The Dr YS Parmar University of Horticulture and Forestry (UHF), Nauni has invited applications for its one-year Diploma in Fruit and Vegetable Processing and Bakery products for the academic session 2019-20. The diploma is run by the Department of Food Science and Technology of the university. The main objective of the programme is to train the students to start their enterprises in the field of food processing and bakery items. The minimum educational qualification for this diploma programme is Class 10+2 with at least 40 per cent with no age cap for admission. The last date of application is September 16, 2019 and the counselling will be held on September 18 at 11:00 am in the office of the Dean, College of Horticulture, Nauni. A total of 35 seats are available in the programme. Prospectus and application form can be downloaded from the university website www.yspuniversity.ac.in To enable more applicants to apply for the diploma programme, the university charges a nominal fee of Rs 5000 for the one-year programme. Besides, the programme has also been linked to the Skill Development Allowance scheme of the Government of Himachal Pradesh. Any person enrolled in the programme can also apply for this allowance. The applicants need to attach copies of Class 10 and 12 detailed marks sheet, character certificate from the head of the school last attended or from a gazetted officer or concerned Gram Panchayat Pradhan and self-attested copy of reservation certificate(if applicable) along with the form.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि अनुसूचित जाति उपयोजना का लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचाने के लिए यह आवश्यक है कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। डॉ. सैजल शुक्रवार को अनुसूचित जाति उपयोजना समीक्षा एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को ‘सही पोषण-देश रोशन’ की शपथ भी दिलाई। डॉ. सैजल ने कहा कि इस प्रकार की समीक्षात्मक बैठकों का आयोजन सरकार की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूर्ण बजट के साथ योजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है अपितु यह सुनिश्चित बना रही है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से लक्षित वर्ग लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूर्ण तालमेल आवश्यक है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने उपायुक्त सोलन केसी चमन को निर्देश दिए कि ऐसी बैठकों में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित बनाई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन-जन के कल्याण की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए न केवल इन बैठकों को गंभीरता से लिया जाए बल्कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाए कि सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी अधिकरियों को हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को अधिक से अधिक जनमित्र बनाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और आवश्यकतानुसार सोलन जिला को और अधिक धन उपलब्ध करवाया जाएगा। डॉ. सैजल ने अधिकारियों से आग्रह किया कि ऐसी बैठकों में योजनाओं का अधिक पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने के लिए लिखित सुझाव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की धनराशि समय पर लक्षित वर्गों तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने आग्रह किया कि जन कल्याण के लिए सभी सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करें और योजना के विषय में लक्षित वर्गों को जागरूक बनाने के लिए नियमित अंतराल पर ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रदेश सरकार के स्तर पर लिए जाने वाले निर्णयों को उचित स्तर पर प्रेषित किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्त वर्ष 2018-19 में सोलन जिला में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत राज्य योजना एवं विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत क्रमशः लगभग 45 करोड़ तथा 48 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं के तहत 8.72 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। वित्त वर्ष 2019-20 में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत लगभग 69 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सोलन जिला में 827 गांव ऐसे हैं जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या 40 प्रतिशत से अधिक है। 156 गांवों में 90 प्रतिशत या इससे अधिक की जनसंख्या अनुसूचित जाति से संबंधित है। दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने आग्रह किया कि विभिन्न योजनाओं की धनराशि समय पर लक्षित वर्गों के लिए खर्च की जाए। उन्होंने कहा कि लक्षित वर्गों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए व्यापक रणनीति के साथ कार्य किया जाना चाहिए। उपायुक्त सोलन केसी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि निर्देशानुसार कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विभागों से आग्रह किया कि योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए नियमित आधार पर विभागीय बैठकें आयोजित करें तथा योजनाओं का अनुश्रवण सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विकासात्मक कार्यों के लिए भूमि हस्तांतरण की विस्तृत जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाएं ताकि कार्यों को गति प्रदान की जा सके। जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी एनके शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी शिशु तथा किशोर-किशोरी कुपोषण का शिकार न हो सके। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आमजन को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्गों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण माह में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उदे्श्य किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक करना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उदे्श्य जिला बिलासपुर के सभी नागरिकों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है। जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा वर्कर 6 वर्ष तक के बच्चों व 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी घर-घर जाकर पोषण तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता मे जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों की भागीदारी अपेक्षित है। इस अवसर पर उन्होंने पोषण कलैंडर का शुभारंभ किया तथा इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षण सस्ंथान तथा अन्य सम्बन्धित विभाग अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर पोषण अभियान से संबंधित आयोजित कार्यक्रमों का मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजुवाला, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, एमओएच डाॅ परविन्द्र सिंह के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र रामलाल ठाकुर ने एक बार फिर से अवैध खैर कटान के मसले पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उन लोंगो को बचा रही है जिन लोगों ने अवैध खैर कटान किया था। उनकी फाइलों को बंद करने की तैयारी की जा रही है ताकि उन पर कोई कार्यवाही न हो सके। उन फाइलों को बंद करने का निर्णय कर रही है ताकि मुजरिम को छोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को एक बार फिर से मिडिया में ला रहे हैं ताकि लोंगो को पता चल सके कि वर्तमान सरकार की वास्तविकता क्या है। यह अवैध कटान राजपुरा कोठीपुरा, दयोथ, मैथी से शुरू हुआ था और इसमें विभागीय अधिकारी व ठेकेदार भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसके अलावा यह अवैध कटान श्री नैना देवी जी के पांच खंडों में वर्ष 2015 और 2016 के बीच हजारों की तादाद में खैर काटे गए थे। अकेले सलोआ वन बीट में ही 9।33 करोड़ रूपये के खैर काटे गए थे, जिनकी संख्या 4743 थी। शेष बची बीटों में भाखड़ा, ग्वालथाई, बड़ोह, कोट और बस्सी की जांच मार्च 2016 से शुरू हो चुकी थी। इस अवैध खैर कटान के मसले पर इंडियन फॉरेस्ट एक्ट की धारा 32,33 और इंडियन पेनल कोड की धारा 420 120 बी और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13 (1) (डी) और धारा 13 बी के तहत मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। इस मामले में प्रदेश के वन मंत्री गोविंद ठाकुर भी कह चुके हैं कि कोई कोताही बरती नहीं जाएगी और जांच पूरी करवाई जाएगी।लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस अवैध कटान के मामले में जो लोग संलिप्त पाए गए हैं उन लोगों की फाइलों को बंद करने की तैयारी गुपचुप तरीके से कर रही है। क्या इस तथ्य के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री या प्रदेश के वन मंत्री को पता नहीं है? प्रदेश के वन मंत्री को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि अवैध कटान की फाइलें गुपचुप तरीके से बंद करने की तैयारी क्यों की जा रही है? क्या इसमें भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता का हाथ है या भारतीय जनता पार्टी से जुड़े किसी व्यक्ति को बचाने के लिए यह सारी लीपापोती करने की तैयारी वन विभाग कर रहा है? इस मामले में कई बार विधानसभा में भी कई बार चर्चा हो चुकी है लेकिन अब वन विभाग और वन मंत्री को यह ध्यान रखना चाहिए कि यह लीपापोती किसके इशारे पर हो रही है।
जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर डीआरडीए के सभागार कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक एवं परियोजना निदेशक, राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी, जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शिमला छिमें आंगमों ने की। इस अवसर पर जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम-प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पूर्व मे एकीकृत जलागम प्रबन्धन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2009-10 व वर्ष 2010-11 में बैच में स्वीकृत हुई 6 परियोजनाओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा बैच में स्वीकृत हुई परियोजनाओं के अंतर्गत शेष पड़ी धन राशि व अधूरे पड़े कार्यो को मार्च 2020 तक पूर्ण करने की निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के अंतर्गत विकास खण्ड़ व पंचायत स्तर पर शेष राशि को निर्धारित समय सीमा में व्यय करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित समस्त पंचायत प्रधानों, विकास खण्ड़ अधिकारियों व पंचायत स्तरीय कर्मचारियों से आग्रह किया कि बैठक में उपलब्ध करवाई गई जानकारी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूर्ण रूप से अमल में लाएं तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विकास योजना को बनाने सम्बधी कार्य का निष्पादन निर्धारित मापदण्ड़ों/मानकों के अनुरूप निश्चित समयावधि में करें। उन्होंने समस्त खण्ड़ विकास अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस तरह की बैठकों का आयोजन खण्ड़ स्तर पर भी किया जाए ताकि अन्य सम्बधित कर्मचारियों को निर्देशित किया जा सके तथा कार्यों की योजना निर्माण व निष्पादन में समरूपता व पारर्दर्शिता लाई जा सके। कार्यशाला में पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह, विकास खण्ड़ अधिकारी सदर, घुमारवीं, झण्डूता उपस्थित रहे।
द एस वी एन विद्यालय बडोर घाटी कुनिहार के स्काउट एंड गाइड मण्डी रिवालसर में आयोजित होने वाले स्टेट लेवल पेट्रोल लीडर वर्कशॉप में भाग लेंगे। इसके लिए विद्यालय के 6 स्काउट 6 गाइड को विद्यालय चेयरमैन टी सी गर्ग ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय निदेशक लूपिन गर्ग ने बताया कि इस वर्क शॉप की इंचार्ज श्रुति वर्मा की अगुवाई में 12 स्काउट एंड गाइड विद्यालय से शुक्रवार को रवाना हुए । यह स्काउट एंड गाइड 7 सितंबर से 11 सितंबर तक मंडी रिवालसर में स्टेट लेवल पेट्रोल लीडर वर्कशॉप का परीक्षण लेंगे। वहीं टी सी गर्ग ने बच्चों को इस परीक्षण वर्कशॉप के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की ऐसी वर्कशॉप से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा, विद्यालय चेयरमैन टीसी गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग ,पूनम, लालिमा, मधु, श्रुति वर्मा, कहाचन आदि मौजूद रहे।
डॉ वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में गुरुवार शाम को नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खासतौर पर बीएससी, एमएससी और एमबीए के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के जरिए, छात्रों को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ कुलवंत राय द्वारा छात्रों को विश्वविद्यालय के शैक्षिक नियम और अधिनियम पर प्रस्तुति से हुई। डॉ अंजु धीमान ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम और उसके निवारण के बारे में बताया। एंटि रैगिंग से जुड़े विभिन्न नियम व कानून के बारे में विस्तृत जानकारी डॉ केके रैना ने प्रस्तुत की और छात्रों से किसी भी प्रकार की रैगिंग से दूर रहने का आवाहन किया। वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ पीके महाजन और औदयानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ राकेश गुप्ता ने अपने अपने कॉलेज के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताया। इस मौके पर लाइब्रेरियन डॉ ए के नाथ ने लाइब्ररी की सुविधाएं और उससे जुड़े स्टाफ का परिचय करवाया। डॉ महाजन ने छात्र कल्याण संघठन के कार्यों और सदस्यों से सबको अवगत करवाया। दोनों महाविद्यालयों के सभी विभागाध्यक्ष ने अपने अपने विभाग में कार्यरत संकाय का परिचय दिया। इस अवसर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने अपने सम्बोधन में नए छात्रों का स्वागत किया। उन्होनें सभी शिक्षकों को नमन करते हुए छात्रों से जीवन में अनुशासन का महत्व और लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी लगन और मेहनत करने का आग्रह किया। उन्होनें सभी छात्रों को आश्वासन दिलाया कि विश्वविद्यालय छात्रों को दी जानी वाली सुविधाओं को बेहतर करने का भरपूर प्रयास करेगा ताकि वैश्विक विद्यालयों और संस्थानों से प्रतिस्पर्धा की जा सके। इस अवसर पर औदयानिकी और वानिकी महाविद्यालयों के नए छात्रों का फ्रेशेर्स कार्यक्रम का फ़ाइनल और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी पेश की गई। कुलपति द्वारा मिस्टर और मिस फ्रेशर और मिस्टर और मिस पर्स्नालिटी के पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के वैधानिक अधिकारी, वैज्ञानिक और स्टाफ के अलावा सभी छात्र मौजूद रहे।
खुराना पब्लिक स्कूल में अध्यापक दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा। इस मौके पर स्कूल अध्यापकों के लिए भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयी, अध्यापकों ने भी इनमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमित खुराना ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीशा में शिक्षक दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पाठशाला के बच्चों द्वारा दी गई ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस उपलक्ष्य पर बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में एकल गीत, समूह गान, कव्वाली और लोक नृत्य आदि विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों व अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में, चरणबद्ध तरीके से 15 लाख रुपये की लागत से दो बड़े बहुउद्देशीय मैदान बनाए जाएंगे जिनका उपयोग खेल गतिविधियों के लिए किया जाएगा। डॉ. सैजल वीरवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट में नव युवक मंडल कोट द्वारा आयोजित की गई तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। इस कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन, सिरमौर जिला के अलावा हरियाणा राज्य की 60 टीमों ने भाग लिया। डॉ. सैजल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत कोट के 9.16 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त का भवन की आधारशिला भी रखी। डॉ. सैजल ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां जहां युवाओं को हृष्ट-पुष्ट रखने में सहायक होती हैं वहीं इनसे युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने के लिए खेलकूद गतिविधियों का अहम योगदान है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में कार्यान्वित करें तभी वे राष्ट्र निर्माण में सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल में जो सिखाया जाता है वे सीखते हैं तथा वैसा ही व्यवहार करते हैं। एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि विश्व में केवल भारत ही ऐसा देश है, जहां पर कि शिक्षक अपने शिक्षार्थी को ज्ञान देने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी देते हैं, जो कि एक विद्यार्थी में उच्च मूल्य स्थापित करने में बहुत उपयोगी है। डॉ. सैजल ने कहा कि कंडा-काटल की बाग संपर्क मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोट में पशु औषधालय भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने ब्रजेश्वर मंदिर कोट में हॉल के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कोट द्वारा प्रस्तुत की मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर नव युवक मंडल कोट शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडा के प्रधानाचार्य संजीव मोदगिल, अध्यापक हेमांक, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोट के अध्यापक जीवानंद शर्मा, लता गौरी, दयाराम वर्मा, कुसुमलता को सम्मानित किया। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, किशोर न्याय बार्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला, ग्राम पंचायत कोट की प्रधान सत्या ठाकुर, उपप्रधान रमेश ठाकुर, बीडीसी सस्य कृष्णा ठाकुर, पूर्व प्रधान जोगेंद्र शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मदन शर्मा, नायब तहसीलदार कुठाड़ बसंत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
अध्यापक दिवस के अवसर पर वीरवार को धावशा में एक शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने सभी अध्यापक वर्गों को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षा संवाद में अभिभावकों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी और अभिभावकों को बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी दिखाई गई। इसके अलावा बच्चों को खेल क्रियाएँ व इससे होने वाले लाभ,RTE Act 2019 ,SMC का स्कूल विकास में योगदान स्वास्थ और साफ -सफाई सम्बन्ध बालिका शिक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गई। अभिभावक ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की।
अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर पूरे देश के स्तर पर मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध हिमाचल किसान सभा की जिला कमेटी सोलन द्वारा 5 सितम्बर को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। गौरतलब है कि जब से भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता में आई है तबसे ही उसने लंबी लड़ाई के बाद हासिल किए गए मजदूरों के अधिकारों पर हमले करने शुरू कर दिए हैं। इसके अंतर्गत देश में मौजूदा समय में उपलब्ध 44 श्रम कानूनों को बदल कर व उनमे कांट छांट करके उन्हे चार श्रम संहिताओं में बदलने का प्रयास जोरों शोरों से चल रहा है। इस प्रयास में साफ तौर पर सरकार की मजदूरों के अधिकारों को सीमित करने व बड़े पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने की मंशा दिखाई दे रही है। किसान सभा इस हमले के विरुद्ध पूरे देश के स्तर पर मजदूरों की रोजी रोटी और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाले इन कानूनों को बचाने के लिए मजदूरों के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ाई लड़ेगी और आम जनमानस को भी साथ लेते हुए इस फैसले के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन तैयार करेगी। इस मौके पर हिमाचल किसान सभा की ओर से जिला सचिव प्यारे लाल वर्मा, गणेशम कौशल, शीशराम, प्रेम, अशोक, जोगिंदर धीमान, सीटू जिला सचिव एन डी रनोट तथा जिलाध्यक्ष मोहित वर्मा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
वीरवार को साई इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसमें बच्चों द्वारा कई तरह के नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी और बच्चों ने अध्यापकों को गिफ्ट व कार्ड भी दिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने इस मौके पर अध्यापकों के लिए कई रोचक खेलों के आयोजन भी किए, जिसका वहां उपस्थित सभी ने खूब आनंद उठाया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने अध्यापकों की भूमिका निभाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर शिव बेकर्स द्वारा केक स्पोंसर किया गया। स्कूल प्रबंधन रमिंदर बाबा ने सभी अध्यापकों व स्कूली छात्रों को इस पर्व की बधाई दी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में प्रधानाचार्य प्रीत लाल के कुशल मार्ग निर्देशन में 5 सितंबर अध्यापक दिवस, शिक्षा संवाद व विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तो बच्चों ने आकर्षक और रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी अध्यापकों व अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने बच्चों के अभिभावकों के साथ बच्चों की उपलब्धियां,कमियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। वहीं कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों, अध्यापको व छात्रों ने विद्यालय प्रांगण, शौचालय, पानी की टंकियों की सफाई संपन्न कर स्वच्छता पखवाड़े का भी शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से चंपा देवी,रीता सहगल, प्रोमिला देवी,रामप्यारी,उर्मिला,निशा ठाकुर,हेमलता,कांता,सावित्री देवी,मीरा देवी,रमेश तथा प्रवीण कुमार सहित, स्कूल स्टाफ, अभिभावक, सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। तत्पश्चात कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा अध्यापकों के सम्मान के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमे अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने शिक्षकों के अनमोल योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक एक व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है अतः हमें शिक्षकों का सदैव आदर करना चाहिए और उनके योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी।
वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुनिहार में प्रबन्धन विद्यालय समिति द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया ,इसकी अध्यक्षता रणजीत ठाकुर द्वारा की गयी। आम सभा में सबसे पहले विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने एस एम सी कमेटी व अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रगति के लिए अपने सुझाव साँझा किए व विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। आम सभा मे कई मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श किये गये। एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि समय - समय पर विद्यालय में आकर अपने बच्चों की पढ़ाई व अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट लेते रहे। अभिभावकों ने आम सभा मे सरकार द्वारा बच्चों को दो सालों से वर्दी न मिलने पर रोष व्यक्त किया। अभिभावकों का कहना था कि सरकार अपने वेतन और भत्ते तो बढ़ा रही है लेकिन बच्चों की वर्दी दो सालों से उपलब्ध नही करवा पा रही है। बच्चे पुरानी व फ़टी हुई वर्दी पहने हुए स्कूल जा रहे हैं। एस एम सी द्वारा अभिभावकों से चर्चा कर बच्चों की पढ़ाई में कोई रूकावट न आए उसके लिए सबकी सहमति से कुछ प्रस्ताव पास किए गए। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर, प्रधान हाटकोट पँचायत सुनीता ठाकुर,उप प्रधान राजेश शर्मा,एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर,उपाध्यक्ष बीना देबी, सदस्यअनिल सोनी,गोपाल चन्द ,पवना,रीना, माला,चंपा,सपना,प्रेमलता व सभी अध्यापक गण व अभिभावक मौजूद रहे।
वीरवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी.सै.स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का कार्यभार कक्षा बारवी के छात्रों ने संभाला और रंगारंग प्रस्तुतिया दी। कुछ छात्रों ने भाषण द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला वही कुछ छात्रों द्वारा दी की नृत्य तथा गायन प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गयी लघु नाटिका देख कर सभी हंस हंस कर लोट पॉट हो गए और अंत में शिक्षकों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया। स्कुल की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी अध्यापक वर्ग को शिक्षक दिवस की बधाई दी और सभी अध्यापको द्वारा की गयी रैंप वॉक की काफी प्रशंसा की। प्रधानाचार्या ने कहा की शिक्षक वह नहीं जो छात्रों के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठुसे,बल्कि शिक्षक वो होता है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सुनील गर्ग,दिनेश गर्ग,समीर गर्ग और पीयूष गर्ग भी उपस्तिथ रहे ।
शेड्स संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा वीरवार को अध्यापक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने छात्रों को शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी दी व उनको जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में पवन गुप्ता ,एम एल शर्मा ,डॉ. सुरेंद्र परमार उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में अध्यापक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रातः कालीन सभा के उपरांत छात्रों ने इस आयोजन की कमान बड़े ही सुनियोजित ढंग से संभाली। छात्र-छात्राओं ने अध्यापकों तथा अपने अभिभावकों के समक्ष कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिन्हें देखकर उनके अभिभावक व अध्यापक हर्षित हो गए। छात्रों ने अपने उद्बोधन में अध्यापकों का गुणगान कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता,निष्ठा,श्रद्धा और आदर भाव प्रकट किए। अध्यापकों में से महेन्द्र सिंह कौंडल ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला और छात्रों को बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने छोटे और साधारण सटीक उदाहरण देकर बहुत ही उत्प्रेरक संदेश बच्चों को दिया। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपना कार्य क्षेत्र शिक्षण को ही चुने क्योंकि यह सबसे उत्तम और श्रेष्ठ कार्य क्षेत्र है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा हुई जिसमें भारी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। वरिष्ठ प्रवक्ता हंसराज शर्मा ने अभिभावकों से अपने बच्चों के प्रति सजग रहने को समय की मांग बताया। प्रवक्ता प्रकाश चंद बट्टू ने अभिभावकों से अपने बच्चों की बेहतरी के लिए समय निकालने का आह्वान किया। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हेमराज ने अभिभावकों का इतनी संख्या में पहुंचने हेतु अभिनंदन किया और कहा कि दाड़लाघाट पाठशाला में प्रधानाचार्य इंदु शर्मा के कार्यकाल में हर गतिविधि को तवज्जो दी जा रही है,यही कारण है कि अभिभावक भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। हेमराज ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां नशे का प्रचलन अधिक बढ़ रहा है और इसे रोकने की हम पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी आ गई है। उन्होंने अध्यापकों को 19, 20 और 21 सितंबर को आयोजित होने वाली चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता में अपना सहयोग देने की बात भी कही।प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने प्रबंधन समिति की आम सभा में अभिभावकों को अंबुजा फाउंडेशन द्वारा दिए जा रहे सहयोग के बारे में बताया। इस महासभा में प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा अधिकांश अभिभावक उपस्थित रहे।
(IPSC Soccer Tourney) RKC, Rajkot and BPS, Pilani will clash in the final of the All India IPSC Soccer Boys U-17 Tournament 2019 being jointly hosted by The Lawrence School, Sanawar and Pinegrove School, Dharampur. The first semi final briskly paced match between BPS, Pilani and BK Birla Pune was a stunner and resulted in BPS winning by 2-0. The match commenced on a cautious but aggressive note with each side not willing to give any chance whatsoever to their opponents. The BK Birla boys did have their moments but could not capitalize on the chances that came their way. Ankit of the winning side got the ‘Player of the Match’. In the second semifinal played between RKC, Rajkot and Welham Boys’ School Dehradun, the lads of RKC also triumphed by a margin of 2-0. The Rajkot lads made inroads in the territory of their opponents from the very beginning of the match thereby leaving them clueless. Two chances came their way and they capitalized on both leaving the Welham boys heart broken. The Welham boys on their part tried their level best to make a comeback but were denied any opportunity by Rajkot lads. Jay Patel of the winning team was awarded the ‘Player of the Match’.
पंजाब सरकार द्वारा मंजूरशुदा स्कीम को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिया सहयोग केंद्र सरकार ने 2022 तक सबको घर मुहैया कराने (हाउसिंग फॉर ऑल) का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है , इसी की तर्ज पर सीमित आय वर्ग के समान्य वर्ग ( 6 लाख से कम आय वाले) के लिए पंजाब सरकार व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मंजूरशुदा पंजाब में पहली बार अफफोर्डबल हाउसिंग के तहत फ्री होल्ड रिहाइशी प्लाट्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट व ऐरोसिटी के नजदीक लांच किये गए । डिफेंस, सरकारी /अर्धसरकारी मुलाजिमों , स्पोर्ट्स कैटेगरी , डिसएबल्ड, एन आर आई वर्ग के लिए विशेष कोटा रखा गया है और इन वर्गो में आवेदन के लिए कोई आय की सीमा भी नहीं है। अति किफायती रेट्स पर 187 प्लाट रॉयल एस्टेट अफफोर्डबल हाउसिंग द्वारा यह स्कीम 11 सितंबर तक खुली है व ऍप्लिकेशन फार्म स्टेट बैंक की 60 से अधिक ब्रांचों में भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए mohali.reah.in पर आवेदन कर सकते है । इस स्कीम के अंतर्गत 13 लाख 16 हजार से लेकर 19 लाख 74 हजार रुपये तक की कीमत मे प्लॉट्स (80 गज से लेकर 120 गज ) तक उपलब्ध हैं और सिर्फ 11000 रुपये एप्लीकेशन मनी (रिफंडेबल) देकर अपना भाग्य आजमा सकते हैं। ड्रा 22 सितंबर को निकाले जायेंगे व पोजीशन 6 महीनों में दिया जायेगा । अफफोर्डबल हाउसिंग स्कीम की खासियत होगी सम्मानित जीवन शैली ;सीमित आय वर्गों के लिए यह सुनहरा अवसर है।स्कीम सभी सुख सुविधाएं से सुसज्जित रहेगी - दो टियर सुरक्षा ,स्विमिंग पूल व जिम सहित बिल्ट अप क्लब हाउस , थीम पार्क , प्यूरीफाएड पानी ,आदि ।यह पंजाब की पहली मान्यता प्राप्त अफोर्डेबल टाउनशिप चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ऐरोसिटी के पास ग्रेटर मोहाली में चंडीगढ़ पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित है।
चिन्मय विद्यालय नौणी में अध्यापक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का नाम तमसो मा ज्योतिर्गमय रखा गया था क्यूंकि एक शिक्षक ही है जो व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया। वहीं बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समा बांधा। इसके बाद सभी अध्यापकों से केक कटवाया गया। बताया जा रहा है कि यह केक 25 किलो का था। इसके बाद जमा दो की छात्रा शिंजनी व ऋषभ के द्वारा मधुर आवाज में गीत गाया गया । कार्यक्रम के दौरान अनेक मनोरंजक खेलों का बी आयोजन किया गया जिसका यहां उपस्थित सभी अध्यापकों व बच्चों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापकों को उनके श्रेष्ठ कार्य करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभोजीत घोष ने सभी बच्चों का इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सदा अपने गुरुजनों का आदर करने को कहा।
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में 5 सितंबर यानि की शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होनें बच्चों को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है के विषय में बताया और कहा कि माता पिता जन्म देते हैं जबकि गुरु हमे जीवन देता है। शिक्षा संवाद पर बात करते समय मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने भूस्खलन जैसी आपदाओं से बच्चों को सावधान करने की सलाह दी तथा अभिभावकों को 5वीं व 8वीं कक्षा में इस सत्र से वार्षिक परीक्षा हिमाचल शिक्षा बोर्ड संचालित करेगा के विषय से भी अवगत करवाया।इस अवसर पर समस्त अभिभावक,स्कूल के समस्त अधिकारी,एसएमसी के सदस्य व बच्चे उपस्थित रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन में वीरवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में कविता, भाषण, समूह गान व नृत्य के साथ-साथ उपनाम देते हुए अध्यापकों को सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी व पंचायत उपप्रधान त्रिलोक ने अध्यापकों को सम्मानित किया। 11:00 बजे से 2:00 बजे तक शिक्षा संवाद अभिभावकों व अध्यापकों के साथ चलता रहा। इतिहास प्रवक्ता अमर सिंह ने शिक्षा संवाद का उद्देश्य बताते हुए अपने वक्तव्य में बताया कि बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर अभिभावकों को अध्यापकों से मिलते रहना चाहिए व बच्चों के बेहतरीन कार्य के लिए हम सबको प्रयास करते रहना चाहिए। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आश्वासन दिया कि हम सभी विद्यालय के विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए प्रयासरत रहेंगे।
मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी मैदान में चल रहे भारतीय महिला रेलवे हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रसिद्ध व्यवसायी,समाजसेवी व दन्त चिकित्सक डॉ. बनिश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कोच व संचालक स्नेहलता ने दी। मुख्यतिथि के मैदान में पहुंचने पर खिलाड़ियों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया तथा मुख्यातिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोरसिंघी का खेल जगत में एक अलग नाम है और मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने नेशनल को कई खिलाड़ी दिए हैं। उन्होने कहा कि मोरसिंघी अकादमी की बदौलत आज हमे हैंडबाल प्रतियोगिता में जिला व राज्य में नाम कमा रहे है। स्नेह व इनकी खिलाड़ियों की जितनी तारीफ की जाए कम है। भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी रम्या व सृष्टि ने मुख्यातिथि को टोपी, शॉल पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जगदीश ठाकुर,स्नेहलता,मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी व रेलवे के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।
पुरे विश्व के खेल जगत में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की एक अलग पहचान बन चुकी है। पिछले कुछ वर्षों से मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला खिलाड़ियों ने हर वर्ग में मेडल जीते है और यह सिलसिला निरंतर जारी है। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की 17 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में लगातार 2 बार रजत पदक, जूनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में हिमाचल महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीते थे। उन टीमों में भी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अधिकतर खिलाड़ी खेली थी। गत 2 से 4 सितम्बर तक हरियाणा के जींद में आयोजित हुई दूसरी महिला व पुरुष वर्ग की राजेन्द्र सिंह मैमोरियल ओपन नेशनल हैंडबाल चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी ने स्वर्ण पदक जीता है। यह जानकारी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच स्नेहलता ने दी। उन्होनें बताया कि मोरसिंघी की महिला टीम का पहला मैच एस एसबी से हुआ। इस मैच को मोरसिंघी ने 31-27 से जीत लिया। दूसरा मैच भारतीय महिला रेलवे टीम से 23-17 से जीता। तीसरा मैच दिल्ली से 26-13 से जीता। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की महिला टीम का फाइनल मैच हरियाणा से हुआ इसमे भी मोरसिंघी ने 24-17 से जीत कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। स्नेहलता ने बताया कि मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेनिका पाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भारतीय महिला हैंडबॉल टीम के चीफ कोच मोहिंदर पाल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। एन आई एस पटियाला के इंस्ट्रक्टर सी पी सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होनें विजेता टीम को पुरस्कृत किया। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी,महासचिव नन्द किशोर शर्मा व संघ के अन्य पदाधिकारियों,मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, मोरसिंघी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाचार्या अनिता रॉव,एस एम सी प्रधान राजपाल चौहान व स्टाफ,इंद्र कुमार शर्मा,के आर रत्न,शहजाद सिंह,राहुल चौहान,रोशन,जयपाल शर्मा,पवन शर्मा,सुरेंद्र,सीताराम, मेहर सिंह चौहान,नन्द लाल चौहान,धनीराम,देवराज,भक्तराम,बीडीसी सदस्य हंसराज,पंकज चौहान,राजपाल चौहान,शिवराम चौहान,विक्रांत चौहान ने कोच स्नेहलता,सचिन चौधरी को साथ ही मेनिका पाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने पर बधाई दी है।
बिलासपुर युवा कांग्रेस की बैठक वीरवार को परिधि गृह बिलासपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला में युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जाएगा। बैठक के पश्चात युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल से मिला और उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। आज के समय केंद्र की भाजपा सरकार देश मे अराजकता का मौहाल पैदा कर रही है। आशीष ठाकुर ने कहा कि आज केंद्र सरकार जितनी भी सरकारी संस्थाएं हैं उनका दुरुपयोग कर रही है। ज्ञापन के माध्यम से बिलासपुर युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि वो खुद ऐसे मामलों में हस्तक्षेप करें।वहीं प्रदेश में जितनी भी सरकारी संस्थाएं हैं उन्हें आदेश जारी करें कि निष्पक्षता के साथ हर मामले में कार्यवाही करें। आशीष ठाकुर ने चेताया कि अगर केंद्र सरकार का कांग्रेस नेतायों के लिए यही रवैया रहा तो युवा कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतकर धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर प्रदेश सचिव रवि ठाकुर,सुधीर सुमन,लोकसभा सचिव वीरेंद्र संधू,पंकज राणा,अध्यक्ष सदर गौरव शर्मा,अध्यक्ष घुमारवीं सचिन चन्देल,अध्यक्ष जुखाला कुलदीप भड़ोल,महासचिव अनुपम वर्मा,अधिवक्ता अनुराग पण्डित,सक्षम ठाकुर,सर्वेश उपमन्यु,नरेश कुमार,गौरव शर्मा,राजवीर,सचिन,प्रेम चौहान, अनु, विवेक, चेतन्य, मनीष, शिवांक,सार्थक,विशाल व अन्य युवाओं ने भाग लिया।
वीरवार को बिलासपुर में भाजपा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष राकेश गौतम ने की। इस बैठक में बिलासपुर चुनाव ज़िला के प्रभारी विजय अग्निहोत्री, प्रवक्ता रणधीर शर्मा, ज़िला प्रभारी पायल वैद्य, विधायक सुभाष ठाकुर, राजेंद्र गर्ग जे आर कटवाल, राम प्रकाश पटियाल व संजीव कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय अग्निहोत्री ने कहा कि संगठन के चुनावों में पार्टी का काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अहमियत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 सिंतबर से 30 सिंतबर तक बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति का चुनाव किया जाएगा। 1 से 10 अक्टूबर तक शिकायत का निवारण किया जाएगा। 11 अक्टूबर से मंडल समिति व मंडल अध्यक्ष के चुनाव होंगे। 11 नवंबर से जिला के चुनाव होंगे। जिला प्रभारी पायल वैद्य ने आगामी आने वाले प्रोग्राम का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि 14 से 20 सिंतबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें रक्त दान और नेत्र दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सदस्यता प्रभारी राम कुमार शर्मा ने बताया की प्राथमिक सदस्यता में अभी तक 109656 सदस्य बन चुके है। इस अवसर पर दौलतराम ठाकुर,आशुतोष शर्मा, शशि शर्मा, नवीन शर्मा, हरदयालसिंह चंदेल, ध्यान सिंह ठाकुर,भीम चंदेल,स्वदेश ठाकुर,उषा ठाकुर,मंजीत कौर,नवीन कुमार, सुभाष शर्मा,राकेश ठाकुर, आशीष ढिल्लों,राजेश शर्मा,एवं ज़िला भाजपा के मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अध्यापक दिवस के शुभ अवसर पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (यूथ विंग) के सदस्यों एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों द्वारा रथ मैदान ढालपुर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ज़िला के विभिन्न युवाओं, अध्यापक,अध्यापिकाओं नें रक्तदान किया। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति यूथ विंग कुल्लू के अध्यक्ष राज सिंघानिया नें जानकारी देते हुए बताया की इन दो दिवसीय समारोह के पहले दिन रक्तदान शिविर का और दूसरे दिन फ्री स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ज़िला कुल्लू के अस्पताल में आए दिन रक्त की आवश्यकता पढ़ती रहती है, और ब्लड बैंक का स्टॉक कम पड़ जाता है। इसी बात को मध्यनज़र रखते हुए इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अवसर पर सोनिका चन्द्रा ,बीजू सहित समिति युथ विंग कुल्लू इकाई एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य भी मौजूद रहे।
देवों के देव महादेव की लीला अपरंपार है, यही कारण है कि कई भक्त महादेव के दीवाने हैं। हमारे देश भारत में भगवान शिव के कई शिवलिंग स्थित हैं और इससे जुड़े कई रहस्य है। आज जिस शिवधाम के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो कई रहस्यों का सागर है। ऐसा कहा जाता है की इस धाम की यात्रा इंसान अपने जीवन में सिर्फ एक बार ही कर पाने की हिम्मत रखता है। यह शिव धाम हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। यह समुन्द्र तल से 24 हज़ार फीट की ऊंचाई पर है। किन्नर कैलाश पर्वत पर स्थित शिवलिंग 79 मीटर की ऊंचाई पर सीना ताने खड़ा है। इस स्थान को भगवान शिव का शीतकालीन प्रवास स्थल भी माना जाता है। किन्नर कैलाश स्थित शिवलिंग अपने कई रहस्यों के लिए जाना जाता है। शिवलिंग से जुड़ी पौराणिक कथा किन्नर कैलाश के बारे में कई कथाएं कही जाती हैं। कुछ धार्मिक विद्वान ये बताते हैं की महाभारत काल में इस कैलाश का नाम इन्द्रकीलपर्वत था और यहां भगवान शिव और अर्जुन के बीच युद्ध हुआ था। ये भी कहा गया है की पांडवों ने अपने वनवास का अंतिम समय यही पर गुज़ारा था। किन्नर कैलाश को वाणासुर का कैलाश भी कहा जाता है। कहा जाता है की किन्नर कैलाश के आगोश में श्री कृष्ण के पोते का विवाह हुआ था। यहाँ शिवलिंग दिन में कई बार बदलता है रंग यहाँ पर स्थित शिवलिंग की एक चमत्कारी बात है कि यह दिन में कई बार यह रंग बदलता है। सूर्योदय से पूर्व सफेद, सूर्योदय होने पर पीला, मध्याह्न काल में यह लाल हो जाती है और फिर क्रमश:पीला, सफेद होते हुए संध्या काल में काली हो जाती है। क्यों होता है ऐसा, इस रहस्य को अभी तक कोई नहीं समझ सका है। शिवलिंग की परिक्रमा करना बहुत ही मुश्किल किन्नर कैलाश को हिमाचल का बद्रीनाथ भी कहा जाता है। इस विशाल शिवलिंग की परिक्रमा करना बहुत ही मुश्किल काम है जहाँ कई भक्त स्वयं को रस्सियों से बांधकर परिक्रमा पूरी करते हैं। इस पुरे पर्वत का एक चक्कर पूरा करने में 7 से 10 दिन तक का समय लग जाता है। ये कहा जाता है की किन्नर कैलाश पर्वत की यात्रा करने से सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। रास्ते पर स्थित है चमत्कारी पार्वती कुंड गणेश पार्क से तक़रीबन 500 मीटर की दुरी पर पार्वती कुंड स्थित है। इसके बारे में ये कहा जाता है की अगर पूरी सच्ची श्रद्धा के साथ इसमें सिक्का डाला जाएं तो मन की मुराद ज़रूर पूरी होती है। किन्नर कैलाश जाने वाले भक्त इस कुंड में स्नान करने के बाद तक़रीबन 24 घंटे का कठिन सफर पार कर किन्नर कैलाश स्थित शिवलिंग के दर्शन कर पाते हैं। विशेषताएं यह हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। किन्नर कैलाश को हिमाचल का बद्रीनाथ भी कहा जाता है। किन्नर कैलाश पर्वत पर शिवलिंग स्थित है। इस शिवलिंग से जुड़ा एक रहस्य ये है की इसका रंग दिन के हर पल के साथ बदलता रहता है जो की अपने आप में एक गुत्थी है। सावन का महीना शुरू होते ही किन्नर कैलाश यात्रा शुरू हो जाती है। इस यात्रा के लिए देश भर से लाखों भक्त किन्नर कैलाश के दर्शन के लिए आते हैं। रास्ते पर स्थित पार्वती कुंड के बारे में मान्यता है कि इसमें श्रद्धा से सिक्का डाल दिया जाए तो मुराद पूरी होती है। इस धाम से लौटते वक़्त भक्त ब्रह्मकमल और औषधीय फूल प्रसाद के रूप में ले जाते हैं।
BPS Pilani, Welham Boys, RKC Rajkot and BK Birla in Last Four BPS Pilani, Welham Boys, RKC Rajkot and BK Birla entered the last four stage in the ongoing All India IPSC Soccer Boys U-17 Tournament 2019 being jointly hosted by The Lawrence School, Sanawar and Pinegrove School, Dharampur. The league match between Miles Bronson Residential School, Guwahati and the Lawrence School, Sanawar resulted in a draw at 1-1. Vardaan Sood of the Lawrence School won the ‘Player of the Match’ award. The match between Daly College, Indore and APS Dagshai resulted in victory for Daly College at 3-1. Daksh Patni of the winning side won the ‘Player of the Match’ award. The match between Emerald Heights and Phoenix Public school resulted in a draw at 0-0. Mandeep of Emerald Heights was declared the ‘Player of the Match’. In the quarter finals matches played between BPS Pilani and Sainik School, Kunjpura resulted in victory for BPS. Sahil of the winning side got the ‘Player of the Match’ award. In the second quarter final played between Emerald Heights and Welham Boys, the tie breaker decided Welham Boys as the winner at 3-1. Shubham Patel of Emerald Heights was declared the ‘Player of the Match’. The third quarter final played between BK Birla, Pune and Pinegrove School, Dharampur was decided by penalty shoots. BK Birla won by 5-4. Swaraj of the winning side got the ‘Player of the Match’ award. In the last quarter final match between Pravara Public School and RKC, Rajkot, RKC triumphed by 8-2. Sneh Salet of the winning side got the ‘Player of the Match’ award
हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आवासों का घेराव करेगी और धरना प्रदर्शन भी करेगी। यह बात युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी जगदेव गागा ने बुधवार श्री नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उनके साथ इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर कांग्रेस महासचिव हरीश गौतम भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवा कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को और तेज करेगी क्योंकि प्रदेश सरकार ने जो चुनावों में वायदे किए थे ,उस पर खरे नहीं उतरे हैं। जहां पर उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी वहीं पर आज बेरोजगारओं की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। इसके अलावा उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत लोगों से वोट लिए थे लेकिन आज प्रदेश में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में सेब उत्पादन मुख्य व्यवसाय है और प्रदेश की सड़कों के भी खस्ताहाल है जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। इस सरकार के समय में घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं जबकि विकास के कार्य ठप पड़ गए हैं। अब युवा कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है और युवा अपना अभियान जारी रखेगी। उन्होंने प्रदेश के मख्यमंत्री ज्ञापन सौंपा है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय में मंत्रियों के और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा ताकि युवाओं को न्याय मिल सके और प्रदेश की जनता का विकास हो सके।
ग्राम पंचायत कल्लर व ग्राम पंचायत छडोल में आयोजित प्री-जनमंच शिविर की जानकारी देते हुए तहसीलदार जयगोपाल ने बताया कि अभी तक कुल 166 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें ग्राम पंचायत कल्लर से 56 आवेदन पत्र विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त हुए तथा मौके पर 5 इंतकाल, 2 बेरोजगारी, 9 आय, 2 जाति प्रमाण पत्र व 12 आधार कार्ड बनाए गए और ग्राम पंचायत छडोल से 110 आवेदन पत्र प्राप्त हुए तथा मौके पर 8 हिमाचली, 10 आय, 1 जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड 7, 13 बेरोजगारी प्रमाण पत्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा मौके पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने निर्धारित सात पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि वह 5 सितम्बर तक अपने पंचायत सचिव के पास अपनी समस्याओं और शिकायतों के आवेदन देना सुनिश्चित करें। शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इन योजनाओं का लाभ किस प्रकार से लिया जा सकता है की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
उतरी भारत की सुप्रसिद्ध बिलासपुर की श्री राम नाटक मंचन की रिहर्सल का शुभारंभ नगर के डियारा सेक्टर में स्थित हनुमान मंदिर में हुआ। पंडित ओम प्रकाश द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण कर पूजन अर्चना की। रिहर्सल कार्यक्रम शुभारम्भ के बाद श्री राम नाटक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। अपने भाषण में नरेंद्र पंडित ने समस्त कार्यकारिणी की ओर से मंच पर छत डालने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दो लाख रूपए देने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। नरेंद्र पंडित ने बताया कि इस मंच पर हर वर्ष श्री राम नाटक का मंचन शारदीय नवरात्रों में होता है जबकि साल भर अन्य कई व्यवसायिक, सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। नए बिलासपुर के निर्माण के समय इस मंच का निर्माण किया गया था, करीब छह दशकों के बाद इस मंच के जीर्णोद्वार के लिए समिति का प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला तथा उन्होंने खुद मौके का मुआयना कर स्थिति को देखते हुए मंच के ऊपर छत डालने के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है जिसकी स्वीकृति भी समिति के पास पहुंच चुकी है। नरेंद्र पंडित ने बताया कि इस बार भी कलाकारों को तराशने का जिम्मा अनुभवी निर्देशक अनिल मेहता के कंधों पर होगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी नए कलाकारों को विशेष महत्व दिया जायेगा। प्रधान ने कहा कि जो भी नवोदित कलाकार इस ऐतिहासिक मंच में अभिनय करने का इच्छुक हो तो वह नगर परिषद हाल में शाम नौ बजे निर्देशक अनिल मेहता से सीधे संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस बार दशहरा पर्व का दायित्व भी श्री राम नाटक समिति डियारा सेक्टर का है तथा इस बार का दशहरा अद्वितीय होगा। मंचन के दौरान बच्चों की प्रति भा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। नरेंद्र पंडित ने जिला के सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस बैठक में अनिल, मदन,चंदन,अभिषेक, अमित, सुशील, संजय, रितेश, राजेंद्र, शुभम, गोपी, विकास, नवीन,मनोज, रमन, रजत, आशीष, राजू आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिमाचल प्रदेश करोड़ों देवी- देवताओं के वास के लिए प्रसिद्ध है और शायद यही वजह है कि स्थानीय लोगों सहित बाहरी राज्यों के लोगों में भी इन देवी- देवताओं के प्रति अपार श्रद्धा है। इन देवी- देवताओं से जुड़े हर मंदिरों में लोगों की गहरी आस्था है और आज ऐसे ही एक मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। यह मंदिर है, तरंण्डा देवी मंदिर। हिमाचल प्रदेश जिला किन्नौर के एनएच-5 के किनारे स्थित इस मंदिर की मान्यता है कि यहां से गुज़रने वाले हर भक्त को मंदिर में माथा टेकना चाहिए,ऐसा न करने पर उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। यह मंदिर जिला शिमला रामपुर से करीब 40 किमी दूरी पर स्थित है। पौराणिक कथा कहा जाता है कि 1962 में जब भारत,चीन के बीच युद्ध हुआ तो सेना ने यहां के रास्ते से रोड़ बनाने की सोची ताकि बॉर्डर तक सेना को गोला बारूद और अन्य सामान पहुंचाया जा सके क्यूंकि पहले रोड़ सिर्फ रामपुर तक ही था। 1963 में सेना के GREF विंग ने यहां सड़क बनाने का काम शुरू किया लेकिन तरंण्डा के आगे रोड़ बनाना मुश्किल हो गया। उन दिनों यहां चट्टानें गिरने से आए दिन किसी न किसी मज़दूर की मौत हो जाती थी। ऐसे में परेशान सेना के लोग, गांव के लोगों के साथ गांव में बने मंदिर मां चंद्रलेखा के पास पहुंचे। सेना ने माता के समक्ष सारी व्यथा सुनाई। देवी ने बताया कि यहां पर किसी शक्ति का प्रकोप है। उससे बचने के लिए मुझे इस जगह स्थापित करो। मैं इस जगह स्थापित होना चाहती हूं। यहां मेरे नाम से मंदिर एक बनाओ सब कुछ ठीक हो जाएगा। बस फिर क्या था सेना के लोगों ने 1965 में मां का मंदिर यहां स्थापित करवाया और फिर सब कुछ ठीक हो गया। विशेषताएं यह मंदिर ज़िला शिमला के रामपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर किन्नौर ज़िले के एनएच-5 के किनारे स्थित है। मंदिर की देखरेख सेना करती है। सेना के जवान यहां पूजा-पाठ का काम संभालते हैं। यहां से गुजरने वाली हर गाड़ी मंदिर में रुकती है। सब लोग तरंण्डा मां के इस मंदिर में माथा टेकते हैं फिर आगे बढ़ते हैं ताकि कोई अनहोनी न हो। मंदिर बनने के बाद आज तक वह कोई अनहोनी नहीं हुई। यह मंदिर दिखने में बहुत ही आकर्षित लगता है। हर नवरात्रो में सेना द्वारा यहाँ भण्डारा दिया जाता है।
बुधवार को शेड्स संस्थान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के विद्यार्थियों में खेल की रूचि बढ़ाने व उनको खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने शार्ट पुट, डिस्कस थ्रो, कबड्डी, बॉलीबाल, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, व कई अन्य खेलों में भाग लिया। इसी प्रतियोगिता के दूसरे चरण में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगता के अंत में संस्थान की चेयरमेन सुनीता ठाकुर व निर्देशक नारायण सिंह ठाकुर ने विजेता बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध हुई है। मीरा आनंद बुधवार को जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सोलन द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को रसोई गैस कुनैक्शन वितरित करने के उपरांत संबोधित कर रही थी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पात्रता अनुसार इस योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में विपुल गैस एजैंसी सोलन और प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजैंसी द्वारा सोलन जिला की 13 ग्राम पंचायतों के 58 उपभोक्ताओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए गए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ोग, कोठों, बोहली, तोप की बेड़, सुल्तानपुर, घट्टी, देवठी, बसाल, भोजनगर, काबकलां, सेर बनेड़ा, शमरोड़, सन्होल, पड़ग के पात्र लोगों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में विभिन्न विकास कार्याें में सहयोग प्रदान करने के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत तथा आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि बीबीएमबी द्वारा गत वर्ष धौलरा मंदिर निर्माण के लिए धन राशि उपलब्ध करवाई गई थी। इस वर्ष भी बीबीएमबी ने धौलरा मंदिर में शैड निर्माण तथा मंदिर के मैदान में रेलिंग लगाने के लिए अपनी स्वीकृत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने खैरियां गांव में सतलुज नदी के बहाव से लोगों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उसका भी गांव में जाकर जायज़ा लिया और भूमि कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए लगभग 40 लाख रुपए व्यय होगें इसके लिए भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में भी पिछले वर्ष बीबीएमबी द्वारा दो स्पेशल वार्ड की मुरम्मत का कार्य करवाया था। बीबीएमबी अध्यक्ष ने अस्पताल में तीनों मंजिलों में जनरल टॉयलेट को रिपेयर करने और 3 वॉटर कूलर की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल के दो स्पेशल वार्ड की मुरम्मत करवाने के लिए भी टेंडर अवार्ड कर दिए हैं जिसके लिए उन्होंने बीबीएमबी चेयरमैन का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, हर्ष मेहता, रोहित ठाकुर पंकज ठाकुर, रणजीत उपस्थित रहे।
बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में 14 दिवसीय नि:शुल्क एससी वर्ग के लिए वॉटर स्पोर्टस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अंतर्गत यह कैंप बिलासपुर में लगाया गया है। लुहणू एवं पौंग डैंम वॉटर स्पोर्टस प्रभारी राकेश वालिया ने बताया कि विभाग द्वारा गोबिंदसागर झील में वॉटर स्पोर्टस गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने के लिए कटिबद्व है। इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 15 छात्र-छात्राएं जिला हमीरपुर,ऊना व बिलासपुर से इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। प्रशिक्षण शिविर में युवक-युवतियों को जमुना ठाकुर तथा संजीव चौधरी द्वारा बेसिक वॉटर स्पोर्टस बारिकियो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोईंग एसोसिएशन का भरपूर सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके के वॉटर स्पोर्टस एसोसिएशन के महासचिव ईशान अख्तर, ई सत्यदेव शर्मा इत्यादि एसोएिशन के पदाधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की बैठक डी आर तनवर की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सभी सदस्यों ने पेंशनरों को आ रही समस्याओं के बारे चर्चा की तथा गत वर्ष कार्यकारणी द्वारा पेंशनरों के हितों के बारे में किए कार्यो का विश्लेषण किया गया। इसके उपरान्त पुरानी इकाई को भंग कर ओ पी भारद्वाज की अध्यक्षता में नई कार्यकारणी के चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ की गई, जिसमें सबकी सहमति से डी आर चौहान को फिर से इकाई काअध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा रतन तनवर व जगदीश चन्द चन्देल को वरिष्ठ उप प्रधान,रमेश नाथ कश्यप महासचिव, राम लाल कौशल वित्त सचिव, परस राम कश्यप प्रेस सचिव, दलवीर सिंह वर्मा परिक्षक, ओ पी भारद्वाज सलाहकार व आर के कौशल, प्रभु राम चौधरी, सन्तराम कश्यप, आर पी तनवर व सुरेश कुमार को इकाई सदस्य बनाया गया।
हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिला में शहरी स्थानीय निकायों की मतदाता सूचियों के प्रारूप को अद्यतन करने एवं इनके अंतिम प्रकाशन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (शहरी निकाय) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदाता सूचियों के प्रारूप को 30 अगस्त, 2019 को प्रकाशित कर दिया गया है। संशोधन प्राधिकरण के समक्ष दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की तिथि 9 सितम्बर 2019 तक निर्धारित की गई है। संशोधन प्राधिकरण द्वारा दावे एवं आपत्तियों पर निर्णय इन्हें प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के 3 दिन के भीतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सक्षम प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर करने के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा। यह 7 दिन का समय संशोधन प्राधिकरण द्वारा आदेश पारित करने के 7 दिन के भीतर होगा। उन्होंने कहा कि सक्षम प्राधिकरण अपील दायर करने के 3 दिन के भीतर इस पर निर्णय लेगा। मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन 25 सितंबर, 2019 को अथवा इससे पूर्व किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हिमाचल प्रदेश नगर पालिका (निर्वाचन) नियम 2015 के नियम 14 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए संशोधन प्राधिकरण के रूप में अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सोलन को नगर परिषद सोलन, उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अर्की को नगर पंचायत अर्की, सहायक आयुक्त प्रोटोकॉल परवाणू को नगर परिषद परवाणू, तहसीलदार बद्दी को नगर परिषद बद्दी तथा उपमंडलाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ को नगर परिषद नालागढ़ की मतदाता सूचियों के लिए संशोधन प्राधिकरण नियुक्त किया गया है।
कृषि विज्ञान केंद्र, सोलन और डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी द्वारा बुधवार को रामशहर में जल संरक्षण और टमाटर दिवस का आयोजन किया गया। जल संरक्षण और पानी के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए केंद्र सरकार के जल शक्ति अभियान के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। इस अवसर पर नौणी विवि के कुलपति डॉ परविंदर कौशल मुख्य अतिथि रहे।विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ राकेश गुप्ता, कृषि विज्ञान केंद्र सोलन के प्रभारी डॉ डीपी शर्मा, विश्वविद्यालय और केवीके के वैज्ञानिक डॉ उदय शर्मा, डॉ कुलदीप ठाकुर, डॉ राजेश ठाकुर, डॉ सीमा ठाकुर, डॉ बंटी शैला, डॉ आरती, डॉ डीडी शर्मा, क्षेत्र के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, रामशहर पंचायत प्रधान वीरेंदर शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि और बीडीसी सदस्य समेत विभिन्न पंचायतों के 300 से अधिक किसानों, जिसमें 105 वर्षीय देवी सिंह भी शामिल थे, इस अवसर पर डॉ कौशल ने जल शक्ति अभियान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि क्षेत्र के जल संसाधनों पर पिछले कुछ दशकों में बहुत दबाव पड़ा है। उन्होनें सभी से जल संरक्षण और भू जल को रीचार्ज करने, पेड़ लगाने और पानी के सदुपयोग करने की अपील की। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए डॉ कौशल ने सभी किसानों से कृषि विज्ञान केंद्र और विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से संपर्क करने का आग्रह किया ताकि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान किया जा सके। डॉ कौशल ने किसानों ने कहा कि प्रदेश और इस क्षेत्र बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन के लिए के अनुकूल है और हर मौसम में कोई न कोई सब्ज़ी उगाई जा सकती है। उन्होंने अधिक उपज से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण और ब्रांडिंग के लिए पोस्ट हार्वेस्ट प्रौद्योगिकी को अपनाने पर जोर दिया। स्वयं सहायता समूहों की स्थापना का आह्वान करते हुए उन्होनें कहा कि किसानों को कुटीर उद्योग भी शुरू करने चाहिए जो उनके खेत की आय को और अधिक बढ़ा सकते हैं और दूसरों को रोजगार के अवसर भी प्रदान कर सकते हैं। डॉ कौशल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्राकृतिक खेती में ब्लॉक के 50 किसानों को प्रशिक्षित करेगा और पांच किसानों की खेत में प्रदर्शन मॉडल भी स्थापित किए जाएगें। प्रतिभागियों को जल संरक्षण के लिए कृषि और बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं, प्राकृतिक कृषि, सटीक सिंचाई और जल संरक्षण के लिए रणनीतियों और तरीकों पर तकनीकी व्याख्यान आयोजित किए गए। फलों, सब्जियों और फूलों, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कीट और पादप रोग विज्ञान पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस आयोजन में एक किसान वैज्ञानिक परिचर्चा भी आयोजित की गई जहाँ वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया।
प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए सोलन जिला की लिखित परीक्षा 08 सितंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने दी। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि यह लिखित परीक्षा 08 सितंबर, 2019 को प्रातः 9.00 बजे से एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट(इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलॉजी) ओच्छघाट जिला सोलन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस लिखित परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने 2 जुलाई 2019 से 6 जुलाई 2019 तक सोलन में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र परीक्षा केन्द्र पर ही प्रातः 9.00 बजे उपलब्ध करवाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ रंगीन फोटो, पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस या पासपोर्ट में से एक, कार्ड बोर्ड, नीला या काला पैन लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लिखित परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कि मोबाइल फोन, केलकुलेटर एवं इलैक्ट्रॉनिक वॉच इत्यादि मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-223836 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिला श्रम एवं रोजगार विभाग सोलन द्वारा 07 सितंबर, 2019 को सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी गुमान सिंह वर्मा ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला बद्दी के दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया जाना है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 34 नियोक्ताओं ने कुल 1032 विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए मांग पत्र रोजगार कार्यालय को प्रेषित किए हैं। पदों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। गुमान सिंह वर्मा ने कहा कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियां प्रॉक्टर एण्ड गैम्बल, माइक्रोटैक टर्नर, वर्धमान टैक्सटाइल, मोरपेन फार्मा, हीरो इलैक्ट्रिक, मैनकांइड ग्रुप, इण्डोरमा, डाइवर्सी लिमिटेड, इण्डिगो रेमेडीज़ इत्यादि भाग लेंगी। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि रोजगार मेले में पांचवीं से बारहवीं उत्तीर्ण आवेदक, आईटीआई उत्तीर्ण, पॉलीटैक्निक डिप्लोमा, एमबीए व अन्य स्नातक स्तर के हिमाचल प्रदेश के इच्छुक बेरोजगार युवक भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ योग्यता से संबंधिता सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी सोलन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01792-227242 एवं 98170-69798 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।इसका आयोजन स्वच्छता कमेटी के अध्यक्ष शीला देवी अर्थशास्त्र प्रवक्ता तथा इको क्लब व एनएसएस के संयुक्त सौजन्य से किया गया।इसमें छात्रों ने रैली के माध्यम से नारों द्वारा समुदाय को स्वच्छता तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूपराम शर्मा ने स्वयं रैली में शामिल होकर बच्चों को सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।रैली में सभी वरिष्ठ प्रवक्ताओं तथा अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 सितंबर, 2019 को 11 केवी फीडर का आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य किया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 5 सितंबर, 2019 को इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों सब्जी मंडी, जेल एवं पुलिस लाइन व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत गड़खल सनावर में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन गुरमीत कौर की अध्यक्षता में हुआ। गुरमीत कौर ने शिविर में लोगों से आग्रह किया कि आमजन की सुविधा के लिए भारत के संविधान में न्याय से संबंधित अनेक प्रावधान किए गए हैं। सभी को इन प्रावधानों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक मामलों को न्यायालय से बाहर निपटाया जा सकता है। लोक अदालतों में मामलों के सौहार्दपूर्ण हल किए जा सकते हैं। गुरमीत कौर ने कहा की लोक अदालतों को विधिक सेवाएं प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अन्तगर्त विधिक मान्यता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कानून के तहत महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोग निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में भारत के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं तथा विभिन्न प्रावधानों के द्वारा यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है, कि संविधान का पालन हो। गुरमीत कौर ने कहा कि भ्रूण हत्या एक अपराध है तथा दोषी व्यक्ति एवं लिंग जांच करने वाले चिकित्सक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होेंने लोगों को इस विषय में कानून की धाराओं की पूरी जानकारी प्रदान की। शिविर में घरेलू हिंसा अधिनियम, उपभोक्ताओं के अधिकार, मोटर वाहन अधिनियम एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नियमों की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि इस अधिनियम के तहत गाडि़यों का बीमा होना अनिवार्य है। नशे की हालत में वाहन चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है। इस अवसर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गए चंद्रयान-2 मिशन के दौरान इसरो में 10 अगस्त से 25 अगस्त तक कार्यक्रम चलाया गया। साइंस प्रश्नोत्तरी पूरे देश मे चलाई गई जिसमें ग्राम पंचायत दाड़लाघाट से सम्बंध रखने वाले सौमिल शर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए इस साइंस प्रश्रोत्तरी में प्रथम दो स्थानों में अपना नाम दर्ज करवा कर इस क्षेत्र को चर्चा का विषय बना हुआ है। 7 सितम्बर को सौमिल शर्मा इसरो में नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान 2 की लैंडिंग देखेगा। बच्चे की इस उपलब्धि को देखकर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट ने सौमिल शर्मा को दशहरा उत्सव में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला व उपप्रधान लेखराज,नरेन्द्र चौधरी, पुष्पेंद्र,अरुण गौतम व अन्य सभी पंचायत सदस्यों ने सौमिल शर्मा को बधाई दी।
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में सोशल मीडिया तथा मानसिक स्वास्थ्य पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन नादिया कुमारी तथा सीमांन कुमारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को सोशल मीडिया के अच्छे और बुरे प्रभावों के बारे मे अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि किस तरह इस दौड़ भाग भरी जिंदगी में मनुष्य अपना मानसिक संतुलन बनाए रख सकता है, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधन समिति के चैयरमेन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के समग्र विकास के लिए इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने का आश्वासन दिया।
10 दिनों तक चले संस्कृत संभाषण शिविर में न केवल बच्चों द्वारा संस्कृत सीखने का आनंद लिया गया अपितु गांव की महिलाएं भी संस्कृत से खासी प्रभावित हुई। बच्चों ने 10 दिनों तक रीतू शर्मा से परस्पर परिचय,संस्कृत नाटी व गीत व्यवहारिक शब्दों का ज्ञान व उपयोग के माध्यम से संस्कृत सीखने में भरपूर रुचि दिखाई। शिविर का समापन राजकीय माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में किया गया। जहां विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न संस्कृत कार्यक्रमों में भाग लिया। विद्यालय के मुख्याध्यापक वीरेंद्र शुक्ला व किशोरी शास्त्री ने शिविर समापन पर संस्कृत के ज्ञान को मानव जाति के संस्कारों को जीवित रखने का एकमात्र आधार बताया। संस्कृत भारती अर्की द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में किरण, अंजलि, राखी, साहिल, हिमांशु, इमरान, दिशा, संजना, जागृति, हिना, सुहानी, नेहा, राशि, हैप्पी व खेमचंद ने संस्कृत को सिखा। गांव की महिलाएं मीना, लता, नानकी, वीणा, चंद्रकांता, रामदेई आदि संस्कृत शिविर से प्रभावित हुई। संस्कृत भारती अर्की अध्यक्ष मस्तराम शास्त्री ने शिविर संचालन के लिए किशोरी शास्त्री व रीतू शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की संस्कृत और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का यह क्रम यूं ही जारी रहेगा।