कुनिहार : हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अध्यक्ष बलवीर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस में सेवा निवृत्त परिवहन कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि परिवहन कर्मचारियों के डीए की बकाया राशि जो जुलाई 2015 से लंबित है का भुगतान नही हुआ है, इसके भुगतान को सरकार जल्द से जल्द देने की कृपा करें। परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को दीपावली पर 4 फीसदी मंहगाई भत्ता दिया गया, जबकि सेवा निवृत्त कर्मचारी इससे भी महरूम रहे।आईआर 21 प्रतिशत हिमाचल के अन्य विभागों के कर्मियों को सरकार द्वारा दे दिया गया है, जबकि सेवानिवृत कर्मियों को मात्र 4 प्रतिशत आईआर मिला हुआ है। बैठक में बकाया आईआर की राशि देने की मांग रखी गई। इस बैठक में जिला सचिव रघुनाथ शर्मा, शेर सिंह, भवानी शंकर, श्याम लाल, नरेश सोनी, रोशन, मनोज, परमानन्द, अमर सिंह, रघुवर, रामचन्द, नेक राम, सन्त राम, प्रेम दास, कृष्ण राजेन्द्र, गोपाल कंवर, जीत राम, राम लाल, संतराम, छांगू राम, हेम राज आदि मौजूद रहे।
कुनिहार : विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत जाबल झमरोट के गांव बनी में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ पूर्व उप प्रधान पट्टाबरौरी श्री राम कौशल के द्वारा किया गया। इस दौरान वॉलीबॉल अंडर 16 व 19 व कबड्डी के16 के मैच आयोजित किये गए। अंडर 16 कबड्डी का खिताब ककरहट्टी की टीम के नाम रहा , इन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार की टीम को मात दी। अंडर 19 वॉलीबॉल की विजेता दाड़लाघाट की टीम रही। मेला कमेटी व नेहरू युवा क्लब के प्रधान अजय परिहार ने उक्त जानकारी दी। मेला समापन के अवसर पर रामेश्वर शर्मा निदेशक बीएसएनएल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले इस तरह के मेले आपसी भाई चारे व सौहार्द को बढ़ाने वाले होते है। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। इस दौरान उन्होंने वॉलीबॉल व कबड्डी के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व मेला कमेटी को 11000 हजार रु दिए। इस दौरान राजीव ठाकुर उप प्रधान, गौरव, वीरेंद्र, नीतीश, अमित, पवन, शीश राम, दीप राम, देवानन्द, योगेश, मन्नू सहित सेंकडो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला परिषद सोलन के कुनिहार वार्ड नंबर चार से बीजेपी व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के साथ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रचार के अंतिम दिन जगह - जगह जा कर लोगों के साथ बैठकें व प्रचार कर अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी कंचन माला के पक्ष में जाडली पंचायत के तीनों बूथों गमझुंन जाडली कन्यारा पर बैठकों का आयोजन किया गया। इसमें जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने बताया कि सभी स्थानों पर प्रत्याशी के पक्ष में लोगों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर कसौली मंडल के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सोलन कृषि विपणन मंडी अध्यक्ष संजीव कश्यप ,जिला मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा, अमर सिंह परिहार जाडली पंचायत के प्रधान व उपप्रधान व महिला मंडल प्रधान के साथ-साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लोगों को संबोधित करते हुए संजीव कश्यप कपूर सिंह वर्मा व इंद्रपाल शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।तो वन्ही कांग्रेस समर्थित अंजु राठौर ने भी अपने समर्थकों के साथ कुनिहार, हाटकोट व कोठी पंचायतों का तूफानी दौरा कर अपने लिए वोट मांगकर समर्थन की अपील की।प्रदेश कांग्रेस सेवा दल महिला विंग की सचिव सत्या ठाकुर ने बताया कि अंजू राठौर को हर पँचायत से भारी समर्थन मिल रहा है। इस कारण कांग्रेस समर्थित उमीदवार अंजू राठौर बड़े अंतर से इस चुनाव को जीतेगी।
राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक रामस्वरूप शर्मा रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष बात यह थी कि इसी कार्यक्रम के साथ "शिक्षा की अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती" कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र इस आयोजन में सम्मिलित हुए।विद्यार्थियों ने अपने वार्षिक उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई नाटी तथा "समाज में लड़कियों को कम आंका जाना एक बड़ी भूल" विषय पर एकांकी को लोगों ने खूब सराहा। मुख्याध्यापक हरि प्रकाश शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों को लेकर वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। विद्यालय की छात्रा ईशा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया। साक्षी, मिताली, नमन, निखिल, मीनाक्षी, नितेश, वनिता को शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक,योगा,तथा खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा की अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के अंतर्गत मनसाराम, संतराम, अश्वनी कुमार शर्मा, राधेश्याम, मस्तराम शर्मा, प्रेमचंद, शालिग्राम, जयदेव कौंडल, बाबूराम गांधी, अशोक गुप्ता, बाबूराम ठाकुर, परमानंद, योगराज, कमला शर्मा, हेमलता शर्मा इत्यादि को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में पटवारी मोहाल तथा पटवारी बंदोबस्त पद के लिए लिखित परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि यह परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे से दिन में 12.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रातः 10.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यार्थियों को रोल नंबर डाक द्वारा उम्मीदवारों द्वारा दिए गए पते पर प्रेषित कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को 15 नवंबर, 2019 तक रोल नंबर प्राप्त नहीं होता है तो वह उपायुक्त कार्यालय सोलन की वैबसाईट से डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार वैबसाईट से डाउनलोड रोलनंबर व कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र को परीक्षा केंद्र अधीक्षक को प्रस्तुत कर परीक्षा में बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा जिला के 77 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। लगभग 19735 उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा दिए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला के अर्की उपमंडल में 23, कंडाघाट उपमंडल में 07, सोलन उपमंडल में 24 तथा नालागढ़ उपमंडल में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन तथा तथा जिला राजस्व अधिकारी सोलन को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपमंडल स्तर पर परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरुना द्वारा आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर आज संपन्न हो गया। ग्राम पंचायत बरुना के पूर्व प्रधान विजय ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. स्वयंसेवकों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते है। इस सात दिवसीय शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों को साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, आपातकाल या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता बारे अवगत करवाया गया। इससे पहले विजय ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरुना के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में भी शिरकत की। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाए तथा किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर तथा उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्रों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान पवन कुमार, अमित कुमार शर्मा, मदन कुमार, जेएस दुख्यिा, अमर सिंह, गोपाल लालबैंस, जगतराम, गोपाल, रणजीत सिंह, जीतराम, गुरदेव सिंह, प्रवक्ता संजय कुमारी, विजय कुमार, ओंकार सिंह, सचिन शर्मा, अरुण कुमार, रजनी अरोरा, इन्द्रजीत सिंह, जसविंदर कौर, नीलीमा, यजविंदर कौर, पूजा, किरन गुप्ता, राणा सिंह, हरमिंदर सिंह, गुर्धयान सिंह, जतिन्दर ठाकुर, करम चंद, समृति, राजेश कौर, सुनील कुमार, विक्रम सिंह, सर्वजीत सिंह, राम सुरजीत, दिनेश कुमार और मक्खन सिंह व विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने सोलन जिला की नगर परिषद सोलन एवं नगर परिषद नालागढ़ में 17 नवम्बर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत मदिरा बिक्री के संबंध में आदेश जारी किए है। इन आदेशों के अनुसार नगर परिषद सोलन तथा नगर परिषद नालागढ़ की परिधि में 15 नवम्बर, 2019 की सांय 03.00 बजे से लेकर 17 नवम्बर, 2019 को सांय 03.00 बजे तक मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेगी। इस अवधि में नगर परिषद सोलन तथा नगर परिषद नालागढ़ की परिधि में मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रोक रहेगी। इस संबंध में सभी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
ईएसआई डिस्पेंसरी दाड़लाघाट की रोगी कल्याण समिति की बैठक ईएसआई डिस्पेंसरी के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी अर्की विकास शुक्ला ने की। रोगी कल्याण समिति की बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ राधा शर्मा, चिकित्सा प्रभारी ईएसआई दाड़लाघाट डॉ मनजीत सेन, पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत दाड़लाघाट जगदीश ठाकुर, पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला, पूर्व उपप्रधान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट राजेश गुप्ता,खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी धुन्दन रक्षा,अकाउंटेंट सुधीर कुमार,फार्मासिस्ट ममता गुप्ता, बसन्त सिंह,पिंकू के अलावा समिति के अन्य सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान समिति द्वारा कई फैसले लिए गए। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि रोगी कल्याण समिति द्वारा चालू वित्त वर्ष के अंत तक विभिन्न सुविधाओं को जुटाने के लिए 7 लाख 10 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने कहा कि रोगी कल्याण समिति को अस्पताल में सुविधाएं जुटाने के अलावा अपनी आय को बढ़ाने की दिशा में भी कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर सीएचसी के उद्घाटन का मुद्दा भी छाया रहा। पंचायत प्रधान व पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि ईएसआई डिस्पेंसरी यहीं रहे व सीएचसी का जो नया भवन बना है उसको जल्द लोगों को समर्पित किया जाए। इस दौरान अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।इस दौरान समस्त अस्तपाल सदस्यों ने भाग लिया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में खंड धुन्दन की खंड स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने की तथा बीआरसी धुन्दन नरेंद्र शर्मा विशेष अतिथि रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट प्रवक्ता भौतिक दिनेश खजुरिया, दीपक ठाकुर,उमा महेश्वर,रामलाल, अशोक कुमार,देवेंद्र कौडल ने क्यूज मास्टर के रूप में कार्य किया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन के नॉन मेडिकल ग्रुप के साहिल मेनी प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट के चेतना ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन के मेडिकल ग्रुप की दामिनी ठाकुर ने प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट की जसमीन ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही वाणिज्य संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के दीपक ठाकुर प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट की विनीता देवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के देवेंद्र कुमार ने प्रथम व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की दिया शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा दसवीं कक्षा की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज की प्रोमिला व कविता प्रथम ओर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसन्तपुर की अंजलि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा तथा बीआरसी नरेन्द्र शर्मा ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
मादक द्रव्यों के सेवन एवं मदिरा व्यसन पर रोक के उद्देश्य से कार्यान्वित किए गए विशेष अभियान के अंतर्गत आज सोलन जिला के नालागढ़ स्थित हेरिटेज पार्क से प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी को तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व हेरिटेज पार्क में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने कहा कि नशे जैसी दुष्प्रविति से दूर रहने के लिए योग एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने कहा कि योग जहां मनुष्य को शारीरिक रूप से सुदृढ़ करता है वहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आज से 15 दिसंबर तक नशा उन्मूलन के लिए चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत नालागढ़ उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्हांेने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। खंड आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि नशे से शरीर, मन और आत्मा का संतुलन बिगड़ जाता है और व्यक्ति सामाजिक व आर्थिक पतन की ओर अग्रसर हो जाता है। निरंतर योग करने से जहां मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है नशे जैसी दुष्प्रविति से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की छात्राओं ने नशे के विरूद्ध एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। नगर परिषद नालागढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद राणा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ राजकुमार, डॉ. संदीप, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सोलन जिला के जन-जन को नशे के विरूद्ध जागरूक बनाने और सभी को नशा उन्मूलन अभियान में सहयोगी बनाने के लिए एक माह का जन जागरण कार्यक्रम आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान से प्रभातफेरी के साथ आरम्भ हुआ। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और बड़ी संख्या में सोलन के निवासियों के साथ प्रभातफेरी की अगुवाई की। प्रदेश सरकार द्वारा आज से 15 दिसम्बर, 2019 तक पूरे समाज को नशा निवारण अभियान में सहयोगी बनाने के लिए विशेष विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं अभियान आरम्भ किया गया है। अभियान के तहत प्रतिदिन लक्षित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि इन कार्यक्रमों में सभी विभागों के साथ-साथ आम जन की सक्रिय भागीदारी हो। केसी चमन ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को यह समझना होगा कि नशा निवारण कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा बिना जन सहयोग के सफल नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नियमित रूप से इस दिशा में प्रयत्नशील है। जहां प्रदेश के पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर नशे के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है वहीं प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर नशा उन्मूलन के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस बल यह सुनिश्चित बना रहा है कि न केवल युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जाए अपितु नशे के सौदागरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नशा निवारण अभियान की सफलता के लिए जन-जन का सहयोग अपेक्षित है। हम सभी को यह समझना होगा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाकर ही भारत एवं प्रदेश के सुखद भविष्य की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विशेष रूप से युवा पीढ़ी पर ध्यान दें और उनकी आदतांे में बदलाव होने पर सजग रहें। केसी चमन ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के साथ प्रतिदिन संवाद कर यह जानना चाहिए कि वे किस तरह के कार्य कर रहे है। बच्चों की पढ़ाई एवं दिनचर्या पर ध्यान दें ताकि बच्चे अभिभावकों के समक्ष खुलकर अपनी बात कह सकें। उन्होंने कहा कि पारिवारिक निकटता नशे के उन्मूलन में विशेष रूप से सहायक है। पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने कहा कि देवभूमि को नशामुक्त बनाना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से जिला प्रशासन एवं पुलिस इस दिशा में निश्चिित रूप से सफल होगी। प्रभात फेरी ठोडो मैदान से लक्कड़ बाजार, चौक बाजार, पुराना बस अड्डा से होते हुए पुराना उपायुक्त कार्यालय से वापिस ठोडो मैदान आई। इस अवसर पर राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में एक योग शिविर भी आयोजित किया गया। उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने योग शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। कंडाघाट, अर्की तथा नालागढ़ उपमंडल में भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और जिला को नशा मुक्त करने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रमेश शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा, व्यापार मंडल सोलन के प्रधान मुकेश गुप्ता, सचिव मनोज गुप्ता, अन्य गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में शहर के नागरिक उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे कबड्डी तथा कुश्ती जैसे पारम्परिक खेल नियमित रूप से खेलें। डॉ. सैजल गत देर सांय सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटबेजा में नेहरू युवा क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि हमारे पारम्परिक खेल जहां शारीरिक सौष्ठव एवं मानसिक दृढ़ता के लिए उपयुक्त है वहीं वर्तमान में ये खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अत्यन्त लोकप्रिय हो रहे है। उन्होंने कहा कि कबड्डी में भारत विश्व चैंपियन है और कुश्ती में भी हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ने देश के युवाओं को कुश्ती सीखने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि कबड्डी में हमारे सोलन जिला का अजय ठाकुर देश-विदेश में जाना पहचाना नाम है। वर्तमान में अनेक खिलाड़ी इन खेलों में देश को पदक दिलाने के लिए प्रयासरत है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है तथा इनसे युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में कार्यान्वित होती है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि समाज व देश की बेहतरी के लिए कार्य करें तथा अपने बुजुर्गों एवं गुरूजनों का आदर करते हुए जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहें। उन्होंने खिलाडि़यों से आग्रह किया कि वे सभी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। सहकारिता मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों में कुश्ती व कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का विशेष महत्व है तथा यह स्थानीय लोगों के मनोरंजन का भी बेहतरीन साधन है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास सुनिश्चित होता है वहीं इनसे युवाओं में टीम भावना भी विकसित होती है। डॉ. सैजल ने कहा कि आम आदमी की समस्याओं का उनके घरद्वार पर समयबद्ध निवारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जहां सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्रमवार जनमंच आयोजित किए जा रहे है वहीं मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आरंभ की गई है। इस हेल्पलाइन पर 1100 नंबर पर फोन कर लोग अपनी समस्या का हल पा सकते है। उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत एवं गांव की समस्याओं के निवारण के लिए विशेष शिकायत निवारण शिविर आरंभ किए गए है। आम जन से विचार-विमर्श कर इन शिविरों के आयोजन का समय विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप निर्धारित किया जाएगा। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया। ग्राम पंचायत कोटबेजा की प्रधान पदमा देवी, उपप्रधान रमेश कंवर, बीडीसी सदस्य करनैल सिंह, नेहरू युवा क्लब के प्रधान नरोत्तम वर्मा, किशोरी लाल शर्मा व बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।
14 नवम्बर 2019 को गीता आदर्श विद्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू जयंती के अवसर पर बाल-दिवस मनाया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीता आश्रम समिति तथा गीता आदर्श विद्यालय के प्रधान एल.के. बंसल, गणमान्य सदस्य डी.एन. गुप्ता, एस.एन. कपूर, विमला्यर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा सह-प्रधानाचार्या मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लित द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा नृत्य, सूफी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, हिन्दी नाटिका प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या, सह-प्रधानाचार्या, अध्यापकगण तथा सभी विद्यार्थी मौजूद रहें।
सोलन शहर के शामती स्थित टैगोर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने वीरवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर सोलन पुलिस के डीएसपी रमेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, जरूरत तो उन्हें सिर्फ सही मार्गदर्शन की होती है। अध्यापकों के सही मार्गदर्शन से उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। ऐसे में अध्यापकों और अभिभावकों की भूमिका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि बदलते युग में माता-पिता और बच्चों के बीच संवाद कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ बातचीत करें और उनके विचारों को भी सुने। उन्होंने कहा कि बच्चे नशे से दूर रहें। उन्होंने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले नशा मुक्त अभियान की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों को पुरस्कार बांटे और उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ.बीएसपंवार, प्रिंसिपल ललिता पंवार, प्रो. टीडी वर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक (शिक्षा विभाग) केआर कश्यप समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सही पकड़े हैं,ये लागी नाटी.... इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधा। मंच का संचालनस्कूल टीचर ऊषा ठाकुर व संगीता कंवर ने किया। सबसे पहले आक्षी,तक्षु और रीतिशा ने देशभक्ति गीत ऐ मेरी जमी पेश कर तालियां बटोरी। स्कूल के अरविंद, अभिनव और युवराज ने लघु नाटिका अच्छाई की जीत प्रस्तुत की। अंशु, चिन्मय और रिदम ने हिन्दी गीत चूड़ी जो खनके हाथों में, जबकि योगेंद्र ने पंजाबी गीत धीमे-धीमे और सोनल ने शरारा शरारा गीत पर डांस कर वाहवाही लूटी। रीतिका, दिव्यांशी,प्रीती, ओमप्रभा, रेखा, आर्शिना ने प्लास्टिक हटाओ का प्लास्टिक साउंड के माध्यम से संदेश दिया। सचिन,परीक्षित, अभय,अरमान,अनिरूद्ध,लक्की व हर्षित ने हिन्दी गीत लड़की आंख मारे पेश किया। जन्नत और समीक्षा ने पंजाबी गीत पर डांस किया। इसके अलावा हिमाचली लोकनृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसमें सही पकड़े है येलागी नाटी, हाय रे हाय रे कृष्णा समेत अन्य नाटियों पर सुंदर डांस पेश किया गया। गरबा डांस और पंजाबी गीत हाय नी तेरी जुत्ती पेश किया। इसकेअलावा बच्चों ने बाल दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर स्कूल टीचर भारती, प्रीती, ममता, अनुराधा व सरोज समेत अन्य मौजूद रहे।
रोज़ बॅड पब्लिक स्कूल चम्बाघाट में बाल दिवस और विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य के साथ-साथ सोलन जिला में मादक द्रव्यों के सेवन एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए 15 नवम्बर, 2019 से विशेष अभियान कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि यह विशेष अभियान 15 दिसम्बर, 2019 तक कार्यान्वित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ 15 नवम्बर, 2019 को प्रातः 6.00 बजे प्रभात फेरी के साथ होगा। यह प्रभात फेरी ठोडो मैदान से आरंभ होगी। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी के उपरांत राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा एक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। इस योग शिविर में योग के माध्यम से आत्म नियंत्रण एवं जीवनशैली के कारण होने वाले रोगों से बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम दिन में 2.00 बजे शूलिनी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी को नशाखोरी के विरूद्ध शपथ दिलाई जाएगी, परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे तथा योग के माध्यम से नशे से दूर रहने के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर नशे के विरूद्ध नुक्कड़-नाटक एवं खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा भी विभिन्न स्तरों पर नशाखोरी के विरूद्ध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शूलिनी विश्वविद्यालय में नशा मुक्ति शिविर आयोजित किया जाएगा। सभी विद्यालयों में प्रातःकालीन सभाओं में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी तथा इस विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। केसी चमन ने कहा कि 16 नवम्बर, 2019 को अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मादक पदार्थों एवं नशाखोरी के विरूद्ध जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन द्वारा दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि दवा की दुकानों में मादक पदार्थों की बिक्री तो नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 17 नवम्बर, 2019 को ठोडो मैदान सोलन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा बहुद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आयुर्वेद विभाग के विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जन-जन को नशाखोरी के विरूद्ध जागरूक बनाकर इस सामाजिक कुरीति का उन्मूलन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता विभिन्न विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं के आपसी समन्वय पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाएं ताकि सोलन जिला में मादक द्रव्यों के व्यसन के विरूद्ध सभी को जागरूक बनाकर युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवम्बर, 2019 को जि़ला स्तरीय कार्यक्रम सोलन के चिल्ड्रन पार्क स्थित प्रेस कक्ष में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद ने इस वर्ष प्रेस दिवस पर ‘रिपोर्टिंग-व्याख्याः एक यात्रा’ "Reporting-Interpretation: A Journey" विषय पर चर्चा करने का सुझाव दिया है। कार्यक्रम प्रातः 11.00 बजे आरम्भ होगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से आग्रह किया है कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने सोलन जिला की नगर परिषद सोलन एवं नगर परिषद नालागढ़ में 17 नवम्बर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत मदिरा बिक्री के संबंध में आदेश जारी किए है। इन आदेशों के अनुसार 16 नवम्बर, 2019 की प्रातः 07.00 बजे से लेकर 17 नवम्बर, 2019 की अर्धरात्रि अथवा जब तक इन दोनों नगर परिषदों के उपचुनाव की मतगणना पूरी नहीं हो जाती, तक मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेगी। इस अवधि में नगर परिषद सोलन तथा नगर परिषद नालागढ़ की परिधि में मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रोक रहेगी। इस संबंध में सभी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला परिषद सोलन की बैठक 22 नवम्बर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद सोलन के सचिव ने दी। उन्होंने कहा कि यह बैठक जिला परिषद सोलन के सपरून स्थित भवन में प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में बाल दिवस बड़े उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में बहुत से कार्यक्रम भी किए गए। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में खंड स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जो कि 13 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दो छात्राओं कविता कुमारी व प्रोमिला को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। उसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जमा एक कि छात्रा दीक्षा व निधि, नवम कक्षा से नीलम व मनीषा ने जवाहरलाल नेहरू के जीवन से कुछ प्रेरणादायक बातें साझा की। वही अपने संबोधन में हिंदी प्रवक्ता धर्मपाल शुक्ला ने जवाहर लाल नेहरू को एक अच्छा लेखक बताते हुए उनकी रचना भारत एक खोज पिता के पुत्र पुत्री का नाम स्मरण किया।प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा ने पंडित नेहरू के जीवन से सीख लेने व उनके बताए गए प्रेरणा व प्रसंगों का अनुसरण करने पर बल दिया तथा नारा लेखन चित्रकला प्रदर्शनी व कुछ खेलकूद प्रतियोगिता भी करवाई गई। अंत में सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान भी करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बाल दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर आरंभ हुआ। बाल दिवस के इस शुभ अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने समूहगान गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जीव विज्ञान प्रवक्ता विवेक शर्मा ने स्वरचित बाल दिवस कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल 15 तथा 17 नवम्बर, 2019 को सोलन जिला के प्रवास पर आ रहे है। डॉ. सैजल 15 नवम्बर, 2019 को सांय 3.00 बजे सोलन के कोठों में मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी केंद्र, मानव-मंदिर में हाईड्रोथेरेपी पूल के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री 17 नवम्बर, 2019 को नालागढ़ उपमंडल के बद्दी में प्रातः 10.00 बजे श्री गुरू नानक देवी जी के 550वें प्रकाश पर्व में भाग लेंगे। वे दिन में 1.00 बजे धर्मपुर के शाई में तथा सांय 4.30 बजे गांव घड़सी कुकाना में श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में भाग लेंगे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में बाल दिवस मनाया गया व पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री को याद किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीम चंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। बच्चों के मनोरंजन के लिए जलेबी दौड़,चम्मच दौड़,लेग दौड़,रस्साकशी,रुमाल दौड़,म्यूजिकल चेयर व मोनो एक्टिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं अंतर सदनिय करवाई गई। दानी महिला प्रेमलता ने समस्त विद्यालय परिवार को धाम का आयोजन किया। जलेबी दौड़ में सतलुज से वैशाली व लक्ष्मी बाई से योगेश ने प्रथम स्थान,चम्मच दौड़ में ईषिता सतलुज से जीवन लड़कों से सतलुज ने प्रथम स्थान,थ्री लेग दौड़ में लड़कियों में बाडेश्वर व सतलुज प्रथम,लड़कों से कलाम व सतलुज प्रथम रहे।अंडर लैग दौड़ में सतलुज सदन ने लड़कियों व लड़कों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी में बाडेश्वर प्रथम,लड़कियों में तथा लड़कों में सतलुज में दबदबा जमाया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में सोलन जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी है। यह सूची निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से जारी की गई है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन(अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केंद्रों की सूची जारी की है। यह सूची मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के उपरांत जारी की गई है। युक्तिकरण के उपरांत सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अब कुल 573 मतदान केंद्र हो गए हैं। पूर्व में जिला में कुल 557 मतदान केंद्र थे। युक्तिकरण के उपरांत 50-अर्की में एक, 51-नालागढ़ में पांच, 52-दून में दो, 53-सोलन(अनुसूचित जाति) में चार तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र में चार नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। मतदान केंद्रों का युक्तिकरण नए मतदान केंद्रों के सृजन एवं संशोधन के उपरांत किया गया है। अब 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुल 132 मतदान केंद्र, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 115 मतदान केंद्र, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में कुल 95 मतदान केंद्र, 53-सोलन(अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में कुल 128 मतदान केंद्र तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में कुल 103 मतदान केंद्र हो गए है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटि में बड़ी धूमधाम से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में पुष्प कांडा, उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण विंग ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं डीसी चौधरी, बीईईओ निरीक्षण विंग, डॉ अलका शर्मा प्रिंसिपल निरीक्षण विंग विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए गोपाल शर्मा और सुरेश भारद्वाज ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। उसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया। प्रिंसिपल रामकृष्ण शर्मा ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में पधारने पर उनका धन्यवाद किया। इस दौरान बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रम जैसे नाटी, भंगड़ा, स्काउट व गाइड बच्चों ने देशभक्ति के गीत और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल रामकृष्ण शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य अतिथि पुष्पा कांडा ने विद्यालय की सराहना की और विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी अध्यापकों व अभिभावकों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक श्रेणी में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान व अन्य गतिविधियों में स्काउट व गाइड, इको क्लब, खेल स्पर्धा में बच्चों को पारितोषिक वितरित किए। इस दौरान सुन्दर ठाकुर उप प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा बरावरी , पंकज शर्मा प्रिंसिपल गर्ल्स स्कूल कुनिहार, प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शालाघाट, डीडी कश्यप बीडीसी सदस्य, अरुण कुमार, संगीता, कांता ,अमित शर्मा ,सुरेंद्र, विपिन कुमार, राकेश शर्मा,भी समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम सुचारु रुप से संपन्न हुआ।
कुनिहार विकास खण्ड के अंतर्गत कोठी पंचायत के चुरून्डु कोठी में लावारिस पशुओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। हेमन्त व पवन ने कठिन परिश्रम करके अपने खेत मे गोभी व मटर की फसल सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लगाई थी। खेतो में गोभी की फसल तैयार थी,परन्तु मंगलवार रात्री में लावारिस पशुओं ने पूरे खेत को तहस-नहस कर दिया। कोठी व साथ लगती अन्य पंचायतो में लावारिस पशुओं की हर रोज हो रही बढ़ोतरी की वजह से खेती करके परिवार का गुजर बसर करने वाले किसानों को परिवार के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है। पवन व हेमन्त ने बताया कि उन्होंने फूलगोभी व मटर की फसल सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लगाई थी। बीती रात्री लावारिस पशुओं ने फूलगोभी के खेत को खा कर व खुरो तले कुचल कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया व साथ ही मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने पंचायत से मांग की है कि इन लावारिस पशुओं को गौशाला में छोड़ा जाए, ताकि किसानों को अपनी मेहनत का फल मिल सके। साथ ही उन्होंने विभाग से फसल की पूरी तरह बर्बादी पर मुआवज़े की मांग की है। कोठी पंचायत के प्रधान प्रेम चन्द ने बातचीत में बताया कि बनिया देवी में गौशाला के लिए एक बीघा जमीन पंचायत को उपलब्ध हुई है,जिसमें शेड बनवाने के लिए सरकार को 5 लाख रु के बजट का प्रावधान करने के लिए एस्टीमेट भेजा गया है। जोकि अभी तक नही आया है। जैसे ही बजट उपलब्ध होता है,वैसे ही पंचायत में गौशाला का निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होंने लोगो से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में पशुओं को लावारिस छोड़ने के इरादे से आये तो उनकी जानकारी पँचायत या पुलिस को जरूर दें ताकि इनके ऊपर उचित कार्यवाही की जा सके।
प्रदेश रेडक्रॉस समिति की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर की उपस्थिति में सोमवार को कंडाघाट जिला सोलन में प्रथम उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रदेश रेडक्रॉस की उपाध्यक्ष डॉक्टर साधना ठाकुर ने हिम आदर्श पब्लिक स्कूल ममलीग की दसवीं की छात्राओं को जिन्होंने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किये - महाविश बेग 94.29% हिमानी परिहर 92% श्वेता ठाकुर 90.85% कृतिका ठाकुर 90% नितिका 89% को सम्मान पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के अध्यक्ष हरिचंद ठाकुर ने उप मंडलीय रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष कंडाघाट डॉक्टर संजीव धीमान व उपाध्यक्ष डॉ साधना ठाकुर का छात्राओं को दिए गए इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।
राज्य सरकार ने 17 नवम्बर, 2019 को जिला सोलन की नगर परिषद नालागढ़ तथा सोलन में रिक्त पदों पर होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत सवेतन अवकाश घोषित किया है। यह सवेतन अवकाश नैगोशिएबल इंस्ट्रूमेंटस एक्ट 1881 की धारा-25 के अंतर्गत घोषित किया गया है। उपचुनाव के दृष्टिगत इन क्षेत्रों में 17 नवंबर, 2019 को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्डों एवं निगमों के कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान तथा औद्योगिक विवाद अधिनियम के अंतर्गत आने वाली औद्योगिक इकाइयां एवं दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष आकस्मिक अवकाश राज्य के विभिन्न स्थानों में कार्य करने वाले उन कर्मियों को देय होगा जो नगर परिषद सोलन अथवा नगर परिषद नालागढ़ के उप चुनाव वाले वार्डों के मतदाता है। इसके लिए कर्मचारियों को संबंधित पीठासीन अधिकारी से मतदान करने का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
सोलन शहर में पैरागॉन होटल से मिनी सचिवालय तक के मार्ग को वन वे घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन 1999 के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन नियम 1999 के नियम 184 एवं 196 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पैरागॉन होटल से मिनी सचिवालय तक के मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक वन वे (एकतरफा) घोषित कर दिया गया है। पैरागॉन होटल से मिनी सचिवालय तक मार्ग को सभी प्रकार के वाहनांे के लिए नो पार्किंग जोन भी घोषित किया गया है। इस मार्ग पर नो पार्किंग जोन की व्यवस्था हर समय लागू रहेगी। एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। यह निर्णय यातायात सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत लिया गया है।
सोलन के शिल्ली रोड से दुर्गा क्लब तक के मार्ग को वन वे अधिसूचित किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं 117, सड़क नियमन 1999 के नियम 15 एवं 17 तथा हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन नियम 1999 के नियम 184 एवं 196 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार शिल्ली रोड से दुर्गा क्लब सोलन तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रातः 9.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक वन वे (एकतरफा) रहेगा। इसी प्रकार सांय 5.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक दुर्गा क्लब सोलन से शिल्ली रोड सोलन तक का मार्ग वन वे रहेगा। जिला दंडाधिकारी ने शिल्ली रोड से दुर्गा क्लब सोलन तक के मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए नो पार्किंग जोन भी घोषित किया है। इस मार्ग पर नो पार्किंग जोन की व्यवस्था हर समय लागू रहेगी। एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। यह निर्णय यातायात सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत लिया गया है।
केंद्र सरकार की क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम (सीटीएस) के अंतर्गत मैसर्ज सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा तकनीकी कार्य प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए कैंपस इन्टरव्यू 16 नवम्बर, 2019 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी गुमान सिंह वर्मा ने दी। कैंपस इन्टरव्यू 16 नवम्बर 2019 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। गुमान सिंह वर्मा ने कहा कि यह कैंपस साक्षात्कार केवल पुरूष उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवार की आयु प्रथम दिसम्बर 2019 को 18 से 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिए। उम्मीदवारों का पुलिस सत्यापन करवाना अनिवार्य है। उम्मीदवार 10वीं कक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संस्थागत छात्र के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को प्रथम वर्ष 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। उत्तीर्ण छात्रों को भारत सरकार द्वारा एनसीवीटी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को कैंपस इन्टरव्यू में अपना आधार कार्ड, 10वीे की अंकतालिका, बोर्ड प्रमाण पत्र तथा दो पासपार्ट आकार के फोटो साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की अवधि दो वर्ष की होगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय 01792-227242 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी द्वारा अगस्त माह में विज्ञापित जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (सूचना प्रौद्योगिकी) के 13 पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार,24 नवम्बर, 2019 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 3100 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस ऑबजेक्टिव टाइप टेस्ट की अवधि नब्बे मिनट होगी जिसमें गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। विश्वविद्यालय ने सभी उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.yspuniversity.ac.in से एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी है। इसके अलावा,उम्मीदवारों को परीक्षा के समय एड्मिट कार्ड की कॉपी के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। यह होंगे परीक्षा केंद्र इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने अपने नौणी स्थित मुख्य परिसर में सात केंद्र बनाए हैं। औदयानिकी महाविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय,डॉ एलएस नेगी ऑडिटोरियम और ऑडिटोरियम की बेसमेंट, जिम हॉल, विश्वविद्यालय पुस्तकालय और विस्तार शिक्षा निदेशालय में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने छात्रों का आह्वान किया कि वे बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लें क्योंकि वरिष्ठ जनों द्वारा जीवन से प्राप्त अनुभव युवाओं के भावी जीवन का सुदृढ़ आधार बन सकते हैं। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के चामियां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान समय की भागदौड़ और तनाव भरे जीवन में हम कहीं न कहीं अपने परिवार के बुजुर्गों से संवाद स्थापित करने से दूर हो गए है। उन्होंने कहा कि इसका एक कारण हमारी जीवनशैली में परिवर्तन भी है। हम संयुक्त परिवार के स्थान पर एकल परिवार की ओर मुड़ गए है। इसके नकारात्मक प्रभाव अब दृष्टिगोचर हो रहे है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने अपना जीवन अपने परिवार, समाज तथा राष्ट्र की बेहतरी में समर्पित किया है। सभी वरिष्ठ नागरिक अपने युवा काल में देशहित के कार्यों में संलग्न रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे बुजुर्गों के अनुभव हम सभी के लिए विकास के द्वार खोल सकते है। वरिष्ठ जन अपने अनुभव के आधार पर युवाओं को चुनौतियों से जूझना सिखाकर कर उनके स्वर्णिम विकास का रास्ता दिखा सकते है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि बुजुर्गों से नियमित संवाद स्थापित करें और उनके अनुभवों से अपना भविष्य सुरक्षित बनाते हुए प्रदेश व देश के विकास में योगदान दें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि अभिभावकों को भी नियमित तौर पर अपने बच्चों के साथ नियमित वार्तालाप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जहां युवा अपनी परेशानियों व समस्याओं को बेहिचक अभिभावकों के समक्ष रख पाएंगे वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों की परेशानियों का शीघ्र हल ढूंढ पाएंगे। ऐसे संवाद से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में भी सहायता मिलेगी। डॉ. सैजल ने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता के विषय में अपने परिजनों सहित अन्य को जागरूक बनाएं। उन्होंने कहा कि साफ वातावरण स्वास्थ्य एवं विकास के लिए आवश्यक है। इस दिशा में छात्रों की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे छात्रों को स्वच्छता जैसे सामाजिक विषय की बारिकियों से अवगत करवाएं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सभी बच्चे जन्मजात प्रतिभा के धनी होते है। अभिभावकों और अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन द्वारा बच्चों की प्रतिभा को सभी के सामने लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर बच्चों को सही प्रेरणा प्राप्त हो तो बच्चे अनेक चमत्कारिक कार्य कर सकते है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे पारिवारिक संस्कारों और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाएं। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है और इस दिशा में गत दो वर्षों में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने मेधावी छात्रों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज बक्शी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता लाज किशोर शर्मा, ग्राम पंचायत चामियां के प्रधान लीला सिंह, ग्राम पंचायत कसौली-गढ़खल की प्रधान मधु शर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन शांडिल, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह, ग्राम पंचायत चामियां के पूर्व प्रधान देवेंद्र ठाकुर, ग्राम पंचायत के उपप्रधान टीकाराम, सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुमेधा शर्मा, डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत वैज्ञानिक प्रो. टीडी वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक, अध्यापक तथा छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
त्रि-आयामी चिकित्सा से मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी के रोगियों को राहत प्रदान कर रहा सोलन स्थित मानव - मंदिर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के कोठों गांव में स्थित मानव-मंदिर मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी जैसे रोग से पीडि़त व्यक्तियों के लिए आशा की एक किरण बनकर उभरा है। मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसा रोग है जिसमें शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे कमज़ोर होती जाती हैं। इस बीमारी से पीडि़त व्यक्ति चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है और वह अपने प्रतिदिन के कार्यों के लिए पूर्ण रूप से अन्य पर आश्रित हो जाता है। यह एक तंत्रिकापेशीय अनुवांशिक विकार(न्यूरोमस्क्युलर जेनेटिक डिस्ऑर्डर) है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष लगभग 4000 बच्चों का जन्म मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी जैसे रोग के साथ होता है। यह रोग युवावस्था में भी हो सकता है। अभी तक इस रोग का कोई उपचार ज्ञात नहीं है। ऐसे गंभीर रोग से पीडि़त व्यक्तियों के लिए सोलन जिला के कोठों गांव में स्थापित मानव-मंदिर द्वारा उपचार एवं फिजियोथेरेपी के साथ-साथ हाईड्रोथेरेपी की सुलभ सेवाएं प्रदान की जा रही है। मानव-मंदिर में इस बीमारी से पीडि़त रोगियों के लिए फिजियोथेरेपी की बेहतर सेवाएं उपलब्ध है। केंद्र में आधुनिक उपकरणों के साथ रोगियों की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को सुधारने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मानव-मंदिर पुनर्वास केन्द्र मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी के लिए एशिया का सबसे बड़ा संस्थान है। यहां इस रोग से पीडि़त व्यक्तियों का भौतिक चिकित्सा एवं योग के माध्यम से उपचार किया जाता है। मानव-मंदिर इस सोच के साथ कार्य कर रहा है कि पीडि़त व्यक्तियों को राहत एवं पुनर्वास प्रदान करके ही उन्हें बेहतर जीवन प्रदान किया जा सकता है। इस बीमारी से लड़ने के लिए रोगियों में दृढ़ इच्छा शक्ति होनी आवश्यक है। मानव-मंदिर में न केवल रोगियों की इच्छा शक्ति को मज़बूत बनाने के लिए योग एवं ध्यान का प्रयोग किया जाता है अपितु विभिन्न प्रकार की थेरेपी एवं उपचार के माध्यम से रोगियों की आंतरिक शक्ति का विकास भी किया जाता है। मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी जैसी लाईलाज बीमारी के विषय में देश एवं प्रदेश में लोगों को जागरूक बनाने एवं उन्हें एक ही स्थान पर त्रि-आयामी चिकित्सा प्रदान करने के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्क्युलर डिस्ट्रॉफी (आईएएमडी) काम कर रही है। संस्था का मुख्यालय वर्ष 1992 से सोलन में कार्यरत है। संस्था नियमित रूप से इस रोग से पीडि़त व्यक्तियों को राहत एवं पुनर्वास प्रदान करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है। संस्था द्वारा स्थापित मानव-मंदिर में रोगियों की संपूर्ण देखभाल, रोग प्रबंधन, पुनर्वास, अनुसंधान एवं उपचार सुनिश्चित बनाया जा रहा है। यह देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां इस बीमारी के लिए समर्पित कार्य किया जा रहा है। आईएएमडी द्वारा वर्तमान में चंडीगढ़ तथा दिल्ली में इस रोग से पीडि़त रोगियों की फिजियोथेरेपी तथा परामर्श के लिए ‘राहत’ केन्द्र भी चलाए जा रहे हैं। मानव-मंदिर में इस रोग पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के साथ-साथ आवासीय फिजियोथेरेपी, उचित देखभाल प्रबंधन, व्हील चेयर स्पोर्ट, आर्थिक सहायता और परीक्षण की सुविधा दी जा रही है। यहां मरीजों को हाईड्रोथेरेपी भी प्रदान की जा रही है। हाईड्रोथेरेपी अर्थात जल द्वारा उपचार की विधा को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। यहां पीडि़त रोगियों के लिए माह में 3 शिविर आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 2017 से अब तक आयोजित 100 से अधिक शिविरों में लगभग 1000 रोगियों का उपचार किया जा चुका है। आईएएमडी के कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और संस्था को अब तक अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। इनमें वर्ष 2004 में तत्कालीन राष्ट्रीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय पुरस्कार, वर्ष 2006 में हिमोत्कर्ष पुरस्कार, वर्ष 2009 में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदत्त राज्य पुरस्कार, वर्ष 2010 में सीएनएन आईबीएन-7 पुरस्कार, वर्ष 2011 में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सक्षम पुरस्कार, वर्ष 2011 में प्रतिष्ठित दिव्य हिमाचल समूह द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कार, वर्ष 2014 में आर्ट ऑफ लीविंग संस्था द्वारा विशालाक्षी पुरस्कार, वर्ष 2018 में महिला आयोग पुरस्कार तथा आईसीडीएस द्वारा विश्वकर्मा पुरस्कार प्रमुख है। केंद्र रोगियों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध करवाता है। यह सेवा सोलन स्थित मुरारी मार्केट से प्रातः 10.00 बजे, पुराने उपायुक्त कार्यालय से प्रातः 10.10 बजे तथा कोटलानाला चौक से प्रातः 10.20 बजे उपलब्ध है। भगवान शिव को समर्पित एशिया के सबसे ऊंचे जटोली मंदिर के समीप स्थित मानव मंदिर उन रोगियों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है जो संभवतः जीवन की आस छोड़ बैठे थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी (अर्की) में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें व छठे दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता एवं शारीरिक गतिविधियां की। स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में क्यारियों इत्यादि में सफेदी की। पाँचवें दिन बौद्धिक सत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना शर्मा ने शारीरिक सबलता के लिए संतुलित पोषक आहार लेने के विषय के बारे में जानकारी दी। छठे दिन रावमपा चनावग के प्रधानाचार्य राजकुमार ने एनएसएस के द्वारा अनुशासित जीवन से राष्ट्रनिर्माण हेतु युवाओं का आवाहन किया। इसी दिन दुसरे सत्र में जोगिन्द्रा बैंक चण्डी के अधिकारियों ने बेंकिंग प्रणाली के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्दु राम सीमर,एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार, हेमलता तथा पवन कुमार अध्यापक चण्डी सहित एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सोलन जिला की नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला के 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएनडीए) विकास प्राधिकरण के नालागढ़ के वार्ड संख्या-7 स्थित कार्यालय को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ के स्थान पर अस्थायी मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा द्वारा आदेश जारी किए गए है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन नियम-2015 के नियम-32(4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार 17 नवंबर, 2019 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पटवारी पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। इसी के दृष्टिगत मतदान केंद्र को अस्थायी तौर पर बीबीएनडीए कार्यालय में स्थनांतरित किया गया है।
पुलिस थाना बागा के अंतर्गत मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का लालच देकर गांव कंधर (मांगल) के युवक से एक लाख 25 हजार रुपए ठग लिये। युवक की शिकायत पर पुलिस थाना बागा ने सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव कंधर के रहने वाले पंकज कुमार पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा है कि सिद्धार्थ नाम का एक व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला है। इसने पंकज कुमार से फोन पर बात की कि आपको विदेश मे मर्चेंट नेवी में भेज दूंगा। आप मेरे अकाउंट में 1,25000 डालो। पंकज कुमार झांसे में आकर तीन किस्तों में पैसे डाल दिए और इनकी आपस में फोन पर बात होती रहती थी। जब लास्ट किस्त पैसों की डाली तो सिद्धार्थ ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद पंकज कुमार ने सिद्धांत के खिलाफ बागा पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। थाना बागा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 420 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है व आगमी कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
सोलन जिला रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त के.सी. चमन ने कहा कि रेडक्राॅस समिति पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित है और समाज के सभी वर्गों को इस पुनीत कार्य में रेडक्राॅस समिति को सहयोग प्रदान करना चाहिए। के.सी. चमन सोलन जिला के कंडाघाट में आयोजित प्रथम उपमंडल स्तरीय रेडक्राॅस मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि जन-जन के सहयोग से समिति सोलन जिला में पीड़ित मानवता की सेवा के अपने ध्येय में पूर्ण रूप से सफल हो सके। उन्होंने लोगों से रेडक्राॅस समिति को उदारतापूर्वक अंशदान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है। के.सी. चमन ने कहा कि प्रदेश एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से रेडक्राॅस समिति द्वारा रेडक्राॅस मेले आयोजित किए जा रहे हैं ताकि इन आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक धनराशि जुटाकर जरूरतमन्द लोगों की समयबद्ध सेवा की जा सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सोलन जिला को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने में कार्यरत रहें और जिला को प्लास्टिक मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतर कार्य करने वाले महिला मण्डलों एवं अन्य को पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि युवाओं को नशे से बचाएं और अपने परिवार के साथ समय अवश्य व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों एवं युवाओं से नियमित संवाद बनाए रखना चाहिए ताकि युवा निःसंकोच उनसे अपनी बात कह सकें। इस प्रकार युवाओं से बेहतर संवाद के माध्यम से उन्हें नशे से दूर रखने में सहायता मिल सकती है। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर पारम्परिक ठोडा नृत्य की प्रस्तुति को खूब सराहा गया। अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। उपमंडलीय रेडक्राॅस समिति कंडाघाट के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. संजीव धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और कंडाघाट में रेडक्राॅस समिति की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अवगत करवाया कि इस रेडक्राॅस मेले के लिए समिति द्वारा मुद्रित 05 लाख रुपए की सभी रेफल ड्रा टिकटों का क्रय लोगों द्वारा किया गया है। उन्होंने उपमंडलीय रेडक्राॅस समिति की और से जिला रेडक्राॅस समिति सोलन को 02 लाख रुपए का चैक भी भेंट किया। इस अवसर पर के.सी. चमन की धर्म पत्नी ऊषा चैहान, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, अन्य व्यक्ति तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज में भाईचारे की भावना को सुदृढ़ कर एक नए युग की शुरुआत की और सामाजिक कुरीतियों का विरोध कर समाज को नई सोच और दिशा दी। डाॅ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के गड़खल स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा में प्रथम गुरू, गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव एवं 81वें गुरूमति समागम के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस शुभ अवसर पर श्री गुरूसिंह सभा गुरूद्वारा में शीश नवाया, संगत के दर्शन किए और सभी के सुख, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की। डाॅ. सैजल ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच की बुराई को समाप्त करने में सबसे पहले लंगर की शुरुआत की। लंगर के माध्यम से उन्होंने सभी को प्राणीमात्र की एकरूपता का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सुमिरन अर्थात नाम जपने, सदैव परिश्रम करने और बांटकर भोजन करने का सन्देश दिया ताकि समाज में सदैव प्रेम, सौहार्द तथा भाईचारा बना रहे। डाॅ. सैजल ने कहा कि हम सभी को शब्द एवं वाणी को आत्मसात करना चाहिए तथा यह प्रयास करना चाहिए कि जीवन में शब्द एवं वाणी को व्यवहारिक रूप में अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व हम सभी को जीवन के अन्धकार को सही मार्ग पर चलकर समाप्त करने का सन्देश देता है। उन्होंने कहा कि आज के तनाव के जीवन में गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं की प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर स्वंय भी चलना चाहिए और अन्य से भी इनका अनुसरण करने का आग्रह करना चाहिए। श्री गुरूसिंह सभा के अध्यक्ष मनिन्दर सिंह, सचिव जसविन्दर सिंह, सदस्य देवेन्द्र सिंह, रविन्दर सिंह, फौजा सिंह, सुरजीत सिंह, अरविन्द गुप्ता, सुरेन्द्र पाल, विक्रम सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला सोलन द्वारा 15 से 29 वर्ष की आयु वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट के विद्यार्थियों ने तीन स्पर्धाओं में भाग लेते हुए हारमोनियम में पहला स्थान और तबला वादन में भरत ने दूसरा स्थान व शास्त्रीय संगीत में भारती ने दूसरा स्थान अर्जित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को इस अवसर पर बधाई दी।
जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के मास्टर आर्यमन ने जूनियर कैटेगरी में साइंस एक्टिविटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मास्टर आर्यमन का चयन राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में जूनियर वर्ग के लिए हुआ। इससे पहले जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में विभिन्न गतिविधियों में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।सीनियर वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मास्टर सोमिल तथा यक्ष ने दूसरा स्थान ओर मैथ्स ओलम्पियाड में मास्टर आशुतोष ने दूसरा स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर तथा स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल ने विजेताओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने बताया कि मास्टर आर्यमन 13 से 16 नवंबर के बीच बिलासपुर में होने वाली राज्यस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भाग लेंगे। उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए मास्टर आयर्मन को अपनी शुभकामनाएं दी।
Pinegrove School, District Solan HP organized the Annual Awards Function at its pristine location at Dharampur. Sharing the success stories of the students at a glittering prize distribution ceremony, the Chief Guest for the day was G P Upadhayaya, the Additional Chief Secretary of Government of Sikkim and Anjali Chhabra, Deputy Secretary, CBSE Centre of excellence, Chandigarh was the Guest of Honour. The students who had performed exceptionally well in academics, sports and cocurricular activities received commendations on the day. Special medals for toppers of CBSE Board exams, toppers in the final exams in each class, credit worthy performances in sports at Inter School tournaments and co curricular activities, diamond stars for impeccable behaviour and “School Honours” were awarded to the meritorious students. Trophies, mementos and certificates were distributed for various Inter House sporting activities as well. The Chief Guest, G P Upadhayaya expressed his delight over myriad achievements of the students in diverse fields and complimented the School for achieving success over the period of time since its inception. Words of praise and wisdom were shared with the students by the Guest of honour, Anjali Chhabra. In an inspiring speech, she addressed the gathering giving a message to the student community about the importance of discipline and focus in attaining goals. Cultural performances including Raag Shankara, Shiv Tandav Stotram and Rajasthani folk dance by the students also kept the audience spellbound.
उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में पटवारी मोहाल तथा पटवारी बंदोबस्त पद के लिए लिखित परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित की जाएगी। प्रशांत देष्टा इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। प्रशांत देष्टा ने कहा कि यह परीक्षा 17 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे से दिन में 12.30 बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को प्रातः 10.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में पटवारी लिखित परीक्षा के 23 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। उन्होंने बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थापित सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सुचारू संचालन सुनिश्चित बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक नालागढ़ चमन लाल, पुलिस उपाधीक्षक बद्दी अजय कुमार, तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा, तहसीलदार रामशहर बिमला वर्मा, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित थे।
कुनिहार : हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार की त्रैमासिक बैठक सोमवार को मैरिज हॉल न्यू बस स्टैंड कुनिहार में प्रधान धनीराम तनवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछली अवधि में स्वर्गवासी पुलिस पेंशनरों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। एसोसिएशन कि पिछले करीब 2 महीने पहले आई जी पी वेलफेयर व एस पी वेलफेयर से पुलिस मुख्यालय शिमला में बैठक हुई थी, जिसमें एसोसिएशन ने मांग रखी थी कि 2015 के आदेश जिसमें पुलिस पेंशनर के निधन होने पर अंतिम सम्मान के लिए प्रदेश पुलिस को निर्देश जारी किए गए थे उसको दोबारा से रिव्यू करके सभी जिला के एसपी को शक्ति के साथ पालना करने के आदेश जारी किए जाए। सभी थानों में अंतिम सम्मान के आदेश की कॉपी थाना चौकी के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए, ताकि पुलिस स्टाफ पेंशनर के निधन होने की सूचना पर यह जवाब ना दे कि उन्हें इस आदेश की जानकारी नहीं है। बैठक में इस पर सहमति बनी थी मगर जब मांग पर कोई कार्रवाई ना हुई तो एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से मांगों के बारे में आग्रह किया जो वहां से एसोसिएशन को पत्र द्वारा प्राप्त हुआ कि आदेश की कॉपी थाना के नोटिस बोर्ड पर लगाने के साथ 2018 को आदेश कर दिए गए थे, मगर उसकी कॉपी एसोसिएशन को नहीं मिली। एसोसिएशन ने फिर से इस आदेश की कॉपी को भेजने का आग्रह किया मगर आज तक ना आदेश की काफी आई और पता करने पर मालूम हुआ कि किसी भी थाना चौकी के नोटिस बोर्ड पर इस आदेश की कॉपी नहीं लगी है। ऐसा प्रतीत होता है कि अफसरों द्वारा एसोसिएशन को झूठे आश्वासन दिए गए है। पुलिस पेंशनर के मेडिकल बिलों की भी कई महीनों से अदायगी नहीं हो रही है ।जो मांग करने पर एसपी सोलन का पत्र प्राप्त हुआ है कि बिल की अदायगी के लिए सरकार से 21लाख देने का आवेदन किया गया है मगर बजट अभी तक प्राप्त नहीं हो रहा है। जबकि सरकार अपने मंत्रियों व माननीयो को वेतन भत्ते करोड़ों में अदा कर रही है। एसोसिएशन फिर से सभी सरकारों व न्यायपालिका से पुलिस कर्मचारी के साथ मारपीट करने के बारे में सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग करती है जैसा कि दिल्ली व अन्य राज्य में इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। इस बैठक में संत राम चंदेल, रूप राम ठाकुर, जगदीश चौहान, केदार शर्मा,लेख राम कायस्थ, जगदीश गर्ग, विक्रम ठाकुर, शमशेर कंवर, चेतराम तनवर, ओम प्रकाश, जगदीश, पतराम पंवर, रतीराम, मुनीलाल, मंसाराम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
कुनिहार : कुनिहार क्षेत्र में आवारा कुत्तों, उत्पाती बंदरो व लावारिस पशुओं के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। आये दिन कुनिहार मे लावारिस पशुओं की बढ़ती तादात के कारण स्थानीय लोगों की परेशानियां नित्य बढ़ती ही जा रही है। सरकार की हर पंचायत में गौशाला खोले जाने की कवायत सिर्फ कागजों तक ही सीमित नजर आती है, जबकि हकीकत में जमीनी स्तर पर इस योजना पर बहुत कम कार्य हुआ नजर आता है। कुनिहार व आसपास के क्षेत्र में लोग रात के अंधियारे में गाड़ियों में पशुओं को भर कर अक्सर छोड़ जाते है, जो यँहा लोगों की फसले तो बर्बाद करते ही है साथ ही कुनिहार बाजार में आवारा घूमते रहते है और लोगों पर भी यह कई मर्तबा हमला कर देते है, इसका कई बार लोग शिकार भी हो चुके है।
कुनिहार : जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार के विद्यार्थियों ने अर्की पुलिस थाने का सोमवार का एक दिवसीय शैक्षणिक दौरा किया व पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में कई जाने वाली कार्यप्रणाली को जाना।विद्यालय अध्यापक मदन लाल मेहरा की अगुवाई में जेएनवी कुनिहार के आठवीं कक्षा के 29 विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान एसएचओ अर्की व थाना के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को नए मोटर वाहन अधिनियम,साइबर क्राइम के बारे विस्तृत जानकारी दी गई ।उन्होंने बच्चो को अर्की पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में पुलिस कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया।बच्चो को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए कर्म सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपने जीवन के तय मुकाम को हासिल करके अपने प्रदेश व देश के नव निर्माण में अहम योगदान देना चाहिए,ताकि आपके विद्यालय सहित आपके क्षेत्र व अभिवावकों का नाम रोशन हो सके।
कुनिहार : जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन का इस वर्ष अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस समारोह 17 दिसम्बर 2019 को जिला सोलन के नालागढ़ में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष केडी शर्मा व जिला प्रेस सचिव डीडी कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति से देते हुए बताया ,कि अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जायेगा व जिला स्तरीय पेंशनर्ज दिवस को इस बार नालागढ़ में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला की सभी इकाइयों को आमंत्रित किया गया है। जिला में करीब 3500 सदस्य है। इस सम्मेलन में पेंशनरों की सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस समिति की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में आज सोलन जिला के कंडाघाट में प्रथम उपमंडलस्तरीय रेडक्रॉस मेले का शुभारंभ हुआ। डॉ. साधना ठाकुर की उपस्थिति में हिमाचल की विख्यात गायिका गीता भारद्वाज ने रेडक्रॉस मेले की सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की। इस अवसर पर चंद अल्फाज़ों के साथ डॉ. साधना ठाकुर ने भी गीता भारद्वाज के साथ गीतों को अपनी आवाज़ दी। उन्होंने इस अवसर पर मेले के आयोजन के लिए रेडक्रॉस समिति कंडाघाट को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। रेडक्रॉस मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में 07 वर्षीय शिवांगी के नृत्य को खूब सराहा गया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. राजेश कश्यप, जिला परिषद सदस्य शीला, रितु सेठी, लोकेश्वर शर्मा, मदन ठाकुर, देवेंद्र वर्मा, उपमंडलाधिकारी एवं उपमंडलस्तरीय रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष डॉ. संजीव धीमान, तहसीलदार कंडाघाट एवं रेडक्रॉस समिति के सचिव ओपी मेहता, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति, व्यापार मंडल कंडाघाट के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरूना में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता एवं योग गतिविधियां आयोजित की गई। शिविर में स्वयंसेवकों से योग, स्वच्छता और शारीरिक गतिविधियां करवाई गयी। इस दौरान स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर तथा गोद लिए गांव बरुना के कुश्ती मैदान की साफ-सफाई की तथा एकत्रित किए गए कूड़े-कचरे का विधि पूर्वक निष्पादन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाल सिंह ने बौद्धिक सत्र के दौरान स्वयंसेवकों को भारतीय संस्कार तथा भारतीय संस्कृति विषय पर अपने बहुमूल्य विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. स्वयंसेवकों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, आपातकाल या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता में इन एनएसएस स्वयंसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में संलग्न रहने से युवाओं में समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। इस अवसर पर एन.एस.एस प्रभारी विजय कुमार व जसविंदर कौर, इंदरजीत सिंह, ओंकार सिंह, भजन सिंह, किरन गुप्ता, युजविंदर कौर, नीलिमा, दिनेश कुमार राघव, सुनील कुमार, विक्रम सिंह और मक्खन सिंह सहित विद्यालय के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट से लगते गांव बटेड, डुगली, सुल्ली, खाता, बागा,डवारू, रौड़ी, जाबलु, कुन,पछिवर के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अलग बनवाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत सदस्य बाबूराम शर्मा द्वारा डवारू मंदिर परिसर में की गई। युवा जागृति क्लब धार के सदस्य राजीव ठाकुर ने बताया की इस दौरान बैठक में नई गठित किए जाने वाली ग्राम पंचायतों में धार के ग्रामीणों ने पंचायत बनाने को लेकर सभी ग्राम वासियों के साथ एक ही आवाज मे अलग ग्राम पंचायत बनाने के लिए आवाज़ उठाई। वहीं बैठक में उपरोक्त गांव के लोगों ने पूरे जोर शोर के साथ अलग पंचायत का गठन करने हेतु अगली बैठक 17 नवंबर को डवारू मंदिर परिसर में ग्राम पंचायत के सदस्यों,महिला मंडल,सुधार सभा के साथ बैठक करने का फैसला लिया। बैठक में चर्चा हुई कि इस गठन का ज्ञापन प्रदेश सरकार व जिला उपायुक्त को भेजा जाएगा। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय ग्रामीणों ने चर्चा की। इस अवसर पर बाबूराम शर्मा, प्रेम केशव, जगन्नाथ शर्मा, अनु, नरेंद्र, श्यामलाल, जीत (बिट्टू), राजीव ठाकुर, दीपक ठाकुर, रवि शर्मा, प्रदीप, मनु शर्मा, ललित, प्यारेलाल, देवेंद्र, लोक राम, दिनेश, रामलाल, रवि ठाकुर सहित काफी संख्या में धार के ग्रामीणों ने भाग लिया।