कुनिहार: विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले 33/11 केवी सबस्टेशन कुनिहार से निकलने वाले 11 केवी कुनिहार फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। 28 जून, 2025 (शनिवार) को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक या जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन 11 केवी कुनिहार फीडर के आसपास के पेड़ों/झाड़ियों/टहनियों की कटाई-छंटाई और मरम्मत एवं रख-रखाव कार्यों के कारण किया जा रहा है। प्रभावित होने वाले क्षेत्र/गांव: खण्ड पट्टाबरारी के अंतर्गत आने वाले 11 केवी कुनिहार फीडर से विद्युतीकृत क्षेत्र/गांव, जिनमें कोटी, डुगरी, पट्टाबरारी, देहल, कनयारा, हरिपुर, फगवाया, कठार, रावपुल कामल्याड़, दोछी, छियाछी, भोला आदि शामिल हैं, यहां बिजली नहीं आएगी। इसके साथ लगते क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल एचपीएसईबीएल कुनिहार, इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश शनिवार को कार्य पूरा नहीं हो पाता है, तो इसे अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग का अनुरोध किया है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सायरी (जिला सोलन) में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देकर जागरूक किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे ऐसे गैर-कानूनी कार्यों से दूर रहें और समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान दें। प्रधानाचार्या ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर सफल उड़ान भरने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब 40 साल पहले राकेश शर्मा पहले भारतीय थे जिन्होंने सोवियत अंतरिक्ष मिशन के तहत अंतरिक्ष में 8 दिन बिताए थे। अब शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय हैं जो 14 दिन के मिशन के दौरान लगभग 60 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने यह भी बताया कि हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS-2025) के परिणामों के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने स्कूली शिक्षा में देशभर में 5वां स्थान प्राप्त किया है। यह राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि निरंतर प्रयासों से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है।
कुनिहार:- एस.वी.एन. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में हाल ही में अध्यापक-अभिभावक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टीसी गर्ग ने की। इस अवसर पर उन्होंने सभी पीटीए सदस्यों और अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया। बैठक में, टीसी गर्ग ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए सभी अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें कई छात्रों ने 90% और 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। गर्ग ने विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एस.वी.एन. विद्यालय पिछले कई वर्षों से लगातार शानदार परीक्षा परिणाम देकर जिला और प्रदेश में कुनिहार का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने गर्व से बताया कि विद्यालय के छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र समाज में एक अच्छे नागरिक बनकर देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने भी विद्यालय प्रबंधन और समस्त अध्यापक वर्ग को इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को प्रदान की गई सुविधाओं, अध्यापकों की लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी अभिभावक विद्यालय के प्रदर्शन से अत्यंत संतुष्ट हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य पद्मनाभन ने बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और समय-समय पर अध्यापकों के साथ उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से इस वर्ष जमा दो कक्षा में शगुन द्वारा प्रदेश में दसवां स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करने का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने विद्यालय की पूर्व छात्राओं यशिका जोशी और आस्था शर्मा की नीट 2025 परीक्षा में शानदार सफलता की भी सराहना की, जिन्होंने विद्यालय और कुनिहार का नाम गौरवान्वित किया है। बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।
कुनिहार: हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, जिला सोलन के संयोजक और वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर और समस्त कार्यकारिणी ने प्रदेश सरकार से पुलिस महानिदेशक के पद पर शीघ्र स्थायी नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि डीजीपी का पद पिछले एक महीने से खाली पड़ा है, जिससे पुलिस विभाग के सुचारु कामकाज में बाधा आ रही है। पेंशनरों का कहना है कि पूर्व डीजीपी के सेवानिवृत्त होने के बाद से अभी तक केवल तिवारी साहब को अस्थायी कार्यभार सौंपा गया है। उनका मानना है कि प्रदेश पुलिस प्रमुख का स्थायी पद इतने लंबे समय तक खाली रहना उचित नहीं है। धनीराम तनवर ने बताया कि डीजीपी को कई महत्वपूर्ण और नियमित निर्णय लेने होते हैं, जिनका सीधा संबंध पुलिसकर्मियों और पुलिस पेंशनरों के कल्याण से होता है। एक कार्यकारी अधिकारी ऐसे निर्णय लेने में सक्षम नहीं होता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थायी डीजीपी की प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। इसलिए, पुलिस पेंशनरों ने मांग की है कि नियमानुसार जल्द से जल्द स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की जाए। उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि यदि नियम इसकी अनुमति देते हैं, तो वर्तमान कार्यकारी अधिकारी तिवारी जी को ही इस पद पर स्थायी नियुक्ति प्रदान की जाए। इससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सही तरीके से संचालित किया जा सकेगा और पुलिस विभाग के कार्य सुचारु रूप से चलते रहेंगे।
सोलन जिले के कुनिहार स्थित महाराजा पदम सिंह मैमोरियल स्टेडियम में 27 जून, शुक्रवार को एक भव्य निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा। निरंकारी राजपिता रमित जी की छत्रछाया में होने वाला यह समागम दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। इस संत समागम का मुख्य उद्देश्य प्रेम, शांति और एकत्व का संदेश फैलाना है। जोनल इंचार्ज विवेक कालिया, क्षेत्रीय संचालक भजन सिंह, विद्यासागर ठाकुर और कुनिहार ब्रांच मुखी उषा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दिव्य समागम में सोलन, शिमला, बिलासपुर, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, जीरकपुर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और आसपास के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। आयोजकों ने बताया कि यह समागम श्रद्धालुओं को सद्गुरु के आशीषों से लाभान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। कुनिहार ब्रांच की मुखी उषा अरोड़ा ने सभी नगरवासियों को इस विशाल संत समागम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि सभी लोग इस अवसर पर उपस्थित होकर निरंकारी राजपिता के दिव्य दर्शनों और उनके प्रेरणादायक प्रवचनों से अपने जीवन को सार्थक करें। यह समागम निश्चित रूप से आध्यात्मिक शांति और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देगा।
कुनिहार: सायरी पंचायत में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ और पेंशनर्स कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आज एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जी आर भारद्वाज ने बताया कि यह शिविर संस्था के कार्यालय सायरी में आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 7 चिकित्सकों की एक टीम ने अपनी सेवाएँ दीं। चिकित्सकों ने शिविर में आए लोगों के विभिन्न रोगों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। निशुल्क जांच के साथ-साथ, जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं, जिससे उन्हें काफी राहत मिली। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी के सौजन्य से आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा किया गया था। यह पहल स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर राकेश मेहता, बेलीराम राठौर, भूमि नन्द राठौर, जगदीश भारद्वाज सहित कई पेंशनर्स और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस सफल आयोजन की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने दी।
हाटकोट कुनिहार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव प्रतिभा कंवर, कौशल्या कंवर, अर्की मंडल के उपाध्यक्ष सुरेश जोशी, बुथ अध्यक्ष अभिनव , पंचायत के उप प्रधान रोहित जोशी, श्यामा नंद शांडिल, गोपाल कृष्ण शर्मा, चेत राम तनवर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने भारत वर्ष मे सर्व प्रथम जनसंघ की स्थापना की तथा एक देश में एक निशान -एक प्रधान- एक संविधान को पूरे देश मे लागू किये जाने की वकालत की। इंग्लेंड से वकालत पास करने के बाद वे सब से कम, 30वर्ष की आयु मे कलकता विश्वविद्यालय के उपकुलपति बने। इस अवसर पर भाजपा की केंद्र मे मोदी सरकार के 11वर्ष के कार्य काल की उपलब्धियों के प्रपत्र भी बांटे गये।
कुनिहार, सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुनिहार पुलिस थाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने देवर और उसके चाचा के खिलाफ अश्लील हरकतें करने तथा पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना कुनिहार क्षेत्र के धवाड (काटल) गांव, डाकघर जुबला, तहसील अर्की की है, जहां की निवासी प्रियंका पत्नी आशीष चौधरी ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई है। प्रियंका ने अपनी शिकायत में बताया कि मनप्रतीत सिंह मुंडी, जो उनके पति की मासी का लड़का है, अक्सर उनके घर आया-जाया करता था। प्रियंका और उनके पति पिछले लगभग एक साल से अपने सास-ससुर से अलग एक पुराने घर में रह रहे हैं। प्रियंका का आरोप है कि मनप्रतीत सिंह जब भी उनकी सास के घर आता था, तो वह प्रियंका के साथ अश्लील हरकतें करता था। शिकायत के अनुसार, हाल ही में जब मनप्रतीत सिंह अपने चाचा गुरमुखसिंह मुंडी के साथ प्रियंका की सास के घर आया, तो प्रियंका ने अपने पति आशीष चौधरी को मनप्रतीत की इन हरकतों के बारे में बताया। आशीष चौधरी ने तब मनप्रतीत को, जो उस समय सास-ससुर के आंगन में बैठा हुआ था, बुलाकर इस बारे में पूछा। इस पर मनप्रतीत और गुरमुखसिंह ने मिलकर आशीष चौधरी की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। प्रियंका ने आगे बताया कि जब वह अपने पति को बचाने के लिए आगे बढ़ीं, तो मनप्रतीत ने उनके साथ फिर से अश्लील हरकतें कीं और उनके कपड़े फाड़ दिए। प्रियंका का आरोप है कि मनप्रतीत ने जानबूझकर उनकी लज्जा भंग करने की नीयत से उनके अंगों को छुआ और उनके वस्त्र फाड़े। इस पूरी घटना के दौरान, प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके सास-ससुर ने भी दोनों पति-पत्नी के साथ मारपीट की और उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं। डीएसपी सोलन, अशोक चौहान ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रियंका के शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
डुमैहर,अर्की: हिमाचल प्रदेश: अर्की उपमंडल के डुमैहर पंचायत के छोटे से गाँव लादी के निवासी अनमोल शर्मा ने हाल ही में घोषित NEET के परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 513 अंक प्राप्त कर यह प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल डुमैहर पंचायत बल्कि पूरे अर्की उपमंडल में हर्षोल्लास का माहौल है। अनमोल ने अपनी 12वीं की परीक्षा सोलन के चिन्मय विद्यालय, नौणी से 93% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। बचपन से ही पढ़ाई में होनहार और प्रतिभाशाली रहे अनमोल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा लेखराम शर्मा, दादी, माता-पिता और अपने सभी गुरुजनों को दिया है, जिन्होंने उनके सपनों को पूरा करने में उनका हर कदम पर साथ दिया। अनमोल की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उनके परिवार और पूरे गाँव को उन पर गर्व है और वे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
कुनिहार के महाराजा पदम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में निरंकारी संत समागम आयोजित होगा। निरंकारी राजपिता रमित के छत्रछाया में 27 जून शुक्रवार को यह समागम होगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। यह समागम दोपहर 1 बजे से 2:30 तक होगा। समागम में प्रेम,शांति और एकत्व का संदेश दिया जाएगा। जोनल इंचार्ज विवेक कालिया, क्षेत्रीय संचालक भजन सिंह, विद्यासागर ठाकुर और कुनिहार ब्रांच मुखिया उषा अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समागम में सोलन, शिमला, बिलासपुर , चडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, जीरकपुर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और आसपास के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस संत समागम का भरपूर आनंद प्राप्त कर सतगुरु के आशीषों से लाभान्वित होंगे। कुनिहार ब्रांच की मुखी उषा अरोड़ा ने सभी नगरवासियों को समागम के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सभी इस विशाल संत समागम में शामिल होकर निरंकारी राजपिता के दिव्य दर्शनों और उनके प्रवचनों से प्रेरणा प्राप्त करके जीवन को सार्थक बनाएं।
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में इस वर्ष के शिक्षा सत्र का पहला शिक्षा संवाद विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौड की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों और विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संवाद के दौरान, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और विद्यालय के विकासात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानाचार्य हेमराज गौड ने अभिभावकों के साथ बातचीत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि विद्यार्थी शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में तभी सफलता प्राप्त कर सकते हैं, जब अभिभावकों और अध्यापकों के बीच बेहतर तालमेल और सामंजस्य हो। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर महीने में कम से कम एक बार विद्यालय आएं या फोन पर ही अपने बच्चे की प्रगति रिपोर्ट अवश्य लें। शिक्षा संवाद में विद्यालय में बनने वाले साइंस ब्लॉक के भवन और अन्य विकासात्मक कार्यों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान, सरकार और शिक्षा विभाग से विद्यालय में आ रही समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग भी उठाई गई। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण चंद, मुख्य सलाहकार रणजीत ठाकुर, अजय जोशी, सुनील कुमार, भूपेंद्र कौशिक, दुर्गानंद शास्त्री, लीलाशंकर, अनिल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सुबाथू, (कपिल गुप्ता): छावनी क्षेत्र सुबाथू से सटी जाडला पंचायत के नयानगर में इस बार भी 'पहलवान बादशाह दंगल' का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक दंगल का शुभारंभ दून विधानसभा के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया, जबकि दुधारू पशु सभा सोलन के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नयानगर पहुंचने पर जाडला पंचायत की प्रधान अंजुला भंडारी सहित स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। दंगल के मंच संचालक पूरन ठाकुर ने बताया कि इस दंगल का आयोजन पिछले 20 से 25 वर्षों से किया जा रहा है। पहले यह छोटे स्तर पर होता था, लेकिन अब स्थानीय लोगों के सहयोग से इसका स्वरूप लगातार बढ़ रहा है। इस वर्ष दंगल में 100 से अधिक पहलवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। दंगल का फाइनल मुकाबला चेतन कंडा और भूपिंदर धामी के बीच हुआ। इस कांटे की टक्कर में चेतन कंडा ने भूपिंदर धामी को पटखनी देकर दंगल का खिताब अपने नाम किया। आयोजकों द्वारा चेतन कंडा को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसका प्रबंध स्थानीय निवासी आनंद अग्रवाल पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक परमजीत पम्मी ने आयोजकों को 11 हजार रुपये और रामेश्वर शर्मा ने 5100 रुपये का सहयोग प्रदान किया। सुबाथू के नयानगर में आयोजित पहलवान बादशाह दंगल में इस बार महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया। राजस्थान के झुंझुनू की करीब 22 वर्षीय महिला पहलवान बिट्टू ने दंगल में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। उनका मुकाबला मंडी के जयपाल से हुआ। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में, युवा महिला पहलवान बिट्टू ने जयपाल को हराकर दर्शकों को चकित कर दिया। इस अनोखे मुकाबले को देखने के लिए मैदान के चारों ओर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जाडला पंचायत की प्रधान अंजुला भंडारी ने महिला पहलवान बिट्टू को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।
कुनिहार: समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC), सुंदरनगर के सौजन्य से आज गणपति एजुकेशनल सोसाइटी, कुनिहार में 'विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों सहित कुल 100 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सी.आर.सी. स्थित पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के भौतिक चिकित्सक सोनू और नर्स डॉ. भानुप्रिया ने सिकल सेल रोग की प्रासंगिकता, इससे पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास और प्रबंधन सहित विभिन्न संबंधित पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा की नैदानिक मनोविज्ञान की स्नातकोत्तर छात्रा शिवांगी बाली ने भी रोग के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। सोसाइटी के प्रमुख डॉ. रोशन लाल शर्मा ने सी.आर.सी. सुंदरनगर की इस पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सी.आर.सी. के पुनर्वास अधिकारी, डॉ. प्रियदर्शी मिश्र ने इस दिवस के महत्व और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की पहलों पर विस्तार से व्याख्यान दिया।
सुबाथू के साथ लगते सीताराम मंदिर कठनी में मेले का आयोजन किया गया। मंदिर के ओम देव जी ने बताया की मंगलवार सुबह 9 बजे यज्ञ तथा हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात इस भव्य मेले व भंडारे को शुरू किया गया । उन्होंने बताया की कठनी मेला बहामूर्ति योग तीर्थ महाराज की अनुकंपा एवं आर्शीवाद से बीते कई वर्षो से इस मेले व दंगल का आयोजन किया जाता है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगी। वही मेले में पहुंचे हजारों की संख्या में पहुँचे लोगो ने मेले का खूब आनंद उठाया। कठनी दंगल में दर्शकों ने भी कुश्ती का भरपूर आनंद उठाया और अपने पसंद के पहलवान का जोश भी बढ़ाया। देर शाम फाइनल कुश्ती के खिताब को आशीष चंडीगढ़ व विक्की पहलवान रेलवे कालका के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आशीष ने विक्की को रोमांचक मुकाबले में हराकर दंगल अपने नाम किया। दंगल विजेता आशीष को आश्रम के संचालक बहा मूर्ति योग तीर्थ महाराज ने 41000 हज़ार रुपये का नगद ईनाम दिया। वही छोटी माली मलिक पहलवान पानीपत व सुनील पहलवान रेलवे (दिल्ली) के बीच हुई, जिसमें मलिक पहलवान ने सुनील का हराकर छोटी माली अपने नाम की। आश्रम के संचालक ने मलिक पहलवान को 21 हज़ार रुपए का नकद ईनाम दिया। मेले के अंत मे इस वर्ष सोलन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुबाथू के जिन बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन सभी बच्चों को भी आश्रम के संचालक बहा मूर्ति योग तीर्थ महाराज ने सम्मनित किया और कहा कि ये सभी बच्चे आश्रम में ही बैडमिंटन खेलने का अभ्यास करते है।
भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ की टीम की ओर से हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जगजीत नगर के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मनदीप ने विश्व ग्रेप्पलिंग कप में 62 किलो भार वर्ग में नोगी इवेंट में कांस्य पदक जीतकर कर देश के साथ प्रदेश का नाम भी विश्व स्तर पर रोशन किया। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने जिला मंडी में मुख्य कार्यलय में मीडिया से बातचीत करते हुए दी। सजंय कुमार ने बताया कि भारतीय ग्रेप्पलिंग संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश नरवाल (आई पी एस) महासचिव सुबोध कुमार यादव व भारत मे ग्रेप्पलिंग खेल के संस्थापक शिव कुमार पांचाल के मार्गदर्शन से यह संभव हो पाया है। हिमाचल प्रदेश एमेच्योर ग्रेप्पलिंग संघ के ग्रेप्पलिंग कोच एशियाई पदक विजेता जितेंद्र चौहान ने बताया कि हमारे खिलाड़ियों का विश्व ग्रेप्पलिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन रहा। देश के लिए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का खिलाड़ी ला रहा है एक कोच के लिए इस से बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है।
विद्युत उपखंड कुनिहार के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 17 जून, मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल एचपीएसईबीएल कुनिहार के सहायक अभियंता मोहिंदर सिंह चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशन सायरी से निकलने वाले 11 केवी ममलीग फीडर पर पेड़ों/झाड़ियों/टहनियों की कटाई-छंटाई और आवश्यक मरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस वजह से 17 जून, 2025 (मंगलवार) को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, या जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, शटडाउन रहेगा। इस शटडाउन के कारण ममलीग, चनौर, सनेट, सलाह, काकड़ा, बदरौण, चपला, पनोआ से बिल तक के सभी विद्युतीकृत क्षेत्रों और गांवों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी। इंजीनियर चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी कारणवश 17 जून को कार्य नहीं हो पाता है, तो अगले दिन यह कार्य किया जाएगा। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग का अनुरोध किया है।
सुबाथू/प्रिंस कुमार: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बी.ए. और बी.कॉम तृतीय वर्ष की परीक्षाओं में राजकीय महाविद्यालय सुबाथू के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम इन उत्कृष्ट परिणामों के रूप में सामने आया है। बी.ए. (कला संकाय) में सफल विद्यार्थी: कला संकाय के परिणामों में महिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं, किरण द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि गीतांशु ने तृतीय स्थान हासिल किया। बी.कॉम (वाणिज्य संकाय) में सफल विद्यार्थी: वाणिज्य संकाय में आंचल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी अकादमिक श्रेष्ठता सिद्ध की। हिमांशु ने द्वितीय स्थान हासिल किया, और भावना तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कश्यप ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को विद्यार्थियों की अथक मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का परिणाम बताया। महाविद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कुनिहार: कुनिहार के बी.एल. स्कूल की पूर्व छात्रा शगुन सिंह ने पूरे हिमाचल प्रदेश में बीकॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित बीकॉम अंतिम वर्ष के परिणामों में शगुन ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। कुनिहार के सियांवा गांव निवासी और जितेंद्र सिंह की पुत्री शगुन सिंह ने 8.45 सीजीपीए के साथ यह शानदार उपलब्धि हासिल की है। शगुन वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय संजौली में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उसने अपनी सफलता ने न केवल उनके विद्यालय और कुनिहार क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे सोलन जिले का नाम भी रोशन किया है। यह शगुन की पहली बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि नहीं है। इससे पहले भी उन्होंने जमा दो वाणिज्य संकाय की हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी अकादमिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। बी.एल. स्कूल कुनिहार के विद्यालय अध्यक्ष ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए शगुन सिंह और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। शगुन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, अपने माता-पिता के समर्थन और अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन को दिया है। विद्यालय प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापिका और समस्त अध्यापक वर्ग ने भी शगुन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच, अर्की इकाई के अध्यक्ष बलबीर चौधरी दो दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। इसी कारण, 15 जून 2025 को पेंशनर कार्यालय कुनिहार में होने वाली इकाई की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। कल्याण मंच के जिला सचिव रघुनाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बलबीर चौधरी को सराहां के पास हुई कार दुर्घटना में काफी चोटें आई हैं। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर के आदेशानुसार, 15 जून को अर्की इकाई की प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी गई है। बलबीर चौधरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने वालों में प्रदेशाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर के साथ-साथ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर, प्रदेश महामंत्री रूप चंद शर्मा, प्रदेश अतिरिक्त मंत्री राम लाल ठाकुर सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व, तथा सोलन व अर्की इकाई के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने शामिल हैं। उधर, कुनिहार विकास सभा के सभी सदस्यों ने भी अपने साथी बलबीर चौधरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बलबीर चौधरी विकास सभा के उप-प्रधान और HRTC पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन अर्की यूनिट के भी प्रधान हैं। विकास सभा के मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर ने कहा कि हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि बलबीर चौधरी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें, ताकि वह अपनी सेवाएं जनता व अपने सभी साथियों को फिर से प्रदान कर सकें।
कपिल गुप्ता/सुबाथू: छावनी परिषद सुबाथू द्वारा कल छावनी अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक चलेगा। शिविर के आयोजक आरएमओ सिद्धार्थ ने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। इसी कड़ी में सुबाथू छावनी परिषद एक दिन पहले, 13 जून को ही यह रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। आरएमओ सिद्धार्थ ने लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि नई ऊर्जा मिलती है। यह मानवता की सेवा करने के लिए एक बड़ा कदम है। एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है, इसलिए रक्तदान कर महादान जरूर करें। यह पहल न केवल जरूरतमंदों के लिए जीवन बचाने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होगी।
रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी हाउसिंग कॉलोनी फेज-1 वार्ड-14 ने ब्रीथिंग जोन (ग्रीन एरिया) में हिमुडा के आवासीय ब्लॉक बनाने की योजना का कड़ा एतराज जताया है। सोसाइटी ने मामले की गंभीरता को लेकर प्रधान मोहन चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक में वार्ड पार्षद व पूर्व डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें सर्वसम्मति से कॉलोनी के ग्रीन एरिया में हिमुडा की तरफ से प्रस्तावित नए आवासीय ब्लॉक निर्माण का विरोध प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही जरूरत पड़ने पर मामले को लेकर हाई कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर करने का भी निर्णय लिया। प्रधान ने जारी बयान में कहा कि सपरून स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेज-1 प्रदेश की पहली आवासीय कॉलोनी है। यहां पर करीब 200 लोगों ने हिमुडा ने प्लाट पर आवास खरीदे हैं। अस्सी के दशक में बनी कॉलोनी में नियमानुसार नालों के आसपास ग्रीन एरिया छोड़े गए थे। सोलन में आवासीय मांग को देखते हुए हिमुडा स्थानीय लोगों के अधिकारों से कुठाराघात कर यहां पर अतिरिक्त आवासीय ब्लॉक बनाने पर आमादा है। जबकि कॉलोनी में पहले ही मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। कॉलोनी में जहां आबादी बढ़ने के चलते सप्ताह में एक दिन पानी मिल पाता है वहीं पार्किंग की कमी से सड़कों पर वाहन पार्क किए जा रहे हैं। हालात इस कदर खराब है कि कॉलोनी की सड़क से एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड का वाहन नहीं निकल पाता। ऐसे में कॉलोनी के ग्रीन एरिया में हजारों पड़े पौधों को काटकर आवासीय ब्लॉक का निर्माण होने से हालत बद से बदतर हो जाएंगे। साथ ही कॉलोनी के लोगों को सांस लेने तक की जगह नहीं बचेगी। प्रधान ने कहा कि हिमुडा ने कॉलोनी के हाल ही में दो ब्लॉक का निर्माण किया। इस दौरान मालवाहक वाहनों ने सड़क और सीवरेज के चैम्बर को नुकसान पहुंचाया। निर्माण कार्य के चलते पिछले एक वर्ष से सड़कों पर निर्माण सामग्री पड़ी रही। जिससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। सोसाइटी ने आरोप लगाया की हिमुडा आज तक कॉलोनी के प्लान के मुताबिक स्थानीय लोगों को पार्किंग, डिस्पेंसरी, पार्क, स्कूल और शॉपिंग मॉल की सुविधा नहीं दे पाया। अब यहां के एकमात्र ग्रीन एरिया में जो शुरू में डंपिंग साइट होने के चलते सिंकिंग जोन बन चुका है पर नए आवासीय ब्लॉक बनाने में तुला है जबकि स्थानीय लोग पिछले डेढ़ दशक से इसका विरोध कर रहे हैं। सोसाइटी ने निर्णय लिया कि कॉलोनी में ग्रीन एरिया में किसी भी सूरत में पड़े पौधों को काटने नहीं दिया जाएगा।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तत्वावधान में प्रेरणादायक STEM शिक्षकों के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षा विषय पर एक शानदार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण को अधिक अनुभवात्मक और नवाचारपूर्ण बनाना था जिसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की।कार्यशाला में शिक्षकों ने रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित, कंप्यूटर, इतिहास, विज्ञान और अंग्रेजी भाषा जैसे विभिन्न विषयों को STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियान्त्रिकी एवं गणित) के परिप्रेक्ष्य से जोड़ते हुए अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। इन सभी प्रस्तुतकर्ताओं ने प्रभावी रूप से दिखाया कि कैसे छात्रों को कक्षा की पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकालकर प्रयोग-आधारित, परियोजना-आधारित, अंतर्विषयक और अनुभवात्मक शिक्षण प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि STEM सिर्फ एक शैक्षणिक दृष्टिकोण नहीं, बल्कि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किक चिंतन, समस्या-समाधान क्षमता, सहयोगात्मक कार्यशैली और रचनात्मक अभिव्यक्ति विकसित करने का एक शक्तिशाली माध्यम है। शिक्षकों ने अपनी प्रस्तुतियों में डिजिटल उपकरणों, डेटा विश्लेषण, रोबोटिक्स, कोडिंग, गणितीय मॉडलिंग और यहाँ तक कि भाषा व इतिहास में तकनीकी एकीकरण जैसे नवाचारों का समावेश करते हुए STEM को वास्तविक जीवन से जोड़ने के प्रभावशाली तरीके प्रस्तुत किए। कार्यशाला में प्रस्तुत शोधपत्रों का मूल्यांकन करने के लिए CBSE द्वारा नामित प्रशंसा समिति के सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. राहुल श्रीवास्तव (प्रोफेसर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जेपी विश्वविद्यालय),वंदना शर्मा (प्रधानाचार्या, साईं ब्लाइट इंटरनेशनल स्कूल, धर्मपुर) और विनोद कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, बाल भारती स्कूल, सोलन) शामिल थे। तीनों विशेषज्ञों ने प्रतिभागी शिक्षकों की तार्किक प्रस्तुति, शोध की गहराई, नवाचार की झलक और STEM अवधारणाओं के प्रभावी एकीकरण की जमकर सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर अरोड़ा ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी विशिष्ट अतिथियों, विशेषज्ञों और प्रतिभागी शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ न केवल शिक्षण तकनीकों को समृद्ध करती हैं, बल्कि शिक्षकों को एक प्रेरक नवाचारकर्ता बनने की दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करती हैं। डॉ. अरोड़ा ने यह भी कहा कि STEM शिक्षण एक ऐसी विधा है जो विद्यार्थियों को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करने का सामर्थ्य रखती है। कार्यशाला का पूरा वातावरण अत्यंत ऊर्जावान, नवाचारपूर्ण और ज्ञानवर्धक रहा। शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता, संवादात्मक प्रस्तुतियाँ और जिज्ञासापूर्ण प्रश्नोत्तर सत्रों ने इस दिन को यादगार बना दिया। गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन के आठ शिक्षकों ने भी इस पहल में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनमें नेहा वर्मा (रसायन), सारिका गुलेरिया (विज्ञान), ज्योति चौधरी (जीवविज्ञान), कुसुम (गणित),यश पुनिया (कंप्यूटर), प्रियंका (इतिहास),हर्षा (गणित),अंशु पांटा (अंग्रेजी) और उज्ज्वल वालिया (अर्थशास्त्र) शामिल रहे।
गर्मी का कहर लगातार जारी है, जिससे आमजन की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कुनिहार का अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। सामान्य से कहीं अधिक है। तपिश से बचने के लिए लोग अपने घरों और कार्यालयों में एसी और कूलर की शरण ले रहे हैं। ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है, जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय का सहारा ले रहे हैं। कुनिहार के व्यापारी भी इस तपती गर्मी में ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। जबकि बाजार में बिल्कुल सन्नाटा छा गया है। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बजार में कर्फ्यू जैसा लग जाता हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इस तपती गर्मी में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने और अनावश्यक रूप से धूप में निकलने से बचने का आग्रह किया है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, इस बार गर्मी के प्रकोप से किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है। तापमान बढ़ने से फसलें मुरझा गई हैं और कई जगह पानी की कमी भी महसूस हुई, जिससे सिंचाई का बोझ बढ़ गया। रणजीत,मनोज,दीपेश,नीतीश,सोनू,गोपाल,अशोक,देवराज आदि किसानों का कहना है कि फल व सब्जियों की लागत बढ़ गई है, लेकिन पैदावार कम होने से उन्हें अपनी फसल की लागत भी पूरी होने की चिंता सता रही है। किसान अब बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि कुछ राहत मिल सके। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है। हालांकि, कुछ पूर्वानुमानों में 12/ 13 जून के आसपास हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए जगह-जगह पर दुकानदार पानी की छबील लगाकर लोगों को तपती गर्मी से राहत दिला रहे हैं।
कपिल गुप्ता/सुबाथू: बुधवार को संपन्न हुए श्री गुग्गा माड़ी मेला कमेटी के चुनावों में भूमेश सिंगला ने प्रधान पद पर और मोहन बंगा ने महासचिव पद पर जीत दर्ज की है। कमेटी के कुल 45 मतदाताओं में से सर्वसम्मति न बनने के बाद इन दोनों पदों के लिए मतदान कराया गया। प्रधान पद के लिए हुए रोचक मुकाबले में, भूमेश सिंगला ने 23 वोट हासिल कर दूसरी बार कमेटी के प्रधान बने। उनके प्रतिद्वंद्वी पंकज गुप्ता ने कड़ी टक्कर देते हुए 21 वोट प्राप्त किए। इसी तरह, महासचिव पद पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहाँ मोहन बंगा ने 24 वोट लेकर शानदार जीत दर्ज की। उनके मुकाबले में खड़े सुमित गिल को 20 मत मिले। चुनाव अधिकारी राकेश ठाकुर ने बताया कि प्रधान पद पर भूमेश सिंगला ने पंकज गुप्ता को 2 वोटों से हराया, जबकि महासचिव पद पर मोहन बंगा ने सुमित गिल को 4 वोटों के अंतर से मात दी गौरतलब है कि श्री गुग्गा माड़ी कमेटी के प्रधान और महासचिव पदों के लिए हर तीन साल बाद चुनाव कराए जाते हैं।
सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय के सोलन प्रांगण में आज आईएससी (10+2) और आईसीएसई (10वीं) के मेधावी छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के वाइस प्रेसिडेंट मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। विद्यालय की प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि टॉपर छात्रों और उनके अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानपूर्वक मंच पर आमंत्रित किया गया। अभिभावकों के सम्मान में छात्रों ने एक मधुर स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। इस समारोह में आईसीएसई के टॉपर कनन भंडारी, रिद्धिमा, दिव्यांश ठाकुर, हरजीत ठाकुर, जतिन गुप्ता और आईएससी के टॉपर अनमोल, देवांशु नेगी, तनीषा चौहान, मयंक शर्मा, काव्या वर्मा, हर्षित शर्मा को मेडल पहनाकर और फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। अभिभावकों को 'टोकन ऑफ लव' भेंट कर उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विशेष रूप से, इस अवसर पर उन अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रिद्धि चोपड़ा के अभिभावक मिस्टर और मिसेस चोपड़ा को विद्यालय के लिए 20 पंखे दान करने हेतु सम्मानित किया गया, जबकि श्रेया की अभिभावक मीनाक्षी गौतम को स्कूल के लिए वाटर कूलर भेंट करने पर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी शत-प्रतिशत परिणाम देने की परंपरा को कायम रखेंगे। मित्तल ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सभी बच्चे शिक्षा के साथ-साथ समाज के अच्छे नागरिक बनें और ईमानदारी से समाज के लिए कार्य करें। समारोह में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन अभिभावकों, छात्रों और अध्यापकों द्वारा उत्साहपूर्ण नृत्य के साथ हुआ जिसने इस सम्मान समारोह को यादगार बना दिया।
शूलिनी विश्वविद्यालय के बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यालय (एसआईपीआरओ) ने मंगलवार को नवाचार, रचनात्मकता और बौद्धिक संपदा पर शूलिनी इनोवेशन डे के चौथे संस्करण का आयोजन किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की पेटेंट फाइलिंग की बढ़ती संस्कृति और इसके साहसिक विजन - एक छात्र, एक पेटेंट पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसआईपीआरओ के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने विश्वविद्यालयों में अच्छी तरह से स्थापित आईपीआर सेल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि शूलिनी के पास इन-हाउस पेटेंट फाइलिंग सुविधाएं हैं और वह छात्रों को नवाचार करने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रहा है। अपने मुख्य भाषण में, शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अतुल खोसला ने दर्शकों को यह कहकर प्रेरित किया, “नवाचार के लिए विचारों की जरूरत होती है, पैसे की नहीं। महान नवाचार महान विचारों से पैदा होते हैं।” उन्होंने वैश्विक सहयोग, प्रयोग और निडर नवाचार के महत्व पर जोर दिया। शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर विशाल आनंद ने शोध को सीखने और सामाजिक प्रभाव के साथ जोड़ने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "हम उन छात्रों और शोधकर्ताओं को फंड देने के लिए तैयार हैं जो नवाचार करना चाहते हैं और पेटेंट दाखिल करना चाहते हैं।" चांसलर प्रो. पी.के. खोसला ने प्रति वर्ष एक शिक्षक, एक पेटेंट की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने संकाय सदस्यों को अपने विचारों को पेटेंट में बदलने और नवाचार की संस्कृति का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर संजय संधू ने युवा नवप्रवर्तकों से साहसिक कदम उठाने और अपने विचारों पर विश्वास करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “हर महान आविष्कार एक सरल विचार से शुरू होता है। उस विचार पर काम करने का साहस ही सच्चे नवप्रवर्तकों को अलग करता है।” अतिथि वक्ता प्रो.डॉ. मनु शर्मा, समन्वयक, टीईसी, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने आईपीआर और उद्योग सहयोग पर अंतर्दृष्टि साझा की। प्रो. डॉ. रूपिंदर तिवारी, मेंटर, टीईसी, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने जमीनी स्तर के नवाचार का समर्थन करने के लिए प्रौद्योगिकी सक्षम केंद्रों और मजबूत उद्योग-अकादमिक भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. सी. रमन सूरी, अध्यक्ष, टीईसी, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की प्रबंधन समिति ने वैदिक युग से लेकर आधुनिक समय तक भारत की नवाचार की समृद्ध विरासत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आज के युग में, यदि आप अपने विचारों को जुनून के साथ आगे बढ़ाते हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है।” उन्होंने समाज द्वारा संचालित नवाचार का भी आह्वान किया।
कुनिहार: कुनिहार विकास सभा ने हाल ही में एक वर्चुअल बैठक कर हिमाचल प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ तीव्र रोष व्यक्त किया है। सभा के मुख्य सलाहकार धनीराम तंवर, प्रधान गोपाल पंवर और अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार प्रतिदिन लोगों पर विभिन्न प्रकार के नए टैक्स थोप रही है। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि किसी भी प्रकार के लाइसेंस बनाने के शुल्क को अब तीन गुना बढ़ा दिया गया है। सभा के सदस्यों ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार लगातार 'टॉयलेट पर टैक्स' लगाने जैसे विचारों पर बयान दे रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि कोई भी क्षेत्र टैक्स से अछूता नहीं है। विकास सभा ने विशेष रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं पर बढ़ते वित्तीय बोझ पर आपत्ति जताई। सदस्यों ने कहा कि एक तरफ सरकार जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ देने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर अब अस्पतालों में रोगी पर्ची बनाने के लिए भी 10 रुपये वसूले जा रहे हैं। उनका तर्क है कि इससे गरीब आदमी के लिए इलाज करवाना और भी मुश्किल हो गया है। सभा ने सरकार की उन घोषणाओं को 'झूठा' करार दिया, जिनमें अखबारों के माध्यम से यह बताया गया था कि अस्पताल पर्ची शुल्क का फैसला वापस ले लिया गया है। सदस्यों का आरोप है कि यह शुल्क अभी भी लगातार वसूला जा रहा है। उन्होंने सरकार के इस बयान पर भी सवाल उठाया कि यह टैक्स हॉस्पिटल प्रबंधक कमेटी ने लगाया है, यह तर्क देते हुए कि बिना सरकार की अनुमति के कोई कमेटी ऐसा टैक्स नहीं लगा सकती। कुनिहार विकास सभा ने इस प्रकार की कार्रवाई को जनता को 'बेवकूफ बनाना' करार दिया है और सरकार से इन मुद्दों पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है।
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकारों के ऑडिशन 11 जून से 14 जून तक आयोजित किए जाएंगे। यह ऑडिशन ऐतिहासिक ठोडो मैदान के साथ स्थित गीता आदर्श विद्यालय के सभागार में होंगे। ऑडिशन प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन के लिए सभी कलाकारों को ऑनलाइन पंजीकरण ही करवाना होगा। आवेदन के लिए इच्छुक कलाकार hpsolan.nic.in पर उपलब्ध लिंक शूलिनी मेला-2025 पर आवेदन कर सकते हैं।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से संचालित महिला पतंजलि योग समिति हिमाचल प्रदेश की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला सोलन जिला के शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में समापन हुई। कार्यशाला में राज्य प्रभारी देवकी शर्मा ने जिलों में अच्छा कार्य करने पर जिला प्रभारियों को सम्मानित किया। कार्यशाला के प्रातः कालीन सत्र में सुबह 5 बजे से राज्य प्रभारी देवकी शर्मा ने यौगिक जॉगिंग की कार्य योजना के बारे में चर्चा व हवन-यज्ञ के साथ कार्यशाला का समापन किया गया। बहनों ने अपने अनुभव साझा किए और अधिक से अधिक महिलाओं को योग से जोड़ने का संकल्प लिया। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में सहयोग के लिए महिला पतंजलि योग समिति हिमाचल प्रदेश ने शिव ताण्डव गुका कुनिहार विकास समिति के अध्यक्ष राम रतन तनवर व गुमान सिंह को इस कार्य को सफल बनाने के लिए सम्मानित किया तथा उनका आभार वक्त किया।
शनिवार को दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन के प्रांगण में अंतरसदनीय वैदिक मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रिंसिपल उषा मित्तल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक संतोष कुमार और एक्टिविटी इंचार्ज अंजना के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी वैदिक संस्कृति, नैतिक मूल्यों और धर्म का बोध कराना है। इससे वे अपने धर्म व संस्कारों के प्रति जागरूक होते हैं। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यालय अपने संस्थापक सदस्यों के सपनों को साकार करने की दिशा में प्रगति कर रहा है। ऐसी पहल न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाती है, बल्कि उनका मानसिक विकास भी सुनिश्चित करती है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समारोह का मंच संचालन प्रियांशी और दीपांशी ने कुशलतापूर्वक किया।प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को चार सदनों की टीमों में विभाजित किया गया था। पवन शास्त्री ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के विजेता विरजानंद हाउस की वंशिका, अक्षिता और इशिता रहीं, जबकि श्रद्धानंद हाउस की हर्षिता, सलोनी और नाभ्या ने भी विजेता स्थान प्राप्त किया। दयानंद हाउस की रक्षिता, तान्या और आरती तथा विवेकानंद हाउस की इच्छा, लक्षिता और दीक्षा को उपविजेता घोषित किया गया। प्रिंसिपल उषा मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रतियोगिता में भाग लेना, जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
कुनिहार: हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों में सरकार के प्रति गहरा असंतोष बढ़ता जा रहा है। पेंशनर एसोसिएशन कुनिहार की मासिक बैठक में यह मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाया गया कि जब माननीयों को अपने भत्तों में बढ़ोतरी करने के लिए कोई वित्तीय संकट आड़े नहीं आता, तो कर्मचारियों और पेंशनरों के मामले में यही संकट सामने क्यों आ जाता है। पेंशनर भवन तालाब कुनिहार में प्रधान विनोद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। पेंशनरों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से मांग की कि संशोधित वेतनमान का एरियर भुगतान और महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का भुगतान तुरंत किया जाए, अन्यथा वे संघर्ष का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। पेंशनरों ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि संशोधित वेतनमान का एरियर भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2024 के बाद से एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। पेंशनरों ने कहा कि जुलाई 2022 से मार्च 2024 तक के महंगाई भत्ते की किस्त का एरियर अभी तक नहीं दिया गया है इसे जल्द देने के आदेश किया जाए। सेवानिवृत कर्मचारियों की एकमुश्त की एवज में 15 वर्ष तक कटने वाली राशि को भी घटाकर 10 वर्ष 8 माह के पश्चात पेंशन के साथ समायोजित करने के आदेश दिए जाए। जबकि कुछ राज्यों ने ऐसे आदेश पारित कर दिए है। वहीं 65,70 और 75 वर्ष के सेवानिवृत कर्मचारियों को 5,10 व 15 प्रतिशत के लाभ को मूल वेतन पर देकर पेंशन में समायोजित किया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेवानिवृत कर्मचारियों के वित्तीय लाभ संशोधित वेतनमान का अभी तक कोई भी भुगतान नहीं हुआ है। जबकि एक जनवरी 2022 के बाद से सेवानिवृत कर्मचारियों को सभी लाभ दिए जा चुके हैं। जो की अन्याय व पक्षपात वाला निर्णय है। वही बैठक में सरकार से अनुरोध है कि पेंशनरों की जे सी सी की बैठक भी जल्द बुलाई जाए। ताकि लम्बित मांगों पर विस्तार से चर्चा की जा सके। इस प्रकार सेवा निवृत कर्मचारियों से अन्याय न किया जाए।
कसौली (हेमेंद्र कंवर) – पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन, पट्टा-महलोग इकाई की मासिक बैठक जिया लाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सरकार द्वारा पेंशनरों के लंबित देय भत्तों की अदायगी न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। अध्यक्ष जिया लाल ठाकुर ने विशेष रूप से जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के साथ हो रहे "क्रूरतापूर्ण व्यवहार" पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि इस अवधि के पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के अनुसार न तो पूरा पेंशन एरियर मिला है, और न ही लिव-इन कैशमेंट, ग्रेच्युटी या कम्यूटेशन जैसे लाभ प्राप्त हुए हैं, जबकि अन्य अवधि के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ये सभी भुगतान एकमुश्त मिल चुके हैं। ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में बार-बार आग्रह के बावजूद न तो पेंशनर्स की संयुक्त सलाहकार समिति का गठन किया गया है और न ही उन्हें बातचीत के लिए बुलाया गया है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान असंभव हो रहा है। बैठक में महंगाई भत्ते की किश्तों के एरियर (जुलाई 2023 से जनवरी 2025 तक) और लंबित चिकित्सा बिलों के शीघ्र भुगतान के लिए बजट प्रावधान की मांग भी की गई। इस अवसर पर देव करण कौशल, ए आर भाटिया, पूर्ण चंद वर्मा, गुलाब सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य पेंशनर उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार से इन मांगों पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया।
हिमाचल प्रदेश में पहली प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 12 जून 2025 तक काथली, कैथलीघाट में किया जाएगा। बता दे कि 9 से 11 जून तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स शिमला में 10 मीटर ऑफ पिस्टल स्पर्धाएं होगी। वहीं 9 से 12 जून तक कैथलीघाट में 50 मीटर राइफल 50 मीटर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता केवल व्यक्तिगत स्पर्धा में आयोजित की जाएगी। प्रविष्टियों और प्रवेश शुल्क केवल एनआरआई की ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन के सचिव ईश्वर रोहाल ने बताया कि सभी चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगी। केवल ट्रैप के लिए मैनुअल रूप से रजिस्ट्रेशन मौके पर की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित समय के भीतर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में ट्रैप इवेंट शामिल होगा। यह चैंपियनशिप हिमाचल प्रदेश के शूटरों के लिए एक बड़ा अवसर होगा, जिसमें वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कसौली ने भारतीय हिमालय क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े सफाई अभियान में अहम भूमिका निभाई। इस अभियान का नेतृत्व वेस्ट वॉरियर्स नाम की संस्था ने किया और हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से 7000 से ज़्यादा लोगों को एक साथ जोड़ा गया। सभी ने मिलकर एक दिन में 7000 किलो से ज़्यादा कचरा साफ किया। कसौली में करीब 1315 लोगों ने सफाई अभियान में भाग लिया। सफाई धर्मपुर स्कूल रोड, साईं मंदिर पानवा, गड़खल सनावर ITI रोड, कसौली कैंट, चामिया, शालाघाट अर्की और कुमारहट्टी बाज़ार जैसी जगहों पर की गई। इन जगहों से लगभग 1471 किलो कचरा एकत्र किया गया, जिसे अब वेस्ट वॉरियर्स की टीम रीसाइक्लिंग के लिए प्रोसेस कर रही है। अभियान में कई तरह के लोगों ने हिस्सा लिया — स्थानीय समुदाय, महिला मंडल, युवाओं के समूह, स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, सामाजिक संगठन और सरकारी विभाग जैसे वन विभाग और नगर निगम भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर यह दिखाया कि जब लोग साथ आते हैं, तो बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। यह सफाई अभियान सिर्फ कसौली तक सीमित नहीं था। हिमाचल प्रदेश के मनाली, धर्मशाला, शिमला, बीड़ और रेणुकाजी जैसे क्षेत्रों में भी सफाई हुई। उत्तराखंड में देहरादून, उत्तरकाशी, कॉर्बेट, आसन और केंपटी फॉल्स जैसे इलाकों में भी यह अभियान पहुंचा। वेस्ट वॉरियर्स संस्था हिमालयी क्षेत्रों में बेहतर कचरा प्रबंधन सिस्टम बनाने पर काम करती है। ऐसे अभियानों के ज़रिए यह संस्था सिस्टम को मजबूत करने के साथ-साथ लोगों को उनके पर्यावरण की ज़िम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करती है। इस विश्व पर्यावरण दिवस ने यह दिखाया कि जब हजारों लोग एक मकसद के लिए एक साथ आते हैं, तो असली बदलाव संभव है। यह अब तक का सबसे बड़ा पहाड़ी सफाई अभियान था और यह एक याद दिलाने वाला उदाहरण है कि बदलाव तब आता है जब हम सब मिलकर कदम उठाते हैं।
सोलन: वीरवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोलन जिले में एक महत्वपूर्ण अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का आगाज सोलन के अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) राहुल जैन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (GSSS) डोल का जुब्बर के प्रांगण से किया। इस अवसर पर उनके साथ मंडल वन अधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता और उपनिदेशक गुणवत्ता जिला सोलन राजिंदर वर्मा भी उपस्थित रहे। स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्य और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। अभियान के तहत, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और हरियाली फैलाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई। इसमें भाग लेने वाले छात्रों और उनकी माताओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत, सोलन जिले के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक के सभी 1078 स्कूलों में कुल 75,000 पौधे लगाए जाएंगे। यह वृहद पौधारोपण अभियान 5 जून से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने और भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कपिल गुप्ता/ सुबाथू: आर्य पब्लिक हाई स्कूल सुबाथू में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के मुख्याध्यापक पूर्ण ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़े अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों ने रचनात्मक तरीके से लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। प्रतियोगिता के परिणामों की बात करें तो, हिंदी भाषण में इशिका ने प्रथम, जन्नत ने द्वितीय और इवांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंग्रेजी भाषण में सूरज और परिधि ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि कुणाल द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत में, स्कूल से एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जो स्कूल से शुरू होकर पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए वापस स्कूल पहुंची, जिसने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
वीरवार को दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन के प्रांगण में कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की स्पीकिंग स्किल्स और आत्मविश्वास को बढ़ाना था। विद्यालय की प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने बताया कि विद्यालय नियमित रूप से ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिससे बच्चों में एक अच्छा वक्ता बनने और नेतृत्व की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा सके। उन्होंने बताया कि विद्यालय को चार सदनों में विभाजित किया गया है, और प्रतियोगिता में विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिनमें कक्षा छह में जूनियर कैटेगरी में विरजानंद सदन की सानवी और विवेकानंद सदन की भूमिका ने पहला, दयानंद सदन के विवान और श्रद्धानंद सदन की मन्नत ने दूसरा स्थान हासिल किया। वही सीनीयर कैटेगरी में रुद्र की आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस रही। विरजानंद सदन के वंश शर्मा और विवेकानंद सदन की प्रिशा ने पहला स्थान झटका तो श्रद्धानंद सदन की प्रांशिता दूसरे स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता को जज करने की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपल ऊषा मित्तल, सुमिति चंदेल, रोमिला कंवर और फूला धर ने निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन सलोनी और काश्वी द्वारा किया गया। अंत में, प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी।
कपिल गुप्ता/सुबाथू: आज 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र (GTC) के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में एक भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें 158 अग्निवीरों के एक ऊर्जावान दल ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर भारतीय सेना में अपना स्थान बनाया। इन जांबाज अग्निवीरों ने भारतीय गणराज्य के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली, जो उनके देश सेवा के संकल्प को दर्शाता है। इन अग्निवीरों ने 31 सप्ताह से अधिक का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जिसमें शारीरिक फिटनेस, बैटल क्राफ्ट, फील्ड क्राफ्ट, हथियारों के उपयोग और रणनीति के विभिन्न पहलुओं को गहराई से सीखा गया। यह कठोर प्रशिक्षण उन्हें भारतीय सेना की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है। अब ये अग्निवीर पहली और चौथी गोरखा राइफल्स की प्रसिद्ध गोरखा बटालियनों का हिस्सा बनेंगे। इन बटालियनों का 200 से अधिक वर्षों का वीरता और बलिदान का एक समृद्ध और गौरवशाली इतिहास है, जिसे ये युवा सैनिक आगे बढ़ाएंगे। परेड का निरीक्षण ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा, कमांडेंट 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी रंगरूटों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और भारतीय सेना के ध्वज को सदैव ऊंचा रखने के लिए प्रेरित किया। परेड के बाद उत्कृष्ट समन्वय के साथ मधुर पाइप बैंड का शानदार प्रदर्शन किया गया। समारोह का समापन एक उत्कृष्ट पीटी प्रदर्शन से हुआ, जिसने दर्शकों को इस आयोजन को और अधिक समय तक देखने के लिए उत्सुक कर दिया। लगभग 300 दर्शकों (सेवारत व्यक्तियों, पूर्व सैनिकों, भर्ती हुए सैनिकों के माता-पिता और रिश्तेदारों सहित) ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कुनिहार के लिए गौरव का क्षण तब आया जब 4 जून 2025 को शिमला स्थित होटल हॉलिडे होम में आयोजित एक भव्य समारोह में स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा वर्ल्ड समर गेम्स बर्लिन (2023) और वर्ल्ड विंटर गेम्स ट्यूरिन, इटली (2025) में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में कार्यरत डी.पी.ई. और स्पेशल ओलंपिक भारत की बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच राज कुमार पाल को टोपी, शाल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि राज कुमार पाल के मार्गदर्शन में भारत की बास्केटबॉल टीम ने पहली बार बर्लिन वर्ल्ड समर गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले वे 2019 में अबूधाबी में आयोजित विश्व खेलों में भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। वह बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के ए-पैनल रेफरी भी हैं। इस समारोह में कुनिहार की गणपति एजुकेशन सोसाइटी से जुड़े दो खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें अवनीश कौंडल, जो कि बर्लिन ओलंपिक में भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान रहे और स्वर्ण पदक विजेता टीम का नेतृत्व किया, तथा रिया शर्मा, जिन्होंने ट्यूरिन विंटर गेम्स 2025 में फ्लोर बॉल में कांस्य पदक जीता। दोनों खिलाड़ियों को मुख्य कोच राज कुमार पाल द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता स्पेशल ओलंपिक भारत और एशिया पैसिफिक सलाहकार परिषद की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों की उपलब्धियों को देश के लिए गर्व का विषय बताया। इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक हिमाचल के एरिया डायरेक्टर परीक्षित महदुदिया, उपाध्यक्ष कश्मीरी ठाकुर, जिला सोलन की महासचिव राधिका कपूर, गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के निदेशक रोशन लाल शर्मा और कार्यक्रम प्रबंधक अजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राज कुमार पाल को इस सम्मान के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, समस्त स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति और पंचायत प्रतिनिधियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
पेंशनर एसोसिएशन कुनिहार इकाई की मासिक बैठक शनिवार 7 जून को पेंशनर्ज भवन तालाब कुनिहार में इकाई अध्यक्ष विनोद जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इकाई के महा सचिव चेतराम भारद्वाज ने कुनिहार इकाई के सभी कार्यकारणी सदस्यों से इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने सभी पेंशनरों से आग्रह किया है कि 7 जून को ठीक 11 बजे पेंशनर भवन के कार्यालय तालाब कुनिहार में पहुंचे तथा पेंशनरो की समस्या व आगामी रणनीति बारे चर्चा में बढ़चढ़ कर भाग लें।
जिला सोलन में 6 जून को आयोजित होने वाली 09वीं राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल एक्सरसाइज के संबंध में उपायुक्त एवं ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने विभागीय अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति टेबलटॉप अभ्यास की अध्यक्षता की। मनमोहन शर्मा ने कहा कि आपदा के दौरान बचाव के लिए शीघ्र सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं। इसमें देरी जानो-माल के नुकसान को और बढ़ा सकती है, इसलिए आपदा के समय बचाव की जानकारी रखना और त्वरित प्रतिक्रिया करना नितांत आवश्क है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के जी.आई.एस. मेप रखना सुनिश्चित बनाए ताकि आपदा के समय वैकल्पिक रास्तों का उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाएं कि उपमण्डल स्तर पर सभी लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास जे.सी.बी. उपलब्ध रहे। उन्होंने अधिकारियों को जे.बी.सी. रखने वाले ठेकेदारों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के समय आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले विभागों की बिजली प्राथमिकता के आधार पर पुनःस्थापित करना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक कार्य सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल व राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि के दलों के पहुंचने से पूर्व आपदा मित्र को बचाव कार्य शुरू करने को कहा ताकि जानो-माल के नुकसान से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि संचार माध्यमों को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ताकि आपदा के समय किसी भी संचार माध्यम के कार्य न करने पर अन्य माध्यमों को उपयोग में लाया जा सके। मनमोहन शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य में निपूर्ण राज मिस्त्रियों को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण देना अनिवार्य है ताकि आपात स्थिति में उनकी सेवाओं का लाभ लिया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के दौरान बचाव कार्य के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनों व उपकरणों की उपलब्धता एवं उपयोगिता रखना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि आपदा के समय महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों तथा वो लोग जो अपनी सहायता स्वयं न कर सके, को सुरक्षित रखने व आपात स्थिति में सहायता करने का कार्य त्वरित आरम्भ किया जाना चाहिए।
कुनिहार: विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत कोठी के हरिपुर गाँव में शर्मा परिवार द्वारा आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पाँचवें दिन, कथावाचक आचार्य ज्ञान चंद शर्मा ने अपनी अमृतवाणी से श्रोताओं को श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई। इस दौरान पंडाल में श्रीकृष्ण के बाल रूप की सुंदर झांकी भी निकाली गई, जिसे देखकर सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए। भजन-कीर्तन के मधुर वातावरण में श्रोताओं ने कृष्ण भगवान के बाल रूप के दर्शन कर उन पर फूल बरसाए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर सभी उपस्थित भक्तों को माखन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। आचार्य ज्ञान चंद शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग के अतिरिक्त वामन भगवान, राजा बलि और इंद्र देव से जुड़े कई अन्य प्रसंग भी सुनाए। उन्होंने श्रोताओं से अपने जीवन में पुण्य कार्य करने और जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया। कथा आयोजक सदस्य संदीप शर्मा ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में दूर-दूर से लोग कथा श्रवण करने पहुँच रहे हैं। कथा के उपरांत प्रतिदिन आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सोमनाथ शर्मा, पदमा देवी, कृष्णा देवी, हरि सिंह, मुकेश, गोलू, राजन शर्मा सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।
अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के नतीजों में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की 6 छात्राओ ने पूरे प्रदेश में पहला, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है। बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में संस्थान की छात्रा गीतांजलि ठाकुर ने ग्रेड 9.00 के साथ पहला स्थान, प्राची शर्मा और इशिका सैनी ने ग्रेड 8.00 लेकर पूरे प्रदेश में संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर के नतीजे में मुस्कान रघुवंशी, पूजा देवी, और वंशिका जमवाल ने 9.06 ग्रेड के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया। वही संस्थान के चेयरमैन डॉ अजीत पाल जैन, निदेशक आशिमा जैन, संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर संतोष शर्मा, वाइस प्रिंसिपल एन चंद्रलेखा और अधीक्षक कुलभूषण शर्मा ने सभी विजय रही छात्राओं को बधाई दी। संस्थान के चेयरमैन डॉ अजीत पाल जैन ने बताया कि संस्थान का अपना अत्याधुनिक 100 बेड का अस्पताल है जहां पर बच्चों को ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छे बेहतरीन अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। पिछले 6 साल में संस्थान की करीब 90 छात्राएं देश के सबसे बड़े संस्थान एम्स में अपनी सेवाएं दे रही है जो बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान की छात्राएं लगातार इसी तरह प्रदेश का अपने संस्थान का और अभिभावकों का नाम रोशन करती रहे ऐसी हम कामना करते हैं।
कुनिहार कुफ़्दु मार्ग पर मंगलवार को एक ऑल्टो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें कार चालक की मौत हो गई। प्राप्त सूचना अनुसार बुधवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कुनिहार पुराना बस अड्डे से लगभग आधा किलोमीटर दूर कुफ़्दु मार्ग से एक ऑल्टो गाड़ी HP 52B 5166 गिरकर लुढ़कती हुई निचले सड़क मार्ग कुनिहार अर्की पर बनी दुकानों की छत पर जा गिरी। जिसमें डॉ चंदन शर्मा (39 ) वीपीओ गणहट्टी कि मौत हो गई। जानकारी अनुसार डॉ चंदन शर्मा कुनिहार की तरफ से गणहट्टी की तरफ जा रहे थे वह गाड़ी में अकेले ही थे। हादसे की खबर पता चलते ही लोग वहां इकट्ठे हो गए और पुलिस थाना कुनिहार में इसकी सूचना दी गई । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची डॉ चंदन शर्मा को तुरंत सिविल अस्पताल कुनिहार ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। अर्की अस्पताल में पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर मृत शरीर को परिजनों को सौंपा गया। हादसे की पुष्टि करते हुए डी एस पी सोलन अशोक चौहान ने कहा कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन की जा रहीं है।
नगर परिषद परवाणू के सभी वार्डों के सीमाकंन के सम्बन्ध में प्रारूप प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया है। जानकारी देते हुए सोलन डीसी मनमोहन शर्मा ने बताया कि यदि किसी निवासी को प्रस्ताव में निहित अधिसूचना से सम्बन्धित कोई आपात्ति या सुझाव हो तो वह अधिसूचना के प्रकाशन से 07 दिन के भीतर फार्म 02 भरकर सुझाव अथवा आपत्ति उपायुक्त कार्यालय में प्रेषित कर सकता है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रारूप सीमाकंन के अनुसार नगर परिषद परवाणू के सभी 09 वार्डों की परिधि दर्शाई गई है। वार्ड नम्बर 01 कामकाजी महिला छात्रावास वार्ड की परिधि में कसौली चौक से कामकाजी महिला छात्रावास तक, कामकाजी महिला छात्रावास से गांव कामली की सीमा तक, कामली गांव की सीमा से हिमफेड कम्पनी तक तथा हिमफेड कम्पनी से कसौली चौक तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 02 एच.आर.टी.सी. वर्कशॉप वार्ड की परिधि में चानन कांता से गांव गुम्मा की सीमा तक, गांव गुम्मा की सीमा से उच्चा परवाणू तक, उच्चा परवाणू से सागर फूड कम्पनी तक तथा सागर फूड कम्पनी से चानन कांता छात्रावास तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 03 आईशर वार्ड की परिधि में आईशर कम्पनी से शिवाथिन कम्पनी तक, शिवाथिन कम्पनी से एक्सपेरिमेंट हाउस तक, एक्सपेरिमेंटल हाउस से सिरमौर कम्पनी तक और सिरमौर कम्पनी आईशर फैक्टरी तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 04 गैबरियल वार्ड की परिधि में रेलवे लाईन से विडसमौर होटल तक, विडसमौर होटल से कालका फिलिंग स्टेशन तक, कालका फिलिंग स्टेशन से एच.पी.एम.सी. कॉम्पलेक्स तक तथा एच.पी.एम.सी. कॉम्लेक्स से रेलवे लाईन तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 05 हाउसिंग बोर्ड विश्राम गृह वार्ड की परिधि में एच.आई.जी. ब्लॉक से गांव गुम्मा की सीमा तक, गांव गुम्मा की सीमा से आईशर स्कूल तक, आईशर स्कूल से क्लीयर लाईन कम्पनी तक तथा क्लीयर लाईन कम्पनी से एच.आई.जी. ब्लॉक तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 06 शॉपिंग सेंटर वार्ड की परिधि में पानी भण्डारण टैंक से शॉपिंग सेंटर तक, शॉपिंग सेंटर से रेलवे पुल तक, रेलवे पुल से स्लम एरिया तक तथा स्लम एरिया से पानी भण्डारण टैंक तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 07 ई.डब्ल्यू.एस. वार्ड की परिधि में टिम्बर डिपो से एम.आई.जी. फ्लैट्स तक, एम.आई.जी. फ्लैट्स से ई.डब्यू.एस. फ्लेटस तक, ई.डब्लयू.एस. फ्लेटस से पुलिस चैक पोस्ट तक तथा पुलिस चैक पोस्ट से टिंबर डिपो तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 08 औद्योगिक वार्ड की परिधि में एच.पी.एस.ई.बी. विश्राम से जी.पी.एस.अंबोटा तक, जी.पी.एस.अंबोटा से प्रोंटोस लिमिटिड कम्पनी तक, प्रोंटोस लिमिटिड कम्पनी से शॉपिंग सेंटर के पीछे तक तथा शॉपिंग सेंटर से एच.पी.एस.ई.बी. विश्राम गृह तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 09 सर्किट हाउस वार्ड की परिधि में शिवालिक होटल से प्येरोलेटर कम्पनी तक, प्येरोलेटर कम्पनी से उच्चा परवाणू तक, उच्चा परवाणू से सर्किट हाउस तक तथा सर्किट हाउस से शिवालिक होटल तक का क्षेत्र सम्मिलित है। .0.
नगर पंचायत कण्डाघाट के वार्डों का बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित सीमांकन प्रकाशित हो गया है। उपायुक्त सोलन, मनमोहन शर्मा ने इस संबंध में प्रारूप प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया है, जो नगर पंचायत के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है। उपायुक्त शर्मा ने बताया कि यदि किसी भी निवासी को इस प्रस्तावित सीमांकन से संबंधित कोई आपत्ति या सुझाव है, तो वे अधिसूचना के प्रकाशन से 07 दिन के भीतर फार्म 02 भरकर अपना सुझाव अथवा आपत्ति उपायुक्त कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं। यह नागरिकों को अपने विचार रखने और इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भागीदार बनने का अवसर प्रदान करता है। मनमोहन शर्मा के अनुसार, इस प्रारूप सीमांकन में नगर पंचायत कण्डाघाट के सभी 07 वार्डों की परिधि को विस्तार से दर्शाया गया है। इसका उद्देश्य प्रत्येक वार्ड की भौगोलिक सीमाओं को स्पष्ट करना है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति से बचा जा सके और स्थानीय प्रशासन सुचारू रूप से कार्य कर सके। वार्ड नम्बर 01, सिलहारी वार्ड यह वार्ड नीरज सिन्हा के घर से शुरू होकर विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक स्थानों जैसे जी.के. आनंद के घर, एस.आर. कपूर के घर, हरीश कपूर के घर, सतपाल आनंद के घर, गोपाल कृष्ण आनंद के घर, कमलेश के घर, गिरीश नेस्टा के घर, उमेद राम के घर, धन लक्ष्मी फर्नीचर से होते हुए सुरंग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, साहनी पेट्रोल पंप, कार्यालय खंड विकास अधिकारी, चौहान ज्वैलर्स, अस्पताल की तरफ की सड़क, डी.ए.वी. स्कूल, अशोक सहगल, बागवानी आवास, सिविल अस्पताल और मिनी सचिवालय को शामिल करते हुए वापस नीरज सिन्हा के घर तक का क्षेत्र कवर करता है। वार्ड नम्बर 02: हिमुडा वार्ड इस वार्ड की सीमा एच.डी.एफ.सी. बैंक के सामने वाली हिमुडा सड़क से शुरू होती है और आनंद भवन, रमेश वर्मा के घर, एच.वी. शर्मा के घर, पूर्ण हिमुडा कॉलोनी, पूर्ण एयर फोर्स हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पानी के टैंक, जगदीश शर्मा के घर, जोगिंदर ठाकुर के घर, मीरा शर्मा के घर, महिंदर मेहता (आर्मी) के घर, नारायण सिंह के घर, 33 के.वी. स्टेशन, यशवंत कौंडल के घर, सुरेंद्र साहनी के घर, और कंडाघाट रेस्ट हाउस मार्ग पर शराब की दुकान से ऊपर वाले क्षेत्र को समेटते हुए पुनः एच.डी.एफ.सी. बैंक के सामने वाली हिमुडा सड़क तक पहुंचती है। वार्ड नम्बर 03: पड़ाव वार्ड यह वार्ड लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के ऊपर एस.एस. भाटिया के घर से प्रारंभ होकर सुनील त्रिपाठी के घर, शांता अग्रवाल के घर, दीन दयाल के घर, सहायक जिला न्यायवादी के आवास, ओ.पी. शर्मा के घर, देवेंद्र सूद के घर, नया पंचायत घर, प्रेम रत्न आवास, तरसेम वर्मा के घर, अशोक गुप्ता के घर, यूको बैंक, एम.एम. शर्मा के घर, इंद्र कुमार गोयल के घर, अधिवक्ता राजीव शर्मा के घर, रेलवे पुल से दाईं ओर राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला की तरफ, रमेश अग्रवाल की दुकान, रेस्ट हाउस चौक, अग्रवाल आवास, आर.के. गौतम के घर, सुखपाल शर्मा, शीतला माता मंदिर, ब्रह्मदेव सूद के घर, न्यू धर्मशाला, गुरदयाल सिंह, रेस्ट हाउस कैंपस, विद्युत बोर्ड कॉलोनी, लोक निर्माण विभाग कॉलोनी, विद्यासागर शर्मा के घर, ए.सी. कटोच के घर, बेली राम वर्मा के घर, मदन के घर, मदन लाल के घर, बनारसी दास के घर, जगदीश चंद आज़ाद के घर, और खेराती राम हिक्सन डेविड के घर से होते हुए वापस एस.एस. भाटिया के घर तक का क्षेत्र है। वार्ड नम्बर 04: दोलग वार्ड इस वार्ड की परिधि रेलवे पुल से चायल चौक चायल सड़क की तरफ से शुरू होती है और सुरेंद्र कुमार के घर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे लाइन चायल सड़क की तरफ से सतेंद्र ठाकुर की दुकान, लायक राम के घर, हरेंद्र बंसल के घर, नारायण सिंह के घर, चंद्र मणि के घर, बीरू हाउस से नाले के रास्ते नीलम सूद के घर, राष्ट्रीय उच्च मार्ग से होते हुए चायल चौक रेलवे ब्रिज तक का क्षेत्र शामिल है। वार्ड नम्बर 05: राजराजेश्वरी वार्ड यह वार्ड विजय अग्रवाल की दुकान से शुरू होकर रेलवे लाइन से ऊपर हनुमान मंदिर, डाकघर, पॉलिटेक्निक कैंपस, जल शक्ति विभाग का पानी का टैंक, मोबाइल टावर, रायसिंह ठाकुर के घर, आई.पी.एच. पंप हाउस के साथ मौजा सिरीनगर की सीमा, नगरकोटी मंदिर, राजराजेश्वरी मंदिर, नरेश ठाकुर के घर, रणजीत सिंह के घर, कंडाघाट-चंबाघाट मार्ग राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट से जदड़ी सड़क के नीचे वाला नाला, मन्नू के घर, भगवान सिंह मेहता के घर, जगदीश ठाकुर के घर, जसवंत ठाकुर के घर, कांति मेहता के घर, आर.एस. मेहता के घर, स्कूल के ग्राउंड, बड़ी बावड़ी से कंडाघाट-चंबाघाट मार्ग के ऊपर की ओर छोटी बावड़ी, तहसीलदार के आवास, काका प्रसाद के घर, गुग्गा माड़ी मंदिर, रोही राम के घर, और राजेंद्र भारद्वाज के घर को शामिल करते हुए पुनः विजय अग्रवाल की दुकान तक का क्षेत्र है। वार्ड नम्बर 06: लोअर बाजार वार्ड इस वार्ड की परिधि चंबाघाट-कंडाघाट बाईं ओर से बड़ी बावड़ी के सामने हरजिंदर सिंह (बब्बू) के घर से शुरू होती है और देवेंद्र मेहता के घर, पटवार कार्यालय सिरीनगर, गैस एजेंसी, राम प्रताप शर्मा के घर, अधिवक्ता नरेंद्र बंसल के घर, सुशील वर्मा के घर, ईश्वर के घर, विजय कपूर के घर, कुलदीप राय कपूर के घर, अनिल शर्मा के घर, राम सरण के घर, खुशी कुंज, सुरेंद्र मेहता के नए भवन से बी.एस.एन.एल. कार्यालय की तरफ आने वाले बी.एस.एन.एल. कार्यालय कपूर भवन, जय ज्वाला दुकान, लक्ष्मण जी, जीवन शाही दुकान से कंडाघाट-चंबाघाट मार्ग की ओर दायीं ओर नारायण बिंदल की दुकान को कवर करते हुए वापस हरजिंदर सिंह (बब्बू) के घर तक पहुंचती है। वार्ड नम्बर 07: ब्रिजेश्वर महादेव वार्ड यह वार्ड पुलिस थाना से शुरू होकर बलविंदर ठाकुर के घर, हमिंदर ठाकुर के घर, अजय वर्मा के घर, भूपेंद्र सूद के घर, राजेंद्र कुमार के घर, कुशला नंद के घर, जय किशन ठाकुर के घर, अमित साहनी के घर, ब्रिजेश्वर महादेव मंदिर सहित पूरा क्षेत्र, फौजी हाउस नजदीक नाला, नैनावती के घर, रमेश के घर, तुला राम के घर, और ऊषा हाउस को समेटते हुए पुनः पुलिस थाना तक का क्षेत्र है। यह प्रकाशन स्थानीय निवासियों को वार्डों के प्रस्तावित सीमांकन की जानकारी प्रदान करता है, जिससे वे अपनी आपत्तियों या सुझावों को निर्धारित समय के भीतर प्रस्तुत कर सकें।
कुनिहार: पेंशनर्स एसोसिएशन की उप-इकाई की मासिक बैठक आज कुनिहार के एक निजी रेस्टोरेंट में उप-इकाई अध्यक्ष ई. रतन तनवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप-इकाई के कार्यक्षेत्र के सभी खंडों से भारी संख्या में पेंशनर्स ने पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की शुरुआत करते हुए आर.एन. कश्यप ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और मई माह में सोलन में आयोजित एसोसिएशन के 20वें स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने हाल ही में एसोसिएशन के अतिरिक्त सेक्रेटरी जनरल जय प्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन की सूचना भी दी। उनके व्यक्तित्व, सरल स्वभाव और एसोसिएशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए, सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें और अन्य दिवंगत पेंशनर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में अध्यक्ष ई. रतन तनवर ने सरकार और बोर्ड से अनावश्यक रूप से रोकी गई डीए (महंगाई भत्ता) की चार किस्तों को बिना किसी देरी के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा और हिमाचल दिवस पर घोषित 3% डीए की अधिसूचना अभी तक जारी न होने पर चिंता व्यक्त की। तनवर ने कहा कि यह सरकार केवल आश्वासनों का झुनझुना थमाने में माहिर है और जमीनी हकीकत यह है कि यह सरकार लोगों तक कोई भी लाभ पहुंचाने में पूरी तरह विफल रही है। तनवर ने बताया कि जुलाई 2023 का 4%, जनवरी 2024 का 4%, जुलाई 2024 का 3%, और जनवरी 2025 का 2% सहित डीए की कुल चार किस्तें लंबित हैं। इसके साथ ही जुलाई 2025 से डीए की पांचवीं किस्त भी देय हो जाएगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जुलाई 2022 और जनवरी 2023 से लंबित लगभग 48 महीने का डीए एरियर भी प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को नहीं दिया गया है, जिसे उन्होंने सरकार के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार की तरह कोविड के समय में दी गई तीन डीए की फ्रिज किस्तों की तरह 4-4% की दो किस्तों को फ्रिज करने के मूड में है। उन्होंने दिन-प्रतिदिन के विद्युत बोर्ड के बारे में जारी नए वक्तव्यों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) का आश्वासन देने के बावजूद उसे लागू न कर यूपीएस (नई पेंशन योजना) का शोषा छोड़ने और अब बोर्ड के कर्मचारियों को पंजाब स्केल के बजाय सेंट्रल स्केल देने की बात को इसके ताजा उदाहरण बताया। बैठक में हाल ही में बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स ने भी एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की, जिनका कार्यकारिणी ने फूल मालाएं पहनाकर और उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। आशा व्यक्त की गई कि उनका भरपूर सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर रतन तनवर, गोपाल दास बंसल, आर.एन. कश्यप और नरेंद्र सिंह पाल ने बोर्ड द्वारा कुछ एरियर मिलने की खुशी में उप-इकाई कुनिहार को स्वैच्छिक अंशदान दिया, जिसका सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत और धन्यवाद किया।
बी.एल. सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के स्काउट एंड गाइड्स ने त्रित्या सोपान कैंप प्रशिक्षण में भाग लिया I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की दी भारत स्काउटस एंड गाइडस जिला सोलन के सौजन्य से जिला सतरीय पांच दिवसीय त्रित्या सोपान प्रशिक्षण कैंप का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में 28 मई से 1 जून 2025 तक किया गया था I इसमें विद्यालय से गाइड कप्तान पिंकी कुमारी के साथ 10 स्काउट्स और 10 गाइड्स ने ने इस प्रशिक्षण कैंप में भाग लिया था I विद्यालय अध्यक्ष ने इन सभी स्काउट्स एंड गाइड्स को प्रशिक्षण कैंप के लिए बधाई दी I गाइड कप्तान पिंकी कुमारी ने बताया की इस समर कैंप का शुभारंभ 28 मई को कैंप के कार्य प्रभारी तथा जिला सोलन स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त राजकुमार गौतम द्वारा किया गया था। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्काउट एंड गाइड के इस जिला स्तरीय तृतीय सोपान समर कैंप में 323 स्काउट्स 245 गाइड्स तथा विभिन्न पाठशालाओं से आए अध्यापकों सहित कुल 667 प्रतिभागियों ने भाग लिया और बताया की इस कैंप में बच्चों ने समय के महत्व व प्रबंधन को समझा और प्रतिदिन उपयोग में होने वाली चीजों के अभाव में जीवन यापन करना सीखा, इसके साथ-साथ विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए I इस कैंप के समापन समारोह के दौरान मुख्यातिथि गोपाल सिंह चौहान उप- उच्च शिक्षा निदेशक जिला सोलन ने सभी स्काउट्स एंड गाइड्स बच्चों को प्रश्स्त्री पत्र देकर सम्मानित किया I इस त्रित्या सोपान कैंप प्रशिक्षण के दौरान स्काउट एंड गाइड के जिला संयुक्त सचिव अरुण कुमार, डी. सी. धीमान, मीना भट्टी, महेंद्र पाल, आशीष कुमार, कल्पना देवी, सुनीता कुमारी, हनी कुमार, सतीश कुमार, राजेश कुमार, मेहर चंद, अमरजीत कौर, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य अरुण कुमार,उप प्रधानाचार्य हितेश कुमार सहित स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम गुलेरिया और मुख्याधापिका सुषमा ने भी सभी बच्चों को इस शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी I
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने नगर पंचायत कुनिहार के सभी वार्डों के सीमाकंन के सम्बन्ध में प्रारूप प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया है।उन्होंने कहा कि यदि किसी निवासी को प्रस्ताव में निहित अधिसूचना से सम्बन्धित कोई आपात्ति या सुझाव हो तो वह अधिसूचना के प्रकाशन से 07 दिन के भीतर फार्म 02 भरकर सुझाव अथवा आपत्ति उपायुक्त कार्यालय में प्रेषित कर सकता है। मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रारूप सीमाकंन के अनुसार नगर पंचायत कुनिहार के सभी 07 वार्डों की परिधि दर्शाई गई है। वार्ड नम्बर 01 कोठी-1 की परिधि में मौजा-कोठी प्रथम व उप महाल कोठी द्वितीय सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 02 हाटकोट- I की परिधि में मौजा-उप महाल पुल्हाड़ा का नगर पंचायत कुनिहार में पुरा रकबा, मौजा-हाटकोट का खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के साथ-मौजा हाटकोट व जंगल हाटकोट की सीमा तक व मौजा कोठी प्रथम व मौजा हाटकोट की सीमा मौजा हाटकोट की मुख्य सड़क नालागढ़-शिमला से पश्चिम की ओर माध्यमिक पाठशाला (छात्र) की तरफ का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 03 हाटकोट- II की परिधि में मौजा हाटकोट, उप महाल जंगल हाटकोट की सीमा से श्रीमती ऊमा के घर के पास से पीपल वाली चौक से होते हुए नए बस अड्डा वाली सड़क तक शिवा टेंट हाउस के घर से होते हुए नाले तक व मौजा हाटकोट व मौजा हरीपुर की सीमा जो नाले के साथ लगती है व फार्म रोड़ तक व फार्म से उपर बी.एस.एन.एल. टॉवर होते हुए फांऊ बाली गली हरदेव के घर तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 04 हाटकोट-III की परिधि में मुख्य सड़क नालागढ़ शिमला रोड़ फाऊं की गली से हरदेव के घर होते हुए मौजा हाटकोट व उप-महाल जंगल हाटकोट की सीमा तक व मौजा हाटकोट व मौजा उप-महाल जंगल हाटकोट की सीमा तक का क्षेत्र व मौजा हाटकोट व उच्चागांव की सीमा होते हुए पुराना बस अड्डा तक व मुख्य सड़क नालागढ़ शिमला पर पुराना बस अड्डा से फाऊं की गली तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 05 उच्चागांव-I की परिधि में मौजा उच्चागांव पुराना बस अड्डा से अर्की घणाहट्टी रोड़ तक सड़क से नीचे का क्षेत्र व घणाहट्टी रोड़ से फोरेस्ट कालोनी से उपर का क्षेत्र व फोरेस्ट कालोनी से बेबी कंवर के घर तक जाने वाली सड़क व बेबी कंवर के घर से पुराना बस अड्डा मुख्य सड़क शिमला के उपर का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नम्बर 06 उच्चागांव-II की परिधि में मुख्य सड़क शिमला प्रताप के मकान से थावना व उच्चागांव की सीमा व प्रताप के घर से फोरेस्ट कालोनी व फोरेस्ट कालोनी से मौजा खनोल की सीमा तक का क्षेत्र सम्मिलित है। वार्ड नाम्बर 07 थावना की परिधि में राधा स्वामी भवन से थावना गांव की सीमा फार्म रोड़ तक वेद ब्यास के घर तक व वहां से बी.एस.एन.एल. टॉवर तक व बी.एस.एन.एल. टॉवर से पुराना बस अड्डा तक व पुराना बस अड्डा से कुनिहार शिमला मार्ग थावना गांव की सीमा तक का क्षेत्र सम्मिलित है।
सुबाथू/ कपिल गुप्ता: सुबाथू के गंभरपुल में एक दुकानदार को नकली iPhone देकर 40,000 का चूना लगाने का मामला सामने आया है। यह घटना 28 मई को हुई, जब 'डेली नीड्स' की दुकान चलाने वाले अंकित को एक व्यक्ति ने सस्ते दाम पर iPhone बेचने का झांसा दिया। अंकित ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्ति पहले भी उनकी दुकान से कुछ सामान ले चुका था। 28 मई को वह दुकान पर मिठाई लेने आया और बातों ही बातों में फ़ोन खरीदने-बेचने की चर्चा शुरू हुई। ठग ने अंकित को एक नया iPhone दिखाया और कहा कि वह उसे सस्ते में दे देगा, क्योंकि उसकी सोलन में दुकान है। अंकित ने उस नकली iPhone को असली समझकर खरीद लिया। हालांकि, अंकित ने होशियारी दिखाते हुए ₹40,000 की पूरी पेमेंट ऑनलाइन ट्रांसफर की और फ़ोन लेते समय उस व्यक्ति का वीडियो भी बना लिया। अंकित के अनुसार, ठग अपने साथ घड़ियाँ और अन्य सामान भी लाया था। उसने एक व्यक्ति को घड़ी भी बेची थी और अंकित के पास भी दो घड़ियाँ यह कहकर रख दीं कि कुनिहार से एक लड़का उन्हें ले जाएगा, जिससे अंकित को उस पर कोई शक नहीं हुआ। जब अंकित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है तो उसने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस चौकी सुबाथू में दर्ज करा दी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि जो भी इस व्यक्ति के बारे में जानकारी देगा, उसे ₹5,000 का इनाम दिया जाएगा।