन शिकायत लोकपाल के समक्ष रखने की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा निवारण पर शपथ भी दिलाई गई। समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम, पुलिस विभाग, चिकित्सा, शिक्षा विभाग तथा अन्य विभाग की महिला कर्मचारियों ने कार्यशाला में भाग लिया।
बुधवार को भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एस. आर. रंगनाथन की जयंती के उपलक्ष्य में, राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस के अवसर पर, शूलिनी विश्वविद्यालय के योगानंद ज्ञान केंद्र (पुस्तकालय) ने एक पुस्तक प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन किया। प्रदर्शनी में 200 से अधिक दान की गई पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया, जो अपनी खराब स्थिति के कारण पुस्तकालय के वर्तमान भंडार का हिस्सा नहीं थीं। इनमें पुराने संस्करण, बहुप्रयुक्त पुस्तकें, प्रतियोगी परीक्षा गाइड, फिक्शन और नॉन-फिक्शन शीर्षक, साथ ही मॉडर्न एबीसी जैसी स्कूल स्तर की पुस्तकें और एनसीईआरटी के पुराने संस्करण शामिल थे। पढ़ने को प्रोत्साहित करने और संसाधनों के पुन: उपयोग को बढ़ावा देने के लिए ये पुस्तकें 10 रुपये और 20 रुपये की मामूली कीमतों पर उपलब्ध करवाई गयी । इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रिगेडियर सुनील दत्त मेहता ने किया, जिन्होंने पुस्तकालय टीम की समर्पित सेवाओं और पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों की सराहना की। कर्नल टी.पी.एस. गिल वाईकेसी के निदेशक ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रति उनकी सक्रिय भागीदारी और पुस्तकों के प्रति उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 100 से ज़्यादा किताबों को नए मालिक मिले। विभिन्न विभागों के डीन ने छात्रों से प्रदर्शनी देखने का आग्रह किया, जबकि संकाय सदस्यों ने उन्हें पठन-पाठन से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पुस्तकालयाध्यक्ष पूजा ठाकुर ने वाईकेसी लाइब्रेरी टीम - नीलम ठाकुर, दीपक वर्मा, नेहा ठाकुर और राकेश शर्मा के साथ मिलकर किया। उनके सामूहिक प्रयासों से एक सुव्यवस्थित और प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हुआ, जिसने ज्ञान और सामुदायिक जुड़ाव के केंद्र के रूप में पुस्तकालय की भूमिका को और मज़बूत किया।
आज साईं इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा जन्माष्टमी की तैयारियां खूब उत्साह और उमंग के साथ की गईं। इन बच्चों ने वृंदावन के जैसे कृष्ण कन्हैया और राधा रानी के रूप में मोरपंख, बांसुरी और रंग-बिरंगी पोशाक पहन और सज-धज कर माखन लीला और भजन गायन किए जिसने उपस्थित सभी का मन मोह लिया। स्कूल अध्यक्ष रामिन्दर बावा और प्राचार्या मीरा गुप्ता ने बच्चों की इस रचनात्मकता व उत्साह की भरपूर सराहना की और उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए कि उनका जीवन हमेशा प्रेम, आनंद और सफलता से भरा रहे।
विकास खण्ड कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुनिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले तीन संपर्क मार्ग बहुत जल्द लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले हैं। जिसका पंचायत व लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया। जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से इन संपर्क मार्गो जिनमें कुफ़्टु मार्ग से बानी-हरडी संपर्क मार्ग, कुनिहार शिमला मार्ग से शहीद मनीष मार्ग गांव दोची व सिहांवा से संपर्क मार्ग गांव काहनी को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने की मांग की जा रही थी। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले इन संपर्क मार्गों की हालत थोड़ी सी बारिश से ही काफी खराब हो जाती है तथा यह मार्ग अत्यधिक बरसात के कारण बंद हो जाते हैं । जिससे ग्रामीणों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब लोक निर्माण विभाग की देखरेख में इन संपर्क मार्गो का सुधार होगा। राकेश ठाकुर ने बताया कि आज इन संपर्क मार्गो को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने का कार्य शुरू हो गया है। आज पंचायत सहित लोक निर्माण विभाग, रेवेन्यू विभाग, जल शक्ति विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इन मार्गो का संयुक्त निरीक्षण किया गया तथा सभी विभागों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर इसको अंतिम रूप देकर इसका कार्य शुरू किया जाएगा। प्रधान राकेश ठाकुर ने बताया कि इसके लिए विधायक निधि से टोकन बजट आ चुका है। जिसके लिए हम पंचायत की तरफ से विधायक संजय अवस्थी का आभार व्यक्त करते है। इस अवसर पर उप प्रधान हरिदास सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
• क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल का देंगे संदेश ! सोलन के अटल शिक्षा कुंज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय भव्य 'बीबीएन बाइक राइड' का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से युवाओं को मातृभूमि के सम्मान का सन्देश दिया जायेगा। "क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल'' थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में अब तक लगभग 70 बाइकर्स ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इस भव्य बाइक रैली का शुभारंभ 14 अगस्त को दिल्ली में होगा जहाँ से दिल्ली के प्रसिद्ध डी आर ई आर (दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स) समूह को मातृभूमि के सम्मान के सन्देश के साथ आईईसी यूनिवर्सिटी की ओर रवाना किया जायेगा। इस रैली के लिए सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। इस कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को आईईसी विश्वविद्यालय के प्रांगण में सभी मिल कर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और छात्रों द्वारा देश प्रेम पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इसके बाद दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स, आईईसी विश्वविद्यालय के साथ मिलकर बीबीएन में रैली निकाल कर क्लीन हिमाचल, ग्रीन हिमाचल का संदेश देंगे। यह कार्यक्रम आईईसी विश्वविद्यालय, इगनाइट हेलमेट व स्टीलबर्ड हेलमेट, बद्दी के सहयोग से आयोजित किया जायेगा जिसका उद्देश्य दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने के लिए प्रेरित करना है।
शूलिनी विश्वविद्यालय में आज उन्नत रासायनिक विज्ञान संकाय के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. प्रदीप सिंह ने पर्यावरण विज्ञान में अपने असाधारण योगदान से संस्थान को वैश्विक पहचान दिलाई है। 324 से अधिक SCOPUS-अनुक्रमित प्रकाशनों, 25023 Google Scholar उद्धरणों और 90 के h-इंडेक्स (i-10 इंडेक्स 268) के साथ, डॉ. सिंह ने पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उनका वर्तमान शोध ग्राफीन-आधारित फोटोकैटलिटिक सामग्री, जैव-अपशिष्ट-व्युत्पन्न सक्रिय कार्बन और प्रदूषक निष्कासन के लिए शून्य-संयोजी लौह-आधारित सुधार विधियों पर केंद्रित है। उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा 2019-2024 तक शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिक पुरस्कार, 2018 का यंग एकेडमिशियन ऑफ द ईयर पुरस्कार और Careers360 द्वारा 2023 का सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार शामिल हैं। डॉ. सिंह को SERB-DST (2013-2016) से यंग साइंटिस्ट फास्ट ट्रैक अवार्ड भी मिला है। 27-11-2024 (रिसर्च.कॉम) को प्राप्त बिब्लियोमेट्रिक डेटा के अनुसार, उन्हें सर्वश्रेष्ठ रसायन विज्ञान वैज्ञानिकों में भारत में 15वाँ और विश्व में 2244वाँ स्थान प्राप्त है। डॉ. सिंह डिसेलिनेशन, जर्नल ऑफ़ हैज़र्डस मैटेरियल्स और एसीएस कैटेलिसिस जैसी शीर्ष पत्रिकाओं के एक प्रतिष्ठित समीक्षक भी हैं, जो स्थायी पर्यावरणीय समाधानों को आगे बढ़ाने के प्रति उनके प्रभाव और समर्पण को रेखांकित करते हैं। शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के. खोसला ने डॉ. सिंह की उपलब्धियों की प्रशंसा की और कहा कि डॉ. प्रदीप सिंह न केवल एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक हैं, बल्कि हमारे शैक्षणिक समुदाय के लिए एक आदर्श भी हैं। पर्यावरण अनुसंधान के प्रति उनका समर्पण, उनकी वैश्विक मान्यता और अगली पीढ़ी के वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन देने की उनकी प्रतिबद्धता उन्हें शूलिनी विश्वविद्यालय के लिए एक सच्ची संपत्ति बनाती है।
प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन के धनीराम तनवर संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार एवं श्यामलाल ठाकुर, सतपाल शर्मा, जसबीर सिंह, संत राम चंदेल, पतराम, दीपराम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर , नेकीराम, वेद ठाकुर, पुष्पा सूद, निर्मल ठाकुर, प्रेम कंवर, विनोद कुमार, दिला राम, श्याम लाल भाटिया, चमन लाल, धर्म सिंह ठाकुर, रतिराम शर्मा, बीना देवी, जीत सिंह व समस्त कार्यकारिणी ने अपने संयुक्त बयान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग उठाई है कि उन्हें अपनी घोषणाओं का मान सम्मान रखना चाहिए क्योंकि उन्होंने पेंशनरों के कुछ वित्तीय लाभ की घोषणा विधानसभा के अंदर की थी मगर आज तक उस 3% डीए का नोटिफिकेशन भी सरकार द्वारा नहीं जारी की गई। पुलिस पेंशनर भी इस आपदा की घड़ी में चिंतित है जहां प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है वहां सैकड़ो लोगों ने अपने घर बार जगह जमीन मकान सब इस आपदा में खो दिया। उन्होंने कहा कि संगठन मुख्यमंत्री से पुरजोर मांग करता है कि वह इस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपनी घोषणा पूरी करें और जल्दी से इस तीन परसेंट डी ए जो घोषणा के अनुसार दिया जाना है, उसका नोटिफिकेशन जारी करें और सालों से पेंडिंग पड़े मेडिकल बिलों का जल्दी से जल्दी जिला को बजट देकर उन्हें प्रदान करें। ताकि जो पेंशनर मेडिकल बिल न मिलने के कारण अपना सही इलाज नहीं करवा पा रहे हैं, उनकी इस कठिनाई को दूर करें जिन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी के समय अपनी जवानी के 30- 40 साल प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में लगाए हैं।
आज साई इंटरनेशनल स्कूल में राखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाई सुंदर राखियां एक दूसरे को पहनाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं स्कूल के चेयरमैन रमिंदर बावा और प्रिंसिपल मीरा गुप्ता ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जिससे यह समारोह और भी विशेष एवं यादगार बन गया। वहीं स्कूल के चेयरमैन रमिंदर बावा ने कहा कि स्कूल में हर एक त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य रहता है कि बच्चों को हमारी समृद्ध संस्कृति के साथ जोड़ें रखें।
कश्मीर से सोलन सब्जी मंडी में लहसुन ने दस्तक दे दी है। इस साल लहसुन की पैदावार ज्यादा होने से इसकी कीमत आधी हो गई है। सोलन, सिरमौर और शिमला के लिए यहां से बीज की आपूर्ति की जाएगी । पिछले बार की तुलना में इस बार इसके दाम लगभग आधे 90 रुपये किलो हो गए हैं। पिछले वर्ष इसकी कीमत 140 से 170 रुपये के बीच थी। सोलन, सिरमौर, कुल्लू समेत दूसरे जिलों में लहसुन की बिजाई का कार्य सितंबर-अक्तूबर में किया जाता है। इसीलिए इन जिलों के किसान इन दिनों सोलन मंडी से लहसुन बीज खरीदना भी शुरू कर दिया है। सोलन जिला में लहसुन से हर साल करोड़ों का कारोबार होता है। इस मंडी से देश और विदेश में भी सोलन और सिरमौर का लहसुन सप्लाई किया जाता है। लहसुन की मांग मंडी में सालों भर रहती है। इस साल भी किसानों को लहसुन से अच्छी कमाई हुई है। वहीं 250 रुपये प्रति किलो तक मंडी में बिका है। जिला सोलन के लगभग 500 हेक्टेयर भूमि पर लहसुन की खेती की जाती है। कुछ लहसुन का बीज कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को वितरित किया जाता है, पर ज्यादातर किसान बीज की खरीद मार्केट से ही करते हैं।
7 अगस्त को राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंजविला में शिक्षा खण्ड सोलन की पाठशालाओं में कार्यरत पाचको की खण्ड स्तरीय कुकिंग कॉम्पिटिशन प्रारम्भिक खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिराम चन्देल की अध्यक्षता में करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल डॉक्टर संजय शांडिल रहे एवं विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सोलन महेंद्र सिंह पीरता एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी कम जिला MDM नोडल अधिकारी सोलन राजकुमार पाराशर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा द्वारा किया गया। इस खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न पाठशालाओं से चयनित 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं उनको दिए गए मेनू के अनुसार से खाना बनाने के लिए दिया गया। सभी पाचकों ने नियमों का पालन करते हुये स्वादिष्ट एवं अच्छा खाना बनाया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस प्रतियोगिता के सही आकलन व निर्णय हेतु चार निर्णायकों को नियुक्त किया गया, जिन्होंने बने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, भोजन परोसने एवं समय निर्धारण को मद्दे नजर रखते हुए प्रथम, द्वितीय व त्रितया स्थान में रहे प्रतिभागियों को चयनित किया। प्रथम स्थान GSSS स्कूल भोज-अंजी से रीना, दिवतीय स्थान GPS पुंजविला से बबली और तीसरा स्थान सावित्री राजकीय प्राथमिक पाठशाला कथेड़ से रही। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के साथ अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे एवं विभिन्न पाठशालाओं से अध्यापक , पुंजविला विद्यालय से विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा एवं उनकी कार्यकारिणी भी उपस्थित रहीं। विभिन्न पाठशालाओं से आए छात्रों ने भी इनके द्वारा बनाए गए भोजन को चखा एवं उन्होंने इसकी खूब सराहना की। मुख्य अतिथि ने अपने उदघोष में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगताओं से भोजन की गुणवत्ता आएगी और सभी पाचको में अपने कार्य को करने में और अधिक रुचि बढ़ेगी।
बी एल स्कूल कुनिहार के दो बच्चों भानु प्रिया परिहार व् दीक्षित शर्मा का चयन MBBS के लिए हुआ है I यह जानकारी विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय के दो पूर्व छात्र-छात्रा का चयन MBBS के लिए हुआ है I उन्होंने यह भी बताया की भानु प्रिया परिहार का चयन इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में व दीक्षित शर्मा का चयन पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में हुआ है I विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भानु प्रिया परिहार व उनके अभिभावक माता शीला देवी तथा दीक्षित शर्मा व उनके अभिभावक माता पूनम शर्मा पिता हीरा दत्त शर्मा को इस उपलब्धि की बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है I विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों बच्चों ने विद्यालय का, अपने माता पिता का, कुनिहार और जिला सोलन का नाम रोशन किया है साथ ही विद्यालय खुलने पर इन दोनों बच्चों और इनके अभिभावकों को विद्यालय में सम्मानित किया जायेगा I विद्यालय अध्यापक अभिभावक संघ अध्यक्ष रतन तंवर व् सभी सदस्यों, उप- प्रधानाचार्य पुर्षोत्तम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा और सभी अध्यापक वर्ग ने भानु प्रिया परिहार व् दीक्षित शर्मा को MBBS में चयन होने पर बधाई दी है।
सोमवार को नव चेतना समाज सेवा संगठन जिला सोलन की बैठक ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के गांव घोड़ी में अध्यक्ष देशराज भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए संगठन के सचिव व प्रवक्ता एम एस सूर्यवंशी ने बताया कि बैठक में संगठन के प्रति समर्पित सेवा भावना व समर्पण पर जोर दिया गया । बैठक में अध्यक्ष देशराज भाटिया ने बताया कि हम सभी सामाजिक बुराईयों व नशाखोरी के खिलाफ एकजुट हैं और इसके लिए हम संगठित होकर काम करेंगे। हम गांवों के विकास के लिए सरकार व विभागों से सम्पर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने संगठन का विस्तार कर अधिक से अधिक समाजसेवियों को संगठन के साथ जोड़ेंगे। बैठक में कृष्ण लाल, जगदीश, सोमप्रकाश, दिनेश, दीपराम, रामलाल आदि ने भाग लिया। अध्यक्ष ने बताया कि संगठन की आगामी बैठक ग्राम पंचायत भारती के गांव सेरी में 8 अगस्त को आयोजित होगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक इकाई अध्यक्ष रतन तनवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में इकाई के पैटर्न ई. वाई के ठाकुर विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए रतन तनवर ने बताया कि बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति सभी सदस्य पूरी तरह से निराश हो चुके है। इस बैठक में सभी सदस्यों ने बोर्ड तथा राज्य सरकार के रवैये के प्रति रोष व्यक्त किया। उन्होंने बोर्ड द्वारा जारी कर्मचारियों के कार्य स्थलों पर गेट मीटिंग व रैलियां न करने के आदेशों तथा इसे रोकने के लिए राज्य के डी.जी.पी.व सी.आई.डी. की सहायता लेने के आदेशों की भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह सरकार व विद्युत बोर्ड JAC की 7 अगस्त को शिमला में होने वाली प्रस्तावित महारैली से डर गए है और जो भी व्यक्ति / संस्था इस महारैली को समर्थन देने की हामी भर रहा है उन्हें किसी न किसी झूठे केसों में फसाने की कोशिश की जा रही है। पेंशनर्स ने भी भारी संख्या में 'शिमला चलो; अभी नहीं तो कभी नही' महारैली में शामिल होने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया है। उन्होंने सरकार से बोर्ड को ठीक ढंग से पुनर्गठन कर भ्रष्ट अधिकारियों को स्थानांतरित करने व नए ईमानदार अधिकारियों को जिम्मा देने का आग्रह किया। बैठक में वाई.के. ठाकुर, रतन तनवर, आर.पी. तनवर, राजेंद्र तनवर, आर.एन. कश्यप, संतराम कश्यप, प्रेम सिंह चौहान, नरेंद्र पाल, रूप रामपाल, देवीचंद, सोहनलाल, बृजलाल, देवी सिंह, हेमचंद, गोपालचंद, रतनलाल, ओमीदत्त, रामदास, सुरेश मेहता, रोशन लाल, प्रताप कुमार, कृष्ण चंद, दिलीप कुमार, शीशराम, कैलाश चंद सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
सुबाथू के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र बरेठी ( देऊठी ) में सोमवार को जल शक्ति विभाग मंडल सोलन द्वारा एक जल जाँच परीक्षण का आयोजन किया गया। इसमें 5 पंचायतों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 18 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान जल शक्ति विभाग सोलन मंडल के बीआरसी जय देव गौड़ ने फील्ड जाँच किट द्वारा सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पानी की जाँच का प्ररिक्षण दिया। जय देव गौड़ ने बताया की बरसात के मौसम के दौरान पानी द्वारा जलजनित रोग सहित अन्य बीमारियों के पनपे का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सोमवार को सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जल जाँच का परीक्षण दिया गया है। ताकि वह अपने अपने केंद्रों के अंदर आने वाले लोगों को जल के प्रति जागरूक कर सके ।
हर साल की भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म मंदिर सुबाथू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। संस्था के सदस्य मंदिर प्रांगण को सजाने में जुट गए हैं। 10 अगस्त से 15 अगस्त तक सुबह 4 बजे से 6 तक प्रभात फेरी निकली जायेगी। प्रभात फेरी सनातन धर्म मंदिर प्रांगण से शुरू होकर क्षेत्र की परिक्रमा करके वापस मंदिर पहुंचेगी । सनातन धर्म मंदिर के प्रधान दिनेश गुप्ता ने बताया कि 14 अगस्त वीरवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । जिसमे कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी मुख्य अतिथि होंगे । शुक्रवार को श्री कृष्ण भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे 14 जीटीसी सुबाथू के कमांडेंट पुनीत शर्मा मुख्य अतिथि होंगे । वही भाजपा उपाध्यक्ष डॉ राजीव सहजल विशेष अतिथि होंगे। जबकि सुबाथू छावनी की मुख्य अधिशासी अधिकारी रिद्धि पाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगी । 16 अगस्त शनिवार को क्षेत्र में श्री कृष्ण भगवान की विशाल शोभायात्रा निकली जाएगी, जिसमे डीसी सोलन मनमोहन शर्मा मुख्य अतिथि होंगे । इस दौरान बाल गोपाल मंडली व अन्य द्वारा मटकी फोड़ कार्य्रकम सहित ढोल पार्टी , कीर्तन मण्डली , सैंकड़ो लोग उपस्थित रहेंगे ।
अटल शिक्षा कुंज कालूझींडा स्थित आई.ई.सी. यूनिवर्सिटी ने शाहपुर गाँव में एक निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस शिविर में यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा 50 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को अपनी स्थिति में सुधार करने के बारे में विस्तार से समझाया और स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक सलाह दी। उन्होंने मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आई.ई.सी. यूनिवर्सिटी की सीनियर मैनेजमेंट ने बताया कि वह निरंतर लोगों की सेवा करने और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस शिविर में शाहपुर गाँव के प्रधान वलदेव सिंह, बीडीसी सदस्य रविकांत शर्मा और पंचायत के अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने आई.ई.सी. यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर की सराहना की।
सोलन ज़िले की पट्टा बरावरी पंचायत में प्रदेश कोली समाज के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व पेंशनर कल्याण संघ अध्यक्ष (कुनिहार इकाई) जगदीश सिंह का 80वां जन्मदिवस सादगी और सेवा भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पेंशनरों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पट्टा बरावरी-हरिपुर यूनिट और कुनिहार यूनिट के पेंशनरों की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया गया। जगदीश सिंह के पैतृक गांव पन्याली में, पेंशनर कार्यालय भवन से श्मशान घाट तक सड़क किनारे लगभग 50 पौधे जैसे आंवला, जरूनी, बांस और भेड़ा रोपे गए। समारोह की शुरुआत जिला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप ने की, जिन्होंने जगदीश सिंह को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इसके बाद सभी पेंशनरों ने बारी-बारी से उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर रूपेन्द्र कौशल (सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता, विद्युत बोर्ड), रामनाथ कश्यप (जिला कोली समाज अध्यक्ष), जगदेव गर्ग (अध्यक्ष, पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन), ग्राम पंचायत प्रधान हरिश कौशल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जगदीश सिंह ने सभी पेंशनरों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। इस संबंध में जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डी.डी. कश्यप द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर हाटकोट में श्री मद भागवत कथा का आयोजन इस वर्ष बड़े ही धूम धाम से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष राम लीला जन कल्याण समिति ने भागवत करवाने का जिम्मा लिया है। कुनिहार में जन्माष्टमी कार्यक्रम व पहली बार मटकी फोड़ परियोगिता का आयोजन किया जायगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित कार्यक्रमों को किस तरह आकर्षक व भव्य रूप से किया जा सकता है बारे चर्चा व विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की गई। राम लीला जन कल्याण समिति अध्यक्ष रितेश जोशी व उपाध्यक्ष अमन अत्री ने बताया कि शनिवार 9 अगस्त को कलश यात्रा सांय 5 बजे नजदीक सिविल अस्पताल कुनिहार से प्रारम्भ कर पुराना बस स्टैंड से होते हुए कथा स्थल राज दरबार प्रांगण में पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 16 वर्षीय बाल व्यास स्मृति अपने मुखारविंद से कथा का व्याख्यान करेगी। इसके अलावा समिति ने अन्य कार्यक्रमों की व्यवस्था बारे चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति व समस्त कुनिहार वासियों के सहयोग से यह आयोजन किया जाता है। 15 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को मंदिर परिसर में कृष्ण जन्म व झांकियों द्वारा भव्य आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। 10 अगस्त से 15 अगस्त तक पुराण प्रवचन का समय 2 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।16 अगस्त को प्रवचन 11 बजे, यज्ञ पूर्णाहुति दोपहर 1 बजे की जायगी। उन्होंने बताया कि इस बार दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी जिसका समय दोपहर 2 बजे रहेगा। सांय 4 बजे ठाकुर जी के रथ की पूरे कुनिहार की परिक्रमा की करवाई जाएगी। दोहपर 2 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।वहीं इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्री, उप प्रधान रोहित जोशी, वार्ड सदस्य प्रदीप पुरी, संजय जोशी,राकेश झांझी, आशीष द्विवेदी, संदीप जोशी, अमन अत्री,मुकेश शर्मा, पंकज योगीराज, हनी खुराना,गोलू, मोनू जोशी, लक्ष्य जोशी, पवन पूरी, लबु, हर्षित भारद्वाज, सूर्यांश शर्मा,भूपेंद्र,भारद्वाज, सोनी अरोड़ा, सहित समिति के सदस्य मौजुद रहे।
कुनिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 48 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कुनिहार से एएसआई जयराम अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अर्की की ओर से एक संदिग्ध गाड़ी (नंबर HP 64C 2622) कुनिहार की तरफ आ रही है, जिसे सूरजीत नामक व्यक्ति चला रहा है, और गाड़ी में अवैध शराब हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी को कुनिहार-अर्की सड़क पर स्थित पावर हाउस के पास रोका और चेकिंग की। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की से चार गत्ता पेटियों में कुल 48 बोतल देशी शराब (ब्रांड: पैराडाइज संतरा) बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने की है।
नव चेतना समाज सेवा संगठन जिला सोलन की एक विशेष बैठक जाडली में संगठन अध्यक्ष देशराज भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक बारे जानकारी देते हुए संगठन प्रवक्ता मान सिंह ने बताया कि बैठक में संगठन विस्तार बारे विस्तृत चर्चा करने के साथ विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर विचार विमर्श कर संगठन के माध्यम से समस्याओं का हल करवाने बारे निर्णय लिया गया, तथा एक जुटता के साथ हर मुद्दे व समस्या को संबंधित विभाग व सरकार के समक्ष रखकर उसका हल करवाने पर सहमति दर्ज की गई। इस बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष बलबंत सिंह,सचिव जोगिंद्र सिंह, सलाहकार व प्रवक्ता मान सिंह,कोषाध्यक्ष कमल चंद के अलावा सदस्य मदन लाल आदि मौजूद रहे।
कारगिल विजय दिवस पर जब पूरा देश अपने वीर सपूतों को याद कर रहा है, तब हिमाचल के सोलन जिले के बुघार पंचायत का नाम भी गर्व से लिया जाता है। यहां के बेटे शहीद सिपाही धर्मेंद्र सिंह ने मात्र 20 वर्ष की उम्र में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। धर्मेंद्र की बहादुरी और बलिदान की गाथा आज भी उनके गांव और परिवार की जुबां पर है। सुबाथू संवाददाता ने जब कारगिल के इस वीर शहीद के पिता नरपत सिंह से बात की तो उनकी आंखों में गर्व भी था और एक अधूरी उम्मीद का मलाल भी। नरपत सिंह ने बताया, “धर्मेंद्र कारगिल युद्ध के दौरान सबसे आगे वाली टुकड़ी में था। अंधेरे में कवरिंग फायर देते हुए दुश्मनों पर लगातार गोलियां बरसाईं। लेकिन अचानक रोशनी पड़ते ही दुश्मन ने फायरिंग शुरू की और धर्मेंद्र सीने पर गोली खाकर शहीद हो गया।” धर्मेंद्र सिंह का जन्म 26 जनवरी 1979 को हुआ था। 1996 में जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने सेना जॉइन की और पंजाब रेजिमेंट में शामिल हुए। उनकी पोस्टिंग कारगिल के बटालिक सेक्टर में हुई। 30 जून 1999 की रात वह और एक साथी दुश्मनों की अग्रिम पंक्ति के बेहद करीब पहुंच चुके थे, तभी दुश्मन की सर्चलाइट की चपेट में आ गए। जवाबी कार्रवाई में दोनों ने बहादुरी से मोर्चा संभाला लेकिन धर्मेंद्र को गोली लग गई और वह शहीद हो गए। 3 जुलाई 1999 को उनका पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ गांव लाया गया और गंभर नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के पिता नरपत सिंह ने कहा कि सेना और प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा सम्मान मिला, लेकिन राजनीतिक दलों ने सिर्फ़ वादे किए। “मैंने अपने गांव में एक छोटा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मांगा था, जो आज तक फाइलों में ही सिसक रहा है। यह मलाल हमेशा रहेगा।” धर्मेंद्र की याद में उनके पिता ने गांव के स्कूल के पास एक शहीद स्मारक बनवाया है, जिसमें धर्मेंद्र की मूर्ति मंदिर की तरह स्थापित की गई है। “मैं चाहता हूं कि आने वाली पीढ़ी धर्मेंद्र की शहादत से सीखे और देशसेवा को अपना आदर्श बनाए।”
The Central Institute of Petrochemicals Engineering & Technology (CIPET) CSTS Baddi, under the Ministry of Chemicals & Fertilizers, has been a key player in providing high-quality technical education and nearly 100% placement for youth in the petrochemical and allied sectors across Himachal Pradesh for over a decade. On July 21, Prof. (Dr.) Shishir Sinha, Director General of CIPET and currently on lien from IIT Roorkee, paid a visit to the CIPET Baddi Centre to review its academic and infrastructural progress. Key Highlights of the Visit: Inspection of Training Programs: Prof. Sinha conducted a detailed inspection of the ongoing skill development and diploma programs. He interacted with students and reviewed the delivery of short-term NSQF-aligned courses, long-term diploma programs, and technical services provided by the centre. Engagement with Stakeholders: He held discussions with faculty members, administrative staff, and students, where he stressed the need for continued excellence in training delivery, student engagement, and institutional governance. Review of Campus Expansion at Sandholi: Prof. Sinha also visited the upcoming permanent campus at Sandholi, Baddi. He was briefed by Mr. Parminder Preet Singh, Joint Director & Head, CIPET Baddi, about the transition plan from the current rented premises at Jharmajri to the new state-of-the-art campus. Expressing his satisfaction, Prof. Sinha lauded the Centre’s consistent efforts in workforce development and skill empowerment. He expressed confidence that the shift to the new campus would mark a significant leap forward in strengthening technical education infrastructure in the region.
सोलन जिले के कैथलीघाट इलाके में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की एक बस और एक पिकअप वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, HRTC की बस सोलन की ओर जा रही थी, जबकि पिकअप वाहन विपरीत दिशा से आ रहा था। कैथलीघाट के पास एक मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे।
हिमाचल की 59 दवाओं समेत देश की 188 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। इन दवाओं में 44 सोलन जिले में, 13 सिरमौर और एक-एक ऊना और कांगड़ा जिले में बनी हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और स्टेट ड्रग अथाॅरिटी की ओर से जारी ड्रग अलर्ट में सैंपल फेल पाए गए हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उनमें एंटी बायोटिक, एंटी डायबटिक, बीपी, पेट दर्द, प्रोस्टेट कैंसर, दर्द निवारक, विटामिन बी-12, कैंसर समेत कई दवाएं शामिल हैं। हिमाचल की 59 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरीं। इनमें राज्य के ड्रग अलर्ट में 36 और केंद्र के ड्रग अलर्ट में 23 दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा कैंसर और सोरायसिस में इस्तेमाल होने वाली इंजेक्शन के सैंपल भी फेल हुए हैं। मिथोट्रीक्सेट इंजेक्शन-15 जो अगस्त 2026 में एक्सपायर होगा और मुंबई के बीडीएच इंडस्टी लिमिटेड उद्योग में निर्मित है। इसी तरह चीन के शंघाई के बाॅयो फार्मास्यूटिकल उद्योग में निर्मित पेट और स्तन कैंसर की दवा डोसिटैक्सल हाइड्रॉस आईपी का सैंपल फेल पाया गया है। हिमाचल व देश के अन्य राज्यों में निर्मित पैरासिटामोल, विटामिन सी इंजेक्शन, रेबाप्रेजोल, टेलिमिस्ट्रिन, पेंटाप्रोजोल सोडियम इंजेक्शन, एमॉक्सीलिन और पोटाशियम इंजेक्शन सहित अन्य के सैंपल गुणवत्ता मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। जांच में तीन दवाएं नकली भी निकली हैं। इनमें टैक्सिम-ओ 200 जो साइनस, नाक, गले, कान के संक्रमण में उपयोग होती है और जुलाई 2024 में बनी है। थ्रोमबोफोब दवा जिसे रक्त के थक्के बनने से रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नकली पाई गई। रोसूवास एफ-10 जिसे कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह भी नकली नकली। इन दवा उद्योगों के नाम फिलहाल अंकित नहीं किए गए हैं। वही राज्य दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने बताया कि हिमाचल में बनी 59 दवाओं के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे। जुलाई के ड्रग अलर्ट में सैंपल फेल होने वाली 40 फीसदी दवाएं हैं। इन सभी संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी किए जाएंगे और बाजार से सभी दवाओं को वापस मंगवाया जाएगा।
कुनिहार विकास सभा की विशेष बैठक शनिवार को तालाब स्टेडियम स्थित पेंशनर हाउस में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से धनीराम तनवर को एक बार फिर विकास सभा का प्रधान चुना। धनीराम पहले भी लगातार 14 वर्षों तक इस पद पर रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से कुछ समय पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब स्वस्थ होने के बाद उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में गोपाल पंवर को पुनः वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में अन्य सभी सदस्य यथावत रहेंगे। बैठक में भागमल तनवर, दीप राम ठाकुर, विनोद जोशी, संजय राघव, ओम प्रकाश ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, बाबूराम तनवर, संतराम, धर्म सिंह, जगदीश ठाकुर समेत अन्य सदस्यों ने भाग लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि अब हर तीसरे महीने नियमित रूप से विकास सभा की बैठक आयोजित की जाएगी। इनमें क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान निकाला जाएगा। साथ ही लोगों से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में सभा की सदस्यता लें, ताकि 38 वर्षों से सक्रिय इस पंजीकृत संस्था के माध्यम से जनहित के कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया जा सके।
पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की पट्टा बराबरी-हरिपुर इकाई की मासिक बैठक पेंशनर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष जगदेव गर्ग ने की। इस दौरान पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार पर नाराजगी जाहिर की और चेताया कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे 25 जुलाई को जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना देंगे। बैठक में प्रमुख रूप से लंबित महंगाई भत्ते और संशोधित वेतनमान का बकाया भुगतान मुद्दा बना रहा। पेंशनरों ने बताया कि 1 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अब तक संशोधित पेंशन और वेतन का बकाया नहीं मिला है। इससे पेंशनर वर्ग में भारी असंतोष है। बैठक में कहा गया कि सरकार बार-बार आग्रह के बावजूद पेंशनरों की मांगों को नजरअंदाज़ कर रही है, जो पूरी तरह अनुचित है। संगठन ने पुरजोर मांग की है कि सभी लंबित बकाए तुरंत जारी किए जाएं। बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के सदस्य 25 जुलाई को प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रदर्शन में भाग लेंगे। इस बैठक में कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द कश्यप, संयुक्त सचिव बिशन दास कश्यप, प्रेस सचिव रोशन गौड़, नेक राम कोंडल, बलबीर सिंह ठाकुर, खेम चंद ठाकुर, राम नाथ कश्यप समेत कई अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।
दयानंद आदर्श विद्यालय की पेमा ठाकुर ने कूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर देश और स्कूल का नाम रोशन किया है। पेमा ठाकुर का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रिंसिपल उषा मित्तल ने बताया कि अंडर 16 वर्ग में बुल्गेरिआ में कुडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर पेमा ठाकुर ने भारत का नाम रोशन किया है। सर्वप्रथम प्रिंसिपल उषा मित्तल ने तिलक लगाकर पेमा और उनके कोच संजय का स्वागत किया गया। साथ ही पेमा के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रिंसिपल द्वारा मेडल पहनlकर व स्वामी दयानंद का स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) के साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को मजबूत करना है। साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें इसके अध्यक्ष और कुलपति प्रो. मार्क ई. स्मिथ और उपाध्यक्ष (अंतर्राष्ट्रीय और सहभागिता) प्रो. एंड्रयू एथरटन शामिल थे, ने शूलिनी विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय (ओआईए) द्वारा समन्वित दो दिवसीय सहभागिता के लिए विश्वविद्यालय का दौरा किया। प्रतिनिधियों ने वर्धमान अनुसंधान प्रयोगशाला, नैनो प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, आईपीआर सेल और एआई एवं भविष्य केंद्र सहित प्रमुख अनुसंधान और नवाचार सुविधाओं का दौरा किया। उन्होंने शूलिनी के अधिकारियों के साथ रचनात्मक प्रौद्योगिकी केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्हें विश्वविद्यालय की स्थिरता पहलों और पर्यावरण के अनुकूल बुनियादी ढाँचे के बारे में भी जानकारी दी गई। शूलिनी सेंटर ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी एक ऐसा स्थान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जहाँ रचनात्मकता और तकनीक का मिलन होता है। इस केंद्र की शुरुआत एक शैक्षणिक और रचनात्मक पहल के रूप में हुई है। इसका उद्देश्य उत्पाद डिज़ाइन, डिजिटल मीडिया, एनीमेशन, उपयोगकर्ता अनुभव और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में छात्रों, शिक्षकों और पेशेवरों का समर्थन करना है। इस केंद्र का उद्देश्य मजबूत शैक्षणिक और उद्योग-आधारित शिक्षा के माध्यम से प्रौद्योगिकीविदों, उद्यमियों और मीडिया पेशेवरों की एक नई पीढ़ी का विकास करके भारत को रचनात्मक उत्कृष्टता में वैश्विक नेता बनने में मदद करना है। प्रो. मार्क ई. स्मिथ ने कहा कि दोनों संस्थानों का लक्ष्य अनुसंधान, नवाचार और शिक्षण में मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा, "एआई वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को नया रूप दे रहा है। प्रो. एंड्रयू एथरटन ने नवाचार और स्थिरता के प्रति शूलिनी के दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए कहा, "हम शिक्षा और अनुसंधान पहलों पर सहयोग करने में महत्वपूर्ण संभावना देखते हैं। कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने कहा कि यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक शैक्षणिक परिदृश्य तेजी से विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा, "संस्थानों को बदलाव के प्रति चुस्त और उत्तरदायी होने की आवश्यकता है।" कुलपति प्रो. पी.के. खोसला ने कहा कि शोध शूलिनी के शैक्षणिक मिशन का केंद्रबिंदु बना हुआ है। यह समझौता ज्ञापन छात्र और संकाय आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान, दोहरी डिग्री कार्यक्रम, ग्रीष्मकालीन स्कूल और शैक्षणिक सम्मेलनों जैसे क्षेत्रों में सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत करता है। विश्वविद्यालय के नेतृत्व की उपस्थिति में प्रो. अतुल खोसला और प्रो. मार्क ई. स्मिथ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
जिला सोलन पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार केडी शर्मा की अध्यक्षता में आपातकालीन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक बारे जानकारी देते हुए संघ के मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 11 जुलाई को पैंशनर्स कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने मुख्यमंत्री से मिलने के उपरांत प्रेस को जारी बयान में प्रदेश के सभी पैंशनर्स अपनी पैंशन में से एक दिन की पेंशन प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। केडी शर्मा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष आत्माराम शर्मा का एक दिन की पैंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निजी फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा कि पैंशनर्स संघ की तरफ ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो भयंकर आपदा आई है उसके लिए जिला पेंशनर्स संघ सोलन दुख व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की पैंशन देने का निर्णय संघ के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों से बातचीत करने के बाद ही लिया जाएगा। अपने सुझाव अनुसार हम पेंशनर मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं बल्कि खुद अपने स्तर पर आपदा पीड़ितों तक पहुचायेगे। जिलाध्यक्ष केडी शर्मा और महासचिव जगदीश पंवर ने संयुक्त बयान में यह भी कहा है कि जिला संघर्ष समिति के अनुसार 25 जुलाई को ग्यारह बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन परिसर में संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सुबाथू छावनी के साथ लगते कठनी स्थित माँ ज्वाला मंदिर की स्थापना व अखण्ड ज्योत को प्रजवल्लित हुए 7 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। जिसके उपलक्ष्य पर मंदिर में 21 जुलाई को अखण्ड ज्योति व स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । मंदिर की संस्थापक माँ साक्षी के सानिध्य में मंदिर प्रांगण में विशाल भण्डारा एवं माता की चौकी का आयोजन किया जा रहा है । माँ साक्षी ने सभी भगतजनो से आग्रह किया है की माता की दिव्य ज्योति एवं दिव्य चौकी में सम्मिलित होकर प्रभु प्रसाद ग्रहण करें व पुण्य के भागी बनना सुनिश्चित करें। सोमवार को सुबह साढ़े 9 बजे माता की विशेष पूजा व साढ़े 11 बजे हवन किया जायेगी । दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। रात साढ़े 8 बजे से माता कागुणगान किया जायेगा।
बुधवार सुबह कुनिहार पुलिस ने सिरमौर के दो युवकों से 210 ग्राम चरस बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब पुलिस थाना कुनिहार की एक टीम थाना क्षेत्र में गश्त पर थी तो उक्त टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अर्की की तरफ से एक मोटर साईकिल नम्बर एच०पी-64सी-1436 आ रही है। जिस पर दो युवक सवार है। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुराना बस स्टैंड कुनिहार के समीप नाकाबन्दी करके उक्त मोटर साईकिल को रोककर चैक किया गया तथा उक्त मोटर साईकिल पर बैठे दोनों युवक जिनके नाम मुकेश निवासी गांव काण्डी डा०खा० हरलोग तह० शिलाई कोटा जिला सिरमौर उम्र 21 वर्ष व माधव खिदडी निवासी छोटा चौक नाहन जिला सिरमौर उम्र 22 वर्ष से 210 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज किया गया। डी एस पी सोलन अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।
कुनिहार (सोलन): बरसात के मौसम में कुनिहार कस्बे की मुख्य सड़क पर जलभराव लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। शिमला मार्ग पर पुराने बस स्टैंड से लेकर तालाब तक दोनों ओर की नालियाँ पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। परिणामस्वरूप हर बारिश में सड़क पर पानी भर जाता है जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिंदुस्तान जन सेवा समिति के अध्यक्ष और समाजसेवी आर.पी. जोशी ने कहा कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पैदल चलने वालों पर वाहन चालकों के द्वारा पानी के छींटे पड़ते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। यही नहीं, बारिश का पानी कई बार दुकानों और घरों के अंदर भी घुस जाता है, जिससे व्यापार और घरेलू जीवन दोनों प्रभावित होते हैं। उन्होंने चेताया कि अगर समय रहते सफाई नहीं की गई तो यह गंदा पानी बीमारियों का कारण बन सकता है। खासकर डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है। आर.पी. जोशी ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि वे शीघ्र ही इन बंद पड़ी नालियों को साफ करवाएं और दुरुस्त करें, ताकि पानी की निकासी सुचारु रूप से हो सके और स्थानीय लोगों को राहत मिले।
शूलिनी विश्वविद्यालय में डायरेक्ट सेलिंग पर चौथे सीईडीएसए कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। यह एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम था, जिसमें भारत में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग के उभरते भविष्य पर चर्चा करने के लिए उद्योग जगत के शीर्ष नेताओं, शिक्षाविदों, उद्यमियों और नीति निर्माताओं ने एक साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलाधिपति प्रो. पी.के. खोसला और कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने किया, जिन्होंने नेतृत्व, दूरदर्शिता और अखंडता के उन मूल्यों पर बात की जिन्होंने शूलिनी विश्वविद्यालय को आकार दिया। प्रो. अतुल खोसला ने युवा पेशेवरों से शांत, आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। इस कॉन्क्लेव का आयोजन भारत के डायरेक्ट सेलिंग में पहले पीएचडी धारकों में से एक, प्रोफेसर कमल कांत वशिष्ठ ने किया था, जिन्हें व्यापक रूप से उद्योग का अकादमिक चेहरा माना जाता है। अपने मुख्य भाषण में, प्रोफेसर वशिष्ठ ने डायरेक्ट सेलिंग में औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और "जुनून को पेशे में बदलने" के महत्व पर बल दिया। दो दिनों में डिजिटल परिवर्तन, नैतिक शासन, महिला सशक्तिकरण और उद्योग के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर केंद्रित चार प्रभावशाली पैनल चर्चाएँ हुईं। दीपक बजाज, गौतम बाली, ए.पी. रेड्डी, राजीव गुप्ता, रफीक अहमद, राहुल, डॉ. गोपालम सुल्तानिया, विशाल वत्स और राजेश अग्रवाल सहित उद्योग विशेषज्ञों ने एक पेशेवर और भरोसेमंद डायरेक्ट सेलिंग इकोसिस्टम के निर्माण पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन उद्योग के गौतम बाली, प्रबंध निदेशक, वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, ए.पी. रेड्डी, अध्यक्ष, एफडीएसए, और राजेश अग्रवाल, प्रसिद्ध प्रबंधन संरक्षक और प्रशिक्षक, को भारत में डायरेक्ट सेलिंग के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए गोल्डन रुद्राक्ष पुरस्कार प्रदान करने के साथ हुआ।
ऐतिहासिक शिव तांडव गुफा कुनिहार में आज सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष्य पर सुबह से सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिवलिंग के दर्शन किए। गुफा में सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इस गुफा में बड़ी दूर-दूर से दर्शनों के लिए लोग आते हैं। प्राचीन शिव गुफा समिति के अध्यक्ष राम रतन तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह उपलक्ष्य पर शिवगुफा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा व अगले सोमवार से यह भंडारा शुरू किया जाएगा । राम रतन तंवर ने बताया कि शिव गुफा में बन रहे भंडारे को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मांनक प्राधिकरण द्वारा 'इट राइट भोग' का भी सर्टिफिकेट मिल चुका है। यह सर्टिफिकेट मंदिर में प्रसाद एवं भंडारे की शुद्धता और सफाई व्यवस्था का ऑडिट करने के बाद जारी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह शिव मंदिर अनेकों लोगों की आस्था का प्रतीक है,और हर सोमवार सैकड़ो श्रद्धालु शिव भगवान के आशीर्वाद लेने मंदिर परिसर पहुंचते हैं। इसलिए मंदिर कमेटी का भी दायित्व है कि श्रद्धालुओं को भंडारे में शुद्ध प्रसाद वितरित किया जाए।
बी बी एन: अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर समिति बैठक गत दिवस श्री अग्रसेन संस्थान जोधपुर (राजस्थान ) में आयोजित की गई। जिसमें देश भर के 22 राज्यों और केंद्रीय साशित राज्यों से संगठन राज्य प्रधान और सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक का शुभारम्भ राजस्थान के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशिल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष आर.एन.गुप्ता, सहित अन्य पदाधिकरी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्थान हाई कोर्ट जज मनोज कुमार गर्ग ने अदालतों में अग्रवाल समाज के बढ़ते जा रहे केस जिनमें तलाक़, लिव इन रिलेशन्स के कारण टूट रहे परिवारों के मुद्दे पर गहन चिंता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधा रोपण और जल संरक्षण पर बल दिया। इस बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने समाज को व्यापार के साथ साथ पर्यावरण और जल के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि आगामी पीढ़ी को यह धरोहर भी देनी होगी जिसके लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए "एक पेड़ मां के नाम" आह्वान के अधीन संगठन देश भर में आगामी एक वर्ष के दौरान 50 लाख वृक्षों का रोपण करने जा रहा है। उन्होंने देश भर के संगठनों पदाधिकारियों को इस संकल्प में हिस्सा लेने का आह्वान किया। प्रदीप मित्तल ने कोर कार्यकारिणी बैठक में बताया कि अग्रवाल समाज को अपने गौरवमयी इतिहास की जानकारी देने हेतु समाज से संबंधित क्रांतिकारियों का इतिहास बताया जायेगा। जिनमें अमर शहीद लाला लाजपत राय जैसे महान विभूतियों की गाथा बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने हेतु देश भर में विशेष दिनों का आयोजन किया जायेगा।जिनमें महालक्ष्मी पूर्णिमा (4 दिसंबर) , नागरिक दिवस (21 अगस्त) को मनाए जाएंगे। इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भलाई हेतु जो अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उनमें समाज में युवाओं की शादी 25 वर्ष तक की आयु तक कर दी जाये, समाज के माता पिता अपने बच्चों के साथ समय बिताएं, अग्रवाल समाज के युवाओं में खेलकूद की रूचि बढ़ाने हेतु देश भर में ऑय.पी.एल. के स्तर पर खेलों का आयोजन करने और श्रेष्ठ खिलाडियों को अग्रवाल रतन पुरूस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में देश भर के अग्रवाल संगठनों को 11 सूत्रीय कार्यक्रमों जिनमें महालक्ष्मी वरदान दिवस, महाराजा अग्रसेन जयंती, अग्रवाल समाज के महापुरुषों की जयंती, अग्गर सम्मान समारोह, वरिष्ठ नागरिक दिवस, महिला दिवस, परिचय समारोह, सदस्य्ता अभियान, प्रदेश संगठनों द्वारा प्रदेश इकाई, कार्यकारिणी, जिला संगठन, संरक्षक सदस्यों, ब्लॉक और मंडल इकाई, प्रांतीय अधिवेशनों का आयोजन, अग्रवाल समाज के केंद्रीय मंत्रियों, प्रमुख उद्योगपतियों, प्रसाशनिक अधिकारी, मंत्री, सांसद, विधायकों और पार्षदों को उनके कार्यों पर सम्मानित करने, पडोसी राज्यों के समाज समारोहों में हिस्सा लेना, हॉस्पिटल में उपचाराधीन समाज के परिवारों की मदद और भोजन की व्यवस्था, आश्रम में प्रभुजनों, दृष्टि हीन, दिव्यांगों की सेवा के साथ साथ गोसेवा कार्य, रक्तदान शिविर आयोजन करना और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों की शिक्षा में सहयोग देना शामिल हैं, का लक्ष्य रखा गया। बैठक में आगामी जनगणना में अग्रवाल समाज को विशेष रूप से नाम दर्ज करवाने की भी अपील की गई। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की कोर समिति में हिस्सा लेने पहुंचे देश भर के संगठन पदाधिकारियों में पवन अग्रवाल, सुरेंदर गोयल (बूंदी) बजरंग अग्रवाल , गायत्री मित्तल, राजेश मित्तल, राम विलास जैन, रीना मित्तल (कोटा), अर्चना सहगल, नवीन तायल, परवीन बंसल, सुशिल गुप्ता (दिल्ली) अलका अग्रवाल (जयपुर) अजय अग्रवाल , बनवारी लाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रमाकांत खेतान, विनोद अग्रवाल (महाराष्ट्र) राजेश गुप्ता, राकेश गोयल (दिल्ली) संत गोपाल (फरीदाबाद) अशोक सियाराम, राजेंदर आग, राजकुमार आग, उमेश कुमार (छत्तीसगढ़) चंद करन, सुरेश चंद (अजमेर) अशोक सिंघानिया (अलवर) विनोद अग्रवाल (चंडीगढ़) अशोक गर्ग, दीन दयाल, ममता गुप्ता, मोहित अग्रवाल , पंकज गुप्ता, पुनीत गुप्ता, पुष्प गर्ग, राम बाबू सिंघल, संजय सिंघल, सतीश गोयल, विजय गुप्ता, योगेंदर अग्रवाल (दिल्ली) सुरेंदर अग्रवाल (फरीदाबाद) राकेश अग्रवाल (ग्वालियर) संजय गुप्ता (हापुड़) जितेंदर सिंघल, शिव कुमार गुप्ता (खेकड़ा) सुरेश गर्ग (पंचकूला) अशोक गर्ग (शिमला), अजय गुप्ता (फरीदाबाद) अशोक, राजेश भारूका, रतन लाल, रवि अग्रवाल (सूरत), मनीष अग्रवाल, श्रीकांत मुरारका, ताराचंद गुप्ता (झुंझनू) आर.एन. गुप्ता (हैदराबाद) कुलभूषण मित्तल (इंदौर) मोहित (भटिंडा) बृजेश (भोपाल) सुशिल बंसल (बीकानेर) नितेश बाज़ारी (डीडवाना) विजय अग्रवाल (श्रीगंगा नगर) सुनील गर्ग (भोपाल) रेशु सिंगला सुमित सिंगला (दिल्ली) प्रदीप मित्तल (फरीदाबाद) शामिल थे।
कसौली निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान विधायक के गृह क्षेत्र कुमारहट्टी में रहने वाला 24 वर्षीय विक्रम एक सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद पिछले करीब 10 सालों से पीड़ित अवस्था में अपने माता पिता पर निर्भर हो चुके है। लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार को न तो सरकार से मदद मिल सकी ओर न ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिला। जिसके कारण विक्रम आज भी अपने साथियों की तरह घर से बाहर जाने में सक्षम नहीं है। विक्रम के पिता सोनू कुमार ने बताया कि 10 वर्ष पहले विक्रम का एक्सीडेंट हो गया था। पीजीआई में इलाज तो करवाया लेकिन इसके बाद भी दिमाग में चोट के कारण दौरे आते रहे। लेकिन अब पिछले कई वर्षों से विक्रम बिस्तर पर ही है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों मदद की गुहार के लिए उन्होंने कसौली विधायक विनोद सुल्तानपूरी से भी मुलाकात की है। इस दौरान विधायक ने मदद का पूरा आश्वासन भी दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर विक्रम का दर्द शेयर होने के बाद सुबाथू की संस्थानों में शाहिद मेजर दुर्गा मल्ल, पूर्व सैनिक लीग सुबाथू यूनिट, सहित अन्य लोगों की मदद से कुछ धन राशि मिली है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले महीने तक विक्रम का ऑपरेशन होने के बाद उसे नया जीवन मिलेगा। पूर्व सैनिक लीग सुबाथू यूनिट के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर दीपक तमांग ने बताया की विक्रम के ईलाज के लिए उनकी टीम अपने लोगो के पास जाकर धन इकठ्ठा करने प्रयास जारी है । उन्होंने बताया की जिस प्रकार से लोगों का सहयोग मिल रहा । उमीद है की अगले माह विक्रम का ऑपशन अवश्य हो जायेगा ।