पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में ऑल इंडिया आईपीएससी सॉकर बॉयज अंडर -17 टूर्नामेंट 2019 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत टूर्नामेंट के दूसरे दिन कुल 6 मैच खेले गए। पहले मैच में आरकेसी राजकोट ने एचपीएस बेगमपेट को 5 -2 से हराया। वहीं विजेता पक्ष के श्रीपाल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। दिन के दूसरे मैच में पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा को, बी के बिरला स्कूल ने 5 -0 से मात दी। विरोधी टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। विजेता पक्ष के प्रेम छुधारी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। दिन का तीसरा मैच माइल्स ब्रॉन्सन आवासीय विद्यालय, गुवाहाटी और प्रवर पब्लिक स्कूल, महाराष्ट्र के बीच खेला गया। मैच 4 -4 से ड्रॉ रहा। प्रवर पब्लिक स्कूल के प्रदीप को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' से सम्मानित किया गया। दिन का चौथा मैच एल के एस ई सी ,गोटन और सैनिक स्कूल ,कुंजपुरा के बीच खेला गया,जिसके परिणामस्वरूप स्कोर 1 -7 से सैनिक स्कूल के पक्ष में रहा। विजेता पक्ष के आर्यन ने 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच ' का ख़िताब अपने नाम किया। दिन का पांचवा मैच वेल्हम बॉयज स्कूल ,देहरादून और डेली कॉलेज ,इंदौर के बीच खेला गया। वेल्हम लड़कों ने यह मैच 1 -0 से जीत कर अपनी टीम को अगले दौर में पहुंचाया। विजेता टीम के जतिन ने 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच 'का दावा किया। वही दिन के अंतिम मैच में वाईपीएस पटियाला और सिंधिया स्कूल ग्वालियर के बीच खेला गया। सिंधिया लड़कों ने 5 -0 से बढ़त हासिल की। विजेता टीम के दूप सिंह को 'प्लेयर ऑफ़ दी मैच 'का ख़िताब मिला।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन पाठशाला की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है । स्कूल की प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को ठीक 1 बजे विद्यालय में अपनी उपस्थिति देकर बैठक का हिस्सा बने, साथ ही अपने बच्चों का शिक्षा कार्ड देखें व अपने विचार स्कूल प्रबंधन समिति से सांझा करें।
अर्की पुलिस थाना में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल के छात्रों को नशे से होने वाली हानियों के साथ-साथ नए वाहन अधिनियम व साईबर क्राईम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा एक धीमा जहर है और इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के नशे को पहली बार में ही न कहें। नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा करने वाले व्यक्ति का समाज में कोई आदर नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने नए मोटर वाहन अधिनियम के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने देश में होने वाली सड़क दुर्घंटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने छात्रों को साईबर क्राईम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने ऐटीएम कार्ड का पिन नंबर व अन्य गोपनीय जानकारियां न दें। यदि कोई व्यक्ति आपको फोन कर के आपके बैंक खाते की जानकारी पूछता है तो उसके झांसे में आकर अपने खाते के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी न दें । इस अवसर पर लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Over 600 farmers attend Kisan Mela at Manpura There is an urgent need to address the issue of water conservation and make efforts to make it a mass movement so that adequate water can be conserved for the present and future generations. These views were expressed by experts during the Kisan Mela organized by the Krishi Vigyan Kendra, Solan and Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF), Nauni. The event was organized under the Jal Shakti Abhiyaan of the Union Government to create awareness about water conservation and judicious use of water. Dr Parvinder Kaushal, UHF Vice-Chancellor was the Chief Guest on the occasion. Dr Rakesh Gupta, Director Extension Education of the university, Soumya Jha, Central Observer of the Jal Shakti Abhiyaan, BDO Nalagarh, who is the nodal officer of the Jal Shakti Abhiyaan in Nalagarh and over 600 farmers from different panchayats attended the event. Besides line officers from the horticulture and agriculture departments, ACF Nalagarh, scientists from KVK Solan and various departments of the university were also present. Speaking at the occasion, Dr Kaushal, UHF Vice-Chancellor said that Nalagarh was one of the stressed blocks recognized under Jal Shakti Abhiyaan where there is high pressure on water resources. Citing examples of countries and cities suffering from severe water crisis, Dr Kaushal said that it was important to understand the gravity of the situation and work towards its mitigation. He said every person, right from a child to an elderly, must become an active contributor in this process of water conservation. He laid special importance on educating women on this issue as they can further help to educate families and create awareness about this urgent issue, which requires everyone’s attention and support. Dr Kaushal also urged the women participants to form self-help groups, which can be provided training by the university in water conservation. Calling for ‘Per drop- more crop, the experts from the university exhorted the farmers to adopt modern precision farming techniques to utilize less water for producing more food. The five aspects of Jal Shakti Abhiyan - water conservation and rainwater harvesting, renovation of traditional and other water bodies, reuse of water and recharging of structures, watershed development, and intensive afforestation were also explained in detail at the event. The participants were also apprised about the various schemes of the agriculture and horticulture department for water conservation. Several technical lectures on strategies and methods for water conservation, precision irrigation and cultivation of prospective fruit for lower areas. An exhibition on fruits, vegetables and flowers, soil and water conservation, food science and technology, forest products, entomology and plant pathology was also displayed. A farmer scientist interaction was also held at the event where the scientists addressed the problems faced by the farmers. The KVK and the university will also be holding tomato day and farmer scientist interaction at Ramshehar on Wednesday.
विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी में 8 सितम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत मैथी और ग्राम पंचायत कचैली में प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम सदर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्री जनमंच कार्यक्रम में देकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में कुल 116 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें ग्राम पंचायत मैथी से 70 आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त हुए, तथा मौके पर 7 इंतकाल, 5 हिमाचली, 14 आय, 3 जाति प्रमाण पत्र व 15 आधार कार्ड बनाए गए और ग्राम पंचायत कचैली से 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा मौके पर 2 इंतकाल, 3 हिमाचली, 3 आय, 2 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और मौके पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। शिविर में तहसीलदार जयगोपाल, बीडीओ, मनमोहन शर्मा, कृषि विषयवाद विशेषज्ञ डा. राजेन्द्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव धीमान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा, पशु चिकित्सक डा. विकास, श्रम निरीक्षक मुकुंद शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी डा. सुरेन्द्र सिंह, सीडीपीओ. सुपरवाईजर हेमलता शर्मा, एसईवीपीओ. चुन्नी लाल ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से लिया जा सकता है की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
राजकीय माध्यमिक पाठशाला परवाणु के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को टकसाल (परमाणु) में पौधरोपण किया गया। इसमें लगभग 60 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस दौरान एनएसएस प्रभारी प्रवेश ठाकुर व शांति देवी और वन विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को इस संदर्भ में दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा शर्मा ने बच्चों को पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जानकारी दी। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य,एनएसएस प्रभारी, वनविभाग अधिकारी, स्कूल स्टाफ सहित स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट ने गत दिनों हुई खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। नालागढ़ में आयोजित अंडर-14 खेल प्रतियोगिता में, नाटक में विद्यालय का द्वितीय स्थान रहा। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के महेन्द्र व युवराज का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। कुनिहार में आयोजित अंडर-19 छात्रा प्रतियोगिता नाटक में विद्यालय का द्वितीय स्थान रहा तथा भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपराम शर्मा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
पुलिस थाना दाड़लाघाट में प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र उमा दत्त शर्मा गांव पाटी डाकखाना सेवड़ा चंडी तहसील अर्की ने शिकायत दर्ज करवाई है कि दुर्गेश कुमार गांव पाटी ने अपनी गाड़ी (नंबर एचपी11-2700) को गांव की सड़क के बिल्कुल बीचों-बीच खड़ा किया है। इस वजह से गांव के लोगों को वहां से गाड़ियां क्रास करने में असुविधा हो रही है, साथ ही आम लोगों को भी आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव से नौकरी जाने वाले लोगों,स्कूल जाने वाले बच्चों,व रोगियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस थाना दाड़लाघाट ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आयोजित अंडर-19 लड़कियों की जिला स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हो गई। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव की छात्राओं ने हैंड बाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की 5 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है, इनमें आरती, संध्या, हिमानी, नितिका व दीक्षा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बिलासपुर में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने इन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शारिरिक शिक्षक दीप कुमार की लग्न व कठोर परिश्रम को दिया। उन्होंने अन्य छात्रों से भी आह्वान किया कि वे इन सभी छात्राओं से प्रेरणा लें और खेलों में भाग लेकर स्वयं को स्वस्थ व निरोग रखें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला बिलासपुर के शिवा काॅलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पंखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.अनंत राम ठाकुर ने बताया की नेत्रदान वर्तमान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम न केवल स्वयं नेत्रदान करें बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें,तभी नेत्रदान महादान का नारा सार्थक हो सकता है। डॉ.अनंत राम ठाकुर ने बताया की राष्ट्रीय अंधता व दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आमजन को जागरूक करने तथा नेत्रदान करने के बारे में प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति नेत्रदान के लिए शपथ फॉर्म भर सकता है तथा यह फॉर्म प्रदेश के इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जिला काँगड़ा जहाँ प्रदेश के नेत्रदान केंद्र है। वहां से संपर्क करके प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करने वाले व्यक्ति कि मृत्यु के 6 से 8 घंटे के अंदर यह प्रक्रिया नेत्रदान संग्रह केंद्र द्वारा पूरी कर ली जाती है। इस प्रक्रिया में सिर्फ एक आँख का कॉर्निया ही निकाला जाता है। इसमें केवल 10 से 15 मिनट लगते है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान किसी भी उम्र,लिंग,रक्त समूह और धर्म के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है। जानकारी देते हुए बताया कि कॉर्निया विकृति का प्रमुख कारण नजदीक से टेलीविजन लम्बे समय तक देखना, धूम्रपान,आँख में चोट लगना,संक्रमण,ऑपरेशन के बाद ठीक देखभाल न करना,सूर्य कि किरणों में ज्यादा एक्सपोजर इत्यादि कारण हो सकते है। जिनके प्रति हमें सजग रहना चाहिए। स्वस्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जागरूकता रैली भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 3 प्रतियोगिओं तथा चित्रकला प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फस्ट ईयर बी.ए. एमएस श्रद्धा, पंकज शर्मा, प्रियंशिका, दामिनी, तृतीय वर्ष बी.ए एमएस. आयुषी ठाकुर, अमूल्या सिंह ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को अध्यक्ष डॉ अनंतराम ठाकुर तथा कॉलेज की और से इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर काॅलेज के सभी विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित रहे।
जिला सोलन कुनिहार के शिक्षक नंदकिशोर शास्त्री को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए शिक्षक दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा पीटरहॉफ शिमला में सम्मानित किया जाएगा। इस खबर से कुनिहार क्षेत्र के शिक्षक वर्ग सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। नंदकिशोर शर्मा ग्राम पंचायत हॉटकोट के मूल निवासी है। नंदकिशोर शर्मा का जन्म हाटकोट पंचायत में 10 अप्रैल 1965 को कमल दास शर्मा व कृष्णा शर्मा के घर में हुआ। नंदकिशोर शर्मा की धर्मपत्नी पुष्पा शर्मा व उनके दो सुपुत्र है,उनका बडा पुत्र अर्की कॉलेज से बीए कर रहा हैं,जबकि उनका छोटा पुत्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में पढ़ाई कर रहा है। नंदकिशोर शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र कुनिहार से हुई। उन्होंने 1981 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की उसके उपरांत नंदकिशोर शर्मा शास्त्री करने के लिए संस्कृत कॉलेज शिमला चले गए। उसके बाद इन्होंने व्याकरण आचार्य, बीए,बीएड,एम ए हिंदी संस्कृत व पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। नंदकिशोर शर्मा ने अगस्त 1996 में राजकीय माध्यमिक पाठशाला भारती में प्रथम जॉइनिंग की,1998 मे राजकीय माध्यमिक पाठशाला जाबल झमरोट,2011 मे राजकीय माध्यमिक पाठशाला रुगड़ा व 2018 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा विद्यालय कुनिहार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नंदकिशोर शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वे अपने समय में हॉकी व फुटबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं।उन्होंने इंटर कॉलेज शिमला में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। नंदकिशोर शर्मा की इस उपलब्धि के लिए कुनिहार क्षेत्र की सभी समाजिक संस्थाओं,शिक्षक वर्ग व स्थानीय लोगों ने बधाई दी है। लोगों का कहना है कि कुनिहार व जिला सोलन के लिए नंदकिशोर को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना जाना फक्र की बात है ।
आज हम आपको उत्तरी भारत के इकलौते सूर्य मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह मंदिर देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला रामपुर से 18 किलोमीटर दूर नीरथ गांव का एक प्रसिद्ध सूर्य मंदिर है। यह स्थान शिमला से रामपुर की ओर आते रास्ते में ही पड़ता है जो कि उत्तर भारत व हिमाचल प्रदेश का एकमात्र मंदिर है। पौराणिक कथा जानकारों की मानें तो जब भगवान परशुराम ने अपने पिता के आदेश पर माता रेणुका की हत्या कर दी थी। इसके बाद मातृ दोष से मुक्त होने के लिए उन्हें हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में पांच मंदिरों की स्थापना करने को कहा गया था। इसके बाद उन्होंने नीरथ में सूर्य नारायण मंदिर, करसोग में कामाक्षा देवी मंदिर और मवेल महादेव, दत्तनगर में दत्तात्रे स्वामी और निरमंड में अंबिका माता मंदिर की स्थापना की थी। तब से लेकर आज तक यह उत्तरी भारत का एक मात्र सूर्य नारायण मंदिर अपने गौरवमयी इतिहास के लिए प्रसिद्ध है। विशेषताएं यह मंदिर शिमला ज़िले के निरथ में स्तिथ है। यह मन्दिर उत्तर भारत का एकलौता सूर्य मन्दिर भी है। मंदिर की स्थापना सम्भवत: परशुराम ने की थी। इस मंदिर का उलेल्ख 1908 में मार्शल ने किया था। मंदिर के गर्भगृह में पाषाण सूर्य प्रतिमा 3 फुट ऊँची और 4 फुट चौड़ी है। मन्दिर में कई शिवलिंग भी है। मन्दिर का क्षेत्रफ़ल 300 वर्ग गज है। इस मंदिर में पत्थरों पर नक्काशी की गई है, जो शायद ही देश के दूसरे मंदिरों में होगी। मन्दिर के निर्माण में पत्थर व लकड़ी का मिलाजुला रुप दिखायी देता है। मंदिर में नृत्य मग्न गणेश,शिव-पार्वती और अन्य हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां है। मंदिर के बाहरी दीवार पर बारह अवतार,लक्ष्मी नारायण,आठ भुजाओं वाले गणेश और ब्रम्हा की मूर्तियां स्थापित हैं। मध्य भाग में चारों तरफ सूर्य की प्रतिमाएं और सिंह की प्रतिमाएं निर्मित है। प्रत्येक वर्ष शरद ऋतु के आरम्भ में यहाँ एक मेले का आयोजन किया जाता है। राहुल सांस्कृत्यान ने अपनी पुस्तक में इस मंदिर का उलेल्ख किया है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन में 1 सितंबर से 7 सितंबर 2019 तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। हेल्थ केयर रंजना ने पोषण अभियान की रूपरेखा को इसका उद्देश्य व लक्ष्य रखा। अपने वक्तव्य में पौष्टिक आहार के बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया। एनएसएस छात्रा तनुजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीव चाहे कोई भी हो ऊर्जा की आवश्यकता सभी को होती है,यह सही आहार द्वारा प्राप्त होती है। हमें शरीर में प्रोटीन,विटामिन,मिनरल,कार्बोहाइड्रेट,वसा,पानी व जिंक का पूरा ध्यान रखना चाहिए। इसका लक्ष्य हर एक साल कुपोषण की समस्या 2% तक कम करता है। एनीमिया से ग्रस्त छोटे बच्चो,स्त्रियों और किशोरियों की संख्या में प्रतिवर्ष 3% की कमी लाना है। कार्यकारी प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए भरपूर अनाज,फल,हरी सब्जियां,दूध और दूध के उत्पाद आदि खाने चाहिए। आयरन की गोलियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त हर बुधवार को अवश्य लें। हिमाचली बच्चों में खून की कमी को लेकर यह अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इस सप्ताह रैली निकाल कर व पोस्टरमेकिंग प्रतियोगिता द्वारा बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।
बरोटीवाला में 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक खेली गई अंडर 14 छात्रों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुनिहार की हॉकी व फुटबाल टीमो ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अरुण भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया, कि कुनिहार टीम ने हॉकी के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अकाल पुरख अकेडमी पन्जेहरा को 1- 0 से हराकर खिताब अपने नाम किया,और फुटबाल फाइनल में सोलन की टीम से अतिरिक्त समय मे पेनल्टी शूटआउट में 1 गोल से पिछड़कर रनरअप ट्राफी पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि कुनिहार विद्यालय के 13 छात्र खिलाड़ियों का हॉकी व फुटबाल में राज्य स्तरीय खेलों के लिये चयन हुआ है, जो राज्य स्तरीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर शारिरिक शिक्षक अरुण भारद्वाज व खिलाड़ी छात्रों प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ठाकुर व विद्यालय परिवार ने जोरदार स्वागत कर सबको बधाई दी व पूरे विद्यालय में मिठाई बांटी।
प्रदेश में कुछ ज़िलों में हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के स्कूली बच्चे हर दिन मौत को चुनौती देकर स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं। यहां गिरि नदी पूरे उफान पर है और ऐसे में छछेती पंचायत के कई गांवों के बच्चों को नदी पार करके स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। कुछ परिजन बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रहे हैं, जिन्हें हर रोज बच्चों की जान जोखिम में डालकर उन्हें स्कूल पहुंचाना पड़ रहा है। जटिल भौगोलिक परिस्थितियां और सरकारी अनदेखी स्कूली विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। बारिश के बाद छछेती पंचायत के क्यारी, डाडुवा, कईला समेत आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों का जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। हालात यह हैं कि ग्रामीणों का संपर्क अभी भी अन्य क्षेत्रों से नहीं जुड़ पाया है। गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ना तो दूर फुटब्रिज बनाने में भी सरकार ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। सतौन से श्री रेणुका जी तक कहीं पर भी गिरि नदी के आर-पार होने के लिए कोई फुटब्रिज या पुल आदि नहीं है।
Lavya Bags First Position in Bilingual Debate Expressing her views with panache, Lavya Bhasin from Pinegrove School Solan took the best speaker award in the 4th edition of the Mohinder Memorial Bilingual Turncoat Debate which was held at Pinegrove School, Dharampur. Sixteen teams from across India participated in the event to test and hone their intellectual, debating and oratory skills. The event was judged by a team of learned academicians. The judges for Hindi language were Dr. Mukesh Sharma and Mr. Hemank Kapil, and for English language were Dr. Harsh Vardhan Singh Khimta and Group Captain Sudhir Diwan. The topic for the finals was ‘Abrogation of Section 370 was right’. The representatives of various schools spoke vehemently on the issue and came up with their perspective regarding the same. They cited reasons and supported them with suitable examples from real life, to justify their stand. The speakers formally presented their arguments in a disciplined manner through logical consistency, factual accuracy and some degree of emotional appeal. The overall winner of the competition was Army Public School, Dagshai whereas the runners-up team was from The Scindia School, Gwalior. The second position was bagged by Shaurya Veer Singh of SelaQui International School, Dehradun while the third best speaker was taken by Shreya Singla of Yadavindra Public School, Mohali. Padma Shree, Prof. Dr. Pushpesh Pant, Former Professor of International Relations at JNU, Delhi was chief guest on the final day and gave away the prizes.xpressing her views with panache, Lavya Bhasin from Pinegrove School Solan took the best speaker award in the 4th edition of the Mohinder Memorial Bilingual Turncoat Debate which was held at Pinegrove School, Dharampur. Sixteen teams from across India participated in the event to test and hone their intellectual, debating and oratory skills. The event was judged by a team of learned academicians. The judges for Hindi language were Dr. Mukesh Sharma and Mr. Hemank Kapil, and for English language were Dr. Harsh Vardhan Singh Khimta and Group Captain Sudhir Diwan. The topic for the finals was ‘Abrogation of Section 370 was right’. The representatives of various schools spoke vehemently on the issue and came up with their perspective regarding the same. They cited reasons and supported them with suitable examples from real life, to justify their stand. The speakers formally presented their arguments in a disciplined manner through logical consistency, factual accuracy and some degree of emotional appeal. The overall winner of the competition was Army Public School, Dagshai whereas the runners-up team was from The Scindia School, Gwalior. The second position was bagged by Shaurya Veer Singh of SelaQui International School, Dehradun while the third best speaker was taken by Shreya Singla of Yadavindra Public School, Mohali. Padma Shree, Prof. Dr. Pushpesh Pant, Former Professor of International Relations at JNU, Delhi was chief guest on the final day and gave away the prizes.
मुश्किल व जरुरत के समय में एक दूसरे की मदद करना ही सबसे अच्छा कर्म है इस बात को सार्थक करते हुए गुरुद्वारा साहिब सपरून व सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी के सदस्यों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहतसामग्री भरकर एक पिकअप भेजी। विशेष बात इसमें यह रही की जो राहत सामग्री भेजी गई वो सारी सोलन के लोगों द्वारा दी गई थी। गौरतलब है की सपरून गुरुद्वारा साहिब के सदस्य अमरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया में बाढ़ पीड़ित लोगो की मदद के लिए सहयोग की अपील की थी। जिसको लेकर सोलन की जनता ने गुरुद्वारा साहिब सपरून में बाढ़पीड़ितों के लिए सामान देना शुरू किया जिसमें राशन ,कपडे ,जूते ,कम्बल आदिशामिल थे। सपरून गुरुद्वारा साहिब से यह सारी रहत सामग्री इकठ्ठा करके बाबा लखबीर सिंह के पास फगवाड़ा भेजी गई जहां से फिरोजपुर में बाढ़ वाले इलके में सामग्री को वितरित किया गया। सपरून गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने राहत सामग्री देने वाले सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद किया है।
जिला सोलन के शांमती में एक नवविवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक महीना पहले लड़की ने लव मैरिज की थी,लड़की का मायका सिरमौर में बताया जा रहा है। लड़की का पति सुशील कुमार पेशे से ऑटो चालक है। महिला ने खुदकुशी क्यों की यह भी जांच का विषय है पुलिस द्वारा मौके पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पीजी कॉलेज बिलासपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेलें हमें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती है। उन्होने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास,अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती परंतु खेल अनुशासन में खेला गया हो यह महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारे को तो बढावा मिलता ही है,इसके साथ ही एक-दूसरे की सस्कृति तथा अन्य महत्वपूर्ण बातों को सीखने का अवसर भी मिलता है। राजेश्वर गोयल ने कहा कि बिलासपुर जिला में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए बनाए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य अक्तूबर माह तक पूरा कर इसे खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बिलासपुर जिला से अनेक ऐसे खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर जिला का नाम रोशन किया है। उन्होने खिलाड़ियों से खेल क्षेत्र में भी भविष्य बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर उन्होने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर उपविजेता रही।
घुमारवीं में पूर्व सीपीएस एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेश धर्माणी के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया,तथा वर्तमान सरकार एवं स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेसी कार्यकर्ता पिछले दिनों घुमारवीं में हुए राशन घोटाले की जांच को लेकर नारेबाजी कर रहे थे और इसमें स्थानीय विधायक तथा अन्य भाजपा नेताओं के संग लिप्त होने का आरोप भी लगा रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा,कि पिछले महीने 19 तारीख को एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें राशन स्मगलिंग करते हुए लोगों को दिखाया गया था और जो इसमे राशन गाड़ी में ले जा रहा था उसने बड़े बड़े खुलासे किये है। उन्होंंने कहा कि उस व्यक्ति ने जो नाम लिए उनमें फेडरेशन के एक नेता का भी नाम लिया गया। उसने कहा कि यह राशन घोटाला पूरे प्रदेश में फैला हुआ है। हैरानी इस बात की है कि इतना बड़ा घोटाला घुमारवीं में हुआ, लेकिन इसकी जांच करवाने के बजाय उसे दबाने का प्रयास स्थानीय विधायक और भाजपा नेता कर रहे हैं। अभी जांच की कोई रिपोर्ट नहीं आई थी,उसे पहले स्थानीय विधायक तथाकथित आरोपी के साथ मिलकर प्रेस में बयान देते हैं और वही बातें अधिकारियों के जरिए सरकार को भिजवाई जाती है। धर्माणी ने विधायक से प्रश्न किया कि उन्होंने जनता का साथ देना है कि तस्करों का साथ देना है। उन्होंने कहा कि विधायक को राशन तस्करी करने वालों का साथ देने के लिए नहीं चुना गया, बल्कि जनता के मुद्दे उठाने के लिए जनता की समस्या हल करने के लिए चुना गया है। यह सस्ते राशन का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए ना कि उसको बीच में ही कोई राशन माफिया लूट जाए और लोगों को कुछ ना मिले। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मशाल जुलूस भी निकाला।
भराड़ीघाट सड़क में पिछले 3 महीने पहले टारिंग का काम खत्म भी नहीं हुआ कि दोबारा सड़क पूर्वावस्था में आ गया है। एनएच द्वारा की गई टारिंग का दम पहली ही बारिश में निकल गया। एनएच-205 पर जहां देखो वहां गड्ढे ही गड्ढे पड़ गए हैं। इन गड्ढों की हालत इतनी भयावह है कि इनसे बचकर चलते-चलते भी कई लोग बड़े हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसा ही एक विशालकाय गड्ढा बस स्टैंड दाड़लाघाट के बिल्कुल पास ऐसे स्थान पर हर क्षण हादसों को न्योता दे रहा है जो कंस्वाला रोड़ का बिल्कुल टर्निंग प्वाइंट है। इस पॉइंट पर हर समय गाड़ियां गड्ढे में जा फंसती है और जाम की स्थिति बन जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि यह सब देख कर विभाग के अधिकारियों पर जब कोई असर नहीं हुआ तो स्थानीय निवासी रेम चन्द से रहा नहीं गया और अकेले ही बहुत गहरे गड्ढे को भरने निकल पड़ा। उसने दाड़लाघाट बस अड्डे के पास पड़े खतरनाक गड्ढे को पथरों से भर दिया ताकि किसी वाहन या दोपहिया वाहन की दुर्घटना न हो सके। लोगों के अनुसार सरकार तो इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। वही एक आम नागरिक ने इस काम को अंजाम दिया जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
सोलन जिला का 14वां जनमंच 8 सितंबर 2019 को सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठों में आयोजित किया जाएगा। जनमंच की अध्यक्षता राज्य समन्वयक जनमंच एवं चीफ विह्प नरेन्द्र बरागटा करेंगे। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठों में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। रोहित राठौर ने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र के तीसरे जनमंच में ग्राम पंचायत कोठों,नौणी मझगांव, ओच्छघाट,सन्होल,शामती,सेरी,शमरोड़,डांगरी,तोप की बेड़,धरोट,बसाल व पड़ग की शिकायतों एवं समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों से आग्रह किया कि इस जनमंच के बारे में चिन्हित पंचायतों में लोगों को जागरूक बनाएं ताकि पूर्व जनमंच में भी लिखित शिकायतें समय पर पहुंचे। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि जनमंच में समाधान के लिए लिखित में शिकायतें दी जाएं तथा शिकायत पत्र पर प्रार्थी का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित हो। उन्होंने कहा कि जनमंच में विभिन्न विभाग अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। जनमंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,आयुर्वेद तथा पशुपालन विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच समय में चिन्हित पंचायतों में लोगों को जागरूक बनाएं,शिविर आयोजित कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण करें। बैठक में खंड विकास अधिकारी सोलन ललित दुल्टा सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सभी सामाजिक प्राणी एक दूसरे के पूरक हैं,और यह प्रयास किया जाना चाहिए कि आवश्यकता पड़ने पर समाज के कमजोर वर्गों की यथासंभव सहायता की जाए। डॉ. सैजल आज यहां विशेष बच्चों के लिए समर्पित रोशनी संस्था के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। विशेष एवं दिव्यांगजनों के कल्याण को ध्यान में रखकर अनेक नवीन प्रयास आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में 1500 रुपए प्रतिमाह तथा 40 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक विकलांगता वाले उिदव्यांगजनों को 850 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार आम आदमी की सरकार है और यह प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न निर्णयों के माध्यम से आमजन को समय पर लाभान्वित किया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि एक-एक व्यक्ति से समाज बनता है,और यह हम सभी का व्यक्तिगत एवं सामूहिक दायित्व है, कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सभी एकजुट हों। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चे विशिष्ट प्रतिभा के धनी होते हैं और समय पर सही मार्गदर्शन से इनकी प्रतिभा को सभी के सामने लाया जा सकता है। डॉ. सैजल ने कहा कि सितंबर माह को पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और इस वर्ष का पोषण माह ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के उद्देश्य के साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पोषण माह के महत्व को समझें और अपने शिशुओं,गर्भवती माताओं,स्त्रियों एवं परिजनो को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक आहार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में गांव-गांव में स्थानीय स्तर पर सुपाच्य पौष्टिक आहार उपलब्ध हैं। डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एवं सोलन जिला पोषण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश को इस वर्ष पोषण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सोलन जिला को भी पोषण अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर रोशनी संस्था को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने आशा जताई कि संस्था विशेष बच्चों के लिए अपने प्रयासों को नए आयाम प्रदान करेगी और अन्य को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से रोशनी संस्था निरंतर आगे बढ़ रही है और संस्था विशेष बच्चों के जीवन को प्रकाशित करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से संस्था को अधिक सहयोग देने का आग्रह किया। इन्नर व्हील मिड टाउन सोलन की ओर से इस अवसर पर संस्था को विशेष बच्चों के लिए एक वर्ष की भोजन सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। रोशनी संस्था के अध्यक्ष आरएस चंदेल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता,नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रितु सेठी,जिला भाजपा के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर,बघाट बैंक निदेशक मंडल की सदस्य पूजा हांडा, इन्नर व्हील मिड टाउन की अध्यक्ष सविता भल्ला,रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष तोमर,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता,जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर,तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी,अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित थे। ।
प्राचीन शिवमंदिर दाड़लाघाट में शिव महापुराण कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन आचार्य भगत राम नड्डा ने कहा कि शिव पुराण का श्रवण करने से मनुष्य जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। जीवन में एक बार व्यक्ति को शिवपुराण का श्रवण करना और करवाना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति प्रेम, ज्ञानमय जीवन चाहता है तथा भगवान की भक्ति करने तथा कथा सुनने से इन तीनों चीजों को मानव प्राप्त कर सकता है। कथा सुनने से निष्काम कर्म करने की प्रेरणा तथा जीवन जीने की कला आती है। शिवलिंग का गोल होने का अर्थ समझाते हुए भगत राम नड्डा ने कहा कि गोल वस्तु का कोई अंत नहीं होता। तभी तो पृथ्वी गोल है और शिवलिंग भी गोल है। छोटा हमेशा बड़े को अपनी तरफ आकर्षित करता है। वहीं बाबा महन्त जयदेव गिरी महाराज ने बताया कि शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि शिव पुराण कथा में आए और अपने जीवन को पुण्य के भागी बनाएं।
आठ सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लोक निर्माण विभाग सडकों को जनमंच कार्यक्रम से पूर्व दुरूस्त करना सुनिश्चित करें, ताकि जनमंच कार्यक्रम में आने के लिए लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में लगाए जाने वाले विभागीय स्टाॅल और प्रदर्शिनियां भी कार्यक्रम से एक दिन पूर्व लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने उच्च शिक्षा उपनिदेशक तथा विद्युत,आईपीएच.को निर्देश दिए कि स्कूल में सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूर्व करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि 5 सितम्बर तक अपने-अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिव के पास ऑनलाइन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने अधिकारियों से आहवान किया कि अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी एनवीएसपी.पोर्टल पर जाकर अपना और अपने परिवार का मतदाता सूचियों में सत्यापन करना सुनिश्चित बनाएं तथा 5 सितम्बर से पूर्व इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला में हुई भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन कर विभाग इसकी रिपोर्ट शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिला में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए इसे आगामी कार्यवाही के लिए भेजा जा सके। उन्होंने इस अवसर पर आईटीआई के समीप अवैध खोखे,सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट,कृषि माॅडल फार्म,रेलवे,शौचालय निर्माण,व्यास प्योर, जलमग्न मन्दिरों के स्थानान्तरित मामले,हल्दी,मशरूम उत्पादन,एम्स,फोरलेन,काॅऊ सैंचुरी,आवारा पशु,प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र,वाटर स्पोर्टस,केवी घुमारवीं और केवी,सदर,हाईड्रो इंजीनियर काॅलेज तथा स्वास्थ्य इत्यादि विभिन्न मुददो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस अवसर पर एडीएम. विनय धीमान, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, शशीपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह, डीआरओ देवी राम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अच्छे दिनों का ढिंढोरा पीटने वाली मोदी सरकार में पिछले 6 साल के दौरान वर्तमान में जी.डी.पी. दर 5 प्रतिशत कैसे पहुंच गई है। 4 लाख करोड़ का कर्जा लेने वाली केंद्र सरकार अब दोबारा 2 लाख करोड़ रुपए कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। सरकार बताए कि इतने ज्यादा हालात कैसे खराब हो गए हैं। यह बात हिमाचल कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आई.टी. विभाग के प्रभारी अभिषेक राणा ने जारी प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा यह आंकड़े सार्वजनिक किए गए हैं। इसी को लेकर भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी चिंता व्यक्त करते हुए नई आर्थिक नीति लागू करने की वकालत की है। हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि फिर भी अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार नहीं जाग रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी कार निर्माता कंपनियां भारत में निवेश करने से कतराने लगी हैं। हीरो मोटर,टाटा स्टील्स,मारूति व महिंद्रा जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्रोडक्शन पर गहरी मार पड़ी है, तो रेलवे व बी.एस.एन.एल. में भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है। ऐसे हालात कैसे बन गए हैं। अभिषेक राणा ने सेंटर फॉर मानीटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सी.एम.आई.ई.) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सी.एम.आई.ई. के मुताबिक वर्ष 2018 में असंगठित क्षेत्र में 1 करोड़ से अधिक लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। कृषि व कृषि आधारित व्यवसाय पर सबसे अधिक मार पड़ी है। वाहन कलपुर्जा उद्योग विर्निमाताओं के अखिल भारतीय संगठन एक्मा ने जी.एस.टी. की दर एक समान 18 प्रतिशत करने की मांग उठाई है। अभिषेक राणा ने कहा कि कैग ने स्वयं माना है कि 2 साल भी जी.एस.टी. की खामियां दूर नहीं हो पाई हैं। नोटबंदी व जी.एस.टी. के कारण देश की आर्थिक हालात खराब हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मीठे बोल की कीमत अब देश की जनता को भुगतनी पड़ रही है। जिससे देश पिछडने लगा है लेकिन अंधभक्ति में पड़े कुछ चाटुकारों को देशहित की बजाए केंद्र सरकार की झूठी वाहवाही करने से ही फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्नाव प्रकरण में यू.पी.सरकार की जमकर फजीहत हुई है। तथा देश की सबसे बड़ी अदालत ने भी सरकार की खिंचाई की गई है। इसके बावजूद कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकारों में भी मंदी का दौर आया था लेकिन तत्कालीन सरकारों ने उस दौर में भी देश की अर्थ व्यवस्था को संभाले रखा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सभी प्रदेशवासियों एवं जिला वासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखद जीवन एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। डॉ. सैजल गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि हमारे देश में मनाए जाने वाले विभिन्न त्यौहारों के आयोजन के पीछे जहां धार्मिक आस्था है वहीं इनके वैज्ञानिक कारण भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विभिन्न त्यौहार जहां आपसी मेलजोल का साधन हैं, वहीं इनके माध्यम से सनातन संस्कृति सदैव पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को अधिमान देती रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि गणेश चतुर्थी को सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रवाद का साधन बनाने का श्रेय प्रख्यात राष्ट्रवादी एवं स्वतन्त्रता सेनानी बाल गंगांधर तिलक को जाता है। उन्होंने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने न केवल गणेश चतुर्थी को समूचे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनाया अपितु इसके माध्यम से उन्होंने देश की धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी के व्यापक आयोजन के पीछे बाल गंगाधर तिलक का उद्देश्य राष्ट्रवाद की भावना को प्रखर करना था। उन्होंने कहा कि आज भी हम सबको राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने और धार्मिक आस्था को तार्किक एवं वैज्ञानिक आधार पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजनों के प्रचार-प्रसार पर बल देना होगा। डॉ. सैजल ने कहा कि हालांकि विश्व में भारतीय संस्कृति में स्थापित अनेक देवी-देवताओं को कातुहल से देखा जाता है किन्तु हमारे सभी देवी-देवता वैज्ञानिक आधार लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देवी-देवताओं की शारीरिक बनावट एवं रचना के पीछे गहन धार्मिक एवं दार्शनिक कारण हैं। संसार को ज्ञान की ज्योति दिखाने वाले वेद एवं उपनिषद इस संबंध में ठोस व्याख्या करते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि सभी समय निकालकर भारतीय संस्कृति के ध्वजावाहक वेद एवं उपनिषदों की ज्ञानमयी धारा से अवश्य लाभान्वित होने का प्रयास करें। उन्होंने आग्रह किया कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक चिन्हों को पूरी आस्था के साथ जन-जन तक पहुंचाएं ताकि पूरा विश्व हमारी संस्कृति की वैज्ञानिक एवं तार्किक आस्था से लाभ उठा सके। सहकारिता मंत्री ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा का शुभारंभ भी किया। बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप, नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद, पार्षद मुकेश वर्मा, अन्य पार्षद, जिला भाजपा के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र सिंह मेहता, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सूद, व्यापार मंडल सोलन के सचिव मनोज गुप्ता, मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन मल्होत्रा, सचिव देवकी नंदन गुप्ता, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
डेंगू तथा स्क्रब टाईफस रोग से बचाव के लिए सड़को,गड्डों,नालियों और अन्य किसी भी स्थान पर पानी को एकत्रित न होने दें, तथा अपने घर के आसपास खरपतवार व झाड़ियों की कटाई सुनिश्चित बनाएं, ताकि मच्छर तथा अन्य कोई जीवाणु पैदा न हो। यह जानकारी उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने डेंगू व स्क्रब टाईफस के बचाव के लिए आयोजित की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि डेंगू तथा स्क्रब टाईफस रोगों की रोकथाम के लिए नगर परिषद बिलासपुर,घुमारवीें,श्री नैना देवी जी और तलाई में अपने-अपने क्षेत्राधिकार में नियमित रूप से फॅागिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि लोगों को डेंगू ,स्क्रब टाईफस तथा जलजनित रोगों के बारे में जागरूक करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की बैठकों,आगंनबाडी कार्यकर्ताओं को भी जागरूक करें ताकि घर-घर जागरूकता संदेश पहुंचाया जा सके। उन्होने उच्च व प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक को भी निर्देश दिए कि वे सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दें कि वे प्रातःकालीन सभाओं में बच्चों को डेंगू, स्क्रब टाईफस तथा अन्य जलजनित रोगों के बारे में जागरूक करें ताकि घर-घर तक इन रोगों की रोकथाम का संदेश पंहुचाया जा सके। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन स्थानों पर डेंगू के रोग के फैलने की अधिक संभावनाएं रहती हैं वहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा लोक निर्माण विभाग सड़कों में पड़े गड्डों को भरना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए कि पेयजल पाईपों को दुरूस्त कर लें कहीं भी लीकेज नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही जल भंडारण केन्द्रों में क्लोरीनेशन करवाना सुनिश्चित बनाए। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे घरों में भी स्थापित पानी की टंकियों की सफाई व पानी के ठहराव के संदर्भ में पूर्ण जागरूकता बरतें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही के कारण डेंगू मच्छर को पनपने का अवसर ना मिल सकें। उन्होंने लोगों से आहवाहन किया कि डेंगू का ईलाज संभव है, इससे घबराएं नहीं, डेंगू के रोग की आंशका होने पर तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल में जांच करवाना सुनिश्चित बनाएं। सीएमओ. डा० प्रकाश दड़ोच ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला बिलासपुर में डेंगू का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने डेंगू के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि तेज सिर दर्द व बुखार, मांस पेशियों तथा जोड़ों में दर्द,आंखों के पीछे दर्द,जी मिचलाना अथवा उल्टी होना व नाक,मुंह,मसूड़ों से खून आने की स्थिति में तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हैं। इस अवसर पर एडीएम. विनय धीमान, एसडीएम. नरेन्द्र कुमार, शशी पाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, एसडीओ आईपीएच पुनीत शर्मा, एमओएच डा० परविन्द्र सिंह के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हमीरपुर के डिग्री कॉलेज ग्राउंड में चल रही हीरो नॉर्थ जोन सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में थांगजलेन टाउथॉन्ग के हैट्रिक से पंजाब ने दिल्ली पर धमाकेदार जीत दर्ज की। सोमवार सुबह खेले गए इस मैच में पीले रंग की जर्सी पहने पंजाब के लड़को ने सफेद रंग की जर्सी पहने दिल्ली के लड़को की टीम को हराया। पंजाब की ओर से खेल रहे थांगजलेन टाउथॉन्ग ने सबसे पहला गोल मैच के 22वें मिनट में किया। दिल्ली के गोलकीपर भारत भार्गव की थांगजलेन टाउथॉन्ग के सामने कड़ी परीक्षा देखने को मिली। इसके बाद थांगजलेन टाउथॉन्ग ने मैच के 44वें मिनट में अपना तथा टीम का दूसरा गोल किया। पहले हॉफ में 2-0 से बढ़त के साथ आगे खेलते हुए पंजाब की टीम के दूसरे हॉफ में भी हौंसले बुलंद दिखे। मैच के 71वें मिनट में एक बार फिर थांगजलेन टाउथॉन्ग ने दिल्ली पर तीसरा गोल करके टीम के लिए अजेय बढ़त दिलाई। मैच में दिल्ली ने तीन,जबकि पंजाब की टीम से पांच खिलाडिय़ों को रिप्लेस किया। पंजाब ने सेहल याकूब की जगह हरमनजीत सिंह को मैच के 30वें मिनट में मिड फील्ड में खेलने का मौका दिया। इसके बाद अभिषेक कुमार मल्ही की जगह सावन सिंह को फारवर्ड लिया गया। फिर 74वें मिनट में रेहन वकील की जगह मोहम्मद आरिफ को जगह दी गई। बालकरण सिंह की जगह पंजाब ने गुरप्रीत सिंह को मिड फील्ड में खेलने का मौका दिया। पंजाब टीम के कोच अमरजीत सिंह ने मैच के अंतिम क्षणों में राजवीर सिंह की जगह राजेश तिवारी को फील्ड में उतारा। तब तक थांगजलेन टाउथॉन्ग अपना काम कर चुका था। उसने टीम के लिए तीन गोल किए, जिसकी बदौलत पंजाब की जीत सुनिश्चित हो पाई। आज के मैच फुटबॉल संघ के मीडिया कॉआर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हीरो नॉर्थ जोन सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन तीन सितंबर को ग्रुप-ए के तहत चंडीगढ़ का मुकाबला मेजबान हिमाचल प्रदेश के साथ सुबह 11:00 बजे होगा। जबकि बाद दोपहर 2:30 बजे दूसरा मुकाबला हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा।
डॉ.वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र,सोलन द्वारा मंगलवार 3 सितम्बर को मानपुरा के श्री गुरुद्वारा साहिब परिसर में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को भारत सरकार और आईसीएआर के जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण के बारे में जागरूकता अभियान के साथ-साथ पानी का विवेकपूर्ण उपयोग पर भी किसानों को अवगत करवाना है। इस आयोजन में नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल मुख्य अतिथि रहेगें। स्थानीय प्रशासन के अलावा,कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगें। नालागढ़ क्षेत्र की 69 पंचायतों के 700-800 किसान इस आयोजन में भाग लेगें। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा खाध्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,फूलों,सब्जियों एवं फलों,मृदा विज्ञान,वन उत्पाद और कीट और पादप रोग पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ राकेश गुप्ता और विभिन्न विभागों और कृषि विज्ञान केंद्र सोलन के वैज्ञानिक भी इस कार्यक्रम में भाग लेगें और किसानों से चर्चा। इस किसान मेले का एक सत्र किसान-वैज्ञानिक परिचर्चा को दिया जाएगा जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं की ऊपर चर्चा की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकाशनों,प्रसंस्कृत उत्पाद और बीज का बिक्री काउंटर भी लगाया जाएगा। इस अलावा जल शक्ति अभियान के तहत रामशहर पंचायत परिसर में 4 सितम्बर को टमाटर दिवस और किसान-वैज्ञानिक परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी।
जिला स्तरीय अंडर 19 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र कुनिहार में संम्पन हुई। समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि रत्तन सिंह पाल भाजपा प्रदेश सचिव ने शिरकत की। मुख्यअतिथि का स्वागत फूल मालाओं के साथ जिला क्रीड़ा संघ (उच्चतर) व विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 21 निजी व सरकारी विद्यालयों के करीब 336 छात्रा खिलाडीयो ने हॉकी,बास्केट बॉल,हैंडबॉल,बॉक्सिंग,जुडो शतरंज आदि खेलो सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में दमदार प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट मेधावी खिलाडी प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम का आगाज स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम की प्रस्तुति से हुआ।मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने मुख्यअतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया व मुख्यअतिथि के समक्ष विद्यालय के असुरक्षित भवन की जगह जल्द नया भवन बनवाने की मांग रखी। जिला क्रीड़ा संघ सोलन (उच्चतर)एडीपीओ सरला ठाकुर ने भी मुख्यअतिथि का स्वागत किया। जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन की ओर से व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व एसएमसी की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि रत्तन सिंह पाल ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया व जो खिलाड़ी इस बार कामयाब नही हुए,उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने को कहा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नशे व अन्य कुरीतियों से दूर रह कर आगे बढ़ कर अपने विद्यालय व प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करने को कहा। इस तीन दिवसीय अंडर-19 प्रतियोगिता के हॉकी में गुरु नानक पब्लिक स्कूल जगातखाना ने सोलन को 3-2 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बास्केटबॉल में डीपीएस सोलन पहले व चंडी सोलन दूसरे स्थान पर रहा। हैंडबॉल में रावमापा नवगावँ प्रथम व रावमापा रेरु द्वितीय रहा। वन्ही जुडो में कंडा स्कूल ने ट्रॉफी पर कब्जा किया व कुफ़्टू व देवठी सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे,बॉक्सिंग की स्पर्धा में बथालँग विजेता व अर्की उपविजेता रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पर्धा के भाषण प्रतियोगिता में सोलन प्रथम,अर्की द्वितीय व घनागुघाट तीसरे स्थान पर रहा। वन एक्ट प्ले में अर्की प्रथम व घनागुघाट दूसरे स्थान पर रहा। फोक डांस स्पर्धा में बथालँग प्रथम व देवठी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। जुडो की 36 किलोग्राम भर में दिव्या कुफ़्टू प्रथम व मीनाक्षी कंडा द्वितीय रही,40 किलो ग्राम में किरण बरोटीवाला प्रथम,यामिनी देवठी द्वितीय,63 kg में दिव्या कंडा प्रथम व आंचल धर्मपुर द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर,,एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर,एडीपीओ जिला क्रीड़ा संघ उच्चतर सोलन सरला ठाकुर,हाटकोट पंचायत प्रधान सुनीता ठाकुर,अमर सिंह ठाकुर ,देवेंद्र शर्मा,आरपी जोशी,,सोनिया ठाकुर,ओम प्रकाश भारद्वाज,गोपाल शर्मा,राजीव शर्मा,कौशल्या कंवर,प्रतिभा कंवर, राजेन्द्र ठाकुर,हरजिंदर ठाकुर व विद्यालय स्टॉफ व छात्र खिलाड़ी मौजूद रहे।
इन दिनों देश भर में गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। जगह-जगह भगवान गणेश की महिमाओं का गुणगान हो रहा है तो चलिए हम आज आपको एक ऐसे गणेश मंदिर के बारे में बताते है जो तांत्रिक शक्तियों से परिपूर्ण है। यह मंदिर हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी ज़िले में स्थित है। यह मंदिर उत्तरी भारत का इकलौता सिद्ध मंदिर है। पौराणिक कथा इस मंदिर में जो भगवान गणेश की मूर्ति है। उसे 1686 ई में मंडी रियासत के तत्कालीन राजा सिद्ध सेन ने स्थापित करवाया था। राजा, तंत्र विद्या में काफी रूचि रखते है इसीलिए उन्होंने इस मूर्ति की सिद्धि करवाई और इसे ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए तांत्रिक शक्तियों से परिपूर्ण किया गया। बताया जाता है की पश्चिम बंगाल की तरफ भगवान गणेश के ऐसे अनेको मंदिर विराजमान है लेकिन उत्तरी भारत में यह इकलौता है। साँप का तंत्र विद्या से पर्याप्त महत्व है। इसी के चलते जब राजा ने मूर्ति का निर्माण करवाया तो इसमें नाग देवता की छवि को भी उभरा गया, जिसके बाद इसकी सिद्धि करके इसे सिद्ध गणपति का नाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक मंडी में सेन वंशज पश्चिम बंगाल से आए थे और वंशज के राजा सिद्धसेन ने एक अन्य राज्य पर जीत का परचम लहराने की मनोकामना मांगी थी। विशेषताएं ये मंदिर हिमाचल के मंडी ज़िले में स्तिथ है। मंदिर के इतिहास पर विधायक दीनानाथ शास्त्री किताब लिख चुके है। इस मंदिर में गणेश जी की मूर्ति पर सिंदूर से लेप किया गया है। यहाँ पर लगातार 21 बुधवार आकर पूजा अर्चना करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हर वर्ष यहाँ गणेश उत्सव बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। तांत्रिक शक्तियों वाला हिमाचल में यह इकलौता मंदिर है। गणेश उत्सव के दौरान प्रशासनिक अधिकारों से लेकर मंत्री भी यहाँ आते है। मूर्ति के गले में हर वक़्त नाग देवता भी विराजमान रहते है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन में राष्ट्रीय बाल स्वच्छता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को जांचा। विद्यालय में छठी से लेकर 12वीं तक 425 विद्यार्थियों के वजन,लंबाई व आंखों के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय के जिन विद्यार्थियों में आयु के अनुसार वजन व आंखों में नजर की कमी पाई गई उन्हें अर्की अस्तपाल में चेकअप करवाने का सुझाव दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को हरी सब्जियां,फलों और दूध आदि सेवन करने को कहा। उन्होंने कहा इस से शरीर में पाई जाने वाली कमियों को दूर किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे के मुताबिक़ एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी, जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आनी लुहरी मार्ग पर निमला के समीप हुआ जहां 500 मीटर खाई में एक पिकअप गाड़ी जा गिरी जिसमें 2 लोग सवार थे। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद लोगों और प्रशासन के रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल को इलाज के लिए आनी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अब पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।
हिमाचल प्रदेश जिला सोलन में दिन प्रतिदिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इस की वजह से शहर के लोग दहशत में जीने को मजबूर है। सोलन शहर में मॉलरोड, बायपास, चम्बाघाट, कथेड,जोवणाजी, रोड सहित अन्य स्थानों पर घूम रहे लावारिस कुत्तों के कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें पहले भी इन कुत्तों के कारण बच्चे व काफी लोग इन कुत्तों का शिकार बन चुके हैं। वही नगर परिषद द्वारा कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने की मुहीम विफल नज़र आ रही है। कुछ समय पहले नगरपरिषद ने लावारिस कुत्तों की नसबंदी की मुहीम चलाई थी, जिसका कोई खास परिणाम सोलन शहर में दिखाई नहीं दे रहा।
इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व 2 सितम्बर सोमवार को मनाया जा रहा है। यह पर्व हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का नौ दिन तक पूजन किया जाता है। नौ दिन बाद गाजे बाजे से श्री गणेश प्रतिमा को किसी तालाब इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है। कब शुरू हो रही है गणेश चतुर्थी तिथि इस साल गणेश चतुर्थी 02 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 9 बजकर 1 मिनट से शुरू होने जा रही है, जो 3 सितंबर सुबह: 6 बजकर 50 मिनट तक है। इस दिन लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं और 9 दिनों तक इसकी पूजा अर्चना करते हैं। और 10वें दिन धूमधाम के साथ भगवान गणेश की मूर्ति का विसर्जन करते हैं। आपको बता दें कि इस बार गणेश विसर्जन की शुभ तारीख 12 सितंबर है। बता दें कि भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी और स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में हुआ था। इसलिए गणेश चतुर्थी की पूजा हमेशा दोपहर के वक्त की जाती है। गणेश चतुर्थी का महत्व हिन्दू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्थान है। कोई भी पूजा, हवन या मांगलिक कार्य उनकी स्तुति के बिना अधूरा है। हिन्दुओं में गणेश वंदना के साथ ही किसी नए काम की शुरुआत होती है। यही वजह है कि गणेश चतुर्थी यानी कि भगवान गणेश के जन्मदिवस को देश भर में पूरे विधि-विधान और उत्साह के साथ मनाया जाता है। सिर्फ चतुर्थी के दिन ही नहीं बल्कि भगवान गणेश का जन्म उत्सव पूरे 10 दिन यानी कि अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व ही नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय एकता का भी प्रतीक है। पौराणिक जन्म कथा शिवपुराण के अन्तर्गत माता पार्वती ने स्नान करने से पूर्व अपनी मैल से एक बालक को उत्पन्न करके उसे अपना द्वारपालबना दिया। शिवजी ने जब प्रवेश करना चाहा तब बालक ने उन्हें रोक दिया। इस पर शिवगणों ने बालक से भयंकर युद्ध किया परंतु संग्राम में उसे कोई पराजित नहीं कर सका। अन्ततोगत्वा भगवान शंकर ने क्रोधित होकर अपने त्रिशूल से उस बालक का सर काट दिया। इससे भगवती शिवा क्रुद्ध हो उठीं और उन्होंने प्रलय करने की ठान ली। भयभीत देवताओं ने देवर्षिनारद की सलाह पर जगदम्बा की स्तुति करके उन्हें शांत किया। शिवजी के निर्देश पर विष्णुजी उत्तर दिशा में सबसे पहले मिले जीव (हाथी) का सिर काटकर ले आए। मृत्युंजय रुद्र ने गज के उस मस्तक को बालक के धड पर रखकर उसे पुनर्जीवित कर दिया। माता पार्वती ने हर्षातिरेक से उस गजमुखबालक को अपने हृदय से लगा लिया और देवताओं में अग्रणी होने का आशीर्वाद दिया। ब्रह्मा, विष्णु, महेश ने उस बालक को सर्वाध्यक्ष घोषित करके अग्रपूज्यहोने का वरदान दिया। भगवान शंकर ने बालक से कहा-गिरिजानन्दन! विघ्न नाश करने में तेरा नाम सर्वोपरि होगा। गणेश्वर!तू भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को चंद्रमा के उदित होने पर उत्पन्न हुआ है। इस तिथि में व्रत करने वाले के सभी विघ्नों का नाश हो जाएगा और उसे सब सिद्धियां प्राप्त होंगी। मान्यता है चन्द्र-दर्शन निषिद्ध प्रत्येक शुक्ल पक्ष चतुर्थी को चन्द्रदर्शन के पश्चात् व्रती को आहार लेने का निर्देश है, इसके पूर्व नहीं। किंतु भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को रात्रि में चन्द्र-दर्शन (चन्द्रमा देखने को) निषिद्ध किया गया है। जो व्यक्ति इस रात्रि को चन्द्रमा को देखते हैं उन्हें झूठा-कलंक प्राप्त होता है। ऐसा शास्त्रों का निर्देश है।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार सुबह से ही तेज बरसात और धुंध के बावजूद काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए। गहरी धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर माता के दर्शन किए। हालांकि बरसात के बावजूद दोपहर की आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ तीन नंबर सेक्टर तक पहुंच गई और होमगार्ड के जवानों ने छोटे-छोटे जत्थों में श्रद्धालुओं को मंदिर भेजा। इस दौरान व्यवस्था बनी रही और श्रद्धालुओं ने आराम से लाइन में मां के दर्शन किए। माता की प्राचीन गुफा में भी श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (छात्र )विद्यालय कुनिहार में चल रही 3 दिवसीय अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न खेलो के कई मुकाबले खेले गए। सुबह सबसे पहले सोलन व जगातखाना की टीमो के मध्य हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। इस शानदार मुकाबले में जगातखाना स्कूल की टीम ने 3-2 के अंतर से सोलन की टीम को हराया।बास्केट बॉल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चण्डी ने अर्की व दूसरे सेमीफाइनल में डी पी एस सोलन ने बरोटीवाला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हैंडबॉल मुकाबलों में पल्ली ने चण्डी,नवगांव ने धर्मपुर,रामशहर ने दयोठी,रेडू ने डी पी एस सोलन,कसौली ने राम शहर व नव गॉंव ने लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की को हराया। वही जूड़ो में कण्डा ने पहला व दयोठी व कुफ़्टू ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा बॉक्सिंग मुकाबले व कल्चर प्रोग्राम जारी थे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने बताया कि सोमवार को खेलों का समापन होगा जिसमें भाजपा प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल बतौर मुख्यातिथि विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप पीजी कॉलेज बिलासपुर के खेल मैदान में आरंभ हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुभाष ठाकुर ने किया प्रतियोगिता में 8 कालेजों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। उन्होने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी असिमित ऊर्जा को देश हित में लगाने के लिए खेलकूद गतिविधियों को अपनाएं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए सबसे बडी समस्या बनकर उभर रहा है। नशे से बचने के लिए पढाई के साथ-साथ किसी न किसी खेल गतिविधि में भाग लें। उन्होने प्रतिभागियों को खेल को भावना से खेलने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लिए यदि कोई स्थान है तो वह जिला बिलासपुर का लूहणु मैदान है। उन्होने कहा कि जिला को टूरिज़म से जोडने के लिए आने वाले समय में राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए खेल मंत्री से भी आवश्यक चर्चा की गई है। उन्होने काॅलेज प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि काॅलेज हाॅकी मैदान के साथ जो बास्केट बाल कोर्ट है उसे भी खेल के योग्य बनाएं और यदि इसके लिए धन की आवश्यकता होगी तो धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य रामकृष्ण ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य सचिव हैण्डबाल नंदकिशोर शर्मा,आयोजक सचिव डा.प्रवेश शर्मा,पीटीए,अध्यक्ष विक्रम ठाकुर,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों,भाजयुमों,जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दाड़लाघाट क्षेत्र के अन्तर्गत कोठी गांव की रहने वाली सीमा शुक्ला अपनी गायकी से पूरे प्रदेश में संगीत को नया रूप देकर,एक अलग पहचान बना रही है। सीमा शुक्ला द्वारा फिल्मांकित वीडियो एल्बम जन्माष्टमी के पावन दिवस पर "जय गोविंदा जय गोपाला" के नाम से रिलीज हुई, जो संगीत तथा भजन प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस एल्बम में सीमा शुक्ला ने मधुर संगीत तथा मनमोहक अभिनय द्वारा अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया है। शुक्ला एक निजी विद्यालय में अध्यापिका है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने स्कूल समय से ही छोटी मोटी गायिकी शुरू की थी, लेकिन लोगों द्वारा निरंतर प्रोत्साहन मिलने एवं अथाह स्नेह मिलने के कारण उन्होंने अपनी गायकी जारी रखी और धीरे-धीरे यह क्रम छोटे मंच से बदलकर बड़े मंचों में परिवर्तित हो गया। जैसे-जैसे श्रोताओं का प्यार मिलता गया वैसे-वैसे उनकी गायकी में भी निखार आता गया। धीरे-धीरे बड़े मंचों पर उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा का जादू बिखेरा। ऐसी के चलते शुक्ला को राज्यस्तरीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया। जो इस क्षेत्र के लिए एक गर्व की बात है। सीमा शुक्ला ने भैरवी स्टूडियो बिलासपुर म्युजिकल डायरेक्टर परमजीत पम्मी तथा इस फिल्म को शूट करने वाले लाघु एस कुमार, सुरेश वर्मा, राकेश शुक्ला तथा अन्य सभी मार्ग दर्शकों का धन्यवाद किया है। सीमा शुक्ला सामाजिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है। उन्होंने अपने संदेश में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया है तथा लोगों को बेटा और बेटी में अंतर न करने की गुजारिश की है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होेने बताया कि यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम.) झण्डूता,घुमारवीं,बिलासपुर तथा श्री नैना देवी जी) द्वारा भी इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी 414 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान नागरिक स्वयं भी वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एैप,एनवीएसपी,पोर्टल,लोक मित्र केन्द्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम.) के कार्यालयों में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर जाकर अपनी प्रविष्टियों को सत्यापित कर सकता है। कि यदि विद्यमान मतदाता सूची में कोई त्रुटी हो तो उसे भी अंकित करने के लिए आधार कार्ड,ड्राईविंग लाईसैंस, सरकारी एवं अर्धसरकारी कर्मचारियों के लिए जारी पहचान पत्र, कृषक पहचान पत्र, भारतीय पासपोर्ट,बैंक पास बुक,पैन कार्ड,राशन कार्ड,स्मार्ट कार्ड जो भारत के महापंजीयक द्वारा राष्ट्रीय परिवार रजिस्टर के अन्र्तगत जारी किया गया होना चाहिए, इसके अतिरिक्त नवीनतम पानी,टैलीफोन,बिजली तथा गैस के बिल में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड कर सकते है।उन्होने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 1 सितम्बर, से 15 अक्तूबर तक अपने-अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर सभी मतदाताओं की प्रविष्टियों को बीएलओ,मोबाईल एैप के माध्यम से सत्यापित करेंगे। उन्होने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में विद्यमान अपना विवरण जैसे फोटो,पता व जन्म तिथि की शुद्धि बारे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होने सभी राजनैतिक दलों/पंचायत प्रतिनिधियों/महिला/युवक मण्डलों से भी आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी समस्त मतदाताओं तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।
अर्की उपमंडल ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में महिला ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वार्ड पंच रीता वर्मा ने की। इस बैठक में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला मंडल रनोह खालसा, मनलोग, कोटला, हनुमान बड़ोग के सदस्यों की समस्याएं अध्यक्ष के माध्यम से पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह कंवर के समक्ष रखी गई। पंचायत प्रधान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के युवा भांग,चिट्टा की और आकर्षित हो रहे हैं जो उनके लिए जानलेवा है, उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि गांव में युवा शक्ति को नशे से दूर रखें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं जैसे जल संरक्षण, सफाई योजना, व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की।
जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान की सफलता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। विवेक चंदेल आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। विवेक चंदेल ने कहा कि सभी को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्गों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण माह में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान का मूल उद्देशय किशोर-किशोरी,गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जगरूक बनाना, तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि कुपोषण के अभिशाप को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सोलन जिला के सभी निवासियों को पोषण के महत्व से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के तहत आज ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस आयोजित किया जा रहा है। जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आज 6 वर्ष तक के बच्चों व 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों का स्वास्थ्य संबंधी विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी आयोजन निश्चित रूप से लक्षित समूहों में पोषण की उचित जानकारी पहुंचाएंगे। इस कार्यक्रम की सफलता मे जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है,वहीं जन प्र्रतिनिधियों,पंचायत प्रतिनिधियों,स्कूल प्रबंधन समितियों,सरकारी विभागों,सामाजिक सगंठनों तथा समस्त सार्वजनिक एंव निजि क्षेत्र की समावेशी भागीदारी भी अपेक्षित है।विवेक चंदेल ने इस अवसर पर सभी को पोषण शपथ दिलाई। तथा इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि,शिक्षण सस्ंथान तथा अन्य सस्ंथाओ को भागीदार बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर पोषण अभियान से संबंधित आयोजित कार्यक्रमों का मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान,आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ.अरविंद गुप्ता,तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ।
एनपीएस कर्मचारी संघ खंड दाड़लाघाट का चुनाव मुख्य पर्यवेक्षक राजेंद्र ठाकुर व सह पर्यवेक्षक ललित कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें पूर्व कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का संवैधानिक पद्धति से चुनाव किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ खंड धुंदन के पूर्व प्रधान बृजलाल पंवर, केंद्र अध्यक्ष दाड़लाघाट कुलदीप सिंह चौहान, प्रदीप चंदेल और प्राथमिक शिक्षक संघ के वर्तमान प्रधान नरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। एनपीएसए खंड दाड़लाघाट की नई कार्यकारिणी में अनमोल शर्मा को अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल सिंह को महासचिव, अनिल कुमार कोषाध्यक्ष, संजय कुमार संयुक्त सचिव,अमरदेव कपिला मुख्य सलाहकार,रविंद्र शर्मा महालेखाकार, मेहरचंद मुख्य योजनाकार,राजेश कुमार उपाध्यक्ष,ललित कुमार संगठन सचिव,सुखराम मुख्य संरक्षक के पद पर चयनित किए गए। खंड दाड़लाघाट की इस चुनाव प्रक्रिया में शिक्षा विभाग,वन विभाग,लोक निर्माण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन विभाग,आयुर्वेद,सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य,विद्युत एवं राजस्व विभाग के लगभग 85 कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए प्रण किया कि वे एनपीएसईए कर्मचारियों के हितों की लड़ाई को तन मन धन से लड़ेंगे और जिला तथा राज्य सर की कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को अंजाम तक पंहुचाने हेतु तत्पर रहेंगे।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने सोलन जिला के सभी पात्र मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे प्रथम सितंबर से 15 अक्तूबर, 2019 तक भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (ईवीपी) में अपनी तथा अपने परिवार की मतदाता जानकारी को सत्यापित करें ताकि पूर्ण रूप से त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें। विवेक चंदेल मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के विषय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। विवेक चंदेल ने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों में मतदाताओं की प्रविष्टियों में पाई गई विसंगतियों को दूर किया जाएगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न माध्यम सुनिश्चित बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ सोलन जिला में भी मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह मोबाइल ऐप सुगमता से मोबाइल फोन पर उपलब्ध प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मोबाइल पर दअेचण्पद के माध्यम से ऑनलाइन मतदाता सत्यापन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, लोकमित्र केंद्र, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में स्थापित मतदाता सहायता केंद्र पर मतदाता सत्यापन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता, मतदाता हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से भी यह सत्यापन कर सकते हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को अपनी मतदाता सत्यापन की प्रविष्टि की प्रमाणिकता के लिए एक वैध दस्तावेज को अपलोड करना होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता का भारतीय पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र, सरकारी या अर्ध सरकारी कर्मचारियों जारी किए गए पहचान पत्र, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड अथवा भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कोई अन्य दस्तावेज मान्य होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने परिवार के अन्य सदस्यों का ब्यौरा तथा उनसे संबंधित मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन भी कर सकता है। विवेक चंदेल ने कहा कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत परिवार के उन सदस्यों का ब्यौरा भी उपलब्ध करवाया जा सकेगा जिनका नाम मतदाता सूची में विद्यमान है, परंतु वह अन्यत्र चले गए हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत पात्रता अनुसार नए मतदाताओं का पंजीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर, 2019 तक की अवधि में बूथ स्तर तक के अधिकारी मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला के सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों तथा युवक मंडलों से आग्रह किया कि वे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने, विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।
शख्सियत: कुल भूषण गुप्ता ... वर्ष 1962 में एक युवक रोजगार की तलाश में सोलन पहुँचता है। सामान्य कद काठी पर आसमान सा हौसला। शुरूआती वर्षों में तो दो वक्त की रोटी जुटाना भी उसके लिए अपने आप में संघर्ष था। इस पर वर्ष 1967 में एक दुर्घटना के कारण उस युवक को चोटें आती है, पर हौंसला नहीं डगमगाता। वर्ष 1967 में वो युवक स्वरोजगार को चुनता है और एक आटा चक्की स्थापित करता है। और आज शायद ही सोलन में ऐसा कोई घर होगा जहां उस चक्की के आटा का स्वाद न पहुंचा हो। ये कहानी है भूषण परिवार के मुखिया कुलभूषण गुप्ता की। कुलभूषण गुप्ता सादे व्यक्तित्व व आदर्श जीवन के कारण जनमानस के हृदय में विशेष जगह बनाए हुए हैं। अपने मेहनत के बुते उन्होंने आगामी पीढ़ियों को इस योग्य बनाया कि आज भूषण परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं है। गुप्ता सयुंक्त परिवार को अपनी सफलता का आधार मानते है और यही संस्कार उनके पुत्रों में भी है जो वर्तमान में पिता के शुरू किये व्यवसाय को क्षितिज पर ले जाने का कार्य कर रहे है। राजनीति को बनाया जनसेवा का माध्यम: कुलभूषण गुप्ता राजनीति में भी सक्रिय एवं लोकप्रिय रहे हैं। कुल भूषण गुप्ता वर्ष 2000 से 2010 तक नगर परिषद सोलन में पार्षद रहें। इसके उपरांत इनकी छोटी पुत्रवधु रुचि गुप्ता भी वर्ष 2010 से 2014 तक नगर परिषद की पार्षद चुनी गई, जो भूषण परिवार की जन मानस में लोकप्रियता का परिचायक है । आभूषण जगत के क्षितिज पर विराजमान भूषण ज्वेलर्स: भूषण परिवार की तीन महिलाएं वर्ष 2007 में घर की चारदीवारी से आभूषण का व्यवसाय आरम्भ किया था। परिवार की तीन महिलाओं मीना गुप्ता, रीमा गुप्ता और रुचि गुप्ता ने राह बनाई तो परिवार के बाकी सदस्य भी धीरे- धीरे उनके स्वप्न को साकार करने में जुट गए। नतीजन, तब मेहनत और भरोसे की नीव पर, महज एक लाख की लागत से शुरू किया गया वो व्यवसाय आज भूषण ज्वेलर्स का प्रारूप ले चूका है। परिवार की मेहनत और भूषण नाम की प्रतिष्ठा के बुते भूषण के आभूषणों की चमक न सिर्फ सोलन अपितु समस्त प्रदेश में बिखरने लगी है। घर से शुरू किये गए व्यवसाय के उपरांत वर्ष 2014 में राम बाजार में भूषण ज्वेलर्स की नींव रखी गई थी और अब तक के अपने पांच वर्ष के अल्प सफर में ही भूषण ज्वेलर्स विश्वसनीयता और भरोसे का पर्याय बन चुका है। आलम ये है कि प्रदेश में जब भी स्वर्ण आभूषणों की बात होती है तो भूषण ज्वेलर्स का नाम खुद ही जुबां पर आ जाता है।
नगर परिषद सोलन के सभी 15 वार्डों एवं नगर परिषद परवाणू के सभी 9 वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी नगर परिषद एवं उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। रोहित राठौर ने कहा कि नगर परिषद सोलन तथा नगर परिषद परवाणू के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों को हिमाचल प्रदेश नगर निर्वाचन नियम,2015 के अंतर्गत तैयार किया गया है। नगर परिषद सोलन के सभी वार्डों की मतदाता सूचियां उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सोलन या तहसीलदार सोलन के कार्यालय समय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। यदि मतदाताओं को मतदाता सूची में प्रविष्टि के संदर्भ में कोई भी दावे व आपत्तियां दर्ज करवानी हैं तो वे 9 सितंबर,2019 तक आवश्यकतानुसार पत्र 4,5 व 6 भरकर इन्हें सही करवा सकते हैं। रोहित राठौर ने कहा कि नगर परिषद सोलन के लिए सभी दावें व आपत्तियां निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी नगर परिषद सोलन एवं उपमंडलाधिकारी सोलन के कार्यालय में, तथा नगर परिषद परवाणू के लिए उपमंडलाधिकारी सोलन एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद परवाणू के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक प्रेषित की जा सकती हैं। मतदाता स्वयं या किसी एजेंट के माध्यम से भी निर्धारित तिथि तक इन्हें प्रस्तुत कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के स्थान दाड़लामोड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार 2 सितम्बर से गणपति उत्सव कमेटी दाड़लामोड द्वारा गणपति उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। यह आयोजन यहां पर लगातार 5 वर्षों से किया जा रहा है। गणेश उत्सव कमेटी के प्रधान बलदेव शर्मा व सचिव विजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय पंचायत के लोगों में बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव का स्वागत करने के लिए बड़ा उत्साह है। गणपति उत्सव कमेटी के सदस्यों ने लोगों से निवेदन किया है कि सोमवार 2 सितम्बर प्रातः 8:00 बजे से पूर्व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के समीप गणपति पूजन को गणपति विराजित होंगे। ओर सोमवार से प्रतिदिन प्रातः 8:00 गणपति पूजन व शाम 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक जागरण का आयोजन किया जाएगा। सभी गणपति पूजन में अपनी अपनी हाजिरी अवश्य लगाएं व गणपति का आशीर्वाद ले। गणपति जी का विसर्जन बिलासपुर के गोविंद सागर झील में किया जायेगा। इस उत्सव में क्षेत्र की जनता रात्रि जागरण व पूजन विसर्जन के दिन सपरिवार सादर आमंत्रित है। कमेटी के सदस्यों में प्रेम अग्रवाल, राकेश शर्मा, मनीराम शर्मा, ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के प्रधान हरीश ठाकुर,अमर शर्मा,प्रकाश शर्मा, राकेश ठाकुर,वीरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, राजेश गौतम, कमलेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, मनसाराम शर्मा, महेंद्र कंवर, महेन्द्र पाल शामिल हैं।
In the beautiful woods of a small town in Himachal Pradesh resides the heavenly deity, Maa Tara. Himachal Pradesh is well known for its mesmerizing beauty, lush green forests and of course it is land of splendid mountains, a pristine place which feeds and provides solace to the mind and soul, a pious land which is associated with the supernatural . The enigma of a place which attracts people from every nook and corner of the world . Along being praised for its natural beauty Himachal is also referred as the "Dev-Bhoomi" which means the "abode of God." One can say that Himachal is the smaller and diversified version of India because various deities residing in this heavenly place . One of the most praised deity of Himachal is Maa Tara Devi. Tara devi temple is located in the mid of the thick forest of oak and rhododendron on Tarab hills in Shimla Himachal Pradesh. This temple is famous for its divine beauty and spiritual peace. Tara Devi Temple is situated at a height of 1851 meters above sea level. It is about 11 kilometers away from Shimla. Tara Devi Temple is accessible by rail, bus and car, but the best way to enjoy the magnificent beauty of the place is to follow the path of the Tarab trek . HISTORY The history of tara devi temple dates back about 250 years ago. It is believed that Maa Tara Devi was brought to Himachal from West Bengal. A King from the sen dynasty of Bengal once visited Himachal. He was in the habit of carrying the idol of his family in the upper torso of his arm. One day while hunting in the dark and dense forests of Juggar, Raja Bhupendra Sen fell asleep and had a dream; in the dream he saw his family deity Ma Tara and her consorts Dwarpal Bhairav and Lord Hanuman requesting him to unveil them before the common economically dis- empowered populace. Inspired by his dream, Raja Bhupendra Sen donated 50 bighas of land and sponsored the construction of a temple in the land. The first Idol was made of wood which was installed in accordance with Vaishnav traditions. Later generations of the Sen Dynasty gradually improved the structure. Raja Balbir Sen commissioned the 'Ashtadhatu' deity which is still seen today. THE TUNNEL WAY The trek start from taradevi railway station and runs up to the temple. You may continue the trek from the jungle above the railway station or from the railway track which will include tunnel 91 of the Kalka Shimla railway line. This is the second longest tunnel of the track 992 meters. There is a long story behind this tunnel too It is believed that as this tunnel was being built under the residence of a powerful goddes , the workers were scared of working there as they didn’t want to face the goddess’ wrath. Work had to be stopped for a little while when a breathing pipe was mistaken for a large snake sent by the goddess herself. The tunnel is very long and a bit narrow so its tough to cross it. You must ask station master before crossing it to assure that there is no train coming and you have plenty of time to cross it . According to locals many people committed suicide in that tunnel and some got accidently killed by the train while they passing through the tunnel . That tunnel is a bit haunted but would give you plenty of thrill for sure . After passing the tunnel the path continues along the railway trek and then you have to climb the hill covered by dense forest of oak and rhododendron to reach your destination . THE JUNGLE WAY This way totally involve a narrow path through a dense forest . One has to hike for about two hours to reach the temple . Through the dense forest of the pinewood, oak, Rhododendron , rich in flora and fauna, passing through the green meadows on the way, it is one of the most beautiful walks around Shimla. The meandering foot path, climbs gently to the top of the hill and it turns to be a tireless climb. On the way to the top there are various places which offer wide panoramic views of Shimla town with the Himalayas at back. Atmosphere of the hike rejuvenates the nature lovers and common tourists visiting this sacred temple, which provides excellent views. Pine – scented mild breeze on the way refreshes people beyond expectations. The trek starts from tara devi bus stand that is base of the mountain when you reach their you will realize that the world might have taken a leap of ten years, but the trees and the jungle still stand just the same. They stand tall, proud, looking down on all of us . The jungle beckons you . The total distance of the trek is 4 kms and most of it is uphill, and through a jungle trail. This trek can be undertaken around the year. Just be careful of the running streams in monsoon and the snowy trails in winter. On the whole trail will just see a handful of people otherwise it will just be the jungle and you . Not a soul around and almost pin drop silence. The first stretch of half an hour or so is a gradual slope that circles the mountain. Before you reach the half way mark the trail becomes more steeper, and a little tiresome . After you will complete half way , you will see the remains of a rain shelter with a broken hand pump . After walking a bit you will soon reach a place where you will see four mobile towers on the top of mountain . The view from that point will take you to another world , from there you can get the glimpse of whole Shimla . The jungle in this last stretch is mesmerizing, there are pockets which get very little sun and have huge ferns, in deep greens growing here . After this a walk of few more minutes through the woods and you will reach your destination . The jungle is fierce and interesting so definitely a place to visit . SHIV KUTIYA After visiting tara devi temple and tasting the divinity in the air you may now move further to Shiv Kutiya . A small temple of lord shiva located under the tara devi temple in the dense forest gives you the feel of Lord Shiva actually residing in Kailash. The temperature of the temple is naturally lower than other parts of the jungle. It is believed that many years ago a saint who used to meditate here He stayed here even at the worst of temperature , be it deepest of winters he could be found only in a langot with ash smeared all over him. He was believed to be from South India, and a qualified engineer from Merchant Navy. The only thing you will sense there is the extreme peace and divinity in the air .Temple has the Samadhi of one more saint who meditated here. There is a small room along the temple where you will see a log burning continuously most probably called baba g ka dhoona . It is believed that the babaji is in mediation here, and the ash from the log is supposed to be prasad for his followers. This temple is a feast for all the Lord Shiva bhakt .
हिमाचल प्रदेश ज़िला कुल्लू में रविवार को कुछ लोगों ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दे दिया। कुल्लू के गैमन ब्रिज के पास लोगों ने एक बेकसूर कंडक्टर को बच्चा चोर समझकर पूरी बेरहमी के साथ पीटा। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि रविवार सुबह कुल्लू थाने पर सूचना मिली के गैमन पुल के पास कुछ लोग एक अनजान व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस पर पुलिस थाना कुल्लू की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पुलिस थाने लाकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्ति बिलासपुर का रहने वाला है और एक ट्रक कंडक्टर है, जो वहां पानी की टंकी से पानी पीने गया था। जहां पर एक बच्चा भी मौजूद था। इस व्यक्ति ने उस बच्चे से हंसकर नमस्ते बोला और पानी की टंकी के बारे में पूछा जिस पर वह बच्चा डर गया और चिल्लाने लगा। बच्चे से पूछने पर पता चला कि वह इसलिए चिल्लाया क्योंकि उसे उसके माता-पिता ने बताया था कि आजकल यहां बच्चा चोर घूम रहे हैं। वहां मौजूद व्यक्तियों ने उस व्यक्ति के पास इत्र की शीशी को बेहोशी की दवा बता कर कंडक्टर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस पर उन सभी व्यक्तियों जिन्होंने बिना पुलिस से मदद लिए अपने हाथ में कानून लेने की कोशिश की, के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिन लोगो ने उसके साथ मारपीट की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। वहीं पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आम जनता से भी अपील की है कि अफवाहों से बचें। यदि ऐसा कोई मामला लगता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और कानून को अपने हाथ में न ले।