डाडा सीबा तहसील के गांव जंबल बस्सी से सोमवार सुबह मच्छलियां पकडने निकला 37 वर्षीय युवक हरनाम सिंह पुत्र गुलाब सिंह के पांग झील में डूबने का मामला सामने आया है। डाडा सीबा पुलिस को इस बारे में सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व हर पहलू पर जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ टीम के साथ डाडा सीबा पुलिस पांग झील के बीच हरनाम सिंह को ढूँढ़ने मे जुटी हुई थी। लगभग 2 से 3 दिन के बाद डूबे हरनाम सिंह का शव ब्यास नदी से प्राप्त कर लिया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिजनों ने जैसे ही सूचना दी कि हरनाम सिंह सोमवार सुबह मच्छली पकड़ने गया था और वहां पौंग झील में डूब गया है। पुलिस उसी समय से यहां उसकी तालाश में जुटी हुई है। व्यक्ति न मिलने पर मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम जसूर से यहां पहुंची और व्यक्ति की लाश को कड़ी मशक्कत के उपरांत ब्यास नदी से ढूंढ निकाला है। अधिक जानकारी देते हुए एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया की मछुआरे की लाश को काफी मेहनत के उपरांत पांग झील से निकाला गया है। जिसमें एनडीआरएफ की टीम का विशेष योगदान रहा है। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अकिंत शर्मा ने बताया उक्त मछुआरे की लाश मिल गयी है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया है।
केन्द्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी, सीएसआईआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार पालमपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. संजय कुमार, निदेशक, सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा 26 अक्तूबर को संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं एवं कर्मचारियों को "सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा" शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का शुभारम्भ किया गया। यह सप्ताह 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मनाया जाएगा। यह वर्ष 375 सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता" विषय पर आधारित है। सप्ताह के शुभारंभ पर डॉ. कुमार ने अपने संबोधन में सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं एवं कर्मचारियों को संदेश दिया कि सभी अपने-अपने कार्यस्थल में कभी किसी गैरकानूनी व भ्रष्टाचार के कार्य को पनपने का अवसर न दें। उन्होंने आगे कहा कि सभी को अपने कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी अपनाने से गुरेज़ नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान में एक जागरूकता पदयात्रा का भी आयोजन किया गया। इस पूरे सप्ताह में चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन कोविड महामारी के रोकथाम हेतु सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन में ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय देहरा परिषद इकाई ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति डॉ सत प्रकाश बंसल को विश्वविद्यालय में लंबित मांगों हेतु मांग पत्र सौंपा। ईकाई उपाध्यक्ष चन्दन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि नॉन सब्सिडाइजड सीटों के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा पर सैमैस्टर 50 हजार फीस वसूली जा रही है जोकि छात्र हित में नहीं है। यह सीधे तौर पर शिक्षा का व्यापारी करण है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि नॉन सब्सिडाइज्ड के नाम पर विद्यार्थियों को लूटना बंद किया जाए तथा इस भारी-भरकम फीस को जल्द से जल्द कम किया जाए। साथ में ही छात्रों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए छात्र संघ चुनाव भी जल्द से जल्द करवाएं जाएं।
विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत धवाला में कोरोना पोजिटिव मामले सामने आने के पश्चात संबंधित क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत धवाला के वार्ड 6,7,8,9 तक पूरी तरह से बंद रहेगा। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के एक साथ कई मामले आने की वजह से प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। कोविड-19 के संक्रमण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम पंचायत धवाला के वार्ड 6 से 9 तक पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके तहत सम्बंधित क्षेत्र आगामी 3 दिनों तक पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में प्रतिबन्ध लागू रहेगा, जिसमें नियमों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आम लोगों तथा वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी। जबकि मेडिकल इमरजेंसी मेडिकल सहित आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारी तथा लोग विशेष अनुमति के साथ आवाजाही कर सकेंगे। एसडीएम ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी लोग अपने घरों में रहे तथा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। आदेशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि इस दौरान सभी लोगों को मास्क अथवा फेस कवर लगाना जरूरी होगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरूरी होगा।
रक्कड़ के तहत पड़ते लोटस इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को रक्कड़ पुलिस के सौजन्य से नशा निवारण भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सानिया, अदिति, नैंसी, निशिका, कशिश ठाकुर, यशिता, आरुषि, पलक, अक्षिता इत्यादि छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने नशा मुक्ति पर अपने-अपने विचार प्रकट किए, नशे से होने वाली हानियों के बारे में वहां मौजूद जनता को बताया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक भाषण दिए। बच्चों में नशे के प्रति इतनी जागरूकता देखकर मुख्य अतिथि एसएचओ रक्कड़ चिरंजीलाल शर्मा और उनके साथ आए हुए सभी सहकर्मी भी दंग रह गए। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन बहुत ही बढ़िया रहा। भाषण प्रतियोगिता में सान्या प्रथम, अदिति द्वितीय, नैन्सी तृतीय स्थान पर रही। रक्कड़ थाना प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब को मिलकर नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सबको एक होना पड़ेगा तथा नशे के नुकसान से लोगो को जागरुक करना पड़ेगा।
युवा सेवा एवं खेल विभाग के तत्वाधान में शिव शक्ति युवा क्लब भटेड वासा द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरा में पूरे हर्षोउल्लास के साथ किया गया। इस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि पहुंची जीडीसी देहरा की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू चौहान ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ववलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की। वहीं ढलियारा कॉलेज के सौजन्य से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथि पहुंचे नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों का खूब मनोबल बढ़ाया। वहीं प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक मण्डल की भूमिका मशहूर लोकगायक विवेक राणा, कॉमेडियन प्रिंन्स गर्ग व गायन कला से गुणी पुष्पेंदर चौहान ने निभाई। कार्यक्रम में मंच संचालन कर देहरा के पत्रकार विनायक ठाकुर ने किया। इस खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जीडीसी ढलियारा(आर्ट्स ग्रुप) व उपविजेता जीडीसी ढलियारा(साइंस ग्रुप)रही। वहीं लोकगीत में आरती एंड टीम विजेता व उपविजेता जीडीसी ढलियारा(आर्ट्स ग्रुप) टीम रही। वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में सितार वादक अक्षय कुमार विजेता व उपविजेता सितार वादक आकाश रहे व बांसुरी वादक वरुण कुमार भी इस कार्यक्रम में विजेता रहे। इस दौरान शिव शक्ति युवा क्लब के तमाम पदाधिकारी व यूथ वालंटियर वैशाली कौंडल मौजूद रही। क्लब के अध्यक्ष बाबू राम ने बताया कि कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां प्रतिभागियों द्वारा पेश की गई।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती तहसील खुंडिया के तहत देहरू पँचायत का एक गाँव मतेहड़ के लोग आज भी श्मशान घाट में शेड न होने की सुविधा से महरूम है। उक्त पँचायत के तहत पड़ते गाँव में विकास के नाम पर लोग आज भी सरकार को खूब कोस रहे है। बीते रविवार को खुंडिया तहसील की सबसे उम्र दराज महिला 103 वर्षीय जय देइ की मृत्यु हो गयी थी। वहीं उसी दिन भारी वर्षा में मज़बूरन वश बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करना पड़ा। पूरे दिन भर तेज़ वर्षा होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में लोगों ने कड़ी मशककत के उपरांत अंतिम संस्कार किया। स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार सरकार व पंचायत से डोडा में श्मशान घाट शेड बनाने की अपील की जा चुकी है। परन्तु प्रशासन एवम पंचायत के कान में जूं तक नहीं रेंगी है। कैप्टेन अमर सिंह ने बताया है की यह श्मशान घाट समस्त खुन्डिया क्षेत्र में सबसे बड़ा श्मसान घाट शेड है और आज दिन तक कोई रेन शेड न होने के कारण अंतिम संस्कार करने आये लोगों को भारी समस्यों का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में प्रधान देहरु पँचायत आशा देवी से बात की गई उन्होंने बताया कि आचार सहिंता के खत्म होते ही श्मशान घाट में शेड का कार्य करवाया जाएगा। इस श्मशान घाट की ओर जाने के लिए रास्ता भी नहीं है, उसको बनाने का समाधान भी जल्द ही किया जाएगा।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मझीन से टिहरी बाया दिलोंह रोड की हालत अत्यंत खराब हो गई है। जगह-जगह सड़क पर खड्डे बने हुए हैं। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिससे कई बार लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की हालत खराब होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सड़कें बदहाल होने की वजह से लोगों के वाहनों की हालत खराब हो रही है। क्षेत्र के समाजसेवी संजय धीमान ने बताया कि सड़क खराब होने की वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहां पर यातायात सुविधा भी पर्याप्त नहीं है। परंतु सरकार और लोक निर्माण विभाग प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि चंगर क्षेत्र की सभी सड़कों की हालत सुधारी जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही इस सड़क की दशा ठीक कर दी जाएगी ताकि लोगों को सहूलियत मिल सकेl
धर्मशाला: फतेहपुर, रियाली तथा तियोड़ा में धान खरीद को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर आज एनआईसी सभागार में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल ने की। उपायुक्त ने एफसीआई तथा एपीएमसी के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धान खरीद को लेकर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। डॉ.निपुण जिंदल ने एपीएमसी के अधिकारियों को रियाली धान खरीद केन्द्र में तीन दिन के भीतर टीन शेड का निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि किसानों की फसल को आंधी तथा बारिश से बचाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को तियोड़ा धान खरीद केन्द्र में पंखों की उचित उपलब्धता, सभी धान खरीद केन्द्रों में बिजली की सुचारू व्यवस्था, बड़े तिरपाल, मजदूरों की संख्या में बढ़ौतरी, धान को ट्रांस्पोर्ट करने, पीने के पानी की उचित व्यवस्था तथा शौचालयों की सफाई इत्यादि के बारे में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम को धान खरीद केन्द्र तियोड़ा में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को जांचने के निर्देश दिये। इस दौरान अधिकारियों ने धान खरीद को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, एफसीआई के मंडलीय प्रबंधक विशाल गुप्ता, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरूषोतम सिंह, सचिव कृषि उपज मंडी समिति आरके भारद्वाज, सहायक सचिव एपीएमसी पीएस पाठक, एसडीएम इन्दौरा सोमिल गौतम तथा एसडीएम फतेहपुर अंकुश शर्मा ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
कांगड़ा ज़िला में आज कोविड संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए, जबकि कोविड संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की संख्या 25 रही।उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा ज़िला में वर्तमान में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 672 हो गई है। ज़िला में उपचाराधीन सभी संक्रमित नागरिकों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है। गृह संगरोध में स्वास्थ्य लाभ कर रहे कोविड रोगियों को उनके घर-द्वार पर ही तमाम दवाइयां एवं आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। निर्दिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में उपचाराधीन लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। डॉ. जिदंल ने कहा कि सरकार तथा ज़िला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से चाक-चौबंद और मुस्तैद है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए कोरोना रोधी उपायों का अक्षरशः पालन करेंगे, तभी कोरोना संक्रमण को पूरी तरह फैलने से रोकने में सफलता मिलेगी।
धर्मशाला : युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, नरेश गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्तूबर को सिन्थैटिक एथलेटिक्स ट्रैक धर्मशाला में विभाग द्वारा जिला स्तरीय माऊंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता और साइकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के साथ जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तीन आयु वर्ग बनाए गए हैं। 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 1अप्रैल 2006 के बाद, 16 वर्ष से 23 वर्ष आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 1अप्रैल,1999 से 31 मार्च,2006 के मध्य हुआ है, 23 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लड़के व लड़कियां जिनका जन्म 1 अप्रैल, 1999 में तथा इससे पहले हुआ है, वह भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 42 से 50 किलोमीटर की होगी तथा यह खेल परिसर धर्मशाला से आरम्भ होकर स्लेट गोदाम-शांलिग-गांव झियोल-जिया से होकर खेल परिसर पहुंचेगी।
जिला कांगडा का अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल दिवाली से पहले सौर ऊर्जा से जगमगएगा। दरअसल बीते 3 महीने पहले सरकार ने घोषणा कर कहा था कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लोग आज तक अंधेरे में ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। सरकार ने दिवाली में दीपों के साथ ही क्षेत्र में सौर पैनल लगाने का ऐलान किया था। वंही इसी कड़ी में एसडीम बैजनाथ सलीम आजम की अध्यक्षता में सोमवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से 168 सौर पैनल भेजे गए ही। जानकारी के लिए बता दें कि बड़ा भंगाल में 168 परिवार रहते हैं। सौर ऊर्जा के माध्यम से 168 परिवारों को बिजली का फायदा होगा।
उपमंडल देहरा के अन्तर्गत गांव निचला करियाडा स्थित ब्राह्मण बस्ती, राजपूत बस्ती व चौधरी बस्ती के सैंकड़ों परिवार इस सर्द मौसम में भी विगत करीब तीन दिनों से लगातार पानी की एक एक बूदं को दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। वही इस परेशानी से तंग लोगों ने अब जलशक्ति विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को स्थानिय ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग को दो टूक धमकी देते हुए कहा कि अगामी एक दिन के भीतर पानी की समस्या हल न हुई तो मजबूरन कार्यलय देहरा का घेराव किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि गत तीन दिनों से लगातार विभागीय कर्मचारियों ने हमारे क्षेत्रभर में पानी की सप्लाई पूर्ण रुप से बन्द रखी हुई है। लिहाजा गर्मियों की तर्ज पर प्रत्येक ग्रामीण को पानी की बूंद-बूद के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है, जिससे हर कोई जलशक्ति विभाग की कार्यप्रणाली को कोसता हुआ नजर आ रहा है। वंही जब इस बारे में जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनुप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त पेयजल स्कीम पर लगी मोटर की खराबी के कारण पानी का संकट पैदा हुआ है। आज ही खराब मोटर को बदलकर दुसरी नई मोटर लगाकर समस्या हल की जाएगी।
युवा मंडल अधवानी द्वारा लखवाल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह पर समाजसेवी व बीजेपी ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष यशविन्दर सिंह मोन्टी उपस्थित रहे। यशविंदर सिंह मोन्टी को दिग्विजय सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। यशविन्दर सिंह मोन्टी ने सभी टीमों का धन्यवाद किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे खेलों में भविष्य संवार सकते हैं। खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक विकास का स्त्रोत है। खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन माना जाता है। बता दें कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। युवा मंडल के सदस्य राजनीश पंकु ने बताया कि मुख्यअतिथि यशविन्दर सिंह मोन्टी द्वारा 21 हज़ार रुपए प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रदान की गई। प्रतियोगिता में मुस्कान क्लब (रवी &जस्सी) विजेता टीम व बढ़ेरा (कांगू) उपविजेता रहे। वंही मैन ऑफ दी मैच निखिल व मैन ऑफ दी सीरीज़ इशु रहे। विजेता टीम को विनर ट्रॉफी के साथ 11 हज़ार व उपविजेता टीम को रनरउप ट्रॉफी के साथ 51सौ रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिगविजय सिंह, केसीसीबी शाखा प्रबंधक संजू पंजयान, सुनील कुमार (अध्यापक), सुशील कुमार, राहुल गुलेरिया, राजनीश कुमार, विनोद कुमार, युवा मंडल अधवानी के सभी सदस्यों उपस्थित रहे।
अंतिम सेमेस्टर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सीयू से पीएचडी करने के लिए शोध पात्रता परीक्षा दी है, लेकिन प्रदेश विवि की ओर से परिणाम घोषित न करने से विद्यार्थियों का सपना टूट सकता है। क्योकि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में पीएचडी में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन का 25 अक्तूबर को आखिरी दिन है, लेकिन एचपीयू ने स्नातकोत्तर के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम अभी घोषित नहीं किया है। केमिस्ट्री समेत कई विषयों की परीक्षाएं 27 सितंबर को खत्म हो चुकी हैं। एचपीयू से केमिस्ट्री, फिजिक्स, हिंदी, इंग्लिश, मैनेजमेंट, पत्रकारिता और बॉटनी समेत अन्य विषयों में स्नातकोत्तर कर रहे सैकड़ों विद्यार्थी केंद्रीय विवि से बार-बार दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। केंद्रीय विवि ने तीन सितंबर को शोध पात्रता परीक्षा ली थी। 10 सितंबर को इसका परिणाम घोषित किया। इसके बाद पात्रता परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को 11 सितंबर से 25 अक्तूबर तक स्नातकोत्तर, आरक्षित वर्ग और अन्य दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवाने का समय दिया गया। वेरिफिकेशन की यह तिथि अब सोमवार को खत्म हो रही है। केंद्रीय विवि के अधिकारियों का तर्क है कि वेरिफिकेशन की तिथि बढ़ाना मुश्किल है। नवंबर 2019 में भी केंद्रीय विवि धर्मशाला शोध पात्रता प्रवेश परीक्षा ले चुका है। कोरोना के चलते पीएचडी में पूर्व के वर्षों में दाखिले नहीं हो पाए। शोध पात्रता परीक्षा की मान्यता दो वर्षों तक होती है। ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जिन्होंने जेआरएफ और नेट की परीक्षा पास की है। अगर दस्तावेजों की वेरिफिकेशन में देरी होती है तो दो वर्ष तक पात्रता परीक्षा की मान्यता से दर्जनों विद्यार्थी बाहर हो सकते हैं। शोध पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके प्रदेश विवि शिमला के विद्यार्थियों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सरकार से गुहार लगाई है कि इस समस्या का उचित समाधान निकाला जाए। उधर, सीयू धर्मशाला के रजिस्ट्रार डॉ. विशाल सूद ने कहा कि पीएचडी के लिए दस्तावेजों की वेरिफिकेशन का सोमवार को आखिरी दिन है। जो विद्यार्थी पीजी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और सभी योग्यता पूरी करते हैं, वे ही पीएचडी में दाखिले के लिए पात्र हैं।
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत सोमवार को लंबागांव में दो आवारा बैलों की लडाई से बाजार में खड़ी दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल का काफी नुक्सान हुआ है। बड़ी मुश्किल से लोगों ने इन बैलों को छुड़वाया गया । स्थानीय व्यक्ति ओंकार चंद ने बताया कि वह अपनी स्कूटी को खड़ी करके दुकान के अंदर गए थे, लेकिन बाहर दो आवारा बैलों की आपसी लडाई ने स्कूटी को गिरा दिया, जिससे स्कूटी का काफी नुकसान हो गया। वही लोगों ने यह भी कहां कि कंगेहन में एक गोशाला बनी है लेकिन अभी भी सड़को पर आवारा पशु देखे जा रहे है। ओंकार चंद ने प्रशासन से मांग की है की इन आवारा पशुओं के जल्द से जल्द कोई समाधान किया जाए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामान ना करना पड़े।
करवा चौथ के दिन बाजार पूरी तरह से गुलजार होते थे और दुकानदार खूब बिक्री करते थे। वहीं आज भारी बारिश के चलते कारोबार ठप होकर रह गया और दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी दिखाई देने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि त्योहार के चलते उन्होंने लाखों रुपए का सामान दुकानों में रखा था और उम्मीद थी कि करवा चौथ वाले दिन उनकी खूब खरीदारी होगी। परंतु आशा के विपरीत पिछली रात से ही भारी वर्षा क्षेत्र में चल रही है, जिस वजह से आज पूरा दिन वर्षा की भेंट चढ गया और दुकानदारी पूरी तरह से ठप होकर रह गई। मनियारी, हलवाई, बर्तन, फल, सब्जी कपड़ा व अन्य दुकानों पर नाम मात्र की ही ग्राहक दिखाई दिए। दुकानदार रमेश चंद्र, दीपक खोला, शम्मी शर्मा, अंग्रेज सिंह आदि ने कहा कि इस बार करवा चौथ का दिन बहुत मंदा रहा। हालांकि पिछले कल थोड़ी बहुत रौनक दिखाई दी थी परंतु आज का दिन बारिश में धुल गया।
देश-प्रदेश भर में रविवार को करवा चौथ का त्योहार पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। वहीं डाडा सीबा और इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में व्रत रखने वाली महिलाओं और लड़कियों को चांद के उदय होने का बेसब्री से इंतजार करते देखा गया। जैसे-जैसे शाम ढल रही थी सभी की नजरें आसमान की ओर टिकी हुई थीं। महिलाएं पूजा की थाली लेकर इंतजार कर रही थीं कि कब चांद निकले और अर्घ्य देकर व्रत को संपन्न किया जाए। गौरतलब है कि करवा चौथ का पर्व तमाम धार्मिक मान्याताओं के अलावा पति-पत्नी के बीच अटूट बंधन का प्रतीक है। इसके साथ ही करवाचौथ पर पति-पत्नी के प्रेम को दर्शाती भावनाओं से भरे फ़ोटो, हंसने-हंसाने वाले चुटकुले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब देखने को मिले। सज-धज कर सेल्फी पूजा की थालियों के साथ फोटो और प्रार्थना के उपरांत जीवनसाथी के साथ सेल्फी का जलवा भी सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिला।
विकासखंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते छन्नी बेली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल टीम के एएसआई हामिद मोहमद तथा उनकी टीम ने छन्नी बेली के एक घर में दबिश देकर 11 ग्राम हेरोइन व विदेशी करेंसी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एएसआई हामिद मोहमद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमन कुमार रज्जी डी/ओ अश्वनी, काजल, कुलदीप और उसके पिता अश्वनी पुत्र मनोहर लाल गांव छन्नी के नाम से हुई है। पुलिस थाना डमटाल में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
थाना डमटाल के अंतर्गत मुख्य बाजार में एक कन्फेन्सरी की होल सेल की दुकान पर काम करने वाला युवक दुकान के अन्य गोदामो पर लगाए गए तालों की जाली चाबियाँ बनाकर लाखों रुपयों के सामान चोरी कर फरार हो गया। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैस ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव व डाकघर डमटाल तह इंदौरा जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वो डमटाल के मुख्य बाजार में कन्फेन्सरी के सामान की होलसेल की दुकान करता है। उन्होंने कहा कि उनके गोदाम में रखें चायपत्ती के बैग चोरी हो गए थे। इससे पहले भी उनके गोदाम में कई तरह के समान की चोरी होती रही है। जब गोदाम में जाकर देखा तो गोदाम में लगाए गए कैमरों के मुंह दूसरी ओर मुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि दुकान का नौकर सतनाम सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 गांव व डाकघर डमटाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने इस घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ करेगी कि वह चोरी किया हुआ सामान कहाँ-कहाँ बेचा करता था।
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत पुलिस थाना लंबागांव क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वालायुवक पास के ही गांव से रहने वाला है। पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि आरोपी बहला फुसला कर उसे 16 अक्तूबर को सुजानपुर के एक रेस्टोरेंट में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग को डराया धमकाया और 20 अक्तूबर को सुजानपुर के रेस्टोरेंट में फिर दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घरवालों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने लंबागांव पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। वही, डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
धर्मशाला: जिला कांगड़ा में शनिवार रात को मौसम ने करवट बदली है। रविवार सुबह से ही जिला के मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई। वहीं धौलाधार शृंखला में त्रियुंड से लेकर बिलिंग तक बर्फ की चादर बिछ गई है। ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध त्रियुंड में 1 से 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि बिलिंग में भी बर्फबारी से पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट भर गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर ऐसे ही रहेंगे। वंही जिला कांगड़ा व चम्बा की सीमा पर स्थित इंद्रहार व थमसर दर्रों में काफी बर्फबारी हो रही रही है। धौलाधार के साथ सटे क्षेत्रों राजगुंधा, थाती, कोकसर व छोटा भंगाल में भी ताजा हिमपात हुआ है। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित पालमपुर व बैजनाथ में भी बारिश का दौर जारी है। बारिश से जहां शुष्क ठंड से कुछ निजात मिली है, वहीं आने वाले दिनों में यहां का तापमान काफी नीचे आ जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगर मौसम ऐसे ही 2 दिन और रहता है तो बर्फबारी मैक्लोडगंज व नड्डी तक पहुंच सकती है।
ज्वालामुखी उपमंड़ल के अंतर्गत भड़ोली क्षेत्र के गांव मखरोड में देर रात लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। दरसल देर रात एक विशालकाय अजगर घरों में घुस गया। अजगर को घर मे घुसता देख घरवालों व ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया। देर रात ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम भी तुरंत मखरोड गांव में पहुंच गई। वन विभाग टीम के राजेश कुमार बीट इंचार्ज, वन रक्षक शमां देवी, विनोद कुमार, सुनील कुमार ने मौके पर पहुंच कर तुरंत रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया और जल्द ही अजगर पर काबू पा लिया। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर दूर जंगल मे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। बता दें कि वन रक्षक विनोद कुमार पिछले 1 वर्ष में 10 अजगर रेस्क्यू कर चुके हैं। ग्रामीण संतोष व विपिन कुमार ने बताया कि देर रात उनके घर के पास विशाल अजगर देखा गया तभी वन विभाग की टीम को सूचित किया गया और टीम ने उसे सुरक्षित पकड़ जंगल मे छोड़ा। वन विभाग बीट इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि देर रात शुक्रवार गांव मखरोड से दूरभाष पर सूचना मिली कि एक अजगर घरों में घुस रहा है, तभी वन विभाग की टीम का गठन किया गया और देर रात अजगर को रेस्क्यू ऑपेरशन के तहत पकड़ कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया और गांववासियों को निजात दिलाई गई।
जयसिंहपुर: विधानसभा के अंतर्गत गांव टंम्बर में वर्षा शालिका का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है। गौरतलब है कि स्थानीय जनता वर्षा शालिका के निर्माण के लिए काफी समय से आवाज़ उठा रहे थे। वंही क्षेत्र के लोगों ने 4 करोड़ 79 लाख से सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरू करवाने के लिए विधायक रविंद्र रवि का आभार व्यक्त किया।
देहरा: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के निर्माण हेतु देहरा में उपलब्ध करवाई गई भूमि के सीमांकन कार्य कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आज एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम देहरा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए चयनित भूमि का 80 प्रतिशत सीमांकन राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कांगड़ा डाॅ.निपुण जिंदल के निर्देशानुसार राजस्व विभाग देहरा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़ी तेजी से रिकाॅर्ड समय में यह कार्य किया है। उन्होंने सीमांकन कार्य में लगे नायब तहसीलदार देहरा सुरिंदर कुमार और उनकी टीम के सदस्यों को एसडीएम कार्यालय देहरा में आज प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए और उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
राजस्व विभाग से सेवानिवृत हुए नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश कुमात एवं नायब तहसीलदार जसवां सुशिल कुमार को आज एसडीएम कार्यालय देहरा में आदरपूर्वक विदाई दी गई। एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने दोनों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविषय की कामना की। उन्होंने कहा कि नायब तहसीलदार रक्कड़ सतीश कुमार लगभग 40 वर्ष और नायब तहसीलदार जसवां सुशील कुमार लगभग 36 वर्ष अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद आज विभाग से सेवानिवृत हो रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय देहरा में उपमंडल के सभी राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उन्हें सम्मानित कर उनके लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार देहरा सुरिंद्र कुमार, नायब तहसीलदार हरिपुर रजिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार परागपुर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के PEER एजुकेटर की कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी काँगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने कीI रेड रिबन प्रतीक लगाकर सबने अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दियाI अध्यक्ष ने बताया कि कांगड़ा जिला के विभिन्न कॉलेजों में दूसरे चरण की एचआईवी और एड्स से संबंधित न्यू इंडिया अभियान की गतिविधियां की जाएंगी I इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं को एचआईवी /एड्स, विभिन्न यौन संचारित रोगों तथा नशे से कैसे दूर रहना है के बारे में खुली चर्चा व जागरूक करना हैI इस कार्यशाला में विजय कुमार व निखिल ने विशेष रूप से भाग लिया। इस मौके पर सहायक निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण इकाई के राहुल चौहान ने बताया कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर तीसरे चरण का न्यू इंडिया अभियान 75 कॉलेज और स्कूलों में होने जा रहा हैI इस कार्यशाला में जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सीआर ठाकुर, आईसीटीसी कर्मचारी मीना, प्रीत किरण, मनोज व अंतरिक्ष भी उपस्थित रहेI
उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ते डमटाल स्थित केके रिसोर्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में इंदौरा के पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष सामान्य उद्योग निगम हिमाचल प्रदेश मनोहर धीमान ने शिरकत की। इस मौके पर एक्साइज विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से सहायक कमिश्रर बाबू राम नेगी व निरिक्षक राकेश कुमार भी मौजूद रहे। फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील बचन व पल्ल्वी बचन, दीक्षा, करतार सिंह, परमीश व योगेश कुमार व मंगल सिंह की ओर से बैठक में भाग लेने आए लोगों का भरपूर स्वागत किया। बैठक में यंग नेटवर्क फॉर गुड हेल्थ द्वारा कई हितधारकों को एक साथ लाया गया ताकि विभिन्न तरीकों पर तबाकू व अन्य नशों पर चर्चा की जा सके व नागरिक समाज संगठन, सरकारी विभाग सीओटीपीए संशोधन 2020, राज्य के संचालन और राष्ट्रीय बहु-क्षेत्रीय कार्य योजना के लिए अपना समर्थन दे सकें। इस बैठक में युवाओं व गणमान्य लोगों द्वारा संचालित अभियान और गतिविधियों के साथ तंबाकू नियंत्रण पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य स्तरीय बहु-हितधारक परामर्श को सरकारी प्रतिनिधियों, नागरिक समाज के प्रतीक, युवा नेताओं और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रमुखों द्वारा संबोधित किया गया। फाउंडेशन के संचालक ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण की दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे है और आने वाले दिनों में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के नागरिकों के लिए इसी तरह केे सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर नोबल फाउडेशन के अध्य्क्ष विनोद कुमार, मास्टर फिजिकल एकेडमी के संचालक मास्टर राजीव वशिष्ट, तोकी पंचायत के उपप्रधान रंजीत पठानिया, केसीसी बैंक के पूर्व निदेशक सुनील पाधा,केहर सिंह,एंटी ड्रग्स क्लब नूरपुर से साहिल कटोच, राजपूत सर्वहित कल्याण सभा से अमित ठाकुर व समाल से रोहित ठाकुर आदि मौजूद रहे।
उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने गत देर शाम विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। गौरतलब है कि फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबन्धों के दृष्टिगत पुलिस तथा प्रशासन द्वारा वाहनों की आवाजाही सहित हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि निगरानी रखने के लिए गठित टीमों तथा पुलिस अधिकारिओं द्वारा सीमांत राज्य से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग सुनिश्चिती की है जिस कारण यहां पर सुरक्षा इंतजामों में किसी भी प्रकार की ढ़ील नहीं बरती जाएगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी सभाओं, रैलियों तथा प्रचार के लिए प्रयोग में आने वाली गाड़ियों के पूर्व अनुमति पत्र को जांचने सहित अन्य वाहनों की चेकिंग व सामान की तलाशी सुनिश्चित बनाने के भी अधिकारिओं को निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारिओं से कहा कि मतदान में कम समय रह जाने के कारण सभी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने सौंपे गए दायित्व को बखूवी निभाने के अधिकारिओं को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अन्य सभी व्यवस्थाओं व सुरक्षा व्यवस्था को ओर चुस्त-दरुस्त व चाक-चौबंद बनाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने गत देर शाम व्यवस्थाओं को जांचने के लिए धान खरीद केंद्र रियाली का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार भी उनके साथ रहे। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा 15 अक्तूबर से अनाज मंडी में किसानों से धान की फसल की खरीद शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि एफसीआई तथा एपीएमसी के अधिकारी ऑनलाइन पॉर्टल पर पंजीकृत किसानों से निर्धारित तिथि के तहत 1960 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों से फसल खरीद में देरी तथा सुविधाओं में कमी की शिकायतें आने पर आज उन्होंने विभागीय अधिकारिओं तथा किसानों से बात की है। उन्होंने भरोसा दिया कि प्रशासन द्वारा सभी कमियों को दूर करने सहित जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। ताकि किसी भी हितधारक को कोई समस्या पेश न आए। उन्होंने सभी किसानों से निर्धारित तिथि पर ही अपनी फसल अनाज मंडी में लाने का आग्रह किया है, ताकि किसी भी हितधारक को परेशानी से न गुजरना पड़े।
जिला युवा सेवा एवम खेल विभाग धर्मशाला के तत्वाधान में शिव शक्ति युवा क्लब भटेड वासा द्वारा ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 25 अक्टूबर को गवरमनेंट डिग्री कॉलेज देहरा में किया जा रहा है। जानकारी देते हुए शिव शक्ति युवा क्लब के अध्यक्ष बाबू राम ने बताया कि इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें ब्लॉक देहरा के तहत तमाम स्कूल कॉलेज के छात्र भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में एसडीएम देहरा धनबीर सिंह ठाकुर मख्यतिथि रूप से शिरकत करेंगे। इस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में युवा प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
डीएवी स्कूल भडोली के बच्चों ने मेहंदी व पुष्पगुच्छ एक्टिविटी में पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह गतिविधि कक्षा एलकेजी से आठवीं तक के बच्चों के लिए रखी गई। जिसमें लड़कों को पुष्पगुच्छ बनाना था और लड़कियों को मेहंदी लगानी थी। बच्चों ने अपने घर में बैठकर हाथों पर सुंदर आकृतियां बनाई। वही लड़कों ने रंग बिरंगे फूलों व कागजों से पुष्पगुच्छ बनाकर अपने हुनर का परिचय देकर। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने इस अवसर पर सबको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। एक्टिविटी में भाग लेने वाले बच्चों में आराध्य शर्मा, हर्षित , प्रगति, प्रांजल, शांभवी, वैष्णवी, शौर्य, प्रेक्षा, यशवी ठाकुर, पीयूष, अंतरिक्ष, स्वस्तिका दत्ता, अंश मेहरा, सुजैन सरीन, स्वस्तिक, अधिष्ठान, निशान सहित अन्य विद्यार्थी भी शामिल रहे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के सौजन्य से झंडा दिवस पूरे प्रदेश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। थाना प्रभारी चिरंजीलाल शर्मा ने कहा इस उप्लक्षय पर रक्कड़ पुलिस द्वारा नशा निवारण के ऊपर 26 अक्टूबर को लोटस इंटरनेशनल स्कूल सदवां में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यार्थी इस भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोटस स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा से सोमवार को सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। थाना रक्कड़ के एसएचओ चिरंजीलाल शर्मा ने आहान किया है कि ज्यादा से ज्यादा से अभ्यार्थी इस भाषण प्रतियोगिता में भाग लें। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पायदान पर रहने वाले अभ्यार्थियों को 500 रुपये दूसरे स्थान पर 300 व तीसरे स्थान पर 200 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दिन आने वाले सभी अभ्यार्थी मास्क का प्रयोग जरूर करें तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें ।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के हाथों से लेखिका अनन्दिता वर्मा द्वारा लिखी पुस्तक बदलाव के भाग का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। आनन्दिता वर्मा पुत्रि मधु सुदन् वर्मा ने किताब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह किताब हमारी युवा पीढ़ी को एक नई सोच नया सवेरा की तरफ बढ़ावा देगी। जल्दी ही यह किताब ऑनलाइन व ऑफलाइन लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी और हिमाचल के ही नहीं बल्कि भारत के हर स्कूल की लाइब्रेरी में किताब पढ़ने को मिलेगी। इस किताब से बच्चों को शिक्षा मिलेगी कि जिंदगी में अच्छी सोच का क्या नतीजा होता है। किताब का नाम बदलाव इसीलिए दिया गया है ताकि एक बदलाव लाया जा सके। उद्घाटन के समय अनन्दिता वर्मा के पिता, दादा व परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। अनन्दिता वर्मा का कहना है कि मैं भविष्य में भी अपनी कलम के जरिए नए-नए शब्दों से लोगों को राह दिखाने की कोशिश करूंगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहलियाँ परिसर मे शुक्रवार को जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला के सौजन्य से स्कूली बच्चों के बीच पेयजल की गुणवत्ता व पानी मानव जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है, इस विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जलशक्ति विभाग द्वारा पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती ने की। जबकि जलशक्ति विभाग खुंडियां की ओर से राकेश कुमार व खंड पर्यवेक्षक जल शक्ति विभाग देहरा के अनुज कुमार मौजूद रहे। स्कूली छात्रों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में बतौर जजिज नाहलियां स्कूल के प्रवक्ता संजीव कुमार, बुधिचन्द, राकेश कुमार, सुरजीत कुमार व कला अध्यापक मनोज कुमार ने अपनी सेवाएं दी। वही इस प्रतियोगिता मे स्वच्छ व गन्दा पानी पीने से स्वास्थय पर क्या प्रभाव, पानी को कैसे स्टोर करें व छत से पानी का भण्डारण कैसे हो सकता है, पानी की फजूलखर्ची कैसे बचा सकता है। आदि बिन्दुओं पर लेखन प्रतियोगिता ली गई। जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य होशियार सिंह भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्लस वन की नितिका ने पहले स्थान, जबकि प्लस टू के अविनाश ने दुसरा स्थान, दसवीं की मिनाक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत गुरुवार देर शाम पुलिस ने सूचना के आधार पर नाहलियाँ, खुंडिय निवासीजोकि शाम के समय खुंडिया से पैदल एक थैला लेकर जा रहा था वहीं सूचना मिलते ही तलाशी के दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति से मौके पर नौ बोतल देसी शराब मार्का संतरा कुल 6750 एमएल शराब वरामद की है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
ज्वालामुखी व आसपास के क्षेत्रों में त्योहारी सीजन में नकली मेवे और नकली खोए से बनने वाली मिठाइयां से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है इसलिए एसडी एम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने खाद्य आपूर्ति विभाग खाद्य आपूर्ति निगम स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह जगह जगह पर जाकर निरीक्षण करें और देखें कि नकली मेवे और खोए से बनी मिठाइयां कहीं लोगों की सेहत खराब करने के लिए मार्केट में तो नहीं आ रही है यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दूसरे राज्यों से आने वाली नकली खोए की बनी मिठाइयां नष्ट कर दी जाए गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में मेवे और खोए की डिमांड पूरी नहीं होती है इस वजह से दूसरे राज्यों के लोग नकली मेवे और नकली खोए की खपत विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाते हैं अन्य राज्यों से क्विंटल के हिसाब से ऐसे पदार्थ हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाए जाते हैं लोग थोड़े से लालच में घटिया खाद्य सामग्री की मिठाईयां बनाकर ना केवल लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं बल्कि लोगों की जेबों पर डाका डालने का काम भी करते हैं इसलिए प्रशासन ने इस बार सख्त रवैया अख्तियार करने के निर्देश दिए हैं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मिठाई की दुकानों में मिठाईयां कम बनाई जाती हैं उनके घरों गोदामों फैक्ट्रियों और अन्य गुप्त स्थानों में मिठाइयां पिछले 2 माह से लगातार बनती चली आ रही है इसलिए अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मिठाई की दुकानों के अलावा मिठाई दुकानदारों के अन्य स्थानों पर भी नजर रखी जाए जिसके लिए सीआईडी विभाग की भी मदद ली जाए ताकि अच्छी खाद्य सामग्री लोगों को मिल सके और नकली बनावट के माल से बने सामान को बेचने से रोका जाए इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया कि पहले भी त्योहारी सीजन में ऐसे पदार्थों की जांच की जाती रही है और इस बार भी की जाएगी ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना होने पाए l
युवक मंडल अधवानी द्वारा लखबाल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज किया गया, इस प्रतियोगिता का शुभ आरंभ बीडीसी सदस्य आरती राणा द्वारा किया गया। बीडीसी आरती राणा ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए कहा की खेलकूद जीवन में अनेक उत्तम गुणों का विकास करता है। खेलों से शरीर चुस्त, फुर्तीला एवं बलिष्ठ होता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती है, बल्कि हारने वाले को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। हार जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए। खेलकूद के जरिये खिलाड़ियों में सामूहिक खेलकूद की भावना का विकास होता है। केवल किताबी ज्ञान देने से विद्यार्थियों का विकास नहीं होगा, बल्कि शारीरिक, बौद्धिक विकास भी होना जरूरी है। यह बॉलीबाल प्रतियोगिता लखबाल में 24 अक्टूबर तक करवाई जाएगी। युवा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 11 हजार की धनराशि ईनाम में दी जाएगी और रनर अप टीम को 5100 रूपये के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन के मैचों में गगड़ूही व ज्वालामुखी की टीमें विजयी रहीं। इस मौके पर यशविन्दर सिंह, संदीप, रजनीश, मितू, संजय, मनोहर लाल प्राचार्य, अशोक कुमार, जसवंत सिंह पूर्व प्रधान, अनिता कुमारी, मदन लाल आदि उपस्तिथ रहे।
फतेहपुर में कांग्रेस की ओर से उपचुनाव की फिल्डिंग जमाए कांग्रेस नेता सुरिन्दर मनकोटिया ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सभी क्षेत्र घूमे हैं। हर क्षेत्र में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी में बीजेपी सरकार की कारगुजारी के प्रति गहरा आक्रोश है। मनकोटिया ने कहा कि बीजेपी की सत्ता व सरकार की साजिश के चलते देश में फिर से न्यू ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना का बड़ा षडय़ंत्र सत्ता के दम पर चल रहा है। जिसको अब आम आदमी को समझना होगा। धीरे-धीरे लगातार देश को बेचने की साजिशें एक गहरे षडय़ंत्र के तहत चल रही हैं। मनकोटिया ने कहा कि अगर देश व लोकतंत्र के साथ प्रजातंत्र को बचाना है तो हर आम और खास को सामने आना होगा। बीजेपी सरकार को खदेडऩे का इससे बेहतर मौका दूसरा नहीं होगा। सुरिन्दर मनकोटिया ने कहा कि फतेहपुर में बीजेपी ही बीजेपी के प्रत्याशी को ज्वाली पार करने की सौगंध खा चुकी है। ऐसे में भवानी सिंह की जीत सहज व स्वाभाविक है।
पुलिस चौकी संसारपुर टैरस द्वारा गुरुवार देर शाम गश्त के दौरान जनडौर में स्थानीय करियाना दुकान मालिक की तलाशी लेते समय उसकी दुकान से दस बोतल देसी शराब संतरा मार्का बरामद की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।
डीएवी स्कूल भड़ोली के बच्चों ने तीन दिवसीय ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर 2021 के बीच हमीरपुर के टाऊन हॉल में करवाई गई। जिसमें 13, 15 और 17 वर्ष आयुवर्ग के प्रतिभागियों को शामिल किया गया। डीएवी भडोली के बैडमिंटन खिलाडियों में लड़कियों के वर्ग से अंडर- 13 सिंगल में सरगम और साइना विनर रही और अंडर-17 सिंगल में साइना रनर अप रही। डबल में साइना और सरगम विनर रहीं। वहीं लड़कों के वर्ग से अंडर- 13 सिंगल और डबल में ईशान वंदन रनर अप रहा और अक्षोभ अंडर -13, डबल बॉयज में रनरअप रहा। इन सभी बच्चों को आगे स्टेट लेवल के लिए चयनित किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा ने उन अभिभावकों जिन्होंने इस खेल के समापन तक विद्यालय का साथ दिया खासकर साइना के पिता स्वरूप, अक्षोभ के पिता सुदर्शन मेहरा और सरगम के पिता सुशील का बहुत धन्यवाद किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और आगे भी अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में शुक्रवार को धौलाधार इको क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इको क्लब की प्रभारी प्रो अनुराधा शर्मा द्वारा की गई। उन्होंने क्लब के प्रमुख उदेश्यों एवं कार्यों से विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत करवाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कौंडल ने समारोह में क्लब के सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुऐ शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में इको क्लब के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के बारे में कविता पाठ, भाषण एवं निबंध प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर एवं अन्य छात्र भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनज़र इलेक्ट्रोनिक्स पोस्टल बेल्ट पेपर को भेजने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने फार्म 12-डी के तहत इन बेल्ट पेपर के लिए आवेदन किया है, वह अपना मतदान केवल पोस्टल बेल्ट पेपर द्वारा ही कर पायेंगे, ऐसे व्यक्तियों को मतदान केन्द्र पर वोट डालने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 493 दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों ने पोस्टल बेल्ट पेपर के लिए आवेदन किया है। इनकी जांच के उपरांत पोस्टल वेल्ट मतदान टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो तथा चुनाव के दौरान पादर्शिता बनी रहे। इसकेे लिए माइक्रो पर्यवेक्षकों की तैनाती की जा रही है। पारदर्शिता हेतु 38 माइक्रो पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 75 मतदान केन्द्रों की वैब कास्टिंग की जाएगी तथा 33 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी व 78 मतदान केन्द्रों पर स्टिल फोटोग्राफी सुनिश्चित करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय पुलिस बल तैनात किए जायेंगे। उन्होंने इस दौरान मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील भी की तथा उनसे सहयोग की अपेक्षा भी की।
आईटीआई नैहरनपुखर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलने जा रहा है। आगामी 27 अक्तूबर 2021 को जीएमपी-टेक्निकल सॉल्यूशन कंपनी के सौजन्य से आई.टी.आई. नैहरनपुखर में लिखित परीक्षा व कैम्पस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एच. आर. विभाग के अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्तूबर 2021 को होने वाली लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए एन.सी.वी.टी. से फिटर, वेल्डर, पेंटर मशीनिस्ट व्यवसाय में वर्ष 2015-2021 के बीच कोर्स पूरा कर चुके सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे। जिसमें अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 9250/- रुपये मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। कैम्पस इंटरव्यू में पात्र युवा 27 अक्तूबर 2021 को सुबह दस बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ आई.टी.आई. नैहरनपुखर कैम्पस में पहुँच जाने चाहिए। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए संस्थान प्रधानाचार्य ललित मोहन जमवाल ने बताया की युवाओं की चयन प्रक्रिया में पहले एक लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होने बताया कि इस कैम्पस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आई.टी.आई. के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।
उपमण्डल देहरा के अंतर्गत पड़ते लोअर सुनहेत में बीते 15 अक्टूबर को सवेरे के बैरियर के पास से अपने ढाबे की तरफ पैदल आ रहे एक व्यक्ति को चिन्तपूर्णी की ओर आर ही गाड़ी नम्बर HP37F 2578 ने टक्कर मार दी थी । कार चालक ने भी मौके पर गाड़ी रोक दी वहीं उक्त व्यक्ति को इलाज के लिए हनुमान चोंक स्थित निजी अस्पताल लेकर जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उंसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था । अब इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई । मृतक की पहचान चैन सिंह के रूप में हुई है। मामले की पुष्ति करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
दौलतपुर से मुबारिकपुर मार्ग में गुरुवार सवेरे एक कैंटर और टिप्पर के बीच में ज़बरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में टिप्पर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु पीजीआई चंडीगढ़ लेकर जाते समय उसकी मौत हो गई है। मृतक की पहचान पवन कुमार(42)सुपुत्र कश्मीर सिंह निवासी अलोह का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों के बीच हादसा इतना जोरदार था कि कैंटर की टक्कर लगने के बाद टिप्पर की बॉडी चेस्सी से अलग हो गई और टिप्पर में केबिन में बुरी तरह फसे चालक को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया । मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मौके पर जाकर जायजा लिया वहीं हादसे में मौत का शिकार हुए चालक का शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवा उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है ,कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण राज्य के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में रावमापा बाल ज्वालामुखी की छात्रा निराली चौधरी ने भाषण प्रतियोगिता में देहरा ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। अब वह ब्लॉक देहरा की तरफ से रावमापा डुगियारी में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता 29 अक्तूबर को होगी जिसमे विभिन्न ब्लाकों के प्रतिभागी भाग लेंगे। स्कूल प्रधान मंजू चौधरी ने निराली चौधरी और उसके माता पिता को निराली की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
भारतवर्ष में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ पूरी होने के उपलक्ष में देश एवं प्रदेश भर में जश्न मनाया गया, इस मौके पर जिलाधीश काँगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने कोविड-19 टीकाकरण स्थल धर्मशाला (रैन बसेरा) का दौरा किया I टीकाकरण स्थल का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण स्थल पर आए हुए लाभार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें करोना वैक्सीन की पहली खुराक के समय या दूसरी खुराक लेने के समय कोई कठिनाई तो नहीं आई के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की I जिलाधीश महोदय ने टीकाकरण स्थल पर उपस्थित विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी सराहना की तथा कोरोना की दूसरी डोज़ के टीकाकरण के लिए और तेज गति से काम करने के लिए कहा I
जिला देहरा के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बंग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे जघन्य अत्याचारों, हत्याओं तथा बलात्कारों के खिलाफ जवालाजी के एसडीएम धनवीर ठाकुर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा देने की मांग की है। जिला देहरा के कार्याध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि इस्लामिक जेहादी बंग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों को तहस नहस कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को मिटाने की नापाक कोशिश कर रहे है। जिस को लेकर इस्लामिक जेहादियों के खिलाफ पूरे विश्व के हिंदुओं में भारी आक्रोश है। इस अवसर पर जवालाजी के अध्यक्ष हिमांशु भूषण दत्त ने बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार कड़े कदम उठाकर उन्हें सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जब से अफगानिस्तान में तालिबान शासन शुरू हुआ है तबसे बंग्लादेश , केरल तथा कश्मीर आदि राज्यों में हिंदुओं की नृशंस हत्याएं तथा नाबालिग लड़कियों तथा महिलाओं के साथ बलात्कार और अत्याचार हो रहे हैं। इस अवसर पर जवालाजी के एसडीएम धनवीरठाकुर ने कहा कि बंग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचारों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद जिला देहरा ने उनके माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन को तत्काल भारत सरकार को भेज दिया गया है। इस अवसर पर विहिप के देहरा जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, जवालाजी अध्यक्ष हिमांशु भूषण दत्त, विशेष सम्पर्क प्रमुख देशराज भाटिय, नरेंद्र कौशल, नरेश कुमार, पूनम शर्मा, संजू कुमार, विजय ठाकुर आदि उपस्थित थे ।
व्यापार मंडल डाडा सीबा के सौजन्य से बुधवार 20 अक्तूबर को दूसरा रक्तदान शिविर स्थानीय सिबल अस्पताल में आयोजित किया गया। व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा की अध्यक्षता में आयोजित हुए रक्तादान शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज कागंडा से आए डॉ विकास नेयर की टीम ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। स्थानिय दुकानदारों के अलावा क्षेत्रभर भर के लोगों ने इस शिविर में खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया। व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र सिंह गोगा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कोविड-19 सरकारी मापदंडों का पूरा ध्यान रखते हुऐ 61 यूनिट ब्लड जमा किया गया है। इस दौरान वीआर मैरिटाइम के सदस्यों ने भी शिविर में भाग लिया। इसके इलावा समुराई फिटनेस सेंटर डाडासीबा के प्रशिक्षु भी इस रक्तदान शिविर में मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान अशोक कुमार, कृष्ण शर्मा अरुण मेहरा, सतीश ठाकुर, रविंद्र सोनी, गुलशन चौहान, रमेश कुमार, मोहित शर्मा, गुरपाल, पवन कुमार, अनिरुद्ध डोगरा, सतीश कुमार, अरुण कुमार, हैप्पी ठाकुर, प्रवीण मेहता, गुरमीत, कैप्टन जितेंद्र सिंह, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।


















































