सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 23 व 24 अक्तूबर को सोलन जिला के कसौली के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. सैजल 23 अक्तूबर, 2019 को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धर्मपुर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 24 अक्तूबर, 2019 को सांय 3.00 बजे सेंट मेरी स्कूल कसौली के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के कार्यक्रम के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन 17 नवंबर, 2019 को होगा। अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 1, 2 और 4 नवंबर, 2019 को संबंधित निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे के मध्य किया जा सकेगा। प्रस्तुत नामांकनों की संवीक्षा 5 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 7 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं। निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 7 नवंबर, 2019 को नाम वापिस लेने के तुरंत बाद आबंटित किए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतगणना 17 नवंबर, 2019 को मतदान के तुरंत बाद आरंभ होगी। मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय में होगी। परिणाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए मतगणना 18 नवंबर, 2019 को निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी अर्की द्वारा पंचायत समिति हॉल कुनिहार में प्रातः 9.00 बजे से आरंभ की जाएगी। जिला परिषद सदस्य पद के लिए परिणाम जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन द्वारा घोषित किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार जिला सोलन की पंचायत राज संस्थाओं में 19 पद रिक्त हैं। इनमें से एक पद जिला परिषद सोलन के वार्ड संख्या-4 कुनिहार, दो पद उप्रधान ग्राम पंचायत बसंतपुर, विकास खंड कुनिहार तथा उपप्रधान ग्राम पंचायत खिलियां विकास खंड नालागढ़ का है। 16 पद सदस्यों के रिक्त हैं। 16 पदों में विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत कुनिहार के वार्ड संख्या-2, ग्राम पंचायत बसंतपुर के वार्ड संख्या-2 तथा वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत डूमेहर के वार्ड संख्या-4, विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत कोरो के वार्ड संख्या-2, ग्राम पंचायत शामती के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत धरोट के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत सपरून के वार्ड संख्या-5, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत दाड़वां के वार्ड संख्या-1, विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत नंड के वार्ड संख्या-6, ग्राम पंचायत लूनस के वार्ड संख्या-5, ग्राम पंचायत के करसौली के वार्ड संख्या-3, ग्राम पंचायत रामशहर के वार्ड संख्या-2 व वार्ड संख्या-7, ग्राम पंचायत भटोलीकलां के वार्ड संख्या-1 तथा कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत छावशा के वार्ड संख्या-7 के लिए निर्वाचन होना है। अधिसूचना के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन के दृष्टिगत सोलन जिला में जिला परिषद वार्ड के निर्वाचन के कारण पूरे जिला में नगर पालिका क्षेत्र के अतिरिक्त निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।
भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के संबंध में बैठक 24 अक्तूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के कंडाघाट में 33/11 केवी ट्रांसफार्मर का संवर्द्धन कार्य किया जाना है। यह जानकारी बोर्ड के सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 25 अक्तूबर, 2019 को कंडाघाट, वाकनाघाट, छावशा, चायल, दोची, हिन्नर, कुरगल तथा आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
राजकीय महाविद्यालय सोलन में रोवर्स व रेंजर्स इकाई ने दीक्षा संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नए रोवर्स रेंजर्स को स्काउटिंग के नियमों के बारे में बताया गया और साथ ही साथ रोवर्स रेंजर्स को आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस समारोह में रोवर लीडर राजेंद्र प्रकाश व रेंजर लीडर अर्चना गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रभात फैरी से की। इस दिन सभी एनएसएस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल के साथ हाट्कोट गाँव के वार्ड न० 3 ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर से रीं गाँव को जाने वाले संपर्क मार्ग की साफ सफाई की व कुनिहार बाज़ार में लोगों को रैली के माध्यम से उर्जा सरंक्षण के बारे जागरूक किया। इसके उपरांत स्वयं सेवियों को जलपान का प्रबंध किया गया।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज एमआरए डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में विश्व ऑयोडीन अल्पता विकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने की। शारदा सारस्वत ने इस अवसर पर कहा कि ऑयोडीन की कमी से शारीरिक व मानसिक विकार उत्पन्न होते हैं। आयोडीन की कमी से गिल्लड़, बच्चों में पढ़ने व सीखने की क्षमता में कमी आती है तथा बच्चों का आई. क्यू. स्तर 13.5 प्वाइंट कम हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऑयोडीन की कमी को दूर करने के लिए आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करें। ऑयोडीन प्राकृतिक रूप से भोजन, सब्जी, पानी, दूध में पाया जाता है। उन्होंने कहा कि नमक को बंद डिब्बे में रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खाना पकने पर ही नमक डालना चाहिए। ऐसा न करने पर हमें प्रचुर मात्रा में ऑयोडीन नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि नमक को सीलन से बचाना चाहिए, धूप में नहीं रखना चाहिए तथा नमक को उत्पादन तिथि से छह माह के भीतर प्रयोग कर लेना चाहिए। एमआरए डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन की प्रधानाचार्य मासूमा सिंघा ने इस अवसर पर छात्रों को ऑयोडीन एवं ऑयोडीन नमक के विषय में रोचक जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर भाषण, नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में कनक प्रथम, तनीषा द्वितीय तथा विभूति तृतीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम, अरूधंती द्वितीय तथा मोनाल तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान, बीसीसी राधा चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सोलन का जटोली - डमरोग मार्ग पाजो गांव के समीप 23 से 25 अक्तूबर, 2019 तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल द्वारा आदेश जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार जटोली - डमरोग मार्ग पर पाजो गांव के समीप डंगा लगाया जाना है। इसी कार्य के दृष्टिगत इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोलन, उपमंडलाधिकारी सोलन तथा लोक निर्माण विभाग को उचित निर्देश जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्ण रूप से उपयोग न कर रही हम प्लास्टिक मुक्त हिमाचल एवं प्लास्टिक मुक्त सोलन की दिशा में आगे बढ़ पाएंगे। केसी चमन ने सोमवार को नगर परिषद सोलन में पॉलीथीन संग्रह केंद्र का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। केसी चमन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण प्रदूषण का बड़ा कारण बनकर उभरा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को न कहकर हम इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कारण न केवल पशुओं को नुकसान हो रहा है अपितु इससे धरती बंजर भी बन रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े अथवा जूट से बने थैलों का प्रयोग आरंभ करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने के लिए पहल आरंभ की है। इस पहल के तहत सभी जिलों सहित सोलन जिला में भी पॉलीथीन संग्रह केंद्र आरंभ किए गए हैं। इन केंद्रों पर प्रदेश सरकार की योजना के तहत 75 रुपये प्रति किलो की दर से प्लास्टिक एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए प्लास्टिक को एकत्र कर नगर परिषद सोलन के इस पॉलीथीन संग्रह केंद्र में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत यह आवश्यक है कि लोग स्वेच्छा से प्लास्टिक का प्रयोग करना छोड़ें। अगर कहीं आसपास पॉलीथीन दिखाई दें तो तो उसे एकत्र कर सफाई कर्मचारियों को दें ताकि इस प्लास्टि का पुनः चक्रण किया जा सके। उन्होंने लोगों से भी इस अभियान में सहयोग देने की अपील की। केसी चमन ने पॉलीथीन संग्रह केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर वार्ड नंबर 7 के निवासी नरेश कुमार ने 31 किलोग्राम प्लास्टिक, राजबीर ने 11 किलोग्राम तथा धर्मपाल ने 6 किलोग्राम प्लास्टिक पॉलीथीन संग्रह केंद्र में जमा करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, नगर परिषद सोलन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवियों ने स्केड श्मशान के रास्ते की साफ सफाई कर उसे संवारा। श्रम साधना में छात्रों ने पठयार, धुन्दन में 10 बोरी पॉलीथीन सड़को से एकत्रित किया। सुबह के सत्र में प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने शारिरिक व्यायाम में अनेक आसन व उनका महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर के इस सत्र में स्थानीय जनता के प्रबुद्धजनों भी भाग ले रहे है। दोपहर के बौद्विक सत्र में समाजसेवक श्रीदेव ने "राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान" विषय पर स्वयंसेवियों से अपनी जानकारी सांझा की। विद्यार्थियों ने इसमे गहरी रुचि दिखाई।
ग्राम पंचायत संघोई के गांव मलावण के नेहरू युवक मंडल मलावण द्वारा सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र सोलन के सौजन्य से गांव में करवाया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल रहे।वही विशेष रूप से कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा व खंड समिति कुनिहार के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत नेहरू युवक मंडल के अध्यक्ष हेमराज द्वारा शॉल व टोपी पहनाकर किया गया। युवक मंडल के महासचिव योगराज ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा पेश किया गया। इन्होनें खेल प्रेमियों खिलाड़ियों व मुख्य अतिथि का मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी की 14 टीमों ने भाग लिया। इसमें हिम एकेडमी नम्होल की टीम को दस हजार रुपये की नकद राशि व ट्राफी प्रथम पुरस्कार के रूप में दी गई व पांच हजार रुपये की राशि और ट्राफी के साथ बड़यला की टीम को उपविजेता के रूप में मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। वही क्लब को कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा द्वारा ग्यारह सो रुपए की राशि देकर युवाओ का मनोबल बढ़ाया और मुख्य अतिथि रत्न सिंह पाल द्वारा युवक मंडल के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से दस हजार की राशि दी।जिस पर मंडल अध्यक्ष व पूरी कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि व नेहरू युवा केंद्र का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव रत्न सिंह पाल, कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद शर्मा, भाजपा नेता राकेश गौतम, बंटू शुक्ला, प्रेम शर्मा, बसन्त सिंह, उमाशंकर शास्त्री, वीरेंद्र कुमार, पवन शर्मा, दया राम, बलदेव, संतराम, नेहरू युवक मंडल के अध्यक्ष हेमराज, उपप्रधान जितेंद्र, महासचिव योगराज, मुख्य सलाहकार संतराम, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र कौशल, आदित्य प्रदीप कुमार कुलदीप व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
आपदा प्रबंधन के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए समर्थ-2019 के तहत 23 अक्तूबर, 2019 को सोलन में हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि यह हॉफ मैराथन 23 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 6.30 बजे सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान से आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि हॉफ मैराथन ठोडो मैदान से आरंभ होकर राजगढ़ मार्ग से होते हुए काली मंदिर तक जाकर पुनः ठोडो मैदान आएगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन के लिए चार आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं। दोनों वर्गों में पुरूष तथा महिला वर्गों की अलग-अलग श्रेणी होगी। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए एक वर्ग, 17 वर्ष से 35 वर्ष के लिए दूसरा वर्ग, 36 वर्ष से 55 वर्ष तक के लिए तीसरा वर्ग तथा 56 वर्ष से अधिक आयु का चौथा वर्ग निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मैराथन में समुचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। रोहित राठौर ने कहा कि हॉफ मैराथन में भाग लेने वालों का पंजीकरण ठोडो मैदान में प्रातः 6.15 बजे किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र सोलन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01792-220544 अथवा मोबाइल नंबर 82192-53526 तथा 94181-54303 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्तूबर, 2019 को बसाल के समीप विद्युत लाईन बदलने के दृष्टिगत 11केवी चंबाघाट फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि 23 अक्तूबर, 2019 को इसके दृष्टिगत बसाल तथा आसपास के क्षेत्रों बावरा, धरोट तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इत्यादि इलाकों में प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।
उपमंडल स्तरीय विधिक सेवा समिति कसौली के सौजन्य से गत दिवस धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत चम्मो में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नेहा शर्मा ने की। नेहा शर्मा ने कहा कि विभिन्न मामलों को न्यायालय से बाहर निपटाने के लिए लोक अदालतों एवं न्यायालय द्वारा नियुक्त मध्यस्थों की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि आपस में निपटने वाले मामलों को न्यायालय में लाने के स्थान पर स्वयं अथवा पंचायत स्तर पर या मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए बनाए गए मध्यस्थता केन्द्रों में विभिन्न मामले दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर ही सुलझाए जाते है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों, विकलांगों, महिलाओं, आपदा पीडि़तों, अन्य असहाय लोगों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता का प्रावधान है। पात्र व्यक्ति किसी भी न्यायालय परिसर में स्थापित फ्रंट ऑफिस में सादे कागज पर आवेदन करके निःशुल्क कानूनी सहायता योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि आम जन तक विभिन्न नियमों एवं कानूनों की उचित जानकारी पहुंचाने तथा समाज के कमजोर वर्गों की आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए नियमित अन्तराल पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शिविरों में सम्मिलित होकर इनका लाभ उठाएं। शिविर में अधिवक्ता पंकज मनकोटिया ने उपभोक्ता के अधिकार, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। अधिवक्ता पूनम ने सीआरपीसी की धारा 125, सूचना का अधिकार अधिनियम, न्यायिक सेवा व घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चम्मो की प्रधान डिम्पी धीमान, नायब नाज़र गोविंद, ग्राम पंचायत चम्मो के वार्ड सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नेशनल हाईवे 205 दाड़लाघाट के समीप काकड़ा के पास देर रात्रि नाकाबंदी के दौरान दाड़लाघाट पुलिस ने एक कार सवार से 5 ग्राम चिटटा पकड़ने मे बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले मे पुलिस ने अश्वनी कुमार सुपुत्र धनीराम को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में अश्वनी कुमार दाड़लाघाट का रहने वाले है, इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दाड़लाघाट क्षेत्र मे चिटटा पकड़े जाने का पहला मामला सामने आया है।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत प्रभात फैरी से की। इस दिन सभी एनएसएस स्वयसेवकों ने प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल के साथ तालाब मंदिर में पूजा की, पुजारी के द्वारा स्वयं सेवकों धार्मिक ज्ञान दिया गया। रैली के माध्यम से लोगों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया व लोगों से विचारों का आदान प्रदान किये और इसके बाद स्कूल के परिसर की सफाई की। दोपहर के भोजन के उपरान्तप्रधानाचार्य पदम् नाभम, एनएसएस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल एवं स्कूल समन्वयक रामेश्वर कुमार ने श्रोत व्यक्ति विद्यालय प्रबंधन समितिके अध्यक्ष गोपाल शर्मा को एनएसएस कैप, बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, दहेज़ प्रथा, बाल श्रम, बाल विवाह, भ्रष्टाचार व समय की महता इत्यादि विषयों पर सभी एन एस एस स्वयंसेवकों से ज्ञान साँझा किया। स्वयंसेवकों ने अपने अपने समूह में आरक्षण के विषय में वाद-विवाद किया और रात्री संध्याके दौरान माँ सरस्वती के मदिर में भजन कीर्तन किया व् उसके उपरान्त व विभिन राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया।
जेष्ट सोमवार को गुफा विकास समिति कुनिहार व शम्भू परिवार के सौजन्य से क्षेत्रवासियों के लिए प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर रविवार से गुफा में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा का शुभारंभ हुआ। इस कथा का कुनिहार हाटकोट के प्रशिद्ध पण्डित डी के शर्मा जी ने अपनी मधुर वाणी से श्री गणेश किया। कथा को सोमवार को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया गया। सोमवार दोपहर 1 बजे से भण्डारा आरम्भ कर दिया गया। इसमें तरह तरह के व्यंजन बनाए गए थे। यह भण्डारा देर रात तक चलता रहा जिसमे सैंकड़ो लोगो ने भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया। भण्डारा देर रात तक चलता रहा। सुबह से ही गुफा के अंदर प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शनों को शिव भक्तों की लंबी लम्बी कतारे शुरू हो गई थी। गुफा के अंदर शिव भक्तों ने सुंदर भजनो से भोले का गुणगान किया। इस मौके पर राम रतन, अमरीश ठाकुर, गोपाल कृष्ण शर्मा, साहिल ठाकुर, चमन मल्होत्रा, योगेश, दीपक, गुमान सहित समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
इग्नू अध्ययन केंद्र गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार में परिचय सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अध्ययन केंद्र में प्रवेशित जुलाई 2019 के विद्यार्थी के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इग्नू के समन्वयक रोशन लाल शर्मा में इग्नू की दूरस्थ शिक्षा पद्दति के विषय में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने विद्यार्थियों के हित मे अध्ययन केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी व्याख्या की और सराहना भी की। समन्वयक ने नए सत्र से आयोजित नए पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन सिस्टम के बारे में भी बताया और विद्यार्थियों को इसके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि वे किस तरह शिक्षा को सरल व सुगम बना सकते है। इस अवसर पर 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मीना देवी, नर्मदा देवी,अनीता शर्मा व स्टाफ सदस्यों में सुरेंद्र कुमार, दीपक शर्मा, रीता देवी, सारिका, आकांक्षा, ज्योति, तमन्ना, बालक राम ने भाग लिया। अंत में अध्ययन केंद्र के समन्वयक ने सभी का आभार व्यक्त किया और अपनी शिक्षा को उपयोगी तरह से आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
चिन्मय विद्यालय नौणी के दो छात्रों आर्यन चौहान व देबोमित रॉय ने राज्यस्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भारत को जानो में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे हिमाचल से करीब 10 स्कूलों के करीब 20 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था। इसमें विद्यालय के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस से पूर्व इन बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानचार्य शुभोजीत घोष ने इन बच्चों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
जिला परिषद सोलन की 21 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने वाली त्रैमासिक बैठक किन्हीं प्रशासनिक कारणों के दृष्टिगत स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला परिषद सोलन के सचिव ने दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस उद्देशय की पुूर्ति के लिए उद्योग जगत को सभी स्तरों पर विभिन्न रियायतें प्रदान की जा रही हैं। डाॅ. सैजल आज यहां देउंघाट में रैनबो स्टोर के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि आर्थिकी को मज़बूत करने में सभी स्तरों पर कार्यरत उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को निवेश की दृष्टि से बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। हिमाचल में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नवम्बर माह में धर्मशाला में ‘इनवैस्टर्स मीट’ आयोजित की जा रही है। इस ‘इनवैस्टर्स मीट’ के माध्यम से प्रदेश में व्यापक निवेश होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में गुणवत्तायुक्त निवेश अधिक एवं बेहतर उत्पादन को बढ़ावा देगा। इससे राज्य में ग्राम स्तर तक उद्यमियों को आकर्षक मूल्य पर अच्छे उत्पाद उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि हिमाचल को उत्पादन की दृष्टि से देश का आदर्श राज्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास भी किया जा रहा है कि राज्य में ऐसे उद्योग भी स्थापित हों जो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल का प्रयोग करें। उन्होंने आाशा जताई कि रैनबोएक्सक्लूसिव स्टोर में गुणवत्तायुक्त उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर स्टोर के मालिक रंजित वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपसिथत थे।
जल संरक्षण की दिशा में ईमानदार प्रयास करने की जरुरत है ताकि कृषि और अन्य गतिविधियों के लिए आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। डॉ. वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,नौणी और कृषि विज्ञान केंद्र सोलन द्वारा नालागढ़ ब्लॉक की दीगल पंचायत में एक दिवसीय किसान मेले और किसान वैज्ञानिक परिचर्चा के दौरान विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए कई विचारों में से एक यह रहा। जल संरक्षण और जल के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता लाने के लिए केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौणी विवि के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल मुख्य अतिथि जबकि एडीएम सोलन विवेक चंदेल विशिष्ट अतिथि रहे। डॉ. राकेश गुप्ता, विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार शिक्षा, राज कुमार, खंड विकास अधिकारी नालागढ़, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, उप-निदेशक बागवानी, डॉ पीसी सैनी, उप-निदेशक कृषि और दिग्गल और आसपास की पंचायतों के 850 से अधिक किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन के दौरान बागवानी और कृषि विभागों के लाइन अधिकारियों के अलावा, केवीके सोलन और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ कौशल ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हर व्यक्ति के योगदान की आवश्यकता है और इसके न्यूनीकरण के लिए प्रयास समय की मांग है। उन्होंने इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने और सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से प्रति बूंद अधिक फसल सुनिश्चित करने के लिए वैज्ञानिक तरीकों और आधुनिक सटीक कृषि तकनीकों को अपनाने का आग्रह किया। डॉ कौशल ने कहा कि राज्य की निचली पहाड़ियों में बागवानी की अपार संभावनाएं है और विश्वविद्यालय नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों और गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री के माध्यम से इसके प्रचार के लिए प्रयास करेगा। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण और खाद्य उत्पादन के विपणन में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर विशेष जोर दिया। एडीएम विवेक चंदेल ने किसानों को पर्यावरण के संरक्षण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उनका विचार था कि सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर वैज्ञानिक जानकारी के प्रसार के लिए ग्राम सभाओं का उपयोग किया जा सकता है। डॉ राकेश गुप्ता ने विश्वविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न विस्तार गतिविधियों के बारे में बताया। इससे पहले, मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए केवीके सोलन के प्रभारी डॉ डीपी शर्मा ने कहा कि किसान मेले का उद्देश्य लोगों के जीवन में पानी के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना और विभिन्न संरक्षण तकनीकों के बारे में उन्हें अवगत कराना है। आयोजन के दौरान, प्रतिभागियों को जल संरक्षण के लिए कृषि और बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। निचले क्षेत्रों के लिए जल संरक्षण, सटीक सिंचाई और भावी फलों की खेती के लिए रणनीतियों और तरीकों पर कई तकनीकी व्याख्यान दिए गए। फलों,सब्जियों और फूलों, मिट्टी और जल संरक्षण, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वन उत्पाद, कीट विज्ञान और पादप रोग पर एक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में किसानों द्वारा उगाए गए विभिन्न फलों, फूलों, सब्जियों के नमूनों की एक अलग प्रदर्शनी लगाई गई और किसानों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में एक किसान वैज्ञानिक परिचर्चा भी आयोजित की गई जहाँ वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। पिछले सप्ताह केवीके सोलन द्वारा विभिन्न स्कूलों में जल संरक्षण विषय पर निबंध और नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा प्रदान किया जाना आवश्यक है ताकि वे भविष्य में देश के समर्पित एवं उत्तरदाई नागरिक बन सकें। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ में टैगोर वन स्थली विद्यालय के 12वें पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। डाॅ. सैजल ने कहा कि आधुनिक शिक्षा तभी सार्थक है जब युवा अपने क्षेत्र की परंपराओं और अपनी समृद्ध संस्कृति के बारे में ज्ञान रखते होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षा के हर क्षेत्र का ज्ञान आवश्यक बताया गया है। प्राचीन समय में गुरुकुल परंपरा में शिष्यों को गुरु सभी प्रकार का ज्ञान व्यवहारिक रूप से प्रदान करते थे ताकि शिष्य भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना सफलतापूर्वक कर सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी हमें प्राचीन और नवीन शिक्षा प्रणाली को समन्वित रूप में अपनाना होगा ताकि युवा न केवल अपनी सकारात्मक ऊर्जा का बेहतर प्रयोग कर सकें अपितु देश एवं प्रदेश के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी देने पर भी बल दे रही है। प्रयास किया जा रहा है कि विद्यालय स्तर पर युवाओं को संस्कृत का श्रेष्ठ ज्ञान प्रदान किया जा सके ताकि वे प्राचीन संस्कृति को बेहतर तरीके से आत्मसात कर सकें। डाॅ. सैजल ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र पर 7598 करोड रूपए खर्च कर रही है। सभी विद्यालयों में छात्रों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान को समग्र रूप से अपनाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता आवश्यक है और इस दिशा में युवा बेहतरीन कार्य कर सकते हैं। युवाओं को न केवल स्वच्छता दूत बनना होगा बल्कि अपने आसपास के परिवेश में सभी को यह समझाना होगा कि स्वच्छता स्वास्थ्य एवं विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पर्यटन राज्य में स्वच्छता का मूल्य कहीं अधिक है। डाॅ. सैजल ने कहा कि अब युवाओं को नशे के विरूद्ध प्रदेश सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलना होगा ताकि समाज से सभी प्रकार के नशों को समाप्त किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के मेेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरूण सेन, ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान रामनाथ वशिष्ठ, उप प्रधान पवन कुमार, भाजयुमो दून के महासचिव नरेन्द्र शर्मा, भाजपा तथा भाजयुमोे के अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के निदेशक प्रशासन जसवीर सिंह मान, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित थे।
धर्मपुर थाना के तहत एक पिकअप चोरी का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार निवासी गांव भोगड़ी तहसील कसौली जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसने अपनी गाड़ी पिकअप HP12A 9466 धर्मपुर में बैंक के पास खड़ी की थी तथा स्वंय कमरे में सोने चला गया। जब वह सुबह उठकर आया तो इसकी गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का शुभारंभ प्रार्थना के साथ मधुर ध्वनि संगीत व भाषण सहित प्रभातफेरी निकालकर हुआ। इसके बाद फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क शिविर में स्वयंसेवियों के साथ स्थानीय जनता ने योग प्राणायाम में भाग लिया। प्रकाश चंद बट्टू ने योग व आसन की विभिन्न क्रियाएं करवाई। इस शिविर में आम जनता भी शारीरिक व्यायाम व योग में भाग ले रही है। श्रम साधना के दौरान स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर सुशोभित किया। इसकी सभी ने प्रशंसा की। बौद्धिक सत्र में प्रवक्ता भीम सिंह ने छात्रों को स्वयंसेवक के गुण बताएं। सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय अभिभावक जितेंद्र चंदेल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत मोनो एक्टिंग से खुश होकर ग्₹1100 की सहयोग राशि प्रदान की।इस शिविर में 62 स्वयंसेवक भाग ले रहे है। शिविर का समापन 24 अक्टूबर को होगा।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हुआ। इसमें अम्बुजा सीमेंट के माइन हैड लोकेश श्रीमाली ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। मुख्यातिथि लोकेश श्रीमाली ने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाए।प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने कहा कि खेल खेलने से बच्चों में आपसी सहयोग की भावना पैदा होता है और भाईचारा कायम रहता है। इसलिए विद्यार्थियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस अवसर पर बालिका बॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में डीएवी सरस्वती नगर ने डीएवी हमीरपुर को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला डीएवी मनाली और डीएवी सरस्वती नगर के बीच हुआ इसमें डीएवी मनाली की टीम विजेता रही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर, प्रधानाचार्य डीएवी एनटीपीसी जमथल जसविंदर वर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी अम्बुजा सीमेंट अरविंद शर्मा, राजेश ठाकुर, मस्तराम, पंकज, लेखराज स्कूल के सभी अध्यापक,बच्चों के अभिभावक व सीमेंट कम्पनी के बहुत से लोग उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में आपदा जोखिम न्यूनीकरण समर्थ 2019 राज्य स्तरीय जन जागरूकता एवं भवन सुरक्षा हेतु अग्निशमन अधिकारी अर्की भूपेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कृत्रिम अभ्यास करवाया गया। इसके अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार की आग एवं उसे बुझाने में काम आने वाले उपकरणों एवं विधियों की जानकारी दी गई। आपदा के समय जोखिम को कम करने एवं साधनों के अभाव में उपलब्ध सामग्री से वेकल्पिक व्यवस्था करने की जानकारी छात्रों व शिक्षकों को प्रदान की गई। सभी छात्रों व शिक्षकों ने इन गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने भी इस अवसर पर छात्रों को आपदा एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक भीम सिंह ठाकुर, अमर देव शर्मा, लेख राम, पूजा शर्मा, किरण बाला, योगेश गुप्ता, हरीश गुप्ता, रीता शर्मा, हेमंत गुप्ता, दीप कुमार, पूजा जोशी, ज्योति, मीरा, पंकज पाठक, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, सहायक कमला गौतम, तारा एवं मध्यान्ह भोजन कर्मचारी सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।
नवोदय विद्यालय समिति नई दिल्ली के सौजन्य से जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार जिला सोलन में हिमाचल के 12 नवोदय विद्यालयों के संगीत शिक्षकों एवं बच्चों का गायन वादन एवं नृत्य की प्रतियोगिता करवाई गई। इस कार्यक्रम में शिमला से हितेश आजाद जॉइंट डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संगीत प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग में गायन में नवोदय विद्यालय पपरोला कांगड़ा के संगीत शिक्षक नरेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान एवं इंस्ट्रूमेंट में रीना जेएनवी बिलासपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों की प्रतियोगिता में लड़कियों का गायन में जेएनवी कुनिहार प्रथम एवं लड़कों में ऋषभ जेएनवी हमीरपुर प्रथम रहे। इंस्ट्रूमेंट में लड़कियों में श्रेया जेएनवी किन्नौर प्रथम एवं लड़कों में साहिल जेएनवी हमीरपुर प्रथम रहे। सोलो डांस में लड़कियों में जेएनवी चंबा प्रथम एवं लड़कों में आशीष जेएनवी बिलासपुर प्रथम रहे, ग्रुप सॉन्ग में जेएनवी बिलासपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। पेंटिंग में शिक्षकों में जवाहर नवोदय विद्यालय बिलासपुर के कला अध्यापक अतुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों में पेंटिंग में लड़कियों में रिया पाल जेएनवी सोलन प्रथम लड़कों में सिमर कुमार जेएनवी बिलासपुर प्रथम रहे। यह सभी प्रतिभागी रीजनल लेबल कला उत्सव में जेएनवी पटियाला में भाग लेंगे। अंत में मुख्य अतिथि हितेश आजाद जॉइंट डायरेक्टर एलीमेंट्री एजुकेशन शिमला ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। मंच संचालन विद्यालय के सोशल साइंस अध्यापक एस एल मेहरा एवं हिंदी अध्यापिका सरोज बिष्ट ने किया। स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य डी एस रावत ने मुख्य अतिथि सहित बाहर से आए हुए अतिथियों एवं बच्चों का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमो से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
Pinegrove School, District Solan, is all set to celebrate its 28th Annual Day in style by organizing a carnival of cultural events on October 22nd at Subathu and on October 23rd and 24th at Dharampur. The function at Subathu would see Dr Sadhna Thakur, Chairperson of the HP Red Cross Society as the Chief Guest. The children will perform, Parade, Gymnastics display, Brass Band, Indian Classical Music and Play. The Cultural Programmes in the morning of 23rd October at Dharampur shall be graced by VC Pharka, the Principal Advisor (RPG) to the Govt. of HP. On the evening of 23rd October, C Paulrasu, the Secretary, TCP and Urban Development, Govt. of HP shall bless the gathering with his presence, while the cultural performances in the morning of 24th October shall be presided over by Mr. Virender Kanwar, Rural Development & Panchayati Raj Minister, Govt. of HP.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल वेल्फेयर सोलन (आईसीएसडब्ल्यू) में विश्व दृष्टि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनशिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने की। शारदा सारस्वत ने कहा कि अन्धता का मुख्य कारण मधुमेह, मोतिया बिंद, ग्लूकोमा, नजर कम होना, आंख में चोट लगना व कॉर्नियल अन्धता है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों तथा बुजुर्गों को दूर की वस्तु धुंधली दिखाई दें, नजदकी से पढ़ने में कठिनाई हो, सिर दर्द रहे, जी मितलाने की समस्या हो तो तुरंत आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आंखों की बीमारियों का यथासमय निदान एवं उपचार जरूरी है। स्वस्थ आंखों के लिए स्वस्थ आहार जरूरी है। उन्होंने कहा कि आंखों के स्वास्थ्य के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, पीले फल, सब्जियां, दूध, गाजर, खीरे इत्यादि का सेवन करना चाहिए। इस अवसर पर नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में रानी प्रथम, रीना द्वितीय तथा सपना तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देवकी, चंचल, मीना, जसविंदर कौर, रीता, शिवानी, वर्षा तथा कंचन ने भाग लिया। स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान तथा बीसीसी राधा चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान आईसीएसडब्ल्यू की अध्यक्ष शांति जसवाल, स्वास्थ्य शिक्षक मीना चौहान, बीसीसी राधा चौहान, आशा कार्यकर्ता सपना, ज्योति, रीना, राखी उपस्थित थी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विद्यालय के उप - प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन पर एक माॅक ड्रील का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग अर्की की ओर से अग्निशमन अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में छात्रों को अवगत करवाया। छात्रों को संबोधित करते हुए उप प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने बताया कि हमें अगर सुरक्षित व उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है तो आपदाओं से बचने के लिए पूर्ण तैयारी और बेहतर बचाव ही उपयुक्त है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र कौंडल व आपदा प्रबंधन की प्रभारी माया देवी और विद्यालय के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय की दसवीं व प्लस टू कक्षाओं के विद्यार्थियों की विषयवार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें दोनों कक्षाओं के छात्रों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए अवश्य लाभ मिलेगा।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत प्रभातफेरी से शुरू की। एनएसएस द्वारा नि:शुल्क फिट इंडिया अभियान में प्रकाश चंद ने योग व व्यायाम के बारे में जानकारी दी व स्वयंसेवियों के साथ विद्यालय के अध्यापकों ने भी योग व व्यायाम किए।प्रोग्राम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में 62 स्वयंसेवीयों ने परेड की तथा श्रमदान में धुन्दन मठ व बाजार होते हुए पलायन,घाटी तक पॉलीथिन इकट्ठा किया तथा ग्राम पंचायत धुन्दन को जमा करवाया व अन्य कूड़े का निष्पादन किया। आयुर्वेद डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने स्वयंसेवीयों के इस कार्य की सराहना की तथा बताया कि यह पॉलिथीन शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। बौद्धिक सत्र में डॉ केशव ने स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी व खान पान के साथ-साथ व्यक्तिगत सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में राज्य स्तरीय छात्र एवं छात्राओं के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ एडीएम सोलन विवेक चंदेल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में करियर की संभावनाओं के बारे में जागरूक किया। टूर्नामेंट में 15 स्कूलों से आई टीमों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा। वहीं स्वागत गीत के जरिए छात्र - छात्राओं ने अतिथि व विभिन्न स्कूलों से आए खिलाड़ियों, शिक्षकों व कोचों का अभिनंदन किया। स्कूल प्रिंसिपल मुकेश ठाकुर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए निर्णायक मंडल में शामिल सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर नायब तेहशीलदार कुनिहार निहाल सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट के पहले दिन 15 स्कूलों से आए खिलाड़ियों ने अगले राउंड में बढ़त बनाने के लिए खूब दमखम दिखाया। पहले दिन वॉलीबॉल के कुल 12 मुकाबले कराए गए। बालक और बालिका वर्ग में टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे। इसके बाद विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। वॉलीबॉल में पहला बालक मैच डीएवी कोटखाई और डीएवी राजगढ़ स्कूल के बीच खेला गया। इसमें डीएवी कोटखाई ने बेहतरीन जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला डीएवी लाठियानी और डीएवी रिकांगपिओ स्कूल के बीच हुआ। इसमें लाठियानी की टीम विजेता रही। वहीं बालिकाओं का पहला वॉलीबॉल मुकाबला डीएवी बरमाणा और मनाली के बीच हुआ। इसमें बरमाणा टीम विजेता रही, दूसरा मुकाबला लाठियानी और परवाणू के बीच हुआ इसमें लाठियानी टीम विजेता रही।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 20 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. सैजल 20 अक्तूबर को प्रातः 10.30 बजे कुठाड़ स्थित टैगोर वन स्थली विद्यालय के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 22 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे है। जयराम ठाकुर 22 अक्तूबर, 2019 को दिन में 2.10 बजे नालागढ़ उपमंडल के धामूवाला में फॉरच्यूनर पेपर प्रोडक्ट के नए उद्यम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत दिन में 2.40 बजे झाड़माजरी (कुंजाहल) में तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के भवन का शिलान्यास करेंगे। वे 3.00 बजे तहसील कार्यालय बद्दी का लोकार्पण करेंगे। जयराम ठाकुर इसी दिन सांय 3.25 बजे हरे कृष्ण गौशाला (मलकू माजरा) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 5.05 बजे किशनपुरा में पुलिस लाईन बद्दी के प्रशासनिक खंड का लोकार्पण करेंगे। वे 5.20 बजे हांडाकुंडी में गौशाला की आधारशिला रखेंगे। जयराम ठाकुर सांय 5.45 बजे बागबानिया स्थित होटल गयान्ज़ में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत दाड़लाघाट,चंडी, ग्याणा, धुन्दन, नवगांव व भराड़ीघाट अनुभाग में 21 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दाड़लाघाट ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन चमाकडी पुल के आवश्यक रख रखाव व मुरम्मत हेतु प्रात 10:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से असुविधा हेतु सहयोग की अपील की है।
भूतपूर्व सैनिक लीग सोलन की त्रेमासिक बैठक इस बार दाड़लाघाट में 24 अक्टूबर वीरवार को होनी निश्चित हुई है। सोलन लीग के प्रधान मोहन लाल शर्मा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक लीग की कार्यकारिणी ने दाड़ला में करने का निर्णय लिया है। इस बैठक का का आयोजन भूतपूर्व सैनिक लीग दाड़ला द्वारा किया जाएगा। इसकी अध्यक्षता सोलन लीग के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा करेंगे। इसका आयोजन दाड़ला लीग के प्रधान हीरा लाल ठाकुर करेंगे। मोहन लाल शर्मा ने सभी जिला सोलन की सभी भूतपूर्व सैनिक लीग की वीर नारियों, वीर सैनिको, विधवाओं से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी लीग प्रधान से आने वाली संख्या का ब्योरा दाड़ला भूतपूर्व सैनिक लीग प्रधान हीरा लाल ठाकुर को बताने का आग्रह किया, ताकि खाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जा सके।
ग्राम पंचायत पारनु के गांव कंसवाला में ग्राम सुधार कमेटी द्वारा बनाया गया स्वागत द्वार जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। यह ग्राम सुधार सभा कमेटी द्वारा प्लास्टिक की बनी वस्तुओ का भी बहिष्कार व दिवाली पर लोगों को मिटटी के बने दीए जलाने के लिए प्रेरित कर रही है। इस कमेटी में प्रधान नरेश कुमार, उप प्रधान मेहर चंद, सचिव अमर चंद, सह सचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंदर कुमार, सलाहकार नीरज ठाकुर व संजीव ठाकुर, पदमदेव, वार्ड सदस्य मदन मोहन तथा युवा वर्ग व ग्राम वासी शामिल है। इन सभी का इस स्वागत द्वार बनाने में सहयोग रहा है।
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर 22 तथा 24 अक्तूबर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री 22 अक्तूबर, 2019 को दोहपर 2.00 बजे मुख्यमंत्री के साथ नालागढ़ में श्री हरे कृष्णा गौशाला मलकू माजरा एवं हांडा कुण्डी में उपस्थित रहेंगे। वीरेंद्र कंवर 24 अक्तूबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे पाईनग्रूव स्कूल धर्मपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 21 से 26 अक्तूबर, 2019 तक ऋण मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी बैंक के सहायक महा प्रबंधक कुलदीप सिंह ने दी। कुलदीप सिंह ने कहा कि यह ऋण मेला जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक की जिला की सभी शाखाओं में ‘जेसीसीबी फेस्टिव बोनांजा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। ऋण मेले के दौरान उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार का प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऋण मेले का उद्देश्य सभी लोगों को ऐच्छिक ऋण सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ऋण मेले के संदर्भ में अपनी निकटतम शाखा से संपर्क करें तथा बैंक द्वारा प्रदान की जा रही ऋण सुविधाओं तथा सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन द्वारा जिला स्तरीय लम्बी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता 24 अक्तूबर 2019 को राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी गोवर्धन सिंह ने आज यहां दी। गोवर्धन सिंह ने कहा कि यह दौड़ प्रतियोगिता 3000 मीटर व 5000 मीटर की दूरी के लिए आयोजित की जाएगी। 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 13 से 15 वर्ष आयु वर्ग तक के लड़के एवं लड़कियां भाग लें सकेंगे जबकि 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के लिए 16 से 19 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियां पात्र होंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपने साथ आयु प्रमाण पत्र अवश्य लेकर आयें। बिना आयु प्रमाण पत्र के इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी संख्या के अनुसार एक मुश्त जलपान भत्ता, बस किराया व भत्ता प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दोनों आयु वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 6 हजार, 5 हजार व 4 हजार रूपए पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 12 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 04 नवम्बर, 2019 को चम्बा में आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का पूरा व्यय नियमानुसार वहन किया जायेगा। इस संदर्भ में अधिक जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन से दूरभाष संख्या 01792-223462 पर प्राप्त की जा सकती है।
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के प्रथम दिन मुख्यअतिथि मुख्याधिपिका सुषमा शर्मा ने विधिवत पूर्वक ध्वजारोहण करके सात दिवसीय एनएसएस स्पेशल कैंप का शुभारंभ किया। यह कैंप 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा, इसमें 34 स्वयंसेवक भाग ले रहे है। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उसके उपरान्त स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस गान प्रस्तुत किया गया। मुख्यातिथि सुषमा शर्मा ने अपने वक्तव्य में एन एस एस स्वयंसेवकों को एनएसएस के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ ही नशा मुक्त भारत, स्वच्छ भारत अभियान तथा देश के विकास में आने वाली बाधाएं कैसे दूर की जा सकती है व देश के राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में भी जानाकारी दी। उन्होंने सामाजिक कुरितियों को दूर करने व आपसी भाईचारा बनाये रखने में स्वयंसेवकों को जानकारी प्रदान की। इससे हम एक अच्छा समाज बना कर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। एन एस प्रभारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम लाल ने मुख्यातिथि को एन एस एस कैप, बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एनएसएस पूनम शर्मा और प्रभारी पुर्शोतम लाल ने बताया की एनएसएस विशेष शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, पुलिस विभाग, विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग, प्रधान ग्राम पंचायत आदि श्रोत व्यक्तियो के रूप में एनएसएस के स्वयंसेवकों को अपना अपना ज्ञान साँझा करेंगे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने भी एन एस एस वार्षिक शिविर के शुभारंभ पर सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी। इस दौरान मंच का संचालन मीरा कौशल द्वारा किया गया। इस दिन स्वयंसेवकों ने शाम को भजन कीर्तन करके भोजन ग्रहण के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये व अंत में डायरी लेखन हुआ।
कुनिहार की प्राचीन शिव तांडव गुफा में 21 अक्तूबर जेष्ट सोमवार को गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष रामरतन तनवर, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर व सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि 20 अक्तूबर रविवार से गुफा में दो दिवसीय राम चरित मानस कथा का शुभारंभ होगा। इस कथा का कुनिहार हाटकोट के प्रशिद्ध पण्डित डी के शर्मा जी अपनी मधुर वाणी से श्री गणेश करेंगे। कथा को सोमवार 21 अक्तूबर को हवन व पूर्णाहुति के साथ विराम दिया जाएगा।इसी दिन दोपहर 1 बजे से विशाल भण्डारा आरम्भ कर दिया जाएगा जो देर रात प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।गुफा समिति व शम्भू परिवार के सभी सदस्यों ने समस्त शिव भक्तों को गुफा के अंदर विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने व भण्डारा ग्रहण करने की अपील की है।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने शुक्रवार को सोलन जिला के नालागढ़ में हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का स्वागत नवीन परम्परा के साथ किया। उन्होंने राज्यपाल का स्वागत पुष्प गुच्छ के स्थान पर ‘सोलन जनपद के प्रमुख शक्ति स्थल’ पुस्तक भेंट कर किया। राज्यपाल ने पुस्तक भेंट करने के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोलन जिला के नालागढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचें। उन्होंने राजकीय डिग्री कालेज से नशा निवारण रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ किया।
सोलन के शैड्स कॉलेज के 14 विद्यार्थियों ने एचपीयू द्वारा घोषित बी.एच.एम. चौथे सेमेस्टर के परिणामों में प्रदेश में टॉप 10 में एक बार फिर से कब्ज़ा जमा लिया है। इस मौके पर कॉलेज में विशेष उत्साह का माहौल बना हुआ है। शैड्स सी. एच. एम. कॉलेज के मयंक पांडेय ने 593 अंक प्राप्त कर प्रदेश के एचपीयू में पहला स्थान हासिल किया है। पुनीत कुमार और पवन कुमार ने 583 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साक्षी ठाकुर, साहिल यादव, रिशब कश्यप और शिवानी ने 580 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रवीना, साक्षी ने 577 अंक प्राप्त कर चौथा, अभिषेक कुमार ने 570 अंक प्राप्त कर छठा, निकिता शर्मा, शिवानी ने 562 अंक प्राप्त करके सातवां और हिमांशु क़रीर ने 558 अंक प्राप्त कर नौवें स्थान पर अपना कब्ज़ा जमाया। विद्यार्तियों की इस उपलब्धि पर कॉलेज की अध्यक्षता सुनीता ठाकुर व निर्देशक नारायण सिंह ठाकुर और अध्यापक ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी।
शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंचपीपलू में आपदा प्रबंधन सप्ताह जो कि 23 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पाठशाला में शुक्रवार को अग्निशामक विभाग अर्की द्वारा स्थानीय पाठशाला के विद्यार्थियों व स्टाफ को सभी प्रकार की आपदाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम में भूपेंद्र सिंह ठाकुर व उनकी टीम ने बच्चों को सभी बचाव के मॉक ड्रिल भी करवाएं, इसमें आग लगने पर उसे कैसे काबू किया जाए व भूकंप आदि आने पर हमें क्या करना और क्या नही करना चाहिए व सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न आपदाओं से लोगो को कैसे सुरक्षित निकाल सकते है व खुद भी कैसे बचा जाए आदि कई महत्वपूर्ण बातें अग्निशामक द्वारा विद्यालय में बच्चों को बताई गई। इसके लिए स्कूल प्रशासन ने अग्निशामक विभाग की की पूरी टीम का धन्यवाद किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नींम चंद ने एनएसएस ध्वजारोहण से किया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम में स्वागत गीत, एनएसएस गीत व पहाड़ी नाटी प्रस्तुत किए। प्रोग्राम अधिकारी संतोष बट्टू व प्रकाश चंद सहित 59 स्वयंसेवी इस शिविर में भाग ले रहे है। इस दौरान मुख्य अतिथि नीमचंद को एनएसएस टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि ये स्वयंसेवी गोद लिए गांव धुन्दन में अपनी सेवाएं देंगे। मुख्य अतिथि नीम चंद सहित प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्वयंसेवियो का शिविर की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया व सभी युवाओं को सामाजिक कार्य से जुड़ने तथा राष्ट्र सेवा में योगदान देने की भी अपील की। वही एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा फिट इंडिया अभियान भी नि:शुल्क विद्यालय में लगाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर शिवराम वर्मा व उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर,प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Governor Bandaru Dattatraya said that the Red Cross was a social campaign working for the cause of suffering humanity and it could also be utilised for social campaign like cleanliness and plastic free. He also focused on uplifting the standard of education. The Governor was speaking during the inaugural function of the district level Red Cross fair organized by District Red Cross Society, Solan at Nalagarh, today. He urged the people to associate themselves with the Red Cross so that humanitarian activities could be undertaken to provide succour to the underprivileged. He said efforts should be made to mobilize resources for gearing up welfare activities and the responsible citizens should associate themselves with the activities of the Red Cross. Shri Dattatraya expressed his satisfaction that during the period from 1 April, 2018 to 31 March 2019, the district Red Cross Society had provided financial assistance of Rs. 3.54 Lakh to 79 poor and needy patients for medical treatment out of its funds and the society has enrolled 20 life members raising the total life members to 820. While appreciating the efforts of district society, he said that 30 percent share amounting to Rs. 1.23 lakh would be remitted by the society to the state Red Cross society Shimla for the year 2018-19. He added that members of the society were running "Shoolini Prasadam Sewa" near Zonal Hospital Solan for distribution of free meals to the attendants of the patients and said that such should be implemented in other districts also. Bandaru Dattatraya underlined the need to improve female sex ratio and check female feticide which was a big crime on the society. He said that there should be no discrimination in the name of son and daughter, as girls were ahead in every field of society and also glorifies the name of family and country. He also stressed on natural farming as today water, air and food have become polluted due to the excessive use of chemicals and lauded the efforts of the Solan District Red Cross Society for organizing various programmes with a view to educate and mobilize the people to associate themselves with the movement. He expressed happiness that the district Red Cross Society organised extra activities like arranging special stall for promotion of Indian breed cow, organising drug de-addiction rally, blood donation camp and interactive sessions with students etc. during this fair. He asked the District Red Cross Society to include cleanliness and plastic-free India in its campaign. He said that the nation was celebrating Gandhi Ji's 150th birth anniversary this year as 'Swachhata Hi Seva' and we should take pledge that along with cleanliness, we would contribute in plastic free campaign. He honoured the prominent people of the area including Raja Vijender Singh, Subodh Gupta and Rajeev Mehta for their valuable contributions for the society and others for achievements in their respective fields. Deputy Commissioner and Chairman, District Red Cross Society K.C. Chaman said that district society was involved in humanity works since 1973 and efforts were being made to increase the number of members. He said the Society was also providing ambulance service to the patients in need. Sub Divisional Magistrate Prashant Deshta proposed a vote of thanks. MLA Lakhwinder Singh Rana, Superintendent of Police Baddi Rohit Malpani, officers of district administration, office bearers of district Red Cross Society, students from various schools and other prominent people were also present on the occasion. Earlier, the Governor flagged off anti-drugs rally and administered oath to the students at Government Degree College, Nalagarh. He said that drugs not only destroy the mind but also intellect. An addicted person becomes a burden on family and society and appealed to the youth not to fall prey of drugs. The Governor also distributed fruits to patients at Civil Hospital, Nalagarh. He inaugurated the exhibition put up by various departments and stalls of various organizations and blood donation camp organized by Heritage Society. He also distributed medical kits to the people sponsored by Animal Husbandry and Okaya Group. Bandaru Dattatraya interacted with the students of Bal Vidya Kunj. The Governor appreciated the initiative of district administration and Heritage Society for meeting out education and other expenditures of these children belong to slum dwellers and poor families.
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवारवाद के ख़िलाफ़ मुहिम बेअसर है। क्यूंकि यहाँ से भाजपा के विधायक व जयराम सरकार में आई पी एच मंत्री का परिवावाद पूरी तरह से हावी है। यहां उनका बेटा औऱ बेटी सभी सरकारी कार्यक्रमों पर कब्जा करते है और सरकारी विभागों को गैर कानूनी तरीके से निर्देशित करते है। इसके चलते धर्मपुर में न्याय मंच का गठन किया गया है। जिसकी मण्डप तहसील स्तरीय कमेटी शुक्रवार को गठित की गई। इसका सयोंजक रोशनलाल सकलानी को चुना गया। हेम सिंह, सुनील कुमार औऱ रविकांत को सह सयोंजक चुना गया। सरस्कान पंचायत के पूर्व प्रधान सतीश कुमार शर्मा को मुख्य सलाहकार तथा बलमराम राम शास्त्री औऱ लछिधर शर्मा को सलाहकार बनाया गया और 21सदस्यीय कमेटी गठित की गई। यह मंच धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में लोकतांत्रिक, पारदर्शी व न्यायपूर्ण व्यवस्था कायम करने तथा परिवारवाद से मुक्ति पाने के लिए गठित किया गया है। इस मंच की मण्डप तहसील में आने वाली पंचायतों की बैठक विश्राम गृह मण्डप में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता ज़िला पार्षद एवं मंच के मुख्य सलाहकार भूपेंद्र सिंह, संयोजक गंगा राम ठाकुर सह सयोंजक रणताज़ राणा व कुलदीप सिंह ठाकुर ने की, और इसमें इंटक के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व किसान सभा के हुक्म चन्द शर्मा भी शामिल हुए।
इंटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब परिसर में एनसीसी बटालियन सोलन की ओर से सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान विभिन्न भौतिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स ने बढ़ - चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक कुलदीप चंद ने कैडेट्स को विस्तृत रूप से व्यवहारिक व सिधांतिक जानकारी दी। डीन स्टूडेंट वेलफेयर जसवंत सिंह ने कैडेट्स के साथ अपने विचार सांझा किये। एक सफल व्यक्ति बनने के लिए अनुशासित होना बेहद जरूरी है।