उपमंडल देहरा के पूर्व सैनिक व उनके परिवारों लिए राहत की खबर सामने आई है। उपमंडल के पूर्व सैनिक परिवारों को अपनी किसी भी समस्या के समाधान हेतु धर्मशाला डिप्टी डायरेक्टर सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यलय के चक्कर नही काटने पड़ेगे। प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के प्रयासों से ब्लॉक खण्ड परागपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौली में पूर्व सैनिक व उनके परिवारों के लिए सैनिक कार्यलय खोला गया है। इस दौरान कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान उपमंडल देहरा से पहुंचे 36 पूर्व सैनिक परिवारों की समस्याएं सुनी व मौके पर उनका निपटारा किया गया।
हिमाचल प्रदेश के जिला काँगड़ा में एक दर्दनाक मामला पेश आया है। दरअसल कांगड़ा थाना के तहत हलेड़कलां में पड़ोसी ने महिला को छत से धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गई और उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की मौत से पहले पुलिस को दिए बयान के आधार पर कांगड़ा पुलिस ने महिला के पड़ोसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर दिया है और मामले की तफ्तीश जारी है। बताया जा रहा है कि हलेड़कलां की रहने वाली शकुंतला देवी (उम्र 60 साल )पत्नी रोशन लाल निवासी बड़ी हलेड़ तहसील व जिला कांगड़ा की बहू सुमना कुमारी पत्नी स्वर्गीय संजीव कुमार निवासी वार्ड नंबर 13 बड़ी हलेड़ तहसील व जिला कांगड़ा ने पुलिस को बताया कि वीरवार दोपहर को अपनी जेठानी अनिता के साथ घर के अंदर बैठी थी तथा इसकी सास शकुंतला देवी घर के घर की छत पर बैठी थी। उन्होंने बताया उनकी छत के साथ उनके पड़ोसी विचित्र सिंह पुत्र पंछी राम इनके लैंटर पर आकर इसकी सास के साथ धक्का मुक्की करने लगा। जब वह व उसकी जेठानी छत के ऊपर आई तथा विचित्र सिंह से अपनी सास को छुड़ाने लगी तो विचित्र सिंह ने इसकी सास को जोर से धक्का दिया और वो छत के किनारे गिरने के बाद नीचे गली में गिर गई। जिसे टांडा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।
मां ज्वाला जन कल्याण सभा जवालाजी ने सभा के अध्यक्ष राकेश कुमार बंटा की अध्यक्षता में जवालाजी नगर में आ रही समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर एडवोकेट अभिषेक पाधा ने ज्वालाजी के एसडीएम मनोज कुमार ठाकुर को समस्याओं को लेकर सौंपे ज्ञापन में कहा कि ज्वालाजी विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है लेकिन यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय की व्यवस्था है। उल्लेखनीय है कि मुख्य मंदिर ज्वालाजी के पास जूते रखने के लिए बने कमरे पर काफी समय से ताला लटका हुआ है। जिसके कारण श्रद्धालुओं को जूते उतारने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि मन्दिर प्रशासन की लापरवाही का फायदा अक्सर जूता चोर उठाते रहते हैं, मन्दिर में जूते चोरी होने की वजह से कई श्रद्धालुओं को नंगे पांव ही अपने घर लौटना पड़ता है। इस अवसर पर राकेश कुमार बंटा, एडवोकेट भिषेक पाधा,वीरेंद्र शर्मा, केके शर्मा, ओंकार चन्द डोगर आदि उपस्थित थे। इस सम्बंध में जवालाजी के एसडीएम मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि ज्वालाजी शहर में समस्याओं को लेकर जन कल्याण सभा ने ज्ञापन सौंपा है। इन जनहित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस बारे जल्द ही नगर परिषद की एक बैठक बुलाई जाएगी।
ज्वालामुखी उपमण्डल के तहत पड़ते खुंडिया में युवा मोर्चा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 3 जनवरी को किया जाएगा। इस बात की जनाकारी देते हुए क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता क्रिकेट टीम को प्रोत्साहन स्वरूप उचित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं रेजिस्ट्रेशन के लिए टीम दिए हुए नम्बर 88944-10070 तथा 85806-45525 पर सम्पर्क कर सकती है। अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता से युवाओं के बीच में खेल के प्रति जागरूकता आती है साथ ही क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है। जिसमें जरूरत के अनुसार नए-नए परिवर्तन भी होते रहे हैं। क्रिकेट की अनेक विशेषताएं होती हैं। खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडकर खेल की कला का आनन्द लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है।
ज्वालामुखी बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा निराली का चयन प्री गणतंत्र दिवस के लिए हो गया है। अब यह छात्रा ऊना के गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल, 27 दिसंबर से परेड में भाग लेगी। अगर यह छात्रा वहां पर चयनित हो जाती है तो यह 26 जनवरी को शिमला के रिज मैदान पर परेड में भाग लेंगी। ज्वालामुखी स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, एनएसएस पीओ अजय कुमार, प्रेम लता, निशा कुमारी और विकास धीमान ने निराली चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की है और निराली चौधरी के पिता हरीश चौधरी और माता प्रेमलता को बधाई दी है। आपको बता दें कि निराली चौधरी बचपन से ही कला की गुणी हैं। चाहे नाच, गायन कला इत्यादि हो बड़ी ही सरलता के साथ इन सभी को कर लेती है। निराली की माता प्रेम लता ने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही काफी सक्रिय है।
उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए संसारपुर टैरस में विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये। उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण जवाबदेही, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्यों का गुणवत्तापूर्वक रूप से समय पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है। समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाना तथा कमजोर वर्गों का सामाजिक आर्थिक उत्थान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उद्योग मंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली। अधिशाषी अभियंता ने उद्योग मंत्री को बताया की जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत 2680 लाख रुपए की लागत से 17 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें से 11 सड़कों का काम पूरा किया जा चुका है और दो सड़कों का कार्य जनवरी, 2022 में पूर्ण कर लिया जाएगा और शेष बची 4 सड़कों का कार्य 31 मार्च, 2022 तक पूरा हो जाएगा। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठकों के माध्यम से जहां प्रदेश सरकार को योजना की सफलता एवं कमियों की जानकारी मिलती है वहीं अधिकारियों को भी योजना कार्यान्वयन में किये जाने वाले बदलावों का पता चलता है। उन्होंने कहा कि आमजन को प्रदेश सरकार से अनेक अपेक्षाएं हैं। प्रदेश सरकार अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग समन्वय एवं परिश्रम के माध्यम से जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। इस अवसर पर तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, आरएम देहरा कुशल गौतम, सीडीपीओ प्रागपुर जीत सिंह और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कड़ोआ में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हुआ। कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त राजेश्वर सिंह राठौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर कमांडर राजेश्वर सिंह ने 5100 रुपये दिए। ग्राम पंचायत कड़ोआ की प्रधान रीना देवी उपप्रधान व वार्ड सदस्य ने भी 3100 रुपये स्वंयसेवियों को प्रोत्साहन के लिए दिए। एसएमसी प्रधान तिलक राज ने 1100 पूर्व प्रधान प्रकाश चंद शिव कुमार व आशा देवी ने ₹500 रुपये प्रोत्साहन राशि दिए। प्रधानाचार्य मलकीत सिंह ने प्रत्येक स्वयंसेवी को शब्दकोश बांट कर सम्मानित किया। वहीं अर्थशास्त्र प्रवक्ता मोनिका शर्मा ने 11 हज़ार रुपये अनुदान दिए। बेस्ट वालंटियर प्रशांत राणा को चुना गया। 7 दिवसीय शिवर के कार्यक्रम अधिकारी वेद प्रकाश व रानी देवी ने बताया कि 28 स्वंयसेवियों ने इस शिविर में भाग लिया। इस शिविर में कड़ोआ गांव को संवारा गया। वह औषधालय प्राथमिक पाठशाला स्कूल प्रांगण की सफाई व खेल के मैदान को समतल किया गया।
ज्वालामुखी उपमण्डल के तहत पड़ते राजकीय उच्च विद्यालय जूजपुर में स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुनिल कुमार की अध्यक्षता में अभिभावकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें स्कूल भवन की मौजूदा जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त की गई। वह स्कूल के मुख्याध्यापक से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन सेे समय-समय पर पत्राचार के माध्यम से शिक्षा विभाग पंचायत प्रधान पीढ़ी और एचपीपीडब्ल्यूडी को लिखा है, मगर आज तक इस संदर्भ में कोई निष्कर्ष नहीं निकला। स्कूल भवन की छतों का प्लास्टर समय-समय पर गिरता रहता है। जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बार-बार बनी रहती है। कमेटी प्रधान सुनील कुमार और अभिभावकों ने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि स्कूल के भवन की जो दयनीय हालत है इस पर ध्यान दिया जाए। ताकि किसी प्रकार की भविष्य में अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। उपरोक्त समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी नहीं हुआ तो शिक्षा विभाग के प्रति स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
डीएवी भडोली स्कूल में जस्टिस मेहर चंद महाजन की 131वीं जयंती पर विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने उनके जीवन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों को उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में देहरा विधानसभा क्षेत्र के बंगोली का इंडियन नेवी का जवान केशव उपाध्याय की लापता होने की रिपोर्ट उसके माता पिता ने हरिपुर थाना में करवाई थी। सूचना के अनुसार उक्त युवा अब मिल गया है, जवान बिल्कुल सुरक्षित है। जवान कैसे और क्यों लापता हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है। जवान को उसके बेस विशाखापट्टनम ले जाया गया है। उधर, जवान के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है। बता दें किविधानसभा क्षेत्र देहरा के तहत पड़ते बंगोली का इंडियन नेवी का जवान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लापता हो गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जवान के मोबाइल की सीडीआर डिटेल मंगवाई गई थी। जवान केशव उपाध्याय के पिता आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उनका बेटा शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) कृष्णा गेट नवल बेस विशाखापट्टनम में तैनात है। 13 दिसंबर शाम को छुट्टी काटकर घर से गया था। 16 दिसंबर को सुबह सवा पांच बजे व्हाट्सएप पर उसका मैसेज आया कि वह विशाखापट्टनम पहुंच गया है। इसके बाद दो दिन तक उसका फोन नहीं आया। उन्होंने सोचा कि काम में व्यस्त होगा। फिर दो तीन दिन बाद विशाखापट्टनम से एक अन्य जवान का फोन आया और उसने केशव का एक मोबाइल नंबर बंद होने की बात कर कोई दूसरा नंबर मांगा पर वह नंबर भी बंद था। उन्होंने विशाखापट्टनम में बेटे के आलाधिकारी से बात की। उन्हें बताया गया कि बेस में आया था। सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है। आंधे घंटे बाद बाहर निकलता भी दिखा। उन्होंने कहा कि केशव स्पेशल विंग में तैनात है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मामले त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा में एनएसएस सात दिवसीय शिविर लगाया गया है। एनएसएस प्रभारी सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान एनएसएस के बच्चों ने सकूल प्रांगण में साफ सफाई करके स्वच्छ रहने का संदेश दिया। वंही डाडा सीबा राधा कृष्ण मंदिर, बाजार और तालाब की बच्चों ने साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छ रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कई विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के मैडम सरोज कुमारी व सभी स्टाफ सदस्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय कोटला बेहड़ में महाविद्यालय की पत्रिका बिपाशा के प्रथम संस्करण का अनावरण किया गया। मुख्य संपादक प्रोफेसर दिनेश शर्मा द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य राजेंद्रा भारद्वाज को बिपाशा पत्रिका का प्रथम अंक सौंपा गया। प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि पत्रिका विद्यार्थियों की सृजन शक्ति बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती है। इस मौके पर महाविद्यालय शिक्षक वर्ग से प्रोफेसर विजय कुमारी, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रोफेसर मीना कुमारी व सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सपेहिया लिपिक वर्ग से रूपलाल मौजूद रहे।
पंचायत कस्बा जागीर के उपप्रधान व समाजसेवी मुकेश ठाकुर विकास खंड परागपुर की सभी पंचायतों में कई जरूरतमद परिवारों की लगभग सभी तरह की सेवा मे जुटे हुए हैं। पिछले कई महीनों से लगातार समाजसेवी मुकेश ठाकुर लोगों के बीच जाकर उनकी जरूरत को समझ कर उनकी मदद करते आ रहे है। वहीं इसी कड़ी में गुरुवार को डाडा सीबा, नंगल चौंक, गुराला, कोल्हापुर जटोली, कलोहा व शांतला पंचायत में समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को पढा़ई के लिए किताबें भेंट की। इसके अलावा जसवां-परागपुर क्षेत्र की पंचायत में एक व्यक्ति पिछले पांच सालों से बीमारी से पीड़ित है और चलने-फिरने में असमर्थ हैं। इसलिए आज समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने उन्हें एक व्हीलचेयर भेंट की और जसवां परागपुर क्षेत्र में बच्चों को खेलकूद का सामान दिया जा रहा है।
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते ढलियारा बाजार में ढाबे पर सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। ढाबा मालिक बिट्टू का कहना है कि जब वह खाना बना रहे थे तो अचानक से रेगुलेटर के पास आग लग गई। जिसे देखते ही उन्होंने तुरंत सिलेंडर बाहर निकल दिया और उसे बुझाने की कोशिश करने लगे। स्थानीय दुकानदारों ने पेट्रोल पंप से अग्निशामक यंत्र लाकर आग को बुझाया। इसी दौरान किसी ने अग्निशमन विभाग व गैस एजेंसी को भी इसकी सूचना कर दी थी। अग्निशमन की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुँच गयी थी। इस घटना की वजह गैस पाइप लीक होना बताया गया।
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में सड़कों को तो काफी हद तक पक्का किया गया है पर कई जगह पर ठेकेदार लोकनिर्माण विभाग की आँखों के सामने ही सड़कों को समतल न कर और पानी की निकासी के बारे में सोच विचार न कर आनन फानन में रोड पर तारकोल डालकर अपना टेंडर पूरा कर अपनी जेबे तो भरकर चले गए है पर आम जनता को आने वाले समय मे रोड से होनी बाली समस्याओं के झमेले में डाल गए है। जिसका ताजा उदाहरण उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ते गाँव राजाखासा से इंदपुर को जाने वाली सड़क में देखने को मिला है। यहां राजाखासा गाँव के तालाव के पास रोड बनाने बाले ठेकेदार ने दोनों तरफ से सड़क को समतल न कर दोनों ओर से ढलान दार सड़क पर ही तारकोल डाल दी है और सड़क के मध्य वाला हिस्सा वर्षो से तालाब का रूप धारण किये बैठा हुआ है। ग्रामीण हरदेव सिंह, दीप सिंह, सुरमी सिंह, इंदु, रिंकू सिंह, अमनदीप कौर, लीला देवी, विंदु देवी, रंजू कुमारी, लखविंदर सिंह, मक्खन सिंह ओर लखविंदर सिंह आदि ने लोकनिर्माण विभाग इंदौरा के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि जिस समय इस सड़क का निर्माण हुआ था तो न ही ठेकेदार और न ही विभाग ने इस जगह पर पानी की निकासी के बारे में सोचा ओर दोनों तरफ से रोड ऊंचा होने के चलते पूरे गाँव के घरों का गंदा पानी बिच सड़क में खड़ा रहता है जिससे उनको घरो की दीवारों को जमीन में धसने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया के इस जगह रोजाना कई छोटे और बड़े वाहन दुर्घटना ग्रस्त होना एक आम बात हो गई है और रोड पर बने इस पानी भरे तलाव में रात के अंधेरे में कई वाहन चालक गिरकर अपनी टांग बाजू ओर शरीर के अन्य हिस्सों को चोटिल करवा चुके है। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि हमने इस सड़क समस्या के बारे में कई बार विभाग को ओर कई बार मौजूदा सरकार के नुमाइंदों को भी बताया पर आज तक यह समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। विभाग के अधिकारी आए पर मात्र फोटो खींचकर चले गए और रोड की दशा को नही सुधार सके। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क को दोनों तरफ से बराबर कर तारकोल डाली जाए और पानी की निकासी के लिए एक तरफ से कंक्रीट के डंगे का निर्माण कर रोड के मध्य पाइप डालकर उनको इस समस्या से निजाद दिलाई जाए। इस सम्बंध में जब लोकनिर्माण विभाग इंदौरा के अधिशाषी अभियंता बलदेव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या का पता उन्हें आपके माध्यम से ही लगा है मैं सुबह अपने जेई ओर अन्य स्टाफ को मौके ओर भेज रहा हूँ और जल्द ही उस सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा।
बुधवार को राजकीय उच्च विद्यालय टिप्प में 'कोरोना से बचाव' पर मुख्याध्यापक अजय कुमार आचार्य की अध्यक्षता में प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें चित्रकला भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं करवायी गईं। निबंध लेखन में शिवानी, अंकिता और नेहा चित्रकला मेँ नेहा, निखिल और आकाश भाषण में शिवानी, नेहा, सुमेश और तमन्ना ने क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अजय आचार्य ने बताया कि 23 दिसम्बर को होने वाले शिक्षा संवाद के उपलक्ष पर इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विक्रम राणा, संदीप सिंह, अनीता, रेणु व् रवि भी उपस्थित रहे ।
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सुलह द्वारा ग्राम पंचायत गरलादई में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायत के लोगों ने भाग लिया और वित्तीय जानकारियां हासिल की। बैंक की ओर से हर्ष रणौत, संजय कुमार और सतीश कुमार ने लोगों को वित्तीय प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने एटीएम संचालन, नेट बैंकिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी योजनाओं का लाभ लेने और जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाने के उपस्थित लोगों से आग्रह किया।
विधानसभा देहरा के तहत पड़ते बंगोली का भारतीय नेवी का जवान आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लापता हो गया है। जवान के परिजन परेशान हैं। उन्होंने पुलिस स्टेशन हरिपुर में भी मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जवान मोबाइल की सीडीआर डिटेल मंगवाई गई है। जवान केशव उपाध्याय के पिता आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उनका बेटा शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) कृष्णा गेट नवल बेस में तैनात है। 13 दिसंबर शाम घर से गया और 16 दिसंबर को विशाखापट्टनम पहुंचकर दो दिन तक उसका फोन नहीं आया। उन्होंने सोचा कि काम में व्यस्त होगा लेकिन फिर दो तीन दिन बाद विशाखापट्टनम से एक अन्य जवान का फोन आया और उसने केशव का एक मोबाइल नंबर बंद होने की बात कर कोई दूसरा नंबर मांगा पर वह नंबर भी बंद था। उन्होंने विशाखापट्टनम में बेटे के आलाधिकारी से बात की। उन्हें बताया गया कि वह बेस पर आया था। सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड भी हुआ है। आंधे घंटे बाद बाहर निकलता भी देखा गया है। उन्होंने कहा कि केशव स्पेशल विंग में तैनात है पर नेवी वाले उसकी तलाश को संजिदा नहीं हैं। वह परिवार में कमाने वाला इकलौता है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मामले की त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मामले की पुष्टि एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार ने की है।
धर्मशाला में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने की। सुनील मनोचा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय बैडमिंटन अंडर-19 पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे। 2019 के बाद 2021में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा। जिसमें की राज्य स्तरीय बैडमिंटन संघ पूरी तरह से अपना सहयोग करेगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 70 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें हर एक जिले से जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे एकल वर्ग में तथा विजेता रहे युगल एवं मिक्स डबल्स मुकाबलों में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वंही जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के प्रेस सचिव विलास हंस ने जानकारी दी कि सभी जिलों की टीमों के साथ कोच मैनेजर भी आएंगे जो कि 27 दिसंबर को धर्मशाला में पहुंच जाएंगे। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा भी विशेष रूप से 27 दिसंबर को धर्मशाला में पहुंच जाएंगे।
धर्मशाला में गत बरसात आई भयंकर बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुई बालू और रौंदी कुहलों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। शीघ्र ही खेतों में सिंचाई व्यवस्था पूर्व की भांति शुरू हो जाएगी। इस बात की कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई इन कुहलों से करीब 450 किसान परिवार प्रभावित हुए हैं और खेतों की सिंचाई व्यवस्था चरमरा गई है। यह कुहलें करीब 4 हज़ार कनाल भूमि की सिंचाई करती हैं और किसानों का भरण पोषण करती हैं। सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रभावित क्षत्रों दाड़ी, पास्सू, पंतेहड़ सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने उक्त कुहलों के पुनःनिर्माण के लिए सरकार और प्रसाशन से कई बार मांग की लेकिन किसानों के हितों को अनसुना किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को पेश आ रही दिक्कत को देखते हुए वह अपने स्तर पर उक्त कुहलों का निर्माण करवा रहे हैं। सुधीर शर्मा ने बताया कि वह गत बरसातों में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हर संभव मदद के लिए प्रयासरत हैं।
डमटाल स्थित मेंट इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार रात आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालाँकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दरअसल देररातफैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके की आवाज़करीब 4 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज से पुरे क्षेत्र दर का माहौल पैदा हो गया। वंही धुएं का गुबार भी कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीमों को सूचित किया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक लाखों की सम्पति जलकर रख हो चुकी थी। वंही डीएसपी नुरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में फर्नेस ऑयल टैंक जिसमें 30000 लीटर ऑयल था, उसमें भी आग लग गई है। हादसे के समय फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी नहीं था।
जसवां-परागपुर की पंचायत कस्बा जागीर के उपप्रधान व समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने बरसात में जहां-जहां रास्ते खराब हुए थे , जेसीबी भेज कर उनकी मुरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है। इसी के चलते मंगलवार को पंचायत घमरूर गाँव वुहाला में 10 परिवारों को घर जाने के लिए रास्ता नहीं था। ग्रामीणों को यहाँ आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने समाजसेवी मुकेश ठाकुर से इस रस्ते को बनवाने का आग्रह किया। समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने दूसरे दिन ही जेसीबी भेज कर वहां पर जेसीबी द्वारा चलने योग्य रास्ता बनवा दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने समाजसेवी मुकेश ठाकुर का रास्ता बनाने पर धन्यवाद किया है । इस दौरान मुकेश ठाकुर ने कहा कि जहाँ भी रास्ते खराब है उनकी जल्द मुरम्मत करवाई जाएगी। बता दें कि कोरोमना काल में मुकेश ठाकुर ने लोगों कि हर संभव मद्दद की है। इस संकट की घड़ी में वह सदैव लोगों की मद्दद के लिए आगे रहे है। इसी के चलते उन्होंने अपनी ठाकुर बस सर्विस में टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु जाने वाले तमाम मरीजों को निशुल्क सफर की सुविधा भी प्रदान की है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में चल रहे सात दिवसीय एनएनएस शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवियों को जागरूक करने के लिए पीएचसी तेयोडा में तैनात मैडिकल ऑफिसर निखिल शर्मा विशेष तौर पर शिविर में पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने स्वयं सेवियों को नशे के कुप्रभावो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर,दमा ओर टीवी अदि कई जानलेवा बीमारियों की सौगात देने वाले तबाकू विश्व में हर पल 14 लोगों को अपना शिकार बनाती है। जिनमें 20% लोग भारतीय है। उन्होंने कहा के इन आंकड़ों को सुनकर ही इंसान के रोगटे खड़े हो जाते है। हर उत्पाद पर लिखी चेतावनी को पढ़ने के बावजूद भी लोग सीगरेट व बीडी का इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस लत को त्याग कर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवियों द्वारा डॉक्टर निखिल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया।
लोकमित्र केंद्र जिला कांगड़ा के संचालकों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांगड़ा जिला के लोकमित्र केंद्रों के संचालक शामिल हुए। बैठक में लोकमित्र केंद्र संचालकों की कांगड़ा इकाई का गठन भी किया गया। साथ ही बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें राजेंद्र कौशल को सर्वसम्मति से संघ का प्रधान चुना गया। कुशल कुमार को संघ का उपप्रधान, परवीन कुमार को महासचिव व देव राणा को सहायक सचिव चुना गया। विपुल कुमार संघ के कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि संजीव कुमार सह-कोषाध्यक्ष व विजय कुमार को सलाहकार चुना गया है। कार्यकारिणी सदस्यों के तौर पर अजय कुमार, रविंद्र कुमार, अमरजीत सिंह, रघुबीर सिंह, सुभाष चंद, बबलू, अजय, मुकेश, हरबंस लाल, सुनील कुमार व जगन्नाथ को शामिल किया गया है।
राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला कांगड़ा का त्रैवार्षिक चुनाव पर्यवेक्षक रमन सहोड़ व राकेश संदल की देखरेख में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या देहरा में सम्पन्न हुआ। चुनाव में गुरदयाल सिंह कौंडल को सर्वसम्मति से जिला कांगड़ा सीएंडवी संघ का अध्यक्ष चुना गया। सरिता शर्मा को महासचिव, सुरजीत सिंह संदल को कोषाध्यक्ष, नरदेव पठानिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष औऱ महिला मोर्चा अध्यक्षा रजनी को चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष गुरदयाल सिंह कौंडल ने इस अवसर पर कहा कि वह सीएंडवी अध्यापकों से संबंधित मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे औऱ उन्हें हल करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अन्य सीएंडवी अध्यापक भी मौजूद रहे।
फिल्म एंटरटेनमेंट एंड प्राइड अवार्ड सीजन-2 रविवार को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं विशेष अतिथि के रूप में एसजेवीएन के चेयरमैन नंदलाल शर्मा ने शिरकत की। इस अवार्ड शो का आयोजन प्रोमोटर ऑफ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज हिमाचल के चेयरमैन नरेश कुमार कौंडल ने किया। इसमें हिमाचल प्रदेश की जानी मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में तहसील रक्कड़ की कुड़ना (सलेटी) पंचायत के गांव सरड़ दाई की अक्षिता को मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड अक्षिता को बेस्ट एंकर, मॉडल एवं बेस्ट एक्टर के लिए दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी वे अपनी प्रतिभा और हुनर के बलबूते कई नेशनल और स्टेट अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं।
लोक निर्माण विभाग देहरा पर सरकारी ठेकेदारों ने रोप लगाते हुए कहा है कि टेंडर प्रक्रिया में विभाग पक्षपात कर रहा है। ठेकेदारों का कहना है कि एक मण्डल के अधीन आते दो विधानसभा क्षेत्रों में टेंडरों को लेकर अलग-अलग कानून हैं। ठेकेदार यूनियन देहरा के महासचिव विवेक पठानिया का कहना है कि लोक निर्माण विभाग मण्डल देहरा में देहरा व ज्वालामुखी दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी क्षेत्र की 5 लाख से कम की निविदाएं ऑफलाइन आमंत्रित की जाती हैं, जबकि देहरा क्षेत्र की निविदाएं ऑनलाइन आमंत्रित की जाती है। ठेकेदार यूनियन के प्रधान जेपी वालिया व महासचिव विवेक ने सवाल पूछते हुए कहा है कि एक मण्डल में दो अलग कानून क्यों है। उनका कहना है कि ऑनलाइन टेंडरों में बाहर के ठेकेदार भी टेंडर डाल देते हैं जिसके कारण यहां के ठेकेदारों खासकर क्लास डी ठेकेदारों को रोजी रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। ठेकेदार जय प्रकाश वालिया, विवेक पठानिया, जगदीश ठाकुर, रमेश चंद, कुलदीप सिंह, तरुणदीप, सुरजीत सिंह, सुधीर शर्मा,अंकुश ठाकुर आदि का कहना है कि टेंडर के लिए एक मण्डल में दो अलग कानून बनाए गए हैं जो कि सरासर गलत है। उन्होंने मांग की है कि ज्वालामुखी की तरह देहरा क्षेत्र के 5 लाख से कम के टेंडरों को ऑफलाइन किया जाए। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो ठेकेदार संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टेरेस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय वार्षिक शिविर का शुभारम्भ प्रिंसिपल मुलख राज शर्मा द्वारा कार्यक्रम अधिकारी मनजीत सिंह सिपाहिया एवं मीनाक्षी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। प्रिंसिपल मुलख राज शर्मा ने सभी एनएसएस वोलेंटियर को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताते हुए कहा कि एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। उन्होंने मुख्य गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा और साक्षरता, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और पोषण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रम, महिलाओं की स्थिति में सुधार, उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम, आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रम, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान, डिजिटल भारत, कौशल भारत, योग इत्यादि बारे युवाओं को जागृत करना है। कार्यक्रम अधिकारी मनजीत सिंह सिपाहिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर वृहद रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। समाज के साथ राष्ट्र सेवा की भावना छात्रों में पैदा होती हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य विपिन कुमार, मधु शर्मा, पवन कुमार एवं स्कूल स्टाफ सुनीता शर्मा, राजन पठानिया, सुरेश कुमार ठाकुर, नरेश कुमार, राजेश सिंह, संजीव राणा, रेणु शर्मा, सुकन्या, मीनाक्षी, कुसुम, महिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
एक परिवार जोकि गरीब हो और ऊपर से उसके परिवार में कोई अचानक बीमारी जैसी आफत आ जाए तो उस गरीब परिवार पर क्या गुजर रही हो इस बात का अंदाजा उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ती ग्राम पंचायत भोग्रवा के गाँव मंड भोग्रवा के एक परिवार में देखने को मिला है। इस गाँव के एक परिवार में 30 वर्षीय युवक 18 महीनों से किडनी की बीमारी से ग्रस्त है। जिसके चलते गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर गया है। जानकारी देते हुए पीड़ित युवक के पिता ओम पाल पुत्र चरण दास निवासी मंड भोग्रवा ने बताया किन उनका बड़ा बेटा अनिल कुमार जोकी किडनी की बीमारी से ग्रस्त है। उन्होंने बताया कि वह के पिता ने बताया कि वह अति निर्धन परिवार से संबंध रखते है। लेकिन फिर भी उनका परिवार बीपीएल सूची में नही है। वह लोगों के घरों में छोटे-छोटे प्रोग्राम में रसोइए का काम करने के साथ साथ दिहाड़ी लगते है। अनिल के पिता ने बताया कि अनिल फरवरी 2020 से इस बीमारी से ग्रस्त हुए है। उन्होंने सूर्या हॉस्पिटल रेहन में भी अपने बेटे का इलाज करवाया परंतु कुछ फर्क न पड़ा उसके बाद के चलते नूरपुर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज शुरू किया गया उस समय डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके बेटे कि दोनों किडनियाँ खराब हो चुकी है। इलाज के लिए टांडा के शिमला आईजीएमसी में रैफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अपने बेटे के इलाज के लिए वे लाखों रुपए खर्च चुके है। उन्होंने सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई है।
पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में कांगड़ा के भलाड़ गांव का एक जवान शहीद हो गया है। 51 वर्षीय शहीद सिपाही ओंकार सिंह अमृतसर के तरनतारन में 103 बीएसएफ बटालियन में तैनात थे। घने कोहरे के बीच पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में उन्हें गोली लग गई थी। रविवार को शहीद ओंकार सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके साथ आई सैन्य टुकड़ी, पुलिस बल ने हवा में फायर दागकर उन्हें सलामी दी। इस दौरान जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। बता दें कि शहीद ओंकार सिंह अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ गए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष करने के कैबिनेट के फैसले का जिला कांगड़ा जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री स्नेह लता परमार ने स्वागत किया है। स्नेह लता परमार ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया हैं। स्नेह लता परमार ने कहा कि देश में अनेक क्रांतिकारी निर्णय लिए जा रहे हैं, जिससे सबके जीवन में परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने कहा कि समानता के अधिकार की बात तो बहुत की जाती है लेकिन समानता वास्तव में है कि नहीं इस पर चिंतन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की आयु भी 21 वर्ष कर एक बेहतरीन निर्णय किया है, जिससे महिलाओं के हितों का संरक्षण होगा और यह निर्णय आने वाले समय में सबके लिए एक बेहतर मील पत्थर होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार का आभार है।
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलेट के गुलेहड़ गांव के 2 नाबालिग युवक 16 दिसम्बर से लापता हैं। दोनों युवक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्र हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को सुबह 10 बजे के करीब अध्यापक ने बच्चों के अभिभावकों को फोन किया कि आपके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। अभिभावक ने ये सुनकर अपने बच्चे को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। वहीं अध्यापक ने दूसरे नंबर से फोन किया तो बच्चों ने फोन उठा लिया। इसके बाद जब दोनों बच्चें करीब 11 बजे घर पहुंचे तो अभिभावकों ने कहा कि आप स्कूल नहीं जाते और आपके स्कूल से आपकी शिकायत आ रही। दोनों बच्चों ने बताया कि हमारा कुछ सामान घर में रह गया था और हम स्कूल में प्रैक्टीकल देने जा रहे है। बच्चो ने अपने आधार कार्ड, 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट, अन्य दस्तावेज व कपड़े लिए और करीब 12 बजे घर से चले गए। इसके बाद देर शाम तक भी जब बच्चें घर नहीं पहुँचे तो घर वालों के फोन करने पर दोनों लड़को के फोन स्विच ऑफ आए और उनके दोस्तों को फोन करने पर भी कोई भी जानकारी नहीं मिली। सभी जगह तलाश करने के बाद 19 दिसम्बर को दोनों के परिवार वालों ने पुलिस थाना लम्बागांव में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। वंही पुलिस थाना लम्बागांव के एसएचओ केसर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
26 और 27 दिसंबर को धर्मशाला जिला कांगड़ा साई इंडोर स्टेडियम एवम सिंथेटिक ट्रैक में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के पैरा प्रतिभागी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें एथलेटिक्स के अंतर्गत आने वाली सभी खेलों जैसे कि दौड़, शॉट पुट, जवेलिन थ्रो, पॉवरलिफ्टिंग बेंच प्रेस, लांग जम्प, हाई जम्प आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा सामूहिक खेलों में वॉलीबॉल, गोलबोल एवम फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा। इनमें विजेता खिलाड़ी नेशनल पैरा एथलेटिक्स में भाग लेंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एवम संयोजक ललित ठाकुर और जिला कांगड़ा के पैरा स्पोर्ट्स के प्रधान राजेन्द्र राणा ने दी। ललित ठाकुर ने कहा कि यह तैयारी 2024 के पैरालयम्पिक के लिए भी है। पैरा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरीअवसर है। सभी प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड की प्रतिलिपि, विकलांगता प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि और एक अपना पासपोर्ट साइज फ़ोटो साथ लाएं। विकलांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत विकलांगता या इससे अधिक मान्य होगा।
उद्यान विभाग विकासखंड देहरा और नगरोटा सूरियां के अंतर्गत 14 से 18 दिसम्बर तक फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग के बारे में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। देहरा में आयोजित इस शिविर के समापन के अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने पाँच दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बागवानों और किसानों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। एसएमएस उद्यान विभाग देहरा डॉ.जेएस गोमरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में खंड देहरा और नगरोटा सूरियां से कुल 40 किसानों और बागवानो ने भाग लिया। इस शिविर में सभी किसानों को मौसमी फल और सब्जियों के पदार्थ जैसे सब्जियों का अचार, मशरूम का अचार ,चटनी, सब्जियों का सूप, फलों का जैम, सिरका इत्यादि बनाने की विधि और उनका वैज्ञानिक ढंग से संरक्षण करना सिखाया गया। इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर, बागवानी विभाग से एसएमएस डॉ. जेएस गोमरा, फ्रूट टेक्नोलॉजिस्ट डॉ.नरोत्तम कौशल, एचडीओ डॉ.संजीव नरियाल व देहरा और नगरोटा सूरिंया से एचईओ डॉ रंजना भारती, डॉ आरती धीमान, डॉ अनामिका चौधरी, डॉ देवराज और डॉ सुखलाल उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिहरी में शनिवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारभ किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य रघुबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस समारोह मे बतौर चीफ गेस्ट इलाके के जाने माने समाजसेवी एवम रिटायर प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती ने शिरकत की। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति की पूर्व प्रधान सरिता धीमान, वर्तमान स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान चंद्रेश कुमारी, उपप्रधान गुलेर राणा, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला टिहरी के मुख्य शिक्षक राजेंद्र राणा, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्कूल प्रभारी कृष्ण सूद व सरला देवी व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धर्मशाला के सौजन्य से भागसू कला मंच दाड़नू के कलाकारों ने सोमवार को निकटवर्ती क्षेत्र घुरकाल एव जखोटा पंचायत में प्रदेश सरकार की 4 वर्षीय जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से जानकारी दी। साथ ही लोगों का मनोरंजन भी किया। इस मौके पर दल के संचालक ने बताया कि लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हिमकेयर कार्ड बनाए जाने के फायदे बताए गए। जिसमें बताया गया कि उक्त कार्ड बनाए जाने के उपरांत लाभार्थी 5 लाख रुपए तक निशुल्क उपचार का लाभ ले सकता है। इसके अतिरिक्त सामाजिक पेंशन योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोग 1500 प्रति माह की पेंशन का लाभ ले सकते हैं। वहीं गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिन के राशन कार्ड में गैस सुविधा नहीं है वह भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त कला मंच के सदस्यों ने सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया। इस मौके पर राहुल, पुरुषोत्तम, हरनाम, विशाल, सनी, पम्मी, सोनाली, श्रेया, निशी और गगन आदि मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार और मैडम निशा की देख-रेख में आयोजित होने वाले इस शिविर में करीब 50 स्वयंसेवी भाग लेंगे। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने स्वागतम गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। वंही कार्यकारी प्रधानाचार्य सुदेश कुमारी व समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस शिविर में स्वयंसेवी तय कार्यक्रम अनुसार गोद लिए गांव ठाकुरद्वारा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पूरे गाँव की साफ सफाई करंगे और सभी को जागरूक करेंगे। इस अभियान के तहत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा, स्वस्थ केंद्र ठाकुरद्वारा, पँचायत परिसर सहित गाँव के अधीन पड़ते तमाम सार्वजनिक स्थलों की सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की ग्राम पंचायत सनोरा व बेली महन्ता में वर्तमान सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान चलाई गई योजनाओं व नीतियो के बारे में जानकारी दी गयी। विभाग के नाट्य दल चंगर कला मंच टिहरी के कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनओं और कार्यक्रमों का व्याख्यान किया। इसी के चलते उन्होंने लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिम केयर की योजना लोगों तक पहुंचाई।
हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल गया है। ईसिस के चलते नेहरन पुखर एवं आसपास के क्षेत्रों में सर्दी तीखी होने लगे हैं और सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच तापमान में भी गिरावट आ रही है। बेशक दिन में धूप निकलने की वजह से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही फिर सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। वहीं रविवार की बात करें तो तहसील देहरा के अंतर्गत आते क्षेत्रों में सुबह-सुबह कंपाने वाली ठंड का असर रहा।
ज्वालामुखी में 29 व 30 दिसम्बर को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। लड़कों और लड़कियों की अंडर 16 और अंडर 20 आयुवर्ग राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता ज्वालामुखी में 29 और 30 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। जिला शतरंज एसोसिएशन कांगड़ा के प्रेस सचिव विभू शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से 2 लड़कों और 2 लड़कियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप अंडर 16 और 2 लड़कों और 2 लड़कियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप अंडर 20 के लिए किया जाएगा। लड़कों और लड़कियों की अंडर 20 नेशनल चैंपियनशिप 9 से 15 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की जाएगी और अंडर 16 नेशनल चैंपियनशिप 23 से 31 जनवरी को आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम में होगी। जो भी खिलाड़ी जिला कांगड़ा से इस चैंपियनशिप में भाग लेना चाहते हैं वे 25 दिसंबर से पहले जिला शतरंज एसोसिएशन कांगड़ा के सचिव जगदीश चंदेल से 7018640927 संपर्क कर सकते हैं।
डीएवी भड़ोली स्कूल के बच्चों ने पूरे उत्साह से एक्टिविटी डे मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को निखारने के लिए हर शनिवार को विद्यालय में विभिन्न गतितविधियों का आयोजन किया जाता है। कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ कविता वाचन गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी रखी गई। जिसमें बच्चों ने घरों में पड़ी हुई व्यर्थ चीजों से बाॅलहैंगिंग, टेबल लेप्प, पेंसिल स्टैड, लकड़ी का घर, शीशे का ताजमहल, गुड़िया, फूलदान, बैंगल बाॅस इत्यादि उत्तम चीजें बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने सबको अचम्भित कर दिया। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों में हर्षिता, यश्मिता, दिव्यांश, गौरी, अलीजा, हृदय, हरकीरत,आर्यन, अंतरिक्ष, सक्षम, आराध्या शिवांक कनिष्क, इषिता, आदित्या, प्रियांशी, आदर्श, आकर्षित, अर्शिता, कृतिका, हर्षित सहित अन्य विद्यार्थी शामिल रहें।
देश के प्रथम धरोहर गाँव गरली निवासी 36 वर्षीय, क्राइम पेट्रोल सतर्क में बतौर सब इंस्पेक्टर का किरदार निभाते अभिषेक कौंडिन्य ने प्रदेश सरकार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मांग की है कि जसवां-परागपुर में सरकार के माध्यम से एक नाट्य कला अकादमी खोली जाए। अभिषेक का कहना है कि हिमाचल में कला की कोई कमी नहीं हैं परन्तु यहां के युवाओं को एक ऐसे मंच आवश्यकता है जहां से उक्त जुझारू युवा प्रक्षिक्षण लेकर आगे कार्य करें। जिससे हिमाचल के युवाओं का देशभर में नाम हो। वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से अपने प्रदेश को गौरन्वित कर सकें। अभिषेक ने कहा है कि वैसे भी प्रदेश की सरकार कला प्रेमी है अगर सरकार इसपर ठोस कदम उठाती है तो सैंकड़ों युवा जो की बेरोजगार हैं उनके लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
डाडा सीबा पुलिस चौकी के तहत ग्राम पंचायत नंगल चौक में दो अलग-अलग दुकानदारों को दो-दो हजार रुपये के नकली नोट का चंपत लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गत शाम पंजाब नबंर का यहां एक ट्रक रुका और उसने बजुर्ग दुकानदार का फायदा उठाकर उसे दो हजार रुपए का नकली नोट देकर सरसों के तेल की एक बोतल और बाकी पैसो का बकाया लेकर चला गया। जब रात को घर जाते वक्त उक्त बुजुर्ग दुकानदार ने जब गौर से दो हजार रुपये के नोट को देखा तो पता चला कि नोट नकली है। शातिर लुटेरो के हाथो लुट चुके दुकानदार रमेश कुमार वयोवृद्ध व कूड़ा राम ने बताया कि गत शाम एक पंजाब से ट्रक रुका और उन्होंने एक सरसों के तेल की बोतल मांगी तो मैंने उन्हें सरसों तेल की बोतल दे दी और उन्होंने मुझे दो हजार का नोट दिया दुकान पर कुछ ग्राहक थे जिसके चलते वह ध्यान नहीं दे पाया और 18 सौ रुपए वापस कर दिए। उक्त आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर दो हजार दो हजार रुपए का नकली नोट देकर चला गया। जब सुबह शक होने पर उक्त नोट को बैंक कर्मी को दिखाया तो बैंक कर्मी ने कहा कि यह नोट नकली है। उधर, इस संबंध में चौकी प्रभारी एवं सबइंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे अभी हमें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि दुकानदार लेनदेन करते समय नोटों की अच्छी तरह से जांच-परख कर लिया करें ताकि इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकें।
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शक्तिपीठ माता ज्वालामुखी मंदिर कांगड़ा में पूजा अर्चना की।राज्यपाल के तौर पर वह पहली बार मां ज्वाला जी मंदिर आये। पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक भेंट में राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने सबकी सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने माता से प्रार्थना की कि हिमाचल विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर रहे। स्थानीय विधायक रमेश धवाला, कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
विधानसभा में चर्चा के दौरान रमेश धवला ने कहा कि जिस व्यक्ति की कोविड से मौत हुई है उसका दाह संस्कार वाल्मीकि पंथ को करना चाहिए, जब धवाला से पूछा गया कि ऐसा क्यों है? उन्होंने उत्तर दिया कि वाल्मीकि पंथ अधिक धन कमाना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के एससी विंग के अध्यक्ष सीता राम भाटिया ने ज्वालामुखी में कहा कि रमेश धवाला ने बहुत गलत टिप्पणियों का इस्तेमाल किया और उन्हें वाल्मीकि पंथ के सामने इस पर खेद महसूस करना चाहिए। सीता राम ने फिर कहा कि भाजपा हिमाचल में अपनी जमीन खो चुकी है और अब चुनाव लड़ने के लिए कास्ट को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन ज्वालामुखी और हिमाचल प्रदेश के लोग बहुत मासूम और समझदार हैं, वे इस गंदी राजनीति को नहीं मानेंगे।हम हर जाति और धर्म का सम्मान करते हैं और सभी राजनीतिक दलों को ऐसा करना चाहिए। धवाला को अपने बयान पर खेद होना चाहिए।
शिक्षा ही व्यक्ति का सर्वागीण विकास करती है व शिक्षा के लिए किए गए प्रयत्न ही भावी राष्ट्र को सशक्त बनाते हैं, इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय कस्बा कोटला में शिक्षा प्रेमी रामप्रकाश शर्मा ने विद्यालय परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न तथा आर्थिक सहायता प्रदान करके पुरस्कृत किया। गौरतलब है कि रामप्रकाश शर्मा स्थाई रूप से कस्बा कोटला के निवासी है परन्तु लुधियाना में ऊबर नामक कम्पनी में टैक्सी ड्राइवर का कार्य करते हैं। इसी के साथ प्रतिवर्ष कस्बा कोटला के छात्रों को स्वैटर प्रदान करना व परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख ,जयबीर सिंह, शास्त्री शिक्षक डॉ.अमनदीप शर्मा , जेबीटी शिक्षक रोहित शर्मा उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा क्षेत्र इंदौरा और फतेहपुर में अधिकतर किसान गन्ने की खेती करते है। बता दें कि गन्ने की खेती तैयार हो चुकी है और किसान अपना गन्ना मुकेरिया मिल में सप्लाई कर रहे है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंदौरा व फतेहपुर मंड क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों के चेहरो पर मायूसी छाई हुई। किसानों को डर है कि कही उनके खून पसीने की मेहनत से तैयार किया गया हज़ारों एकड़ गन्ना दलालों के हाथों में न देना पड़ जाए। बता दें इंदौरा व फतेहपुर मंड क्षेत्र में पड़ते 37 गावों में गन्ने की खेती होती है। गावों में लगभग 4000 एकड़ भूमि पर किसान गन्ने की फसल की काश्त करते है। गौरतलब है कि पंजाब व हिमाचल सरकार की आपसी सहमति के बाद पंजाब की मुकेरिया चीनी मिल को पंजाब सरकार आदेश दिया था कि पंजाब के किसानों की भांति हिमाचल प्रदेश के किसानों के गन्नों की भी खरीद कर उन्हें उचित दाम दिया जाए। सूत्रों के हवाले से यह भी ज्ञात हुआ है कि पीछे 20 वर्षो से हिमाचल के किसान मुकेरिया मिल को अपना गन्ना बेच रहे है और आजतक गन्ने संबंधी कोई भी लिखित में शिकायत हिमाचल के किसानों द्वारा नही हुई है। लेकिन वंही हिमाचल के मंड क्षेत्र के किसान कुलदीप सिंह, प्रभदयाल, जयदीप राणा, प्यार सिंह, अतुल कुमार, राजेश ठाकुर, परमजीत सिंह आदि का कहना है कि कुछ लोग अपने निजी सवार्थ के लिए किसानों को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे है। जिन्हें मंड क्षेत्र से 150 किलोमीटर दूर पंजाब में पड़ती वुटर चीनी मिल का सहयोग प्राप्त है। मंड के किसानों को यह डर है कि कहीं मंड में उक्त मिल द्वारा गलत तरीके से दी जा रही दखलअंदाजी से यह क्षेत्र मुकेरिया मिल से न हट जाए।
भारत सरकार द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर गुजरात में तीन दिवसीए प्रीवाइब्रेंट गुजरात समिट 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें प्राकृतिक खेती पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती के बारे में लघु किसानों को प्राकृतिक खेती से होने वाले गुणों के बारे में संबोधित किया गया तथा प्राकृतिक खेती विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रीवाइब्रेंट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और किसानो को संबोधित किया। इस उपलक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया तथा उन्होंने कहा कि बीज से लेकर मिट्टी तक, हर चीज का प्राकृतिक तरीके से इलाज कर सकते हैं। प्राकृतिक खेती में न तो उर्वरकों पर खर्च होता है और न ही कीटनाशकों पर। इसे कम सिंचाई की आवश्यकता होती है और यह बाढ़ और सूखे से निपटने में सक्षम है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंदर सिंह तोमर, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात के भूपेंद्र भाई पटेल ने कार्यक्रम में भाग लिया और प्राकृतिक खेती पर अपने विचार रखे। बता दें कि वेबिनार में कांगड़ा जिले की 806 पंचायतों से 16 हज़ार 290 किसानों ने भाग लिया। जिसमें 11,448 महिलाएं तथा 4842 पुरुष शामिल है।
ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति का प्रशिक्षण शिविर 13 से 15 दिसम्बर को काँगड़ा के सागर ग्लोरी पैलेस मे आयोजित किया गया। शिविर का समापन ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं ओबीसी कल्याण निगम के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी के द्वारा किया गया। जिसमें त्रिलोक जमवाल मुख्यमंत्री राजनितिक सलाहकार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री, कृपाल परमार, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व प्रदेश पदाधिकारियों एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों तथा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। इस मौके पर ओपी चौधरी ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग को एक वर्ष के लिए जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट को तीन साल की मान्यता मिल सकती है। इसके संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड की 12वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए भी दिए है। सीएम ने कहा कि ओबीसी प्रमाण पत्र को तीन साल करने की मांग विचार योग्य है। राजस्व विभाग से मामले को गंभीरता से लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के लिए 2018 में आय सीमा छह लाख प्रतिवर्ष से बढ़ाकर आठ लाख की है। सरकारी नौकरियों में युवाओं को पर्याप्त अवसर देने के लिए सरकार सीधी भर्ती से प्रथम और द्वितीय श्रेणी के पदों के लिए 12 प्रतिशत और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए 18 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्गों की पहचान के लिए ओबीसी आयोग की स्थापना की गई है। आयोग की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने 52 जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया है।
उपमंडल ज्वालामुखी के अन्तर्गत बुधवार को माप तोल विभाग ने इंस्पेक्टर नीरज भारती की अध्यक्षता में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर मिठाई की दुकानों में चालान भी किये। बता दें कि 'फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया' ने गहनता के साथ डिब्बे सहित मिठाई तोलने वाले दुकानदारों ने भारी लूट मचा रखने के मसले को उठाया था। वहीं माप तोल विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ज्वालामुखी शहर में एक मिठाई विक्रेता और ग्राहक के बीच डिब्बे के साथ मिठाई तोलने के मामले पर संज्ञान ले लिया है। गौरतलब है कि एक ग्राहक को मिठाई के खाली डिब्बे का वजन ज्यादा लगा तो वह खाली डिब्बे का वजन करवाने पर अड़ गया। वहीं नाम न बताने की शर्त पर यह खबर मीडिया में प्रकाशित की गई जिसमें माप तोल विभाग के सौजन्य से बुधवार को अपने दल-बल सहित ज्वालामुखी शहर की मिठाई की दुकानों में जाकर चेकिंग की गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान अनियमताओं के पाने पर विभाग ने चालान कर दिए। अधिक जानकारी देते हुए माप तोल विभाग के इंस्पेक्टर नीरज भारती ने बताया कि विभाग ने मौके पर जाकर उक्त दुकानों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान देखा गया कि मिठाई की दुकानों के संचालकों द्वारा नियमो की अवेहलना की जा रही थी। जिस पर चार चालान करने के सहित आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी गयी है।


















































