नईकृषि प्रौद्योगिकी के विकास और उसे अपनाने पर ध्यान केंद्रित करने से देशमें कृषि गतिविधियों की सफलता और किसानों की आय बढ़ाने में योगदान मिलेगा।इन सिफारिशों के साथ 'विश्व-विकास की दृष्टि से कृषि, पर्यावरण एवं संबंधितविज्ञान में उद्यतन प्रगति पर आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनरविवार को नौणी में सम्पन्न हुआ। यह सम्मेलन कृषि-पर्यावरण विकास सोसाइटी (एइडीएस)द्वारा डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, काइरोविश्वविद्यालय के प्लांट पैथोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट और त्रिभुवनयूनिवर्सिटी, नेपाल के सहयोग से आयोजित किया गया था। सम्मेलन के अंतिम सत्र में स्थानीय समिति के सह-अध्यक्ष डॉ एचआर गौतम ने कहा कि इसअंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागियों के बीच नवीन विचारों काआदान-प्रदान करने में मदद मिली। चूंकि 60 प्रतिशत से अधिक प्रतिभागीविभिन्न शोध संस्थान के युवा शोधकर्ता थे, इसलिए इस सम्मेलन से भविष्य केअनुसंधान कार्यक्रमों में शानदार प्रभाव पड़ेगा। विभिन्न राज्य कृषिविश्वविद्यालयों और आईसीएआर संस्थानों के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों ने इसकार्यक्रम में भाग लिया और अपना शोध प्रस्तुत किया। कृषि और संबद्धक्षेत्रों में प्रगति, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और आजीविका सुरक्षा के लिएस्थायी पहाड़ी खेती, पर्यावरण प्रबंधन में उभरते मुद्दों, जैविक और संबद्धविज्ञानों में हालिया प्रगति जैसे प्रमुख विषयों पर इस सम्मेलन में चर्चाकी गई। अपनी प्रस्तुति मेंडॉ डीबी पारेख, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर एनबीपीजीआर, नई दिल्ली नेकृषि क्षेत्र में एलईडी ग्रो लाइट्स के इस्तेमाल पर प्रकाश डाला। इस खाद्यउत्पादन तकनीक में 40 प्रतिशत कम बिजली, 80 प्रतिशतकम खाद्य अपव्यय, बाहरी क्षेत्रों की तुलना में 99 प्रतिशत कम पानी काउपयोग होता है और कार्बन फुटप्रिंट भी कम करने में मदद मिलती है। बीमारियों और कीटों के बिलकुल कम प्रभाव से इस तकनीक में किसी भीरासायनिक कीटनाशक की आवश्यकता नहीं होती है और इससे स्वस्थ खाद्य पदार्थोंका उत्पादन करने में मदद मिलती है। आजकल अधिक से अधिक लोग शहरी क्षेत्रोंकी तरफ जा रहे हैं और खेती योग्य भूमि सिकुड़ रही है, इस तरह की तकनीक कोवर्टिकल फ़ार्मिंग में इस्तेमाल करके भूमि पर दबाव कम करने में इस्तेमाल मेंलाया जा सकता है। डॉ आरकेशर्मा, प्रख्यात वैज्ञानिक और आईसीएआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ व्हीट एंडबारले रिसर्च, करनाल के संसाधन प्रबंधन कार्यक्रम प्रमुख ने किसानों कीआय दोगुनी करने के लिए उभरती हुई खेती की तकनीक का व्यापक विवरण दिया।उन्होंने कहा कि टिकाऊ उच्च उत्पादकता और लाभप्रदता प्राप्त करने के लिए, कुशल संसाधन संरक्षण और इनपुट प्रबंधन प्रौद्योगिकियों को अपनाकर प्राकृतिकसंसाधन क्षरण की प्रवृत्ति को उलटने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। लेजर भूमिसमतलन औरजरूरत आधारित नाइट्रोजन अनुप्रयोग के लिए NDVI सेंसरका उपयोग गेहूं की उत्पादकता के साथ-साथ चावल में 15-20% नाइट्रोजन बचाता है। मिट्टी की सतह पर फसल अवशेषों को छोड़ना यानी संरक्षणकृषि से एक सिंचाई को बचाने में मदद मिल सकती है जो कि 15% से अधिक पानी कीबचत होगी। सूक्ष्म-सिंचाई अभ्यास (स्प्रिंकलर और ड्रिप) पारंपरिक बाढ़सिंचाई अभ्यास की तुलना में 25-30% से अधिक पानी बचा या सकता है। आईवीआरआईके पालमपुर क्षेत्रीय स्टेशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रिंकू शर्मा नेमवेशियों में होने वाली बीमारीएनजूटिक गोजातीय हेमटुरिया (Enzootic bovine haematuria) की बढ़तीसमस्या पर प्रकाश डाला, जो की फर्न के क्रोनिक इनजेशन के कारण होता है। यहबीमारी समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर कुल्लू, चंबा, मंडी और शिमलाजिलों की कुछ क्षेत्रों में पाई गई है। उन्होंने साझा किया की प्रायोगिकअध्ययनों से पता चला है कि लंबे समय तक भोजन में ड्रायोप्टेरिस निग्रोपलासीफर्न (Dryopterisnigropalaceaefern) से जानवरों में यह बीमारी होती है। डॉ शर्मा ने सुझाव दिया किइन क्षेत्रों में किसानों को चारे के लिए या चारे की बेडिंग सामग्रीके रूप में फ़र्न का उपयोग नहीं करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि चराई केलिए खाली पेट मवेशी न भेजें। एनडीआरआई करनाल के एक रिसर्च स्कॉलर डॉराजिंदर चौधरी ने ओमेगा 3 के एक एनकैप्सुलेट के विकास, जो शाकाहारी स्रोतोंसे प्राप्त किया गया है,पर अपना शोध साझा किया। आधुनिक जीवनशैली के कारण, खाद्य पदार्थों में ओमेगा 3 की कमी से गठिया, सोरायसिस, हृदय संबंधीबीमारियां होती हैं। एन्कैप्सुलेट को सीधे अन्य खाद्य पदार्थों में डाला जासकता है। इस तीन दिवसीयकार्यक्रम में भारत के 15 राज्यों और पांच देशों के 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ जेएन शर्मा, निदेशक अनुसंधान, डॉ एसके शर्मा, डॉ अनिल हांडा और विश्वविद्यालय के अन्य वैज्ञानिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राजदरबार परिसर में राम लीला का मंचन शनिवार से आरम्भ हो गया है। इस दौरान कुनिहार क्षेत्र की समाजसेवी व सम्भव चेरिटेबल संस्था की अध्यक्ष कौशल्या कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने परिवार सहित रामलीला के पहले दिन शिव परिवार की भव्य झांकी की आरती में शामिल हो कर आशीर्वाद लिया। रामलीला के निदेशक राधा रमन शर्मा ने बताया कि रामलीला के पहले दिन सूत्रधार व नटी के सवांद से रामलीला की भूमिका बांधी गई। इसके पश्चात इन्द्र दरबार, ब्रह्माविष्णु व महेश की सुंदर झांकिया प्रस्तुत की गई। नारद मोह की लीला का भव्य मंचन किया गया। मुख्य अतिथि ने रामलीला समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दी व अपनी ओर से समिति को 2100 रु भेंट किये।उन्होंने उपस्थित जन समूह को भगवान राम के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वाहन किया।
एनपीएस कार्यकारिणी ममलीग के गठन हेतु सायरीघाट में नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अर्की जॉन के चुनाव प्रभारी श्याम लाल गौतम ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नीलम शर्मा को अध्यक्ष, अनिल कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि कांत शास्त्री को महासचिव, कुसुम को कोषाध्यक्ष, रीखीराम को संयुक्त सचिव, यादविंदर को मुख्य सलाहकार, युधिष्ठिर कॉप्टा को प्रेस सचिव, घनश्याम को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार को महालेखाकार के पद पर चुना गया। मीनाक्षी को महिला विंग का अध्यक्ष तथा राधा को उपाध्यक्ष चुना गया। इन चुनावों में अमित कुमार व राकेश कुमार ने पर्यवेक्षक के तौर पर भाग लिया। इस अवसर पर श्याम लाल गौतम, अमित कुमार तथा हुताशन शर्मा ने सभी कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली हेतु संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया तथा एनपीएस का हर मंच पर विरोध करने का प्रण लिया।
अर्की नगर पंचायत में स्थानीय चौगान मैदान में होने वाली रामलीला का विधिवत शुभारंभ कलश स्थापना व विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर रामलीला क्लब के सभी सदस्यों ने भाग लिया व पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन भी किया। जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान हेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला के मंचन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रामलीला के मंचन को लेकर स्थानीय लोगों का सहयोग उन्हें मिलता रहा है तथा आगे भी मिलता रहेगा। इस अवसर पर रामलीला क्लब दे सभी सदस्य उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत सरयांज में सिविल कोर्ट अर्की के माध्यम से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।साक्षरता शिविर में मुख्य तौर पर सिविल जज अर्की प्रशांत सिंह नेगी, अधिवक्ता प्रेमलाल सहगल व भीम सिंह ठाकुर ने अपने - अपने विचार रखे। सिविल जज अर्की प्रशांत नेगी ने विस्तार से घरेलू हिंसा अधिनियम, अधिकार व कर्तव्यों सहित विभिन्न कानूनों के बारे मे जानकारी दी। शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान लेखराम बंसल, पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर, पुलिस विभाग से जय किशन शर्मा, हरीश कौंडल, मुकेश कुमार, शेर सिंह ठाकुर, सन्तराम, चम्पा, निर्मला पंवर व नीलम सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की आर्थिकी को बढ़ावा देना और विश्व को पर्यटन के प्रति जागरूक करना है। व्यवसायिक शिक्षा के समन्वयक नरेंद्र कपिला ने पर्यटन को देश के विकास में योगदान देने की अहम कड़ी बताया। उन्होंने शिक्षिका आरती मेहता को इस आयोजन की सफलता पर बधाई दी। इसके साथ ही बच्चों द्वारा लगाई गई मॉडल की प्रदर्शनी और भारत के विभिन्न राज्यों के भोजन संबंधी स्टॉल की प्रशंसा करके उनका मनोबल भी बढ़ाया।
कसौली क्षेत्र में एक बाप-बेटी को सांप ने काट लिया। हादसे में तीन वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई जबकि उसका पिता उपचारधीन है। हादसा रविवार सवेरे पेश आया। राम अवतार निवासी गांव वरागू पट्टा महलोग थाना व तहसील कसौली अपनी बेटी भारती आयु करीब 03 वर्ष को साथ लेकर बैड पर सोया हुआ था। सुबह के समय इन दोनों वाप व बेटी को सांप ने काट लिया। दोनों को इलाज हेतू सर्व प्रथम प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पट्टा ले जाया गया, तदोपरांत उन्हें ईएसआई अस्पताल परवाणु लाया गया जहां पर डाक्टर ने कुमारी भारती को मृत घोषित कर दिया। राम अवतार को प्राथमिक उपचार देने के पश्चात् आगामी इलाज हेतू गवर्नमेंट मैडिकल कॉलेज सैक्टर 32 चंडीगढ़ के लिए रैफर किया है।
लाईव डैमो, न्यू लांच सीरीज के साथ-साथ मौजूद रहेंगे ओपो के ट्रेंड स्टाफ नई सीरीज रेनो-2, रेनो-2जी, रेनो-2एफ, ओपो-ए-9, ओपो-ए-5 उपलब्ध अब बबलू मोबाईल हाऊस में जहां ओपो के लाईव डैमो की सुविधा उपलब्ध रहेगी वहीं ग्राहकों को फोन के फीचर्स की जानकारी के देने के लिए ओपो का ट्रेंड स्टाफ भी शोरूम में उपलब्ध रहेगा। दरअसल प्रदेश के नामी मोबाईल होल सेलर्ज और डीलर्ज में शुमार एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित बबलू मोबाईल हाऊस को ओपो मोबाईल का स्पेशल 3.0 जोन बनाया गया है। जानकारी देते हुए चाईना से बद्दी पहुंचे ओपो के सेल्ज हैड मिस्टर लीओ, मार्केटिंग हैड मिस्टर ईसाक और हिमाचल प्रदेश के एएसएम मिस्टर अभिषेक ने बताया कि बबलू कम्यूनिकेशन को ओपो मोबाईल का स्पेशल 3.0 जोन बनाया गया है। बबलू मोबाईल हाऊस के सीएमडी डीके भंडारी व एमडी पंकज भंडारी (बबलू) ने बताया कि इस समय ग्राहकों के लिए बबलू मोबाईल हाऊस में ओपो की नई सीरीज उपलब्ध है। इसमें ओपो रेनो-2, रेनो-2जी, और रेनो-2एफ ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि रेनो सीरीज शार्क फिन राईसिंग कैमरा, अल्ट्रा स्टडी वीडियो, स्लो मोशन वीडियो, वाईड एंगल वीडियो, अल्टा ड्राक मोड रात में फोटो लेने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ओपो ए-9 2020 और ओपो ए-5 2020 भी बहुत की किफायती दाम में उपलब्ध है। ओपो ए-9 सीरीज में 5 हजार एमएच बैटरी और कवार्ड कैमरा की सुविधा के साथ साथ इस फोन के फीचर्ज ग्राहकों को फोन खरीने पर मजबूर कर देंगे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में पोषण माह के अंतर्गत विद्यार्थियों को सही पोषण के प्रति जागरूक किया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता शिवानी सोनी ने राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है,क्योंकि स्वस्थ बच्चे ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाएंगे। इस दौरान डॉ उदित शुक्ला ने कुपोषण, संतुलित आहार तथा नशे के दुष्परिणामों के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने पोषक तत्वो को तिरंगे के रंगों के साथ जोड़ते हुए बच्चों को यह समझाया कि हमारी थाली में इन तीन रंग का भोजन प्रतिदिन होना चाहिए। सोशल हेल्थ एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी से आई हुई सुनीता ठाकुर ने छात्रों को संतुलित आहार ना लेने के कारण, पढ़ाई पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव को दूर करने के तरीके भी बताएं। वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र कौंडल ने डॉ. उदित शुक्ला व सुनीता ठाकुर का धन्यवाद किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में थैला मुक्त दिवस एवं गांधी जी के 150 जन्म वर्ष पूर्ण होने के उप्लक्षय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुसुम शर्मा ने प्रार्थना सभा में स्वच्छता अभियान की उपयोगिता एवं महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय में गांधी के जीवन व संघर्ष पर प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, नारा लेखन एवं एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी में शिवाजी सदन प्रथम एवं सुभाष सदन द्वितीय स्थान पर रहा। एकल गायन में रेखा प्रथम एवं रीतेश, जयदेई द्वितीय स्थान पर रहे। नारा लेखन में मंजू शर्मा शिवाजी सदन की प्रथम एवं लक्ष्मीबाई सदन की हिमानी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। मंच संचालन एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का निर्देशन अमरदेव शर्मा एवं विज्ञान स्नातक शिल्पा ने किया। सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम, किरण बाला, मीनाक्षी, रीता गौतम, मंजुला ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार रखे और गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल,सहायक कमला गौतम,हेमंत गुप्ता,पूजा शर्मा,पूजा,मीरा देवी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
शिरडी (महाराष्ट्र) में आयोजित अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उपमंडल दाड़लाघाट के गांव बागा से सम्बंध रखने वाले सुनील उर्फ सोनू पहलवान ने कांस्य पदक जीता। सुनील ने 70 कि.ग्राम फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता। प्रधान बलदेव राज चौहान, महासचिव हीरा लाल चौहान, कोषाध्यक्ष मन ठाकुर, सदस्य हेमराज ठाकुर, मनोहर लाल ठाकुर, महेंद्र लाल ठाकुर, देवी राम चौहान, बृजलाल पंवर, राज्य कुश्ती संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चंद्र मोहन, संजय यादव, महासचिव जगदीश व कोच विवेक ठाकुर ने सुनील उर्फ सोनू को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
केसी चमन ने कहा कि योग जहां व्यक्ति को शारीरिक रूप से सुदृढ़ करने में मदद करता है वहीं मानसिक स्वास्थ्य में भी इसकी अहम भूमिका है। केसी चमन ने कहा कि किसी भी देश का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि वहां के निवासी कितने स्वस्थ है। स्वास्थ्य के प्रति व्यक्ति की स्व जागरूकता भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने ज़िला के अधिकारियों और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने परिवार व आसपास युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं तथा उन्हें प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वेअपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा उन्हें योग व व्यायाम के लाभों से अवगत करवाएं। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन योग एवं व्यायाम को अपनाने से व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ.साथ मानसिक रूप से भी तंदरूस्त रहता है। शिविर में अधिकारियों व कर्मचारियों को संतुलित आहार लेने व जंक फूड, फास्ट फूड न लेने की सलाह दी गई। शिविर में डॉ. अरविंद्र गुप्ता व डॉ.अनीता गौतम ने विभिन्न योगासनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर उपायुक्त की धर्मपत्नी ऊषा, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
पूर्व सैनिक परिवहन सहकारी सभा के सभी सदस्यों से तथा ज़िला के सभी ट्रांसपोर्टरों से निवेदन है कि 29 सितम्बर 2019 को अधिक से अधिक संख्या में सभा के जनरल हाऊस में अपनी उपस्थिति दर्ज करें और उस दिन चुनाव भी होने है। इसमें आप सभी का सम्मिलित होना जरूरी है ताकि चुनाव सही ढंग से करवाए जा सके व नई कार्यकारिणी का गठन किया जा सके।
In a continuous endeavour to extend an assisting hand and make the people health conscious, Pinegrove School, Subathu is organizing a Free Medical Health Check up Camp for the people of Subathu and nearby areas on 29th September at Govt. Girls’ Sr. Sec. School, Subathu at 10.00am to 4.00pm. A team of 10 to 14 doctors from the Indira Gandhi Medical College, Shimla have volunteered to offer their services for the benefit of the people. This camp is being organized under the School’s Aasman social welfare project.
भारत के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर बद्दी की अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसाईटी में प्रेस क्लब बद्दी व एनयूजे इंडिया के सामूहिक सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। काठा में क्योरटैक फार्मा के प्रांगण में आयोजित इस शिविर में युवाओं ने रक्त देकर देश की रक्षा करने का संकल्प लिया। शिविर का शुभारंभ लघु उद्योग भारती फार्मा विंग के प्रदेश संयोजक चिरंजीव ठाकुर ने किया। दो बजे तक रोटरी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा, लघु उद्योग भारती फार्मा विंग प्रांत चेयरमैन चिरंजीव ठाकुर, सेवा भारती अध्यक्ष जगदीप सिंह अरोडा, ट्रक यूनियन सदस्य संजीव ठाकुर संजू, राजीव शर्मा, शिव कुमार धीमान, संजीव कुंडलस, कुलवीर जमवाल, एनयूजे इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष आरएस राणा, दीपाली ठाकुर, कमलेश धीमान, जगतार सिंह, दारी खां हरबंस राणा, सचिन बसल, प्रदीप धीमान, चरण सिंह, यशपाल हिना राणा, दीपक शर्मा, मान सिंह, मदन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।
While inaugurating the 2nd International Conference on “Recent Advances in Agricultural, Environmental & Applied Sciences for Global Development (RAAEASGD-2019)” organized by the Agro-Environmental Development Society (AEDS) in association with Dr. Y.S. Parmar University of Horticulture and Forestry, Nauni in Solan district, today, Governor Bandaru Dattatraya said that multiple income sources on a single farm, like beekeeping, cultivation of herbs, agro-forestry, poultry, and livestock rearing were good cushions against crop failure which were required to be promoted. He said that the right technological solutions combined with the right policy directions for the future could effectively contribute to a sustainable and equitable global food security. A new global food system should assure that everybody had access to sufficient food and that poverty should be reduced significantly without damaging the natural environment. Despite environmental disasters, agriculture was still potentially a renewable enterprise and fundamentally different from the industrial sector, he said. Shri Dattatraya said that agriculture had emerged as one of the potential enterprises in accelerating the growth of the farming community and increasing farm income to alleviate poverty. The role of agriculture in ensuring food and nutritional security, employment generation simultaneously with the conservation of the environment was becoming increasingly important day by day. He said that India was the world's largest producer of milk, pulses, and jute, and ranks as the second-largest producer of rice, wheat, sugarcane, groundnut, vegetables, fruits, and cotton and it was also one of the leading producers of spices, fish, livestock and plantation crops. However, India still had many growing concerns, he added. "As the Indian economy has diversified and grown, agriculture's contribution to GDP has steadily declined as compared to other sectors. While agriculture in India has achieved grain self-sufficiency but the production is, resource-intensive, cereal centric and regionally biased. The resource-intensive ways of Indian agriculture have raised serious sustainability issues too", said Sh. Dattatraya. He said that increase stress on water resources of the country would definitely need realignment and rethinking of policies. Some of the key requirements were to substantially increase public investment in agriculture, ensure better price to farmers, reduce input costs, promotion of climate-resilient crop varieties, proper and more local storage and distribution of food grains, and improvement of soil and water quality. Further, to increase farm incomes direct marketing of products which does away with middlemen and gives a better price to the farmer’s produce needs to be promoted, he said. He added that this could be achieved through facilitating and popularizing the farmers’ market, especially in the case of vegetables, creation of warehouse facilities with the involvement of gram “sabhas” and women self-help groups. The Governor said that conservation techniques like conservation agriculture, raised-bed planting, precision farming, and drip or sprinkler irrigation had shown good results in soil and water conservation but needs further improvement in technology for wider acceptance. Shri Dattatraya stressed on reforming the food production system by improved agroecological methods, land, and water efficiency recycling, packaging and storage facilities, moving towards economic incentives and said that full costing was required to be given top priority. Earlier, Vice-Chancellor, Nauni University Dr. Parvinder Kaushal briefed about the activities of the university and informed that representatives from 15 states and five countries were participating in this conference. Dr. Chhattar Pal Singh, President, Agro Environment Development Society detailed various aspects of the conference. Dr. Nadeem Akhtor, Convenor of the conference proposed vote of thanks. The Governor also visited the Food Processing Laboratory, Kiwi Fruit Block and Directorate of Extension Education. He appreciated the efforts being made in the direction of horticulture development by the university. Earlier, Horticulture Minister Mahender Singh Thakur welcomed the Governor at Solan. The Governor held detailed discussions with the Minister on various issues related to horticulture. Education Minister Shri Suresh Bhardwaj also called-on the Governor at the Rest House, Solan.
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से चल रहे तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश नेगी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग विश्व को भारत की देन है। आज योग पूरे विश्व मे फैल चुका है। 21 जून को विश्व भर में योग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कार्यकारी ज़िला आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. करुणेश, डॉ. सुरेंदर, डॉ. इंदर गर्ग, डॉ. हेमा कश्यप तथा डॉ. श्वेता अवस्थी उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए ज़िला चिकित्साधिकारी करुणेश ने बताया कि इस शिविर के दौरान छात्रों को विभिन प्रकार के योगासन, सूर्य नमस्कार व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे एनएसएस कैंप के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने इसी पंचायत के गांव ध्यानपुर में सफाई अभियान चलाया। एनएसएस के 34 स्वयंसेवक एक रैली के रूप में अपने विद्यालय से ध्यानपुर गांव तक लोगों को स्वच्छता तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। यही नहीं स्वयंसेवकों ने एक नुक्कड़ सभा कर लोगों को समाज में बढ़ रही अनेक प्रकार की नशे जैसी दुष्प्रवृत्तियों के बारे भी जागरूक किया। एनएसएस प्रभारी देशराज गिल की देखरेख में स्वयंसेवकों ने पूरे गांव से पॉलिथीन एकत्रित किया और दूसरी प्रकार का कूड़ा कचरा अलग से इकट्ठा कर उसे अनेक जगहों पर जलाकर उस का निष्पादन किया। गांव की नालियों को साफ सुथरा किया तथा रास्तों से अवांछित घास को काटकर रास्तों को चलने योग्य बनाया। इस अभियान में उनके साथ विद्यालय के उमा महेश्वर भी साथ रहे। यही नहीं गांव का महिला मंडल तथा युवक मंडल भी इस कार्यक्रम में उनके साथ जुड़ गया और सफाई अभियान में उनका साथ दिया।
आधार कार्डों पर दुरुस्ती करवाने में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात किसी एक पंचायत की नहीं अपितु पूरे प्रदेश की है। फिलहाल यह मामला ग्राम पंचायत घणागुघाट से उजागर हुआ है। इस पंचायत के प्रधान धनीराम रघुवंशी ने पंचायत के नागरिकों को आ रही मुश्किलों को उजागर करते हुए कहा है, कि आम नागरिकों को अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए लोक मित्र केंद्र के बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे है। इसलिए पंचायत ने संबंधित विभाग या सरकार से गुहार लगाई है कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए पंचायत द्वारा दिया गया जन्मतिथि रिकॉर्ड पैड पर भी मान्य किया जाए, ताकि लोग बार-बार के चक्कर काटने से बच सके।
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग के विद्यार्थियों ने सितंबर माह में पोषण के बारे में अहम जानकारी हासिल की। स्कूल की विज्ञान अध्यापिका उर्मिला देवी ने विद्यार्थियों के साथ पौष्टिक भोजन पर अपने विचार साँझा किये। उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार क्या है? इसका मानव शरीर के लिए कितना महत्व है? इसके विषय में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बच्चों को संतुलित आहार खाने की सलाह दी। 6वीं से 10वीं तक के बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से पोषण तथा उसकी कमी से होने वाले रोगों को दर्शाया। स्कूल की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को जंक फूड न खाने की सलाह दी। उन्होंने भी अपने भाषण में बताया कि कुपोषण से तन व मन दोनों कमज़ोर होते है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने की। विश्व पर्यटन दिवस की जानकारी देते हुए पर्यटन प्रभारी कामेश्वर ठाकुर ने कहा कि विश्व में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 27 सितंबर 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटन और उसके सामाजिक,सांस्कृतिक,राजनीतिक व आर्थिक मूल्यों के प्रति विश्व समुदाय को जागरूक करना है। प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा ने कहा भारतीय पर्यटन विभाग ने 2002 में अतुल्य भारत नाम से एक नया अभियान शुरू किया था। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय पर्यटन को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देना था। इस आयोजन के पश्चात बच्चों का भ्रमण करवाया गया बच्चों को बाडुबाड़ा देव मंदिर परिसर तक ले जाया गया और पर्यटन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहां जाकर विद्यार्थियों ने मंदिर परिसर की सफाई की और रास्ते की मुरम्मत भी की। विद्यार्थियों ने बाज़ार तक एक रैली भी निकाली और लोगों को स्वच्छता, नशे के दुष्परिणामों व पॉलिथीन कचरा रहित पर्यावरण एवं पर्यटन बारे जागरूक किया।
डॉ. राजीव सैजल ने गत सांय नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक से पुनः भेंट कर आग्रह किया कि सोलन ज़िला के सुबाथू सैन्य क्षेत्र में निवास कर रहे आम नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक पग उठाएं। डॉ. सैजल ने कैंट बोर्ड सुबाथू के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अन्य चयनित सदस्यों एवं भाजपा मंडल कसौली के महामंत्री विनोद मारवाह के साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक से मुलाकात की और उन्हें सुबाथू में वर्तमान में चल रहे विवाद से अवगत करवाया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को पूरे मामले की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को सुबाथू सैन्य क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों की जानकारी दी और आग्रह किया कि इन समस्यायों को शीघ्र सुलझाया जाए। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने कहा कि सुबाथू सैन्य क्षेत्र सहित हिमाचल प्रदेश की अन्य सैन्य छावनियों के विभिन्न मामले उनके मंत्रालय के ध्यान में है और इन पर नियमानुसार शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
कुनिहार क्षेत्र में लावारिस छोड़े जा रहे पशुओं व आवारा कुत्तों की बढ़ती तादात क्षेत्र में विकराल रूप लेती जा रही है। दर्जनों पंचायतों का केंद्र बिंदु कुनिहार क्षेत्र में दर्जनों लावारिस गाय व बैल सहित आवारा कुत्ते भी इधर से उधर घूमते रहते है। इस कारण स्थानीय लोगो, व्यापारियों व स्कूली बच्चों को इनसे बचना पड़ता है। इन लावारिस पशुओं व आवारा घूम रहे कुत्तों की वजह से क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित होता है। हरिचन्द, नेक राम, कालू राम, मदन, सुभाष, मोहन सिंह सहित क्षेत्र के लोगो ने सरकार व प्रशासन से लावारिस पशुओं के कारण विकराल हो रही समस्या को जल्द हल करने की मांग की है। हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लावारिस घूम रहे पशुओं व आवारा कुत्तों की समस्या पंचायत के संज्ञान में है जल्द ही पँचायत, सम्बंधित विभाग से बात कर समस्या का हल किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 27 सितंबर, 2019 को डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। राज्यपाल प्रातः 10.45 बजे विश्वविद्यालय में ‘वैश्विक विकास की दिशा में कृषि, पर्यावरण व व्यवहारिक विज्ञान के क्षेत्र में नवीन प्रगति’ विषय पर आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि होंगे।
राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में वीरवार को स्वास्थ्य विभाग अर्की के सहयोग से एक दिवसीय पोषण अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच की गई। डॉ. अश्वनी शर्मा तथा डॉ. उदित शुक्ला के साथ-साथ महाविद्यालय के प्रोफेसर अंजू देवी द्वारा विद्यार्थियों को संतुलित आहार लेने व नशे से दूर रहने के बारे में विभिन्न जानकारी दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के डॉ. देवकांत शर्मा, डॉ. राकेश सिंह, प्रोफेसर संदीप शर्मा, प्रोफेसर व प्रोग्राम ऑफिसर एनएसएस मनीला गुप्ता, प्रोफेसर पारुल बेरी, प्रोफेसर अंरूण कुमार, स्वास्थ्य विभाग से सुनीता बहल, हेल्थ वर्कर उर्मिला, रेवा, उमा शुक्ला, सावित्री, सीता व आशा वर्कर सुनीता, कांता, प्रेमा, मीरा, सुनीता शर्मा, रीना ठाकुर, मीना, धनवंती सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व स्थानीय आशा वर्कर भी मौजूद रहे।
शिमला ज़िला नाट्य दल के कलाकारों ने वीरवार को सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोजनगर तथा बोहली में लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नुक्कड़-नाटकों व गीत-संगीत के माध्यम से प्रदान की। कलाकारों ने जहां उपस्थित जनसमूह को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वहीं लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य निरीक्षक किशोर कुमार ने उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। उन्होंने लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन आरंभ की है। इस हेल्पलाइन पर टोल फ्री नंबर 1100 पर शिकायत एवं समस्या दर्ज की जा सकती है। कलाकार भूपेश, मुनीश कुमार, हेमंत कुमार, जयप्रकाश, देवी राम, मदन, सुधीर, जयप्रकाश, दिग्विजय, रीता, रोशनी, दीया, चमन समूह गान ‘प्रगति की बंध गई नई डोर, हिमाचल प्रगति की ओर’ के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को हिमकेयर, जल संरक्षण, मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना तथा मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भोजनगर की प्रधान माला देवी, लेखराज, वार्ड सदस्य वीरेंद्र, सोहनलाल, कमलेश, रीता, ममता, ग्राम पंचायत बोहली की प्रधान कमलेश ठाकुर, उपप्रधान भीम सिंह, वार्ड सदस्य मेहर सिंह, संतोष, सुनीता, रीता, नीतू सिंह, राजकुमार, पंचायत सचिव यशपाल, देवराज व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
शिक्षा, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज 27 सितंबर, 2019 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज 27 सितंबर, 2019 को प्रातः 10.15 बजे राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन में आयोजित किए जा रहे ‘शूलिनी सरगम सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं प्रदर्शन’ कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि योग का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने में महत्वपूर्ण योगदान है और स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ विचार उत्पन्न होते है। यह योग शिविर 26 सितंबर से 28 सितंबर तक ज़िला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रातः 6.00 बजे से 7.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। 26 सितंबर को इसका शुभारंभ केसी चमन द्वारा किया गया। शिविर में योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई तथा सूक्ष्म एवं स्थलू व्यायाम, प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। आयुर्वेद चिकित्सालय सोलन की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता गौतम एवं आशा रानी ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया एवं इनकी सूक्ष्म जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ऊषा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. लोकेश ममगई, डॉ. मंजेश तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में एनसीसी इकाई द्वारा ड्रग एब्यूज के अंतर्गत नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। यह रैली विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा निकाली गई। इसमें लगभग 50 कैडेट्स, सीटीओ कल्पना सिंह व स्थानीय लोगों का योगदान भी रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने रैली में भाग लेने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया तथा इस सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने का आह्वान किया।
डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट ने स्कूल की छात्राओं के लिए एनसीसी यूनिट चलाने की अनुमति प्राप्त कर ली है। एनसीसी संसार की सबसे बड़ी संस्था है इसमें बच्चों को अनुशासन तथा अन्य कई गतिविधियों के बारे में बताया जाता है। यह बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए तैयार करने का भी एक माध्यम है, इसका संबंध सीधा रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से होता है। इसका फायदा विभिन्न सरकारी नौकरियों में भी मिलता है। प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने इस उपलब्धि हेतु स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल का धन्यवाद किया है।
कुनिहार: आंगनबाड़ी केंद्र हाटकोट -2 में पंचायत स्तरीय पोषण दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं को गीता देवी ने पोषण आहार अभियान, घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष कौशल्या कंवर, पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर, सौरभ भट्ट, मुनीश ठाकुर, योगेश शर्मा, कुणाल कंवर, दीपिका शर्मा सहित आई आई एस कंप्यूटर सेंटर के करीब 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता नीता, रमा, उर्मिला व आशा कार्यकर्ता पम्मी मौजूद रही।
पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय सुबाथू में 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सका शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय की भागदोड भरी जिंदगी में लापरवाही के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इस स्वास्थ्य शिविर में हर किस्म की बीमारी की जांच की जाएगी। पाइनग्रोव समय-समय पर समाज सेवा कार्यों में अपना योगदान देता आया है। इस चिकित्सका शिविर में आईजीएमसी शिमला से जनरल मेडिसन, बाल रोग विशेषज्ञ, हदय रोग विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला विशेषज्ञ एवं दांत चिकित्सा विशेषज्ञ, निशुल्क रक्त जांच, इको टेस्ट और ईसीजी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्कूल के पीआरओ राजलाल शर्मा ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों सहित स्कूल के बच्चे, स्टॉफ सदस्य व इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
गोल्डन बांड Catalouge का किया गया अनावरण 25 -28 सितम्बर तक लगाई गयी कलेक्शन की Exhibition इस वर्ष नवरात्रों की शुरुआत 29 सितम्बर से होने वाली है, जिसमें ज्वेलरी की मांग बढ़ जाती है और हर ग्राहक इस दौरान नए से नए डिजाइन की ज्वेलरी खरीदना चाहता है। इसी लिए वर्मा ज्वेलर्स द्वारा इन नवरात्रों से पहले अपने ग्राहकों के लिए एक नयी Celebration Festive 2019 कलेक्शन की लॉन्चिंग की गयी है और साथ ही इस कलेक्शन के डिजाइनों की प्रदर्शनी 25 -28 सितम्बर तक लगायी गयी है। गोल्डन बांड Catalouge के बारे में बताते हुए अक्षय वर्मा ने बताया कि ये catalouge खास हमारे ग्राहकों के लिए तैयार की गयी है। गोल्डन बांड वर्मा ज्वेलर्स का ग्राहकों के साथ एक रिश्ता है। इस कम्पैन में कुछ चुनिंदा ग्राहक है जो इस catatlouge में देखने को मिलेंगे। अक्षय ने बताया के उनके Celebration Festive 2019 Exhibition की शुरुआत 25 सितम्बर से हो कर 28 सितम्बर 2019 तक चलेगी। इस Exhibition में ग्राहक सुबह 11:30 से शाम 07:30 बजे तक इस खास कलेक्शन को खरीदने और देखने जरूर आ सकते हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम अधिकारी शिवानी सोनी ने बताया कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य बच्चों में त्याग,समर्पण,सहयोग की भावना और देश के प्रति प्रेम विकसित करना है। पाठशाला की छात्रा खुशबू तथा नितिन ने इस उपलक्ष्य पर अपने विचार प्रकट किए। भवानी एवं सहेलियों ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में पूर्ण व विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने छात्रों को अनुशासन बनाए रखने की भावना विकसित करने तथा विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, जिला सोलन के बागवानी महाविद्यालय में तीन गैस्ट फैकल्टी/अध्यापकों के पद भरने के लिए साक्षात्कार 26 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे विश्वविद्यालय के बागवानी महाविद्यालय के अधिष्ठाता के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां विश्वद्यालय के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि यह साक्षात्कार व्यापार प्रबंधन विभाग में वित्त, विपणन, मानव संसाधन प्रबंधन एवं अन्य संबंधित प्रबंधकीय विषयों के अध्यापकों के लिए आयोजित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उक्त तीन गैस्ट फैकल्टी के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए अनिवार्य योग्यता है। मानव संसाधन प्रबंधन, विपणन एवं वित्त में अनुभव वांछनीय योग्यता होगी। औद्योगिक अनुभव प्राप्त उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे अधिष्ठाता, बागवानी महाविद्यालय के कार्यालय में अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा गुरूकुल आदर्श विद्यालय सोलन में तीन दिवसीय योग शिविर आज संपन्न हो गया। यह जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने दी। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इस शिविर में छात्रों तथा अध्यापकों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई गई तथा सूक्ष्म एवं स्थलू व्यायाम, प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में जिला आयुर्वेद विभाग की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता गौतम एवं आशा रानी ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि डॉ. अरविंद गुप्ता ने शिविर में उपस्थित छात्रों एवं अध्यापकों को विकृत जीवन शैली जन्य रोग एवं उनके आयुर्वेद से निवारण पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में छात्र-छात्राओं की योग से संबंधित विभिन्न शंकाओं का भी समाधान किया गया। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि शिविर में विभिन्न योग क्रियाओं के मॉडल बनाकर छात्रों को वितरित किए गए ताकि वे योगिक क्रियाओं एवं आसनांे को भली-भांति समझ सके। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गुरमीत माथुर, अन्य अध्यापकएवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा के द्वारा किया गया। इस शिविर में विद्यालय के एनएसएस के 34 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। एनएसएस के प्रभारी देशराज गिल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि यह शिविर 24 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।इन 7 दिनों में विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के गुण सीखेंगे।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा,ग्राम पंचायत घनागुघाट के प्रधान धनीराम रघुवंशी,रतन चंद,एसएमसी प्रधान रूपचंद तथा एसएमसी के अन्य सदस्यों सहित पाठशाला के समस्त अध्यापकों उपस्थित रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में पोषण अभियान माह के अंतर्गत एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पोषण अभियान एवं स्वच्छता पखवाड़ा पर भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे।इस पाठशाला के हिंदी विषय के प्रवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने इस अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। जमा दो कक्षा की छात्रा आरती कुमारी ने इस विषय पर एक भाषण की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की संयोजिका पूजा शर्मा ने भी बच्चों से स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर आशा वर्कर सूरजमणी व मीरा देवी ने भी सभी को संबोधित किया। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने व्यक्तिगत स्वच्छता,संतुलित भोजन इत्यादि की जानकारी देकर इससे जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर एक हैंड वॉश डेमो का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान मनोहर शर्मा व पाठशाला के सभी अध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्धन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठोर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस कड़ी में प्रातःकालीन सभा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस की छात्रा नेहा व भावना ने स्थापना दिवस पर बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 सितम्बर 1969 को शुरू की गई थी। इसका उदेश्य उच्च शिक्षा से जुड़े छात्रों में सामाजिक दायित्व चेतना और अनुशासन के साथ साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन करना है। एनएसएस से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में बताया जिसमें बताया गया कि जमा दो कक्षा में यह योजना 1988 में शुरू की गई थी तथा इसके माध्यम से छात्रों का व्यकितत्व का विकास करना है।इस का सिद्धांत वाक्य "मैं नहीं आप" है व वसुदेव कुटुम्बकम का सार बताता है।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र वर्मा,नरेन्द्र कपिला,पुरुषोतम शर्मा,राकेश शर्मा,नरेन्द्र लाल,रमन कुमारी,अमर सिंह वर्मा,करुणा शर्मा,सुमन कुमारी,आरती,धर्म दत्त,राकेश रघुवंशी,प्रवीन,सुषमा देवी,उर्मिला,गीता देवी,वीना देवी,जागृति कपिल,अंजना,रंजना,ज्योति,संतोष कुमारी शर्मा,चमन लाल,सुरेंदर कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
मंडी के सुंदरनगर में हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बतीस स्वर्ण,पन्द्रह रजत तथा दस कांस्य पदक अपने नाम किए। प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर ने बताया कि बारह खिलाड़ी जिनमें खुशबू,भारती,संजना,तरुण,अंकुश,कार्तिक,अनुराग,अंकित,मनीषा,ईशा,मनीष व विशाल का चयन पंजाब के मानसा में होने वाली उत्तर क्षेत्र प्रतियोगिता के लिए हुआ है।प्रधानाचार्य ने इन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बच्चों,उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी है।
प्रदेश में जब भी आभूषणों की बात होती है तो भूषण ज्वेलर्स का नाम जुबां पर आ जाता है। भरोसे का पर्याय बन चूका भूषण ज्वेलर्स अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ऐसा होना लाज़मी भी है, कम मेकिंग चार्जेज और गुणवर्ता की गारंटी, इससे अधिक ग्राहकों को और क्या चाहिए। एक और बात भूषण ज्वेलर्स को सबसे अलग खड़ा करती है, वो है शो रूम मालिक और स्टाफ का व्यवहार। ऐसे में जो भी एक बार भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में आता है, हमेशा के लिए भूषण परिवार से जुड़ जाता है। प्रदेश के हर जिले से लोग आभूषण खरीदने के लिए भूषण ज्वेलर्स आते हैं। भूषण ज्वेलर्स के शोरूम में सोने-चांदी और डायमंड आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। इसमें एंटीक, कुंदन, टेंपल, पारंपरिक पहाड़ी ज्वैलेरी सहित विभिन्न प्रकार के आभूषण शामिल है। चांदी के आभूषणों में बैंकॉक की ज्वैलरी, टरकीयन, इटालियन चेन की विभिन्न किस्में भी ग्राहकों को लुभा रहें है। इसी तरह ग्राहकों की मांग को देखते हुए चांदी के बर्तन, शोपीस तथा अन्य सभी प्रकार के घरेलू सजावटी सामान भी विशेष रूप से तैयार किए जा रहें है, वो भी न्यूनतम बनवाई शुल्क पर उपलब्ध है। स्वर्ण समृद्धि योजना को मिल रहा जबर्दस्त रिस्पांस हर वर्ष त्योहारों में भूषण ज्वेलर्स द्वारा स्वर्ण समृद्धि योजना लांच की गई है। इस योजना के तहत ग्राहकों के लिए खरीदारी पर लाखों के इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। 10 सितम्बर से 14 दिसंबर तक चलने वाली इस योजना के तहत खरीदारी करने पर पहले पुरस्कार के तौर पर ढाई लाख के आभूषण जीतने का मौका होगा। जबकि दो भाग्यशाली विजेताओं को दुबई टूअर पर जाने का अवसर मिलेगा। योजना के तहत कुल 101 इनाम रखे गए है जिनमें तीन एक्टिवा स्कूटर, 5 एलईडी टीवी ( 32 इंच), 5 वाशिंग मशीन, 15 स्ट्रॉली बैग, 15 डिनर सेट, 15 इंडक्शन, 20 क्विल्ट सेट व 20 स्ट्रीम प्रेस भी शामिल है। इस योजना को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है ।
वैश्विक विकास के लिए कृषि,पर्यावरण और अनुप्रयुक्त विज्ञान में उन्नति विषय पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 27-29 सितंबर,2019 से डॉ वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। कृषि पर्यावरण विकास सोसाइटी और नौणी विश्वविद्यालय इस सम्मेलन को काइरो विश्वविद्यालय के प्लांट पैथोलॉजी रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित कर रहें है। इस तीन दिवसीय आयोजन में भारत के 15 राज्यों और स्पेन, मिस्र, नेपाल और बांग्लादेश के 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान कृषि बागवानी और संबद्ध विज्ञान पर समग्र रूप से चर्चा की जाएगी ताकि समाज के सतत विकास हो सके। विभिन्न राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और आईसीएआर के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, भारतीय गेहूं अनुसंधान और जौ अनुसंधान संस्थान, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, केंद्रीय उपोष्णकटिबंधीय बागवानी संस्थान के वैज्ञानिक इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपना अनुसंधान प्रस्तुत करेगें। यह सम्मेलन प्रख्यात वैज्ञानिकों,शोधकर्ताओं, विद्वानों और छात्रों को एक मंच पर लाएगा ताकि सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम ज्ञान को साझा किया जा सके। स्थानीय समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ जेएन शर्मा और सह-अध्यक्ष डॉ एचआर गौतम ने बताया कि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में विकास, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और आजीविका सुरक्षा के लिए स्थायी पहाड़ी खेती, पर्यावरण प्रबंधन में उभरते मुद्दों, जैविक और संबद्ध विज्ञानों और फार्मास्यूटिकल और अनुप्रयुक्त विज्ञानों में हाल के रुझानों जैसे प्रमुख विषयों पर इस आयोजन में चर्चा होगी। जलवायु परिवर्तन और कृषि पर प्रभाव जैसे गंभीर मुद्दे पर एक विशेष चर्चा भी की जाएगी। सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालय के 50 से अधिक छात्र और संकाय भी अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।
राज्य महिला आयोग का एक दिवसीय कैंप कोर्ट मंगलवार को ज़िलाधीश कार्यालय सोलन के न्यायालय कक्ष में आयोजित किया गया। कैंप कोर्ट की अध्यक्षता महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने की। कैंप कोर्ट के लिए घरेलू हिंसा सहित अन्य प्रकार की प्रताड़ना के 23 मामलों में समन जारी किए गए थेेे, इसमें से 18 मामलों की पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान 8 मामलों का निपटारा कर दिया गया तथा शेष मामलों में दोबारा समन जारी किए गए। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य इंदू बाला तथा विधि अधिकारी अनुज वर्मा उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति सजग, चुस्त-दुरुस्त बनाने हेतु एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत किसी भी क्लास को बिना बताए उनकी जरूरत का सामान व फल उन्हें आवंटित किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत गठित ज़िला कार्यबल की बैठक 27 सितंबर, 2019 को उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन करेंगे। बैठक 27 सितंबर, 2019 को प्रातः 11.00 बजे आरंभ होगी।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठोर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। एनएसएस की छात्रा नेहा व भावना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी के अवसर पर 24 सितम्बर 1969 को शुरू की गई थी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता राजेन्द्र वर्मा, नरेंद्र कपिला, पुरुषोतम शर्मा, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, रमन कुमारी, अमर सिंह वर्मा, करुणा शर्मा, सुमन कुमारी, आरती, धर्म दत्त, राकेश रघुवंशी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, वीना देवी, जागृति कपिल, अंजना, रंजना, ज्योति, संतोष कुमारी शर्मा, चमन लाल, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में 18 पंचायतों के 182 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए। इंडेन गैस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अर्की क्षेत्र के विधायक गोविंद राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गूंटा ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों और उपस्थित लोगों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 2000 मुफ्त गैस कनेक्शन आवंटित कर दिए गए है। पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गरीब परिवारों के लिये इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय पिछले वर्ष लिया गया था और इस योजना से गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर डीएसपी दाड़लाघाट पूर्णचंद ठुकराल भी उपस्थित रहे। उन्होंने 18 पंचायतों से आई गृहिणियों को गैस को प्रयोग करते समय सुरक्षा हेतु कुछ टिप्स दिए। इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष ओबीसी नरेंद्र चौधरी, खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गूंटा, इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी हरीश शर्मा, जगदीश्वर शुक्ला, पंचायत सचिव धनी राम, धर्मा बंटू शुक्ला, खेमराज ठाकुर अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सभी ज़िलावासियों से आग्रह किया है कि सोलन ज़िला में आयोजित की जा रही सातवीं आर्थिक गणना-2019 के विषय में सही सूचना उपलब्ध करवाएं, ताकि ज़िला से आर्थिक गणना का सटीक आंकड़ा प्राप्त हो सके।
सोलन में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयुर्वेद विभाग सोलन द्वारा योग शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर 26 से 28 सितंबर तक नगर परिषद हॉल सोलन में आयोजित होगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। केसी चमन ने कहा कि यह योग शिविर प्रातः 6.00 बजे से प्रातः 7.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इससे न केवल छात्र अपनी शिक्षा में बेहतर कर पाएंगे अपितु नशे से दूर भी रहेंगे। ज़िला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि उपायुक्त सोलन के निर्देश पर पूरे जिले में योग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज कुमारहट्टी, पुलिस लाईन्स सोलन, दुर्गा पब्लिक स्कूल रबौण, अवस्थी नर्सिंग कॉलेज नालागढ़, राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला, सेंट मेरी स्कूल कंडाघाट, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट एवं बथालंग, बड़ी संख्या में छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को योग का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में योग शिक्षा के साथ-साथ जीवनशैली से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जा रही है। डॉ. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि इसमें कोई भी व्यक्ति निःशुल्क भाग ले सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इन योग शिविरों का लाभ उठाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन कुसुम शर्मा एवं तरुण बाला ने किया। दिवेश, कुसुम कुमारी, हिमानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में भाषण एवं कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी अमरदेव शर्मा ने एनएसएस की विस्तृत जानकारी एवं वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रवक्ता हिंदी भीम सिंह ठाकुर ने भी इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, लक्ष्य एवं उद्देश्यों की जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने सभी को एनएसएस की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उनसे सीख लेने व जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रसाद, पूजा, लेख राम, किरण बाला, हरीश गुप्ता, रीता शर्मा, योगेश गुप्ता, सरिता गुप्ता, सत्यपाल, शिल्पा कुमारी, मीनाक्षी, हेमंत गुप्ता, पंकज कुमार, मीरा देवी, रजनीश, मंजुला देवी, पूजा शर्मा, ज्योति एवं कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, सहायक कमला गौतम सहित विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।