Sonia returns for making ground for her daughter Priyanka ! The Congress Working Committee failed in picking a chief outside the Nehru-Gandhi family that has led it for most of its 130 year old history. As per the sources, many names were discussed for the name of new party chief, but end result was as expected. Now the party said it will pick a new president when its plenary session is held later this year. The return of Sonia Gandhi as interim congress president indicates that next congress president will from Gandhi family only, probably Priyanka Gandhi. Right now Priyanka is the general secretary of congress and she has not resigned from her post when her brother Rahul took responsibility of Lok Sabha election defeat and resigned as Congress chief. Captain Amarinder Singh called it the best decision in current circumstances. CWC requested Rahul Gandhi to continue as party chief, but he refused. Sonia Gandhi was requested to take over as interim president. Five committees representing the east, north-east, south, west and north zones were constitutes to elect new president. The return of Sonia as interim chief comes ahead of a string of state elections later this year.
सोलन ज़िला के दाड़लाघाट में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदस्यता अभियान जोरों पर है। सदस्यता अभियान टीम के सदस्य नरेंद्र चौधरी,राकेश गौतम,पवन गौतम,जगदीश शुक्ला,बंटू शुक्ला, लेखराज चंदेल,कर्म सिंह चौधरी गांव-गांव जाकर युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देकर इस अभियान से जुड़ने को प्रेरित कर रहे हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम ने बताया की शनिवार को 87 युवाओं को इस अभियान के अंतर्गत सदस्यता ग्रहण करवाई गई,जबकि उनका 2000 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी 2 दिन और चलेगा।
सोलन में ऑडिशन 11 को रॉयल हेरिटेज ग्रुप हिमाचल की कामकाजी महिलाओं के लिए मिसेस भारत आइकॉन के ऑडिशन का सुनहरा मौका लेकर आए हैं। 11 अगस्त को होने वाले ऑडिशन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। ऑडिशन को लेकर हिमाचल के सभी जिलों से रजिस्ट्रेशन व इंक्वायरी आना शुरू हो चुकी है। यह जानकारी इवेंट की कॉर्डिनेटर व मिसेज हिमाचल रह चुकी चंचल कांगो ने दी। उन्होंने कहा कि ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा। रॉयल हेरिटेज ग्रुप के हिमाचल में इस पहले ऑडिशन में एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धा के साथ रिकॉर्ड तोड़ उपस्थिति दर्ज होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मुंबई का यह रॉयल हेरिटेज ग्रुप के संस्थापक अखिल बंसल है। अखिल एक सफल बिजनेस मैन भी हैं। इन्होंने रियल इस्टेट डिवेपर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मकसद से इस ग्रुप को तैयार किया। इसके आयोजन में हिस्सा लेकर आज कई चेहरे गांव व कस्बों से निकलकर ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुके हैं।अखिल हिमाचल को भी अखिल ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इसी के चलते सोलन में 11 अगस्त को पहली बार इतना बड़ा मेगा ऑडिशन होने जा रहा है। इसमें हिमाचल की बेहद खूबसूरत मॉडल व मिसेज हिमाचल 2018 चंचल कांगो का भी उन्हें साथ मिला है।
श्री सनातन धर्म महावीर दल पंजाब पंजीकृत गांव छज्जू भट्ट नाभा की सराहना बिलासपुर के नैना देवी में श्रावण नवरात्र समाप्त हो गए और इस बार प्रशासन की उचित व्यवस्था के कारण किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।यहां तक कि विभिन्न लंगर कमेटियों द्वारा लगाए गए लंगरों में भी उचित व्यवस्था रही। श्री सनातन धर्म महावीर दल पंजाब पंजीकृत गांव छज्जू भट्ट नाभा जिला पटियाला पंजाब की ओर से बिलासपुर जिले के नैना देवी में श्रावण नवरात्रों के दौरान 1 अगस्त से 8 अगस्त तक गुफा के निकट विशाल लंगर का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया गया ।यह लंगर बिल्कुल निशुल्क था । इसमें नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक की व्यवस्था के अलावा चाय का इंतजाम भी किया गया था । इस लंगर का उदघाटन महाबीर दल पंजाब के प्रधान महंत स्वरूप बिहारी ने किया था। इस लंगर में बिलासपुर के कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान तथा बिलासपुर की एसपी साक्षी वर्मा भी पहुंचे और उन्होंने लंगर कमेटी के प्रयासों की सराहना की । जहां तक सफाई की बात है इस बार नैना देवी में लगे सभी लंगरों में सफाई व्यवस्था बहुत ही बेहतर रही तथा प्रशासन और लंगर कमेटियों का आपसी तालमेल भी ठीक रहा। पिछले 13 बरसों से लगातार नैना देवी आ रहे लंगर कमेटी के सीनियर प्रधान शिव शंकर जोशी ने बताया कि बिलासपुर के नैना देवी में जिस तरह का सहयोग उन्हें प्रशासन से मिलता है वह काबिले तारीफ है । उन्होंने बताया कि प्रेसिडेंट छज्जू राम अरोड़ा, मंगतराम ,जगदीश जोशी , हैप्पी ,राजा ,कर्मजीत सिंह ,हरविंदर जोशी, बंटी सिंह, बॉबी जोशी , बिट्टू अरोड़ा, हनी सिंह तथा अन्य कई सदस्यों ने दिन-रात काम करके माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की और उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी।इस बार नैना देवी में लगाए गए सभी लंगर कमेटियों का प्रशासन से एक ही आग्रह रहा कि कुछ ऐसे मानक तय किए जाएं जिसमें उन्हें हर वर्ष एनओसी व परमिशन लेने के लिए बार बार चक्कर न लगाने पड़े । इन कमेटियों के सदस्यों का कहना था कि हर बार लंगर लगाने के लिए प्रशासन के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और इसमें काफी समय बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नई कमेटी पहली या दूसरी बार लंगर लगा रही है तो उसके बारे में छानबीन करना उचित है लेकिन जो कमेटियां पिछले 10 12 सालों से लगातार जंगलों का आयोजन कर रही हैं उनके ऊपर तो प्रशासन को विश्वास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कमेटी अन्य कई धार्मिक स्थानों पर भी नगरों का आयोजन करती है लेकिन जिस तरह का सहयोग मेले के दौरान बिलासपुर के इस नैना देवी में प्रशासन द्वारा मिलता है वैसा कहीं भी देखने को नहीं मिलता ।इसलिए बिलासपुर और नैना देवी का प्रशासन बधाई का पात्र है।
बिलासपुर में स्थानीय मशहूर गायक, रंगमंच के कलाकार एवं कवि संतराम चब्बा की 11 वीं पुण्यतिथि पालिका क्लब में मनाई गई । इस अवसर पर उनके मित्रों तथा परिवारजनों के अलावा कई साहित्यकारों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त बास्केटबॉल कोच खुशी राम गर्ग थे कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक एवं बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र शर्मा ने इस कार्यक्रम का आयोजन कहलूर संस्कृतिक परिषद और अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था इस कार्यक्रम में स्वर्गीय संतराम जब्बा के दोनों पुत्र भारत भूषण चब्बा और कुलभूषण चब्बा भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ नागरिक रवीन्द्र भट्टा ने कहा कि संतराम चब्बा अपनी प्रकार के एक ही लोक प्रिय और जनप्रिय कलाकार थे, जिंहोने अपने मधुर और धारा प्रवाह वाणी के आधार पर हर मंच को हजारों लोगों की उपस्थिती में हर्ष एवं करतल ध्वनि के साथ लूटा । प्रदीप गुप्ता ने संतराम चब्बा की मंच कला का विवरण प्रस्तुत किया जबकि सेवा निवृत सयुक्त शिक्षा निदेशक रहे सुशील पुंडीर ने रामलीला के राम के नाम से उनके मंच पर प्रस्तुत किए गए हर वर्ष के रामलीला नाटकों का स्मरण करवाया । कुलदीप चंदेल ने बिलासपुर क्यूँ डूबा –रानी का शाप था या समय की पुकार , सुरेन्द्र गुप्ता ने पंडित दीना नाथ की कविता , नरेंद्र गुप्ता ने बड़ा अद्भुत था एक शहर पुराना , जीतराम सुमन ने डूबी जाँदा सांडू मेरा , रतन चंद निर्झर ने गिरती दीवार , डाक्टर एआर सांख्यायन ने जब जलमग्न हुआ कहलूर और प्रतिभा शर्मा ने कितना भोला था मोहणा कवितायें गा कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस अवसर पर रामपाल डोगरा ,डाक्टर अनीता शर्मा , तरुण टाडू ,गुरविन्द्रसिंह , रोशनदीन , ओंकार कपिल ,संजय शर्मा ,कर्ण चंदेल ,रविंदर , शिवपाल गर्ग ,कर्नल कर्ण चंदेल और एस आर आजाद भी उपस्थित थे , जिंहोने भी चब्बा की समृति में अपनी- अपनी कवितायें पढ़ी।
डॉ वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान ताबो ने विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में स्पीति घाटी के विभिन्न गाँव एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ सविता और डॉ मीना ने 6 महीने तक की आयु के बच्चों की माताओं को स्तनपान की महत्वता बताई और महिलाओं को संतुलित पोष्टिक आहार और पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और विटामिन के सेवन करने के बारे में जागरूक किया। उन्होनें महिलाओं को बताया की बच्चे के जन्म के बाद छह माह तक शिशु को केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए क्योंकि यह नवजात बच्चों की सेहत के लिए जरूरी है। ताबो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवोदय विद्यालय लरी, तथा पोह, लरी और ताबो गावों की गर्भवती तथा स्तनपान महिलाओं को नवजात शिशुओं के लिए माँ के दूध के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और स्तनपान के बारे में अवश्यक जानकारियां दी गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चों की टीकाकरण सारणी के बारे में अवगत करवाया गया। विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला एवं लेखन और नारा लेखन प्रतियोगिता क माध्यम से गाँव की महिलाओं को जागरूक भी किया गया।
केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा वर्ष 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र सोलन की ज़िला युवा समन्वयक ईरा प्रभात ने दी। ईरा प्रभात ने कहा कि यह भाषण प्रतियोगिता खंड, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। भाषण प्रतियोगिता के लिए हिन्दी में विषय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ तथा अंग्रेजी में ‘टूगेदर वी ग्रो, टूगेदर वी प्रोस्पर, टूगेदर वी बिल्ड ए स्टाॅन्ग एण्ड इन्क्लुसिव इंडिया’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रथम अप्रैल 2019 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 29 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सितंबर माह में खंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम तीन प्रतिभागी चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने विकास खंड में ही प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि खंड स्तर के प्रतिभागी जिला स्तर पर इसी विषय पर प्रतियोगिता में पुनः भाग लेंगे। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला सोलन के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते हैं वहीं जिन प्रतिभागियों ने पिछले दो वर्षों में इस प्रतियोगिता में भाग लिया है वे इस बार इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। ज़िला स्तर के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5 हजार, 2 हजार तथा एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। ईरा प्रभात ने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाला प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार राशि के रूप में 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी नेहरू युवा केंद्र सोलन के कार्यालय में 20 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र नेहरू युवा केंद्र सोलन के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01792-220544 तथा मोबाइल संख्या 84188-18512 तथा 94181-54303 पर संपर्क किया जा सकता है।
उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागर में शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गठित ज़िला कार्यबल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन केसी चमन ने की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को संरक्षण के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को पूरे ज़िले में प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा कि पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्रिया का संपूर्णतया उन्मूलन करना अनिवार्य है। बालिकाओं को शोषण से बचाने के लिए उन्हें गुड व बैड टच के बारे में अवगत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में लड़कों एवं लड़कियों की बराबर संख्या जहां विभिन्न विषमताओं को समाप्त करती है वहीं सभी को बराबरी के साथ जीवनयापन करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना लोगों को इस दिशा में जागरूक बनाने तथा महिलाओं तक उनके कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में महत्वपूर्ण है। केसी चमन ने योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए विभाग को समय-समय पर आवश्यक चयनित स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में लोगों को जागरूक बनाने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है तथा पोस्टर एवं होर्डिंग लगाकर भी लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि सोलन ज़िला में वर्ष 2018-19 में 36344 बच्चों का जन्म हुआ है। इनमें 17883 लड़कियां तथा 18461 लड़कें हैं। ज़िला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डाॅ. निधि पटेल, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. वीके गोयल, कार्यकारी जिला पंचायत अधिकारी सुभाष अत्री, विभिन्न खंडों के बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों से अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।
भनुपली -बैरी - बिलासपुर रेलवे लाइन के मुआवजा बंटने का दूसरा चरण आरंभ हो चुका है। भनुपली -बैरी - बिलासपुर न्यू बी 0 जी 0 रेल लाइन ने रफ्तार पकड़ ली है। द्वितीया चरण के अंतर्गत 50 गांव से पांचवें व छठे गांव सुनहण व धनसवाई के अतिरिक्त मेहला गांव की शेष राशि 2.03 करोड़ का मुआवजा भू स्वामियों को वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त द्वितीया चरण के गांव सुनहण फाइल भाग 2 टिककर व रोणा तहसील श्री नैना देवी जी ज़िला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की दर प्रति बीघा निर्धारित हेतु भू स्वामियों से नेगोसिएशन गई। इसमें भू स्वामियों ने भरपूर सहयोग दिया। इससे पूर्व 12 -07-2019 द्वितीय चरण के गांव मैहला में 8.26 करोड़ के मुआबजा चेक बांटे गए हैं । एसडीएम सदर एवं समाहर्ता भू अर्जन रेलवे बिलासपुर नरेंद्र कुमार आहलू बालिया ने बताया कि हर गांव में लोग बड़ी प्रसन्नता से मुआवजा चेक ले रहे हैं और भूमि की दर प्रति बीघा निर्धारित करने के लिए नेगोशिएशन कार्रवाई में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भविष्य में भी नेगोशिएशन कार्रवाई व मुआवजे के चेक प्राप्त करने में अपना भरपूर सहयोग दें ताकि इस रेल प्रोजेक्ट के कार्य भू अर्जन में ओर तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित व्यक्तियों की हर समस्या के समाधान हेतु पूर्ण सहयोग करेगा।
झंडूता युवा कांग्रेस के द्वारा तलाई विश्राम गृह में 59 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस झंडूता के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने की। वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में विवेक कुमार ने कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई व युवा कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से भागेदारी करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में समाज व युवा पीढ़ी का उद्धार किया जा सके। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव सर्दीप भारद्वाज,सचिव राज कुमार,युवाओंकर चौधरी,अरुण बंटी, कांग्रेस महासचिव अमन कालिया,आशीष ठाकुर,सोनू भाटिया,महिंद्र पटियाल ,हैप्पी कुमार ,सनी कुमार ,सचिन सोनी ,निखिल, कृष्ण सूर्यवंशी ,राजकुमार ,मनीष, विशाल, अंशुल, अलीशा, दीक्षा ,आरती दिव्या ,अनीश उपस्थित रहे।
ज़िला स्तरीय स्वंतत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त विनय धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य आकर्षण पुलिस, गृह रक्षा बल, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाईड व स्कूली बच्चों द्वारा भव्य परेड होगी और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगें । उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने ज़िला वासियों से भी आग्रह किया है कि वे भी अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय उच्च विद्यालय कराडाघाट में मुख्याध्यापक हरि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इसके अंतर्गत "हरित विद्यालय" योजना के अंतर्गत विद्यालय परिसर व आसपास में 24 पौध रोपे गए। कार्यक्रम के अंतर्गत वनरक्षक ने बच्चों को पौधरोपण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के सभी छात्रों ने पौधरोपण में उत्साह पूर्वक भाग लिया।पौधरोपण कार्यक्रम में राजेंद्र राणा,खेमराज शास्त्री,राजेश शर्मा,मनोरमा,कल्पना ठाकुर,हीरावती तथा वन विभाग से वनरक्षक अंजना देवी सहित विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
बारिश ने परिवहन निगम की खोली पोल,बस की छत से टपका पानी दाड़लाघाट के अंतर्गत बारिश ने परिवहन निगम की पोल खोली दी। शुक्रवार को शिमला-हनुमानबडोग रूट पर चलने वाली निगम की बस की छत से पानी टपकने लगा। सुबह 7 बजे हनुमानबडोग से चलने वाली इस बस की छत से पानी टपकने के कारण यात्री बस के अंदर छाता खोलकर सफर करने के लिए मज़बूर हो गए। इसके अलावा सवारियों के कपड़े भी भीग गए। यात्रियों को घर से शिमला व अन्य जगहों तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को करना पड़ा भारी दिक्कतों का सामना धर्मचंद,हरीश,नीशा, गीता,आशा राम ठाकुर,लीला देवी,अमर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को हनुमानबडोग से शिमला रूट पर जा रही निगम की बस की छत से पानी टपकना शुरू हो गया। इससे सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस रूट पर निगम द्वारा अक्सर खटारा बसें भेजी जाती है। उन्होंने एचआरटीसी से मांग की है कि उक्त रूट पर निगम की नई बसें चलाई जाए। वहीं जब इस बारे आरएम अनिल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस की छत्त को ठीक करवाया जाएगा, और आगे से रूट पर नई बस भेजी जाएगी।
सुप्रसिद्ध संगीतकार परमजीत पम्मी ने भैरवी स्टूडियो में बनाई धुन,युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा ने किया वीडियो का निर्देशन हिमाचल प्रदेश का दिल कहे जाने वाले बिलासपुर ने एक और नई उपलब्धि हासिल की है स्थानीय युवा भजन गायक अभिषेक सोनी का कृष्ण भक्ति में लीन एक वीडियो गीत आज रिलीज किया जा रहा है। बिलासपुर में इस गीत की वीडियो शूटिंग युवा रंगकर्मी अभिषेक डोगरा ने गोविंद सागर झील तथा आसपास के मनोहारी क्षेत्रों में की है वहीं सुप्रसिद्ध संगीतकार परमजीत पम्मी ने इस का म्यूजिक दिया है। भैरवी स्टूडियो से शनिवार को यह गीत शाम पांच बजे रिलीज होगा । बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए इस वीडियो गीत के गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि श्री कृष्ण जी को समर्पित इस गीत में भक्ति, श्रद्धा और समर्पण भाव है। पहले नवरात्रे को रिलीज किए गीत के टीजर और पोस्टर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। साथ ही पंजाबी और हिमाचली गायकों ने भी "साँवरा" का टीजर पसंद किया है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक लखविंदर बड़ाली, आवाज पंजाब दी फेम कुमार साहिल, नाटी किंग कुलदीप शर्मा व हिमाचली गायक काकू राम ठाकुर सहित कई संगीत जगत से जुड़ी हस्तियों ने गीत के टीजर की जमकर तारीफ की है। गीत में बिलासपुर की बाल कलाकार सृष्टि शर्मा बाल कृष्ण रूप में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस गीत को बिलासपुर की अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है। हालांकि इस गीत को पहले वृंदावन में शूट किए जाने की योजना थी। लेकिन बिलासपुर को प्रमोट करने के उद्देश्य से सांवरा की टीम ने इसे बिलासपुर में ही शूट करने का निर्णय लिया। इस गीत के माध्यम से बिलासपुर की हसीन वादियां और खूबसूरत नज़ारा भी देश दुनिया के लोगों को देखने के लिए मिलेगा। इस अवसर पर निशांत कपूर, अभिषेक डोगरा,जावेद इकबाल, नवीन सोनी, पंकज कुमार व रामहरि मौजूद रहे।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन में हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के सौजन्य से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के ग्रीन फ्यूचर इको क्लब को हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के सौजन्य से ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ज़िला स्तर पर उत्कृष्ट रहने पर सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल तथा ज़िला उपनिदेशक चंद्र मोहन शर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। विदित रहे कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय ने पीला रैंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र दिल्ली द्वारा ग्रीन स्कूल प्रोग्राम ऑडिट रिपोर्ट के लिए कार्य करने वाले इको क्लब प्रभारी संतोष बट्टू व टीम में अन्य कार्य करने वाले अध्यापक राकेश कुमार,अमर सिंह, राजकुमार,राकेश रघुवंशी व सुषमा को भी सम्मानित किया।उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग देने की अपील भी की।
1195 पटवारियों समेत विभिन्न विभागों में 1500 से ज्यादा पद भरने को मंजूरी कैबिनेट में 1195 पटवारियों समेत विभिन्न विभागों में 1500 से ज्यादा पद भरने को भी मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने 1195 उम्मीदवारों का पटवारी प्रशिक्षण के लिए चयन का निर्णय लिया है। इनमें 933 उम्मीदवारों को मोहाल, जबकि 262 को बंदोबस्त का प्रशिक्षण मिलेगा। शिमला और कांगड़ा में बंदोबस्त विभाग में 17 चेनमैन का चयन कर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन्हें पांच साल के भीतर चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति दी जाएगी। जेएंडके में बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने कश्मीर से लगते चंबा और लाहौल-स्पीति ज़िले में तैनात साढ़े पांच सौ विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) के मानदेय को 6000 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। कैबिनेट ने मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत परित्यक्त महिलाओं और विधवाओं को 18 वर्ष से कम आयु के दो बच्चों के पालन-पोषण के लिए प्रति बच्चा प्रति वर्ष सहायता राशि छह हजार रुपये कर दी है। प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही है। लाभ पाने के लिए इन महिलाओं की वार्षिक आय 35,000 से कम होनी चाहिए।
हिमाचल में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अब प्रदेश से बाहर के लोगों को आसानी से नौकरी नहीं मिल सकेगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इन श्रेणी के भर्ती नियमों को कड़ा करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में अब तृतीय श्रेणी के पदों के लिए 10वीं-12वीं और चतुर्थ श्रेणी के लिए आठवीं और 10वीं की परीक्षा हिमाचल के स्कूलों से पास करना जरूरी होगा। ये शर्तें हिमाचल के मूल निवासियों पर लागू नहीं होंगी। वहीं जिन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू या पूरी हो चुकी है, उन्हें छोड़कर अब नई भर्तियों को संशोधित भर्ती नियमों के तहत ही किया जाएगा। बता दें कि जयराम सरकार में प्रदेश सचिवालय में विभिन्न पदों पर भर्तियां हुईं, इनमें बिहार और झारखंड तक के अभ्यर्थी चयनित हो गए।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पांचवीं व आठवीं के छात्र अब फेल होंगे। सरकार ने पांचवीं-आठवीं दोनों कक्षाओं के लिए डिटेंशन पॉलिसी लागू कर दी है। खास बात यह है कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पांचवीं व आठवीं कक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करेगा। सरकार ने आरटीआई के नियमों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है कि बोर्ड दोनों कक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं ही उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा परीक्षाओं को करवाने की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन व उपनिदेशकों की होगी। अब पांचवीं व आठवीं के छात्रों को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लेना भी अनिवार्य किया गया है, अगर इससे कम नंबर लिए, तो ऐसे में छात्रों को फेल किया जाएगा। गुरुवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया। हालांकि सरकार ने डिटेंशन पॉलिसी भले ही लागू की है, पर बोर्ड इन छात्रों की परीक्षाओं को चैक नहीं कर पाएंगे। सरकार ने यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के ऊपर ही डाली है। सरकार ने फैसला लिया है कि पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को दूसरे स्कूल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। छात्र उसी स्कूल में परीक्षा देंगे, जहां पर वह पड़ते हैं। इसके अलावा इन दोनों कक्षाओं के छात्रों के पेपर दूसरे स्कूल के शिक्षक चैक करेंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार शैक्षणिक सत्र 2019-20 से नो डिटेंशन पॉलिसी को समाप्त करने की तैयारी काफी समय से कर रही थी। प्रदेश सरकार इस संदर्भ में केंद्र सरकार से आदेश जारी होने का इंतजार कर रही थी। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार को सरकार ने कैबिनेट ने इस फैसले को मंजूर कर दिया। गौर हो कि राज्यसभा ने आठवीं तक फेल नहीं करने की नीति में संशोधन वाले विधेयक को काफी समय पहले मंजूरी दे दी थी। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए काफी समय से यह मांग की जा रही थी, कि पांचवीं व आठवीं के छात्रों को फेल किया जाएगा।
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत में अब सुधार है। गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी पहुंचकर वीरभद्र सिंह का कुशलक्षेम जाना। हालांकि अभी उन्हें आईजीएमसी से डिस्चार्ज नहीं किया गया है, लेकिन डॉक्टर्स टीम का कहना है कि कुछ जरूरी टेस्ट किए गए हैं। रिपोर्ट ठीक आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री के खून संबंधित कुछ टेस्ट गुरुवार को लिए गए थे, जिसमें कई ठीक पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सांस की तकलीफ के कारण उन्हें बुधवार को अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद उन्हें भर्ती कर दिया गया।
डिपुओं की मशीने खराब ,उपभोक्ता हुए परेशान प्रदेश में राशन डिपुओं की मशीनें फिर हांफ गई हैं। पिछले माह भी ये शिकायतें खाद्य आपूर्ति विभाग से की गई थीं, लेकिन अब फिर मशीनों में दिक्कत आ गई है। इससे कई जिलों के उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल रहा है। इसके चलते खाद्य आपूर्ति विभाग अब प्रदेश के सभी राशन डिपुओं की जांच करने वाला है। प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन मशीनों को जांचने के आदेश जारी किए हैं। गौर हो कि इसको लेकर सबसे पहले उपभोक्ता जियानंद शर्मा ने शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि डिपुओं में लगी पॉश मशीनें कार्डधारकों के साथ डिपो होल्डर्ज के लिए भी जी का जंजाल बन रही हैं। वहीं मशीनें फिंगर प्रिंट नहीं उठा रही है, इससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पद रहा है।
धर्मशाला में प्रशासन की मोबाइल ऐप-जीपीएस सिस्टम से लैस बाइक चलाने की योजना हिमाचल प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी को जल्द ही मोबाइल ऐप से चलने वाली स्मार्ट बाइक्स मिलेंगी। इन बाइक्स में जीपीएस सिस्टम भी लगा होगा। बताया जा रहा है कि धर्मशाला शहर में बाइक शेयरिंग सिस्टम के तहत लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। जैसे ही शहर से बाहर बाइक को ले जाया जाएगा, वह वहीं बंद हो जाएगी। बाइक शेयरिंग मोबाइल ऐप में किलोमीटर के हिसाब से पैसे कटेंगे। धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रशासन ने इस बाइक के लिए टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है।
भारतीय वायुसेना के बहादुर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को उनके अदम्य साहस के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत सरकार की ओर से वीर चक्र दिया जा सकता है। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी को भारत के हवाई क्षेत्र का अतिक्रमण किया था, इसको भारतीय वायुसेना ने असफल कर दिया था। भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान के 24 लड़ाकू विमान आए थे, लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के शौर्य के आगे नहीं टिक पाए। बता दें वीर चक्र युद्धकाल में बहादुरी के लिए दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा सैन्य अवॉर्ड है। पहले नंबर पर परमवीर चक्र और दूसरे पर महावीर चक्र हैं।
कश्मीर में हालात सुधरे अनुच्छेद 370 खत्म होने के दो दिन बाद जम्मू-कश्मीर में जनजीवन सामान्य होने लगा है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सांबा ज़िला में नौ अगस्त से सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने एक आदेश में कहा कि डिविजनल लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल और श्रीनगर स्थित सिविल सेक्रेटेरियट में काम करने वाले सभी कर्मचारी तत्काल प्रभाव से काम पर लौटें। इसके साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा और कामकाज के शांतिपूर्ण माहौल को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
दाड़लाघाट से पहाड़ी पारम्परिक व लोक गीत सहित बरलाज के गायक ललित गर्ग ने मिंजर मेले में बाघल संस्कृति का परिचय देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं ललित गर्ग द्वारा गाया गया गीत राजा तेरे गोरखेया ने लुटेया पहाड़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ललित गर्ग इससे पहले अन्तराष्ट्रीय समर फेस्टिवल, कुल्लू दशहरा सहित शूलिनी मेला, सायरोत्सव अर्की मेला व कई जगह स्टेज शो कर चुके है। ललित गर्ग ने कहा कि उन्होंने कुछ वर्ष पहले बरलाज पर ओडियो सीडी भी निकाली थी जो कि लोगों द्वारा खूब सराही गयी। वहीं पूर्व राज्यपाल आचार्य देव व्रत ने इस ओडियो सीडी को सुनकर कहा कि यह एक जीवंत रामायण है। हमें हिमाचली लोक गीतों को संभालने की आवश्यकता है। हिमाचल की अपनी संस्कृति है व यही संस्कृति हमें दूसरे राज्यों से अलग दिखाती है। ललित ने कहा कि में इन भूले बिसरे पहाड़ी गीतों को पैसे के लिये न गाकर अपनी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए गए रहा हूँ, और आगे भी गाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्गों को पाश्चात्य संस्कृति की तरफ न जाकर लोक एवं वैदिक संस्कृति व लोक गीतों की तरफ रुख करना चाहिए।इससे हमारा विलुप्त हुआ संगीत पुनर्जीवित हो पाएगा।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर में लगभग चार स्थानों पर बादल फटने और बाढ़ आने से 4 जल विद्युत परियोजनाओं से 3212 मेगावॉट बिजली उत्पादन ठप हो गया है। जब कि नेशनल हाइवे-5 दो स्थानों पर अवरुद्ध है। पूर्वनि को जोड़ने वाला तांगलिंग पुल भी बह गया है। वहीं कानम में बाढ़ की चपेट में आने से एक पिकअप बह गई। शुक्रवार को किन्नौर ज़िला के ऊपरी क्षेत्र कानम, मूरँग नाला, तंगलिंग और सांगला घाटी के टोंगतोंगचे नाला में बादल फटने के बाद बनी बाढ़ की स्थिति से जल विद्युत परियोजनाओं को बन्द करना पड़ा है। सतलुज नदी में अधिक सिल्ट के कारण एक हजार मैगावट की करछम वांगतू, बास्पा नदी में बनी 300 मेगावाट की बास्पा चरण दो, सतलुज नदी में बनी 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी और 412 मेगावाट की रामपुर हाइड्रो परियोजना से बिजली उत्पादन बन्द कर दिया गया है। सिल्ट अधिक होने के कारण करछम और नाथपा बांध के द्वार खोल दिए गए है। इससे सतलुज नदी का जलस्तर ऊंचा उठ गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सतलुज तट में लोगों को न जाने की सलाह दी है और तट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। रिब्बा नाला और रूंग नाला में जलस्तर बढ़ गया है। ऊपरी क्षेत्र में बारिश लगातार जारी है। कुछ स्थानों पर बाढ़ के कारण लोगों के सेब बागों को भी क्षति पहुँची है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। किन्नौर और रामपुर पुलिस ने नदी तट के लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन के एनएसएस,एनसीसी,इको क्लब व स्काउट एंड गाइड यूनिट ने ग्राम पंचायत धुंधन में गांव घरटूरी में वन विभाग के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।पौधारोपण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने शिरकत कर स्वयं शहतूत का पौधा लगाकर शुभारंभ किया।इस कार्यक्रम में वन विभाग से वनरक्षक सुरेन्द्र,उपप्रधान त्रिलोक ठाकुर,एनएसएस प्रभारी संतोष बट्टू, एनसीसी प्रभारी सुमन बट्टू,नरेंद्र कपिला,अधीक्षक नरेंद्र,सुरेंद्र,करुणा सहित विद्यालय स्टाफ के अलावा,समस्त पंचायत सदस्य,महिला मंडल के सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के 550 पौधे जिनमें शहतूत,कचनार,खैर,जडिनु,पाजा आदि लगाए।इस कार्यक्रम में रूपलाल वर्मा,राजेंद्र ने भी सहयोग दिया।
हिमाचल दस्तक मीडिया समूह ने डाॅ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और वर्तमान में प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कुशलता का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर पूरे विश्व में भारतीय प्रतिबद्धता को स्थापित किया है और ऐसे में भविष्य में भारतीय युवाओं के समक्ष अपनी काबिलियत साबित करने के अनेक अवसर सामने आएंगे। इन शिक्षण संस्थानों के छात्र किये सम्मानित हिमाचल दस्तक मीडिया समूह द्वारा आयोजित इस मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिला सोलन के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिलव संस्थान, शूलिनी विश्वविद्यालय, मुरारी लाल नर्सिंग महाविद्यालय, सांई संजीवनी नर्सिंग संस्थान, बाहरा विश्वविद्यालय, एलआर महाविद्यालय, डाॅ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय, डीएवी दन्त महाविद्यालय, ग्रीन हिल इंजीनियरिंग काॅलेज सहित विभिन्न संस्थानों के लगभग 200 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। अनुच्छेद 370 हटाने से पूरा हुआ अखंड भारत का सपना डाॅ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाकार 130 करोड़ भारतीयों के अखंड भारत के सपने को पूरा किया गया है। केंद्र सरकार का यह ऐतिहासिक व सराहनीय निर्णय है जिससे जम्मू-कश्मीर व लद्दाख क्षेत्रों में विकास के नए आयाम लिखे जाएंगे। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से न केवल पूरे भारतवर्ष में केन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है बल्कि जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र के लोगों ने भी केन्द्र सरकार के इस फैसले की सराहना की है। ये रहे मौजूद बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा सोलन मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, ग्राम पंचायत सपरून के प्रधान मदन मेहता, पूर्व बीडीसी सदस्य नंदराम कश्यप, डाॅ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति डाॅ. परविन्द्र कौशल, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. संजीव धीमान, शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. पीके खोसला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं व प्राध्यापक इस अवसर पर उपस्थित थे।
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज अष्टमी के दिन जिला पुलिस अधीक्षक ने कानून एवं व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने माता जी की पूजा अर्चना भी की और अष्टमी के पावन उपलक्ष्य पर माताजी का शुभ आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि अष्टमी के दिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे और अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक 3लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर चुके हैं और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी क्षेत्र के कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु हैं । अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं हैं। मेला पूरी तरह से शांति पूर्वक चल रहा है । श्रद्धालुओं को छोटे -छोटे ग्रुपों में मंदिर भेजा जा रहा है ताकि भीड़ पर नियंत्रण बना रहे और श्रद्धालु भी आराम से माता जी के दर्शन करके अपने घरों को वापस लौटे।
उपायुक्त सोलन केसी चमन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से महिलाओं को पोषण सम्बन्धी विषयों पर समय-समय पर जागरूक करने का आह्वान किया है। उपायुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं को घर व बाहर हर जगह कार्य करना होता है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं से आ्हवान किया कि आयरन युक्त भोजन करें तथा पोषण अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान बारे अपने आसपास के लोगो को भी बताएं। गर्भावस्था में बरती जाने वाले एहतियाती उपायों के बारे में बताया कार्यशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीविक्षाधीन अधिकारी डाॅ. निधि पटेल ने उपस्थित महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान भोजन तथा इस अवधि में बरती जाने वाले एहतियाती उपायों के बारे में बताया। उन्होंने किशोरियों को होने वाली विभिन्न समस्याओं से निपटने के उपायों से भी अवगत करवाया। उन्होंने मीनोपोज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वन्दना चैहान ने विभाग से समबन्धित महिलाओं की योजनाओं बारे चर्चा की। इस दौरान महिलाओं का एचबी टेस्ट भी किया गया। लघु फिल्म के माध्यम से गुड टच व बेड टच के बारे में बताया विधि अधिकारी रश्मि ने कार्यक्षेत्र में महिलाओं के यौन उत्पीड़न के कानून के विषय में महिलाओं को जागरूक किया। बाल कल्याण समिति की सदस्य कुमारी कृष्णा ने बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की। कार्यशाला में लघु फिल्म के माध्यम से गुड टच व बेड टच के बारे में बताया। वन स्टाॅप सेंटर की कुमारी नीलम ने कार्यशाला में कहा कि महिलाओं को यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है वे इस सेंटर में संपर्क कर सकती हैं। तहसील कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था पैंशन तथा कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग झंडूता के सौजन्य से लगगांव में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए उत्तम आहार है। उन्होने कहा कि मां के दूध में वह सभी पोषक तत्व मौजूद होते है जोकि शिशु के पोषण के लिए आवश्यक होते है। उन्होने नवजात बच्चों को मां का पहला दूध देने तथा 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाने का आग्रह किया। उन्होने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को डेढ गुणा अधिक भोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के अंतर्गत स्तनपान करवाये इससे शिशु का मानसिक विकास होने के साथ साथ शिशु को होने वाले रोगों से बचाने में कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने पोषण अभियान व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी । इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशन ने माताओं को स्तनपान के लाभों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। शिविर में वृत पर्यवेक्षक राजकुमारी, कौशल्य देवी, राजो देवी, महिला मंडल प्रधान बबीता, सुमति, रीना, रीता, परवीन कुमारी, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।
एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी झण्डुता विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरु किये गये मतदाता सत्यापित कार्यक्रम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झंडूता में 16 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं 16 अगस्त से 30 सितंबर तक अपने नाम व अन्य प्रविष्टियों की वेरिफिकेशन अपने मतदान केंद्र की मतदाता सूची जो कि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप, लोक मित्र केंद्र तथा मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से कर सकता है। इसके अतिरिक्त एक सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक बूथ लेवल अधिकारी अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर मतदाता की पहचान करके सत्यापित करेंगे कि मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियां सही हैं अथवा नहीं। उन्होने बताया कि यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसको सम्बन्धित प्ररुप भर कर सही किया जायेगा। इसके साथ ही मृत्यु, विवाह या अन्य कारण से स्थान परित्याग कर चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु फार्म 7 पर आक्षेप किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जो पात्र नागरिक अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है उनका नाम प्ररुप 6 में भरकर दर्ज किया जायेगा।
युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सौजन्य से स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत नव ज्योती सिनियर सकैण्डरी स्कूल बिलासपुर तथा रेनबो स्टार क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय में सफाई अभियान छेड़ा गया। इस मौके पर क्लब एंव स्कूल के विधार्थियों ने पॉलोथिन तथा कांग्रेस घास को हटाया। सफाई अभियान के उपरांत स्कूल परिषर से लेकर कॉलेज चॉक तक रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक शीला सिंह, सदस्य अर्चना, शालू, स्कूल प्राधानाचार्य शालिनी शर्मा, संध्या शर्मा, प्रीती वर्मा और आशिमा खान मौजूद थे।
जिला सोलन के मानलोग में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम दीपक है और उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी दिया है, जिसके बाद ही आधिकारिक पुष्टि हो पायेगी। एएसपी सोलन डॉ शिवकुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सरकार का दावा : जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य करगिल में उग्र प्रदर्शन: करगिल के पूर्व विधायक हाजी असगर का दावा है कि करगिल में काफी हंगामा हो रहा है, धारा 144 के बीच करगिल में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। धारा 144 बरकरार, ढील के बीच रोजमर्रा के सामान के लिए सड़कों पर निकले लोग बौखलाया पाकिस्तान, उलजुलूल बयानों का सिलसिला ज़ारी अभी भी श्रीनगर में हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल राजयसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया
अंजुम आरा ने पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश हिमाचल पुलिस की प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया। कमांडेंट अंजुम आरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के सशस्त्र जवानों द्वारा खाकी वर्दी में मार्च पास करते हुए सलामी दी गई। स्थापना दिवस को और अधिक खास बनाते हुए जवानों द्वारा आसपास के जंगलों में 60 से अधिक फलदार व औषधीय पौधे भी लगाए गए। गौरतलब है की जुन्गा हिमाचल पुलिस का पहला सशस्त्र बल केंद्र है। जहाँ आज भी 48 वर्षों का पुलिस इतिहास मिलता है। कमांडेंट अंजुम आरा ने इस दौरान जवानों को बटालियन की स्थापना की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कानून व्यवस्था संभालने में इस बटालियन का बहुत योगदान रहा है।
आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं भागसू नाग मंदिर की। यह मंदिर लोकप्रिय प्राचीन मंदिरों में से एक है, जो मैक्लोडगंज के मुख्य शहर से लगभग 3 किमी पूर्व और धर्मशाला से लगभग 11 किमी दूर स्थित है। प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता में बना यह मंदिर भागसू नाग की रोचक कथा लिए हुए है।इस मंदिर का निर्माण राजा भागसू द्वारा भगवान शिव और स्थानीय देवता भागसू नाग के समर्पण में बनाया गया था। भागसु नाग मंदिर समुद्र तल से 1770 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां साल भर बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। ये है इतिहास: यहां के शिलापट्ट पर महंत गणेश गिरी के हवाले से 1972 में लिखे वर्णन के अनुसार अजमेर का दैत्य राजा भागसू के नाम से जाना जाता था। वह मायावी और जादूगर था। उसके राज्य में एक बार भारी जल संकट हो गया। लोग त्राहि-त्राहि करने लगे। प्रजा को इस संकट से मुक्ति दिलाने के लिए राजा ने कमंडल उठाकर चल पड़ा। वह धौलाधार पर्वत श्रृंखला में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित नाग डल अर्थात नाग झील पर पहुंचा। यहाँ पहुँच कर राजा ने झील के पवित्र जल को माया से अपने कमंडल में समेटा और लौट चला अपने देश। इसके कुछ देर बाद नाग देवता जब अपनी झील पर आए तो उन्होंने देखा कि झील का सारा पानी सूख गया है। राजा भागसू के पदचिह्नों का उन्होंने पीछा किया और आज के भागसू नाग मंदिर वाले स्थान पर नाग देवता ने उसे पकड़ लिया। दोनों में भयानक युद्ध हुआ। मायावी राजा भागसू मारा गया और कमंडल का जल बिखर गया। नाग देवता के डल में फिर से जल भर गया और युद्ध वाले स्थान पर पवित्र जल का चश्मा बहने लगा। किन्तु मरते वक्त राजा भागसू ने नाग देवता से अपने और अपने राज्य के कल्याण की प्रार्थना की तो नाग देवता प्रसन्न हुए और उसे वरदान दिया कि आज से तू केवल भागसू नहीं बल्कि भागसू नाग के नाम से प्रसिद्ध होगा और देवता के रूप में इसी स्थान पर तेरी पूजा अर्चना होगी। विशेषताएं भागसुनाथ मंदिर मैकलोडगंज का एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। भागसुनाथ मंदिर एक प्राचीन हिंदू मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है। पवित्र तीर्थस्थल अपने दो पूलों के लिए प्रसिद्ध है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें उपचार के गुण हैं। इसके अलावा, मंदिर में प्रतिष्ठापित मूर्तियों को अविश्वसनीय शक्तियों का अधिकारी माना जाता है। भागसु नाग मंदिर स्थानीय गोरखा और हिंदू समुदाय द्वारा अत्यधिक पूजनीय है। भागसू नाग मंदिर की यात्रा का सबसे अच्छा समय वार्षिक मेले के दौरान होता है जो सितंबर के महीने में यहां लगता है। मंदिर परिसर में दो मंजिला विश्राम गृह है जहां मंदिर के दर्शन करने वाले भक्त रह सकते हैं। डल झील, कोतवाली बाजार और भागसू फॉल इस पवित्र मंदिर के आसपास के मुख्य आकर्षण हैं। भक्त इस मंदिर में सड़क मार्ग, रेल मार्ग, वायु मार्ग द्वारा पहुंच सकते हैं।
उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि सोलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला में 11 अगस्त को आयोजित किए जा रहे जनमंच कार्यक्रम के लिए पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज पशुपालन विभाग द्वारा बरोटीवाला स्थित कन्हैया गौशाला में पशुओं की विस्तृत जांच की गई। इस दौरान पशुओं को होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। विभाग द्वारा पशु चिकित्सालय बरोटीवाला का निरीक्षण भी किया गया। प्रशांत देष्टा ने कहा कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा बरोटीवाला के सीमावर्ती क्षेत्रों की पंचायतों में खाद्य सामग्री की उचित वितरण व्यवस्था को लेकर रामशहर में थोक गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं पटवार वृत्त बरोटीवाला का भी विशेष निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों ने जनमंच आयोजन स्थल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पौधारोपण किया तथा नर्सरी की जांच की। उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए अब तक 12 शिकायतों तथा 7 मांगे एसडीएम कार्यालय में प्राप्त हुईं हैं। प्रशांत देष्टा ने कहा कि इस जनमंच के आयोजन बारे पिछले तीन दिनों से लगातार प्रचार वाहन द्वारा जनसंबोधन प्रणाली से तथा प्रचार सामग्री वितरित कर लोगों को जनमंच के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन द्वारा आज भटौलीकलां, रिल्ली, मंझली, घरेर, साईं, सौड़ी टल्ली तथा सुन्हानी आदि क्षेत्रों में लोगों को जनमंच बारे जानकारी दी गई तथा लोगों से इस जनमंच में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में जन मंच कार्यक्रम में पहुंचे और अपने घरद्वार के समीप अपनी समस्याओं का निवारण सुनिश्चित बनाएं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से स्वास्थ्य खण्ड अर्की द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मंज्याट में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका तारा पंवर विशेष रूप से उपस्थित हुए। अश्वनी शर्मा ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि स्तनपान शिशु का जन्म सिद्ध अधिकार है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 6 माह तक शिशु को स्तनपान करवाना चाहिए। इसके बाद ऊपरी आहार देना चाहिए।वहीं 2 साल तक शिशु को स्तनपान करवाते रहे। ऐसा करने से बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है। इस मौके पर आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका तारा पंवर ने भी अपने विचार साँझा किये। इस अवसर पर महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार चंद्रकांता, दूसरा पूनम व तीसरा पुरस्कार कुलवंत कौर को मिला। इस मौके पर आशा वर्कर रमा शर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता,कमलेश शर्मा,आशा,रोशनी,मीना,वार्ड सदस्य सन्तोष देवी,रीता भारद्वाज मौजूद रहीं।
ग्राम पंचायत ग्याणा में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान मीरा भट्टी ने की। बैठक में पंचायत उपप्रधान मोहन लाल तथा अन्य सभी सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 तथा संविधान के अनुच्छेद 35ए को समाप्त करने पर केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए ऐतिहासिक तथा साहसिक कदम की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पूरे भारत में एक जैसा कानून होगा। इस फैसले के उपरांत जम्मू कश्मीर में न तो अलग संविधान होगा और न ही उनका अलग ध्वज रहेगा। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मीरा भट्टी,उपप्रधान मोहन लाल,सदस्य अनिल कुमार,बलदेवराज,सरस्वती, भावना,सीमा,पंचायत सचिव अशोक कुमार शामिल रहे।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को कनिष्ठ वर्ग के लिए अंतसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन के 6-6 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों से हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान, खेल संबंधी प्रश्न, व वर्तमान घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। सभी प्रतिभागियों ने बड़ी सूझ- बुझ के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अंतसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ऋग्वेद सदन ने प्रथम स्थान, यजुर्वेद ने द्वितीय और अथर्ववेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में अभिराज, सानवी, ग्रेसी, नियति, ओजस्वी, सृष्टि, हर्षवर्धन, प्रकृति, प्रत्युष, फैरी, ध्रुव, तनुज, वैभवी ने हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी प्रतिभागियों की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूल इस तरह की गतिविधियां समय- समय पर आयोजित करवाता रहता है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।
प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशालय द्वारा विभिन्न कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी बुधवार को ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन बीएस ठाकुर ने दी। बीएस ठाकुर ने कहा कि यह आवेदन पोस्ट ग्रेजुऐट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स (पीजीडीसीए) तथा डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्स एवं डेस्क टाॅप पब्लिशिंग (डीसीए-डीटीपी) के एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए आमंत्रित किए गए हैं। पीजीडीसीए पाठ्यक्रम के लिए योग्यता स्नातक तथा डीसीए-डीटीपी पाठ्यक्रम के लिए योग्यता दस जमा दो निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित एवं विधवा, एकल नारी व विशेष रूप से सक्षम उम्मीदवार पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा उम्मीदवार बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए अथवा परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम होनी चाहिए। प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन अथवा संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में 18 अगस्त, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ दसवीं, 12वीं, स्नातक उतीर्ण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी प्रार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय प्रमाण पत्र तथा हिमाचली प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां संलग्न करनी होंगी। उन्होंने कहा कि उतीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 6 माह के लिए सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थानों में कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रवीणता प्राप्त करने के लिए रखा जाएगा। यह अनिवार्य है। सभी पाठ्यक्रम प्रथम सितंबर, 2019 से आरंभ होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान विभाग द्वारा 1000 रुपये प्रति माह छात्रवृति भी प्रदान की जाएगी। विशेष रूप से सक्षम को 1200 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन के दूरभाष नंबर 01792-223742 अथवा संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में बुधवार से तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर-14 छात्र की विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। शुभारम्भ अवसर पर उपप्रधान ग्राम पंचायत सूरजपुर भगत राम ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों व स्कूल प्रशासन ने उनका स्वागत किया। मुख्यतिथि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यतिथि ने 25 स्कूलों से आये हुए करीब 285 प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं स्थानीय पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। मुख्यतिथि भगत राम ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से जहाँ बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता हैं,वहीं वह अनुशासन का पालन भी करते हैं। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वह खेल को आपसी प्रेम व भाईचारे से खेलें और आगे चलकर क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। खेल प्रभारी रमेश ने बताया की 3 दिनों तक चलने वाली स्पर्धाओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा योगा इत्यादि स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सूरजपुर के उपप्रधान भगत राम, विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, खेल प्रभारी रमेश, संतराम, राम दास, पूर्व प्रधानाचार्य केसी शर्मा, एसएमसी प्रधान अनारकली, जयप्रकाश, नगीन, भगीरथ, रत्न ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।
साहित्यिक गोष्ठी बाबा भलखू की स्मृति और सम्मान को समर्पित विश्व धरोहर के रूप में विख्यात शिमला-कालका रेल में 11, अगस्त रविवार को बाबा भलकु की स्मृति में गत वर्ष की तरह दूसरी अनूठी साहित्यिक गोष्ठीआयोजित की जाएगी। यह आयोजन हिमालय साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा किया जा रहा है। इसमें हिमाचल के तैंतीस रचनाकार व संस्कृतकर्मी भाग ले रहे हैं। इस साहित्यिक गोष्ठी को बाबा भलखू की स्मृति और सम्मान को समर्पित किया गया है। भलखू के सहयोग से शिमला कालका रेलवे लाइन के निर्माण में हो पाए सफल भलखू चायल के समीप झाझा गाँव का एक अनपढ़ लेकिन विलक्षण प्रतिभा संपन्न ग्रामीण था। इसकी सलाह और सहयोग से अंग्रेज इंजीनियर शिमला कालका रेलवे लाइन के निर्माण में सफल हो पाए थे। हरनोट ने शिमला में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी बताया कि हिंदुस्तान तिब्बत रोड के निर्माण के वक्त भी बाबा भलकू के मार्गनिर्देशन में न केवल सर्वे हुआ बल्कि सतलुज नदी पर कई पुलों का निर्माण भी हुआ था। इसके लिए उन्हें ब्रिटिश सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा ओवरशीयर की उपाधि से नवाजा गया था। गिनीज बुक में इस रेल लाइन को उत्कृष्ट नैरो गेज इंजीनीयरिंग का दर्जा हासिल है। इस रेलवे लाइन का निर्माण ब्रिटिश इंजिनीयर हर्बर्ट हेरिंगटन की देखरेख में 20 अप्रैल,1855 के दिन शुरू होकर 11 नवम्बर, 1903 को पूर्ण हुआ और पहली रेल शिमला के लिए चलायी गयी। इस लाइन पर 20 स्टेशन, 103 सुरंगें, 912 मोड़ और 969 छोटे-बड़े पुल हैं। यूनेस्को ने इस लाइन को 8 जुलाई, 2008 विश्व धरोहर का दर्जा प्रदान किया था। भलखु की स्मृति में शिमला पुराने बस स्टेशन के साथ भारत सरकार के रेलवे विभाग ने एक म्यूजियम भी स्थापित किया है। हरनोट ने शिमला में जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जानकारी हरनोट के अनुसार यह यात्रा सुबह 10 :40 बजे शिमला से शुरू होगी और बड़ोग तक चलेगी। वहां दोपहर के भोजन और ठहराव के बाद तीन बजे पुन: शिमला की और रवाना होगी। रेल यात्रा के दौरान जाते हुए और लौटते हुए भी स्टेशनस के नाम पर कविता, ग़ज़ल, कहानी और संस्मरण के सत्र रखे गए हैं जो शिमला से बड़ोग तक समरहिल, तारादेवी, कैथलीघाट, कंडाघाट, कनोह और बड़ोग के नाम पर होंगे। लेखकों का मार्गदर्शन समरहिल स्टेशन के अधीक्षक संजय गेरा करेंगे। 33 वरिष्ठ और युवा लेखक तथा संस्कृतिकर्मी होंगें शामिल इस सृजन संवाद में जो 33 वरिष्ठ और युवा लेखक तथा संस्कृतिकर्मी शामिल होंगे उनमें सुदर्शन वशिष्ट, एस आर हरनोट, हेम राज कौशिक, मिनाक्षी पाल, सतीश रतन, बद्री सिंह भाटिया, कुल राजीव पन्त, आत्मा रंजन, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय, विद्या निधि, राकेश कुमार सिंह, विनोद बिट्ठल, भारती कुठिआला, सुमन धनन्जय, दिनेश शर्मा,देव कन्या ठाकुर, सीताराम शर्मा, मोनिका छट्टू, मधु जी शर्मा, नरेश देयोग, कुलदीप गर्ग तरुण, दीप्ति सारस्वत, प्रियम्बदा शर्मा, देविना अक्ष्यवर, कौशल मुंगटा, उमा ठाकुर, कल्पना गांगटा, शांति स्वरुप शर्मा, अश्वनी कुमार, आनंद शर्मा, वंदना राणा और किरण गुलेरिया शामिल हैं।
पुराणों में देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर को छोटी काशी कहा गया है। मंडी में लगभग 80 देवी-देवताओं के विभिन्न शैलियों के प्राचीन मंदिर व शिवालय हैं। इन्ही में से एक है बाब भूतनाथ मंदिर। मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू है। बाबा भूतनाथ का मंदिर राजा अजबर सेन ने 16वीं शताब्दी में बनवाया था। कहा जाता है कि पुरानी मंडी से व्यास नदी के दूसरी ओर जहां पर वर्तमान मंडी शहर बसा है, वहां जंगल हुआ करता था। पुरानी मंडी के एक ग्वाले की कपिल नाम की गाय हर दिन नदी पार करके जंगल में घास चरने आती थी और शाम को वापस घर लौटते वक्त वह गांव भूतनाथ मंदिर के पास खड़ी हो जाती थी। गाय के थनों से अपने आप ही दूध की धारा निकलने लगती थी और भोलेनाथ का दूधाभिषेक होता था। ग्वाले ने जब इस घटना को देखा तो उसने इसकी सूचना राजा अजबर सेन को दी। राजा ने मौके पर जाकर इस घटना को देखा।इसके पश्चात स्वयं भोलेनाथ ने राजा अजबर सेन को स्वप्न में दर्शन दिए और शिव मंदिर स्थापित करने तथा इसके आसपास नई मंडी नगर बसाने का आदेश दिया। स्वप्न के अनुरूप ही राजा ने भव्य शिखर शैली के शिव मंदिर का निर्माण किया और इस तरह नया मंडी शहर बसा। 1527 इस्वी में राजा अजबेर सैन ने शिखारा शैली से मंदिर का निर्माण करवाया। मंदिर निर्माण से आज तक यहां पर भगवान भूतनाथ की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। देश विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए भी मंडी शहर में बसा यह मंदिर का आकर्षण का केंद्र बना रहता है। यहां होता है अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंदिर के आसपास राजा ने नई मंडी नगर बसाया जो आज शिवरात्रि पर्व के नाम से जाना जाता है। बाबा भूतनाथ के प्रकाट्य के कारण ही महा शिवरात्रि का पर्व अस्तित्व में आया है जो आज अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के रूप में विख्यात हो चुका है। बाबा भूतनाथ के दर्शनार्थ समूचे प्रदेश के अलावा विदेशी पर्यटकों का भारी सैलाब उमड़ता रहता है।
अर्की पुलिस थाना में कुनिहार निवासी एक व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चेतराम पुत्र बृजलाल निवासी गांव हाटकोट कुनिहार ने पुलिस थाना अर्की में इस आशय की शिकायत दर्ज करवाई है। चेतराम के अनुसार अजमेर निवासी सचिन पुत्र विनोद कुमार उनके पुत्र पंकज के सम्पर्क में आया। सचिन ने कहा कि वह अजमेर की एक नामी गिरामी कम्पनी में कार्यरत है । सचिन ने यह भी कहा कि वह स्वयं एक प्रसिद्ध कम्पनी का अधिकृत डीलर है तथा हिमाचल में कम्पनी के वाटर प्रोजेक्ट लगवा सकता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसके बेटे पंकज ने बैंक से ऋण लेकर सचिन को करीब 15 लाख रुपये की राशि दे दी, परन्तु अब सचिन न ही फोन उठा रहा है और न ही उनसे सम्पर्क कर रहा है। डी एस पी पूर्ण चन्द ठुकराल ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
माता श्री नैनादेवी जी श्रावण अष्टमी मेले में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्हट्सएप ग्रूप महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। यह जानकारी एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि श्रावण अष्टमी मेले के प्रबंधन के कार्यों को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए इस व्हटसएप ग्रुप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों और स्वयं सेवियों के 66 मोबाईल नम्बरों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को 9 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। किसी भी सैक्टर में होने वाली किसी भी जानकारी, घटना या गतिविधि की तत्काल सूचना के लिए तथा त्वरित कार्यवाही के लिए संचालित किए जा रहे मेला आॅफिसर तथा मेला श्रावण अष्टमी, 2019 व्हाट्सएप ग्रुप अत्यंत प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थलों पर पुलिस, होमगार्ड व स्वयं सेवी संस्थाएं पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करके अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर पुलिस सहायता केन्द्र व सूचना सहायता केन्द्र स्थापित किए गए है तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीबी कैमरों द्वारा 24 घंटें निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पूरे मेला परिसर में स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए लगभग 150 सफाई कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहें है। उन्होने बताया कि लंगर स्थल पर भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए गीला और सूखा कूडा एकत्रित करने के लिए अलग-अलग कूडेदान लगाए गए है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर दल स्वरूप बिहारी शरण थे मुख्य अतिथि महावीर दल चंडीगढ़ द्वारा श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।दस दिवसीय इन शिविरों में सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर दल श्री स्वरूप बिहारी शरण ने शिविर में उपस्थित हो कर सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस दौरान अपने सम्बोधन में अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया जो कि निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए हैं । उन्होंने बताया कि महावीर दल के श्री नैना देवी जी मे 20 जगहों पर सेवा शिविर लगे हुए है । इन शिविरों में श्रद्धालुओं के भोजन व्यवस्था के साथ साथ चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है । ये सभी निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि महावीर दल के वर्दी धारी स्वयं सेवक माता जी के दर्शनों को सुविधा जनक बनाने मे एवम श्रद्धालुओं को कतार बद्ध करने में भी स्थानीय प्रशासन के साथ कार्यरत है।इस कार्य मे विशेष योगदान के लिए राम स्वरूप तुंगवाली ,डॉक्टर सतपाल, सतविंदर सिंह भादसों,सोहनलाल अग्निहोत्री का मुख्य रूप से सम्मान एवं धन्यवाद किया गया। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धारा 370 हटाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया । उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शीघ्र ही मिल कर धन्यवाद प्रस्ताव सौपा जायेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इकाई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत सह संयोजक एडवोकेट उच्च न्यायालय इमरान खान ने कहा कि धारा 370 और 35A यह भारत की एकता और अखंडता को तोड़ने वाले और अलगाव पैदा करने वाली धाराएं थी। अब पूरे देश में एक प्रधान, एक निशान और एक विधान हो गया है। जो लोग यह कह रहे हैं कि धारा 370 और 35A, जम्मू कश्मीर को पूरे भारत के साथ जोड़ती थी वह सरासर गलत बोल रहे हैं । यह धाराएं जम्मू कश्मीर को देश के साथ जोड़ती नहीं थी बल्कि तोड़ती थी, ।उन्होंने कहा वह जम्मू कश्मीर में सालों साल काम कर चुके हैं इसलिए अपने अनुभव से बोल रहे है। उन्होने कहा कि नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस ने धारा 370 और 35A को मंजूर कर के देश की एकता और अखंडता को कमजोर किया और सरदार वल्लभभाई पटेल के मार्ग पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन दोनों धाराओं को हटाकर और जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करके देश की एकता और अखंडता को मजबूत किया है।
प्रचार वाहन को हरी दिखाकर किया रवाना घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के चिन्हित पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के जनमंच प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत जानकारी देते हुए कहा कि जनमंच कार्यक्रम जनता की समस्याओं के समाधान में पारदर्शी एवं सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को उनकी समस्याओं और शिकायतों के निवारण में सहायता मिल रही है। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से जहां आमजन के हित के लिए आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का समय पर कार्यन्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है वहीं लोगों को इस कार्यक्रम के सुखद परिणाम भी मिल रहे है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को 10 बजे घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल घुमारवीं में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा करेंगे। उन्होंने बताया कि जनमंच प्रचार वाहन घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में 11 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के संदर्भ में लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि जनमंच प्रचार वाहन चिन्हित 10 ग्राम पंचायतों जिनमें कोठी, दावला, पट्टा, सेऊ, घुमारवीं, बकरोआ, लुहारवीं, फटोह, अमरपुर, औहर इत्यादि गांवों व नगर परिषद घुमारवीं के लोगों को जागरूक करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों के समाधान के लिए कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे। उन्होंने जिला के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनमंच कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों की समस्याओं का निपटारा मौके पर ही सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॅाल स्थापित किए जाएंगे तथा लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दस्तावेजी प्रक्रिया को भी मौके पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और आर्युवेदिक विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों के स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर घुमारवीं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस निर्णय ने कांग्रेस की दोहरी मानसिकता के चेहरे से उतारा नकाब धारा 370 हटाने के इस ऐतिहासिक निर्णय ने कांग्रेस की दोहरी मानसिकता के चेहरे से नकाब उतार दिया है अब कांग्रेस के नेता मुंह छिपाते फिर रहे हैं ।यह बात सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में कही। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेता देश के नागरिकों का सामना करने के बजाए दाएं बाएं की बाते कर रहे हैं। इस निर्णय ने देश के 130 करोड़ नागरिकों को न्याय दिलाने का कार्य किया है जिसके लिए भाजपा का सर्वोच्य नेतृत्व बधाई का पात्र है। बिलासपुर में इसके अलावा भाजपा एवं अन्य मातृ संगठनों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के मुददे पर धारा 370 समाप्त करने पर प्रसन्नता मनाई गई। सुभाष ठाकुर ने आगे कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। आज भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में शामिल एक और वायदे को पूरा कर दिया है। आज डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना एक देश, एक निशान, एक पहचान को साकार किया है। आज के जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश बन गया है वहीं लद्वाख को भी अपना केन्द्र शासित प्रदेश का नया नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह बधाई के पात्र है। बिलासपुर में भाजपाइयों ने मनाया जश्न बजरंग दल के प्रदेश संयोजक तुषार डोगरा ने कहा कि भाजपा ने इस सावन मास के पहले सोमवार को चद्रयान 2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, दूसरे सोमवार को 3 तलाक कानून को लागू किया और आज तीसरे सोमवार को देश को एक देश एक निशान और एक पहचान दिलाकर देश को गौरावान्वित किया है। विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने पर अब कश्मीर में रहने वाले पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता नहीं मिलेगी। अब कश्मीर में आरटीआई और सीएजी जैसे कानून लागू होंगे जिससे पारदर्शिता आएगी। उधर, झंडुत्ता भारतीय जनता पार्टी झंडुत्ता मंडल द्वारा 370 व35 ए को हटाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी झंडुत्ता मंडल ने पटाखे व आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुभाष मन्हास,महासचिव दिनेश चंदेल, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल धीमान,अनिल चंदेल,मनोज चंदेल,राकेश चंदेल,्रबाबू राम राणा,सुभाष वर्मा,इंद्र सिंह ,सत्यपाल वर्मा,दलजीत कटवाल,रामपाल शर्मा,सुरजीत गौतम,रविंद्र सिंह,मुख्त्यार सिंह,एसएल शर्मा,सुभाष,संजीव सोनी व विपन उपस्थित रहे। उधर, बिलासपुर शहर के गुरूद्धारा चौक पर विहिप के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संयोजक तुषार डोगरा के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी मनाई। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिलासपुर ने राष्ट्रपति आदेश द्वारा जम्मू कश्मीर से अस्थाई अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए ऐतिहासिक कदम का स्वागत किया है। अभाविप के ईकाई अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11 सितंबर 1990 में चलो कश्मीर आंदोलन किया था। इसमें हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं विद्यार्थी परिषद लगातार धारा 370 और 35 ए को हटाने के लिए आंदोलन कर रही थी। आज के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन की जीत हुई। इसी जीत को विद्यार्थी परिषद द्वारा भारत माता के जयघोष के साथ धूमधाम से मनाया गया।