राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि संयुक्त शिक्षा निर्देशक डॉ आशिथ मिश्रा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम राजकीय महाविद्यालय जवालाजी के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी, प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रक्कड़ के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा और एनएसएस प्रभारी नमिता सेखड़ी द्वारा सरस्वती मां को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सयुंक्त शिक्षा निर्देशक डॉ आशिथ मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें वर्तमान समय में मेहनत करनी चाहिए तभी हमारा भविष्य अच्छा हो सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें निस्वार्थ भाव से कर्म करते हुए अपनी आंतरिक अभिव्यक्क्तियों को सार्थक मंच प्रदान करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस के इतिहास के बारे में भी अवगत करवाया। कार्यक्रम में मंच संचालन सहायक हिंदी आचार्य मीना कुमारी द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सहायक आचार्य अंग्रेजी प्रो० सुषमा कुमारी, वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य प्रो० रजनीश शर्मा और अधीक्षक सत्यकाम शर्मा भी उपस्थित रहे।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठनात्मक जिला देहरा के प्रागपुर प्राखंड में गीता जयंती समारोह व बैठक संगठन के सह मंत्री जिला देहरा तिरलोक चंद शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन बजरंगी ने की। इस मौके पर पवन बजरंगी ने जहां संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वही मौजूदा सामाजिक हालात पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति पर मुगलों, अंग्रेजों के जमाने से ही प्रहार होते आऐ हैं, जो आज भी बदस्तूर जारी है। अंग्रेजी हुकूमत ने लोगों को अपनी सभ्यता व संस्कृति से दूर करने हेतु बहुत षड्यंत्र रचे और हमारी शिक्षा पद्धति को प्रभावित किया यही कारण रहा है कि आज हमारी भावी पिढीयां अपने धर्म संस्कृति से दूर हो जाती है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्राखंड अध्यक्ष तिलक राज, प्राखंड विशेष संपर्क प्रमुख सुभाष सुभाष चंद, उपाध्यक्ष अरूण डोगरा, अनुज शर्मा उपस्थित रहे।
उपमण्डल देहरा के अन्तर्गत पड़ते ख़बली में शनिवार को पुलिस गश्त एवम ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गाँव मरयाली डाकघर ख़बली निवासी व्यक्ति के कब्जे से 9 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस बार फिर राजकीय उच्च पाठशाला तयामल के नवमी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र वरुण कुमार ने अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दरअसल वरुण कुमार का साइंस मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ है। यह मॉडल वरुण ने अपने साइंस अध्यापक कपिल देव के मार्गदर्शन से तैयार किया है। बता दें कि इस मॉडल को बनाने के लिए विद्यार्थी को सरकार की ओर से 10 हजार रुपए दिए गए थे। इस उपलब्धि के लिए छात्र वरुण कुमार को स्कूल में मुख्य अध्यापक व समस्त स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
डाडासीबा बाज़ार में व्यापर मंडल के प्रधान राजिंदर सिंह गोगा, व्यापार मंडल के उपप्रधान सूरज वर्मा व व्यापार मंडल के सचिव सुनील शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को व्यापार मंडल के सौजन्य से नववर्ष के आगमन पर हलवा बांटकर नए साल का जश्न मनाया गया। इस मौके पर कृष्ण दत्त शर्मा, रितेश शर्मा, सतीश कुमार, रमेश धीमान, रजत सूद ,आकाश, कुलभूषण डोगरा, नवीन मेहता, राकेश, महिंद्र वालिया, संजीव कुमार, गुरमीत, प्रेम मैहरा, राजीव मन्हास, रविंद्र सोनी, सुनील गुरपाल, संदीप कुमार, अजय सोनी आदि उपस्थित रहे।
डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुरजिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में नववर्ष बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया l इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अनेक गतिविधियों द्वारा अपनी भागीदारी निभाई। विद्यार्थियों ने अनेक प्रतियोगिताओं जैसे बैलून डेकोरेशन, न्यू ईयर कैप, कार्ड मेकिंग में भाग लियाl साथ ही उन्होंने पारिवारिक महत्व पर निबंध व फैमिली ट्री पोस्टर्स भी बनाए l इस अवसर पर विद्यालय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई छात्रों ने भाग लिया व आकर्षक बधाई कार्ड बनाएl डीएवी के समस्त उच्च अधिकारियों आर्यरत्न डॉ.पूनम सूरी पद्मश्री अवार्डी, डॉ वी सिंह, पी सोफत, डॉ.बीसी जोशन, वीके यादव, प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को नववर्ष की बधाई दी व अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना कीl साथ ही विद्यार्थियों को उनके निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।
जसवां-परागपुर। तहसील डाडासीबा के तहत ग्राम पंचायत तयामल के करीब 55 प्रतिशत अक्षम 35 वर्षीय सन्नी कुमार पुत्र सतपाल सिह ने पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का डंका बजाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बता दें कि बीत दिनों धर्मशाला में हुए पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सन्नी कुमार (35) गांव तयामल तहसील डाडासीबा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सन्नी ने शॉटपुट में स्वर्ण, डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, बेंच प्रेस में सिल्वर, 100 मीटर व्हीलचेयर रेस में सिल्वर तथा 200 मीटर व्हील चेयर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सन्नी 55 प्रतिशत दिव्यांग है। उसकी आय का कोई भी साधन नहीं है उसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं तथा माता आंगनवाड़ी सहायिका है। इस दौरान अपने गांव पहुंचने पर जसवां-परागपुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरिंदर सिंह मनकोटिया, युवा नेता सोनू नरयाल सहित अन्य ने उसका भव्य स्वागत कर परिजनों को बधाई दी है।
ज्वालामुखी। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में वीरवार को प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने हाजिरी लगाई और मां ज्वालामुखी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। खन्ना अकसर हिमाचल प्रदेश के देव स्थानों में माथा टेकने के लिए आते हैं। उनकी दुर्गा पूजा में बड़ी आस्था और श्रद्धा है। उनके साथ ओबीसी आयोग के अध्यक्ष राम लोक धनोटिया जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय भाजपा नेता सुनील गुप्ता व अन्य कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला भाजपा की तरफ से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
डाडासीबा। सड़क सुरक्षा, नशा निरोधक तथा साइबर क्राइम से सुरक्षा के अभियान के तहत वीरवार को राजकीय उत्कृष्ट कॉलेज कोटला बेहड में विशेष जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस प्रभारी संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन, नशे से दूर रहने और उससे बचाव तथा साइबर क्राइम से अपने आप को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन अपने खुद की सुरक्षा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। संजीव कुमार ने साइबर सुरक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि का जरूरत के हिसाब से और उचित इस्तेमाल किया जाए तथा किसी भी तरह की भ्रामक सामग्री का प्रचार न करें। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या राजेंद्रा भारद्वाज, दिनेश शर्मा, विजय कुमारी, मीना, राजेंद्र सपेहिया शिक्षक व रूपलाल मौजूद रहे।
जयसिंहपुर। कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान प्राचार्या द्वारा नामित अध्यक्ष पद के लिए रिजुल, उपाध्यक्ष शिखा, सचिव अंशु राणा, संयुक्त सचिव आंचल को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही साथ अन्य विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा शपथ दिलाई गई। प्राचार्या ने कहा कि केंद्रीय छात्र परिषद की महाविद्यालय में अहम भूमिका होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुरजीत राणा, डॉ. संजीव शर्मा, प्रो. औंकार चंद, प्रो. नविता देवी, प्रो. सुमिल सूद, तृप्ता देवी, रणजीत कुमार, मुकेश कुमार, गगन के एवं विद्यार्थियों में पंकज, शिक्षा, तरुण, लक्ष्मी, अमन, मोनिका, नेहा, स्वाति, रूचि, आयुष आदि उपस्थित रहे।
जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश में कार्यरत विभिन्न विभागों एवं बोर्ड के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त काँगड़ा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि RPGMC अस्पताल में कोविड-19 के लिए तैनात नर्सिंग स्टाफ को न ही वेतन और न ही कोविड-19 इंसेंटिव मिलें है। उन्होंने कहा कि इनकी नौकरी की भी सुरक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जो सरकार नीति बना रही है, उन्हें उसमें शामिल किया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि शिक्षा विभाग में लम्बे समय से कार्यरत व्यवसायिक शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को भी नीति में शामिल किया जाए।
आईओएल केमिकल एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड इंडस्ट्री ने इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 12 छात्रों का चयन किया है। प्रिंसिपल संजीव गौतम ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह नियमित प्लेसमेंट ड्राइव का हिस्सा है और वर्ष 2022 में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए फायदेमंद है। ऋषव, अजय, अनमोल कुमार, अनमोल सैनी, मनीष, श्रेय, हरमन, नितिन, भारत, विनोद, दीपांशु, अक्षु को कंपनी ने 2.40 लाख प्रति वर्ष के शुरुआती पैकेज के साथ चुना है।
डाडासीबा। राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा में बुधवार को जल संरक्षण पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देहरा महाविद्यालय से अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. दिनेश शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र तथा इको क्लब के संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या राजेन्द्रा भारद्वाज उपस्थित रहीं। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वयंसेवी सुखदीप सूद, नेहा मेहरा और राजेश भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय की इको क्लब इकाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्यातिथि व मुख्य वक्ता को नेहरू युवा केंद्र ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यवक्ता ने वर्षा के जल को सरक्षित कैसे करें इस विषय पर प्रकाश डाला। जिसके लिए विभिन्न उपायों को अपनाने का सुझाव दिया। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपने दैनिक कार्यों में भी जल को संरक्षित करने का सुझाव दिया। इसी के साथ एक पेंटिंग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, इसमें प्रथम कृतिका द्वितीय अदिती तृतीय निशा रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. रामपाल, प्रो. शालू, प्रो. संजीव कुमार ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
ज्वालामुखी। ज्वालाजी कॉलेज में 5वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार बस्सी ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मार्चपास्ट से की गई, इसमें एनएसएस इकाई, रोवर एंड रेंजर्स इकाई के स्वयंसेवकों सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी डॉ. जसपाल सिंह राणा ने किया। इस प्रतियोगिता में गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक व संकाय के मध्य रस्साकशी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गोला फेंक में प्रथम साक्षी, द्वितीय तनुजा और तृतीय दीक्षा रही। भाला फेंक में प्रथम तनुजा, द्वितीय प्रिया, तृतीय साक्षी। ऊंची कूद में प्रथम रितु, द्वितीय कीर्ति राणा, तृतीय पलक। लंबी कूद में प्रथम रितु, द्वितीय प्रिया जसवाल, तृतीय कविता रही। 100 मीटर दौड़ में प्रथम निकिता, द्वितीय प्रिया, तृतीय सीया रही। पुरुष वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम अभिषेक जग्गी, वित्तीय फारुख डोगरा तृतीय निखिल गौतम। भाला फेंक में प्रथम कृष, द्वितीय अभिषेक जग्गी, तृतीय साहिल व ऊंची कूद में प्रथम अभिषेक जग्गी, द्वितीय निखिल गौतम, तृतीय अभिषेक रहा। लंबी कूद में प्रथम अंकित वालिया, द्वितीय नितिन, तृतीय स्थान साहिल सिंह ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम अभय, द्वितीय अनुज ,तृतीय आसिफ रहे ।इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट रितु बीए प्रथम वर्ष व सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट अभिषेक जग्गी बीए द्वितीय वर्ष रहे।
धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्यअतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार विश्व चक्षु पुरी एवं धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप पर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला के प्रधानाचार्य संजय मोगु एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बलवीर चंदेल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल मैच में पुरुष एकल वर्ग में कांगड़ा के दिव्यांश दुग्गल ने सिरमौर के रक्षित कुमार को हराकर, हमीरपुर के शिवांश ने शिमला के समक्ष ढालता को हराकर, मंडी के रतन सिंह ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को हराकर तथा सिरमौर के हर्षित नौटियाल ने शिमला के पार्थिव को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। महिला एकल मुकाबले में कांगड़ा की भारती ने मंडी की परीक्षा को हराकर, कांगड़ा की अक्षिता चौधरी ने हमीरपुर की रितिका को हराकर, कांगड़ा की ज्योतिषका ने शिमला की पाखी मंवल को हराकर, सिरमौर की तेजस्विनी ठाकुर ने कांगड़ा की याजवी बलूनी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिला बैडमिंटन संघ के प्रेस सचिव विलास हंस ने बताया कि 30 दिसंबर 12:00 बजे इस प्रतियोगिता का समापन कैबिनेट मंत्री हिमाचल प्रदेश सरवीन चौधरी के सौजन्य से किया जाएगा तथा इस प्रतियोगिता में रहे विजेता एवं उप विजेताओं को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
ज्वालामुखी। ठंड में बेसहारा लोग कभी फुटपाथ तो कभी दुकानों के बाहर अपनी रातें गुजारने को मजबूर होते हैं। इन लोगों के लिए अब राहत की खबर यह है कि ज्वालामुखी में पुलिस थाने के नजदीक पहले जहां नप कार्यालय चल रहा था वहां बेसहारा लोगों के लिए सहारा बना गया है। नगर परिषद व पुलिस के सहयोग से शहर में घूम रहे बेसहारा लोगों को इकट्ठा करके इन लोगों को रेन बसेरा में ठहराया जा रहा है। इसके साथ इनके खाने का प्रबंध भी किया गया है। इसके अलावा किसी के बीमार होने की स्थिति में इन लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध होंगी। बता दें कि रात में यहां पर नगर परिषद का कर्मचारी तैनात होगा। नगर परिषद प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन्हें यहां ठहराया जाएगा व उनका रिकार्ड रखा जाएगा।
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गई। समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रज्ञा मिश्रा मुख्याथिति के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धन देव शर्मा ने विगत 6 दिन के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समापन समारोह में सुकन्या, ईशिता, अजली, भारती, रिया, दीक्षा और प्रतीक्षा ने आकर्षित नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह में स्वयंसेवी अभिषेक, तरुण और कनिका ने सात दिवसीय शिविर में बीते समय का अनुभव प्रस्तुत किए। मुख्यअतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी स्वयंसेवियों को बधाई दी और उनके कार्यों को सराहना की। उन्होंने कहा कि शिविर के सभी दिवस के कार्य सफल रहे। इस कार्यक्रम में डॉ सुरजीत सिंह राणा, डॉ संजीव, प्रोफ संजीव शर्मा, प्रोफ सुमीक्षल, प्रोफ नविता, णजीत, तृपता, मुकेश इत्यादि मौजूद रहे।
ज्वालामुखी। प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया, इसमें ग्राम पंचायत बंग, लगडू, हरदीदपुर, कुफरू के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके दौरान राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा जो लोग पहले से ही विभाग द्वारा पंजीकृत हैं उनके बच्चों की छात्रवृत्ति के 20 फार्म भरे गए और 15 नए लोगों को पंजीकृत किया गया। कार्यक्रम में ओबीसी आयोग प्रदेश के चैयरमेन राम लोक धनोटियां विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान राम लोक ने पंचायत बग, लड्डू, हरदीपपुर के प्रधान, उप प्रधान, पंचायत सदस्यों का धन्यवाद किया।
देहरा। जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के संसारपुर टैरेस में लगभग 27 कनाल भूमि में हिमाचल पथ परिवहन निगम का आधुनिक बस डिपो बनकर तैयार होगा। बुधवार को परिवहन व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने संसारपुर टैरेस में बस डिपो का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल 30 बस डिपो थे और संसारपुर टैरेस में प्रदेश का 31वां बस डिपो खोलने का कार्य शुरू है। उन्होंने कहा कि लगभग 27 कनाल भूमि में बनने वाले इस बस डिपो को आधुनिक बस डिपो के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां बस डिपो के साथ-साथ कार्यशाला और आधुनिक बस अड्डे का भी निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल क्षेत्र में बस सेवाओं का विस्तार होगा अपितु क्षेत्र का विकास होने के साथ लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में 25 बसें इस डिपो से चलेंगी और पूर्व में चले रूटों को ही यहां से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा संसारपुर टैरेस में मॉडल आईटीआई, जनडौर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोटला बेहड़ में पशु पॉलिक्लिनिक और राजकीय महाविद्यालय, डाडासीबा में 50 बिस्तरीय अस्पताल, संयुक्त कार्यालय भवन, राजकीय महाविद्यालय और विश्राम गृह, कूनहा में फार्मेसी कॉलेज, जैसे अनेकों कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, जिला परिषद् उपाध्यक्षा सनेह परमार, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, डीएम हमीरपुर अवतार सिंह, आरएम देहरा कुशल गौतम, एचआरटीसी निदेशक मंडल के सदस्य सुशील शर्मा, रतन चंद, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चैधरी, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में 3 जनवरी से देश में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा तो वंही 10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे बुजुर्गों को बूस्टर डोज दी जाएगी जो दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हैं। इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि बच्चों के लिए अभी देश में सिर्फ भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से निर्मित कोवैक्सीन ही उपलब्ध होगी। इसके अलावा, हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और को-मॉरबिडिटी वाले बुजुर्गों को वह बूस्टर डोज के तौर पर वही टीका लगाया जाएगा, जिसकी दो खुराक वह पहले ले चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में घोषणा की कि 15-18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से करोना का टीका दिया जाएगा। वहीं, हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ को-मॉरबिडिटी वाले वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा है कि बुजुर्गों के लिए यह खुराक उनके डॉक्टरों के परामर्श पर उपलब्ध होगी। सरकार ने यह फैसला देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के बीच लिया है। सरकारी सूत्र का कहना है कि कोविन एप में उन लोगों का डाटा अपने आप अपडेट होकर दिखने लगेगा, जो तीसरी डोज के पात्र होंगे। उनका कहना है कि इस संबंध में सरकार पात्र लोगों की संख्या तैयार कर रही है। इस पर जल्द ही घोषणा हो सकती है। बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों के लिए, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रीकॉशन खुराक का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा। ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा।
जयसिंहपुर। कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की एनएसएस इकाई का विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, विशेष अतिथि के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धन देव शर्मा कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समापन समारोह में सुकन्या, ईशिता, अजली, भारती, रिया, दीक्षा और प्रतीक्षा ने आकर्षित नृत्य प्रस्तुत किए। स्वयंसेवी विशाल डाढ़वाल, अंजली और मोनिका ने गाना गाकर दर्शकों को मोहित किया। समारोह में स्वयंसेवी अभिषेक, तरुण और कनिका ने सात दिवसीय शिविर में बीते समय का अनुभव प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी स्वयंसेवियों को बधाई दी और उनके कार्यों को सराहना की। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में तहसील कल्याण अधिकारी ने अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। अंत में मुख्य अतिथि ने सभी अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस कार्यक्रम में डॉ. सुरजीत सिंह राणा, डॉ. संजीव, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. सुमीक्षल, नविता, रणजीत, तृप्ता व मुकेश आदि मौजूद रहे।
ज्वालामुखी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने लाहडू में वित्तिय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग शिविर बैंक प्रबंधक रविंद्र राणा की अध्यक्षता में लगाया गया। इस कैंप में ब्लॉक समिति सदस्य एवं देहरा ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह व छिलगा पंचायत के प्रधान बिक्रम सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया। इस दौरान खुंडियां शाखा के प्रबंधक रविंदर राणा ने लोगों को वित्तिय साक्षरता एवं डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर रविंद्र राणा ने बताया कि बैंक द्वारा किसी भी खाताधारक को कोई कॉल या मैसेज नहीं भेजा जाता है। अगर किसी खाताधारक को कहीं से भी कोई कॉल बैंक प्रबंधक के नाम से आती है और वह व्यक्ति आपसे आपका एटीएम पिन या खाता नंबर पूछता है तो उसे अपना एटीएम पिन या आधार नंबर न बताएं। ऐसा करने पर आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। क्योंकि आजकल साइबर ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं। इस अवसर पर नीलम कुमारी, संजीव कुमार, जीवन लाल, राज कुमारी, अनु बाला, राजीव कुमार, चांद रानी, अविनाश चंद आदि उपस्थित थे।
ज्वालामुखी। खुंडिया तहसील की बड़ोग लाहड़ (महादेव ) सीनियर सेकेंडरी स्कूल का राष्ट्र भाग्य विधाता लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण इन दिनों कड़कती ठंड में स्कूल के खुले मैदान में पढऩे को मजबूर हैं। इस भवन निर्माण के लिए 86.64 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। शिक्षा विभाग ने 47 लाख रुपये लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवा दिए हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने 47 लाख रुपये में से अभी तक केवल 31 लाख 54 हजार रुपये खर्च करके केवल ढांचा तैयार करके काम अधूरा छोड़ दिया है। जबकि लोक निर्माण विभाग के पास 47 लाख में से भी अभी तक 15 लाख 46 हजार रुपये बाकी बचे हैं। लोक निर्माण विभाग उल्टा शिक्षा विभाग को कोस रहा है कि विभाग ने उन्हें बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। स्वीकृत राशि 86,64,724 रुपये में से अब केवल 39,65,000 रुपये बाकी बचे हैं। महादेव पंचायत प्रधान अनू देवी, उपप्रधान लेखराज, पूर्व पंचायत प्रधान लता देवी व कुशल सिंह, रणजीत सिंह, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य संजय राणा, बलवीर सिंह, जगदीश चंद, प्रकाश चंद आदि ने स्थानीय विधायक एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से मांग की है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। वहीं इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह का कहना है कि स्कूल के भवन निर्माण में शिक्षा विभाग की कोई लापरवाही नहीं है। क्योंकि शिक्षा विभाग ने लोक निर्माण विभाग के पास 47 लाख रुपये जमा कर दिए हैं उनमें से भी अभी तक लोक निर्माण विभाग के पास 15 लाख 46000 हजार रुपये बचे हैं। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देहरा दिनेश धीमान का कहना है कि कोरोना के कारण काम में देरी हुई है और जल्द ही इस कार्य को चालू कर दिया जाएगा। ज्वालाजी के विधायक एवं राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला का कहना है कि इन लापरवाह अधिकारियों की बदौलत ही सरकार बदनाम हो रही है क्योंकि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इन लापरवाह अधिकारियों से इस मामले में जवाब तलबी की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर सख्त करवाई की जाएगी।
नूरपुर। एसएफआई के स्थापना दिवस के अवसर पर देहरी इकाई ने बुधवार को स्वधीनता जनवाद समाजवाद का झंडा फयराया और साथ में जय भीम मूवी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष पूजा सिंह ने कहा कि आजादी के 75 साल होने वाले हैं पर समाज के अभी भी कुछ गांवों, शहरों में पढऩे वाले छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए ठोकरें खा रहे हैं। एसएफआई देहरी इकाई के अध्यक्ष निखिल ने बताया कि बुधवार को एसएफआई इकाई देहरी ने 52वां स्थापना दिवस मनाया।
दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा अधवानी बलारडू ने मां ज्वाला आईटीआई घुरकाल में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया। इसमें डिजिटल बैंकिंग, बैंक में बचत खाता या अन्य सम्बंधित खाते कैसे खोले जाते हैं से संबंधित जानकारी और बैंक की विभिन्न प्रकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर कौशल विकास निगम एवं आईटीआई मां ज्वाला के निदेशक मुनीष शर्मा, शाखा प्रबंधक विनय वहल, बैंक स्टाफ अंकुश कुमार व राकेश कुमार आईटीआई के अध्यापक व अन्य स्टाफ तथा आईटीआई केछात्र मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीन में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन प्रधानाचार्य संजय धीमान द्वारा किया गया। यह कैंप 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक स्कूल प्रांगण व बाग गांव में चला। एनएसएस प्रभारी व्यास देव व मीरा देवी ने बताया कि 7 दिनों में स्वयंसेवको ने स्कूल प्रांगण की सफाई के साथ-साथ, जल स्रोतों की सफाई व लोगों को कोविड-19 के बचाव के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर स्कूल के एसएमसी प्रधान कुलदीप धीमान भी मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की व बच्चों को भविष्य में प्लास्टिक से बनाए गए उपकरणों के उपयोग ना करने की सलाह दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ रविंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुमार, विपिन पटियाल सुशील सैनी, कुलदीप कुमार, विजय डोगरा, केशव डोगरा, सुनील कुमार, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, रविंदर धीमान, जयचंद, दीपमाला, मीनाक्षी, निर्मल, मोनिका, नीलम आदि सभी ने सहयोग दिया।
स्माइल फाउंडेशन खुन्डिया ने एक बार फिर अपने इलाके के सबसे जरूरतमन्द परिवार की मदद की। संस्था ने तहसील खुन्डिया पंचायत बारी कलां में गुरप्यारी देवी पत्नी ज्ञान चंद को 11 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई है। महिला पिछले 5 सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रही है और टांडा मेडिकल कॉलेज के चक्कर लगाने के बाद अब उनका डायलासिस आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। परिवार इतना निर्धन है कि उनके लिए शिमला जाना-आना मुश्किल है। वंही महिला के पति ज्ञान चंद खुद हार्ट की बिमारी से झूझ रहे हैं। इलाके की समाजसेवी संस्था स्माइल फाउंडेशन को जब इस जरूरतमन्द परिवार के बारे में पता चला तो स्माइल फाउंडेशन खुन्डिया के सदस्य अभिषेक राणा, पंकज राणा, रिंकू शर्मा और रॉकी राणा ने उनके घर जाकर उन्हें 11000 हज़ार रुपये का चेक भेंट किया। इस दौरान स्माइल फाउंडेशन के सदस्य अश्वनी राणा ने सरकार व प्रशासन से इस जरूरतमन्द परिवार की मदद करने की अपील की है।
सपड़ी-सुराणी सड़क पर कंक्रीट कार्य होने के कारण 29 दिसम्बर से 20 जनवरी तक यह सड़क बंद रहेगी बन्द रहेगी। लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता रघुवीर सिंह और कनिष्ठ अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि सड़क बन्द होने के कारण वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और सहयोग करें ताकि सड़क को जल्द से जल्द बनाया जा सके।
कला एवम साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की देहरा इकाई का गठन कांगड़ा के विभाग संयोजक डॉ जनमेजय गुलेरिया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कुलदीप सिंह को इकाई के संयोजक पद का दायित्व दिया गया। मुलखराज सेवानिवृत्त कला अध्यापक को अध्यक्ष, पवन कुमार नरोत्रा को उपाध्यक्ष, शशिकांत को मंत्री, विवेक राणा को सह मंत्री, रमन शर्मा को कोषाध्यक्ष व अंकुश संदल को प्रचार-प्रसार प्रमुख का दायित्व दिया गया। विभाग संयोजक डॉ जनमेजय गुलेरिया ने अपने संबोधन में बताया कि संस्कार भारती भारत की प्राचीन कलाओं का सरंक्षण व आधुनिक कलाओं का संवर्धन करती है। उन्होंने संस्कार भारती के उद्देश्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रकाश भी डाला और नवनिर्मित कार्यकारिणी को बधाई दी। प्रान्त महामंत्री विजय आचार्य ने भी इकाई के गठन पर संयोजको को विशेष रूप से बधाई दी व शुभकामनाएं दी।
जसवां-परागपुर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी ने गाँव स्वाणा में अपना 137वां कांग्रेस दिवस मनाया। इस समारोह मे बतौर मुख्यथिति कर्मचाारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं बधाई दी। उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्वतंत्रता संग्राम में पूरा योगदान रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी अपनी कुर्बानियां दी है। वही सुरेंद्र सिह मनकोटिया ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान नीतियां देश हित, जनहित तथा समाज में असहिष्णुता है।
धर्मशाला के इंदौर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश जूनियर अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता के एकल मुकाबलों का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश राज्य मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी राकेश शर्मा द्वारा किया गया तथा युगल मुकाबलों का शुभारंभ धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया द्वारा किया गया। बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किया गया है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष केके शर्मा, महासचिव रजिंदर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों से लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं तथा यह प्रतियोगिता 3 दिन तक धर्मशाला में आयोजित की जा रही है। कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विलास हंस ने बताया कि इस प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर को किया जाएगा और जो इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रहेंगे उनको हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ एवं कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
देहरा: ग्राम पंचायत नंगल चौक की ग्राम सभा में पंचायत प्रधान अनीता राणा की मौजूदगी में प्रस्ताव पारित किया गया कि ग्राम पंचायत नंगल चौक के लगते गांवों में किन्नर समुदाय को बधाई राशि निर्धारित होनी चाहिए। ग्राम सभा में सभी सदस्यों द्वारा चर्चा के बाद प्रस्ताव पर समर्थन करते हुये बधाई राशि निर्धारित की गई। ग्राम पंचायत नंगल चौक उपप्रधान रवि बरिंदर नाथ ने बताया कि किन्नर समुदाय के लिए गरीब परिवार की तरफ से बधाई राशि 1100 रूपये व सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी के लिए बधाई राशि 3100 रूपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा कोई भी राशि देय नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत नंगल चौक में प्रस्ताव पारित कर के प्रस्ताव की प्रति खंड विकास अधिकारी परागपुर, उपायुक्त कांगडा, पुलिस अधीक्षक कांगडा, पुलिस थाना देहरा व पुलिस चौकी डाडा सीबा भी भेजी गई है व अगर किन्नर समुदाय इससे ज्यादा राशि की मांग ग्राम पंचायत नंगल चौक के अंतर्गत पडते गांवों में करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पंचायत नंगल चौक या पुलिस चौकी डाडा सीबा में की जा सकती है।
देहरा: भारत के खेल व युवा मामले मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से गांवों से देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ी तैयार होंगे। यह बात जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटला बेहड़ में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कही। उन्होंने सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ मंगलवार को कोटला बेहड स्कूल के प्रांगण में किया। इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में चरणबद तरीके से खेल मैदान विकसित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाॅल, वालीबाॅल, फुटबाॅल, कुश्ती और एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए लगभग 2100 टीमों का पंजीकरण किया गया है। साथ ही इस बार लड़कियां भी खेल महाकुंभ में बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं। गांवों में हर वर्ग के खेलों से जुड़ने के कारण एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इस स्पर्धाओं के विजेताओं को लगभग 50 लाख रुपये के ईनाम दिए जाएंगे तथा हजारों प्रतिभागियों को टी-शट्र्स व अन्य सामग्री भी दी जाएगी। महाकुंभ के दौरान प्रतिभागियों को सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने सभी खिलाडियों से अनुशासन एवं उच्च खेल भावना के साथ इस आयोजन में भाग लेने की अपील भी की। इस अवसर पर सांसद खेल महाकुंभ के सह संयोजक नरेंद्र अत्री ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत करके केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक बहुत बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हजारों युवाओं के जुड़ने से इस खेल महाकुंभ के बहुत ही उत्साहजनक परिणाम सामने आएंगे तथा आने वाले समय में यहां से कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलेंगे जोकि राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना अलग ही महत्व है। इनसे बच्चों-युवाओं में अनुशासन एवं खेल की भावना विकसित होती है तथा देश आगे बढ़ता है। आज की वालीबॉल प्रतिस्पर्धा में संसारपुर टेरेस और कोटला बेहड़ की टीमों में भाग लिया। इसमें संसारपुर टेरेस की टीम विजय घोषित की गई। इस अवसर पर खेल महाकुंभ के सह संयोजक नरेंद्र अत्री, अनुपम लखनपाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चौधरी, तहसीलदार जसवा अंकित शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत जनडौर सुरेश ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
देश में कोरोना का खतरनाक वेरिएंटओमीक्रोन तेज़ी से बढ़ रह है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में भी ओमीक्रोन का एक मामला सामने आया है। इसी के चलते कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की जांच के लिए प्रदेश की राजधानी शिमला, मंडी और कांगड़ा में अब जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोली जाएंगी। केंद्र सरकार ने राज्य के आईजीएमसी, मंडी और टांडा अस्पताल में में लैब खोलने का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह लैब कब तक खुलेंगी। इस लैब को खोलने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है। देश भर में ओमिक्रॉन संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हिमाचल में यह सुविधा नहीं है। यहां सैंपल लेने के बाद जांच के लिए केंद्र की नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) लैब दिल्ली भेजे जा रहे हैं। वहां से रिपोर्ट आने में समय लग रहा है। ऐसे में अगर प्रदेश में यह लैब खुल जाती है तो इससे काफी लाभ होगा। निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि लैब खुलने से टेस्ट रिपोर्ट जल्द मिल पाएगी।
नगर परिषद देहरा के तहत स्थित डीएफओ ऑफिस समीप वार्ड नम्बर 7 में एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा उक्त स्थान पर टहल रहे युवक तन्मय वैद्य को टक्कर मार दी। जिस पर उसके पिता ने पुलिस थाना देहरा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर करवा दिया है। बताया जा रहा है उक्त युवक घायल हो गया है जिसका इलाज किया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी की रोवर रेंजर इकाई और एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत एक दिवसीय स्वच्छता शिविर लगाया। जिसमें रोवर रेंजर इकाई के 30 स्वयंसेवी और एनएसएस के 65 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। महाविद्यालय के कमरे और परिसर में पड़े कागज, प्लास्टिक को एकत्रित करके कूड़ेदान में डाला तथा अन्य छात्रों को महाविद्यालय परिसर, घर, गाँव और देश को स्वच्छ रखने के लिए पोस्टर व नारे लगाकर जागरूक किया गया। इस अभियान में एनएसएस प्रभारी प्रो.यश पाल, रोवर लीडर प्रो.कुलदीप कुमार, रेंजर लीडर डॉ सरिता कुमारी, डॉ सीमा शर्मा तथा एनएसएस प्रेसिडेंट निखिल तथा मोनिका सहित सभी छात्रों ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी ने एनएसएस और रोवर रेंजर इकाई के इस कार्य को प्रोत्साहित किया।
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आती राम गोपाल मंदिर की भूमि में आए दिन खनन माफिया अवैध खनन कर सरकार और मंदिर की भूमि को चपत लगा मोटा मुनाफा कमा रहा था जिसकी शिकायत चैन सिंह द्वारा पुलिस थाना डमटाल में की गई थी जिसके चलते सोमवार को पुलिस ने राम गोपाल मंदिर की भूमि में हो रहे अवैध खनन पर औचक निरीक्षण किया जिस पर पुलिस ने दो टिप्पर तथा एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते हुए मौके पर पकड़ा तथा जेसीबी मशीन और दोनों टिपरों को जप्त कर लिया है तथा उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इसके अलावा पुलिस ने अवैध खनन कर रहे तीन टिपरो तथा दो ट्रैक्टरों का चालान करके 55000 हजार का जुर्माना वसूल किया है। बता दें चैन सिंह ने अवैध खनन पर पुलिस थाना डमटाल में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए भूरी सिंह गांव मोहटली की जेसीबी मशीन तथा दो टीपरों को अवैध खनन करते हुए मौके पर जप्त किया है इसके अलावा एक अन्य मामले में तीन टीपरों और दो ट्रैक्टरों पर 55000 जुर्माना वसूला गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर ने की है।
जसवां-परागपुर विधानसभा के तहत पड़ते गाँव बाड़ी घमरूर के 27 वर्षीय राघव जम्वाल ने शिरडी, अहमदानगर, महाराष्ट्र में ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ग्रेपलिंग की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सवर्ण पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। बता दें राघव जम्वाल की बचपन से ही इस खेल की ओर रुचि थी। इस प्रतियोगिता से पहले भी राघव जम्वाल फेसिंग में भारत देश का बेंगकोक में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राघव जम्वाल के पिता गुरविंदर जम्वाल सरकारी ठेकेदारहैं। वंही उनकी माता पदमा जम्वाल घर का काम काज संभालती है। जानकारी देते हुए राघव के पिता गुरविंदर ने बताया कि उनके बड़े भाई अनित जम्वाल ही उनके पुत्र के मुख्यमार्गदर्शक हैं। राघव की 12वीं तक कि पढ़ाई एयरफोर्स बाल भारती विद्यालय दिल्ली से हुई है, साथ ही दिल्ली विश्विद्यालय से ही उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। इस वक्त राघव आईआईएम रोहतक से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए कर रहे हैं। राघव जम्वाल की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ उठी है।
सदवां स्थित लोटस इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा को ऑल इंडिया प्रिंसिपलस एसोसिएशन द्वारा शिक्षा पदम सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल प्रिंसिपलों ने भाग लिया। प्रदेश के लगभग 100 प्रिंसिपल भी इसमें शामिल रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप कुमार ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल के पुरुस्कार चयन हेतु ज्यूरी बैठती है तथा उनकी प्रोफाइल में दर्ज उपलब्धियों के आधार पर सम्मान के लिए चयन किया जाता है। लोटस स्कूल के प्रिंसिपल के पंकज शर्मा ने अपने सभी अध्यापक गणों के साथ इस उपलब्धि को साझा किया। स्कूल की प्रबंधक कमेटी और अध्यापक गणों ने मिलकर उन्हें इस सम्मान के लिए बधाई दी।
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में पास आउट छात्रों के लिए तीसरी एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रोफेसर डॉ रंजीत सिंह, वाइस चांसलर शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह तथा विशेष अतिथि गोपाल कृष्ण शर्मा प्रेजिडेंट स्टेट फार्मेसी कौंसिल शिमला, हेमंत शर्मा, सुरेंदर नड्डा, शिवानी शर्मा रहे। इस कार्यक्रम के सर्वप्रथम संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह आशावत तथा प्रबंध निर्देशक डॉ रण सिंह ने स्वागत शब्दों के साथ इस कार्यक्रम में आये हुए समस्त एलुमनाई का स्वागत किया और बताया की लॉरेट संस्थान में पढाई कर चुके एलुमनाई ने फार्मेसी फील्ड में देशभर में अपना नाम कमाया है। एलुमनाई मीट की सेक्रेटरी अर्चना चौधरी ने प्रोग्राम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में देशभर से 200 से ज्यादा एलुमनाई ने भाग लिया और अपना अनुभव सांझा किया। सभी एलुमनाई को कार्यक्रम के अंत में डायमंड, गोल्ड और सिल्वर शीर्षक से पुरस्कृत किया गया और साथ में एलुमनाई एसोसिएशन की मीटिंग में नए प्रेजिडेंट डॉ रोहित भाटिया तथा वाईस प्रेजिडेंट राधिका सूद का चयन किया गया।
जसवां-परागपुर की पंचायत कस्बा जागीर के उपप्रधान व समाजसेवी मुकेश ठाकुर द्वारा गढ़ पंचायत में बच्चों के खेलने के लिए मैदान का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि इस मैदान में यहां के बच्चे सुबह शाम खेल सके और बड़े बुजुर्ग यहां पर आकर सुबह-शाम कसरत कर सकें। वंही लग-बलियाणा पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए मुकेश ठाकुर ने सीमेंट के 20 बैग दान किये। स्थानीय ग्रामीणों ने मुकेश ठाकुर का धन्यवाद किया। बता दें कि समाजसेवी मुकेश ठाकुर कोरोना काल से ही लोगों की मदद कर रहे है। कोरोना के समय उन्होंने जसवां-परागपुर की तमाम पंचायतों में डोर टू डोर जरूरतमंद लोगों को खाना, राशन, स्कूल के बच्चों को कॉपियां, किताबें व जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी के लिए नकद राशि व धाम का सामान दिया। उन्होंने गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए मुफ्त मोबाइल फोन भी दिए है।
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठाकुरद्वारा की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसका रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह की अध्य्क्षता स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल सुदेश कुमारी ने की। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में ग्राम पँचायत ठाकुरद्वारा के प्रधान गणेश कुमार व उपप्रधान राणा प्रताप ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ ठाकुरद्वारा पँचायत के समस्त वार्ड सदस्य व बीडीसी सदस्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने बताया की इस सात दिवसीय कैम्प के दौरान स्वयंसेवियों ने गाँव ठाकुरद्वारा के हेल्थ सेंटर, मंदिरों, पुलिस चौकी और तमाम सार्वजनकि स्थलों की साफ सफाई की। इसके साथ ही प्रतिदिन अन्य विभागों से संबंधी जानकारी भी दी गई। इस मौके पर कार्यकारी प्रिंसिपल सुदेश कुमारी ने सात दिवसीय कैम्प को सफल बनाने को लेकर स्वयं सेवियों व स्कूल स्टाफ की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
पंचायत कस्बा जागीर के उपप्रधान व समाजसेवी मुकेश ठाकुर विकास खंड परागपुर की सभी पंचायतों में कई जरूरतमद परिवारों की लगभग सभी तरह की सेवा में जुटे हुए हैं। पिछले कई महीनों से लगातार समाजसेवी मुकेश ठाकुर लोगों के बीच जाकर उनकी जरूरत को समझ कर उनकी मदद करते आ रहे है। वहीं इसी कड़ी में डाडा सीबा, नंगल चौंक, गुराला, कोल्हापुर जटोली, गरली,सुहीं, कलोहा शांतला इत्यादि पंचायतों में समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को पढा़ई के लिए किताबें भेंट की। इसके अलावा जसवां परागपुर क्षेत्र में बच्चों को खेलकूद का सामान दिया जा रहा है। वहीं मुकेश ठाकुर लडकियों की शादी के लिये शगुन व लोगों के लिए राशन मुहैया करवाने के अलावा कई समाजसेवा से जुडे कार्य कर रहे हैं, जिसकी क्षेत्रवासी सराहना कर रहे हैं।
हर विद्यार्थी जीवन में कुछ हासिल करना चाहता है। बच्चों के माता पिता भी अपने बच्चों को आगे बढते देखना चाहते हैं। आजकल जीवन मे कामयाब होने के अनेकों अवसर हैं। खुंडिया के रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा ने गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल मझीण मे एनएसएस कैंप में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों संग जीवन मे कामयाबी के गुरुमंत्र सांझा किए। लगभग डेढ घंटा चले कार्यक्रम में विद्यार्थियो से सवाल जवाब भी किए तथा सही जवाब के लिए मौके पर ही दो दर्जन से अधिक बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक मौजूद रहे तथा मोटिवेशनल भाषण के लिए कर्नल राणा का धन्यवाद किया।
उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी में सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया । औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 50 लाख की लागत से होने वाले इस सड़क के स्तरोन्नयन कार्य से देहरा घाटी से गांव बाड़ी सड़क मार्ग का न केवल सुधार किया जाएगा अपितु इसका विस्तार भी किया जाएगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि गांव के लोगों की दशकों से मांग थी कि सड़क का निर्माण कर इसे सुविधाजनक बनाया जाए। सरकार ने न केवल इस सड़क का निर्माण करवाया अपितु अब औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत इस सड़क का स्तरोन्नयन भी किया जा रहा है, जिसे वह बहुत जल्द क्षेत्र की जनता को समर्पित भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में रहने वाली जनसंख्या को आने वाले दिनों में आरामदायक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जयराम सरकार आने के बाद जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे जहां आज तक सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं था, उन गांवों को सड़क से जोड़ने का कार्य भी प्रदेश सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे के अन्तर्गत ही करोड़ों रूपये की लागत से सड़को का निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 2 करोड़ रूपये की लागत से कोटला अमरोह से पतियाल बस्ती संपर्क मार्ग, 19 लाख की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 503 से बाबा टिल्ला से बगली संपर्क मार्ग, 24 लाख की लागत से मुख्य मार्ग बेही से शिव मंदिर- पठानिया बस्ती, 3 करोड़ की लागत से जनडौर से जोल मार्ग का सुधारिकरण और 71 लाख की लागत से रिड़ी कुठेड़ा से तलपियां दी सराये का सुधारीकरण किया जा रहा है।
ज्वालामुखी मंडल भाजपा के नेताओं ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उनकी जयंती पर उन्हें याद किया। इस मौके पर ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, भाजपा नेता मान चंद राणा, चमन पुंडीर, विमल चौधरी अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। रमेश धवाला ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन भी किया l
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। इस अधिवेशन का आयोजन हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा प्रायोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यथिति प्रोफेसर डॉ रंजीत सिंह वाइस चांसलर शोभित यूनिवर्सिटी गंगोह रहे। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के सर्वप्रथम संस्थान के निर्देशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह आशावत ने दो दिवसीय कार्यक्रम में आये हुए प्रतिनिधियों के समक्ष कुछ तथ्यों पर प्रकाश डाला। इस सम्मेलन के पैटर्न डॉ.रण सिंह प्रबंध निर्देशक ने स्पेक्रतल एनालिसिस टेक्निक्स के उपयोग के बारे में बताया। बता दें कि इस महाधिवेशन में पहली बार देशभर से 500 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीण स्कूल की छात्रा आरती का प्रीआरडी कैंप के लिए चयन हुआ है। यह छात्रा 27 दिसम्बर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेहडा में प्रीआरडी कैंप परेड़ में शामिल होगी। यदि छात्रा का चयन 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की परेड़ के लिए होता है तो वह शिमला के रिज मैदान पर आयोजित होने वाले परेड़ में हिस्सा लेगी। आरती ने अपनी इस उपलब्धि का इसका श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य संजय धीमान, एनएसएस प्रभारी व्यास देव, मीरा देवी, रविन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र कुमार व विपन पटियाल को दिया है।
उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते एक निजी होटल में बजरंग दल एवम विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला देहरा के तत्वधान में गीता जयंती के पावन पर्व पर शौर्य संचलन का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री पंकज भारती मुख्यतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन बजरंगी द्वारा की गई है। साथ ही कुलदीप राणा विभाग सहमंत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान पंकज गुलेरिया ने तमाम कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गीत जयंती व शौर्या दिवस के पावन पर्व की बधाई दी। विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष पवन बजरंगी ने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए आज का दिन बहुत ही विशेष है क्योकिं विश्व का मार्गदर्शन करने वाली श्रीमद भागवत गीता की जयंती हिन्दू मान्यताओं के अनुसार मनाई जाती है। इस दौरान जिला कार्याध्यक्ष प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष मुनीश सूद, बजरंग दल जिला संयोजक मुनीश गुलेरिया, देहरा प्रखंड संयोजक लक्की राणा, वरिष्ठ कार्यकर्ता तरलोक चन्द शर्मा, जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख देशराज इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।
गुरुद्वारा गुरु रविदास सभा नंगल चौंक की बैठक शुक्रवार को मंदिर के प्रांगण में अध्यक्ष रिटायर हेड मास्टर गुरदास राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पिछले वर्षों की भांति इस साल भी 16 फरवरी 2022 को गुरु रविदास का जन्मदिन मनाने के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा जन्मदिन मनाने के लिए रागी जत्था भी बुलाए जाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष गुरदास राम ने बताया प्रभात फेरी 14 फरवरी 2022 को गुरुद्वारा से आरंभ होकर वाया चनौर ढलियारा से वापिस होकर डाडा सीबा तक जाएगी और प्रभात फेरी वापसी गुरुद्वारा नंगल बंडा में पहुंचेगी। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए लंगर का आयोजन किया जाएगा।


















































