बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का 58 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुवात में विद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक नरेंद्र कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कक्षा नौवीं की छात्रा आस्था ने केवीएस स्थापना दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के बच्चों ने “भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा” गीत प्रस्तुत किया। वंही कक्षा नौवीं की छात्रा ईत्स्वी ने केवीएस स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की। जिसमें केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रांगण में उपस्थित समस्त बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी। प्राचार्य स्वाति अग्रवाल ने कहा कि जिस संस्था के साथ हम जुड़े हैं आज उसका जन्मदिन हैं, केवीएस की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी, जिसने आज 58 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं।
शिक्षा खंड खुंडियां के पीटीएफ कार्यकारिणी के प्रतिनिधि, पीटीएफ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष संजय, पीसीजी की अध्यक्षता में योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से तपोवन धर्मशाला में मिला। शिक्षा खंड खुंडियां के पीटीएफ कार्यकारिणी के प्रतिनिधि ने विधायक रमेश धवाला के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि शिक्षा खंड खुंडियां के लिए बजट का प्रावधान अति शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा खंड खुंडियां कार्यालय में 8 पद सृजित हैं, जिनमें केवल 2 ही पद भरे हैं। उन्होंने बाकी पदों को भी जल्द भरने कि मांग उठाई है ताकि कार्यालय का काम सुचारू रूप से चलाया जा सके। वहीं मौके पर ही योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक उपशिक्षा निदेशक से मौके पर पर बात की तथा अति शीघ्र समस्या का निपटारा करने को कहा।
सिविल अस्पताल पीर सलूही में शिक्षा विभाग से बतौर प्रधानाचार्य रिटायर हुए होशियार सिंह भारती द्वाराकांगड़ी धाम का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां उक्त अस्पताल के सिनियर मेडिकल डॉक्टर पायल, डॉक्टर सचिन पीरसलूही, पँचायत प्रधान सोनू, पूर्व प्रधान तारा चन्द, राजकुमार, दीपिका,वरिंदर कुमार आदि ने शिक्षक होशियार सिंह भारती व उनकी पत्नी कान्ता देवी का शॉल व टोपी देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। वही इस दौरान ग्राम पंचायत पीरसलूही के अलावा साथ लगते अन्य पंचायतों के लोगों का कार्यकम का आनंद उठाया।
उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते खुंडिया बग्गी में 15 दिसम्बर को क्रिकेट चैम्पियन लीग का आयोजन किया गया। ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रत्न ने इस चेम्पियन लीग का शुभारम्भ किया। जानकारी के अनुसार बुधवार को युवाओं के लिए क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब सदस्य आशीष राणा ने बताया कि 15 दिसम्बर से इस क्रिकेट चेम्पियन लीग का आयोजन किया गया है। वहीं क्षेत्र की तमाम टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। क्लब के कार्यकर्ताओं द्वारा सूचना देते हुए बताया गया कि विजेता टीम को 31000 रुपये व रनरअप टीम को 15000 रुपया पुरुस्कार के रूप में दिया जाएगा। वहीं चेम्पियन लीग में मुख्यतिथि रूप से पहुंचे ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रत्न ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर को एक नहीं बल्कि बहुत से लाभ होते हैं। खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकास होता है।
आज़ादी के 75 वर्ष पूर्वोत्सव पर राजकीय महाविद्यालय रक्कड़ में प्राचार्य डॉ अनिल डोगरा की अध्य्क्षता में 'एचआईवी' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक मिनट की वीडियो प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 'कलंक और भेदभाव' विषय पर एक मिनट की वीडियो बनाकर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में अंचित राणा, अभिषेक, प्रतिभा, सोनाली ठाकुर औऱ निशा देवी ने भाग लिया। जिनमें से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रतिभा ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनाली ठाकुर ने दूसरा स्थान औऱ बीए प्रथम वर्ष की छात्रा निशा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रोफेसर रजनीश, प्रो सुषमा कुमारी, प्रो मीना कुमारी, प्रो नमिता सेखरी सहित सत्तरदीन और सत्यकाम उपस्थित रहे।
हिमाचल प्रदेश की ओर से साढ़े 3 साल पहले प्रदेश में पद्म श्री सुभाष पालेकर द्वारा प्रतिपादित सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती विधि को शुरू किया गया था। जिसे अब देशभर में अपनाए जाने की तैयारी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 नवंबर के देश के नाम संबोधन में इस खेती को देशभर में लागू करने की घोषणा की गई थी और अब इससे एक कदम आगे बढ़ कर प्रधानमंत्री 16 दिसंबर को प्राकृतिक खेती पर प्रीवाइब्रेंट गुजरात समिट के अंतिम दिन किसानों के नाम संबोधन करेंगे। 14 से 16 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा, जिसमें सरकारी तौर पर आंध्रप्रदेश के बाद हिमाचल में शुरू होने वाली प्राकृतिक खेती पर प्रधानमंत्री मोदी किसान को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन 16 दिसंबर को 11: 50 से शुरू होगा। प्रदेश के 72 हज़ार किसान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में जुडेंगे। जिसमें कांगड़ा जिला के 814 पंचायतों से लगभग 16000 किसान होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान हिमाचल में प्राकृतिक खेती की कार्ये योजना और भविष्य की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला के सौजन्य से सोमवार को स्वच्छता अभियान और श्रमदान अभियान डाडासीबा में स्थित कंप्यूटर सेंटर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में शहीद कृष्ण चंद, पीबी युथ कल्ब के प्रधान प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। इस अभियान में युथ क्ल्ब के प्रधान प्रमोद के द्वारा युवाओं को स्वच्छता एवं श्रमदान के लिए जागरूक किया गया। साथ ही कहा गया कि अपने आसपास साफ सफाई रखने और श्रम का दान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही नेहरु युवा केन्द्र धर्मशाला द्वारा संस्थान को कचरा पेटी दान की गई और स्वत्छ्ता का सन्देश दिया गया। इस अभियान में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवियों राजेश और नेहा मेहरा ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
निम्बूआ व रुनझुनुआ पहाडी गाने पर अपनी महारत हासिल कर चुके गांव करियाडा स्थित पाईसा के हिमाचली लोकगायक मोहित गर्ग "गद्दी चला नौकरिया " गाने का पोस्टर प्रदेश जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, देहरा के विधायक होशियार सिंह व जोगिन्द्रनगर के विधायक प्रकाश राणा द्वारा रलीज किया गया। इस गाने मे बतौर माडल ढलियारा के जाने माने पहाडी कामेडियन अनिल नीलू व कोमल ने अपनी शानदार भूमिका निभाई है व म्यूजिक सुशील कुमार गोगी ने दिया है। मोहित गर्ग से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि यह गाना अगामी तीन या चार दिन बाद यूटयूब पर आ जाएगा। बताते चलें आज हर जगह, हर फंक्शन, हर कार्यक्रम में पहाड़ी लोक गायक मोहित गर्ग का रूनझुनुआ व निबुंआ गाने की धमाल मची हुई है, प्रदेश में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी लोग इस गाने की फरमाईश करते हैI इस गाने के बारे में बताते हुए मोहित ने कहा कि सुशील गोगी के संगीत व फ्रंटलाइन फिल्म्स के निर्देशन में यह गाना प्रस्तुत किया गया हैI एक प्रश्न के उतर में मोहित ने बताया की पहले भी उन्हें बहुत सारे मंच मिल चुके है ओर अब तो उन्हें हिमाचल ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी परफॉर्म करने का न्यौता मिल रहा हैI मोहित ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई व श्रोताओं को दियाI
उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते जोड़ा द तालाब में रविवार को एक कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक 16 वर्षीय युवक द्वारा 11 वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म किया गया है। बताया जा रहा बीती रात यह मामला ज्वालामुखी थाना में दर्ज किया गया है। उक्त युवक का मेडिकल करवा दिया गया है। मामले कि पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने बताया कि पुलिस थाना ज्वालामुखी में बीती रात यह मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने धारा 377 आईपीसी एवम पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग धर्मशाला में भागसू कला मंच दाडनु ने घियोरी एवं जम्बल पंचायत में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की नुक्कड़ नाटकों एवं गीतों के माध्यम से लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक दल ने लोगों को हिम केयर कार्ड बनवाने के फायदे भी गिनवाए। दल के संचालक ने बताया कि एक साल के लिए मात्र 1000 रुपये शुल्क देकर अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। हिम केयर योजना के अंतर्गत एकल नारी , 40%से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष के अधिक आयु के बरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मिड डे मील वर्कर, मजदूरी आदि करने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा ई श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, नशा निवारण, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए लोगों से आग्रह किया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग धर्मशाला में पंजीकृत दल ओम सांस्कृतिक दल ने सुरानी, टिहरी, नाहलियाँ व छिलगा पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की नुक्कड़ नाटकों एवं गीतों के माध्यम से लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक दल ने लोगों को हिम केयर कार्ड बनवाने के फायदे भी गिनवाए। दल के संचालक पवन प्रभाकर ने बताया कि एक साल के लिए मात्र 1000 रुपये शुल्क देकर अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। हिम केयर योजना के अंतर्गत एकल नारी, 40%से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष के अधिक आयु के बरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मिड डे मील वर्कर, मजदूरी आदि करने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा ई श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, नशा निवारण, मुख्यमंत्री गृहणी सुबिधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन जनकल्याण कारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए लोगों से आग्रह किया। इस अवसर पर छिलगा पंचायत प्रधान बिक्रम सिंह राणा, नाहिल्यां पंचायत प्रधान कमलजीत सिंह, उपप्रधान राजेश कुमार, देहरा ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर की चौकी रानीताल के तहत रसूह चौक में गाड़ी की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा ले जाया गया है। थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार के अनुसार कांगड़ा की ओर जा रही एक गाड़ी ने रसूह चौक पर खड़े पशुओं को हटा रहे एक व्यक्ति को हिट कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे टांडा में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ हरिपुर सुशील कुमार ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय भारतीय जन जागृति पार्टी ने बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनजागृति पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष संत युवराज ने की। बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी चुनावों में अपनी पार्टी को चुनावों में उतारने की घोषणा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संत युवराज, उपाध्यक्ष हरजिंदर, प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर चंदेल, संगठन मंत्री मोहन सैनी, जरनल सेक्रेटरी दीपचंद, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार, अध्यक्ष मंडल सुलह कमल सिंह आदि मौजूद रहे।
ज्वालामुखी शहर में एक मिठाई विक्रेता और ग्राहक के बीच डिब्बे के साथ मिठाई तोलने पर काफी गर्मा गर्मी हो गई। गौरतलब है कि दुकानदार ने डिब्बे सहित एक किलो बर्फी तोल दी। ग्राहक को मिठाई के खाली डिब्बे का वज़न ज्यादा लगा तो वह खाली डिब्बे का वजन करवाने पर अड़ गया। आखिरकार ग्राहक की जिद के आगे दुकानदार को खाली डिब्बे का वजन करना ही पड़ गया। डिब्बे का वजन सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। ग्राहक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उस खाली डिब्बे का वजन 200 ग्राम निकला। कुल मिलाकर उसमे केवल 800 ग्राम बर्फी ही पड़ी। आजकल बर्फी का रेट कम से 400 रुपये किलो है। वंही सरकार ने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए जागो ग्राहक जागो जैसी कई योजनाएं चला रखी हैं। लेकिन विभाग इन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सजग दिखाई नहीं देता है। इस संदर्भ में माप तोल विभाग के इंस्पेक्टर नीरज भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है। अगर कोई भी ऐसा केस सामने आता है तो उस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एक तरफ सारा देश प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य सैनिकों की शहादत से दुखी है। इसी कड़ी में हरिपुर तहसील के गुलेर में भी हेलिकाप्टर दुर्घटना में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अधिवक्ता शिवेंद्र सिंह सैणी ने कहा कि पूरा देश जनरल विपिन रावत द्वारा किए गए कार्यों द्वारा हमेशा हर हिंदोस्तानी के दिल में जिंदा रहेंगे। उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं मिलिट्री ओप्रेशन का कोई भी मोल नहीं है। इस दुर्घटना में शहीद हुए सभी जवानों को एकजुट होकर पूरे गांववासियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
जहाँ कई लोग अपनी गाडियों का प्रयोग सिर्फ अपने घर परिवार के इस्तेमाल हेतु करते है लेकिन धरोहर गांव गरली के पँचायत उपप्रधान सुशांत मोदगिल ने स्थानीय बाज़ार के कूडा कर्कट को इकट्ठा करके दूर फैकने हेतू अपनी निजी गाड़ी का प्रयोग कर रहे है। वंही सुशांत कई बार बाज़ार में जगह-जगह बिखरे कूडे कर्कट को सफाई कर्मचारियों के साथ खुद भी उठाते है। स्थानिय ग्रामीणों का कहना है कि सुशांत मोदगिल न केवल पँचायत में बतौर उपप्रधान बनने के बाद इलाके भर मे ऐसा कार्य शुरु किया है बल्कि सेना से बतौर कैप्टन रिटायर होने के पश्चात करीब पिछले सात वर्षो से लगातार इसी तरह गांव की सेवा मे जुटे हुए है।
ज्वालामुखी के भड़ोली में एक मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक को घायलावस्था में नादौन के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। बता दें कि भड़ोली के दुकानदार रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने ज्वालामुखी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि साइकिल सवार घायल व्यक्ति बहादुर सिंह पुत्र रसीला राम भड़ोली ठेहड़ा का रहने वाला है जोकि मेरी दुकान पर काम करता है। उन्होंने बताता कि शाम 7.15 बजे शाम जब वह अपने घर पर था तो उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति बहादुर सिंह साइकिल पर जा रहा था तो मोटरसाइकिल नं.पीबी08-6034 के चालक ने साईकल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक कि पहचान अजय कुमार पुत्र बिशन दास गांव तरेटी, डा फतेहपुर नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। यह हादसा तेज रफ्तारी तथा लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता रोहित कुमार के बयान पर मोटरसाइकिल चालक अजय कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने की है।
पूर्व सैनिक संगठन खुंडिया ने सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत की तमिलनाडु में हैलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए अकस्मात निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। इस अवसर पर दिवंगत रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रखा गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा, कैप्टन देश राज, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन कर्म चंद, कैप्टन जगदीश, कैप्टन ओमप्रकाश, सूबेदार करतार, सूबेदार माधो, सूबेदार रविंद्र, सूबेदार सुरजीत तथा अन्य संगठन के सदस्य व इलाके के सैनिकों ने दिवंगत विपिन सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी।
दी धवाला कृषि सेवा सहकारी सभा समिति प्रबंधक कमेटी की बैठक प्रधान रजनीश कुमार धवाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा का साधारण अधिवेशन 18 दिसंबर को बुलाया जाए। इसके अलावा सभा का कारोबार बढ़ाने बारे निर्णय लिया गया। सभा के दोषी ऋण धारकों उनके जमीनों से कर्जे की वसूली बारे चर्चा हुई। सभा के अवशेष पत्र 2020 पर भी चर्चा की गई।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत दल ओम सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा टिहरी पंचायत में ग्रामीणों प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कला मंच ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहणी सुबिधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, नशा निवारण, ई श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री स्वावलंबन आदि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। नाटय दल के प्रवक्ता ने ई श्रम कार्ड पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ई श्रम कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है और कार्ड के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति या महिला का 2 लाख रुपए का बीमा जोकि बिना किसी प्रीमियम के किया जा रहा है तथा हिम केयर योजना के तहत साल भर के मात्र 1100 रुपये देकर 5 लाख रुपए तक किसी भी अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान आदि उपस्थित रहे।
हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मुनीष गर्ग के नेतृत्व में अपनी मांग नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता को पूरा करवाने और इसके लिए कमेटी के शीघ्र गठन हेतु आज सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सर्किट हाउस धर्मशाला में मिला। संगठन ने सेनिओरिटी के लिए कमेटी का गठन की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया। अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन ने सेनिओरिटी के विषय में कमेटी का शीघ्र गठन करने और उसमें हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन के सदस्यों को शामिल करने का आग्रह किया। प्रदेशाध्यक्ष मुनीष गर्ग और जिलाध्यक्ष सुनील पराशर का कहना है कि नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता ना मिलने से जूनियर कर्मचारी सीनियर होते जा रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि उनका चयन भर्ती एव पदोनती नियमों के अनुसार हुआ है इसलिए उनके अनुबंध की सेवा को उनके कुल सेवाकाल में जोड़ा जाना तर्कसंगत है। जब हम पूरे नियमों के अंतर्गत नियुक्त हुए हैं तो सरकार हमे पहले दिन से सरकारी कर्मचारी माने। यह प्रदेश के 70 हजार कर्मचारियों के मान सम्मान से जुड़ा विषय है। सरकार जल्द इस मांग को पूरा करे।
डाडा सीबा मे शुक्रवार को पूर्व कामगार एवं कर्मचाारी कल्याण बोर्ड के वाईस चैयरमैन सुरेन्द्र सिह मनकोटिया की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें ब्लाक खंड, कांग्रेस मंडल के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता विशेष तौर पर माजूद रहे। इस दौरान जहां अगामी 16 दिंसबर को जसवाँ परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव कोटला बेहड़ मे जन जागरण अभियान को गति देने के उदेश्य से आ रहे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई तो वहीं अन्य भिन्न भिन्न मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई।16 दिसम्बर को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री "जन-जागरण अभियान" के तहत बढ़ती महंगाई, भ्रष्टचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला असुरक्षा, खनन, वन, ड्रग , ट्रांसफर माफिया का साम्राज्य, गुंडागर्दी, कर्मचारियों से बदतमीजी, अत्याचार व हमले , बढ़ती बेरोजगारी, गिरती अर्थ व्यवस्था के विरोधस्वरूप जसवां-प्रागपुर क्षेत्र के कोटला में पधार पर विशाल रैली को संम्बोधित करेंगे। कांग्रेसी नेता सुरिन्दर मनकोटिया ने कहा कि सभी 16 दिसम्बर को 10 बजे कोटला(जसवां) पहुंचकर उपरोक्त मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करें।
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष हमलावर हो गया है। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और शोक उद्गार के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया। सदन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, धनीराम शांडिल, मोहन लाल, राम लाल ठाकुर, आशा कुमारी, जगत सिंह नेगी ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव रखा। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा भाजपा की बीते उपचुनावों में हार हुई है । जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है । जनता सड़कों पर उतर कर धरने प्रदर्शन कर रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष के पास एक तिहाई बहुमत है बावजूद इसके अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार नही किया गया और न ही चर्चा की गई। विपक्ष का आरोप राज्य में माफिया पनप रहा है। जिन्हे सरकार का पूरा संरक्षण दिया जा रहा है। सदन में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
खुंडिया व्यापार ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव कर इलाके में फेरी लगाने बालों पर शिकंजा कस दिया है । खुंडिया व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि चंगर क्षेत्र में बिना व्यापार मण्डल की अनुमति के माल बेच रहे फेरी बालों का माल जब्त कर लिया जाएगा । जब्त माल गरीब बच्चों में बांट दिया जाएगा । उल्लेखनीय है कि यह फेरी वाले कपड़ा , मनियारी , चादर , और गारमेंट्स से लेकर तमाम सामान घर-घर बेच रहे हैं । अजय राणा ने बताया कि उन्होंने बीकॉम कर रखा है, लेकिन सरकारी नौकरी न मिलने की वजह से खुंडिया में बैंक से स्वरोजगार योजना के तहत कर्जा लेकर किराए पर दुकान लेकर मनियारी बगैरा का बिजनेस शुरू किया है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना और फेरी बालों की वजह से उनका धंधा चौपट हो कर रह गया है । अब हालात यह पैदा हो गए हैं कि वे लगभग एक साल से बैंक की किस्तें अदा नहीं कर पा रहे हैं । क्योंकि दुकानदारों को बिजली ,पानी का बिल ,दुकान का किराया ,टैक्स आदि कई खर्चे भरने पड़ते हैं, जबकि यह फेरी वाले न तो बिजली ,पानी का बिल देते हैं और न ही सरकार को टैक्स देते हैं । एक तरफ यह फेरी वाले सरकार को चूना लगा रहे हैं दूसरी तरफ दुकानदारों का धंधा चौपट कर रहे हैं । लेकिन प्रशासन का चाबुक भी दुकानदारों पर ही चल रहा है । जबकि प्रशासन ने इन फेरी बालों को खुली छूट दे रखी है जोकि किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी । अब जब प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है तो खुंडिया व्यापार मण्डल ने स्वयं जागकर इन फेरी बालों को सबक सिखाने का फैसला लिया है की खुंडिया क्षेत्र के इलाके में अगर कोई फेरी बाला व्यापार मंडल की इजाजत के बिना घर घर सामान बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसका माल जब्त कर लिया जाएगा और जब्त माल गरीब लड़कियों की शादी में भेंट कर दिया जाएगा ।
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है, जिस पर गहने व नकदी चोरी के आरोप हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता आशा रानी के बयान पर उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामलें की जांच जारी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जीत सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार आशा रानी निवासी दरंग ने बयान दर्ज करवाया कि उसका घर दरंग में गली के किनारे है। बुधवार दोपहर बाद 2 बजे चूड़ा पहने एक नवविवाहिता घर आई। उस समय सारा परिवार घर पर ही था और मिस्त्री काम पर लगाया हुआ था। उस समय रसोई में मिस्त्री ने बताया कि कोई चूड़ा पहने औरत घर आई है, जब महिला रसोई से निकलकर बाहर देखने आई तो वह औरत दरवाजे के पीछे छुपकर देख रही थी। उससे आने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह अपनी रिश्तेदार को निमंत्रण देने आई है और टालमटोल करती नजर आई। उसी समय महिला के ससुर ने उस नवविवाहिता को पहचान लिया और बताया कि यह वही औरत है, जो 2 दिसंबर को दिन के समय घर आई थी। अपने आप को नर्स बता रही थी। ससुर ने यह भी बताया कि कि इसी युवती ने उनकी रसोई में चाय बनाई थी और उन्हें भी पिलाई थी। कुछ समय बाद वहां से चली गई थी। महिला ने बताया कि 3 दिसंबर को जब उसने घर का सामान देखा तो कुछ सामान बिखरा दिखने पर शक हुआ। जांच करने पर पाया कि सोने का एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स, एक लेडीज अंगूठी व करीब 13 हजार रुपये गायब थे। यह गद्दे के नीचे थे। तब परिवार ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो यही नवविवाहिता घर घूमती हुई दिखी और आज भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इसकी पहचान की गई है। यह औरत दोबारा चोरी करने के इरादे से घर आई थी। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस औरत का नाम पता पूछा तब औरत ने अपना नाम ज्योति बाला पत्नी राजेश कुमार निवासी सुकड़याह तहसील नादौन बताया। महिला ने बताया कि इसी औरत ने 3 दिसंबर को चोरी की है। उधर, पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने चोरी की बात कबूल कर ली है। अब ज्वालामुखी में हो रही चोरियों से भी पर्दाफाश हो सकता है।
ज्वालामुखी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बुधवार को एक विशेष बैठक विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मशाला महेंद्र धीमान, अधिशासी अभियंता देहरा दिनेश धीमान, सहायक अभियंता ज्वालामुखी रघुवीर सिंह, सहायक अभियंता खूंड़िया कैलाश चंद्र, सहायक अभियंता मझीन और क्षेत्र के सभी कनिष्ठ अभियंता उपस्थित हुए जिसमें क्षेत्र में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें प्रमुख रूप से लगभग 15 करोड़ का सिविल अस्पताल भवन, करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला मरियाणा पुल, लगभग 285 करोड रुपए की सड़कों के कार्य बारे विस्तार से हर अधिकारी से उसके क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गई और विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विधायक रमेश धवाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक रमेश धवला ने अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं वह गुणवत्ता वाले कार्य होने चाहिए उनमें उपयोग की जा रही सामग्री की जांच होनी चाहिए कि वह किस क्वालिटी की है। बेहतर क्वालिटी की निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जाए ताकि लोगों को इसका ज्यादा लंबे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हर विकास कार्य की अधिकारी समय-समय पर जांच करें ताकि ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्य चेक किए जा सके। उनमें किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कार्य में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई तो ठेकेदार के साथ अधिकारी की भी जवाबदेही तय की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता मान चंद राणा, विमल चौधरी, रामस्वरूप शास्त्री, जोगेंद्र कौशल, देशराज अत्रि, विजय मेहता व अन्य कई भाजपा नेता उपस्थित थे l
विद्युत विश्रामगृह ज्वालामुखी में विद्युत पेंशनर फॉर्म हिमाचल प्रदेश ज्वालामुखी इकाई के पेंशनरों का सम्मेलन के एल शर्मा अप्पर सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में आए हुए सदस्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा करोना काल में अपने बिछड़े साथियों के प्रति अपनी भावभीनी संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सभी आए हुए सदस्यों ने ज्वालामुखी के नाम पर अपना अलग यूनिट बनाने का प्रस्ताव रखा जो सर्वसम्मति से मान लिया गया। इसके बाद एडहॉक कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से एसएस चंबयाल को अध्यक्ष, बसंत सिंह को सचिव, पूर्ण चंद को वित्त सचिव बनाया गया। इसके बाद अगली कार्रवाई के लिए जनवरी माह वर्ष 2022 के दूसरे शनिवार को फिर से विद्युत विभाग के विश्राम गृह ज्वालामुखी में इकट्ठा होने का निर्णय लिया गया और शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए 3 सदस्य कमेटी को अधिकृत किया गया l
ग्राम पंचायत त्यामल के वार्ड नंबर चार स्थित सुभाष पुर बाजार मे चोरी की एक अजीबो गरीब वारदात सामने आई है। यहाँ लुटेरे ने नगदी सोने चांदी के जेवरात नहीं बल्कि सुभाषपुर बाजार मे स्थानीय पँचायत प्रतिनिधियो द्बारा सरकारी पैसो से तमाम ग्रामीणो की सुविधा हेतु बन रहे नए सार्वजनिक शौचालय की सीटिगं सीट ही चोरी कर एक ओछी हरकत को अंजाम दिया है। जबकि गत रात हुई वारदात को लेकर पँचायत प्रधान त्यामल रंजना राणी ने पुलिस चौकी डाडासीबा मे आरोपी लुटेरे के खिलाफ फोन द्वारा सूचना देते हुए सख्त कारवाही की मांग उठाई है । पँचायत प्रधान रंजना राणी ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां बाजार मे तमाम ग्रामीणो की सुविधा हेतु सार्वजनिक शोचालय का निर्माण कार्य चला हुआ है जिसमें दो सीटे सिटिग व दो सीटे स्टैंडिंग रखी जानी थी इन्होने कहा कि बीते कल अभी दो ही सीटिगं सीटे रखी थी और उनमे से गत रात को कोई लुटेरा एक सीट उखाड़ कर ही ले गया जो कि बडी़ हैरानी वाली बात है। प्रधान रंजना राणी का आरोप है कि अभी अन्य टॉयलेट सीटें आज यानी बुधवार को रखी जानी थी लेकिन इससे पहले ही किसी लुटेरे ने पहले ही एक सीट चोरी कर ली। पँचायत प्रधान रंजना राणी का आरोप है कि ऐसी चोरी की वारदात की घटना कोई नई नही है। इससे पहले भी उक्त लुटेरे यहां मौका देखकर लोगो के नलो की टुटियां तक चुरा चुके है। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजेश द्विवेदी ने बताया फोन द्वारा सूचना मिली थी और मामले की छानबीन की जाएगी।
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते बणी स्थित कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित मैरा बणी सोसायटी में एक कमरा शिव मन्दिर के भंडार का है। जहां विवाह शादियों के बर्तन रखे जाते हैं जिनमें से 6 सगले किसी व्यक्ति द्वारा 7-8 दिसम्बर की मध्य रात्री कमरे का ताला तोड़कर चुरा लिए गए है। शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह पुत्र टेक चन्द गांव डांगड़ा डा० व उप तहसील प्रागपुर जिला काँगड़ा हि०प्र० हाल सचिव दी वणी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित डा० मैरा वणी त० रक्कड़ ने पुलिस के समक्ष इस संदर्भ में शिकायत की है जिस पर पुलिस थाना रक्कड़ द्वारा मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की छान बिन कर रही है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत दल ओम सांस्कृतिक कला मंच ज्वालाजी द्वारा लगड़ू तथा बग्गी पंचायत में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कला मंच ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, नशा निवारण, ई श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री स्वावलंबन आदि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। नाटय दल के प्रवक्ता पवन प्रभाकर ने ई श्रम कार्ड पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ई श्रम कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है और कार्ड के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति या महिला का 2 लाख रुपए का बीमा जोकि बिना किसी प्रीमियम के किया जा रहा है तथा हिम केयर योजना के तहत साल भर के मात्र 1100 रुपये देकर 5 लाख रुपए तक किसी भी अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। इस अवसर पर लगड़ू पंचायत प्रधान लता कुमारी, उपप्रधान मिलाप चन्द, सचिव कुलदीप कुमार, वार्ड पंच वेदप्रकाश, बलवीर सिंह, शंकुन्तला देवी, सुमना, कांता, पुनी चन्द, रमेश, धर्म चन्द आदि उपस्थित रहे।
उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते खुंडिया बग्गी में 15 दिसम्बर को क्रिकेट चैम्पियन लीग का आयोजन किया जा रहा है। जनाकारी के अनुसार बुधवार को युवाओं के लिए क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रत्न द्वारा किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब सदस्य आशीष राणा ने बताया कि क्षेत्र की तमाम टीम 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक अपनी रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6005879883, 8580409263 पर करवा सकती है। क्लब द्वारा अधिक सूचना देते हुए बताया गया कि विजेता टीम को 31000 रुपये व रनरअप टीम को 15000 रुपया पुरुस्कार के रूप में दिया जाएगा। क्लब के सदस्य शानू, सचु का कहना है कि यह खेल प्रतियोगिता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। वहीं कहा कि खेलने से शरीर को एक नहीं बल्कि बहुत से लाभ होते हैं। खेल के माध्यम से बच्चों में शारीरिक रूप से, सामाजिक रूप से और भावनात्मक रूप से विकास होता है।
उपमण्डल देहरा के अन्तर्गत पड़ते बीहन निवासी पुष्पिंदर शर्मा को प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रोफेशनल कांग्रेस विभाग का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। पुष्पिंदर शर्मा को कांग्रेस द्वारा प्रदेश स्तरीय ओहदे से नवाजने के लिए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश आलाकमान का धन्यवाद किया है। आपको बता दें कि पुष्पिंदर शर्मा देहरा कांग्रेस के बहुत ही कदावर नेता हैं। यही नहीं कांग्रेस द्वारा देहरा को बहुत बड़ी सौगात देने पर विधानसभा में सियासत ने नया मोड़ ले लिया है। बहुत से राजनीतिक समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं। पुष्पिंदर शर्मा की इस नियुक्ति के लिए देहरा कांग्रेस युवा अध्यक्ष अमित ठाकुर, इंटक जिला प्रधान स्माइल ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद किया है। कांग्रेस द्वारा उनकी इस नियुक्ति के लिए पुष्पिंदर शर्मा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रोफेशनल कांग्रेस विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर राजेश, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर का धन्यवाद किया है। वहीं इस दौरान पुष्पिंदर शर्मा ने कहा कि वह जनता हित के कार्य करेंगे साथ ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस पार्टी जनता की पार्टी है।
प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष एवम ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने मंगलवार को ब्लारडू-अधवानी में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समित की शाखा में नए एटीएम का उद्घाटन किया। इससे पूर्व स्थानीय जनता ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज एवम ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला का भव्य स्वागत किया। ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने विधिवत पूजा अर्चना कर नए एटीएम की ओपनिंग की। कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक का ये 110वां एटीएम है। वहीं भाजपा मंडल ज्वालामुखी के अध्यक्ष मान सिंह राणा ने इस दौरान मांग रखी की ज्वालामुखी के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम सुविधा की आवश्यकता है व साथ लगती पंचायतों में लोगों की सुविधा के लिए एक काउंटर खोला जाए जिसको लेकर डॉ राजीव भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही की इस मांग को पूरा किया जाएगा। कांगड़ा सहकारी बैंक सीमित के अध्यक्ष डाॅ राजीव भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि माता ज्वालामुखी के सानिध्य में कांगड़ा बैंक का ये 110वां एटीएम है और लोगों की सुविधा के लिए ही इसको खोला गया है। उन्होंने कहा कि इस एटीएम में स्थानीय वाशिंदों के सहित बाहर से आने वाले लोगों को भी इस सुविधा का फायदा मिलेगा। एटीएम के उद्घाटन के पश्चात बैंक प्रबंधन ने रमेश धवाला को शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया। वहीं बीडीसी आरती राणा ने भी माता ज्वालामुखी की चुनरी देकर डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सम्मानित किया। इस मौके पर कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डाॅ राजीव भारद्वाज, बैंक मैनेजर विनय, बीडीसी चेयरमेन देहरा अर्चना धीमान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मान सिंह राणा, जिला महामंत्री अभिषेक पाधा राम स्वरूप शास्त्री, चमन लाला पुंडीर, महेन्द्र सिंह चौहान, अनिल कौशल इत्यादि अन्य गणमान्य मौजूद रहे। Jwalamukhi Kangra News
जस्वा परागपुर के समाजसेवी मुकेश ठाकुर उफ सोनू कोरोना काल से अब तक बिना रुके दिन रात पात्र लोगो की सहायता करने में जुटे हुए है।समाजसेवी मुकेश ठाकुर एव उनकी टीम द्वारा सोमवार को गुलारधार, बठरा, डाडा सीबा, लंडियारा, मूंही, गरली, कलोहा, कोहलापुर, टिपरी, चराली व उझे खास पंचायत की लड़कियों की शादी के लिए अपनी कमाई से शगुन दिए। इसी के साथ ही उन्होंने अपर सयुल, कसवा जगीर व कूहना पंचायत में जरूरतमन्द बच्चों की पढ़ाई के लिए अपनी ओर से किताबे भी वितरित की। Kangra News | Himachal Pradesh
विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष डॉ बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि को "समरसता दिवस" के रूप में मनाती आई है। इसी कडी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय देहरा ईकाई ने डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ मलकीयत मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भीम राव अम्बेडकर ने सामाजिक समानता व न्याय के लिए बहुत लम्बा संघर्ष किया है। उनके दिए गए सिद्धांत शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो पर अगर आज समाज चलता है तो स्वत: ही समाज में समरसता आ जाएगी। ईकाई अध्यक्ष चन्दन ठाकुर ने उपस्थित सभी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का समापन ईकाई मंत्री दीक्षित धलारिया के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। Dehra Kangra News | Himachal Pradesh News
ज्वालामुखी उपमण्डल के तहत पड़ती ग्राम पंचायत बदोली में फूड एंड सेफ्टी विभाग के सौजन्य से स्थानीय दुकानदारों के लिए एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की ओर से कोऑर्डिनेटर एवं ट्रेनर वरुण कुमार ने स्थानीय दुकानदारों को लाइसेंस बनाने एवं किस तरह से दुकान में हाइजीनिक रखना है के बारे में जानकारी दी। जागरूकता अभियान में दुकानदार राजीव जगदीश कल्याण अरविंद करनैल राणा बंटी एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर प्रधान रीता देवी, उपप्रधान नितिन कुमार एवं वार्ड मेंबर राजीव कुमार उपस्थित रहे। Kangra Jwalamukhi News | Himachal News
हाल ही मे ब्यास नदी फेरा नामक जगह पर डूबने से एक साथ हुई दो स्कूली बच्चों की मौत के बाद अब स्थानिय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व जिलाधीश काँगड़ा से इस स्थल को ब्लेक सपोट घोषित करके यहां हर किसी के बचाव हेतु उचित प्रबन्ध करने की मांग उठाई है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यहां उक्त दो स्कूली बच्चों की ही डूबने से मौत नही है बल्कि इससे पहले भी यहां दर्जनो युवा डूब कर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे है। नदी किनारे एकांत जगह होने के कारण कई बार स्कूल कॉलेज के छात्रों के अलावा अन्य युवा भी यहां बैठे रहते है। लिहाजा उसके बाद कई युवा यहां नदी की शांत लहरो को देखते हुए नहाने के लिए डुबकी लगाने हेतु कूद जाते है लेकिन यहां घुमावदार गहरे पानी मे जो भी नहाने के लिए कूदते है वह वापिस बाहर नहीं निकल पाते है। वहीं इस संदर्भ में डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह बात पता चली थी। जानकारी मिलते ही उन्होंने उक्त स्थान पर चेतावनी बोर्ड स्थापित करने के लिए एसडीएम देहरा को कह दिया है। जल्द ही उक्त स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगा दिए जाएंगे। जब इस बारे में एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस स्थान पर चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए पँचायत को कह दिया गया है। जल्द ही पँचायत इस स्थान पर बोर्ड स्थापित कर देगी। Kangra News | Himachal Pradesh
इंदौरा वन विश्राम गृह में घरेलू गैस सिलिंडर बाटने पहुँची विधायक रीता धीमान के कार्यक्रम में इंदौरा की पँचायत बकराड़वा रानी देवी (कांग्रेस समर्थित) को विधायक रीता धीमान व मण्डल अध्यक्ष बलवान सिंह ने मंच पर प्रधान के गले मे भाजपा पार्टी का हार पहनाया ओर कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने पर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ओर प्रधान का जोर शोर से स्वागत किया गया जिसके बाद भाजपा इंदौरा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की जानकारी लॉगो को मिली | प्रधान ने मामले में वाहवाही लूटनी चाही लेकिन ठीक कुछ घण्टो बाद ही प्रधान रानी देवी ने भाजपा मंडल पर जबरन गले मे हार पहनाकर भाजपा में शामिल करने की अफवाह का विरोध कर डाला और बाकायदा वीडियो जारी कर भाजपा मंडल पर धोखे से हार पहनाने का आरोप भी जड़ डाला। वही कार्यक्रम में पहुँची बकराड़वा पँचायत की प्रधान ने अपने गांव पहुँच पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक के कार्यक्रम में मुझे धोखे से गले मे माला पहनाई गई और भाजपा ने सोची समझी साजिश के तहत मुझे भाजपा पार्टी में शमील करने का ड्रामा रच दिया जिसका व पुरजोर से विरोध करती है उन्होंने कहा कि व शुरू से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी है ओर भविष्य में भी कांग्रेस परिवार के साथ जुडी रहेगी |
कांगड़ा (Kangra) जोन के मुख्य ऑर्गेनाइज सचिव सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता एस एस चम्बियाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ज्वालामुखी, खुंडिया, मझीन , शान्तला आदि क्षेत्रों के समस्त विद्युत पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष सम्मेलन का आयोजन 5 दिसम्बर को ज्वालामुखी के विद्युत विश्राम गृह में रखा गया है । इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्युत पेंशनरों की पैंशन सम्बन्धी समस्याओं के निवारण के लिए विचार विमर्श कर सरकार को अवगत करवाना है ।इस सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा । उन्होंने समस्त विद्युत पेंशनरों से आग्रह है कि निर्धारित समय पर 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे ज्वालामुखी पहुंच कर अपनी अपनी पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के निवारण के लिए पहुंचे ।
प्रदेश की जनता को हर तरफ से न्याय देने की जिम्मेदारी उठाए पुलिस विभाग की समस्याओं को सरकार नजरअंदाज न करे। क्योंकि यदि पुलिस विभाग को ही न्याय नहीं मिल रहा है तो यह सिस्टम की खामी नहीं सरकार की नाकामी है। यह बात ज्वालामुखी के पूर्व विधायक एवम प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता संजय रत्न ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। संजय रत्न ने कहा कि पुलिस कर्मियों का अनुबंध समय अवधि एक सामान करने की मांग जहां कांग्रेस लगातार उठाती आ रही है वहीं अपने स्तर पर पुलिस कर्मी इस मांग की गुहार लगाकर हताश व निराश हो चुके हैं। 7 रुपए प्रतिदिन की डाईट मनी देकर सरकार पुलिस कर्मियों से क्रूर मजाक कर रही है। जो कि पुलिस कर्मियों के लिए न तर्कसंगत है न न्याय संगत और न ही सहन करने के काबिल है। लेकिन बीजेपी सरकार पुलिस की इस जायज मांग को लगातार नजरअंदाज कर रही है। उधर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी सरकार की घोर उपेक्षा को लेकर खासे नाराज हैं। क्योंकि सरकार पुलिस अधिकारियों की प्रमोशन को लेकर उपेक्षित व अडियल रुख अपनाए हुए है। संजय रत्न ने कहा कि पुलिस में एचपीएस स्तर के अधिकारियों की प्रमोशन 11 साल से लगातार रुकी है। इस पर भी सरकार मूक और मौन बनी हुई है। आलम यह है कि डीएसपी व एडिशनल एसपी स्तर के 189 अधिकारी वर्षों से अपनी प्रमोशन की राह देख रहे हैं। जिनमें डायरेक्ट भर्ती हुए डीएसपी, एडिशनल एसपी व प्रमोट होकर आए कॉन्स्टेबल व सब-इंस्पेक्टर से डीएसपी बने अधिकारियों की फौज सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए देख रही है। इसलिए सरकार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की इस मांग व जरूरत को ध्यान में रखते हुए तुरंत कार्रवाई अमल में लाए।
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने वीरवार को देहरा और हरिपुर तहसील के सभी राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक की। एसडीएम कार्यालय देहरा में आयोजित इस बैठक में दोनो तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले कानूनगो, पटवारी और राजस्व कर्मचारियों से एसडीएम ने क्षेत्र में राजस्व कार्यों सम्बंधित ब्यौरा लिया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कांगड़ा के निर्देशानुसार सभी तहसीलों के राजस्व कर्मचारियों के साथ यह बैठक की जाएगी, जिसमें संबंधित वृत्तों में हो रहे कार्यों की जानकारी ली जा रही है। एसडीएम ने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में लोगों को आ रही राजस्व संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण करते हुए कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि तहसीलों के अन्तर्गत आने वाले राजस्व कर्मचारी निर्देशों की पालना सख्ती से करते हुए आम जनता के कार्यों को समयबद्ध करें।
पुलिस थाना खुंडिया व चौकी लगड़ू के अंतर्गत एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरने की वजह से मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार(35) पुत्र अमी चंद निवासी बसींह,डाकघर लगड़ू, त० खुंडिया,जिला काँगड़ा की घर के नजदीक एक पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गयी है।मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किये गए हैं । मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा भेजा जहां पोस्टमार्टम होने के उपरांत उक्त व्यक्ति के शव को परिवार वालों की तरफ दे दिया गया है। बताया जा रहा है मृतक प्रवीण पेशे से दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और वह अविवाहित था।
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते अप्पर बढल में देहरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से देसी शराब की 12 बोतलें बरामद की गई है। जानकारी देते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने बढ़ल में गश्त के दौरान उक्त व्यक्ति से यह शराब की बोतलें बरामद की हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने करते हुए कहा की पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।
एसपी कांगड़ा के दिशानिर्देश अनुसार जिला में नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नारकोटिक्स सैल की टीम ने एक महिला के घर में दबदिश देकर नशे की खेप बरामद की है। जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मिलवां पँचायत के अंतर्गत पड़ते गाँव धमोता में एक महिला अपने ही घर में नशे का कारोबार करती है। मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स सैल के प्रभारी हामिद मुहमद की ओर से मुख्य आरक्षी विपन शर्मा की अगुवाही में टीम ने मिलवां पँचायत के प्रधान व उपप्रधान की मौजूदगी में बताए गए घर में दबदिश दी और पूरे घर में तलाशी अभियान छेड़ा। इस दौरान घर से 9.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पकड़ी गई महिला की पहचान वीरो देवी पत्नी कंस राज निवासी धमोता के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला से पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महिला काफी समय से चिट्टे और भुक्की का कारोबार कर रही है। एसपी कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
उपमंडल इन्दौरा के गाँव भपू के रहने वाले युवा सामाजसेवी भानू पराशर गौ सेवा के कार्यो के प्रति मूलतः जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं। इनके द्वारा जनता को दिन प्रति दिन गौ सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाता है। अपने आसपास के तमाम मंदिरों में सफाई अभियान चलाना भी इनके विशेष कार्यो में से एक है। इंदौरा क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गौधन को इनके द्वारा पकड़ कर उन्हें सही सलामत डमटाल गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। उनके द्वारा किए जा रहे इस विशेष कार्य की अकेले इंदौरा ही नही बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में सराहना हो रही है। इस संबंध में जब गौरक्षक एवं कार्यवाहक अध्य्क्ष प्रखंड इन्दौरा विहिप भानू पराशर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और माता कि सेवा करना हर बच्चे का धर्म है। इस दौरान एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम से कहा कि भानू पराशर व युवाओं द्वारा बेसहारा गौधन को पकड़ कर गौशाला में छोड़े जाने का कार्य बहुत ही सरहानीय है।
ज्वालामुखी विकास सभा के महासचिव राकेश चंद्र ने सरकार से मांग की है की एचआरटीसी की पालमपुर डिपो की बस पालमपुर से दिल्ली के लिए वाया पीहडी गलोटी ,नांहलियाॅ ,जरुंडी,मझीण ,गगडूही ,कोपडा ,नादौन चलाई जाए . इस रूट सरकार ने कुछ महीनो पहले बंद क्र दी थी . बस के न चलने के कारण अब लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहे है . इस बस के न चलने से लोगों को अब दिल्ली या चण्डीगढ़ जाने के लिए सुजानपुर या ज्वालामुखी जाना पडता हैं । अब उक्त बस इतिहास बन के रह गई है, क्योकिं क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा के लिए किसी भी पंचायत प्रतिनिधि ने भी इस ओर धयान नहीं दिया । इस रूट को लॉकडाउन के बाद शुरू नहीं किया गया । ज्वालामुखी विकास सभा प्रदेश सरकार से से निवेदन करती है कि इस रूट की बस सेवा को बहाल किया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके । विकास सभा आशा करती कि सरकार व विभाग इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बस सेवा को पुनः बहाल करेगी। जब इस सन्दर्भ में आरएम पालमपुर उत्तम कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बस सुविधा कोरोना की वजह से बन्द कर दी गई है जिसे जल्द ही शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
देहरा: आईटीआई नैहरनपुखर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार में कुशल होने का अवसर मिलेगा। आगामी 02 दिसम्बर 2021 को हीरो मोटो कोर्प द्वारा आई.टी.आई. नैहरनपुखर में नेप्स के लिए कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एच आर विभाग के अधिकारी ने बताया कि 02 दिसम्बर 2021 को होने वाली साक्षात्कार के लिए आई.टी.आई. से 2019, 2020, 2021 में फिटर, मैकेनिक मोटर विहकेल, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, पेंटर आदि व्यवसाय में कोर्स पूरा कर चुके 18 से 23 साल के अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 12750/- रुपये मासिक मानदेय दिया जायेगा। कैम्पस इंटरव्यू में पात्र युवा 02 दिसम्बर 2021 को सुबह दस बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ आई.टी.आई. नैहरनपुखर कैम्पस में पहुँच जाने चाहिए। इस विषय बारे संस्थान प्रधानाचार्य श्री. ललित मोहन जमवाल जी ने बताया की युवाओं की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आई.टी.आई. के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार से दूरभाष 01970-268139 व 9418479816 पर संपर्क करें।
ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी के तहत पड़ते खुंडिया में पूर्व सैनिक संग़ठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को पत्र लिखकर मांग की है कि ज्वालामुखी के तहत खुंडिया में बीडीओ ऑफिस खोला जाए। अध्यक्ष कर्नल एम एस राणा ने प्रमुखता के साथ मांग की है कि खुंडिया में बीडीओ ऑफिस खोलकर राहत प्रदान की जाए वहीं उनका कहना है कि खुंडिया पहाड़ी एवम दुर्गम इलाका है वहीं इस में कुल 20 पंचायतें हैं। अध्यक्ष का कहना है कि इतना बड़ा इलाका होने के बावजूद यहां बी डी ओ ऑफिस न होने के कारण इलाका वासी उन्नत किस्म के बीजों, खाद व उपकरणों से वंचित रह जाते हैं। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एम एस राणा ने मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर गुहार लगाई है कि खुंडिया तहसील में बी डी ओ ऑफिस खोला जाए। इस इलाके में लगभग 2000 पूर्व सैनिक परिवार हैं और यह मांग पूर्व सैनिकों के अतिरिक्त सारे इलाके की है।
देहरा :देहरा मे मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री विप्लव ठाकुर एवम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारम्भ हुआ वर्ष 2022 मार्च तक चलने वाले इस कांग्रेस सदस्यता के पहले दिन मंगलवार को बहुत से लोगो ने सदस्यता ग्रहण कर इस मुहिम की शुरूवात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री विप्लव ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2022 मार्च तक आठ से दस हजार तक कांग्रेस सदस्यता का लक्ष्य है जो कि बड़ी आसानी से पूरा हो जाएगा। वहीं अधिक जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहरा के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने इस सदस्य अभियान के बारे में जानकारी साझा की यही नहीं लोगो को भी कांग्रेस द्वारा चलाई गई विभिन्न गतिविधियों का जिक्र वहां मौजूद जनता के साथ किया। हरिओम शर्मा ने कहा कि देहरा में दिन प्रतिदिन कांग्रेस संग़ठन मजबूती की ओर है रोजाना देहरा विधानसभा से तालुकात रखने वाले लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं अब इस यह सदस्यता अभियान युद्धस्तरिय पर चलाया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पुष्पिंदर शर्मा, प्रदेश सचिव ओबीसी विभाग सुनील कश्यप, पूर्व विधायक योगराज, मधु देवी, इंदिरा देवी, किरण, जेपी वालिया, स्माइल ठाकुर, निखिल भारद्वाज, रिम्पी ठाकुर, सपन सूद, कर्नल मनीष धीमान नरेश कुमार इत्यादि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
भाजपा में अपने पद से इस्तीफा देने पर कृपाल परमार ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है। कृपाल परमार का कहना है कि पिछले 4 साल से लगातार पार्टी व सरकार द्वारा अनदेखा व प्रताड़ित किया जा रहा था जिसकी वजह से वह पूरी तरह आहत थे। इसकी शिकायत हाईकमान से भी की गई है। कृपाल परमार का ये भी कहना है कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी छोड़ कर कभी नहीं जाएंगे। सरकार व संगठन की प्रताड़ना से परेशान होकर ही उन्हें अपना इस्तीफा देना पड़ा। पार्टी में जलालत कुछ इस कदर बढ़ गई थी कि पद छोड़ना ही उचित समझा। कृपाल का कहना है कि प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है और षड्यंत्र रच कर ही वरिष्ठ नेताओं को जलील करने की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को नजर अंदाज करने की परंपरा शुरू हो गई है जो बहुत गलत है। कृपाल परमार का कहना है कि पार्टी में इस बारे में बोला जाता है तो कोई भी सुनता नहीं है। अंत में पद से इस्तीफा देना ही एक तरीका बच जाता है। अब न मुख्यमंत्री सुनते हैं, न ही संगठन मंत्री हमारी बात सुनते हैं और न ही प्रदेश में कोई और। उपचुनाव में टिकट आबंटन को लेकर कृपाल परमार ने संगठन व सरकार का भी घेराव किया है। परमार का कहना है कि सरकार व संगठन ने वोग्स सर्वे करके पार्टी हाईकमान को गलत सूचना दी, जिसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे नेताओं की ड्यूटी उपचुनाव में लगा दी जिन्होंने पार्टी को नुक्सान पहुंचाया। हार के कारणों की जांच की जिम्मेदारी ऐसे लोगों को दे दी जो खुद हार का कारण थे। जो नेता खुद चुनाव के प्रभारी थे वे अपनी गलती हाईकमान को कहां बताएंगे। अपराधी को ही जांच का जिम्मा दे दिया जाएगा तो चोर कैसे पकड़ा जाएगा।


















































