100 से ज्यादा पात्र लोगों को वितरित की गृह अनुदान राशि व सहायता उपकरण आलाेक। कुल्लू लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं, जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करती हैं। इन योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन इमानदारी के साथ किया जाना चाहिए, ताकि पात्र लोगों को समयबद्ध इनका लाभ मिल सके। यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंबेदकर भवन पतलीकूहल में जिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक जन जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम छोर पर बैठक अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। कोई एक व्यक्ति भी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों और अधिकारियों में जनसेवा का जज्बा होना चाहिए, तभी योजनाएं धरातल पर दिखाई देती हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता के लिए आयुसीमा को 80 साल से घटाकर 70 साल किया और अब महिलाओं के लिए यह सीमा 65 साल कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशनों में दो बार बढ़ौतरी की गई है। कुल्लू जिला की ही बात की जाए, तो यहां 20934 वृद्धजनों को वर्तमान में 1700 रुपए मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है। विधवा व दिव्यांगजनों की पेंशन को 850 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपये किया गया है। 70 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को भी 1700 रुपए प्रति माह पेंशन दी जा रही है। स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष आयु की महिलाओं को हर महीने 1150 रुपये पेंशन प्रदान की जा रही है। जिला में सभी पेंशन योजनाओं बीते साल 62.40 करोड़ की राशि व्यय की गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत जनवरी 2018 से जुलाई, 2022 तक जिला में गृह निर्माण के तहत 587 मामले स्वीकृत किए गये हैं। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ें वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को 1.50 लाख की दर से मकान बनाने के लिये 8.18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। पतलीकूहल में मल्टीस्पैशियलिटी अस्पताल का निर्माण लगभग 80 करोड़ की लागत से हंस फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है और आने वाले समय में लोगों को मुफ्त उपचार सुविधा इस अस्पताल में मिलेगी। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू तथा मनाली में चिकित्सकों के पदों को भरने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू में सभी 37 पद डॉक्टरों के भरे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महिला मंडलों को 40 हजार मीटर कपड़ा मास्क बनाने के लिए बांटा। गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों का मुफत राशन वितरित किया गया। महिलाओं को 2000 सिलाई मशीने वितरित की। युवा मंडलों को खेलों का सामान वितरित किया, ताकि वे नशे की ओर आकर्षित न हो। इस साल वह महिला मंडलों को 25-25 कुर्सिया तथा दरियां वितरित करेंगे। युवक मंडलों को ट्रैक सूट व वॉलीबाल किटस् प्रदान की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इस मोके पर स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 40 लाभार्थियों को मकान बनाने की पहली किश्त के तौर पर 75000 रुपये के चैक प्रदान किये। उन्होंने 17 लाभार्थियों को गृह अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र भी बांटे। मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 14 बेटियों को प्रत्येक को 12000 रुपये की एफडी भी वितरित की। उन्होंने 13 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर तथा अन्य सहायता उपकरण भी वितरित किये। मंत्री ने 40 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित की। मंडलाध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में बीते साढ़े चार सालों के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मंत्री दिन-रात लोगों की सेवा के लिये उपलब्ध रहते हैं और जहां कहीं पर कोई भी समस्या क्षेत्र के लोगों को आती है, स्वयं वहां पहुंच कर इसका समाधान करते हैं। उन्होंने कहा कि अनेकों सड़कों को पक्का किया गया। नए स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए। कई स्कूल खोले ओर अपग्रेड किए गए। डीएसपी हेम राज वर्मा ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रावधानों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। खण्ड विकास अधिकारी ओशीन शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सांझा की। इससे पूर्व, जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद ने स्वागत किया। उन्होंने कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत जिला में 187 बीपीएल परिवारों को 20 हजार रुपए की दर से 37.40 लाख की राशि वितरित की जा चुकी है। एससीएसटी अधिनियम के तहत 1.75 करोड़ की राशि जिला के 293 व्यक्तियों को प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 13 गांव में प्रत्येक को विकास के लिए 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। पंचायत समिति के अध्यक्ष कुंदन ठाकुर, उपाध्यक्ष अनिता ठाकुर, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान, भाजपा मंडल के महामंत्री ठाकुर दास, आई सैल की प्रभारी वर्षा ठाकुर, शिव चंद व लेस राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू विकास संगठन के पदाधिकारियों ने आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग के साथ कुल्लू शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की। संगठन के संयोजन कैप्टर रणधीर सिंह सलूरिया ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अखाड़ा बाजार में अनाधिकृत तौर पर वाहन खड़े करने से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। इसके लिए नो पार्किग जैसे साईन बोर्ड लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बस अड्डा के आस-पास सरवरी नाले में अनाधिकृत कॉलोनी विकसित होने से चारों ओर गंदगी फैल रही है। ऐसी कॉलोनियों को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने अनेक अन्य मुद्दों पर डीसी से चर्चा की। हि.प्र. एग्रो इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, भापजा जिला उपाध्यक्ष राम तीर्थ सिंह, प्रेस सचिव संजीव शर्मा, पार्षद राजेंद्र सूद, होटल एसोसियेशन के संदीप शर्मा, राजन सूद व अटल खडाईक संगठन के पदाधिकारियों में उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएसन कुल्लू खंड की मासिक बैठक साडाबाई में 18 जुलाई को कोविड नियमो का अनुपालन करते हुए शाम लाल क्रोफा, प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे बिजली बोर्ड के पेंसनर्स ओर पारिवारिक पेंसनर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। एसोसिएशन के महासचिव परवीन भारद्वाज ने सभी पेंसनर्स और पारिवारिक पेशनरो का बड़ी संख्या में बैठक में पधारने के लिए धन्यबाद किया वहीं उन्होने कर्म दास सहायक लाइनमैन और यान चंद लाइनमैन का संगठन के नये सदस्यों के रूप में भी स्वागत किया। उन्होंने आगे बताया कि 1.1.2016 से पूर्व सेवानिवृत सभी कर्मचारियों की पेंशन संशोधित वेतनमानों के आधार पर मई 2022 से जारी कर दी गयी है। एक जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत्त कर्मियों के मामले में भी कार्यवाही जारी है। वित्त सचिव जेड.आर. बोध ने एसोशियेशन की आय व्यय का व्योरा बैठक में रखा जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।
आलाेक। कुल्लू शंकर युवक मंडल बरोर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्यातिथि ने युवक मंडल और महिला मंडल को बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में जिस तरह से यह कार्य हुआ है। ऐसा कार्य हर क्षेत्र में होना चाहिए। युवक मंडल और महिला मंडल ने पौधों सहित जंगलों के संरक्षण का भी प्रण लिया। युवक मंडल के प्रधान सुशील ठाकुर ने बताया कि युवक मंडल के सभी सदस्यों ने वन विभाग के मार्ग दर्शन में पौधा रोपण किया। उन्होंने बताया कि युवक मंडल के सदस्यों ने पिछले सप्ताह भी पौधरोपण किया है व लगाए पौधों की भी जांच की और जंगलों के संरक्षण का प्रण लिया। दुर्गा महिला मंडल की प्रधान जीती देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ने मिलकर 200 से अधिक देवदार व फल के पौधे लगाए।
आलाेक। कुल्लू जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने सूचित किया है कि रिवर राफ्टिंग व रिवर क्रॉसिंग जैसी विविध साहसिक गतिविधियां 15 जुलाई से 15 सितंबर तक बंद रहेंगी। यह आदेश हिमाचल प्रदेश रिवर राफ्टिंग नियम-2005 तथा विविध सासिक गतिविधियां नियम, 2017 के अंतर्गत जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि इन दो महीनों को छोड़ शेष पूरा वर्ष रिवर राफ्टिंग व रिवर क्रॉसिंग गतिविधियां की जा सकती हैं। नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आलाेक। कुल्लू जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने बजौरा चैक पोस्ट में एक विदेशी नागरिक को 1.88 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। कुल्लू पुलिस की टीम ने कोकीन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उसे यह पता लगाया जा रहा है कि वह यहां यह कोकीन किस व्यक्ति को देने के लिए आया था। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एक टीम बजौरा नाके पर मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान बजौरा चैकपोस्ट पर एक बोल्वो बस में बैठे नाईजैरियन मूल के नागरिक IZUCHUKWU S/O DAVID R/O 17 TWO STREET LAGOS NIGERIA A/P DWARIKA DELHI से 1.88 ग्रांम कोकिन बरामद की गई। आरोपी बोल्वो बस में दिल्ली से कुल्लू की ओर आ रहा था। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में ND&PS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को अब न्यायलय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छानबीन व पुछताछ में पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी को इससे पहले भी कुल्लू पुलिस ने हैरोईन/चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। अब कुल्लू में उसके साथ कोन-कोन लोग जुड़े हैं, उसके बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
आलाेक। कुल्लू हिमाचल की अर्थव्यवस्था को सेब बागवानी से 4500 करोड़ का मुनाफा होता, परंतु अफसोस की बात है कि न तो प्रदेश सरकार द्वारा सेब बागवानी को और बढ़ावा दिए जाने में और प्रयास किए जा रहे हैं। उलट जन समस्याओं का सामना प्रदेश के बागवान कर रहे हैं, उनको हल करने के लिए भी प्रदेश सरकार का रवैया उदासीन है। अब सरकार ने कार्टन व ट्रे पर जीएसटी 12 से 18 फ़ीसदी करके जैसे सेब बागवानों की कमर ही तोड़ दी है।पहले भी सरकार द्वारा सबसिडी दोनों प्रकार की दबाइयों पर मिलने वाली कीटनाशक और फफूंद नाशक की सप्लाई बंद कर दी। खाद, स्प्रे ऑयल के दाम में भी वृद्धि की गई। ट्रकों का भाड़ा भी निरंतर आसमान छू रहा है। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की महंगाई हर तरह से बढ़ रही है, जिस का स्पष्ट प्रभाव सेब बागवानों पर स्पष्ट दिख रहा है, परंतु प्रदेश सरकार कोई भी कदम बागवानों के लिए उठाने को तैयार नहीं है। अगर प्रदेश सरकार बागवानों के हितों को लेकर आंखें मूंदकर ही बैठना प्रदेश के बागवानों के हित में नहीं है। पिछले कुछ वर्षाें से सेब की बागवानी से संबंधित खर्च में जिस तरह से बेतहाशा वृद्धि हुई है, उस तरह से सेब के दाम बागवानों को मिल नहीं रहे हैं। सरकार को सेब बागवानी से संबंधित नीति का निर्माण कर शीघ्र समाधान करना चाहिए, जिससे सेब बागवानी को बल मिले। सरकार की नीति अगर यूं ही शिथिल रही, तो मनाली कांग्रेस शीघ्र ही सड़कों पर बागवानों के समर्थन में उतरेगी।
वोल्वो बस स्टैंड मनाली से लगते नाले में पानी बढ़ने से वोल्वो स्टेंड मनाली में पुरा पानी भर गया। जिस वजह से वोल्वो बस स्टैंड में खड़ी बसों में पानी घुस गया। मनाली विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि परिवहन निगम की लंबे समय से खड़ी बसों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह बसें यहां खड़ी रहने से दिन-ब-दिन खटारा बनती जा रही हैं, अक्सर सुनने में आता है कि इन बसों में रात को लोग रहते हैं परंतु सरकार को इन बसों जैसे कोई लेना-देना ही नहीं है। आज प्रदेश जहां करोड़ों के कर्ज में डूबा हुआ है ऐसी स्थिति में जो बसें सड़कों पर दौड़नी चाहिए उन्हें इस तरह खड़ा रखने का क्या मतलब है। सरकार इन बसों को रूट पर चलाए और जिससे सरकार की आमदनी में भी इजाफा हो और करदाताओं द्वारा चुकाए जाने बाले कर की हानि भी ना हो। हिमाचल परिवहन विभाग समय-समय पर बसों की खरीददारी करता रहता है ऐसे में इन खड़ी बसों को चलाए जाने के ऊपर सरकार को विचार करना चाहिए। मनाली में वोल्वो स्टैंड और बस स्टैंड के बारे में कई बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मनाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और मंत्री गोविंद ठाकुर घोषणा कर चुके हैं परंतु यह घोषणाएं धरी की धरी पड़ी है। मनाली में कोई बड़े काम करने को सरकार तैयार नहीं है। नगर परिषद वोल्वो स्टैंड के साथ रहने वाले नाले को भी सरकार व्यवस्थित करे जिससे कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।
दारचा-सरचू के दीपक ताल के नजदीक एक ट्रक (एचपी 72 -8299) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल केलांग में चल रहा है। लाहौल के एसपी मानव वर्मा ने कहा कि मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हादसे में अकबर पुत्र नमलु गांव झाला बिहार, दीपक पुत्र स्व. धर्म सिंह गांव डोहग जिला बिलासपुर हिमाचल और जितेंद्र कुमार पुत्र बनू लाल गांव पीपरा बिहार गंभीर रूप से घायल है, जबकि मृतकों के नामों की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व् सांसद प्रतिभा सिंह ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र मंडी के तहत कुल्लू जिला की सैंज घाटी में हुए गत दिनों दर्दनाक बस हादसे में मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को निजी तौर से नकद राहत राशि भी प्रदान की। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान से करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वह स्वयं व कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देगी। इससे पूर्व प्रतिभा सिंह ने बस हादसे की जगह का निरीक्षण करते हुए सड़क की खस्ता हालत पर चिंता जताई।उन्होंने कहा कि बरसात के कारण सड़को के ढंगों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व सैंज घाटी में जल विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में सड़कों के रखरखाव और समय समय पर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के विशेष उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने इस कार्य मे परियोजना अधिकारियों से भी सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए पैराफिट लगाए जाने चाहिए। प्रतिभा सिंह ने विद्युत परियोजना अधिकारियों से इस क्षेत्र में त्वरित आपदा बल के गठन करने को भी कहा जिससे भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा या दुर्घटना में राहत कार्यो में कोई विलंब न पड़े। प्रतिभा सिंह ने एनएचपीसी और पॉवर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से नाराज़गी प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुख का विषय है कि जिन लोगों ने अपनी जमीन इन प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए दी जब उन्हें आपदा के समय जरूरत पड़ी तो समय पर उन्हें कोई सहायता उपलब्ध नही हुई। प्रतिभा सिंह ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सैंज शैंन्शर सड़क पर ब्लैक स्पॉट चिज़न्हित कर उन्हें दुरस्त करने के आदेश भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों पर क्रैश बैरियर और उसे सोकप ऑफ वर्क में डालने के लिए भी कहा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के दूरदराज दुर्गम क्षेत्रो के लिए अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश भी दिए। प्रतिभा सिंह ने इस दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर अति दुर्गम पंचायत गाड़ा पारली में सड़क निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 2 लाख देने की घोषणा भी की।
आलाेक। कुल्लू राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा नाबार्ड स्थापना दिवस, चंजला स्थित वाटरशेड क्षेत्र मे पौधरोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण बैंक के जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों को संबाेधित करते हुए नाबार्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी व इसी क्षेत्र मे नाबार्ड द्वारा संचालित काइस कराडसु वाटरशेड बारे भी जानकारी प्रदान की। ज्ञात हो नाबार्ड इस क्षेत्र में वाटरशेड योजना लेके आई है, जो आने वाले समय मे क्षेत्र का विकास करेगी। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल सरवरी कुल्लू द्वारा महिला सशक्तिकरण पऱ एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पऱ हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल की निदेशिका मधुर वीणा, शम्मी ठाकुर, सुनील आर्य एवं ऋतुराज उपस्थित रहे।
आलाेक। कुल्लू भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खीमी राम शर्मा ने थामा कांग्रेस का हाथ दिल्ली में राजीव शुक्ला की उपस्थिति में की पार्टी ज्वाइन हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है, जहां प्रदेश में भाजपा की कमान संभाल चुके खीमी राम शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के दिल्ली दरबार में जाकर भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है। खीमी राम शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के करीबी नेताओं में रहे हैं। धूमल सरकार में वन मंत्रालय का कार्यभार जीत चुके हैं। साथ में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य करने का अनुभव ले चुके हैं, लेकिन पिछली बार जिस तरह से प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल और उनके समर्थकों को भाजपा ने साइडलाइन कर दिया। उससे पंडित खीमी राम शर्मा आहत हुए थे और खीमी राम शर्मा का पिछली बार भाजपा ने बंजार विधानसभा से टिकट काट दिया था और यहां से सुरेंद्र शौरी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, तब से लेकर बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी खीमी राम शर्मा को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल दिया था। लिहाजा पिछली बार उन्होंने टिकट की दौड़ के लिए अपना चुनाव प्रचार जारी रखा था, लेकिन अंत समय में उन्हें टिकट की दौड़ से बाहर कर दिया था।
आलाेक । कुल्लू जिला मुख्यालय कुल्लू में सरवरी के पास एक जीप ने तीन राहगीर को कुचल दिया है, जिससे एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है, जबकि महिला की पोती घायल हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि इन्नर सरवरी बाजार में एक महिंद्रा जीप (HP33D-0151) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी को पीछे की तरफ चलाते हुए एक महिला, एक व्यक्ति तथा एक छोटी बच्ची को टक्कर मार दी है, जिस पर तीनों को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। जहां पर पहले महिला ने दम तोड़ दिया है और उसके बाद बेटे ने भी दम तोड़ दिया, जबकि महिला की 4 वर्ष की पोती उपचाराधीन हैं। महिला का नाम सरला देवी, उसके बेटे का नाम सन्नी है, जबकि छोटी बच्ची का नाम वीरांशी है। तीनों सरवरी के रहने वाले हैं।
आलाेक। कुल्लू जिला कुल्लू में कोरोना की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग कुल्लू ने सोमवार को 140 लोगों के सैंपल पांचों स्वास्थ्य खंडों में लिए गए थे। इन सैंपल में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 11 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 165 पहुंच गई है। कुल्लू के डीसीएचसी में बुजुर्ग महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। सीएमओ सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि सैंज निवासी 90 वर्षीय महिला की कोरोना के कारण मौत हुई है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ आलाेक। कुल्लू वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कटराईं में सोमबार को नग्गर खंड की अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने छात्राओं तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में नग्गर खंड के 19 विद्यालयों के 242 छात्रा प्रतिभागी खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाएंगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षित होने की वह पहली दहलीज हैं, जहां पर आकर कोरे कागज की तरह स्वछ मन जीवन को जीने की कला सिखकर हर क्षेत्र में अग्रसर होने का जबा लेकर आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई, खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने से ही जीवन को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, जिसके लिए विद्यालय एक ऐसा माध्यम हैं, जहां से वाे पढ़-लिखकर एक अछा नेता, शिक्षक, चिकित्सक, इंजिनीयर व उन सब विषयों व अनुसंधान कार्यों में दक्षता पाकर निरंतर आगे बढ़कर अपना व अपने परिवार के साथ प्रदेश व देश का नाम पूरे विश्व में ऊंचा करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने कार्य के प्रति सजग, संयम व अनुशासन में रहना चाहिए तभी वह आगे बढ़ने में सफल रहता है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नग्गर खंड के 19 विद्यालयों से आई छात्राओं के साथ अलग-अलग फोटो सेशन किया जिससे इस प्रतियोगिता में भाग लेने आई यह बेटियां अपने प्रिय मंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर फुले नहीं समाई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, उपनिदेशक प्रारभिक शिक्षा सुरजीत राव ,अनुभाग अधिकारी सौरभ शर्मा, सहायक जिला शारीरिक अधिकारी मनोहर लाल ठाकुर, प्रबंधक सचिव एंव प्रधानाचार्य कटराईं विद्या शर्मा, खंड खेल प्रभारी अमित प्रार्थी सहित क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी व बीडीसी प ग्राम पंचायत प्रधान सहित कई गणमान्य हस्तियों ने छात्राओं की अंडर-14 खेलकूल प्रतियोगिता के शुभारंभ अपनी उपस्थिति दी।
आलाेक। कुल्लू जिला मुख्यालय कुल्लू के तहत आने वाली गड़सा घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। गड़सा क्षेत्र में शीलागढ़ के पास जंगल में हुरला नाला में बादल फटा है। इसके चलते गड़सा खड्ड में पानी का स्तर बढ़ गया है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 40-50 बकरियां गायब हैं और शीलागढ़ में मन्यार नाले पर बना बेली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है और ठेला में दो ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि इस घटना में मानव जीवन के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि गड़सा घाटी के हुरला नाला में बादल फटा है।
प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के करीब 450 छात्रों ने लिया भाग फर्स्ट वर्डिक्ट। कुल्लू उपमंडल बंजार में अंग्रेजों के जमाने का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार में छात्रा वर्ग की अंडर-19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 26 स्कूलों के करीब 450 छात्रों ने भाग लिया। इस खंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्यातिथि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कुमारी सुनीता ठाकुर ने मुख्यातिथि की अगुवाई की और सभी छात्र, अध्यापकों व स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित छात्र तथा अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और यह पढ़ाई का एक अंग भी है। पढ़ाई के साथ-साथ इसे सभी बच्चे अपने जीवन में भी उतारे। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार का जो भवन बना है, उसकी जो औपचारिकता पूरी कर दी गई है, भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 24 लाख जमा हो चुके हैं, फिर भी भवन निर्माण में लोक निर्माण विभाग देरी क्यों कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोक निर्माण विभाग को तुरंत आदेश दें कि इसका कार्य जल्द से जल्द आरंभ किया जाए। इस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबारी ने हासिल किया। वहीं, पर बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनसर ने पहला स्थान और दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबारी ने हासिल किया। खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला ने पहला स्थान हासिल किया व दूसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज ने हासिल किया। कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुशैनी ने पहला स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देउरी ने हासिल किया और वहीं पर मार्च पास्ट में राजकीय हाई स्कूल चनोंन पहला स्थान झटका अनुशासन में और बेस्ट मैनेजमेंट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार सम्मान दिया गया। मुख्यातिथि ने सभी विजेता टीमों को सम्मानित किया।
आलाेक। कुल्लू बस हादसे में परिवार को हर संभव सहयोग देने का वादा किया और न्युली शैशर रोड का भी विजिट किया, जिसमें ड्रेन को साफ करने के निर्देश व रोड में बजरी रेत फ़ेंक रहे ग्रामीणों को कहा कि समय पहले रोड से बजरी रेत उठाया जाए और मनु ऋषि कैंची डावे राम के घर को पास दुर्गा दत्त के घर के पास झडोल व धाटा सभी जगह ढंगे गिरे हैं, उनको ठीक करने के निर्देश भी दिए गए हैं। न्यूली से देउरी धार मनु ऋषि मंदिर उठाओ जल योजना जल्द यह बनाई जाएगी। प्रधान ग्राम पंचायत देऊरी धार भगतराम प्रधान उप प्रधान हेम दास ग्राम पंचायत शैशर प्रधान मथुरा देवी उप प्रधान रोशन लाल का कहना है कि जल्द ही उठाओ पेयजल योजना से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और उनके घर तक पहुंचाई जाएगी। वहीं, मोहरू आघे से शेष नाग मंदिर के पिछे तक रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है।
आलाेक। कुल्लू हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की गड़सा घाटी की पारली पंचायत में शनिवार को बादल फटने से भारी तबाही हाेने की सूचना मिली है। बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ जगह-जगह नुकसान की सूचना है। पूरी गड़सा घाटी में अफरा-तफरी मच गई। हुरला नाले में आई बाढ़ से खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय पारली पंचायत के प्रधान राज मल्होत्रा ने बादल फटने की पुष्टि की है।
आलाेक। कुल्लू श्रीखंड महादेव यात्रा 11 जुलाई से शुरु होगी, जो 24 जुलाई तक चलेगी। इसमें पांच बेस कैंप प्रशासन ने बनाए हैं, जिसमें सिंहगाड़, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और प्रार्वती बाग शामिल है। जिसके प्रशासन ने श्रद्घालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक बेस कैंप में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अधीन मेडिकल, रेस्क्यू, पुलिस की टीमें तैनात की है। सभी बेस कैंप में लगभग 20 स्वास्थ्य कर्मी, 30 पुलिस कर्मी व 40 सदस्य रेस्क्यू के लिए तैनात है। इसके लिए प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। श्रद्घालुओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण करना जरूरी होगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांस सरकैक ने बताया कि प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है। सभी को नियमों का पालन करना होगा।
आलाेक। कुल्लू राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला भुंतर में तीन दिवसीय अंडर-19 खंड स्तरीय छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हाे गया। प्रतियोगिता के समापन में उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा शांतिलाल शर्मा मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य दीप्ति पाल ने मुख्यातिथि तथा साथ में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल्लू खंड-1 के 29 स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागी भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो के मुकाबले खेले करवाई गई। इसके साथ भुंतर स्कूल की छात्राओं द्वारा कुल्लवी नाटी पेश की गई। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इससे विद्यार्थियों का न केवल खिलाड़ियों में काफी जोश देखने को मिला। बाद में मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए, जिसमें वालीबाल में पहले स्थान पर जरी स्कूल रहा और दूसरे स्थान पर जलुग्रां दूसरे स्थान रहा। इसके अलावा कबड्डी में पहले स्थान पर भुंतर स्कूल रहा और दूसरे स्थान पर बजौरा स्कूल रहा। खो-खो में थरास स्कूल पहले स्थान पर रहा और खलोगी दूसरे स्थान पर, बैडमिंटन प्रतियोगिता में गड़सा स्कूल पहले स्थान पर तथा जलुग्रां दूसरे स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में छेऊर स्कूल प्रथम स्थान पर रहा तथा ऑल ओवर बेस्ट स्कूल भुंतर स्कूल रहा। इसके अलावा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का भी चयन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ियों को चयनित कर 17 जुलाई से बंजार में होने जा रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 13 जुलाई को भुंतर स्कूल में कोचिंग करवाई जाएगी, जिसमें अंडर-19 छात्रा वर्ग कुल्लू वन से कबड्डी के लिए बजौरा स्कूल से वंशिका और सोनिका, जलुग्रां स्कूल से जयवंती, थरास स्कूल से आरती, शीयाह स्कूल से दीक्षा, जरी स्कूल से नीलम, दियार स्कूल से स्वीनकी, गढ़सा स्कूल से आशा, छैउर स्कूल से हिमा, छमान स्कूल से मंचल, खलोगी स्कूल से प्रिया और खोखन स्कूल से जानवी की सिलेक्शन जिला स्तरीय के लिए इसके अलावा वालीबाल में छात्रा वर्ग अंडर-19 में जालुग्रां स्कूल से पल्लवी, महक और दर्शना, दियार स्कूल से कंचना और मिनका, ठेला स्कूल से रविंद्रा और हारा, बरशेनी स्कूल से छाया और चांदनी, मनिकरण स्कूल से अवंतिका, भुंतर स्कूल से राधिका और आंचल इसके अलावा खो-खो में भुंतर स्कूल से ईशा, जलुग्रां स्कूल से दिया,चांदनी और मनस्वी, खलयानी स्कूल से मनीषा, दियार स्कूल से खिला, ईशा, त्वंकिल शर्मा, खोलोगी स्कूल से वीना, इंदिरा, कृष्णा, तन्वी और स्नेहा का चयन हुआ तथा बैडमिंटन में जरी स्कूल से सीमा और रमा जलुग्रां स्कूल से पल्लवी तथा खोखन से तन्नू का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी चयनित खिलाड़ी को भुंतर स्कूल में 13 से 14 तारीख तक कोचिंग करवाई जाएगी और बंजार स्कूल में होने जा रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान दीनानाथ भंडारी, प्रधानाचार्य बजौरा हेमराज शर्मा, खेल प्रभारी करमचंद ठाकुर, प्रधानाचार्य तंवर पंडित जगन्नाथ बिंदु शर्मा, सेवानिवृत्त अधीक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एनएच चंडीगढ़-मनाली पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली सूचना के अनुसार ये हादसा पतलीकुहल में बाईपास रोड पर हुआ है। पतलीकुहल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में लिया। मृतक की पहचान अजय कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र विनोद कुमार गांव कोठी खोड डाकघर मुलथान जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि पतलीकुल बाईपास पर बाइक नंबर HP-53B-4624 और कार नंबर HP-63 A-1840 की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पतलीकुहल थाना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के क्या कारण रहे हैं और इसमें किसकी लापरवाही है इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना में कार और मोटरसाइकिल दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
मणिकरण घाटी के चोज में बुधवार सुबह बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान 4 लोग लापता हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। मकान, रेस्टोरेंट, ढाबे और गेस्ट हाउस भी बाढ़ की भेंट चढ़े हैं, जिससे करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं आज हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति, राजस्व, बागवानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जिला कुल्लू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित लोगों से बात चेतत की। उन्होंने प्रभावितों को सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। सतत ही उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के दिशा-निर्देश जारी किये। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवान मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। जबकि मलाना के पास बाढ़ आने से एक महिला की मौत हुई है। जहां प्रोजेक्ट के कार्यालय के साथ-साथ काफी शेड बह गए हैं। लिहाजा भारी नुकसान को देखते हुए जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर क्षेत्र का जायजा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं।
मानसून के दस्तक देते ही हिमाचल प्रदेश में तबाही के कई मंजर सामने आने लगे है। बुधवार को जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बादल फटने से तीन कैंप साइट तबाह हो गई और बताया जा रहा है कि चार लोग इस हादसे का शिकार हो गए। उधर कुल्लू के मलाणा में एक महिला के बाढ़ की चपेट में आकर बहने की सुचना है। इस महिला का वीडियो भी सामने आया है। बादल फटने के बाद मणिकर्ण के चोज में पार्वती नदी में बाढ़ गई, जिसके चलते खासा नुकसान हुआ है। बाढ़ में बही महिला समेत कुल पांच लोग लापता बताये जा रहे है, जिनकी तलाश जारी है। जिला प्रशासन कुल्लू ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के जिला कुल्लू के मणिकर्ण में चोज नाले में बादल फट गया। इस हादसे में एक कैपिंग साइट तबाह हो गई है। हादसे के बाद से चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान मंडी के सुंदरनगर निवासी रोहित, राजस्थान के पुष्कर निवासी कपिल, धर्मशाला निवासी राहुल चौधरी और बंजार निवासी अर्जुन के तौर पर हुई है। हादसे में चोज को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। उधर मलाणा गांव के पास मलाणा पावर प्रोजेक्ट की एडिट 1 (टनल) के समीप नाला में एक स्थानीय महिला शाजी देवी (उम्र 34 वर्ष ) पत्नी सिंगाराम निवासी साराबेहड़ मलाणा जिला कुल्लू के पानी में बहने की सूचना है। इसके अतिरिक्त 10 से 12 घोड़े व लोगों की गाड़ियों के बहने की खबर भी सामने आई है। मणिकरण के एक गेस्ट हाउस में मलबा आने से 6 कमरे क्षतिगस्त हो गए। कई कैफे व एक होम स्टे भी बाढ़ की चपेट में आ गए है। एक मछली फार्म व चार गायों सहित एक गौशाला के बहने की भी खबर है। कई ढाबे व कई स्थानीय लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है। कई जगहों पर सड़क के बंद होने से पर्यटक व आम लोग फंसे हुए है। पूरी पार्वती घाटी में अफरा-तफरी का माहौल है।
कुल्लू के साथ लगते बबेली स्थित ब्यास नदी में एक कार गिर गई है। हादसे में दो युवक लापता हो गए हैं, जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसा मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे पेश आया है। कार मंडी से मनाली की तरफ जा रही थी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसके लिए आईटीबीपी की टीम बुलाई गई है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ममता भनाेट। भुंतर (कुल्लू) गुरुद्वारा श्रीगुरु ग्रंथ साहिब भुंतर में हरीहर अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 120 लोगों का स्वास्थ्य निःशुल्क जांचा गया। शिविर में बच्चों के स्पेशलिस्ट और सर्जन डॉक्टर मौजूद रहे। बजौरा, पीपलाआगे, जिया, गढ़सा, भुंतर शमशी, कहुधार, बड़ा भूहीन के इर्द-गिर्द क्षेत्राें से लोग अपना चेकअप करवाने के लिए कैंप में पहुंचे। जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी गई। वहीं, प्रयास संस्था द्वारा कुछ गरीब मरीजों को दवाइयों में सहयोग किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतविंदर सिंह द्वारा कैंप में आए डॉक्टरों का सम्मान किया गया। कार सेवा दल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह द्वारा दी जानकारी के मुताबिक कैंप में 120 मरीजों का निशुल्क चेकअप किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निःशुल्क कैंप दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे। कैंप के दौरान कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, नरेंद्र शर्मा, दूनीचंद, भीम सिंह, संजय, प्रयास फाउंडेशन से सुरेश गोयल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से प्रधान सरदार सतविंदर सिंह , सचिव हरजिंदर सिंह, चेयरमैन सरदार सवर्ण सिंह, सरदार पूर्ण सिंह, बीबी तेजिंदर कौर, हरी हर अस्पताल से केडी ठाकुर व भारती ठाकुर मौजूद रहे।
आलाेक। कुल्लू भारतीय सेना के डोगरा स्काउट के जवान लाहुल-स्पीति के ऊंचे पर्वत मानेरंग एक्सपीडशन (6593 मीटर) के लिए सोमवार को रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि 18 सदस्यीय डोगरा स्काउट का दल 30 जुलाई को वापस समुदो पहुंचेगा। इस दल में 2 ऑफिसर, 2 जेसीओ और 14 अन्य रेंक के अधिकारी शामिल है। मानेरंग पर्वत का ट्रैक काफी चुनौती भरा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी डोगरा स्काउट का दल मानेरंग पर्वत का ट्रैक कर चुके हैं। दल को कमांडर ट्राई पीक्स ब्रिगेड ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने दल के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर डोगरा स्काउट के आला अफसर मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत होने की सुचना प्राप्त हुई है। वहीं 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। तहसीलदार सैंज हीरालाल ने बताया कि राहत कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि शव बस के अंदर फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद ही मृतकों का सही आंकड़ा सामने आएगा। यह हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। बस में कुल 15 से अधिक लोग सवार थे। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूरा प्रशासन मौके पर है और बचाव कार्य में लगा है।
29 जून के दिन चन्द्रभागा संगम में विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल का अस्थि विसर्जन हुआ था। उसके साथ ही बहुत सारा साहित्य भी शोधार्थियों ने छाप कर आम समाज में वितरित किया था ताकि वैदिक काल से पूजनीय इस नदी के प्रति श्रद्धा बढ़े और आने वाले समय में हरिद्वार की भाँति यहां घाट बने। यह स्थान भारत के आठ महाश्मशानों में एक है और हज़ारों सालों से यहाँ लोग अस्थि विसर्जन करते आ रहे हैं। इस नदी का पानी गंगा जी के पानी के भाँति कभी ख़राब नहीं होता है और स्थानीय लोग पूजन के लिए पानी भर कर के ले जाते रहे हैं। इस नदी का उल्लेख ऋग्वेद , शिवपुराण , स्कंद पुराण और भागवत जैसे सनातन ग्रंथों के साथ सूतपिटक, खुदकनिकाय और विमान बत्तु जैसे बौद्ध ग्रंथों में भी है जिस कारण इसे हिन्दू और बौद्ध दोनो धर्मों के लोग पूजते हैं। आज संगम पूजन कर के संगम पर्व की परम्परा को संगम पर्व आयोजन समिति और विश्व हिंदू परिषद ने मनाया। संगम पूजन में चंद्रभागा संगम पर्व के सयोजक डॉ चन्द्र मोहन परशीरा मौजूद रहें। डॉ परशीरा ने कहा कि जिस भाँति बड़ी बड़ी मशीनों से संगम के प्राकृतिक सौन्दर्य को समाप्त किया जा रहा है उसे देख कर दुःख हुआ। नदी के दूसरी और की ज़मीन कई सालों से पानी के बहाव में कट कर समाप्त हो रही है, यहाँ तक कि गौशाल गांव का शमशान घाट कुछ वर्ष पहले भूमि कटाव से गिर कर बह चुका है और सनातन धर्म सभा का भवन गिरने वाला है लेकिन दीवार नदी के दूसरी और लग रही है जो बड़ी हैरानी की बात है। सुरंग के बाद घाटी में पर्यटन तो बढ़ा है लेकिन इस अत्यंत रमणीय और धार्मिक स्थान पर कोई नहीं उतरता। सरकार इसे पर्यटन मानचित्र में लाने में असफल हो चुकी है ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि अपने कुछ करीबी साथियों को लाभ देने के लिये सरकार ने पेंशन तक का प्रावधान कर दिया है,जबकि प्रदेश में कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन पर वह कोई बात नहीं करते। उन्हें प्रदेश के कर्मचारियों की नही अपने कुछ करीबी व चहेतों की ज्यादा चिंता है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही सभी कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली के साथ उनकी लंबित मांगो को तुरंत पूरा करेगी। गुरुवार को मयाड़ में सभा को सम्बोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा झूठा प्रपोकण्डा करने में माहिर है। प्रतिभा सिंह ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामलें को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में 80 हजार से अधिक युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ किया है जो इस परीक्षा में बैठे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि वह बताए इस मामलें की सीबीआई जांच कब होगी। प्रतिभा सिंह ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि वह प्रदेश में अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में अपने चार ही ऐसे कार्य बता दे जो उन्होंने शुरू किए,उन्हें पूरा कर जनता को समर्पित किया।
सैंज व्यापार मंडल की कमान खेबा रामा काईथ को सौंपी गई है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष लगन चंद, उपाध्यक्ष गुम्मत राम व झाबे राम को चुना गया है। महासचिव का दायित्व लीलाधर चौहान को सौंपा गया तो सहसचिव की जिम्मेवारी मनोज और कोषाध्यक्ष की केहर सिंह को दी गयी है। तहसील मुख्यालय सैंज में बुधवार को सर्वसम्मति से व्यापार मंडल का गठन किया गया। इसमें सैंज व लारजी, बिहाली, शलबाड, नालागढ, सिउंड, मातला, न्यूली और शांघड समेत अन्य बाजारों के व्यापारियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य सलाहकार हरिराम चौधरी, सलाहकार नरेश कुमार व मदन देव शर्मा को बनाया। मीडिया प्रभारी की कमान निधी सिंह और सोशल मीडिया की बलदेव ठाकुर सौंपी गई, जबकि कार्यकारिणी सदस्य राजेश शर्मा, सोनू शर्मा, किशोरी लाल, रोहित, लाकपा शेरपा, गिरधारी लाल को चुना है।
कुल्लू जिले में आगामी तीन जुलाई को पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पर लिखित परीक्षा होगी। इसके एडमिट कार्ड पुलिस ने अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर भेज दिए हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकता है। परीक्षा केंद्रों में बिना एडमिट कार्ड किसी को प्रवेश नहीं मिलेगी, जबकि सख्ती भी होगी। अभ्यर्थियों की चेंकिंग कर अंदर भेजा जाएगा। उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि परीक्षा तीन जुलाई को होगी। इसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं।
भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कृतिका ने दसवीं की परीक्षा में प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा स्कूल का परिणाम भी 100% रहा है। कृतिका ने विज्ञान, गणित और आईटी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये है। इसके अलावा स्कूल की दूसरी छात्रा कनिष्का ने भी गणित और आईटी 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। बता दें कि स्कूल के अन्य 18 छात्रों ने भी 80% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। छात्रों की सफलता के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य निरंजन देव शर्मा ने बच्चों व इनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी है। इस दौरान बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है।
चमन शर्मा। आनी पीएनबी आनी शाखा द्वारा आनी खंड के बालू गांव के कपिल डायमंड को 20 लाख रुपए की बीमा राशि का चेक भेंट किया गया। यह बीमा राशि उनकी माता के देहांत के बाद उन्हें भेंट की गई। पीएनबी आनी की शाखा के शाखा प्रबंधक ज़िशन खान ने बताया कि स्व.निर्मला देवी ने पीएनबी मेटलाइफ के अंतर्गत 2020 में अपना बीमा करवाया था, जिसका सलाना प्रीमियम अढ़ाई लाख रुपए था, जिसका नॉमिनी उनका बेटा कपिल डायमंड था, जिसे पॉलिसी धारक उनकी माता निर्मला देवी के देहांत के बाद 20 लाख रुपए की बीमा राशि का क्लेम का चेक दिया गया। इस अवसर पर बैंक शाखा के सह प्रबंधक अनिल कुमार भी मौजूद थे।
कुल्लू में आप के शक्ति प्रदर्शन ने भाजपा और मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर की नींद जरूर उड़ा दी होगी। जिस तरह का जनसैलाब आप की तिरंगा यात्रा में दिखा अगर वो वोटों में तब्दील हो पाया तो भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल जिला की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर भाजपा का कब्जा है और मनाली विधायक गोविन्द सिंह ठाकुर वर्तमान में मंत्री भी है। जबकि कुल्लू सदर सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। पिछले साढ़े चार सालों में कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद कुल्लू में भाजपा कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई है। मंडी संसदीय उपचुनाव में भाजपा की हार का प्रमुख कारण भी जिला कुल्लू में पार्टी का लचर प्रदर्शन था। तब चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिली और ये ही भाजपा की हार का कारण बना। नतीजों की कसौटी पर मंत्री गोविन्द फेल हो गए। ये ही कारण है कि उपचुनाव नतीजों के बाद जब मंत्रिमंडल फेरबदल के कयास लग रहे थे तब गोविन्द सिंह ठाकुर का मंत्रिमंडल से पत्ता काटने की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि तब फेरबदल नहीं हुआ। इससे पहले शहरी निकाय चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन ठीक ठाक ही था। तब कुल्लू नगर परिषद पर कांग्रेस कब्जा करने में कामयाब रही थी। सीएम जयराम ठाकुर बेशक मिशन रिपीट का दावा कर रहे हो लेकिन अकेले जयराम ऐसा नहीं कर सकते। विशेषकर उनके कैबिनेट मंत्रियों को भी अपना जादू और ताकत साबित करनी होगी। जिन मंत्रियों पर इस वक्त सबसे ज्यादा दबाव है उनमें से एक गोविन्द ठाकुर भी है। दरअसल जिला कुल्लू में दशकों तक महेश्वर सिंह भाजपा का मुख्य चेहरा है और खुद को साबित भी करते रहे। पर महेश्वर की भाजपा से दुरी बढ़ी तो पार्टी की कृपा गोविन्द सिंह ठाकुर पर बरसी। उनके पिता की सियासी विरासत ने भी उनकी राह आसान की। अब गोविन्द को खुद को साबित करना होगा।
आलाेक। कुल्लू कुल्लू जिला की गड़सा घाटी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी है कि घटना देर रात की है और घटना की सूचना भुंतर पुलिस को मिली और पुलिस टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस देर रात से लेकर अभी तक घटनास्थल पर जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बीती रात ग्राम पंचायत गडसा की, वार्ड पंच रीना ने थाने को सूचना दी कि गडसा में पंचायत घर के पास एक महिला का शव पड़ा है, जिसका किसी अंजान व्यक्ति में मर्डर किया है। सुचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला की बेटी के बयान पर धारा 302 भारतीय दंड संहिता में अनजान आदमी के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मोके पर साक्ष्य जुटाने मे लगी हुई है। मंडी से फोरेंसिक टीम बुलाई जा रही है। महिला के मुंह माथे और गले में चोट के निशान है।पोस्टमॉर्टम के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण का पता चल पाएगा। मृतक का नाम शकुंतला देवी निवासी गडसा मालूम हुआ है।
आलाेक। कुल्लू पार्वती घाटी में शनिवार रात को रेव पार्टी बजी, जिसे कुल्लू पुलिस ने दबिश देकर बंद करवाया। पुलिस ने पार्टी आयोजक समेत राजस्थान और कर्नाटक के आठ युवाओं के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसमें एक कुल्लू के रायसन का रहने वाला युवक भी शामिल है। मौके पर पुलिस को लाखों का कैश मिला है, जबकि बाहरी राज्यों की 201 अंग्रेजी बोतलों सहित विभिन्न नशीले पदार्थ भी बरामद किए। इस दौरान भगदड़ मच गई और कुछ युवा जंगल की ओर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने हेमंत तोमर (23) निवासी ज्योतिनगर, उत्तर पूर्वी दिल्ली के कब्जा से कुल 201 बोतलें अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की, जबकि 46 ग्राम चरस व 27,230 रुपए कैश भी बरामद किए। यह अंग्रेजी शराब बाहरी राज्यों व दिल्ली से लाकर यहां पर आने वाले सैलानियों को रेव पार्टी में पिलाने के लिए लाई गई थी। आरोपी हेमंत तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया। इसके अलावा पार्टी के संचालक युवक कशिश गुल्याणी निवासी राजस्थान उम्र 24 वर्ष से 6.43 ग्राम एमडीएमए, 0.18 ग्राम एलएसडी व दो लाख 9 हजार रुपए बरामद हुए है। पार्टी मे मौजूद रायसन निवासी धर्मेंद्र कुमार नामक युवक से 7.24 ग्राम चरस व 85,500 रुपए बरामद किए हैं। पार्टी मे मौजुद कर्नाटक के रहने वाले पांच युवक चेतन, संदेश, मैहमूद सूलेमान, रेहान व नितिन उजमली नीलकंठया के कब्जा से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम एमडीएम व एक एलएसडी पेपर बरामद किए गए। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की। पुलिस द्वारा रेव पार्टी में पकडे गए आरोपियो के नाम इस प्रकार से हैंः हेमन्त तोमर S/O राजीव निवासी ज्योतिनगर, उतर पूर्वी दिल्ली उम्र 23 वर्ष, धर्मेन्द्र कुमार S/O खुशहाल चंद R/O V.P.O. रायसन त0 व जिला कुल्लू व उम्र 29 वर्ष। कशिश गुलयानी S/o प्रेम लाल निवासी कर्मचारी कलौनी अलवर जिला अलवर राजस्थान। संदश शिंदे S/O देव राज शिन्दे R/O 13647/A ,संगोली रयाना रोड, 1st क्रॉस, गांधीनगर, चलाकरे चित्रर्झा, कर्नाटक व उम्र 26 वर्ष। चेतन कुमार s/o जयशिन्हा रेडडी 21st ward behind court Bagepalli Town Chikkoballapura , कर्नाटक व उम्र 26 वर्ष। महमद सूलेमान S/o मोहमद रैहमतुला R/o 4/13 2nd main vidyanagar A,chitradugga , Karnatka व उम्र 25 वर्ष। मलिक रेहान S/o शफी अहमद R/O 3683/1A, 46/48, 12TH Cross , CK M, House, Anjaneya Badovane ,Davanagere , Karnatka व उम्र 26 वर्ष हैष इसके साथ ही नितिन उज्जमली नीलकण्ठया S/o नीलकण्ठपा उज्जमली R/O Hirejamburu Shivmogga Karnatka व उम्र 25 वर्ष है काे पुलिस ने पकड़ा है।
आलाेक। कुल्लू लाहौल और स्पीति के उपायुक्त नीरज सर द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम केलांग प्रिया नागटा और एक्सएन आईपीएच केलांग साथ आए थे। कोर्स 13 जून से शुरू हुआ था और 26 जून को समाप्त हाे गया। इस कोर्स में शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, मण्डी, सोलन, मंडी, कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर से 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 9 लड़किया व 35 लड़कों ने भाग लिया। इस कोर्स में ट्रेकिंग, कैंपिंग, हिमालय, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, कैंप फायर, सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी गई।उपायुक्त ने अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली के उप केंद्र जिस्पा के काम को सरहानीय बताया। उन्होंने कहा की संस्थान ने लाहौल के नाम को ऊंचा किया है। लोग अब संस्थान को प्रशिक्षण के माध्यम से भी जानने लगे हैं, जो की लाहौल घाट्टी के लिए अच्छा है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा की ये ट्रेनिंग युवा जेनरेशन के लिए या सेल्फ एम्प्लॉयमेंट देने मेें सहायक है। यह कोर्स हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा प्रायोजित किया गया था। संस्थान के इंचार्ज मोहन नाजू के निर्देशन मेें अब तक संस्थान द्वारा इस वर्ष 2022 में 220 से ज्यादा को ट्रैकिंग, आपदा प्रबंधन और स्कीइंग की ट्रेनिंग दी गई है। मोहन नाजू ने कहा की ट्रैकिंग गाईड कोर्स का अगला बैच पहली जुलाई से शुरू होने जा रहा है।
आलाेक। मनाली मनाली की बेटी दिव्यांगना मेहता ने पौधरोपण कर जन्मदिन को यादगार बनाया और अपने टीम के साथ 30 पौधों को मनाली के नेहरू कुंड के पास वन विभाग के क्षेत्र में लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। दिव्यांगना मेहता का कहना है कि पेड़ पौधे हमारे आने वाले भविष्य के लिए बहुत मायने रखते हैं। उन्होंने आम जन से भी अपील की है कि वह भी अपने आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण ज़रूर करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ बातावरण मिल सके। गौर रहे कि दिव्यांगना मेहता ने मिस हिमाचल शो से अपने कैरियर की शुरुआत की थी और मिस भारत-2014 की विजेता रहने के साथ-साथ अनेकों शो में जज और निर्देशक की भूमिका निभाती आ रही है तथा भारतीय नृत्य कला और गायकी में भी महारत हासिल की है। वर्तमान में ब्रह्मनाद पत्रिका की संपादक हैं और मनाली में मॉडलिंग ट्रेनिंग कोचिंग चला रही हैं। मनाली की रहने वाली इस बेटी ने देश भर में हमेशा हिमाचल का नाम रोशन किया हैं और हिमाचली संस्कृति में चार चांद लगाए हैं।
मेरा गांव मेरी सड़क अभियान के तहत होगा चक्का जाम देना होगा भूमि का मुआवजा व स्थापित करने होंगें विस्थापित आलाेक। कुल्लू दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी महा आंदोलन शीघ्र शुरू होगा। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है और सभी किसान यूनियनों को एकत्र किया जा रहा है। यह बात किसान संघ के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने यहां एपल वैली रिजॉर्ट में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों के साथ किया जा रहा भेदभाव सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर फोरलेन में भूमि अधिग्रहित हुई है, विद्युत प्रोजेक्टों में भूमि अधिग्रहित हुई है, लेकिन न तो फोरलेन बालों को उचित मुआवजा मिला और न ही प्रोजेक्टों के विस्थापितों को स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को एकत्र करके मेरी सड़क मेरा गांव के तहत चक्काजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अपने-अपने गांव में अपनी-अपनी सड़कों में उतर जाएगें। उन्होंने कहा कि हिमाचल के किसानों को उनकी फसलों का भी उचित दाम नहीं मिल पा रहा है और मुनाफाखोरी हो रही है। मुनाफाखोर सस्ते दामों पर उत्पाद खरीद रहे हैं और स्टोर करके आम जनता को मंहगे दामों पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू होना चाहिए और सरकार को किसानों को मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका संघ गैर राजनीतिक है और राजनीति के लिए इसमें कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो चुनाव लड़ना चाहता है वोह संघ से अलग होकर चुनाव लड़ सकता है और किसान संघ का उससे कोई नाता नहीं होगा। किसान अपनी मर्जी अपने मत का प्रयोग कर सकता है। हमारा उद्देश्य सिर्फ किसानों को न्याय और उचित मूल्य दिलवाना है। किसानों की अर्थ व्यवस्था मजबूत करना है। इसके लिए सरकार को झुकना है ताकि किसानों को लाभ हो सके उन्हें उचित मूल्य मिल सके। किसानों को उनकी भूमि का पूरा मुआवजा मिल सके और विस्थापित किसान स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई लंबी है लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में किसानों का विशाल आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश किसान संघ के अध्यक्ष हरिंदर सिंह नोटी भी सहित कई किसान नेता मौजूद रहे।
आलाेक। कुल्लू पर्यटन नगरी मनाली में होटल कारोबारी ने पत्नी के अवैध रिश्ते से दुःखी होकर उसके आशिक की हत्या कर दी और स्वयं को भी गोली से उड़ाया। पति ने अपनी पत्नी को भी गोली मारी है, लेकिन उसकी बाजू में गोली लगी है। पर्यटन नगरी मनाली में हुए गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने माैके में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मनाली के शुरू गांव के एक निजी होटल में पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी खत्म होने के बाद सुबह के समय होटल के भीतर गोली चलने की आवाज आई। होटल कर्मचारी आवाज सुनकर कमरे की ओर भागे। कमरे में पहुंचकर देखा, तो दो लोगों को गोली लगी थी, जबकि एक घायल अवस्था में पड़ी थी। होटल संचालक ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस ने डीएसपी हेम राज वर्मा की अध्यक्षता में जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की जंग आलाेक। कुल्लू कुल्लू जिला की पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को और तेज कर दिया है। पुलिस स्टेशन मनाली के अंतर्गत एक रात में ND&PS Act के अतंर्गत दो मामले दर्ज किये हैं। जिनमें से एक मामला बाहंग में पुर्ण चंद (22) पुत्र औछू राम निवासी गांव व डाकघर कथोग तहसील पधर जिला मंडी से 75 ग्राम चरस बरामद की है, जबकि दूसरा मामला HRTC वोल्वो बस स्टैंड मनाली में चाय की दुकान से रुमा (28) पुत्री लाल चंद गांव बैंची डाकघर राईसन तहसील कुल्लू से 101 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में ND&PS Act के अंतर्गत अभियोग दर्ज किए गए हैं। आगामी कानूनी प्रकिया जारी है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में विभिन्न सड़क हादसों में एक आठ वर्षीय बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में एक आठ वर्षीय बच्ची की कार की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि एक 6 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। वहीं मनाली में वीरवार सुबह एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि जिला कांगड़ा के कांगड़ा-शिमला मार्ग बाईपास पर बुधवार रात को एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के ढेलू गांव के पास सड़क पर कार की चपेट में आने से एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन जख्मी हो गई। जानकारी के मुताबिक रात के समय दोनों बहनें घर से कुछ दूरी पर दुकान से चॉकलेट लेकर वापस लौट रही थीं। इसी बीच यह हादसा हो गया। हादसे के बाद दोनों को वहां मौजूद लोग जोगिंद्रनगर अस्पताल लाए, जहां बड़ी बहन आठ वर्षीय सावनी पुत्री जसविंदर वासी ढेलू को मृत घोषित कर दिया गया। छह वर्षीय वंशिका को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। जोगिंदर नगर अस्पताल के एसएमओ डॉ. रोशन लाल कौंडल ने बताया कि सावनी के सिर पर गहरी चोट लगी थी। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत चुकी थी। छोटी बहन को गंभीर चोटें आई हैं। उसे टांडा रेफर कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक अन्य हादसा मनाली में वीरवार सुबह पेश आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दरअसल मनाली में बीएसएनएल कार्यालय से होकर गुजरने वाले बाईपास मार्ग पर एक ट्रक बैक करते वक्त राह पर चल रहा युवक ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस पर गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया। वे ट्रक चालक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। जिला कांगड़ा के कांगड़ा-शिमला मार्ग बाईपास पर बुधवार रात को एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
निरमंड की सगोत कैंची से खनोटा सड़क मार्ग की खस्ता हालत होने के चलते खनोटा के स्थनीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि पिछले कई महीनों से इस सड़क मार्ग की दुर्दशा के चलते इस सड़क पर छोटे वाहन चालकों को भी आवाजाही के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं गांव की महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों का इस सड़क पर चलना दुर्भर हो गया है। इसके चलते गुरूवार को ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर लोक निर्माण विभाग के प्रति अपना रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द इस सड़क की मुरमत का काम शुरू नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन सड़क पर उतर कर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा। वहीं स्थानीय पंचायत के प्रधान अमर सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अधिशाषी अभियंता को ग्राम सभा का प्रस्ताव दिया है और जल्द सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं इस मामले में लोक निर्माण विभाग निरमंड के सहायक अभियंता ईश्वर चंद ने कहा कि इस सड़क के टेंडर जिस ठेकेदार को आवंटित किए गए थे और उस ठेकेदार ने काम छोड़ दिया है। जल्द ही फिर से किसी अन्य ठेकेदार को टेंडर आवंटित किए जायेंगे और सड़क मार्ग को जल्द दुरुस्त किया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतीकूहल स्थित उझी घाटी के नथान में सड़क की कटिंग कर रही जेसीबी पर अचानक पहाड़ गिर गया है। इस हादसे से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। हालांकि इस दौरान जेसीबी चालक की जान बाल -बाल बची, लेकिन जेसीबी क्षतिग्रस्त होने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं, पहाड़ दरकने से बस्तोरी मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया है। जानकारी के अनुसार भेखली-बस्तोरी-नाथन में बस्तोरी से नथान तक करीब ढाई किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इसके लिए पहाड़ की कटिंग का काम चल रहा था। गुरुवार को नालियों के निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई की जा रही थी। इस दौरान अचानक पहाड़ दरक गया और बड़ी-बड़ी चट्टानें जेसीबी के ऊपर आ गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आलाेक। कुल्लू मनाली में आज सुबह एक व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से माैत हाेने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक की 19 वर्षीय युवक की चपेट में आने से माैत हाे गई। युवक की पहचान मनीष कुमार पुत्र संजू गांव छत्रिल तहसील भटियात जिला चंबा उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। युवक मनाली में एक दुकान में काम करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर और ट्रक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
आलाेक। कुल्लू नशीले पदार्थों का सेवन व्यक्ति को और उसके परिवार को बर्वाद कर देता है। नशे से युवाओं को बचाने के लिये समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करना जरूरी हैै। मेडिकल साईंस में यह बात सामने आई है कि जिस परिवार में कोई व्यक्ति नशा करता है, तो उसकी भावी पीढ़ियां भी इससे अछूती नहीं रहती। इसलिए जरूरी है कि व्यक्ति अपनी आने वाली संतानों के भविष्य के बारे में सोचकर नशे की आदत से दूर रहे। यह बात उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। आशुतोष गर्ग ने कहा कि व्यक्ति को नशे से बाहर निकालने के लिए जिला में नशामुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अभी तक 6000 से अधिक ऐसे व्यक्तियों का पंजीकरण हो चुका है, जो किसी न किसी नशे में संलिप्त थे। इनमें बहुत से व्यक्तियों को नशे के गर्त से बाहर निकाला जा चुका है, जो एक सामान्य और प्रतिष्ठित जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति केंद्र में नशेड़ी व्यक्ति को लाने में किसी प्रकार का संकोच नहीं किया जाना चाहिए। इस कार्य में परिवार के सदस्यों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने नशे के आदी व्यक्तियों के परिजनों की काउंसलिग की आवश्यकता पर भी बल दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से व्यक्ति अपने उद्यम स्थापित कर सकते हैं। नशे से बाहर निकले युवाओं को इन योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करके उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। बैठक की कार्रवाई का संचालन करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने जिला में नशामुक्त भारत अभियान को व्यवहारिक तौर पर सफलता प्रदान करने के लिए एक कार्ययोजना का प्रारूप प्रस्तुत किया। कार्यनीति में पंचायत स्तर पर पारंपरिक खेलों का आयोजन करके अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा। इसके बाद खंड स्तर पर तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, ताकि युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़े और उनका ध्यान नशीले पदार्थों के सेवन की ओर आकर्षित न हो। नशेड़ी व्यक्ति के परिजनों की काउंसलिंग को कार्ययोजना में शामिल किया गया है। सबसे अधिक जानकारी नशेड़ी व्यक्ति की परिजनों को होती है और उनका दायित्व बनता है कि वह इस बात को छिपाने के बजाए व्यक्ति को नशे से बाहर निकालने में मदद करें। व्यक्ति को स्वयं सामने आकर बताना चाहिए कि वह नशे का आदी है और अब इससे निजात चाहता है। स्कूलों और कॉलेजों में अभियान के तहत नशे का सेवन करने वाले युवाओं का पता लगाकर उनकी काउंसलिंग व उपचार किया जाना भी कार्य योजना में शामिल किया गया है। बैठक में अवगत करवाया गया कि ग्रामीण स्तर पर नुक्कड़ व नाटकों के माध्यम से लोगों को नशीले पदार्थों के प्रयोग के दुष्परिणामों का एक प्रभावी संदेश देने के प्रयास किये जाएंगे। गांवों में आयोजित होने वाले मेलों व त्यौहारों के दौरान इस प्रकार के संदेश अधिक व्यवहारिक होंगे। जिला में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के खेल टूनामेन्टस् में नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की जानकारी दी जाएगी। इसके लिये पोस्टर, बैनर लगाएं जाएंगे तथा पैम्फलेट वितरित किये जाएंगे। शिक्षण संस्थानों में तथा मेलों के अवसर पर उपायुक्त, एडीएम, एसडीएम, चिकित्सकों तथा समाज के अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के संदेश प्रसारित किये जाएंगे। नशे से बाहर निकल चुके व्यक्तियों के साक्षात्कार व अनुभवों को सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे लोगों को जागरूक बनाने के लिए प्रसारित किया जाएगा। एडीएम ने कहा कि सप्लाई चेन को तोड़ने के लिये ठोस कदम उठाए जाएंगे। जिला में सभी हॉट-स्पॉट का पता लगाकर सख्त कारवाई की जाएगी। नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इसमें स्थानीय लोगों के सहयोग की अपील की गई है। हॉट स्पॉट की नियमित पेट्रोलिंग पुलिस करेगी। भांग अथवा अफीम की खेती को नष्ट करने के लिये प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। दवा विक्रेताओं को अपनी दुकानों में सीसीटीवी स्थापित करने को कहा गया है और किसी प्रकार के नशीले पदार्थों की विक्री करने पर सख्त कारवाई की जाएगी।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर दर्दनाक सड़क हादसे पेश आए। कुल्लू में पेश आए दो सड़क हादसों में तीन लोगो की मौत हो गई जबकि नालागढ़-स्वारघाट नेशनल हाईवे पर वाहनों की आपस में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच पर्यटकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई रेफर किया गया। इसके अलावा धर्मशाला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस पानीपत में सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की सुचना प्राप्त हुई है। वहीं बिलासपुर में ट्रक और मोटरसाईकिल में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। जिला कुल्लू में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। पहला हादसा सोमवार रात को पेश आया है। यह हादसा कुल्लू के तलोगी के पास ओसह में हुआ है। इस हादसे में एक स्कूटी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा सोमवार रात करीब 10:30 बजे बजौरा में ब्यास नदी के पास पेश आया। हादसे में ब्यास नदी के पास बने पुल से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पुल से करीब 40 फीट नीचे जा गिरी है। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार फोरलेन पुल के पास हुए हादसे में कार चालक मदन उम्र 40 साल पुत्र बचन सिंह निवासी खुडेर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी तथा प्रकाश चंद्र उम्र 51 साल पुत्र ध्यान राम गांव जलोह तहसील सलूनी जिला चंबा की मौत हो गई है। वहीं, जिया-रामशिला फोरलेन पर हुए हादसे में राज प्रकाश उम्र 42 साल पुत्र राम प्रकाश ठाकुर गांव शमशी कुल्लू की मौत हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई दर्ज कर दी है। धर्मशाला से दिल्ली जा रही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस हरियाणा के पानीपत में सड़क हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए थे। यह दुर्घटनाग्रस्त बस नगरोटा बंगवा डीपो की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह बस धर्मशला से दिल्ली जा रही थी। ये सड़क हादसा करीब पौने 9 बजे पेश आया है। बस ने पीछे से आकर एचआरटीसी की खड़ी बस को टक्कर मार दी। इस दोनों बसों में 50 लोग सवार थे। 3 घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश के नालागढ़-स्वारघाट नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। नालागढ़-स्वारघाट नेशनल हाईवे के झिडीवाला के समीप दो वाहनों की आपस में ज़ोर दार भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में टेंपो ट्रेवलर में सवार 9 पर्यटक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रात करीब डेढ़ बजे नालागढ़ की ओर से टैंकर स्वारघाट की तरफ जा रहा था। झिडीवाला के समीप गलत दिशा से टेंपो ट्रेवलर आ रही थी। इस दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टेंपो ट्रेवल में हरियाणा और दिल्ली के पर्यटक सवार थे। पर्यटक मनाली से घूमने के बाद वापस दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC नालागढ़ पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने पांच पर्यटकों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। वहीं थाना नालागढ़ पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बिलासपुर के सदर थाना के अंतर्गत मुकाम छडोल के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान सुनिश शर्मा सपुत्र गोपाल कृष्ण शर्मा निवासी कुनिहार जिला सोलन के रूप में हुई है। वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था जिसे सूचना के अनुसार डिटेन कर लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आलाेक । कुल्लू जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में फोरलेन ब्रिज के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर तीन लोग जिया से वापस लौट रहे थे। जब गाड़ी फोरलेन ब्रिज के पास पहुंची तो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार चालक मदन लाल पुत्र बचन सिंह, गांव खुदर,डाकघर बस्सी, तहसील जोगिंद्नगर, जिला मंडी तथा प्रकाश पुत्र ध्यानू राम, गांव जलोह, डाकघर द्रेकड़ी, तहसील सलूणी जिला चंबा कार के साथ पुल के नीचे करीव 40 फीट नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हुए। घटनास्थल से घायल मदन लाल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू तथा प्रकाश को सीएचसी नगवाईं ले जाया गया, जहां दोनों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मनीष पुत्र किशोरी लाल गांव नैलिनी डाकघर द्रेकड़ी तहसील सलूणी जिला चंबा को हल्की चोटें आई हैं। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मृतक मदन लाल बतौर बैल्डर तथा प्रकाश बतौर कुक एनकेसी कंपनी बजौरा में कार्यरत थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
कहा, दुनिया के लिये भारत का अप्रतिम उपहार है योग 10500 फुट ऊंचाई पर माइनस तीन डिग्री तापमान में 500 लोगों ने किया योग आलाेक। कुल्लू अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में अटल टनल, रोहतांग के नार्थ पोर्टल में आईटीबीपी, एनडीआरएफ व सेना के जवानों सहित नेहरू युवा केंद्र के वॉलन्टियर्ज, आयुष विभाग, आर्ट ऑफ लिविंग तथा अन्य संस्थाओं के लगभग 500 लोगों ने योग करके दिवस के महत्व का समाज को संदेश दिया। इस मौके पर केंद्रीय खेल व युवा मामले तथा गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे, जबकि तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंण्डा, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 10 हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर अत्याधुनिक अटल टनल, रोहतांग के उत्तरी छोर पर जो कबाईली जिला लाहौल-स्पिति में पड़ता है में माईनस एक से तीन डिग्री में योग क्रियाएं करना अपने आप में एक अलग सी अनुभूति है। केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक ने कुल्लू व लाहौल-स्पिति जिलों के लोगों व उपस्थित व्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग भारतवर्ष में वैदिक काल से है और इसका उल्लेख वेदों व पुराणों में मिलता है। जब से सभ्यता भारत में पनपी है, तभी से योग इस धरा पर है। योग हमारी प्राचीन भारतीय विरासत का एक भाग है। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण है। योग हमारे मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है। उन्होंने कहा कि योग की यह अनादि यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहेगी। निसिथ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयः के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से गति देने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि माइनस तापमान में योग करने का अलग सा अनुभव हुआ है। उन्होंने अटल टनल को देश का गौरव बताया। इससे पूर्व जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने के तौर तरीकों का वर्णन करता है। योग से जीवन अनुशासित होता है। उन्होंने कहा कि योग भारत की धरोहर है और समूची मानव जाति को एकजुट करने की शक्ति इसमें निहित है। योग और प्राणायाम भरतीय संस्कृति और जीवन शैली के प्राण हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिये योग को वरदान माना गया है। सभी लोगों को अपने जीवन में योग को अपनाकर जीवन को स्वस्थ बनाना चाहिए। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने योग को आधुनिक जीवन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हमारे खान पान व रहन-सहन में काफी परिवर्तन आया है। जीवन शैली में आए इस बदलाव के कारण अनेक बीमारियां छोटी आयु में व्यक्ति को घेर रही है। इसका एकमात्र उपचार नियमित तौर पर योग है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में दवाओं का प्रयोग न के बराबर होता है। जड़ी-बूटियों और औषधीय पौधों से बीमारियों का उपचार हो जाता था। उन्होंने कहा कि योग और प्राणायामक स्वास्थ्य रक्षा में भारी योगदान है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। योग व्यक्ति को अनेक प्रकार के व्यसनों से भी दूर रखता है। उन्होंने विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे में योग और प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इससे उनके जीवन में अप्रत्याशित परिवर्तन आएगा। इससे पूर्व, देश के प्रधानमंत्री का योग दिवस पर संदेश सभी लोगों ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के योगाचार्य बलदेव ठाकुर, सरिता शर्मा, अनिला डाबरा व शिल्पा सूद ने इस अवसर पर विभिन्न योग क्रियाओं का निर्देशन किया। योग कार्यक्रम में लाहुल स्पीति व कुल्लू प्रशासन सहित आयुष विभाग, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, बीआरओ, सेना सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर, उपायुक्त लाहुल नीरज कुमार, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, एसपी मानव वर्मा व एसपी गुरदेव शर्मा, आईटीबीपी के डीआईजी प्रेम सिंह सहित एनडीआरएफ व नेहरू युवा केंद्र संगठन व आयुष विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।