जिला सत्र न्यायाधीश राकेश चौधरी की अदालत में हुआ फैसला वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में विभिन्न सजाएं एकसाथ बिलासपुर जिला सत्र न्यायाधीश राकेश चौधरी की अदालत ने लापरवाही से गाड़ी चलाने व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मृत्यु करित करने पर अभियुक्त को दोषी करार देते हुए भारतीय दंड संहिता व वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में सजा सुनाई है। दोषी अश्विनी कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव रट डा. कोठीपुरा जिला बिलासपुर को सजा सुनाई गई है। मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने बताया कि 30 अक्तूबर, 2015 को कुलदीप सिंह पुत्र गरजा राम गांव संदौली थाना सदर बिलासपुर ने पुलिस अन्वेषण अधिकारी के पास अपना बयान कलमबंद करवाया कि वह पेशे से ड्राइवर है तथा उसका ट्रक नंबर एचपी 07-2087 कलर मोड़ के पास खराब खड़ा था। इसके चलते वह 30 अक्तूबर, 2015 को सुबह 8 :30 बजे अपने ट्रक की देखभाल के लिए अपनी कार में गया और ट्रक को देखने के बाद जब वह 10 :40 बजे नजदीक नईसारली पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो उसने देखा कि एक ट्रक नंबर एचपी 11-5104 अपनी साइड सडक से बाहर खड़ा था। तभी ट्रक नंबर एचपी 11-5448 तेज रफ्तार से आया और खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इसके उक्त ट्रक करीब 40 फुट ढांक से नीचे गिर गया तथा ट्रक के बाहर व अन्दर बैठे दो लड़के के नाम सूरज कुमार उर्फ लक्की व गौतम स्पुत्र मोहिंद्र लाल को चोटें आई। इसके बाद सूरज उर्फ लक्की की मौत हो गई। इस दौरान दोषी के ट्रक में बैठे मोहन को भी चोटें आई दोषी मौके से ट्रक छोड़कर भाग गया। बयान के आधार पर सदर थाना बिलासपुर में एफआईआर नंबर 273/15 30 अक्तूबर, 2015 यू/एस. 279, 337, 304-ए धारा 181 व 185 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुआ। दोषी को इस मुकदमा में गिरफ्तार किया गया। तफ्तीश पूर्ण होने पर मुकदमा का चालान अदालत में पेश किया गया। इस मुकदमा में जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज ने 19 गवाह दोषी के खिलाफ माननीय अदालत में पेश किए। इनकी गवाहियों कोे सही मानते हुए व बचाव पक्ष की दलीलों को नकारते हुए माननीय अदालत ने दोषी को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर धारा 279 आईपीसी के अंतर्गत 6 माह का साधारण कारावास व 5 सौ रूपए जुर्माना व जुर्माना अदा न करने की सूरत में 15 दिन का साधारण कारावास, धारा 337 आईपीसी के अंतर्गत लापरवाही से गाड़ी चलाने व चोट कारित करने पर एक माह का साधारण कारावास व धारा 304-ए आईपीसी के अंतर्गत लापरवाही से मृत्यु कारित करने पर 1 साल का साधारण कारावास व 1 हजार रूपए जुर्माना व जुर्माना न देने की सूरत में 1 महीने का साधारण कारावास की सजा सुनाई। मोटर वाहन अधिनियम 181 के अंतर्गत मौके से भाग जाना व जख्मी को कोई सहायता ना देने के लिए 5 सौ रूपए जुर्माना व धारा 185 के अंतर्गत 1 हजार रूपए जुर्माना की सजा भी सुनाई।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में 21 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित अंडर-14 लड़कियों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव की छात्राओं ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की वंशिका,तनुजा,भारती,दिव्या, बनिता का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो आगामी प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने इन सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शारिरिक शिक्षक दीप कुमार की लगन व कठोर मेहनत को दिया। उन्होंने अन्य छात्रों से आह्वान किया कि वे इन सभी छात्रों से प्रेरणा लेकर भविष्य में खेलों में भाग ले और स्वयं को स्वस्थ व निरोग रखें। उन्होंने चयनित प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
राज्य महिला आयोग शिमला का एक दिवसीय कैम्प कोर्ट आज जिलाधीश कार्यालय सोलन के न्यायालय कक्ष में आयोजित किया गया। कैम्प कोर्ट की अध्यक्षता महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने की। कैम्प कोर्ट के लिए घरेलू हिंसा सहित अन्य प्रकार की प्रताड़ना के 27 मामलों में समन जारी किए गए थे, जिसमें से 17 मामलों की, पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 9 मामलों का निपटारा कर दिया गया तथा शेष मामलों में दोबारा समन जारी किए गए।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त, 2019 को 132 केवी गिरी-सोलन सर्किट से संबद्ध विभिन्न विद्युत लाईनों का आवश्यक मुरमम्मत व रखरखाव कार्य किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता केसी रघु ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत देहूंघाट, रबौण, हाउसिंग बोर्ड, नेगी कॉलोनी, वशिस्ठ कॉलोनी, राधास्वामी सत्संग व इसके आसपास के क्षेत्रों में 28 अगस्त, 2019 को प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
महत्वाकांक्षी पोषण अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बार पुनः सोलन जिला को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। केसी चमन ने कहा कि पोषण अभियान के तहत सोलन जिला को जिला स्तरीय कन्वरजेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल की उपस्थिति में उपायुक्त सोलन एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग की टीम को यह पुरस्कार प्रदान किया। उपायुक्त सोलन केसी चमन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सोलन वंदना चौहान ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। जिला में ‘हर घर पोषण त्यौहार’ पोषण अभियान के तहत कुपोषण को मिटाने एवं कुपोषण से संबंधित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए सोलन जिला में विभिन्न सम्बद्ध विभागों के सहयोग से सघन अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला में ‘हर घर पोषण त्यौहार’ आरंभ किए गए। इस त्यौहार द्वारा सोलन जिला की सभी ग्राम पंचायतों एवं गांव-गांव में लोगों को यह समझाने में सहायता मिली है कि कुपोषण को दूर करने के लिए क्या किया जाना चाहिए और इस संबंध में किस प्रकार केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। इसलिए अव्वल है जिला सोलन जनवरी से मार्च 2019 की अवधि में सोलन जिला में गर्भाधान के 12 सप्ताह के भीतर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण प्रतिशत बढ़कर 81.78 प्रतिशत हो गया। इस अवधि में एक वर्ष तक के शिशुओं का टीकाकरण शत-प्रतिशत रहा। इस समय अवधि में गर्भवती महिलाओं को निर्धारित स्थानों से 360 कैल्शियम गोली देने का प्रतिशत 95.33 प्रतिशत रहा। 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को पहले तथा दूसरे चरण में पेट के कीड़े मारने की दवा देने का प्रतिशत लगभग 99 प्रतिशत रहा। जिला के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं को स्तनपान का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया और इस संबंध में उचित परामर्श दिया गया। जिला के सभी 1281 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण के संबंध में परामर्श सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। यह सत्र प्रत्येक माह की 15 एवं 24 तारीख को आयोजित किए जा रहे हैं। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में गोद भराई, अन्न प्राशन्न संस्कार एवं जन्म दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रथम प्रवेश दिवस और सुपोषण दिवस का आयोजन भी किया जाता है।
भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के दृष्टिगत प्रथम सितंबर से 30 सितंबर, 2019 तक ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ (ईवीपी) कार्यान्वित किया जाएगा। यह जानकारी नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर ने आज यहां सोलन जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2020 तक मतदाता सूची एवं पंजीकरण में सुधार लाना तथा सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। नायब तहसीलदार ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी नागरिक भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, राशन कार्ड, सरकारी, अर्ध सरकारी कर्मचारियों का पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र की प्रति संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी) कार्यालय में जमा करवा कर मतदाता सूची में विद्यमान अपनी तथा अपने परिवार की जानकारी सत्यापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रथम सितंबर से 30 सितंबर, 2019 तक मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, एनवीएसपी पोर्टल, लोकमित्र केंद्र पर जाकर अपने विवरण को सत्यापित कर सकता है। मतदाता, उपमंडलाधिकारी कार्यालय में स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र जाकर मतदाता सूची में कोई त्रुटि को सत्यापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता इस सम्बन्ध में मतदाता हैल्पलाईन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर अधिकारी प्रथम से 30 सितंबर तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन करेंगे। उन्होंने 50-अर्की, 51-नालागढ़ 52-दून, 53-सोलन (अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली(अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में विद्यमान अपना विवरण जैसे फोटो, पता व जन्मतिथि की शुद्धि के लिए सुविधा का लाभ उठाएं। इस अवसर पर अधीक्षक निर्वाचन राजेश शर्मा, कानूनगो निर्वाचन ललित कुमार, अशोक सिंह, पूजा शर्मा, बंती देवी, सुनीता देवी, आशा रानी, पूनम शर्मा उपस्थित थे।
उपायुक्त कार्यालय सोलन में नकारा अंबेसडर कार के लिए नीलामी 4 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने दी। उन्होंने कहा कि इच्छुक बोलीदाता या पार्टियां उक्त तिथि व समय पर बोली में भाग लेना सुनिश्चित करें। बोलीदाता को 1500 रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी। असफल बोलीदाता की धरोहर राशि को वापिस कर दिया जाएगा। सफल बोलीदाता को पूरी राशि जमा करवाने के उपरांत ही वाहन ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि नीलाम किए जा रहे वाहन का तहसील कार्यालय सोलन के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक निरीक्षण किया जा सकता है।
रॉयल एस्टेट ग्रुप अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में मिलना शुरू हो गए है। ये स्कीम ग्रेटर मोहाली ( Greater Mohali ) में प्लाट खरीदने का एक सुनहरा अवसर है। ख़ास बात ये है कि ये योजना एसबीआई द्वारा एप्रूव्ड है ( Approved by SBI ). साथ ही ये योजना पंजाब सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। GMADA (Greater Mohali Area Devlopment Authority ) द्वारा भी ये योजना Approved है और इसमें विभिन्न साइज के 187 प्लाट बिक्री के लिए उपलब्ध है। जाने इस स्कीम के बारे में: इन प्लॉट्स में SBI के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में SBI की सभी जिला मुख्यालय ब्रांचों में इसके फॉर्म उपलब्ध है। योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म के साथ 11 हज़ार रुपए आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा, जो रिफंडेबल है। साथ ही फॉर्म का शुल्क 100 रुपये भी अदा करना होगा, जो नॉन रिफंडेबल है। ये योजना 26 अगस्त को शुरू होगी और 11 सितम्बर तक चलेगी। 22 सितम्बर को ड्रा निकाले जायेगे जिसके बाद प्लाट आवंटित होंगे। जो लोग पहली बार मकान खरीदेंगे वे निर्माण कार्य हेतु सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 .67लाख तक की सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है। योजना के तहत आवंटित किये जाने वाले सभी 187 प्लाटो पर एक्सटर्नल डेवलोपमेन्ट शुल्क ( External Devlopment Charges ) व रजिस्ट्रेशन शुल्क ( Registration Charges ) की रियायत दी जा रही है। खरीददार को सिर्फ 16450 रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड की दर से भुगतान करना होगा। आवेदन हेतु आय मापदंड ( INCOME CRETERIA ) आर्थिक पिछड़ा वर्ग - 3 लाख से कम सालाना आय ओपन/ सामान्य वर्ग - 6 लाख से कम सालाना आय आरक्षित वर्ग - Govt / Semi Govt ./ Defence / Sports / Disabled / Persons Settled Abroad ( कोई आय सीमा नहीं ) ये है कीमत : 80 Sq Yard 21 प्लाट 1316000 90 Sq Yard 51 प्लाट 1480500 100 sq Yard 65 प्लाट 1645000 110 sq Yard 29 प्लाट 1809500 120 sq Yard 21 प्लाट 1974500
आखिरकार अंशुल जिंदगी की जंग हार गया। ग्राम पंचायत पंजगाई का 20 वर्षीय अंशुल एस एस बी की ट्रेनिंग के दौरान कोमा में चला गया। मिली जानकारी अनुसार अंशुल शर्मा को नहाते समय दौरा पड़ा था, जिसके बाद 20 दिन से अंशुल कोमा में था। उधर, जैसे ही खबर क्षेत्रवासियों को मिली, सारा क्षेत्र गम में डूब गया। वहीं, अंशुल की विधवा मां व छोटे भाई पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 20 वर्षीय अंशुल एक साल पहले ही एसएसबी में भर्ती हुआ था। वह अभी गोरखपुर में अपनी ट्रेनिंग पूरी कर रहा था। लेकिन 20 दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान गोरखपुर में ही उसके साथ कुछ ऐसा घटित हुआ कि वह कोमा में चला गया। बताया जा रहा है कि 20 दिन पूर्व अंशुल ग्राउंड से खेलकर आया और नहाने के लिए जैसे ही उसने पानी अपने ऊपर फेंका उसे दौरा पड़ गया। इसके बाद उसे लखनऊ अस्पताल लाया गया, जहां पता चला कि वह कोमा में जा चुका है।शनिवार को 20 दिन बाद आखिरकार अंशुल जिंदगी की जंग हार गया और सभी को अलविदा कह गया। अंशुल के परिवार में उसकी मां मधु और छोटा भाई हैं। पिता कुलभूषण भी एसएसबी की सेवाएं देते वक्त ही स्वर्ग सिधार गए थे। उनकी मौत के बाद ही अंशुल को नौकरी मिली थी। अंशुल शर्मा को लेकर माता मधु ने बहुत से सपने सँजोये थे , परंतु कुदरत ने जिंदगी में एक और दर्द उन्हें दे दिया। रविवार को अंशुल शर्मा के पार्थिव शरीर कों घर लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान उनके पार्थिव शरीर को वहां पर उपस्थित सशस्त्र सेना बल के जवानों ने सलामी दी ओर भारत माता की जय बोलकर अंतिम विदाई दी गई। सैकड़ों की संख्या में इस दुखद अवसर पर लोगों की भीड़ अंतिम विदाई के दौरान बरमाणा श्मशान घाट में उपस्थित थी।
ग्राम पंचायत बुघार के सिहाली गांव में गत दिनों हुई भारी बरसात ने भारी कहर ढाया है। गांव के कई मवेशी पानी में बह गए, कई गौशाला एवं रिहायशी मकानों को भारी क्षति पहुंची है। गांव के ऊपर स्थित एक बड़ा पहाड़ दरककर कभी भी गिर सकता है जिससे गांव के लोग डर के साए में जी रहे हैं। लोगों में इतनी दहशत है कि लोग रात को सो नहीं पाते।उन्हें डर है कि कहीं ऊपर से पहाड़ गिर कर उनके मकानो के ऊपर आ गया, तो पूरा गांव तबाह हो सकता है।इस स्थिति का जायजा लेने जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण शर्मा ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि अभी गांव के ऊपर एक और पहाड़ी धंस रही है जिसकी भारी चट्टाने कभी भी दरककर घरों को ऊपर गिर सकती है। उन्होंने कहा तुरंत ही इन्हें हटाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लोक निर्माण विभाग अर्की अधिशाषी अभियन्ता सोनी के ध्यान में लाया गया है, उनसे आश्वासन मिला है कि सहायक अभियंता दाड़लाघाट को मौके का जायजा लेने के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है और त्वरित ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
संस्कृत भारती के तत्वावधान में गांव गांव में संस्कृत का प्रचार प्रसार निरंतर हो रहा है।अर्की संस्कृत भारती के अध्यक्ष मस्तराम शास्त्री के मार्गदर्शन में संस्कृत भारती द्वारा निरंतर संस्कृत का प्रचार प्रसार छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से किया जा रहा है।इसी क्रम में घणागुघाट पंचायत के बैहली गांव में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर लगाया जा रहा है। इसका शुभारंभ गांव के ही संस्कृत प्रेमी रामलाल द्वारा किया गया। संस्कृत भारती की ओर से किशोरी शास्त्री तथा संस्कृत विस्तारिका रितु शर्मा इस शिविर में 20 नन्हें विद्यार्थियों को 10 दिनों तक संस्कृत भाषा के महत्व तथा व्यवहारिक बोलचाल हेतु उनका मार्गदर्शन करेंगी। रितु शर्मा ने बताया कि बच्चे जैसे-जैसे संस्कृत बोलना सीख रहे हैं वैसे वैसे उनकी रुचि संस्कृत की और अधिक बढ़ रही है जो संस्कृत भारती के प्रयासों को साकार करने की उम्मीद जगा रही है।संस्कृत भारती के अध्यक्ष मस्तराम शर्मा ने कहा कि वह हर गांव में इसी प्रकार के शिविर लगाकर संस्कृत भाषा को प्रचारित करने का प्रयास करेंगे।इस शिविर में आरती,सुहानी,किरण,नेहा, हिना,राशि,दिशा,जागृति,अंजलि, संजना,राखी,साहिल,दीपांशु,हैप्पी, गर्व,खेमचंद,हिमांशु,सागर इत्यादि ने संस्कृत भाषा बोलने में सर्वाधिक रुचि दिखाई।
जल्द ही माँ के भजन गाते नजर आयेंगे मनोहर बिलासपुर के फोक गाने पर भी कर रहे है काम बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले मनोहर द्रोच का कवर सॉंग "लिखे जो ख़त तुझे " लांच हो गया है। इस गीत का ऑडियो व वीडियो वर्जन एक साथ लांच किया गया है। इस गीत को मनोहर ने खुद गाया है जबकि इस गीत में संगीत जुखाला के युवा म्यूजिक निदेशक अजय भट्ट ने दिया है । इस गीत को रियल वन प्रोडक्शन कुल्लू ने तैयार किया है । इस गीत को मनाली की हसीन वादियों में फरमाया गया है । मनोहर का यह पहला कवर सॉंग है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है। मनोहर ने बताया कि वह माँ के भजन पर काम कर रहे है जो लगभग पूरा ही होने वाला है जल्द इसे भी दर्शको के बीच लाया जायेगा। इसके अलावा वह बिलासपुरी फोक गीत पर भी काम कर रहे है भविष्य में इस फोक गीत के माध्यम से वह बिलासपुर की विरासत व संस्कृति से लोगो को अवगत करवाएंगे। 31 वर्षीय मनोहर द्रोच पेशे से दुकानदार है और उन्हें बचपन से ही संगीत का शोक है। स्कूल कॉलेज में जब भी कोई कार्यक्रम होता था तो मनोहर उस कार्यक्रम में गीत गाकर भाग लेते थे । मनोहर ने इस क्षेत्र में कहीं से भी कोई प्रशिक्षण नही लिया है बल्कि यह कला उनके अन्दर बचपन से खुद ही है। मात्र कॉलेज में उन्होंने संगीत विषय रखा था जहाँ पर उन्होंने संगीत की बारीकियां सीखी। इसके अलावा कहीं से भी कोई अन्य प्रशिक्षण नही लिया है। फिलहाल यह गीत रियल वन प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। मनोहर के पिता लक्षमण दास राज्य सहकारी बैंक में कार्यरत है जबकि माता गृहणी है। मनोहर का गायक बनने का सपना बचपन से था परन्तु पैसे के आभाव में वह इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नही कर पाए । अब वह खुद दूकान करते है और वहाँ से पैसे कमा कर उन्होंने इस गीत को बनाया है। मनोहर ने बताया की अब जल्द ही माँ का भजन और बिलासपुरी फोक गीत आने वाला है । अगर लोगो का रिस्पोंस अच्छा रहा तो वह आगे भी गीत निकालते रहेंगे।
दिनचर्या में अपनाएं आयुर्वेद के नियम-डॉ. राजीव सैजल आरोग्य भारती सोलन द्वारा आयोजित एक दिवसीय आरोग्य मेला एवं ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम, स्वस्थ राष्ट्र’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।डॉ. बिंदल ने कहा कि आरोग्य भारती द्वारा आज के सम्मेलन के लिए चुना गया विषय न केवल सामायिक है अपितु सभी के लिए आवश्यक भी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के सम्मेलन के उपरांत हम सभी को स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ राष्ट्र की दिशा में अपने योगदान के विषय में गंभीरता से सोचना होगा। हम सभी को यह प्रण लेना होगा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ हम स्वयं भी प्रसन्न रहें और सामाजिक क्रियाकलापों में भागीदारी सुनिश्चित कर देश के प्रसन्नता सूचकांक को भी पुष्ट करें।उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर सम्मेलन आयोजित करने तथा विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को आरोग्य, आहार एवं दवाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए आरोग्य भारतीय सोलन को बधाई दी। डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर योग प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपए तथा आरोग्य भारती सोलन को 20 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शरीर का अर्थ है निरंतर नाश होने वाला। उन्होंने कहा कि हमारा शरीर आत्मोत्थान एवं मोक्ष प्राप्ति का साधन भी है और इसी के माध्यम से हम देशहित के कार्य कर सकते हैं। सेवानिवृत आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. एसएस परमार ने सभी का स्वागत किया तथा आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंघल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।इस अवसर पर नशा निवारण विषय पर एक लघु नाटिका एवं बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन भी किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषाहार से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाई गई। इन्हें किया सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पीजीआई चंडीगढ़ की डॉ. जयमंती बख्शी, सेवानिवृत आयुर्वेद चिकित्सक एवं आरोग्य भारती के सचिव डॉ. राकेश पंडित, आयुर्वेदाचार्य एवं केन्द्रीय आयुष विभाग के पूर्व सलाहकार डॉ. सुरेंद्र कुमार शर्मा तथा अखिल भारतीय आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र के महानिदेशक डॉ. करतार धीमान को सम्मानित भी किया।
एकता में शक्ति है, एकता से ही हम आगे बढ़े हैं और बढ़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने अर्की दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ये बात कही। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी को एक जुट होकर पार्टी के पक्ष में कार्य करना चाहिये। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि एक दूसरे की टांग खींचकर नहीं बल्कि साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करें। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के पर्यवेक्षक अमित नंदा एवम प्रदेश कांग्रेस सचिव राजिन्द्र ठाकुर व प्रवक्ता यूथ कांग्रेस भीम सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक के समक्ष प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर के माध्यम से विधायक निधि से करवाये जा रहे कार्यो के लिए वीरभद्र का धन्यवाद किया,व अपनी अपनी पंचायतों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं की बातों व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना व सभी समस्याओं का निपटारा करवाने के लिए आश्वस्त किया। प्रदेश सचिव राजिन्द्र ठाकुर ने वीरभद्र सिंह द्वारा पूर्व में किये गए शिलान्यास एवम अन्य योजनाओं व विकास कार्यो की आधिकारिक सूची बैठक में रखी और पिछले 1 वर्ष की कामकाज का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष में लगभग 2 करोड़ 36 लाख की विधायक निधि विभिन्न पंचायतो में दी गई है।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति जिला सोलन कमेटी की बैठक डॉ टी डी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें राज्य कमेटी से मीनू पुन विशेष रूप से उपस्थित हुई। बैठक में विभिन्न एजेंडा के उपर चर्चा कि गई। इसमें राष्ट्रीय व राज्य स्तर के महत्वपूर्ण आह्वान को जिला स्तर में लागू करने पर भी योजना तैयार की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि 1 सितम्बर को नई शिक्षा नीति पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। 5 सितम्बर को अध्यापक दिवस व 8 सितम्बर को अंतरराषट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाएगा।जिला कमेटी की बैठक में सीता राम ठाकुर , रमेश ठाकुर, लायक राम, वरुण मिन्हास, गरिमा, सतीश कपूर ,गुलाब सिंह नामधारी उपस्थित हुए। युवा बचाओ अभियान के तहत जिला में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए युवाओं का नशे के ज्वलंत मुददे पर सम्मेलन किया जाएगा जो 29 सितम्बर को किया जाएगा। इस अभियान के तहत कॉलेज, स्कूल, आई टी आई और हर तरह के युवाओं के मध्य इस अभियान को चलाया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला में कला जत्था को सक्रिय करने के लिए प्रयास किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी विशेष रूप से कला जत्था संयोजक गुलाब सिंह नामधारी की होगी और कला जत्था के माध्यम से जिला में शिक्षा पर्यावरण समता और युवा बचाओ अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए कला जत्था उपसमिति की बैठक कर योजना बनाई जाएगी।
The Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF), Nauni, and Satluj Jal Vidyut Nigam Foundation have joined hands to improve the skill set of Himachal farmers. The two organisations have inked a Memorandum of Understanding (MoU) for one year for Rs 55 lakh under which UHF will organize 32 farmer trainings at its main campus and different stations located in the state. The MOU was signed between Dr Rakesh Gupta, Director Extension Education and Awadhesh Prasad, Senior AGM (HR), SJVN in the presence of Dr Parvinder Kaushal, Vice-Chancellor of the university. Dr JN Sharma, Director Research, Rajeev Kumar, Registrar, Dr Raj Kumar Thakur, Joint Director (Communication), Dr Mai Chand, Joint Director (Training) and Harsh Jain, Deputy Manager (HR) from SJVN were also present on the occasion. The MOU is part of SJVN’s Corporate Social Responsibility under which they have set themselves a target for training over 6000 farmers in the latest farm techniques by 2022. Over the next year, the university will conduct six-day residential skill development programmes in farm technology for 800 farmers from different districts of the state including SJVN’s project areas. The SJVN Foundation will bear the total cost of these trainings. It is worthwhile to mention that over 2100 farmers have already benefitted from 86 camps organized by the university under this agreement since 2016. The participants will be trained on the various aspects of agriculture and horticulture including the usage of modern technologies in these fields. The skill development would be under the areas of natural farming, fruit, vegetable and mushroom production, floriculture, post-harvest technology, beekeeping, medicinal and aromatic plants and nursery production of horticulture and forestry crops. Topics like Agripreneurship, plant protection, organic farming and environment impact assessment would also be covered. Besides, to promote Swachh Bharat activities, special reference to awareness on bio-diversity, conversion of bio-waste into compost and usage of wastewater for agriculture. Speaking on the occasion, Dr Parvinder Kaushal said that university would focus on enhancing the practical aspect so that farmers gain the most out of these trainings and look towards starting their enterprises in the agricultural sector. Every year, the university trains thousands of farmers from Himachal and other states in the country at the main campus, research stations and Krishi Vigyan Kendras located in the different agroclimatic zones. Here it is worthwhile to mention that SJVN undertakes its CSR and Sustainability projects in six verticals namely, Health and Hygiene, Education and Skill Development, Sustainable Development, Infrastructural and Community Development, Assistance during natural disasters, Promotion of Culture and Sports. SJVN is also active in the development of Panchayat Ghar, Mahila Mandal, playgrounds and in the past few years more than 200 community assets have been created.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि देश के पूर्व वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश ने एक प्रख्यात कानूनविद एवं योजनाकार खो दिया है। उन्होंने स्वर्गीय अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अरुण जेटली के निधन से हुई क्षति की कभी भरपाई नहीं की जा सकेगी। डाॅ. राजीव बिंदल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जौणाजी में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि देश के वित्त मंत्री के रूप में स्वर्गीय अरूण जेटली ने देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया। देशवासी उन्हें सदैव याद रखेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने सभी के कल्याण एवं विकास के लिए धैर्य, युक्ति और अटल विश्वास के साथ कार्य करने की राह दिखाई और धर्म की स्थापना के लिए कार्यरत रहने का सन्देश दिया। प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला परिषद सदस्य शीला, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष रविन्द्र परिहार, जिला भाजपा सोलन के महामंत्री नरेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र ठाकुर, प्रवक्ता दीपक शर्मा, सोलन मण्डल भाजपा के सचिव सुनील ठाकुर, जिला भाजयुमो के अध्यक्ष भरत साहनी, ग्राम पंचायत जौणाजी की प्र्रधान विनता, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, ग्राम पंचायत मशीवर की प्रधान किरण शर्मा, ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा के उप प्रधान राजेश, ग्राम पंचायत बसाल के पूर्व प्रधान नेत्र सिंह, ग्राम पंचायत जौणाजी के पूर्व प्रधान संत राम, सोलन बीडीसी की पूर्व अध्यक्ष रीता ठाकुर, क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, भाजपा के अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, खण्ड विकास अधिकारी ललित दुल्टा, अन्य विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत कुंहर में देवदार का पौधा लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायामूर्ति धर्म चन्द चौधरी ने युवाओं का आह्वान किया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पूर्ण सजगता के साथ कार्य करें क्योंकि पर्यावरण की सुरक्षा पृथ्वी पर मानव जीवन के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। न्यायामूर्ति धर्म चन्द चौधरी आज सोलन जिला के अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत कुंहर के घड़ियाच में पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सोलन के तत्वावधान में किया गया। न्यायामूर्ति धर्म चन्द चौधरी ने देवदार का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर घड़ियाच मे देवदार तथा बाण के करीब 1100 पौधे रोपे गए। इस पौधरोपण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों के करीब 500 विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। न्यायामूर्ति धर्म चन्द चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता न केवल मानव जीवन के लिए बल्कि सृष्टि की प्रत्येक उत्पत्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार का ही नहीं बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के साथ-साथ हम सभी का उत्तरदायित्व है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि रोपे गए पौधों की देखभाल भी सुनिश्चित करें ताकि पौधे वृक्ष बन सकें। न्यायमूर्ति धर्म चन्द चौधरी ने कहा कि प्राचीन समय में वनों एवं वन्य जीवों तथा वनस्पति का संरक्षण सभी का सामूहिक उतरदायित्त्व होता था एवं वनों को जीवनदायी माना जाता था। भारतीय संस्कृति में वृक्षों की पूजा का मुख्य कारण भी पर्यावरण संरक्षण ही है। जल, जंगल एवं जमीन का संरक्षण भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होेंने कहा कि वरिष्ठजनों के वनों की सुरक्षा के अनुभव वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकते हैं। प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित आवरण आवश्यक है। हरित आवरण में सत्त वृद्धि के लिए हमें न केवल वृक्षों के अवैज्ञानिक एवं अंधाधुंध कटान पर रोक लगानी होगी अपितु युवाओं को वन संरक्षण के महत्व को भी समझाना होगा। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर विचार व्यक्त किए गए। इन छात्रों को न्यायामूर्ति धर्म चन्द चौधरी द्वारा पुस्तकें भेंट की गई। उन्होंने सभी छात्रों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन के अध्यक्ष भूपेश शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव गुरमीत कौर एवं हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। न्यायामूर्ति धर्म चंद चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रोमिला चौधरी, हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेमपाल रांटा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोलन राजेश चैहान, मोबाईल यातायात दण्डाधिकारी सोलन एवं सिरमौर गौरव महाजन, सिविल जज अर्की प्रशांत सिंह नेगी, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पूर्ण चंद, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संजीव भूषण, वन मंडल अधिकारी कुनिहार सतीश नेगी, ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान कमलेश कुमारी, बीडीसी सदस्य कांता देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत ग्याणा में श्रम विभाग सोलन की तरफ से श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग की तरफ से घरेलु सौर उर्जा की लाइटे वितरित की।इस कार्यक्रम में श्रम विभाग सोलन से मोहन चौहान उपस्थित रहे।इस दौरान मोहन चौहान ने विभाग की विभिन योजनायों के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी।प्रधानमंत्री मानधन योजना व अन्य योजनायों के बारे में जानकारी दी गयी।इस कार्यक्रम में श्रम विभाग सोलन से मोहन चौहान,पंचायत सचिव अशोक कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत ग्याणा मीरा भट्टी,उप प्रधान मोहन लाल,सदस्य ग्राम पंचायत ग्याणा अनिल कुमार,भावना,बलदेव,हीमा, सरस्वती,मस्त राम भट्टी,जगदीश,नरेन्द्र नरेंदर,फुला देवी,नेक राम सहित अन्य ग्रामीण मोजूद रहे।
ग्राम पंचायत घणागुघाट में आम सभा का आयोजन किया गया।इस विशेष आम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने की।इस ग्राम सभा में पंचायत के अधिकांश लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभा में जल संरक्षण,वर्षा के पानी का संग्रह, पारंपरिक जल स्रोत तथा अन्य टैंक आदि जल निकायों का किस प्रकार नवीनीकरण किया जाए,इस बारे विस्तृत चर्चा की गई।लोगों ने अपने अपने गांव से संबंधित जल स्रोतों के रखरखाव तथा जल संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने लोगों द्वारा दिए गए सुझाव पर जल्दी अमल करने का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि आज किया हुआ जल संरक्षण भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को सुख देगा।अतः हमें पूर्ववत जगह-जगह जोहड़ और छोटी-छोटी झीलें निर्मित करनी होंगी ताकि वर्षा का जो जल पहाड़ियों से व्यर्थ में बह जाता है वह उनमें एकत्रित होकर भूगर्भ में संचित होकर,हमारी कल की जरूरतों को पूरा करेगा।इस सभा में बीडीसी सदस्य हीरा पाल ठाकुर,सचिव बलदेव ठाकुर,वरिष्ठ नागरिक गंगाराम ठाकुर, हेम सिंह वर्मा तथा अन्य सभी पंचायत के सदस्य मौजूद रहे।
खेल जगत में अपनी एक पहचान बना चुकी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में आजकल भारत के हर राज्य से महिला हैंडबाल खिलाड़ी अभ्यास कर रही है। इन खिलाड़ियों में काफी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के मैदान में भारतीय रेलवे महिला हैंडबाल टीम का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर पांचवे दिन वरिष्ठ अधिवक्ता,अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला बाल कल्याण समिति सदस्य बिलासपुर पवन चन्देल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। इतने कम समय में इतना नाम व खिलाड़ियों ने इतनी उपलब्धियाँ हासिल की है वो काबिलेतारीफ है। एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है यहाँ। उन्होंने कहा मेरा पूरा सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा। मुख्यातिथि के मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता, सचिन चौधरी व अन्य ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिन चौधरी, स्नेहलता, जगदम्बा शर्मा महामंत्री महिला मोर्चा घुमारवीं, मनोरमा चौहान, अरविंद यादव कोच भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम, सुरेंद्र कुमार मैनेजर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम, संगीता व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में आज जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लक्ष्मी- नारायण मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है और रात के समय श्रीकृष्ण का झूला डाला गया और काफी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में -दर्शनों के लिए पहुंचे और लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्री कृष्ण के दर्शन किए और उन्हें झूला भी झुलाया। पुजारी वर्ग के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के भोग श्री कृष्ण को लगाए गए।
करीब बीते एक माह में दिल्ली से जुड़े तीन राजनीति के दिग्गजों का निधन हुआ है। 20 जुलाई को 15 वर्ष तक दिल्ली की सीएम रही शीला दीक्षित का निधन हुआ। इसके बाद 6 अगस्त को दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज दुनिया को अलविदा कह गई। अब शनिवार (24 अगस्त) को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन का समाचार आया है, जिनका दिल्ली की राजनीति में काफी दखल रहा है। वे कई बार दिल्ली के सीएम दावेदार भी माने जाते रहे लेकिन शीला दीक्षित के राज में 15 साल तक दिल्ली में कमल नहीं खिला।वे लंबे समय से टीशू कैंसर से जूझ रहे थे और नौ अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। 13 साल तक रहे DDCA अध्यक्ष अरुण जेटली 1999 से 2012 तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (Delhi and District Cricket Association) के अध्यक्ष भी रहे। 2014 की मोदी लहर में हारे अरुण जेटली ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में केवल एक बार 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा। मोदी लहर के बावजूद अरुण जेटली को अमृतसर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंदर सिंह के हाथों एक लाख से ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा था। बावजूद उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अर्की में शुक्रवार को लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी व 50 फुट के करीब पहाड़ी भूमि कटाव होकर नाले में जा गिरी। यह घटना प्रातः लगभग 6:30 बजे वार्ड नंबर 5 सेवानिवृत्त अध्यापक नन्द लाल गुप्ता के घर के समीप हुई। इस घटना से सड़क पर आवाजाही पुरे तरीके से रुक गई। गनीमत यह रही कि यह हादसा स्कूल व कार्यालय के समय से पहले हो गया अन्यथा पहाड़ी खिसकने के कारण स्कूली बच्चों या विभिन्न विभागों में जाने वाले कर्मचारियों के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। इस बारे में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला का कहना है कि मैंने स्वयं मौके का मुआयना किया है व अति शीघ्र नगर पंचायत अर्की के जेई को एस्टीमेट बनाने के आदेश दे दिए गए है ताकि यहां डंगा लगाया जा सके।
A parthenium eradication campaign was organized at the Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF), Nauni on Friday. The Department of Environmental Science and the Estate Office of the University organized the event under the Swachh Bharat Abhiyaan. All the university students, faculty and staff took part in the drive. To undertake the drive, the staff and students were divided into nine teams with each group assigned the task of removing parthenium from different areas of the university. The drive was carried out under the watchful eyes of group facilitators and field guides. The proper disposal of the uprooted weeds was ensured by the disposal team. Addressing the gathering of staff and students, Dr Parvinder Kaushal, UHF Vice-Chancellor said it was important to organize such events along with tree plantation drives because they were important to conserve the biodiversity. He asked the university staff and students to focus on the removal of the weed throughout the year. Dr Kaushal urged the university scientists to conduct further studies for the complete eradication of this weed. Dr JN Sharma, Director Research of the university also spoke about the impact of parthenium on biodiversity and agricultural production. Earlier Dr SK Bhardwaj, Professor and Head, Department of Environmental Science gave an overview of the programme and the need for the eradication of the parthenium weed. Parthenium weed is considered to be a cause of allergic respiratory problems, contact dermatitis, mutagenicity in human and livestock. Owing to this weed’s aggressive growth, it leads to the reduction in crop production and threatens biodiversity.
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं श्री बृजराज मंदिर के बारे में। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा नूरपुर में स्थित यह मंदिर अपनी ख़ास विशेषता के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। नूरपुर के किला मैदान में स्थापित श्री बृजराज मंदिर विश्व का एकमात्र ऐसा मन्दिर है जिसमें काले संगमरमर की श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ अष्टधातु से निर्मित मीराबाई की मूर्ति श्री कृष्ण के साथ विराजमान है। इस मन्दिर के बारे में एक रोचक कथा है कि जब नूरपुर के राज जगत सिंह (1619—1623) अपने पुरोहित के साथ चित्तौड़गढ़ के राजा के निमंत्रण पर वहां गए, तो उन्हें रात्रि विश्राम के लिए जो महल दिया गया उसके साथ ही एक मंदिर था। वहां रात को सोते समय राजा को घुंघरुओं की आवाजें सुनाई दी। राजा ने जब मंदिर में बाहर से झांककर देखा तो एक औरत मंदिर में स्थापित कृष्ण की मूर्ति के सामने गाना गाते हुए नाच रही थी। राजा को उसके पुरोहित ने उपहार स्वरूप इन्हीं मूर्तियों की मांग करने का सुझाव दिया। इस पर राजा द्वारा रखी मांग पर चितौड़गढ़ के राजा ने ख़ुशी-ख़ुशी उन मूर्तियों को उपहार में दे दिया। राजा ने इसके साथ ही एक मौलश्री का पेड़ भी राजा को उपहार में दिया जो आज भी मंदिर प्रांगन में विद्यमान है। इन मूर्तियों को भी राजा ने किले में स्थापित किया था लेकिन जब आक्रमणकारियों ने किले पर हमला किया तो राजा ने इन मूर्तियों को रेत में छुपा दिया गया। लंबे समय तक यह मूर्तियाँ रेत में ही रहीं। एक दिन राजा को स्वप्न में कृष्ण ने कहा कि अगर हमें रेत में रखना था तो हमें यहां लाया ही क्यूँ गया। इस पर राजा ने अपने दरबार-ए-खास को मन्दिर का रूप देकर उन्हें वहां स्थापित किया। नूरपुर किले के अंदर बृज राज स्वामी मंदिर, भगवान कृष्ण की 16 वीं शताब्दी का ऐतिहासिक मंदिर है। नूरपुर को प्राचीनकाल में धमड़ी के नाम से जाना जाता था लेकिन बेगम नूरजहाँ के आने के बाद इस शहर का नाम नूरपुर पड़ा। यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है, जहाँ भगवान कृष्ण और मीरा की मूर्ति की पूजा की जाती है। नूरपुर के छोटे से शहर में स्थित इस मंदिर में सड़क मार्ग से पहुँचा जा सकता है। मंदिर स्थानीय लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है, लोगों की इस मंदिर से आस्था जुड़ी है। मंदिर समिति द्वारा एक वार्षिक भोज का आयोजन किया जाता है जहाँ पारंपरिक हिमाचली तरीके से स्थानीय व्यंजन परोसे जाते हैं।
विधानसभा क्षेत्र अर्की की क्यार कनेता, मटेरनी व जयनगर के ग्रामीणों द्वारा जनमंच में उठाए विद्युत और दूरसंचार विभाग से होने वाली परेशानी के मुद्दे पर अभी तक विभाग कुंभकरणी नींद सोये हुए हैं। विद्युत विभाग व दूरसंचार विभाग द्वारा हो रही परेशानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कई वर्षों से चली आ रही विद्युत व दूरसंचार विभाग से होने वाली परेशानी का कारण है। बैठक में लोगों ने विभागों के ढुलमुल रवैये पर रोष व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति ठीक न होने से लोगों के व्यवसाय पर बहुत असर पड़ रहा है। वहींं बैंक कार्य व अन्य विभागों में कार्य कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि जनमंच द्वारा भी इस मामले को उठाया गया था परंतु विभागों ने लोगों की इन समस्याओं की अनदेखी की है। ऐसे में उन्होंने सरकार व इन विभागों को अग्रिम चेतावनी दी है कि यदि इन परेशानियों को दूर नहीं किया जाएगा तो ग्रामीण ठोस कदम उठाने को मजबूर हो जायेंगें जिसकी जिम्मेदारी सरकार व विभाग की होगी। बैठक में जय नगर निवासी, शिक्षण संस्थान, दुकानदारों, ग्रामीण, लघु उद्योगों से जुड़े लोग, व लोकमित्र केंद्र के लोगों ने भाग लिया। इस बारे में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग केएल शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में मीडिया द्वारा ही यह मामला आया है और जल्दी ही ग्रामीणों की विद्युत की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। दूर संचार विभाग के अधिकारी एच के मीणा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर साईं इंटरनेशनल स्कूल में बेस्ट राधा-कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं भगवान कृष्ण,राधा और गोपियों के परिधान में सज-धज कर आए। राधा-कृष्ण की रंगबिंरगी वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में सिस बेस्ट कृष्णा पुष्कर पंवार को चुना गया एवं बेस्ट राधा जानवी सामटा को चुना गया। वहीं स्कूल के अध्यापकों ने अपनी-अपनी कक्षा में सभी बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक रमिंद्र बावा ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों, स्टाफ एवं अभिभावकों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में बहुत ही सुंदर लग रहे थे। विद्यालय के प्रांगण में नौनिहालों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मटकी को फोड़ने का भरसक प्रयास किया। बच्चों ने "हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की " कहते हुए मटकी को फोड़ने के लिए एक दूसरे को प्रेरित किया तथा आखिर में निरंजन तिवारी कक्षा चौथी के छात्र ने मटकी फोड़ कर सबको हर्षित कर दिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण के गानों पर झूमते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी की एक दूसरे को बधाई दी। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी और शोधार्थी हिमाचली टोपी या केसरियां पगड़ी पहनकर डिग्री लेंगे।यूनिवर्सिटी ने 20 सितंबर को प्रस्तावित पांचवें दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड तय किया है।ये कोड डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के लिए तय किया गया है। इसके अलावा सफेद रंग का पूरी बांहों वाला कुर्ता डिग्री लेने वाले मेधावियों को दीक्षांत समारोह में पहनना होगा। केंद्रीय विवि के पांचवे दीक्षांत समारोह वर्ष 2017 और 2018 के लगभग 650 से अधिक छात्रों को डिग्री दी जाएगी। मेधावी अंगवस्त्र और हिमाचली टोपी विवि की सहकारी समिति के कार्यालय से खरीद सकते हैं। इसके लिए कुछ राशि जमानत के रूप में जमा करनी होगी।
राजकीय महाविद्यालय अर्की के रोवर्स एवं रेंजर्स मण्डी जिला के रिवालसर में होने वाले राज्यस्तरीय यूथ फार्म के लिये रवाना हुए। जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या रीता शर्मा ने बताया कि अर्की महाविद्यालय से दो रोवर्स साहिल व चिराग और दो रेंजर्स दीपा व सिमा मंडी जिला में आयोजित हो रहे इस यूथ फार्म में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। रेंजर्स लीडर सहायक प्रोफेसर कुमारी पूनम ने कहा कि वहां पर बच्चों को विभिन्न स्तरों पर परखा जाएगा। इसमें भाषण, बहस, गोष्ठियां एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चे भाग लेंगे। रिवालसर में अन्य महाविद्यालयों से आए रोवर्स एवं रेंजर्स के साथ बच्चों का आत्मविश्वास बढेगा एवं उनका बौद्धिक विकास भी होगा। विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओं में आगे की भागीदारी भी सुनिश्चित करेंगे और आने वाले राष्ट्रीय स्तरीय यूथ फार्म के लिये चयनित होंगे।
चम्यावल पँचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चम्यावल में महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से आईसीडीएस कुनिहार के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण स्कीम के तहत सभी महिलाओं के लिये एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता पँचायत प्रधान परमिंद्र ठाकुर ने की। इस दौरान विभाग की तरफ से अर्की वृत एक के पर्यवेक्षक बाबूराम द्वारा इस शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को उनके विभाग की सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने विशेष तौर पर घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत सभी महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने इस दौरान इस शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक करते हुए बताया कि विभाग की तरफ से हर पँचायत में महिला सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किये गए है। कोई भी पीड़ित महिला इन सशक्तिकरण केंद्रों में जाकर अपनी समस्या रख सकती है। उन्होंने आगे कहा कि विभाग की तरफ से हर पीड़ित महिला को कानूनी सहायता मुफ्त में प्रदान की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य उपकेन्द्र शालाघाट की तरफ से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मीना राठौर,आशा कार्यकर्ता अनिता देवी व पूर्व बीडीसी सदस्य चम्यावल पँचायत उर्मिला ठाकुर भी विशेष तौर पर उपस्थित हुई। मीना राठौर ने इस शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में सभी को टँकीयो में क्लोरीन की गोलियां अवश्य डालनी चाहिए जिससे जल साफ हो जाता है। आजकल बरसात में दूषित जल से पीलिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है इसलिए पीने के पानी में क्लोरीन की गोलियां अवश्य डालें। साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को कुपोषण से सम्बंधित जानकारी भी दी।उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को हमेशा संतुलित आहार लेना चाहिये। इस दौरान इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला देवी, आंगनबाड़ी सहायिका आशा देवी, वार्ड सदस्य सुंदर, महिला मंडल प्रधान शकुंतला देवी, स्वयं सहायता समूह की प्रधान सीता देवी, राधा देवी सहित बहुत सी महिलाएं भी उपस्थित रही।
ग्राम पंचायत क्यार कनेता के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहार घाट के भवन के सामने का आंगन भारी बारिश की वजह से गिर गया है। एसएमसी प्रधान छोटू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आंगन के सामने आरएमएसए से एक अन्य भवन निर्माणाधीन है, जिसे बनाने के लिए पी डब्ल्यू डी ठेकेदार द्वारा आंगन का कटान किया गया था। निर्माण के समय उन्होंने रिटेनिंग बाल भी लगाई,लेकिन जितना कटान किया गया था उतने पूरे हिस्से पर रिटेनिंग वॉल नहीं लगाई गई थी जिसकी वजह से जिस हिस्से पर रिटेनिंग वॉल नहीं लगी थी वह पूरा हिस्सा गिर गया है। अब भवन में जहां बच्चे बैठते हैं उनको खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इस जगह पर नीचे से रिटेनिंग वॉल नहीं लगाई गई तो भवन कभी भी गिर सकता है तथा स्कूली छात्र किसी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि इस पाठशाला में बच्चों से संबंधित कोई दुर्घटना न हो ईसके लिए जल्द से जल्द रिटेनिंग वॉल को लगवाया जाए ताकि स्कूली छात्र सुरक्षित शिक्षा ग्रहण कर सके। इस बारे में लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता रवि कपूर से बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही उस स्थान का निरीक्षण किया जाएगा व रिटेनिंग वॉल लगवा दी जाएगी।
मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में चल रहे भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि गुरविंदर सिंह एडमिशन व मार्केटिंग हेड रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि वह सोशल मीडिया व अखबारों के माध्यम से यहाँ के बारे पढ़ते रहते थे। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी जो यहाँ निशुल्क खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रही है वो काबिलेतारीफ है व इसका पूरा श्रेय स्नेहलता व सचिन चौधरी को जाता है। यहाँ प्रशिक्षण लेने वाली 16 खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है व खेल रही है। इन खिलाड़ियों की वजह से आज मोरसिंघी व बिलासपुर को पूरे विश्व में जानते है। उन्होंने कहा कि जब भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी को सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वह उनके साथ हैं। इससे पहले मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी पहुंचने पर मुख्यातिथि का सभी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, स्नेहलता, सचिन चौधरी ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, सचिन चौधरी, स्नेहलता, अरविंद यादव कोच भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम, सुरेंद्र कुमार मैनेजर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम व मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा 12 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा ऋषि टंडन ने की। इस मौके पर भाषण, नारा तथा लेखन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। डा टंडन ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में रामकली, सोनिया तथा प्रियंका तथा नारा लेखन में साक्षी, रामकली, बबीता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का संदेश एचआईवी के बारे में युवा शिक्षित हो के संदर्भ में युवाओं को एचआईवी के कारणों बचाव एआरटी/ आईसीटीसी केंद्रों में दी जा रही सेवाओं तथा राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दी जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी युवा वर्ग ही ज्यादातर इसकी चपेट में आ रहे हैं जो कि चिंता का विषय है। युवाओं में एचआईवी संक्रमण न हो तथा देश एचआईवी संक्रमण से मुक्त हो, इसके लिए 12 अगस्त से 31 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जन शिक्षा तथा सूचना अधिकारी रोमा शर्मा तथा स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण ने बताया कि सरकार ने 2030 तक देश को एचआई वी से से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए सभी गर्भवती माताओं ,टीवी के रोगियों तथा आरटीआई एसबीआई रोगियों का आईसीटीसी केंद्रों में शत-प्रतिशत टेस्ट निशुल्क किया जा रहा है तथा पहचान गुप्त रखी जाती है। भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यापकों तथा लगभग 185 प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया गया।
दयानंद आदर्श विद्यालय दयोठी में मदर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की मुख्य अध्यापिका उषा मित्तल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अध्यापिका ने दीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम में मदर्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। प्रतियोगिताओं में एकल गीत, एकल नृत्य और मॉडलिंग शामिल रही। इन प्रतियोगिताओं में लगभग सभी मदर्स ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी। मदर्स ने देशभक्ति और माता-पिता को सम्मान देते हुए मधुर स्वर में गीत तथा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रीतिका ने प्रथम,पूनम द्वितीय तथा ज्योति ने तृतीय स्थान हासिल किया,रक्षा और अंजना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा एक गायन प्रतियोगिता में नम्रता प्रथम, प्रीतिका द्वितीय, तथा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सांत्वना पुरस्कार निशा को दिया गया। वहीं मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम ज्योति,द्वितीय भावना और तृतीय स्थान में ज्योति रही, सांत्वना पुरस्कार रीना और रेनू को दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने मदर्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से माताओं का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है। वहीं माताओं को मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है।कार्यकर्म के अंत में माताओं द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय इंचार्ज फुलाधर, रामेश्वरी शर्मा, सहित स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन आफ इंडिया द्वारा हिमाचल की पहली कार्यकारिणी बैठक जिला सोलन में आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन 21 अगस्त को चंबाघाट के प्रसिद्ध शिव मंदिर में किया गया। यह बैठक हिमाचल के कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन आफ इंडिया के महामंत्री डॉ. रवि दत्त गौड़ मुख्य रूप से शामिल हुए जो कि चिन्मय विद्यालय नौणी के निर्देशक भी हैं। उन्होंने बताया की ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन आफ इंडिया का मकसद ब्राह्मणों के साथ होने वाले अन्याय को रोकना है व विश्व में शान्ति की स्थापना करना है। भारत में रहते हुए कश्मीरी पंडितों के साथ जो अन्याय हुआ है उसका किसी भी पार्टी व संघ ने कोई भी संज्ञान नही लिया, इसलिए अब ब्राह्मणों को स्वयं ही आगे आना होगा। साथ ही बताया 24 दिसम्बर 2018 को मावलंकार हाल दिल्ली में पहली कार्यकरिणी बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें 12 राज्यों से करीब 1000 ब्राह्मणों ने भाग लिया था। तथा दूसरी कार्यकारिणी बैठक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुई जिसमे लगभग 16 राज्यों से 3000 कार्यकारी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। इस आर्गेनाईजेशन के संस्थापक सुखबीर शर्मा हैं जो कि मजदूर कल्याण बोर्ड दिल्ली के संस्थापक व चेयरमैन तथा अखिल भारतीय लेबर यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। यह संस्था कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने के लिए जम्मू कश्मीर में बैठक कर चुके है तथा वहाँ के राज्यपाल माननीय सत्यपाल मलिक से मुलाकात की तथा उन्होंने आश्वासन दिया की वह कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाएंगे।
अर्की सायरोत्सव की मशहूर झोंटो की लड़ाई जिसे छिंज भी कहा जाता है, इसे दोबारा शुरू करने की मांग हो रही है।लगभग 450 वर्ष से चली आ रही प्रथा को न्यायालय द्वारा पशु बलि के नाम पर बन्द कर दिया गया था। 3 वर्ष पहले यहां झोंटो की छिंज पर न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गयी थी। पर अब कुछ लोगों का केना है कि इससे मेले की रौनक और मुख्य आकर्षण खत्म हो चुका है। इस मेले में लोग दूर-दूर से झोंटो की छिंज देखने आते थे व झोटा मालिक भी यहां दूर-दूर से झोटे लाकर प्रदर्शनी भी लगाते थे। लोगों का कहना है कि उस समय लोगों में झोटा पालना भी एक शौक होता था। अर्की व्यापार मंडल के अध्य्क्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि सायरोत्सव मेला वर्षो से चली आ रही हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। यह मेला अर्की के इलावा पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हम सरकार से अपील करते है कि लोगों की भावनाओं को समझते हुए उच्च न्यायालय में अपील करे। वार्ड नम्बर 5 से दीपक कुमार वार्ड नम्बर 6 से गिरधारी लाल शर्मा व वार्ड नम्बर 7 से मनोज शर्मा ने कहा कि जब जलीकट्टू बन्द हुआ तो लोग सड़कों पर आ गए थे और सरकार को आध्यादेश लाकर उसे दोबारा शुरू करना पड़ा परन्तु हम शांतिपूर्ण अपनी बात रख कर अर्की सायरोत्सव की शान झोंटो की लड़ाई शुरू करवाने की मांग करते हैं।
प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा समय-समय पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित करने की कड़ी में आज सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राज्य नाटय दल के कलाकारों ने ग्राम पंचायत देवठी तथा सोलन मालरोड स्थित चिल्ड्रन पार्क में गीत-संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया। कलाकारों ने जहां उपस्थित जनसमूह को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वहीं लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। नाटय दल के कलाकारों सुनील कुमार, रमेश चंद्र, नीतिन तोमर, राजेश कुमार, रेखा, निशा बाला, गीता ने नुक्कड़ नाटक ‘ठगड़े री सीख’ के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सोलन जिला में 8135 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। जिले में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 7921 लाभार्थियांे को गैस कुनैक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में अब तक लगभग 28 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। समूह गान प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिला में 46506 तथा हिम केयर योजना के अंतर्गत 3647 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। कलाकारों ने बताया कि फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत सोलर बाड़ लगाने के लिए किसानों को 80 प्रतिशत तक का उपदान दिया जा रहा है। अब इस योजना के तहत अन्य बाड़ भी लगाई जा सकेगी, जिसके लिए 50 प्रतिशत का उपदान उपलब्ध है। अब तक 1200 से भी अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवठी के प्रधान देवेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य रमेश शर्मा, चंद्र दत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने 22 अगस्त, 2019 से 26 अगस्त, 2019 तक सोलन शहर के वार्डर नंबर-10 के एसएस पंवर हाउस से चार खंबा (टैंक रोड) तक मार्ग को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत एसएस पंवर हाउस से चार खंबा (टैंक रोड) तक इंटरलॉक टाइल्स बिछाई जानी है। इसके दृष्टिगत 26 अगस्त 2019 तक उक्त मार्ग बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि टाइल्स लगाने की अनुमति इस शर्त पर दी जा रही है कि इस मार्ग पर आमजन तथा वाहनों की आवाजाही के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने मांग की है कि उनके चुनाव क्षेत्र नयनादेवी में नया जूनियर न्यायालय परिसर खोला जाए। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने आज मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया है। ठाकुर ने बताया कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में तहसील कार्यलय उन्होंने मंत्री रहते हुए खुलवाया था, तदोपरांत जब वह बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति का अध्यक्ष थे तब एस डी एम कार्यलय व् सिविल कोर्ट पूर्व सरकार के समय खुलवाया था। अब स्वारघाट में जे एम् आई सी जूनियर सिविल न्यायालय खोलने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने रखी है। ठाकुर ने कहा कि इसका मुख्य कारण है कि नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक परिस्थियों दुर्गम पहाड़ी, पठारी व् समतल भूमि का मिला जुला मिश्रण है, जिसका अंतिम छोर जिला मुख्यालय से करीब 125 कि मी की दुरी पर स्थित है। लोंगों को अपने सिविल न्यायिक व्यवस्था पाने हेतू लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। यहां पर तहसील स्तर का न्यालय और सब डिवीज़न सिविल न्यायालय पहले से ही चल रहा है, जबकि इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए जूनियर लेवल का न्यायिक परिसर खोला जाना चाहिए। ठाकुर ने बताया कि इस बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मांग को स्वीकारते हुए इस न्यायालय को खोलने में आगे की औपचारिकताओं को पूरा करवाया जायेगा। इस जूनियर सिविल न्यायालय खोलने से एक तो जिला न्यायालय में लंबित पड़े केसों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा, दूसरे पंजाब की सीमाओं से लगे श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का करीब 45 किलोमीटर सफर कम होगा।
सरकार ने अनुबंध कर्मियों को करारा झटका दिया है। अनुबंध कर्मियों को अब वरिष्ठता में अनुबंध सेवाकाल का लाभ नहीं मिलेगा। जब वे नियमित होंगे, तभी से वरिष्ठता गिनी जाएगी। सरकार के इस निर्णय से अनुबंध कर्मियों में निराशा है। वर्तमान में करीब 40 हजार अनुबंध कर्मी हैं। सरकार की नीति के अनुसार ये तीन साल के सेवाकाल के बाद नियमित होते हैं। पीटीए शिक्षकों का तीन साल का कार्यकाल पिछले साल पूरा हो गया था, लेकिन वे अभी तक नियमित नहीं हो पा रहे हैं। सरकार का कहना है कि सरकारी सेवा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वरिष्ठता उनकी नियमितीकरण की तिथि से दिए जाने का प्रावधान है। नियमित के विपरीत अनुबंध आधार पर नियुक्त कर्मचारियों पर विभिन्न सेवा संबंधित नियम लागू नहीं होते हैं। कन्ट्रेक्चुअल अप्वाइंटमेंट की शर्तो के अनुसार यह एक अस्थायी व्यवस्था है, जिसे हर साल सशर्त बढ़ाया जाता है। अनुबंध पर दी गई सेवा अवधि को वरिष्ठता लाभ दिया जाना प्रशासनिक रूप से तर्कसंगत नहीं है। अनुबंध नियमित कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश ने इसे निराशाजनक बताया है। संघ का कहना है कि सरकार ने विभिन्न कर्मचारियों को लाभ देने के लिए कई बार नियमों में संशोधन किया है, पर जब बात अनुबंध और अनुबंध से नियमित कर्मचारियों की आती है तो नियमों का हवाला देकर टाल दिया जाता है।
प्रदेश में पर्यटन को पंख लगाने के लिए हिमाचल के हर हलके में एक हेलीपैड बनाया जायेगा होगा और छह स्थानों पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू के सवाल पर जानकारी दी कि अभी प्रदेश में 64 हेलीपैड हैं। जल्द सरकार द्वारा 11 विधानसभा हलकों में हेलिपैड का निर्माण किया जायेगा। इनमे नादौन, बड़सर, इंदौरा, जसवां परागपुर, सुलह, बल्ह, गगरेट, हरोली, कुटलैहड़, नाहन व पांवटा शामिल है। इसके अतिरक्त सरकार उड़ान दो योजना के अंतर्गत हिमाचल में छह हेलीपोर्ट बनाएगी। इनके निर्माण के लिए पवन हंस लिमिटेड कंपनी द्वारा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। इस पर लगभग 28.80 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। - सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि रामपुर और झाकड़ी में 20 किलोमीटर के दायरे में दो हेलीपोर्ट का निर्माण करना सही नहीं है। एक हेलिपैड किसी अन्य जिले के मुख्यालय में बनाना चाहिए। - पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने हेलीपैड के निर्माण में सिरमौर को प्राथमिकता देने की मांग उठाई। - विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में हेलीपैड स्थापित करने की मांग उठाई। यहाँ बनेंगे हेलीपोर्ट( अनुमानित लागत) बनरेड़ू (संजौली-ढली बाईपास शिमला) 10 करोड़ रामपुर, (शिमला) 3,59,16,082 झाकड़ी (शिमला) 3,16,02,490 कांगनीधार (मंडी) 5,25,18,539 बद्दी (सोलन) 2,73,29,340 मनाली (सासे कुल्लू) 3,34.41.780
इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 23 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करने से पापों का नाश और सुख की वृद्धि होती है। इस वर्ष श्री कृष्ण जन्म का मुहूर्त रात्रि में 10:44 से 12:40 के मध्य है। इस शुभ समय में भगवान की विधि विधान से पूजा करने से सभी मनोरथ पुरे होते है। पूजन में देवकी, वसुदेव, वासुदेव, बलदेव, नंद, यशोदा, और लक्ष्मी का स्मरण भी अवश्य करना चाहिए। स्कंद पुराण के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म करीब पांच हज़ार वर्ष पूर्व द्वापरयुग में हुआ था। माता देवकी और वासुदेव की आठवीं संतान थे श्री कृष्ण स्कंद पुराण के अनुसार द्वापरयुग में मथुरा में महाराजा उग्रसेन राज करते थे। उनके क्रूर बेटे कंस ने अपने पिता को सिंहासन से हटा दिया और खुद राजा बन गया। कंस का अत्याचार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कंस की एक बहन देवकी थी जिसका विवाह वासुदेव से हुआ। कंस अपनी बहन देवकी को उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में एक आकाशवाणी हुई, 'हे कंस जिस देवकी को तू इतने प्रेम से विदा कर रहा है उसका ही आठवां पुत्र तेरा काल होगा।' यह सुनते ही कंस ने देवकी और वासुदेव को बंधक बना लिया। कंस ने सोचा कि अगर वह देवकी के हर पुत्र को मारता गया तो वह अपने काल को हराने में कामयाब होगा। इसके बाद देवकी की जैसे ही कोई संतान पैदा होती, कंस उसे मार देता। सात संतानों के मारे जाने के बाद देवकी के 8वें पुत्र के जन्म की बारी आई। पर इस बार कंस की सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं। अष्टमी की रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जैसे ही जन्म हुआ, उसी समय संयोग से नंदगांव में यशोदा के गर्भ से एक कन्या का जन्म हुआ।ईश्वर की कृपा से वासुदेव के हाथ-पैरों में बंधी सारी बेड़िया अपने आप खुल गईं, कारागार के दरवाजे खुल गये और सभी पहरेदार मूर्छित हो गए। वासुदेव ने एक टोकरी में नवजात शिशु (श्री कृष्ण )को रखा और नंद गांव की ओर चल पड़े। पूरे मथुरा में उस दौरान तेज बारिश हो रही थी ऐसे में शेषनाग स्वयं शिशु के लिए छतरी बनकर वासुदेव के पीछे-पीछे चलने लगे। वासुदेव यमुना पार कर नंदगांव पहुंचे और यशोदा के साथ बाल कृष्ण को सुला दिया और स्वयं कन्या को लेकर मथुरा गये। यह कन्या दरअसल माया का एक रूप थी। वासुदेव जैसे ही कारागार पहुंचे, सबकुछ सामान्य और पहले की तरह हो गया। कंस को आठवें संतान के जन्म की खबर पहरेदारों से मिली तो वह उसे मारने वहां आ पहुंचा। कंस ने कन्या को अपने गोद में लिया और एक पत्थर पर पटकने की कोशिश की। हालांकि,वह कन्या आकाश में उड़ गई और माया का रूप ले लिया। साथ ही उसने कहा,' तुझे मारने वाला तो पहले ही कहीं और सुरक्षित पहुंच चुका है।' कंस बेहद क्रोधित हुआ और कृष्ण की खोज शुरू कर दी। कंस ने उन्हें मारने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। आखिर में श्रीकृष्ण ने युवावस्था में कंस का वध किया अपने माता-पिता को कारागार से बाहर निकाला।
हम कितनी भी पश्चात्य रंग में डूब जाएं लेकिन आज भी कुछ लोग अपनी परंपराएं जीवित रखने के लिए 10 दिनों तक बिल्कुल नंगे पांव लोगों तक गुगा जाहर की कथाएं पहुंचाने से गुरेज नहीं करते। हम बात करते हैं,ग्राम पंचायत दावटी के गांव फांजी के गुगा जाहर छड़ी के संचालक व कथा वाचकों की जो पिछले बहुत सालों से रक्षाबंधन से गुगा नवमी तक क्षेत्र में लोगों के घरों में जाकर गुगा की अमर कथाएं सुनाकर पुण्य के भागी बनते हैं। विशेषकर रक्षाबंधन से गुगा नवमी तक क्षेत्र में हर घर में लोग रात को गुगा जी की अमर कथा सुनते हैं व कई लोगों की मन्नतें पूरी होने पर भी वे लोग गुगा जी की छड़ी अपने घर में एक रात के लिए बुलाते हैं व कथावाचक गुगा जी की कथा सुना कर सुबह दूसरे घरों की ओर प्रस्थान करते हैं। गुगा के गीतों को गाने वाले गुगा छड़ी को लेकर डमरू की ताल से गुगा के गीत गाकर इन 10 दिनों में बिल्कुल नंगे पांव सफर करते हैं। छड़ी संचालक दीप राम शर्मा ने कहा कि जब से होश संभाला है तब से गुगा छड़ी के साथ चलता हूं, इन 10 दिनों में हमें कोई थकान नहीं होती और और न ही कोई परेशानी होती है। वही छड़ी के साथ चलने वाले सबसे बुजुर्ग लगभग 80 वर्षीय लच्छीराम शर्मा ने कहा की मुझे 40 वर्षों से ऊपर छड़ी के साथ चलते हो गया और गुगा जाहर की दया दृष्टि से आज तक हमें कोई भी परेशानी नहीं आई व हमें इस परंपरा को आने वाली पीढ़ी को भी देना होगा। वही बलदेव, मुकेश, नरेश, मदन सुभाष, परसराम, सुरेंद्र, जगदीश ने कहा की इन 10 दिनों में हम गुगा जाहर की कथा श्रवण कर और सुना कर अपने संस्कृति व परंपरा को कायम रख रहे हैं। वह आजकल की पीढ़ी को भी यही संदेश देना चाहते हैं कि अपनी संस्कृति से शर्म न कर उसे बढ़ावा देना चाहिए ताकि हमारी संस्कृति और परम्पराओं का अस्तित्व बचा रहे।
बरसात के चलते ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव शमेली से सटे गांवों को जाने वाली सड़क पर एक भारी भरकम चट्टान के आने से लोगो को आने जाने के लिए रास्ता बन्द पड़ा है,जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे हालात में गांव को जाने वाली सड़क व रास्ते पर चलना भी खतरे से खाली नहीं है।गांव स्तोटी,बुडम से जाने वाले सड़क ककेड़,डवारु से जोड़ने वाले सड़क व रास्ते को बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है। डवारु के पास एक भारी भरकम चट्टान के आने से सड़क व रास्ता बिलकुल बन्द है,जिससे सबसे ज्यादा बच्चो को स्कूल आने जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।लोगो का कहना है कि अगर सड़क व रास्ते को जल्द दुरस्त नहीं किया जाता है,तो स्थानीय लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।स्थानीय लोगों में मदन शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,चमन,जय प्रकाश,विजय,बलीराम सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर चट्टान आई है उसी के साथ एक बिजली का पोल भी है।अगर फिर से पहाड़ से कोई भारी चट्टान आ जाती है तो ये बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है। लोगों ने विद्युत विभाग व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द रास्ते मे पड़े मलबे व बिजली के पोल को किसी अन्य स्थान पर ले जाकर लोगों को हो रही परेशानी को दूर किया जाए। फारेस्ट क्लीयरेंस की वजह से रुका सड़क का कार्य : जब इस बारे सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी उपमंडल दाड़लाघाट बीआर कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क का कार्य फारेस्ट क्लीयरेंस की वजह से रुका है। बरिश होने की वजह से पहाड़ धरक गया है,जल्द ही मौका देखकर उस स्थान को दुरुस्त किया जाएगा। जल्द दूर करेंगे लोगों की परेशानी ( विधुत बोर्ड ): सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड दाड़लाघाट ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके ध्यान में इस तरह का कोई मामला नही है। अगर इस तरह का कोई खतरा बिजली के पोल से लोगो को है तो जल्द ही उस स्थान का निरीक्षण करके लोगो को हो रही परेशानी को दूर किया जाएगा।
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से की मुलाकात घुमारवीं में कठलग के गांव करयालग में हुई भारी वर्षा से हुए भू-स्खलन के कारण क्षेत्र के 7 परिवार बेघर हो गए थे। बुधवार को उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा आपदा ग्रस्त परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राथमिक सहायता के तौर पर आपदा ग्रस्त परिवारों को प्रति परिवार 40 हजार रूपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि गत दिन 12 लाख 50 हजार रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई। गोयल ने बताया कि शिमला से राज्य भू-विज्ञानिक का दल जिसमें गौरव शर्मा, जिला माईनिंग अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण कर 2 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। उन्होंने बताया कि यह दल क्षेत्र की भूमि का तकनीकी मुल्यांकन करेंगें ताकि भविष्य में भू-स्खलंन को रोका जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को उनकी मांग पर कृषि योग्य भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भूमि का शीघ्र चयन करें ताकि मामला उच्च स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा जा सके। उपायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी और भू-संरक्षण अधिकारी को प्रभावित परिवारों को पुनर्वास के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एनएच-205 पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने को लेकर जहां पर उच्च मार्ग को क्लीयर करने को लेकर प्रशासन और पीडब्लूडी विभाग की टीम लगी हुई हैं।वही पर गत रविवार से एसीसी गागल द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को खोलने के लिए हैवी अर्थ मूविंग मशीन भेजकर जिला प्रशासन एवं विभाग के सहयोग में जुटी है। यह जानकारी एसीसी इंटक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर ने देते हुए कहा कि एसीसी कम्पनी द्वारा उच्च मार्ग में गिरे मलबे को हटाने में जुटी है। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते एनएच-205 पर कई जगह पर लैंडस्लाइड हुआ था। इसमें प्रशासन व पीडब्लूडी विभाग की टीमों के साथ मिलकर एसीसी लगातार हाईवे को क्लियर करने में जुटा हुआ हैं। वहीं एनएच पर जाम के चलते पर्यटकों सहित मरीजों और सेब की सप्लाई ले जा रहे ट्रक चालकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। वहीं दूसरी ओर बात करें स्वारघाट से लगते ग्रामीण इलाकों की तो लैंडस्लाइड के चलते लिंक रोड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है, जिसके चलते यहां आवाजाही बिलकुल ठप हो गई है। वहीं लिंक रोड बंद होने के चलते अब गांव के मरीजों को खाट पर लेटाकर स्थानीय ग्रामीण बमुश्किल कन्धों पर उठाकर अस्पताल तक ले जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन व विभाग से जल्द ही सड़क बहाल करने की अपील कर रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने नियम 130 के अंतर्गत जल परिवहन नीति के बारे में विधानसभ सत्र के दौरान अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में गोविंद सागर झील सबसे लंबी झील है जिसकी लंबाई 63 किलोमीटर है यह भाखड़ा से लेकर सलापड तक है। उन्होने कहा कि इस झील के दोनों तरफ 170 घाट हैं तथा इस झील में 170 रजिस्टर्ड प्राइवेट वोट्स चलती हैं। प्रतिदिन 1 हजार लोग कोई दरिया के पार जाता है कोई भाखड़ा जाता है कोई ज्योरीपतन कोई कुटलैहड जाता है। उन्होने बताया कि यह झील बिलासपुर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों है वहीं पर यह कुटलैहड जिला ऊना के निर्वाचन क्षेत्र को भी कवर करती है तथा मंडी के सलापड और सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के डैहर को भी छूती है। इसी तरह से हमारी दूसरी झील कोलडैम है कोलडैम बनने के बाद वहां के लोगों को भी बहुत दिक्कत हुई है। उनके जो आर पार के रास्ते थे, जाने के साधन थे, वह भी बाधित हुए हैं आम व्यक्ति को बहुत कठिनाई आई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जिस तरह से जल परिवहन नीति के लिए 50 हजार करोड रुपए रखा है हिमाचल प्रदेश में भी यह पैसा आए। यहां पर भी जल प्रबंधन नीति बने, जिससे हमारे लोगों को सुविधा हो और हिमाचल प्रदेश जैसे सुंदर प्रदेश जहां पर अनेकों प्रदेशों, विदेशों से लोग घूमने के लिए आते हैं। उन्होने कहा कि यहां पर पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं पर्यटन की दृष्टि से भी अगर हमारी यह परिवहन नीति और इसके तहत अच्छे वोट, अच्छी सुविधा मिले तो निश्चित तौर पर हिमाचल प्रदेश आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत होगा और हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा। हमारे लोगों को जो इन झीलों से कठिनाई हुई है उनको भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 3500 मछुआरे हैं जो प्रतिदिन मछली पकड़ते हैं लेकिन उनके पास साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 1 हजार लोग भाखड़ा से आते हैं उनको यह सुविधा मिलेगी क्योंकि हमारी बाउंड्री पंजाब के साथ लगती है भाखड़ा से सलापड तक जाने में 3 घंटे का समय लगता है भाखड़ा से प्रतिदिन हमारे वोट आते हैं अगर अच्छे वोट मिले तो 1 घंटे में यह सफर होगा, लोगों को सुविधा मिलेगी और जो पर्यटक मनाली तक जाते हैं उनको भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण श्री नैना देवी जी चुनाव क्षेत्र के कोट कहलूर में लैंड स्लाइडिंग के कारण दोनों तरफ से लोग गिरे हुए थे जलमार्ग के माध्यम से 3 सौ लोगों को वहां से बिलासपुर तक सुरक्षित लाया गया जिसके लिए उन्होने सरकार और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि अगर हमारे पास परिवहन नीति होती, अच्छे वोट होते तो शायद वह लोग वहां नहीं फंसते और उनको हम भाखड़ा तक ले जा सकते थे। उन्होने कहा कि अच्छे वोट आएं, नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले और जिला बिलासपुर भी पर्यटन की दृष्टि से पर्यटन मानचित्र से जुड़ सकें। उन्होने कहा कि सुन्नी से कोलडैम तक पहुंचने में 3 घंटे का समय लगता है। अगर जल परिवहन नीति के तहत अच्छे स्टीमर हमारे पास होंगे तो यह दूरी कम होगी और 1 घंटे में सुन्नी से कोलडैम तक पहुंचा जा सकता है और पर्यटक भी इस झील का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील सरकार है प्रगतिशील सरकार है और टूरिजम को बढाना चाहती है आम आदमी की दिक्कत दूर करना चाहती है। उन्होने कहा कि जल परिवहन नीति हिमाचल प्रदेश में आए तो हिमाचल प्रदेश में रोजगार के साधन बढ़ेगें। उन्होने हिमाचल प्रदेश में जल परिवहन नीति का समर्थन किया।
बिलासपुर के पुलिस लाईन मैदान में संपन्न हुई जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में बिलासपुर की निधि दास ने इस टूर्नामेंट को क्वालिफाई कर स्टेट लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।निधि ने प्वाइंट 22 स्टेडंर्ड राईफल ओपन साईट एनआर प्रोम सीनियर वूमन स्पर्धा में गोल्ड हासिल कर सभी को चौंका दिया है। इसके अलावा निधि ने एयर राईफल डीप साइट एनआर सीनियर वूमन स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा एयर पिस्टल में निधि को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा है। नगर के व्यवसायी दिनेश पाल दास की पुत्री निधि वर्तमान में एचएएस की तैयारी कर रही है जबकि बचपन से शूटिंग का शौक रखने वाली निधि ने नौ साल बाद इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया है। इससे पूर्व वह राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में न सिर्फ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर चुकी है बल्कि पदकों के साथ जिले का नाम भी रोशन कर चुकी है। सोलन के पाइनग्रोव स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के बाद निधि ने स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से की है। निधि का मानना है कि शूटिंग एक बहुत बेहतरीन खेल स्पर्धा है। लेकिन बिलासपुर, हिमाचल में सुविधा न होने के कारण कोई खिलाड़ी इस खेल में आगे नहीं निकल पाता है। सरकार को चाहिए कि ऐसे खेलों की भी प्रमोशन की जानी चाहिए ताकि प्रतिभाएं आगे निकलकर आ सके। वहीं निधि के ताया के पुत्र बीसीसीआई लेवल-3 क्रिकेट कोच अनुज पाल दास ने भी अपने हाथ आजमाते हुए प्वाइंट 22 स्टेंडर्ड पिस्टल में सिल्वर मैडल हासिल किया है। जबकि अनुज पाल दास के बेटे अरिंदम ने अंडर-12 एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल हासिल किया।